Breaking

Saturday, May 22, 2021

May 22, 2021

हरियाणा सरकार की बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

हरियाणा सरकार की बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, लिया ये फैसला


पंचकुला : हरियाणा सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। कोरोना संक्रमण काल में बिजली उपभोक्ताओं के लिए सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। इसमें बिजली उपभोक्ताओं को काफी फायदा मिलेगा।
आदेश के मुताबिक जिन उपभोक्ताओं को बिजली के बिल अदा करने के लिए 3 मई 2021 से 24 मई 2021 तक का वक्त दिया गया था, अब वो उपभोक्ता बिना किसी चार्ज के 3 जून 2021 तक अपने बिल जमा करवा सकेंगे।
May 22, 2021

हरियाणा में ताउते का प्रभाव : रोहतक समेत कई जिलों में हुई बारिश

हरियाणा में ताउते का प्रभाव : रोहतक समेत कई जिलों में हुई बारिश

हिसार : प्रदेश के कई जिले में ताउते तूफान का प्रभाव देखने को मिला। शुक्रवार सुबह तेज हवा के साथ अधिकतर क्षेत्रों में झमाझम बरसात हुई। बारिश यह सिलसिला प्रदेश के रोहतक, हिसार जींद, झज्जर समेत कई जिलों में रुक-रुककर चलता रहा। बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया है। वहीं लोगों को अनेक क्षेत्रों में जलभराव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही ताउते चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अलर्ट जारी किया था। ओर 21 मई को बारिश की संभावना जताई थी। ताउते तूफान के कारण मई माह में हुई बरसात कपास व गन्ने की फसल के लिए फायदेमंद साबित होगी। ऐसे में दोनों फसलों की ग्रोथ अब बेहतर होगी। वहीं हरे चारे की फसल ज्वार को भी फायदा पहुंचा है। इसके अतिरिक्त जो किसान खेतों में सिंचाई करके फसलों की बिजाई करने की योजना बना रहे थे, उन किसानों का भी अब सिंचाई का खर्च कम हो गया है। यही नही मौसम ठंडा होने से बीज बेहतर ढंग से उग पाएगा। हालांकि कृषि विभाग ने किसानों का आह्वान किया है कि धान जैसी फसल की अभी रोपाई न करे।
May 22, 2021

जींद में छापा मारने गई टीम से मारपीट, मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज

जींद में छापा मारने गई टीम से मारपीट, मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज



जींद : स्टेरायड की दवाइयां बेचने के मामले में छापा मारने गई टीम के साथ भड़ताना गांव स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने मारपीट की। टीम के कागजात छीन लिया गया। पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर की शिकायत पर मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। ड्रग इंस्पेक्टर मनदीप मान ने पुलिस को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 19 मई की रात को डाटा एंट्री ऑपरेटर राजकुमार, लैब सहायक विक्रम के साथ मैसर्ज दीया मेडिकल स्टोर आर्य चौक गांव भड़ताना में जांच के लिए गया था। वहां ड्रग कास्मेटिक एक्ट 1940 व नियम 1945 में दिए गए प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया।
वहां मौजूद अनिल सांगवान ने अपने आपको दुकान का प्रोपराइटर कम रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट बताया। वह स्टेरायड दवाओं के खरीद बिक्री का रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर रहा। जबकि बिना डॉक्टर के पर्चे के विभिन्न प्रकार की दवाएं बेच रहा था। इसके साथ ही वह अवैध रूप से एलोपैथिक दवाओं की प्रेक्टिस करता पाया गया। इसके चलते टीम ने दुकान को सील कर दिया तथा दुकान की चाबी एक सीलबंद लिफाफे में बंद करके उसको दे दी गई। कार्रवाई के बाद टीम जाने लगी तो उसने गांव के लोगों को बुला लिया। उन लोगों ने टीम के साथ मारपीट की और कार्रवाई से संबंधित सभी कागजात छीन कर जान से मारने की धमकी दी।
May 22, 2021

5जी से कोरोना फैलने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए आदेश

मुख्य सचिव ने DC व SP को 5जी से कोरोना फैलने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए आदेश


चण्डीगढ़ : जब से 5G टेस्टिंग चल रही से तब से कोरोना बढ़ने की अफवाहे भी बढ़ती जा रही है। इसी के चलते हरियाणा सरकार 5जी से कोरोना फैलने की अफवाहों को लेकर सतर्क हो गई है। ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। हरियाणा के मुख्य सचिव विजयवर्धन ने वीरवार रात  सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआइ) के पत्र पर कड़ा संज्ञान लेते हुए 5G से कोरोना होने की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और टेलीकाम इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर यह निर्देश दिए हैं।इस पत्र में 5जी टेस्टिंग की अफवाहों के बाद टेलीकॉम टावरों को पहुंचाए गए नुकसान का जिक्र करते हुए, इसे तुरंत रोकने को कहा गया है।
यूपी के बाद हरियाणा ने भी 5जी से कोरोना होने की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कमर कस ली है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का हवाला देते हुए मुख्य सचिव ने लिखा है कि 5जी से कोरोना नहीं फैलता।

Friday, May 21, 2021

May 21, 2021

राम रहीम को इस जगह लेकर गई है पुलिस, बीमार मां से इलाज के लिए मिली है पैरोल

राम रहीम को इस जगह लेकर गई है पुलिस, बीमार मां से इलाज के लिए मिली है पैरोल


गुरुग्राम : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को आज सुबह सवा छह बजे सुनारिया जेल से पैरोल दे दी गई है। वो अब 48 घंटे के लिए बाहर रहेंगे। राम रहीम को गुरुग्राम के मानेसर इलाके में एक फार्म हाउस पर पहुंचाया गया है। यह फार्म हाउस किसी जानकार का बताया जा रहा है। वहीं इसी फार्म हाउस में राम रहीम की मां भी रहेंगी। उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा है।

साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी राम रहीम को सुनारिया जेल से पैरोल मिल गई है। पुख्ता सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक राम रहीम को 48 घंटे के लिए पैरोल दी गई है। इस दौरान उनके साथ पुलिस की टीम मौजूद रहेगी। बताया जा रहा है कि राम रहीम से पैरोल के वक्त गुरुग्राम में रखा जाएगा।

बताया जा रहा है कि राम रहीम को पैरोल के बाद गुरुग्राम लेकर जाया गया है। जहां पर उनकी मां को भी बुलाया गया है। आपको बता दें कि राम रहीम ने इस बार इमरजेंसी पैरोल की मांग की थी जिसमें बीमार मां के इलाज का हवाला दिया गया था।

आपको बता दें कि साध्वी यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे राम रहीम को बीते साल 24 अक्टूबर को एक दिन की गुपचुप तरीके से पैरोल दी गई थी। इसके लिए भारी सुरक्षा तैनात की गई थी और बताया जा रहा है कि राम रहीम को गुरुग्राम के अस्पताल में अपनी मां के पास लेकर गए थे। वहां पर पूरा दिन रहने के बाद शाम को ही जेल में वापस लाया गया था।

गौरतलब है कि राम रहीम पैरोल के लिए कई बार याचिका लगा चुका है। अपनी मां की बीमारी और इलाज का हवाला देते हुए कई बार पैरोल मांगी गई है लेकिन अभी तक पैरोल नहीं मिल सकती है। लेकिन एक दिन की छुट्टी 24 अक्टूबर को दी गई थी।

 
 

Wednesday, May 19, 2021

May 19, 2021

सिरसा में बीपीएल कार्ड धारकों को बड़ी राहत

सिरसा में बीपीएल कार्ड धारकों को बड़ी राहत, मिलेगी आर्थिक सहायता, जानिये कैसे ?

सिरसा : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब सिरसा ने बी पी एल कार्ड धारकों को राहत दी है। कोरोना संक्रमित हो चुके बीपीएल परिवारों को निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए राज्य सरकार पांच हजार रुपये प्रतिदिन की आर्थिक सहायता देगी। सात दिनों के इलाज के लिए अधिकतम 35 हजार रुपये की राशि जारी की जाएगी।
यह राशि इंडोर ट्रीटमेंट लेने के लिए कोविड अस्पताल को सीधे जारी की जाएगी, जोकि बिल में कटौती हो जाएंगे। इसके साथ ही होम आइसोलेट रहकर इलाज लेने वाले बीपीएल परिवार को राज्य सरकार पांच हजार रुपये की सहायता देगी। यह स्कीम पांच मई से प्रदेशभर में लागू हो गई है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए संक्रमित मरीज की कोविड रिपोर्ट, सीटी स्कैन, एक्स रे, परिवार पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि को कोविड अस्पतालों में जीएमडीए पोर्टल के माध्यम से अपलोड करना होगा। सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक योजना का लाभ प्रदेश के सामान्य परिवारों को भी दिया गया है।
सामान्य परिवारों को चिकित्सा सुविधा के लिए एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आर्थिक सहायता उपलब्ध रहेगी। उन्हें भी अधिकतम सात दिनों के इलाज के लिए राशि मुहैया करवाई जाएगी।
सिरसा के नागरिक अस्पताल के सी एम ओ मनीष बंसल ने बताया की राज्य सरकार ने प्रदेश के बीपीएल परिवारों के कोरोना संक्रमित होने पर आर्थिक सहायता देने की योजना शुरू की गई है। योजना के तहत निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे बीपीएल परिवारों को प्रतिदिन के हिसाब से पांच हजार रुपये की राशि जारी होगी। अधिकतम सात दिन तक इलाज के लिए राशि मिलेगी।
यह राशि सीधे कोविड अस्पताल को जारी होगी, जोकि बिल में से कटौती हो जाएंगे। इसके अलावा होम अाइसोलेट बीपीएल परिवार के लिए पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता का भी प्रावधान है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
May 19, 2021

घर में घुसकर पहले बड़ी बहन से किया दुष्कर्म, 5 दिन बाद छोटी को बनाया शिकार, अश्लील वीडियो भी बनाई

घर में घुसकर पहले बड़ी बहन से किया दुष्कर्म, 5 दिन बाद छोटी को बनाया शिकार, अश्लील वीडियो भी बनाई

सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत के एक गांव में हैवानियत की हद पार करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने दो विवाहित बहनों से चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे गए। महिला थाना पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार गोहाना क्षेत्र के एक गांव में दो सगी बहनों की शादी हुई है। इनमें से बड़ी बहन ने आरोप लगाया कि गांव के दो युवक 25 अप्रैल की रात को दीवार फांद कर उनके घर में घुस आए थे।
दोनों ने उसे दबाव में लेकर उसके पति को जबरन नशीला पदार्थ पिलवाया। इसके बाद चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से वीडियो भी बना लिया।

उन्होंने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि पांच दिन बाद दोनों आरोपी दोबारा दीवार फांद कर उनके घर में घुसे और उसकी छोटी बहन से दुष्कर्म किया। इस दौरान भी उन्होंने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

दोनों बहनों ने डर के कारण किसी को इस बारे में नहीं बताया लेकिन उन्होंने सोमवार को परिजनों को सब कुछ बता दिया। महिला थाना गोहाना की एसएचओ सुदेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
May 19, 2021

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के नाम से फर्जी ट्वीट करना पड़ा भारी

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के नाम से फर्जी ट्वीट करना पड़ा भारी
अम्बाला  : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के नाम पर फर्जी ट्वीट करने के मामले में साइबर क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक की गिरफ्तारी अंबाला, जबकि दूसरे को यमुनानगर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों में तेजली जगाधरी निवासी रोहित पुत्र जितेंद्र और टूंडला निवासी प्रहलाद पुत्र मामचंद शामिल हैं। दोनों आरोपियों को मंगलवार को पंचकूला अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
 गौरतलब है कि गृह मंत्री अनिल विज ने कुछ दिन पहले पुलिस बताया था कि किसी ने उनके ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर राज्य में लॉकडाउन के बारे में फर्जी पोस्ट प्रसारित किया। फर्जी ट्वीट में दावा किया गया कि हरियाणा में लॉकडाउन 20 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस मामले में अनिल विज ने हरियाणा के डीजीपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था, जिसके बाद साइबर क्राइम टीम आरोपितों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान आरोपियो से पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने फर्जी ट्वीट क्यों बनाया।
May 19, 2021

सीएम मनोहर लाल माफी मांगे अन्यथा कार्यवाई करे राज्यपाल--कांग्रेस

सीएम मनोहर लाल माफी मांगे अन्यथा कार्यवाई  करे राज्यपाल--कांग्रेस
-हिसार घटना की निंदा करते हुए कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम सीटीएम को सौंपा ज्ञापन
जींद : ( संजय कुमार ) कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार घटना पर माफी मांगे या फिर उनके खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में मंगलवार को कांग्रेसियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम सीटीएम दर्शन एफव को ज्ञापन सौंपा। खट्टर या 
ज्ञापन देने वालों में मुख्यतया युवक कांग्रेस के जिला प्रधान अमनदीप बेलरखं, प्रमोद सहवाग, रणबीर पहलवान, प्रदीप गिल, प्रो. रमेश सैनी, ज्योति ग्रोवर व पार्षद नरेश सैनी, ऋषिपाल सिहाग शामिल थे। 
सीटीएम दर्शन यादव को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि  16 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोविड-19 के सभी नियमों को ताक पर रखकर हिसार में एक अस्थाई कोविड-19 हस्पताल का उदघाटन करने गए थे। हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने वैसे तो कोरोना महामारी को लेकर प्रदेश में लॉकडाउन व धारा 144 लगाई हुई है, परंतु प्रदेश के मुखिया ही स्वयं कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अगर प्रदेश का मुख्यमंत्री ही कानून के खिलाफ कार्य करेंगे तो प्रदेश की जनता को कोविड-19 की पालना के लिए कैसे बाध्य कर पाएंगे।
ज्ञापन में राज्यपाल को याद दिलाया कि आपको ज्ञात है कि देश का किसान पिछले 6 महीने से भी अधिक समय से मोदी सरकार द्वारा थोपे गए कृषि विरोधी तीन काले कानूनों के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से लगातार संघर्ष कर रहा है। हमारे अन्नदाता की आवाज को न तो केंद्र की सरकार सुन रही है और ना ही हरियाणा की भाजपा- जजपा सरकार। हरियाणा का किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है और परेशान है। ऐसे में स्वाभाविक है कि प्रदेश के किसान ने अपनी आवाज सरकार के कानों तक पहुंचाने के लिए 16 मई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का हिसार में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया,  परंतु प्रदेश की तानाशाही सरकार के इशारे पर हरियाणा पुलिस द्वारा किसानों पर बर्बरता पूर्ण तरीके से पेलट गन, लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया गया, जिसमें सैकड़ों किसानों व महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश के अन्नदाता के साथ किए गए ऐसे घिनौने कृत्य और मुख्यमंत्री द्वारा कानून की धज्जियां उड़ाने की घोर निंदा करती है। ज्ञापन में अनुरोध किया गया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल  धारा 144 का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाए। मांग की गई कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सार्वजनिक रूप से इस बर्बर कृत्य के लिए माफी मांगे व कृषि विरोधी तीन काले कानून जल्द से जल्द रद्द किए जाएं।

Tuesday, May 18, 2021

May 18, 2021

कोरोना काल में पशुधन का भी रखें पूरा ख्याल, जानिए विशेषज्ञों की राय

कोरोना काल में पशुधन का भी रखें पूरा ख्याल, जानिए विशेषज्ञों की राय


करनाल : कोरोना संकट के इस काल में पशु पालक अपने पशुधन का भी चौकसी के साथ पूरा ध्यान रखें। उन्हें घर में ही मौजूद पोषक आहार दें और वर्तमान मौसम को ध्यान में रखते हुए ख़ूब पानी पिलाते रहें। 

पशुपालकों को मौजूदा हालात के मद्देनजर यह अहम सलाह वरिष्ठ पशु चिकित्सक और निसिंग पशु चिकित्सालय के प्रभारी डा. तरसेम राणा ने दी है। महामारी के दौर में कोरोना से खुद को बचाने और पशुओं की भी उचित देखभाल के उपायों पर चर्चा करते हुए डा. राणा ने जोर दिया कि ऐसे मौसम में अपनी देखभाल करने के साथ-साथ मवेशियों का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी है। इस मौसम में हरे चारे का अभाव हो जाने से पशुओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि हरा चारा उपलब्ध न हो तो घर और खेत में जो उपलब्ध हो, उसी से काम चलाया जाए। पशुओं को खूब पानी पिलाएं और सूखे चारे के साथ तेल या घी के साथ आटे का पेड़ा बनाकर दो-तीन दिन के अंतराल पर दिया जाए। यह पशुओं का पेट ठीक रखने में मदद करेगा। 
डा. तरसेम ने बताया कि जिस मौसम में हरा चारा अधिक होता है, उसी समय किसानों को उसे कम चारे वाले दिनों के लिए अचार बनाकर रख लेना चाहिए। क्षेत्र में अनेक उन्नतिशील किसान अब अपने स्तर पर अचार तैयार करने लगे हैं। यह अचार बाज़ार में भी आसानी से उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसे बनाने की विधि बहुत जटिल नहीं है और अधिक से अधिक किसानों को इसे अवश्य सीखना चाहिए।

*अवश्य कराएं मवेशियों का बीमा*


डा. तरसेम ने मवेशियों का बीमा कराने पर जोर देते हुए कहा कि सभी किसानों को अपने पशुधन का बीमा अवश्य करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पशु बीमा का प्रीमियम मात्र 100 रुपये होता है। दूध की उपलब्धता के अनुसार पशुओं के बीमे की राशि तय की जाती है। उदाहरण के तौर पर यदि 20 लीटर तक दूध देने वाला पशु हो तो 80000 रुपये तक का बीमा हो सकता है। बीमा हो जाने पर इसकी एक प्रति किसानों को भी दे दी जाती है। उन्होंने पशुओं का पेट ठीक रखने के लिए ज्वार का अचार बनाने की सलाह दी।

*एनडीआरआइ ने भी जारी की एडवायजरी*


कोरोना काल में कायम संवेदनशील स्थिति को देखते हुए करनाल स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान की ओर से भी एडवायजरी जारी की जा चुकी है। इसमें पशुओं और विशेष रूप से दुधारू मवेशियों का ध्यान रखने से जुड़ी बहुपयोगी जानकारी दी गई है। इसका विस्तृत ब्यौरा एनडीआरआइ की वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है। जबकि पशुपालकों के सवालों, समस्याओं और शंकाओं का समाधान करने के लिए हैल्पलाइन फोन सेवा भी शुरू की गई है।
 
May 18, 2021

पौली गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन-गांव को किया गया सील,

पौली गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

-गांव को किया गया सील, पुलिस रहेगी तैनात

जींद/जुलाना :( संजय तिरँगाधारी ) जुलाना क्षेत्र के गांव पौली को प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया। गांव को चारों तरफ से सील किया गया है। गांव में पुलिस बल भी तैनात रहेगा और नियमों का सख्ती से पालन करवाएगा। सोमवार को दोपहर बाद थाना प्रभारी समरजीत गांव में पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया। नाकों पर डीएसपी धर्मबीर ने भी दौरा किया। डीएसपी धर्मबीर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण घरों में रहें और अपने मुंह पर मास्क लगाएं। समय समय पर हाथों को धोएं। डीएसपी ने कहा कि गांव में मुनादी करवाई जाए ताकि लोग सामुहिक रूप से हुक्का और ताश ना खेंले। पौली गांव में एक माह में 13 मौतें हो चुकी हैं और पांच केस एक्टिव हैं। प्रशासन द्वारा घर घर जाकर सर्वे भी किया गया है और गांव में सैनिटाइज भी करवाया गया है। अब गांव को चारों ओर से सील कर दिया गया है। गांव के एक नाके पर पुलिस तैनात रहेगी तो अन्य पर ग्रामीण मोर्चा संभालेंगे।
-वर्जन-
गांव को प्रशासन के निर्देशानुसार चारों ओर से सील किया गया है। गांव में बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगी। गांव के नाकों पर ग्रामीणों को तैनात किया गया है जहां पर मास्क व सैनिटाइजर भी रखे गए हैं। नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।
सुंदर सिंह, सरपंच पौली।
May 18, 2021

जुलाना के 38 गांवों छह गांवों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

जुलाना के 38 गांवों छह गांवों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

-मालवी में 16 तो ब्राह्मणवास गांव में छह मौतें होने के बाद प्रशासन आया हरकत में


जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जुलाना खंड के 38 गांवों में से छह गांवों में प्रशासन द्वारा कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड गांव के स्कूलों में बनाए गए हैं। इनमें 56 बेड लगाए गए हैं। गांवों में कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की देखभाल के लिए आशा वर्करों की ड्यूटी लगाई गई है। स्कूलों में बेड तो लगा दिए गए हैं, लेकिन अभी तक कोई भी मरीज दाखिल नहीं हुआ है हालांकि प्रशासन द्वारा आइसोलेशन वार्डों में सैनिटाइजर, मास्क व भाप देने की मशीन स्टीमर भी लगाई गई है, लेकिन ऑक्सीजन की कोई भी सुविधा अभी तक किसी भी गांव में नहीं की गई है। प्रशासन द्वारा गांवों में सर्वे किया जा रहा है। सर्वें के आधार पर ही सैंपलिंग की जाएगी। पौली, नंदगढ़, लिजवाना कलां, मालवी, शामलो कलां व किनाना में प्रशासन ने सरकारी स्कूलों में आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं। जिनमें 10 बेड एक गांव के हिसाब से लगाए हैं। क्षेत्र के गांव मालवी के सरपंच रामकला जांगड़ा ने बताया कि गांव में दो कोरोना संक्रमितों सहित 16 लोगों की मौत एक माह में हो चुकी है। गांव में प्रशासन ने अभी तक सैनिटाइज भी नही करवाया है हालांकि गांव के सरकारी स्कूल में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, लेकिन यहां पर मरीजों के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। गांव में सर्वे किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर गांव ब्राह्मणवास में भी पांच लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक गांव में प्रशासन द्वारा कोई भी सर्वे तक नहीं किया गया है और न ही आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
-वर्ज़न-
गांवों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर खंड के छह गांवों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। वार्ड का इंचार्ज ग्राम सचिव को बनाया गया है और आशा वर्कर की ड्यूटी भी लगाई गई है। गंभीर मरीजों को सीएचसी में दाखिल करवाया जाएगा। गांवों में सर्वे का काम लगातार जारी है।
शक्ति सिंह, बीडीपीओ जुलाना
May 18, 2021

सीड पेस्टीसाइड व फर्टिलाइजर एसोसिएशन प्रधान पवन डाहौला के कोरोना संक्रमितों की मदद में बढ़े हाथ

सीड पेस्टीसाइड व फर्टिलाइजर एसोसिएशन प्रधान पवन डाहौला के कोरोना संक्रमितों की मदद में बढ़े हाथ 

-अपनी ओर से 400 ऑक्सीजन मास्क व 50 ऑक्सीमिटर किये भेंट

जींद :( संजय तिरँगाधारी ) सीड पेस्टीसाइड एंड फर्टीलाइजर के प्रधान पवन गर्ग ने सोमवार को नागरिक अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. बिमला राठी से मुलाकात कर अपनी ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता काे लेकर 400 ऑक्सीजन मास्क, 50 ऑक्सीमीटर सहित दूसरा जरूरी सामान दिया। अस्पताल प्रशासन की तरफ से एसएमओ डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. संतलाल, डा. चंद्रमोहन, डा. प्रदीप मौजूद रहे। एसएमओ डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि नागरिक अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं। उनके द्वारा दिया गया सहयोग मरीजों को उपचार में काफी लाभकारी सिद्ध होगा। इस समय अस्पताल का प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन पर काम कर रहा है। डा. राजेश भोला ने कहा कि संस्था द्वारा जो सामान उपलब्ध करवाया गया है, वह चिकित्सा में सहायता तो देगा ही साथ ही मरीजों को भी इससे फायदा होगा।
May 18, 2021

घर में घुसकर कैंची से हमला कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

घर में घुसकर कैंची से हमला कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

-विगत 31 मार्च को दिया गया था वारदात को अंजाम

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) विगत 31 मार्च को पिल्लूखेड़ा मंडी के एक घर मे घुसकर कैंची से हमला कर गंभीर घायल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों को पूछताछ के लिए अदालत से दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। 
इसी 31 मार्च को को थाना पिल्लुखेडा में सूचना मिली कि कुलदीप वासी मण्डी पिल्लुखेडा व उसकी पत्नी लडाई-झगडा में लगी चोटों के कारण गंभीर घायल है। दोनों को रोहतक पीजीआई रैफर किया हुआ है। इस सुचना पर पुलिस द्वारा कुलदीप की पत्नी के बयान पर छेडछाड करने, लडाई-झगडा करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद 14 मैं को ईलाज के दौरान कुलदीप की पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद कुलदीप ने अपने बयान में बताया कि पड़ौसी विजय वासी पिल्लुखेडा मण्डी मेरी पत्नी की तरफ गंदे इशारे करता था। इस कारण वह अपनी पत्नी के साथ 30 मार्च को विजय के घर उलाहना देने के लिए गये थे। इसी से खफा होकर 31 मार्च को दोपहर समय करीब 2ः30 बजे विजय व उसका साथी साहिल एक मोटरसाईकिल पर आये। उस समय मेरी पत्नी छत पर थी व मैं नीचे काम कर रहा था।
विजय अपने हाथ में कपडे काटने की कैंची लेकर अन्दर आया और साहिल अपने मोटर साईकिल पर बाहर खडा था। विजय ने घर आते ही मेरे उपर कैंची से ताबडतोड वार किए। शोर सुन कर जब मेरी पत्नी नीचे आई तो विजय ने उस पर भी कैंची से हमला कर दिया, जिसकी 14 मई को मौत हो गई। इस आधार पर थाना पिल्लु खेडा में आरोपी विजय व साहिल के खिलाफ घर में घुस कर कैंची से हमला करने व उसमें लगी चोटों के कारण मौत होने पर मुकदमा में धारा 302 भी दर्ज कर ली गई।
थाना प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि एक आरोपी विजय वासी पिल्लुखेडा को नई अनाज मण्डी पिल्लुखेडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदातल में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया है।
May 18, 2021

तीन स्टेशन कर्मियों ने स्टेशन मास्टर का लाठी-डंडों से फोड़ दिया सिर, तीनों सस्पेंड

तीन स्टेशन कर्मियों ने स्टेशन मास्टर का लाठी-डंडों से फोड़ दिया सिर, तीनों सस्पेंड


झज्जर : तीन स्टेशन कर्मियों ने स्टेशन मास्टर का लाठी-डंडों से सिर फोड़ दिया और टांग तोड़ दी। दरअसल स्टेशन मास्टर ने कर्मचारियों को ड्यूटी करने का सलीका और नियम कायदा समझाया था। जिसके चलते गुस्से में आकर यह वारदात की गई। वारदात हरियाणा के जिला झज्जर के माछरौली रेलवे स्टेशन की है।


शिकायत मिलने पर रेलवे प्रशासन ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। अभी तीनों ही फरार हैं। जानकारी के अनुसार मूलरूप से जयपुर के आमेर थाना स्थित हरबर गांव निवासी शंकरलाल पुत्र नानकराम झज्जर के गांव माछरौली रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक हैं। शंकरलाल यहां लोकल कर्मचारियों के व्यवहार से परेशान हैं।

रविवार सुबह कांटा मैन अजय कुमार ने शंकरलाल से कहा कि उसका दोस्त उससे मिलने आया है। वह कुछ मिनट में स्टेशन पर आ जाएगा। शंकरलाल ने ड्यूटी पर मौजूद अजय कुमार को ना चाहते हुए भी जाने को कहा। यह भी कहा कि जल्द लौट आए। बताया गया कि 3 घंटे बाद भी जब अमित नहीं आया तो एसएस ने उसे फोन कर बुलाकर फटकार लगाई कि यह रवैया ठीक नहीं है।

साथ ही शंकरलाल ने यह भी कहा कि वह इसकी शिकायत रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भी करेंगे। शंकरलाल ने जीआरपी को दिए बयान में कहा कि इसके बाद अमित गुस्से में लाल होकर वहां से चला गया। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे कार से जब वापस आया तो उसके साथ कर्मचारी कांटा मैन सोमबीर और एक और गैंगमैन साथ था।

इन तीनों ने ही उसके ऊपर जानलेवा हमला किया। ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी। हमले में एसएस शंकरलाल का सिर फट गया। लाठी-डंडों से उनकी एक टांग टूट गई। इसकी सूचना लहूलुहान शंकरलाल ने किसी तरह अपने अफसरों को दी। रेलवे प्रशासन ने तीनों ही कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।
May 18, 2021

हरियाणा में पिता ने बेटी के साथ की शर्मनाक हरकत, बोली- 6 महीने से कर रहा है 'गंदा काम'

हरियाणा में पिता ने बेटी के साथ की शर्मनाक हरकत, बोली- 6 महीने से कर रहा है 'गंदा काम'

गुरुग्राम :  हरियाणा में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक कलयुगी पिता की करतूत सामने आई है जिसे जानकर आपका दिल दहल उठेगा। जी हां, एक पिता अपनी ही 13 साल की नाबालिग बेटी से 6 माह से दुष्कर्म कर रहा था। मामला गुरूग्राम के पालम विहार थाना क्षेत्र का है। 
साइबर सिटी गुरुग्राम में कलयुगी पिता ने अपने 13 साल की मासूम के साथ 6 महीने तक दुष्कर्म किया।  वहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। जब पिता गांव गया तो बेटी ने अपनी आपबीती ताऊ को बताई। बहरहाल गुरुग्राम के पालम विहार थाने में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। 
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मूलरूप से बिहार का रहने वाला आरोपी फिलहाल गुरुग्राम के गांव मोलाहेड़ा के पास एक कॉलोनी में किराए पर रहकर मजदूरी करता है। लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटे को बिहार भेज दिया, जबकि 13 साल की बेटी को गुरुग्राम में ही रोक लिया। 
बच्ची ने बताया कि आरोपी पिता ने दिसंबर में पहली बार उसके साथ रेप किया। इस बारे में किसी को भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी और उसके बाद उसने लगातार ही अपनी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए, लेकिन पिछले दिनों किसी कारण से आरोपी को बिहार में अपने गांव जाना पड़ा। इस दौरान उसने बेटी को अपने भाई के पास छोड़ गया और मासूम ने अपनी आपबीती ताऊ को बताई। बहरहाल गुरुग्राम के पालम विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। 
May 18, 2021

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सिरसा को 50 लाख व फतेहाबाद को 25 लाख रुपये दिए

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सिरसा को 50 लाख व फतेहाबाद को 25 लाख रुपये दिए 

सिरसा : हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि इस बार कोरोना फैलाव शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी हो रहा है। इसे लेकर सरकार व प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है और ग्रामीण क्षेत्र में कोविड प्रबंधन को लेकर लगातार प्रयास जारी हैं। इसी के तहत मेडिकल किटों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जहां भी जरूरत होगी गांव में मेडिकल किटें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा, उन्होंने स्वयं 50 लाख रुपये की राशि सिरसा में व 25 लाख रुपये की राशि फतेहाबाद में कोविड इलाज सुविधाओं व अन्य कोविड प्रबंधन कार्यों के लिए दी है। उन्होंने यह बात कोविड प्रबंधन को लेकर सिरसा के सीडीएलयू के सभागार में मेडिकल प्रेक्टिशनर के साथ बैठक उपरांत कही। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी की रोकथाम को लेकर सरकार व प्रशासन पूरी गंभीरता के साथ कोविड प्रबंधन कार्यों में लगी हुई है। बेहतर प्रबंधन के चलते जहां कोविड मरीजों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं, वहीं संक्रमण के फैलाव में भी कमी आई है। लॉकडाउन तथा कोरोना नियमों की पालना से कोरोना मामले घटे हैं। 
 प्रदेश के हालातों पर की विस्तार से चर्चा उन्होंने कहा कि अब पूरा फोक्स ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण फैलाव के रोकने पर है और इसके लिए प्रभावी योजनाएं बनाकर क्रियान्वित की जा रही है। गांवों में कोविड इलाज के लिए मेडिकल किटों का वितरण इन्हीं योजना में से एक हैं। गांव में कोरोना लक्षण वालों को मेडिकल किट के माध्यम से घर द्वार पर उपचार की सुविधा के सकारात्मक परिणाम आएंगे और शहरी क्षेत्र में अस्पतालों पर दबाव कम होगा। उन्होंने कहा कि अब तक सिरसा जिला में 15 हजार किटों का वितरण किया जा चुका है और 9 हजार किटें तैयार की गई हैं। हमारा लक्ष्य जिला के प्रत्येक गांव में 100 किटों के वितरण का है। बिजली मंत्री ने कहा कि जब से उन्हें सिरसा व फतेहाबाद जिला के कोविड प्रबंधन की जिम्मेवारी सौंपी गई है, तब से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठकें करते हुए संक्रमण फैलाव की रोकथाम व कोविड इलाज संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता आदि बारे योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे बेहतर प्रबंधन के चलते कोरोना मामलों में कमी आई है। इसके साथ ही लॉकडाउन व आमजन के कोविड नियमों की पालना से संक्रमण के मामले लगातार घट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा में कोरोना की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है और लगातार कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं। 


बिजली मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से देश ही नहीं पूरा विश्व आर्थिक तौर से प्रभावित हुआ है। महामारी की रोकथाम में सभी को आगे आकर सरकार व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। इस कड़ी सिरसा के समासेवियों, सामाजिक संस्थाओं आदि महामारी की रोकथाम के लिए 25 लाख रुपये की राशि के रूप में दिया गया सहयोग सराहनीय है। उन्होंने स्वयं 50 लाख रुपये की राशि सिरसा में व 25 लाख रुपये की राशि फतेहाबाद में कोविड इलाज सुविधाओं व अन्य कोविड प्रबंधन कार्यों के लिए दी है। कोविड मरीजों के इलाज व स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता में धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना बीमारी से घबराने की नहीं बल्कि सावधानी के साथ इसका मुकाबला करने की जरूरत है। संक्रमण से स्वयं का बचाव ही दूसरा की सुरक्षा है। हर कोई मास्क, सोशल डिस्टेसिंग, बार-बार हाथ धोने आदि को अपनी आदत बना ले तो जल्द ही महामारी को खत्म किया जा सकता है। कोरोना से बचाव नियमों का स्वयं भी पालन करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। बैठक में उपायुक्त प्रदीप कुमार, सीएमओ डा. मनीष बंसल, डा. एम.एम तलवार, डा. जी.के अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व मेडिकल पे्रक्टिशनर उपस्थित थे।
May 18, 2021

नगर परिषद चुनाव: कोरोना से मौत के आंकडों ने बिगाड़ा मतदाता सूची का गणित

नगर परिषद चुनाव: कोरोना से मौत के आंकडों ने बिगाड़ा मतदाता सूची का गणित

अंबाला :  नगर परिषद द्वारा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन जारी करने के बाद मतदाता की फाइनल सूची जारी की जानी बाकी है, लेकिन अब कोरोनाकाल में मौत के आंकड़ों ने मतदाता सूची का गणित बिगाड़ दिया है। अब नगर मतदाता सूची में सर्वे कराकर दोबारा से मृतक लोगों की संख्या को भी शामिल करना पड़ेगा। 

सूची के मुताबिक 31 वार्डों में करीब 170970 वोटर है। यह सूची विधानसभा सूची से मिलान कर तैयार की गई है, लेकिन अब सूची में मरने वालों की संख्या भी शामिल की जानी है। चुनाव आयोग के निर्देश पर फिलहाल मतदाता सूची का काम रोक दिया गया है। नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते मतदाता सूची का कार्य बंद कर दिया गया है। करीब 60 आपत्तियां आई थी, जिनकी सुनवाई अधिकारियों की देखरेख में होनी थी, लेकिन अगले आदेशों तक काम बंद कर दिया गया है। सूची में काेराेना से मरने वाले लोगों को संख्या भी शामिल की जानी है। मृतक लोगों के वोट भी कैंसिल होगे। 
*सात जून को मुख्यालय भेजी जानी है फाइनल मतदाता सूची*

नगर निगम से अलग होने के बाद नगर परिषद अंबाला सदर के पहली बार चुनाव होने जा रहे है। मतदाता सूची भी जारी कर दी गई है। 7 जून को नगर परिषद द्वारा फाइनल सूची बनाकर मुख्यालय को भेजी जानी है। लेकिन अब काम बंद होने के बाद मतदाता सूची का काम भी आगे बढ़ जाएगा। अब सात जून तक फाइनल मतदाता सूची नहीं भेजी जा सकेगी। जून माह के अंत तक सूची तैयार हो पाएगी। नगर परिषद का 31 वार्डों में चुनाव होना है। मतदाता सूची के बाद ही मुख्यालय द्वारा चुनाव की तिथि की घोषणा होगी। 

नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार का कहना है कि मतदाता सूची का काम लॉकडाउन के कारण बंद कर दिया गया है। कोरोनाकाल में मृतकों की संख्या भी सूची में अपडेट की जानी है। जब तक मुख्यालय से अगले निर्देश नहीं मिल जाते, तब तक काम बंद रहेगा।
May 18, 2021

हिसार मे स्कॉलर ने लैब में जहर निगलकर दी जान,मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच में जुटी पुलिस

-जीजेयू में पीएचडी रिसर्चर का खौफनाक कदम-

हिसार मे स्कॉलर ने लैब में जहर निगलकर दी जान,मौके से मिले सुसाइड नोट की जांच में जुटी पुलिस
हिसार : गुरु जंभेश्‍वर विश्‍वविद्यालय (जीजेयू ) में सोमवार को पीएचडी की एक स्कॉलर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह शहर की ही रहने वाली थी। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती लैब से मशीनें दूसरे विभाग में भेजे जाने से परेशान थी।
मृतक की पहचान हिसार के 12 क्‍वार्टर की रहने वाली सोनिया डबास के रूप में हुई है। वह जीजेयू  के बायोटैक विभाग में पीएचडी रिसर्चर थी। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे उसने विश्वविद्यालय की लैब में ही जहर निगल लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवती लैब से मशीनें दूसरे विभाग में भेजे जाने से परेशान थी। उसे लग रहा था कि उसका प्रोजेक्‍ट पूरा नहीं हो पाएगा। इसके लिए उसने वाइस चांसलर को एक पत्र भी लिखा था। यह सब खुलासा मौके से मिले डेढ़ पेज के इंग्लिश में लिखे एक सुसाइड नोट से हुआ है। बरामद सुसाइड नोट के मुताबिक युवती खुद को कमजोर बता रही है। साथ ही पूरा प्रयास करने की बात भी कह रही है। सोनिया ने लिखा है कि वह अच्‍छी बेटी नहीं है, मगर उनकी मां बहुत मजबूत है। सोनिया ने लिखा है 'मैं हार चुकी हूं। मेरी आत्‍मा चोटिल है। मुझे माफ कर देना'। पुलिस इस मामले में पता लगा रही है कि आखिर क्‍या युवती पढ़ाई के कारण ही इतनी परेशानी थी या कुछ और भी कारण रहा है। वहीं स्‍वजनों से भी पुलिस इस मामले में बात कर रही है। पुलिस विभाग की चेयरपर्सन नमिता से भी इस मामले में बातचीत कर सकती है। लड़की के पिता का कहना है कि वो कार्रवाई चाहते हैं,बेटी का एक कंप्‍यूटर था, जिसे दूसरी जगह भेज दिया गया, उसी कंप्‍यूटर में बेटी का डाटा था। मगर बार बार कहने के बाद भी लड़की की बात नहीं सुनी गई।
May 18, 2021

जींद के गांवों वाले बंद करा रहे मोबाइल टॉवर, यह है वजह

जींद के गांवों वाले बंद करा रहे मोबाइल टॉवर, यह है वजह 

जींद : जींद के गांव ईगराह और भिड़ताना में ग्रामीणों ने जियो, एयरटेल, आइडिया के मोबाइल टावर बंद करा दिए। वजह ये है कि गांव वाले कई तरह की अफवाहों और भ्रांतियों का शिकार बन रहे हैं। दरअसल  5जी ट्रायल को लेकर गांव में लोगों की भ्रांतियां खत्म नहीं हो रही हैं। लोग कह रहे हैं कि 5जी की ट्रायल चल रही है। जिस वजह से टावरों में रेडिएशन ज्यादा है। जो मानव शरीर को नुकसान पहुंचा रही है। रेडिएशन की कहानी मानव शरीर में हार्ट की समस्या बढ़ गई है। जिससे गांव में मौतें हो रही हैं। 
ईगराह गांव में निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि बुलाए गए। जिन्हें ग्रामीणों ने कहा कि वह टावरों को बंद कर दें नहीं तो ग्रामीण नुकसान पहुंचा सकते हैं। जिसके चलते टावर प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से पांच-छह दिन टावरों को बंद करने की बात मान ली। टेलीकॉम कंपनियों के पास कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है। 
अगर वह टावरों को बंद नहीं करते हैं, तो लोग टावरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ईगराह गांव में टेलीकॉम कंपनी प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की बात मानते हुए 5-6 दिन के लिए टावरों को बंद कर दिया। ताकि पता लग सके की गांव में जो मौत हो रही हैं, उनकी वजह टावरों से निकलने वाली रेडिएशन है या किसी अन्य बीमारी के कारण मौत हो रही है। 

गांव के लोगों का कहना है कि उनके गांव में पिछले दो-तीन सप्ताह में 15 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं हाल के दिनों में मौतों का आंकड़ा और बढ़ा है। ग्रामीणों ने यहां तक भी दावा किया कि जब से टावर को बंद किया गया है। उनके गांव में कोई मौत नहीं हुई है। हालांकि यह इत्तेफाक भी हो सकता है। प्रशासन भी स्पष्ट कर चुका है कि टावरों के रेडिएशन की वजह से कोई नुकसान नहीं हो रहा है। 

गांवों में 5जी की ट्रायल को लेकर फैल रही अफवाहों पर पिछले दिनों प्रशासन को बयान जारी करना पड़ा था। डीएसपी पुष्पा खत्री ने स्पष्ट किया कि जिस 5जी की ट्रायल की लोग बात कर रहे हैं और ग्रुपों में मैसेज डाले जा रहे हैं। अब तक 5जी की ट्रायल ही शुरू नहीं हुई है। ऐसे में 5जी से नुकसान को लेकर जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, वह निराधार है।

भिड़ताना गांव में भी 5G की ट्रायल को लेकर लोगों में काफी अफवाह फैली हुई है। सभी टावरों के बंद होने से गांव में नेटवर्क की दिक्कत आ गई। जिसके कारण राशन डिपो पर ऑनलाइन तरीके से राशन बांटने और पेंशन बांटने में दिक्कत आई। वहीं लोगों की फोन कॉल नही लगी। कोरोना की इस महामारी लोग पहले ही काफी परेशान है। गांवों फैली अफवाह ने और परेशानी बढ़ा दी है।


गांव के निवर्तमान सरपंच राममेहर का कहना है कि कुछ ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर टावरों को बंद कराने का फैसला लिया था। ग्रामीणों का मानना है रेडिएशन ज्यादा होने के कारण लोगों को हार्ड अटैक हो रहा है। इसलिए सोमवार को ग्रामीण डीसी से मिलेंगे और टावरों की रेडिएशन चेक कराने की मांग करेंगे। ताकि पता चल सके कि जो टावर रेडिएशन निकल रही है वह शरीर के लिए हानिकारक है या नहीं। हालांकि चिकित्सकों का मानना है कि मौत का कारण कोरोना हो सकता है। लेकिन टेस्ट ना कराने के कारण वजह स्पष्‍ट नहीं हो रही।
May 18, 2021

हिन्दू कन्या महाविद्यालय के आडिटोरियम को कोविड सेंटर में बदलने को जाहिर की इच्छा

हिन्दू कन्या महाविद्यालय के आडिटोरियम को कोविड सेंटर में बदलने को जाहिर की इच्छा

-डीसी को पत्र लिख सीमिति प्रधान अंशुल सिंगला ने कहा कि हमें भी बनाएं जनसहभागिता का हिस्सा
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोरोना महामारी से निपटने में प्रशासनिक प्रबंधों के साथ जन सहभागिता का हिस्सा बनने के लिए शहर की हिन्दू कन्या महाविद्यालय की प्रबंधक सीमिति ने भी कदम बढ़ाए है। इस महाविद्यालय की प्रबंधक सीमिति नेअपने आडिटोरियम को कोविड सेंटर में बदलने की इच्छा जाहिर की है।
सोमवार को प्रबंधक सीमिति के प्रधान अंशुल सिंगला ने डीसी डॉ आदित्य दहिया को पत्र लिखकर बताया की महामारी के चलते आजकल महाविद्यालय में पढ़ाई-लिखाई का कार्य नहीं हो रहा है। सरकारी हिदायतों व लॉक डाउन के कारण छात्राएं भी नहीं आ रही है। ऐसे में महाविद्यालय में एक बड़ा ऑडोटोरियम है, जिसका उपयोग कोविड सेंटर बनाने में किया जा सकता है। इसमें आने-जाने का अलग रास्ता भी है और बिजली-पानी का प्रबंध भी पूरा है। पत्र में आडिटोरियम को कोविड सेंटर में तब्दील करने की इच्छा जाहिर करते हुए जन सहभागिता में हिस्सा बनने की मांग की है, ताकि कोरोना महामारी से निपटा जा सके।
May 18, 2021

कोरोना पीडि़तों के लिए किसी प्रकार की जरूरत है तो उपमुख्यमंत्री से करवाएं पूरी : बिट्टू नैन

जजपा युवा जिलाध्यक्ष ने नागरिक अस्पताल का दौरा अस्पताल में सुविधाओं का लिया जायजा

--कहा अगर कोरोना पीडि़तों के लिए किसी प्रकार की जरूरत है तो उपमुख्यमंत्री से करवाएं पूरी
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जजपा के जिलाध्यक्ष बिट्टू नैन ने सोमवार को नागरिक अस्पताल का दौरा कर वहां पर कोरोना पीडि़तों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह से मुलाकात कर कोरोना पीडि़तों की सहायता के लिए जरूरतमंद उपकरणों के बारे में जानकारी ली।
इसमें बिट्टू नैन ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, समेत किसी उपकरण की जरूरत है तो वह उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर दिलवाएंगे। कोरोना पीडि़तों की सहायता के लिए उप मुख्यमंत्री ने बिट्टू नैन की जिम्मेदारी लगाई है, ताकि किसी भी अस्पताल में कोरोना पीडि़तों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके बाद उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. मनजीत चहल के साथ कोरोना पीडि़तों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की।
 इस दौरान उनके साथ जींद के शहरी प्रधान राजेश उर्फ बिट्टू जैन, जिला कार्यालय सचिव गुरदीप सांगवान भी मौजूद रहे।