Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Saturday, October 10, 2020

October 10, 2020

मोदी जी! धनखड़ तो आपकी भी नहीं सुनते:गोहाना में कार्यक्रम के दौरान 35 गुना 20 वर्गफीट के मंच पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष समेत 46 लोग हैं, लेकिन सिर्फ 2 ने ही सही से मास्क लगाया है।

मोदी जी! धनखड़ तो आपकी भी नहीं सुनते:गोहाना में कार्यक्रम के दौरान 35 गुना 20 वर्गफीट के मंच पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष समेत 46 लोग हैं, लेकिन सिर्फ 2 ने ही सही से मास्क लगाया है।

गोहाना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जन जागरुकता कार्यक्रम शुरू करते हुए कहा था कि जब तक कोरोना की दवा नहीं आ जाती, तब तक मास्क ही वैक्सीन है। पूरे देश से आह्वान किया था कि मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस रखें, लेकिन ओमप्रकाश धनखड़ जब से हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बने हैं, वे सार्वजनिक कार्यक्रमों में न तो सही से मास्क पहनते हैं और न ही सोशल डिस्टेंस रख रहे।

प्रधानमंत्री की अपील के अगले दिन भी गोहाना में नियम तोड़ते दिखे। इस बारे में जब ओपी धनखड़ से हमने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मुझे कोई बात नहीं करनी है।
झूठ के सहारे चल रही कांग्रेस की राजनीति : धनखड़
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने कृषि कानूनों को केंद्र सरकार का क्रांतिकारी कदम बताया। नए कानून में किसानों के लिए फसल बेचने को अन्य विकल्पों का प्रावधान किया है। कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो स्वामीनाथन रिपोर्ट को दबाए रही। कांग्रेस की राजनीति झूठ के सहारे चल रही है। इसलिए सच को हारने नहीं देंगे।

Friday, October 9, 2020

October 09, 2020

हरियाणा पुलिस का सिपाही रिश्वत लेते गिरफ्तार

हरियाणा पुलिस का सिपाही रिश्वत लेते गिरफ्तार


फरीदाबाद :  देश में रिश्वत लेना आम बात सी हो गयी है खासकर पुलिस महकमे के लिए। बतादे कि लोगो का कहना है कि पुलिस अब बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करती तो वही दूसरी तरफ हरियाणा में भी ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है। हालांकि ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है। बतादे कि हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने हरियाणा के एक सिपाही को घूस लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। ईएचसी मान सिंह नाम के इस सिपाही को 10 हजार रुपए घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल यह मामला फरीदाबाद के अलावपुर गांव का है। जहां पर ईएचसी मान इलाके में रहने वाले एक शख्स से एक मामले के निपटारे के लिए लगातार पैसों की डिमांड कर रहे था। उस व्यक्ति ने इसकी शिकायत हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो से कर दी। अलावपुर गांव के निवासी जोगिन्द्र ने बताया कि उसके बेटे लोकेश कुमार पर मुकदमा न0 209/20, धारा 323, 506, भा0द0स0 एंव 25/54/59, आमर्स एक्ट लगा है। ऐसे में ईएचसी मान सिंह ने बिना हवालात में बंद किये सीधा अदालत में पेश करने और जमानत के लिए 10,000 रुपए मांगे। जोगिंद्र सिंह ने इसकी शिकायत हरियाणा स्टेट विजिलेंस में की। और फरीदाबाद की टीम ने डयूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आरोपी सिपाही को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तो वहीं हरियाणा स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जाल बिछा कर ईएचसी मान एक आरोपी सिपाही को गिरफ्तार किया।
October 09, 2020

हरियाणवी रागनी लेखक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

हरियाणवी रागनी लेखक अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

चंडीगढ़: हरियाणा में अपराध और जुर्म का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। अब आम लोग ही नहीं बल्कि बढ़ी - बढ़ी हस्तियां भी जुर्म और अपराध के मामलो में लिप्त पाए जाते है। बताना दिलचस्प होगा कि हरियाणवी रागनी लेखक रोहित सरदाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किये गए हैं। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच 30 की टीम ने आरोपी लेखक को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि आपको बता दें कि रागनी लेखक रोहित सरकार ने मोस्टवांटेड गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर का गुणगान करने वाली रागनी लिखी थी, जिसके बाद वह चर्चा में आ गया था। यह रागनी काफी वायरल हुई थी जिसके बाद पुलिस को रोहित के गैंगस्टर से लिंक होने का संदेह हुआ था।   



दअरसल महेंद्रगढ़ के खैरोली निवासी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर पर हरियाणा व राजस्थान में कई केस दर्ज है। दोनों राज्यों की टीम ने पांच लाख रुपये का इनाम भी रखा है। राजस्थान में एक केस में पपला गुर्जर पकड़ा गया था लेकिन उस वक्त उसके साथी उसे पुलिस गिरफ्त से भगा लाए थे। जिसको लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने शक के आधार पर प्रह्लादपुर में छापेमारी भी की थी, लेकिन उन्हे कुछ नहीं मिला था। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने दो दिन की पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। बतादे कि पुलिस की टीम ने बताया कि उन्हे मुखबिर मिली थी कि रोहित सरदाना के पास अवैध हथियार है। उसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी। जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के वक्त पिस्तौल और कारतूस बरामद किये गए।
October 09, 2020

पिता नहीं भर सका बिल तो अस्पताल ने नवजात बच्चों को देने से किया मना, सीएम विंडो पर भेजी शिकायत

पिता नहीं भर सका बिल तो अस्पताल ने नवजात बच्चों को देने से किया मना, सीएम विंडो पर भेजी शिकायत


भिवानी : शहर के निजी अस्पताल संचालक पर गांव डुडीवाला निवासी रवींद्र सिंह ने अपने दो नवजात जुड़वा बच्चों को अस्पताल में जबरन रखने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पीडि़त ने उपायुक्त व सीएम विंडों पर शिकायत भेजी है।पीडि़त रवींंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी सीमा देवी को नसिंर्ग होम में अल्ट्रासाउंड के लिए लेकर आया था। लेकिन डॉक्टर ने कहा कि उसका ऑप्रेशन करना पड़ेगा। रवींद्र ने बताया कि उसने चिकित्सक से कहा था कि वह अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल में ले जा रहा है। मगर चिकित्सक ने कहा कि सरकारी अस्पताल में अच्छे डॉक्टर नहीं हैं, वहां उसकी मौत हो जाएगी। रवींद्र ने कहा कि वह अपने घरवालों को बुला लेता है। लेकिन इसी दरमियान डॉक्टर उसकी पत्नी को ऑप्रेशन थियेटर में ले गया और जबरन उसके कागजात पर भी हस्ताक्षर कराए गए। उसकी पत्नी सीमा का 30 सितंबर को ऑपरेशन कर दिया, इस दौरान उसनकी पत्नी को दो जुड़वा बच्चे एक लड़का और एक लड़की पैदा हुए और 4 अक्तूबर को उसकी पत्नी सीमा को अस्पताल से छुट्टी दे दी।
रवींद्र को चिकित्सक ने डेढ़ लाख रुपये का बिल थमा दिया,यह देखकर वह बोला कि वह बहुत गरीब आदमी हैं, इतनी रकम कहां से लाएगा। उसने पहले ही अपनी पत्नी को सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए बोला था, मगर यहीं पर उसका जबरन ऑप्रेशन कर दिया गया। रवींद्र ने बताया कि उसने 77800 रुपये अस्पताल में जमा करा दिए, लेकिन इसके बावजूद भी उसके दोनों जुड़वां बच्चों को उसे नहीं सौंपा गया। रवींद्र का आरोप है कि चिकित्सक उसके दोनों जुड़वां बच्चों को अस्पताल में रखे हुए हैं और उस पर बकाया राशि भुगतान का नाजायज दबाव बना रहा है।
October 09, 2020

रेवाड़ी : डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार बुआ- भतीजे की मौत, 6 वर्षीय बच्ची को खरोच तक नहीं आई

रेवाड़ी : डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार बुआ- भतीजे की मौत, 6 वर्षीय बच्ची को खरोच तक नहीं आई


 रेवाड़ी : दिल्ली रोड पर राव अभय सिंह चौक के पास शुक्रवार दोपहर दिल्ली रोड पर राव अभय सिंह चौक के पास डंपर की टक्कर से बुआ-भतीजे की मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर सवार महिला की 6 वर्षीय बेटी सुरक्षित बच गई। सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में भेजकर चालक को डंपर सहित गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव लाखनौर निवासी 32 वर्षीय महिला निशा अपनी 6 वर्षीय बेटी व 14 वर्षीय भतीजे हितने के साथ स्कूटी पर सवार होकर शहर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान दिल्ली रोड पर राव तुलाराम स्टेडियम के सामने डंपर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुआ भतीजे को बच्ची के साथ ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने निशा व हितेन को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्राथमिक जांच के बाद बच्ची परिजनों को सौंप दी।
October 09, 2020

बॉक्सर अमित पंघाल समेत 16 खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए विदेश जाएंगे

बॉक्सर अमित पंघाल समेत 16 खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए विदेश जाएंगे


चंडीगढ़ : ओलंपिक की तैयारियों के लिए 16 सदस्यीय बॉक्सरों के दल को इटली और फ्रांस में तैयारियों के लिए सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। इन खिलाड़ियों में 10 पुरुष, छह महिला बॉक्सर है। खेल मंत्रालय की तरफ से एक करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से इनको 52 दिन के लिए इटली और फ्रांस भेजा जा रहा है। 
अमित पंघाल, कविंदर बिष्ट, हुसामुद्दीन, शिव थापा, आशीष कुमार, बृजेश यादव, सुमित सांगवान, संजीत, सतीश कुमार, साक्षी, मनीषा, सोनिया लाठेर, सिमरनजीत कौर, लवलीना व पूजा रानी सहित सहयोगी स्टाफ का कुल 28 सदस्यीय दल इस दौरे पर जाएगा। 
इन सभी वाॅक्सरों को 10 अक्टूबर तक एनआईएस पटियाला पहुंचने के लिए कहा गया है। जहां उनका पहला कोविड टेस्ट होगा। 15 अक्टूबर को टीम इटली रवाना होगी इन सभी की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही अनुमति मिलेगी।
October 09, 2020

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम किया, वेबसाइट पर डाला

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम किया, वेबसाइट पर डाला


भिवानी : शिक्षकों और विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम  जारी होने का इंतजार था। अब यह इंतजार पूरा हो गया है। हरियाणा में कोरोना महामारी  फैलने की वजह से अभी तक स्कूल सही तरीके से नहीं लग पाये है हालांकि सरकार  ने ऑनलाइन व्यवस्था बेशक की है। इस व्यवस्था के बाद छात्रों की कक्षाएं  घर पर बैठकर आनलाइन लगाई जा रही है। बच्चाें को डाउट क्लास के लिए ही स्कूल में आने की अनुमति है।
अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बच्चों के लिए खुश खबरी लेकर आया है बच्चों के सिलेबस अब 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है। जिसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर भी डाल दी है। बोर्ड चैयरमेन डा. जंगबीर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बच्चों की शिक्षा पूर्ण रूप से नहीं हो पा रही है। इस बात को देखते हुए बोर्ड ने कक्षा 9 से 12 तक का सिलेबस 30 प्रतिशत कम कर दिया है।
बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि बच्चों व अध्यापकों को दिक्कत न हो इसलिए सिलबेस बोर्ड की वेबसाइट पर भी डाल दिया है। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को भी बताया जा रहा है कि वे हटाए हुए सिलेबस के हिसाब से ही बच्चों को पढ़ाएं। 
October 09, 2020

सनसनी:घर में घुसी 8 फीट लंबी इंडियन पाइथन प्रजाति की मादा अजगर, वन्य जंतु संरक्षण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा

सनसनी:घर में घुसी 8 फीट लंबी इंडियन पाइथन प्रजाति की मादा अजगर, वन्य जंतु संरक्षण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा


यमुनानगर : यमुनानगर जिले के गांव फैजपुर में 8 फीट लंबा अजगर देखा गया। इंडियन पाइथन प्रजाति के इस अजगर के एक घर में घुस जाने की वजह से गांव में दहशत फैल गई। आनन-फानन में वन्य जीव संरक्षण विभाग को सूचित किया गया। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को काबू किया और फिर कलेसर के जंगल में छोड़ दिया। अजगर को पकड़ने वाली टीम ने बताया कि वह मादा थी और उसका वजन 18 किलो के करीब था।
घटना नेशनल पार्क से सटे इलाके में फैजपुर गांव में गुरुवार को घटी। यहां ढाबे के पास स्थित एक मकान में एक अजगर के घुस जाने की सूचना मिली तो लोगों में दहशत फैल गई। इसकी सूचना वन्य प्राणी विभाग के कर्मचारियों को दी गई। वन्य प्राणी विभाग कलेसर की टीम ने अजगर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा। बाद में उसे नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया। कलेसर के वाइल्ड लाइफ रक्षक परवेज के मुताबिक उन्हें फैजपुर के संजू ने सूचना दी थी कि जगाधरी-पौंटा नेशनल हाईवे किनारे पर पाल ढाबे के नजदीक एक मकान में अजगर देखा गया है। टीम ने अजगर को सुरक्षित पकड़कर साथ लगते कलेसर नेशनल पार्क मे छोड़ दिया।

अगजरों के बारे में यह भी जानना जरूरी है।

परवेज ने बताया कि सांपों की दुनियाभर में दो हजार से ज्यादा प्रजातियां हैं। सामान्यत: अजगर विषहीन होते हैं, लेकिन जो प्राणी इनके चंगुल में फंस जाए, उसे निगल जाते हैं। अजगर 10 फीट से 25 फीट तक लंबे हो सकते हैं। इनकी मोटाई प्रजातियों के हिसाब से कम ज्यादा होती है। अक्सर पानी की तलाश में ये जंगल से बाहर आ जाते हैं। वहीं, खेतों में फसल की कटाई चल रही है। इसके चलते भी जीव-जंतु विचलित होकर गांवों का रुख कर लेते हैं। एक माह पहले भी गांव कलेसर से प्रदीप चौधरी के घर से इसी प्रकार का अजगर पकड़ा गया था। वन्य प्राणी विभाग के जिला इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि नेशनल पार्क के साथ लगते 15 से 20 किलोमीटर के एरिया में रैड स्नेक और कोबरा के अलावा अजगर भी काफी मात्रा में हैं। कई बार बल्लेवाला, भूड़कलां, मांडेवाला, अराइयांवाला से अजगर पकड़ कर नेशनल पार्क मे छोड़े गए हैं।
October 09, 2020

कोरोना काल में ठगी:लोन का झांसा देकर लोगों से कई-कई हजार रुपए ऐंठे, अब दफ्तर खाली करके भागे कंपनी के संचालक


कोरोना काल में ठगी:लोन का झांसा देकर लोगों से कई-कई हजार रुपए ऐंठे, अब दफ्तर खाली करके भागे कंपनी के संचालक

पानीपत : पानीपत में ठगी का मामला सामने आया है। महादेव फाइनांशियल कंसल्टेंट नाम की एक कंपनी ने लोगों को एक से डेढ़ लाख रुपए तक के लोन देने की बात कही। इस लोन के प्रोसेस चार्ज के नाम पर लोगों से कई हजार रुपए और डॉक्युमेंट्स लिए गए। इसके बाद कंपनी चलाने वाले लोग दफ्तर बंद कर फरार हैं। गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को कंपनी के दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया।तहसील चौक पर महादेव फाइनांशियल कंसल्टेंट नामक कंपनी का साइन बोर्ड लगा हुआ है।सके नीचे स्थित दफ्तर शुक्रवार को खा जिली मिला।


शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पानीपत में नेशनल हाईवे पर तहसील चौक स्थित एक कंपनी के ऑफिस के बाहर एकाएक खासी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बताया कि दो महीने पहले ही महादेव फाइनांशियल कंसल्टेंट नामक एक कंपनी ने यहां दफ्तर खोला था। इस कंपनी के संचालकों ने लोगों को एक से डेढ़ लाख रुपए तक को लोन देने की बात कही थी। हनुमान कॉलोनी, डाबर कॉलोनी और महादेव कॉलोनी समेत आसपास के इलाके के करीब 250 से 300 लोग इस कंपनी के साथ जुड़ गए।
लोगों का कहना है कि कंपनी के संचालकों ने उनसे 1-1 हजार रुपए आईटीआर के नाम पर लिए तो ढाई-ढाई हजार प्रोजेक्ट फाइल के नाम पर भी ऐंठे। लोन दिन के लिए 10 अक्टूबर का वक्त दिया गया था, लेकिन इससे ठीक पहले ही वो लोग फरार हो गए। इस बात का पता तब चला, जब जरूरी जानकारी के लिए एक व्यक्ति ने फोन किया तो कंपनी के संचालकों के सभी नंबर बंद आने लगे। उसके बाद यहां दफ्तर में आकर मिलने की कोशिश की तो दफ्तर भी खाली पड़ा मिला। इसी के चलते जैसे-जैसे लोगों को शक होता गया, वैसे ही यहां जमा होना शुरू हो गए। अब उनकी तैयारी इस मामले को पुलिस में ले जाने की है।
October 09, 2020

HBSE : 26 अक्टूबर से शुरू होंगी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षाएं

HBSE : 26 अक्टूबर से शुरू होंगी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षाएं


भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी-2020 की पूरक परीक्षा 26 व 27 अक्टूबर 2020 को एवं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (फ्रेश व री-अपीयर), सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की री अपीयर परीक्षाएं 28 अक्टूबर से शुरू होंगी।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी की पूरक परीक्षा कम्पार्टमेंट व आंशिक अंक सुधार व अतिरिक्त विषय 26 अक्टूबर एवं सीनियर सेकेंडरी पूरक परीक्षा कम्पार्टमेंट व आंशिक अंक सुधार व अतिरिक्त विषय, 27 अक्टूबर 2020 को आयोजित करवाई जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि डीएलएड. प्रथम और द्वितीय वर्ष (फ्रेश व री-अपीयर) एवं सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की रि-अपीयर परीक्षाएं 28 अक्टूबर से प्रारंभ करवाई जा रही है। इन सभी परीक्षाओं के प्रवेश पत्र एक सप्ताह पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे, बाकी जानकारी भी वेबसाइट पर मौजूद है। 
October 09, 2020

हरियाणा सरकार का निर्देश, प्राइवेट स्कूलों की सभी बकाया फाइलों को 20 दिन के अंदर निपटा दें

हरियाणा सरकार का निर्देश, प्राइवेट स्कूलों की सभी बकाया फाइलों को 20 दिन के अंदर निपटा दें


चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार  ने राज्य के प्राइवेट स्कूलों को मान्यता, अनुमति व अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने के लिए दिशा-निर्देश  जारी किए हैं। सरकार ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों  को निर्देश दिए हैं कि प्राइवेट स्कूलों की सभी बकाया फाइलों को 20 दिन के अंदर निपटा दें।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में एक बैठक में प्राइवेट स्कूलों की मान्यता, अनुमति व अनापत्ति प्रमाण-पत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्राइवेट स्कूलों के मान्यता, अनुमति व अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने संबंधी सभी मामलों को केवल ऑनलाइन मोड से स्वीकार किया जाए, व्यक्तिगत फाइलों पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों को संबंधित स्कूल का निरीक्षण करके सभी दस्तावेजों को स्कूल शिक्षा निदेशालय में ई-ऑफिस अथवा ऑनलाइन माध्यम से भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों या मालिकों को न तो निदेशालय में और न ही जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में अटैंड किया जाएगा।
प्रवक्ता के अनुसार सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को राज्य के प्राइवेट स्कूलों के मान्यता, अनुमति व अनापत्ति प्रमाण-पत्र संबंधी जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने तथा बकाया सभी मामलों को निपटाने के निर्देश दिए गए हैं।
October 09, 2020

IRDA ने दी चेतावनी, बीमा बेचने के नाम पर हो रही ठगी, सिर्फ यहां से खरीदें पॉलिसी

IRDA ने दी चेतावनी, बीमा बेचने के नाम पर हो रही ठगी, सिर्फ यहां से खरीदें पॉलिसी

 बीमा बेचने के नाम पर हो रही ठगी 

नई दिल्ली : बीमा नियामक इरडा ने इलाज पर छूट की पेशकश के प्रलोभन के साथ स्वास्थ्य बीमा योजनाएं बेचने के नाम पर ठगी करने वालों से लोगों को आगाह किया है। भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कहा कि उसे पता चला है कि कुछ अनाधिकृत संस्थाएं इलाज या नैदानिक परीक्षणों के खर्च पर छूट की पेशकश के साथ स्वास्थ्य योजनाओं को बेच रही हैं। 

ऐसे गुमराह करते हैं लोग

आम लोगों/पॉलिसीधारकों को अज्ञात और गलत काम करने वाले तत्वों से कॉल आते रहते हैं। उसमें वे स्वयं को इरडा के अधिकारी या प्रतिनिधि बताते हैं तथा लुभावने पेशकश करते हैं जो बीमा पॉलिसी के दायरे से बाहर होता है। नियामक के अनुसार, बीमा लेन-देन विभाग, आरबीआई या किसी अन्य सरकारी एजेंसियों का नाम लेकर लोगों को गुमराह करते हैं। 

इरडा ने जारी किया नोटिस 

नियामक ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि केवल इरडा में पंजीकृत कंपनियां, या उनके अधिकृत एजेंट और मध्यवर्ती ही बीमा उत्पाद बेच सकते हैं। इरडा ने आगे कहा कि जो लोग अनाधिकृत व्यक्तियों या संस्थाओं से ऐसी सेवाएं ले रहे हैं, वे अपने जोखिम पर ऐसा कर रहे हैं। इरडा द्वारा मान्यता प्राप्त बीमा कंपनियों की सूची उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यहां से खरीदें पॉलिसी

नियामक ने यह स्पष्ट किया कि वह सीधे तौर पर किसी भी बीमा या वित्तीय उत्पादों की बिक्री से जुड़ा नहीं है और न ही वह बीमा कंपनियों को प्राप्त प्रीमियम राशि का निवेश करता है। न ही वह पॉलिसीधारकों या बीमा कंपनियों के लिए बोनस की घोषणा करता है। इरडा ने कहा, 'लोगों को सीधे बीमा कंपनियों या पंजीकृत मध्यस्थों/एजेंटों से ही बीमा पॉलिसी लेनी चाहिए या वित्तीय लेन-देन करने चाहिए।' 
October 09, 2020

कार्रवाई शुरू:10 साल से बंद पटवी प्लांट राफेल की बदौलत इस महीने चालू होगा

कार्रवाई शुरू:10 साल से बंद पटवी प्लांट राफेल की बदौलत इस महीने चालू होगा

अम्बाला : राफेल विमानों के लिए खतरा बने ट्विन सिटी के सैकड़ों टन कूड़े को पटवी प्लांट में निस्तारण के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले चरण में पटवी प्लांट में 10 वर्षों से इकट्ठा हो रहे कूड़े का निस्तारण किया जाएगा। प्लांट में कूड़े का निस्तारण करने के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं। प्लांट में कितने टन कूड़ा है, इसका सर्वे कर उसके हिसाब से 3 से 4 नए प्लांट लगाए जाएंगे। दूसरे चरण में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के टेंडर अलॉट किए जाएंगे जिसके लिए नगर निगम द्वारा फाइल मुख्यालय में एप्रूवल के लिए भेजी गई है।
कूड़ा निस्तारण करने के लिए ठेकेदार को नगर निगम द्वारा 793 रुपए प्रति टन के हिसाब से पेमेंट की जाएगी। नगर निगम द्वारा गत माह पटवी प्लांट में पड़े कूड़े का निस्तारण करने के लिए टेंडर निकाले थे, गत दिनों टेंडर एप्रूवल कर इसे मुख्यालय मंजूरी के लिए भेजा गया था। अब बुधवार ही ठेकेदार को वर्क आर्डर अलॉट हुआ है। कंपनी को पटवी प्लांट में अब तक इकट्ठा हुए कूड़े का निस्तारण करना है। यहां पर 10 वर्षों से कूड़ा फेंका जा रहा है। ट्विन सिटी के अलावा कैंटोनमेंट बोर्ड, नारायणगढ़ नगर पालिका व पंजाब की फैक्ट्रियां भी यहां कूड़ा फेंक रही हैं जिस कारण कूड़े के 12 फुट ऊंचे ढेर लग गए हैं। अनुमान है कि करीब 4 लाख टन से ज्यादा कूड़ा यहां पर है जिसका पहले चरणबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाना है।
नया प्लांट लगाने के लिए जल्द होगा निर्माण
पटवी प्लांट में नई मशीनें लगाने के लिए नगर निगम द्वारा जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी। मशीनों के लिए समतल फर्श, बाउंडरी व अन्य सिविल वर्क किए जाने हैं। निर्माण के बाद ही नई मशीनें प्लांट में लगाई जाएगी और इस कार्य को एक माह में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। एक नए प्लांट से औसतन 600 टन कूड़े का निस्तारण प्रतिदिन होगा। कूड़े का सटीक अंदाजा लगाने के लिए आगामी 2-3 दिनों में प्लांट में सर्वे भी कंपनी द्वारा शुरू कर दिया जाएगा। कूड़े को सेग्रिगेट (अलग-अलग) किया जाएगा जिसके बाद खाद बनाकर निगम द्वारा इसे बेचा जाएगा। पॉलीथिन को सीमेंट प्लांट या फिर इसका रीयूज किया जा सकेगा।
2008 में 10 करोड़ से बना था प्लांट
वर्ष 2008 में 10 करोड़ रुपए की लागत से 17 एकड़ जमीन पर पटवी प्लांट को चालू किया गया था, तब बिजली व्यवस्था नहीं होने के कारण जनरेटर के माध्यम से इसे चलाया जाता था। मगर 2 वर्ष बाद प्लांट ठप हो गया। इसके बाद प्लांट को चलाने की कई कोशिशें हुई जोकि सिरे नहीं चढ़ सकी थी। प्लांट में प्रतिदिन ट्विन सिटी का लगभग 225 टन कूड़ा फेंका जाता था। सिटी से औसतन 125 टन और कैंट से 100 टन कचरा इकट्ठा किया जाता है।
मीटिंग के 1 माह के भीतर ही प्लांट चलाने की मंजूरी
राफेल विमानों की सुरक्षा को लेकर बीती 7 सितंबर को गृह मंत्री अनिल विज ने नगर निगम, नगर परिषद, कैंटोनमेंट व अन्य विभागों की संयुक्त मीटिंग बुलाई थी। इसमें चंडीगढ़ यूएलबी के चीफ इंजीनियर की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। बैठक में गृह मंत्री अनिल विज ने स्पष्ट कर दिया था कि पटवी प्लांट को जल्द से जल्द चालू करना उनकी प्राथमिकता है और अधिकारियों को इस पर तेजी से काम करने को कहा था। यही वजह है कि बैठक के एक माह के भीतर ही प्लांट चालू करने की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।
पटवी प्लांट में पड़े पुराने कूड़े का निस्तारण किया जाना है जिसके लिए टेंडर अलॉट कर दिए हैं और जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। डोर-टू-डोर कांट्रेक्ट के टेंडर अप्रूवल के लिए फाइल मुख्यालय भेजी गई है। अप्रूवल मिलते ही यह कांट्रेक्ट अलॉट किया जाएगा। -पार्थ गुप्ता, आयुक्त, नगर निगम, अम्बाला सिटी।
October 09, 2020

कारोबारी को जिंदा जलाने का मामला:लास्ट कॉल के 3 मिनट बाद बंद हो गया था कारोबारी का फोन संदिग्ध नंबर ट्रैस, अब तक की पुलिस जांच में मामला लूट का नहीं

कारोबारी को जिंदा जलाने का मामला:लास्ट कॉल के 3 मिनट बाद बंद हो गया था कारोबारी का फोन संदिग्ध नंबर ट्रैस, अब तक की पुलिस जांच में मामला लूट का नहीं

हांसी : कारोबारी राममेहर जागलान से 10. 90 लाख लूटकर जिंदा जलाने की वारदात की तफ्तीश में पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया। कार में जिंदा जला राममेहर ही था, इसकी पुष्टि के लिए पुलिस डीएनए जांच कराएगी। बैंक से नकदी निकलवाते समय राममेहर के साथ और कौन लोग थे, यह जानने को पुलिस ने बैंक से सीसीटीवी फुटेज मांगी है। बैंक खाते की डिटेल भी मांगी गई है। वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस की तीन टीमें पूरे दिन छानबीन में जुटी रहीं।
एसपी लोकेंद्र सिंह खुद वारदात स्थल पर गए। पुलिस की अब तक की छानबीन में मामला पूरी तरह से लूट का नजर नहीं आ रहा। पुलिस सभी एंगल से छानबीन कर रही है। छानबीन में पुलिस के हाथ कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर लगे हैं। मगर पुलिस की तरफ से इनका खुलासा नहीं किया जा रहा है। वारदात को लेकर परिवार के लोगों ने अभी तक किसी पर शक नहीं जताया है। वह पुलिस की छानबीन में ही कुछ निकलकर आने की उम्मीद में हैं। छानबीन सदर पुलिस कर रही है। सीआईए और साइबर क्राइम सेल को भी लगाया गया है। साइबर क्राइम सेल ने कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर ट्रेस किए हैं। राममेहर का फोन कहां गया, जल गया या हत्यारे साथ ले गए, छानबीन की जा रही है।
कार में जिंदा जला व्यक्ति राममेहर ही था, पुलिस की छानबीन में यह एक बड़ा सवाल है। पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए जांच होगी। डीएनए जांच के लिए पुलिस ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच के लिए परिवार के किसी सदस्य का सैंपल भी लिया जाएगा। पुलिस छानबीन के लिए राममेहर की बरवाला बाइपास पर स्थित फैक्ट्री में भी गई, लेकिन फैक्ट्री बंद मिली। कोई मौजूद नहीं था। पुलिस की अब तक की छानबीन में पूरा मामला लूटपाट का नहीं लग रहा है। पुलिस कई एंगल पर छानबीन कर रही है। एसपी लोकेंद्र सिंह खुद वारदात स्थल पर गए और सबूत जुटाने की कोशिश की। उनके साथ अन्य अधिकारी भी थे। पुलिस ने फिलहाल कुछ खुलासा करने से इनकार कर दिया।

*अभी नहीं मिला कारोबारी का फोन*

राममेहर का फोन अपने बेटे और भांजे को कॉल करने के करीब तीन मिनट बाद बंद हो गया था। बंद हो गया था या हत्यारों ने छीनकर बंद कर दिया, पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। फोन कार में जल गया या हत्यारे अपने साथ ले गए, इसकी भी छानबीन की जा रही है।
पुलिस को पुख्ता सबूत मिले : एसपी
पुख्ता सबूत मिले हैं। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर देंगे। केस को हर एंगल से देख रहे हैं। लोकेंद्र सिंह, एसपी, हांसी।

*बेटी के बस यही दो शब्द, पापा-फोन, फिर हो जाती है बेसुध*

कारोबारी राममेहर को लूट के बाद जिंदा जलाने को लेकर हर कोई स्तब्ध है। जघन्य वारदात का जिक्र डाटा ही नहीं, आसपास के सब गांवों में है। हर कोई यह बोला कि ऐसी घटना पहले न सुनी व न ही देखी। राममेहर जागलान की किसी के साथ कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी। उम्र भी अधिक नहीं थी। लोग उनकी हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे देखना चाहते हैं। राममेहर की बड़ी बेटी 17 वर्षीय साक्षी पिता की मौत की खबर सुनने के बाद से सदमे में है। वह बार-बार अचेत हो रही है। जैसे ही होश में आती है तो पापा-पापा पुकारती है या फिर फोन-फोन बोलती है। फोन इसलिए ताकि वह अपने पिता से बात कर सके। गांव के माहाैल की बात करें ताे दोपहर डेढ़ बजे का समय है।
बस स्टैंड पर कुछ ग्रामीण काम करते नजर आए। घर का पता पूछने के लिए मुंह से राममेहर निकाला तो झट से एक व्यक्ति ने एक घर की तरफ इशारा कर दिया। बताने की जरूरत भी नहीं पड़ी कि किस राममेहर की बात कर रहे हैं। राममेहर के घर के बाहर गाड़ियां खड़ी मिलीं। लोगों का आना-जाना था। पुरुष बाहर बने कमरे में बैठे हैं और महिलाएं अंदर। जहां पुरुष बैठे मिले, उस कमरे के पिछली तरफ चारपाई पर राममेहर की बेटी साक्षी लेटी थी। उसे ग्लुकोज़ की बोतल लगाया जा रही थी। आस-पास परिजन बैठे मिले। साक्षी भी थोड़ी-थोड़ी देर में उठकर पिता को याद करने लगती थी और पापा-पापा कहती रही। परिजन मुश्किल से उसको संभाल रहे थे।शोक जताने आए लोग पिता टेकराम को ढांढस बंधा रहे थे। पुलिस की कार्रवाई पर भी ग्रामीण भरोसा जताते मिले और इंतजार कर रहे हैं कि कब पुलिस खबर देगी कि आरोपियों को पकड़ लिया है। हत्या के मामले में परिजनों द्वारा किसी पर कोई शक नहीं जताया गया। न ही किसी रंजिश की बात कही जा रही है।

*इलाके में हर जुबां पर एक सवाल- क्या कुछ पता लगा*

भाटला से महजद रोड, यह वह लिंक रोड है जहां पर ये जघन्य वारदात हुई। उस रोड की फोटो लेने के लिए गाड़ी से उतर कर बाहर गए तो वहां चौक पर खड़े लोग पूछने लगे, भाई साहब कुछ पता लगा क्या, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया क्या। पुलिस क्या कर रही है, कब गिरफ्तारी होगी। ग्रामीण महजद के थे।

*7 बहनों का इकलौता भाई था, गांव में गमगीन माहौल*

राममेहर 7 बहनों के इकलौते भाई थे। वह सबसे छोटे थे। 7 बहनों के बाद जब वह हुए तो परिजनों के साथ आस पड़ोस के लोगों ने भी खुशियां मनाई थीं। शोक जताने पहुंचे एक बुजुर्ग बोले कि जब राममेहर पैदा हुआ तो हम सब उस समय यही कहते थे टेकराम की भगवान ने सुन ली। लेकिन अब जब मौत की खबर सुनते हैं तो दुख बहुत हुआ।

*रुपए घर पर लाने थे*

राममेहर के चाचा पूर्व सरपंच जयबीर ने बताया कि 11 लाख रुपयों को घर पर लेकर आना था। इसी के लिए पैसे उसने बैंक से निकलवाए थे। पैसे कहां देने थे इसका ज्यादा जिक्र नहीं किया। बस यह पता लगा कि हिसार में लेन-देन था।
October 09, 2020

कलियाणा में वारदात:क्रेशर जोन प्रधान से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बेखौफ बदमाश दरवाजा तोड़ घुसे सरपंच के घर, किए 35 राउंड फायर

कलियाणा में वारदात:क्रेशर जोन प्रधान से मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बेखौफ बदमाश दरवाजा तोड़ घुसे सरपंच के घर, किए 35 राउंड फायर

चरखी दादरी : क्रेशर ठेकेदार से 10 करोड़ रंगदारी मांगने वालों के पिता को बैठक में बुलाकर समझाने से गुस्साए बदमाशों ने मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। ऐसे में गांव कलियाणा सरपंच के घर पर हो रही बैठक में पहुंचे ठेकेदारों ने इधर उधर भागकर अपनी जान बचाई। फायरिंग के दौरान एक क्रेशर ठेकेदार के पेट में गोली लगी तो दूसरे ठेकेदार के पैर में गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया।
बदमाश क्रेशर एसोसिएशन प्रधान से कलियाणा पहाड़ में काम करने की एवेज में रंगदारी मांग रहे थे। जिसको लेकर ही ठेकेदारों ने बदमाशों के गांव जाकर सरपंच के घर बैठक की हुई थी। हादसे के बाद से पुलिस लगातार गांव व पहाड़ में बदमाशों को दबोचने के लिए दबिश दे रही है।
एसपी विनोद कुमार ने तुरंत प्रभाव से दादरी सीआईए, स्पेशल स्टॉफ व झोझू कलां थाना पुलिस की अलग अलग टीम कार्य पर लगा दी हैं। तीनों टीम अलग अलग जगहों पर जाकर पूछताछ कर दबिश दे रही हैं। वहीं पुलिस को कुछ फुटेज भी मिली हैं जिनके आधार पर बदमाशों की पहचान कर उन्हें दबोचने का प्रयास किया जा रहा है।
श्रमिकों को फोटो दिखाकर 10 करोड़ रकम पहुंचाने की दी थी धमकी
कलियाणा निवासी रोहित, मनीष व झज्जर के गांव माजरा निवासी फोर्ड तीनों अपने अन्य साथियों को लेकर बुधवार को कलियाणा क्रेशर जोन में पहुंचे थे। उन्होंने क्रेशर एसो. प्रधान सोमबीर घसौला को तलाश किया लेकिन नहीं मिला। ऐसे में बदमाशों ने वहां काम कर रहे श्रमिकों को सोमबीर की फोटो दिखाई और कहा कि इसको बता देना अगर इसे पहाड़ में काम करना है तो हमें 10 करोड़ रकम देनी पड़ेगी।

रुपये मांगने वाले लड़कों के पिता से मिलने गए थे प्रधान व ठेकेदार

क्रेशर एसो. के प्रधान व क्रेशर ठेकेदार सोमबीर घसौला ने कहा कि वह रंगदारी मांगने वाले लड़कों के पिता से मिलने गए थे। उन्हें सिर्फ लड़कों को ऐसा काम नहीं करने के लिए समझाने की बात करने गए थे। लेकिन उसी दौरान 10 से 15 बदमाश वहां आ गए और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान करीब 30 से 35 राउंड फायर किए।

बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा: एसएचओ

झोझू कलां थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने कहा कि फायरिंग में एक ठेकेदार के पेट में गोली लगी है और दूसरा चोट लगने से घायल है। दोनों को ही रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। बयानों के आधार पर ही केस दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
October 09, 2020

सावधानी बरतें:गैजेट को अधिक समय तक इस्तेमाल करने से बचें और आंखों को दिन में 4-5 बार पानी से धोएं

सावधानी बरतें:गैजेट को अधिक समय तक इस्तेमाल करने से बचें और आंखों को दिन में 4-5 बार पानी से धोएं

पानीपत : हर 40 में से एक इंसान आंखों से जुड़ी कोई न कोई परेशानी से जूझ रहा है। आंखों को हर 20 मिनट पर 20 सेकंड के लिए तक 20 फीट तक देखें, इसके बाद वापस काम शुरू कर सकते हैं। बता दें कि सिविल अस्पताल में 8 अक्टूबर काे वर्ल्ड साइट डे मनाया गया। नेत्र राेग डाॅक्टराें ने अस्पताल में आने वाले मरीजाें काे आंखाें काे लेकर कई जानकारी दी।
नेत्रराेग विशेषज्ञ डाॅ. केतन ने बताया कि जब से काेराेना आया है तब से बड़ाें का वर्क फ्राॅम हाेम ताे बच्चाें की फाेन पर ऑनलाइन पढ़ाई हाे गई है। यानी फाेन व लैपटाॅप सहित अन्य चीजाें का इस्तेमाल ज्यादा हाे गया है। गैजेट को अधिक समय तक इस्तेमाल करने से बचें और आंखों को दिन में 4-5 बार पानी से धोएं। आंखों में खुजली, पानी आना, सिरदर्द हो तो अलर्ट हो जाएं और डॉक्टरी सलाह लें। आंखों की 90 फीसदी बीमारियों का इलाज संभव है। आमतौर पर लोग आंखों की देखभाल को नजरअंदाज करते हैं। इससे दिक्कतें बढ़ती हैं। इस साल की थीम है 'होप इन साइट'। इसके लिए सबसे जरूरी है आंखों की देखभाल।
इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है

अगर आंखों में खिंचाव, खुजली, थकावट, लालिमा, पानी आना, धुंधला दिखने जैसी समस्या हो रही है तो अलर्ट हो जाएं। ये डिजिटल आई स्ट्रेन के लक्षण हैं। ये लक्षण गैजेट को अधिक इस्तेमाल करने पर दिखते हैं।

डिजिटल गैजेट्स से निकलने नीली रोशनी आंखों पर लगातार पड़ने से इनमें पहले रुखापन आता है फिर मांसपेशियों पर जोर पड़ता है। ऐसे में उनसे गैजेट का इस्तेमाल करने के दौरान पलकें झपकाने के लिए कहें।

मोबाइल की स्क्रीन छोटी होने के कारण आंखों पर जोर अधिक पड़ता है। इससे निकलने वाली नीली रोशनी आंखों के सबसे करीब होने के कारण ज्यादा बुरा असर छोड़ती है।

आंखों में सूखेपन से बचने के लिए बच्चों को गैजेट और आंखों के बीच दूरी रखने के लिए कहें। इसके अलावा दिन में 4 से 5 बार आंखों को सादे पानी से धोने के लिए कहें।

ज्यादातर बच्चे पेरेंट्स के डर से रात में लाइट ऑफ करके मोबाइल या दूसरे गैजेट पर वीडियो गेम खेलते हैं। ये सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति है क्योंकि कमरे में अंधेरा होने के कारण गैजेट की नीली रोशनी का बुरा असर सीधे आंखों पर पड़ता है। पेरेंट्स इन बातों का ध्यान रखें।
October 09, 2020

ट्रैक्टर-कार की भिड़ंत:सोनीपत जिले में खानपुर-ककाना रोड पर दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ने सामने से मारी टक्कर, कार में ही तीन लोग जिंदा जले

ट्रैक्टर-कार की भिड़ंत:सोनीपत जिले में खानपुर-ककाना रोड पर दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ने सामने से मारी टक्कर, कार में ही तीन लोग जिंदा जले

गोहाना : खानपुर कलां-ककाना संपर्क रोड पर गुरुवार शाम को दर्दनाक हादसा हुआ। टक्कर लगने के बाद कार में आग लग गई। आग की पलटें दूर से दिखाई दे रही थी। घटनास्थल के आसपास खेतों में काम कर रहे किसान भी गाड़ी की तरफ दौड़े, लेकिन जब तक आग काफी अधिक बढ़ चुकी थी। किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। तीनों ने बाहर निकलने का प्रयास भी किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। एक शव ड्राइवर सीट तो दूसरा आगे वाली सीट पर था।

इन दोनों के बीच में तीसरे व्यक्ति का शव पड़ा मिला। कौन कहां पर बैठा था, शव पूरी तरह से जलने के कारण इसका भी पता नहीं चल पाया। सूचना के बाद दमकन केंद्र से गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और फायरमैन ने आग पर काबू पाया। जब तक तीनों के शव पूरी तरह से जल चुके थे। शामड़ी निवासी कप्तान और राजू आपस में पड़ोसी है। दोनों ही खेती करते हैं। जानकारी के अनुसार दोनों ही किसी काम से कुतुबगढ़ जाना था। उन्होंने टैक्सी हायर करने के लिए बजाना कलां गांव निवासी सुरेंद्र को फोन किया। सुरेंद्र गुरुग्राम में अपनी गाड़ी को टैक्सी के रूप में चलाता था।
पिछले कई दिनों से अपने घर पर आया हुआ था। काम निपटाने के बाद वे सुरेंद्र के साथ गांव आ रहे थे। खानपुर कलां-ककाना संपर्क रोड पर हादसा हो गया। जिसमें तीनों ही जिंदा जल गए। सूचना के बाद सदर थाना गोहाना के प्रभारी कर्मजीत टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं, दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद शामड़ी और बजाना कलां गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
शादीशुदा थे कप्तान और राजू
बजाना निवासी सुरेंद्र अविवाहित था। सुरेंद्र की पांच बहने और दो भाई हैं। जबकि कप्तान और राजू शादीशुदा थे। कप्तान के पास करीब डेढ़ वर्ष का एक लड़का है। जबकि राजू के पास एक लड़का और एक लड़की हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीण और परिजन रात को ही घटनास्थल और मेडिकल कॉलेज, खानपुर कलां में पहुंच गए।

तीन साल पहले ही सुरेंद्र ने खरीदी थी गाड़ी

बजाना निवासी सुरेंद्र ने पहले प्राइवेट गाड़ी चलाता था। करीब तीन साल पहले ही उसने नई गाड़ी खरीदी थी। इस गाड़ी को टैक्सी के रूप में ग्रुरुग्राम में चलाता था। सुरेंद्र गुरुग्राम में ही रहता था। ग्रामीणों का कहना है कि सुरेंद्र काफी मिलनसार था। हमेशा बड़ों का सम्मान करता था। दर्दनाक हादसे की सूचना के बाद शामड़ी और बजाना कलां गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

एक साल में कार में जिंदा जलने की चौथी घटना

जिला में कार में जिंदा व्यक्ति के जलने की यह चौथी घटना है। पिछले वर्ष सोनीपत के सेक्टर-सात और सेक्टर-23 में कार में आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया था। पिछले कुछ माह पहले लड़सौली गांव के पास कार में आग लग गई थी। उसमें सवार एक व्यक्ति जिंदा जल गया था।
हादसे की मृतक के परिजनों को सूचना दे दी
सूचना मिली थी कि खानपुर कलां-ककाना रोड पर ट्रैक्टर-कार की टक्कर से कार में आग लग गई। चालक सहित 3 व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर टीम के साथ पहुंचा। मृतक की पहचान करके उनके परिजनों को सूचना दे दी है। कर्मजीत सिंह, प्रभारी, सदर थाना, गोहाना।
October 09, 2020

एजुकेशन:पसंद के कॉलेज नहीं मिलने के कारण पहली कटऑफ से 50% स्टूडेंट्स ने ही कराई फीस जमा

एजुकेशन:पसंद के कॉलेज नहीं मिलने के कारण पहली कटऑफ से 50% स्टूडेंट्स ने ही कराई फीस जमा

गुरुग्राम : (विनीता )पंसदीदा कॉलेज नहीं मिलने पर सरकारी कॉलेजों में 50 फीसदी से भी कम छात्रों ने फीस जमा की। दरअसल गुरुवार को प्रदेश के कॉलेजों में पहली कटऑफ में नाम आने वाले स्टूडेंट्स का फीस भरने का आखिरी दिन रहा। एक अक्तूबर को उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा पहली मेरिट सूची जारी की गई थी। जिसमें 8 अक्तूबर तक छात्रों को फीस जमा कर सीट पक्की करनी थी। लेकिन स्टूडेंट्स ने कम संख्या में ही फीस जमा कराई।
गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज सेक्टर-14 की नोडल अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि कॉलेज की करीब 50 फीसदी सीटें भर चुकी हैं। कॉलेज की 2400 सीटों में से 1200 सीटों पर गुरुवार तक एडमिशन किए जा चुके हैं। इसमें बहुत से छात्र ऐसे हैं, जिन्हें पसंदीदा कॉलेज नहीं मिल पाया तो वे फीस जमा नहीं कर रहे हैं।
ऐसे छात्रों की उलझन को खत्म करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय तक पहुंचाया जा रहा है। सेक्टर-9 गवर्नमेंट कॉलेज में 40 फीसदी व द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय कई कोर्स में 48 फीसदी तो कई कोर्स में 50 फीसदी तक ही छात्रों ने शुल्क जमा कराई है।

हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से जारी ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ही एडमिशन प्रक्रिया जारी है। निष्पक्षता के साथ छात्रों को उनके अंकों के आधार पर एडमिशन का मौका दिया गया है। हालांकि बहुत से छात्रों को मिलने वाले वेटेज अंकों ने मेरिट सूची को काफी आगे तक पहुंचाया है।
आरके गर्ग, प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय, सेक्टर-14
October 09, 2020

घोटाले का खुलासा:उर्दू अकादमी में 15 लाख का फर्जीवाड़ा, पूर्व निदेशक पर विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की

घोटाले का खुलासा:उर्दू अकादमी में 15 लाख का फर्जीवाड़ा, पूर्व निदेशक पर विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज की

चंडीगढ़ : हरियाणा उर्दू अकादमी में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यह सारा खेल लेखकों के अतिथि सत्कार के नाम पर खाने-पीने का खर्चा दिखाने के साथ यात्रा भत्ता, मेडिकल बिलों में किया गया है। खर्चे के जो चेक बनाए गए, वे सेवादार व चालकों के नाम से जारी किए और पैसा तत्कालीन निदेशक की जेब में जाता रहा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लेखा अधिकारी द्वारा किए गए ऑडिट में खुलासा हुआ कि 2018 में अकादमी में 15,07,872 रु. की गड़बड़ी की गई है।
इसकी जांच स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी शरीफ सिंह को सौंपी गई। जांच रिपोर्ट के अनुसार एक-एक दिन में लेखकों के खाने-पीने के 3-3 बिल बनाए गए। सरकारी गाड़ी का साल में दो-दो बार बीमा कराने के नाम पर पैसा निकाला। यात्रा भत्ता बिना किसी की अनुमति के निजी खाते में जमा कर लिया। प्राथमिक जांच में ही लाखों रुपए की हेराफेरी सामने आने के बाद विजिलेंस ब्यूरो ने तत्कालीन निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार पर एफआईआर दर्ज कर ली है। यह जांच 2018 में हुई गड़बड़ी की है। अब विजिलेंस के डीएसपी ओमप्रकाश इस मामले की गहराई से जांच करेंगे।

लेखकों के खाने-पीने के नाम पर ऐसे जारी होते रहे चेक, एक दिन में तीन बार दिखाया खर्च

जांच में सामने आया कि 2018 में 2 फरवरी को लेखकों के खाने-पीने व किताबों के नाम पर 25417 रुपए खर्च दिखाया। यह राशि सेल्समैन कम क्लर्क ने ली। इसकी कोई स्वीकृति नहीं थी। 16 जुलाई को लेखकों के नाम पर ही 14009 रुपए का खर्च दिखाया और चालक प्रमोद कुमार के नाम चेक जारी किया। इसके 3 दिन बाद फिर इसी प्रकार 8947 रुपए का खर्च दिखाया व सेवादार कपूरचंद के नाम चेक जारी हुआ। विजिलेंस जांच में कपूरचंद ने बताया कि उसे न तो चेक मिला और न उसे विड्राॅ कराया। उसने कोई सामान भी नहीं खरीदा। यह बिल तत्कालीन निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार स्वयं लाए और उनके आदेश पर ही उसने बिलों पर हस्ताक्षर किए।
यह चेक उन्होंने खुद अपने पास रख लिए। इस खर्चे की भी अनुमति नहीं ली गई। 18 जुलाई को लेखकों के खाने-पीने के नाम पर 1605 रुपए, 27436 रुपए और 43,126 रुपए के तीन चेक जारी हुए। पहली दो राशि के चेक चालक प्रमोद कुमारी के नाम जारी हुए। यह राशि भी तत्कालीन निदेशक ने ही निकलवाई। जबकि तीसरी राशि का चेक उन्होंने अपने खाते में जमा कराया। इसके अगले दिन 47,590 रुपए का खर्चा दिखा चालक के नाम चेक जारी हुआ। यह राशि भी पूर्व निदेशक के पास गई। 26 जुलाई को फिर 40,370 रुपए लेखकों के खाने-पीने और शील्ड पर खर्च हुए। चेक प्रमोद कुमार के नाम जारी हुआ और राशि दी गई निदेशक को। 7 सितंबर को भी 2010 रुपए का इसी प्रकार चेक जारी हुआ।

एक लाख रुपए का यात्रा भत्ता दिखा निजी खाते में कराए जमा

पूर्व निदेशक ने 18 अक्टूबर 2018 को 1,02,492 रुपए का यात्रा भत्ता का चेक निजी खाते में जमा कराया। इसकी सक्षम अधिकारी से कोई मंजूरी नहीं ली गई। इस भत्ते को लेकर वे विजिलेंस के सामने ठोस प्रमाण भी पेश नहीं कर पाए।

मेडिकल बिल बिना स्वीकृति के अपने खाते में किया जमा

पूर्व निदेशक पर आरोप है कि उन्होंने बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के मेडिकल बिल की राशि ले ली। उन्होंने 39,155 रुपए अपने खाते में जमा कर लिए।

गाड़ी के बीमा के नाम पर दो बार जारी की राशि

अकादमी की सरकारी गाड़ी का एक साल में दो बार बीमा कराया। जिसकी एक बार की राशि 16,219 रुपए चालक प्रमोद कुमार ने प्राप्त की। जबकि इतनी ही दूसरी राशि लेखाकार की ओर से तत्कालीन निदेशक को भेजी गई।

दिल्ली से बिना सामान खरीदे जारी हो गए हजारों रुपए

अकादमी में 8 जनवरी को दिल्ली के ज्वैलर्स से 31,360 रुपए का सामान खरीद बताया गया। इसके बदले 31,360 रुपए दिए गए। लेकिन सामान खरीदा ही नहीं किया।
October 09, 2020

शहीद सूबेदार पंडित रामदिया की याद में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

शहीद सूबेदार पंडित रामदिया की याद में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

जींद : बुधवार को बोहतवाला गांव के जय दादा खेड़ा युवा क्लब ने गांव में शहीद सूबेदार पंडित रामदिया कि याद एक दिवसीय 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के तौर पर महेंद्र सिंह नंबरदार, प्रकाश बोहतवाला, सरपंच जगमोहन ओर सम्मानित अतिथि के तौर पर कर्नल डीके भारद्वाज, कैप्टन अजय मलिक, मेजर इंद्र सिंह भारद्वाज, मेजर रामकरण दलाल, आदि ने शिरकत की।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंकित हांसी, द्वितीय स्थान पर सुखबीर, तीसरे स्थान पर सचिन और चौथे स्थान पर राहुल घरोंडा रहे।

यह खेल प्रतियोगिता युवा मंडल कंडेला के प्रधान बिट्टू कंडेला व कोच अनूप खर्ब की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

खिलाड़ियों का मान-सम्मान करते हुए महेंद्र सिंह नंबरदार ओर प्रकाश बोहतवाला ने कहा कि शहीदो कि याद मे ऐसे-ऐसे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बार-बार होना चाहिए, जिससे युवा नशे से दूर रह कर के अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ेंगे ओर अपना व अपने गाँव का नाम रोशन करेगे। 

इसी दौरान कर्नल डीके. भारद्वाज, पुर्व कैप्टन अजय मलिक, मेजर इंद्र सिंह व मेजर रामकरण दलाल  ने अपने जीवन का व्यख्यान करते हुए कहा कि जो बच्चे आज दौड़ में रुचि रखते हैं उनका केवल एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि उन्होंने देश की सेवा करने के लिए फौज में भर्ती होना है और गांव की पंचायत व खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया कि आप खिलाडियो ने कभी भी भर्ती से संबंधित कुछ भी पूछना है व सलाह लेनी है, तो आप हमसे किसी भी समय मिलकर बात कर सकते हैं।

गांव के सरपंच जगमोहन ने मुख्य अतिथियों  व मंच संचालक बिट्टू कड़ेला और  सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बिल्कुल निष्पक्ष संपन्न हुई और पहले 50 बच्चों को पूरा मान-सम्मान दिया गया।

इस दौरान युवा क्लब के प्रधान विक्की रेढू उप-प्रधान मनजीत रेढू, अजय, दिपक, रितिक, रवि, प्रवीन,दिपक और दिनेश कंडेला आदि मौजूद रहे।