Breaking

Friday, March 4, 2022

March 04, 2022

जींद में पार्किंग बनाने, नरवाना में सर्विस रोड बनाने का आदेश, एनएचएआई अफसरों को फटकार

जींद में पार्किंग बनाने, नरवाना में सर्विस रोड बनाने का आदेश, एनएचएआई अफसरों को फटकार

जींद डीसी डॉ. मनोज कुमार ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

अधिकारी सडक़ों पर सांकेतिक चिन्ह लगवाना करें सुनिश्चित
जींद : ( संजय कुमार) ÷ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई के अधिकारी केवल सडक़ निर्माण की औपचारिकता तक ही सीमित न रहकर मार्ग पर होने वाली दूर्घटनाओं से बचने के लिए जरूरत अनुसार सांकेतिक चिन्हों को लगाएं ताकि दुर्घटनाओंं पर अंकु श लगाया जा सके । यह निर्देश उपायुक्त ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में सडक़ सुरक्षा समिति से जुड़े अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोन्धित करते हुए दिए ।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि अक्सर राष्ट्रीय राजमार्गो पर टोलटैक्स देकर चलने वाले वाहन चालकों के मन में यह विश्वास होता है कि  इस सडक़ पर दूर्घटना होने का अंदेशा न के बराबर है और सडक़ पर गड्डे होने व सांकेतिक चिन्हों की कमी आदि होने की वहज से वाहन निर्धारित गति पर चलते हुए भी दूर्घटनाग्रस्त हो जाते है। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि  वाहन चालकों से कम्पनी द्वारा जो टोल टैक्स लिया जाता उसको लेकर कम्पनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं दी जा रही है अथवा नियम बनाए गए है, उनकी एक कॉपी सम्बन्धित एसडीएम को भिजवाना सुनिश्चित करें। जिले में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समुचित उपाए किए जाए साथ ही चिहिन्त स्थानों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करवाई जाएं और रेलिंग, साईन बोर्ड तथा स्पीड ब्रेकर भी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहर में यातायात व्यवस्था सुगम हो, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ पर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगरपरिषद के ईओ को निर्देश दिए कि वे सडक़ के किनारे रेहड़ी लगाने वाले व्यक्तियों के लिए अलग से स्थान चिन्हित करें, अगर फिर भी कोई व्यक्ति आदेशों की उल्लघंना करता है तो उसका चालान करना सुनिश्चित करें ताकि यातयात की व्यवस्था सुगम हो सके।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी सडक़ पर गड्डे है उनकी रिपोर्ट जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि सडक़ों को दुरूस्त करवाया जा सके। उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नरवाना में लघु सचिवालय के सामने सर्विस रोड़ बनाए जाए और नरवाना में कैथल से नरवाना व नरवाना से हिसार रोड़ पर आने - जाने वाले वाहनों को गलत साईड से जाना पड़ता है, इन दोनों सडक़ों को सुगम बनाने के लिए अधिकारी ठोस कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।
उपायुक्त डॉ.मनोज कुमार ने कहा कि शहर में जगह चिन्हित कर पार्किंग व्यवस्था बनवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए उपायुक्त ने जींद एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी गठित करने के आदेश भी दिए । उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए बिजली के पोल लगाने से पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से तालमेल अवश्य कर लें ताकि सडक़ों पर वाहनों की आवाजाही में परेशानी ना हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ सडक़ सुरक्षा बारे जो मीटिंग हुई थी उसमें मुख्यमंत्री द्वारा जो निर्देश जारी किए गए थे उनको त्वरित आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी वाहन चालक शहर में बिना पार्किंग के सडक़ पर वाहन खड़ा करता है तो उसका चालान करना सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारनिया ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय- समय पर चालकों को यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए जागरूक करते रहे और गलत दिशा में चलने वाले, शीट बैल्ट का प्रयोग न करने वाले, वाहन को चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करने वाले ऐसे वाहनों का चालान करना सुनिश्चित करें ताकि वाहन दुर्घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में अवैध पार्किंग के  वाहन खड़े करने वाले चालकों को समझाएं अगर फिर भी चालक अवेहलना करता है तो उसका चालान करना सुनिश्चित करें ताकि शहर में यातायात सुगम बना रहे। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए और सडक़ों पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपाय को साझा करने का कार्य ट्रैफिक पुलिस का होता है। ट्रैफिक पुलिस सडक़ पर लगातार नियमो का पालन करने के साथ गाडय़िों को दिशा निर्देश देता है। इस अवसर पर जींद के एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश, जिला नगर आयुक्त  मेजर गायत्री अहलावत, उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, आरटीए प्रतिक हुड्डा, नगराधीश अमित कुमार, नरवाना के एसडीएम सुरेन्द्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ डॉ. किरण सिंह, एमडी शुगर मिल प्रवीण कुमार,जीएम रोड़वेज गुलाब सिंह, डीएसपी धर्मबीर खर्ब , डीएसपी जितेन्द्र खटकड़ समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
March 04, 2022

हरियाणा में अब सड़कों पर नहीं दिखेंगे आवारा गोवंश, सरकार ने बनाई यह याेजना

हरियाणा में अब सड़कों पर नहीं दिखेंगे आवारा गोवंश, सरकार ने बनाई यह याेजना 

चंडीगढ़ :  हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य में बेसहारा गोवंश को सड़कों पर नहीं छोड़ा जाएगा और हमारा लक्ष्य है कि जितनी भी गाय बेसहारा हैं उनके लिए गौशाला बनाई जाए। इसी कड़ी में राज्य सरकार चिंतित है और इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। कृषि मंत्री हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान बेसहारा पशुओं के संबंध में लाए प्रस्ताव के बारे में अपना वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं की वजह से तरह-तरह की समस्याएं किसानों को आ रही है इस समस्या से निपटने के लिए गंभीरता से विचार किया जा रहा है। ऐसे बेसहारा पशुओं के संबंध में हमारी सरकार ने कानून लाने का काम भी किया है लेकिन आज लोग गायों को अपने घर रखने की बजाए सड़कों पर छोड़ रहे हैं लेकिन लोगों को सरकार के इस प्रयास के साथ अपनी ओर से भी सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गौवंश व अन्य बेसहारा पशुओं के लिए सरकार ने बहुत से कदम उठाए हैं। बेसहारा पशुओं के लिए गौ अभ्यारण, नंदी शालाएं खोलने का काम किया गया है और गौशालाओं में गायों को एकत्रित कर भेजने का काम किया गया है। इसी प्रकार, गौ सेवा आयोग गठन किया गया तथा 4.5 लाख गौवंश को गौशालाओं में भेजा गया है। सरकार ने एक नीति बनाई है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था 1000 रूपए प्रति एकड़ प्रति साल के तहत भूमि लेकर गौशाला संचालित कर सकता है। पंचकूला में स्थापित गौशाला में गौबर से खाद बनाने का काम किया गया है और इसी प्रकार, इस गौशाला में नेचुरल पेंट बनाने का काम भी किया गया है। भारतीय गैस प्राधिकरण द्वारा गैस खरीदने के लिए विभिन्न समझौते किए गए हैं।  राज्य में 600 गौशाला उन्होंने बताया कि राज्य में 600 गौशाला चल रही हैं और इनमें 4.5 लाख गौवंश को रखा गया है तथा इसी प्रकार, एक लाख बेसहारा गोवंश को गौ शालाओं में रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें प्राकृतिक खेती का जिक्र करते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती में भी गौवंश बहुत योगदान हैं और सरकार इस ओर अग्रसर है कि इस पर एक नीति तैयार की जाए ताकि खाद का पैसा बचे और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किया जा सकें। दलाल ने कहा कि वर्ष 2014 से 2022 के दौरान गौशालाओं का बजट दोगुना किया गया हैं। दलाल ने कहा कि इसी तरह लाखों कुत्तो का स्टरलाईजेशन किया गया है। चारा आदि देने के लिए आगे आएं लोग हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्य के लोगों से आहवान करते हुए कहा कि बेसहारा पशुओं के रखरखाव के लिए सरकार तो व्यवस्था कर ही रही है लेकिन चारा इत्यादि देने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज ऐसी व्यवस्था की आवश्यकता है जिस में गौचारण के लिए स्थान हो, भोजन की व्यवस्था हो, इसके लिए संस्थाएं भी आगे आएं इसी प्रकार अन्य पशुओं के पालन की सामाजिक व्यवस्था भी होनी चाहिए इससे लोगों को पुण्य भी मिलेगा।
March 04, 2022

जींद प्रशासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द कैरियर काऊसलिंग सैंटर बना रहा है बच्चों का उज्जवल भविष्य

जींद प्रशासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द कैरियर काऊसलिंग सैंटर बना रहा है बच्चों का उज्जवल भविष्य

ग्रामीण आंचल की कविता ने नेट की परीक्षा की
जीन्द : ( संजय कुमार ) ÷ग्रामीण आंचल की कविता ने जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द कैरियर काऊसलिंग सैंटर से शुरुआती तैयारी करके राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की। छात्रा कविता ने जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार व नगराधीश अमित कुमार को एक ही सत्र में नेट व एचटेट की परीक्षा पास होने पर मिठाई खिलाई। इस पर उपायुक्त ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा संचालित सैंटर के लिए बेहतर व उचित स्थान निश्चित करवाया जायेगा ताकि क्षेत्र के विद्यार्थियों की प्रतियोगिक परिक्षाओं की तैयारी बेहतर हो सकें, इसके लिए उचित कदम उठायें जाएगें। सीटीएम अमित कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित सैंटर से अध्यन कर विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षाओं में  राष्ट्रीय व राज्य स्तर की परीक्षा पास कर रहें हैं। नेट परीक्षा पास छात्रा कविता ने बताया कि सैंटर से अभी तक विभिन्न विभागों में 32 छात्र स्थाई नौकरी व 28 छात्र विभिन्न परीक्षा पास कर चुके है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा संचालित सैंटर में हर वर्ग के छात्र को नि:शुल्क प्रतियोगिक परीक्षा की तैयारी व काऊसलिंग के साथ संस्कार दिये जाते है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल के विद्यार्थियों के लिए सैंटर से हर विषय की तैयारी करवाने के साथ, विद्यार्थियों द्वारा प्रतिदिन क्लास व लेक्चर देने से अपने आप में आत्मविश्वास बढ़ता जाता है। करोना काल में भी ऑनलाइन क्लासों के द्वारा परीक्षा की तैयारी होती रहीं। इस अवसर पर राजीव, साहिल, पूजा, गीता व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहें।
March 04, 2022

फतेहाबाद का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, घर में मचा कोहराम, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

फतेहाबाद का जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, घर में मचा कोहराम, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार 

भूना (फतेहाबाद) :  खंड भूना के गांव बोस्ती के 25 वर्षीय सैनिक मनदीप कुमार जम्मू कश्मीर के उधमपुर में शहीद हाे गए हैं। अभी तक मृत्यु के कारणों की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। सैनिक का पार्थिव शरीर वीरवार की देर रात्रि को टोहाना पहुंचने की सूचना मिली है। सैनिक का शुक्रवार को गांव बोस्ती में अंतिम संस्कार किया जाएगा। सैनिक की मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे बोस्ती गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सैनिक के घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव बोस्ती निवासी एवं सैनिक के बड़े भाई संदीप कुमार ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि को उनके पास मोबाइल फोन पर सूचना मिली थी कि उसके भाई मनदीप की मौत हो गई है। मनदीप जम्मू कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी पर था। मृत्यु कैसे और कहां हुई, इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।  अविवाहित था मनदीप गांव मतलोढा हाल आबाद बोस्ती निवासी स्वर्गीय रामपाल सेन के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। इनमें मनदीप को छोड़कर सभी शादीशुदा हैं। मनदीप वर्ष 2019 में प्रादेशिक सेना में भर्ती हो गया था। वह पिछले कई महीनों से जम्मू कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी पर तैनात था। मनदीप व संदीप के बीच बुधवार की शाम को करीब पांच बजे मोबाइल फोन पर बात भी हुई थी। संदीप ने मनदीप को कहा था कि आपका रिश्ता देख रहे हैं और जल्द शादी करेंगे। फोन पर मनदीप ने कहा कि पहले भूना या बरवाला में कोई प्लाट देख लो और एक कोठी बनाएंगे और फिर शादी करूंगा। दोनों भाइयों की हंसते-हंसते अभी देर तक बातचीत हुई थी। देर रात्रि को आए फोन के बाद संदीप और उसके पूरे परिवार का हाल बेहाल बना हुआ है। संदीप बोस्ती गांव में हेयर ड्रेसर का काम करता है। संदीप व मनदीप के पिता रामपाल का करीब 6 साल पहले निधन हो गया था।
 *सैनिक की डेड बॉडी आने के बाद मौत के कारण की होगी पुष्टि :*
 एसएचओ भूना थानाध्यक्ष एवं इंस्पेक्टर जय भगवान सिंह ने बताया कि बोस्ती गांव के सैनिक मनदीप कुमार की डेड बॉडी आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग जाएगा। फिलहाल की सूचना के अनुसार सैनिक मनदीप की जम्मू कश्मीर के उधमपुर में मृत्यु हुई है।
March 04, 2022

गुरूग्राम में डेरा सच्चा सौदा का सफाई महा अभियान 6 मार्च 2022 को

*गुरूग्राम में डेरा सच्चा सौदा का सफाई महा अभियान 6 मार्च 2022 को*

*सिरसा* : डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत एक बार फिर गुरु द्रोण नगरी गुरुग्राम को स्वच्छता की सौगात देने जा रही है। पूज्य गुरु जी के यहां प्रवास की खुशी में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी 
6 मार्च को गुरूग्राम में सफाई महा अभियान चलाएंगे। बता दें कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 21 दिन गुरूग्राम में प्रवास किया। साध-संगत को पूज्य गुरू जी के दर्शनों का बेसब्री से इन्तजार था। लेकिन साध-संगत को पूज्य गुरू जी के दर्शन नहीं हो पाए। साध-संगत ने गत 28 फरवरी को डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति को आग्रह किया था कि पूज्य गुरू जी जिस नगर में रूके हम उस नगर के दर्शन करना चाहते हैं और पूज्य गुरू जी के वहां प्रवास की खुशी में सफाई महा अभियान चलाना चाहते हैं। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधकीय समिति ने गुरूग्राम प्रशासन से 6 मार्च को गुरूग्राम में सफाई महा अभियान चलाने की अनुमति मिली है। 
गौरतलब है कि इससे पहले पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ मुहिम के तहत 17 दिसंबर 2011 में गुरुग्राम को 3 लाख से अधिक सेवादारों द्वारा 7 घंटे में गंदगी मुक्त किया गया था। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत देश की राजधानी दिल्ली, जयपुर, पुरी, कोटा, गुरूग्राम, सरसा, जोधपुर, कोटा, हौंशगाबाद, पुरी (उड़ीसा), हिसार, ऋषिकेश, गंगा जी व हरिद्वार, अजमेर, पुष्कर, रोहतक, फरीदाबाद, नरेला (दिल्ली), करनाल, कैथल, नोएडा, नई दिल्ली, सीकर (राज.), अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर (राज.),  श्योपुर (मध्य प्रदेश), टोंक (राज.), देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुम्बई, पानीपत, जयपुर, करनाल सहित देश 32 बड़े शहरों में सफाई महा अभियान चला चुकी है।

Thursday, March 3, 2022

March 03, 2022

पीएनबी बैंक की दीवार तोडकर चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी काबू

पीएनबी बैंक की दीवार तोडकर चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी काबू

सीसीटीवी फूटेज के आधार पर हुआ खुलासा

जींद : जुलाना में पीएनबी बैंक की शाखा में चोरी की मंशा से घुसा आरोपी जींद पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। आरोपी की पहचान जुलाना के वार्ड नं05 के रहने वाले दीपक के तौर पर की गई है। आरोपी दीपक को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।

28 फरवरी 2022 को थाना जुलाना में पीएनबी बैंक शाखा जुलाना के मैंनेजर आशीष श्योकंद ने जुलाना मंडी चौकी में शिकायत में बताया कि उसे बैंक के चपरासी ने सूचना दी कि 2 दिन से सरकारी छुट्टी के बाद सोमवार को सुबह वह बैंक में पहुंचा तो बैंक की दीवार टुटी हुए थी जो किसी अज्ञात द्वारा चोरी का प्रयास किया गया था जो थाना जुलाना में बैंक मैंनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया व पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की गई।
थाना जुलाना प्रभारी निरीक्षक समरजीत सिंह ने इस संबंध में बताया कि जुलाना के पीएनबी बैंक में दीवार तोडकर चोरी का प्रयास करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिसके बाद अनुसंधानकर्ता मुख्य सिपाही लखविन्द्र सिंह द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें आरोपी दीपक की पहचान की गई। आरोपी दीपक को काबू कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
March 03, 2022

अभय सिंह चौटाला ने युक्रेन में भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया हेल्पलाईन नम्बर

अभय सिंह चौटाला ने युक्रेन में भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया हेल्पलाईन नम्बर

नई दिल्ली : इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे हुए भारत के सभी नागरिकों एवं छात्रों को किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप सभी कीव (यूक्रेन)में रहने वाले मेरे अजीज मित्र कुलदीप कुमार जी से सम्पर्क कर सकते हैं। यथासम्भव सभी तरह की मदद की जाएगी। सम्पर्क:
+380933888880
+380674477666
मेरा सम्पर्क : 9808200007
March 03, 2022

हरियाणा में ऑफलाइन होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, HBSE ने जारी की डेट शीट, जानें पूरी प्रक्रिया

हरियाणा में ऑफलाइन होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, HBSE ने जारी की डेट शीट, जानें पूरी प्रक्रिया
भिवानी :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित करने का फैसला किया है। जिसके लिए बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर मलिक ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा की रेगुलर, कंपार्टमेंट, ओपन की परीक्षाएं 30 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। 
इन परीक्षाओं में सभी प्रकार के परीक्षार्थियों को मिलाकर कुल 6 लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इनमें 10वीं कक्षा के रेगुलर व ओपन के कुल तीन लाख 78 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 12वीं की परीक्षा में दो लाख 90 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से 29 अप्रैल तक तथा 31 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। 
सभी परीक्षाएं दोपहर साढ़े 12 बजे से तीन बजे तक एक ही सत्र में आयोजित होंगी। अबकी बार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के लिए दो पेपरों के बीच में पर्याप्त छुट्टियां दी गई हैं। चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में लगभग 1700 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं तथा 250 उड़नदस्तों का गठन नकल रोकने के लिए किया जा रहा है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी। 
उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षा संचालन के बारे में बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों के परीक्षा केंद्र उनके स्कूल में ही बनाए गए हैं, जहां वे पढ़ते थे। इसके अलावा जो विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं, वे किसी खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं तो उनकी परीक्षा उनके प्रार्थना पत्र पर बाद में ली जा सकेंगी। वर्तमान में हो रही परीक्षाओं में 40 प्रतिशत अंक सब्जेक्टिव, 40 प्रतिशक अंक ओब्जेक्टिव होंगे। इस प्रकार 80 अंकों की परीक्षा तथा 20 प्रतिशत अंक इंटरनेल एसेसमेंट के होंगे।
March 03, 2022

शिवलिंग पर जलाभिषेक करने नकली पुलिसकर्मी बन नीलकंठ पहुंचा युवक, ऐसे आया पकड़ में

शिवलिंग पर जलाभिषेक करने नकली पुलिसकर्मी बन नीलकंठ पहुंचा युवक, ऐसे आया पकड़ में 
रादौर ( यमुनानगर ) :  पुलिस की वर्दी पहनकर नीलकंठ जल चढ़ाने गए घरौंडा के युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी को गुरूवार के दिन पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने गुमथला चौकी प्रभारी सुरेश कुमार की शिकायत पर यह केस दर्ज किया है। गुमथला चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार ने बताया कि टीम के साथ चौकी के बाहर नाकाबंदी की हुई थी। तभी एक उत्तराखंड नंबर की बुलेट बाइक पर एक युवक यमुनानगर की ओर से आ रहा था। जिसने पुलिस की वर्दी डाली हुई थी और चश्मा लगाया हुआ था। लेकिन उसने पैरों में स्पोटर्स शूज डाले हुए थे। साथ ही वर्दी पर दोनों ओर डोरियां लगी हुई थी। जबकि दोनों ओर डोरियां केवल कर्मचारी के पास असला होने की स्थिति में लगी होती हैं। उसके पहनावे को देखकर उस पर शक हुआ तो उसे रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ में पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन बाद में सख्ती से पूछने पर उसने बताया कि उसे नीलकंठ में घूमने जाना था और उसके पास बाइक के पूरे कागज नहीं थे। उसे रास्ते में कोई रोके नहीं और उसका रौब भी लोगों पर बना रहे, इसलिए उसने यह योजना बनाई। तब उसने मधुबन से पहले पुलिस की वर्दी खरीदी और साथ में एक प्लास्टिक की पिचकारी वाली गन भी ली। तब वह अपनी बाइक पर घूमने निकल गया। शिवरात्रि के मौके पर नीलकंठ में जल चढ़ाकर वापिस लौट रहा था और पकड़ में आ गया।
March 03, 2022

हरियाणा के किसान दोबारा फ्री करवाएंगे टोल, भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार की भी दी चेतावनी

हरियाणा के किसान दोबारा फ्री करवाएंगे टोल, भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार की भी दी चेतावनी

जींद : जींद के खटकड़ टोल प्लाजा किसान समिति ने फसल खराबा मुआवजा को लेकर तलख तेवर कर लिए हैं। टोल प्लाजा समिति ने दो टूक कहा है कि अगर आठ मार्च तक फसल खराबा मुआवजा नहीं मिला तो नौ मार्च को खटकड़ टोल प्लाजा पर पक्का धरना शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही टोल को भी फ्री कर दिया जाएगा और जेजेपी तथा भाजपा के किसी भी नेता को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। फसल खराबा मुआवजा में देरी होने पर वीरवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों की संयुक्त बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता खेडा खाप के प्रधान सतबीर खेड़ा ने की। लगभग दो घंटे तक चली किसानों की बैठक में सरकार निशाने पर रही। किसानों का कहना था कि सरकार जानबुझकर फसल खराबा मुआवजा को लटका रही है। फसल खराब के कारण किसानों को पहले ही काफी आर्थिक नुकसान हो चुका है। जिसके चलते किसानों का धैर्य भी जवाब दे रहा है। जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। आखिर में किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर आठ मार्च तक किसानों के खातों में फसल खराबा मुआवजा राशि नहीं आई तो नौ मार्च से खटकड़ टोल प्लाजा पर जिलाभर के किसान पक्का धरना शुरू कर देंगे। साथ ही टोल प्लाजा को भी फ्री करवा दिया जाएगा। पूरे जिले में किसान आंदोलन की तरह भाजपा तथा जेजेपी नेताओं को नहीं घुसने दिया जाएगा। भारी बारिश से फसलों को व्यापक स्तर पर नुकसान काबिलेगौर है कि पिछले सीजन में भारी बारिश के चलते फसलों को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा था। जिसकी स्पेशल गिरदावरी कर नुकसान का आंकड़ा भेज दिया गया था। बावजूद इसके लम्बा समय बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला। इस मौके पर कृष्ण, नरेंद्र, प्रदीप, अनीश, राकेश, मेवा, माया, ओमप्रकाश, अनिता समेत काफी संख्या में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। खेडा खाप के प्रधान सतबीर खेड़ा ने कहा कि बारिश के दौरान फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। जिसकी स्पेशल गिरदावरी भी हो चुकी है। नुकसान का आंकलन सरकार को भेजा जा चुका है। बावजूद इसके मुआवजा राशि को लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आठ मार्च तक का अल्टीमेटम सरकार को दे दिया गया है। नौ मार्च से पक्का धरना खटकड़ टोल प्लाजा पर शुरू कर दिया जाएगा और जो निर्णय लिए गए उन्हें लागू कर दिया जाएगा।
March 03, 2022

सीएम बोले- 10 साल पुराने ट्रैक्टर को NCR में बैन नहीं होने देंगे, केंद्र से करेंगे बातचीत

सीएम बोले- 10 साल पुराने ट्रैक्टर को NCR में बैन नहीं होने देंगे, केंद्र से करेंगे बातचीत 
चंडीगढ़ :  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाले वाहनों पर रोक लगाने के लिए जारी नीति में ट्रैक्टर को शामिल नहीं किया जाए, इसके लिए केन्द्र सरकार से बातचीत की जाएगी और कोई न कोई बीच का रास्ता निकाल लिया जाएगा। पिछली बार भी हमने एनजीटी से ट्रैक्टर को बाहर करवाया था। मुख्यमंत्री विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर आरम्भ हुई चर्चा के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यूक्रेन में फंसे हरियाणा के छात्रों के बारे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने बताया कि आज भी मुंबई एयरपोर्ट पर 9 विद्यार्थी पहुंचे हैं।  सरकार की ओर से इन विद्यार्थियों को मुंबई से दिल्ली तक की हवाई यात्रा की टिकट तथा एक-एक हजार नकद राशि देने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, मुम्बई, दिल्ली, चण्डीगढ़, फरीदाबाद में हैल्प डैस्क बनाए गए हैं। सभी उपायुक्तों को व्यक्तिगत स्तर पर ऐसे विद्यार्थियों के परिवारों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। फरीदाबाद मण्डलायुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के 1784 युवाओं की सूची विदेश मंत्रालय से मिली थी, जिसमें से 83 हमारे प्रदेश से नहीं हैं। कुल 1701 हरियाणा के युवाओं में से 683 को वापस लाया जा चुका है। यूक्रेन में लगभग 150 विद्यार्थी शेष हैं, उन्हें बॉर्डर पर आने के लिए कहा गया है। इन सभी को सकुशल वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के कारोबार एवं भ्रष्टाचार में शामिल व्यक्तियों के नाम हर बार सदन में लिए जाते हैं, पुख्ता प्रमाण नहीं देते। पिछली बार हमने इसे हल्के में लिया परंतु इस बार ऐसे विधायकों के खिलाफ संसदीय कार्यमंत्री के माध्यम से गैर जिम्मेदाराना बयान देने वालों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जाएगा।
March 03, 2022

बुजुर्गों की पेंशन काटने के सवाल पर सीएम ने दिया जवाब, पढ़ें क्या बोले

बुजुर्गों की पेंशन काटने के सवाल पर सीएम ने दिया जवाब, पढ़ें क्या बोले
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल तथा 15 साल पुराने पेट्रोल वाले वाहनों पर रोक लगाने के लिए जारी नीति में ट्रैक्टर को शामिल न किया जाए, इसके लिए केन्द्र सरकार से बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री बजट सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर आरम्भ हुई चर्चा के बाद पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पेंशन काटने के बारे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पीपीपी के माध्यम से किसी भी बुजुर्ग की पेंशन नहीं काटी गई है, परंतु इसके माध्यम से लगभग 22,000 लोगों की पहचान की गई है, जो किन्हीं कारणों से पेंशन नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके डाटा का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। हकदार को पेंशन अवश्य मिलेगी और किसी का हक नहीं काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान पेंशन के लिए वार्षिक आय सीमा कांग्रेस सरकार ने 1.25 लाख से बढ़ाकर दो लाख की थी। पीपीपी में इसे 1.80 लाख रुपये रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में दूसरे राज्यों के रह रहे लोगों के लिए वहां का डोमिसाइल प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अलग-अलग समयावधि निर्धारित है। हरियाणा सरकार ने इसे पांच वर्ष किया है। आखिकार हम सब भारतवासी हैं। बेसहारा पशुओं के बारे पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे पशु केवल हरियाणा के ही नहीं हैं, बल्कि राजस्थान, पंजाब व गुजरात जैसे राज्यों से झुंड के रूप में वहां के लोग लाते हैं और वापस जाते समय केवल दुधारू पशुओं को ही लेकर जाते हैं और अन्य अनुपयोगी पशुओं को छोड़ जाते हैं। वर्तमान सरकार ने गौ सेवा आयोग का गठन किया है और इसका बजट भी बढ़ाया है। इसके अलावा, गांवों में पंचायती जमीन पर गौशाला खोलने के लिए अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में गौमूत्र, खाद और लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेसहारा पशुओं की समस्या का समाधान जन सहयोग से ही सम्भव है। इसके लिए सरकार के साथ-साथ सामाजिक संस्थानों व लोगों को भी आगे आना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष कभी सत्ता पक्ष की तारीफ नहीं करता तथा पक्ष और विपक्ष की यही लड़ाई रहती है।
March 03, 2022

खराब हुई फसलों को लेकर सीएम का बड़ा बयान !

खराब हुई फसलों को लेकर सीएम का बड़ा बयान !
चण्डीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही गुरुवार को शुरू हुई। इस दौरान महम विधायक बलराज कुंडू ने खराब फसलों का मुआवजा नहीं दिए जाने का मामला उठाया।

इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जवाब दिया। कुंडू ने कहा कि सभी प्रभावित किसानों तक मुआवजा राशि नहीं पहुंच पाई है। महम में अभी तक सिर्फ 15 गांवों में कुछ ही किसानों को मुआवजा मिला है जबकि उनके हलके के सभी 42 गांवों में फसलें बर्बाद हुई।
*खराब हुई फसलों पर खानापूर्ति करते हैं कर्मचारी*

कुंडू ने कहा कि खेतों में जाकर गिरदावरी रिपोर्ट बनाने की बजाय विभागीय कर्मचारी किसी घर में बैठकर खानापूर्ति करते हैं। गलत रिपोर्ट बनाकर किसानों का नुकसान कराने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। 

वहीं किसानों को मुआवजा न मिलने के बारे में अनुपूरक सवाल पूछने की इजाजत न देने पर बलराज कुंडू ने तीखे तेवर दिखाए।

*किरण चौधरी ने भी बताया महत्वपूर्ण मुद्दा*

सदन में बलराज कुंडू के साथ किरण चौधरी ने भी इसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताया। कुंडू ने की निष्पक्ष विशेष गिरदावरी और मुआवजे की मांग की जिस पर सीएम ने कहा कि सरकार विशेष गिरदावरी करवा रही है।
दूसरे दिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि सोहना में पंचगांव से मोहम्मदपुर-तावडू सड़क का मरम्मत व नवीनीकरण का कार्य होगा।

 
केंद्र के अधीन इस सड़क के लिए बजट में देरी हुई। अगर 15 दिन में बजट नहीं आता तो राज्य सरकार टेकअप करेगी। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि रादौर में जल्द चमरौड़ी-सिल्ली सड़क बनेगी। एक माह में सड़क की नई टेंडर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
March 03, 2022

जीन्द से नगर परिषद प्रधान पद के लिएराजकुमार गोयल की भाभी पुष्पा गोयल ने ठोकी तालकहा मिला मौका तो जीन्द की बदल देंगे तस्वीर

जीन्द से नगर परिषद प्रधान पद के लिए
राजकुमार गोयल की भाभी पुष्पा गोयल ने ठोकी ताल
कहा मिला मौका तो जीन्द की बदल देंगे तस्वीर
( पुष्पा गोयल के साथ साक्षात्कार )
जीन्द : जैसे जैसे नगर परिषद चैयरमेन पद के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे उम्मीदवारों ने अपनी अपनी ताल ठोकनी शुरू कर दी है। जीन्द के विकास की लड़ाई लड़ रहे प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने अपनी भाभी पुष्पा गोयल को मैदान में उतारा है। नगर परिषद चैयरमेन का यह पद इस बार महिला के लिए रिजर्व है। ऐसे में राजकुमार गोयल ने खुद न लड़ कर अपनी भाभी को मैदान में उतारा है।

जहां राजकुमार गोयल पिछले 25 साल से समाज सेवा से जुड़े है वही उनकी भाभी पुष्पा गोयल भी प्रमुख समाज सेविका हैं। महिलाओं के उत्थान के लिए उन्होंने समय समय पर अनेकों कार्य किए है। पुष्पा गोयल सामाजिक कार्यों में बढ चढ कर भाग लेती रही है इसके साथ साथ उनमें गरीब बच्चों, बुजर्गो, महिलाओं और जीव जन्तुओं के लिए कुछ करने की तमन्ना है। 
पुष्पा गोयल शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी है। वे अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द की संरक्षक है इसके साथ साथ वे इंटरनेशनल वेलफेयर सोसायटी जीन्द की महिला अध्यक्षा भी हैं। उनके पास भारत विकास परिषद जीन्द इकाई के सह महिला प्रमुख का दायित्व भी है। समाज सेवा के मध्यनजर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं उन्हें कई बार सम्मानित कर चुकी हैं।

पुष्पा गोयल का कहना है कि यदि इस बार उन्हें मौका मिला तो वे जीन्द की तस्वीर बदलने का काम करेगी। जीन्द शहर का सम्पूर्ण विकास करवाएगी। जीन्द शहर सुन्दर नजर आए यह उनका पूरा प्रयास रहेगा। इसके साथ साथ वे भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से लगाम लगाने का काम करेंगी। 

जीन्द शहर में करोड़ो रूपये विकास के नाम के आए लेकिन कही भी शहर में विकास कार्य नजर नही आ रहा। उन्हें मौका मिला तो वे किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं होने देगी। पिछले विकास कार्यों में धांधली की शिकायत मिलने पर उन सब की जांच करवाने का काम करेगी।

इसके साथ साथ पुष्पा गोयल का यह भी कहना है कि जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र या अन्य किसी भी काम के लिए शहरवासी नगर परिषद में आयेंगे तो मौजूदा स्टाफ उनके साथ 'जी' कह कर संबोधन करेंगे। काम के लिए कई कई घण्टे लाईन में लगना पड़ता है अगर उन्हें मौका मिला तो वे लाईन सिस्टम खत्म कर देगी। 

किसी भी काम के लिए आने वाले शहरवासियों को लाईन में नही लगना पड़ेगा। उन्हें बैठने के लिए कुर्सिया उपलब्ध होगी और बिना लाईन में लगे टोकन सिस्टम के साथ उनका काम प्राथमिकता के आधार पर होगा। 

महिला और बुजुर्गों के मान सम्मान में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे इसके लिए उनकी भरपूर कोशिस रहेंगी। इसकेेे साथ साथ नगर परिषद से संबंधित कार्यों के लिए रिश्वत लेने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाई जाऐगी।

पुष्पा गोयल का कहना है कि शहर के सभी 31 वार्डो में विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाऐगा। जिन वार्डों की मूलभूत सुविधाएं अभी तक अधर में लटकी पड़ी हैं। पहले उन कार्यों को प्राथमिकता दी जाऐगी। शहर में कोई भी प्रमुख सड़क टायलों की नही बनाई जाऐगी। 

शहर के हर वार्ड में पार्क बनाने की व्यवस्था की जाऐगी। शहर के प्रमुख मार्गों पर शौचालयों की कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है। या तो कई कई किलोमीटर तक शौचालय नजर नही आते, आते हैं तो बदहाल मिलते हैं या फिर उन पर लोक लगा मिलता है। यह व्यवस्था कि जाऐगी कि शहर के हर प्रमुख मार्गों पर शौचालयों की व्यवस्था हो। 

जिस प्रकार कुरूक्षेत्र व अन्य बडे शहरों में शौचालय के साथ साथ वाशरूम की व्यवस्था है उसी प्रकार इन बडे शहरों की तर्ज पर शौचालय कम वाशरूम बनवाए जाएंेगे ताकि राहगीरों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।
पुष्पा गोयल का कहना है कि शहर में हर साल करोड़ो रूपये सफाई के नाम पर खर्च हो रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि शहर में करोड़ो रूपये लगने के बाद भी सफाई नजर नही आ रही। शहर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे है। सफाई कर्मचारी शहर की ओर ध्यान न देकर बडे बडे अफसरों की कोठियों में काम करते दिखाई दे रहे है। कई सालों से चले आ रहे इस सिस्टम को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाऐगा। 

नगर परिषद के जितने भी कर्मचारी है वे शहर की सफाई करते नजर आऐंगे। जो भी कर्मचारी कोताही बरतता हुआ नजर नही आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाऐगी। पुष्पा गोयल का कहना है कि शहर के 31 वार्डों के साथ साथ रानी तालाब जैसे ऐतिहासिक स्थलों को विकसित करने का काम भी किया जायेगा।
March 03, 2022

स्कूल जा रहे अतिथि अध्यापक की पुलिया से टकराई कार, हुई मौत

स्कूल जा रहे अतिथि अध्यापक की पुलिया से टकराई कार, हुई मौत
सोनीपत  : सोनीपत जिले में वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें अतिथि अध्यापक की मौत हो गई और एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। मृतक की पहचान संदीप निवासी तेवड़ी के रूप में हुई है जो अभी सोनीपत रह रहे थे। वे खानपुर सरकारी सीनियर स्कूल में अतिथि अध्यापक के तौर पर कार्यरत थे। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार संदीप गुरुवार सुबह अध्यापिका के साथ सोनीपत से खानपुर जा रहे थे। जब वह गांव ट्राली रोलद सड़क मार्ग पर पहुंचे तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। जिसमें उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल अध्यापिका को खानपुर महिला कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।
March 03, 2022

हरियाणा की होनहार बेटी को हर साल मिलेगी 1.80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति

हरियाणा की होनहार बेटी को हर साल मिलेगी 1.80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति

 नारनौल :  हरियाणा की होनहार बेटी अदिति वर्मा का आदित्य बिरला स्कॉलरशिप में चयन हुआ है और उन्हें अब हर साल बेटी को 1.80 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। अदिति नारनौल के मोहल्ला जमालपुर निवासी प्रवक्ता डा. दीपक वर्मा व शिक्षिका शिवानी राजपूत की बेटी है। 

जानकारी के अनुसार नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू की छात्रा अदिति वर्मा का चयन आदित्य बिरला स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। आदित्य बिरला फाउंडेशन की ओर से स्कॉलरशिप के रूप में अदिति को एक लाख 80 हजार रुपये हर साल प्रदान किए जाएंगे। स्कॉलरशिप की है यह राशि फाउंडेशन की ओर से अदिति के अध्ययनरत कॉलेज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू के खाते में वार्षिक कोर्स फीस के रूप में जमा करवाई जाएगी। गौरतलब है कि अदिति ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर की विधि प्रवेश परीक्षा क्लेट में पूरे देश में छठा स्थान लेकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू में प्रवेश पाया था।
आदित्य बिरला ग्रुप की ओर से स्कॉलरशिप के लिए हर वर्ष देश के शीर्ष संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों के बीच से चयन किया जाता है। जिनमें मुख्य रूप से आईआईएम, आईआईटी व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शामिल है। आईआईएम में पढ़ रहे बच्चों को एक लाख 75 हजार, आईआईटी के बच्चों को एक लाख व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे बच्चों को एक लाख 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप हर वर्ष फाउंडेशन की ओर से दी जाती है। स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों के चयन के लिए संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों में से टॉप 20 रैंक के विद्यार्थी अपने कॉलेज के डीन के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते हैं। जिनमें आईआईटी से 180, आईआईएम से 160 व नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 100 बच्चों को मूल्यांकन करने के बाद शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
March 03, 2022

विधानसभा में बोले शिक्षा मंत्री कंवर पाल, छह से चौदह वर्ष की आयु का कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा

विधानसभा में बोले शिक्षा मंत्री कंवर पाल, छह से चौदह वर्ष की आयु का कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा
चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बजट सत्र के दूसरे दिन सदन को बताया कि अनुच्छेद 21 ए के अनुसार भारत सरकार द्वारा बनाए गए निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सरकार छह वर्ष से चौदह वर्ष की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के अधिकार पर अमल कर रही है ताकि छह से चौदह वर्ष की आयु का कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहें। भौगौलिक स्थिति के आधार पर प्राईमरी स्तर के 8656 तथा माध्यमिक स्तर के 2421 सरकारी स्वतंत्र विद्यालय चलाये जा रहे हैं। उन्होंने अवगत कराया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा नियम , 2003 के नियम 134 - ए के अंतर्गत बी पीएल / ई डब्लयूएस वर्ग के मेधावी बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ाई के लिए अवसर प्रदान करने का प्रावधान है । निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम -2009 के मध्यनजर , राज्य सरकार के हरियाणा शिक्षा नियमावली 2003 के द्वारा पारित 134 - ए नियम के पुनर्विचार किया जा रहा है। उन्होंने सदन को बताया कि वर्ष 2015-16 से वर्ष 2021-22 तक नियम 134-ए के तहत निजी विद्यालयों में कक्षा दो से बाहरवीं तक कुल 122636 बच्चों का दाखिला हुआ। उन्होंने सदन को यह भी बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक जिला अनुसार पूरे प्रदेश के निजी विद्यालयों को कक्षा दो से 8वीं तक 134-ए के अंतर्गत दाखिल छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति राशि कुल 70,31,30,700 रुपये दी गई है।उन्होंने बताया कि जिला सोनीपत को वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक 6,47,51,100 रुपये जारी किये गये हैं।
March 03, 2022

बॉक्सर सूरज रोहिल्ला को करनाल में मिलेगा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड

बॉक्सर सूरज रोहिल्ला को करनाल में मिलेगा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड 

महाभारत सीरियल के कुंती पुत्र अर्जुन और दुर्योधन मिलकर करेंगे सम्मानित 
जींद : ( संजय कुमार) ÷ एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के चतुर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष में 6 मार्च को गोल्डन मूमेंट करनाल में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के खिलाड़ियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों एवं सामाजिक संगठनों सहित उन लोगों को लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई है । इस अवॉर्ड शो में महाभारत सीरियल में दुर्योधन की भूमिका निभाने वाले फिल्म व टीवी जगत के महान अभिनेता पुनीत इस्सर चीफ सेलिब्रिटी गेस्ट व कुंती पुत्र अर्जुन की भूमिका निभाने वाले फिल्म व टीवी अभिनेता फिरोज खान सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शिरकत करेंगे ।
इसी बीच जींद जिले के गांव फतेहगढ़ के बॉक्सिंग एवं किकबॉक्सिंग खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला को भी फिल्म अभिनेता महाभारत सीरियल के दुर्योधन पुनीत इस्सर व कुंती पुत्र अर्जुन फिरोज खान द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा । 
सूरज रोहिल्ला ने बताया कि समाज का नाम रोशन करने एवं खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मुझे ये अवार्ड दिया जायेगा ।
बता दें कि सूरज रोहिल्ला पिछले 8 सालों से खेल जगत में अपना नाम कमा रहें हैं और इन्होंने इन 8 सालों में काफी समाज सेवा भी की है और अनेकों अभियान भी चलाएं हैं जैसे बेटी बचाओ बेटी खिलाओ साप्ताहिक साइकिल यात्रा, नशामुक्त हरियाणा साइकिल यात्रा जोकि पूरे हरियाणा में की गई थी, जल बचाओ अभियान, सफाई अभियान, रक्तदान, भारत को जानों निबंध लेखन प्रतियोगिता सहित अनेकों सामाजिक कार्य भी किए हैं और इन सभी को देखते हुए सूरज को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड से फिल्मी अभिनेताओं द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
सूरज रोहिल्ला ने बताया कि देश के विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों जैसे शिक्षण, पर्यावरण, खेल जगत, जल संरक्षण, कला संगीत, भारतीय संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन करोना योद्धा, सैनिक सेवा, रक्तदान, अंगदान, गो सेवा, इत्यादि जैसे अनुकरणीय कार्य करने वाले खिलाड़ियों, समाज सेवकों और उनकी संस्थाओं के साथ-साथ संगठन के आर्थिक सहयोगियों को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा लीजेंड ऑफ इंडिया अवार्ड सम्मानित किया जाएगा। 
एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का चतुर्थ स्थापना दिवस एतिहासिक होगा जिसमें वह अपनी टीम मेंबर्स का विशेष रूप से स्वागत करेंगे। नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया विगत 4 वर्षों से देश भर में भ्रष्टाचार उन्मूलन जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है और इन्हीं विशेष कार्यों के लिए एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया देश में अपना प्रथम स्थान बना चुका है ।
सूरज की उपलंधियों को देखते हुए एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने सूरज की सराहना की ।
सूरज रोहिल्ला ने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का धन्यवाद किया और कहा ऐसे ऐसे सम्मान मुझे निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं, मैं ऐसे ही मेहनत करता रहूंगा और हरियाणा राज्य सहित भारतवर्ष का नाम रोशन करता रहूंगा ।
March 03, 2022

ऑप्रेशन गंगा के तहत कुल 3500 से अधिक भारतीयों की हुई घर वापसी, 17000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन

ऑप्रेशन गंगा के तहत कुल 3500 से अधिक भारतीयों की हुई घर वापसी, 17000 भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन
नई दिल्ली : रूस और यूक्रेन के बीच हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 26 फरवरी से भारत सरकार ऑपरेशन गंगा चला रही है। इस बारे में विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अब तक 17,000 भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है. जबकि अगले 24 घंटे में 15 उड़ानों के जरिए सैकड़ों भारतीयों की वतन वापसी कराई जाएगी। भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत से 6 विमान आज सुबह भी रवाना हो चुके हैं। उधर पोलैंड ने संघर्ष क्षेत्र में फंसे भारतीयों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द पौलैंड की सीमा में दाखिल होने के लिए बुडोमिर्ज सीमा चौकी पर पहुंच जाएं, ताकि सुरक्षित घर वापसी हो सके। 
ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत के अभियान ऑपरेशन गंगा के तहत पिछले 24 घंटों में भारत के लिए छह उड़ानें रवाना हुई हैं। पिछले 24 घंटों में छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं। इनमें पोलैंड से पहली उड़ान भी शामिल है। यूक्रेन से  अब तक लगभग 1,377 से अधिक भारतीयों को वापस लाया गया है। 
*पोलैंड में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह*

भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह पोलैंड गए हैं। वह वहां छात्रों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बुधवार को पोलैंड के एक होटल में छात्रों से बात की और कहा कि पोलैंड के लोग आपकी पढ़ाई की जिम्मेदार लेने के लिए तैयार हैं। वीके सिंह के इतना बोलते ही हॉल तालियों की गड़गड़गाहट से गूंज उठा। उन्होंने मंगलवार को पोलैंड से दिल्ली के लिए दो विमानों को रवाना किया। 
*17,000 भारतीय ने छोड़ा यूक्रेन*

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। हम अनुमान लगाते हैं कि हमारी सलाह जारी होने के बाद से लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें निर्धारित हैं। इनमें से कुछ पहले से ही रास्ते में हैं। 
*यूक्रेन पर हमले तेज*

यूक्रेन पर रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। इस हमले के बाद मोदी सरकार ने यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए अभियान भी तेज कर दिया है। वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान भी भारतीय नागरिकों को लाने के लिए रवाना हो चुका है। इस बीच यूक्रेन की सेना ने दावा किया कि रूसी सेना खारकीव शहर में पहुंच चुकी है। पूरी दुनिया रूस पर लगातार युद्ध खत्म करने के लिए दवाब बना रही है। रूस पर कई देशों ने कई प्रतिबंध भी लगाए हैं। लेकिन रूस मानने को तैयार नहीं है।
March 03, 2022

दिल्ली- रोहतक रूट पर सुबह के वक्त सवारी गाड़ी न चलने से रेल यात्रियों को हो रही परेशानी

दिल्ली- रोहतक रूट पर सुबह के वक्त सवारी गाड़ी न चलने से रेल यात्रियों को हो रही परेशानी
बहादुरगढ़ : सुबह के वक्त दिल्ली से रोहतक की ओर पर्याप्त रेल गाडि़यां नहीं चल रही। इस वजह से दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दिल्ली-रोहतक दैनिक रेल समिति ने रेलवे को पत्र लिखा है। पत्र के जरिये दिल्ली-फिरोजपुर गाड़ी सहित सुबह के वक्त पर्याप्त गाडि़यां चलाने की मांग की गई है। समिति के प्रवक्ता सतपाल हाडा का कहना है कि गत 25 मार्च 2020 को कोरोना महामारी के चलते सभी प्रकार की रेल गाड़ियाें के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। फिर महामारी के फैलाव में कमी आई तो धीरे-धीरे गाड़ियां पटरी पर उतार दी गई। इससे लोगों को राहत मिली। लेकिन सुबह के वक्त अब भी रोहतक-दिल्ली रूट पर पर्याप्त गाड़ियां नहीं चल रही। जिस कारण यात्रियों को असुविधा हो रही है। सुबह के समय रोहतक से दिल्ली के लिए तो गाड़ियां चल रही हैं लेकिन दिल्ली/नई दिल्ली से रोहतक के बीच पहली सवारी गाड़ी (04453) सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान करके दस बजकर 40 मिनट पर बहादुरगढ़ व 11 बजकर 40 पर रोहतक पहुंचती है। दूसरी गाड़ी (04431) दिल्ली से दोपहर साढ़े तीन बजे चलकर चार बजकर 40 मिनट पर बहादुरगढ़ और पांच बजकर 55 मिनट पर रोहतक स्टेशन पर पहुंचती है।  यानी 9 बजकर 40 मिनट से दोपहर साढ़े तीन बजे तक एक भी सवारी गाड़ी दिल्ली से रोहतक के लिए नहीं चलती। बकौल सतपाल, मार्च 2020 से पहले पुरानी दिल्ली जंक्शन से सुबह सात बजे के करीब गाड़ी संख्या-54641 (दिल्ली-फिरोजपुर) चलती थी। यह गाड़ी सवा आठ बजे यहां बहादुरगढ़ फिर 9 बजकर दस मिनट पर रोहतक पहुंचती थी। इस गाड़ी से विद्यार्थियों, रोहतक पीजीआई में जाने वालों, नौकरी पेशा वालों और दूध की आपूर्ति करने वालों को काफी सुविधा मिल रही थी। एक तरह से यह गाड़ी इस रूट की लाइफलाइन थी। इस गाड़ी को सुबह सात से साढ़े सात के बीच दोबारा चलाया जाए। इसके अलावा सभी प्रकार की मेल-एक्सप्रेस गाड़ियाें में मासिक पास धारकों को यात्रा करने की छूट दी जाए। नई दिल्ली-हिसार विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का ठहराव दिल्ली सदर बाजार स्टेशन पर दिया जाए, क्योंकि इस गाड़ी में 70 प्रतिशत रेल यात्री इसी स्टेशन से उतरते हैं।