Breaking

Saturday, April 16, 2022

April 16, 2022

विधायकों को नहीं मिलनी चाहिए कोई पेंशन : अभय चौटाला

विधायकों को नहीं मिलनी चाहिए कोई पेंशन : अभय चौटाला

 चंडीगढ़ : इनेलो प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला का कहना है कि जनता विधायकों को सेवा करने के लिए चुनती है पेंशन लेने के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि विधायकों को कोई पेंशन नहीं मिलनी चाहिए। शनिवार को चंडीगढ़ में उन्हाेंने कहा कि जनता हमें पेंशन लेने के लिए विधायक नहीं बनाती बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए विधायक बनाती है। जब हमें बतौर विधायक इतनी सुविधाएं दी जाती हैं तो फिर पेंशन किस बात की। हमें प्रदेश की जनता इसलिए विधायक चुन कर विधानसभा भेजती है ताकि हम उनकी दिक्कतों और कठिनाइयों का सरकार और अधिकारियों से बातचीत कर उनका समाधान करवाएं न कि हर बार विधानसभा में खड़े होकर-तरह तरह के भत्तों की मांग करें। इससे बड़ा सम्मान एक विधायक के लिए क्या होगा कि प्रदेश की ढाई करोड़ जनता हम 90 विधायकों को विधानसभा में बैठाती है। अगर हम अपनी जिम्मेवारी समझें तो जनता द्वारा दिए गए सम्मान के मुताबिक हमें लोगों की सेवा करनी चाहिए।बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कह चुके हैं कि विधायकों की पहले की पेंशन बंद की जाएं और केवल एक पेंशन दी जाए। पंजाब में भी आदमी पार्टी की सरकार में सीएम भगवंत मान ने वर्तमान व पूर्व विधायकों की पेंशन पर कटौती का एलान किया था। 
 *केजरीवाल की करनी और कथनी में बहुत अंतर*

अभय पंजाब सरकार द्वारा वायदे पूरे करने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए इनेलो नेता ने कहा कि अभी तक जो घोषणाएं की हैं, उन्हें पूरा करने के लिए सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे। उन पर कोई काम नहीं हुआ है। विधायकों की पेंशन पर आप पार्टी के स्टैंड पर इनेलो नेता ने कहा कि केजरीवाल की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। केजरीवाल स्वयं तो आईआरएस की पेंशन अलग से ले रहे हैं और विधायकी की अलग से। वैसे भी दिल्ली में विधायकों को सबसे ज्यादा पेंशन और भत्ते मिल रहे हैं। दिल्ली में केजरीवाल सरकार कई बार विधायकों के भत्ते बढ़ा चुकी है। केजरीवाल पंजाब के अफसरों को दिल्ली बुलाते हैं और हिदायतें देते हैं। देखने वाली बात यह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री दिल्ली के इशारों पर कितने दिनों तक काम करेंगे।  अभय ने कहा कि कुश्ती, निशानेबाजी और तीरंदाजी खेलों को राष्ट्रमंडल खेलों में दोबारा जोडऩे के लिए सीएम हरियाणा को खेल मंत्रालय और केंद्र से बातचीत करके मजबूती से पक्ष रखना चाहिए। मैंने ओलंपिक संघ समेत खेल जगत की अलग-अलग एसोसिएशन से इन तीनों खेलों को वापिस शामिल करने के लिए बातचीत की है। गेहूं पर 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस सरकार को देना चाहिए। समय से पहले तापमान ज्यादा बढऩे की वजह से पहले ज्यादा होने से गेहूं और जौ की फसल में प्रति एकड़ 20 से 30 मन का नुकसान हुआ है। सरसों की फसल के खऱाबे का भी किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेड़ी चौपटा में धरने पर बैठे किसानों की मांग जायज है और सरकार उनकी खराब फ़सल का मुआवजा जल्द से जल्द दे।
April 16, 2022

वाल्मीकि नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू की गोली मारकर हत्या

वाल्मीकि नेता राजेंद्र वाल्मीकि के बेटे जानू की गोली मारकर हत्या

यमुनानगर : बाल्मीकि नेता राजेंद्र बाल्मीकि के बेटे जानू की  एक दर्जन हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। जबकि उनके तीन अन्य साथियों को भी गोलियां लगी जो गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बाल्मीकि नेता राजेंद्र बाल्मीकि के पुत्र जानू पर करीब 4 माह पूर्व भी जानलेवा हमला हुआ था। अब फिर जानू की गोली मारकर हत्या कर दी गई है घटना उस समय हुई  जब शुक्रवार रात करीब 12 बजे जानू व उसके साथी एक शादी समारोह से खाना खाकर बाहर निक रहे थे। इसी दौरान एक कार पर सवार होकर आए करीब एक दर्जन हमलावरों ने नजदीक से फायरिंग शुरू कर दी। जानू के सिर में गोलियां मारी गई। जिससे वह वहीं गिर गया। उसके बावजूद दो गोलियां और मारी गई। इसी दौरान जानू के तीन अन्य साथियों रजत, अनमोल व एक अन्य को भी गोलियां लगी। जिन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। मौके से 10 खोल भी बरामद हुए हैं जबकि एक मैगजीन मिला है।  मामला फिलहाल पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है बता दें कि जानू पर 30 दिसंबर को भी दो बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाई थी। उस दौरान यह घटना दशमेश कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी ।जिसमें हमलावर भागते हुए नजर आए थे। इसके बाद परिजनों ने आरोपियों के नाम भी पुलिस को दिए थे। लेकिन पुलिस ने उस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की। 25 अप्रैल 2020 को राजेंद्र बाल्मीकि के बड़े बेटे रमण बाल्मीकि की जिला जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रमन ने 3 दिन पहले ही एक मामले में थाना में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद उसने न्यायालय के माध्यम से जिला जेल में भेज दिया गया था। 
राजेंद्र बाल्मीकि ने इसको लेकर जेल पुलिस प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत के भी आरोप लगाए थे। जिसकी जांच अभी तक की जा रही।
April 16, 2022

रोहतक पुलिस व पौने तीन करोड़ की लूट के बदमाशों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली

रोहतक पुलिस व पौने तीन करोड़ की लूट के बदमाशों के बीच मुठभेड़, एएसआई को लगी गोली
जींद : रोहतक में सेक्टर-1 के एटीएम में रुपए डालने गई कैश वैन से 2.62 करोड़ की डकैती करने वाले संदिग्ध बदमाशों और सीआईए के बीच जींद जिले के के उचाना मंडी में जमकर फायरिंग हुई। पुलिस के जवान अमित दलाल को पेट में गोली लगी है। अमित को फिलहाल रोहतक के होली हार्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उचाना मंडी के आसपास बदमाशों की घेराबंदी कर ली गई है। सीआईए जवान को गोली लगने की सूचना पर एडीजीपी आलोक मित्तल, आईजी ममता सिंह समेत सभी अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। 
दरअसल ये हुई थी सेक्टर-1 में 8 अप्रैल को एटीएम में कैश डालने गई वैन से साथ 2.62 करोड की डकैती हुई थी। इस मामले में रोहतक पुलिस की तरफ से बदमाशों का पता बताने वालों पर पहले दो हजार, फिर पांच हजार और फिर 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले हुई वारदात से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

उचाना थाना प्रभारी सोमबीर ढाका ने बताया कि रोहतक की पुलिस रात करीब नौ बजे पालवां गांव के खेतों के बाहर बाइक सवार दो युवकों का पीछा कर रही थी। युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ में एएसआई अमित के पेट में गोली लगी। रात करीब 11 बजे एएसआई को रोहतक रेफर कर दिया गया,  जहां घायल अमित का इलाज होली हार्ट अस्पताल में चल रहा है। वहीं एडीजीपी आलोक मित्तल व आईजी ममता सिंह घायल पुलिसकर्मी का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे।
खुद आईजी ममता सिंह व पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना मौके पर पहुंचे। अपराध जांच शाखा प्रथम, अपराध जांच शाखा द्वितीय, एवीटी स्टाफ, एसटीएफ के अलावा करीब आठ टीम गठित की गई। टीमें एक सप्ताह से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबिश दे रही हैं, लेकिन अब तक लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं। उधर, मुठभेड़ के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए या गोली लगने से घायल हैं। इसको लेकर जींद पुलिस का कहना है कि युवक फरार हो गए। उनके पास केवल एएसआई अमित के घायल होने की सूचना है। जबकि रोहतक पुलिस अभी खामोश है। 
रोहतक एसपी उदय सिंह मीना ने कहा कि रोहतक पुलिस की टीम ढाई करोड़ की लूट केस में दबिश देने जींद गई थी। बाइक सवार दो युवकों ने गोली चला दी। इसमें एएसआई अमित घायल हो गया। पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक रोहतक सीआईए और उचाना पुलिस ने उचाना मंडी की जहां बदमाश फरार हुए वहां की घेरा बंदी कर रखी थी।

आईजी ममता सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 2 करोड़ 62 लाख की लूट के मामले में रोहतक पुलिस की टीम दबिश देने गई थी। दो संदिग्ध युवकों का पीछा किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। इसमें एएसआई अमित दलाल घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद बाइक सवार फरार हो गए। मुठभेड़ में बदमाश घायल हुए या नहीं, यह तो उनके मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। 
बता दें वारदात के बाद पुलिस को टिटौली गांव के खेत में बने एक मकान में दो खाली कैश बाक्स मिले थे। पूछताछ में खेत मालिक ने पुलिस को बताया था कि दो लड़के नहर के पास गए थे। वहां उनको पानी में बहकर आए दो बॉक्स मिले। वे उनको उठाकर घर ले आए। पुलिस युवकों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी असली लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं आ सके हैं। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जींद से पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज मिली थी, जिसमें दोनों संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे थे। ऐसे में पुलिस जींद के अंदर संभावित जगहों पर दबिश दे रही थी। शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई।

Friday, April 15, 2022

April 15, 2022

छह महीने और गरीबों को डिपो पर मिलेगा डबल गेहूं, प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं दिया जा रहा नि:शुल्क

छह महीने और गरीबों को डिपो पर मिलेगा डबल गेहूं, प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं दिया जा रहा नि:शुल्क

बौंदकलां/ भिवानी : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकारी राशन डिपो पर पात्र परिवारों को अप्रैल से सितंबर तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।कोरोना के चलते केंद्र सरकार द्वारा मई 2021 से मार्च 2022 तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी श्रेणियों के पात्र परिवारों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं फ्री दिया जा रहा था। केंद्र सरकार ने योजना के महत्व को देखते हुए देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को सितंबर 2022 तक प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।


जबकि प्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही एएवाई कार्ड धारकों को 35 किलोग्राम गेहूं जबकि स्टेट बीपीएल, सेंट्रल बीपीएल और ओपीएच श्रेणी के कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाता है। इसके साथ ही बीपीएल परिवारों को हर महीने एक-एक किलोग्राम चीनी और नमक भी दिया जा रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग के निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को सितंबर माह तक बढ़ा दिया गया है। पात्र परिवारों को केंद्र सरकार की योजना के तहत प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा।

जबकि प्रदेश सरकार द्वारा मिलने वाला गेहूं पहले की तरह मिलता रहेगा। अप्रैल माह का राशन डिपो पर भेज दिया गया है। डबल गेहूं नहीं देने पर डिपो होल्डर की शिकायत बौंदकलां के जलघर वाली गली में स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले विभाग और डीसी को लिखित की जा सकती है।
April 15, 2022

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी:प्राइवेट स्कूलों ने बिना अनुमति बढ़ाई 60% तक मासिक ट्यूशन फीस, अभिभावकाें की जेब पर पड़ेगा ~35 कराेड़ अतिरिक्त बाेझ

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी:प्राइवेट स्कूलों ने बिना अनुमति बढ़ाई 60% तक मासिक ट्यूशन फीस, अभिभावकाें की जेब पर पड़ेगा ~35 कराेड़ अतिरिक्त बाेझ

भिवानी : सरकारी स्कूल जहां नए सत्र के दाखिलाें काे लेकर प्रवेश उत्सव मना रहे हैं, वहीं प्राइवेट स्कूल फीस उत्सव मनाने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, क्याेंकि बिना किसी अनुमति के प्राइवेट स्कूलाें ने पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक एनुअल चार्ज जाेड़कर मासिक ट्यूशन फीस में प्रति छात्र 1300 से लेकर 1500 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक जिले में किसी भी प्राइवेट स्कूल ने फीस वृद्धि के लिए शिक्षा विभाग से अनुमति तक नहीं ली है। नए शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूलाें में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हाे चुकी है।
इस सत्र से प्राइवेट स्कूल प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओ से एडमिशन फीस नहीं ले रहे हैं, जाे लगभग 10 से 14 हजार रुपये प्रति छात्र हाेती थी, लेकिन इस बार एडमिशन फीस और एनुअल चार्ज काे मासिक फीस में जाेड़ दिया गया है। इससे पिछले साल की बजाय इस बार प्राइवेट स्कूलाें में अपने बच्चाें काे पढ़ाने के लिए अभिभावकों काे प्रति बच्चा 4 से 10 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने हाेंगे।
*किसी स्कूल ने नहीं ली फीस वृद्धि की अनुमति*

नियमाें के अनुसार प्राइवेट स्कूल प्रति साल पांच प्रतिशत तक फीस वृद्धि कर सकते हैं, लेकिन शिक्षा विभाग की अनुमति मिलने के बाद वह 10 प्रतिशत तक फीस की वृद्धि कर सकते हैं। इसके लिए स्कूलाें काे फार्म-6 भरना हाेता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिले के किसी भी प्राइवेट स्कूल ने 10 प्रतिशत फीस वृद्धि की भी अनुमति अभी नहीं ली है, जबकि अधिकतर स्कूलाें ने अपनी मर्जी से ही सालाना 4 से 10 हजार रुपये तक प्रति छात्र के हिसाब से फीस के ताैर पर वृद्धि कर दी है।
*विभाग के पाेर्टल पर फार्म 6 भरकर बढ़ा सकते हैं फीस*
प्राइवेट स्कूलाें ने मासिक ट्यूशन फीस 60 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है, लेकिन नियमाें के अनुसार दस प्रतिशत ही फीस बढ़ सकती है। इसके लिए भी शिक्षा विभाग के पाेर्टल पर फार्म 6 भरना हाेता है अाैर फीस वृद्धि का कारण दर्शाना हाेता है। स्वीकृति के बाद ही फीस वृद्धि की जा सकती है।
*इस तरह अभिभावकों की जेब कर रहे हैं ढीली*

पिछले साल पहली से पांचवीं तथा छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चे काे शहर के नामचीन प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ाने के लिए अभिभावकों काे सभी तरह की फीस समेत साल में 35 से 38 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, लेकिन इस बार स्कूलाें द्वारा एडमिशन फीस न लेने के बावजूद 45 से 48 हजार रुपये तक खर्च कर रहे हैं।
कक्षा 9 वीं से 10वीं तक की पढ़ाई पर स्कूल फीस के रूप में अभिभावकों काे प्रति छात्र 6 से 7 हजार रुपये अतिरिक्त खर्च करने हाेंगे। पहले शहर के नामचीन प्राइवेट स्कूलाें में 9वीं व 10वीं की प्रति छात्र साल भर की फीस लगभग 38 हजार रुपये थी, जबकि इस बार 44 हजार रुपये तक खर्च कर रहे हैं।
कक्षा 11वीं व 12वीं तक पिछले साल एडमिशन फीस समेत अभिभावकों काे प्रति छात्र 44 से 45 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते थे, लेकिन इस बार उन्हें 48 से 49 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
*12 से 17 आयु के हैं 70 हजार बच्चे*

जिले में 12 से 17 आयु तक के लगभग 70 हजार बच्चे है। इनमें से लगभग 60 प्रतिशत बच्चे प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ाई कर रहे हैं, अगर औसतन प्रत्येक बच्चे पर सात हजार रुपये सालाना अतिरिक्त फीस ली गई ताे अभिभावकों की जेब पर 29 कराेड़ से ज्यादा की राशि का अतिरिक्त बाेझ पड़ेगा। इसी तरह से अगर पांच से 11 साल तक के प्राइवेट स्कूलाें में पढ़ने वाले बच्चाें काे जाेड़ा जाए ताे यह अतिरिक्त राशि 35 कराेड़ रुपये से भी अधिक हाे सकती है।

*बिना अनुमति फीस बढ़ाने हाेगी जांच: डीईओ*

जिला शिक्षा अधिकारी रामअवतार शर्मा ने बताया कि प्राइवेट स्कूल फार्म 6 भरने के बाद ही 10 प्रतिशत तक फीस वृद्धि कर सकते हैं। इससे भी अनुमति मिलने के बाद ही बढ़ाया जा सकता है। अगर किसी ने बिना अनुमति के फीस बढ़ाई है ताे उसकी जांच की जाएगी।
April 15, 2022

शहर में बिजली की अंधाधुंध कटौती:रिकार्ड में सिर्फ 4 कट, 422 शिकायतें करके बताए अघोषित कट, लोगों को हो रही परेशानी,शहर में अलग-अलग समय के दौरान 6 फाॅल्ट आए

शहर में बिजली की अंधाधुंध कटौती:रिकार्ड में सिर्फ 4 कट, 422 शिकायतें करके बताए अघोषित कट, लोगों को हो रही परेशानी,शहर में अलग-अलग समय के दौरान 6 फाॅल्ट आए

रोहतक : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अघोषित कट का सिलसिला हो गया। बिजली निगम के रिकार्ड में तीन बार कट लगे, लेकिन लोगों ने शिकायत करके अघोषित कट की पोल खोली। सुबह से शाम तक अलग-अलग जगहों से 422 शिकायतें करके बिजली सप्लाई रोकने की बात कही और सप्लाई जल्द देने पर जोर दिया है। जवाब में निगम के कर्मचारी केवल आश्वासन के सिवाए कुछ नहीं दे पाए। घंटों के कट के बाद लाइट आई। इसके अलावा अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लाइट नहीं आई। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी रही।
शहर में सुबह से शाम तक अलग-अलग समय के दौरान 6 फाल्ट आए। जिससे अलग-अलग समय में सैनिक विहार, बड़ा बाजार, डीएलएफ कॉलोनी, आदर्श नगर, देवपुरी, डेयरी मोहल्ला, सेक्टर 14, सुखपुरा चौक, गोहाना स्टैंड, गुरुनानक पुरा, प्रेम नगर, लाड़ौत रोड, सोनीपत बस स्टैंड, सुपवा चौक, हिसार रोड, की कॉलोनियों में दिन में कई बार लाइट गायब रही। लाइट गायब होने का समय आधे घंटे से एक घंटे तक रहा। दिनभर में 422 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिसमें लाइट नहीं मिलने की शिकायत की गई। इस पर निगम के कर्मचारियों ने जल्दी लाइट आने की तसल्ली दी।
*रिकार्ड में इतनी तो असलियत में कितनी होगी कटौती*

बिजली निगम के रिकार्ड में सुबह 8 बजे से 8:20 बजे तक कट लगा।

 इसके बाद 12 बजे से 12:46 बजे तक कट लगा। फिर 1:38 बजे से 02:08 बजे तक कट लगा।

सुबह से शाम तक ऐसे बढ़ती रही बिजली की खपत

सुबह आठ बजे तक 320 मेगावाट
सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक 350 मेगावाट

दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक 400 मेगावाट

शाम चार बजे से शाम आठ बजे तक 500 मेगावाट

सुबह नौ बजे से शाम पांच तक बिजली काटी गई

शहर में लोड बढ़ने से कुछ दिक्कतें होने पर भी तत्परता से काम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में खेतों की तरफ जाने वाली लाइनों की सुबह नौ बजे से शाम पांच तक बिजली काटी गई है। गांवों के आबादी क्षेत्र में बिजली की सप्लाई की जा रही है। - अशोक यादव, एससी, बिजली निगम रोहतक

Thursday, April 14, 2022

April 14, 2022

Akshardham Metro Station की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में मौत

Akshardham Metro Station की छत से छलांग लगाने वाली लड़की की अस्पताल में मौत

नई दिल्ली : दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से छलांग लगाने वाली युवती की मौत हो गई है। घटना के दौरान जरूर चादर लेकर खड़े जवानों ने उस लड़की को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन क्योंकि चोटें गंभीर थीं, ऐसे में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

इस घटना की बात करें तो सुबह सात बजकर 28 मिनट पर एक लड़की अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी दिखी थी। उसको मेट्रो स्टेशन की छत पर देख सभी CISF जवान हैरान रह गए थे और उससे ना कूदने की अपील कर रहे थे। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी लड़की ने छत से छलांग लगा दी। जिस समय लड़की ने छलांग लगाई, तब नीचे CISF के कुछ जवान चादर लेकर खड़े थे। उनकी कोशिश थी कि अगर लड़की छलांग लगाएगी तो उसे पकड़ लिया जाएगा। लेकिन टक्कर इतनी जोरदार रही कि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत लाल बहादुर अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसने अब दम तोड़ दिया है। 
बताया गया है कि लड़की दिव्यांग थी, जो ना बोल सकती थी और ना ही सुन सकती थी। अब उसने किस कारण से छलांग लगाई, आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया, अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। वैसे घटना के तुरंत बाद जरूर हर कोई CISF जवानों की तारीफ कर रहा था। जिस सूझबूझ से उन्होंने लड़की को बचाने का प्रयास किया था, वो देख सभी प्रभावित हुए थे। लेकिन देर रात लाल बहादुर अस्पताल में लड़की की मौत हो गई। अभी तक अस्पताल ने इस सिलसिले में कोई विस्तृत बयान जारी नहीं किया है। शुरुआती उपचार के बाद कहा गया था कि लड़की के पैरों में चोट आई थी। शरीर के कुछ दूसरे हिस्सों में भी चोट आई थी। लेकिन तब स्थिति को ठीक बताया गया था। अब देर रात लड़की ने दम तोड़ दिया है।
April 14, 2022

IPLमें 11 विकेट लेकर नंबर-1 पर म्हारा युजवेंद्र:जींद के हैप्पी स्कूल और खेत में बनी पिच से निखरा चहल का करियर; आज के मैच पर निगाहें

IPLमें 11 विकेट लेकर नंबर-1 पर म्हारा युजवेंद्र:जींद के हैप्पी स्कूल और खेत में बनी पिच से निखरा चहल का करियर; आज के मैच पर निगाहें

जींद : IPL-2022 में हरियाणा के जींद का छोरा युजवेंद्र चहल 4 मैचों में 11 विकेट अपने नाम कर नंबर-1 पर है। आज उसकी टीम राजस्थान रॉयल्स दूसरी बेहतरीन टीम गुजरात टाईटेंस के साथ मैच खेलने उतरेगी। इस बीच क्रिकेट प्रेमियों की नजरें म्हारे छोरे की बॉलिंग पर भी जमी होंगी। अपने खेत पर बनी पिच पर तो युजवेंद्र खेले ही हैं, साथ में जींद के हैप्पी स्कूल में बनी पिच भी यहां खेलने आ रहे युवाओं को युजवेंद्र की अपने बीच मौजूदगी का अहसास कराती है।


IPL में युजवेंद्र चहल राजस्थान टीम के लिए इस सीजन में बड़ा अहम रोल प्ले कर रहा है। इस IPL चहल अब तक के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पर्पल कैप होल्डर है। चहल की राजस्थान रॉयल्स ने अब तक चार मैच खेलें हैं, जिसमें तीन मैच में राजस्थान ने जीत हासिल की है। राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में भी नंबर एक पर बनी हुई है। टीम की जीत में चहल का योगदान सबसे अहम माना जा रहा है।

जींद में हैप्पी स्कूल की इस पिच पर निखरा है यजुवेंद्र चहर का करियर।
अकेडमी कोच प्रवीण शर्मा पिच दिखाते हुए।

11 विकेट के साथ नंबर एक पर चहल

युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में चार मैच खेलें हैं और 11 विकेट अपने नाम की हैं, जो इस सीजन में अब तक की एक गेंदबाज द्वारा ली गई सबसे ज्यादा विकेट हैं। चहल सीजन के पर्पल कैप होल्डर की लिस्ट में नंबर एक पर बने हुए है। लखनऊ के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चहल ने चार विकेट हासिल किए थे।

*डीएवी स्कूल से शुरू हुआ था करियर*

चहल स्कूल के दिनों में शतरंज के नैशनल खिलाड़ी थे और कई प्रतियोगिताओं में मैडल जीते हैं। जिसके बाद चहल ने शतरंज छोड़कर क्रिकेट की तरफ रुख किया। चहल शुरूआती दिनों में डीएवी स्कूल में अभ्यास किया करते थे। तब डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ धर्मदेव विद्यार्थी भी उन्हें काफी प्रोत्साहित किया करते थे।
राजस्थान रॉयल्स Vs गुजरात टाईटेंस मैच में चहल पर रहेंगी निगाहें।

खेत में बनी पिच पर भी अभ्यास

बताया जाता है कि चहल के पिता ने खेत में चहल के लिए क्रिकेट पिच भी बनवाई हुई थी, जिस पर चहल घंटों अभ्यास किया करते थे। पांच साल की मेहनत के बाद चहल को रणजी खेलने का मौके मिला था। जिसके बाद आईपीएल में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बना ली और भारत के लिए सफल स्पिन गेंदबाज बनकर उभरे।​​​​​​​

*जींद की इस पिच पर खेले हैं कई मैच*

चहल ने जींद के हैप्पी स्कूल के ग्राउंड पर बनी पिच पर काफी मैच खेले है। हैप्पी स्कूल में क्रिकेट एकेडमी चलाने वाले कोच प्रवीण शर्मा ने बताया कि शुरूआती दिनों में चहल उनके ग्राउंड पर कई दफा मैच खेलने आया करते थे। उन्होंने कहा कि जींदवासियों को गर्व है कि चहल ने अपनी गेंदबाजी से पूरे देश का नाम रोशन किया है। उम्मीद है कि चहल आज के मैच में खरा उतेंगे।
April 14, 2022

RTE के तहत एडमिशन शेड्यूल जारी:शिक्षा निदेशालय का आदेश- बच्चों से निजी स्कूल ने दाखिला फीस ली तो लगेगा 10 गुना जुर्माना; आवेदन 25 तक

RTE के तहत एडमिशन शेड्यूल जारी:शिक्षा निदेशालय का आदेश- बच्चों से निजी स्कूल ने दाखिला फीस ली तो लगेगा 10 गुना जुर्माना; आवेदन 25 तक

चंडीगढ़ : हरियाणा में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के दौरान बच्चों को मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार (RTE) के तहत दाखिला दिया जाएगा। हरियाणा सरकार नियम 134-ए को खत्म कर आरटीई की धारा 12(1)(सी) को लागू कर चुकी है। यही नहीं बाकायदा प्रदेश का शिक्षा विभाग RTE के तहत बच्चों को दाखिला देने का मन बना चुका है। यही वजह है कि निदेशालय RTE के तहत जारी शेड्यूल के मुताबिक ही काम कर रहा है।

शेड्यूल के तहत अभिभावकों के पास बच्चों के आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित की गई है। साथ ही खंड स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में एक मॉनिटिरंग सेल का गठन किया जाए जोकि कमजोर वर्गों और अलाभप्रद ग्रुपों से संबंधित बच्चों के स्कूल में आवेदन संबंधी प्रश्नों तथा शिकायतों का निवारण करेंगे। साथ ही स्कूल वाइज ड्रा के माध्यम से चयनित सफल छात्रों के प्रवेश को सुनिश्चित करेंगे। हालांकि अभी तक दूसरी से आगे की कक्षाओं में नियम 134ए को लेकर दाखिला करने के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास भी कोई आदेश नहीं हैं। अधिकारी इस शैक्षणिक सत्र बच्चों को RTE के तहत दाखिला देने की दिशा में काम कर रहे हैं।

*ये रहेगा एडमिशन शेड्यूल...*

16 अप्रैल : आर्थिक रूप से दुर्बल, कमजोर वर्ग के बालक मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए आवेदन होंगे।

25 अप्रैल : आवेदन जमा करवा सकते हैं।

29 अप्रैल : लॉटरी ड्रा निकाला जाएगा।

5 मई : बच्चों के दाखिले किए जाएंगे।
10 मई से 14 मई : बालक द्वारा दाखिला न लेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची से बालक को दाखिला दिया जाएगा।
Admission schedule issued under RTE: Directorate of Education order - If private school takes admission fees from children, then 10 times fine will be imposed; Application up to 25
दाखिले के लिए निर्धारित शर्तें...

एडमिशन के समय माता- पिता द्वारा आवासीय पता व विद्यालय से आवासीय दूरी को स्पष्ट रुप से दर्शाया जाएगा कि उनका आवासीय क्षेत्र विद्यालय से 0 से 1 किलोमीटर की दूरी के अंदर है। यदि विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदकों की संख्या, कमजोर वर्गों तथा अलाभप्रद ग्रुपों से संबंधित बालकों की आरक्षित सीटों की संख्या से अधिक हैं तो प्रवेश ड्रा ऑफ लॉटस द्वारा किया जाएगा। कोई भी स्कूल या व्यक्ति बच्चों को प्रवेश देते समय रकम,दान, योगदान या भुगतान राशि प्राप्त करता है तो दंडनीय जुर्माना होगा कि शुल्क के 10 गुणा तक लग सकता है।
April 14, 2022

लड़कियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर लेना चाहिए हिस्सा - बॉक्सर सूरज रोहिल्ला


लड़कियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर लेना चाहिए हिस्सा - बॉक्सर सूरज रोहिल्ला 

जुलाना/जींद : जुलाना कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जुलाना थाना से सब इंस्पेक्टर  मुकेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जींद जिले के गांव फतेहगढ़ के बॉक्सिंग एवं किकबॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला को कॉलेज के अध्यापकों द्वारा छात्र छात्राओं को खेलों के प्रति जागरूक करने एवं अपने विचार सांझा करने के लिए आमंत्रित किया गया। सूरज रोहिल्ला ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की लड़कियों को भी खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि समाज में लड़कियों की एक अलग से खिलाड़ी के रूप में पहचान बन सके । सूरज ने बताया कि लड़कियों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि उनके जीवन में आने वाली हर समस्या का उन्हे डटकर मुकाबला करना चाहिए । संबोधित करते हुए सूरज ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में महिला खिलाड़ी बहुत कम हैं। लड़कियों को भी खेलों में आगे आना चाहिए ताकि वो समाज को बता सके लड़कियां लड़कों से कम नहीं हैं । 
बता दें कि समय समय पर सूरज कुछ न कुछ सामाजिक कार्य भी करते रहते हैं और कुछ समय पहले इन्होंने बेटियों को खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए एक बेटी बचाओ बेटी खिलाओ साप्ताहिक साइकिल यात्रा भी की थी। जिसमें सूरज ने गांव गांव जाकर लड़कियों के माता पिता को उनकी लड़कियों को खेलों में भेजने के लिए प्रेरित किया था। सूरज रोहिल्ला ने आमंत्रित करने पर सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया और कहा मुझे सभी सदस्यों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर  मुकेश कुमार, अध्यापक संजय कुमार, मीना राणा, निशु गुप्ता, सोनिया, डॉ कुलदीप, दीपक भाकर, साहिल कुमार सहित दिलबाग सिंह उपस्थित रहे ।
April 14, 2022

कॉमनवेल्थ खेलों से कुश्ती, शूटिंग व तीरंदाजी को हटाने का करेंगे विरोध- हुड्डा

कॉमनवेल्थ खेलों से कुश्ती, शूटिंग व तीरंदाजी को हटाने का करेंगे विरोध- हुड्डा 

सिर्फ एमएसपी को नहीं मौसमी बारिश व महंगाई को भी देखे सरकार- हुड्डा 
गेहूं के किसानों एमएसपी पर ₹500 बोनस दे सरकार- हुड्डा
बिजली संकट की वजह से आम जनता को हो रही है परेशानी- हुड्डा
हमारे कार्यकाल में बने 4 पावर प्लांट, 1 न्यूक्लियर प्लांट, बीजेपी-जेजेपी सरकार में एक भी नहीं- हुड्डा
क्षमता से कम मात्रा में बिजली उत्पादन कर रही है सरकार, इसलिए छाया बिजली संकट- हुड्डा

रोहतकः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया। हुड्डा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर गरीब और पिछड़ों की आवाज बने। उन्होंने अपने संविधान के जरिए भारतीय समाज की कुरीतियों को खत्म करने का काम किया। हुड्डा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके पिता जी चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा भी संविधान सभा उनके साथ सदस्य रहे। 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले वो संसद भवन पहुंचे और वहां पर बाबा साहेब की प्रतिमा को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संविधान ही वह तंत्र और मंत्र है जो देश को एकजुट रख सकता है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कुश्ती, शूटिंग और तीरंदाजी को कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर करने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। पत्रकार वार्ता में उन्होंने किसानों का मुद्दा भी उठाया। हुड्डा ने कहा कि बढ़ती महंगाई के चलते किसानों की लागत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए उन्होंने गेहूं किसानों को एमएसपी पर 500 रुपये बोनस की मांग की है। सरकार सिर्फ एमएसपी को ना देखें बल्कि किसान की लागत और बेमौमी बारिश को भी देखे।

रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गेहूं के दाम काफी ऊंचे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमत करीब ₹3500 प्रति क्विंटल पहुंच चुकी है। इसका फायदा देश व प्रदेश के किसानों को भी मिलना चाहिए। किसानों को स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले के तहत एमएसपी मिलनी चाहिए। क्योंकि रूस और यूक्रेन के युद्ध से स्थिति उत्पन्न हुई है वह हमेशा नहीं रहने वाली। इसलिए किसान हित में सरकार को एमएसपी की गारंटी का कानून बनाना चाहिए। 
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) में हरियाणा का सदस्य नहीं होने की वजह से प्रदेश को उसका हक नहीं मिल पा रहा है। बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है। बिजली संकट पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि उनके कार्यकाल में कभी बिजली संकट पैदा नहीं हुआ। क्योंकि उनके कार्यकाल में प्रदेश में 4 नए पावर प्लांट और एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाया गया। आज हरियाणा की उत्पादन क्षमता इतनी है कि वह अन्य राज्यों को भी बिजली दे सकता है। लेकिन सरकार क्षमता के मुताबिक पावर प्लांट में उत्पादन नहीं कर रही है। इसकी वजह से पूरे प्रदेश को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ रखी है।
April 14, 2022

हरियाणा के इन जिलोंं में कुछ घंटों में बारिश के साथ चलेगी आंधी, कल से फिर बढ़ेगी गर्मी

हरियाणा के इन जिलोंं में कुछ घंटों में बारिश के साथ चलेगी आंधी, कल से फिर बढ़ेगी गर्मी 
नारनौल :  हरियाणा में पिछले दो-तीन दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार काे खत्म हो जाएगा। जिसके बाद भीषण गर्मी फिर से अपने तीखे तेवरों से आगाज करने के लिए आतुर है। इसके साथ ही साथ सम्पूर्ण मैदानी राज्यों सहित हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में तापमान फिर बढ़ेगा और हीट वेव लू कहर बरपाएगी। इन जिलों में बदलेगा मौसम बृहस्पतिवार को उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों पर पहुंचे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दोबारा से बारिश की गतिविधियां राजस्थान के कई इलाकों में शुरू हुई। इसी के साथ नए बादल पंजाब के पश्चिमी मालवा क्षेत्र, दक्षिण हरियाणा और उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में लगातार बन रहे हैं। राजस्थान में बारिश के बाद बादल हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, नारनौल, रेवाड़ी, पलवल, नूंह और मेवात की तरफ बढ़ेंगे जिसकी वजह से तेज़ गति से हवाएं और अंधड़ चलने और एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। क्योंकि दोपहर बाद फिर से बादलों का फूटाव जारी है। कई जिलों में बरसात और आंधी शुरू हो गई है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक सक्रिय मौसम प्रणाली पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली से पूर्ण रूप हट जाएगा। पिछले दो-तीन दिनों से मौसम प्रणाली द्वारा सम्पूर्ण इलाके में चक्रवातीय सरकुलेशन बनने की वजह से हवाओं की दिशा दक्षिणी पूर्वी और 25 से 30, किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थी। विपरीत हवाओं के मिलन से बादलवाही और उत्तरी हरियाणा के जिलों व एनसीआर दिल्ली के सिमित स्थानों पर हल्की बारिश के साथ ही साथ दक्षिणी हरियाणा के अधिकतर जिलों में आंधी और अंधड़ देखने को मिली। जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में भीषण आग उगलती गर्मी और प्रचण्ड हीट बेव लू के थपेड़ों से आमजन को राहत मिल रही थी। बृहस्पतिवार को भी सम्पूर्ण इलाके में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला और आंशिक बादलवाही देखने के साथ तीव्र गति की हवाओं से गर्मी में आंशिक तौर पर आमजन को राहत मिली। शुक्रवार से प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन फिर से राजस्थान और गुजरात पर पहुंच जाएगा जिसकी वजह से पवनों की दिशा पश्चिमी हो जाएगी और बलूचिस्तान और थार मरुस्थल की गर्म और उष्ण वह तीक्ष्ण हीट बेव लू चलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। जिनकी वजह से सम्पूर्ण इलाके से नमी नदारद हों जाएगी और भीषण गर्मी के साथ प्रचण्ड हीट बेव लू अपना ताण्डव दिखाएगी और सूर्य के जलती तपती लंपटों के शोले फिर आमजन को प्रभावित करने वाली है ।इन सभी गतिविधियों से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में बढ़ोतरी और उछाल देखने को मिलेगा।
April 14, 2022

हरियाणा में खेल नर्सरियों का चयन:पहली सूची में 455 का नाम; सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी सु‌विधाओं को लेकर करेगी निरीक्षण

हरियाणा में खेल नर्सरियों का चयन:पहली सूची में 455 का नाम; सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी सु‌विधाओं को लेकर करेगी निरीक्षण

चंडीगढ़ : हरियाणा खेल विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों तथा निजी खेल प्रशिक्षण केंद्रों को अलॉट की जाने वाली खेल नर्सरियों की सूची जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारियों को भेज दी है। खेल विभाग ने करीब 455 खेल नर्सरियों को इस सूची में शामिल किया गया। जिसमें 170 सरकारी विद्यालय, 157 निजी संस्थान, 81 निजी खेल प्रशिक्षण केंद्र व 47 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों के नाम है। इसके बाद दूसरी सूची विभाग द्वारा जारी की जाएगी।
*सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी का होगा गठन*

खेल विभाग जिले में हर एक सिलेक्शन और ऑडिट कमेटी का गठन करेगा, जो कि चयनित खेल नर्सरियों में खेल सुविधाओं का निरीक्षण करेगा। जो खेल नर्सरी निधार्रित मापदंडों को पूरा नहीं करेगी, उसे अंतिम सूची में से हटा दिया जाएगा।
Selection of sports nurseries in Haryana: 455 names in first list; Selection and audit committee will inspect the facilities
*खेल निदेशक आईपीएस पंकज नैन।*
वेबसाइट पर प्रदर्शित करेगा सूची

खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन ने बताया कि नई खेल ग्रेडेशन नीति के तहत राज्य में बनाए गए खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्रों की सूची भी विभागीय वेबसाइट पर एक- दो दिन में प्रदर्शित की जाएगी। ग्रुप डी के सभी खेल कोटा के पदों के लिए कई उम्मीदवारों द्वारा झूठे खेल प्रमाण पत्र बनवाने की शिकायतें भी आई है। इसलिए खेल ग्रेडेशन प्रमाण पत्र से नौकरी प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची भी वेबसाइट पर अपलोड की है, ताकि उनकी पहचान करके विभाग को ऐसे खिलाड़ियों की जानकारी दी। ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकें।

*खिलाड़ियों का खुराक भत्ता बढ़ा*

खेल विभाग ने कुछ दिन पहले खिलाड़ियों की डाइट भी बढ़ाई है। अब डाइट 250 से बढ़कर 400 रुपये प्रतिदिन हो गई है। 2020 में ये राशि 150 से बढ़ाकर 250 की गई थी।
April 14, 2022

KYC के नाम पर झांसे में फंसी पूर्व बैंक मैनेजर:गुरुग्राम में शातिर ने की 25 लाख की ठगी; खाता बंद होने का आया था मैसेज

KYC के नाम पर झांसे में फंसी पूर्व बैंक मैनेजर:गुरुग्राम में शातिर ने की 25 लाख की ठगी; खाता बंद होने का आया था मैसेज

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में पूर्व बैंक मैनेजर महिला ही साइबर ठगों का शिकार हो गई। KYC अपडेट नहीं होने का मैसेज आने के बाद महिला को शातिर ठगों ने निशाना बनाया और 25 लाख रुपए की नकदी अकाउंट से निकाल ली। DLF फेस-3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के एमजी रोड स्थित डीएलएफ इलाके की पॉश सोसायटी में रहने वाली पूर्व बैंक मैनेजर चित्रा मित्रा SBI में अकाउंटेंट है। दिसंबर माह में उनके पास मोबाइल पर एक मैसेज आया, इसमें कहा गया कि उनके बैंक अकाउंट का KYC अपडेट नहीं है। ऐसा न होने के कारण उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। मैसेज के साथ कॉल करने के लिए फोन नंबर भी दिया था। महिला पूर्व बैंक मैनेजर ने उस नंबर पर फोन किया तो शातिर ठग ने उनके बैंक अकाउंट संबंधी पूरी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया।
शातिर व्यक्ति ने पूर्व मैनेजर के खाते से कुछ दिन के भीतर ही अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर 25 लाख रुपए निकाल लिए। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। डीएलएफ फेस-3 थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। हालांकि 4 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस शातिर ठग का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस का कहना है कि जिस खाते में नकदी ट्रांसफर हुई, उसकी डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
April 14, 2022

नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी दूसरी बार सस्पेंड, सहकर्मी ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप

नगर परिषद का कार्यकारी अधिकारी दूसरी बार सस्पेंड, सहकर्मी ने लगाए थे छेड़छाड़ के आरोप

जींद : महिला सहकर्मी को परेशान करने के मामले में नरवाना नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को स्थानीय निकाय विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। उनके स्थान पर जींद के कार्यकारी अधिकारी को नरवाना नप का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। काबिलेगौर है कि नरवाना नगर परिषद की महिला कर्मी ने गत सात अप्रैल को कार्यकारी अधिकारी डा. सुरेश चौहान पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में शिकायत दी थी। जिसमें बताया गया था कि नगर परिषद के ईओ उस पर दबाव बनाए हुए थे। उसे बाहर मिलने के लिए कहा जाता था जब उसने बात नहीं मानी तो उस पर अभद्र टिप्पणी कर परेशान करना शुरू कर दिया। महिला थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर नप ईओ के खिलाफ छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। जिनको अगले दिन जमानत भी मिल गई थी। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता ने नप ईओ डा. सुरेश को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन पीरियड गिरफ्तारी दिन से माना जाएगा। काबिलेगौर है कि डा. सुरेश पूर्व में जींद नगर परिषद के ईओ भी थे। आरटीआई का जवाब न देने पर 27 मई 2021 को भी इनको सस्पेंड किया गया था। जिसके बाद उनकी नियुक्ति पंचकुला मुख्यालय में की गई और बाद में उन्हें नरवाना नगर परिषद में ईओ नियुक्त कर दिया गया था।
April 14, 2022

पूर्व विधायकों की एक से ज्यादा पैंशन बंद करने का प्रस्ताव लाए हरियाणा सरकार -- डा. जैन

पूर्व विधायकों की एक से ज्यादा पैंशन बंद करने का प्रस्ताव लाए हरियाणा सरकार -- डा. जैन

जन सेवा एवं व्यवस्था परिवर्तन ही आम आदमी पार्टी का ध्येय है। यह कहना है आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष एवं समाज सेवी डा. रजनीश जैन का। अपनी टीम के साथ डा. जैन जींद स्थित सैक्टर 8 के पार्क में लोगों से रुबरु हो रही थी।अपने जन सम्पर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन्होंने महिलाओं समेत लोगों से अपील की कि वे आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े और पार्टी के संगठन को मजबूत बनायें। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में आप की जनहितैषी नीतियों बारे लोगों को प्रेरित किया और पार्टी के अधिक से अधिक सदस्य बनने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नेता डा.अशोक तंवर के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से प्रदेश स्तर पर आप बहुत मजबूती हुई है और हरियाणा में आप का जनाधार बढता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी गठबंधन सरकार एक विधायक -एक पैंशन का नियम लागू करे। इससे करोडो़ं रुपयों की बचत होगी और यह सारा पैसा गरीबों व जरूरतमंद परिवारों समेत आम आदमी के कल्याण एवं राज्य के विकास में खर्च किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में चार बार विधायक रहे चुके पूर्व मंत्री निर्मलसिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब विधानसभा में एक विधायक-एक पैंशन प्रस्ताव एवं आप की नीतियों से प्रभावित होकर आप में शामिल होने के बाद अपनी तीन विधायकी पैंशन छोड़ने का ऐलान किया जो सराहनीय है।उन्होंने कहा कि आप हरियाणा के प्रभारी डा. सुशील गुप्ता के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा में कोई भी आम आदमी पार्टी का नेता एक से ज्यादा पैंशन नहीं लेगा। जनता का पैसा जनता की सुविधाओं व उनकी भलाई में ही लगना चाहिए। जनसेवा भाव ही आम आदमी पार्टी का उद्देश्य है।इस मौके पर आम आदमी पार्टी के सुरेश शर्मा, अंकुश मोर, प्रवीणकुमार, शीला बंसल, विमलेश दहिया, ज्योति सैनी भी मौजूद रही।
April 14, 2022

UGC Dual Degree-अब एक साथ दो फुल टाइम डिग्री कोर्स कर सकेंगे

UGC Dual Degree-अब एक साथ दो फुल टाइम डिग्री कोर्स कर सकेंगे

नई दिल्ली : स्टूडेंट्स अब एक साथ 2 फुलटाइम डिग्री डिग्री ले सकेंगे। सरकार ने छात्रों को अब एक ही विश्वविद्यालय से या अलग-अलग संस्थानों से समान स्तर के दो पूर्णकालिक डिग्री कार्यक्रमों में एक साथ प्रत्यक्ष तरीके से पढ़ाई की अनुमति देने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार ने पहली बार इस तरह का फैसला किया है। आयोग इस संबंध में जल्द ही विस्तृत दिशानिर्देश जारी करेगा और शिक्षण सत्र 2022-23 से छात्रों को यह विकल्प मिल सकेगा। छात्रों को प्रत्यक्ष तरीके से और ऑनलाइन तरीके से भी एक साथ दो डिग्री कार्यक्रमों में पढ़ाई करने की अनुमति दी जाएगी। 
बता दे कि इनमें अलग-अलग संकाय के विषय हो सकते हैं। इनमें मानविकी, विज्ञान और वाणिज्य के विषय हो सकते हैं। किसी विश्वविद्यालय या किसी परिषद के लिए इन दिशानिर्देशों को अपनाना अनिवार्य नहीं होगा। लेकिन आयोग को उम्मीद है कि अधिक से अधिक संस्थान छात्रों को दो डिग्री पाठ्यक्रमों में एक साथ पढ़ाई की अनुमति देंगे। लेकिन दोनों कार्यक्रमों का समय एक दूसरे के आड़े नहीं आए। दूसरे तरीके में वे एक कार्यक्रम प्रत्यक्ष तरीके से और दूसरा ऑनलाइन या दूरस्थ प्रकार से कर सकते हैं। और तीसरे तरीके में वे एक साथ ऑनलाइन या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दोनों डिग्री पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर सकते हैं।

Wednesday, April 13, 2022

April 13, 2022

गुरुग्राम में पान शॉप में लगी भयंकर आग:साथ लगती स्वीट्स और ऑप्टिकल की दुकान में भी पहुंची; लाखों का नुकसान

गुरुग्राम में पान शॉप में लगी भयंकर आग:साथ लगती स्वीट्स और ऑप्टिकल की दुकान में भी पहुंची; लाखों का नुकसान

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-70 इलाके में एक पान शॉप में आग लगी गई। आग इतनी तेजी से फैली की उसने साथ लगी एक स्वीट्स और पीछे बनी ऑप्टिकल की शॉप को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे उठती देख लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। हालांकि देरी से पहुंचने के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया।

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-70 के ट्यूलीप चौक पर बीकानेर स्वीट्स के साथ पान की शॉप खुली हुई है। बुधवार की सुबह इस पान की शॉप में अचानक आग लग गई। शॉप में आग इतनी तेजी के साथ भड़की की शटर बंद होने के बाद भी दुकान के अंदर से आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठने लगी। कुछ देर ही आग बीकानेर स्वीट्स तक पहुंच गई।

इसके अलावा पान शॉप के पीछे बनी ऑप्टिकल की शॉप पर भी आग फैली। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। लेकिन दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी देर हो गई। दरअसल, दमकल विभाग के दफ्तर से ट्यूलीप चौक की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। ऐसे में जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती पान शॉप जलकर राख हो चुकी थी।

Fierce fire broke out in Paan shop in Gurugram: Adjoining sweets and optical shop also reached; loss of millions
दुकान से उठती हुई आग की लपटें।
हालांकि दमकल की गाड़ियों ने बीकानेर स्वीट्स और ऑप्टिकल की शॉप को राख होने से बचा लिया। आग के कारण इन दोनों ही शॉप में भी कुछ नुकसान हुआ है। राहत की बात यह है कि पान शॉप के साथ लगती और पीछे बनी अन्य दुकान चपेट में आने से बच गई। वरना बड़ा हादसा होने के साथ ही नुकसान भी काफी ज्यादा होता। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है।
Fierce fire broke out in Paan shop in Gurugram: Adjoining sweets and optical shop also reached; loss of millions
आग पर काबू पाते हुए।

April 13, 2022

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने 3 पेंशन छोड़ीं:विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य में सुधार के लिए पैसा इस्तेमाल हो

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने 3 पेंशन छोड़ीं:विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य में सुधार के लिए पैसा इस्तेमाल हो

चंडीगढ़ : पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता निर्मल सिंह ने अपनी 4 में से 3 पेंशन छोड़ने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को पत्र लिख दिया है। ऐसे में निर्मल सिंह ने अपनी घोषणा को अमलीजामा पहना दिया है। निर्मल सिंह ने कहा कि मैं पूर्व विधायक की 4 पेंशन में से 3 पेंशन छोड़ रहा हूं। हरियाणा के बच्चों की पढ़ाई, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए यह पैसा इस्तेमाल किया जाना चाहिए।


*शनिवार को की थी घोषणा*

आप नेता निर्मल सिंह ने शनिवार को चंडीगढ़ में अपनी चार पेंशन में से तीन पेंशन छोड़ने की घोषणा की थी। इस दौरान उनके साथ हरियाणा आप प्रभारी सुशील गुप्ता भी मौजूद थे। उन्होंने कहा था कि हरियाणा सरकार भी पंजाब की तरह एक विधायक, एक पेंशन का नियम लागू करें। इस फैसले से सरकार के करोड़ों रुपए बचे हैं। उन्होंने ऐलान किया था कि आप नेता एक से ज्यादा पेंशन नहीं लेगा।

इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी तारीफ की थी और कहा था कि पंजाब की हमारी सरकार ने आदेश ही कर दिया कि अब से एक एमएलए को एक ही पेंशन मिलेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि हरियाणा सरकार भी ऐसा आदेश करने का साहस कर पाएगी। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि केजरीवाल की बुद्धि ठीक नहीं है, उसे 24 अप्रैल को पानीपत में आकर गुरुबानी सुननी चाहिए।
*4 बार विधायक रहे नग्गल विधानसभा से*

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह कांग्रेस में पहली बार 1982 में अंबाला के नग्गल हल्के से एमएलए बने और कैबिनेट मंत्री बने। इसके बाद 1991 में भी चुनाव जीते और कैबिनेट मंत्री बने। इसके बाद 1996 और 2000 का चुनाव भी जीते। इसके बाद वे परिसीमन होने के बाद नए विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद अंबाला कैंट से चुनाव लड़े। परंतु उसके बाद वे चुनाव नहीं जीत पाए। वर्ष 2019 में कांग्रेस से टिकट न मिलने पर आजाद चुनाव लड़े और हार गए। उनकी बेटी ने अंबाला सिटी से चुनाव लड़ा और वह भी हार गई।

*29.51 करोड़ रुपए सालाना पूर्व विधायकों की पेंशन*

हरियाणा के कुल 275 पूर्व विधायकों की पेंशन व 128 पूर्व विधायकों की फैमिली पेंशन पर कुल 29.51 करोड़ रुपए सालाना खर्च किए जा रहे हैं। इनमें से कुल 26.40 करोड़ रुपए पूर्व विधायकों की पेंशन पर और कुल 3.11 करोड़ रुपए फैमिली पेंशन पर खर्च हो रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व विधायक कैप्टन अजय यादव को 2 लाख 38 हजार, ओपी चौटाला को 2 लाख 22 हजार, संपत सिंह को 2 लाख 14 हजार, सावित्री जिंदल को 90 हजार, अशोक अरोड़ा को 1 लाख 60 हजार, चंद्र मोहन बिश्नोई को 1 लाख 52 हजार, अजय चौटाला को 90 हजार, बलबीर पाल शाह को 2 लाख 7 हजार, हरमिंदर सिंह चट्‌ठा को 1 लाख 52 हजार पेंशन मिलती है।