Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Tuesday, May 11, 2021

May 11, 2021

अभय चौटाला बोले- लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी का खेल फिर शुरू

अभय चौटाला बोले- लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी का खेल फिर शुरू

चंडीगढ़ : पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ से बयान जारी करते हुए कहा कि बड़े शर्म की बात है कि पूरा देश जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है, देश और प्रदेश के लोग मौत के मुंह मेें जा रहे हैं वहीं प्रदेश की भाजपा-गठबंधन सरकार और प्रमुख विपक्षी पार्टी के लोग कालाबाजारी और तस्करी में जुटे हैं।

उन्होंने ने कहा,पिछले दिनों फरीदाबाद से कांग्रेस का एक कार्यकर्ता आक्सीजन की कालाबाजारी करता पकड़ा गया था वहीं प्रदेश सरकार में बैठे रसूखदार लोग भी कालाबाजारी में लिप्त हैं और आपदा में अवसर का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। भाजपा-गठबंधन सरकार में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी का खेल फिर शुरू हो गया है। शराब गोदामों से शराब की पेटियां निकाल कर महंगे दामों में बेचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसका ताजा उदाहरण लॉकडाउन के दौरान फतेहाबाद जिले के भूना एवं दादरी में पकड़ी गई सैकड़ों शराब की पेटियां हैं जो झज्जर जिले के शराब के गोदाम से निकाली गई थी। शराब की तस्करी भाजपा-गठबंधन सरकार, अधिकारियों और शराब तस्करों की मिलीभगत से हो रही है।

इनेलो नेता ने कहा कि पिछले साल भी भाजपा-गठबंधन सरकार के मंत्री द्वारा शराब तस्करों के साथ साठ-गांठ कर और अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का शराब घोटाला किया गया था। उस समय भी अवैध रूप से शराब के गोदामों से शराब की बोतलें निकाल कर उन्हें महंगे दामों में बेचा गया था। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जहरीली शराब के कारण 47 बेकसूर लोगों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। उस शराब घोटाले की खानापूर्ति करने के लिए जांच भी की गई लेकिन आज तक न तो जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है और न ही शराब घोटाले में शामिल लोगों पर कोई कार्रवाई की गई है। इनेलो नेता ने पूरे शराब घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग दोहराते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच से ही शराब घोटाले में शामिल दोषियों को सजा दिलवाई जा सकती है।
May 11, 2021

सैलजा बोलीं- सरकार ने प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया

सैलजा बोलीं- सरकार ने प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया

चंडीगढ़ : हरियाणा काग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण हरियाणा में शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोहराम मचा हुआ है। प्रदेश भाजपा-जजपा सरकार की नाकामियों की लपटों से झुलस रहा है। लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही। सरकार ने प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। सरकार अंधी, गूंगी और बहरी बनी हुई है। यह सरकार हरियाणा के इतिहास की सबसे विफल सरकार है। यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सोमवार को जींद, रोहतक और भिवानी जिले की कांग्रेस कोविड रिलीफ कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेने के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के मौजूदा हालातों के बारे में कमेटी के सदस्यों से जानकारी ली और कमेटियों द्वारा इस महामारी में कोरोना पीडितों की मदद के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया।

  कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में न तो मरीजों को ऑक्सीजन मिल रही है, न बेड मिल रहे हैं, न वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। दवाइयों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है। सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को भरा होता और स्वास्थ्य सेवाओं पर समय रहते ध्यान दिया गया होता तो आज महामारी का यह संकट इतना गंभीर न दिखता। सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का माहौल है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की देखभाल खुद उनके परिजन कर रहे हैं। सैलजा ने कहा कि इस सरकार ने यदि समय रहते हुए कदम उठाए होते तो आज हालात इस तरह से नहीं बिगड़े होते। जब लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उस समय में भी सरकार द्वारा सिर्फ झूठी घोषणाएं की जा रही हैं। सरकार द्वारा गांवों में टेस्टिंग नहीं की जा रही है। जो टेस्ट हो रहे हैं, उनकी रिपोर्ट भी कई-कई दिनों में मिल रही है। आज प्रदेश के गांवों में हर दूसरे घर में लोगों को बुखार, खांसी और जुकाम है। यदि गांवों में बड़े स्तर पर कोरोना की जांच की जाए तो संक्रमितों की संख्या चौंकाने वाली होगी।सैलजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के साथ ही कोरोना मृतकों के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। 

इस दौरान बैठक में जींद जिले से विधायक सुभाष गंगोली, पूर्व विधायक भाग सिंह, रोहतक जिले से विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष पूनम चौहान, भिवानी जिले से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक सोमवीर सिंह, प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम से पूर्व सीपीएस राम किशन गुर्जर, हरियाणा कांग्रेस कोषाध्यक्ष रोहित जैन, मीडिया कोऑर्डिनेटर निलय सैनी, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज कपिल खेतरपाल समेत जिलों की कमेटियों के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

May 11, 2021

गांवों में कोरोना रोकने के लिए हर पंचायत को ग्रांट

गांवों में कोरोना रोकने के लिए हर पंचायत को ग्रांट

चंडीगढ : ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रण करने के लिए हरियाणा सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य सरकार जल्द प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के लिए आबादी अनुसार 50 हजार रुपये तक का फंड जारी करेगी। इस फंड के माध्यम से गांवों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएंगे तथा उनमें ऑक्सीमीटर, स्टीम मशीन, थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर चेकिंग मशीन व कोरोना से संबंधित आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से गांव स्तर पर ही मजबूती के साथ लड़ा जा सके। यह जानकारी सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। वे सोमवार को जेजेपी राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों, पार्टी विधायकों व जिला अध्यक्षों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री आवास पर उन्होंने इस संबंध में पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि गांवों में बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय है। इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा जहां ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए आठ हजार टीमों का गठन किया जा रहा है तो वहीं इसके अलावा सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए गांवों में ही कोरोना उपचार की व्यवस्था स्थापित करना बेहद जरूरी है इसलिए राज्य सरकार पंचायतों को तुरंत फंड मुहैया करवाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार सभी गांवों में उनकी आबादी अनुसार 10 हजार की जनसंख्या से कम वाले गांवों को 30 हजार और दस हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांवों को 50 हजार रूपये का फंड देगी। उन्होंने कहा कि गांवों में चौपाल, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में कोरोना आइसोलेशन सैंटर बनाए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनके संचालन के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी (एएनएम), आंगनबाड़ी वर्कर्स व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे और इन टीमों को सीएचसी व पीएचसी के इंचार्ज मॉनिटर करेंगे।

Sunday, May 9, 2021

May 09, 2021

कोरोना बचाव में कुप्रबंधन पर केंद्र व राज्य सरकार जिम्मेवार-परमिंद्र ढुल

कोरोना बचाव में कुप्रबंधन पर केंद्र व राज्य सरकार जिम्मेवार-परमिंद्र ढुल

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जुलाना के पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल ने कोरोना से लडऩे के लिए मेडिकल व्यवस्था प्रबंधन में खामियों के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार को जिम्म्मेदार ठहराया है। मेडिकल व्यवस्था के कुप्रबंधन पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के समय में भी सरकार कोरोना के इलाज से जुड़ी वस्तुओं पर भारी भरकम टैक्स वसूल रही है। ऐसा होने से कोरोना का इलाज बेहद महंगा सिद्ध हो रहा है। शनिवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए परमिंद्र सिंह ढुल ने कहा कि सरकार जहां कोविड की वैक्सीन पर 5त्न कर वसूल रही है, वहीं एम्बुलेंस खरीदने पर भी 28त्न जीएसटी ले रही है। इसी प्रकार अलग-अलग कीमत के मुताबिक पीपीई किट पर भी 5त्न और 12त्न जीएसटी वसूला जा रहा है। वहीं कोरोना टेस्ट किट पर 12त्न, मास्क पर 5त्न, वेंटिलेटर पर 12त्न और सैनिटाइजर पर 18त्न टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसी प्रकार से ग्लव्स, इंफ्रारेड थर्मामीटर, निस्संक्रामक, टिशू पेपर, फेसशिल्ड, डिस्पोजेेबल बैग, आदि पर 5त्न से 28त्न तक टैक्स लगाया जा रहा है। उन्होंने कि जहां सरकार को टैक्स सरंचना में रियायत देकर कोरोना इलाज को सस्ता बनाना चाहिए था, वहां आज सरकार कोरोना से अपने खजाने भर रही है। अपने ही देश के नागरिकों के प्रति यह सरकार के असंवेदनशील होने की एक बड़ी निशानी है।
उन्होंने कहा कि जहां कोरोना की पहली लहर में देशभर के गरीब मजदूर व दिहाड़ीदार निशाना बने थे, उसी प्रकार अब दूसरी लहर में गरीब मजदूर के साथ साथ मध्यम वर्ग निशाने पर आ गया है। सरकार के व्यवस्था कुप्रबंधन की वजह से यह सब कुछ हो रहा है। दूसरी लहर से लडऩे के लिए सरकार को व्यापक मेडिकल प्रबंधन करने चाहिए थे, मगर सरकार की दिलचस्पी चुनावी नीति बुनने में लगी रही। जिस वक्त ऑक्सीजन तथा दवाओं का प्रबंधन करना चाहिए था, उस वक्त चुनावजीवी सरकार किसानों-मजदूरों को आतंकवादी कहकर देशभर में चुनाव भ्रमण करने में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि जब से वैक्सीन निर्माताओं ने निजी संस्थानों, केंद्र व राज्यों के लिए अलग-अलग कीमतें सार्वजनिक की हैं, तब से टीकाकरण अभियान धीमा हो गया है।
May 09, 2021

विज की नाराजगी के बाद पुलिस विभाग ने कोविड-19 अस्पताल के लिए 440 गाड़ियां की रिलीज

विज की नाराजगी के बाद पुलिस विभाग ने कोविड-19 अस्पताल के लिए 440 गाड़ियां की रिलीज

चंडीगढ़  : हरियाणा के हैल्थ, होम एंड लोकल बॉडी मंत्रालय व उनके मंत्री अनिल विज पूरी तरह क्मांडिंग मूड में चल रहे है। प्राइवेट अस्पतालों में बेड, आक्सीजन, दवाईयों के दाम ज्यादा वसूले जाने की खबरों पर विज कहते हैं कि यह वक्त नहीं है कि किसी पर सख्ती करें। दवाईयों व आक्सीजन के आभाव में किसी की मौत नही होनी चाहिए, वरना सब जानते हैं कि मेरा नाम अनिल विज है। इसके साथ ही कमांडिंग आपरेशन में अनिल विज के दवाब के चलते पुलिस विभाग को डायल 112 की 440 गाड़ियां एम्बुलेंस सेवा "कोविड-19 हस्पताल सेवा" के लिए रिलीज करनी पड़ी हैं। कुल 630 वाहनों में से अन्य वाहन भी जल्दी रिलीज हो सकते हैं। अनिल विज का कहना है कि किसी गलत काम करने वाले को कभी बख्शता नहीं। यह तो मामला इंसान के जीवन से जुड़ा हुआ है। जो कोई भी अमानवीय कार्य कॅरोना की इस दूसरी तीव्र लहर में कर रहे हैं। सबकी खबर है। यह लोग अभी भी संभल जाएं ।

हरियाणा में इन दिनों एम्बुलेंस संचालकों द्वारा मनमाने दाम वसूले जाने के मामले सामने आ रहे हैं। जिस पर अब सरकार पुरी तरह सख्त हो गई है। न सिर्फ एम्बुलेंस बल्कि इस आपदा की घड़ी में हर प्रकार की कालाबाज़ारी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए हरियाणा में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जिसके तहत अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों से एम्बुलेंस चालकों द्वारा मनमाने दाम वसूलने की घटनाओं को देख अनिल विज ने ड्रीम प्रोजेक्ट हरियाणा पुलिस द्वारा डायल 112 के लिए खरीदे गए 630 वाहन तुरंत स्वास्थ्य सेवा एम्बुलेंस सेवा "कोविड-19 हस्पताल सेवा" के रूप में भेजने के आदेश दिए। पुलिस विभाग ने डायल 112 की 126 वाहन कई जिलों में भेज दिए।
अनिल विज इस घटनाक्रम से पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी वाहन न दिए जाने पर खफा नजर आए। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दी कि डायल 112 के सभी वाहन देने में कोई एतराज नहीं है। वाहन चालकों की कमी है। विज ने पुलिस विभाग में ट्रेंड ड्राइवरों को लगाने व फिर भी कमी पूरी रहने पर उन्हें बताने को कहा। पुलिस विभाग ने 4-5 दिनों में डायल 112 की 440 गाड़ियां एम्बुलेंस सेवा "कोविड-19 हस्पताल सेवा" के लिए रिलीज कर दी। अभी भी पूरी गाड़ियां नहीं भेजी गई हैं। सम्भावना है कि बाकी डायल 112 के वाहन भी जल्दी रिलीज कर कोविड पेशेंटों की सेवा में लगा दी जाएगी | पुलिस विभाग के पास यह विकल्प ड्राइवरों की कमी पूरी करने के लिए खुला है। रोडवेज से ड्राइवर लिए जा सकते हैं।
संख्या बढ़कर 40 हो गई , जिनमें 19 सरकारी तथा 21 प्राइवेट    
अनिल विज के अनुसार प्रतिदिन जितने कोरोना के नए मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, उनके 83 प्रतिशत से अधिक मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे प्रत्येक जिले के जरूरतमंद मरीजों को उनके घर द्वार पर ऑक्सीजन सिलैण्डर की सप्लाई 9 मई यानि रविवार से शुरू कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाने के साथ विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहॉ है।अनिल विज के अनुसार पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में कोरोना की कुल 13 टेस्टिंग लैब थी, जिनमें 8 सरकारी व 5 प्राइवेट लैब शामिल थी. आज इनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जिनमें 19 सरकारी तथा 21 प्राइवेट है। जल्द ही 8 नई लैब भी शुरू हो जाएंगी। प्रदेश में विभिन्न मेडिकल कॉलेजों, सरकारी अस्पतालों व प्राइवेट अस्पतालों में कुल 11.354 ऑक्सीजन बेड तथा 4,563 वेटीलेटर/आई.सी.यू. बेड की व्यवस्था है। प्रदेश में इस समय विभिन्न मेडिकल कॉलेजों, सरकारी अस्पतालों व प्राइवेट अस्पतालो में 9,188 कोरोना मरीज ऑक्सीजन स्पॉट पर तथा 4033 मरीज वेंटीलेटर/आई.सी.यू.हैं।
अनिल विज के अनुसार पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में मेडिकल कॉलेजों में कोरोना मरीजों के लिए 2.674 बेड की व्यवस्था थी, जो अब बढ़कर 8,777 बेड हो गई है।13 पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कुल 9.444 बेड की व्यवस्था थी, जो अब बढ़कर 22.429 हो गई है।पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में कोरोना के 10 लाख लोगों में से 1675 लोगों के टेस्ट किये जा रहे थे, जिनकी संख्या आज बढ़कर 3 लाख से भी अधिक हो गई है। पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में प्रतिदिन 42 हजार टेस्ट किये जाते थे, वहीं आज प्रतिदिन 52 हजार से अधिक टेस्ट किये जा रहे हैं।पिछले वर्ष मई के प्रथम सप्ताह में लोगों के कोरंटाइन के लिए कुल 17,618 बेड की व्यवस्था थी, जो अब बढ़कर 55,438 बेड हो गई है।
*रेमडेसिविर के सही वितरण का प्रबंधन*
अनिल विज के अनुसार इंजेक्शन रेमडेसिविर के सही वितरण के लिए  जिला स्तरीय समिति का पुनर्गठन किया है समिति के चेयरमैन संबंधित जिला के अतिरिक्त उपायुक्त होंगे और इसमें सिविल सर्जन या उनके प्रतिनिधि, आईएमए के जिला अध्यक्ष या उनके प्रतिनिधि तथा मुख्य फार्मासिस्ट/फार्मासिस्ट भी शामिल होंगे। ताकि इस इंजेक्शन के अंधाधुंध उपयोग की बजाए केवल जरूरत मंद रोगी को ही यह इंजेक्शन दिया जा सके।कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए रेमडेसिविर के इंजेक्शन की आवश्यकता पडऩे पर संबंधित जिले की समिति को आवेदन करना होगा। इंजेक्शन देने के लिए अनुमोदित अस्पताल को एचएमएससीएल द्वारा बताई गई वास्तविक लागत को संबंधित सिविल सर्जन को जमा करवाना होगा।
इसके अलावा, संबंधित सिविल सर्जन अनुमोदित अस्पताल के अधिकृत व्यक्ति को दवा जारी करेगा। प्रवक्ता ने कहा कि इंजेक्शन से एकत्र की गई राशि एचएमएससीएल के खाते में जमा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सिविल सर्जन उसी दिन दवा जारी करना सुनिश्चित करेंगे, क्योंकि स्टोर सप्ताह में सातों दिन 24 घण्टे खुला रहेगा यदि रेमडेसिविर इंजेक्शन जारी किया जाता है और रोगी की मृत्यु हो जाती है तो संबंधित अस्पताल रोगी के परिवार को राशि की प्रतिपूर्ति करेगा और उस दवा का उपयोग भविष्य में अनुमोदित केस के लिए स्टॉक में रखेगा। सिविल सर्जन को ऐसे मामले की तुरंत जानकारी दी जाएगी।
*कांग्रेस पर पलटवार* 
सोनिया गाँधी की मांग और उनके द्वारा उठाये जा रहे सवालों पर आज हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है। विज ने कहा कि हौंसला बढ़ाने की बजाय कांग्रेस हर रोज़ कोरोना से लड़ रहे लोगों का मनोबल गिराना चाहती है। वहीं अनिल विज ने आज अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना मरीजों की जिंदगियां बचाने में जुटे डॉक्टर्स , नर्सों , पैरा मेडिकल स्टाफ और सभी बैक ऑफिस में काम कर रहे लोगों सेल्यूट किया। कि वो लोग इस लड़ाई को लड़ रहे हैं और जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। 
May 09, 2021

हरियाणा के सभी गांव में कोरोना की टेस्टिंग के लिए 8000 टीमों का गठन

हरियाणा के सभी गांव में कोरोना की  टेस्टिंग के लिए 8000 टीमों का गठन

चंडीगढ़ :  - गांवों में कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की उच्च स्तरीय बैठक में 8000 टीमों का किया गया गठन।
-6700 गांवों में घर-घर जाकर की जाएगी कोरोना की टैस्टिंग
-गावों में दवाइयों की उपलब्धता पर भी रखा जाएगा ध्यान
-स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी होगा हर एक टीम का प्रमुख 
-गांवों को कोरोना संक्रमण से बचाने की कोशिश
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतिम व्यक्ति तक टेस्टिंग के दिये आदेश
-ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक 
-मुख्यमंत्री ने बैठक में ग्रामीण इलाकों में कोरोना टेस्टिंग के लिए हर घर तक पहुंचने के दिये आदेश
-गांवों में टेस्टिंग के लिए 8 हजार टीमें बनाने के निर्देश
-आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मिलाकर बनाई जाए टीमें
-ट्रेनी डॉक्टरों की अगुवाई में बनाई जाए टीमें- मुख्यमंत्री
-गांव में धर्मशाला, सरकारी स्कूलों या आयुष केंद्रों को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया जाए- मनोहर लाल

Saturday, May 8, 2021

May 08, 2021

भाजपा सरकार दुष्यंत चौटाला को मोहरा बना कर आए दिन किसानों को भडकाने को प्रयास कर रही है- होशियार सिंह

भाजपा सरकार दुष्यंत चौटाला को मोहरा बना कर आए दिन किसानों को भडकाने को प्रयास कर रही है- होशियार सिंह            

-बदोवाला टोल प्लाजा पर चल रहा 135वें दिन में प्रवेश
जींद /नरवाना : बदोवाल टोल प्लाजा पर चल रहे धरने का शनिवार को 135वां दिन था। किसान नेताओं ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला को सरकार ने किसानों को भड़काने के लिए तैयार कर लिया है तो सरकार भी यह जान ले कि भाजपा-जजपा का कोई भी नेता जींद जिले में कदम नहीं रख सकता और वह कोई नेता आ भी जाता है तो उसका विरोध करने के लिए लाखों की संख्या में किसान मौजूद रहेंगे। किसान नेता होशियार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला जींद में पहुंचना था लेकिन दुष्यंत चौटाला से पहले उनका विरोध करने के लिए लाखों की संख्या में किसान जींद के रेस्ट हाउस के बाहर पहुंच गए थे। जिसके बाद प्रशासन द्वारा कई बार गेट लगाकर किसानों को रास्ते में रोकने का प्रयास किया गया लेकिन किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन करते हुए जीन्द केपीडब्ल्यू रेस्टहाउस तक पहुंचे और वहां अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इस दौरान भारी पुलिस बल भी सरकार द्वारा जींद में तैनात किया गया थे। जिससे सरकार के लोगों की धज्जियां खुद प्रशासन ही उड़ाता दिखा किसान नेता ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा कई बार आह्वान कर चुका है कि किसान आंदोलन के जारी रहने तक बीजेपी का कोई भी नेता किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित ना करें अन्यथा उसका अंजाम बुरा ही होगा।
होशियार सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार ने अब दुष्यंत सिंह चौटाला को अपना मोहरा बना लिया है जो आए दिन प्रदेश में कहीं ना कहीं जाकर किसानों को भड़काने का प्रयास करते हैं ताकि किसानों के आंदोलन को बदनाम करके उसे आसानी से तोड़ा जा सके। लेकिन किसान पिछले कई महीनों से जिस प्रकार शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन चला रहे हैं उसी प्रकार आंदोलन जारी रहेगा क्योंकि खेत में खेती करना हमारा धर्म है और जब हमसे हमारी खेती ही छीन ली जाएगी तो हम अपने ही खेतों में मजदूरी करने की वजह और कुछ नहीं कर सकेंगे इसलिए अपनी मां समान खेती को बचाने के लिए किसान हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं और तब तक आंदोलन में डटे रहेंगे जब तक तीनों ने किसी कानून केंद्र की सरकार वापिस नहीं कर देती क्योंकि यह तीनों कृषि कानून किसान नहीं बल्कि बड़े कारपोरेट के हितेषी हैं।
May 08, 2021

जींद रिफिल होने गए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं आए वापिस

नागरिक अस्पताल में नहीं ऑक्सीजन सिलेंडर

-जींद रिफिल होने गए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं आए वापिस
-ऑक्सीन सिलेंडर न होने के चलते सांस लेने में दिक्कत वाले मरीज परेशान
जींद / उचाना ; नागरिक अस्पताल की बिल्डिंग देखने में तो चार मंजिल है, लेकिन यहां पर इन दिनों कोरोना संक्रमण होने से सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों के लिए कोई ऑक्सीन सिलेंडर उपलब्ध नहीं है। बीते रविवार को यहां से 20 ऑक्सीन सिलेंडर जींद नागरिक अस्पताल में रिफिल के लिए भेजे थे लेकिन वहां से आज तक ये ऑक्सीन सिलेंडर वापिस नहीं आए है। यहां पर आए सांस में तकलीफ वाले मरीज को अगर ऑक्सीन की जरूरत पड़ जाए तो यहां पर कोई व्यवस्था नहीं है। सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का कहना है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खुद के हलके के नागरिक अस्पताल में ये हालात है तो दूसरे अस्पतालों में क्या होगा।
*-5 से 7 मरीज आ रहे हैं जिनका ऑक्सीजन लेबल होता है कम-*
नागरिक अस्पताल में हर रोज 5 से 7 मरीज ऐसे आ रहे है जिनका ऑक्सीन लेबल 80 के आस-पास होता है। ऐसे मरीजों को तुरंत ऑक्सीन की जरूरत होती है लेकिन नागरिक अस्पताल में ऑक्सीन की किल्लत के चलते उन्हें जींद रेफर करना पड़ रहा है। चंद्रपाल शर्मा ने बताया कि उसका छोटा बेटा कोरोना पॉजिटिव है। खांसी होने के साथ-साथ उसको सांस लेने में परेशानी है। उचाना नागरिक अस्पताल में ऑक्सीन सिलेंडर के बारे में पूछा तो यहां पर ऑक्सीन सिलेंडर ही नहीं मिले। जींद में कई प्राइवेट अस्पताल में गया वहां भी नहीं ऑक्सीन सिलेंडर मिले तो सीविल अस्पताल में भी सांस लेने में हो रही परेशानी पर इंजेक्शन लगाया गया वहां भी ऑक्सीन की व्यवस्था नहीं हुई।
सुरेंद्र, बलवान, नरेंद्र, दीपक ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को जींद, सोनीपत जिले का कोविड-19 की स्वास्थ्य प्रबंधों का जायजा लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उचाना हलके के नागरिक अस्पताल में ऑक्सीन सिलेंडर तक नहीं है तो कैसे किसी सांस लेने में परेशानी वाली मरीज का उपचार होगा। यहां पर ऑक्सीन सिलेंडर तो सांस की दिक्कत वाले मरीज का उपचार हो जाएगा नहीं तो यहां से अगर दूसरे अस्पताल में लेकर जाते है तो ज्यादा परेशानी होने पर उसकी जान भी जा सकती है। जो सिलेंडर यहां से गए है कम से कम वो तो रिफिल होकर यहां आने चाहिए। यहां पर ऑक्सीन सिलेंडर हर समय रहने चाहिए ताकि कोरोना के मरीजों को तुरंत ऑक्सीन मुहैय्या हो कर उनका उपचार यहां पर समय पर हो सकें।  
*-जींद भेजे हैं रिफिल के लिए ऑक्सीन सिलेंडर -*
नागरिक अस्पताल एमओ डॉ. सुशील गर्ग ने बताया कि जींद नागरिक अस्पताल में 20 ऑक्सीन सिलेंडर जिनमें 18 छोटे, 2 बड़़े है रिफिल के लिए भेजा गया है। अब तक कोई ऑक्सीन सिलेंडर रिफिल होकर नहीं आया है। यहां पर ऑक्सीन की जरूरत वाले मरीज को जींद रेफर किया जाता है क्यों यहां पर ऑक्सीन सिलेंडर नहीं होते।

Friday, May 7, 2021

May 07, 2021

जींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विरोध में जुटे हजारों किसान, पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क

जींद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के विरोध में जुटे हजारों किसान, पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क

जींद : ( संजय तीरँगाधारी ) कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद दौरे पर पहुंचने वाले हैं। इसकी सूचना मिलते ही लगभग एक हजार से ज्यादा किसान चौटाला का विरोध करने पहुंच गए। पुलिस के नाके भी उन्हें नहीं रोक सके। बीकेयू जिला अध्यक्ष और खापों के अध्यक्ष की अगुवाई में किसान सड़कों पर उतर आए हैं। किसानों का कहना है कि चौटाला परिवार महम और कंडेला कांड के बाद अब जीन्द कांड भी करवाएगा।

दुष्यंत चौटाला का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरने वाला है। सूचना पाकर किसान भी पुलिस को चकमा देकर अर्बन एस्टेट के रास्तों से पुलिस लाइन की तरफ निकल गए हैं।

हालांकि डिप्टी सीएम के दौरे की किसानों को पहले कोई जानकारी नहीं थी। पुलिस प्रशासन के हरकत में आने और सुरक्षा बढ़ाने के कारण किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। दुष्यंत चौटाला जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने आ रहे हैं।

इससे पहले दुष्यंत चौटाला हिसार भी गए थे। वहां उन्होंने कोविड केयर अस्पताल के निर्माण का जायजा लिया था। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऑक्सीजन सुविधा वाले 500 बेड का यह अस्पताल एक सप्ताह में काम करने लगेगा।
May 07, 2021

सैलजा का मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर पलटवार

सैलजा का मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर पलटवार 

चंडीगढ़ :  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी में सरकार की नाकामी के अनेकों उदाहरण हमारे सामने हैं। कोरोना महामारी को आए एक वर्ष से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन इस सरकार ने इस समय में कोरोना को लेकर कोई भी तैयारी नहीं की। जिसका खामियाजा आज प्रदेश की जनता भुगत रही है। इस महामारी में सरकार की नाकामियों से प्रदेश की स्वास्थ्य व अन्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सर्वदलीय बैठक के बारे में बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते जनता की पीड़ा को सरकार के सामने रखना कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है और कांग्रेस पार्टी ऐसा करती रहेगी। अगर जनता की पीड़ा को सरकार के सामने रखना गलत है, तो कांग्रेसजन दोषी हैं। जहां भी अवश्यकता होगी, कांग्रेस पार्टी प्रदेशवासियों की आवाज को पूरी मजबूती से उठाएगी। 

 सैलजा ने कहा कि उन्होंने सर्वदलीय बैठक की मांग कोरोना महामारी से सामूहिक रूप से निपटने के लिए ही की थी। क्या यह मांग अनुचित है? यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री जी और सरकार की तरफ से स्वयं विपक्ष से संवाद नहीं किया जा रहा, विपक्ष संवाद करने की पहल कर रहा है तो मुख्यमंत्री जी उसे उसका पूर्वाग्रह बता रहे हैं। आज पूरा हरियाणा प्रदेश सरकार की विफलता के कारण कोरोना महामारी से कराह रहा है। यदि मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने सर्वदलीय बैठक के लिए एजेंडा सेट कर रखा है तो हां कांग्रेस पार्टी ने हरियाणावासियों के हितों के लिए एजेंडा सेट कर रखा है और जहां भी अवश्यकता होगी, कांग्रेस पार्टी अपने प्रदेशवासियों की आवाज पूरी मजबूती से उठाएगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सच्चाई को जानते हुए भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनकी सरकार अनजान बनी हुई है। हरियाणा में टीकाकरण का अभियान बिल्कुल ही धीमी गति से चल रहा है। ज्यादातर केंद्रों पर टीका खत्म हो चुका है। मरीजों को बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर व दवाइयां नहीं मिल रही हैं, जिसकी वजह से रोजाना लोगों की जानें जा रही हैं। ऑक्सीजन और दवाइयों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। प्राइवेट अस्पताल मरीजों से मनमानी वसूली कर रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर में हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बहुत ही खतरनाक हैं। कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पांव पसार रहा है। लेकिन सरकार त्वरित कार्रवाई करने और व्यापक कदम उठाने की बजाय इसपर मूकदर्शक बनी हुई है। कुमारी सैलजा ने कहा कि वह सरकार से पुनः अनुरोध करती हैं कि प्रदेश में महामारी की भयावह स्थिति के दृष्टिगत सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। वह विश्वास दिलाती हैं कि कांग्रेस पार्टी का कोरोना महामारी में सकारात्मक व सहयोगपूर्ण रवैया रहेगा और यह बैठक प्रदेश में जनता की पीड़ा को कम करने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Wednesday, May 5, 2021

May 05, 2021

हरियाणा में उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने जारी किया ये नोटिस

हरियाणा में उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने जारी किया ये नोटिस

नई दिल्ली : केंद्रीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव को लेकर नोटिस जारी कर दिया है। चुनाव आयोग की तरफ से देश में कोरोना महामारी को देखते हुए फिलहाल किसी प्रकार के उपचुनाव ना करवाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए चुनाव आयोग की तऱफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ रिपोर्ट

हरियाणा में दो सीटों को खाली घोषित किया गया है। ऐलनाबाद सीट से तत्कालीन विधायक अभय सिंह चौटाला ने इस्तीफा दे दिया था, वहीं कालका विधानसभा सीट से तत्कालीन विधायक प्रदीप चौधरी को हिमाचल प्रदेश की एक कोर्ट ने तीन साल का सजा सुनाई थी, जिसके बाद सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
ऐलनाबाद सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन कालका सीट पर उपचुनाव होने को लेकर संशय है, क्योंकि प्रदीप चौधरी को हिमाचल हाईकोर्ट से राहत मिल चुकी है और केस पर स्टे लग गया है। ऐसे में प्रदीप चौधरी विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से भी मुलाकात कर चुके हैं और सदस्यता बहाल करने की मांग कर चुके हैं।
अब चुनाव आयोग के नोटिस के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते उपचुनाव नहीं करवाए जाएंगे। ऐसे में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव लटक गया है। वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी अपनी सीट हार चुकी हैं, लेकिन वो मुख्यमंत्री बन गई हैं, तो उनके लिए भी उपचुनाव करवाना मुश्किल होगा।

May 05, 2021

BJP की हार पर बोला किसान संघ- बंगाल के बाद यूपी में भी 72% सीटें हार गई है

BJP की हार पर बोला किसान संघ- बंगाल के बाद यूपी में भी 72% सीटें हार गई है, अब ताबूत में आखिरी कील हम ठोकेंगे

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में चुनाव करवाने के लिए मोदी सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर बनी हुई है।
दरअसल जब देश में बीते महीने अचानक कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए तो सरकार ने लापरवाही बरतते हुए अपना सारा ध्यान चुनावों पर लगाया।
जिसका नतीजा आज है कि लाखों की तादाद में लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

सत्ता के लालच में मोदी सरकार ने लोगों की जान दांव पर लगाने का काम किया है। इस कड़ी में भारतीय किसान यूनियन ने मोदी सरकार पर हमला बोला है।
भारतीय किसान यूनियन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि “किसानों को दिल्ली की सीमा पर छोड़ सत्ता की ललक में दौड़ी बीजेपी को जनता ने बंगाल से तो भगाया ही, यूपी में 72% से ज्यादा सीटों से खदेड़ने का काम किया। अब तो सबक ले सरकार, वरना ताबूत में आखिरी कील भी ठुकेगी।”
किसानों को दिल्ली की सीमा पर छोड़ सत्ता की ललक में दौड़ी बीजेपी को जनता ने बंगाल से तो भगाया ही, यूपी में 72% से ज्यादा सीटों से खदेड़ने का काम किया। अब तो सबक ले सरकार, वरना ताबूत में आखिरी कील भी ठुकेगी

गौरतलब है कि देश में कोरोना की स्थिति को नजरअंदाज कर भाजपा ने अपना पूरा जोर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए लगाया।
लेकिन एड़ी चोटी का जोर लगाने के बावजूद भाजपा पश्चिम बंगाल में हार गई है। लोगों ने राज्य में भाजपा को बुरी तरह से नकार दिया।
वहीं उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में भी समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने बाजी मारी है। सत्ता के लालच में लोगों की जान दांव पर लगाने वाली भाजपा को लोगों ने उन्हीं के तरीके में जवाब दिया है।
दरअसल बीते कई दिनों से भारत में हर दिन 3 से 4 लाख के बीच कोरोना के मामले आ रहे हैं। भारत में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कई वैश्विक डॉक्टरों ने भी भारत में संपूर्ण लॉक डाउन करने की सलाह दी है।
इसके अलावा कई विपक्षी दलों ने भी भारत ने संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग कर चुकी है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे साफ इनकार कर दिया है।
May 05, 2021

सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- लोगों को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया, हालात बेहद भयावह

सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले- लोगों को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया, हालात बेहद भयावह

चंडीगढ़ : सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण अब शहरों के अलावा हरियाणा के गांव-गांव में भी फैल गया है। बड़े पैमाने पर लोगों की जान जा रही है, जिसका कोई रिकार्ड सरकार के पास नहीं है। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण से हालात बेहद भयावह हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। सरकार के रवैये से ऐसा लगता है कि उसने कोरोना के सामने घुटने टेक दिये और लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा देश की राजधानी से तीन तरफ से लगा हुआ है। महामारी के मौजूदा हालात में हरियाणा को आवंटित ऑक्सीजन का कोटा नाकाफी साबित हो रहा है। इसलिये केंद्र सरकार से उनकी मांग है कि तेजी से बिगड़ते मौजूदा हालात देखते हुए हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 252 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 500 मीट्रिक टन किया जाए।
May 05, 2021

कोरोना का हर दूसरा केस और हर चौथी मौत भारत से, प्रशांत बोले- सरकार को सिर्फ ‘सेंट्रल विस्टा’ की फिक्र है

कोरोना का हर दूसरा केस और हर चौथी मौत भारत से, प्रशांत बोले- सरकार को सिर्फ ‘सेंट्रल विस्टा’ की फिक्र है

नई दिल्ली : भारत में कोरोना के चलते लाखों लोग अपने परिजनों को खो चुके हैं। इस साल के अप्रैल महीने में महामारी की तीव्रता और सरकार की लापरवाही, दोनों सबसे ज़्यादा देखने को मिली।
इसी के साथ, बीते एक हफ्ते में वैश्विक स्तर पर कोरोना के कारण मरने वाले हर चार लोगों में से एक भारतीय था।
डब्लूएचओ (WHO) ने बुधवार को बताया कि पिछले एक हफ्ते में दुनिया भर में दर्ज हुए COVID-19 मामलों में से लगभग आधे भारत से थे।
उसने अपनी रिपोर्ट में सूचित किया कि एक हफ्ते में वैश्विक कोरोना संक्रमण मामलों में से 46% मामले भारत से थे। इसी के साथ 25% मौत के मामलें भी भारत से ही थे।
देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते ऑक्सीजन और अस्पताल के बेड की ख़ासा दिक्कत हो गई है। सब चंगा सी’ नहीं रहा। एक साल पहले सरकार को उन्हीं की एजेंसियों ने ऑक्सीजन की कमी के बारे में आगाह किया था।
लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए। इसका परिणाम सबके सामने है। अप्रैल महीने में कोरोना से मरे लोगों की लाशों का शमशानों और कब्रिस्तानों में अंबार लग गया।
अंतराष्ट्रीय मीडिया में भी मोदी सरकार की आलोचना हो रही है। इसी के साथ-साथ सरकार पर ‘इमेज मैनेजमेंट’ के भी आरोप लग रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा “जब ऑक्सीजन सप्लाई और अस्पतालों में बेड सुनिश्चित करने के लिए कोई नहीं है, सिस्टम चरमरा गया है, तब मोदी सरकार द्वारा 300 अधिकारिओं को COVID मैनेजमेंट पर अपनी इमेज सुधारने के लिए बुलवाया जाता है।
सरकार को लाखों मरते लोगों की कोई चिंता नहीं है। उसे केवल अपनी इमेज और सेंट्रल विस्टा में बन रहे प्रधानमंत्री के 13500 करोड़ के नए घर की फ़िक्र है!”
May 05, 2021

बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों के लिए सहायता राशि की घोषणा

बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों के लिए सहायता राशि की घोषणा

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल  ने पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए बीपीएल परिवारों को मुफ्त में राशन देने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा गरीब परिवारों को उपचार में आर्थिक मदद सात दिनों 35 हजार अधिकतम काकी घोषणा की है। संकट के इस दौर में गरीब परिवारों के लिए यह एक बेहतरीन घोषणा है। मुख्यमंत्री ने डिजीटल पीसी के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह घोषणा की है। प्रदेश के निजी अस्पतालों में उपचाराधीन बीपीएल परिवारों के कोरोना मरीजों के लिए की आर्थिक सहायता राशि की घोषणा की है। मदद वाली राशि सीधे निजी अस्पतालों के खातों में दी जाएगी। ऐसे सभी मरीजों के इलाज के लिए सरकार प्रतिदिन प्रति मरीज 5,000 रुपये अधिकतम 7 दिन की देगी सहायता देने की घोषणा की गई है।

May 05, 2021

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ भाजपा नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) बंगाल चुनाव नतीजों के बाद TMC पार्टी के लोगों द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं की लगातार राजनीति हत्या के विरोध में भाजपा जिला जींद के वरिष्ठ नेताओं ने जींद रानी तालाब पर सांकेतिक धरना दिया ।

धरने का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार राजू मोर व भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने किया । कोरोना महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में ही प्रमुख कार्यकर्ताओं को धरने में बुलाया गया था । जिला अध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि बंगाल में हो रही घटनाएं सरासर लोकतंत्र की हत्या है और स्वच्छ लोकतांत्रिक राजनीति के लिए कलंक हैं । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी के नेतृत्व में बंगाल समेत पूरे देश मे विरोध स्वरूप धरने हो रहे हैं, इसी कड़ी में जींद में भी विरोध प्रदर्शन किया गया है । उन्होंने कहा कि चुनावी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है, घरों को जलाया जा रहा है ।
विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि बंगाल में हो रही राजनीतिक हिंसा व गुंडागर्दी लोकतंत्र के लिए खतरनाक है । राजनीति में हार जीत लगी रहती है और चुनाव के बाद चुनावी बातें खत्म हो जाती हैं परंतु जिस तरह भाजपा कार्यकर्ताओं को रंजिश के तहत हिंसा करके मारा जा रहा वो बेहद शर्मनाक और निंदनीय है । बंगाल में 1947 से जैसे हालात बन गए हैं । हालातों को देखते हुए बंगाल सरकार को भंग करके राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आवश्यकता है ।
इस अवसर भाजपा जिला महामंत्री डॉ सैनी, वरिष्ठ नेता डॉ ओम प्रकाश पहल, सुभाष शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
May 05, 2021

ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली HC ने लगाई मोदी सरकार को फटकार- आप आंखें मूंद सकते हैं, हम नहीं

ऑक्सीजन संकट पर दिल्ली HC ने लगाई मोदी सरकार को फटकार- आप आंखें मूंद सकते हैं, हम नहीं

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान हर दिन देशभर में तीन से चार लाख मामले सामने आ रहे हैं। बीते साल आई पहले लहर के मुकाबले कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मौतों का आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसका अहम कारण है अस्पतालों में हुई ऑक्सीजन की कमी।
आज इसका ठीकरा केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर फोड़ा जा रहा है। दरअसल बीते साल आई कोरोना महामारी में की गई अनदेखी की वजह से ही आज हालात ऐसे बन चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होते देख कर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। दरअसल मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की है।
सुनवाई के दौरान मोदी सरकार को फटकार लगाते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि हम उस तरह आंखें मूंद नहीं सकते। जिस तरह से सरकार कर रही है।
दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट में अमिकस क्यूरी ने यह जानकारी सांझा की है कि राजधानी में ऑक्सीजन की कमी की वजह से लगातार लोग मर रहे हैं। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार स्थिति को कंट्रोल करने में क्यों नाकाम हुई हैं ?
दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि अगर महाराष्ट्र में इस वक्त ऑक्सीजन की खपत कम हो रही है तो वह ऑक्सीजन के टैंकर दिल्ली में भेज सकते हैं। ताकि लोगों को बचाया जा सके।
किसी भी राजनीतिक दल के नेता ने लोगों से इस बारे में अपील क्यों नहीं की कि अगर किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत ना हो। तो वह उसे वापस लौटा दे ताकि जरूरतमंद लोगों को इसकी आपूर्ति की जा सके।
इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने आईसीएमआर को भी निर्देश जारी किए हैं। जिसमें यह कहा गया है कि लोगों को एक वीडियो क्लिप जारी कर कोरोना संक्रमण के लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाए।
उन्हें बताया जाए कि अगर इस तरह के लक्षण दिखे तो उन्हें क्या करना चाहिए? उन्हें हर अस्पताल आने की जरूरत कब पड़ सकती है? इसके साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का इस्तेमाल किस तरह करना है ?
May 05, 2021

दुःखद खबर- नहीं रहे पूर्व मंत्री बहादुर सिंह, आज होगा अंतिम संस्कार

दुःखद खबर- नहीं रहे पूर्व मंत्री बहादुर सिंह, आज होगा अंतिम संस्कार

भिवानी : वरिष्ठ जेजेपी नेता पूर्व शिक्षा मंत्री चौधरी बहादुर सिंह का मंगलवार शाम हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह उनके पैतृक गांव गागड़वास, लोहारू, जिला भिवानी में होगा।

चौधरी बहादुर सिंह एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत होने के बाद राजनीति में आए और 2000 से 2005 तक हरियाणा के शिक्षा मंत्री रहे।
जेजेपी परिवार ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति की प्रार्थना करता है।
May 05, 2021

नगर परिषद चेयरपर्सन का पिता और भाई तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

नगर परिषद चेयरपर्सन का पिता और भाई तीन लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कैथल :  विजिलेंस विभाग  की टीम ने कैथल की नगर परिषद की चेयरमैन सीमा कश्यप के पिता सुरेश कश्यप तथा भाई शिवा कश्यप को कूड़े उठाने के ठेकेदार से चैक देने की एवज में तीन लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने नगर परिषद की चेयरमैन सीमा कश्यप, उसके पिता सुरेश कश्यप तथा भाई शिवा कश्यप के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। टीम ने सीमा कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी की अनुमति के लिए विभागीय अधिकारियों को लिखा है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का ठेका बलबीर सिंह को दिया हुआ है। बलबीर ने विजिलेंस विभाग कैथल को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने अपने काम की एवज में जब नगर परिषद से चैक देने की मांग की तो नगर परिषद की चेयरमैन सीमा कश्यप ने चैक नहीं दिया। बार-बार टरकाने के बाद जब उसने सीमा कश्यप से बात की तो उसने कहा कि वह उसके पिता सुरेश कश्यप से बात करे। सुरेश कश्यप ने उसे चैक देने के लिए साढ़े चार लाख की रिश्वत देने की मांग की। बाद में उनका सौदा तीन लाख में तय हो गया। विजिलेंस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने इसके लिए नायब तहसीलदार हरिकेश को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर टीम का गठन किया

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

विधायक कृष्ण मिढ़ा ने व्हीलचेयर, पानी के केंपर व 10 हज़ार डिस्पोजल गिलास भेट किए

विधायक कृष्ण मिढ़ा ने व्हीलचेयर, पानी के केंपर व 10 हज़ार डिस्पोजल गिलास भेट किए

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल का दौरा किया और यहां कोरोना संक्रमित व अन्य मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को अपनी तरफ से व्हील चेयर, पानी के कैंपर व 10 हजार डिस्पोजल गिलास भेंट किए। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन को विश्वास दिलाया कि अस्पताल सुविधाओं के लिए अगर किसी भी चीज की जरूरत है तो तुरंत प्रभाव से उन्हें बताएं। वो अपने स्तर पर तथा सरकार के स्तर पर उन जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद उन्होंने सीएमओ डा. मनजीत सिंह व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों से से कोरोना संक्रमितों के उपचार को लेकर बातचीत भी की। इस दौरान चिकित्सक स्टाफ ने कई मांगों से उन्हें अवगत भी करवाया,  जिन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचे और मरीजों व उनके तामिदरारों से बातचीत की। इसके बाद विधायक ने सीएमओ डा. मनजीत सिंह को कोरोना संक्रमितों के लिए जरूरत का सामान सौंपा। उन्होंने मरीजों व तामिरदारों से भी बात की और धैर्य बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जींद का स्वास्थ्य विभाग कोरोना व अन्य मरीजों के उपचार को लेकर बेहतरीन काम कर रहा है। इसलिए उपचार को लेकर मरीज व उनके तामिरदार धैर्य न खोएं। जींद में प्रदेश सरकार तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा उपचार के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। अस्पताल के पास ऑक्सीजन गैस की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए दवाई उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आरएसएस द्वारा पीपी सेंटर के पास टीकाकरण कैंप के निकट ही टैंट की व्यवस्था की जा रही है ताकि वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को धूप में न खड़ा होना पड़े। उन्होंने शहर के लोगों, समाजसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि वो भी अस्पताल प्रशासन को जरूरत का सामान उपलब्ध करवा सकें तो जरूर करवाएं। क्योंकि इस समय हर वो चीज कोरोना संक्रमितों के लिए काम आएगी जो अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाएगी।