Breaking

Sunday, May 9, 2021

May 09, 2021

हरियाणा में एक सप्ताह बढ़ेगी सख्तियां, इस बार रखा सुरक्षित हरियाणा नाम, देखिये नई गाइडलाइन

हरियाणा में एक सप्ताह बढ़ेगी सख्तियां, इस बार रखा सुरक्षित हरियाणा नाम, देखिये नई गाइडलाइन

चण्डीगढ़ : हरियाणा में सरकार ने लॉकडाउन की जगह सुरक्षित हरियाणा के नाम से सख्ती बढ़ाने के आदेश दिये हैं। गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया है कि 10 मई से लेकर 17 मई तक हरियाणा में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पांबदियां होगी।

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने 3 मई से 9 मई तक लॉकडाउन लगाया था। आज शाम से लॉकडाउन लगाने की चर्चाएं गर्म थी, लेकिन इस बार इसका नाम बदला गया है और इसे सुरक्षित हरियाणा नाम दिया गया है। हालांकि पहले से ज्यादा पाबंदियां बढ़ने वाली है।

इसके लिए अभी तक आवश्यक दिशानिर्देश नहीं जारी किये गए हैं, लेकिन गृहमंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि इस बार सख्ती ज्यादा बढ़ेगी।

*सरकार की कुछ जरूरी गाइडलाइंस*

राज्य सरकार की सभी इमरजेंसी जैसे बिजली, पानी, सेनिटेशन, सिविल डिफेंस, पुलिस, होमगार्ड बिना किसी रोक टोक के काम करेंगी।
सभी हॉस्पिटल्स के साथ ही मेडिकल शॉप्स, मेडिकल लैब, वैक्सीनेशन सेंटर के साथ तमाम मेडिकल सुविधाएं चालू रहेंगी।

राशन की दुकानों के साथ ही फल और सब्जियों की दुकानें खुल सकेंगी लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना करनी होगी।

सभी बैंक और एटीएम कोविड नियमों के साथ काम करेंगे। सभी प्राइवेट और गवर्मनेट इंडस्ट्रीज भी खुली रहेंगी बशर्ते वहां काम करने वाले वाले लोगों की वहीं रहने की व्यवस्था करनी होगी।
प्राइवेट वाहनों की मूवमेंट जरूरी आवश्यकता पड़ने पर ही की जा सकती है जैसे मेडिकल, वैक्सीनेशन या जरूरी सामान। 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी अलाउड रहेगा।

सभी स्कूल, कोचिंग और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट रहेंगे बंद। मॉल्स, होटल्स, बार, सिनेमा हाल, जिम और स्पा सेंटर भी पूर्णतः बंद रहेंगे।

कोई भी सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन या खेल आयोजन नहीं होंगे, इसके लिए डीसी की स्पेशल परमिशन लेनी होगी। इसके साथ ही सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे।
जिन शादियों की परमिशन ली जा चुकी है वो 11 लोग इंडोर के हिसाब से केवल घर पर कार्यक्रम कर सकते हैं।
*लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं टैस्टिंग :*
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण बुखार, खांसी व जुकाम जैसे लक्षण दिखे तो वे तुरंत अपनी टेस्टिंग करवाएं और रिपोर्ट आने तक अपने आप को होम आइसोलेट कर ले तथा घरेलू उपाय व आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। इसके साथ-साथ घर पर बना ताजा और सादा भोजन करें।
तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, शुण्ठी (सूखी अदरक) एवं मुनक्का से बनी हर्बल टी/काढ़ा दिन में एक से दो बार पिएं (स्वाद अनुसार इसमें नींबू का रस या गुड़ मिला सकते हैं।) गोल्डन मिल्क 150 मि.ली. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में एक से दो बार पिएं, 10 ग्राम च्यवनप्राश प्रतिदिन लें, सुबह-शाम दो-दो बूंद तिल/नारियल/सरसों का तेल या घी नाक के दोनों छिद्रों में लगाएं, एक चम्मच ताजा अदरक का रस और 30 मि.ली. गर्म पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर प्रतिदिन दो बार गरारा करें।
खांसी/गले में खराश के लिए नागरिक दिन में कम से कम एक बारे पुदीने के पत्ते/अजवाइन डालकर पानी की भाप लें, खांसी या गले मे खराश होने पर लौंग के चूर्ण को गुड़ या शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार लें। अधिक तकलीफ होने पर निकट के चिकित्सक से परामर्श लें।

इसके अलावा नागरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए पूरा दिन गर्म पानी पिएं। इसके अलावा वे प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें अच्छी नींद ले व तनाव मुक्त रहे, भोजन बनाने में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का प्रयोग करें।
May 09, 2021

33 दिन में 3 लाख मरीज, पहले तीन लाख 384 दिन में हुए थे, प्रदेश में 6 लाख पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

33 दिन में 3 लाख मरीज, पहले तीन लाख 384 दिन में हुए थे, प्रदेश में 6 लाख पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

चंडीगढ़ : हरियाणा में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख पार हो गया है। पिछले 33 दिनों के आंकड़े काफी चिंताजनक हैं। इन्हीं दिनों में 3 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि इससे पहले 3 लाख लोगों के संक्रमित होने में 384 दिनों का समय लगा था। वहीं, इन 33 दिनों में मौतों में 79.89 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। एक्टिव मरीज भी 752 गुना बढ़ गए हैं।

जब तीन लाख लोग पॉजिटिव हुए तब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 13,829 थी। जो अब बढ़कर 1,17,835 पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि हरियाणा में अभी संभावित पीक आना बाकी है। ऐसे में कोरोना वायरस का संक्रमण और भी खतरनाक हो सकता है। वहीं, प्रदेश में 24 घंटे में 15,132 नए मरीज मिले हैं।
इसके बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 6,04,371 हो गया है। जबकि 174 मरीजों की जान गई। अब तक कोरोना से राज्य में 5750 लोेगों की जान जा चुकी है। हालांकि एक अच्छी बात यह है कि प्रदेश में कोरोना से प्रतिदिन स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को पहली बार 14,366 मरीजों ने कोरोना को हराया है। अब स्वस्थ होने वालो का आंकड़ा 4,80,786 हो गया है।


*गांवों में टेस्टिंग के लिए आठ हजार टीमें बनेंगी*

कोरोना संक्रमण से गांवों को सुरक्षित रखने के लिए हरियाणा सरकार गांवों में टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट की रणनीति अपनाएगी। इसके लिए 8000 मल्टीडिसप्लनेरी टीमों के गठन होगा। ये टीमें गांवों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करेंगी। धर्मशाला, सरकारी स्कूल व आयुष केंद्र आइसोलेशन सेंटर बनाए जाएंगे।

यह निर्देश सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को दिए। वह स्वास्थ्य और पंचायत विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रेनी डॉक्टर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स सहित 8000 मल्टीडिसप्लनेरी टीमों का गठन होगा। स्क्रीनिंग कैंप से लगभग 60 लाख परिवारों के प्रत्येक सदस्य को टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट किया जा सकेगा। हर गांव में एक कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाने की योजना है।
*मुंढाल में पांच दिन के लिए सेल्फ लॉकडाउन*

भिवानी, कोरोना की दूसरी लहर ने शहर ही नहीं, बल्कि गांवों को भी चपेट में ले लिया है। मुंढाल में एक सप्ताह में 25 लोगों की मौत हो गई है। यह महामारी आगे न फैले, इसलिए मुंढाल पंचायत ने पांच दिन के लिए सेल्फ लॉकडाउन लगा दिया है। गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

सरपंच विजय ने बताया कि गांव में अनाज की दुकान तीन घंटे, दूध की दुकान तीन घंटे व दवाई की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। इस संबंध में पंचायत ने डीसी व एसपी को सूचना दे दी है। वहीं, जिले के छह दर्जन गांवों में 500 से भी ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं। डीसी राहुल नरवाल ने कहा कि यह कोई कानून व्यवस्था की समस्या नहीं, बल्कि पब्लिक हेल्थ क्राइसिस है। इसमें जनता का सहयोग जरूरी है।
May 09, 2021

हरियाणा से पहली बार 8 पहलवानों ने हासिल किया ओलिंपिक का कोटा

हरियाणा से पहली बार 8 पहलवानों ने हासिल किया ओलिंपिक का कोटा

सोनीपत : दंगल के राजा के नाम से विख्यात सुमित और घट में नटखट और नेशनल कैंप में बेहद गंभीर सीमा बिसला अब ओलिंपिक में भारतीय दल की हिम्मत बढ़ाने के लिए जुड़ गई हैं। दोनों ने सोफिया में आयोजित अंतिम ओलिंपिक क्वालीफाइंग में कोटा हासिल किया है। यह पहला मौका है, जब हरियाणा के 8 पहलवान ओलिंपिक में उतरेंगे।

खेल मंत्री संदीप सिंह ने सबको शुभकामनाएं दी हैं। इनमें 57 केजी में रवि कुमार, 65 केजी में बजरंग पूनिया, 86 केजी में दीपक पुनिया तथा 125 केजी में सुमित शामिल हैं। महिला वर्ग में 53 केजी में विनेश फोगाट, 57 केजी में अंशु मलिक व 62 केजी में सोनम मलिक ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया है। अब 50 केजी में सीमा ने ओलिंपिक कोटा हासिल किया है।
*महज 20 दिन की उम्र में खो दी थी मां की गोद*

राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुके सुमित का बचपन बेहद तनाव के माहौल में बीता है। सुमित ने महज 20 दिन में मां खो दी थी। इसके बाद बचपन ननिहाल में बीता। मामा के कुश्ती के प्रति जुड़ाव से पहले अखाड़े में अभ्यास के बाद तकनीकी ट्रेनिंग छत्रसाल स्टेडियम में की। 2015 व 2020 में दो बार ऑप्रेशन हुए। डॉक्टरों ने खेल से दूर रहने की नसीहत दी, लेकिन कुश्ती से प्रेम वापस उन्हें मैट पर ले आया। प्राथमिक तौर पर सुमित को कुश्ती सिखाने वाले उनके मामा नरेन्द्र सहरावत से वादा किया था कि इस बार ओलिंपिक कोटा जरूर हासिल करेंगे।

*1 बेटी की कामयाबी से दूसरी की मेहनत सफल*

पिता आजाद सिंह कबड्डी खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन खुद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुंचे, लेकिन इस टीस को बड़ी बेटी सुशीला ने समझा और छोटी बहन को शादी के बाद साथ ले गई। जीजा की तरह पहलवान बना दिया। बहन ने सेहत की जिम्मेदारी संभाली तो जीजा ने प्रशिक्षण की। दुनिया के तानों के बीच पिता के प्रोत्साहन का असर था कि सीमा ने परिणाम देने शुरू किए और अब अलमाटी में एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सीमा ने बेलारूस की अनास्तासिया यानोतावा को 8.0 से हराकर अपना ओलिंपिक कोटा सुनिश्चित किया।
May 09, 2021

तय समय के बाद दुकान खाेलने पर दाे दुकानदारों समेत 10 अरेस्ट

तय समय के बाद दुकान खाेलने पर दाे दुकानदारों समेत 10 अरेस्ट

पानीपत : लाॅकडाउन नियमाें की अवहेलना कर रहे लाेगाें पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। शुक्रवार काे जिले में अलग-अलग स्थानाें पर कार्रवाई करते हुए तय समय के बाद किराना दुकान खाेलकर बैठे दाे दुकानदारों समेत 10 लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ संबंधित थानाें में केस दर्ज किए गए। वहीं, बिना मास्क लगाए घूम रहे 144 लाेगाें के चालान काटे गए।

डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश कुमार वत्स ने बताया कि लाॅकडाउन के बावजूद भी कुछ लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना वजह ही घर से बाहर सड़कों पर घूम रहे हैं। वहीं, कुछ दुकानदार बिना परमिशन के दुकान खोलकर भीड़ जमा कर रहे हैं।

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना तभी संभव होगा जब सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे और नियमों का पालन करेंगे। इसलिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बेवजह सड़कों व गलियों में न निकलें। अति जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें व मास्क का प्रयोग करें।
May 09, 2021

हरियाणा की कोविड जेल से 13 कैदी फरार, देखिये फोटो और नाम की लिस्ट

हरियाणा की कोविड जेल से 13 कैदी फरार, देखिये फोटो और नाम की लिस्ट

हरियाणा के रेवाड़ी में कोविड जेल से 13 कैदी फरार हो गए हैं। इन सभी आरोपियों को संगीन धाराओं के चलते जेल में बंद किया गया था। 13 कैदियों के अचानक फरार होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक कोविड जेल से 13 कैदी फरार हुए हैं। आरोपियों ने ग्रिल काटी है उसके बाद चदरो से रस्सी बनाकर दीवार फांदी है। सभी 13 कैदियों की पुलिस विभाग ने तस्वीरें और नाम सांझा किये हैं।
जिला के गांव फिदेड़ी में नई जेल बनाई गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिदेड़ी जेल को करीब सप्ताहभर पूर्व प्रदेश की कोविड जेल बना दिया गया था। इस जेल में प्रदेशभर की जेलों से शिफ्ट करके करीब 450 कोविड संक्रमित बंदियों को रखा गया है।
रविवार रात को एक ही बैरक में बंद 13 बंदी ग्रिल काटकर बाहर निकल आए तथा चादर की रस्सी बनाकर जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए। फरार हुए सभी बंदी संगीन धाराओं के तहत बंद थे। सुबह बंदियों की गिनती करने के दौरान 13 बंदी फरार होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें जिलाभर में फरार बंदियों की खोजबीन में जुटी है। आसपास के गांवों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

May 09, 2021

कोरोना ने ली हेमा मालिनी के सचिव की जान

कोरोना ने ली हेमा मालिनी के सचिव की जान

मुंबई : कोरोना वायरस की चपेट में आम से लेकर खास सभी आ रहे हैं। गरीब, अमीर सभी कोरोना से डरे हुए हैं। इस बिमारी ने कई लोगों को अपने करीबियों से जुदा कर दिया। हाल ही में अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी के भी करीबी रहे उनके सचिव का निधन हो गया। हेमा के सचिव का निधन भी कोरोना की बिमारी के चलते ही हुआ है। इस बात की जानकारी हेमा मालिनी ने खुद दी है।
हेमा मालिनी ने अपने सचिव मेहता के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। हेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा भारी मन से मैं 40 साल तक मेरे साथ जुड़े रहे अपने सचिव को अलविदा कह रही हूं।
डेडिकेटेड हार्ड वर्किंग और कभी न थकने वाले मेहताजी। वे मेरे लिए परिवार का हिस्सा थे। हमने उन्हें कोविड से खो दिया है। यह अपूर्णीय क्षति है और वे जो खालीपन छोड़ गए हैं, उसे कोई नहीं भर सकता। वहीं हेमा के इस पोस्ट पर उनकी बेटी ईशा देओल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ईशा ने कमेंट करते हुए लिखा हम सभी को उनकी बहुत याद आएगी। वे हमारे परिवार के सदस्य थे उनकी जगह कभी नहीं भरी जा सकती। वे मां के लिए सबसे अच्छे थे। क्या समर्पित इंसान थे। आपकी बहुत याद आएगी मेहता अंकल। उनकी आत्मा को शांति मिले।
May 09, 2021

महिलाओं के खाते में 5 हजार रुपए जमा कर रही है सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ

महिलाओं के खाते में 5 हजार रुपए जमा कर रही है सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ

नई दिल्ली : केंद्र सरकार किसानों और महिलाओं की सहायता के लिए कई कदम उठा रही है। साल 2020 लॉकडाउन में महिलाओं के जनधन खाते में हर महीने 500 रुपए जमा करवाए गए थे। अब केंद्र सरकार महिलाओं के खाते 5 हजार रुपए जमा कर रही है।

लेकिन केन्द्र सरकार सिर्फ गर्भवती महिलाओं के खाते में 5000 हजार रुपये दे रही है। ये पैसे मातृ वंदन योजना के तहत  तीन अलग-अलग किश्तों में दी जा रहे है। लेकिन 19 साल से पहले गर्भवती हुई महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
*कैसे मिलेगा फायदा*

योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रूपये गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं। इसकी पहली किश्त 1000 रूपये की है जो गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर गर्भवती महिला का पंजीकरण होने पर दिया जाता है।
जबकि दूसरी किश्त 2000 रूपये 180 दिनों के अंदर और कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दिए जाते हैं। जबकि, तीसरी किश्त 2000 रूपये की प्रसव के बाद और शिशु के प्रथम टीकाकरण का चक्र पूर्ण होने पर मिलते हैं।

*कैसे करें आवेदन*

इस योजना का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थी को www.Pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा। लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने के लिए आपके पास राशन कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता पिता दोनों का आधार कार्ड, बैंक खाते की पासबुक और माता पिता दोनों का पहचान पत्र होना जरुरी है।
May 09, 2021

हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

हरियाणा में बढ़ा लॉकडाउन, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चंडीगढ़ : हरियाणा में सरकार ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले सरकार ने 3 मई से लॉकडाउन लगाया था। अब सरकार ने एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है।

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है। हरियाणा सरकार की तऱफ से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
*लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं टैस्टिंग :*
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण बुखार, खांसी व जुकाम जैसे लक्षण दिखे तो वे तुरंत अपनी टेस्टिंग करवाएं और रिपोर्ट आने तक अपने आप को होम आइसोलेट कर ले तथा घरेलू उपाय व आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करें। इसके साथ-साथ घर पर बना ताजा और सादा भोजन करें।
तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, शुण्ठी (सूखी अदरक) एवं मुनक्का से बनी हर्बल टी/काढ़ा दिन में एक से दो बार पिएं (स्वाद अनुसार इसमें नींबू का रस या गुड़ मिला सकते हैं।) गोल्डन मिल्क 150 मि.ली. गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी चूर्ण मिलाकर दिन में एक से दो बार पिएं, 10 ग्राम च्यवनप्राश प्रतिदिन लें, सुबह-शाम दो-दो बूंद तिल/नारियल/सरसों का तेल या घी नाक के दोनों छिद्रों में लगाएं, एक चम्मच ताजा अदरक का रस और 30 मि.ली. गर्म पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर प्रतिदिन दो बार गरारा करें।
खांसी/गले में खराश के लिए नागरिक दिन में कम से कम एक बारे पुदीने के पत्ते/अजवाइन डालकर पानी की भाप लें, खांसी या गले मे खराश होने पर लौंग के चूर्ण को गुड़ या शहद मिलाकर दिन में दो से तीन बार लें। अधिक तकलीफ होने पर निकट के चिकित्सक से परामर्श लें।
इसके अलावा नागरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर करने के लिए पूरा दिन गर्म पानी पिएं। इसके अलावा वे प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें अच्छी नींद ले व तनाव मुक्त रहे, भोजन बनाने में हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का प्रयोग करें।
May 09, 2021

पश्चिमी बंगाल की युवती के साथ दुष्‍कर्म का केस दर्ज, 4 किसान नेताओं समेत 6 नामजद

टीकरी बॉर्डर के धरने में आई पश्चिमी बंगाल की युवती के साथ दुष्‍कर्म का केस दर्ज, 4 किसान नेताओं समेत 6 नामजद

बहादुरगढ़ : खेती कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन बड़े विवाद में आ गया है। बवाल हरियाणा-दिल्ली के बॉर्डर पर झज्जर जिले के टीकरी में चल रहे धरने में आई पश्चिमी बंगाल की एक युवती की मौत के बाद खड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण से मरी इस युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप भी उठा है। इस मामले में पुलिस ने कुल 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसमें 4 किसान नेताओं के नाम शामिल है, वहीं आदोलन से जुड़ी दो महिला वालंटियरों पर अंगुली उठी है।
बता दें कि 10 दिन पहले युवती की कोरोना से मौत होने के बावजूद किसानों ने शव यात्रा निकाली थी। हालांकि कोरोना संक्रमित का एक निश्चित गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्‍कार किया जाता है। किसान आंदोलन के बीच कोरोना से यह पहली मौत थी। इसी बीच युवती के साथ कुछ गलत होने की बातें भी सामने आई थी, लेकिन इस बात को अनदेखा कर दिया गया और कहा गया कि युवती की मौत तो कोरोना से हुई है। हालांकि युवती कोरोना संक्रमित थी, मगर किसानों का कहना था कि उन्‍हें बदनाम करने के लिए दुष्‍कर्म होने जैसी बातें की जा रही हैं। युवती का अंतिम संस्‍कार तो कर दिया गया, लेकिन दुष्‍कर्म होने का मामला गरमाया रहा। शनिवार को संयुक्त मोर्चा की मीटिंग हुई थी।
अब युवती के पिता के बयान पर अब बहादुरगढ़ शहर थाने में मामला दर्ज हुआ है। आरोपी किसान सोशल आर्मी से जुड़े हैं, जिनकी पहचान अनिल मलिक, अनूप सिंह, अंकुश सांगवान, जगदीश बराड़, कविता आर्य और योगिता सुहाग के रूप में हुई है। दुष्‍कर्म केस दर्ज होने के बाद इस बात की चर्चा हर तरफ हो रही है। वहीं अब बड़ा सवाल ये भी है कि दुष्‍कर्म का मामला तो दर्ज हो गया है, मगर युवती के शव का अंतिम संस्‍कार किए जाने से जांच किस तरह से आगे बढ़ेगी।
May 09, 2021

जींद के निजी अस्पताल में मची है लूट, मरीज को एडमिट करने का मांगा प्रतिदिन खर्चा 50 हजार

जींद के निजी अस्पताल में मची है लूट, मरीज को एडमिट करने का मांगा प्रतिदिन खर्चा 50 हजार 

जींद : जींद के पटियाला चौक क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल द्वारा मरीज को दाखिल करने के लिए प्रतिदिन 50 हजार रुपए का खर्चा बताने की शिकायत मिली है। शिकायत पर रोडवेज जीएम एवं नोडल आफिसर बिजेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में छापामारी की गई। टीम द्वारा अस्पताल तथा उनके रिकार्ड को चैक किया गया। अस्पताल में कोईमरीज दाखिल नहीं मिला। फिलहाल टीम इस मामले में कानूनी पक्ष लेगा और उसके बाद आगामी कार्रवाई के लिए डीसी को मामला भेजा जाएगा।

पटियाला चौक क्षेत्र निवासी सुमित के पिता का आक्सीजन लेवल कम होने के चलते उसे भर्ती करने के लिए उसे निजी अस्पताल के डॉक्टर से फोन पर संपर्क किया। जब फोन पर सुमित ने डॉक्टर से प्रतिदिन चार्ज पूछा तो उसे 50 हजार रुपए बताया गया। इसके बाद उसने फोन काट दिया। यह मामला प्रशासन के संज्ञान में लाया गया। डॉक्टर व मरीज के अटेंडेंट की रिकार्डिंग जीएम रोडवेज बिजेंद्र हुड्डा को भेजी गई। इसके बाद जीएम रोडवेज ने निजी अस्पताल में छापेमारी की। साथ ही में डिप्टी सीएमओ डॉ. रघुबीर पूनिया भी साथ थे। टीम ने अस्पताल तथा उनका रिकार्ड चैक किया गया, जिसमें कोई मरीज अस्पताल में दाखिल नहीं मिला। इसके बाद टीम वापस आ गई। फिलहाल डॉक्टर के वायस सेंपल की जांच करवाई जाएगी। उसके बाद ही प्रशासन की तरफ से आगामी कार्रवाई की जाएगी।
जींद के जीएम एवं नोडल ऑफिसर बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि सूचना मिलने पर निजी अस्पताल में टीम गई थी लेकिन वहां कोई मरीज दाखिल नहीं मिला। डॉक्टर व मरीज की परिजन की बातचीत है, जिसमें वह ज्यादा राशि की मांग कर रहा है। यह आवाज डॉक्टर की है या नहीं, इसकी जांच करवाई जाएगी। उसके बाद कानूनी राय लेकर मामला डीसी जींद को भेजा जाएगा। उनके आदेश अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।
 
May 09, 2021

हरियाणा में 10 के बाद बिगड़ेगा मौसम, 12-14 को तेज आंधी के आसार

हरियाणा में 10 के बाद बिगड़ेगा मौसम, 12-14 को तेज आंधी के आसार

हिसार : हरियाणा में मौसम 15 मई तक आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। हरियाणा में 9 व 10 मई को मौसम गर्म परन्तु बीच- बीच में हल्के बादल व हवाएँ चलने की संभावना है। एक और पश्चिमीविक्षोभ  के आंशिक प्रभाव के कारण राज्य में 11 मई की रात्रि से मौसम में फिर से बदलाव आने की संभावना है।

पश्चिमीविक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के उपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से 12 मई से 14 मई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज गति से धूलभरी हवाएँ चलने व गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है जिससे दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढोतरी दर्ज होने की संभावना है।
*मौसम पूर्वानुमान आधारित कृषि सलाह:-*

गेहूं के भूसे/तूड़ी को सुरक्षित स्थानों पर अब तक न रखा हो या अच्छी प्रकार से नही ढका हो तो तेज हवा चलने व बारिश की संभावना को देखते हुए जल्दी से जल्दी तूड़ी को ढके या सुरक्षित जगह रखे|

मंडी में गेहूं ले जाते समय तिरपाल अपने साथ अवश्य रखे ताकि संभावित बारिश से अनाज को भीगने से बचाया जा सके।

बारिश की संभावना को देखते हुए नरमा की बिजाई के लिए तैयार खेत में नमी संचित करे व अगले दो तीन दिन बिजाई रोक ले।
May 09, 2021

सीआईए ने 115 पेटी शराब के साथ किया एक गिरफ्तार

सीआईए ने 115 पेटी शराब के साथ किया एक गिरफ्तार

-लोकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने व बिना लाईसैंस के रखी हुई थी शराब
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सीआईए इंचार्ज मनीष सहारण की टीम द्वारा गावं डाहौला से गुप्त सूचना के आधार पर 115 पेटी (1380 बोतल) शराब बरामद की है। इस संबंध में डाहौला निवासी सितार सिहं पुत्र धर्मसिहं को गिरफ्तार किया गया है। 
सीआईए इंचार्ज मनीष सहारण ने बताया कि शुक्रवार शाम को सीआईए की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए बस अड्डा नगुरा पर मौजूद थी। इस बीच उप निरिक्षक कुलदीप सिहं को गुप्त सूचना मिली कि गावं डाहौला में अवैध तौर पर शराब बेचने वाले सितार सिहं ने काफी मात्रा में शराब की पेटियां अपने मकान में रखी हुई है। इस सूचना पर सीआईए की टीम ने सितार सिहं के मकान पर रेड की तो उसके मकान से अन्दर से 115 पेटी (1380 बोतल) शराब बरामद हुई। आरोपी सितार सिहं ने अपने मकान में शराब रखने व कोरोना महामारी के दौरान लाॅक-डाउन के सम्बन्ध में सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों की उल्लंघना करने पर उसके खिलाफ थाना अलेवा में जुर्म धारा 188 आईपीसी व 61-4-20 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। 
गिरफ्तारी के बाद शनिवार को सितार सिंह को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन न्यायिक हिरासत के लिए कोविड-19 की पालना करते हुए हिसार जेल भेजने के आदेश जारी किए गए है।
May 09, 2021

टिकैत ने कहा- सरकार कैंप लगाए, किसान वैक्सीनेशन को तैयार

टिकैत ने कहा- सरकार कैंप लगाए, किसान वैक्सीनेशन को तैयार

बहादुरगढ़ : कृषि कानूनाें काे रद्द करवाने के लिए किसान टिकरी बाॅर्डर पर धरना दे रहे हैं। किसानों की संख्या कम होने पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली के मोर्चा पर किसान ज्यादा एक साथ बैठने की भीड़ नहीं कर रहे। यह अच्छी बात है, पर किसान जाने वाले नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि यहां पर वैक्सीनेशन शिविर लगवाए। यह बात किसान नेता ने पहली बार कही कि किसान वैक्सीन लगवाना चाहते हैं। इससे पहले वैक्सीनेशन का विरोध हो रहा था। टिकैत ने कहा कि टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन को शनिवार को 162 दिन हो गए, लेकिन सरकार ने कोई बात नहीं की। किसानों की मांग अधूरी रह गई।
इससे साफ हो गया कि सरकार कोई बात नहीं करेगी। अब 26 मई को दिल्ली के मोर्चे पर को किसानों को 6 महीने हो जाएंगे। इसके बाद एक बार फिर आंदोलन पर आगे का बड़ा फैसला लिया जाएगा। किसान गर्मी फिर बरसात व सर्दी के लिए भी तैयार हैं।
May 09, 2021

कोरोना बचाव में कुप्रबंधन पर केंद्र व राज्य सरकार जिम्मेवार-परमिंद्र ढुल

कोरोना बचाव में कुप्रबंधन पर केंद्र व राज्य सरकार जिम्मेवार-परमिंद्र ढुल

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जुलाना के पूर्व विधायक परमिंद्र सिंह ढुल ने कोरोना से लडऩे के लिए मेडिकल व्यवस्था प्रबंधन में खामियों के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार को जिम्म्मेदार ठहराया है। मेडिकल व्यवस्था के कुप्रबंधन पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के समय में भी सरकार कोरोना के इलाज से जुड़ी वस्तुओं पर भारी भरकम टैक्स वसूल रही है। ऐसा होने से कोरोना का इलाज बेहद महंगा सिद्ध हो रहा है। शनिवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए परमिंद्र सिंह ढुल ने कहा कि सरकार जहां कोविड की वैक्सीन पर 5त्न कर वसूल रही है, वहीं एम्बुलेंस खरीदने पर भी 28त्न जीएसटी ले रही है। इसी प्रकार अलग-अलग कीमत के मुताबिक पीपीई किट पर भी 5त्न और 12त्न जीएसटी वसूला जा रहा है। वहीं कोरोना टेस्ट किट पर 12त्न, मास्क पर 5त्न, वेंटिलेटर पर 12त्न और सैनिटाइजर पर 18त्न टैक्स वसूल किया जा रहा है। इसी प्रकार से ग्लव्स, इंफ्रारेड थर्मामीटर, निस्संक्रामक, टिशू पेपर, फेसशिल्ड, डिस्पोजेेबल बैग, आदि पर 5त्न से 28त्न तक टैक्स लगाया जा रहा है। उन्होंने कि जहां सरकार को टैक्स सरंचना में रियायत देकर कोरोना इलाज को सस्ता बनाना चाहिए था, वहां आज सरकार कोरोना से अपने खजाने भर रही है। अपने ही देश के नागरिकों के प्रति यह सरकार के असंवेदनशील होने की एक बड़ी निशानी है।
उन्होंने कहा कि जहां कोरोना की पहली लहर में देशभर के गरीब मजदूर व दिहाड़ीदार निशाना बने थे, उसी प्रकार अब दूसरी लहर में गरीब मजदूर के साथ साथ मध्यम वर्ग निशाने पर आ गया है। सरकार के व्यवस्था कुप्रबंधन की वजह से यह सब कुछ हो रहा है। दूसरी लहर से लडऩे के लिए सरकार को व्यापक मेडिकल प्रबंधन करने चाहिए थे, मगर सरकार की दिलचस्पी चुनावी नीति बुनने में लगी रही। जिस वक्त ऑक्सीजन तथा दवाओं का प्रबंधन करना चाहिए था, उस वक्त चुनावजीवी सरकार किसानों-मजदूरों को आतंकवादी कहकर देशभर में चुनाव भ्रमण करने में लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि जब से वैक्सीन निर्माताओं ने निजी संस्थानों, केंद्र व राज्यों के लिए अलग-अलग कीमतें सार्वजनिक की हैं, तब से टीकाकरण अभियान धीमा हो गया है।
May 09, 2021

ऑक्सीजन पर सुप्रीम कोर्ट का कदम, नेशनल टास्क फोर्स का गठन

ऑक्सीजन पर सुप्रीम कोर्ट का कदम, नेशनल टास्क फोर्स का गठन

नई दिल्ली   : देश पर कोरोना वायरस जैसी बड़ी विपदा आई हुई है और इस बीच ऑक्सीजन पर बड़ी मार दिख रही है। मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है और ऐसे में उनकी जान भी चली जा रही है। फिलहाल, सरकार से इस बारे में खूब कहने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन के इंतजामात अपने हाथ में ले लिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर शनिवार को सुनवाई की और एक नेशनल टास्क फोर्स का गठन करने का फैसला लिया। बताया जाता है कि इस टास्क फोर्स में 12 सदस्य होंगे। 12 सदस्यों की यह टास्क फोर्स पूरे देश में ऑक्सीजन की जरूरत और वितरण पर नजर रखेगी।
 
May 09, 2021

दीपक कौशिक ने कोविड-19 जागरूकता अभियान किया शुरू

दीपक कौशिक ने कोविड-19 जागरूकता अभियान किया शुरू

*गत वर्ष भी जन जागरण अभियान के तहत किए कई आयोजन*
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोविड-19 कोरोनावायरस की दूसरी लहर और भी भयानक विकराल रूप लेकर उभरी है हम सबको सावधानियों के साथ इस लड़ाई को हर हाल में जीतना है इसके लिए संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता है संस्कार भारती के प्रांत चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने एक बार फिर कोविड-19 के खिलाफ अपनी तूलिका व रंगों के माध्यम से व्यंग चित्र बनाकर मुहिम की शुरुआत की है जिसमें कोविड-19 का कोरोना अभियान से लेकर वैक्सीन कि हर व्यक्ति को जरूरत पर बल देते हुए 2 गज दूरी मास्क है जरूरी जैसे संदेशों के साथ नए चित्रों की रचना कर सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस के बीच अलख जगा रहे हैं। इससे पूर्व गत वर्ष उन्होंने अपनी कला को हथियार बनाकर जींद शहर की मुख्य सड़कों पर चित्रकारी एवं 700 फुट की लाइव पेंटिंग, हस्ताक्षर अभियान व मास्क वितरण के कई आयोजनों को आम जनमानस के बीच सफलतापूर्वक आयोजित किए एक बार फिर वह अपनी कला के माध्यम से समाजिक चेतना व कोविड-19 के फैलाव को कैसे रोका जा सकता है इस पर चित्रकारी करके आम जनमानस को समझाने के प्रयास में लगे हैं।
May 09, 2021

अस्पतालों में भर्ती होने के लिए बदला नियम, अब कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होना जरुरी नहीं, देखिये नई गाइडलाइंस

अस्पतालों में भर्ती होने के लिए बदला नियम, अब कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव होना जरुरी नहीं, देखिये नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली : कोरोना रोगियों को अस्पताल में भर्ती किए जाने की राष्ट्रीय नीति में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदलाव किया है। नई नीति के मुताबिक कोविड वायरस से संक्रमित किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करने के लिए पॉजिटिव सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।

यानी कि अब मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाए जाने के लिए कोविड-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। पहले अस्पतालों में भर्ती करवाने के लिए कोविड की पॉजिटिव रिपोर्ट या फिर सीटी-स्कैन की जरूरत होती थी।
कोविड-19 के संदिग्ध मामले वाले मरीज को केस की गंभीरता के मुताबिक संदिग्ध वॉर्ड सीसीसी, डीसीएचसी और डीएचसी में भर्ती किया जाएगा। किसी भी मरीज को किसी भी वजह से सेवाएं देने से मना नहीं किया जाएगा।
इसमें ऑक्सीजन या आवश्यक दवाएं जैसी दवाएं शामिल हैं, भले ही रोगी किसी अलग शहर का रहने वाला हो।

नई नीति के मुताबिक किसी भी मरीज को उस शहर में, जहां अस्पताल स्थित है वैध पहचान पत्र न उपलब्ध करा पाने में सक्षम न होने पर प्रवेश देने से मना नहीं किया जाएगा। अस्पताल में प्रवेश जरूरत के आधार पर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,38,270 पर पहुंच गई है जबकि 4,01,078 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,18,92,676 हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 37,23,446 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 17.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.90 प्रतिशत हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक सात मई तक 30,04,10,043 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,08,344 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है।