Breaking

Tuesday, May 18, 2021

May 18, 2021

राहुल का हमला, कहा- सरकार ना सिर्फ कोरोना संकट बल्कि लोगों के साथ खड़े होने में भी विफल रही

राहुल का हमला, कहा- सरकार ना सिर्फ कोरोना संकट बल्कि लोगों के साथ खड़े होने में भी विफल रही

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के विफल होने के बावजूद लगातार लोगों की सेवा करने वाले नायकों की सराहना करता हूं। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट किया, जहां भारत सरकार न केवल कोविड संकट के प्रबंधन में बल्कि लोगों के साथ खड़े होने में भी विफल रही है, वहीं हर रोज ताकत और परोपकार की कई व्यक्तिगत कहानियां हैं। दूसरों की सेवा करने और दुनिया को यह दिखाने के लिए समर्पित इन नायकों के प्रति अपार कृतज्ञता। भारत वास्तव में खड़ा है।
राहुल गांधी ने पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की यह कहते हुए आलोचना की कि पीएम केयर्स द्वारा प्रदान किए गए वेंटिलेटर काम नहीं करते हैं और पीएम और इन वेंटिलेटर के बीच बहुत कुछ समान है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, पीएम केयर्स वेंटिलेटर और खुद पीएम के बीच बहुत कुछ सामान्य है बहुत ज्यादा झूठा पीआर, अपना काम न करें और जरूरत पड़ने पर कहीं नजर न आएं।
उनकी टिप्पणी केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए वेंटिलेटर की स्थापना और संचालन के ‘तत्काल’ ऑडिट के आदेश के दो दिन बाद आई है।
सरकार के अनुसार, पीएम केयर फंड ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार द्वारा संचालित कोविड अस्पतालों में 50,000 वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
May 18, 2021

फरार ओलंपियन सुशील कुमार पर 1 लाख का इनाम घोषित, गैरजमानती वारंट जारी

फरार ओलंपियन सुशील कुमार पर 1 लाख का इनाम घोषित, गैरजमानती वारंट जारी

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में ओलंपियन सुशील कुमार और उसके पीए अजय पर ही इनाम घोषित किया है। हत्याकांड मामले में फरार ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपये इनाम का घोषित किया है। इसके अलावा सुशील के खास सहयोगी अजय पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इस मामले में पुलिस सुशील और उनके सहयोगियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट पहले ही जारी कर चुकी है।

हत्याकांड मामले में पहलवान सुशील की पुलिस को तलाश है। पुलिस रोहिणी कोर्ट से सुशील और 6 अन्य आरोपितों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी हासिल कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अजय सुशील की गाड़ी चलाने के अलावा छत्रसाल स्टेडियम में एडहॉक पीटीआई भी है। जांच में सामने आया है कि पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में सुशील के अलावा अजय ने प्रमुख भूमिका निभाई थी। दूसरी तरफ सुशील पहलवान की कई गैंगस्टरों से सांठगांठ सामने आई है। दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि गैंगस्टरों के गुर्गे छत्रसाल स्टेडियम में आते थे। उधर, दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने रविवार को भी सोनीपत, पानीपत, झज्जर व गुरुग्राम समेत कई जगहों पर दबिश दी, मगर सुशील के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। सागर की पिटाई के दौरान बीच-बचाव करने वाले तीन पहलवान भक्तू, सोनू और अमित का भी पुलिस ने बयान दर्ज किया है।
May 18, 2021

ट्विटर पर अचानक छाईं मायावती! कुछ ही घण्टों में 1 लाख से ज्यादा ट्वीट, लिखा- #NationWantsBahenji

ट्विटर पर अचानक छाईं मायावती! कुछ ही घण्टों में 1 लाख से ज्यादा ट्वीट, लिखा- #NationWantsBahenji

नई दिल्ली : भले ही बहुजन समाज पार्टी इस देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हो मगर उसका अपना कोई अधिकारिक सोशल मीडिया अकॉउंट और कोई आईटी सेल नहीं है, इसलिए माना जाता है कि ये पार्टी सोशल मीडिया पर कमजोर नज़र आती है।
मगर कल अचानक से चले एक ट्वीटर ट्रेंड के जरिए हजारों लोगों ने सबको हैरत में डाल दिया। कुछ ही घंटों के अंदर #NationWantsBahenji हैश टैग के साथ एक लाख से ज्यादा ट्वीट कर दिया।
वैसे तो सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी के समर्थन में इस तरह की मुहिम चलाई जाती है मगर इस बार हैरानी की बात थी कि ऐसी पार्टी की नेता के समर्थन में एक लाख से ज्यादा प्रतिक्रियाएं आ गई जिसका न कोई आईटी सेल है और न ही उस पार्टी का कोई अधिकारिक टि्वटर हैंडल। हां, बसपा प्रमुख मायावती ट्विटर पर जरूर मौजूद हैं।
बहुजन समाज के अधिकतर नौजवानों का मायावती के प्रति उत्साह देखकर चंद्रशेखर रावण जैसे नए नेताओं की प्रासंगिकता पर सवाल उठता है
क्योंकि सोशल मीडिया पर सक्रिय नौजवानों में पकड़ ही उनकी एकमात्र पहचान है, जमीनी संगठन के मामले में तो आजाद समाज पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच में सैकड़ों गुना का अंतर है।
इस ट्रेंड में बसपा कार्यकर्ताओं और मायावती के समर्थकों के अलावा तमाम अधिकारिक व्यक्तियों ने भी भागीदारी दिखाई।
जैसे कि लोकसभा में बसपा के नेता सदन रितेश पांडे और पार्टी के एकमात्र आधिकारिक प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया।
इस टि्वटर स्टॉर्म के बारे में जब हमने बसपा के अधिकारिक प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया से पूछा तो उन्होंने कहा ‘हमारी पार्टी का कोई अधिकारिक आईटी सेल नहीं है, इसे स्वतःस्फूर्त नौजवानों ने ट्रेंड कराया है।
ये उनका उत्साह है, ये उनकी आस्था है, ये उनकी उम्मीद है। इससे पता चलता है कि नौजवानों की बीच में बहन जी की लोकप्रियता बनी हुई है।
जिससे साफ हो जाता है की उनके नेतृत्व के सामने अभी नए-नए दावेदारों की कोई जमीन नहीं है।’
May 18, 2021

करनाल प्रदेश का पहला जिला, जहां सभी सीएचसी में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड

करनाल प्रदेश का पहला जिला, जहां सभी सीएचसी में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड

करनाल :  करनाल प्रदेश का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां सभी सीएचसी यानि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन युक्त बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ताकि ऐसे मरीजों को उनके घर द्वार पर ही स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
ये बात डीसी निशांत कुमार यादव ने रविवार को घरौंडा, बल्ला और असंध सीएचसी में बनाए गए कोविड केयर वार्डों का दौरा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में डी कंजेशन यानि मरीजों की भीड़ कम होगी। फिलहाल सभी नौ सीएचसी मेंऑक्सीजन युक्त 10-10 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। जरूरत के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। इस दौरान उन्होंने सीएचसी के कोविड वार्डो में दाखिल स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों का हाल-चाल पूछा और दुआओं का मरहम लगाया। डीसी के साथ एसपी गंगाराम पुनिया और एडीसी वीना हुड्डा भी थीं। बता दें कि इससे पूर्व उपायुक्त इंद्री, कुंजपुरा, नीलोखेड़ी, तरावड़ी, निगदु, निसिंग की सीएचसी का दौरा भी कर चुके हैं।

घरौंडा सीएचसी के निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा, सभी पीएचसी में ऑक्सीमीटर, स्टीमर व थर्मामीटर जैसे उपकरणों की किट भेंजेगे। अपने दौरे में उपायुक्त ने पहले घरौंडा सीएचसी में कोविड वार्डो का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं को जांचा। फिलहाल वहां 10 बेड की व्यवस्था थी। कोविड के केवल चार मरीज दाखिल थे। सभी ऑक्सीजन की जरूरत वाले थे। उन्होंने एसएमओ मुनीष कुमार से व्यवस्था पर बातचीत की और दाखिल मरीजों का कुशलक्षेम पूछकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि सीएचसी में कोविड वार्डो का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग हो, उसी मरीज को करनाल रेफर किया जाए, जो गंभीर हो।
उन्होंने एसएमओ से कहा कि केसीजीएमएस में घरौंडा और इसके आस-पास के जितने भी मरीज हैं, उनकी स्क्रीनिंग करवाकर सीएचसी में बनाए गए कोविड केयर सेंटरों में लाएं। उन्होंने बताया कि सीएचसी के अधीन सभी पीएचसी में ऑक्सीमीटर, स्टीमर व थर्मामीटर जैसे जरूरी उपकरणों की किट भेजने की तैयारियां चल रही है। जल्द ही इसकी शुरूआत की जाएगी। उन्होंने एसएमओ से अतिरिक्त बेड, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर तथा इंवर्टर,बैटरी जैसी जरूरतों पर भी बात की और कहा कि जो भी जरूरत होंगी, उन्हें तुरंत पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन सीएचसी के आस-पास के सभी मरीज यहीं दाखिल होने चाहिए, जो होम आईसोलेशन में नहीं रह सकते, वे यहां ईलाज करवा सकते है।
*कोविड केयर सेंटर के सभी बेड मिले खाली*

डीसी ने बल्ला सीएचसी का दौरा किया, जहां कोविड मरीजों के ईलाज के लिए 14 बेड लगाए गए थे, जिनमें 10 ऑक्सीजन सपोर्ट के और चार सामान्य थे। उन्होंने बल्ला के एसएमओ डॉ. कुलजीत सैनी से कोविड के हालात पर चर्चा की। हालांकि अच्छी खबर ये भी थी कि सीएचसी में सभी बेड खाली मिले। उपायुक्त का कहना था कि ऑक्सीजन की जरूरत वाले कोविड मरीजों को यहीं रखा जाए, केसीजीएमएस में ना भेजा जाए। इस सुविधा का आस-पास के गांवों में अच्छा प्रचार होना चाहिए।
May 18, 2021

इस बार लू के थपेड़ों से मिलती रहेगी राहत, आज व कल 19 मई को आंधी के साथ बरसात की संभावना

इस बार लू के थपेड़ों से मिलती रहेगी राहत, आज व  कल19 मई को आंधी के साथ बरसात की संभावना
हिसार :  इस बार मौसम साथ दे रहा है। अभी तक लोगों को ज्यादा गर्मी नहीं झेलनी पड़ी। अक्सर मई माह में लू के थपेडो बेहाल करते रहे हैं, लेकिन इस बार लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम करवट ले लेता है और बरसात के साथ आंधी के कारण तापमान में गिरावट आ जाती है। मई माह में यह सिलसिला लगातार जारी है।

रविवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह पहला मौका है जब न्यूनतम तापमान 20 से नीचे गया है। सुबह के समय नमी की मात्रा 58 फीसदी दर्ज की गई जो शाम को घटकर 53 फीसदी हो गई। हवा 2.4 किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत रफ्तार के साथ चली।
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा, लेकिन 18 व 19 मई को पश्चिमी विक्षोभ का असर एक बार फिर देखने को मिल सकता है। तेज आंधी के साथ प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में फिर से गिरावट संभव है। तापमान में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला पूरे माह जारी रह सकता है।
May 18, 2021

पानीपत में मदद को बढ़े हाथ, आंधे घंटे की बची थी ऑक्सीजन, 15 मिनट में पहुंचाया सिलेंडर

पानीपत में मदद को बढ़े हाथ, आंधे घंटे की बची थी ऑक्सीजन, 15 मिनट में पहुंचाया सिलेंडर

पानीपत में समाजसेवी संस्‍थाएं मदद के लिए आगे आईं।

कोरोना महामारी में कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए समाजसेवी संस्‍थाएं लगातार काम कर रहीं। हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन बैकेंड के तौर पर कर रही कार्य। अब सैकड़ों लोगों की कर चुके हैं मदद। छह सदस्यों की टीम ऑनलाइन काम कर रही है।


पानीपत : हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन पानीपत जिले में बैकेंड के तौर पर कार्य कर रहे है। सरकार द्वारा जारी ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन से लोगों तक पहुंचकर उन्हें संस्थाओं से निशुल्क सिलेंडर दिलवा रहे है। यह एसोसिएशन बैकेंड के तौर पर प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रही है। जिसके अधीन सभी शहर की संस्थाएं आती है। प्रशासन ने भी एसोसिएशन का हेल्पलाइन नंबर 98133-63001 जारी किया है। जिसमें तीमारदार सीधे इनसे भी संपर्क साध रहे है। ताकि जरूरतमंदों को जल्द से जल्द सिलेंडर मिल सके। 


हरियाणा टेक्निकल एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष हितेश हिंदुस्तानी ने बताया कि हमारी छह सदस्यों की टीम ऑनलाइन काम कर रही है। जैसे ही कोई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाता है तो उससे संपर्क किया जाता है और फिर बताए गए पते पर वहां की संस्था या रेडक्रॉस के अधिकारियों को सूचित किया जाता है। फिर जरूरतमंद को 15 मिनट में ही सिलेंडर पहुंचा दिया जाता है। इसके लिए इसके बाद उसकी रिपोर्ट बनाकर प्रशासन को दे दी जाती है। संस्थाओं से भी ऑक्सीजन सिलेंडर का डाटा एकत्रित किया जाता है। कहां कितने सिलेंडर भेजे गए है। 

*24 घंटे काम करती हैं एसोसिएशन*

जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए 24 घंटे ऑनलाइन काम करती है। इसके लिए छह सदस्य टीम लगी हुई हैै। जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का डाटा व फोन कॉल का डाटा को एकत्रित करते है। तीमारदार के पास सिलेंडर पहुंचा या नहीं। इसकी भी फोनकर जानकारी ली जा रही है। ताकि कोई परेशान न हो सके। 

*जानिए....ऐसे आ रहे एसोसिएशन के पास फोन*

*केस नंबर 1* : प्रदेशाध्यक्ष हितेश हिंदुस्तानी ने ऑनलाइन साइट पर चेक किया कि रात 2 बजकर 50 मिनट पर एकता विहार कॉलोनी उजा रोड से एक महिला ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया और फिर फोन किया तो महिला बोली सर, जल्दी कीजिए आधे घंटे की ऑक्सीजन बची और जल्दी से भिजवा दीजिए। पता नोट करवाते ही 15 मिनट में रेडक्रॉस सोसायटी की सहायता से सिलेंडर भिजवा दिया गया। 
*केस नंबर 2* : प्रवासी लाल बहादुर ने सुबह 4 बजे फोन किया और बोले साहब, जल्द से ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवा दीजिए आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है। इसके बाद तुरंत 15 मिनट में रेडक्रॉस के अधिकारियों को सूचित कर सिलेंडर भिजवाया गया।
May 18, 2021

मुख्यमंत्री ने देर रात बुलाई आपातकालीन बैठक

मुख्यमंत्री ने देर रात बुलाई आपातकालीन बैठक

*वरिष्ठ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

*कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों पर दिया जाए विशेष जोर*

*2500 टीमों ने गांव का किया दौरा, लगभग 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या को किया गया कवर*

*1.5 लाख से ज्यादा टेस्ट किट दी गई*
*चंडीगढ़- हरियाणा में वैश्विक कोरोना महामारी की स्थिति का जायजा लेने के लिए पिछले 2 दिनों से लगातार विभिन्न जिलों का दौरा करने के उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार क़ो चंडीगढ़ पहुंचते ही अपने निवास पर देर रात को स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*

बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कोरोना मरीजों के पास होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है उन्हें ग्रामीण क्षेत्र में बने आइसोलेशन सेंटर में भेजा जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी पंचायतें अपने गांव में बने आइसोलेशन सेंटरों में सभी प्रकार की जैसे बेड व खाने पीने की उचित व्यवस्था करवाएं। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को विशेष तौर पर तैयार की गई होम आइसोलेशन किट भी तुरंत प्रदान की जाए। साथ ही ऐसे हर परिवार को पल्स ऑक्सीमीटर भी दिए जाएं। 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाल ही में विशेष तौर पर कोविड के लिए जो अस्पताल तैयार किए गए हैं उनकी लगातार निगरानी की जाए और ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना मरीजों को इन अस्पतालों में भेजा जाए ताकि उन्हें समुचित स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।

बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए गठित 8000 टीमों में से 2500 टीमें गांवों का दौरा कर चुकी हैं और लगभग 10 लाख से अधिक ग्रामीण जनसंख्या को कवर किया जा चुका है। 15 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से  लगभग 7 प्रतिशत पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। आगामी दो-तीन दिनों में अन्य टीमें भी गांवों में पहुंच जाएंगी। मुख्यमंत्री को यह भी बताया गया कि इन टीमों को डेढ़ लाख से ज्यादा किट दी गई है। यह भी जानकारी दी गई कि इन टीमों को 30,000 से ज्यादा पल्स ऑक्सीमीटर मीटर और 10,000 से ज्यादा थर्मल स्कैनर दिए गए हैं। 
बैठक में बताया गया कि होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों व अन्य बीमारियों वाले मरीजों, जिन्हें घरों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है, ऐसे सभी लोगों को अब तक लगभग 8000 ऑक्सीजन सिलेंडर घरों तक पहुंचाए गए हैं, जिसमें लगभग 6 से 8 घंटे का समय लगता है। इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि घर तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने की समय सीमा केवल 2 से 3 घंटे की होनी चाहिए और आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने के लिए पीसीआर वैन का उपयोग भी किया जाना चाहिए। 
मनोहर लाल ने ब्लैक फंगस बीमारी पर भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसके उपचार के लिए चार मेडिकल कॉलेज चिन्हित किए गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस बीमारी के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कुछ दवाइयां केंद्र सरकार से भी आएंगी।
मुख्यमंत्री ने कोरोना मामलों की वर्तमान स्थिति पर कहा कि आज कोरोना के 7500 मामले आए हैं, जबकि कोरोना से लड़ाई लड़कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार के लगभग है। इससे उम्मीद जताई जा सकती है कि आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में बहुत तेजी से कमी आएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष बल दिया जाए ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में ना हो और शहरी क्षेत्रों में भी कोरोना के नए मामले न आए इस और भी पूरा ध्यान दिया जाए। 

बैठक में मुख्य सचिव विजय वर्धन, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा के मिशन निदेशक प्रभजोत सिंह, एडीजीपी, सीआईडी आलोक मित्तल, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा डॉ वीणा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Monday, May 17, 2021

May 17, 2021

भाजपा जिला अध्यक्ष राजू मोर ने सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये

भाजपा जिला अध्यक्ष राजू मोर ने सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किये

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) भाजपा के जिला अध्यक्ष राजू मोर ने सोमवार को जींद के नागरिक हस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए।
जिला अध्यक्ष मोर ने बताया की भाजपा का भाव सेवा ही संगठन है। उन्होंने बताया की कोरोना महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लगातार समर्पण भाव से कोरोना पीड़ित लोगों की सहायता में लगे हुए हैं। भाजपा कार्यकर्ता कई दिनों से कोरोना मरीजों के भोजन की व्यवस्था के लिए अपनी रसोई की शुरुआत भी कर चुके है। इसके साथ साथ मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने, अस्पतालों में दाखिल करवाने के अलावा मास्क व सैनिटाइजर वितरण के काम में भी लगे हुए हैं। विदित है कि कल भी जिला अध्यक्ष राजू के मोर के नेतृव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल में मरीजों को करीब 250 दूध की थैली भी बांटी थी और कल भी खाने के अलावा फलों का भी वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजू मोर ने कल हिसार के घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा कि कल हिसार में जो भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ लोगों की मंशा हिसार में बने कोविड अस्पताल में घुसकर वहां तोड़फोड़ करने की थी। कुछ लोग किसानों की आड़ में राजनीति कर रहे हैं और किसानों को बदनाम कर रहे हैं। कल हिसार में जो हुआ वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। किसान तो बहुत शांत कौम है क्योंकि किसान कभी भी हिंसा को नहीं अपना सकता। ये तो कुछ राजनीतिक व शरारती तत्व आंदोलन की आड़ में उपद्रव करके किसानों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इन शरारती तत्वों की मंशा यह है कि इनके उपद्रव को दबाने के लिए सरकार मजबूरी में कोई कड़ा फैसला ले और ये लोग उसकी आड़ में हिंसा करवा कर लोगों को मरवाना चाहते हैं। किसानों से भी निवेदन है कि अपने बीच में छिपे शरारती तत्वों में राजनीतिक तत्वों को पहचान कर उनको आंदोलन से दूर करें।
इस अवसर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष सियाराम गोयल, जिला सह मीडिया प्रभारी मनीष बबलू गोयल, एससी मोर्चा अध्यक्ष बलवंत सिंहमार, जिला कार्यालय सचिव नरेन्द्र शर्मा, जिला सचिव नरेन्द्र पहल, अनिल शर्मा कोत्स, मुकेश लूदाना, केशव तिवारी, शिवचरण, संदीप सिंधु आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
May 17, 2021

चढूनी की कमान में IG ऑफिस का घेराव

हिसार में CM के विरोध में लाठीचार्ज 

चढूनी की कमान में IG ऑफिस का घेराव

सूबे में जगह-जगह और भी हाईवे जाम

हिसार : किसान नेताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में रविवार शाम को ये लोग सड़कों पर उतर आए। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने सैकड़ों किसानों के साथ हिसार के IG ऑफिस का घेराव कर दियाा, वहीं इसी के साथ हरियाणाभर में हाईवे जाम कर दिए गए। पानीपत में GT रोड पर, जींद में जींद-पटियाला हाइवे पर स्थित खटकड़ गांव में, करनाल में करनाल-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे, करनाल-असंध हाईवे बंद कर दिए गए। अन्य जिलों में भी जाम लगा दिए गए। बता दें कि रविवार सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में OP जिंदल मॉडर्न स्कूल में बनाए गए अस्थायी कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे। पहले से किए गए ऐलान के बावजूद कब मनोहर लाल हिसार पहुंचे और उद्घाटन करके निकल लिए किसानों को पताा ही नहीं चला। बाद में अलग-अलग तरफ से हिसार के जिंदल चौक की तरफ बढ़ रहे किसानों का पुलिस के साथ टकराव हो गया। कहा जा रहा है कि किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं, हिसार में एक DSP को भी पीट दिया। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और तब कहीं जाकर हालात सामान्य हुए। कुछ ही देर बाद सूबे में जाम लगने शुरू हो गए। पहले किसी और बात का गुस्सा था तो फिर किसी और बात का। किसानों ने शाम 7 बजे तक सड़क पर बैठकर पुलिस और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। किसानों का कहना है कि सरकार कानून तो वापस नहीं कर रही है, लेकिन किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है। इससे किसान किसी कीमत पर सहन नहीं करेगा। हालांकि हिसार में प्रदर्शन जारी है।

*कहां-कहां रही जाम की स्थिति*

करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों ने जाम लगा दिया कुरुक्षेत्र में अंबाला हिसार हाइवे पर सैनी माजरा और थाना टोल पर जाम लगाया किसान नेता राकेश टिकैत शाम को हिसार जाते समय जींद जिले के राजपुरा गांव से होते हुए निकले। यहांB के अलावा जिले में रामराय, दनौदा, खटकड़ समेत कई जगहों पर जाम लगाया गया कैथल में जींद रोड पर तितरम मोड़, पाई और खरक पांडवा में किसानों ने जाम लगा दिया गया।

Sunday, May 16, 2021

May 16, 2021

ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आगाज़ 17 मई से

ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का आगाज़ 17 मई से

–प्रतिभागीता के लिए करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन–अनिल सिंगला
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ श्री नरेंद्र अत्री चेयरमैन बाल कल्याण समिति ने ऑनलाइन रूप से बटन दबा कर किया। चेयरमैन बाल कल्याण समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद 17 मई से 6 जून तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन कर रही है। जिसमें 36 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और प्रदेशभर के बच्चे प्रतियोगिताओं में घर बैठे शिरकत कर पाएंगे। प्रतियोगिताओं में बच्चों के 4 आयुवर्ग रखे गए हैं।  उन्होंने बताया कि महासंकट के समय में बच्चे लंबे समय से घर बैठने को मजबूर हैं। जिसका सीधा प्रभाव उनकी मानसिकता पर पड़ता है। ऐसे में परिषद प्रदेशभर में ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर के माध्यम से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ बच्चों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देंगे और बच्चे विभिन्न विषयों के बारे में घर बैठे सीख सकेंगे। इस उपरांत बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत कर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। *बच्चे परिषद की वेबसाईट* www.childwelfareharyana.com पर उपलब्ध पोर्टल लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर सकेंगे अथवा अधिक जानकारी के लिए जिला बाल कल्याण परिषद "बाल भवन" में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिषद बच्चों को आपदा में बड़ा मंच प्रदान कर रही है। प्रदेश के अधिक से अधिक बच्चे ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेकर अपनी प्रतिभा  भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करवाती रहेगी ताकि बच्चों की सीखने की प्रिक्रिया अनवरत चलती रहे।  ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर को परिषद की सराहनीय पहल करार देते हुए कहा कि परिषद कोरोना काल में बच्चों को बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रही है। ऑनलाइन शिविर के माध्यम से बच्चे विभिन्न विषयों के बारे में सीख पाएंगे और प्रतियोगिताओं में भाग ले अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे। उन्होंने कहा कि परिषद बाल कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल सिंगला, कार्यक्रम अधिकारी राजरानी  व अन्य स्टाफ  उपस्थित रहे।
May 16, 2021

सरकारी बिल्डिंगों को अस्थाई हस्पतालों में तबदिल किया जाए- राजकुमार गोयल

सरकारी बिल्डिंगों को अस्थाई हस्पतालों में तबदिल  किया जाए- राजकुमार गोयल

-जींद विकास संगठन ने की डीसी से मांग
जीन्द : (संजय तिरँगाधारी ) सरकारी हस्पतालों में जगह नहीं और प्राईवेट हस्पतालों में एक एक सप्ताह का बिल एक एक लाख रूपये। आखिर मरीज जाए कहां। प्राईवेट हस्पताल न जाए तो मरीज मर रहा है। हस्पताल जाए तो मोटे खर्चो के बोझ तले परिजन मर रहे हैं। जीन्द विकास संगठन ने इस मुददे को गम्भीरता से लेते हुए डीसी से मांग की है कि जीन्द की सरकारी बिल्डिंगों को अस्थाई हस्पतालों में तबदील  किया जाए ताकि लोग प्राईवेट हस्पतालों के लाखों रूपये के बिल से बच सके और अपने परिजनों का इलाज करवा सकें।
जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि कोरोना के मरीज लगातार बढते जा रहे है लेकिन सरकारी हस्पताल में बेडों की संख्या सीमित है। सरकारी हस्पतालों में कोई जगह नहीं मिल रही। प्राईवेट में जाए तो लाखों रूपये के बिल बन रहे है। ऐेसे मे लोग परेशान हो कर रह गए हैं। बडे शर्म की बात है कि लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ रही है लेकिन सरकार और प्रशासन मरीजो को दाखिल करने के नाम पर कुछ नही कर रहे। गोयल का कहना है कि जीन्द में मरीजों की संख्या हजारों में पहुंच चुकी है लेकिन प्रशासन के पास बेडो की संख्या सैकडों में भी नहीं है।
गोयल ने जीन्द के डीसी से मांग की है कि जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है और हस्पतालों का लाखों रूपये का बिल नहीं भर सकते ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए अस्थाई हस्पताल खोले जाने बहुत जरूरी है इसलिए डीसी से मांग की जीन्द के सरकारी कालेजों, सरकारी स्कूलों या सरकारी बिल्डिंगों को जल्द से जल्द कोरोना के इलाज के लिए अस्थाई हस्पतालों में तदबील किया जाए। गोयल का यह भी कहना है कि अगर प्रशासन और सरकार कोरोना के मरीजों को निशुल्क इलाज भी उपलब्ध नहीं करवा सकते तो कोरोना को लेकर किए गए सारे दावे खोखले हैं।
May 16, 2021

हरियाणा में एक हफ्ते का और बढ़ा लॉकडाउन, सीएम बोले- जनता की मांग पर लिया फैसला

हरियाणा में  एक हफ्ते का और  बढ़ा लॉकडाउन, सीएम बोले- जनता की मांग पर लिया फैसला

हिसार :  हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने राज्‍य में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा, लोगों का कहना है कि सख्ती और लागू रहनी चाहिए, इसलिए 24 तारीख सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है।  बता दें कि हरियाणा सरकार ने कोरोना मामले और इस महामारी से होने वाली मौतों के आंकड़े बढ़ने के बाद 3 मई को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 17 मई सुबह 6 बजे तक कर दिया और एक बार फिर इसे बढ़ा दिया है।

इसके अलावा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमने बीस दिन के अंदर पानीपत में अस्पताल बनाया है, जिस पर 28 करोड़ का खर्च आया है। यह अस्पताल सभी के सामूहिक प्रयास से बनाया गया है. यही नहीं,  एक दिन में हरियाणा में आज 1400 बेड की बढ़ोत्‍तरी हुई है, तो हिसार और गुडगांव में भी आज अस्पताल का उद्घाटन हो रहा है। जबकि अब हरियाणा में 19000 आक्सीजन बेड की व्यवस्था है।

यही नहीं, 3 मई को लॉकडाउन की घोषणा के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘महामारी की दूसरी लहर की गंभीरता को देखते हुए मैं सभी से सरकार का सहयोग करने की अपील करता हूं जिससे कि हम बीमारी की कड़ी को तोड़ने में सफल हो सकें और विजयी बन सकें।'
पहले की तरह इस बार भी लॉकडाउन के दौरान हरियाणा में शादी और अंतिम संस्कार में 11 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। शादी घर पर या अदालत में हो सकती है और अधिकतम 11 लोग मौजूद रह सकते हैं। यही नहीं, बारात ले जाने की अनुमति नहीं होगी. जबकि हरियाणा ने लॉकडाउन का उल्लेख ‘महामारी अलर्ट, सुरक्षित हरियाणा’ के तौर पर कर रखा है।
May 16, 2021

दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी! पोस्टर लगाकर PM मोदी से किया सवाल तो 12 लोगों को किया गिरफ्तार

   दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी! पोस्टर लगाकर PM मोदी से किया सवाल तो 12 लोगों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली : देश में पहली कोरोना महामारी के चलते लोगों में अब मोदी सरकार के खिलाफ रोष साफ तौर पर दिखना शुरू हो चुका है। खास तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निभाई जा रही भूमिका पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी लोग सरकार के कुप्रबंधन की जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने राजधानी से पीएम मोदी की आलोचना भरे पोस्टर लगाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
निजी चैंनल की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो कि कोरोना महासंकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा बनाई जा रही नीतियों की जमकर आलोचना कर रहे थे।
दरअसल बीते कुछ दिनों से दिल्ली के कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए थे। जिस में सवाल किया गया था कि मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया ?
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 13 एफआईआर दर्ज की है। इन पोस्टरों को लगाने वाले लोगों को पुलिस ने चार अलग-अलग डिवीजन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों से करीब 800 पोस्टर और बैनर बरामद किए गए हैं।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से स्थिति काफी खराब चल रही है।
ऑक्सीजन और वैक्सीन की किल्लत की वजह से भारी तादाद में अस्पतालों में भर्ती लोग दम तोड़ रहे हैं।
ऐसे में केजरीवाल सरकार के साथ-साथ मोदी सरकार भी लोगों के निशाने पर आ गई है। हैरानीजनक बात यह है कि इस दुख की घड़ी में कई नेता लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।
जोकि कोरोना मरीजों को बचाने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं। इन नेताओं की हौसला अफजाई करने की जगह मोदी सरकार इन पर पुलिसिया कार्रवाई कर रही है।
May 16, 2021

हिसार में सीएम के कार्यक्रम के दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प, किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

हिसार में सीएम के कार्यक्रम के दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प, किसानों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

हिसार : हिसार में कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जबरदस्त विरोध का सामना करना पडा है। यहां पर किसानों ने जबरदस्त विरोध किया जिसके बाद किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक हिसार के ओपी जिंदल मॉर्डन स्कूल में चौधऱी देवीलाल संजीवनी अस्पताल बनाया गया है। इसका शुभारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री खुद पहुंचे थे। किसान टोल प्लाजा पर डटे हुए थे, लेकिन सीएम सीधे अस्पताल पहुंच गए।
जब आंदोलनकारियों को पता चला तो वे जिंदल स्‍कूल की तरफ बढ़े। पुलिस उन्‍हें रोकने का प्रयास करने लगी तो टकराव की स्थिति बन गई। आंदोलनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैंस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
हिसार के अलावा हांसी में किसानों को रोकने के लिए दो नाके लगा रखे थे। पहला हांसी बाईपास पर दूसरा टोल प्लाजा पर था। भिवानी, बवानी खेड़ा और नारनौंद की तरफ के किसान हिसार रहा रहे थे, आंदोलनकारियों ने पुलिस के नाकों को ट्रैक्टरों का प्रयोग कर तोड़ दिया।
जिंदल मॉडर्न स्‍कूल के साथ लगते सेक्‍टर 9-11 में भी आंदोलनकारी घुस आए। इन्‍हें खदेड़ने के लिए पुलिस को आंसू गैस का सहारा लेना पड़ा। आंसू गैस के प्रयोग के बाद सेक्‍टर में रह रहे लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। वहीं सेक्‍टर में भगदड़ का माहौल है। आंदोलनकारियों के विरोध के इस तरीके पर अब सवाल भी उठने लगे हैं।

कृषि कानूनों को वापस करवाने की मांग को लेकर शुरू किए गए आंदोलनकारियों ने सीएम मनोहर लाल को हिसार नहीं आने की चेतावनी दी थी।
May 16, 2021

पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, हरियाणा के कई जगहों पर छापेमारी

पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, हरियाणा के कई जगहों पर छापेमारी

नई दिल्ली : ओलंपिक पदक विजेता और विश्व विख्यात पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुशील कुमार के खिलाफ 23 साल के जूनियर पहलवान सागर की हत्या के मामले में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है।
आपको बता दें कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में सुशील कुमार आरोपी हैं। वह इस मामले में नाम आने के बाद से फरार चल रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर भी छापेमारी की थी, लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। बाद में जानकारी सामने आई कि सुशील भागकर हरिद्वार और फिर ऋषिकेश पहुंच गए थे।

दरअसल, ओलंपिक पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार हत्या के केस में अब तक फरार हैं। दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले ही दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर इस बाबत जानकारी दी थी। आपको बता दें कि पहलवान सुशील कुमार दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले छत्रसाल स्टेडियम में OSD के पद पर तैनात हैं।

हत्या और अपरहण के मामले में फरार होने के बाद भी दिल्ली सरकार ने सुशील कुमार को उनके पद से अब तक नहीं हटाया है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली मे लॉकडाउन के बाबजूद पहलवान सुशील कुमार, लारेंस विश्नोई और काला जखेड़ी गैंग के बदमाशों को लेकर स्टेडियम में दाखिल हुए थे। जहां रेसलर के दो गुटों में में मारपीट हुई, जिसमें एक रेसलर की मौत हो गई थी। इसी केस में दिल्ली पुलिस सरगर्मी से सुशील कुमार की तलाश में जुटी है।

हत्या के इस मामले में कुछ दिन पहले कथित रूप से सुशील कुमार के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने रेड भी मारी थी। इसके अलावा सुशील के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस व गैर जमानती वारंट भी निकल चुका है। सूत्रों के मुताबिक सुशील कुमार दिल्ली और हरियाणा में लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है।
May 16, 2021

बंधक बनाकर युवती से खेत में किया सामूहिक दुष्कर्म, जानिए कहा का हैं मामला

बंधक बनाकर युवती से खेत में किया सामूहिक दुष्कर्म, जानिए कहा का हैं मामला

गुरुग्राम : गुरुग्राम में दो दोस्तों के साथ मीट खरीदने गई युवती के साथ  घिनौनी वारदात का मामला सामने आया है। स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने पीड़िता और उसके दो दोस्तों को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।

इसके बाद आरोपी पीड़िता और उसके दोस्तों को गुरुग्राम में एक मॉल के पास गाड़ी से उतारकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान हो गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
मूल रुप से बिहार की रहने वाली युवती गुरुग्राम के वजीराबाद में अपनी सहेली के साथ रहती है। शुक्रवार को ईद के दिन उसने अपने दो दोस्तों के साथ चिकन पार्टी करने का मन बनाया। दोनों दोस्तों के साथ वह मीट की तलाश में बाइक पर शहर की ओर निकल पड़े। मीट की कोई भी दुकान खुली न मिलने पर पटौदी की ओर चले गए। यहां बाइक का पीछा एक स्कार्पियो सवार तीन युवकों ने करना शुरू कर दिया। एक सुनसान जगह पर स्कार्पियो सवार युवकों ने युवती व उसके दोस्तों को जबरन स्कार्पियो में बिठा लिया।