Breaking

Monday, April 27, 2020

April 27, 2020

मेवात में बैंकों के बाहर नहीं है महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही धज्जियां


(कमलकांत शर्मा ) मेवात: ग्राउंड जीरो को रिपोर्ट आप तक पहुचाने के लिय हमारे रिपोर्टर कमलकांत शर्मा ने मेवात के नूह.पुन्हाना.सिंगार.नगीना के बैंकों दौरा किया और देखा कि बैंको के बाहर नहीं है महिला पुलिसकर्मीयों की ड्यूटी सभी बैंक सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं | सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में रुपये लेने उमड़े लोगों ने कोरोना वायरस के सुरक्षा चक्र को चुनौती दे रहे है| पुलिस प्रसाशन होने के बाबजूद भी महिलाओं व पुरुष की सेकड़ो की तादात में भीड़ बैंकों के सामने जमा हो जाति है | जहां पर पुलिस प्रशासन भीड़ को संभालने व सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन कराने मे असफल हो रहा है व जल्दबाजी में बार-बार सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है।

मौके का जायजा लेने के दोरान उन्होंने देखा कि बैंक कर्मचारियों ने अंदर भीड़ नहीं इक्कठा नही होने दी, लेकिन बैंक के बाहर लंबी लाइन लग गईं। जो न तो सोशल डिस्टेंस बनाए हुए है और न ही बैंक के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आ रहे लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए समझाया जा रहा है |
ज्ञात है कि मेवात आज प्रदेश का कोरोना हब बना हुआ है लेकिन क्या ऐसी परिस्थिति में सरकार दवारा बैंक को अतिरिक्त पुलिस या सुरक्षाकर्मी उपलब्ध नही करवाने चाहिए ताकि बैंक आ रहे लोगो को सख्त हिदायत दी जाए व सोशल डिस्टेंस बनाया जा सके व अन्य सरकार के दिशा निर्देशों का भी पालन सुनिश्चित हो सके, ताकि अब मेवात से कोरोना का चक्र टूटे व हम सब सुरक्षित रहे |
लम्बे लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोग घरों में रहे व सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते रहे, लेकिन अब आमदनी न होने क कारण लोगों को परिवार का खर्च चलाने में समस्याए आने लगी जिसके चलते महिलाए व पुरुष बैंक का रुख कर रहे है ताकि जमापूंजी या पेंशन आदि के पैसो से घर का खर्च चलाया जा सके |लेकिन ऐसे मे जरुरी है कि संक्रमण रोकने के लिए दो मीटर की दूरी के नियम का सख्ती पालन किया जाए। हलाकि बैंकों के अंदर जाते ही हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है|
इस बारे जब हमने बैंक मैनेजर विजय सिंह से बात कि तो उन्नेहोंने बताया कि भीड़ इतनी जमा हो रही है पुलिस से बेकाबू हो जाती है वो लोगो को भी समझा रहे है पर लॉक डाउन होने के चक्कर मे लोगो को रुपयो की ज्यादा जरूत पड़ रही है इसलिए ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है वो बैंक की तरफ से लोगो को सेनिटाइज करा रहे है उनके हाथ साबुन से धुला रहे हैं। लोगो से भी अपील की जा रही है कि जब तक रुपये की जरूरत न हो बैंक न आए।अपने घर पर सुरक्षित और सावधानी से रहें ।

Sunday, April 26, 2020

April 26, 2020

देश मे कोरोना पर नियन्त्रण मे टॉप तीन राज्यों में आया हरियाणा

(मनोज) चंडीगढ़-  हरियाणा को टेस्टिंग से लेकर नियंत्रण और अन्य कदम उठाने रिकवरी रेट, मृत्यु आदि श्रेणियों में टॉप के 3 राज्यों में जगह मिली है। इतना ही नहीं प्रदेश ने कोरोना वायरस संक्रमण टेस्टिंग पड़ोसी राज्य पंजाब और हिमाचल को पीछे छोड़ दिया है।पिछले 10 दिनों में हरियाणा पांच हजार टेस्ट प्रतिदिन से चल कर 21 हजार पर पहुंच गया है


देश बाकी राज्यों से आगे 
हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा का कहना है कि हरियाणा रिकवरी रेट और नियंत्रण के मामले को लेकर भी अच्छी स्थिति में आ गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के अंदर हालात और सुधरेंगे इस बात की पूरी उम्मीद है। हरियाणा द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर केंद्र की ओर से प्रशंसा की गई हैं।। 

दिल्ली से प्रवेश पर लगेगी रोक- विज 

हरियाणा के गृह स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का कहना है कि प्रदेश के अंदर स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण करने के मामले में हमारे अग्रिम मोर्चे के योद्धाओं ने बेहतरीन काम किया है। अब केवल दिल्ली की ओर से हरियाणा में प्रवेश और कई मामले संक्रमित आने के कारण हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि वे इस ओर ध्यान दें। इस बारे में हमारी मुख्य सचिव हरियाणा ने दिल्ली के मुख्य सचिव से बातचीत की है । इसके अलावा राज्य की सभी सीमाओं पर सख्ती से पेश आने का निर्देश पुलिस अफसरों को को दिया है।

April 26, 2020

गुरुग्राम में कंपनियां नहीं खुलेंगी, जुलाई तक वर्क फ्रॉम होम करना होगा, कब तक बढेगा लॉकडाउन


हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ से ख़ास बातचीत मे लॉकडाउन को लेकर कहा कि गुरुग्राम में कर्मचारियों को जुलाई अंत तक ‘घर से काम' करना होगा।


(मनवीर) गुरुग्राम -  देश दुनिया में काेराेना के बढ़ते प्रकोप के बीच गुरुग्राम स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों और बीपीओ कार्यालयों को कोविड-19 संकट के चलते जुलाई अंत तक 'घर से काम' करना होगा। क्योंकि लॉकडाउन कब तक चलेगा और इसे किस तरह खत्म किया जाएगा, इसको लेकर अभी तक कोई साफ तस्वीर नहीं दिख रही है। हरियाणा सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा गुरुग्राम में कोरोना वायरस तेजी से पाव पसार है इसे देखते हुए सरकार ने सख्त फैसला लेना का मुड बनाया है। वहीं गुरुग्राम में रियल स्टेट की अनेक परियोजनाओं को सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने हुए निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी गई है।
कब तक बढेगा लॉकडाउन:-

वही अब देश भर मे 3 मई के बाद भी लॉक डाउन बढने की चर्चाओ ने जोर पकड़ लिया है | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार अगले दो दिनों मे प्रदेशो के मुख्यमंत्रीओ से चर्चा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय ले सकते है | अब तक देश मे कोरोना के केस निरंतर आ रहे है, जिसके मध्यनजर विशेषज्ञों की राय है कि लॉक डाउन को कुछ आर्थिक गतिविधियों के साथ आगे बढाया जाना चाहिए ताकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके | 

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की अपील :-

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ अपील करता है कि जो भी केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार निर्देश दे उनका सख्ती दे पालन करे क्योकि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी | वही यदि सरकार लॉक डाउन बढ़ाने का न निर्णय ले तो भी हम सरकार का समर्थ करे | निसंदेह आज पुरे विश्व मे हिंदुस्तान के लॉकडाउन के चर्चे व कोरोना को रोकने के लिए उठाए गये कदमो की प्रसंशा हो रही है | आज जब देश भर मे दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है तब भी हम खुद दो गज दुरी रखे व यदि जरुरी न हो बहार न निकले व जहा भी काम करे तो सावधानी जरुर रखे ताकि जिन प्रयासों मे हम अब तक सफल हुए है उनमे पूर्णतया सफल हो | 
April 26, 2020

प्रदेश से लगभग 10000 प्रवासी श्रमिको को 330 बसों से भेजा उनके गृह राज्य

(मनोज) चंडीगढ़-  आज रविवार को प्रदेश मे रह रहे लगभग 10 हजार प्रवासी श्रमिकों को हरियाणा रोडवेज की 330 बसें में लेकर प्रदेश की सीमाओं पर छोड़ा गया, जहा से उतरप्रदेश के परिवहन निगम की 400 बसें उतरप्रदेश के 75 जिलों में उनके घर तक पहुंचाएंगी।

हरियाणा रोडवेज की बसें शामली, बागपत, मथुरा, नोएडा, अलीगढ़ और सहारनपुर की सीमा पर छोड़ कर आएगी। हरियाणा की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के जिलों में डॉक्टरों की टीम पहले से ही मौजूद होगी। जहा इनकी कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग की जाएगी। पूरी जांच के बाद ही इन  श्रमिको को घर भेजा जाएगा। जिसके बावजूद भी श्रमिकों को सलाह दी जाएगी कि वह 14 दिनों तक घर में क्वारंटीन रहे।  श्रमिकों की पूरी जांच होने के बाद, उन्हें उत्तर प्रदेश रोडवेज की 400 बसें सभी 75 जिलों में पहुंचाएंगी। रोडवेज की बसों में इन श्रमिकों को सोशल डिस्टैन्सिंग के साथ बैठाया जाएगा।
शनिवार को हरियाणा से 82 बसें गई थी । जिनमे करीब 2200 यूपी के श्रमिक सवार थे। हरियाणा की बसों ने इन्हें हरियाणा के आस पास के 16 जिलों तक पहुंचाया। इन श्रमिकों की स्क्रीनिंग करने की जिम्मेदारी सम्बंधित उत्तर प्रदेश के  16 जिलों के जिला प्रशासन की थी।

 उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने अभी हरियाणा के श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी उन पर डाली है। अभी फिलहाल यही निर्देश दिए गए हैं। आगे सरकार भविष्य में प्रदेश के आस पास के राज्य - मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड व बिहार के भी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचने की ज़िम्मेदारी दे सकती है।

April 26, 2020

यदि आपका कोई जानकर या रिश्तेदार विदेश मे फंसा है तो ये खबर आपके लिए है ...हरियाणा सरकार विदेशों में फंसे लोगों को लाएगी वापस, कहा दें परिजनों की सूचना आओ जाने


स्पेशल स्टोरी(नेहा)- विदेश मंत्रालय ने दूसरे देशों में लॉकडाउन की वजह से फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के प्लान तैयार किया है | केंद्र सरकार की  कोशिश है कि ऐसे भारतीय नागरिक COVID-19 निगेटिव सर्टिफिकेट के साथ वापस आएं |

ज्ञात है कि बीते 24 मार्च से हजारों भारतीय विदेशों में फंसे हैं, खासतौर पर खाड़ी देशों में. उधर, खाड़ी देशों द्वारा अपने नागरिकों को वापस ले जाने के लिए भारतीय राजनयिकों पर दबाव डाला जा रहा है | इसी संदर्भ मे भारत सरकार ने फसे लोगो को देश वापिस लाने का प्लान तैयार किया है |
केंद्र सरकार के आदेशानुसार हरियाणा सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को लेकर बड़ा फैसला किया है। विदेशों में फंसे राज्य के लोगों को राज्य सरकार वापस लाएगी। प्रदेश के ऐसे निवासी जो उच्च शिक्षा या अन्य कार्यों के लिए विदेशों में गए हुए हैं और संक्रमण के चलते वहीं पर रह गए हैं तथा अब वो वापिस आने के इच्छुक हैं। ऐसे व्यक्तियों की पहचान व संख्या एकत्रित करने का कार्य करने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। ऐसे व्यक्ति जो विदेशों में कॉलेज एवं वश्विवद्यिालय में उच्च शक्षिा ग्रहण कर रहे हैं तथा कार्यरत हैं, संक्रमण के चलते हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध होने से वापिस अपने देश नहीं आ सके हैं। ऐसे लोगों को वापिस लाने के लिए केंद्र सरकार के दिशा-नर्दिेशों के तहत प्रदेश सरकार कार्य योजना तैयार कर रही है। 
यहा दे सुचना:-
 ऐसे व्यक्ति जो विदेशों में वर्तमान हालातों के कारण वहां पर फंस गए हैं और अब यहां आने के इच्छुक हैं। ऐसे व्यक्तियों के परिवारजन जोकि प्रदेश में हैं,  विदेशों में फंसे लोगों के परिजन प्रशासन को जल्द से जल्द सुचना/जानकारी दे सकते है | वे अपने परिवार के ऐसे सदस्यों की सूचना जिला उपायुक्त कार्यलय से सम्पर्क कर सुचना दे ताकि सरकार आगामी कार्य योजना बना सके। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी तय कर दिए गए हैं।
April 26, 2020

सोनीपत आदेशों की उलंघना की जाती है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 188 सहित अन्य कानूनों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी : डॉ. अंशज सिंह

DC Sonipat
(अरुण मलिक)सोनीपत, 26 अप्रैल - जिला उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से जनित रोग के फैलाव एवं इसके रोकथाम के दृष्टिगत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण द्वारा पूर्व में पारित आदेशों तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 22 के अंतर्गत हरियाणा राज्य कार्यकारी समिति द्वारा पूर्व में पारित आदेशों के पालना में जिला उपायुक्त कार्यालय महामारी अधिनियम 1897 की धारा 2, 3, 4 दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 26(1) व 30 के अंतर्गत विभिन्न तिथियों में प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किए गए थे। इन आदेशों के तहत जिला सोनीपत की विभिन्न गतिविधियां जो जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा प्रतिबंधित की गई थी उनको दिनांक 03 मई 2020 तक प्रतिबंधित / निलंबित रखने का निर्णय लिया गया था।
Best Advertiser
अपने आदेशों में जिला उपायुक्त ने कहा कि आमजन द्वारा झेली जा रही कठिनाईयों को कम करने के उद्देश्य से अध्यक्ष राष्ट्रीय कार्यकारी समिति द्वारा जारी आदेश दिनांक 15 अप्रैल 2020 के माध्यम से संशोधित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के माध्यम से चयनित अतिरिक्त गतिविधियों के बारे में सूचना उपलब्ध करवाई गई है। ऐसे में लॉकडाउन के संबंध में वर्तमान में उपलब्ध दिशानिर्देशों को क्रियान्वित किया जाना प्रस्तावित किया गया है।
जिला उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा राज्य कार्यकारी समिति द्वारा अब नए आदेश 25 अप्रैल को जारी किए गए हैं जिससे संशोधित दिशानिर्देशों में कुछ संशोधन किया गया है। अपने आदेशों ने उन्होंने कहा कि जनता की अनिवार्यताओं एवं आवश्यकताओं पर विचार करने के उपरांत प्रथम चरण में जिला सोनीपत में विभिन्न गतिविधियां व दुकानें जो राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, मुख्य जिला सडक़ों अन्य जिला सडक़ों पर स्थित ना हो उनको उचित दूरी बनाए रखने तथा कंटेमिनेशन की पालना पर विशेष ध्यान देने की शर्त पर 26 अप्रैल 2020 से कार्य प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की जाती है।
जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा कि नगर निगम एवं नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों से बाहर गलियों एवं रिहायसी क्षेत्रों में शॉप्स एंड एस्टेबलिशमेंट एक्ट 1958 के तहत पंजीकृत सभी दुकानें (सिवाय मल्टीप्लेक्स ब्रांड व सिंगल ब्रांड माल्स) खोलने की अनुमति होगी। नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों के रिहायसी क्षेत्रों, कांप्लेक्सों में स्थित शॉप्स एंड एस्टेबलिसमेंट एक्ट के तहत पंजीकृत दुकानें (इनके आस-पास स्थित दुकानें तथा क्षेत्र में स्थित दुकान सहित) कर्मचारियों की 50 प्रतिशत संख्या, जो मास्क पहने हुए हों तथा परस्पर दूरी का पालन करने की शर्त पर (सिवाय मार्किट कांप्लेक्स व मल्टी ब्रांड व सिंगल ब्रांड माल्स) को खोलने की अनुमति होगी।
बीज एवं बागवानी फसल के आयात व निर्यात जैसे कि पैक हाउस, निरीक्षण एवं उपचार से संबंधित सुविधाएं, कृषि एवं बागवानी गतिविधियों के मामलों के अनुसंधान से संबंधित संस्थाएं, पौधारोपण से संबंधित सामग्री, मधुमक्खी कालोनीज, शहद एवं मधुमक्खियों के छत्तों से संबंधित उत्पाद के अंतरजिला एवं आंतरिक जिले में आवागमन, छात्रों हेतू शैक्षणिक किताबों की दुकानें व बिजली के पंखों की दुकानें खोली जा सकती हैं।
Best Advertiser
अपने अदेशों के संबंध में स्पष्टिकरण देते हुए जिलाधीश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानें जो शापिंग माल में स्थित नहीं हैं उन्हें खोले जाने की अनुमति होगी। शहरी क्षेत्रों में केवल रिहायशी क्षेत्र में स्थित सभी एकल दुकानें खोले जाने की अनुमति रहेगी। मार्केट व मार्केट कांप्लेक्स तथा शापिंग माल में स्थित दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं होगी। मार्केट कांप्लेक्स सेअभिप्राय यह रहेगा कि ऐसा क्षेत्र जिसमें एक से अधिक दुकानें हों। उदाहरण के लिए नगर निगम सोनीपत की सीमा में स्थित निम्नलिखित दुकानें जैसे बहालगढ़ गोहाना रोड, ओल्ड रोहतक रोड  जिसमें मिशन चौक से कालुपुर चुंगी, सुरी पैट्रोल पंप वाली गली आदि बंद रहेगी क्योंकि इन गलियों में एक से अधिक दुकानें स्थित हैं। यह सभी मार्केट कांप्लेक्स की परिभाषा में आएंगे इसलिए ऐसी दुकानें नहीं खुलेंगी।
उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि सभी कार्यकारी मैजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे क्षेत्रों में कोई दुकान ना खुले जहां लगातार कई दुकानें स्थित हैं। क्योंकि ऐसी जगहों पर जनसमूह एकत्रित होने की आशंका है। मीट की दुकानें व स्टाल बंद रहेंगे। कैफे, खाने, पीने की दुकानें तथा ढाबे बंद रहेंगे। च्यूंगम, बबलगम, तम्बाकू इत्यादि जो पूर्ववर्ती आदेशों में 20 अप्रैल 2020 को प्रतिबंधित की गई थी उनके स्टोरेज, बिक्री तथा प्रयोग पर रोक रहेगी। सैलून, ब्यूटी पार्लर ग्रूमिंग सेंटर बंद रहेंगे। ई कामर्स कंपनियों द्वारा आवश्यक सामान की बिक्री जारी रहेगी। शराब व अन्य आईटम की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी सेवा या संस्था की आवश्यकता बारे कोई संदेश होगा तो जिलाधीश द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम निर्णय माना जाएगा।
लॉकडाउन के उपायों को लागू करने से संबंधित महत्वपूर्ण हिदायतें
Best Advertiser
 डा. अंशज सिंह ने अपने इन आदेशों में लॉकडाउन के उपायों को लागू करने से संबंधित महत्वपूर्ण हिदायतें भी जारी की हैं। इन हिदायतों में ऐसे सभी दुकानदार या व्यक्ति जिन्हें अपना कार्य प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है वह अपने कार्यस्थलों पर भारत सरकार द्वारा कोरोना बीमारी के रोकथाम एवं इसके फैलाव के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए विभिन्न उपाय सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा तथा बिना मास्क पहने व्यक्तियों को दुकानदार सामान नहीं बेचेगा। सभी दुकानदार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सामाजिक दूरी बारे जारी किए गए दिशानिर्देशो की पालना करेंगे। कोई भी दुकानदार पांच या इससे अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा नहीं होने देगा। खुले में थूकने पर सजा सहित जुर्माने का प्रावधान होगा। कार्यस्थलों दुकानों पर दुकानदारों द्वारा उचित स्थानों पर सेनेटाईजर उपलब्ध करवाए जाएंगे। 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा सह रुगणता से पीडि़त व्यञ्चितयों को दुकानों पर कार्य करने की अनुमति नहीं होगी। सभी को आरोग्य सेतु एप का प्रयोग बढ़ाने पर प्रोत्साहित किया जाएगा। दुकानों को पूर्णतया सेनेटाईज किया जाएगा। कई बार प्रयुक्त होने वाली जगह को बार-बार साफ किया जाएगा। हाथों की साबुन से ठीक प्रकार से धुलाई अनिवार्य होगी और कार्यस्थल पर खाना उचित दूरी बनाते हुए ही खाया जाएगा।
दुकानदारों को क्या-क्या करने होंगे सुरक्षा उपाय
डा. अंशज सिंह ने अपने आदेशों में कहा कि दुकान व सामान को अच्छी श्रेणी के रोगाणुनाशक से पूर्णतया साफ किया जाएगा। प्रवेश द्वार, उपकरण एवं सीढिय़ों, वॉशरूम, टायलेट, सिंक, पानी की टूंटियां, दीवारें व अन्य जगहें बेहतर ढंग से साफ की हों। दुकानों में आने वाले सामग्री, किताबें स्प्रे के माध्यम से किटाणुमुक्त की जाएंगी। दुकानों पर आने व जाने वाले व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग भी अनिर्वार्य होगी। वर्कस की चिकित्सा परीक्षण करवाना अनिवार्य होगा। एक दूसरे से छह फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। दुकान पर अनावश्यक व्यक्ति के आने पर पूर्णतया रोक रखनी होगी। ऐसे अस्पताल क्लीनिक जो कोरोना बीमारी के ईलाज के लिए प्राधिकृत किए गए हैं उनके बारे में सूचना दुकान पर हर समय तैयार रखनी होगी। सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक दुकान के बाहर छह फुट की दूरी पर पेंट से सर्किल बनाने होंगे। आयुक्त नगर निगम, कार्यकारी अधिकारी सचिव नगर परिषद व नगर पालिका तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व सरपंच अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे सर्कल बनवाना सुनिश्चित करेंगे।
सभी संबंधित रैजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन अपने-अपने क्षेत्रों में दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस की पालना व अन्य सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करेंगे। यदि किसी प्रकार की उलंघना पाई जाती है तो आरडब्ल्यूए के प्रधान अथवा सचिव इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दे सकेंगे। अगर सूचना नहीं दी जाती है तो आरडब्ल्यूए के प्रधान अथवा सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Best Advertiser
जिला उपायुक्त ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सोनीपत तथा सभी उपमंडल मैजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकारी मैजिस्ट्रेट व थानाध्यक्षों के माध्यम से इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। कार्यकारी मैजिस्ट्रेट जिन्हें इंसीडेंट कमांडर भी नियुक्त किया गया है सभी अपने-अपने क्षेत्रों में आदेशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकारी मैजिस्ट्रेट व थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे क्षेत्रों में कोई भी दुकान न खुले जहां लगातार कई दुकानें हैं, क्योंकि यहां पर जनसमूह इकट्ठा होने की आशंका है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी इन इंसीडेंट कमांडरों के अधीन कार्य करेंगे। अगर आदेशों की उलंघना की जाती है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 188 सहित अन्य कानूनों के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
April 26, 2020

करोना के बढ़ते संक्रमण के बाद सोनीपत जिला प्रसाशन की बड़ी कार्रवाई सोनीपत- दिल्ली सीमा को किया पूरी तरह सील


(अरुण मलिक)सोनीपत न्यूज़-

करोना के बढ़ते संक्रमण के बाद सोनीपत जिला प्रसाशन की बड़ी कार्रवाई, सोनीपत- दिल्ली सीमा को   पूरी तरह सील किया गया |

दिल्ली से आने वाले 14 लोगों को परोक्ष रूप से कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 3 मई तक दिल्ली से आने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होंगे आदेश |

सोनीपत डीसी ने जारी किए आदेश करोना के बढ़ते संक्रमण के बाद सोनीपत जिला प्रसाशन की बड़ी कार्रवाई |

Saturday, April 25, 2020

April 25, 2020

फोन कॉल पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी ने मिसाल पेश करते हुए बच्चे के लिए केक भिजवाया

(मनवीर) गुरुग्राम- हेलो सर, आज मेरे बेटे का बर्थडे है, केक के लिए रो रहा है................

शुक्रवार को साइबर सिटी में ऐसा ही वाकया हुआ। शायद उस बच्चे के परिजनों को भी अहसास नहीं था कि बच्चे के लिए पुलिस अधिकारी को फोन करना उनके लिए इतना सुखद अहसास बन जाएगा।
हुआ यूं कि डीएलएफ फेज-2 क्षेत्र में रहने वाले पांच साल के बच्चे को अपना जन्मदिन मनाना था। लेकिन लॉकडाउन के चलते परिवार उसके लिए केक व पार्टी का इंतजाम नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान बच्चे के पिता ने डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर याकूब खान को फोन किया। उन्होंने एसएचओ को सारी बात बताई तो उन्होंने थोड़ा सा समय देने को कहा।

एसएचओ सर, आज मेरे बेटे का बर्थडे है। लॉकडाउन के कारण केक का इंतजाम नहीं हो पाया। इस वजह से वो रो रहा है। क्या कोई इंतजाम हो सकता है। लॉकडाउन की व्यस्त ड्यूटी के बीच शुक्रवार को आए इस फोन कॉल पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाना प्रभारी ने मिसाल पेश करते हुए बच्चे के लिए केक भिजवाया। पुलिसकर्मी खुद केक लेकर गए और माइक पर अनाउंसमेंट करते हुए बच्चे को मुबारकबाद दी।

April 25, 2020

हरियाणा के 12 जिले ग्रीन जोन घोषित, 26 अप्रैल से दुकानें खुल सकेंगी,आर्थिक गतिविधियां शुरू होंगी,सीएम मनोहर लाल ने की घोषणा


(मनोज) चंडीगढ़- हरियाणा में 26 अप्रैल से 12 जिलों में दुकानें खुल सकेंगी,आर्थिक गतिविधियां भी शुरू होंगी। ये वही जिले हैं,जहां अब कोरोना मरीजों की संख्या जीरो हो गई हैँ। इसमें 9 जिले वो हैं,जो अब कोरोनामुक्त हो गए हैं,जबकि तीन जिले पहले ही कोरोना की सूची से बाहर हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इन जिलों में वाणिज्य व औद्योगिक गतिविधियां शुरू होंगी,ऑनलाइन अप्लाई करने पर तुरंत अनुमति मिलेगी।

हरियाणा के ये जिले हों चुके हैं कोरोनामुक्त
हरियाणा का चरखी दादरी,फतेहाबाद,हिसार, जींद,करनाल,कैथल,कुरुक्षेत्र,सिरसा और यमुनानगर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा रेवाड़ी,महेंद्रगढ़ और झज्जर में कोई केस नहीं मिला है।

जनसहायक एप से घर बैठे मिलेंगी सभी सुविधाएं
कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन में प्रदेश वासियों को सुविधा प्रदान करते हुए हरियाणा सरकार ने अब 'जनसहायक एप' शुरू किया है। जिस पर एक बटन दबाते हुए राशन,भोजन,डॉक्टर,एजुकेशन, बैंकिंग आदि समेत तमाम सुविधाएं मिलेंगी। यह मोबाइल एप हरियाणा सरकार की सिंगल विंडो प्रणाली की तर्ज पर काम करेगा। इसकी घोषणा शनिवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की।
April 25, 2020

हिसार जिले में तीसरा कोरोना कन्फर्म केस आया सामने

(रामफल) हिसार –
हिसार जिले में तीसरा कोरोना कन्फर्म केस आया सामने।
आदमपुर के दड़ौली गांव का 29 वर्षीय युवक पाया गया पॉजिटिव।
करीब 2 दिन पहले गाजियाबाद से घर आया था युवक।
शनिवार शाम को करीब 5.30 बजे आई रिपोर्ट में पाया गया पॉजिटिव।
स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाने में लगा।
ट्रांसपोर्ट के कार्य से जुड़ा था युवक।
दड़ौली गांव को किया जाएगा सील।
आसपास के गांव घोषित होंगे बफर जॉन।
युवक के कोरोना कन्फर्म होने के बाद अब हिसार में एक कोरोना का एक्टिव मामला।

April 25, 2020

जींद : रूपगढ़ गांव में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस : देवी राम कौशिक

(संजय) जींद - आज उपस्वास्थ्य केंद्र रुपगढ़ पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता  देवीराम कौशिक द्वारा विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। हर साल 25 अप्रैल को मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारी पर काबू पाने के लिए विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है ।इसका मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगो को जागरूक ओर उनकी जान की रक्षा करना है। इस अवसर पर  कौशिक ने गावँ की महिलाओं ,युवाओ को  मलेरिया बुखार की जानकारी के पम्पलेट देकर जागरूक किया ।

उन्होंने विश्व मलेरिया दिवस पर सबसे पहले सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मलेरिया दिवस की बधाई दी और सभी साथियों का आभार भी जताया कि  सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना महामारी में भी अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से करके दिन रात जनता को जागरूक करने व उनकी सेवा में समर्पित  हैं।कौशिक ने बताया कि जब भी ऋतु परिवर्तन होता है तो मच्छरों की संख्या भी बढ़ती है और उसी के साथ मलेरिया बुखार  के शिकार होने की संभावना भी बढ़ जाती है। मलेरिया रोग के मच्छर गन्दे पानी मे पैदा होते हैं।जोकि हमारे घरों के आस पास गन्दा पानी होने से इन मच्छरों से  मलेरिया की दस्तक घर-घर तक पहुँच जाती है। जरा-सी असावधानी इस रोग को पनपने की मुख्य वजह बनती है। मलेरिया के लक्षण आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के 10 / 15  दिन के  बाद दिखाई देते हैं। मौसम के बदलने पर यदि बुखार आ रहा है, सिर में दर्द है और कमजोरी लग रही है, तो लापरवाही न करें, तुरंत चिकित्सक की सलाह लें। हो सकता है ये छोटी-छोटी परेशानियाँ आगे चलकर मलेरिया बुखार  का रूप ले लें। मलेरिया बुखार  एक ऐसी बीमारी है जिससे सावधानियाँ रखकर ही बचा जा सकता है। मलेरिया के विषय में जागरूकता लाने के लिए ही आज विश्व मलेरिया दिवस मनाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य के तहत स्वास्थ्य कर्मी चयनित एरिया में जाकर मलेरिया के परीक्षण के लिए स्लाइड बनाते हैं, जिसे एक्टिव सर्वे कहते हैं। जो स्लाइड अस्पतालों में बनाई जाती है उसे पैसिव सर्वे कहते हैं। 

मच्छरों को कम करने के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग किया जाता है। ये मशीन  स्वास्थ्य विभाग  व नगर निगम द्वारा संचालित की जाती है। ठंड के बाद जैसे ही गर्मी बढ़ी है वैसे ही अचानक से मच्छर भी बढ़ गए हैं। चाहे कोई भी क्षेत्र हो मच्छरों से अछूता नही है।

देवीराम ने बताया कि कुछ समय पूर्व टोमोफॉस युक्त मच्छरदानी प्रदान करने की मुहिम प्रारंभ की गई थी, जो अब भी जारी है। इस अभियान में मलेरिया के संक्रमण को रोकने के लिए टोमोफॉस नामक घोल में मच्छरदानी को डुबोकर दो घंटे तक सुखाया जाता है उसके बाद मच्छरदानी पूरी तरह से मलेरिया रोधक हो जाती है जो छह महीने तक कारगर होती है। मलेरिया बुखार बारे बताते हुए कहा कि मलेरिया एक प्रकार के परजीवी प्लाजमोडियम से फैलने वाला रोग है। जिसका वाहक मादा एनाफिलीज मच्छर होता है। जब संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है तो संक्रमण फैलने से उसमें मलेरिया के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।मलेरिया परजीवी विशेष रूप से लाल रक्त कणिकाओं (आरबीसी) को प्रभावित करता है जिससे शरीर में रक्त की कमी हो जाती है और मरीज कमजोर होता जाता है। यदि शुरुआत में ही ध्यान न दिया जाए तो इससे लीवर भी प्रभावित हो सकता है और रोगी पीलिया जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकता है।

मलेरिया के पहचान का तरीके में बताया कि इस बुखार में 

* ठंड के साथ बुखार आना

* सिददर्द होना 

* उल्टी हो भी सकती है और नहीं भी 

* कमर में दर्द होना

* कमजोरी लगना  ये लक्षण दिखाई देते हैं

देवीराम कौशिक ने मलेरिया बुखार की सावधानी बारे बताया कि मलेरिया से बचने के लिए जरूरी है कि मच्छरों से बचा जाए। मच्छरों से बचने के लिए कुछ सावधानियाँ अपनानी चाहिए। जैसे-

* जहाँ तक हो पूरी बाजू के कपड़ों का प्रयोग करें। 

* सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। 

* बंद कमरे में जितना हो सके क्वॉइल का प्रयोग न करें। 

* घर में पानी को जमा न होने दें। 

* अगर आसपास पानी जमा  हो  तो उसमें काला तेल,मिट्टी का तेल,या अन्य प्रकार का तेल  डाल दें जिससे मच्छर नहीं पनपेंगे। 

* थोड़ा भी बुखार आने पर डॉक्टर से दवाई व परामर्श लें। इस मौके पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा रानी, मंजू बाला, आशा वर्कर अनिता,सुमन, रेखा, कलावती ,राजरानी व ग्रामीण अजय कुमार, दीपक कुमार,आनंद,राजेश  ,सुनील कुमारी,मूर्ति देवी,कमलेश,पूजा,सीमा, कविता,नीलम,कुशम इत्यादि ने भाग लिया।
April 25, 2020

जब रोहतक में डीएसपी ओर डाक्टर ने किया एक दुसरे को सेल्यूट

(अभिषेक) रोहतक- जब #रोहतक में डीएसपी  ओर डॉक्टर  ने किया एक दूसरे को सैल्यूट ...

तस्वीर दिल्ली बाईपास की है, जब नाके पर चैकिंग के दौरान #DSP सज्जन सिंह ने एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया, तो उसमे एक डाक्टर सवार था,जो गाड़ी रोककर नीचे उतर गया...........

डाक्टर ने जहां पुलिस कर्मचारियों को सैल्यूट किया, तो वहीं DSP सज्जन सिंह ने भी डाक्टर को सैल्यूट किया |
April 25, 2020

हरियाणा मे अब एपीएल कार्ड धारकों के लिए भी मुफ्त में राशन का ऐलान

(मनोज)चंडीगढ़ - हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को घर बैठे सुविधा प्रदान करने के लिए 'जन सहायक' एप (Help Me) एप लॉन्च कर राज्य के एक लाख 40 हजार एपीएल कार्ड धारकों के लिए भी मुफ्त में राशन का ऐलान कर दिया है।

'जन सहायक' एप (Help Me)यह एप जनसहायक बनेगा और दूसरे भी किसी परिवार की मदद कर सकते हैं। इस एप में कोरोना संक्रमण रिलीफ फंड में पैसा देने के लिए के अलावा किसी प्रकार की आवश्यकता की पूर्ति करेगी। इस संबंध में एडिशनल पीएससीएम बी उमाशंकर ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के नागरिक ने इसे तैयार किया है जिसमें एक एचसीएस स्तर का अधिकारी भी शामिल है। जिन लोगों को राशन की जरूरत है, या डॉक्टर की जरूरत है। टेलीमेडिसिन और एंबुलेंस बुलाने के लिए भी यह कारगर साबित होगी। लॉक डाउन के टाइम में इस साइट से बच्चे अपने लर्निंग की समस्याओं से भी निपट सकते हैं। इस एप के माध्यम से बैंकों से समय लिया जाएगा और अन्य भी कई तरह की समस्याओं का हल होगा। अंग्रेजी हिंदी दोनों भाषाओं में इस एप का प्रयोग हो सकेगा, कैश मंगाने के लिए भी इस ऐप का सहयोग लिया जा सकता है।
Chief Minister Manohar Lal ने प्रदेशवासियों को घर बैठे सुविधा प्रदान करने के लिए 'जन सहायक' एप (Help Me) एप लॉन्च किया जिसका हर वर्ग फायदा उठा सकेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है, बाकी राज्यों के मुकाबले तुम्हारी स्थिति ठीक है। सीएम ने राज्य के एक लाख 40 हजार एपीएल कार्ड धारकों के लिए भी मुफ्त में राशन का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केरल राज्य के मुकाबले हरियाणा दूसरे नंबर पर है। हरियाणा में बाकी राज्यों के मुकाबले कोरोना वायरस पॉजिटिव केस डबल होने में 18 दिन का समय लग रहा है। बाकी राज्यों में यह 7 दिन में डबल हो रहे हैं। हरियाणा राज्य में एपीएल कार्ड धारकों को भी अब फ्री में राशन देने की व्यवस्था की जा रही है। इनकी संख्या एक लाख 40 हजार बताई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सशर्त दुकानें खोलने की पहल की जाएगी, जो लोग इसके लिए अप्लाई करेंगे।


April 25, 2020

नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़


स्पेशल स्टोरी (नेहा)- जी हाँ, आपको सुनकर जरुर अटपटा लगेगा क्योकि अक्सर कहा जाता है कि कोई भी नेता या मीडिया वाला निजी स्कूलों के खिलाफ कुछ नही लिखता और बोलता क्योकि उनको मोटा चंदा या चढ़ावा पंहुचा दिया जाता है |

लेकिन याद रहे देश मे हर तरह के लोग होते है हमे सबको एक ही तराजू मे नही तोलना चाहिए | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ अपने सामाजिक सरोकार को भली भांति समझता है इसलिए हम आप लोगो के सहयोग से एक अभियान "नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान"  चलाने जा रहे है | इस अभियान मे हम आपके सहयोग की उम्मीद करते है

क्या है नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान

हम भली भाँती परिचित है कि विधालय शिक्षा निदेशालय ने 12 अप्रैल 2020 व 23 अप्रैल 2020 को प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारीओ को कुछ आदेश व निर्देश निजी स्कूलों के बारे मे भेजे गये है| जिनकी प्रति सभी जिला उपायुक्तो को आवश्यक कार्यवाही व आदेशो के पालना हेतु भेजी गई |  बावजूद इसके प्रदेशभर से मिली जानकारी के अनुसार कुछ निजी स्कुल इन आदेशो की सरे आम अवेहलना कर रहे है और अभिभावक चाह कर भी उनके खिलाफ कार्यवाही नही कर पा रहे , क्योकि इसकी रंजिश वो निजी संचालक भविष्य मे उनके बच्चो के साथ निकाल सकते है | इसलिए हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ऐसे नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान चलाने जा रहा है , ताकि ऐसे निजी स्कूलों के खिलाफ उचित कार्यवाही भी हो सके व भविष्य मे किसी अभिभावक या बच्चे के खिलाफ कोई निजी स्कुल संचालक रंजिश न निकाल सके |


जरुर पढ़े- निजी शिक्षण संस्थान समाजसेवा या निज हित व्यवसाय 

इसमें हमे/अभिभावको को क्या करना होगा ?

प्रदेशभर के अभिभावकों को स्कूलों की तरफ से आ रहे ऐसे संदेशो को हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ के साथ साँझा करना होगा | ऐसे ईमेल, नोटिस, SMS या Whatsapp की फोटो, कॉल रिकॉर्ड या अन्य कोई प्रूफ अपने स्कुल के नाम व नम्बर के साथ हमे haryanabulletinnews@gmail.com पर ईमेल  या  हमे 98021-10050  पर whatsapp करे |


हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ क्या करेगा ?

अभिभावकों द्वारा भेजी गई सुचना के आधार पर हम स्कुल प्रबंधक से बात करेगे लेकिन किसी भी अभिभावक के बारे कोई भी सुचना किसी भी निजी स्कुल से साँझा नही करेगे | हम उनसे अपील व चर्चा करेगे व इस बारे अभिभावकों को सूचित करेगे | यदि स्कुल प्रबंधक नही मानता है तो संबंधित शिक्षा अधिकारी व जिला उपायुक्त लिखित शिकायत देगे व इस बारे अपनी वेबसाइट व सोशल हैंडल पर साँझा करेगे व उम्मीद करेगे कि प्रदेश के सभी अभिभावक जिसके बच्चे उस स्कुल मे नही पढ़ते है ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इस बात का दबाव बने व उक्त स्कुल पर उचित कार्यवाही की जा सके |


जरुर पढ़े- हरियाणा के निजी स्कुलो को शिक्षा विभाग के आदेश

क्या हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ निजी स्कूलों के दबाव के बारे परिचित है ?

जी, हाँ हमे याद है मनोहर सरकार पार्ट-1 के दोरान अभिभावक संघ करनाल मे मुख्यमंत्री से मिला था और उनका रवैया इस हद तक नकारत्मक था कि "आप बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करके उनके साथ समझोता कर लो" | लेकिन हमे उम्मीद और विश्वास है कि हम सबकी एकता से हम निजी स्कूलों पर दबाव बंनाने मे सफल होगे | जिसकी सफलता के पीछे आपकी हिम्मत व उत्साह होगे |

क्या कोई समाजिक संस्था या समूह इसमें योगदान दे सकता है ?

बिल्कुल क्यों नही, हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ परिवार प्रदेश की सभी सामाजिक संस्थाओ से इस नेक कार्य मे सहयोग की उम्मीद करता है | ऐसे संस्था या संगठन अभियान का हिस्सा बनने के लिए 98139-18921 पर कॉल कर सकते है |
April 25, 2020

कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब ने किया मीडियाकर्मियों को सम्मानित

जींद : ( संजय कुमार ) करोना महामारी की विकट घड़ी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की जान बचाने में लगे डॉक्टर ,पुलिसकर्मी, छायाकार पत्रकार , सफाई कर्मचारी जो दिन रात अपने काम के प्रति लगे हुए हैं । इनके जज्बे को देखते हुए कैप्टन अभिमन्यु फैन क्लब इन सब को सलाम करता है और इन सबको कर्मवीर  प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर  सम्मानित किया गया । आज इसी कड़ी में मीडिया कर्मी एवं छायाकार बंधुओं को सम्मानित किया गया है। संगठन के  विजय सैनी ,मास्टर कृष्ण शर्मा ,मनोज कंडेला, रोहित लोहिया, कलम सिंह इक्कस, वेद प्रकाश ,मनोज खोखरी अशोक सैनी आदि मौजूद रहे ।

April 25, 2020

कैथल : महिला ने तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया

(अमन ) कैथल, 25 अप्रैल।
कैथल जिला नागरिक अस्पताल में पिछले करीब दो महीने से सिर्फ कोरोना की ही चर्चा थी लेकिन गुरुवार दोपहर को पूरा परिसर खुशियों की किलकारी से गूंज उठा। अस्पताल में गांव कठवाड़ की महिला बलविंद्र काैर ने तीन बच्चों को जन्म दिया। तीनों ही बच्चे स्वस्थ हैं और वजन भी ठीक है। एक लड़के का वजन दो किलो और बाकी दो बच्चों लड़का व लड़की का वजन 1.5 किलो है। फिलहाल तीनों को नर्सरी में भर्ती किया गया। खास बात ये है कि महिला को बीपी और शुगर की प्रॉब्लम भी थी और खुद परिजन भी सिजेरियन की उम्मीद लगाए बैठे थे। महिला का ट्रीटमेंट पटियाला के अस्पताल से चल रहा था और उन्होंने भी परिजनों को सिजेरियन से ही बच्चा होने की बात कही थी, लेकिन गायनी विशेषज्ञ डाॅ. सोनाली ने सामान्य डिलीवरी कराने का फैसला किया और सफल भी रही। उन्होंने कहा कि ये मुश्किल था, लेकिन असंभव नहीं था। उन्होंने एनेस्थीसिया के डाॅक्टर को भी बुलाकर रखा था ताकि अगर सिजेरियन की जरूरत पड़े तो कोई समस्या न आए। उन्होंने बताया कि इस केस की अच्छी बात ये थी कि गर्भवती महिला के पेट में तीन बच्चे हैं। इसकी जानकारी पहले से थी, लेकिन समस्या ये थी कि महिला को बीपी व शुगर की समस्या थी और ऐसे गर्भवती हाई रिस्क की श्रेणी में आती हैं। महिला को पहला बच्चा भी सिजेरियन के जरिए ही हुआ था। ऐसे में चुनौती थी, लेकिन हम इसमें सफल रहे। इसमें परिजनों ने भी बहुत सपोर्ट किया। परिजनों को समझाया तो वे नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए तैयार हो गए। 20 साल में ये पहला केस जब तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ | वर्तमान में एसएमओ के पद पर कार्य कर रही गायनी विशेषज्ञ डाॅ. रेनू चावला ने बताया कि मैं 20 साल से अस्पताल में सेवाएं दे रही हूं। इन सालों में मुश्किल से ऐसे दो या तीन केस ही आए होंगे,लेकिन इससे पहले कोई भी डिलीवरी इतनी सफल नहीं रही। या तो किसी बच्चे ने दम तोड़ दिया था या कोई न कोई समस्या हुई,लेकिन इस बार तीनों ही बच्चे स्वस्थ हैं और वजन भी बेहतर है।

-32 सप्ताह में हुई डिलीवरी
महिला ने 32 सप्ताह में ही तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया। डाॅ. सोनाली ने बताया कि दो दिन पहले ही. महिला ने अल्ट्रसाउंड करवाया था, उसमें 32 सप्ताह की ही जानकारी थी। अमूमन गर्भवती महिला को स्वस्थ बच्चे को जन्म देने में 40 सप्ताह लगते हैं, लेकिन जुड़वा या तीन बच्चों के केस में ये समय कम ही रहता है।

-किसी चमत्कार से कम नहीं: अशोक
महिला के पति अशोक कुमार ने बताया कि उनके लिए तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। पहली लड़की छह साल पहले बड़े ऑपरेशन (सिजेरियन) से हुई थी। पटियाला में ट्रीटमेंट चल रहा था और वहां के डाॅक्टर ने भी बच्चे बड़े ऑपरेशन से ही होने की बात कही थी। डिलीवरी में समय बचा था, लेकिन बहुत ज्यादा तकलीफ होने पर वे सरकारी अस्पताल कैथल ले आए।

डिलीवरी करवाने वाली डाॅक्टर व स्टाफ इसके लिए बधाई के पात्र हैं। फिलहाल बच्चे व महिला स्वस्थ हैं। ऐसे संकट के समय में ऐसी सुखद घटनाएं बहुत जरूरी हैं।
डाॅ. ओमप्रकाश, प्रधान चिकित्सा अधिकारी
जिला नागरिक अस्पताल।
April 25, 2020

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की तरफ से सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं,आओ जाने इसका महत्व?

भगवान परशुराम जी का जन्म अक्षय तृतीया पर हुआ था इसलिए अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती मनाई जाती है. परशुराम जी की गणना दशावतारों में होती है.

(विकास शर्मा) चंडीगढ़ -भगवान परशुराम स्वयं भगवान विष्णु के अंशावतार हैं. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पुनर्वसु नक्षत्र में रात्रि के प्रथम प्रहर में उच्च के ग्रहों से युक्त मिथुन राशि पर राहु के स्थित रहते माता रेणुका के गर्भ से भगवान परशुराम का प्रादुर्भाव हुआ था . अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम का जन्म माना जाता है. इस तिथि को प्रदोष व्यापिनी रूप में ग्रहण करना चाहिए क्योंकि भगवान परशुराम का प्राकट्य काल प्रदोष काल ही है. इस बार 25अप्रैल 2020 को परशुराम जयंती मनाई जाएगी.

भगवान परशुराम महर्षि जमदग्नि के पुत्र थे. पुत्रोत्पत्ति के निमित्त इनकी माता तथा विश्वामित्र जी की माता को प्रसाद मिला था जो देव शास्त्र द्वारा आपस में बदल गया था . इससे रेणुका का पुत्र परशुराम जी ब्राह्मण होते हुए भी क्षत्रिय स्वभाव के थे जबकि विश्वामित्र जी क्षत्रिय कुल में उत्पन्न होकर भी ब्रह्मर्षि हो गए . जिस समय इनका अवतार हुआ था उस समय पृथ्वी पर क्षत्रिय राजाओं का बाहुल्य हो गया था . उन्ही में से एक  राजा ने उनके पिता जमदग्नि का वध कर दिया था, जिससे क्रुद्ध होकर इन्होंने 21 बार  दुष्टों राजाओं से पृथ्वी को मुक्त किया. भगवान शिव के दिए हुए परशु अर्थात फरसे को धारण करने के कारण इनका नाम परशुराम पड़ा |
आज के दिन व्रती नित्य- कर्म से निवृत्त हो प्रातः स्नान करके सूर्यास्त तक मौन रहे और स्नान करके भगवान परशुराम की मूर्ति का षोडशोपचार पूजन करें तथा रात्रि जागरण कर इस व्रत में श्री राम-मंत्र का जप करना  सर्वश्रेष्ठ होता है . ऐसा करने से पुण्य का भागी बना जा सकता है.
April 25, 2020

लॉकडाउन के बीच आधी रात को आया हिन्दुस्तान सरकार का बड़ा फैसला, आज से देशभर में नगर निगम और नगर पालिका की सीमा की सीमा के अंदर की दुकानों को खोलने का आदेश जारी

(मनवीर) नई दिल्ली। 3 मई तक जारी लॉकडाउन के बीच शुक्रवार की देर रात को मोदी सरकार का बड़ा फैसला आया। देर रात गृहमंत्रालय ने बड़ा निर्देश जारी करते हुए देशभर में नगर निगम और नगर पालिका की सीमा  की सीमा के अंदर की दुकानों को खोलने का आदेश जारी किये। केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन के बीच बड़ा अहम आदेश जारी करते हुए देशभर में आज से तमाम दुकानों , बाजारों को खोलने का आदेश दे दिया है, हालांकि इसके साथ ही शर्तें में लगाई गई है।

इन शर्तों के साथ खुलेंगी दुकानें 

गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में दुकानदारों के लिए कुछ शर्तें भी लागू की हैं।
>आज से वहीं दुकानें खुलेंगी , जो दुकानें संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत रजिस्‍टर्ड होंगी। 

>दुकानों में अधिकतम 50 फीसदी स्टाफ को ही काम करने की छूट होगी।

>दुकानदारों को सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।

>दुकान में काम करने वालों को मास्‍क लगाना अनिवार्य होगा।

>गृह सचिव अजय भल्‍ला ने अपने आदेश में कहा है कि आवासीय परिसर के समीप स्थित और स्‍टैंड अलोन दुकानें जो नगर निगम और नगर पालिका की सीमा में आती हैं, उन्‍हें भी खोलने की अनुमति है। इसके बाहर की सभी दुकानें लॉकडाउन में बंद रहेंगी।

मोदी सरकार का बड़ा आदेश लॉकडाउन के बीच सरकार ने धीरे-धीरे राहत देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार देर रात केंद्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए दुकानदारों को खुशखबरी दे दी। गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात देश के लाखों दुकानदारों को राहत देते हुए शनिवार सुबह से सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सभी रजिस्‍टर्ड दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि इसके लिए दिशानिर्देश और शर्तें रखीं गई है, जिसका पालन करना अनिवार्य होगा। गृहमंत्रालय ने जहां दुकानों को खोलने का आदेश दिया तो वहीं शॉपिंग मॉल्‍स और शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा । गृहमंत्रालय की ओर से मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को खोलने की अनुमति अभी नहीं मिली है।

इन जगहों पर नहीं खुलेंगी दुकानें 

गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक कोरोना हॉटस्‍पॉट और कंटेनमेंट जोन में स्थित किसी भी दुकान को खोलने की अनुमति नहीं है। उन जगहों पर पहले की तरह की लॉकडाउन के निर्देशों का पालन किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने इससे पहले 21 अप्रैल को आदेश जारी कर स्कूली किताबों की दुकानों को खोलने की छूट दी थी। वहीं बिजली के पंखे बेचने वाली दुकानों से प्रतिबंध हटा लिया गया था। शहरी क्षेत्रों में स्थित ब्रेड फैक्टरियां और आटा मिल में भी काम करने की छूट दी गई है। आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से जरूरी सामान जैसे सब्जी, फल, दवाई और किराना की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश दिया गया था। लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पर कहरा असर पड़ रहा है। ऐसे में स्थिति को देखते हुए धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है , ताकि गिरती अर्थव्यवस्था को संभाला जा सके।