Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Tuesday, July 6, 2021

July 06, 2021

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने चार ट्रेन चला दी राहत

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने चार ट्रेन चला दी राहत, इन जिलों के यात्रियों को होगी सुविधा
हिसार : कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कम होने के साथ ही रेलवे भी पटरी पर लौटने लगी है। कोरोना महामारी के कारण रेलवे विभाग ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया था, जिसके चलते रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को आर्थिक मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब कोरोना महामारी का कहर कम होने के साथ-साथ रेलवे भी ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जा रहा है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चार रेलगाड़ियों का दोबारा संचालन किया जा रहा है। इनमें रेवाड़ी-हिसार पांच जुलाई से हिसार-रेवाड़ी सात जुलाई से, हिसार-जयपुर 6 जुलाई से और जयपुर-हिसार 6 जुलाई से फिर से पटरी पर लौटेंगी।

उत्तर पश्चिमी रेलवे ने प्रदेश में चार ट्रेन चला कर रेल यात्रियों को राहत दी है। इन ट्रेनों के संचालन से 4 जिलों को लाभ होगा। रेवाड़ी-हिसार, हिसार-रेवाड़ी हिसार-जयपुर का संचालन साथ ही जयपुर-हिसार ट्रेनों का दोबारा संचालन शुरू होने से 4 जिलों में आर्थिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी।
गाड़ी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा को 5 जुलाई से आगामी आदेशों तक संचालित किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04835, हिसार-रेवाडी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा को 7 जुलाई से आगामी आदेशों तक संचालित किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04834, हिसार-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 6 जुलाई से और गाडी संख्या 04833, जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा को भी 6 जुलाई से संचालित किया जा रहा है।
वहीं दैनिक रेल यात्रियों व जिले में आसपास से आवागमन यात्रियों को भिवानी-रोहतक व दिल्ली की ओर पैसेंजर गाड़ी के संचालन नहीं होने से का सामना करना पड़ रहा है। इन गाड़ियों के संचालन से रेल यात्रियों की आवागमन में सहुलियत मिलेगी।

Sunday, July 4, 2021

July 04, 2021

अपने परिजन के नाम ट्रांसफर करा सकते हैं टिकट

अपने परिजन के नाम ट्रांसफर करा सकते हैं टिकट
नई दिल्ली: असुविधाओं से बचने के लिए भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को एक शानदार सुविधा उपलब्ध कराता है। अगर आपके साथ ऐसा होता है कि भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, आप अपने टिकट को अपने किसी परिजन के नाम पर ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके लिए आपको प्रस्थान से 24 घंटे में पहले नजदीकी रेलवे रिसजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा।
इसके बाद आपको काउंटर पर टिकट की कॉपी दिखानी होगी और अपनी आईडी के साथ परिजन की आईडी भी दिखानी होगी, जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करानी है। टिकट और सभी दस्तावेजों के साथ आपको टिकट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना होता है। इसके बाद रेलवे रिजर्वेशन सेंटर का अधिकारी आपकी टिकट को आपके किसी भी परिजन के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है।
टिकट ट्रांसफर के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये ट्रांसपर आप सिर्फ अपने माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति और पत्नी के नाम पर ही करा सकते हैं। अगर आपके अपने किसी दोस्त के नाम पर टिकट ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो ये संभव नहीं है। इसके अलावा अगर किसी शादी या पार्टी में जाने वाले लोगों के सामने ऐसी स्थिति आती है तो शादी और पार्टी के आयोजक को 48 घंटे पहले जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होता है। ये सुविधा आपको ऑनलाइन भी मिल सकती है।
 
July 04, 2021

प्रसिद्ध दादी सदी रानी मंदिर से चांदी के छत्र चोरी

जींद के प्रसिद्ध दादी सदी रानी मंदिर से चांदी के छत्र चोरी, सीसीटीवी में दिखाई दिए दो चोर
जींद : जींद जिले के जुलाना उपमंडल स्थित गांव लिजवाना कलां से प्रसिद्ध  दादी सत्ती रानी मंदिर से मूर्ति के छत्तर चोरी हो गए। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर चोरी की वारदात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चोरी की जानकारी मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मंदिर के ट्रस्टी रमेश जिंदल के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में चोर रात 2 बजकर 10 मिनट पर मंदिर में प्रवेश करते और 20 मिनट के बाद ढाई बजे निकले।

मंदिर के पुजारी मिथलेश शास्त्री ने बताया कि रात को आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद करके सोए थे लेकिन जैसे ही सुबह की आरती के लिए मंदिर के गेट खोले तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। मंदिर के गेट की कूंडी भी चोरों ने उखाड़ दी थी। मूर्ति पर लगा चांदी का छत्तर गायब था। घटना की पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर में खिड़की के रास्ते प्रवेश करते हैं और अंदर के गेट का कुंडा तोड़कर घुसने के बाद मंदिर में चोरी करने से पहले दानपात्र को खंगालते हैं। लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला तो मूर्ति पर लगाए गए चांदी के दो बड़े छत्र और 12 छोटे छत्र को लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि चोरों ने 10 दिन पहले लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने का प्रयास किया। मंदिर ट्रस्टी और किराना एसोसिएशन के प्रधान रमेश जिंदल ने चोरी की घटना की शिकायत पुलिस को दी है।

थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने कहा कि मंदिर में चोरी की शिकायत मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। 
July 04, 2021

भाजपा नेता से मांगी दो करोड़ की रंगदारी

घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, भाजपा नेता से मांगी दो करोड़ की रंगदारी
गुरुग्राम ;  भाजपा नेता और पूर्व जिला पार्षद राजकुमार चौहान से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर रंगदारी मांगने वालों की पहचान करनी शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गई है। पहले यह पता किया जा रहा है कि रंगदारी कहीं किसी का नाम लेकर तो नहीं मांगी गई। जानकारी सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी। शिकायत के मुताबिक राजकुमार चौहान के पास शुक्रवार शाम लगभग साढ़े सात बजे उनके जानकार सोमपाल ने फोन किया। उन्होंने बताया कि उनके पास गांव हरसरू निवासी नरेंद्र उर्फ भंडी एवं भिवानी जिले के गांव बोंद निवासी डब्बू उर्फ काना ने फोन करके पूछा कि राजकुमार चौहान कहां है। इतना सुनते ही राजकुमार चौहान ने सीधे नरेंद्र उर्फ भंडी को फोन लगा दिया। उसने फोन काटकर वाट्सएप से काल बैक की।
राजकुमार चौहान ने पूछा कि किस बात के लिए उनके बारे में पूछताछ कर रहे हो। इस पर भंडी एवं डब्बू ने कहा कि जहां पर हो दो करोड़ का इंतजाम करके पहुंचा दो अन्यथा तेरे घर में घुसकर जान से मार देंगे। दोनों ने कहा कि वे आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। शिकायत सामने आते ही मामला दर्ज कर सेक्टर-10ए थाना पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
राजकुमार चौहान का कहना है कि भंडी एवं काना दोनों से उन्हें व उनके परिवार को खतरा है। उनका कहना है कि दोनों हत्या सहित कई मामलों में आरोपित हैं। इस बारे में सेक्टर-10ए थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि आरोपितों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। साथ-साथ यह भी पता किया जा रहा है कि आरोपितों का नाम लेकर किसी और ने तो फोन नहीं किया था। आरोपितों के साथ शिकायतकर्ता का कोई लेन-देन तो नहीं। एक साथ कई एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी। प्रारंभिक छानबीन के मुताबिक राजकुमार चौहान का कई साल पहले भंडी के साथ कारोबार था।
July 04, 2021

मंडप में पहुंच गई दूल्हे की गर्लफ्रैंड, पुलिस भी थी साथ, जानिए फिर क्या हुआ

मंडप में पहुंच गई दूल्हे की गर्लफ्रैंड, पुलिस भी थी साथ, जानिए फिर क्या हुआ
हिसार : दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहना चुके थे। दूल्हा-दुल्हन दोनों पक्षों के लोग शादी की खुशियों में मशगूल थे। वर-वधू दोनों अग्नि के समक्ष सात फेरे लेने के लिए मंडप में पहुंचे ही थे कि एक फिल्मी स्टाइल में दूल्हे की गर्लफ्रेंड पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई। इसके बाद वहां ड्रामा शुरू हो गया।

मामला हरियाणा के हांसी शहर के एक मैरिज पैलेस का है। यहां गुरुग्राम से आई दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया कि 7 सालों से वह लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे और लड़के ने शादी का वादा कर रखा था। लड़के की करतूत सामने आते ही वर व वधू पक्ष के बीच हंगामा हो गया।

गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया कि वह दोनों गुरुग्राम में एक निजी बैंक में काम करते हैं। पिछले 7 सालों से लड़का उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था और शादी का वादा कर रखा था। लेकिन पिछले दिनों उसे कहीं से पता चला कि लड़का शादी करने वाला है।

लड़की को पता चला कि नेशनल हाइवे पर स्थित एक मैरिज पैलेस में शादी समारोह हो रहा। इसी दौरान लड़की ने हांसी पुलिस ने फोन करके शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस के साथ लड़की मैरिज पैलेस में पहुंची और लड़की करतूत को सबके सामने बताया।
इसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। वधू के पिता ने खुद अपने हाथों से अपनी बेटी के गले से मंगलसूत्र व वर माला तोड़ डाला। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई भी हुई, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाया।
सब इंस्पक्टेर कर्मबीर ने बताया की उनके पास फोन से की एक मैरिज पैलेस में शादी हो रही है। जिस लड़के की शादी है उसके पहले किसी दूसरी लड़की से संबंध थे। अब लड़की की बात सुनकर वधू पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया है।
July 04, 2021

बिजली कट लगे तो चार्जशीट होंगे एसडीओ, जेई शिफ्ट अटेंडेंट

बिजली कट लगे तो चार्जशीट होंगे एसडीओ, जेई शिफ्ट अटेंडेंट

चंडीगढ़ : हरियाणा में अघोषित बिजली कट के मद्देनजर राज्‍य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। अब बिजली कट के लिए अधिकारी और कर्मचारी जिम्‍मेदार होंगे। ऐसी हालत में संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, जूनियर इंजीनियर (JE) और शिफ्ट इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनको चार्जशीट किया जाएगा।
*हरियाणा में 1966 के बाद पहली बार 11 हजार 732 मेगावाट बिजली की खपत*
दरअसल हरियाणा में बेहद गर्मी और इंडस्ट्री का पहिया घूमने की वजह से बिजली की मांग एकाएक बढ़ गई है। हरियाणा बनने के बाद से सबसे अधिक 11 हजार 732 मेगावाट बिजली की खपत पहुंच गई है। यूनिट में यह बिजली 25 करोड़ यूनिट बनती है। राज्य सरकार के पास बिजली की उपलब्धता 12 हजार मेगावाट की है। इसके बावजूद यदि बिजली की खपत बढ़ी तो सरकार अपने मित्र राज्यों से अतिरिक्त बिजली की खरीद करेगी।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को बिजली के कट न लगाने के निर्देश दिया है। सरकार ने कहा है कि यदि बिजली के लिए आंदोलन या प्रदर्शन होते हैं तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित एसडीओ, जेई और शिफ्ट अटेंडेंट की होगी। उन्हें चार्जशीट किया जाएगा।
*गुरुग्राम में 34 फीसद खपत बढ़ी, सरकार के पास 12 हजार मेगावाट की उपलब्धता*
हरियाणा सरकार ने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में बिजली के कट बिल्कुल भी न लगाए जाएं। पंजाब में न केवल बिजली के कट लग रहे हैं, बल्कि चंडीगढ़ में भी बिजली की सप्लाई बाधित हो गई है। पंजाब में कार्यालयोंका समय सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक कर दिया गया है। हरियाणा में भी बिजली की भारी किल्लत चल रही है। लोगों को उनकी मांग के अनुरूप बिजली नहीं मिल रही है, लेकिन बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है।
रणजीत चौटाला के अनुसार हरियाणा में 12 हजार मेगावाट बिजली की उपलब्धता है। जब से हरियाणा बना है, इस बार बिजली खपत सबसे अधिक हो गई है। हरियाणा के इतिहास में आज तक इतनी बिजली का इस्तेमाल नहीं हो पाया है। हमारे पास सरप्लस बिजली है। इसके बावजूद यदि जरूरत पड़ी तो हम दूसरे राज्यों से बिजली खरीदकर अपनी प्रदेश की जनता को देंगे।  चौटाला ने बताया कि अब से पहले गुरुग्राम में सबसे अधिक 1147 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी, लेकिन बृहस्पतिवार को यह 1500 मेगावाट तक पहुंच गई, जो 34 फीसद अधिक है। वहां एक बार भी ब्रेकडाउन नहीं हुआ।
बिजली मंत्री के अनुसार हमारा कट लगाने का कोई इरादा नहीं है। सभी एसडीओ, जेई, शिफ्ट अटेंडेंट और एएलएम को निर्देश दिए गए हैं कि यदि उनके इलाके में बिजली की कमी, सप्लाई में बाधा या कट के लिए कोई प्रदर्शन हुआ तो इसकी जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों की होगी। उन सभी को सरकार की तरफ से चार्जशीट किया जाएगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि बिजली कार्यालय में कोई अधिकारी या कर्मचारी शिकायतकर्ता के फोन नहीं उठाए तो ऐसे अफसरों की शिकायत सीधे हरियाणा सरकार से आधिकारिक फोन नंबरों पर की जाए। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
July 04, 2021

चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने बेहतरीन कार्य किया

कोरोना संक्रमण काल में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने बेहतरीन कार्य किया : डॉ. मनजीत सिंह

जींद  : स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत व आमजन के सहयोग से जींद जिला अब कोरोना मुक्त होने की कागार पर है। नागरिक अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए कोविड वार्ड में अब एक भी मरीज उपचाराधीन नहीं है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर न आए, इसे लेकर शनिवार को 
यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में सीएमओ डा. मनजीत सिंह, एसएमओ डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. रमेश पांचाल सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने यज्ञ में आहूति डाली। यज्ञ को करणदेव शास्त्री ने संपन्न करवाया। सीएमओ डा. मनजीत सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने बेहतरीन कार्य किया जिसके चलते आज जिला कोरोना मुक्त होने की स्टेज पर है। पर अभी भी हमें किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है और फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क अवश्य पहनना है। एसएमओ डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को अगर रोकना है तो इसके लिए हमें पहले की तरह ही सतर्क रहने की आवश्यकता है। अगर हमने अब कोरोना को लेकर लापरवाही बरती तो तीसरी लहर के लिए हम स्वयं जिम्मेवार होंगे। उन्होंने कहा कि पहले की तरह अब भी कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों की सख्ती से पालना करनी है। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. रमेश पांचाल ने कहा कि यज्ञ से जहां वातावरण शुद्ध होता है वहीं इससे सकारात्मक ऊर्जा भी फैलती है। यह वातावरण के लिए सेनेटाइजर का काम करता है। इस मौके पर स्टाफ नर्स ज्योति, इंद्रो, वीना, कमलेश चहल, सरोज, सुनीता दूहन आदि मौजूद रही और यज्ञ में आहूति डाली।

Friday, July 2, 2021

July 02, 2021

सवा लाख रुपए से भरा बैग चुराया

कार का शीशा तोड़कर सवा लाख रुपए से भरा बैग चुराया, चार KM दूर मिला खाली बैग
पानीपत : पानीपत में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में भी चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हर समय व्यस्त रहने वाली GT रोड पर खड़ी एक उद्यमी की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने सवा लाख रुपए से भरा बैग चोरी कर लिया। उद्यमी केवल 5 मिनट के लिए ही कार को छोड़कर गए थे। घटना स्थल से करीब चार किलोमीटर दूर उद्यमी का खाली बैग बरामद हुआ है। पुलिस बैर बरामदगी के आसपास लगे CCTV कैमरों में चोरों की तलाश कर रही है।
अंसल सुशांत सिटी निवासी नवीन कालड़ा ने बताया कि उनकी सेक्टर-29 में फैक्ट्री हैं। उन्होंने दो दिन पहले GT रोड स्थित होटल गोल्ड के पास रूबि नर्सरी से फैक्ट्री के लिए पौधे लिये थे। गुरुवार को वह पौधों की पेमेंट करने के लिए नर्सरी पहुंचे।
नर्सरी के बाहर अपनी क्रेटा गाड़ी खड़ी करके अंदर चले गए। करीब पांच मिनट बाद जब वापस आए तो उनकी कार का ड्राइवर साइड का आगे का शीशा टूटा मिला। सीट के नीचे रखा बैग गायब था। बैग में सवा लाख रुपए और कुछ जरूरी कागज थे। यह रकम वर्करों की पेमेंट के लिए रखी थी।
वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चांदनी बाग थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
*मैगनस हॉस्पिटल के पास मिला बैग*
बिशन स्वरूप कॉलोनी स्थित मैगनस हॉस्पिटल के बाहर एक लावारिस बैग पड़ा मिला। लोगों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें नवीन कालड़ा नाम से कागज मिले। लोगों ने उन्हें फोन करके बैग की सूचना दी। वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अब पुलिस हॉस्पिटल के आसपास लगे CCTV कैमरों में चोरों की तलाश कर रही है।
July 02, 2021

पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला रिहा हुए

हरियाणा में राजनीतिक माहौल गर्म, पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला रिहा हुए
 नई दिल्ली : पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला  के जेल से रिहा होने पर हरियाणा में राजनीतिक माहौल गर्म हो रखा है| कहा जा रहा है कि चौटाला की जेल से रिहाई हरियाणा की राजनीतिक में अब कुछ रंग लाएगी| बतादें कि, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की रिहाई की खबर पहले ही सामने आ गई थी| और अब कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद वह तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं| शुक्रवार को ओम प्रकाश चौटाला को तिहाड़ जेल से रिहाई मिल गई है|

*शिक्षक भर्ती घोटाला में मिली थी सजा….*
फरवरी, 2013 में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और उनके विधायक बेटे अजय चौटाला को तीन अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ
जाली दस्तावेजों का उपयोग करके राज्य में तीन हजार से अधिक शिक्षकों की अवैध रूप से भर्ती करने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई थी। पर ज्ञात रहे कि, केंद्र सरकार ने 2018 में एक नया नियम लागू किया था, जिसमें 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष कैदी, जो अपनी आधी सजा काट चुके हैं, उन्हें विशेष क्षमा योजना के तहत रिहा किया जाएगा। ओम प्रकाश चौटाला की उम्र 86 साल है और वह सजा भी काफी काट चुके है। अब इसी विशेष छूट के तहत उन्हें रिहाई दी गई है। विशेष छूट के तहत उनकी सजा पूरी हो चुकी है।
July 02, 2021

हरियाणा में 11 IAS समेत 45 अफसर तबादले

गुरुग्राम व फरीदाबाद सहित हरियाणा में 11 IAS समेत 45 अफसर तबादले

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार रात को भारी प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने 11 आइएएस, 32 एचसीएस और दो एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। इनमें कई जिलों के एसडीएम, एडीसी और नगर मजिस्ट्रेट शामिल हैं। इसके बाद आइपीएस अधिकारियों के तबादलों की बारी है।
सरकार ने कई जिलों के एसडीएम और नगर मजिस्ट्रेट बदले, जल्द ही आइपीएस अफसरों के होंगे तबादले
प्रदेश सरकार ने करनाल के मंडलायुक्त और हरियाणा बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा को पहले से ज्यादा पावरफुल कर दिया है। राज्य सरकार प्रदेश में पनप रहे बीज माफिया के दबाव में नहीं आई। राज्य सरकार ने संजीव वर्मा को हरियाणा बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

*बीज माफिया के दबाव में नहीं आई सरकार, मंडलायुक्त संंजीव वर्मा को बीज प्रमाणीकरण एजेंसी सौंपी*

संजीव वर्मा ने बीज विकास निगम में 29 साल से चले आ रहे बीज घोटाले का पर्दाफाश किया था। बीज माफिया द्वारा बीजों का प्रमाणीकरण कराने के नाम पर अधिकारियों के साथ मिलकर बड़ा घोटाला किया जाता रहा है। हर साल राज्य में करीब 35 लाख टन बीज प्रमाणित किया जाता है, जिसमें न केवल किसानों के साथ धोखा होता है, बल्कि प्राइवेट प्लेयर्स और बीज माफिया मिलकर सरकार तथा किसानों को चूना लगाते हैं। संजीव वर्मा ने सरकार को भेजी रिपोर्ट में इसका सिलसिलेवार खुलासा किया और बीज घोटाले की जांच की सिफारिश की, जिसके आधार पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए।
संजीव वर्मा पहले भी कई घोटालों का पर्दाफाश कर सरकार की साख में बढ़ोतरी कर चुके हैं। सरकार ने उन्हें बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के एमडी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपकर स्पष्ट कर दिया है कि वह बीज माफिया के दबाव में नहीं आने वाली है। बता दें कि बीज विकास निगम से वर्मा के तबादले की मांग को लेकर कुछ लोग पिछले दिनों कृषि मंत्री जेपी दलाल से भी मिले थे, लेकिन दलाल ने भी साफ कह दिया था कि किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
*इन आइएएस अधिकारियों के हुए तबादले*

1. संजीव वर्मा – करनाल के मंडलायुक्त, बीज विकास निगम के प्रबंध निदेशक और बीज प्रमाणीकरण एजेंसी के एमडी का अतिरिक्त कार्यभार।

2. अजय सिंह तोमर – आयुक्त यमुनानगर नगर निगम।

3. धर्मवीर सिंह – पंचकूला नगर निगम के आयुक्त।

4. रामकुमार सिंह – पानीपत के जिला निगम आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार।

5. अखिल पिलानी – एसडीएम बहादरगढ़।

6. अंकिता चौधरी – एसडीएम गुरुग्राम।

7. हितेश कुमार मीणा – एसडीएम अंबाला छावनी।

8. नीरज – एसडीएम नारायणगढ़।

9. सलोनी शर्मा – एसडीएम महेंद्रगढ़।

10. वैशाली सिंह – एसडीएम पलवल।

11. आनंद कुमार शर्मा – एसडीएम सफीदों।

इन एचसीएस अफसरों के हुए तबादले

1. सुरेंद्र सिंह – अतिरिक्त श्रम आयुक्त, गुरुग्राम।

2. अशोक कुमार बंसल – एडीसी, रेवाड़ी।

3. योगेश कुमार – एडीसी, करनाल।

4. कमलप्रीत कौर – मार्केटिंग बोर्ड की सचिव।

5. नरेंद्र पाल मलिक – एसडीएम, थानेसर।

6. डा. शिल्पी पत्तर दत्त – एससी-बीसी विभाग की संयुक्त निदेशक (प्रशासन)।

7. प्रदीप अहलावत – रोहतक चीनी मिल के एमडी।

8. वीरेंद्र चौधरी – खेल विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार।

9. डा. किरण सिंह – जींद जिला परिषद सीइओ।

10. जितेंद्र कुमार – जीएमडीए गुरुग्राम के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी।

11. बिजेंद्र सिंह – हरियाणा रोडवेज भिवानी के महाप्रबंधक।

12. सुरेंद्र सिंह – एसडीएम, गन्नौर।

13. शिखा – एसडीएम, झज्जर।

14. ईशा कांबोज – संपदा अधिकारी, जगाधरी।

15. वकील अहमद – एसडीएम होडल।

16. अनिल कुमार यादव – फरीदाबाद नगर निगम के सचिव।

17. मनदीप कुमार – एसडीएम, असंध।

18. राजेश कोथ – एसडीएम, उचानाकलां।

19. प्रीतपाल सिंह – कैथल चीनी मिल के एमडी।

20. विजय मलिक – हिसार के सीटीएम।

21. लक्ष्मी नारायण – एसडीएम, हथीन।

22. संदीप कुमार – हरियाणा राज्य कानून आयोग के सचिव।

23. सुशील कुमार – कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन।

24. धीरज बहल – एसडीएम, पानीपत।

25. जितेंद्र कुमार – मानेसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त।

26. अनिल कुमार दून – ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक प्रशासन।

27. नवदीप सिंह – पानीपत चीनी मिल के एमडी।

28. मोहित कुमार – खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग में संयुक्त निदेशक प्रशासन।

29. शिवजीत भारती – शहरी स्थानीय निकाय विभाग में उप सचिव।

30. रेणुका – सीटीएम, झज्जर।

31. निशा – सीटीएम, यमुनानगर।

32. हरप्रीत कौर – सीटीएम, कुरुक्षेत्र।

इन एचपीएस अधिकारयों के हुए तबादले

1. वीरेंद्र सिंह – डीटीओ, गुरुग्राम।

2. धारणा यादव – डीटीओ, झज्जर।
July 02, 2021

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला आज होंगे तिहाड़ जेल से रिहा, देखें कौन बनेगा उनका सारथी

पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला आज होंगे तिहाड़ जेल से रिहा, देखें कौन बनेगा उनका सारथी 

नई दिल्ली : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला शुक्रवार 2 जुलाई को सुबह 9.30 बजे अपनी रिहाई के लिए तिहाड़ जेल में पहुंचेंगे। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने बताया कि इनेलो सुप्रीमो जेल में पहुंच कागजी कार्रवाई पूरी कर रिहाई के फार्म पर हस्ताक्षर करने के बाद सुबह 10.00 बजे तिहाड़ जेल से अपने निवास की तरफ प्रस्थान करेंगे। ओम प्रकाश चौटाला को जेबीटी घोटाले में दिल्ली की अदालत ने दस साल की सजा सुनाई थी। इस दौरान उनके पौत्र कर्ण चौटाला उनके सारथी बनकर साथ रहेंगे। तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद इनेलो सुप्रीमो गुरुग्राम स्थित अपने आवास के लिए रवाना होंगे। पूरे हरियाणा से हजारों की संख्या में इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करने के लिए दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर पर पहुंचेंगे। नफे सिंह राठी ने बताया कि आज आलम यह है कि पूरे हरियाणा के सभी वर्ग के लोग बेहद उत्सुकता के साथ इनेलो सुप्रीमो की रिहाई का इंतजार कर रहे हैं।

Thursday, July 1, 2021

July 01, 2021

डॉक्टर डे पर आयोजन के दौरान नागरिक अस्पताल में जुटे डॉक्टर्स

कोरोना काल में ड्यूटी के अनुभव सांझा किए
-डॉक्टर डे पर आयोजन के दौरान नागरिक अस्पताल में जुटे डॉक्टर्स
जींद, 1 जुलाई ( संजय कुमार ) कोरोना से लंबी जंग के बाद वीरवार को जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने कुछ पल डॉक्टर्स-डे मनाने के लिए भी निकाले। इस दौरान चिकित्सकों ने कोरोना काल में की गई डयूटी को लेकर एक दूसरे से अपने अनुभव सांझा किए वहीं खुशी भी व्यक्त की कि जिला धीरे-धीरे कोरोना मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डा. मनजीत सिंह ने की। उन्होंने कहा कि हम सबको पता है कि हमारा पेशा सीधे-सीधे मानव सेवा से जुड़ा है। इतना अधिक संवेदनशील पेशा शायद ही कोई और हो। कोरोना काल में सभी चिकित्सकों ने एकजुटता से कार्य किया और लोगों की सेवा की। एमएस डा. गोपाल गोयल व डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि लोगों के उपचार में दवाइयां ही काम नहीं करती बल्कि हमारा व्यवहार व आचरण भी काम करता है। एक मरीज को चिकित्सक में भगवान का रूप दिखाई पड़ता है। बस हमे इसी देवीय रूप की मर्यादा को संभाल कर रखना है तभी हम बेहतर रिश्ता मरीज के साथ कायम कर पाएंगें और एक स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना सहयोग देंगें। डिप्टी सीएमओ डा. रघुवीर पूनिया व डा. पालेराम ने कहा कि कोरोना के दौरान सभी चिकित्सकों ने बेहतरीन कार्य किया है। जिसके चलते आज जो राहत के पल मिले हैं वो चिकित्सकों की ही मेहनत है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि चिकित्सक हमेशा आपकी सेवा के लिए हैं, इसलिए उनका सम्मान अवश्य करें। 
इस मौके पर डा. रमेश पांचाल, डा. नवनीत, डा. अजय, डा. बिमला राठी, डा. राघव, डा. संदीप लोहान, डा. संकल्प, डा. मंजू सिंगला, डा. नीतू, सीटी मैनेजर राजेश मौजूद रहे।
July 01, 2021

किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान- मंच पर दिखे तो बीजेपी वालों के बक्कल उतार दिए जाएंगे

किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान- मंच पर दिखे तो बीजेपी वालों के बक्कल उतार दिए जाएंगे

नई दिल्ली : तीनों कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बुधवार को तीखी झड़प हुई। पूरा मामला उस समय का है जब गाजीपुर बार्डर पर बीजेपी कार्यकर्ता अपने एक नेता के स्वागत के लिए आएं हुए थे। इस दौरान वहां दोनों पक्षों में जमकर बवाल हुआ।
किसान नेता राकेश टिकैत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर बीजेपी कार्यकर्ता मंच के आसपास भी नजर आएं तो एक-एक के बक्कल उतार दिए जाएंगे। यह संयुक्त किसान मोर्चा का मंच है,इस पर कब्जा करने के प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में जब राकेश टिकैत से पुछा गया कि सड़क तों सबकी है तो उन्होंने कहा कि इसका यह मतलब यह नहीं है कि कोई भी मंच पर कब्जा करने की कोशिश करें। झण्डा लगाकर मंच पर कब्जा करने की कोशिश करने वालों को अच्छा सबक सिखा दिया जाएगा।
टिकैत ने कहा कि मंच पर कब्जा करके किसी का स्वागत करने का मतलब क्या है. अगर मंच से इतना ही प्यार है तो इसमें शामिल क्यों नहीं हो जाते। यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ता यह दिखाना चाहते थे कि उन्होंने किसानों के मंच पर कब्जा करके अपने नेता का स्वागत किया है।
काले झंडे दिखाने को लेकर जब राकेश टिकैत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर कोई दूसरा अपना झंडा लेकर आएगा तो क्या उन्हें काला झंडा भी नहीं दिखाएं।
गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की बात से किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ इंकार किया। उन्होंने कहा कि पिछले सात महीनों से यहां से लाखों गाड़ियां निकली है, कभी किसी ने शिकायत दर्ज कराई कि किसानों ने हमारी गाड़ी को पत्थर मारा है। ये काम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खुद किया है और दोष किसानों के सिर मढ़ रहे हैं।
July 01, 2021

भाजपा को होगा सबसे ज्यादा राजनीतिक लाभ,ओमप्रकाश चौटाला की सियासी पिच पर वापसी

भाजपा को होगा सबसे ज्यादा राजनीतिक लाभ,ओमप्रकाश चौटाला की सियासी पिच पर वापसी
चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)के सुप्रीमो, पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला की दस साल की सजा पूरी होने के बाद जेल से रिहाई को लेकर इनेलो का प्रसन्न होना स्वाभाविक है, क्योंकि पोलिटिकल पिच पर बुजुर्गावार की पुनर्वापसी से इनेलो का खोया जनाधार वापस लौट आने की प्रबल संभावना है।
यह बात भाजपा भी जानती है और मानती भी है, लेकिन दिलचस्प यह है कि भाजपा भी चाहती है कि इनेलो मजबूत हो और बुजुर्ग चौटाला उसका पुराना जनाधार वापस लाने में कामयाब हों, क्योंकि इससे सर्वाधिक लाभ में भाजपा ही रहेगी। भाजपा की इस सोच का कारण भी सब जानते हैं। हरियाणा में चार दशक से जाट-गैर जाट की राजनीति होती रही है।
गैर जाट चेहरा भजनलाल होते थे तो समय काल और परिस्थिति के अनुसार जाट चेहरा देवीलाल, बंसीलाल, ओमप्रकाश चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा रहे। इनमें देवीलाल और उनके पुत्र ओमप्रकाश चौटाला गैरकांग्रेसी चेहरा रहे तो बंसीलाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस का। इस समय जाट राजनीति तीन चेहरों, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के पुत्र अभय चौटाला और पौत्र दुष्यंत चौटाला के इर्दगिर्द घूम रही है। लेकिन गैर जाट राजनीति के चेहरे की बात करें तो फिलवक्त केवल और केवल मनोहर लाल हैं। इसलिए भाजपा मानती है कि जितने अधिक कद्दावर जाट नेता एक दूसरे के विरुद्ध मैदान में होंगे, उतना ही उसका फायदे में रहना स्वाभाविक है। इसके संकेत भी मिलने लगे हैं।

ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई के साथ ही कांग्रेस और इनेलो में युद्ध शुरू हो गया है। इनेलो के नेता हुड्डा पर आरोप लगा रहे हैं तो कांग्रेस के नेता चौटाला पर। भाजपा मुस्करा रही है। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में जाट मतदाता भूपेंद्र सिंह हुड्डा यानी कांग्रेस और दुष्यंत चौटाला की नवगठित जननायक जनता पार्टी के बीच बंट गए थे। इनेलो को इससे तगड़ा नुकसान हुआ और उसके नेता अभय चौटाला ही केवल विधानसभा पहुंच सके। चूंकि जजपा इनेलो का ही बच्चा थी, इसलिए इनेलो का अधिकांश वोट बैंक उसके साथ चला गया।
2014 में इनेलो ने अभय चौटाला के नेतृत्व में चुनाव लडकर 24 फीसद से अधिक मत हासिल किए थे और उन्नीस सीटें जीती थीं। तब कांग्रेस 20 फीसद से अधिक मत हासिल कर 15 सीटें जीती थीं। भाजपा को 33 फीसद से अधिक मत मिले थे और वह 47 सीटें लेकर मोदी नाम के सहारे सत्ता में आ गई थी। हालांकि तब कुछ क्षेत्रों में जाट मतदाताओं ने भाजपा को भी वोट दिया, लेकिन स्वजातीय मुख्यमंत्री न मिलने के बाद उनका भी मोहभंग हो गया। दूसरी तरफ गैरजाट और मजबूती से उसकी तरफ खिंच गए। इसका कारण फरवरी 2016 में हुए जाट आंदोलन के कारण जाट और गैर जाट की खाई का चौड़ी होना भी रहा। सो, 2019 में भाजपा को गैरजाटों को सपोर्ट मिला और वह पिछले चुनाव की अपेक्षा सवा तीन फीसद की बढ़ोतरी कर छत्तीस फीसद से अधिक मत हासिल करने में सफल रही। यह बात अलग है कि उसकी सात सीटें घट गईं। फिर भी वह चालीस सीटें ले आई और दुष्यंत की जजपा के साथ उसने गठबंधन कर सरकार बना ली। दूसरी तरफ इनेलो के 22 फीसद से अधिक मत खिसक गए उसे सिर्फ लगभग ढाई फीसद मतों और एक सीट से संतोष करना पड़े।
इनेलो के वोट बैंक से बहुत बड़ा हिस्सा जजपा के खाते में चला गया और उसे 18 फीसद वोट मिले व उसके दस विधायक जीते। लेकिन इस चुनाव में सबसे अधिक फायदा कांग्रेस का हुआ। पिछले चुनाव की अपेक्षा उसका मत प्रतिशत सात फीसद से भी अधिक बढ़कर 28 फीसद से कुछ अधिक हो गया और उसके इकतीस विधायक विधानसभा पहुंचे। अब भाजपा को लगता है कि यदि चौधऱी ओमप्रकाश चौटाला का व्यक्तित्व इनेलो को वापस उसका आधार वोट दिलाने के साथ ही हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस के जाट वोट बैंक में भी सेंध लगाएंगे। दुष्यंत के वोट बैंक पर तो एक तरह से डाका ही पड़ सकता है। लेकिन कांग्रेस के जो वोट ओमप्रकाश चौटाला के कारण इनेलो में शिफ्ट होंगे, उससे कांग्रेस की सीटें घटेंगी।
हालांकि ओमप्रकाश चौटाला के जादू से इनेलो की सीटें भी इतनी नहीं बढ़ेंगी कि वह कांग्रेस से बहुत आगे निकल जाए। दोनों की सीटें लगभग आसपास ही रहेंगी, पर सत्ता के निकट तक अकेले दम पर कोई नहीं पहुंच पाएगी। दूसरी तरफ गैर जाट वोट भाजपा के साथ जाएगा और सत्ता उसे फिर मिल जाएगी। भले ही सीटों में दो चार की ही वृद्धि हो। हालांकि अभी चुनावों में काफी समय हैं, लेकिन कथित किसान आंदोलन के कारण जाट और गैरजाट का मुद्दा ठंडा नहीं पड़ने वाला है। रही बात जजपा की तो यदि वह भाजपा के साथ मिलकर लड़ती है तो पुराना प्रदर्शन भले ही न दोहरा पाए, लेकिन उसकी स्थिति बहुत खऱाब भी नहीं रहेगी। संभव है कि पुराना प्रदर्शन भी दोहरा दै। और यह भी कि जजपा और भाजपा मिलकर लड़ेंगी तो भाजपा को अधिक लाभ-हानि भले न हो लेकिन जजपा अपने बचे खुचे जाट वोट बैंक(जो ओमप्रकाश चौटाला के सक्रिय होने के बाद निश्चित रूप से खिसकेगा) में भाजपा का कुछ गैर वोटबैंक जुड़ जाने से लाभ में रहेगी।
July 01, 2021

गौपुत्र सेना ने अर्बन इस्टेट पहुंच किया घायल गौवंश का उपचार

गौपुत्र सेना ने अर्बन इस्टेट पहुंच किया घायल गौवंश का उपचार

जींद : ( संजय कुमार ) गौसेवार्थ मिशन "एक रुपया-एक रोटी" के संगठन गौपुत्र सेना का सेवा कार्य भारी गर्मी के मौसम में भी निरंतर जारी है। आज गौपुत्र सेना को सूचना मिली की स्थानीय अर्बन इस्टेट में एक गौवंश के अगले पैरों में चोट लगी हुई है और काफी रक्त बह रहा है। 
गौपुत्र सेना जींद के जिलाध्यक्ष राकेश अहिरका ने बताया कि सूचना पाकर गौपुत्र सेना जींद टीम से गौपुत्र मनोज हिन्दू, गौपुत्र कन्नू ठकराल, गौपुत्र हार्दिक मौके पर पहुंचे तथा घायल गौवंश को प्राथमिक उपचार दिया। इसके साथ-साथ स्थानीय लोगों की मदद से घायल गौवंश के लिए चारे व पानी की भी व्यवस्था की। राकेश अहिरका ने बताया कि गौपुत्र सेना के प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद श्योकंद के निर्देशन में जींद जिले में टीम द्वारा प्रतिदिन औसतन एक दर्जन से अधिक घायल व बीमार गौवंश का प्राथमिक उपचार व गौशालाओं आदि में भिजवाने का सेवा कार्य सम्पन्न हो रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी घायल व बीमार गौवंश नज़र आता है तो वो 9812940942 अथवा 9588338199 पर कॉल करके सूचना दे सकतें हैं। आपकी सूचना पर गौपुत्र सेना की टीम तुरन्त पहुंच कर प्राथमिक उपचार के साथ-साथ हर संभव सेवा कार्य करेगी।
July 01, 2021

4 जुलाई को होगी कंडेला खाप के प्रतिनिधियों की महापंचायत

अब दालमवाला गांव में 4 जुलाई को होगी कंडेला खाप के प्रतिनिधियों की महापंचायत
जींद : ( संजय कुमार ) सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रधान के विवाद को लेकर कुछ खाप प्रतिनिधियों की बैठक वीरवार को पूर्व सरपंच भीरा दालमवाला की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से प्रधान चुनने के लिए चार जुलाई को सुबह 10 बजे दालमवाला के स्कूल में खाप के मौजिज व्यक्तियों की महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया। भीरा दालमवाला ने बताया कि खाप में एकता और भाइचारा बढ़ाने, खाप में विवाद को मिटाने और सभी तरह के मनमुटाव दूर करने के लिए वीरवार को बुलाई गई थी। सभी खाप प्रतिनिधियों की आपसी सहमति के बाद चार जुलाई को खाप के सभी गांवों के मौजिज व्यक्तियों की महापंचायत होगी। जिसमें कंडेला खाप के प्रधान का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाएगा। अब तक खाप की कार्यकारणी या प्रधान पद का चुनाव किया गया है, वह सभी गांवों की सर्वसम्मति से नहीं चुना गया है। कुछ लोगों ने कंडेला खाप की छवि को खराब करने की कोशिश की है। उनकी इस गंदी राजनीतिक व निजी स्वार्थ के लिए की गई साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान टेकराम और पूर्व के सभी खाप प्रधानों ने कंडेला खाप को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उस ऊंचाई व रुतबे को इसी तरह आगे भी कायम रखा जाएगा। पंचायत में सज्जन शाहपुर, मिढ़ा शाहपुर, दयानंद नंबरदार बोहतवाला, मास्टर कर्मवीर लोहचब, रामदिया पूर्व सरपंच खोखरी, मेहताब सिंह रूपगढ़, अभेराम कंडेला, हाजुरा सिंह, पूर्व कंडेला खाप प्रधान रणधीर सिंह, रामनिवास शाहपुर, प्रदीप शर्मा, अजमेर दालमवाला मौजूद रहे।
याद रहे कि बुधवार को जींद जाट धर्मशाला में ईश्वर लोहचब की अध्यक्षता में पंचायत हुई थी। जिसमें खाप के 14 गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने ओमप्रकाश कंडेला को प्रधान मानते हुए कार्यकारिणी गठित करने का फैसला लिया था।
July 01, 2021

घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी बढ़त

आपकी जेब पर बड़ा हमला, घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम भारी बढ़त
नई दिल्ली :  जुलाई का महीना शुरू होते ही लोगों की जेब पर बड़ा हमला हो गया है। घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। दिल्ली में 14.2 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत जहां पहले जून में 809.00 रुपये थी अब 834 रुपये हो गई है यानि दिल्ली में अब 14.2 किग्रा वाले घरेलू सिलेंडर के लिए 25 रूपए ज्यादा चुकाने होंगें। बतादें कि पिछले दो महीने से घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

*कमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी बढ़ी…..*

वहीं, दिल्ली में 19 किग्रा वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत जहां पहले जून में 1473.5 रुपये थी..अब इसके लिए 1550 रुपये की कीमत चुकानी होगी। यानि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में करीब 76 रुपये का इजाफा हुआ है। बता दें कि पिछले महीने कमर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 122 रुपये की भारी कटौती की गई थी। पर इस बार इसकी कीमत बढ़ा दी गई।
July 01, 2021

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को कोच के पद पर नियुक्ति करेगी हरियाणा सरकार

राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को कोच के पद पर नियुक्ति करेगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़ :  हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि ऐसी नीति लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा । इससे राष्ट्रीय स्तर के उन खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा जो इंजरी या किसी अन्य कारण से अपना खेल करियर आगे नहीं बढ़ा पाए।

 हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खेल नर्सरियों में बतौर कोच नियुक्ति देकर सरकार उन्हें नौकरी देने के साथ-साथ नई खेल पीढ़ी को तैयार करने का अवसर भी प्रदान करेगी। ऐसी नीति लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य होगा। इससे राष्ट्रीय स्तर के उन खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा जो इंजरी या किसी अन्य कारण से अपना खेल करियर आगे नहीं बढ़ा पाए। खेल राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने ओलंपिक क्वालीफाई करने वाली डिस्कस थ्रो की खिलाड़ी सीमा पूनिया को बधाई देते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक के लिए अब हरियाणा के खिलाड़ियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। सीमा पुनिया ने पटियाला में हुई 60वीं राष्ट्रीय अंतर राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में 63.72 मीटर थ्रो के बाद गोल्ड मेडल हासिल करके 31वीं ओलंपिक खिलाड़ी के रूप में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक क्वालीफाई कर चुके सभी खिलाड़ियों के खाते में पांच लाख रुपये की राशि जारी कर दी गई है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही सीमा पुनिया को भी पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विजन है कि हरियाणा को देश के स्पोर्ट्स मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। इसी के चलते स्कूल स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के लिए खेल नीति को बेहतर बनाते हुए उनकी डाइट व पुरस्कार की नगद राशि को बढ़ाया गया है । उनका प्रयास है कि आने वाले समय में किसी खिलाड़ी को अभाव का दौर ना देखना पड़े। इसलिए दिन रात खिलाड़ियों का भविष्य संवारने के लिए मेहनत की जा रही है।
July 01, 2021

एजेएल को प्लाॅट आवंटित करने का मामला

एजेएल को प्लाॅट आवंटित करने का मामला:भूपेंद्र हुड्डा ने आरोप तय किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी

चंडीगढ़ : नेशनल हेराल्ड अखबार की प्रकाशक कंपनी एसोसिएट जनरल लिमिटेड (एजेएल) को प्लाॅट आवंटित करने के मामले में आरोप तय किए जाने को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी।
हुड्‌डा की ओर से दायर याचिका में 16 अप्रैल के पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत के फैसले को खारिज करने की मांग की गई है। इस फैसले के अनुसार, हुड्‌डा पर आईपीसी की धारा 420, 120बी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 के तहत आरोप तय किए हुए हैं। भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप हैं कि उन्होंने 64.93 करोड़ रुपए का प्लॉट एजेएल को 69.39 लाख रुपए में दे दिया था। एजेएल को कथित तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा संचालित किया जाता था।
July 01, 2021

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के छह वर्ष पूरे

डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के छह वर्ष पूरे, डिजिटल इंडिया अभियान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉन्च
नई दिल्ली : डिजिटल इंडिया अभियान के आज छह वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से डिजिटल इंडिया पहल शुरू की गई थी। इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आज होने वाले कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के उद्घाटन भाषण से होगी। इसके बाद कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया की प्रमुख उपलब्धियों पर एक वीडियो प्रेजेंटेशन दिखाई जाएदी। इसके बाद डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री संवाद सत्र करेंगे।

*उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बंगलूरु और नागालैंड में आज से मिलेंगी छूट*

डिजिटल इंडिया अभियान को 1 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था। डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के एमडी और सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि यह एक बहुत ही संवादात्मक और सूचनात्मक सत्र होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री देशभर के डिजिटल इंडिया के लाभार्थियों से बात करेंगे। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है क्योंकि हमें प्रधानमंत्री से जो मार्गदर्शन और समर्थन मिला है, वह अद्वितीय है।  कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअली होगा। इसका प्रसारण डिजिटल इंडिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर लाइव किया जाएगा।