Breaking

Showing posts with label Education News. Show all posts
Showing posts with label Education News. Show all posts

Friday, February 18, 2022

February 18, 2022

यूक्रेन से भारत के लिए तीन उड़ानों का संचालन करेगी एयर इंडिया, इन तरीखों में उड़ान भरेंगे विमान

यूक्रेन से भारत के लिए तीन उड़ानों का संचालन करेगी एयर इंडिया, इन तरीखों में उड़ान भरेंगे विमान

नई दिल्ली : यूक्रेन और रूस के बीच माहौल और भी ज्यादा तनावपूर्ण होता जा रहा है। करीब 20 हजार भारतीय अभी यूक्रेन में रह रहे हैं। इन भारतीयों को स्वदेश वापसी को लेकर एयर इंडिया तीन उड़ाने संचालित करने जा रहा है। शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एयर इंडिया ने घोषणा की कि वह भारतीय नागरिकों की मदद के लिए भारत-यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगा।

अधिक जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने कहा कि 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) के बीच 3 उड़ानें संचालित की जाएंगी। इन उड़ानों की बुकिंग एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, काल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकेगी।

यूक्रेन से एयर इंडिया ये उड़ाने तब शुरू करने जा रहा है, जब रूस अपने रणनीतिक परमाणु बलों के बड़े पैमाने पर अभ्यास करने के फैसले के बाद वहां डर पैदा हो गया है। जो देश की परमाणु शक्ति की एक कड़ी याद दिलाता है।

*परमाणु और पारंपरिक हथियारों की विश्वसनीयता की जांच के लिए युद्धाभ्यास की योजना*
क्रेमलिन के प्रवक्ता के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व्यक्तिगत रूप से शनिवार के अभ्यास की देखरेख करेंगे, जिसमें अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों के कई अभ्यास प्रक्षेपण शामिल होंगे।  रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने कुछ समय पहले रूस के सैन्य कमान और कर्मियों की तैयारी के साथ-साथ अपने परमाणु और पारंपरिक हथियारों की विश्वसनीयता की जांच के लिए युद्धाभ्यास की योजना बनाई थी।

*पूर्वी यूक्रेन के लुगांस्क क्षेत्र में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच गोलीबारी*

इस बीच, पूर्वी यूक्रेन में शुक्रवार को गोलाबारी हुई जब सेना और मास्को समर्थित अलगाववादियों ने एक-दूसरे पर उकसावे का आरोप लगाया। समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार लुगांस्क क्षेत्र में सरकारी बलों और विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र के बीच की अग्रिम पंक्ति में विस्फोटों की गड़गड़ाहट और नागरिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

Thursday, February 10, 2022

February 10, 2022

सुप्रीम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 4 बच्चों का हुआ गोल्डन एरो अवार्ड के लिए चयन

*सुप्रीम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के 4 बच्चों का हुआ गोल्डन एरो अवार्ड के लिए चयन*
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जीन्द के भारत स्काउट एवं गाइड के 4 कब छात्र यश, वाशु, यश सैनी, तेजस का चयन हुआ है सभी चयनित बच्चे 22 फरवरी को चिंतन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में नेशनल चीफ कमिश्नर के के खंडेलवाल द्वारा सम्मानित होंगे। गोल्डन ऐरो अवाॅर्ड में चयन के लिए विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ व विद्यालय शिक्षिका एवं कब मास्टर किरण शर्मा को विशेष रूप से बधाई दी। 22 फरवरी को चिंतन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में नेशनल चीफ कमिश्नर केके खंडेलवाल ओमिक्रोन के कारण अबकी बार राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त द्वारा सभी चयनित बच्चों के सर्टिफिकेट विद्यालय में ही भेज दिए जाएंगे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उप-प्रधान बलवान कौशिक ने सभी चयनित बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Tuesday, December 28, 2021

December 28, 2021

कंचन ने जेबीएम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन टॉप किया

*कंचन ने जेबीएम कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन टॉप किया*     
जींद : जुलाना हल्के के जेबीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन का बीएड का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। कंचन शर्मा ने प्रथम व द्वितीय वर्ष के अंकों को मिलाकर के कुल 77.10% प्राप्त कर कॉलेज में अव्वल नंबर लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं एक कीर्तिमान स्थापित किया। 

गौरतलब है कि कंचन ने पिछले वर्ष भी कॉलेज टॉप कर अव्वल स्थान पर आई थी। ज्ञात हो की यह मेधावी छात्रा अपने पूर्ववर्ती विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाओं में भी अव्वल आती रही है। कंचन की इस उपलब्धि पर अनेकों बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं तथा शिक्षा के क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Thursday, December 16, 2021

December 16, 2021

चौधरी मित्रसेन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत

चौधरी मित्रसेन सभी के लिए प्रेरणा स्रोत
जींद ( संजय तिरँगाधारी ) ÷ चौधरी मित्रसेन आर्य की जयंती पर इंडस ग्लोबल एकेडमी किनाना में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में चौधरी मित्रसेन  की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किए गए और हवन करवाया गया। इसमें विद्यार्थियों ,अध्यापकों प्राचार्य व डायरेक्टर यज्ञ में शामिल होकर पूर्णाहुति के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम को सफल बनाया। और चौधरी मित्रसेन को पुष्प अर्पित किए। 
इंडस ग्रुप के डायरेक्टर सुभाष श्योराण ने बताया कि चौधरी मित्रसेन हम सभी के प्रेरणा स्रोत रहे हैं और रहेंगे। हम सब उनके दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करेंगे।
उनका सपना शिक्षा का अधिक से अधिक विस्तार करना था। तत्पश्चात एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इसके पश्चात सभी विद्यार्थियों को चौधरी मित्रसेन के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई । इसके बाद रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। जिसमें पोस्टर मेकिंग , स्लोगन प्रतियोगिता ,ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जींद शहर के विभिन्न विद्यालयों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और बहुत ही सुंदर सुंदर कलाकारी प्रदर्शित की। सभी विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त करने का जुनून झलक रहा था। इंडस ग्लोबल एकेडमी के डायरेक्टर प्रवीण परूथी ने बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्शिया ,दूसरे स्थान पर निशु ओर तीसरे स्थान पर वंशिका रही। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सृष्टि, दूसरे स्थान पर कुश ओर तीसरे स्थान पर प्रशांत रहा। ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नक्ष ,दूसरे स्थान पर भूमिका ओर तीसरे स्थान पर हर्षा रही।
डायरेक्टर प्रवीण परुथी व प्राचार्य प्रवीण कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रवीण कुमार ने सभी प्रतिभागियों का प्रांगण में आने पर धन्यवाद किया और बताया कि हम समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाते रहेंगें।

Thursday, June 24, 2021

June 24, 2021

स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर आज शिक्षा मंत्री से मिलेंगे प्राइवेट स्कूल संचालक

स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर आज शिक्षा मंत्री से मिलेंगे प्राइवेट स्कूल संचालक
चंडीगढ़ : आज प्राइवेट स्कूल संचालक हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात करेंगे। स्कूल संचालकों का कहना है कि अब समय आ गया है कि स्कूलों को दोबारा से खोला जाए, क्योंकि अब बच्चों की शिक्षा बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है। स्कूल संचालकों का कहना है कि अब ऑनलाइन क्लासों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास प्रभावित हो रहा है। ऐसे में ये जरूरी है कि स्कूलों को कोविड नियमों के साथ खोला जाए।

आपको बता दें, बुधवार को अंबाला में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बीजेपी विधायक असीम गोयल से भी मुलाकात की थी । असीम गोयल ने स्कूल संचालकों को आश्वासन दिया कि वो इस बारे में शिक्षा मंत्री से बात करेंगे। शिक्षा मंत्री और प्राइवेट स्कूल संचालकों के बीच होने वाली इस बैठक में विधायक असीम गोयल भी रहेंगे। ये बैठक शिक्षा मंत्री के चंडीगढ़ निवास पर होगी। गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से कमी आ रही है।

दूसरी लहर का असर लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। ऐसे में सरकार भी लॉकडाउन में लगातार ढील दे रही है। अब प्राइवेट स्कूल संचालक भी सरकार से इस उम्मीद में हैं कि स्कूलों को भी खोला जाए, ताकि वो आर्थिक संकट से उभर सकें और बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित ना हो।

Saturday, May 8, 2021

May 08, 2021

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. रामसजन पाण्डेय का काेरोना से निधन

बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. रामसजन पाण्डेय का काेरोना से निधन


रोहतक : बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. रामसजन पाण्डेय का शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है। डा. पाण्डेय महान शिक्षाविद थे, जिसके कारण उनके असामयिक परलोक गमन से उत्तर भारत के संपूर्ण हिंदी शिक्षक समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पाण्डेय कोरोना से पीड़ित थे, जिसके कारण शुक्रवार पूर्वान्ह 11 बजे उनका निधन हो गया। महंत बालकनाथ ने अंतर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डा. पाण्डेय के असामयिक परलोक गमन से विश्वविद्यालय के समस्त परिवार को एक अपूर्णीय क्षति हुई है। कुलपति पाण्डेय के निधन से इस दुखद घड़ी में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने भी कुलपति के परलोक गमन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।
डॉ. पाण्डेय ने चार वर्षों तक इस विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर अत्यंत निष्ठा और लगन से जो सेवा की है, जो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी। संसार में जन्म और मृत्यु शाश्वत है, परंतु कुछ मनुष्य अपने सद्गुणों और कर्मों से हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं। इसलिए इस मानव शरीर को परम प्रभु के स्मरण और सद्कर्मों में लगाकर हमें अपना जीवन सफल बनाना चाहिए। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर सतीश चंद्र शर्मा, मुख्य सलाहकार ओपी सचदेवा, श्रीमती अंजना राव ने अपनी संवेदना व्यक्त हुए कहा कि कुलपति पाण्डेय का असामयिक निधन विश्वविद्यालय परिवार के लिए अत्यंत दुखद है। इस दुखद घड़ी में विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, टीचिंग नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने भी कुलपति के परलोक गमन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी तथा उनकी आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। संपूर्ण मस्तनाथ परिवार इस दुख की घड़ी में संतप्त परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

Wednesday, May 5, 2021

May 05, 2021

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सार्थक पहल, कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को मुफ्त भोजन मिलेगा

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की सार्थक पहल, कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को मुफ्त भोजन मिलेगा

कुरुक्षेत्र :  वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के कारण कोविड पॉजिटिव कर्मचारियों के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा जी ने एक सार्थक पहल की है। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ के निदेर्शानुसार कुवि के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों के लिए मुफ्त भोजन व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है। कोई भी कुवि कर्मचारी जो कोरोना से संक्रमित है उसे अपने भोजन की व्यवस्था के लिए परेशान होने की जरूरत नही है। संक्रमित कर्मचारियों को सही समय पर भोजन मिले उसके लिए चीफ वार्डन प्रोफेसर डीएस राणा की अनुशंसा पर तीन सदस्यों की समिति को दो घंटे पहले फोन पर बताया जा सकता है। समिति के सदस्यों में डॉक्टर गोपाल प्रसाद (8708290060), डॉक्टर जितेंद्र कुमार (9416219644) व यशवीर (9896192895) से उनके दिए गए फोन नंबरों पर फोन करके भोजन की व्यवस्था के लिए संपर्क किया जा सकता है। काउंसलिंग के लिए कुवि कर्मचारी या उनके परिवार के सदस्य डॉक्टर सीआर ड्रोलिया (9991140540) व डॉक्टर हरदीप लाल जोशी (9416785665) से संपर्क कर सकते है। कुवि कर्मचारियों की हर संभव सहायता के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से वचनबद्ध है।
May 05, 2021

अब सरकारी स्कूल को प्राथमिकता दे रहे अभिभावक

अब सरकारी स्कूल को प्राथमिकता दे रहे अभिभावक

चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि लगभग दो लाख स्कूली बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया हरियाणा में एक मई से सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा और पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा की पिछली बार करीब 2 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल छोड़ कर सरकारी स्कूलों का रुख किया था । निजी स्कूलों द्वारा छात्रों को एसएलसी नहीं दिए जाने पर कहा की ये अनिवार्य है पर इसके बिना छात्रों को आरटीई के तहत अस्थाई रूप से दाखिला दे दिया जाएगा। विधानसभा में उठे 25 से कम बच्चों की संख्या वाले स्कूलों को बंद करने के फैसले में अब संशोधन किया गया है, अब 10 से कम बच्चों वाले स्कूलों को बंद किया जाएगा। इसके अलावा 10 से 25 की क्षमता वाले स्कूलों में एक शिक्षक किया जाएगा तैनात। बंगाल में बीजेपी समर्थकों के साथ की जा रही बदसलूकी और आगजनी हिंसा की घटनाओं पर कड़ी निंदा करते हुए कहा यह सेकुलरिज्म की हत्या है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाएं कलंक है। ऐसा करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता बनी रहेगी -
आज एक दैनिक अखबार मे छपी खबर का खंडन करते हुए शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य में दाखिले के संदर्भ में स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट की अनिवार्यता को समाप्त करने बारे कोई पत्र जारी नहीं किया गया है और इसकी अनिवार्यता ज्यों की त्यों बरकरार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 5 मई को एक समाचार-पत्र में निराधार खबर छपी है।

Saturday, April 24, 2021

April 24, 2021

मनमानी फीस वृद्धि के विरोध में डीएवी स्कूल गेट पर नारेबाजी

मनमानी फीस वृद्धि के विरोध में डीएवी स्कूल गेट पर नारेबाजी

-महामहिम के नाम नगराधीश को सौंप ज्ञापन
जींद : ( आरती शर्मा ) शुक्रवार को शहर के अर्बन एस्टेट स्थित डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों ने स्कूल गेट पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता रिटायर्ड सदर कानूनगो धर्मवीर भुक्कल ने की। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई।
इस दौरान स्कूल की मनमानी फीस वृद्धि व एडमिशन फीस, डेवलपमेंट चार्जिंग के विरोध में  अभिभावकों में भारी रोष दिखाई दिया। आरोप लगाया गया कि इस करोना महामारी के अंदर कुछ अभिभावकों ने एडमिशन फीस नहीं जमा कराने के कारण ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के तहत उन बच्चों को ग्रुप से रिमूव कर के शिक्षा से वंचित करने का काम किया गया है, जबकि देश के संविधान में देश के हर व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार मिला हुआ है।
 इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में अभिभावक स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नगराधीश दिनेश यादव को ज्ञापन सौंप। ज्ञापन में उपरोक्त तमाम मुद्दों का हल निकालने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की गई। अभिभावकों ने चेतावनी भी दी अगर स्कूल प्रशासन अपनी गलत नीतियों से बाज नहीं आता तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेवारी स्कूल प्रशासन की होगी।
इस मौके पर एडवोकेट अरविंदर नरवाल, एडवोकेट सुरेश गोयल, एडवोकेट देशराज सरोहा, एडवोकेट विजेंद्र सिंह, एडवोकेट संदीप दुहन, एडवोकेट नवीन सिंगला, एडवोकेट सतीश अत्री, रेखा नरवाल, मीनू दुहन, नीतू गोयल, जोगिंदर शर्मा,ज्योति, सविता, रिंकू गर्ग, जयप्रकाश, मोनिका, संध्या, भूपेंद्र, चरण सिंह, गीता सिंगला आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Wednesday, April 21, 2021

April 21, 2021

हरियाणा सरकार द्वारा फैसला , कल से 31 मई तक के लिए घोषित हुई छुटियाँ:- कंवरपाल गुज्जर, शिक्षा मंत्री

शुक्रवार से हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया हरियाणा सरकार द्वारा फैसला , कल से 31 मई तक के लिए घोषित हुई छुटियाँ:- कंवरपाल गुज्जर, शिक्षा मंत्री

-अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे है, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पहले स्कूल बंद करने का फैसला लिया था ऐसे में अध्यापकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेवारी इसलिए गर्मियों की छुट्टियां एडवांस में कई गयी :- कंवरपाल

-*आगे की स्थिति पर  लिया जाएगा फैसला की छुट्टियां बढ़ानी है या नही*
-कोविड वैक्सीन खराब होने पर बोले कंवरपाल -कहा ऐसी कोई बात नही शुरुयात में लोगो को गुमराह किया गया था इसलिए उस समय खराब हुई पर अब लोग जागरूक और लगातार वैक्सीन लग रही है सही जानकारी मंत्री दे सकते है 
-12वीं की परीक्षायों को लेकर फैसला अभी नही लिया परीक्षाएं होंगी चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन :- कंवरपाल

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

एजुकेशन:प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुला रहे निजी स्कूल संचालक, मास्क भी नहीं लगा रहे बच्चे

एजुकेशन:प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुला रहे निजी स्कूल संचालक, मास्क भी नहीं लगा रहे बच्चे

जींद : कोरोना बेशक अब सिमट रहा है और प्रदेश सरकार ने छठी से बारहवीं कक्षाओं के स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए हैं। स्कूल, कॉलेज खोलने के साथ ही एसओपी जारी कर कोविड-19 की हिदायतों का पालन करने के आदेश दिए गए हैं। बावजूद इसके जींद शहर में कई निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुलाकर कक्षाएं लगा रहे हैं। जो सरासर नियमों का उल्लंघन है। यही नहीं न तो स्कूलों और न ही बसों में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। बसों में सीटों से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है।
ऐसे में यदि किसी बच्चे को बुखार या अन्य कोविड के लक्ष्ण मिलते हैं तो दूसरे बच्चों को भी कोरोना होने का डर रहता है, लेकिन निजी स्कूल संचालक अपने लाभ के चलते प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुलाने लग गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल लगाने का समय भी 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक किया हुआ है, जबकि कई निजी स्कूल संचालक 9 बजे ही बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं। यही नहीं स्कूलों में सेनिटाइजेशन की भी कोई व्यवस्था नहीं है। अधिकतर बच्चों के मुंह पर मास्क नहीं होता है। उसके बावजूद बच्चों को कक्षाओं में बैठाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र लाने के निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन बिना स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र के ही बच्चे स्कूल आ रहे हैं। ऐसी ही स्थिति कॉलेजों में भी है।सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा। कॉलेज के अंदर विद्यार्थी झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। मास्क केवल गेट तक रहता है। सेनिटाइजेशन की व्यवस्था यहां भी नहीं है।

*बीईओ की टीम ने पटियाला चौक पर किए स्कूल चेक*

खंड शिक्षा अधिकारी जींद की टीम ने शुक्रवार को पटियाला चौक पर स्थित कई स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में प्राइमरी स्कूल के बच्चे बैठे हुए मिले। टीम के स्कूल पहुंचने के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। स्कूल संचालक ने टीम से भविष्य में आदेशों तक प्राइमरी कक्षाएं नहीं लगाने की बात कही और इसके लिए माफी भी मांगी।

*बसों की तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं*

बसों में बच्चों की ज्यादा संख्या बैठाई जा रही है, लेकिन इस तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं है। न ट्रैफिक पुलिस, न शिक्षा विभाग और न ही स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के नियमों की अनदेखी होने पर कोई कार्रवाई कर रहा है। यही हाल रोडवेज बसों का भी है। सोशल डिस्टेंस बिल्कुल खत्म हो चुका है।

*प्राइमरी के बच्चाें काे बुलाया ताे हाेगी कार्रवाई* : सुशील जैन

पिछले कई दिन से शिकायत आ रही थी कि कुछ निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुला रहे हैं। उनको समझाया, लेकिन नहीं माने। आज टीम भेजकर स्कूलों की जांच करवाई गई तो कुछ स्कूलों में प्राइमरी के बच्चे मिले। उन्होंने माफी मांगी कि भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। यदि कोई निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षा के बच्चों को बुलाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-सुशील जैन, खंड शिक्षा अधिकारी, जींद

*प्राइमरी की कक्षाएं आदेश आने के बाद ही लगेंगी*

विभाग के आदेश अनुसार केवल छठी से बारहवीं की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है। प्राइमरी की कक्षाएं आदेश आने के बाद ही लगाई जाएंगी।
-पुरुषोत्तम शर्मा, जिला प्रधान, जींद प्राइवेट स्कूल संघ

Monday, February 1, 2021

February 01, 2021

हरियाणा में अब 6वीं से 8वीं के लिए भी खुल रहे हैं स्कूल, सरकार ने दी इजाजत

 हरियाणा में अब 6वीं से 8वीं के लिए भी खुल रहे हैं स्कूल, सरकार ने दी इजाजत

चंडीगढ़। हरियाणा में छठी से आठवीं क्लास तक के स्कूल दोबारा आज एक फरवरी से खुलेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। इसमें यह भी कहा गया है कि छात्रों को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र लाना होगा कि उनमें कोरोना वायरस  संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है।

गौरतलब है कि स्कूलों में सबसे पहले कोरोना प्रोटोकॉल के साथ स्कूल शुरू करने की इजाजत दसवीं और बारहवीं क्लास के बच्चों से हुई थी। लेकिन राज्य में ये  पहला मौका है जब छठवीं से आठवीं के बच्चों के स्कूल आने का रास्ता साफ हुआ है। हालांकि बच्चों के स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में छठी से आठवीं की पढ़ाई का समय सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा।

वहीं प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई शुरू होने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। हरियाणा में स्कूल शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं। 

Sunday, November 8, 2020

November 08, 2020

राज्य सरकार का बड़ा फैसला:मेडिकल कॉलेजों की फीस 20 गुना बढ़ाई, एमबीबीएस के लिए सालाना फीस 54 हजार से बढ़ा 10 लाख रु. की

राज्य सरकार का बड़ा फैसला:मेडिकल कॉलेजों की फीस 20 गुना बढ़ाई, एमबीबीएस के लिए सालाना फीस 54 हजार से बढ़ा 10 लाख रु. की

चंडीगढ़ : प्रदेश में एमबीबीएस के लिए सालाना 10 लाख रु. का बॉन्ड देना होगा। साढ़े 4 साल के कोर्स के लिए कुल 40 लाख बॉन्ड देना होगा। पहले सालाना 54 हजार रु. फीस थी। फीस के लिए सरकार ने लोन की व्यवस्था का प्रावधान भी किया है। एमबीबीएस में यह प्रावधान चालू शैक्षणिक सत्र से ही लागू कर दिया है। पीजी कोर्स के लिए भी फीस तय की गई है। लेकिन यह अगले सत्र यानी 2021-22 से लागू होगी।
इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह पॉलिसी एनआरआई पर लागू नहीं होगी। सूत्रों का कहना है कि फीस को लेकर किए गए नए प्रावधानों से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुश नहीं हैं। बताया गया है कि इस मामले में उनकी सीएम से भी चर्चा हुई थी। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 800 सीटें हैं।

ऐसे समझिए फीस और बाॅन्ड का गणित

एमबीबीएस: दाखिले के वक्त 10 लाख रुपए का बाॅन्ड देना होगा। इसमें 80 हजार रु. फीस होगी। हर साल फीस में 10% की बढ़ोतरी होगी। दूसरे साल भी 10 लाख का बाॅड देना होगा। जिसमें 88 हजार रु. फीस के होंगे। इसी प्रकार अगले 2 साल भी 10-10 लाख का बाॅन्ड देना होगा। इसमें थर्ड-ईयर की फीस 96,800 रु. व लास्ट ईयर की फीस 1,06,480 रु. होगी।
पीजी कोर्स:* इस साल फर्स्ट ईयर के लिए 1.25 लाख, सेकंड ईयर के लिए 1.50 लाख व थर्ड-ईयर के लिए 1.75 लाख रु. फीस तय की है।

ऐसे चुकाया जाएगा लोन

नौकरी मिलने पर: जो स्टूडेंटस दाखिला लेगा, उसे सरकार अपनी गारंटी पर हर साल 10 लाख रु. का लोन दिलाएगी। यदि सरकारी नौकरी मिली तो उसका भुगतान सरकार खुद करेगी। यदि वह 7 साल से पहले नौकरी छोड़ता है तो उसी तारीख से आगे का बकाया लोन संबंधित को जमा कराना होगा।
*नौकरी नहीं मिलने पर:* जिन्हें नौकरी नहीं मिलेगी, उन्हें पैसा खुद किस्तो में जमा कराना होगा। पढ़ाई के बाद एक साल बाद तक लोन चुकाने से छूट रहेगी। इसके बाद 7 साल में पैसा चुकाना होगा।

Saturday, October 17, 2020

October 17, 2020

एग्जाम अलर्ट:डीएड परीक्षाएं 28 अक्टूबर से, एडमिट कार्ड 19 से बाेर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे, कार्ड पर काेराेना से बचाव की जानकारी होगी

एग्जाम अलर्ट:डीएड परीक्षाएं 28 अक्टूबर से, एडमिट कार्ड 19 से बाेर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होंगे, कार्ड पर काेराेना से बचाव की जानकारी होगी

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बाेर्ड 28 अक्टूबर से डीएड परीक्षाएं कराएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 19 से बाेर्ड की वेबसाइट पर अपलाेड होंगे। परीक्षा 23 नवंबर तक चलेगी। काेराेना के प्रति जागरूक करने के परीक्षाओं में काेराेना बचाव के नियमाें की पालना करनी हाेगी। बाेर्ड ने परीक्षाओं के एडमिट कार्ड पर काेराेना के पांच नियमाें काे विजुअल समेत अंकित किया है।
*ये नियम लिखे होंगे*
एडमिट कार्ड के सबसे उपर यह लिखा है कि अभी मास्क ही वैक्सीन है। कार्ड के निचले भाग में अवाेइड क्लाेज काॅटेक्ट। क्लीन यूअर हैंडस। खांसी व छींकते समय मुंह काे रूमाल से ढके रखें। वीयर माॅस्क। डीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 28 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगी, जबकि डीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 29 अक्टूबर से 23 नवंबर तक चलेगी। बाेर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि दाेनाें परीक्षाएं सायंकालीन सत्र दाे बजे से 5 तक करवाई जाएगी।
काेराेना काे देखते हुए परीक्षार्थियों काे सजग करने के लिए उनके एडमिट कार्ड पर काेराेना बचाव की जानकारियां दी गई हैं, जिनकी पालना करना जरूरी है। डीएड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड साेमवार से बाेर्ड की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिए जाएंगे

Friday, September 18, 2020

September 18, 2020

MDU कर्मचारियों ने कहा- बरोदा का उप-चुनाव करवाया गया तो हम भी इलेक्शन के लिए अड़ेंगे

रोहतक : काेविड-19 की वजह प्रदेश में सभी पंजीकृत संस्थाओं के चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। लेकिन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय  गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के पूर्व पदाधिकारी कह रहे हैं कि अगर सरकार ने बरौदा विधानसभा का चुनाव करवाया तो फिर उनकी एसोसिएशन का चुनाव भी हर हाल में करवाना पड़ेगा।
कर्मचारियों का कहना है कि जब विधानसभा का चुनाव करवाया जा सकता है तो गैर शिक्षक कर्मचारी संघ का क्यों नहीं। मालूम हो कि राज्य सरकार ने लगातार फैल रही महामारी के कारण सभी पंजीकृत संस्थाओं के चुनाव न करवाने का निर्णय लिया है। मदवि के कर्मचारी अब इसका विरोध करने लगे हैं। इनका कहना है कि प्रदेश के सभी दल बरौदा विधानसभा चुनाव की तैयारियां में लगे हुए हैं। लेकिन दूसरी ओर राज्य सरकार संस्थाओं के चुनाव करवाने में असमर्थता जाहिर कर रही है। कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश में केवल महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय गैर शिक्षक संघ ऐसी यूनियन है, जो विधानसभा से स्वीकृत है। कोविड-19 के दौरान अगर विधानसभा के चुनाव करवाए जा रहे हैं तो मदवि गैर शिक्षक संघ के चुनाव पर सरकार को बिल्कुल भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए। 

*संविधान में हर साल चुनाव करने का प्रावधान*

संघ के संविधान में प्रत्येक वर्ष चुनाव करवाए जाने का प्रावधान है। इसलिए सरकार चुनाव को स्थगित नहीं कर सकती है। विश्वविद्यालय स्वायत्त संस्था है। इसलिए राज्य सरकार के सभी नियम लागू नहीं होते हैं। अगर बरौदा विधानसभा का चुनाव करवाया गया तो हम चुनाव करवाने के लिए कहेंगे। - सुरेश कौशिक, महा सचिव महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक

तो हम भी हर हाल में गैर शिक्षक संघ का चुनाव करवाएंगे

बरौदा विधानसभा का उप चुनाव अगर सरकार ने करवाया तो हम भी हर हाल में गैर शिक्षक संघ का चुनाव करवाएंगे। क्योंकि यह हमारा अधिकार है। ऐसा नहीं हो सकता है कि सरकार चाहे वह चुनाव करवाए जाएं। और न चाहे वह इलेक्शन न हो।- फूल कुमार बोहत, पूर्व प्रधान महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक

बरौदा हलके में नहीं कोरोना

गैर शिक्षक कर्मचारी संघ का गठन हरियाणा विधानसभा की संस्तुति के आधार हुआ है। इसलिए सरकार बरौदा उप चुनाव करवा सकती है तो मदवि कर्मचारी एसोसिएशन क्यों नहीं। कोरोना का प्रकोप क्या बरौदा हलके में नहीं है। सुमेर सिंह अहलावत, पूर्व प्रधान, मदवि रोहतक

वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 अक्टूबर को हो रहा पूरा

फुल कुमार गुट से पूर्व प्रधान रणधीर सिंह कटारिया, कुलवंत मलिक से राजकुमार शर्मा और एसडीओ निरंजन उर्फ निन्नी चुनाव लड़ेंगे। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 अक्टूबर को पूरा होने जा रहा है। ऐसे में चुनाव उससे पहले करवाने अनिवार्य हैं। लेकिन यह तभी सम्भव है, जब कोविड-19 को लेकर स्थिति सामान्य रहती है। अगर महामारी बढ़ती है तो चुनाव स्थगित भी किया जा सकता है। लेकिन वर्तमान कार्यकारिणी काम नहीं करेगी। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने के बाद संघ की आगामी गतिविधियां चलाने के लिए एक कमेटी का गठन पूर्व प्रधान करते हैं।

ऐसे समझें मामले को

गत 17 अगस्त को जाट सभा की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल संपन्न हो गया। इससे पूर्व सभा ने चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाने की अनुमति जिला प्रशासन से मांगी। काफी दिनों तक प्रशासन ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया। इसके बाद जिला साेसायटी रजिस्ट्रार की तरफ से गत 27 अगस्त को जाट सभा को पत्र भेजा। जिसमें बताया गया कि कोविड-19 की वजह से जाट सभा का चुनाव नहीं करवाया जा सकता है। और बताया गया कि सभा अपना प्रशासनिक कामकाज करने के लिए तदर्थ कमेटी का गठन करे। 

संघ ने की बैठक

सरकार द्वारा चुनाव स्थगित करने की जानकारी बृहस्पतिवार को जब संघ की वर्तमान कार्यकारिणी को मिली तो दोपहर को बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संघ ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मांग की है कि 31 अक्टूबर तक नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाएं जाएं। क्योंकि संघ के संविधान में इस प्रकार की व्यवस्था की गई है। प्रधान कुलवंत मलिक ने मीटिंग में कहा कि हम तय समय पर ही चुनाव करवाने के पक्ष में हैं।
September 18, 2020

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने आंसर शीट अपलोड करने के लिए विद्यार्थियों को दिए तकनीकी विकल्प

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने आंसर शीट अपलोड करने के लिए विद्यार्थियों को दिए तकनीकी विकल्प

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय  द्वारा नियमित, दूरवर्ती पाठ्यक्रमों तथा प्राइवेट विद्यार्थियों  की स्नातक/ स्नातकोत्तर/इंजीनियरिंग/बी.एड. की सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाएं 10 सितम्बर से शांतिपूर्ण व सुचारु रूप से चल रही हैं। विद्यार्थियों को परीक्षा  में कोई भी परेशानी ना हो इस बात के लिए कुलपति डॉक्टर नीता खन्ना तत्परता से परीक्षा संबंधी फैसले ले रही है।
इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा सभी कक्षाओं की डेटशीट व विद्यार्थियों के अनुक्रमांक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एक ऐसा विश्वविद्यालय है जोकि इंटर-मीडिएट सेमेस्टर, प्राइवेट व दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की वार्षिक परीक्षाएं सुचारु व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के हितों और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही उक्त परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

Sunday, September 13, 2020

September 13, 2020

शिक्षा:स्कूल खाेलने के लिए अभिभावकों की राय जान रहे संचालक, ऑड-ईवन दिनों में कक्षाएं लगाने की योजना

शिक्षा:स्कूल खाेलने के लिए अभिभावकों की राय जान रहे संचालक, ऑड-ईवन दिनों में कक्षाएं लगाने की योजना

केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों काे खाेलने के दिए हैं निर्देश

अम्बाला : 18 मार्च से स्कूल बंद हाेने के बाद बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन कुछ स्टूडेंट्स व अभिभावकाें के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाई के फायदे हाेने की बजाय नुकसान अधिक हैं। ऐसे में 10वीं व 12वीं के बच्चाें के भविष्य काे ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलाें काे खाेलने के निर्देश दिए हैं। लेकिन स्कूल संचालक सबसे पहले अभिभावकाें व बच्चाें की स्कूल आने काे लेकर इच्छा जानना चाहते हैं। ऐसे में स्कूलाें की तरफ से पेरेंट्स के लिए कंसर्न फाॅर्म भेजे जा रहे हैं जिसमें अभिभावकाें की राय मांगी गई है। वैसे स्कूलाें ने बच्चाें की सेहत की सुरक्षा के लिए अपने बंदाेबस्त करने शुरू कर दिए हैं। सेनिटाइजेशन से लेकर साेशल डिस्टेंसिंग तक के प्रबंध किए जा रहे हैं।

पैडल सेनिटाइजर व सेंसर टैप लगाएंगे

स्कूल खुलने के बाद एक कक्षा में 12 बच्चाें काे ही बिठाया जाएगा। बच्चाें की क्लास ऑड-इवन दिनाें के हिसाब से लगेगी, यानि एक दिन छाेड़कर। स्कूल की एंट्री पर फिजिकली डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा। सभी काेरिडाेर में पैडल सेनिटाइजर, वाॅटर टैप व बाथरूम में सेंसर वाले टैप लगवाए जा रहे हैं। टीचर्स व बच्चाें के परिवार की हिस्ट्री नाेट की जाएगी। अभी सिर्फ स्टडी पर ध्यान दिया जाएगा किसी भी तरह की अन्य गतिविधियां नहीं कराई जाएंगी। इसके साथ बच्चाें काे याेग जरूर करवाया जाएगा। -नीलइंद्रजीत संधु, दि एसडी विद्या मंदिर स्कूल की प्रिंसिपल व डायरेक्टर

जानना चाहते हैं राय

ओपीएस स्कूल प्रिंसिपल नीलम शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट्स से फाॅर्म भरवाया जा रहा है। पेरेंट्स की राय जानी जाएगी। अभी बच्चाें काे डाउट क्लियर के लिए बुलाया जाएगा। एंट्री व एग्जिट के अलग-अलग गेट लगाए जाएंगे। साेशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फीट की दूरी का ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही माइंड ट्री, आईपीएस, सीसी काॅन्वेंट ऑफ सेकर्ड हार्ट आदि स्कूलाें में बच्चाें व अभिभावकाें की राय काे जानने के बाद निर्णय लिए जाएंगे।

एंट्री-एग्जिट अलग

स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नरेश गुगलानी ने बताया कि पेरेंट्स की राय मांगी जा रही है। बच्चाें के स्कूल के अंदर आने व बाहर जाने वाले रास्ताें काे अलग-अलग किया गया है। बच्चाें काे अलग-अलग बिठाने की व्यवस्था की जा रही है। बाॅर्डिंग के बच्चाें काे अभी नहीं बुलाया जाएगा। बच्चाें के लिए अलग-अलग बाथरूम की व्यवस्था की जाएगी। स्कूल में सेनिटाइजेशन करवाई जा रही है।

Thursday, September 10, 2020

September 10, 2020

प्रदेश में यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू, परीक्षार्थी ने उत्तरपुस्तिका के पेज पर मोबाइल नंबर लिखा तो अनफेयर मिन्स केस बनेगा

प्रदेश में यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू, परीक्षार्थी ने उत्तरपुस्तिका के पेज पर मोबाइल नंबर लिखा तो अनफेयर मिन्स केस बनेगा

अम्बाला : हरियाणा सरकार ने कोरोना के बीच विद्यार्थियों को दिया था ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह परीक्षा देने का मौका फाइनल ईयर के साथ-साथ रिअपीयर की भी हो रही है परीक्षा

हरियाणा में बुधवार से कॉलेजों में यूजी-पीजी अंतिम वर्ष रेगुलर और रिअपीयर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। परीक्षा देने के लिए ज्यादातर विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मोड ही चुना है। दिन में दो शिफ्ट में होने वाली परीक्षा में पहली बार कोरोना की वजह से ऑनलाइन तरीके से ली जा रही है। ऐसे में परीक्षा देने विद्यार्थियों पर ऑनलाइन तरीके से ही नजर रखी जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा काे लेकर कई नियम जारी किए गए हैं।
इनमें यह भी कहा गया है कि उत्तरपुस्तिका के किसी भी पेज पर विद्यार्थी अपना या किसी और का मोबाइल नंबर नहीं लिखेगा। अगर नंबर लिखता है ताे यूएमसी अनफेयर मिन्स केस समझा जाएगा। कॅालेज में सितंबर से अक्टूबर के बीच अंडर ग्रेजुएट छठे समेस्टर, पीजी चौथे समेस्टर की वार्षिक परीक्षाएं हाेनी है, जबकि अंडर ग्रेजुएट में दूसरे और चाैथे समेस्टर और पीजी के दूसरे समेस्टर की रिअपीयर परीक्षाएं हाेनी हैं। 10 सितंबर गुरुवार से परीक्षाएं शुरू हाे गई हैं। इनमें ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन माेड से परीक्षा देंगे।

Wednesday, September 9, 2020

September 09, 2020

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से चेकअप कराने का आग्रह

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से चेकअप कराने का आग्रह

यमुनानगर : हरियाणा में कोरोना की महामारी आए दिन भयावह हो रही है। इसी बीच बुधवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। ट्वीट के जरिये सेल्फ क्वारैंटाइन की जानकारी देते हुए गुर्जर ने अपने संपर्क में आ चुके लोगों को कोविड-19 जांच कराने की सलाह दी है। ध्यान रहे, हाल ही में चार दिन पहले गुर्जर ने हिसार जिले में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी। उधर, पहले उनके बेटे को भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर मंगलवार को ही टेस्ट करवाया था। बुधवार सुबह टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। गुर्जर ने खुद अपने ट्वीटर हैंडलर पर यह जानकारी सांझा की है। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया है कि वो खुद का टेस्ट करवाएं और संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिए आइसोलेट हो जाएं।
दरअसल, कंवरपाल गुर्जर के बेटे को कई दिन पहले कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद कंवरपाल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। पिछले दिनों कंवरपाल रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, भिवानी और हिसार जिलों में कार्यक्रमों व्यस्त रहे। यहां उन्होंने शिक्षक सम्मान समारोह के अलावा और भी कई कार्यक्रमों में भाग लिया है। हिसार में ही स्कूल में शिलान्यास समारोह के अलावा चार कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की थी। ऐसे में वह कोरोना के वाहक बन सकते हैं
September 09, 2020

शिक्षा विभाग ने भेजे प्रदेश के 119 मुख्याध्यापकों को नोटिस , क्यों न उन्हें मूल पदों पर भेजे

शिक्षा विभाग ने भेजे प्रदेश के 119 मुख्याध्यापकों को नोटिस , 'क्यों न उन्हें मूल पदों पर भेजें'

नारनौल : एक तरफ जहां शिक्षा विभाग  अध्यापकों को पदोन्नति के तोहफे डे रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के 119 मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों पर पदावनत होने की तलवार लटक रही है। शिक्षा विभाग के 119 मुख्याध्यापकों  को 15 दिनों का कारण बताओ नोटिस (Notice) जारी करते हुए उनसे पूछा है कि क्यों न उन्हें पदावनत (रिवर्ट) करते हुए उनके मूल पदों पर वापस भेज दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा 10 फरवरी 2014 को आदेश क्रमांक 04/9 - 2013 एचआरजी-11 (1) के अनुसार प्रदेश भर में 860 मौलिक स्कूल मुख्याधापक को प्रमोशन देकर हाई स्कूलों में मुख्य अध्यापक बनाये थे। इनमें से अनेक सी एवं वी अध्यापक शामिल थे। बाद में एक सिविल रिट संख्या 2884/2014 में इस लिस्ट को अंजू कुमारी एवं अन्य बनाम हरियाणा सरकार मामले में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय में चुनौती दी गई। याचिकाकर्ता अंजू कुमारी का तर्क था कि इस लिस्ट में अनेक अध्यापक सर्विस रूल 2012 के नियमों के अनुसार योग्य नहीं है। तब न्यायालय ने इन्हें रिवर्ट करने के आदेश दे दिए थे। इसके बाद जब पदोन्नत शिक्षकों को भी कोर्ट से स्टे मिल गया था। अब हरियाणा सरकार ने इन्हें 15 दिन का नोटिस जारी करते हुए इनसे पूछा है कि क्यों न इन्हें पदावनत (रिवर्ट) कर दिया जाए।