Breaking

Friday, April 8, 2022

April 08, 2022

रोहतक में सीएम के दौरे से पहले बड़ी वारदात: एटीएम में कैश डालने आए सुरक्षा गार्ड को मारी गोली, ढाई करोड़ नगद लूट बाइक पर हुए फरार

गार्ड को गोली मारकर एटीएम वैन से रुपये लूटे सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची 

रोहतक सेक्टर एक की मार्केट में दो एटीएम बूथ हैं। इसमें एक एसबीआई तो दूसरा निजी बैंक का है। दोपहर करीब डेढ़ बजे एटीएम में नकदी डालने वाली एजेंसी की वैन मार्केट में पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम 2 करोड़ 92 लाख रुपये लेकर आई थी।


रोहतक : सेक्टर 1 की मार्केट में एटीएम में कैश डालने आए गार्ड से बदमाशों ने करीब ढाई करोड़ रुपये लूट लिए। विरोध करने पर गार्ड को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की। घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। मामले के अनुसार, रमेश निवासी टिटौली अपने अन्य साथियों के साथ वैन में कैश लेकर एटीएम पर आया था। इसी दौरान कई वाहनों में सवार होकर बदमाश आए और कैश छीनने का प्रयास किया। गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने रमेश को गोली मार दी। घायल होने के बाद रमेश जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद बदमाश कैश लेकर फरार हो गए।  सेक्टर 1 चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है। बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
रोहतक में दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवक सेक्टर एक में कंपनी कर्मचारियों से दो करोड़ 62 लाख रुपये लूटकर ले गए। आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड को भी गोली मार दी। वारदात से पुलिस प्रशासन सकते में आ गया क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शुक्रवार को रोहतक में नाइट स्टे है। जानकारी मिलते ही आईजी ममता सिंह, एसपी उदय सिंह मीना व एएसपी कृष्ण कुमार मौके पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि टीम 2 करोड़ 92 लाख रुपये लेकर आई थी। उसमें से 2 करोड़ 62 लाख रुपये मशीनों में डालने बचे थे। तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। युवकों ने आते गार्ड को पीछे से गोली मार दी और बंदूक छीन ली। इसके बाद कैश डाल रहे युवक को काबू किया। बाकी कर्मचारी जान बचाने के लिए भागे। इसके बाद एटीएम मशीन में डालने से बची 2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी एक प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फरार हो गए।

आईजी ममता सिंह खुद पहुंचीं घटनास्थल पर, कर्मचारियों से पूछताछ

रोहतक रेंज की आईजी ममता सिंह खुद घटनास्थल पर पहुंची। साथ में एसपी उदय सिंह मीना, एएसपी कृष्ण कुमार लोहचब, सीआईए प्रथम, सीआईए टू व अर्बन एस्टेट थाने की पुलिस भी शामिल रही। आईजी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं सीआईए की टीम एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के तीन कर्मचारियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

सीसीटीवी खगालने के बाद पुलिस को मिला बड़ा सुराग

2 करोड़ 62 लाख रुपये की नकदी प्लास्टिक के कट्टे में डालकर फरार हुए डकैतों का सुराग लगाने के लिए पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी खगालने शरू किये, जिसके बाद रोहतक पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है, जिसमे डैकैती को अंजाम देने के बाद दो साथी बाइक पर फरार होते हुए दिखाई दे रहे है | इसके बाद एक चौक पर लगे  सीसीटीवी मे बाइक का नंबर व केवल एक साथी बैठा हुआ दिखाई दे रहा है | हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ से ख़ास बातचीत मे रोहतक पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है , और जल्कद ही आरोपियों को पकड लिया जाएगा | सूत्रों की मांगे तो सीसीटीवी से मिले सुरागों के बाद पुलिस अधिकारी अगले 24 घंटे मे आरोपियों को पकड़ने के लिए आश्वस्त नजर आ रहे है |
April 08, 2022

गरीब विद्यार्थियों के 134A में एडमिशन, फीस बढ़ोतरी, वर्दी आदि को लेकर शिक्षा मंत्री ने अपनाया कड़ा रुख! देखो क्या?

गरीब विद्यार्थियों के 134A में एडमिशन, फीस बढ़ोतरी, वर्दी आदि को लेकर शिक्षा मंत्री ने अपनाया कड़ा रुख! देखो क्या?

चंडीगढ़ : हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में गरीब व अभावग्रस्त विद्यार्थियों के लिए RTE लागू किया है जिसके 134A से अधिक अच्छे परिणाम होंगे। विपक्षी राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए गरीब, जरूरतमंद विद्यार्थियों को गुमराह कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 2007 से 2014 में अपने कार्यकाल में 134A एक्ट के तहत कोई भी दाखिला नही किया जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की सरकार ने 134A के तहत हजारों दाखिले किए। कांग्रेस पार्टी के लोग मुद्दाहीन हो गए है अब उन्हें गरीब विद्यार्थियों को गुमराह करके राजनैतिक रोटी सेकने का काम मिल गया है जो कि न्याय संगत नही है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल बुधवार को देर सायं PWD रैस्ट हाऊस जगाधरी में पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब, जरूरतमंद परिवार के विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित नही रहने दिया जाएगा। पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक RTE के तहत दाखिला किया जाएगा। 8वीं कक्षा के बाद सांस्कृतिक मॉडल स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा और जिस परिवार की आर्थिक आए एक लाख, 80 हजार से कम है उसकी शिक्षा उन स्कूलों में मुफ्त होगी
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश में पहले 22 सांस्कृतिक मॉडल स्कूल थे जिसे बढ़ाकर अब 138 कर दिया गया है और आने वाले साल में इनकी संख्या 500 तक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर 5 किलोमीटर के बाद एक सांस्कृतिक मॉडल स्कूल की सुविधा विद्यार्थियों को मिलेगी।
शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल ने कहा कि जिन विद्यार्थियो के 134A के तहत दाखिले हो गए है उनके दाखिले रद्द नही किए जाएंगे बल्कि उनकी फीस सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि 134A के तहत गत वर्ष 66,695 विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था जिसमें से 21,577 का दाखिला कर दिया गया था व 11,706 विद्यार्थियों ने स्कूलों से कोई सम्पर्क नहीं किया और 12,000 का दाखिला नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि इस बार 47% दाखिले हो चुके हैं जबकि यह संख्या पिछले वर्ष 39% थी। उन्होंने कहा कि 134A के तहत विद्यार्थियों को घर से दूर दाखिला होता था जिन्हें स्कूलों तक जाने में काफी दिक्कत होती थी अब RTE के तहत घर के आसपास के स्कूलों में ही दाखिला मिलेगा, उन्हें किसी प्रकार की यातायात की सुविधा की जरूरत नही पड़ेेगी।
उन्होंने कहा कि 134A के तहत केवल 10% ही जरूरतमंद विद्यार्थियों के दाखिले होते थे परंतु अब RTE के तहत 25% विद्यार्थियों को दाखिला मिल सकेंगा। RTE में 60% खर्च केन्द्र सरकार वहन करेगी व अन्य खर्च स्थानीय सरकार वहन करेगी। यह फैसला हरियाणा सरकार ने जनहित में लिया है जबकि मुद्दाहीन कांग्रेस पार्टी के लोग इस जनहित के फैसले को मुद्दा बना रहे हैं, यह गरीब विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ है।
इस मौके पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनिष गर्ग, भाजपा मण्डल प्रभारी विपुल गर्ग भी उपस्थित रहे।
*अब प्राईवेट स्कूल 5% से अधिक नही बढ़ा सकेंगे फीस: कंवर पाल*

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने मीडिया को बताया कि हरियाणा सरकार ने सभी प्राईवेट स्कूलों को निर्देश दिए है कि कोई भी स्कूल 5% से अधिक फीस नही बढ़ा सकता। यदि कोई स्कूल ऐसा करता है तो उसकी मान्यता को रद्द कर दिया जाएगा। परंतु सरकार के इस निर्णय के खिलाफ स्कूल एसोसिएशन कोर्ट में चली गयी है। कोर्ट में जो भी होगा उसके बाद जनहित में फैसला लिया जाएगा।
*अब प्राईवेट स्कूल अपनी मर्जी से नही बदल सकेेंगे 5 वर्ष तक वर्दी: शिक्षा मंत्री*

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्राईवेट स्कूलों को निर्देश दिए गए है कि वह अपनी मर्जी से पुस्तक नही लगा सकेंगे। जो भी NCERT का सलैबस होगा उसको ही प्राथमिकता दी जाएगी इसकी अनुपालना के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोई भी स्कूल 5 वर्ष से पहले स्कूल की वर्दी चैंज नही करेंगा। इसके भी निर्देश दिए गए है।
*पहली कक्षा या इससे पूर्व की कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित: कंवर पाल*

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि अनुसूचित जाति व जनजाति के अलाभप्रद व नि:शक्त बच्चों तथा 1 लाख 80 हजार रुपये तक की आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए प्रदेश के निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में पहली कक्षा एवं इससे पूर्व की कक्षाओं में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटें होंगी।

*मुख्यमंत्री ने RTE के निर्णय की दी स्वीकृति, निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को सीटों की उपलब्धता की जानकारी देनी होगी वैबसाईट पर: शिक्षा मंत्री*

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने RTE के इस निर्णय को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह निर्णय शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आर.टी.ई) 2009 के अनुभाग 12 (1) (सी) के प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित करने के दृष्टिगत लिया है। उन्होंने कहा कि निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को सीटों की उपलब्धता की जानकारी 15 अप्रैल 2022 तक अपने स्कूल की वेबसाइट पर डालनी अनिवार्य होगी। इसके अलावा, स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित करनी होगी। ताकि अधिक से अधिक अभिभावकों को पता चल सकें।
*निजी स्कूलों को सीटों की आरक्षित सूची भेजनी होगी मौलिक शिक्षा अधिकारी को: कंवर पाल*

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने पत्रकारों को बताया कि जिन स्कूलों में RTE के तहत दाखिले होंगे, उन्हें आरक्षित सीटों की सूची निजी स्कूलों को अपने-अपने जिलों के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को भी भेजनी होगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों को यह जानकारी एम.आई.एस. पोर्टल पर देनी होगी, जिसका अवलोकन विभाग की वैबसाईट पर भी लिंक द्वारा प्राप्त किया जा सकता है।
*आवेदन के लिए 16 अप्रैल व दाखिले की अंतिम तिथि 5 मई 2022: शिक्षा मंत्री*

चौधरी कंवर पाल ने पत्रकारों को बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों द्वारा निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में आवेदन करने की तिथि 16 अप्रैल 2022, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, लॉटरी ड्रा करने की तिथि 29 अप्रैल, बच्चों के दाखिले की अंतिम तिथि 5 मई और बच्चों द्वारा दाखिला न लेने पर आरक्षित रिक्त सीटों पर प्रतीक्षा सूची से बच्चों को दाखिला देने की तिथि 10 मई से 14 मई 2022 तक है। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए विद्यालय विभाग की वैबसाईट पर सम्पर्क कर सकते हैं।
April 08, 2022

इंडिया इंशयूरेन्स कंपनी लिमिटेड जींद ब्रांच 12 अप्रैल को लगाएगी रक्त दान शिविर : मनदीप नैन

इंडिया इंशयूरेन्स कंपनी लिमिटेड जींद ब्रांच 12 अप्रैल को लगाएगी रक्त दान शिविर : मनदीप नैन
जींद : ( संजय कुमार ) -युनाइटेड इंडिया इंशयूरेन्स कंपनी लिमिटेड जींद के स्कीम नंबर 6 स्थित शाखा कार्यलय मे कर्मचारी सर्वेयरव बिमा एजेंटो की मीटिंग की गई व निर्णय लिया गया कि 12 अप्रैल को स्वैच्छिकरक्तदान शिविर का आयोजन शाखा कार्यलय मे किया जाएगा इस अवसर पर शाखा प्रबंधक मनदीप नैन ने कहा कि इन्सान एक सामाजिक प्राणी है और सामाजिक प्राणी होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम समाज के लिए जितना सहयोग कर सकते हैं और रक्त की कमी से कोई जान नहीं जाने पाए इस लिए हमे जब भी मौका मिले रक्तदान करते रहना चाहिए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मनदीप नैन ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान करने के लिए आह्वान किया। यह रक्तदान शिविर दिल्ली की ब्लड बैंक समर्पण संस्थाके सहयोग से लगायाजा रहा है।  इस अवसर पर शाखा उप- प्रबंधक सुभाष, ललिता सैनी, नविनसिंगला, जय भगवान जैन, रघबीर चहल, रामबीर, राहुल वशिष्ट, गुरजीत पाहवा आदि उपस्थित रहे।
April 08, 2022

आईएसओ ने फूंका पंजाब के सीएम भगवंत मान का पुतला

आईएसओ ने फूंका पंजाब के सीएम भगवंत मान का पुतला


चंडीगढ़ पर पहला हक केवल हरियाणा का हैं:अंकुश धरौदी
जींद/नरवाना : आज इनैलो छात्र इकाई इंडियन नेशनल लोकदल स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन ने जिलाप्रधान अंकुश जागलान धरौदी की अध्यक्षता में के.एम.महाविद्यालय से विश्वकर्मा चौक तक पंजाब द्वारा चंडीगढ़ पर प्रस्ताव को पारित करने के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए विश्वकर्मा चौक पर पंजाब के सीएम भगवंत मान का पुतला फूंका। 
जिलाप्रधान अंकुश धरौदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि चंडीगढ़ पर सबसे पहला हक केवल हरियाणा का हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा व पंजाब का बंटवारा हुआ था वह भाषा के आधार पर हुआ था और चंडीगढ़ अंबाला से निकला हुआ हैं और इसका नाम भी माता चण्डिका के नाम पर रखा गया है जो हरियाणा में है।
जागलान का कहना है कि आज भी हिंदी भाषी गांव पंजाब के अंदर हैं जिनको पंजाब सरकार ने तुरंत प्रभाव से हरियाणा को देना चाहिए इसके साथ साथ हरियाणा की जीवन रेखा एस.वाई. एल. नहर का निर्माण करवाकर हरियाणा के हक का पानी भी हरियाणा को प्रदान करें। इस मौके पर मौजूद रहे वरिष्ठ छात्र नेता मोहित बेलरखा ने कहा कि हम पंजाब सरकार के फैसले का विरोध करते हैं और उनकी इस हरकत की निंदा भी करते हैं।
उन्होंने कहा है कि चंडीगढ़ व एस.वाई.एल. के लिए पहले भी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने लड़ाई लड़ी हैं और आने वाले समय में भी इसी प्रकार हम हमारे हकों के लिए लड़ते रहेगें। छात्र नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पंजाब सरकार इस प्रस्ताव को वापिस नहीं लेती हैं तो और ना ही हरियाणा सरकार कुछ करती हैं तो इनैलो छात्र इकाई सड़को पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगी और पंजाब सरकार व आम आदमी पार्टी के किसी नेता को हरियाणा में कोई प्रोग्राम नहीं करने देंगी। 
इस मौके पर सोनू ऊझाना, मिता दनौदा, राहुल मंगलपुर, सोनू मंगलपुर अमन ऊझाना, प्रदीप मोर, अमन दनौदा, सुमित दनौदा, रेम्स मोर, मौजी दनौदा, राहुल ऊझाना, सोकी मोर,तरसेम कमालपुर, रोहित राजपुत,अंकित मोर, दीपु चौपड़ा,दीपक सोढी आदि छात्र नेता मौजूद रहें।
April 08, 2022

नरवाना नगर परिषद का ईओ डॉ. सुरेश चौहान गिरफ्तार

नरवाना नगर परिषद का ईओ डॉ. सुरेश चौहान गिरफ्तार

 
दफ्तार की महिला कर्मचारी ने लगाया था आरोप- अश्लील हरकतें करता है, गंदे मैसेज भेजता है और विरोध करने पर देता है धमकी
जींद/ नरवाना :  नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) को पुलिस ने उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है। ईओ के खिलाफ उनके दफ्तर की महिला कर्मचारी ने अश्लील हरकतें करने की शिकायत दी थी। महिला थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद वीरवार को ईओ को उनके कार्यालय से उठा लिया। नरवाना नगर परिषद कार्यालय की महिला कर्मचारी ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि कार्यकारी अधिकारी डा. सुरेश चौहान लंबे समय से उसे परेशान कर रहा है। वह उसके मोबाइल पर गंदे और अश्लील संदेश भेजता है। यही नहीं, उस पर ज्यादा काम करने का दबाव भी डाला जाता है। जब भी उसने ईओ की हरकतों का विरोध किया तो उसने बड़ा अंजाम भुगतने की धमकी दी। अब सारी हदें पार होने पर उसने महिला थाना पुलिस में शिकायत दी है। 
*पुलिस ने दफ्तर से उठाया*

महिला थाना पुलिस ने नगर परिषद कार्यालय की महिला कर्मचारी की शिकायत मिलने पर कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुरेश चौहान के खिलाफ छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया और उनके दफ्तर से गिरफ्तार कर लिया। जींद मुख्यालय पर महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया कि अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
*ईओ का विवादों से रहा है लंबा नाता*

हरियाणा सरकार ने पिछले साल मई में जींद नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी रहते हुए डा. सुरेश चौहान को सस्पेंड कर दिया था।
नरवाना नगर परिषद में रहते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में हुई अनियमितता में उनकी लापरवाही सामने आई थी। जिसकी जांच पिछले साल तत्कालीन जिला नगर आयुक्त डा. सुशील कुमार ने की थी और मुख्यालय को उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी।
वर्ष 2020 में जींद नगर परिषद प्रधान पूनम सैनी के पति बीजेपी नेता जवाहर सैनी के साथ विवाद हुआ था।
April 08, 2022

कश्मीरी पंडितों का 30 वर्ष लंबा इंतजार खत्म:CM ने किया 'वचनपूर्ति' मिशन का शुभारंभ; 182 परिवारों को मालिकाना हक के कागजात सौंपे

कश्मीरी पंडितों का 30 वर्ष लंबा इंतजार खत्म:CM ने किया 'वचनपूर्ति' मिशन का शुभारंभ; 182 परिवारों को मालिकाना हक के कागजात सौंपे

चंडीगढ़ : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गुरुवार को वर्ष 1991 से 1993 तक झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के सेक्टर -2 में कश्मीरी पंडितों के परिवारों द्वारा खरीदी गई जमीन का हक उन्हें देने के लिए मिशन 'वचनपूर्ति' का शुभारंभ किया। इससे अब इन परिवारों का तीन दशक का लंबा इंतजार खत्म हुआ।


सीएम ने कहा कि 1991-1993 के दौरान कांग्रेस के कार्यकाल में जमीन खरीदने वाले कश्मीरी पंडितों के परिवारों का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया है। इन 30 वर्षों में इन परिवारों ने अपनी जमीन पाने की उम्मीद लगभग खो ही दी थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1997 में कुछ उपयुक्त संशोधन करने के बाद, कुछ भूखंड कश्मीरी पंडितों के पक्ष में जारी किए गए थे। लेकिन जिन परिवारों को उस समय जमीन नहीं मिली उन्हें करीब तीन दशक तक इंतजार करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल, 2022 को उस समय दर्ज किए गए जमीन के माप के सत्यापन के बाद ड्रा के माध्यम से उन्हें इस हक की अदाएगी की गई और आज 182 परिवारों को मालिकाना हक के कागजात सौंपे गए हैं। इसके अलावा, कुछ परिवारों को उनकी जमीन पहले ही मिल चुकी है। इस प्रकार, आज तक इस पूरी प्रक्रिया के माध्यम से कुल 209 परिवारों को प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए वचन की पूर्ति की गई है।
सीएम मनोहर लाल मिशन वचनपूर्ति का शुभारंभ करते हुए।

यह 'वचनपूर्ति' मिशन विपक्ष के झूठे दावों का करारा जवाब है

सीएम ने कहा कि यह वचनपूर्ति मिशन विपक्ष के उन दावों का करारा जवाब है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्तमान राज्य सरकार ने कश्मीरी पंडित परिवारों को दी जाने वाली 5000 रुपए की वित्तीय सहायता रोक दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में 5000 रुपए देने की योजना के नियम हमारे द्वारा नहीं बल्कि कांग्रेस शासनकाल में बनाए गए थे, जिसके तहत ऐसे किसी भी परिवार को आवेदन करने की तिथि से 5 साल की अवधि तक ही यह राशि मिलेगी।

उन्होंने बताया कि कुल पांच परिवारों में से आज केवल एक परिवार को यह सहायता मिल रही है, क्योंकि इसके अभी तक पांच साल पूरे नहीं हुए हैं, जबकि बाकी परिवारों का पांच साल का मानदंड पूरा हो गया है।
*सार्वजनिक वितरण प्रणाली से 26 हजार परिवार बाहर*

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि परिवार पहचान पत्र से जोड़कर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का सर्वे सभी जिलों में किया जा रहा है। अभी तक यह सर्वे सिरसा और कुरुक्षेत्र जिले में पूरा हुआ है। इन दोनों जिलों में लगभग 80 हजार नए राशन कार्ड बने हैं। धीरे-धीरे दूसरे जिलों में सर्वे पूरा होने पर डाटा सामने आएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत 1 लाख 80 हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों की वैरिफिकेशन का कार्य चल रहा है। सर्वे के बाद सिरसा में 46 हजार और कुरुक्षेत्र में 33 हजार नए पात्र परिवारों को राशन कार्ड दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वे में जिन परिवारों की आय ज्यादा मिली, उनके राशन कार्ड स्वतः ही कट गए हैं। ऐसे सिरसा में 10 हजार और कुरुक्षेत्र में 16 हजार परिवार हैं।

*भ्रष्टाचारियों की बनाई जा रही है सूची*

उन्होंने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार के खत्म होने के दावे हवाई बातें है। जब जनता कहेगी, तब माना जाएगा। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। स्टेट विजिलेंस कमेटी का डिविजन लेवल तक विस्तार किया है। इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने के लिए राज्य स्तर पर हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है। भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक नकल के 71 मामलों में 600 से ऊपर लोगों को पकड़ा है।
April 08, 2022

डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम हार्ड-कोर क्रिमिनल नहीं

डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम हार्ड-कोर क्रिमिनल नहीं 

चंडीगढ़ : डेरा मुखी गुरमीत को हरियाणा सरकार ने 21 दिनों की जो फरलो दी गई थी, उसके खिलाफ दायर याचिका पर हाई कोर्ट ने 25 फरवरी को जो फैसला सुरक्षित रखा था उस पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह हार्ड-कोर क्रिमिनल नहीं है। इसी के साथ हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को भविष्य में डेरा प्रमुख को फलों देने के बारे में कुछ दिशा-निर्देश भी दिए। डेरा प्रमुख को दी गई फरलो के खिलाफ पटियाला के परमजीत सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि चुनावों को प्रभावित करने के लिए डेरा प्रमुख को फरलो दी गई है। डेरा प्रमुख एक संगीन अपराधी है, इसलिए उसे दी गई फरलो रद्द की जाए। इसके जवाब में हरियाणा सरकार ने कहा था कि डेरा मुखी पर हत्या की साजिश रचने के आरोप में दोषी करार दिया गया है, इन मामलों में उसे सहअभियुक्तों के साथ साजिश रचने का आरोप था, इसलिए उसे हार्ड-कोर क्रिमिनल नहीं कहा जा सकता है। जेल में डेरा मुखी के व्यव्हार को देखते हुए और इस पर क़ानूनी राय लेने के बाद ही फरलो दी गई थी। हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया गया था कि डेरा मुखी पहले ही कई संगीन अपराधों का दोषी करार दिया जा चुका है और सुनारिया जेल में सजा काट रहा है। इसके अलावा उसके खिलाफ कुछ अन्य आपराधिक मामले अभी अदालतों में चल रहे हैं। बावजूद इसके हरियाणा सरकार ने डेरा मुखी को सात फरवरी से 27 फरवरी तक 21 दिनों की फरलो दिए जाने के आदेश दे दिए जोकि पूरी तरह से गलत है। आरोप लगाया है कि पंजाब विधान सभा के 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में ठीक इन चुनावों से पहले डेरा मुखी को फरलो राजनीतिक लाभ उठाने के लिए ही दी गई है।
April 08, 2022

हरियाणा प्रदेश का कोई भी प्राइवेट स्कूल अब विद्यार्थियों को किसी खास दुकान से किताबें , वर्दी या अन्य सामान खरीदने के लिए बाध्य नही कर सकता।

हरियाणा प्रदेश का कोई भी प्राइवेट स्कूल अब विद्यार्थियों को किसी खास दुकान से किताबें , वर्दी या अन्य सामान खरीदने के लिए बाध्य नही कर सकता।।
होगी कड़ी कार्रवाई , शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश।।
April 08, 2022

IPL में आज रोहतक के छोरे के सामने दिल्ली:दीपक हुड्‌डा ने लखनऊ के लिए 3 मैच खेले, 131 के स्ट्राइक रेट से लगाए 2 ताबड़तोड़ अर्धशतक

IPL में आज रोहतक के छोरे के सामने दिल्ली:दीपक हुड्‌डा ने लखनऊ के लिए 3 मैच खेले, 131 के स्ट्राइक रेट से लगाए 2 ताबड़तोड़ अर्धशतक

रोहतक : IPL-15 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगा और यह मुकाबला रोहतक के दीपक हुड्‌डा के सामने बड़ी चुनौती होगी। दीपक इस आईपीएल में अब तक तीन मैचों में ही अपना लोहा मनवा चुका है। इसमें उसके दो ताबड़तोड़ अर्धशतक शामिल हैं। वहीं जरूरत के वक्त में टीम के लिए गेंदबाजी भी की है। दीपक की बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ का जीत का सिलसिला जारी है।
*ये रहा अब तक का सफर*

आईपीएल-15 में दीपक अब तक तीन मैचों में 119 रन बना चुके हैं। इसमें पहले व तीसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाए हैं। पहले मुकाबले में जहां गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, वहीं तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 33 गेदों में 51 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी के दम पर लखनऊ की टीम हैदारबाद की टीम को हराने में कामयाब रही।

*131 का है स्ट्राइक रेट*

दीपक आईपीएल में 131 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। यह दुनिया के मंझे हुए बल्लेबाजों के बराबर ही हैं। दीपक आईपीएल के सात सीजन में खेलकर अब तक 83 मैचों में 904 रन बना चुके हैं। इसमें उनके 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 51 चौके व 44 छक्के लगाए हैं। व्यक्तिगत तौर पर 64 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है।
April 08, 2022

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस द्वारा गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा कांग्रेस मुख्यालय में महंगाई मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत धरना प्रदर्शन कर रोष मार्च का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने की। बड़ी संख्या में उमड़े कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में सरकार विरोधी, बढ़ती महंगाई और तेल, सिलेंडर की वृद्धि को लेकर तख्तियां लिए थे। उन्होंने जैसे ही कांग्रेस मुख्यालय से बाहर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया तो थोड़ी दूर पर ही पुलिस ने उन्हें बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया। विरोध स्वरूप कांग्रेस जन वहीं धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि बढ़ती महंगाई बेहद चिंतनीय है, लेकिन सरकार वैश्विक असर का बहाना गढ़ रही है। मगर हकीकत ये है कि यूपीए सरकार ने मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में महंगाई पर काबू रखा था। उन्होंने कहा कि हर वर्ग बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता संघर्ष कर जनता के हकों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि इस लंबे संघर्ष में हमें ना थकना है और ना ही रुकना है।  वहीं अपने संबोधन में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज भाजपा सरकार की लूट नीति के कारण महंगाई ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है, जो महंगाई से प्रभावित न हो। आज पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार ने चुनाव तक तेल की कीमतों पर लगाम लगाए रखी, मगर जैसे ही पांच राज्यों के चुनाव खत्म हुए तो सरकार ने कीमतों में वृद्धि शरू कर दी, इससे साफ़ पता चलता है कि यह सरकार राजनैतिक लाभ के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं। फिर भी बीते 16 दिनों में पेट्रोल डीजल के दामों में 14 बार वृद्धि हो चुकी है। बीते 16 दिनों में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें 10 रूपये तक बढ़ चुकी हैं, जबकि भारत को मिलने वाले कच्चे तेल में 24 मार्च से सात अप्रैल के बीच ही 18 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई है।  हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि जब कांग्रेस-यूपीए की सरकार केंद्र में थी, उस समय पेट्रोल 71.41रुपये और डीज़ल 55.49 रुपये प्रति लीटर हुआ करता था, जो आज हरियाणा के सिरसा में बढ़कर क्रमशः 107.24 और 98.43 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। आंकड़े गवाह हैं कि इस सरकार ने खुलेआम लूट मचा रखी है। यूपीए सरकार ने अपने शासनकाल में महंगाई पर लगाम लगाए रखी थी और जनता को लगातार राहत दी थी। मई, 2014 में (जब भाजपा ने सत्ता संभाली) पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 3.46 रु. प्रति लीटर थी। पिछले आठ सालों में भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 18.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 18.34 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त वृद्धि कर दी। यह डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः 531 प्रतिशत और 203 प्रतिशत की चौंकाने वाली वृद्धि है। केंद्र की भाजपा सरकार ने अकेले पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर आठ सालों में 26 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है।  कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार निरंतर किसानों पर आक्रमण कर रही है। 50 किलोग्राम के डीएपी खाद के बैग का मूल्य 150 रु. प्रति बैग बढ़ाकर 1200 रुपये प्रति बैग से 1350 रुपये प्रति बैग तक पहुंचा दिया गया है। एनपीकेएस के बैग में 110 रुपये प्रति बैग की वृद्धि कर इसका मूल्य 1290 रु. से बढ़ाकर 1400 रुपये प्रति बैग कर दिया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम एक हजार से ऊपर पहुँच गए हैं। वहीं सीएनजी, पीएनजी और टोल टैक्स की दरों में भी भारी वृद्धि हुई है। इस सरकार में दवाइयां तक महंगी हो गई हैं। घर की कीमत और घर बनाने की लागत में अप्रैल में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो गई। स्टील, सीमेंट, ईंटें, कॉपर, सैनिटरी फिटिंग, लकड़ी आदि सब महंगे हो गए। स्टील, सीमेंट, कॉपर एवं एल्युमीनियम समेत हर चीज महंगी हो गई। एक माह में दाल-दलहन के भाव 16 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। सब्जियां लगातार महंगी हो रही हैं। सरकार ने महंगाई से राहत देने की बजाय बजाय प्रॉविडेंट फंड की ब्याज दर को 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत कर लोगों को बड़ा झटका दिया। सैलजा ने कहा कि केंद्र के साथ हरियाणा प्रदेश की सरकार भी प्रदेशवासियों पर महंगाई की मार डालने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रही है।
April 08, 2022

अब महंगी हो रही CNG भी बढ़ा रही लोगों की परेशानी

अब महंगी हो रही CNG भी बढ़ा रही लोगों की परेशानी 

Now CNG getting expensive is also increasing the troubles of the people
अब महंगी हो रही CNG भी बढ़ा रही लोगों की परेशानी 
बहादुरगढ़ : डीजल-पेट्रोल की तरह सीएनजी के दाम में भी लगातार वृद्धि हो रही है। अब फिर से दिल्ली में सीएनजी के दाम में ढाई रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी होने से न केवल दिल्ली बल्कि बहादुरगढ़ के भी काफी वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। हालांकि बहादुरगढ़ में भी अब सीएनजी पंप हैं, लेकिन यहां सीएनजी की कीमत दिल्ली के मुकाबले कहीं ज्यादा है। इसलिए बहादुरगढ़ व आसपास के इलाके के लोग अपने वाहनों में सीएनजी भरवाने टीकरी बॉर्डर व दिल्ली के नजदीकी इलाकों के पंप पर जाते हैं। वीरवार को टीकरी बॉर्डर स्थित पंप पर सीएनजी भरवाने पहुंचे बहादुरगढ़ के नरेंद्र ने कहा कि वह टैक्सी चलाता है। बढ़ती कीमतों ने परेशान कर दिया है। आज दिन में 470 रुपये की बुकिंग हुई थी और गैस 500 रुपये की भरवानी पड़ी है। गाड़ी की किश्त निकालना भी मुश्किल हो गया है। विनय ने कहा कि जब भी पंप पर आते हैं, कीमत बढ़ी हुई मिलती है। इस तरह से कीमतें बढ़ती रही तो कैसे काम चलेगा। सरकार को बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाना चाहिए। विनोद ने कहा कि वह गाड़ी से माल ढोता है। बीते कुछ समय में सीएनजी की कीमत काफी बढ़ चुकी है लेकिन भाड़ा पहले ही जितना है। सरकार सीएनजी की कीमत बढ़ा रही है लेकिन हमारी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। शहर के निवासी राहुल ने बताया कि बहादुरगढ़ में सीएनजी का रेट ज्यादा है। रुपये बचाने के लिए वह दिल्ली जाता है, लेकिन वहां भी अब दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आखिर जाएं तो जाएं कहां? सरकार आमजन की परेशानी समझें।
April 08, 2022

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल : 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला

हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल : 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला 

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 13 आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे पंकज यादव को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का महानिदेशक और सचिव लगाया गया है। सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग के महानिदेशक और सचिव विनय सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के सचिव तथा एचएसएमआईटीसी के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री की उप प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त प्रधान सचिव- 2 तथा मानव संसाधन विभाग का सचिव लगाया गया है। हरियाणा बीज विकास निगम, पंचकूला के प्रबंध निदेशक तथा करनाल मंडल, करनाल के आयुक्त और हरियाणा बीज सर्टिफिकेशन एजेंसी के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा को हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। साथ ही उन्हें करनाल मंडल, करनाल के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक और ग्रामीण विकास विभाग के महानिदेशक एवं सचिव रमेश चंद्र बिढाण को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का महानिदेशक एवं सचिव तथा हरियाणा बीज विकास निगम, पंचकूला का प्रबंध निदेशक और हरियाणा बीज सर्टिफिकेशन एजेंसी का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और फरीदाबाद महानगरीय विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ गरिमा मित्तल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव और विशेष सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना राज नारायण कौशिक को परिवहन आयुक्त, हरियाणा तथा परिवहन विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है। नगर निगम, यमुनानगर के आयुक्त और यमुनानगर के जिला नगर आयुक्त धीरेंद्र खडगटा को विकास एवं पंचायत विभाग का निदेशक तथा ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है।फरीदाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोनिका गुप्ता को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक का प्रशासक और शहरी संपदा, रोहतक का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक के प्रशासक और शहरी संपदा, रोहतक के अतिरिक्त निदेशक मोहम्मद इमरान रजा को फरीदाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी तथा विशेष अधिकारी, एपीजेड, फरीदाबाद लगाया गया है। सिरसा की जिला नगर आयुक्त नेहा सिंह को हिसार का अतिरिक्त उपायुक्त- सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, हिसार लगाया गया है। हिसार के अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटील को रेवाड़ी का अतिरिक्त उपायुक्त -सह -जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, रेवाड़ी लगाया गया है।नगर निगम, गुरुग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा को करनाल का अतिरिक्त उपायुक्त- सह -जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, करनाल लगाया गया है।स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारी, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव तथा कैथल के अतिरिक्त उपायुक्त - सह - जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी संवर्तक सिंह खंगवाल को अतिरिक्त सचिव, हरियाणा सचिवालय स्थापना लगाया गया है।
April 08, 2022

Diesel के थोक भाव 25 रुपये बढ़े तो रोडवेज ने बंद किए अपने पंप, निजी पंपों से डीजल भरवा रही हैं बसें

Diesel के थोक भाव 25 रुपये बढ़े तो रोडवेज ने बंद किए अपने पंप, निजी पंपों से डीजल भरवा रही हैं बसें 

फतेहाबाद : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा डीजल के थोक भाव में 25 रुपये प्रति लीटर वृद्धि करने के कारण हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद डिपो के अंदर स्थित पेट्रोल पंप बंद हो गया है। अब रोडवेज की बसें फतेहाबाद के दो निजी पेट्रोल पंपों से डीजल भरवा रही है। इन बसों को यहां 22 से 25 रुपये प्रति लीटर डीजल सस्ता मिल रहा है। फतेहाबाद की 115 बसों में 6 हजार लीटर व टोहाना सब डिपो की 43 बसों में 3 हजार लीटर डीजल प्रतिदिन भरवाया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मार्च को इंडियन आयल कारपोरेशन ने डीजल के थोक भाव में 25 रुपये प्रति लीटर वृद्धि की घोषणा की थी। 25 मार्च को 18 हजार लीटर का टैंक आया तो इसकी दर 110.34 रुपये प्रति लीटर की दर से निर्धारित थी जबकि उसी दिन यह दर 88.11 रुपये प्रति लीटर मिल रही थी। ऐसे में हरियाणा रोडवेज के महानिदेशक ने सभी डिपो को पत्र लिखकर रोडवेज की बसों में डीजल बाजार में चल रहे पेट्रोल पम्पों से सस्ती दरों पर डलवाने बारे निर्देश दिए ताकि रोडवेज घाटे में न जाए। 25 मार्च से ही फतेहाबाद में रोडवेज विभाग द्वारा सिरसा रोड स्थित इंदौरा पेट्रोल पंप व हिसार रोड पर कुलड़िया पेट्रोल पम्प के साथ एग्रीमेंट कर लिया। इस मामले में देखरेख के लिए डिपो ने 5 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया। यह कमेटी 15 दिन के लिए पेट्रोल पंपों पर डीजल व दरों की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट देगी। फिलहाल रोडवेज डिपू ने 10 अप्रैल तक पेट्रोल पंपों से एग्रीमेंट किया है। इसके बाद समीक्षा के आधार पर आगामी फैसला लिया जाएगा। फतेहाबाद में इस समय प्रतिदिन 6 हजार लीटर डीजल की लागत है जबकि टोहाना सब डिपो पर 3 हजार डीजल प्रतिदिन खपत होता है। बसों में डीजल बाहर से भरवाने के कारण फतेहाबाद बस स्टैण्ड में स्थित पम्प अब बंद पड़ा है। रोडवेज पम्प के कार्यवाहक इंचार्ज रामस्वरूप के अनुसार अगर रोडवेज के पम्प से ही डीजल डलवाया जाता तो डिपो को प्रतिदिन 2 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ता। मालूम हो कि केन्द्र सरकार के तहत पिछले दिनों तेल कम्पनियों ने डीजल के थोक दामों में 25 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। हरियाणा रोडवेज के पंपों में भी डीजल की आपूर्ति होती है जबकि बाजार में स्थित पंपों पर रोडवेज की अपेक्षा काफी कम सप्लाई होती थी। रोडवेज डिपो द्वारा गठित कमेटी में जीएम, वर्कशॉप मैनेजर, टीएम, एसपीओ, एसपीए, एओ व आरओ स्तर के अधिकारी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने शहर में सबसे नजदीक स्थित पेट्रोल पम्पों से निविदाएं मांगी थी। इनमें हिसार रोड स्थित कुलड़िया कृषि केन्द्र व सिरसा रोड स्थित इंदौरा फिलिंग स्टेशन की दरें सबसे कम थी। अब रोडवेज की बसें यही से डीजल भरवा रही हैं। रोडवेज डिपो के प्रभारी ने बताया कि निर्धारित दामों के अलावा भी इन पंपों से डिस्काउंट लिया जाएगा ताकि रोडवेज को फायदा हो सके। हरियाणा रोडवेज के महानिदेशक के पत्र के बाद रोडवेज में स्थित पंप पर डीजल नहीं मंगवाया जा रहा है। रोडवेज की बसें बाहर के पम्पों से डीजल भरा रही है, जोकि डिपो के लिए फायदेमंद है। अभी यह फैसला 15 दिन के लिए लिया गया है। इसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार फैसला लिया जाएगा। - शेर सिंह,
 जीएम हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद
 फतेहाबाद : हिसार रोड स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भरवाती रोडवेज बस।

Thursday, April 7, 2022

April 07, 2022

सुबह जल्दी उठने के बहुत फायदे : डॉ मंजू कादियान स्वस्थ रहने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी : डॉक्टर भोला

सुबह जल्दी उठने के बहुत फायदे : डॉ मंजू कादियान

स्वस्थ रहने के लिए खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी  : डॉक्टर भोला
जींद : ( संजय कुमार ) - जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में वीरवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जारूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सीएमओ डा. मंजू कादियान तथा पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने की। जबकि एनसीडी प्रभारी एवं डिप्टी सीएमओ डेंटल डा. रमेश पांचाल, एमएस डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम कटारिया, डा. जेके मान, डा. विजेंद्र ढांडा, डा. रघुवीर पूनिया, वरिष्ठ दंत सर्जन डा. नीतू, राममेहर वर्मा ने आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। 
सीएमओ डा. मंजू कादियान ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस है जो हर साल सात अप्रैल को मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य है। इस थीम का उद्देश्य हमारे ग्रह और उसमें रहने वाले मनुष्यों की भलाई की ओर वैश्विक ध्यान आकर्षित करना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 1948 में पहली विश्व स्वास्थ्य सभा बुलाई थी जिसमें विश्व स्वास्थ्य दिवस की स्थापना का आह्वान किया गया। पहला विश्व स्वास्थ्य दिवस सात अप्रैल 1950 को आयोजित किया गया था और उसके बाद हर साल इस तारीख को यह मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्राथमिकता वाले क्षेत्र को उजागर करने के लिए दिन का मुख्य लक्ष्य एक निश्चित स्वास्थ्य विषय के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 
पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने कहा कि प्राइमरी हेल्थ 6 तरह की होती है जिसमें फिजिकल, मेंटल, सोशल, इमोशनल, एनवायरमेंटल और स्प्रिचुअल हेल्थ शामिल होती है। अगर किसी की भी ये 6 प्राइमरी हेल्थ सही है तो उसे स्वस्थ कहा जाता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने का उद्देश्य भी यही है कि अच्छा स्वास्थ्य हर इंसान के लिए जरूरी है और हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। इसलिए हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। 
डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने कहा कि आज के कार्यक्रम की मुख्य थीम स्वस्थ वृद्ध, खुशहाल वृद्ध के तहत लगभग 300 बुर्जुगों, मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच की गई है। जिसमें मरीजों के बीपी, शुगर जांच, ब्रेस्ट स्क्रीनिंग, मुंह की जांच की गई है व उनका उपचार किया गया है। कार्यक्रम में आए कैंसर मरीजों को एक-एक छतरी व सभी अस्पताल कर्मचारियों को स्वास्थ्य जागरूकता स्लोगन छपी लगभग 100 टी-शर्ट वितरित की गई हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम कॉर्डिनेटर डा. संजीत ने बताया कि विभाग द्वारा 130 कैंसर मरीजों को बस पास भी वितरित किए गए हैं। 
एमएस डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि हर किसी के लिए स्वास्थ्य रहना बेहद आवश्यक है। इसलिए सुबह जल्दी उठें। क्योंकि सुबह जल्दी उठने के बहुत फायदे हैं। सुबह नाश्ता करना न भूलें, इसे स्वस्थ रहने के लिए अच्छी आदतों में शामिल करें। खूब पानी पिएं, स्वस्थ रहने के लिए खुद का हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। पर्याप्त प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट लें। प्रोटीन हमारे शरीर के लिए महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक है। इसके अलावा वर्क आउट (एक्सरसाइज) अवश्य करें। भरपूर नींद ले। संयमित दिनचर्या का पालन करें। इस मौके पर फिजियोथेरेपिस्ट शीतल, सुमन, सुनीता, सुषमा, रीना, सीमा, सरोजबाला, रीनू, नसीब, विनोद सहित कई स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
April 07, 2022

अब जाति प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे करें आवेदन, केवल इस दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

अब जाति प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे करें आवेदन, केवल इस दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत

चंडीगढ़ : अब आप घर बैठे ही जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेेदन कर सकते हैं। अब कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। हरियाणा सरकार  ने प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र को परिवार पहचान पत्र से जोड़ने का निर्णय लिया है, जिसके लिए सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं। लाभार्थी को सरल पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आवेदन करना होगा, उसके उपरांत लाभार्थी को ऑनलाइन ही जाति प्रमाण पत्र मिल जाएगा। पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर में आने वाले लाभार्थी का प्रमाण पत्र प्रति वर्ष 31 मार्च तक वैध होगा। क्रिमीलेयर में नहीं आने वाले लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र जीवनभर मान्य होगा। अब तहसीलदार के बजाए एडीसी एवं नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी की ओर से यह प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। आम लोगों को अब अनुसूचित जाति, वंचित अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, टपरीवास, विमुक्त जाति और घुमंतू जनजाति से संबंधित प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नंबरदार, पटवारी और तहसील में चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।  अब आवेदक सिर्फ अपने परिवार पहचान पत्र नंबर के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन करेगा और उसे ऑनलाइन ही जाति प्रमाण पत्र मिल जाएगा। पिछड़ा वर्ग के जाति प्रमाण पत्र बनाते समय लाभार्थी की वार्षिक आय भी देखी जाएगी। वार्षिक आय वहीं मान्य होगी जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज करवाई गई है। वार्षिक आय देखने का अभिप्राय है कि यदि कोई क्रिमीलेयर में आता है तो उसका प्रमाण पत्र प्रत्येक वर्ष 31 मार्च तक मान्य होगा। जो क्रिमीयलेयर में नहीं आते उनका प्रमाण पत्र जीवनभर मान्य होगा। जाति सत्यापित करने के लिए सक्षम अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले निवासी की जाति का सत्यापन नागरिक संसाधन सूचना विभाग की ओर से नोटिफाइड सक्षम अधिकारी द्वारा किया जाएगा, जबकि हरियाणा राज्य के विभाग, पीएसयू, विश्वविद्यालय आदि में कार्यरत रेगुलर पुरूष व महिला कर्मचारी की जाति का सत्यापन एचआरएमएस में उपलब्ध रिकार्ड के आधार पर होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा सरकार की ओर से जारी की गई हिदायतानुसार हरियाणा राज्य का कोई भी सरकारी विभाग हरियाणा से संबंधित किसी भी व्यक्ति को जाति प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए बाध्य नहीं करेगा यदि वह परिवार पहचान पत्र उपलब्ध कराता है और उसकी जाति और जाति की श्रेणी पारिवारिक सूचना डेटा रिपोजिटरी (एफआईडीआर) में सत्यापित की हुई है।
April 07, 2022

युवा मित्र मंडल द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण कलअमरजीत ढांडा, कृष्ण मिड्ढा, राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि

युवा मित्र मंडल द्वारा मां भगवती का विशाल जागरण कल
अमरजीत ढांडा, कृष्ण मिड्ढा, राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि
जीन्द : युवा मित्र मंडल जीन्द द्वारा 9 अप्रैल को रोहतक रोड पर मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया जा रहा है। इस विशाल जागरण में ज्योति प्रचंड विधायक अमरजीत ढांडा करेंगे। मार्ल्यापण का कार्यक्रम विधायक कृष्ण मिड्ढा द्वारा किया जाऐगा। इसके साथ साथ जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, सोनीपत के समाजसेवी मोहन दहिया, पूर्व नगर पार्षद हरिन्द्र काला सैनी इत्यादि अतिथिगण के रूप में शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान पवन सिंगला ने बताया कि प्रमुख समाज सेवी सरोज सैनी एवं राजेन्द्र सैनी जागरण के मुख्य यजमान होंगे। जागरण में हरियाणा के साथ साथ दिल्ली और जयपुर से जाने माने कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जयपुर से निशा गोविंद शर्मा, दिल्ली से टिवंकल शर्मा इत्यादि कलाकार माता की सुन्दर सुन्दर भेंटे गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लेगे। जागरण में माता का अलौकिक श्रृंगार, पंच मेवा प्रसाद, फूलों की होली, इत्र वर्षा के कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। पवन सिंगला ने बताया कि पिछले 20 साल से उनकी संस्था मां भगवती का जागरण आयोजित करती आ रही है। इस बार यह 21वां जागरण है।
April 07, 2022

CNG के दाम ढाई रुपए प्रति किलो बढ़े: दिल्ली-गाजियाबाद से मेरठ-मुजफ्फरनगर तक महंगी हुई CNG, 8 महीने में 20 रुपए की बढ़ोतरी

CNG के दाम ढाई रुपए प्रति किलो बढ़े: दिल्ली-गाजियाबाद से मेरठ-मुजफ्फरनगर तक महंगी हुई CNG, 8 महीने में 20 रुपए की बढ़ोतरी
नई दिल्ली :  बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों पर गुरुवार को ब्रेक लगा लेकिन सीएनजी के दाम बढ़ने नहीं रुके। गुरुवार को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी की कीमत में 2.5 रुपये का इजाफा किया। IGL ने दिल्ली में अब CNG की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। वहीं, गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। गुरुग्राम में कीमत 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
*अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतें?*

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 76.34 रुपये प्रति किग्रा
रेवाड़ी- 79.57 रुपये प्रति किग्रा
करनाल और कैथल- 77.77 रुपये प्रति किलो
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 80.90 रुपये प्रति किग्रा
अजमेर, पाली और राजसमंद- 79.38 रुपये प्रति किग्रा
अगर ध्यान दें तो इन शहरों में अभी सबसे सस्ती सीएनजी दिल्ली में है जबकि सबसे ज्यादा महंगी सीएनजी कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस महीने इससे पहले भी कीमतों में वृद्धि की गई थी। ऐसे में मार्च महीने में सीएनजी की कीमतों में कुल 9.1 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।
April 07, 2022

राम रहीम की फरलो मामले में HC में सुनवाई:आज होगा फैसला; पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मिली फरलो को आजाद उम्मीदवार ने दी है चुनौती

राम रहीम की फरलो मामले में HC में सुनवाई:आज होगा फैसला; पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मिली फरलो को आजाद उम्मीदवार ने दी है चुनौती
चंडीगढ़ : पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले डेरा मुखी राम रहीम को फरलो देने के मामले में हाईकोर्ट आज अपना फैसला देगी। डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम सिंह की फरलो को परमजीत सिंह सहोली नामक आजाद उम्मीदवार ने चुनौती दी थी। वह पंजाब विधानसभा चुनाव में खड़ा हुआ था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गत 25 फरवरी को मामले में बहस पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस राज मोहन सिंह की बैंच से आज फैसला आना है।


गुरमीत राम रहीम की फरलो गत 27 फरवरी को समाप्त हो गई थी। 7 फरवरी को 21 दिन की फरलो दी गई थी। पंजाब में विधानसभा चुनाव 20 फरवरी को थे। उसके बाद उसे फिर से रोहतक की सुनारिया जेल में भेज दिया गया था। वह गुरुग्राम के नामचर्चा घर में फरलो के दौरान ठहरा हुआ था। गौरतलब है कि 2 हत्याओं और साध्वियों से दुष्कर्म मामले में व रणजीत सिंह हत्याकांड में डेरा प्रमुख सजा काट रहा है।

*इस आधार पर फरलो रद्द करने की मांग उठाई थी*

पटियाला निवासी सहोली ने गुरमीत राम रहीम की फरलो को चुनौती देते हुए कहा था कि डेरा प्रमुख हार्डकोर क्रिमिनल है। उसने फरलो के लिए न्यूनतम जेल अवधि पूरी नहीं की। हालांकि हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में साफ कर दिया था कि डेरा प्रमुख हार्डकोर क्रिमिनल नहीं है। साथ ही उसने जेल में फरलो के लिए न्यूनतम जेल अवधि भी पूरी कर ली थी। उसके जेल रिकॉर्ड को देखते हुए ही नियमों के तहत फरलो दी गई थी। सरकार की तरफ से रोहतक की डिस्ट्रिक्ट जेल के सुपरिंटेंडेंट सुनील सांगवान का हलफनामा कोर्ट में पेश किया गया था।

*कानून के तहत ही दी गई थी फरलो*

सरकार ने जवाब में कहा था कि दुष्कर्म मामले में गुरमीत राम रहीम 7 फरवरी 2022 तक 6 साल, 1 महीना और 9 दिन की सजा काट चुका है। वहीं दोनों हत्याएं उसने खुद नहीं की थी, बल्कि साजिश में शामिल था। ऐसे में वह हार्डकोर क्रिमिनल की श्रेणी में नहीं आता। 7 फरवरी को हरियाणा गुड कंडक्ट प्रिजनर्स (टेंपरेरी रिलीज) एक्ट की धारा 5ए के तहत यह फरलो दी गई थी। सरकार ने कहा था कि याचिका सियासी विचारों के तहत दायर की गई है, क्योंकि याची पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रहा है। बिना किसी आधार के यह याचिका दायर की गई।