Breaking

Showing posts with label अपराध. Show all posts
Showing posts with label अपराध. Show all posts

Monday, April 27, 2020

April 27, 2020

अम्बाला छावनी मे कोरोना सन्दिग्ध के अंतिम संस्कार पर हुआ बवाल

(मनोज)अंबाला : हरियाणा के अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में हुई तोपखाना की रहने वाली 72वर्षीय महिला के अंतिम संस्कार को लेकर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। अंतिम संस्‍कार के दौरान ग्रामीणों ने पुलिसवालों पर जमकर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी में डीएसपी, एसएचओ महेश नगर सहित करीब एक दर्जन पुलिस कर्मियों को चोटें भी आईं। पुलिस को अपने बचाव में हवाई फायर करना पड़ा। इतना ही नहीं जिस एंबुलेंस में महिला का शव लाया गया, उसका शीशा भी लोगों ने पत्थर मारकर तोड़ दिया।
बता दें कि महिला को रविवार शाम करीब 5:30 बजे छावनी नागरिक अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी सांसें उखड़ती देख डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर करना चाहा लेकिन परिजनों ने गुहार लगाई कि वह पीजीआई नहीं जाना चाहते। यहीं पर बुजुर्ग को आइसोलेट कर इलाज किया जाए। परिजनों की गुहार पर महिला को छावनी नागरिक अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। सोमवार सुबह महिला का कोरोना का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया लेकिन उपचाराधीन बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। कोरोना संदिग्ध होने के कारण प्रशासन ने चंदपुरा गांव के श्मशान घाट में महिला को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया।
शव का अंतिम संस्कार करने के लिए जब प्रशासन की टीम पहुंची, तो ग्रामीण भड़क गए। काफी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने गांव के शमशानघाट में अंतिम संस्कार का विरोध करने लगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। देखते ही देखते ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात यह रहे कि पुलिस ने स्थिति बिगड़ते देख करीब चार हवाई फायर करने पड़े, जिसके बाद ग्रामीण पीछे हटे। ग्रामीणों द्वारा की गई पत्थरबाजी में डीएसपी रामकुमार, एसएचओ रजनीश सहित करीब एक दर्जन पुलिस र्किमयों को चोटें आई हैं।

Friday, April 24, 2020

April 24, 2020

पति ने पत्नी को पढ़ाकर बनाया टीचर, उसी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतार दिया मौत के घाट

(प्रवीन) चरखी-दादरी-  प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या करने के जुर्म में पुलिस में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे।
जिस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एसआई नरेन्द्र सिंह प्रबन्धक थाना सदर दादरी द्वारा आरोपी जयवीर पुत्र दरियावसिंह वासी घसौला हाल वार्ड न0 17 चरखी दादरी को गिरफ्तार कर अदालत चरखी दादरी से दिनांक 25 अप्रैल तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सुमित साॅगवान ने बताया कि अभियोग मे आगामी कार्यवाही करते हुए एसआई नरेन्द्र प्रबन्धक थाना सदर दादरी द्वारा अपने पति की हत्या करवाने की आरोपी मोनिका देवी पत्नि मृतक प्रदीप वासी चरखी पुत्री श्रीराम सिंह वासी छप्पार जिला झज्जर को गिरफतार करके गहनता से पुछताछ की गई।
आरोपी मोनिका ने पुछताछ मे बताया कि जयवीर से करीब दो वर्ष पहले कुरूक्षेत्र मे बीएड करने के दौरान आपस मे दोस्ती हो गई थी। जिसका आरोपिता मोनिका के मृतक पति प्रदीप को शक होने पर प्रदीप मोनिका के साथ लडाई झगडा करने लग गया था। जिसके कारण दोनो ने आपस मे मिलकर प्रदीप को ठिकाने लगाने की ठान ली।
दोनो की योजना के अनुसार दिनांक 10 अप्रैल को मोनिका ने अपने पति प्रदीप को जयवीर के घर भेज दिया व जयवीर को फोन से बता दिया जयवीर ने मोनिका के कहे अनुसार प्रदीप को जूस मे नींद की गोलिया पिलाकर व उसके बाद ईन्जैक्शन लगाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मोनिका को आज अदालत मे पेश किया गया जो अदालत द्वारा आरोपी को जिला जेल झज्जर में बन्द करने के आदेश दिए।

Thursday, April 23, 2020

April 23, 2020

लॉक डाउन में पत्नी की बाजार जाने की जिद्द पति ने नहीं की पूरी, पत्नी ने कर ली आत्महत्या

पलवल (मनवीर)- पलवल में लॉक-डाउन के चलते पति-पत्नी का झगड़ा आपस मे इतना बढ़ गया की महिला ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। हालांकि यह अभी जाँच का विषय है की महिला ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है या उसे मारकर डाला गया है।
जानकारी के अनुसार पलवल चांदहट थाना क्षेत्र में आगरा केनाल अलावलपुर पुल के पास एक महिला की लाश पड़ी हुई मिली थी। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही थी। बाद में उसकी पहचान पलवल की शिव कोलोनी निवासी 27 वर्षीय ज्योति पत्नी धीरज पंचाल के रूप में हुई।
मृतिका के पति धीरज ने बताया की सोमवार की शाम पत्नी ज्योति उससे बाजार जाने की जिद कर रही थी, लॉक डाउन के चलते घर से बाहर जाने से मना किया था, जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। सुबह वह साढ़े आठ पौने नौ बजे घर से निकलकर चली गई थी। बाद में दोपहर को अलावलपुर नाका पुलिस से फोन आने पर अस्पताल आया तो यहाँ पहले से मौजूद मिले मायके वालों ने पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अब चांदहट थाना पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति धीरज, ससुर बालकिशन,सास कृष्णा,जेठानी कांता तथा जेठ रामकुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मृतका की भाभी सविता तथा जीजा बीरसिंह के अनुसार मृतका ज्योति की शादी 15 फरवरी 2015 में धीरज पुत्र बालकिशन के साथ की गई थी। धीरज शराब का आदि होने के कारण ज्योति को बहुत तंग करके मारपीट किया करता था। इनका पूरा परिवार लालची है। लालच के चलते बार –बार पैसों की मांग करते रहते थे। ज्योति को कई बार इतना पीटा की समाज की पंचायतें भी हुई। झगड़े के कारण ज्योति कई-कई माह मायके में भी रही।

Tuesday, April 21, 2020

April 21, 2020

पुलिस इंस्पेक्टर ने दो पुत्रों और पुत्रवधुओं को मारी गोली , एक की मौत


(अमन बांगर) कैथल : पुलिस कॉलोनी में इंस्पेक्टर सतबीर ने अपने बेटे की गोलियां मार कर हत्या कर दी , लगभग आधी राञि के समय घरेलू कहासुनी को लेकर इंस्पेक्टर सतवीर ने अपने दोनों बेटों पर किए फायर , इसमें दोनों पुत्रों को गोली लगी है और उनकी दोनों पुत्रवधू अपने आप को बचाते समय छत से कूद गई जिसमें गंभीर चोटें आई, एक पुत्र व दोनों पुञवधुओ को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया ,

गौरतलब है कि लाकडाउन शुरू होने से अब तक हरियाणा पुलिस के कर्मचारी डिप्रेशन में दिखाई दे रहे हैं क्योंकि हिसार में सिपाही विक्रम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी , कल गुड़गांव में तैनात इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली और देर रात कैथल में इंस्पेक्टर सतबीर ने अपने बेटों पर गोलियां चलाई ,
इन घटनाओं से तो यही लगता है कि दिन रात ड्यूटी करते करते हैं पुलिस कर्मचारी मानसिक संतुलन का शिकार हो गए हैं

Saturday, April 18, 2020

April 18, 2020

मेवात के बिछोर गांव के हिन्दू युवक को फेसबुक पर मुस्लिम समाज पर पोस्ट डालना पड़ा भारी।



मेवात के बिछोर गांव के हिन्दू युवक को फेसबुक पर मुस्लिम समाज पर पोस्ट डालना पड़ा भारी।

ज्ञात है कि उक्त युवक ने 15 अप्रैल को फेसबुक पर पोस्ट डाली थी जिसपर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ 17 अप्रैल को बिछोर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था ।

बावजूद इसके आज गांव के सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने युवक के घर पर देर रात किया हमला कर दिया, जिसमें उक्त युवक के पिता और छोटे भाई को गंभीर चोट आईं, जिसके देखते हुए घायलों को अलाफिया अस्पताल मंडीखेड़ा में भर्ती करवाया गया है ।

वही मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हैं।

मेवात ब्यूरो चीफ कमल कांत शर्मा की रिपोर्ट

Thursday, April 16, 2020

April 16, 2020

गेहूं काट थकान मिटाने पेड़ के नीचे करने लगा आराम, कार ने कुचला, मौत

पानीपत के समालखा कस्‍बे में दर्दनाक हादसा हुआ है। खेत से गेहंं काटकर थकान मिटाने को एक मजदूर पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। तभी एक कार ने उसे रौंद दिया। परिवार के अन्‍य सदस्‍य बाल-बाल बच गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

सिम्बलगढ़ वासी मजदूर वकील की कार के कुचलने से मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य लोग बाल-बाल बच गए। हादसा बुधवार दोपहर के वक्त का है, जब मृतक परिवार के अन्य लोगों के साथ खेत में गेहूं काटने के दौरान सड़क किनारे पेड़ के नीचे आराम कर रहा था। तभी कार सवार ने उसे कुचल दिया।

गेहूं काटने को गया था परिवार सहित
मृतक की पत्नी सुमन ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसके पास दो बेटे और एक बेटी है। बीते मंगलवार को वह, उसका पति वकील, बहन पूनम, उसका पति बलवान और परिवार के अन्य सदस्य बुढऩपुर वासी पप्पू त्यागी के खेत में गेहूं काट रहे थे। दोपहर के समय खाना खाकर सभी सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ के नीचे छाया में आराम करने लगे।

तेज गति से आई कार से हुआ हादसा
डेढ़ बजे के करीब बुढऩपुर की तरफ से एक तेज गति से कार आई और देखते ही देखते पेड़ के नीचे आराम कर रहे उसके पति वकील को कार ने कुचल दिया। जबकि थोड़ा दूर होने पर वो सभी बाल-बाल बच गए। उसके पति को गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने कार को कुछ सेकेंड के लिए रोका और फिर लेकर फरार हो गया। उस दौरान उन्होंने कार का नंबर नोट कर लिया।

कार चालक की लापरवाही
सुमन का कहना है कि कार चालक की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ और उसके पति की जान गई। पति की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं पुलिस ने मामले में कार चालक जगबीर वासी चिरसमी (सोनीपत) के खिलाफ केस दर्ज कर शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया।

Wednesday, April 15, 2020

April 15, 2020

जींद में ‘शेल्टर होम‘ में बैठकर कर्मचारियों ने पी शराब, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जींद, 15 अप्रैल।
कोरोना वायरस का फैलाव रोकने के लिए लागू लॉकडाऊन के बाद प्रवासी मजदूरों के शुरू हुए पलायन को रोकने के लिए बनाये गये ‘शेल्टर होम‘ में से जींद जिले के जुलाना के एक ‘शेल्टर होम‘ में कल रात विषैली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जाती है।
जुलाना में यह शेल्टर होम प्रवासी मजदूरों और साधुओं के लिए बनाया गया है जहां पर साधुओं के लिए खाने और देखभाल की जिम्मेवारी नगर परिषद के कर्मचारियों की लगाई गई है। होमगार्ड प्रदीप, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत डीआरडीए, जींद में पीसीओ प्रवीण और सफाई कर्मचारी अमित ने शराब पी। शराब विषैली निकली जिससे प्रवीण और अमित की हालत बिगड़ने लगी। पहले उनको जुलाना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई में प्रवीण ने दम तोड़ दिया और अमित की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर प्रदीप को भी उसके परिजनों ने जुलाना के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Sunday, April 12, 2020

April 12, 2020

हांसी सब्जी मंडी में भीड़ के फोटो देख गरम हुए कमीश्नर के तेवर, बिक्री करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

हांसीः  कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के बीच शारीरिक दूरी ही मूल मंत्र है। नई सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन ने अपना डंडा चला दिया है। कमीश्नर विनय सिंह शनिवार देर शाम को सब्जी मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे तो एसडीएम ने मंडी के हालात से कमीश्नर को वाकिफ करवाने के लिए दिन के फोटो पेश कर दिए। जिसके बाद कमीश्नर ने तुरंत नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए। पुलिस ने सब्जी मंडी में एक दुकान पर बिक्री करने वाले एक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
पिछले काफी समय से नई सब्जी मंडी में कई दिनों से लोगों की भीड़ एकत्रित होने की प्रशासन को शिकायतें मिल रही हैं। कई बार एसडीएम मंडी में आकर सब्जी क्रेता व विक्रेताओं को शारीरिक दूरी कायम रखने की सख्त हिदायत दे चुके हैं। लेकिन कई दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और नियमों को हवा में उड़ाते रहे। आखिर शनिवार को कमीश्नर विनय सिंह ने सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया तो एसडीएम ने पूरी स्थिति कमीश्नर के समक्ष रख दी। मंडी के फोटो देखते ही कमीश्नर ने लॉकडाउन में शारीरिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दे दिए। पुलिस ने सब्जी मंडी में 17-A दुकान पर बिक्री करने वाले व्यक्ति के खिलाफ धारा 144 के उल्लघंन करने का मामला दर्ज कर लिया है ।
April 12, 2020

थानेदार साहब ने लॉकडाउन में इतनी बाईकों को कर दिया इम्पाउंड की ट्रैफिक थाने में जगह पड़ गई कम


हांसी- लॉकडाउन में थानेदार साहब ने इतनी बाईक इम्पाउंड कर दी की थाने में जगह कम पड़ गई। अब थाने में इम्पाउंड वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान पूरा भर चुका है और अब नई जगह की तलाश की जा रही है। हर रोज औसतन दस बाइक इम्पाउंड की जा रही है और 20 से 25 वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। बेशक थाने में जगह भर चुकी हो लेकिन ट्रैफिक इंचार्ज का बाईक पकड़ो अभियान रुकने का नाम नहीं ले रहा। लॉकडाउन के पहले 18 दिनों में ही 114 मोटरसाइकलों को इम्पाउंड कर थाने में खड़ा कर दिया है। ट्रैफिक प्रभारी किसी राजनेता या खुद के महकमे के अफसर का सिफारिशी फोन तक नहीं सुनते।
लॉकडाउन के दौरान भी कुछ लापरवाह लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे। दुपहिया वाहनों पर घरों से निकलकर सड़कों पर तफरी करने वाले लोगों की ट्रैफिक इंचार्ज जमकर क्लास ले रहे हैं। इंस्पेक्टर विजय पूरा दिन सड़कों पर गश्त करते हैं और फिजूल घूमने वालों को देखते ही रुकवा लेते हैं। बाईक के कागज पूरे ना होने पर इम्पाउंड करते देर नहीं लगाते।


ट्रैफिक प्रभारी अब तक 422 वाहनों के चालान कर चुके हैं और 114 बाइक इम्पाउंड होकर थाने में खड़े हैं। ट्रैफिक थाने का आलम ये है कि बाईकों को खड़ा करने के लिए अब जगह कम पड़ने लगी है।

बाइकों पर सबसे अधिक युवक फिजूल घूमते हैं
ट्रैफिक थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया की  हांसी शहर की सड़कों पर फिजूल घूमने वालों में सबसे अधिक युवा हैं। ई-पास वाले वाहन चालकों को ही लॉकडाउन में छूट है। ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और दस्तावेज नहीं मिलने पर दुपहिया वाहनों को इम्पाउंड किया जा रहा है। थाने के अंदर पूरी जगह बाईकों से भर चुकी है अन्य स्थान की तलाश भी की जा रही है।

Friday, April 10, 2020

April 10, 2020

तबलीगी जमात पर सीएम सख्त, जांच नहीं करायी, तो होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तबलीगी जमात के सदस्यों को मानवता के आधार पर सामने आने की अपील की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि तबलीगी जमात के बहुत सारे सदस्यों की पहचान हो चुकी है। उनकी जांच हो रही है। उनको एहतियात के तौर पर होम क्वारंटाइन व आईसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है कि यह लोग शर्म या किसी अन्य वजह से सामने आने में कतरा रहे हैं। मेरी ऐसे लोगों से अपील है कि वह समाज के हितों को देखते हुए खुलकर सामने आयें। जिससे की उनकी पूरी तरीके से जांच हो सके। सीएम ने तेवर सख्त करते हुए कहा कि अगर बार-बार अपील करने के बाद भी लोग नहीं समझेंगे, तो कानूनी कार्रवाई होगी। हम किसी भी कीमत पर समाज के हितों की अनदेखी नहीं कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि जो लोग अभी भी अपनी पहचान छुपा रहे हैं, वह अपने साथ-साथ समाज का भी नुकसान कर रहे हैं।

घर पर पढ़े नमाज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है। ऐसे में जो मुस्लिम बंधु मस्जिद की जगह अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। किसी भी जगह लोगों के एकत्र होने से संक्रमण का खतरा होता है। ऐसे में धार्मिक स्थलों पर एकत्रिकरण प्रतिबंधित किया गया है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कसेंगे शिकंजा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग शरारत कर रहे हैं। ऐसे लोगों को कतई माफ नहीं किया जायेगा। किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ भड़काऊ भाषा का प्रयोग बर्दाश्त नहीं है। किसी भी हाल में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। उनको गिरफ्तार किया जा रहा है।

प्रदेश के चार जिलें सबसे ज्यादा प्रभावित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 155 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जंग में 31 लोगों ने विजय प्राप्त कर ली है। इन लोगों को अस्पताल से छुट्‌टी मिल चुकी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के चार जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। गुरुग्राम में 32, फरीदाबाद में 28, पलवल में 28 तथा नूंह में 38 पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इन जिलों में केस कम हो इसके प्रयास चल रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश के 15 जिलों में पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं।
April 10, 2020

लॅाकडाउन में 6 जिलों की पुलिस को चकमा दे कर स्‍कूटी से 127 किमी पहुंची युवती, प्रेमी को उठा ले गई

लॉकडाउन तोड़ मोहाली से पानीपत पहुंची प्रेमिका, प्रेमी को ढूढ़ कर स्‍कूटी से ले गई साथ
स्थानीय पुलिस को प्रेमी के घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। पुलिस सकते में आ गई। पुलिस प्रेमी को ढूंढ़ा, लेकिन नहीं मिला। प्रेमी ने मोबाइल फोन भी बंद कर रखा था। प्रेमिका ने दो दिन तक अपने प्रेमी को तलाशा और साथ ले गईं। इसके बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली।

प्रेमी युवती को छोड़ घर लौट आया था, नाटक का मंचन करते प्रेम परवान चढ़ा
आठ मरला चौकी के प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि मोहाली की युवती कोमल सिलाई सेंटर चलाती है। सात महीने पहले पॉलीटेक्निक का कोर्स अधूरा छोड़े चुका पावर हाउस कॉलोनी का लक्ष्यदीप दिल्ली में नाटक का मंचन करने गया था। वहीं पर कोमल भी थी। दोनों में प्रेम हो गया और वे साथ में रहने लग गए। युवती दावा करती रही कि दोनों ने विवाह कर लिया है। लेकिन वे विवाह से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा पाई। एक सप्ताह पहले लक्ष्यदीप युवती को मोहाली छोड़ घर लौट आया था।

पुलिस को बताया पति बीमार है
कोमल ने दो दिन तक लक्ष्यदीप को मोहाली में ढूंढा। सुराग नहीं मिला। फिर वह स्कूटी से 31 मार्च की रात को वहां से चली। 40 से ज्यादा नाकों पर उसे पुलिस ने रोका। उसने बताया कि पति बीमार है और पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वे रोई भी। पुलिस को यकीन हो गया और उसे जाने दिया। वे पावर हाउस कॉलोनी में लक्ष्यदीप के घर पहुंची। वहां पर नहीं मिला तो शहर में ढूंढने निकल गईं। 1 अप्रैल को वह लक्ष्यदीप को साथ ले गई।
April 10, 2020

दो सौ रुपया को लेकर दोस्त की हत्या, गिरफ्तार



दसवीं कक्षा एक छात्र ने महज 200 रुपए के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी। घटना रोहतक के सुनारिया कलां गांव की है।दोस्त ने घर में घुसकर 10वीं के छात्र रोहित को चाकू से गोद डाला। जहां ईलाज के दौरान पीजीआइ में उसकी मौत हो गई। रोहित (18) ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा दी थी। रोहित का दोस्त निकेतन रोहित के घर पर आया। उसने रोहित को आवाज लगाई। रोहित ने दरवाजा खोला तो दोनों के बीच बातचीत होने लगी। इसी दौरान निकेतन ने रोहित पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। जान बचाने के लिए रोहित घर में घुस गया, लेकिन आरोपित ने घर में भी कई वार किए और फरार हो गया। रोहित ने निकेतन से 200 रुपये ले रखे थे, जिनके लिए दोनों ने फोन पर भी गाली-गलौज हो चुकी थी। पुलिस ने निकेतन को गिरफ्तार कर लिया है। रोहित के पिता अशोक का कहना है कि बेटे को बड़े लाड-प्यार से पालकर बड़ा किया था, लेकिन क्या पता था कि दरवाजे पर दोस्त नहीं, बल्कि दोस्त के रूप में उनके बेटे का कातिल है। अगर जरा सा भी आभास होता तो दरवाजे पर बेटे को अकेला छोड़कर अंदर नहीं जाता। दोस्त बनकर आरोपित ने उनके इकलौते बेटे को मौत के घाट उतार दिया। रोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।यह पूरा घटनाक्रम गली में एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। पुलिस ने कैमरे की डीवीआर अपने कब्जे में ले ली है। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि आरोपित के साथ रोहित की फोन पर भी कहासुनी हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शाम के समय रोहित के शव का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें परिजनों के अलावा गांव के लोग शामिल हुए हैं।

Thursday, April 9, 2020

April 09, 2020

बिना मास्क लगाए गाँव मे घूम रहे युवको को टोका तो मारी गोली

जींद : कोरोनावायरस के चलते जींद जिले के घिमाणा गांव में एक युवक द्वारा बिना मास्क लगाए घूम रहे युवकों को टोकना महंगा पड़ गया। आरोप है कि जिन्हें युवक ने दिन में रोका था, उसी के परिजनों ने रात में उसे गोली मार दी। गोली मारने का आरोप महिला सरपंच के पति समेत चार लोगों पर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवक की हालत गंभीर है, उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
जिन दो युवकों के साथ कहासुनी हुई थी, उसका परिजन है सरपंच पति
घिमाना गांव में मंगलवार रात को कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश होने से रोकने के लिए बहबलपुर रोड पर नाका लगाया हुआ था। इस नाके पर दीपक अपने साथियों के साथ बैठा था। दीपक ने सदर थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस दौरान दोपहर को गांव का ही संदीप और दीपक आए जो मुंह पर मास्क नहीं लगाए हुए थे।उसने दोनों को मास्क लगाने के लिए कहा। इस पर दोनों आरोपियों ने संदीप को गोली मारने की धमकी दी और चले गए। मंगलवार रात करीब नौ बजे दीपक व अन्य युवक पहरा दे रहे थे। इसी दौरान दोनों आरोपियों के परिजन सुनील उर्फ सुनीला (महिला सरपंच पति) और मनजीत बाइक पर सवार होकर पहुंचे। दीपक का आरोप है कि इसी दौरान सुनील ने उसको गोली मार दी।
गोली उसकी छाती के पास जा लगी और वह वहीं गिर गया। इसके बाद दोनों उसको मरा समझकर बाइक पर वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों तथा परिजनों ने तुरंत दीपक को सिविल अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
सदर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि गांव मेंपहरे के दौरान मास्क न लगाकर बाहर घूमने पर दीपक के साथ दो युवकों की कहासुनी हुई थी। इसके बाद रात को यह वारदात हुई है। पुलिस ने दीपक के बयान पर गांव के ही संदीप, दीपक, मनजीत और महिला सरपंच के पति सुनील उर्फ सुनीला के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।