Breaking

Tuesday, April 13, 2021

April 13, 2021

हरियाणा में नाइट कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां, देर रात सड़कों पर घूमते दिखे लोग

हरियाणा में नाइट कर्फ्यू की उड़ी धज्जियां, देर रात सड़कों पर घूमते दिखे लोग


हिसार : एक बार फिर देश भारी संकट का सामना कर रहा है। बता दें एक ऐसी महामारी जिसने सबकुछ तबाह कर दिया। लोगों को अपनी रोजी - रोटी के साथ साथ अपनी और अपनों की जानें भी गवानी पड़ी। इस महामारी को देश में आए हुए लगभग एक साल हो गया है। और इस एक साल में सब कुछ तहस नहस हो गया। एक बार फिर देश इस भरी संकट से जूझने लगा है। बताना लाजमी है कि अलग - अलग राज्यों ने इस महामारी से निपने के लिए सख्त रुख अपना लिया है।

कहीं लॉक डाउन लगाया जा रहा है। तो कहीं पर नाइट कर्फ्यू। जिसको लेकर हरियाणा सर्कार ने भी सख्त कदम उठाते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। बताना लाजमी है कि सोमवार को शासन ने कोरोना के कारण रात्रि कर्फ्यू लागू कर दिया। इसके बाद यह संदेश जंगल की आग की तरह लोगों के बीच फैल गया। मगर लोगों को विश्वास नहीं हुआ तो वह दुकान खोले रहे, वहीं रात्रि को लेाग आते जाते भी दिखाई दिए। हालांकि कई लोगों को जानकारी नहीं थी इसलिए पुलिस भी लोगों को समझा रही थी।

वहीं कुछ बड़े मार्केट कोरोना कर्फ्यू का संदेश आते ही बंद होने लगे। जिसमें पीएलए मार्केट में रात्रि के समय काफी भीड़भाड़ रहती हैं मगर वहां भी दुकानें तेजी से दुकानदार बंद करते दिखे। इसके साथ ही बड़े शो रूम समय से ही बंद हो जाते हैं इसलिए पुलिस को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। फिर भी सड़कों पर रात्रि नौ बजे के बाद लोग घूमते नजर आए। जिसने पहले दिन कोरोना कर्फ्यू को तोड़ने का काम किया। मगर मंगलवार से इन नियमाें का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

कोविड बढ़ने के साथ ही उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने एक माह पहले ही ड्यूटी मजिस्ट्रेटों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी दे दी थी। इसके साथ ही एसडीएम को भी जिम्मेदारी दी गई है। इन्हीं अधिकारियों की जिम्मेदारी कोरोना कर्फ्यू के पालन में भी लगा दी गई है। इन अधिकारियों का काम अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंच कर शुरू होगा। रात्रि काे सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय पर पूर्ण रूप से कर्फ्यू का पालन कराना है। अगर नियमों का कोई उल्लंघन करता हुआ मिला तो महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है।  

डीसी ने बताया कि रात्रि के समय पूरी तरह से बंद रहेगा। लोग रात्रि के समय बिना जरूरी कार्य के न निकलें। पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता तो कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। बिना जरूरी कार्य घर से बाहर न निकलें। इस मामले को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस का पहरा भी रहेगा। पुलिस ने नाके भी बनाए हैं जहां आने जाने वालों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा है।
April 13, 2021

किसान आंदोलन पर कोरोना का साया, लाॅकडाउन की आहट से वापस जा रहे किसान

किसान आंदोलन पर कोरोना का साया, लाॅकडाउन की आहट से वापस जा रहे किसान


सोनीपत : केएमपी पर 24 घंटे के जाम के बाद आंदोलनरत किसान कोरोना के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन की आहट से परेशान हैं। उन्होंने पंजाब जाने का सिलसिला तेज कर दिया है। इस समय बहादुरगढ़ में मौजूद ट्राॅलियों में जहां 8 से 10 लोग होते थे, वहां दो से तीन रह गए हैं। इस तरह से बहादुरगढ़ में एवरेज 25 हजार किसानों की थी, जिनमें से 15 हजार किसान बहादुरगढ़ में मौजूद हैं पर धीरे-धीरे किसानों के वापस जाने व पंजाब से कम किसानों के आने का सिलसिला तेज हो गया है। कोरोना का डर किसानों को नहीं है, लेकिन किसानों को लगता है कि कभी भी लॉकडाउन होने पर पंजाब से आने वाली सभी रेलगाड़ियों का आवागमन बंद हो जाएगा। इससे गर्मियों के मौसम में यहां एक से दो माह तक पंजाब जाने का कोई साधन नहीं होगा। इस डर से किसानों ने वापस घर जाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब किसान 15-15 दिनाें के रोटेशन पर आ रहे हैं।


रेलवे स्टेशन अधीक्षक यशपाल सिंह का कहना है क्या फर्क पड़ता है किसान वापस अधिक जा रहे हैं या फिर आ रहे हैं, क्योंकि टिकट यह पहले भी नहीं लेते थे, अब भी नहीं ले रहे। पर किसानों का वापस जाने का सिलसिला बढ़ा है। इधर, सोनीपत जिला क्षेत्र में केजीपी, केएमपी व टोल क्षेत्र में सुरक्षा, नुकसान व जाम से बचाव के लिए धारा 144 लागू कर दी है। जिलाधीश श्यामलाल पूनिया ने यह आदेश जारी किए हैं। 

उधर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि किसान किसी जिद पर नहीं अड़े हैं बल्कि सरकार से बातचीत के लिए हर समय तैयार हैं, बशर्ते कि सरकार बातचीत का न्यौता भेजे। किसान नेताओं ने सरकार की नीयत पर भी सवाल उठाया और कहा कि सरकार की ऐसी नीयत दिख नहीं रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर पर तंज कसा कि उपदेश देने की बजाय समाधान करें तो किसानों की भलाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर किसानों को डराने की जरूरत नहीं है। 

किसान संयुक्त मोर्चा के सदस्य योगेंद्र यादव, डा. दर्शनपाल, राकेश टिकैत और अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सरकार लोगों की वाहवाही लेने के लिए ऐसी सलाह किसानों को दे रही है। दरअसल सरकार की मंशा अब कोरोना संक्रमण के नाम पर किसानों का धरना तोडऩे की है लेकिन किसान ऐसा कतई नहीं होने देंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने चुटकी लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के चुनाव खत्म होते ही भाजपा नेताओं के दिल्ली आगमन के साथ कोरोना भी दिल्ली में आ रहा है इसलिए हर किसी को कोरोना के डर से सरकार डरा रही है। लेकिन केंद्र की सरकार यह भूल रही है कि किसान का कोरोना भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है इसलिए हमारी चिंता करने की बजाय नेताओं को चाहिए कि वे किसान के हित में समाधान सोचें। केवल बातों से किसान की समस्या का हल नहीं होगा।
April 13, 2021

हरियाणा में पकड़ा गया हाईवे रॉबरी गैंग, हथियारों का जखीरा बरामद, एक रोहतक का

हरियाणा में पकड़ा गया हाईवे रॉबरी गैंग, हथियारों का जखीरा बरामद, एक रोहतक का, तो दो गोहाना के युवक भी शामिल 



चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के सेक्टर-38 वेस्ट में गाड़ियां तोड़ने के बाद फायरिंग कर भागने वाले गिरफ्तार आरोपित हरियाणा हाईवे रॉबरी गैंग के सदस्य हैं। हाईवे रॉबरी गैंग के सदस्य हाईवे पर लोगों की गाड़ियां गन प्वाइंट पर रोककर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं। मलोया थाना पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपित राज कुमार उर्फ काकू के पास कंट्री मेड पिस्टल, मुकेश उर्फ गुल्लू के पास से एक देसी कट्टा, मोनू उर्फ मोरादी के पास से एक देसी कट्टा और आरोपित अभिषेक के पास से एक तलवार बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान डड्डूमाजरा कॉलोनी के निवासी 24 वर्षीय राज कुमार उर्फ काकू, सेक्टर-25 के रहने वाले 23 वर्षीय अभिषेक, हरियाणा के रोहतक के 24 वर्षीय मानू उर्फ मारोदी, सोनीपत के गोहाना के 25 वर्षीय मुकेश उर्फ गुल्लू और गोहाना के हर्षदीप उर्फ माेनू के रूप में हुई है।  
चंडीगढ़ पुलिस की टीम आरोपितों को लेकर हरियाणा के अलग-अलग जिलों में छापामारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों की निशानदेही पर हथियार की बरामदगी होने के साथ कई जघन्य केसों में बड़ा खुलासा भी हो सकता है। बता दे कि आरोपित माेनू उर्फ मारोदी के उपर हत्या, हत्या का प्रयास, लट, स्नैचिंग जैसी कुल मिलाकर 20 केस दर्ज हैं। इसके साथ आरोपित राज कुमार उर्फ काकू पर भी सेक्टर-39 थाना में हत्या का मामला दर्ज है। हालांकि, इस केस में राज कुमार को जमानत मिल गई थी। इसके अलावा आरोपित अभिषेक पर सेक्टर-24 और 11 में तीन मामले दर्ज हैं। आरोपित मुकेश के खिलाफ हरियाणा के गोहाना में लड़ाई झगड़े काे लेकर केस दर्ज है। 
बता दें 8 अप्रैल को सेक्टर-38 वेस्ट में कार सवार पांच आरोपितों ने दो गाड़ियों का शीशे तोड़े थे। आसपास के लोगों के बाहर आकर शोर मचाने पर आरोपित बचाव हवाई फायरिंग कर भाग गए थे। हालांकि, सभी आरोपित वारदात करने के बाद भागते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर से फुटेज के आधार पर आरोपितों को दबोच लिया है।
April 13, 2021

श्रद्धा से मनाया खालसा साजना दिवस-गुरुद्वारों में सजे धार्मिक दिवान, भोग डाले गए

श्रद्धा से मनाया खालसा साजना दिवस

-गुरुद्वारों में सजे धार्मिक दिवान, भोग डाले गए

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) बैसाखी का त्योहार एवं तीसरी पातशाही गुरू अमरदास का गुरुगद्दी दिवस मंगलवार को जिलेभर में खालसा साजना दिवस के रूप में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। शहर के सभी गुरुद्वारों में रखे गए श्री गुरुग्रंथ साहिब के अखंड पाठों का भोग डाला गया। श्रद्धालुओं ने अपने गुरु श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेक कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर सभी गुरुद्वारों में धार्मिक दिवान सजाए गए। जिनमें गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर साहिब में भाई हरदीप सिंह व कर्मजीत सिंह तथा करनाल से आए भाई बलविंदर सिंह के रागी जत्थे ने सिंह सभा गुरुद्वारा रेलवे जंक्शन पर भाई संतोख सिंह व जसवंत सिंह, गुरुद्वारा बंदा सिंह बहादुर साहिब में भाई काश्मीर सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा भारत सिनेमा रोड में भाई गुरदित्त सिंह के रागी जत्थे द्वारा गुरबाणी शब्द गायन कि गए तथा गुरुद्वारा तेग बहादुर साहिब में करनाल से आए भाई अमृतपाल सिंह दरड़ ने अपने कथा प्रवचनों में गुरु गोबिंद सिंह द्वारा मुगलों के साथ हुए युद्धों में उनकी वीरता के किस्से सुनाए व खालसा पंथ की स्थापना का महत्व बताया। गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सुखविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि गुरू गोबिंद सिंह ने 13 अप्रैल 1699 को आज ही के दिन पांच प्यारों को अमृतपान छका कर खालसा पंथ की स्थापना की थी।  समाज से भेदभाव खत्म करने के प्रयासों में सिखों के तीसरे गुरु अमरदास का बड़ा योगदान है। वो आध्यात्मिक चिंतक तो थे ही साथ उन्होंने समाज को विभिन्न प्रकार की सामाजिक कुरीतियों से बचाने का काम किया। इस मौके पर हैड ग्रंथी गुरविंदर सिंह रत्तक, डा. हरपाल आनंद, रणजीत सिंह, हरविंद्र सिंह, मेजर सिंह, प्रीतम सिंह, जगतार सिंह, पूर्ण सिंह, जसबीर सिंह, कमलजीत कौर, शोभा सिंह, सतनाम सिंह व अशोक उपस्थित थे।
April 13, 2021

ठगों ने कारोबारी से खाते से निकाले हजारों रूपए, खाता खाली कर छोड़े सिर्फ 2.41 रूपए


ठगों ने कारोबारी से खाते से निकाले हजारों रूपए, खाता खाली कर छोड़े सिर्फ 2.41 रूपए



पानीपत : हरियाणा के पानीपत में एक कारोबारी से ठगी का मामला सामने आया है। यहां ठगों ने डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर किराना व्यापारी के बैंक अकाउंट से 36 हजार रुपए निकाल लिये। व्यापारी ने बताया कि क्रेडिट कार्ड उनके पास था और किसी की कॉल भी नहीं आई है। इसके बाद भी उनके अकाउंट से रुपए निकाल लिये गए। पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात ठगों के खिलाफ चांदनी बाग थाने में केस दर्ज कराया है।


मॉडल टाउन निवासी सुशील ने बताया कि उनकी जाटल रोड पर किराना की दुकान है। उनका इंडियन बैंक में अकाउंट है और उसी का डेबिट कार्ड है। बीते शनिवार को उनके पास अकाउंट से रुपए कटने के चार मैसेज आए। तीन बार में में 10-10 हजार रुपए और चौथी बार में 6500 रुपए कटे।

वह बैंक पहुंचे तो शनिवार के कारण बैंक बंद था। उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर पर फोन करके डेबिट कार्ड बंद कराया। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि डेबिट कार्ड उनके पास ही है और किसी की कॉल भी नहीं आई। उन्होंने 21 मार्च को मॉडल टाउन स्थित एक ATM से रुपए निकाले थे। इसके बाद डेबिट कार्ड यूज नहीं किया। उन्हें शक है कि उनके डेबिट कार्ड की डिटेल कॉपी करके क्लोन बनाया गया है।

सुशील कुमार ने बताया कि ठगों ने उनका अकाउंट खाली कर दिया। ठगों ने पहले 10-10 हजार रुपए निकाले। इसके बाद 6500 रुपए की ट्रांजैक्शन की गई। अब उनके अकाउंट में केवल 2.41 रुपए बचे हैं।
April 13, 2021

किसान आंदोलन में निहंग ने तलवार से युवक का हाथ काटा, रोहतक पीजीआई रेफर

किसान आंदोलन में निहंग ने तलवार से युवक का हाथ काटा, रोहतक पीजीआई रेफर



सोनीपत : सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए जारी आंदोलन में शामिल निहंग ने कुंडली गांव के युवक पर तलवार से हमला कर हाथ काट दिया। युवक के हाथ पर तलवार से गहरा घाव बन गया। उसके कंधे और पीठ पर भी चोट लगी है। घायल को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। कुंडली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। 

कुंडली के धर्मेश कुमार ने पुलिस को  बताया कि उसका भाई शेखर टीडीआई माल में नौकरी करता है। वह सोमवार दोपहर को खाना खाने के लिए बाइक से प्याउ मनियारी के कट से एचएसआईआईडीसी की तरफ जा रहा था। उसके साथ में गांव का ही सन्नी भी था। जब वह धरने वाले कैंप के पास से होकर निकल रहे थे तो वहां पर कुछ निहंग सिखों की पुलिसकर्मियों से बहस चल रही थी। इससे रास्ता बंद था। शेखर एक किनारे से होकर बाइक निकालने का प्रयास करने लगा तो उसका एक निहंग युवक के साथ रास्ते को लेकर विवाद हो गया। निहंग सिख ने रास्ता रोक लिया। विवाद होने पर निहंग सिख ने सन्नी पर तलवार से वार कर दिया। उसके साथी शेखर ने बाजू ऊपर कर वार को रोकने का प्रयास किया। इससे शेखर की बाजू कट गई। निहंग ने दूसरा वार करने के लिए तलवार उठाई तो शेखर ने उसको पकड़ लिया। छीना-झपटी में तलवार से उसके कंधे और पीठ पर चोट लग गई।
शेखर और सन्नी बाइक लेकर वहां से भाग निकले। सन्नी घायल शेखर को लेकर कुंडली के निजी अस्पताल में पहुंचा। सूचना पाकर कुंडली थाना पुलिस भी अस्पताल में पहुंच गई। पुलिस घायल शेखर को लेकर सामान्य अस्पताल पहुंची, जहां से उसको पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। कृषि बिलों के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान लोगों की निहंग सिखों से कई बार झड़प हो चुकी हैं। पुलिस ने आरोपी निहंग को हिरासत में ले लिया है। उसकी पहचान मनप्रीत सिंह के रूप में हुई है।   शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायल शेखर की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को दे दी है।  
कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घायल शेखर की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल को दे दी है।
April 13, 2021

ऑनलाइन परीक्षा में आ रही समस्याओं के समाधान को कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

ऑनलाइन परीक्षा में आ रही समस्याओं के समाधान को कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

जींद :( संजय तिरंगाधारी ) चौधरी रणबीर सिंह विश्व विद्यालय की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में मंगलवार को कुलसचिव डॉ राजेश बंसल को ज्ञापन सौंपा।
एसएफडी के प्रांत संयोजक  नवीन योगी ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाओं में विश्वविद्यालय एवं उससे संबंधित कॉलेज के विभिन्न विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की समस्याएं आ रही है, जिसमें से एक मुख्य समस्या आंसर शीट का अपलोड ना होना और अपलोड करते वक्त उसमें त्रुटि आना शामिल है।
इसी संबंध में आज विश्वविद्यालय इकाई एवं विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राएं कुलसचिव राजेश बंसल से मिले और आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
कुलसचिव ने जल्द से जल्द ऑनलाइन परीक्षा के दौरान आ रही समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महिमा, रविंदर, ममता, सचिन, खुशीराम, अंजलि, अनु, रेखा, वैशाली, राकेश एवं विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
April 13, 2021

8 मई को जिला मुख्यालयों पर पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन करेगी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा

*8 मई को जिला मुख्यालयों पर पेंशन बहाली के लिए प्रदर्शन करेगी पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा*


*गठबंधन सरकार की वादाखिलाफी से नाराज संघर्ष समिति*

जींद : (संजय तिरँगाधारी ) पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की जिला और राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल की अध्यक्षता में रोडवेज मंदिर परिसर जींद में हुई जिसका संचालन महासचिव ऋषि नैन ने किया। जिसमें राज्यकार्यकरिणी के पुनर्गठन, एवं आगामी आंदोलन को लेकर सभी जिला प्रधान और राज्यकार्यकरिणी ने अपने विचार रखे जिसमें सर्वसहमति से समस्त कार्यकारिणी का कार्यकाल आगे बढ़ाने के निर्णय लेते हुए आंदोलन को मजबूती से जारी रखने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में प्रदेश को चार जोन में बांट  पदाधिकारियों की जिम्मेदारी ब्लॉक, जिले के समस्त एन पी एस कर्मचारियों को संघर्ष समिति के साथ जोड़ा जाएगा और वादाखिलाफी कर रही गठबंधन सरकार को घेरने का काम किया जाएगा।
आगामी एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी जिलों में कार्यकारिणी की मीटिंग और विस्तार करते हुए 8 मई को संघर्ष समिति सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन कर उपायुक्त के मध्यम से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी इसके साथ साथ सरकार को चेताते हुए कहा कि इसके बाद भी यही सरकार पेंशन बहाली हेतु कोई सकारात्मक कदम नही बढ़ती तो उचाना में वदानिभाओ रैली करते हुए, पेनडाउन या हड़ताल जैसे कदम उठाने को संघर्ष समिति मजबूर होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी गठबंधन सरकार की होगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर, कुलदीप शर्मा, वज़ीर गांगोली, जोगेंद्र लोहान, वीरेन्द्र नैन, संदीप तूरान, प्रमोद इष्टकन, शिवकुमार शास्त्री, शिव कुमार , विजय भुना, नरेश कुमार, नरेश फुले, देवीलाल सहारन,  सोम दत्त, संजय सिंहमार, अनिल स्वामी, सुरेंद्र मान, मनदीप, विजय पाल, रमेश कुमार,  विनय कुमार,  समस्त जिला एवं राज्यकार्यकरिणी सदस्त उपस्थित रहे ।    निवेदक - विजेंदर धारीवाल, पैंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा। 9416125261
April 13, 2021

भतीजे ने चाची संग किया गलत काम, 4 माह की गर्भवती

भतीजे ने चाची संग किया गलत काम, उल्टे कपड़े पहनकर वापस लौटी तो हुआ खुलासा, 4 माह की गर्भवती



 यमुनानगर : यमुनानगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक भतीजे ने ही अपनी चाची का दुष्कर्म कर दिया है। अब पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ शिकायत दी है।

जानकारी के मुताबिक यमुनानगर के एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने पुलिसस को शिकायत दी है कि उसके भतीजे ने उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया है।
महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया और बाद में शादी का झांसा दिया। महिला ने बताया कि वह चार महीने की गर्भवती है और अब आरोपी शादी से मुकर गया है।


पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, 45 वर्षीय विधवा महिला का रिश्ते में लगने वाला भतीजा जींद जिले के गांव निवासी युवक 20 सितंबर 2020 को उसके पास आया था और उसे किसी बहाने गाड़ी में लेकर चला गया था।

जगाधरी में उसने अपने लिए शराब पी और महिला को कोल्डड्रिंक दे दी। आरोप है कि उसने कोल्डड्रिंक में धोखे से शराब मिला दी। नशा होने पर आरोपित मनीष ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में वह उसे बेहोशी हालत में घर के बाहर छोड़कर चला गया।


परिवार के लोग उसे घर के अंदर लेकर गए। जब परिवार के लोगों ने महिला को बताया, तो उसने कपड़े उल्टे डाले हुए हैं, तो महिला ने सारी बात परिवार के लोगों को बताई।
महिला ने बताया कि अगले दिन इस बारे में मनीष से बात की, तो उसने माफी मांगी और महिला से शादी का वादा किया। इस तरह से वह शादी का वादा कर महिला के साथ संबंध बनाता रहा। इस बीच महिला गर्भवती हो गई, तो आरोपित टाल मटोल करने लगा।

महिला ने आरोपित के खिलाफ 11 जनवरी को थाने में शिकायत दी थी। जिसमें उसने लिखित रूप में दिया था कि वह उससे शादी करेगा। आरोप है कि कई बार उसका अबॉर्शन भी कराने की कोशिश की। थाने में समझौता होने के बावजूद आरोपित फिर से मुकर गया और किसी को शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।

Monday, April 12, 2021

April 12, 2021

हरियाणा सरकार ने अंबेडकर जयंती पर होने वाली जिला स्तरीय कार्यक्रम किये स्थगित

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने अंबेडकर जयंती पर होने वाली जिला स्तरीय कार्यक्रम किये स्थगित

-9 अप्रैल को जारी निर्देशों को सरकार ने वापस लिया
-14 अप्रैल को पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती पर आयोजित किये जाने थे कार्यक्रम
अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने आदेश वापस करने के लिए जारी किया पत्र
April 12, 2021

सरकार के आदेश के बाद भी हरियाणा में खुले 8वीं तक के प्राइवेट स्कूल

सरकार के आदेश के बाद भी हरियाणा में खुले 8वीं तक के प्राइवेट स्कूल


चंडीगढ़ :  सीएम खट्टर के आदेश आने के बाद स्कूल एसोसिएशन में एक हलचल सी मच गई है।अलग अलग जिलों में स्कूल बंद करने का समर्थन भी देखने को मिला तो कई-कई जगह विरोध का सामना भी सरकार के इस फैसले को करना पड़ा।आठवीं तक स्कूल बंद करने के सीएम के आदेश को लेकर प्राइवेट स्कूल संचालकों में विरोध शुरू हो गया है। शनिवार को ज्यादातर जिलों में प्राइवेट स्कूल खुले रहे। कई जिलों में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बैठक कर आगे के लिए भी स्कूल बंद करने से इनकार कर दिया है।
भिवानी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान राम अवतार शर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया तो सभी संचालक 20 अप्रैल से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूृलों में सेंटर नहीं बनने देंगे। हिसार में प्राइवेट स्कूल खुले रहे। यहां प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश प्रधान सत्यवान कुंडू ने कहा कि स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे, इस पर फैसला प्राइवेट स्कूल संघ की रविवार को हाेने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा।
जींद में भी स्कूल एसोसिएशन ने मीटिंग कर फैसला लिया कि सोमवार को भी जिले में प्राइवेट स्कूल खुले रहेंगे। वहीं, कैथल में एसोसिएशन ने कहा कि अगर प्रशासन जबरन स्कूल बंद कराता है तो स्कूल बसों की चाबियां डीसी को सौंप दी जाएगी। करनाल के बल्ला में लिप्सा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने तय किया कि कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोलना जारी रखेंगे।
रेवाड़ी में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। फतेहाबाद में रविवार और सिरसा में सोमवार को एसोसिएशन बैठक कर आगे के लिए फैसला लेगी। हालांकि, यमुनानगर जिले के प्राइवेट स्कूल बंद रहे। इतना ही नहीं, यहां की प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सरकार के साथ खड़ी नजर आई और सीएम के आदेश का समर्थन किया है।
April 12, 2021

जय हिंद मंच ने श्रद्धापूर्वक मनायी महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती

जय हिंद मंच ने श्रद्धापूर्वक मनायी महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती


आतंकवाद व नक्सलवाद को जड़ से उखाड़े सरकार : एडवोकेट दिनेश भारद्वाज

रोहतक : भारतीय सामाजिक क्रांति के जनक कहे जाने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर आज भारत के सबसे बड़े गैर राजनीतिक संगठन जय हिंद मंच ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच के जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिनेश भारद्वाज ने बताया की आज दिल्ली से जय हिंद मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एवं भारत सरकार से गृह मंत्रालय के डायरेक्टर बहन चित्रलेखा शर्मा एवं उनके साथ कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी रोहतक पहुंचे।
यहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अपने देश के लिए अमर बलिदान देने वाले जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये एवं सरकारों को आतंकवाद और नक्सलवाद को जड़  से उखाड़े जाने मांग की।
एडवोकेट दिनेश भारद्वाज ने कहा कि आतंकवादी और नक्सलवादियों को तो सरकारों द्वारा बलपूर्वक बंदूक से कुचल देना चाहिए। लेकिन साथ-साथ नक्सलवाद की समस्या का जड़ से समाधान भी किया जाना चाहिए। पिछले 50 साल से गांव-देहात के वह सीधे-साधे लोग जो जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ रहे थे। उनके हाथों में बंदूक कहां से आई है और किसने थमाई है। उन्होंने कहा कि जय हिंद मंच उन लोगों को भी सजा दिलाना चाहता है। भविष्य में देश के किसी कोने में सामाजिक आर्थिक अन्याय ना हो और कहीं और इस तरह का हिंसक उग्रवाद ना फैले इसके लिए गंभीर प्रयास होने चाहिए। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश ने कहा कि जय हिंद मंच देश का वह इकलौता राजनीतिक दबाव समूह और गैर राजनीतिक संगठन है जो किसी भी पार्टी से ना दोस्ती रखता ना दुश्मनी। मंच राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए समर्पित है और जाति, धर्म, क्षेत्र, गोत्र और पार्टियों से ऊपर उठकर राष्ट्र प्रथम की धारणा को मानने वाले देशभक्त लोगों का मंच है। 
इस मौके पर गृह मंत्रालय से डायरेक्टर चित्रलेखा शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अमित भारद्वाज कंसाला, पूर्व तहसीलदार वेदपाल, विजेंद्र नांदल, राजेंद्र कुंडू, चौधरी उमेद सिंह, बलराज राणा, सूबेदार संजय कुमार, अजीत सिंह सहित मनोज कुमार धनाना  अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Friday, April 9, 2021

April 09, 2021

नवजात को मंदिर में दान में दिया, पुलिस को देखकर होश उड़े

नवजात को मंदिर में दान में दिया, पुलिस को देखकर होश उड़े

-बच्चे को घर ले गया परिवार

हांसी : हरियाणा। 21वीं सदी में भी भारतीय समाज में अंधविश्वास अपने चरम पर है। इसका ताजा उदाहरण हांसी में देखने को मिला। जहां महज 30 दिन के नवजात को उसके मां-बाप ने समाधा मंदिर में साधुत्व के लिए दान कर दिया। सोशल मीडिया पर यह अजीबोगरीब धार्मिक कार्यक्रम और मामला वायरल हुआ तो सिसाय पुलिस को भी इसकी भनक लगी, जिस वजह से बच्चे के साथ गलत होने से बच गया। सिसाय पुलिस चौकी इंचार्ज वेदपाल नैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हुआ था। संदेश के मुताबिक,समाधा मंदिर में एक गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें डडल पार्क निवासी फ्रुट व्यापारी ने अपने एक महीने के बच्चे को मंदिर में चढ़ाया था। मंदिर में महंतों व परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में रस्में करने के बाद बच्चे का नामकरण नारायण पुरी कर दिया गया।
लेकिन सोशल मीडिया के जरिए मामला पुलिस के संज्ञान में आया और हरकत में आते हुए पुलिस ने परिवार और मंदिर के महंत को चौकी में तलब कर लिया। पुलिस ने परिवार को कानूनी धाराओं से अवगत करवाते हुए समझाया और कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस कार्रवाई की गाज गिरते देखकर परिवार ने बच्चा मंदिर से वापस ले लिया। साथ ही पुलिस के सामने लिखित में उसकी परवरिश करने का वादा किया। वहीं पुलिस की तरफ से मंदिर प्रशासन को भी चेतावनी दी गई है। लेकिन मंदिर के महंत पांचम पुरी ने बताया कि लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर मंदिर में बच्चा चढ़ाते हैं। कुछ महीने पूर्व भी मंदिर में एक बच्चा ऐसे ही एक परिवार ने दान किया था, जिसका नाम पूनम पुरी रखा गया है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में समाज सुधार की जिम्मेदारी उठाने वाले कई नेता भी हाजिर थे,जो परंपरा के नाम पर मूक दर्शक बनकर सब देखते रहे।
April 09, 2021

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, छह लोगों पर केस दर्ज

जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, छह लोगों पर केस दर्ज

सिरसा : जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने गनमैन भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
अपनी शिकायत में गनमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि वह निशान सिंह के साथ गाड़ी में फतेहाबाद की ओर जा रहा था। गांव सिकंदरपुर के पास कुछ किसानों ने गाड़ी को रोक लिया। किसानों ने निशान सिंह और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
गनमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों ने जान से मारने की धमकी भी दी। गनमैन भूपेंद्र सिंह ने शिकायत में बताया है कि आरोपियों में हरिंद्र सिंह निवासी भावदीन और चार अन्य लोग थे। पुलिस ने इस मामले की जांच एएसआई सूबे सिंह को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
April 09, 2021

जींद में में हालात हुए तनावपूर्ण, बुलानी पड़ी पैरा मिल्ट्री फोर्स, यह है कारण

जींद में में हालात हुए तनावपूर्ण, बुलानी पड़ी पैरा मिल्ट्री फोर्स, यह है कारण 

जींद : हैबतपुर रोड पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने डीटीपी द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान विरोध के चलते हालात तनावपूर्ण हो गए। हालात यहां तक पहुंच गए कि पैरा मिल्ट्री फोर्स तक को तैनात करना पड़ा। आखिरकार विधायक प्रतिनिधि हस्तक्षेप के बाद डीटीपी ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कार्रवाई को रोक दिया। हैबतपुर रोड पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सामने अवैध रूप से कालोनी विकसित हो रही है। जिसमें सड़कों तक का निर्माण किया जा रहा था।
मेडिकल कॉलेज निर्माण को देखते हुए सड़क को चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। बावजूद इसके लोग धड़ल्ले से दुकानों व रिहायशी मकानों का निर्माण कर रहे थे। बुधवार को डीटीपी अरविंद्र ढुल के नेतृत्व में अमला हैबतपुर रोड पर पहुंचा। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की बाधा न पहुंचे नायब तहसलीदार दीपक को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। साथ में काफी संख्या में पुलिस बल भी था।
अमले ने जेसीबी की सहायता से दो निर्माणों समेत आधा दर्जन अतिक्रमणों को हटाया तो लोग विरोध में उतर आए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालात न बिगड़े जिसके चलते पैरामिलिट्री फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। बाद में विधायक प्रतिनिधि राजन चिल्लाना भी मौके पर पहुंच गए और आशियाने गिराने पर रोष जताते हुए कार्रवाई को बंद करवा दिया। काफी देर तक अधिकारिक स्तर पर बातचीत होने के बाद डीटीपी ने अवैध निर्माण करने वाले लोगों को एक सप्ताह का और टाइम दिया। उन्होंने साफ कहा कि एक सप्ताह के अंदर निर्माण करने वाले लोग अपने निर्माणों को गिरा दें। जिसके बाद डीटीपी अमला पुलिस बल के साथ वापस लौट आया।
April 09, 2021

भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप, डीसी से की शिकायत

भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप, डीसी से की शिकायत

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  दो दिन पहले जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा हैबतपुर गांव में अवैध निर्माण गिराए जाने के मामले में जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने डीसी डॉ. आदित्य दहिया को दी है। विधायक ने कहा कि मामले की जांच राज्य चौकसी ब्यूरो से करवाई जाएगी। गौरतलब है कि हैबतपुर गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के बाहर अवैध रूप से निर्माण करने के आरोप लगाकर जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा कार्रवाई की गई थी। उस समय भी विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा के भाई राजन चिल्लाना ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई रुकवा दी थी। उस समय डीटीपी व ड्यूटी मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ वापस लौट गए थे। ग्रामीणों ने कहा कि राजन चिलाना तो हमारे लिए भगवान बन कर आए थे जिन्होंने हमारे मकान टूटने से बचा लिए।ऐसे में अब शुक्रवार को भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने डीसी से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीणों ने एक अधिकारी का नाम लेते हुए रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा कि एक ग्रामीण ने बताया कि निर्माण बचाने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की गई और यह भी बताया गया कि उनके कमरे की किस दराज में पैसे रखे जाएं।विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा ने कहा मनोहर सरकार ईमानदार सरकार है अगर ऐसे में कोई अधिकारी आम जन मानस को परेशान करने का काम करेगा तो उसे बख्शा नही जाएगा। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का काम करेंगे।
April 09, 2021

लम्बे समय से अनुपस्थित आंगनवाडी वर्कर तुरंत दर्ज करवाएं उपस्थिति रिपोर्ट, अन्यथा होगी कार्रवाई : रामरती देवी

लम्बे समय से अनुपस्थित आंगनवाडी वर्कर तुरंत दर्ज करवाएं उपस्थिति रिपोर्ट, अन्यथा होगी कार्रवाई : रामरती देवी

जींद, 9 अप्रैल (सजंय तिरँगाधारी ) जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी रामरती देवी ने बताया कि नरवाना खंड की आंगनवाडी वर्कर अंकिता तथा सुमित्रा काफी लम्बे समय से आंगनवाड़ी केन्द्रों से अनुपस्थित हैं । उन्होंने दोनों आंगनवाड़ी वर्करों को निर्देश दिये है कि वे आगामी 19 अप्रैल तक महिला एवं बाल विकास विभाग के जींद कार्यालय में उपस्थिति रिर्पोट दर्ज करवााएं ,अन्यथा इन दोनों आंगनवाड़ी वर्करों की सेवाएं समाप्त करने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आंगनवाड़ी कोड नम्बर 244 की आंगनवाड़ी वर्कर अंकिता 14 दिसम्बर 2015 से लगातार अनुपस्थित चल रही है और इसी प्रकार से सुमित्रा नरवाना के गांधी नगर वाली ढाणी वार्ड नम्बर एक की आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्यरत है और यह एक मार्च 2016 से अनुपस्थि चल रही है। विभाग की ओर से कई बार आंगनवाड़ी केन्द्र से सम्पर्क कर इस बात की जानकारी दी जा चुकी है,लेकिन उसके बावजुद भी दोनों आंगनवाड़ी वर्करों ने किसी भी पत्र का कोई जवाब नही दिया है। विभाग द्वारा दोनों आंगनवाड़ी वर्करों को अन्तिम मौका देते हुए 19 अपै्रल 2021 तक जींद डीपीओ के कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए कहा है। निश्चित तिथि तक भी आंगनवाडी वर्कर उपस्थिति दर्ज नही करवाती है तो इसके उपरांत दोनों आंगनवाडी वर्करों की सेवाएं समाप्ति के लिए कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए दोनों आंगनवाडी वर्कर स्वयं जिम्मेवार होंगी।
April 09, 2021

मकान का ताला तोड़ नकदी व सोने का लॉकेट चुराने का आरोपी गिरफ्तार

मकान का ताला तोड़ नकदी व सोने का लॉकेट चुराने का आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी पुलिस के साथ
गिरफ्तार आरोपी पुलिस के साथ
जींद, 9 अप्रैल ( संजय तिरंगाधारी )शहर के रोहतक रोड स्थित दुर्गा कालोनी के एक मकान का दिनदहाड़े ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति 15 हजार रुपए की नकदी और एक सोने का लोकेट चोरी करने के आरोपी शर्मा नगर के रविंद्र को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 
गौरतलब है कि दुर्गा कालोनी के युवक सुरेंद्र ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 5 अप्रैल सुबह वह और उसकी माता घर को ताला लगाकर मजदूरी करने के लिए चले गए थे। जब शाम को करीब 4 बजे घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर के गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो 15 हजार रुपए की नकदी और एक सोने का लोकेट गायब मिला था। उसने आरोप लगाया था कि कोई अज्ञात दिनदहाड़े उनके मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर नकदी और जेवर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एचसी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Wednesday, April 7, 2021

April 07, 2021

जींद में बड़ा चिटफंड कंपनी घोटाला आया सामने, 15 दिन में पैसे डबल करने

जींद में बड़ा चिटफंड कंपनी घोटाला आया सामने, 15 दिन में पैसे डबल करने का झांसा दे हड़पे 50 लाख


जींद : जींद में चिटफंड कंपनी फोर लिंक सक्सेस हेल्प ने 15 दिन में राशि को डबल करने का झांसा देकर आठ लोगों से 50 लाख रुपये हड़प लिए। कंपनी ने पूरे प्रदेश में नेटवर्क बनाया हुआ है। पुलिस ने कंपनी में निवेश करवाने वाले पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अर्बन एस्टेट निवासी सुरेंद्र सिंह ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह दवाइयों का काम करता है। दिसंबर 2020 में उसके संपर्क में नरवाना निवासी अंजू आई।

उसने बताया कि उनकी फोर लिंक सक्सेस हेल्प के नाम से कंपनी है और कंपनी का कारोबार पूरे देश में फैला हुआ है और ऑनलाइन फोरक्स में काम करती है। उनकी कंपनी में निवेश अगर 26500 निवेश करते हैं तो 15 दिन में डबल। इसी प्रकार 17 हजार 600 रुपये निवेश करने पर 11 दिन व यदि ज्यादा पैसे निवेश करते हैं तो 80 दिन में राशि को डबल कर देते हैं। इसके बाद उसको कैथल जिले के गांव पाई निवासी अनिल कुमार, सेक्टर नौ करनाल निवासी दीपक, नरवाना निवासी रोहताश, पिंजौर निवासी मोहित शर्मा व नवनीत शर्मा से मिलवाया।
आरोपितों ने उसे झांसे में ले लिया और उसने कंपनी में एक लाख रुपये निवेश कर दिए।

इसके बाद उसके जानकार यमुनानगर जिले के गांव  सिसौली शशिबाला ने भी उसके साथ ही राशि निवेश कर दी। इसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों व जानकारों के करीब 25 लाख 12 हजार रुपये निवेश कर दिए। इसके अलावा काठमंडी गोहाना निवासी दिनेश कुमार ने आठ लाख, राजू ने तीन लाख रुपये, अशोक ने दो लाख 20 हजार, यमुनानगर निवासी सीमा ने तीन लाख 15 हजार, यमुनानगर निवासी नेहा जैसवाल ने एक लाख 60 हजार, पंजाब के जीरकपुर निवासी पांच लाख 65 हजार रुपये निवेश कर दिए। 

जब समय अवधि पूरी होने के बाद कंपनी ने रुपये मांगे तो आरोपितों ने कहा कि उनकी कंपनी का फैंटेसी गेमिंग कंपनी टीम वर्ल्ड 11 में शामिल हो गई है और गेमों के माध्यम से कंपनी करोड़ों रुपये कमा रही है। जल्द ही उनकी राशि दे दी जाएगी। थोड़े दिनों के बाद आरोपितों ने कहा कि दूसरे लोगों के राशि निवेश करवाने के बाद ही डबल राशि दी जाएगी। लेकिन जब उन्होंने दूसरे लोगों के रुपये निवेश करवाने से मना कर दिया तो आरोपितों ने राशि देने से मना कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। 
शिकायकर्ता सुरेंद्र सिंह ने बताया कि लोगों को अपने जाल में उलझाने के लिए होटलों में बड़े-बड़े सेमिनार करते थे। जहां पर कुछ ही दिनों में लोगों के करोड़पति होने के सपने दिखाकर राशि को निवेश करवाते थे। जब उसने कंपनी में निवेश किया तो आरोपित अंजू, रोहताश व प्रदीप ने बताया कि अंजू उनकी कंपनी की टाप लीडर है। उसने कंपनी से जुड़कर अब तक करोड़ों रुपये कमा चुकी है। इस दौरान आरोपितों ने बैंक स्टेटमेंट दिखाई और बताया कि कंपनी का करोड़ों का कारोबार है। उनकी कंपनी की पिंजौर में काफी फ्लैट बनाए हुए हैं और करोड़ों रुपये बिटकॉइन में निवेश किया हुआ है। इसके चलते वह आरोपितों के झांसे में आ गया और उसने अपने जानकार व रिश्तेदारों के रुपये भी निवेश करवा दिए।
April 07, 2021

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन*

*सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 7 दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन*

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 7 दिनों से चल रहे एनएसएस कैंप का समापन हुआ। इस कैंप में बच्चों ने परिसर व आसपास के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को देखा साथ ही  समय-समय पर आए हुए अधिकारियों ने समाज में हम कैसे सेवा भावना के जरिए लोगों की मदद कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से बातचीत की  विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि एनएसएस के कैंप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपने आसपास का वातावरण कैसे स्वच्छ रहे सफाई की आवश्यक है। जहां गंदगी होती है वहां बीमारियों का अंबार लगा रहता है। इसलिए बच्चों में सफाई के प्रति जागृति लोगों को स्वस्थ बनाने में मददगार होगी इस कैम्प के संयोजक प्रदीप डांगी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी कैंप में पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए पौधारोपण भी किया गया अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बनाने के लिए हमें अपने जीवन में पेड़ पौधे अधिक से अधिक मात्रा में लगाने चाहिए।
 यह उद्बोधन उन्होंने एनएसएस के सात दिवसीय कैंप के समापन समारोह में बच्चों को संबोधित किया। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व अन्य सदस्य बलवान शर्मा , सुरेन्द्र शर्मा ने भी बच्चों को संबोधित किया व स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया।