Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Friday, September 3, 2021

September 03, 2021

गे है हत्यारोपी अभिषेक लडक़े से शादी करना चाहता था! ये है खौफनाक कदम के पीछे की कहानी

रोहतक परिवार मर्डर केस : गे है हत्यारोपी अभिषेक लडक़े से शादी करना चाहता था! ये है खौफनाक कदम के पीछे की कहानी
रोहतक : चार लोगों की ऐसी हत्या जिसने हरियाणा की पूरी कानून व्यवस्था को हिलाकर रख दिया, लेकिन जब उसका खुलासा हुआ तो वो और भी भयावह था। अपने पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने वाला बेटा अभिषेक मौज कर रहा था। जिस पैसे से पिता ने उसे बेदखल किया था अब वो सब उसका था, लेकिन कुदरत का हंटर चला और कानून के लंबे हाथों से वो ज्यादा दिन तक बच नहीं पाया। गिरफ्तारी के बाद जो उसने खुलासे किये हैं वो भी कम चौंकाने वाले नहीं हैं। अभिषेक नाम के इस शख्स ने दौलत और पैसे की भूख में अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया।

पुलिस की पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वो अपनी बहन को ज्यादा तवज्जो दिये जाने और पैसों की डिमांड पूरी ना होने से बेहद खफ ा था। वो अपने पिता से 5 लाख रुपये की मांग कर रहा था। इससे पहले वो अपनी बहन के नाम प्रॉपर्टी किये जाने से भी नाराज था। उसका कहना था कि बहन को माता-पिता हर जगह उससे ज्यादा अहमियत देते थे जो मुझसे बर्दाश्त नहीं होता था। लिहाजा उसने सबको अपने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

वो गन लेकर सुबह के करीब 11 बजे अपने घर पहुंचा जहां नीचे के कमरे में उसके पिता लेटकर फोन पर किसी से बात कर रहे थे। अभिषेक ने घर में तेज म्यूजिक चलाया और अपने पिता पर एक के बाद एक तीन गोलियां दाग दी। पहली गोली लगने के बाद उसके पिता बबलू कुछ हलचल कर रहे थे इसलिए उसने दो गोलियां और मारी ताकि तस्दीक हो सके कि काम पूरा हो गया है। पिता को ढेर करने के बाद वो ऊपर पहुंचा जहां उसने अपनी बहन, मां और नानी को एक-एक गोली मारी। वारदात को अंजाम देने के बाद अभिषेक ने घर के दरवाजे बंद किये और बाहर निकल गया।
इसके बाद अभिषेक पहले से इंतजार कर रहे अपने दोस्तों से जाकर मिला। वो घर की चाबी अपने साथ ले गया था। यहां से वो अपने दोस्तों को लेकर जश्न मनाने एक होटल में पहुंचा। वहां इन्होंने बहुत सारा खाना ऑर्डर किया, लेकिन बकौल अभिषेक उससे कुछ नहीं खाया गया। वहां बैठकर उसने लोगों और पुलिस को सुनाने के लिए एक कहानी गढ़ी और करीब ढाई घंटे बाद घर वापस लौट आया।

अभिषेक ने अपने प्लान के मुताबिक मामा को फोन करके बताया कि घर का दरवाजा बंद है और कोई खोल नहीं रहा है। उसके मामा ने दरवाजा तोडऩे की सलाह दी जिस पर अमल करते हुए अभिषेक ने दरवाजा तोड़ दिया। लेकिन जब वो अंदर पहुंचा तो देखा कि उसकी बहन जिंदा थी। यहां उसने फिर से प्लान बदला और बहन को अस्पताल ले गया, लेकिन इससे पहले कि वो कुछ कह पाती, उसकी सांसे थम गई। पुलिस और अपने रिश्तेदारों के सामने वो खूब रोया ताकि किसी को शक ना हो, लेकिन पहले दिन हुई थोड़ी सी पूछताछ में उस पर पुलिस को जरा शक हुआ पर उस वक्त पुलिस को कुछ भी करना ठीक नहीं लगाए क्योंकि अभिषेक के साथ लोगों की सहानुभूति थी और पुलिस के पास कोई सबूत नहीं था। लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी और कॉल डीटेल्स खंगाली तो वारदात की परतें खुलती चली गई।
 

जाट कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहे अभिषेक उर्फ मोनू ने इस तरह से अपने पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया। जिसके पीछे की वजह पुलिस पैसा और जायदाद बता रही है। लेकिन आसपास के लोगों में एक और चर्चा है कि अभिषेक एक गे था और वो किसी लडक़े से शादी करना चाहता था। इसी वजह से घरवाले उससे बेहद नाराज थे और जायदाद भी अपनी बेटी के नाम कर दी थी, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है अभी कहना मुश्किल है क्योंकि पुलिस जांच कर रही है और असली वजह जांच के बाद ही पता चलेगी।
September 03, 2021

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश:ऑनर किलिंग के मामले जल्द निपटाएं

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश:ऑनर किलिंग के मामले जल्द निपटाएं, DGP ध्यान रखेंगे 3 माह में जांच पूरी हो जाए; सेशन जजों को 6 महीने से ज्यादा ट्रायल न चलाने के निर्देश
चंडीगढ़ : पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने ऑनर किलिंग में किसी भी केस की जांच 3 महीने में पूरी करने और ट्रायल 6 महीने में पूरा करने के लिए कहा गया है। हाईकोर्ट ने ऐसे मामलों की जांच के लिए एक माह में कमेटी बनाने का भी आदेश दिया है।
आन के लिए हत्या (ऑनर किलिंग) के मामलों का निपटारा जल्द करने के लिए कड़ा आदेश दिया है। इस आदेश के मुताबिक हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशकों को सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी केस की जांच 3 महीने से ज्यादा लंबी न खिंचे। इसी तरह सभी सेशन जज को ट्रायल का निपटारा 6 माह में करने के लिए कहा गया है।
*लंबित मामलों पर भी आदेश लागू*
ऑनर किलिंग मामलों पर संज्ञान ले हाईकोर्ट ने अपने अधीनस्थ सभी सेशन जजों को आदेश दिया है कि इन मामलों का जल्द निपटारा करने के लिए विशेष अदालतों में सुनवाई होनी चाहिए। जिन अदालतों को यह केस सौंपे जाएं, उन्हें हिदायत दी जाए कि इनका ट्रायल 6 माह के भीतर निपटाना है। आदेश केवल नए मामलों पर नहीं बल्कि पहले से लंबित मामलों पर भी लागू होंगे। इस आदेश में हाईकोर्ट ने साफ किया है कि चाहे मामले की सुनवाई रोज करनी पड़े। गवाहों को बुलाने के लिए चाहे जितनी मर्जी सख्ती बरतनी पड़े, लेकिन किसी भी सूरत में 6 महीने से ज्यादा ट्रायल नहीं चलना चाहिए।
*राज्य सरकार को नीतिगत कार्रवाई की जिम्मेदारी*
इसी के साथ हाईकोर्ट ने हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के गृह सचिव, वित्त सचिव, पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरणों को ऐसे मामलों की जांच के लिए एक माह के भीतर कमेटी गठित करने का आदेश दिया है। संबंधित कमेटी को तीन माह में अपनी सिफारिशें देनी होंगी। कमेटी रिपोर्ट देते हुए इस बात का ध्यान रखेगी कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए इन्हें तैयार किया जाएगा। रिपोर्ट को आधार बनाकर नीतिगत कार्रवाई की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी।
September 03, 2021

मधुबन में सिपाही की जगह पेपर देते हेड कॉन्स्टेबल पकड़ा

मधुबन में सिपाही की जगह पेपर देते हेड कॉन्स्टेबल पकड़ा:

विभागीय कोर्स के लिए हो रही थी परीक्षा;

 CCTV फुटेज से फंसे दोनों, अकादमी ने की निलंबित करने की सिफारिश
करनाल : हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में सिपाही की जगह पर विभागीय कोर्स की परीक्षा देते हुए हेड कॉन्स्टेबल को पकड़ा है। पूरी जांच होने के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दोनों ने जांच के दौरान दिए गए बयानों में अपनी गलती को भी माना है। वहीं अकादमी ने दोनों को निलंबित किए जाने की सिफारिश भी कर दी है।
हरियाणा पुलिस अकादमी मधबन कंप्यूटर शाखा इंचार्ज महिला/सहायक उप निरीक्षक कुसुम लता की रिपोर्ट के अनुसार, 175 (134 GRP 41 HAP) उम्मीदवारों का 2019 के बी-1 टेस्ट का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था। एचपीए ऑनलाइन कंप्यूटर लैब में 4 शिफ्ट में पेपर हुआ था। पहली शिफ्ट 10:00 AM से 11:30 AM तक, दूसरी शिफ्ट 1:00 PM से 2:30 PM तक, तीसरी शिफ्ट 4:00 PM से 5:30 PM तक और चौथी 7:00 PM से 8:30 PM तक थी।
परीक्षा में केवल 48 उम्मीदवार ही पास हुए थे। इसके बाद उपरोक्त सहायक उप निरीक्षक ने कहा कि जब वह रिकॉर्ड के लिए टेस्ट की डीवीडी तैयार कर रही थीं तो चतुर्थ शिफ्ट में उन्हें कुछ उम्मीदवारों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। कुछ को किसी और के स्थान पर टेस्ट देते हुए प्रतीत हुआ, जो संदिग्ध था।
*चौथी शिफ्ट के पेपर में दूसरे को बिठाया*
उपलब्ध साक्ष्यों, प्राप्त रिपोर्ट, गवाहों के बयान और स्वयं प्रतिभागी सिपाही बिट्टू बेल्ट नंबर 1 जीआरपी व मुख्य सिपाही योगेंदर सिंह आईआरबी के बयान से यह स्पष्ट होता है कि राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मचारियों के लिए लोअर स्कूल कोर्स (B-1) 2019 की 17 जुलाई को आयोजित हुई। परीक्षा के दौरान हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन की लैब संख्या-3 में शिफ्ट संख्या-4, जिसकी परीक्षा का समय सायं 7 से 8:30 बजे तक था, में जीआरपी के सिपाही बिट्टू ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन उसने पीटीसी सुनारिया रोहतक में बतौर कैशियर तैनात अपने साथी कर्मचारी मुख्य सिपाही योगेंदर सिंह आईआरबी को अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए भेजा था।
*दोनों कर्मियों ने मानी गलती*
दोनों कर्मचारियों सिपाही बिटू जीआरपी व मुख्य सिपाही योगेंदर सिंह आईआरबी ने जांच के दौरान लिखकर दिए गए बयान में अपनी गलती को माना है और लिखा है कि भविष्य मे ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।
*समिति ने की जांच*
मामले की जांच के लिए गठित समिति के सदस्यों द्वारा की गई पड़ताल में संदर्भित सभी साक्ष्यों के आधार पर यह सिद्ध होता है कि सिपाही बिट्टू जीआरपी ने परीक्षा के लिए स्वयं रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन मुख्य सिपाही योगेंदर सिंह आईआरबी को अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए भेज दिया था, जो पुलिस विभाग में घोर अनुशासनहीनता का परिचायक है।
*विभाग को भेजी रिपोर्ट*
समिति के सदस्यों द्वारा इस संबंध मे इन दोनों कर्मचारियों के निलंबन, नियमित विभागीय जांच एवं कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई है, जिससे वे सहमत हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 34, 120, 419 के तहत उपरोक्त दोनों पुलिस कर्मचारियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी सिफारिश की।
*शिकायत पर केस दर्ज*
मधुबन थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के पंचम वाहिनी आदेशक राजेंद्र कुमार मीणा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Wednesday, September 1, 2021

September 01, 2021

मुरथल में सरेआम रिश्वत लेते JE काबू, विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार

मुरथल में सरेआम रिश्वत लेते JE काबू, विजिलेंस की टीम ने किया गिरफ्तार
सोनीपत : मुरथल ब्लॉक में रोहतक विजिलेंस की टीम ने एक कार्यवाई की है। उस कार्यवाई में विजिलेंस रोहतक ने एक पंचायती विभाग के JE को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
असल में JE राहुल मुरथल के ही एक गांव बख्तावरपुरा में श्मशान भूमि की चारदीवारी निकाल रहे ठेकेदार सदीम खान नाम के व्यक्ति से पैसे ऐंठना चाहता था।
हुआ कुछ यूं कि इस गांव की श्मशान भूमि की चारदीवारी निकालने का ठेका सदीम के पास था। ओर JE राहुल सदीन खान से इसे पास करने के एवज में 30 हजार की मांग कर रहा था। लेकिन सौदा 25 में तय हुआ।
जैसे ही पैसे देने की समय आया सदीम खान ने इसकी सूचना विजिलेंस को देदी, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने  कार्यवाई करते हुए JE राहुल को रंगे हाथों 20 हजार की रिश्वत के साथ गिफ्तार किया।

बता दे कि पूरा मामला गाँव के श्मशान की चारदीवारी के बिल पास करने को लेकर हुआ था। विजिलेंस में तैनात डीएसपी नरसिंह के अनुसार उन्हें शिकायत सदीम खान द्वारा दी गयी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
September 01, 2021

तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत

तूड़ी से भरी ट्राली पर बैठे तीन मजदूरों की करंट लगने से मौत
 जींद :  गांव मलार में तूड़े से भरी ट्राली पर बैठे तीन मजदूरों की बिजली तारों की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई। तीनों मृतकों के शवों को सफीदों के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पानीपत से कुछ लोग तूड़ी खरीदने के लिए गांव मलार आए हुए थे। जिसके साथ मजदूर भी थे। बुधवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली में तूड़ी भर कर पानीपत जा रहे थे। तीन मजदूर तूड़ी से भरी ट्राली के ऊपर बैठे हुए थे। जब टै्रक्टर ट्राली से गांव से निकल रही थी तो उसी दौरान ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में ट्राली में बैठे तीनों मजदूर आ गए। जिनको करंट का जोरदार झटका लगा और बेसुध होकर वहीं गिर गए। तीनों मजदूरों को सफीदों के सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान गांव गढ़ी बेसर पानीपत निवासी अमित (18), अमजद (18), गांव राणा माजरा पानीपत निवासी मोमिन (25) के रूप में हुई। घटनास्थल पिल्लूखेड़ा थाना इलाका होने के चलते स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
September 01, 2021

महम में भाजपा के कार्यक्रम का विरोध, किसानों और पुलिस में झड़प

महम में भाजपा के कार्यक्रम का विरोध, किसानों और पुलिस में झड़प
रोहतक : महम नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक लेने पहुंचे भाजपा सांसद संजय भाटिया, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा का आंदोलनकारी किसानों ने जमकर विरोध किया। वहीं किसानों के प्रदर्शन को लेकर महम छावनी में तब्दील हो गया है। इस कार्यक्रम का जैसे ही किसानों को पता चला वे सक्रिय हो गए। काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारी महम अनाजमंडी कर पास एकत्रित हुए। उसके बाद नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारी किसान भाजपा कार्यालय के निकट पहुंच गए। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के बाहर किसानों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिगेड्स हटा दिए। इस दौरान पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच कई बार झड़प भी हुई।
September 01, 2021

हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, चालक समेत कई यात्रियों को आई चोटें, तेज बताई जा रही है स्पीड

हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, चालक समेत कई यात्रियों को आई चोटें, तेज बताई जा रही है स्पीड
बहादुरगढ़ : हरियाणा रोडवेज की बस हादसे की शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे में चालक समेत आठ यात्रियों को चोटें आई है। हादसा रोहतक दिल्ली रोड पर बहादुरगढ़ में ओमेक्स सिटी के पास हुआ है। 
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम डिपो की बस महम से सुबह साढ़े 5 बजे गुरुग्राम के लिए चली थी। सुबह साढ़े बजे के करीब बहादुरगढ़ में ओमेक्स सिटी के बाद बस हादसे की शिकार हो गई। हादसे में ड्राइवर समेत कई लोगों को चोटें आई।
ड्राइवर ने कहाकि सामने से पशु आ गया था जिसके चलते पशु को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई । जब बस के ब्रेक लगाने की कोशिश की तो बस डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की दूसरी साइड में जाकर पलट गई।
वहीं बताया जा रहा है कि बस की स्पीड तेज थी जिस वजह से ये हादसा हुआ था। हालांकि बस हादसे में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। जिस वक्त हादसा हुआ गाड़ी में दस सवारी मौजूद थी, जिन्हे हल्की चोटें आई है और अस्पताल में ले जाया गया था, जहां से उपचार के बाद छुट्टी मिल गई थी।
सूचना मिलते ही सेक्टर छह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाकर यातायात सामान्य कराया गया। पुलिस की एक अन्य टीम ने अस्पताल में पहुंच कर घायलों के बयान लिए। दुर्घटना संयोगवंश हुई है। इसलिए इस संबंध में अभी किसी तरह का केस दर्ज नहीं हुआ है।
September 01, 2021

रोहतक में 4 हत्याओं की गुत्थी सुलझी

रोहतक में 4 हत्याओं की गुत्थी सुलझी:बेटा ही निकला मां-बाप, बहन और नानी का कातिल
*पहलवान प्रदीप, पत्नी बबली, बेटी तमन्ना और आरोपी बेटी अभिषेक।*

हरियाणा के रोहतक जिले में झज्जर चुंगी स्थित विजय नगर की बाग वाली गली में हुई 4 हत्याओं की गुत्थी सुलझ गई है। बेटे ही अपने मां-बाप, बहन और नानी की हत्या की। आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू (20) इस समय पुलिस गिरफ्त में है और पुलिस *पूछताछ में उसने हत्याकांड का राज उगला।*

बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे SP राहुल शर्मा प्रेस कांफ्रेस करके मामले का खुलासा करेंगे। वारदात को अंजाम देने की वजह थी प्रॉपर्टी विवाद और आपसी कहासुनी। पुलिस ने चार दिनों तक संदिग्धों से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी को सोमवार को पूछताछ के लिए उठाया और फिर सच सामने आया।
*होटल में रिसेप्शन पर अपने दोस्त के साथ अभिषेक उर्फ मोनू।*

*घर में घुसकर मारी गई थी गोलियां*
बता दें ‌कि 27 अगस्त की दोपहर को झज्जर चुंगी स्थित विजय नगर की बाग वाली गली में रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी डीलर और पहलवान प्रदीप उर्फ बबलू, उसकी पत्नी बबली, साथ रोशनी और बेटी तमन्ना को घर में घुसकर गोली मारी गई थी। बबलू, बबली और रोशनी की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि तमन्ना में अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। वहीं हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू मृतक बबलू का इकलौता बेटा है और BA फर्स्ट ईयर, जाट कॉलेज का छात्र है।
*होटल के कमरे से बाहर निकलते अभिषेक उर्फ मोनू और उसका दोस्त।*

*बबलू के बेटे अभिषेक उर्फ मोनू ने बताई थी यह कहानी*

मैं अपने दोस्तों के साथ एक होटल में खाना खाने गया था। दोपहर 2 बजे के बाद घर वापस लौटा तो घर का मेन गेट बिना कुंडी लगाए बंद था। नीचे के कमरे में गया तो दरवाजा बंद था। ऊपर कमरे में तो वहां का दरवाजा भी बंद मिला। मैंने दोनों दरवाजे खूब जोर-जोर से खटखटाए। मम्मी पापा सहित घर के अन्य नंबरों पर फोन भी मिलाया, मगर कोई जवाब नहीं मिला। मेरे मन में बहुत डर पैदा हो गया तो मैंने अपने सांपला निवासी मामा को फोन मिलाया और पूरी बात बताई। मामा ने दरवाजा तोड़ने की सलाह दी। मैंने किसी तरह दरवाजे के लॉक को तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ परिजनों को देख मेरे पैरों तले की जमीन खिसक गई। मेरी बहन जोर-जोर से सांस ले रही थी, जिसको वह तुरंत पीजीआई लेकर गया। फिर मामा को फोन करके सारी बात बताई और इसके बाद मैं बेहोश हो गया।
*मृतक बबलू, पत्नी बबली और सास रोशनी के शव।*

*बबलू के साले प्रवीन ने दी थी पुलिस को शिकायत*

पुलिस को बबलू के साले प्रवीन निवासी सांपला ने मामले की लिखित शिकायत दी थी। प्रवीन ने पुलिस को मौखिक तौर पर यह भी बताया था कि जब उसे वारदात की सूचना मिली तो वह तुरंत ही घर से रोहतक के लिए निकल पड़ा। रास्ते में एक संदिग्ध वरना गाड़ी सवारों ने उसका काफी दूर तक पीछा किया। उसकी गाड़ी पर गोलियां भी चलाई गई। लेकिन वह बहुत तेजी से गाड़ी को चलाता हुआ रोहतक घटनास्थल पहुंचा।

*चारों को सिर में मारी गई थी गोलियां, मिले थे 5 खाली खोल*

पुलिस व एफएसएल की संयुक्त जांच के दौरान टीम को ऊपर वाले कमरे से दो खाली खोल मिले व नीचे के कमरे से तीन खाली खोल बरामद हुए हैं। नीचे वाले कमरे में बबलू बेड पर लेटा हुआ था और वह मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। जब उसे गोली मारी गई तो उसका फोन उसके कान और कंधे के बीच में लगा रह गया। दोनों कमरों में वारदात को अंजाम देकर बदमाश कमरों को लॉक करके चाबी अपने साथ ही ले गए थे। पुलिस ने वह चाबी भी बबलू के करीबी से बरामद कर ली है।
गोली लगने से घायल तमन्ना का दम तोड़ने से पहले का फोटो।

Monday, August 30, 2021

August 30, 2021

एमएलआर काटने के विवाद में नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों के बीच तनाव

एमएलआर काटने के विवाद में नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों के बीच तनाव
-आपातकालीन कक्ष में तैनात 5 डॉक्टर बैठे धरने पर बैठे
-आला अधिकारियों के सुलह के प्रयास रहे विफल
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ रविवार रात को झगड़े में घायल होकर आए लोगों ने सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में डयूटी दे रहे 2 चिकित्सकों पर सही ईलाज नहीं करने का आरोप लगाया। इस पर डिप्टी एमएस डॉ राजेश भोला ने चिकित्सकों को ईलाज नहीं करने पर लताड़ लगाई। जिसके विरोध में सोमवार सुबह 5 चिकित्सक सिविल अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। 3 घण्टे बाद सिविल सर्जन डॉ मंजीत सिंह ने चिकित्सकों को समझाकर धरने से उठाया। उसके बाद सिविल सर्जन ने चिकित्सकों और डॉ भोला को बुलाया। इस मौके पर डॉ गोपाल गोयल भी मौजूद थे। इस पर माफी मांगने को कहा, लेकिन दोनों पक्षों ने माफी मांगने से मना कर दिया और मामला सुलझ नहीं पाया। चिकित्सकों का आरोप था कि डॉ भोला ने उनकी बेइज्जती की है। मामला ये था कि निर्जन गांव में हुए लड़ाई झगड़े में 2 व्यक्ति घायल हो गए थे। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया। घायलों के परिजनों का आरोप था कि पौने 3 घंटे तक चिकित्सकों ने इलाज नहीं किया। इलाज नहीं होता देखकर घायलों के परिजनों ने इमरजेंसी में हंगामा किया। इसका पता चलते ही डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला इमरजेंसी में पहुंचे और वहां पर तैनात चिकित्सक डा. स्नेहा और डा. रोहित मल्होत्रा से इलाज नहीं करने तथा एमएलआर काटने में देरी का कारण पूछा। इसी दौरान डा. रोहित ने कहा कि हमला गांव निर्जन में हुआ है, इसलिए उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेला जाना पड़ेगा। इस पर डिप्टी एमएस डॉ भोला ने उनको फटकार लगा दी थी। बाद में विवाद बढ़ गया तो मौके पर पुलिस भी पहुंची।

Saturday, August 28, 2021

August 28, 2021

हर 6 महीने में चाहिए नया दूल्हा, 8 को छोड़ा, 9वीं शादी पर चढ़ी पुलिस के हत्थे

इस दुल्हन को हर 6 महीने में चाहिए नया दूल्हा, 8 को छोड़ा, 9वीं शादी पर चढ़ी पुलिस के हत्थे

हिसार : ये है लुटेरी दुल्हन की हैरान करने वाली दास्तान।  जिसका पर्दाफाश हुआ तो सब दंग रह गए। इन दुल्हन की करतूत जानकर आपको ये कहानी फिल्मी लग सकती है। एक बारगी ये भी लग सकता है कि क्या ऐसा सचमुच की ज़िंदगी में हो सकता है भला? लेकिन आप जो सोच नहीं सकते, हरियाणा से लेकर पंजाब तक इस लुटेरी दुल्हन ने अलग-अलग हिस्सों में हाथ मारे हैं। वो दूल्हों का सबकुछ हथियाने के लिए कुछ भी कर सकती हैं। 

जिस दुल्हन का जिक्र हम कर रहे हैं वह लग्जरी लाइफ जीने व पैसे कमाने के लिए शादी कर पतियों को लूटने वाली आठ शादियां करने के बाद नौवीं शादी करने की तैयारी में थी। नौवीं शादी की तैयारी से पहले पटियाला पुलिस ने गैंग सहित उसे गिरफ्तार कर लिया है। शादी करके ब्लैकमेलिंग के इस खेल में उसकी मां भी साथ देती थी। आरोपित लुटेरी दुल्हन वीरवाल कौर सुहागरात के अगले दिन ही वह झगड़ा शुरू कर देती थी। ठगी के लिए की जाने वाली शादी में वह पहली शादी व बच्चों का जिक्र नहीं करती थी। इसके बाद गैंग के मास्टरमाइंड की मदद से ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू होता था। वह अब तक हरियाणा के तीन और पंजाब के 5 लोगों को निशाना बना चुकी थी और 9वीं शादी की तैयारी में थी।  
एसपी सिटी आइपीएस वरुण शर्मा ने बताया कि मामले में लुटेरी दुल्हन 30 वर्षीय वीरपाल कौर, मास्टरमाइंड रणवीर सिंह राणा निवासी गांव ढडरियां पटियाला, वीरपाल कौर की मां परमजीत कौर और उमा निवासी पावला, थाना डांड, जिला कैथल (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 20  हजार रुपये कैश और करीब 12 तोले सोना मिला है। उनके मोबाइल फोन में पुरानी शादी के वीडियो व फोटोज भी मिले हैं। 

इस गिरोह का पर्दाफाश उस समय हुआ जब हरियाणा के तीन पीड़ित शिकायत लेकर पंजाब पुलिस के पास पहुंचे। एसपी सिटी वरुण शर्मा ने बताया कि प्रदीप कुमार निवासी गांव पूंडरी जिला कैथल, दर्शन कुमार निवासी गांव रेहड़ा जिला कैथल व संजू उर्फ संजय निवासी हिसार (हरियाणा) इस लुटेरी दुल्हन के शिकार हुए हैं। अन्य लोग पटियाला के हैं। ये लोग अभी पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं आए हैं। गिरोह ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि ये लोग अब तक आठ फर्जी शादियां कर चुके हैं। 
आरोपितों ने पंजाब के अलावा हरियाणा में नेटवर्क फैला रखा था, जहां पर तलाकशुदा व 30 से 40 साल की आयु वाले कुंवारे लोगों को तलाशते थे। गुरुद्वारा साहिब या मंदिर में जाकर शादी करवाने के कुछ दिन बाद ही वीरपाल झगड़ा शुरू कर देती थी, जिसके बाद अलग होने व पुलिस केस करने की धमकियां देती थी। तब मास्टरमाइंड राणा की एंट्री होती थी, जो समझौते का प्रस्ताव रखता था। बदनामी के डर से शादी करने वाला व्यक्ति समझौता करके इन लोगों को पैसे व गहने दे देता था। गिरोह एक लाख रुपये से लेकर तीन लाख रुपये तक लेने के बाद समझौता करता था। इसके लिए वीरपाल कौर ने फर्जी आधार कार्ड, राणा ने दो अलग नंबर के आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पहचान पत्र बना रखे थे।

वीरपाल कौर ने वर्ष 2010 में पहली शादी की थी। इससे उसे तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 7 से 9 साल के बीच है। वीरपाल ने ठगी के लिए बाकी शादियां पिछले 4 साल में की हैं। फिलहाल, उसका असली पति लापता है। उसने वीरपाल से तलाक भी नहीं लिया है।

Monday, August 23, 2021

August 23, 2021

इनेलो को मिला एक और पार्टी का साथ

हरियाणा में इनेलो को मिला एक और पार्टी का साथ, साथ मिलकर चलने का किया ऐलान
चण्डीगढ़ : राष्ट्रीय जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने चंडीगढ़ में आयोजित प्रेसवार्ता में हरियाणा में इनेलो के साथ मिलकर चलने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला पूरे देश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्होंने किसानों के आंदोलन के लिए अपने पद को त्याग दिया और तन-मन-धन से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
इनेलो नेता के इस बलिदान और किसानों के प्रति उनकी सकारात्मक सोच से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में किसान, मजदूर और गरीब का दर्द समझने वाला कोई है तो वह अभय सिंह चौटाला है।
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में पत्रकारवार्ता को सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने मीडियाकर्मियों का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मीडियाकर्मी को विधानसभा में रोकना उचित नहीं था।
प्रेस के लोगों के साथ जिस तरह का दुव्र्यवहार हरियाणा की भाजपा गठबंधन सरकार ने किया उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां विधानसभा में कर्मचारी और 90 विधायक बैठ सकते हैं तो मीडियाकर्मी क्यों नहीं?
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे एचपीएससी, एसएससी या फिर शिक्षा बोर्ड है, उनमें भर्ती पेपर के लिए तीन लोगों की जिम्मेदारी होती है जिसमें बोर्ड अध्यक्ष, सचिव और कांफिडेंशियल असिस्टेंट शामिल हैं, जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। क्योंकि बोर्ड के अध्यक्ष को मुख्यमंत्री नियुक्त करता है इसलिए वो भी बराबर के दोषी हैं।
पुलिस भर्ती परीक्षा के फार्म प्राइवेट एजेंसियों द्वारा भरे गए जिसमें आठ लाख बच्चों ने सौ-सौ रुपए में फार्म भरे। कुल मिलाकर आठ करोड़ की रकम बनती है जो रकम बोर्ड के खाते में जानी चाहिए थी वो सीधे प्राइवेट फर्म के खाते में गई। इस फर्म का नाम एचकेसीएल है जो कि गुजरात की कंपनी है और पंचकूला से ऑपरेट करती है।
पिछले छह साल में 28 भर्ती पेपर लीक हुए हैं जो कि 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का घोटाला है। भाजपा सरकार ने पेपर लीक में ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जिनका दूरदराज का भी वास्ता नहीं था। पेपर में दिए गए प्रश्नों को पढक़र बेहद हैरानी हुई, इन प्रश्नों का पुलिस की भर्ती से कोई वास्ता नहीं था।
विपक्ष के लोग जो सदन में बैठे हैं उन्होंने जो मुद्दा उठाया वो आधा-अधूरा था। उन्होंने असली दोषी का नाम तक नहीं लिया क्योंकि इनको जानकारी ही नहीं थी। इन्होंने पेपर लीक का मुद्दा भी तक उठाया जब हमने महामहिम को इसके लिए ज्ञापन सौंपा और जांच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
विधानसभा में मुद्दा किसानों का था जहां नौ महीने से चल रहे आंदोलन में 800 से ज्यादा किसान शहीद हो गए लेकिन इन किसानों की शहादत में विपक्ष ने न कोई काम रोका प्रस्ताव दिया, न ही ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया और न ही शून्यकाल में सरकार को घेरने का प्रयास किया। मुद्दा घोटालों का था लेकिन विपक्ष ने न तो शराब घोटाले का, न धान घोटाले का, न रजिस्ट्री घोटाले का, न दवाइयों की खरीद में 450 करोड़ रुपए के घोटाले का कोई जिक्र किया। बजाय सरकार तो सदन में जनहित के मुद्दों को घेरने के सारे कांग्रेसी इसी बात में उलझे रहे कि पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की है।
प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया पिटा हुआ है, कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन बच्चियों के साथ  बलात्कार, अपहरण, लूट, डकैती और हत्या की घटना न होती हो। जहां हमारी नई नस्ल नशे के कारण बर्बाद हो रही है उस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा बल्कि सभी विपक्षी विधायक अपने हलकों के चार गांवों के नाम लेकर लोगों को खुश करने में लगे हुए हैं।
नशे के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसमें चिट्टा, स्मैक, अफीम, पोस्त और गांजा की बिक्री बेतहाशा बढ़ी है। सरकार ने खुद माना है कि 2019 में अफीम 143 किलो पकड़ी गई थी जो अबकी बार 225 किलो पकड़ी गई है। चरस पिछले साल149 किलो पकड़ी गई थी अबकी बार 255 किलो पकड़ी गई है। वहीं गांजा जो पिछले साल 5502 किलो पकड़ा गया था अबकी बार दुगुना 9018 किलो पकड़ा गया है।
27 जुलाई, 2020 को भ्रष्टाचार और घोटालों के बारे में हमने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था जिसमें सभी घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री द्वारा जांच तो दूर की बात है पत्र का जवाब तक नहीं दिया।
पत्रकारों द्वारा विस सत्र को बढ़ाने के लिए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले तो छह बजे का इंतजार भी नहीं करते और वहां से भागने की सोचते हैं। सिर्फ अखबारों में खबर बनाने के लिए सत्र को बढ़ाने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि वो जब विस में होते थे तो अड़ कर समय बढ़वाते थे।
सदन में विपक्ष के नेता पूरे दिन में सिर्फ पांच मिनट बोलते हैं उसमें भी उनकी आधी बात समझ में आती है। हुड्डा लगातार बीजेपी की भाषा बोलते हैं। अगर विपक्ष का नेता सच में जनता का हितैषी है तो सरकार की नस पर पैर रखकर विस सत्र का समय बढ़वाए और जो मुद्दे आज यहां हमने रखे हैं उन पर सदन में चर्चा कर सीबीआई की जांच के लिए सरकार को मजबूर करे।
ऑक्सीजन की कमी से हुई लोगों की मृत्यु के बारे में पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इससे बड़ा भद्दा प्रदेश का मुख्यमंत्री हमारे साथ क्या करेगा जहां ऑक्सीजन की कमी से सैकड़ों नहीं हजारों लोग मरे हैं और इस बात को मुख्यमंत्री को स्वीकार करना चाहिए। इनकी मौतों का जिम्मेदार हमारे प्रदेश का मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री है, इनके खिलाफ लोगों की मौत के मुकद्दमे दर्ज होने चाहिए।
पेपर लीक में सीबीआई से जांच करवाने पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अनिल विज ईमानदारी से पेपर लीक में बच्चों को न्याय दिलवाना चाहते हैं परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। अगर इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए तो इसकी आंच मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी।
August 23, 2021

पेपर लीक घोटालों की जांच करे सीबीआई : दीपा शर्मा

पेपर लीक घोटालों की जांच करे सीबीआई  : दीपा शर्मा
चंडीगढ : ( ब्यूरो ) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की महासचिव दीपा शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार जनता को गुमराह करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुई मौतों से जुड़ी खबरों के बारे में कहा कि सरकार ने विधानसभा में गलत जानकारी दी है। सरकार का कहना है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई, जबकि उस वक्त की तमाम मीडिया कवरेज सच बयां कर रही हैं। हर गांव, गली,मोहल्ले में व्याप्त विलाप और अपनों की जान बचाने की जद्दोजहद में लगे लोगों की तस्वीरें आज भी सभी के जेहन में जिंदा हैं। उस वक्त कई जिलों के जेजेपी सांसद समेत कई भाजपा नेताओं ने माना था कि ऑक्सीजन की कमी के चलते हालात बेकाबू हो चुके थे। पूरा हरियाणा इस बात का गवाह है कि बहुत सारे लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी के चलते दम घुटने से हुई थी। इतना ही नहीं, हजारों लोगों की जान इलाज, दवाई, हॉस्पिटल बेड और वेंटिलेटर के अभाव में चली गई। सरकार कोरोना से हुई कुल मौतों के आंकड़े भी छिपा रही है। सरकार द्वारा दिए गए आंकड़ों से कई गुना ज्यादा लोगों की मौतें हुई हैं। सरकार को सही संख्या का पता लगाने के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी बनानी चाहिए, ताकि सभी पीड़ित परिवारों को सहायता दी जा सके।
दीपा शर्मा ने एक बार फिर पेपर लीक घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग दोहराई है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक सामने आ रहे भर्ती घोटालों से प्रदेश के राजस्व और आम जनता को करोड़ों रुपये की चपत लग रही है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग में गोपनीयता बनाए रखने के लिए हर साल करीब ₹25 करोड़ खर्च होते हैं। पेपर करवाने और तमाम भर्ती संबंधी प्रक्रियाओं के लिए भी करीब 100 करोड़ रुपये का बजट जारी किया जाता है। जबकि, यह संस्था पिछले कुछ सालों में शायद ही कोई पेपर बिना लीक हुए पूरा करवा पाई हो। जब खुद प्रदेश के गृह मंत्री कह रहे हैं कि इसकी जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए, तो फिर सरकार इससे क्यों भाग रही है।

Saturday, August 21, 2021

August 21, 2021

*भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन: सतेंद्र त्रिपाठी*

*भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन: सतेंद्र त्रिपाठी*
जींद : ( संजय कुमार ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज रक्षाबंधन पर्व को बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन व विद्यालय प्रांगण में किया जिसमे राखी बनाओ प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग, थाली सजाओ, सेल्फी विद सिस्टर फ़ोटो फ्रेम में बच्चों ने अपने रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ अनेक सुंदर राखियां व अन्य सज्जा की सामग्रियों को बनाया इस प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें कक्षा 6 से स्वाति, कक्षा 7 से रोहित व कक्षा 8 से साक्षी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन करुणा शर्मा द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम विश्वास का प्रतीक है यह पर्व आदिकाल से चला आ रहा है जिसका वर्णन हमारे इतिहास में भी देखने सुनने को मिलता है। उन्होंने रक्षाबंधन पर सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया व सभी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों व पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी।
August 21, 2021

जेल में संदिग्ध हालात में रितु लाठर की तबियत बिगड़ी

जिला जेल में संदिग्ध हालात में रितु लाठर की तबियत बिगड़ी
-एनडीपीएस एक्ट में काट रही है जिला जेल में सजा
जींद - ( संजय कुमार ) एनडीपीएस के मामले में सजा काट रही अर्बन इस्टेट की महिला रितू लाठर की शनिवार को जेल में संदिग्ध हालात में तबीयत बिगड़ गई। जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि महिला को जब अस्पताल में ले जाया जा रहा था तो उसने जेल के अंदर उसको प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। महिला ने कहा कि मां मुझे बचाओ जेल में मेरे को ज्यादा प्रताड़ना दी जा रही है।
अर्बन इस्टेट की महिला रितू लाठर को लगभग एक वर्ष पहले एनडीपीएस के मामले में जिला अदालत ने 15 वर्ष कैद की सजा सुनाई थी। उसी समय से महिला जेल में सजा काट रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में दवाई की ज्यादा मात्रा लेने पर उसके तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जेल अधीक्षक संजीव बुधवार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के मामले में सजा काट रही महिला की डिप्रेशन की दवाई चल रही है। ज्यादा मात्रा में दवाई लेने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ते देख उसको सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल महिला सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिओम का कहना है कि अभी तक उनके पास किसी की लिखित तौर पर शिकायत नहीं आई है। यदि कोई शिकायत आती है तो पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।
फ़ोटो-अस्पताल में पहुंची रितु लाठर

Friday, August 20, 2021

August 20, 2021

पेपर लीक मामले में अनिल विज ने CBI जांच के लिए सीएम को लिखा पत्र

पेपर लीक मामले में अनिल विज ने CBI जांच के लिए सीएम को लिखा पत्र, HSSC का भी सख्त कदम

चण्डीगढ़ : पेपर लीक मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने सीबीआई जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। अनिल विज ने कहा कि पेपर लीक के कई मामले हो चुके हैं , उसके बावजूद पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पर जनता का विश्वास बना रहे ऐसे में पेपर लीक मामलों की सीबीआई से जांच की जरूरत है।

हरियाणा में भर्ती परीक्षा के लीक हो रहे पेपरों पर रोक लगाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सरकार के सामने एक कानून लाने का प्रस्ताव रखा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चाहता है कि प्रदेश सरकार विधानसभा के मानसून सत्र में नकल विरोधी कानून लेकर आए।
आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के नेतृत्व में आयोग के सभी सदस्य वीरवार को संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर तथा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता से मिले तथा उन्हें 16 अगस्त को हुई एक बैठक का हवाला देते हुए नकल विरोधी कानून लाने तथा उसे सख्त बनाने की मांग संबंधी एक अनुरोध पत्र सौंपा।

आयोग ने इस कानून में नकल करने वाले, कराने वाले तथा इसमें सहयोग करने वालों की संपत्ति अटैच करने का प्रावधान करने का सुझाव दिया गया है। आयोग ने ऐसे लोगों को कम से कम सात साल की सजा देने और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान करने का भी सुझाव दिया है।
यदि किसी कारणवश आरोपित लोगों से रिकवरी न हो पाए, कम रिकवरी हो पाए और आरोपित लोग जुर्माने का भुगतान न कर सकें तो उनके लिए सजा का प्रविधान सात साल से ज्यादा होना चाहिए।
आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल की भर्ती का पेपर लीक होने के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि अभी तक 28 परीक्षाएं लीक या स्थगित हो चुकी हैं। नकल की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कड़ा कानून नहीं है।
भोपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार को दिए प्रस्ताव में कानून के तहत ऐसे लोगों पर आजीवन नौकरी के लिए पात्र नहीं होने का प्रविधान किया जाए, जो पेपर लीकेज या नकल में दोषी पाए जाते हैं। नकल करने और करवाने वालों को धारा 468, 471, 420 व 120बी के तहत सजा का प्रावधान तो है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। आयोग ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि नए कानून में कड़ी सजा का प्रावधान किया जाए।
August 20, 2021

रक्षाबंधन पर बहनों को सौगात, 21 और 22 को फ्री रहेगा सफर, 15 साल तक के बच्चे ले जा सकेंगी साथ

रक्षाबंधन पर बहनों को सौगात, 21 और 22 को फ्री रहेगा सफर, 15 साल तक के बच्चे ले जा सकेंगी साथ

चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को इस साल भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि 21 अगस्त की दोपहर 12 बजे से लेकर 22 अगस्त की शाम तक महिलाओं के लिए बसों में सुविधा फ्री रहेगी। इस दौरान फेस मास्क लगाना होगा और कोविड नियमों का पालन करना होगा।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा पिछले कई सालों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं और 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही थी। लेकिन पिछले साल कोविड-19 महामारी के चलते इसकी अनुमति नहीं दी गई थी। इस समय चूंकि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की गई है, इसलिए इस सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि इस दौरान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बसें चलाई जाएंगी और सुरक्षा के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। बस में सफर करने वालों को फेस मास्क के साथ-साथ अन्य कोविड प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखना होगा।
हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सौगात दी है। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने इसकी जानकारी दी।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाई-बहन के इस पावन पर्व पर महिलाओं को हरियाणा राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री यात्रा का उपहार दिया जाएगा। 15 साल के बच्चें के साथ महिलाएं मुफ़्त यात्रा कर सकेंगी। मूलचंद ने कहा कोविड प्रोटोकॉल का मुफ्त यात्रा में पालन करना होगा।
मूलचंद शर्मा ने कहा कोविड कि चलते परिवहन व्यवस्था में दिक्कत थी अब 90 फीसदी बसें सड़क पर चल रही है। उन्होंने कहा अभी वॉल्वो में लोग कम सफ़र कर रहें हैं लेकिन जिन रूट पर यात्री है उन जगहों पर वॉल्वो चलाई जा रही है. रोहतक हिसार फरीदाबाद और जयपुर के लिए वॉल्वो बस चलाने का कोई फैसला नहीं किया है।
मूलचंद शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी। अलीगढ़ रुट पर परमिट में कुछ समस्या आ रही है इसको लेकर आज मैं उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री से आज बात करूंगा।
 
वहीं तीज और रक्षाबंधन पर्व के लिए रोडवेज ने अलग से तैयारी की है। कोरोना की दूसरी लहर खत्म के बाद अब रोडवेज की बसों का चक्का चलने लगा है। गाड़ियों के रूट बढ़ा दिए गए हैं. पुराने रूट भी खोले जा रहे हैं।
हालांकि अब अवैध बसों के चालान किए जा रहे हैं लेकिन ये बसें अब सामान्य हो गई हैं। हरियाणा रोडवेज का जब से संचालन शुरू हुआ है, तब से धीरे-धीरे बसों की संख्या बढ़ रही है। श्रावन मास में हरिद्वार जा रहे हैं श्रद्धालु। इस वजह से वहां के लिए भी बसों का फेरा बढ़ा दिया गया है।
August 20, 2021

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला का पेपर लिखने वाली कौन हैं लड़की?

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला का पेपर लिखने वाली कौन हैं लड़की, क्या आप जानते हैं ?

सिरसा : इनेलो सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने बुधवार को सिरसा के आर्य कन्या स्कूल में अपनी दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय का पेपर दिया। पेपर के शुरु होने से पहले ही मीडिया का काफी जमावड़ा वहां पर रहा।
परीक्षा देने के लिए काफी संख्या में छात्र भी पहुंचे हुए थे, वहीं पुलिस की तरफ से भी काफी कड़ें इंतजाम किये गए थे। ओपी चौटाला भी इस सेंटर पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाय 5 बजे तक का था।
दरअसल ओपी चौटाला ने 12वीं कक्षा के लिए आवेदन किया था, लेकिन भिवानी बोर्ड ने हाल ही में उनका रिजल्ट रोक दिया था। चौटाला का दसवीं कक्षा में अंग्रेजी विषय का पेपर पास नहीं किया हुआ था, जिसके चलते उनका 12वीं कक्षा का ओपन बोर्ड का रिजल्ट रोका गया था।
86 वर्षीय ओपी चौटाला ने बुधवार को सिरसा में स्थित आर्य कन्या स्कूल में अपने सेंटर पर परीक्षा दी। दोपहर में ओपी चौटाला काफिले के साथ अपने सेंटर पर पहुंचे। करीब 1 बजकर 50 मिनट पर वो अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे, जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं ने उन्हे कमरा नंबर 13 में उनके रोल नंबर पर बैठा दिया।
परीक्षा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक का था, अंग्रेजी की परीक्षा करने के लिए चौटाला को राइटर की अनुमति दी गई है। 86 साल के ओम प्रकाश चौटाला का पेपर लिखने के लिए 9वीं की छात्रा मलकीत भी पहुंची थी। मलकीत ओपी चौटाला की राइटर की तौर पर पहुंची थी।
ओपी चौटाला के पहुंचने से पहले ही मलकीत सीट पर पहुंच चुकी थी। मलकीत पेपर देने वाली सीट पर बैठी हुई थी जबकि ओपी चौटाला के लिए मलकीत के साथ में ही कुर्सी लगाई हुई थी।

14 वर्षीय छात्रा मलकीत ने ओपी चौटाला का पूरा पेपर लिखा था। प्रश्न पत्र ओपी चौटाला के हाथ में था और वो मलकीत को लिखने के लिए सवालों के जबाव बता रहे थे। मलकीत सिरसा के रहने वाली है और नौवीं कक्षा की छात्रा है।
परीक्षा देने के बाद बाहर निकले ओपी चौटाला ने मीडिया कर्मी से बात नहीं की। जब मीडिया ने उनके सामने सवाल दागा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहाकि आई एम स्टूडेंट, स्टूडेंट पत्रकारों से बात नहीं करते।
 
August 20, 2021

फिर भी वर्षों से ले रहे हैं पेंशन

हरियाणा के ये 11 विधायक दलबदल के तहत खो चुके विधानसभा सदस्यता, फिर भी वर्षों से ले रहे हैं पेंशन
चंडीगढ़ : हरियाणा में 11 पूर्व विधायक ऐसे हैं जिनकी दलबदल कानून के तहत विधानसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई। लेकिन ये पूर्व विधायक अब भी पूर्व विधायक होने के नाते पेंशन व अन्य सुविधाएं ले रहे हैं।

आपको बता दें कि इन 11 दलबदलू विधायको में छह विधायकों को 15 वर्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2006 में अयोग्य घोषित किया था। वहीं, तत्कालीन स्पीकर द्वारा अयोग्य घोषित पांच अन्य दलबदलू पूर्व विधायकों के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में वर्ष 2014 से सुनवाई लंबित है।

आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने हरियाणा विधानसभा सचिवालय से आरटीआई कानून के तहत इसकी जानकारी ली है। आपको बता दें कि जगजीत सांगवान, कर्ण सिंह दलाल, राजेंद्र सिंह बीसला, देव राज दीवान, भीम सेन मेहता व जयप्रकाश गुप्ता 9 मार्च 2000 से 25 जून 2004 तक विधायक रहे थे।
इन सभी छह विधायकों को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष सतबीर सिंह कादियान ने दलबदल के मामले में 25 जून 2004 को विधानसभा के अयोग्य घोषित कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी 11 दिसंबर 2006 को सुनाए फैसले में इन विधायकों की अपील को खारिज करते हुए फैसले को बरकरार रखा।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य घोषित होने के 15 वर्ष बाद भी दलबदल करने वाले यह पूर्व विधायक पेंशन व सुविधाएं ले रहे हैं।
इसी तरह वर्ष 2009 में हरियाणा जनहित पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए धर्म सिंह छोकर, राव नरेंद्र सिंह, जिले राम शर्मा, सतपाल सांगवान व विनोद भ्याना को भी तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने अयोग्य घोषित कर दिया था। जिसके बाद इनकी अपील वर्ष 2014 से पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित हैं।
दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य घोषित यह सभी ग्यारह दलबदलू पूर्व विधायक वर्षों से 51,800 मासिक पेंशन व 10 हजार रुपये यात्रा भत्ता प्रति माह ले रहे हैं। इसके अलावा विधायक रहते हुए पांच वर्ष तक हर महीने वेतन, आफिस खर्च, टेलीफोन बिल, सत्कार भत्ता व अन्य भत्ते व अन्य सुविधाओं का लाभ भी उठाते रहे।
आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर ने इन सभी दलबदलू 11 पूर्व विधायकों की पेंशन को जनता के पैसे की लूट बताते हुए इसे तत्काल बंद करने व इनके द्वारा ली गई समस्त पेंशन, भत्ते, वेतन राशि की ब्याज सहित वसूली की मांग की है।
दल-बदल का साधारण अर्थ एक-दल से दूसरे दल में सम्मिलित होना हैं। संविधान के अनुसार भारत में *निम्नलिखित स्थितियाँ सम्मिलित हैं –*
किसी विधायक का किसी दल के टिकट पर निर्वाचित होकर उसे छोड़ देना और अन्य किसी दल में शामिल हो जाना। मौलिक सिध्दान्तों पर विधायक का अपनी पार्टी की नीति के विरुध्द योगदान करना। किसी दल को छोड़ने के बाद विधायक का निर्दलीय रहना। परन्तु पार्टी से निष्कासित किए जाने पर यह नियम लागू नहीं होगा।
सारी स्थितियों पर यदि विचार करें तो दल बदल की स्थिति तब होती है जब किसी भी दल के सांसद या विधायक अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ते हैं या पार्टी व्हिप की अवहेलना करते हैं। इस स्थिति में उनकी सदस्यता को समाप्त किया जा सकता है और उनपर दल बदल निरोधक कानून लागू होगा।
लेकिन यदि किसी पार्टी के एक साथ दो तिहाई सांसद या विधायक पार्टी छोड़ते हैं तो उन पर ये कानून लागू नहीं होगा पर उन्हें अपना स्वतन्त्र दल बनाने की अनुमति नहीं है वो किसी दूसरे दल में शामिल हो सकते हैं।
1) दल बदल कानून लोकसभा या विधान सभा अध्यक्ष पर लागू नहीं होता है, मतलब यदि लोकसभा या विधान सभा का कोई सदस्य अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अपने दल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दे या फिर दल के व्हिप के विरुद्ध जाकर मतदान कर दे तो उस पर ये कानून लागू नहीं होता है।
2) राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान के दौरान दल के व्हिप का उलंघन करने पर भी सदस्यों पर दल बदल कानून लागू नहीं होता है। दल बदल कानून के तहत सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित व्यक्ति तब तक मंत्री बनने के लिए अयोग्य रहता है जब तब वह दुबारा चुन कर सदन का सदस्य न बन जाए|
August 20, 2021

नेशनल अवार्ड से मथुरा में सम्मानित होगा जींद का छोरा शुभम

नेशनल अवार्ड से मथुरा में सम्मानित होगा जींद का छोरा शुभम
-फ़िल्म अभिनेत्री व सांसद हेमामालिनी करेंगी सम्मानित
जींद : ( संजय कुमार ) लाइफ लाइन फाउंडेशन एवं सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्णा राधे रानी की नगरी मथुरा मे 28 अगस्त को  नेशन इंस्पिरेशन अवार्ड का आयोजन होगा। इसमें देश के सभी राज्यों से लोगों को चुना गया है। इनमें हरियाणा से जींद शहर के युवा समाज सेवी शुभम जयहिंद का नाम भी शामिल है।इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा सांसद व फ़िल्म अभिनेत्री हेमामालिनी रहेगी।शुभम जयहिंद पिछले पांच सालों से जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रहे हैं। जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा भवन का निर्माण भी किया जा रहा है। पिछले कुछ साल पहले अपना जातिसूचक गोत्र को हटाकर जयहिंद लगाकर पूरे भारत देश को एकजुटता का संदेश दिया। जिसके चलते शुभम जयहिंद बहुत से अवार्ड अपने नाम कर चुके है। यह अवार्ड मशहूर अभिनेत्री एवं लोकसभा सांसद हेमामालिनी द्वारा दिया जाएगा। शुभम जयहिंद ने बताया की शिक्षा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। अगर आप किसी गरीब परिवार के बच्चे को शिक्षित करने मे योगदान देते हो तो उससे सिर्फ उस बच्चे का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का भविष्य सुधरेगा।
कार्यक्रम आयोजक प्रिया दत्त ने बताया की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की तर्ज पर वासुदेव कुटुम्बकम बुक ऑफ रिकॉर्ड का विमोचन भी किया जाएगा।
August 20, 2021

कनपटी पर युवक ने गोली मारकर की खुदकशी

कनपटी पर युवक ने गोली मारकर की खुदकशी
-नरवाना का रहने वाला है युवक, आत्महत्या के कारण अज्ञात
जींद :( संजय कुमार ) जींद में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक ने कनपटी पर कट्टा सटाकर खुद को गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार, जींद-पटियाला हाईवे के बाईपास पर गांव अहिरका गांव पास यह वारदात हुई। नरवाना रोड पर पुल के पास युवक ने खुद को गोली मार ली। युवक ने देसी कट्टा कनपटी पर सटाकर गोली चला दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने पुल की दीवार के सहारे बैठकर खुद को गोली मारी। आत्महत्या के बाद शव बैठी हुई अवस्था में ही मिला। शव के पास ही युवक का मोबाइल फोन और देसी कट्टा पड़ा मिला। पास में ही शराब की बोतल भी पड़ी मिली है। इसे देखकर पुलिस अंदाजा लगा रही है कि युवक ने पहले शराब पी। उसके बाद खुद को गोली मारी। युवक के पीठ पर पिट्ठू बैग टंगा था। युवक के पास ही मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। मृतक नरवाना के हरिनगर का रहने वाला है। उसके स्वजनों को बुलाया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
*-आत्महत्या से फैली सनसनी-*
दिनदहाड़े आत्महत्या के बाद शहर में सनसनी फैल गई। डायल 112 पर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनाक्रम में बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। इतनी व्यस्त रोड के किनारे युवक ने दिनदहाड़े खुद को गोली मारी। किसी राहगीर ने उसे देखा तक नहीं। युवक ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सके। अब स्वजनों के बयानों से ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
*-क्या कहती है पुलिस-*
डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस को डायल 112 पर आत्महत्या की सूचना मिली थी। युवक की उम्र लगभग लगभग 27-28 साल है। युवक ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में कुछ पता नहीं है। युवक का परिवार नरवाना में रहता है। उन्हें सूचित किया गया है। स्वजनों के आने के बाद ही कुछ पता चलेगा। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है।