Breaking

Thursday, May 13, 2021

May 13, 2021

अंबाला में रिहायशी भवन से मिला ऑक्सीजन सिलेंडरों का जखीरा

अंबाला में रिहायशी भवन से मिला ऑक्सीजन सिलेंडरों का जखीरा 

अंबाला : अंबाला एक रिहायशी भवन से 33 ऑक्सीजन सिलेंडर  जब्त किए गए हैं। यह खुलासा तब हुआ जब डीसी अशोक शर्मा एक माइक्रो कंटेनमेंट का मुआयना करने जा रहे थे। तभी उनकी नजर एक घर में रखे ऑक्सीजन सिलेंडरों पर पड़ गई। तत्काल उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवा कर सभी सिलेंडर जब्त करने के आदेश दिए। साथ ही भवन मालिक से खाली पड़े सिलेंडरों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने की बात कही। साफ कहा कि अगर मालिक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऑक्सीजन सिलेंडरों के जखीरे पर प्रशासनिक अधिकारियों की नजर तब पड़ी जब वे महेशनगर में पहुंचे थे। तभी उनकी नजर सिलेंडरों पर पड़ गई। डीसी समेत सभी अधिकारी रिहायशी भवन में पहुंच गए। मौके पर मिले प्रतिनिधियों ने खाली सिलेंडरों को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि लोग ऑक्सीजन के बिना जान गंवा रहे हैं लेकिन लापरवाही से इतने सिलेंडरों का होना बड़ी हैरानी की बात है।
उन्होंने तुरंत नोडल अधिकारी और एसएचओ अजैब सिंह को नर्दिेश देते हुए कहा कि तुरंत प्रभाव से सिलेंडरों को जब्त करने की बात कही। ये सिलेंडर अब सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन प्रयोग में लाए जाएंगे। इनके जरिए नागरिक अस्पतालों में की जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। नोडल अधिकारी बीडीपीओ दलजीत सिंह और एसएचओ अजैब सिंह को स्पष्ट नर्दिेश दिए गए कि सिलेंडर मालिक से पूछा जाए कि यहां ये क्यों रखे हैं? जो भी उनके खिलाफ कार्रवाई बनती है उसके आधार पर की जाए। डीसी ने लोगों से अपील की कि यदि किसी फैक्ट्री में या फिर अन्य के पास इस प्रकार के सिलेंडर हैं तो वो तुरंत प्रभाव से प्रशासन को उपलब्ध करवाएं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इनका प्रयोग किया जा सके । पुलिस ने सभी सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिए थे।
May 13, 2021

हरियाणा में फिर सामने आया शर्मनाक मामला, बहू और पोते ने 92 साल की बुजुर्ग को घर से निकाला

हरियाणा में फिर सामने आया शर्मनाक मामला, बहू और पोते ने  92 साल की बुजुर्ग को घर से निकाला

हिसार :  हरियाणा के हिसार जिले के भाटला गांव में 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बहू व पोते ने पीटकर घर से निकाल दिया। बुजुर्ग महिला रोती बिलखती हुई कई घंटों तक गली में पड़ी रही। इस दौरान ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने बहू व पोते के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव भाटला निवासी 92  वर्षीय रजनी देवी के दो बेटे थे। एक बेटे का देहांत हो चुका है जबकि दूसरा रेलवे से रिटायर होने के बाद दिल्ली में रहता है। रजनी गांव में ही बहू के पास रहती है। आरोप है कि मंगलवार को रजनी को उसकी बहू व पोते ने पीटकर चारपाई व कपड़ों से भरे बैग के साथ घर से निकाल दिया। बुजुर्ग महिला घंटों तक रोते बिलखते हुए गली में पड़ी रही। गांव के कुछ युवकों ने बुजुर्ग महिला की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 
दरअसल इस शर्मनाक घटना का कारण 90 गज का प्लॉट है, जो वृद्धा को सरकार से मिला है। वृद्धा यह प्लॉट किसी एक बेटे को देने के पक्ष में थी। गली में बैठी बुजुर्ग महिला से जब एक युवक ने हाल पूछा तो वृद्धा की आंखें छलक पड़ीं। युवक ने वृद्धा का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। 
मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंचते ही एसपी ने मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद भाटला चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला के बड़े बेटे को तलब किया। भाटला चौकी इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि फिलहाल बुजुर्ग महिला बड़े बेटे के पास है। आरोपी महिला संतरा व उसके बेटे रिंकू के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 506, 34 के तहत एफआइआर दर्ज कर ली गई है।

Wednesday, May 12, 2021

May 12, 2021

हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारियों को कोरोना ने हराया, दोनों की मौत

हरियाणा पुलिस के दो कर्मचारियों को कोरोना ने हराया, दोनों की मौत



हिसार : कोरोना से लड़ाई लड़ने में हेल्थ विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी बराबर सहयोग कर रहा है। लेकिन अपने कर्तव्य को निभाते हुए एक महिला पुलिस कांस्टेबल कुमारी प्रवीण और एक पुरुष कांस्टेबल संदीप कुमार कोरोना से जंग हार गए। नरवाना में हेल्प डेस्क पर काम करने वाली महिला पुलिस कांस्टेबल प्रवीण की मौत हो गई और कांस्टेबल संदीप कुमार ने भी दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है प्रवीण का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया। हिसार में अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक का पिछल 2 दिन से बरवाला के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
May 12, 2021

हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए टास्क फोर्स गठित, जानिये कौन हैं शामिल ?

हरियाणा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए टास्क फोर्स गठित, जानिये कौन हैं शामिल ?



हरियाणा सरकार ने प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस योजना के लिए नोडल विभाग होगा।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य सचिव को राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का अध्यक्ष और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रशासनिक सचिव को इसका उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, नागरिक संसाधन सूचना विभाग, सहकारिता विभाग, विकास एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, वित्त विभाग, आवास विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रशासनिक सचिव और इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस एवं क्रेडिट कंट्रोल के निदेशक, भारतीय प्रबंधन संस्थान, रोहतक के निदेशक, हरियाणा कौशल विकास मिशन के प्रबन्ध निदेशक और हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यकारी अधिकरी इस टास्क फोर्स के सदस्य होंगे।
इसके अलावा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक इस टास्क फोर्स के सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि जिलों में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिलों के उपायुक्तों की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
संबंधित जिलों के अतिरिक्त जिला उपायुक्त, नगर निगम आयुक्त, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला नगर आयुक्त, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक, उप श्रम आयुक्त, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक, सहकारी समितियों सहायक रजिस्ट्रार, जिला रोजगार अधिकारी, जिला बागवानी अधिकारी, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग के जिला कल्याण अधिकारी, एचएसआरएलएम के जिला प्रोग्राम मैनेजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रोग्राम ऑफिसर, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के जिला प्रबन्धक और नोडल आईटीआई के प्रिंसिपल जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। इसके अतिरिक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी इस टास्क फोर्स के सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।
May 12, 2021

जींद वालों की जेब पर सिविल अस्पताल डाल रहा डाका, मरीजों से हो रही है

जींद वालों की जेब पर सिविल अस्पताल डाल रहा डाका, मरीजों से हो रही है 300 रु की अवैध वसूली



जींद : सिविल अस्पताल में सिटी स्कैन की राशि के साथ मरीजों से पीपीई किट के नाम पर 300 रुपए प्रति मरीज वसूले जा रहे हैं। सिटी स्कैन करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारियों के आदेश पर ऐसा किया जा रहा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे किसी आदेश के न होने की बात कही है।


पीपी माेड पर सिविल अस्पताल में खुले सिटी स्कैन सेंटर पर प्रतिदिन 30 से 40 मरीजों का सिटी स्कैन हाेता है। इसके लिए प्रति मरीज 2800 रुपए लिए जाते हैं, जबकि बीपीएल के लिए फ्री होता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिटी स्कैन सेंटर पर बैठे कर्मचारी प्रति मरीज सिटी स्कैन के 2800 रुपए के साथ-साथ 300 रुपए पीपीई किट के ले रहे हैं। ऐसे में प्रतिदिन लगभग 12 से 15 हजार रुपए अतिरिक्त कमाई की जा रही है, ऐसे में मरीजों की जेब पर सरेआम डाका डाला जा रहा है। एक तरफ मरीज पहले ही कोरोना व सांस की दिक्कत से परेशान होकर सिटी स्कैन कराने पहुंचते हैं। ऊपर से सिटी स्कैन सेंटर के कर्मचारी पीपीई किट के नाम पर उनसे 300 रुपए ज्यादा वसूल रहे हैं।
रोहतक रोड निवासी विनोद कुमार सिटी स्कैन कराने सेंटर पर पहुंचे थे। उन्होंने 15 दिन पहले सिटी स्कैन कराया था। जब उनसे 2800 रुपए लिए गए थे। 300 रुपए अतिरिक्त लिए गए। पूछने पर बताया गया कि 300 रुपए पीपीई किट, सेनिटाइज करने के लिए जा रहे हैं। यह कंपनी का आदेश है। विनोद कुमार ने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने यह राशि वापस कर दी। इस दौरान विनोद कुमार ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी भी कर ली। सिटी स्कैन भी कोई टेक्नीशियन नहीं चला रहा था बल्कि सिक्योरिटी गार्ड चला रहा था और उसने भी किसी प्रकार की पीपीई किट नहीं पहनी हुई थी।
इस मामले में जींद सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि सिटी स्कैन सेंटर में सिर्फ सिटी स्कैन की राशि ली जा सकती है। इसके अलावा कोई चार्ज नहीं लिया जा सकता। यदि कोई चार्ज लिया जा रहा है तो वह पूरी तरह से गलत है। इस मामले में कार्रवाई करेंगे।
May 12, 2021

नारनौल सीआईए ने रेवाड़ी काेविड जेल से भागे तीन बंदियों काे पकड़ा

नारनौल सीआईए ने रेवाड़ी काेविड जेल से भागे तीन बंदियों काे पकड़ा

नारनौल : सीआईए पुलिस टीम ने रेवाड़ी की काेविड जेल से भागे तीन बंदियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए की टीम ने भागे हुए दो बंदियों को मंगलवार सुबह नारनौल क्षेत्र से व एक बंदी को दोपहर बाद हाजीपुर गांव के खेतों से पकड़ा है। पकड़े गए बंदियों की पहचान आशीष वासी काठुवास राजस्थान, अभिषेक वासी मौहल्ला फ्रांसखाना नारनौल व राजेश उर्फ कालिया वासी नांगल काठा के रूप में हुई है। नारनौल की नसीबपुर जिला जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए बंदियों को रेवाड़ी की काेविड जेल में शिफ्ट कर दिया था। वहीं से 13 बंदी फरार हो गए थे। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने सभी थाना प्रबंधकों, सीआईए नारनौल व स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ को सख्त आदेश दिए कि जल्द से जल्द इनको तलाश करके पकड़ा जाए। मंगलवार को नारनौल सीआईए पुलिस ने भागे हुए तीन बंदियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पूछताछ के बाद तीनों बंदियों को रेवाड़ी पुलिस के हवाले किया जाएगा। बता दे कि बंदी आशीष के खिलाफ सतनाली थाने में धोखाधड़ी व हत्या के मामले दर्ज हैं व बंदी अभिषेक पर सदर थाना नारनौल में लूट का मामला दर्ज है और बंदी राजेश उर्फ कालिया पर सदर थाना नारनौल में हत्या का मुकदमा दर्ज है। जिनमें तीनों बंदियों के खिलाफ अदालत में सुनवाई चल रही है।
May 12, 2021

जींद में सीएम फ्लाइंग ने घी गोदाम पर मारा छापा

जींद में सीएम फ्लाइंग ने घी गोदाम पर मारा छापा

जींद : सीएम फ्लाइंग टीम  ने मंगलवार दोपहर को रोहतक रोड के रघु नगर में घी गोदाम पर छापेमारी कर वहां से घी के सैंपल भरे। छापेमारी के दौरान वहां पर सात घरेलू गैस सिलेंडर बरामद हुए। कार्रवाई के दौरान खादय एवं आपूर्ति विभाग, खादय एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शहर थाना पुलिस ने खादय एवू आपूर्ति विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर गोदाम मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु कालाबाजारी निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि रोहतक रोड के रघु नगर में देवरिया फूड प्रोडेक्ट के गोदाम में मिलावटी घी तैयार किया जाता है। जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के निरीक्षक कंवर सिंह के नेतृत्व में टीम ने दस्तक दी। कार्रवाई के दौरान उनके साथ खादय एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक उमेद सिंह, खादय एवं सुरक्षा अधिकारी डा. हर्ष कुमार तथा शहर थाना पुलिस शामिल हुई। टीम ने गोदाम में रखे घी से संबंधित दस्तावेजों को जांचा तो वे सही पाए गए। जिस पर खादय एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने फूड प्रोडेक्ट के दो ब्रांडों के सैंपल भरे। टीम ने गोदाम से सात घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए। जिनका व्यवसायिक प्रयोग नहीं किया जा सकता। गैस सिलेंडरों से संबंधित गोदाम मालिक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर खादय एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने सिलेंडरों को कब्जे में ले लिया। गोदाम से घी ब्रांडों के भरे गए सैंपलों को खादय एवं सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया।
May 12, 2021

तारक मेहता की बबीता जी की बढ़ सकती है मुश्किलें, हरियाणा पुलिस के पास पहुंची शिकायत, जानिये क्या है मामला ?

तारक मेहता की बबीता जी की बढ़ सकती है मुश्किलें, हरियाणा पुलिस के पास पहुंची शिकायत, जानिये क्या है मामला ?

हांसी : टीवी के चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता की मुश्किलें बढ़ सकती है। मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा के हांसी में शिकायत दर्ज की गई है।
सोशल मीडिया पर उनका जातिसूचक टिप्‍पणी करता वीडियो सामने आने के बाद अब मुनमुन दत्‍ता के खिलाफ हरियाणा में शिकायत दायर हुई है और उनके खिलाफ जल्‍द एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई है।
यह शिकायत वकील एवं दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन की ओर से हांसी पुलिस अधीक्षक के समक्ष दायर की गई है। शिकायत में कहा गया है कि मुनमुन दत्‍ता ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्‍होंने अनुसूचित जाति को अपमानित करने के लिए भंगी शब्‍द का प्रयोग किया है।

शिकायतकर्ता ने एसपी को दी अपनी शिकायत में कहा है कि मुनमुन दत्‍ता ने अनुसूचित जाति के लोगों का अपमान करने की नीयत से भंगी शब्‍द का इस्‍तेमाल पूरे दलित समाज को अपमानित करने के लिए किया है।
 
May 12, 2021

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑक्सीजन लाने किए दो जहाज भेजे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऑक्सीजन लाने किए दो जहाज भेजे

चंडीगढ़  : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतराष्ट्रीय एयर पोर्ट, चण्डीगढ से ऑक्सीजन सप्लाई लाने के लिए दो टैंकर कारगो जहाज से रवाना किये। इस जहाज से ये टैंकर भुवनेश्वर भेजे गए हैं, जिनमें लगभग 45 टन ऑक्सीजन आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजाना हवाई जहाज से ऑक्सीजन सप्लाई के लिए टैंकर भेजे जा रहे है ताकि सप्लाई जल्द आ सके और प्रदेश में कोविड मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हों। ये टैंकर उड़ीसा के टाटा स्टील प्लांट से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई लेकर अगले दिन वापिस आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राउरकेला, जामनगर, अंगुल आदि कई स्थानों से मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई रेल एवं हवाई मार्ग से आ रही है। अब तक हवाई जहाज ने 19 फेरे लगाए हैं तथा 36 टैंकरों के माध्यम से 436 मिट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई हुई है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई बिना किसी बाधा के सभी जिलों में मरीजों को समय पर उपलब्ध करवाई जा रही है। इस प्रकार, मानव जीवन को बचाने के लिए सरकार की ओर से बेहतर पहल की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना कोविड महामारी के दौरान सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने वायु सेना का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने वायु सेना के अधिकारियों से विस्तार से बातचीत की और संकट की इस घड़ी में सराहनीय कार्य करने पर उनका हौसला बढ़ाया। 

 मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के पानीपत व हिसार में 500-500 बेड के अस्पताल तैयार किए जा रहेे हंै। इस कार्य में भी सेना का सहयोग लिया जा रहा है। इसके अलावा, प्रदेश के सभी जिलों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई सुचारू है तथा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इस अवसर पर 12वीं एयर विंग के कमांडर तेजबीर सिंह, चीफ ऑपरेटिव ऑफिसर, चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, चीफ इंजीनियरिंग ऑफिसर, मुख्यमंत्री के एडवाईजर ए के राव तथा कैप्टन राजेश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Tuesday, May 11, 2021

May 11, 2021

लॉकडाउन के दौरान न तो गेहूं की खरीद होगी और न ही कोई गेट

लॉकडाउन के दौरान न तो गेहूं की खरीद होगी और न ही कोई गेट-पास जारी किया जाएगा, घर पर ही रहें किसान


 चंडीगढ : हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' के अंतर्गत 17 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। ऐसे में किसानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने किसानों से भी अनुरोध किया है कि वे इस महामारी से बचाव के लिए घर पर ही रहें, बिना जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की सभी मंडियों में न तो गेहूं खरीद का कार्य किया जाएगा और न ही कोई गेट-पास जारी किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में गेहूं की खरीद एक अप्रैल, 2021 से 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर शुरू की गई। उन्होंने बताया की राज्य की खरीद एजेंसियों द्वारा 10 मई को 1,218 टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई और आज तक कुल 80.88 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। आज तक 4,99,058 किसानों के 9,28707 जे.फार्म बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 10 मई, 2021 तक करीब 13,120 करोड़ रुपए की अदायगी सीधे किसानों के खाते में की जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार की ओर से हिदायत जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदी गई गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए।
May 11, 2021

हिसार के इस गांव में 15 दिन में 52 लोगों की मौत

हिसार के इस गांव में 15 दिन में 52 लोगों की मौत



हिसार : हिसार जिले के हांसी उपमंडल के सिसाय गांव में पिछले 15 दिन में 52 लोगों की अज्ञात बीमारी की वजह से मौत हो गई है। इन मौतों में कुछ लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं, जबकि अन्य लोगों की संदिग्ध बुखार में जान चली गई है। इस गांव में पिछले कई दिन से लगातार मौतें हो रही हैं। इस गांव का पिछले कई दिन श्मशान घाट की राख ठंडी नहीं हो रही है। ग्रामीण एक का दाह संस्कार करके घर आते हैं, तो किसी दूसरे के मरने की सूचना आ जाती है। कुछ लोगों की जहां अस्पतालों में मौत हुई है, वहीं अधिकतर सुविधाएं न मिलने के डर से गांव में ही इलाज करवाते हैं और इसी दौरान उनकी मौत हो जाती है। पिछले तीन दिन में यहां दस लोगों की मौत हो चुकी है। 

 सोमवार को गांव में चार लोगों की मौत हुई है। वहीं रविवार व शनिवार को 3-3 लोगों की मौत हुई थी। हालात यह हैं कि मरने वालों में नौजवान भी शामिल हैं। कोरोना व संदिग्ध बीमारी की वजह से हो रही इन मौतों के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। गांववासी बलजीत सिंह ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग का सामुदायिक केंद्र जरूर है। लेकिन यहां पर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। अधिकतर पद खाली पड़े हैं। जो कार्यरत हैं। वे भी गांव में फैली इस बीमारी को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे। यहां पर कोरोना की जांच व टीकाकरण के कोई विशेष इंतजाम नहीं हैं और न ही ग्रामीणों को किसी तरह की दवाई मिल रही। हालांकि अब सिसाय गांव को नगर पालिका का दर्जा प्राप्त हो चुका है, बावजूद इस गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का बेड़ा गर्क है। मौतों की वजह और मरने वालों का आंकड़ा जानने के लिए सिसाय सीएचसी में डॉक्टर सन्नी मल्होत्रा से बातचीत की गई। लेकिन उन्होंने जिला मुख्यालय में संपर्क करने के लिए कहा। जिला मुख्यालय के डॉक्टर सुभाष से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। 
 सिसाय गांव में इनकी हो चुकी है मौत राजबीर की पत्नी उम्र 37 वर्ष, बारु पंडित की पत्नी उम्र 60 साल, इंद्रपाल पंडित उम्र 58 साल, विजय पंडित उम्र 50 साल, नवीन पुत्र ओम उम्र 35 वर्ष, आशीष पुत्र बलवंत उम्र 36 साल, बलदेवा पुत्र नेकी उम्र 60 साल, बलदेवा की पत्नी उम्र 58 साल, रोहतास पुत्र ठंडी उम्र 42 साल, धारा मास्टर उम्र 70 साल, प्रेम रोहिला उम्र 60 साल, टेका नाई उम्र 65 साल, लिच्छी बनिया उम्र 65 साल, गीता बनिया 52 साल, निहाल सिंह की पत्नी उम्र 72 साल, जूणा पुत्र ठंडीराम उम्र 47 साल, सूबा पुत्र चतरू उम्र 44 साल, सतबीर पुत्र उदय सिंह उम्र 48 साल, होशियारा पुत्र ठंडी राम उम्र 70 साल, पिरथी नायक उम्र 62 साल, बलजीत पुत्र होशियारा उम्र 42 साल, ईश्वर की पत्नी उम्र 55 साल, शमशेर पुत्र राजा उम्र 65 साल, बलराज पुत्र शोभा उम्र 75 साल, सुभाष पुत्र रामकुमार उम्र 52 साल, जानकी उम्र 70 साल, सुकमा उम्र 68 साल, कृष्ण पुत्र हवा सिंह उम्र 48 साल, ममता पुत्री धर्मबीर पंडित उम्र 30 साल, ओमपति पत्नी महताब उम्र 70 साल, मिड्डा पुत्र गुलाब उम्र 50 साल, संतोष पत्नी हवा सिंह उम्र 54 साल, करतार पुत्र बीर सिहं उम्र 52 साल, राजपति पत्नी रामचंद्र उम्र 75 साल, रोशनी पत्नी पृथ्वी चौकीदार उम्र 55 साल, देवतराम की पत्नी, प्रभू राम उम्र 78 साल, दरिया सिंह की पत्नी उम्र 64 साल, मनोज पुत्र रघबीर उम्र 30 साल, राजेश पुत्र भीरू उम्र 42 साल व चौकीदार की पत्नी शांति उम्र 68 साल समेत पिछले 15 दिन में अब तक सिसाय गांव में 52 लोगों की मौत हो चुकी है।
May 11, 2021

गली में खेल रहे बच्चों को रोका तो युवक ने बुजुर्ग को भाले से मार डाला

गली में खेल रहे बच्चों को रोका तो युवक ने बुजुर्ग को भाले से मार डाला


फतेहाबाद : जिले के गांव समैण में एक युवक ने रिश्ते में ताऊ लगने वाले 60 वर्षीय सतवीर सिंह की भाला घोंपकर हत्या कर दी। सदर पुलिस ने मृतक के बेटे साल्हा की शिकायत पर उसके कुनबे के चचेरे भाई दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। पुलिस को दी शिकायत में साल्हा ने बताया कि देर शाम गली में बच्चे शोर मचा रहे थे, जिसे सुनकर उसके पिता ने बच्चों को शोर करने से रोका।

उसी समय दीपक, जो निहंग वेष में रहता था तथा वह उनसे पुरानी रंजिश रखे हुए था, हाथ में भाला लेकर वहां आया। आते ही उसके पिता के पेट में भाला मार दिया। उसने अपने पिता काे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दीपक ने भाले से कई वार किए। जब उसके पिता जमीन पर गिर गए तथा उनके पेट से काफी खून निकलने लगा ताे यह देख कर दीपक मौके से भाग गया।

इसके तुरंत बाद वह अपने पिता को टोहाना के नागरिक अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना सदर प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे तथा आरोपी की तलाश के लिए टीमें विभिन्न दिशाओं में भेजी। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे साल्हा की शिकायत पर आरोपी दीपक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
May 11, 2021

क्या राम रहीम को देनी चाहिए पैरोल ? असमंजस में सरकार

क्या राम रहीम को देनी चाहिए पैरोल ? असमंजस में सरकार

रोहतक : कोरोना को देखते हुए औऱ सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद हरियाणा की जेलों में बंद करीब छह हजार कैदियों को पैरोल पर उनके घर भेजने की तैयारी है। इससे न केवल जेलों में कोरोना फैलने की आशंका कम होगी, बल्कि बुजुर्ग व जरूरतमंद कैदी अपने घरों या अस्पतालों में जरूरी उपचार हासिल कर सकेंगे।

सूत्रों का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को भी इस बार पैरोल पर रिहा किया जा सकता है। डेरा प्रमुख ने अपनी मां के इलाज के लिए रोहतक जेल प्रशासन के पास कई बार अर्जी दे रखी है, लेकिन हर बार कानून व्यवस्था बिगड़ने के डर से उसकी पैरोल याचिका रद्द की जाती रही है। जेल प्रशासन के पास इस बार डेरा प्रमुख की याचिका पर गौर करने के कई विकल्प हैं।
बताया जाता है कि डेरा प्रमुख का जेल में रहते हुए कोई आचरण ऐसा नहीं रहा, जो व्यवस्था अथवा कानून के विरुद्ध हो। इसी को आधार बनाकर उसे पैरोल देने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। हरियाणा सरकार यह इनपुट जुटाने में लगी है कि यदि डेरा प्रमुख को पैरोल पर भेज दिया गया तो कानून व्यवस्था की स्थिति पर कोई विपरीत असर तो नहीं पड़ेगा। सुरक्षा और गुप्तचर एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद डेरा प्रमुख को पैरोल देने पर कोई फैसला लिया जाएगा।
बता दें हरियाणा में कोरोना संक्रमण जेलों में पहुंच चुका है। नारनौल, हिसार, रोहतक की सुनारियां सहित कई जेलों में पाजिटिव केस मिले हैं। हालांकि जेलों में पहले से बंद कैदियों व बंदियों के मुकाबले नए कैदियों/बंदियों की पॉजिटिव संख्या अधिक है। पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान ही सरकार ने जेलों में नए बंदियों व कैदियों के लिए अलग क्वारंटाइन/आइसोलेशन सेंटर का प्रबंध कर लिया था।
पिछले साल भी सरकार ने कोविड-19 के चलते चार हजार कैदियों व बंदियों को पैरोल व फरलो पर जेल से बाहर किया था। इस बार इनकी संख्या बढ़कर छह हजार के करीब हो सकती है। इन कैदियों और बंदियों को पैरोल देने का फैसला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस राजन गुप्ता की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी, जिसकी अगले एक-दो दिन में बैठक होने की संभावना है। कमेटी में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा व जेल विभाग के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सदस्य हैं।

सरकार ने इस कमेटी को पत्र लिखा है, ताकि कैदियों/बंदियों को पैरोल पर बाहर करने के बारे में गाइडलाइन जारी की जा सके। पहले चरण में 90 दिन यानी तीन महीने की पैरोल/फरलों कैदियों व बंदियों को दी जा सकती है। हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए कैदियों/बंदियों को जेलों से बाहर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश आए हैं। हाई कोर्ट के जस्टिस राजन गुप्ता की अध्यक्षता वाली कमेटी इस बारे में जल्द फैसला लेगी।
May 11, 2021

फतेहाबाद, रतिया व भट्टू में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

फतेहाबाद, रतिया व भट्टू में लगाए जाएंगे ऑक्सीजन प्लांट

 फतेहाबाद: फतेहाबाद रतिया व भट्टू में तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इन प्लांट के चालू होने पर पर्याप्ता मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। संबंधित अधिकारियों द्वारा लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट की साइट का निरीक्षण भी किया जा चुका है। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव तथा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों के बेहतर उपचार के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। गरीब परिवारों तथा जरूरतमंदों को भी बेहतर उपचार के साथ-साथ सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जा रही है। एडीसी ने संबंधित अधिकारियों के इन प्लांट की निर्माण प्रक्रिया तेज करने के आदेश दिए है। उन्होंने निजी अस्पताल संचालकों व आईएमए से कहा है कि वे अपने-अपने अस्पतालों में खाली व भरे ऑक्सीजन सिलेंडरों की स्थिति बारे जिला प्रशासन को अवगत करवाए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे सैम्पलिंग कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सैम्पलिंग से व्यक्ति के शरीर में होने वाली बीमारियों के बारे में पता चल सकेगा और अधिकतर बीमारियों का ईलाज उनके घर द्वार पर ही किया जा सकेगा। नागरिकों को अस्पतालों में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
May 11, 2021

विदेश व बड़े शहरों से गांवों में आने पर प्रशासन को देनी होगी सूचना

विदेश व बड़े शहरों से गांवों में आने पर प्रशासन को देनी होगी सूचना 

 कुरुक्षेत्र : कोरोना ने अब ग्रामीण क्षेत्रों  में भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है। अब गांवों में भी कोरोना पॉजिटिव केस आने लगे है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने बीडीपीओ को पत्र भेजकर निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने खंडों की पंचायतों में मुनियादी करवाकर ग्रामीणों को जागरूक करे। यदि कोई व्यक्ति विदेश या बड़े शहरों से गांव में प्रवेेश करता है तो उसकी सूचना तत्काल प्रभावी से प्रशासन को भेजी जाए। इसके अलावा कोविड-19  के कारण जहां किसी क्षेत्र में मृत्यु या अधिक मामले मिलते है तो इस बारे प्रशासन को अवगत करवाया जाए। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी पत्र में बीडीपीओ को निर्देश दिए गए है कि कोविड-19 से मरने वाले व्यक्ति की सूचना संबंधित मेडिकल ऑफिसर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त करें। मृतक का शव एम्बुलैंस द्वारा सीधा श्मशान घाट पहुंचाया जाए। संस्कार करने हेतु गठित की गई टीम द्वारा पीपीई किट पहनकर मृतक का दाह संस्कार किया जाए। इसके बाद श्मशान घाट व मृतक के घर को सेनिटाइज किया जाए। कोविड-19 से मरने वाले व्यक्तियों का संस्कार करने हेतु जिला रेंज वन अधिकारी से संपर्क स्थापित कर लकड़कियां श्मशान घाट में रिजर्व रखना सुनिश्चित करें, जिसे आपातकाल में उपयोग में लाया जा सकता है।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने जिला वन मंडल अधिकारी को पत्र भेजकर थानेसर खंड के गांव अढौण व धुराला के श्मशान घाटों में लकड़ी उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। उधर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आने से अब ग्रामीण भी सतर्क होने लगे है। ग्राम सचिव अपने-अपने गांवों में न केवल गांववासियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक कर रहे है, बल्कि गांवों में मुनियादी करवाकर गांववासियों को सचेत भी कर रहे है। गांवों में मुनियादी कर न केवल गांववासियों से बिना किसी जरूरी कार्य से घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है, बल्कि घरों में ही रहने, मास्क का प्रयोग करने, एक दूसरे से दूरी बनाए रखने तथा बिना किसी कार्य से घर से न निकलने की अपील भी की गई।
May 11, 2021

अभय चौटाला बोले- लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी का खेल फिर शुरू

अभय चौटाला बोले- लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी का खेल फिर शुरू

चंडीगढ़ : पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ से बयान जारी करते हुए कहा कि बड़े शर्म की बात है कि पूरा देश जहां कोरोना महामारी से जूझ रहा है, देश और प्रदेश के लोग मौत के मुंह मेें जा रहे हैं वहीं प्रदेश की भाजपा-गठबंधन सरकार और प्रमुख विपक्षी पार्टी के लोग कालाबाजारी और तस्करी में जुटे हैं।

उन्होंने ने कहा,पिछले दिनों फरीदाबाद से कांग्रेस का एक कार्यकर्ता आक्सीजन की कालाबाजारी करता पकड़ा गया था वहीं प्रदेश सरकार में बैठे रसूखदार लोग भी कालाबाजारी में लिप्त हैं और आपदा में अवसर का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं। भाजपा-गठबंधन सरकार में लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी का खेल फिर शुरू हो गया है। शराब गोदामों से शराब की पेटियां निकाल कर महंगे दामों में बेचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसका ताजा उदाहरण लॉकडाउन के दौरान फतेहाबाद जिले के भूना एवं दादरी में पकड़ी गई सैकड़ों शराब की पेटियां हैं जो झज्जर जिले के शराब के गोदाम से निकाली गई थी। शराब की तस्करी भाजपा-गठबंधन सरकार, अधिकारियों और शराब तस्करों की मिलीभगत से हो रही है।

इनेलो नेता ने कहा कि पिछले साल भी भाजपा-गठबंधन सरकार के मंत्री द्वारा शराब तस्करों के साथ साठ-गांठ कर और अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का शराब घोटाला किया गया था। उस समय भी अवैध रूप से शराब के गोदामों से शराब की बोतलें निकाल कर उन्हें महंगे दामों में बेचा गया था। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जहरीली शराब के कारण 47 बेकसूर लोगों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। उस शराब घोटाले की खानापूर्ति करने के लिए जांच भी की गई लेकिन आज तक न तो जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है और न ही शराब घोटाले में शामिल लोगों पर कोई कार्रवाई की गई है। इनेलो नेता ने पूरे शराब घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग दोहराते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच से ही शराब घोटाले में शामिल दोषियों को सजा दिलवाई जा सकती है।
May 11, 2021

होम आइसोलेट कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सेलेण्डर उपलब्ध करवाने के लिए पोर्टल हुआ लांच

होम आइसोलेट कोविड मरीजों को ऑक्सीजन सेलेण्डर उपलब्ध करवाने के लिए पोर्टल हुआ लांच

-एमडी शुगर मिल को नियुक्त किया नोडल अधिकारी, पोर्टल के संचालन एवं प्रबधंन के लिए नायब तहसीलदार होंगे सहायक नोडल अधिकारी

-बडे ऑक्सीजन सिलेंडर 350 तथा छोटा सिलेंडर की 80 रूपए रिफील के लिए कीमत निर्धारित

जींद : जिले में जो कोविड मरीज घरों में रहकर इलाज करवा रहे है,उन मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर घरों तक पंहुचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रबंध पूरे कर लिए गए है। कोई भी कोविड मरीज सरकार द्वारा जारी ऑक्सीनएचआरवाईडॉटइन पोर्टल पर आक्सीजन के लिए आवेदन कर सकता है। जिला प्रशासन द्वारा अविलम्ब ऑक्सीजन सिलेंडर पंहुचाने का कार्य किया जाएगा। 
डीसी आदित्य दहिया ने सोमवार को बताया कि होम आइसोलेट कोविड मरीजों के घरों तक आक्सीजन सेलेंडर पहुँचाने के लिए आवश्यक प्रबंध किये गए है। इस कार्य के लिए प्रवीण कुमार एमडी शुगर मिल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा पोर्टल के सफल संचालन व प्रबंधन के लिए अलेवा के नायब तहसीलदार साहिल अरोडा को को-नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बडा सिलेंडर 350 रूपए तथा छोटा सिलेंडर 80 रूपए में रिफील करवाया जा सकता है। राज्य सरकार द्वारा कोविड मरीजों के घरों तक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई गई है। उन्होंने बताया कि 10 मई की ऑक्सीजन अलॉटमेंट हो चुकी है। 11 मई को रिफील सेंटर से ऑनलाईन आवेदन करने के बाद रिफील करवा सकते है। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन सिलेंडर हर कोविड मरीज तक पंहुचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी किसी भी सूरत में बर्दास्त नही की जाएगी। अगर कोई ऑक्सीजन की कालाबाजारी करता हुआ मिला तो उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में कोई कोर कसर बाकी नही रखेगा। मरीजों की हर सम्भव मदद की जाएगी।
May 11, 2021

सैलजा बोलीं- सरकार ने प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया

सैलजा बोलीं- सरकार ने प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया

चंडीगढ़ : हरियाणा काग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण हरियाणा में शहरों के साथ-साथ गांवों में भी कोहराम मचा हुआ है। प्रदेश भाजपा-जजपा सरकार की नाकामियों की लपटों से झुलस रहा है। लोग लगातार दम तोड़ रहे हैं। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही। सरकार ने प्रदेश को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। सरकार अंधी, गूंगी और बहरी बनी हुई है। यह सरकार हरियाणा के इतिहास की सबसे विफल सरकार है। यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने सोमवार को जींद, रोहतक और भिवानी जिले की कांग्रेस कोविड रिलीफ कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेने के दौरान कहीं। इस दौरान उन्होंने सभी जिलों के मौजूदा हालातों के बारे में कमेटी के सदस्यों से जानकारी ली और कमेटियों द्वारा इस महामारी में कोरोना पीडितों की मदद के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया।

  कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में न तो मरीजों को ऑक्सीजन मिल रही है, न बेड मिल रहे हैं, न वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। दवाइयों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है। सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को भरा होता और स्वास्थ्य सेवाओं पर समय रहते ध्यान दिया गया होता तो आज महामारी का यह संकट इतना गंभीर न दिखता। सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं का माहौल है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की देखभाल खुद उनके परिजन कर रहे हैं। सैलजा ने कहा कि इस सरकार ने यदि समय रहते हुए कदम उठाए होते तो आज हालात इस तरह से नहीं बिगड़े होते। जब लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उस समय में भी सरकार द्वारा सिर्फ झूठी घोषणाएं की जा रही हैं। सरकार द्वारा गांवों में टेस्टिंग नहीं की जा रही है। जो टेस्ट हो रहे हैं, उनकी रिपोर्ट भी कई-कई दिनों में मिल रही है। आज प्रदेश के गांवों में हर दूसरे घर में लोगों को बुखार, खांसी और जुकाम है। यदि गांवों में बड़े स्तर पर कोरोना की जांच की जाए तो संक्रमितों की संख्या चौंकाने वाली होगी।सैलजा ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के साथ ही कोरोना मृतकों के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। 

इस दौरान बैठक में जींद जिले से विधायक सुभाष गंगोली, पूर्व विधायक भाग सिंह, रोहतक जिले से विधायक भारत भूषण बतरा, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष पूनम चौहान, भिवानी जिले से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी, पूर्व विधायक सोमवीर सिंह, प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम से पूर्व सीपीएस राम किशन गुर्जर, हरियाणा कांग्रेस कोषाध्यक्ष रोहित जैन, मीडिया कोऑर्डिनेटर निलय सैनी, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज कपिल खेतरपाल समेत जिलों की कमेटियों के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

May 11, 2021

किसान आंदोलन में युवती के साथ दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़, पिता ने दिया ये स्टेटमेंट

किसान आंदोलन में युवती के साथ दुष्कर्म मामले में आया नया मोड़, पिता ने दिया ये स्टेटमेंट

बहादुरगढ़ : हरियाणा में टिकरी बॉर्डर पर युवती के साथ कथित तौर पर हुए दुष्कर्म को लेकर किसान संयुक्त मोर्चा और पीड़िता के पिता ने ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें पिता ने कहा कि अनूप और अनिल को छोड़कर बाकी चारों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। मैंने किसी भी तरीके से उनके खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी है। मैने पुलिस को जाकर आज दोबारा स्टेटमेंट दिया है कि मैने इन्हें आरोपी नहीं बनाया है।
ऑनलाइन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीड़िता के पिता ने किसान संयुक्त मोर्चा को क्लीन चिट देते हुए पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाये हैं। पीड़िता के पिता ने कहा- उन्होंने सिर्फ किसान सोशल आर्मी से जुड़े अनिल मलिक और अनूप चणौत पर आरोप लगाये थे। लेकिन पुलिस ने पीड़िता के पिता की मदद करने वाले लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर दिया।
आपको बता दें कि किसान आंदोलन से जुड़ी दो महिला किसानों ने की मामले को उठाने में मदद। लेकिन पुलिस ने मददगारों के खिलाफ ही मामल दर्ज कर लिया साथ ही अनूप और अनिल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गलत लोकेशन पर बता कर हरियाणा के अलग हिस्से में बेटी को लेजा रहे थे। पीड़िता के पिता ने किसान संयुक्त मोर्चा और किसान नेता योगेंद्र यादव का मामले में मदद करने पर आभार जताया है।

पिता ने कहा- आरोपियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई, लेकिन निर्दोष लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई न कि जाए। किसान संयुक्त मोर्चा ने पीड़िता की जान बचाने की कोशिश की थी और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया था। पिता ने बताया- किसान संयुक्त मोर्चा ने कहा था कि पहले एफआईआर आप करवाएं नहीं तो संयुक्त मोर्चा आरोपियों के खिलाफ शिकायत देगा।
May 11, 2021

गांवों में कोरोना रोकने के लिए हर पंचायत को ग्रांट

गांवों में कोरोना रोकने के लिए हर पंचायत को ग्रांट

चंडीगढ : ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रण करने के लिए हरियाणा सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य सरकार जल्द प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के लिए आबादी अनुसार 50 हजार रुपये तक का फंड जारी करेगी। इस फंड के माध्यम से गांवों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए जाएंगे तथा उनमें ऑक्सीमीटर, स्टीम मशीन, थर्मामीटर, ब्लड प्रेशर चेकिंग मशीन व कोरोना से संबंधित आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से गांव स्तर पर ही मजबूती के साथ लड़ा जा सके। यह जानकारी सोमवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी। वे सोमवार को जेजेपी राष्ट्रीय-प्रदेश कार्यकारिणी, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों, पार्टी विधायकों व जिला अध्यक्षों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री आवास पर उन्होंने इस संबंध में पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि गांवों में बढ़ रहे कोरोना के मामले चिंता का विषय है। इसको लेकर राज्य सरकार द्वारा जहां ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के लिए आठ हजार टीमों का गठन किया जा रहा है तो वहीं इसके अलावा सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि गांवों में कोरोना संक्रमण को काबू करने के लिए गांवों में ही कोरोना उपचार की व्यवस्था स्थापित करना बेहद जरूरी है इसलिए राज्य सरकार पंचायतों को तुरंत फंड मुहैया करवाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार सभी गांवों में उनकी आबादी अनुसार 10 हजार की जनसंख्या से कम वाले गांवों को 30 हजार और दस हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांवों को 50 हजार रूपये का फंड देगी। उन्होंने कहा कि गांवों में चौपाल, सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों में कोरोना आइसोलेशन सैंटर बनाए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इनके संचालन के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारी (एएनएम), आंगनबाड़ी वर्कर्स व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे और इन टीमों को सीएचसी व पीएचसी के इंचार्ज मॉनिटर करेंगे।