Breaking

Wednesday, March 30, 2022

March 30, 2022

जन्मदिन पर आई मौत : दोस्तों संग हंसी मजाक में ब्लेड से गला कटने पर किशोर की मौत

जन्मदिन पर आई मौत : दोस्तों संग हंसी मजाक में ब्लेड से गला कटने पर किशोर की मौत
 
जींद :  झांंझ गेट पर मोबाइल ठीक करवाने आए किशोर की हंसी मजाक के दौरान गले पर ब्लेड लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत भी उसी दिन हुई जिस दिन किशोर का जन्मदिन था। मृतक परिवार का इकलौता चिराग था। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा इतफाकिया कारवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया। गांव निडाना निवासी राकेश का 16 वर्षीय बेटा राहुल परिवार के ही दो हम उम्र किशोरों के साथ मोबाइल ठीक करवाने के लिए झांझ गेट स्थित मोबाइल शॉप पर आया हुआ था। दुकान पर बैठे राहुल व उसके साथी आपस में मोबाइल फोन खोलने वाले ब्लेड को लेकर हंसी मजाक कर रहे थे। इत्तफाकिया राहुल अचानक झुक गया और तेजधार ब्लेड राहुल की गले पर जा लगा। जिससे उसकी सांस की नली में पेंक्चर हो गया। साथियों द्वारा उसे शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई।  परिजनों ने बताया कि राहुल परिवार का इकलौता चिराग था। 29 मार्च को राहुल का जन्मदिन था। मोबाइल फोन की स्क्रीन टूटने पर वह परिवार के ही हमउम्र दोस्तों के साथ उसे ठीक करवाने जींद पहुंचा था। बताया जाता है कि सांंस नली से रिसाव हुआ खून राहुल के फेफडों में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों को जायजा लिया। मृतक राहुुल परिवार का इकलौता चिराग था। राहुल के पिता राकेश जुलाना में दुकान चलातें है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के पिता राकेश के ब्यान पर इतफाकिया कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। शहर थाना के जांच अधिकारी श्रीकृृष्ण ने बताया कि हंसी मजाक में किशोर को ब्लेड लग गया था। जिससे उसकी सांस नली में छेड हो गया। खून फेफडों में जमा होने के चलते किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गर्ई। परिजनों के ब्यान पर इतफाकिया कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
March 30, 2022

दिल्ली CM केजरीवाल के घर पर बड़ा हमला... BJP और Police पर गंभीर आरोप

दिल्ली CM केजरीवाल के घर पर बड़ा हमला... BJP और Police पर गंभीर आरोप
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है| दरअसल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुछ ही देर पहले ट्वीट कर जानकारी दी है कि केजरीवाल के घर पर बड़ा हमला बोला गया है। सिसोदिया ने दो ट्वीट किये| पहले के एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- ''दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए है''। 
वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने BJP और दिल्ली Police पर गंभीर आरोप लगाया। सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा- बीजेपी के गुंडे CM केजरीवाल जी के घर पर तोड़फोड़ करते रहे। बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह उन्हें घर के दरवाज़े तक लेकर आई। 

*आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट....*

इधर, आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा गया- SHOCKING! सीएम केजरीवाल के घर पर बीजेपी के गुंडों ने किया हमला! #BJPKeGunde ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा बैरियर और बूम बैरियर तोड़े।
कश्मीर फाइल्स पर बयानबाजी के चलते निशाने पर ....

बतादें कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते गुरुवार को दिल्ली विधानसभा में फिल्म द कश्मीर फाइल्स का जिक्र किया था और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा कि आज पूरी भारतीय जनता पार्टी एक पिक्चर द कश्मीर फाइल्स के पोस्टर लगाती घूम रही है। केजरीवाल ने कहा कि क्या बीजेपी के लोग इसीलिए राजनीति में आये| बीजेपी के लोगों घर पर बच्चों को क्या जवाब दोगे कि पोस्टर लगाते हो। केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी को भी घेरा और कहा कि 8 साल केंद्र सरकार चलाने के बाद यदि किसी देश के पीएम को विवेक अग्निहोत्री की शरण लेनी पड़े तो इसका मतलब कि उस पीएम ने कोई काम नहीं किया, खराब कर दिए हैं इतने साल।
द कश्मीर फाइल्स को YouTube पर डालने की बात....

वहीं, इस कड़ी में आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, अरे मैं कहता हूँ कि इस फिल्म को यू ट्यूब पर डाल दो, सारी फिल्म फ्री हो जाएगी। टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो| इतना ही शौक तो विवेक अग्निहोत्री को बोलो यू ट्यूब पर डाल देगा| सारे लोग फिल्म फ्री में देख लेंगे। टैक्स फ्री की क्या जरुरत है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीरी हिंदुओं (कश्मीरी पंडितों) के नाम पर कुछ लोग करोड़ों कमा रहे हैं। बतादें कि, अरविंद केजरीवाल जब कश्मीर फाइल्स का जिक्र कर रहे थे तो आप विधायकों की तरफ से खूब ठहाके लग रहे थे। यहां तक केजरीवाल भी हंसे जा रहे थे। बतादें कि, केजरीवाल की इस तरह की बयानबाजी की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जहां भाजपा ने उन्हें खूब निशाने पर लिया। सोशल मीडिया पर केजरीवाल की खूब आलोचना की गई। उन्हें हिन्दू विरोधी बताया गया।
March 30, 2022

अगली बार जुलाना में उपमंडल के उद्घाटन के साथ ही होगी मुलाकात - अजय चौटाला

अगली बार जुलाना में उपमंडल के उद्घाटन के साथ ही होगी मुलाकात - अजय चौटाला


- जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का जुलाना से वादा


जुलाना/चंडीगढ़ : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जुलाना वासियों की काफी लंबे समय से मांग रही है कि जुलाना उपमंडल बने। उन्होंने वादा करते हुए कहा कि अगली बार जब भी जुलाना में मिलेंगे तो उपमंडल के उद्घाटन के मौके पर ही मिलेंगे। वे मंगलवार को जुलाना में जेजेपी द्वारा आयोजित हलका स्तरीय रैली को संबोधित कर रहे थे।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जुलाना में वे काफी लंबे समय के बाद आएं हैं लेकिन अब आपके बीच में बैठकर आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में कोई कोर-कसर नहीं रहने दी जाएगी। अजय सिंह ने कहा कि यहां किसानों की समस्या को देखते हुए किसी भी खेत को न तो सूखा रहने देंगे और ना ही उनमें जलभराव होने देंगे। वहीं पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर डॉ चौटाला ने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता पांच लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करें। कार्यकर्ता की मेहनत के दम साढ़े 17 वोट प्रतिशत को 51 प्रतिशत में बदलने का काम करें।
डॉ. चौटाला ने यह भी कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने कहा कि दुष्यंत चौटाला इस्तीफा दें लेकिन इस्तीफा देने से कोई समाधान नहीं होता बल्कि समाधान तो राज से होता है। उन्होंने पूछा कि दुष्यंत अगर इस्तीफा देकर घर बैठ जाता तो कुछ होता क्या? राज के बदौलत ही छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान होगा। वहीं विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि विधायक होने के नाते उन्होंने 30 सालों से लंबित मांगों को पूरा करने का काम किया और आगे भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ड़ॉ. केसी बांगड़, जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शीला भ्याण, सूरजभान काजल आदि मौजूद रहे।
March 30, 2022

कैप्टन अभिमन्यु बोले, पांच राज्यों में भाजपा को आशातित परिणाम मिले

कैप्टन अभिमन्यु बोले, पांच राज्यों में भाजपा को आशातित परिणाम मिले

जींद : हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री एवं यूपी के सह चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए उनके आशातित परिणाम भाजपा के पक्ष में आए हैं। पांचों राज्यों के चुनाव को विश्लेषक लोस के मध्यवति चुनाव की नजर से देख रहे थे। भाजपा दुनिया की सबसे बडी पार्टी है और पीएम नरेंद्र मोदी का दुनिया में एक अहम मुकाम है। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी, उत्तराखंड, गोवा में भाजपा की दोबारा सरकार बनी, मणिपुर में भी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है। भाजपा सरकार की नीतियों तथा योजनाओं का फायदा लोगों को मिला, जनता ने विश्वास जताया जो सबसे बडा परिवर्तन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में मूल परिवर्तन, जनधन और मोबाइल शामिल हैं। 40 लाख लोगों के खाते खोले गए और आधार को जन धन से जोडा गया। जिसका फायदा सीधे जरूरतमंद लोगों को पहुंचा। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर जनता ने विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने सिद्धांतों का त्यागकर और नैतिकता को ताक पर रखकर जाति व साम्प्रदाय की राजनीति की। यहां तक की जिन्ना के नाम पर भी वोट मांगे गए। यूपी की जनता ने योगी को फिर से अपने सिर पर बैठाया, जिसके पीछे मुख्य वजह विश्वास, विकास, सुरक्षा, सडकें, गन्ना राशि का भुगतान समेत अन्य मद रहे। जिसके चलते भाजपा ने यूपी में इतिहास रचा।  पंजाब के बारे में उन्होंने कहा कि आप पार्टी को बहुमत मिलने के पीछे पंजाब की जनता की विकल्प सोच रही। परिवारवाद, भ्रष्टाचार, बिजली, पानी की विकल्पहिनता के चलते आप पार्टी की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि भाजपा सडक से लेकर सदन तक मजबूत हुई है। पंजाब सरकार कंगाली के कगार पर है और अरबों रुपये का कर्ज है। आप पार्टी सरकार को भी चाहिए कि वह जनता को भरोसा देकर सत्ता हासिल की है उसे पूरा करे। वायदा कर वोट लेने तथा बाद में जनता के विश्वास को तोडना सबसे बडा पाप है। मंहगाई तथा बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर पैट्रो पदार्थों की कीमतों में इजाफा हुआ है। बावजूद इसके मंहगाई काबू में है। प्रति व्यक्ति की आय बढ रही है। हरियाणा में शत प्रतिशत नौकरियां पारदर्शी तरीके से मिली, सरकार की नीयत पुरी तरह साफ है और ईमानदारी से नौकरी दे रही है। पूर्व में सीएम के घर पर ही लिस्ट बनती थी और नौकरी भी अपने चेहतों को दी जाती थी। स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट, मंहगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर वे बहस करने को तैयार हैं। भाजपा सरकार ने किसानों को पूरा मान सम्मान दिया हुआ है।
March 30, 2022

सर्वे कंपनी का कारनामा : प्रॉपर्टी आईडी में कांग्रेस विधायक का मकान ही उनके नाम नहीं

सर्वे कंपनी का कारनामा : प्रॉपर्टी आईडी में कांग्रेस विधायक का मकान ही उनके नाम नहीं

गोहाना ( सोनीपत )- गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक मंगलवार को प्रॉपर्टी आईडी की समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे। लेकिन उन्हें आश्चर्य तब हुआ, जब उन्होंने पुराना बस स्टैंड स्थित अपने निवास स्थान के चेक किया, वह उनके नाम पर नहीं मिला। विधायक मलिक ने कहा कि वह चुनाव के समय दिए जाने वाले शपथ-पत्र में अपने मकान को दशार्ते हैं, लेकिन सर्वे के हिसाब से उनके पास अब रहने के लिए गोहाना में कोई मकान नहीं है। वहीं निवास स्थान के बाहर दुकानों को भी वर्ग गज के हिसाब से गलत दशार्या गया है। विधायक जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि शहर ही नहीं बल्कि उनके पैतृक गांव भैंसवाल कलां में जो मकान है, वह भी अन्य भाइयों को छोडकर उनके नाम चढ़ा दिया गया। मलिक ने कहा कि अनुबंधित कम्पनी के सर्वेक्षण का तरीका ही गलत है। उन्होंने कहा कि अगर एक गेट लगा है और अंदर चार भाई रहते हैं तो एक के नाम ही सारी प्रॉपर्टी को कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सर्वे करने से पहले चूने से मार्किंग करनी थी, उसके बाद ड्रोन से शिक्षित कर्मचारियों द्वारा सर्वे किया जाना था, लेकिन ऐसा कहीं पर नहीं हुआ। विधायक ने कहा कि जो दुकान किराए पर लेकर बैठे है, सर्वे में उन्हें ही मालिक दिखा दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गांव व शहर में प्रॉपर्टी आईडी बनाने को ड्रीम प्रोजेक्ट कह रही है, लेकिन यह पूरी तरह से विफल और गलत है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में उठाया था, लेकिन सरकार मौन रही। जगबीर सिंह मलिक ने सरकार से मांग की कि प्रॉपर्टी आईडी के सभी नोटिस वापस लिए जाएं और शहर के साथ गांवों के सर्वे को दोबारा किया जाए।
March 30, 2022

मनी ट्रांसफर का काम करने वाले शख्स पर तानी पिस्टल; ऐपल का लैपटॉप और बाइक भी ले गए बदमाश

मनी ट्रांसफर का काम करने वाले शख्स पर तानी पिस्टल; ऐपल का लैपटॉप और बाइक भी ले गए बदमाश

झज्जर : हरियाणा के झज्जर शहर में बदमाशों ने मनी ट्रांसफर का काम करने वाले एक शख्स को लूट लिया। बदमाशों ने 1.5 लाख कैश के अलावा ऐपल का लैपटॉप और बाइक भी छीन ली। बेरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, झज्जर जिले के छुछुकवास निवासी सुरेश कुमार दादरी रोड पर प्रिंसी ग्राहक सेवा केन्द्र के नाम से मनी ट्रांसफर का काम करता है। रोजाना की तरह उसने रात 9 बजे अपना कैश संभाला और 1 लाख 5 हजार रुपए बैग में डाल लिए। बैग में कैश के अलावा ऐपल का लैपटॉप भी था। ऑफिस बंद करके वह अपनी बाइक से घर जा रहा था।
इसी दौरान सूरजगढ़ रोड पर शिव मंदिर के पास पहले से घात लगाकर खड़े तीन बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा ली। इससे पहले सुरेश कुछ समझ पाता एक बदमाश ने उतरकर उसे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए, जबकि दूसरे बदमाश ने उस पर पिस्तौल तान दी। पिस्टल देखकर वह बुरी तरह घबरा गया। बदमाशों ने सुरेश से बैग मांगा।

नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। तीसरे बदमाश ने उसकी पीठ पर लटका बैग छीन लिया। बदमाश उसकी बाइक भी अपने साथ ले गए। किसी तरह उसने राहगीर की मदद से पुलिस को सूचना दी। बेरी थाना पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी भी की, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट, 379B, 392, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
March 30, 2022

दलगत राजनीति से उठकर व सेवा के इरादे से आप पार्टी में शामिल हुई: दीपा शर्मा

हरियाणा में सीनियर कांग्रेस लीडर दीपा शर्मा  राज्यसभा सांसद व हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता की मौजूदगी में आप में शामिल हुईं

दलगत राजनीति से उठकर व सेवा के इरादे से आप पार्टी में शामिल हुई: दीपा शर्मा
नई दिल्ली। दलगत राजनीति से उपर उठकर  प्रदेश की जनता के लिए कुछ करना चाहता है तो उसके लिए आम आदमी पार्टी सबसे अच्छा मंच है ।यह बात आज यहां आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री दीपा शर्मा ने कही। दीपा शर्मा आज राज्यसभा सांसद व हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता की मौजूदगी में आप में शामिल हुईं। दीपा शर्मा कांग्रेस पार्टी में बड़े-बड़े पदों पर चुकी हैं। कांग्रेस से आप में शामिल हुई दीपा शर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस-भाजपा में खुद को उपेक्षित महसूस करने वाले कार्यकर्ता और नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम रहे है। जिससे साफ है कि हरियाणा विधानसभा के चुनाव 2024 में होने वाले चुनावों का असर दिखेगा। उन्होंने कहा हरियाणा में अगली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी। इसके लिए हम अभी से ही जी जान से जुट गए है। दीपा शर्मा ने कहा अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल को आज दिल्ली, पंजाब ही नही अपूति देशभर में पूछा जा रहा है। देश का नागरिक केजरीवाल के मॉडल को अपने प्रदेश में लागू करवाने के लिए आम आदमी पार्टी के साथ जुडता जा रहा है।
March 30, 2022

तहसीलों में भ्रष्टाचार की जड़ों पर यूं हमला करेगी सरकार, रजिस्ट्री के लिए आनलाइन कर सकेंगे आवदेन, अर्जी नवीस की जरूरत नहीं पड़ेगी

तहसीलों में भ्रष्टाचार की जड़ों पर यूं हमला करेगी सरकार, रजिस्ट्री के लिए आनलाइन कर सकेंगे आवदेन, अर्जी नवीस की जरूरत नहीं पड़ेगी


चंडीगढ़ : जल्द ही हरियाणा में जमीन का सारा रिकार्ड आनलाइन हो जाएगा। इसके बाद जमीन बेचने या खरीदने के लिए आनलाइन ही फार्म भरकर अप्लाई कर सकेंगे। यानि अर्जी नवीस से रजिस्ट्री की फाइल तैयार करवाने की जरूरत नहीं होगी।

तहसीलों में होने वाले भ्रष्टाचार पर अब हरियाणा सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने भ्रष्टाचार की जड़ों को खोखला करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत अर्जी नवीस के स्तर पर होने वाले काम को बंद करने जा रही है। यानि जल्द हरियाणा में कोई भी रजिस्ट्री खरीदते या बेचते समय अर्जी नवीस की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अभी तक हरियाणा में यह सिस्टम है कि कोई भी प्रोपर्टी बेचनी हो या खरीदनी हो तो सबसे पहले अर्जी नवीस के पास जाकर फाइल तैयार करवानी होती है। यह फाइल तैयार होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो पाती है। फाइल तैयार करने के लिए अर्जी नवीस की फीस मात्र 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक देने होते हैं। लेकिन यह शिकायतें आती रहती हैं कि ज्यादातर तहसीलों में अर्जी नवीस एक हजार रुपये से लेकर ढाई तीन हजार रुपये तक फीस ले लेते हैं। यही नहीं, फर्जी कालोनियों की रजिस्ट्रियां करवाने में भी अर्जी नवीसों की भूमिका मिली है। ये अर्जी नवीस तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी तरह की गलत फाइल को ओके करवा देते हैं। बीते दिनों करनाल के तहसीलदार राजबख्श को विजिलेंस ने रजिस्ट्रियों में भ्रष्टाचार के नाम पर गिरफ्तार किया था। तब विजिलेंस जांच में यह मामला सामने आया था कि अर्जी नवीस ही तहसीलदार को घूस की रकम देते थे और गलत काम करवाते थे।

*जमीन का सारा रिकार्ड होगा आनलाइन*

अब सरकार ऐसा साफ्टवेयर तैयार करवा रही है, जिससे कि जमीन का सारा रिकार्ड आनलाइन हो जाएगा। यह रिकाार्ड आनलाइन होने के बाद जमीन बेचने या खरीदने के लिए आनलाइन ही फार्म भरकर अप्लाई कर सकेंगे। इस काम में अर्जी नवीस की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। आनलाइन अप्लाई करने के बाद तहसीलदार या नायब तहसीलदार को समय सीमा के भीतर या तो रजिस्ट्री करनी होगी या लिखित में आपत्ति लिखकर फाइल को वापस करना होगा। यानि जमीनों का सारा रिकार्ड आनलाइन होने के बाद अर्जी नवीस का काम खत्म हो जाएगा और जमीन खरीदने या बेचने वाला आनलाइन ही फार्म भरकर रजिस्ट्री के लिए अप्लाई कर देगा।

*जल्द ट्रायल शुरू करेगी सरकार*

हरियाणा के राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त पीके दास ने अधिकारियों को रिकार्ड को जल्द आनलाइन करने का आदेश दिया था। दास का कहना है कि जल्द ही इसका ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। ट्रायल सफल रहने पर पूरे हरियाणा में अर्जी नवीस से फाइल तैयार करवाने का झंझट खत्म हो जाएगा और आम आदमी भ्रष्टाचार से बचकर रजिस्ट्री के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेगा।
March 30, 2022

हरियाणा में एक अप्रैल से सफर होगा महंगा, बढ़ेगा Toll टैक्स, जानें नई दरेें

हरियाणा में एक अप्रैल से सफर होगा महंगा, बढ़ेगा Toll टैक्स, जानें नई दरेें


 चंडीगढ़ : बढ़ती महंगाई  के बीच जनता पर एक और मार पड़ने वाली है। हरियाणा में एक अप्रैल से सफर करना महंगा हो जाएगा। एक अप्रैल से हरियाणा के लगभग सभी टोल प्लाजा ( toll plaza ) पर टोल टैक्स ( toll tax ) की नई दरें लागू हो जाएंगी।

 *कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे  और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल हाईवे*  के साथ हरियाणा में सभी टोल रोड़ पर टैक्स में बढ़ोतरी होगी। 


*खटकड़ टोल प्लाजा* जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से 10 रुपये तक टोल रेट बढ़ाए जा रहे हैं। हालांकि इस समय कार सहित लाइट व्हीकल का एक साइड का 100 रुपये टोल कट रहा है तो एक अप्रैल के बाद यह 110 रुपये कटना शुरू हो जाएगा। खटकड़ टोल प्लाजा से हर रोज 10 हजार से ज्यादा वाहन दिल्ली और पंजाब की तरफ को जाते हैं। टोल पर हर रोज 11 से 12 लाख रुपए टोल कलेक्शन होता है।  जींद-नरवाना रोड पर झांझ और खटकड़ के बीच टोल प्लाज बनाया गया है। साल 2020 में यहां टोल वसूली शुरू हुई थी। शुरूआत में लाइट व्हीकल का एक साइड का टोल रेट 95 रुपये निर्धारित किया गया था। बाद में यह पांच प्रतिशत बढ़ा दिया था। जिसके बाद लाइट व्हीकल का सिंगल साइड का टोल 100 रुपए हो गया। जिले के रजिस्टर्ड वाहनों के लिए 275 रुपये मासिक पास की सुविधा है। अब फिर से मासिक पास बढ़ाया जाएगा। खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर रोबिन सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष एक अप्रैल से टोल दरें बढ़ाई जाती हैं। इस बार भी एक अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। इस बार 10 से 15 रुपये तक टोल दरें बढ़ाई हैं। खटकड़ टोल पर फिलहाल इतना लिया जा रहा टैक्स 
 *व्हीकल का प्रकार* - सिंगल साइड टोल टैक्स फीस कार, जीप, वैन, लाइट व्हीकल 100 रुपये लाइट कमर्शियल व्हीकल, मिनी बस 160 रुपये ट्रक, बस, (दो एक्सल) 330 रुपये तीन एक्सल कमर्शियल व्हीकल 360 रुपये हेवी कमर्शियल व्हीकल 520 रुपये बड़े व्हीकल, सात या इससे ज्यादा एक्सल 630 रुपये केएमपी पर इतना बढ़ाया जाएगा टाेल टैैक्स ( kmp ) केएमपी पर वाहनों से प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूली की जा रही है। अब तक कार/जीप आदि हल्के वाहनों से 1.46 रुपए प्रति किलोमीटर से टोल लिया जा रहा था, जो अब 1.61 रुपए की दर से वसूला जाएगा। मिनी बस आदि हल्के कमर्शियल वाहनों से 2.36 रुपए प्रति किलोमीटर की बजाय 2.60 की दर से टोल लिया जाएगा। बस-ट्रक आदि टू-एक्सल वाहनों से 4.96 रुपए की जगह 5.45 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल लिया जाएगा। थ्री एक्सल कमर्शियल वाहनों से 54 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक लिए जाएंगे। चार से छह एक्सल वाहन के लिए 7.77 की जगह 8.56 रुपए प्रति किलोमीटर वसूल किए जाएंगे। जबकि सात एक्सल वाले वाहनों को 9.46 के स्थान पर अब 10.42 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल देना होगा। 
*हिसार जिले के टोल* हिसार जिले में रामायण टोल, चौधरीवास टोल, बाडोपट्टी टोल, चिकनवास टोल व बास सहित कुल पांच टोल हैं। चौधरीवास टोल पर 5 से 30 रुपये की वृद्धि की गई है, जबकि बाकी चारों टोल नाकों पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी की तरफ से टोल दरें की नई सूची नहीं आई है। बास टोल पर टैक्स बढ़ाया गया है। मय्यड़ टोल पर पांच रूपये की वृद्धि की गई है। रामायण टोल मैनेजर संदीप के अनुसार अभी तक पहले से निर्धारित टोल वसूला लिया जा रहा है। बुधवार को नई टोल रेट लिस्ट आने की उम्मीद है।
March 30, 2022

परिवहन मंत्री के आदेश : हड़ताल में बसें ना चलाने पर कार्रवाई, हरियाणा रोडवेज के पांच जीएम चार्जशीट

परिवहन मंत्री के आदेश : हड़ताल में बसें ना चलाने पर कार्रवाई, हरियाणा रोडवेज के पांच जीएम चार्जशीट

चंडीगढ़ :  हरियाणा में हड़ताल के कारण बसों का चक्का जाम कर दिए जाने से नाराज आला अफसरों ने पांच जीएम पर गाज गिरा दी है। पांचों के विरुद्ध चार्जशीट थमाने की तैयारी है। दो दिनों की हड़ताल को लेकर पहले से तैयार कर रहे कर्मचारी संगठनों को नहीं समझा पाने और बसों को ख़डे कर दिए जाने से नाराज अफसरों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस क्रम में पांच जिलों में गाज गिरी है। राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह जानकारी दी। मंत्री ने बताया है कि जिन जिलों में बसें कम चलीं और कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव हुआ वहां पर कार्रवाई कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि देखने में आया है कि कुछ जिलों में हरियाणा रोडवेज की बसें हड़ताल के कारण कम चली, ऐसे में आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकार जनता की परेशानी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे महाप्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिनके जिलों में बसें कम चली हैं। मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है। रोडवेज के बेड़े को और बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही 2 हजार नई बसों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा किलोमीटर स्कीम की बसें भी चल रही हैं। सरकार इलेक्ट्रिक बसों को चलाने पर भी विचार कर रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार तत्पर है और हर संभव प्रयास कर रही है। इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी मंत्री ने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में बदलाव और इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी है। पहले चरण में फरीदाबाद और गुरुग्राम में दस से पंद्रह साल पुरानी बसों को बंद करने का फैसला लिया गया है। इतना ही नहीं बसों के बेड़े में एक हजार बसों को बढ़ाने की तैयारी है। बसों का चक्का जाम होने और जीएम द्वारा एक्शन नहीं लेने व साठ फीसदी बसें खड़ी कर दिए जाने से नाराज प्रमुख सचिव ने जीएम को चार्जशीट करने का निर्देश दिया है। खनन विभाग में भर्ती की तैयारी मंत्री मूलचंद शर्मा मानते हैं कि विभाग में स्टाफ की कमी बनी हुई है, उन्होंने बताया कि खनन विभाग हरियाणा में खाली पड़े हुए पदों को जल्द ही भरा जाएगा। कईं पेंशन मामले में बोले मंत्री मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि पहले आम आदमी पार्टी अपनी घोषणा को पूरा करने का काम करे, क्योंकि हाल ही में सरकार बनी है, इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आप के नेता केजरीवाल की इस बात से मैं सहमत नहीं हूं और हरियाणा में इस पार्टी का कोई वजूद नहीं हैं।
March 30, 2022

डिप्टी सीएम ने दिए पटवारियों को 50 मोटरसाइकिल और किसानों को 30 दिन में मुआवजा दिलवाने का टारगेट

डिप्टी सीएम ने दिए पटवारियों को 50 मोटरसाइकिल और किसानों को 30 दिन में मुआवजा दिलवाने का टारगेट

- दुष्यंत चौटाला ने अगले वित्त वर्ष से नए ग्रेड देने की भी घोषणा

जींद/चंडीगढ़, 29 मार्च। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य-प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को आज जींद में सम्मानित किया गया। सराहनीय व अच्छे कार्य करने वाले राज्य के कुल 105 पटवारियों को सम्मानित किया गया। इनमें से 50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र जबकि शेष 55 पटवारियों को प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।। इस दौरान डिप्टी सीएम ने पटवारियों से वादा भी लिया कि वे किसानों को 30 दिन में मुआवजा दिलवाने के टारगेट में अपना पूर्ण सहयोग करें। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने पटवारियों को अगले वित्त वर्ष से नए ग्रेड के अनुसार वेतन देने की घोषणा की, जिससे पटवारी पूरे खुश नजर आए। हरियाणा के इतिहास में यह पहला अवसर है जब राज्य सरकार ने पटवारियों को उनके बेहतरीन कार्य का मान-सम्मान करते हुए उनको इनाम दिया है
दुष्यंत चौटाला द्वारा जिन पटवारियों को सम्मानित किया गया है उन्होंने पिछले दो साल में कोविड महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाया। प्राकृतिक आपदा, ओले, बेमौसमी बारिश, जलभराव आदि के लिए सौंपी गई गिरदावरी को भी समयबद्ध ढंग से करके जिला प्रशासन व राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान दिया है, इसी को देखते हुए पटवारियों का हौसला बढ़ाने के लिए सरकार ने सम्मानित करने का निर्णय लिया और सभी जिलों के उपायुक्तों से सराहनीय कार्य करने वाले पटवारियों के नाम की सिफारिश भेजने के निर्देश दिए गए थे। आज के कार्यक्रम में 50 में से कुल 43 पटवारियों को बाईक दी गई है जोकि एक्स प्लस 200 सीसी और ग्लैमर बाइक्स हैं। बाकी बचे पटवारियों के पास भी जल्द बाईक पहुंचा दी जाएगी।
वहीं डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि अगले छह माह में मोबाइल सॉफ्टवेयर से जीपीएस के माध्यम से फसलों की मौके पर जाकर गिरदावरी की जाएगी। इसकी किसान को तुरंत सूचना मिल जाएगी कि फसल को हुआ नुकसान कितना दर्ज किया गया है। यही नहीं हमारा प्रयास रहेगा कि प्रभावित किसान को 30 दिन में मुआवजा मिल जाए।
March 30, 2022

मैराथन में भाग लेने वाले दिव्यांगों के लिए लगेगा स्पेशल मेडिकल कैंप

मैराथन में भाग लेने वाले दिव्यांगों के लिए लगेगा स्पेशल मेडिकल कैंप 

जींद : स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर डा. जेएस पूनिया मंगलवार को नागरिक अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीएमओ डा. मंजू कादियान, पीएमओ डा. लोकवीर सिंह, एमएस डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल, डा. रघुवीर पूनिया सहित अन्य चिकित्सकों के साथ बैठक की और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर मंथन किया। बैठक का उद्देश्य केंद्र सरकार के अहम प्रोजेक्ट दिव्यांगों के लिए मैराथन का आयोजन करना रहा।

मैराथन में भाग लेने वाले दिव्यांगों के लिए लगेगा स्पेशल मेडिकल कैंप


बैठक में मैराथन में भाग लेने वाले दिव्यांगों के लिए स्पेशल मेडिकल कैंप लगाने का निर्णय लिया गया। यह कैंप अंकुर स्कूल में आयोजित किया जाएगा। प्रदेशभर में 7200 दिव्यांग हैं जिनमें से जींद जिला की बात की जाए तो 600 से 1200 दिव्यांग है। ऐसे में इनके लिए डेंटल, मानसिक व ऑर्थो चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी। सबसे अहम जिम्मेवारी दांतों के चिकित्सकों की रहेगी। इन शिविरों में ऐसे दिव्यांगों की जांच कर उन्हें रोजमर्रा की दिनचर्या में छोटे-छोटे कार्यों को सिखाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। अभिभावकों को उनकी डाइट, बेसिक एक्टिविटी करवाने को लेकर भी प्रेरित किया जाएगा। शिविर के लिए स्पेशल 20 चिकित्सक टीमों का गठन किया जाएगा। इसके बाद दिव्यांग मैराथन का आयोजन होगा। बैठक में डा. जेके मान, डा. नवनीत नैन, डा. संदीप सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मौजूद रहे नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर द्वारा जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं उनकी पालना की जाएगी। दिव्यांग भी आमजन की तरह अपनी जिंदगी जी सकें, इसके लिए स्पेशल शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के लिए अंकुर स्कूल का चयन किया गया है। जल्द ही चिकित्सकों की टीम गठित कर दिव्यांगजनों की जांच की जाएगी। इसके साथ अभिभावकों को भी दिव्यांगजनों की दिनचर्या में उपयोग की जाने वाली छोटी-छोटी बातों से अवगत करवाया जाएगा। 

Tuesday, March 29, 2022

March 29, 2022

रोडवेज के कंडक्टर व ड्राइवर को पहना दी जूतों की माला

रोडवेज के कंडक्टर व ड्राइवर को पहना दी जूतों की माला ,पढ़िए

सिरसा : हरियाणा रोडवेज के चक्का जाम के दूसरे दिन मंगलवार को सिरसा जिले में एक शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया।

डबवाली में रोडवेज की बस चला रहे ड्राइवर और कंडक्टर को हड़ताली कर्मचारियों ने जूतों की माला पहना दी।
पूरा घटनाक्रम गांव जोगीवाला के पास हुआ। प्रदेश में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार की
नीतियों के विरोध में 28-29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान कर रखा है।
इस दौरान कर्मचारियों ने दो दिन प्रदेश में जगह-जगह धरने किए हैं।
सरकारी बसें चला रहे कॉन्ट्रैक्ट पर रखे ड्राइवरों को भी कर्मचारी रोक रहे हैं।
मंगलवार को हड़ताली कर्मचारियों ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने गांव जोगीवाला के पास
सरकारी बस चला रहे ड्राइवर राजेंद्र कुमार और साथ मौजूद कंडक्टर को जूतों की माला पहनाई।

दोनों सिरसा डिपो की बस लेकर डबवाली से जिला मुख्यालय लौट रहे थे।
डबवाली के गांव जोगीवाला के पास रोडवेज कर्मियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को रोककर उन्हें जूतों की माला पहना दी।
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सरबत सिंह पूनिया ने इस घटना की निंदा की है।

पूनिया ने कहा कि यह घटना उनके नोटिस में नहीं है, अगर ऐसी कोई बात हुई है तो यह गलत है।
किसी रोडवेज कर्मचारी को स्ट्राइक में शामिल नहीं होने की सजा जूतों की माला पहनाना लोकतंत्र के खिलाफ है।

पूनिया ने कहा कि हरियाणा भर से 16 हजार रोडवेज कर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल में
सरकार की नीतियों का विरोध का फैसला लिया था। इन 16 हजार में 15 हजार कर्मचारी हड़ताल में एकजुट हुए
और सरकार की नीतियों को गलत बताकर विरोध दर्ज करवाया।
पूनिया ने कहा कि जिन रोडवेज कर्मियों ने हड़ताल में साथ नहीं दिया, उन्हें भी समझना चाहिए कि हड़ताल सभी रोडवेज कर्मचारियों के लिए है।
March 29, 2022

हरियाणा को मिलेंगे 1252 सरकारी डॉक्टर : भर्ती का शेड्यूल जारी

हरियाणा को मिलेंगे 1252 सरकारी डॉक्टर :भर्ती का शेड्यूल जारी ; 


10 अप्रैल को होगी लिखित परीक्षा; एक-एक अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे
चंडीगढ़ : हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में 1252 डॉक्टरों की भर्ती होने जा रही है। भर्ती के लिए परीक्षा की जिम्मेदारी पंडित बीडी शर्मा हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी रोहतक ने शेडयूल भी जारी कर दिया है। विभिन्न जिलों के सरकारी अस्पतालों में रखे जाने वाले डॉक्टरों की 10 अप्रैल को लिखित परीक्षा होगी और 18 अप्रैल को परिणाम घोषित किया जाएगा। परीक्षा 10 अप्रैल को दोपहर साढ़े 12 बजे से 02 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद 31 मई तक स्थायी पंजीकरण प्रमाण पत्र जमा करवा सकेंगे। जिसमें एक-एक अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे। प्री-क्लिनिक विषय (एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बॉयोकेमिस्ट्री) 10 नंबर, पैरा-क्लिनिक विषय (माइक्रोबॉयोलॉजी, पैथोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फोरेंसिंक दावा) 10 नंबर, नैदानिक विषय (सामान्य चिकित्सा, सामान्य सर्जरी, प्रसूति और स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा और वीडी, रेडियोडॉग्नोसिस, छाती और टीबी, नेत्र विज्ञान, ईएनटी) 50 नंबर, व्यावहारिक पहलुओं पर जोर देने के साथ सामुदायिक चिकित्सा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम विषय पर 20 नंबर, सामान्य जागरूकता पर 10 नंबर के प्रश्न होंगे।
68 डॉक्टर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुए पदोन्नत
पहले यह भर्ती 981 पदों पर होनी थी। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में सैंक्शन 3741 पदों पर 2557 डॉक्टर काम कर रहे हैं और 1184 पद खाली हैं। मगर हाल ही में 68 चिकित्सा अधिकारियों की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदोन्नति हो गई। इसके चलते विभाग में चिकित्सा अधिकारियों के खाली पदों की संख्या 1184 से बढक़र 1252 हो गई। अब विभाग ने इन सभी पदों पर डॉक्टरों की तैनाती का निर्णय लिया है, ताकि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके।
March 29, 2022

राजवंशो के 500 सिक्कों के संग्राहलय के मालिक हैं विवेक अरोड़ा

राजवंशो के 500 सिक्कों के संग्राहलय के मालिक हैं विवेक अरोड़ा 

भिवानी : भिवानी के रहने वाले विवेक अरोड़ा को राजवंशों के सिक्के एकत्रित करने  का शोक है। 35 वर्षीय विवेक अरोड़ा एक निजी कम्पनी में मैनेजर की जॉब करते हैं। 
सिक्का संग्रह करना विवेक अरोड़ा का शौक है और पिछले 10 वर्षों से सिक्के एकत्र किए हुए हैं। विवेक के संग्रह में  विभिन्न राजवंशों के 400-500 सिक्के हैं। जैसे मौर्य काल के पंच चिह्न सिक्के, गुप्त साम्राज्य के सिक्के , कुषाण काल के सिक्के, नागा वंश, गजनी वंश, चौहान वंश दिल्ली के शासक, कश्मीर शासक, दिल्ली सल्तनत, भारतीय भारतीय रियासत इंडियन प्रिंसली स्टेट लिखे पटिआला, कपूरथला, जींद, जयपुर,बीकानेर, बांसवाड़ा, अलवर, जोधपुर, मुगल सम्राट, सिंध शासक, बहमनी सुल्तान, गुजरात सल्तनत, मलवा सल्तनत आदि।
इस संग्रह में तांबे के सिक्के, अरब सिक्के (तांबा + चांदी धातु), चांदी के सिक्के और कुछ सोने के सिक्के हैं।
विवेक ने अपने पुराने सिक्कों का संग्रह दिखाने वाले अपने एक परिचित से प्रेरणा लेकर वर्ष 2012-13 में सिक्का संग्रह शुरू किया था।
सिक्के...इस तरह से विवेक अरोड़ा ने सिक्का संग्रह की अपनी यात्रा शुरू की।
इनके  कुछ सिक्कों के सिक्कों के संग्रह की छवियां विवेक के संदर्भ के लिए संलग्न हैं।
March 29, 2022

हुड्डा खाप की पंचायत में फैसला, गांवों में स्मार्ट बिजली मीटर नहीं लगाने देंंगे, चाहे झेलना पड़े मुकदमा

हुड्डा खाप की पंचायत में फैसला, गांवों में स्मार्ट बिजली मीटर नहीं लगाने देंंगे, चाहे झेलना पड़े मुकदमा

 रोहतक : किलोई गांव की पंचायती चौपाल में हुड्डा खाप की मीटिंग हुई। इसकी अध्यक्षता खाप प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि हुड्डा खाप के गांव खिडवाली, टिटौली, सांघी, घुसकानी, जिंदरान, मकड़ौली, बसंतपुर, ब्राहम्णवास, सुंदरपुर, टिटौली, लाढ़ौत,भैयापुर, किलोई, रुड़की, मुंगाण समेत सभी 24-25 गांवों में कोई भी व्यक्ति बिजली के स्मार्ट मीटर घरों से बाहर नहीं लगवाएं। पंचायत में बताया गया कि स्मार्ट मीटर दूसरे मीटरों की तुलना में ज्यादा बिजली की खपत दर्ज करते हैं। जिसकी वजह से लोगों को बीतेे सर्दी के मौसम में भी दस-दस हजार रुपये के बिल भेजे गए। खपत से ज्यादा बिल होने की वजह से ही लोगों ने बिलों की अदायगी नहीं की। इसमें कहा गया कि बिजली वितरण निगम की टीम जब स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गांवों में आएगी तो उसका हर तरह से विरोध किया जाएगा। इस विरोध कार्य में एक गांव दूसरे पड़ोसी गांव की मदद भी करेगा।  हजपा-कांग्रेस पार्षदों ने मोमबत्तियां जलाकर अरुण को दी श्रद्धांजलि बैठक में बताया गया कि अगर किसी गांव में मीटर बदलने के लिए बिजली वितरण निगम टीम पहुंचती है तो इसकी जानकारी उस गांव के लोग अपने पड़ोसी गांव को देंगे। ताकि साथ वाले गांव के लोग मौके पर पहुंचकर मीटर बदलने वाली टीम को गांव से बाहर कर सकें। पंचायत की अध्यक्षता करते हुए खाप प्रधान एवं खिडवाली गांव के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया कि गांव स्मार्ट मीटर किसी भी सूरत में नहीं लगने देंगे। बेशक इसको लेकर हुड्डा खाप के लोगों को मुकदमे झेलने पड़े। अध्यक्ष हुड्डा ने कहा कि दो किलोवाट बिजली खपत के बिल सर्दी के मौसम में भी दस-दस हजार रुपये के बिजली बिल निगम ने लोगों को भेजे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं को भारी-भरकम बिल भेजे गए हैं, उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे इसे अदा कर सके। ऐसे में लोगों के पास एक ही विकल्प है कि बिल न भरे और स्मार्ट मीटर भी न लगने दें। ज्यादा बिल देने का आरोप पंचायत में मौजूद भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान राजू मकड़ौली ने कहा कि हुड्डा खाप के निर्णय पर अमल किया जाएगा। क्योंकि बिजली के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की जेब काटने के लिए लगाए जा रहे हैं। कम बिजली का उपभोग करने के बाद भी मीटर ज्यादा दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई गांवोंं में कुछ समय पहले स्मार्ट मीटर लगाए गए थे, जब बिल आए तो उपभोक्ता दंग रह गए। एक भी उपभोक्ता ऐसा नहीं था, जिसके यहां बिजली वितरण निगम ने पांच सौ-सात रुपये का बिल भेजा हो। किसी उपभोक्ता को चार हजार रुपये, किसी को आठ और किसी को दस हजार रुपये तक का बिल निगम ने भेजा। मकड़ौली ने कहा कि हुड्डा खाप के किसी भी गांव में अब सामान्य मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।
March 29, 2022

हरियाणा में हायर एजुकेशन की नीतियों का विरोध:रिसर्च स्कॉलर ने काली पटि्टयां बांध कर पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर निकाला मौन जुलूस

हरियाणा में हायर एजुकेशन की नीतियों का विरोध:रिसर्च स्कॉलर ने काली पटि्टयां बांध कर पंचकूला में शिक्षा सदन के बाहर निकाला मौन जुलूस

चंडीगढ़ : हरियाणा एस्पायरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएशन ने हायर एजुकेशन विभाग में नियुक्तियों में धांधली की शिकायत अतिरिक्त मुख्य सचिव को सौंपा। इससे पूर्व डायरेक्टर हायर एजुकेशन को भी सौंपा ज्ञापन। एसोसिएशन ने हरियाणा के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में नकली डिग्री,गलत चयन व नियुक्तियां, अयोग्य एक्सटेंशन लेक्चरर्स की भर्ती की सीबीआई या हाई पावर इंडिपेंडेंट एजेंसी से जांच करवाने व उन्हें तुरंत हटा कर रेगुलर अपॉइंटमेंट करवाने की मांग की है। इस मौके पर शिक्षा सदन के बाहर 80 सदस्यों ने मौन जुलूस निकाला।

प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में अयोग्य एक्सटेंशन लेक्चरर्स भर्ती घोटाला उजागर करने वाले लोगों ने सोमवार को प्रदेश के सीएम मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले की सीबीआई या हाई पावर इंडिपेंडेंट एजेंसी से जांच करवाने व उन्हें तुरंत हटा कर रेगुलर अपॉइंटमेंट करवाने की मांग की है।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर का वर्क लोड हमेशा रहता है। इसी संदर्भ में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा 5 जून 2013 के जारी पत्र द्वारा प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय में 200 रुपए प्रति पीरियड के हिसाब से (अधिकतम 18 हजार रुपए प्रति माह) एक्सटेंशन लेक्चरर्स की नियुक्ति के प्राचार्यों को आदेश दिए थे। इसके लिए प्राचार्य व स्टाफ ने मिलीभगत कर अपनी इच्छा से इन भर्तियाें में फर्जीवाडा कर अपने परिचितों व भाई भतीजावाद कर नॉन क्वालिफाइड व नॉन एलिजिबल एक्सटेंशन लेक्चरर्स लगाने शुरू कर दिए। धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़़ती चली गई।
प्राइवेट यूनिवर्सिटीज से प्राप्त नकली पीएचडी डिग्री का प्रचलन बढ़़ता चला गया और गलत ढंग से चयन व नियुक्तियां होनी शुरू हो गई। इन्होंने सड़क पर सरकार के विरुध प्रदर्शन करने शुरू कर दिए और सरकार से धीरे-धीरे अपनी मांगे मनवानी शुरू कर दी। 20 जुलाई 2017 को इनका वेतन 18000 प्रतिमा से बढ़ाकर 25000 कर दिया गया। धीरे धीरे दबाव के चलते इनका मासिक वेतन 57700 रुपए प्रतिमा एलिजिबल व 35400 रुपए मासिक नॉन एलिजिबल कर दिया गया। इसके बाद जो लोग अपनी इच्छा से इधर-उधर नौकरी छोड़ कर चले गए थे, वे सब प्रचार्यों व स्टाफ की मिलीभगत से वापिस आकर कॉलेजों में एडजस्ट होने शुरू हो गए।
उन्होंने प्राइवेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी की नकली डिग्री बनवारी शुरू कर दी और 57700 रुपए प्रति माह लेने शुरू कर दिए। इस सब में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के कर्मचारी भी शामिल हो गए व बुरी तरह से भ्रष्टाचार का बोलबाला होने लगा। कई बार सरकार ने नॉन एलिजिबल कैंडिडेटस को हटा दिया, परंतु उच्चतर शिक्षा विभाग व कॉलेजों की मिलीभगत व कई बार पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ के आदेश पर इन वन एलिजिबल कैंडिडेट वापस बुला लिए गए। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा ने भी उदासीन रवैया अपनाते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सही ढंग से पैरवी नहीं की। उपरोक्त सब का खामियाजा वेल क्वालिफाइड नेट पीएचडी यूथ को भुगतना पड़ रहा है।

एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उपरोक्त वर्किंग एक्सटेंशन लेक्चरर्स द्वारा प्राइवेट यूनिवर्सिटी से प्राप्त हुई डिग्री, गलत चयन व नियुक्तियों की जांच कॉलेज के प्राचार्यों से ना करवा कर सीबीआई या हाई पावर इंडिपेंडेंट एजेंसी से करवाई जाए। इनमें डॉ. दीपक, प्रो. सुभाष सपरा, गौरव, रवि, प्रदीप सुशील, आरके जांगड़ा, अनिल अहलावत, बिजेंद्र सिंह, संजीव, अंकित बामल, राकेश कुमार, अमन माण्डरा सहित अन्य साथी मौजूद रहे।