Breaking

Monday, April 25, 2022

April 25, 2022

गुरूग्राम : कैश वैन लूट के आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे

गुरूग्राम : कैश वैन लूट के आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे

ग्ररूग्राम : क्राइम ब्रांच ने बहुचर्चित कैश वैन लूट मामले में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के कब्जे से 70 लाख कैश और वारदात में इस्तेमाल हुई आल्टो गाड़ी को बरामद कर मामले का खुलासा (Cash Van Loot Case) करते हुए वारदात में शामिल दिल्ली के 2, फरीदाबाद और पलवल के रहने वाले 1-1 बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 
गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्र ने बताया कि वारदात के बाद से ही क्राइम ब्रांच की टीमें बदमाशों के पीछे थी और जैसे ही मौका मिला वैसे ही चारों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। दरअसल जावेद नाम का शख्स पहले इस कैश कलेक्शन कंपनी में ड्राइवर के तौर पर काम करता था और इसी जावेद ने जब यह बात नीलकमल, दिवांकर, गुलाब को बताई तो इन शातिर बदमाशों ने अपने साथ जॉनी और कुलदीप को भी साथ मिला कर लूट की साजिश रच डाली। 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीती 7 और 11 अप्रैल को वारदात में शामिल इस बदमाशों (Cash Van Loot Case) ने कैश वैन की रेकी की थी और फिर योजनाबद्ध तरीके से 18 अप्रैल को 96 लाख 32 हजार की लूट को अंजाम दे मौके से फरार हो गए। 
बहरहाल पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर अन्य एक फरार बदमाश को गिरफ्तार करने के लिये प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नर की मानें तो वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू गए थे। बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने 70 लाख का कैश बरामद कर लिया है और बाकी के लिए भी दबिश दी जा रही है। 
एक अन्य आरोपी जो फरार चल रहा है उसको पकड़ने के लिए भी टीमें लगा दी गई हैं। बता दें कि, बीती 18 अप्रैल को एक कैश वैन से 96 लाख 32 हजार की रुपये की लूट की वारदात सामने आई थी। 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने कैश वैन के कर्मचारियों की आंखों में पहले मिर्ची पाउडर डाला, फिर हथियारों के बल पर पूरी वारदात को अंजाम दिया। कैश कलेक्शन करने वाली एक कंपनी के कर्मचारियों ने 18 अप्रैल की सुबह 11 कंपनियों से कैश कलेक्शन किया था। 
कलेक्शन के बाद कर्मचारी कैश को लेकर सेक्टर-53 एचडीएफसी बैंक में जमा करते हैं। जब वारदात हुई उस वक्त कर्मचारी मारुति कंपनी की एजेंसी से पैसा कलेक्ट करने के लिए वैन में इंतजार कर रहे थे।
April 25, 2022

अब महिलाएं संभालेंगी हरियाणा रोडवेज की कमान, परिचालक और चालक के लिए मांगे आवेदन

अब महिलाएं संभालेंगी हरियाणा रोडवेज की कमान, परिचालक और चालक के लिए मांगे आवेदन

सिरसा: 21वीं सदी में महिलाएं भी पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखा रही है। कई सरकारी और निजी संस्थानों में अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ चुकी महिलाएं अब पहली बार हरियाणा रोडवेज में भी महिलाएं चालक व परिचालक के रूप में देखने को मिल सकती है। कौशल रोजगार के तहत हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक डिपो द्वारा नए चालकों व परिचालकों की सूची मांगी गई थी। 
 
जिसके बाद सिरसा डिपो द्वारा 15 मार्च तक आवेदन की तिथि निश्चित की थी. जिसमे कुल 2 हजार 98 चालक व 2 हजार 336 परिचालकों ने आवेदन दिया। इन आवेदनों में 9 महिलाओं द्वारा चालक व 17 महिलाओं द्वारा परिचालक पद के लिए आवेदन दिया हैं। जिन्हें ट्रेनिंग के बाद ड्यूटी पर भेज दिया जाएगा। सिरसा बस स्टैंड डिपो संस्थान प्रबन्धक रत्न लाल ने बताया की कौशल रोजगार के तहत नए चालक व परिचालकों की सूची हरियाणा सरकार द्वारा मांगी गई थी। 
जिसमें से 9 महिला चालक व 17 महिला परिचालकों द्वारा आवदेन भी आये है। उन्होने बताया की हालांकि आवेदन की तिथि 15 अप्रैल तक रखी गई थी जिसे अभी रोक दी गई हैं। उन्होंने बताया की जैसे ही हमें ऊपर से आर्डर मिलेंगे उसी के अनुसार आगे जितने आवेदन हमारे पास प्राप्त होगी। उनकी सूची बनाकर आगे डिपार्टमेंट को भेज दी जाएगी। जिसके बाद इन्हें ट्रेनिंग देकर प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा ओर सरकार को जहां-जहां जरूरत होगी उसी अनुरूप इन सब की ड्यूटियां लगा दी जाएंगी।
April 25, 2022

वेटिंग के चलते अब एक की बजाय दो सत्रों में चालक लेंगे प्रशिक्षण, अभी आवेदन 1700 पेंडिंग

वेटिंग के चलते अब एक की बजाय दो सत्रों में चालक लेंगे प्रशिक्षण, अभी आवेदन 1700 पेंडिंग

महेंद्रगढ़ :  चालक प्रशिक्षण स्कूल में 25 अप्रैल से चालक प्रशिक्षण का नया बैच शुरू होगा। पहले एक स्तर में केवल 140 प्रशिक्षणार्थियों को शामिल किया जाता था, लेकिन अब 25 अप्रैल से दो सत्रों में 280 प्रशिक्षाणार्थी शामिल होंगे। अभी 1700 प्रशिक्षाणार्थी वेटिंग सूची में हैं। ऐसे में सूची के अंतिम आवेदन को करीब छह महीने तक प्रशिक्षण के लिए इंतजार करना पड़़ेगा। बता दें कि बीते माह मार्च में चालक प्रशिक्षण स्कूल में 1373वां बैच शुुरू हुआ था, जिन्हें दो सत्र में 35 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें पंजीकरण 17901 से 18300 तक बच्चों को शामिल होंगे। इसके बाद वेटिंग में 1700 पंजीकृत आवदेक है। ट्रेनिंग चालक प्रशिक्षण स्कूल के इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि बस स्टैंड पर चल रहे चालक ट्रेनिंग स्कूल में एक बैच में 140 सीटें होती है। गर्मी के मौसम में दो बैचों में ट्रेनिंग चलती है। इस हिसाब से 280 बच्चों का चयन ट्रेनिंग के लिए किया जाता है।
*बस चलाने की मिलती है ट्रेनिंग*

 बता दें कि अप्रैल से सितंबर तक चयनित आवेदनों को सुबह व शाम के सत्र में ट्रेनिंग दी जाती है। जबकि अक्टूबर से मार्च माह तक एक ही सत्र में ट्रेनिंग दी जाती है। रोडवेज विभाग द्वारा ट्रेनिंग स्कूल को सात बसें उपलब्ध करवाई गई है। एक बस में 20 बच्चे को ट्रेनिंग दी जाती है। इस हिसाब से एक बैच में गर्मी के समय 280 व सर्दी के मौसम में 140 बच्चोें को बस चलाने की टे्रनिंग दी जाती है। बस स्टैंड केे ऊपर स्थित इस ट्रेनिंग स्कूल में यदि बसों की सख्या बढ़ा दी जाती है तो जिससे क्षेत्र के अधिकांश युवाओं को चालक के लिए क्षेत्र में भविष्य संवारने का मौका मिलेगा। लंबी प्रशिक्षण के लिए लंबी वेटिंग सूची कई सालों से चली आ रही है। चालक प्रशिक्षण स्कूल में बसों की संख्या बढ़वाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रामनिवास पाटोदा व संगठनों के अन्य सदस्यों ने हरियाणा सरकार, परिवहन मंत्री, रोडवेज विभाग के डीजी व उच्च अधिकारियों को कई बार ज्ञापन भेज चुके है, लेकिन उन ज्ञापनों की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। बता दें कि चालक प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थी अगर गलती से एक दिन भी गैर हाजिर हो जाता है तो उसको 1770 रुपये का जुर्माना लगता है।
April 25, 2022

हरियाणा सरकार ने सूखा चारा प्रदेश से बाहर भेजने पर लगाया प्रतिबंध, विपक्ष हमलावर

हरियाणा सरकार ने सूखा चारा प्रदेश से बाहर भेजने पर लगाया प्रतिबंध, विपक्ष हमलावर

चंडीगढ़ : हरियाणा में इन दिनों तूड़ी पर ही रार छिड़ गई है। प्रदेश सरकार ने हरियाणा ने बाहर तूड़ी भेजने या बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का मानना है कि तूड़ी बाहर भेजने से प्रदेश में पशुओं के लिए सूखे चारे की कमी हो सकती है। वहीं सरकार ने सूखे भूसे, तूड़ी ( गेहूं, गवार, सरसों, पैडी आदि ) को भट्ठों में जलाने, गत्ता बनाने पर भी प्रतिबंध लगाया है। आदेशाें के अनुसार गेहूं की कम पैदावार और चारे की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अब पशु चारा राज्य से बाहर नहीं बेचा जा सकेगा। आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ दंड प्रक्रिया की संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कार्रवाई की जाएगी। कई जिलों में धारा 144 के तहत रोक के आदेश भी जारी किए गए हैं। वहीं तूड़ी बाहर भेजने से गौशालाओं के सामने भी सूखे चारे का संकट खड़ा हो गया है।
*पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया फैसले का विरोध*

 उधर इस मुद‍्दे को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों द्वारा अन्य राज्यों में तूड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगाने के फैसले का विरोध किया है। हुड्डा का कहना है कि गेहूं सीजन में किसान पहले ही बड़ा घाटा झेल चुके हैं। इस बार बेमौसमी बारिश और गर्मी के जल्द आगमन के चलते प्रति एकड़ 5 से 10 क्विंटल गेहूं की पैदावार कम हुई है। कई जगह पर किसान की पूरी तो कई जगह आधी फसल बर्बाद हो गई। ऐसे में कुछ किसान तूड़ी बेचकर जैसे-तैसे अपने नुकसान की भरपाई कर रहे हैं। लेकिन सरकार किसानों से यह हक भी छीन रही है। दूसरी तरफ मंडियों में न गेहूं का उठान हो रहा है और न समय पर भुगतान की अदायगी ही कर रही है गठबंधन सरकार। हुड्डा ने कहा कि सरकारी अधिकारियों द्वारा जबरन किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली को जहां-तहां रोकी जा रहा है और किसानों से सस्ते दाम पर तूड़ी की लूट की जा रही है। जबकि किसान को अपनी तूड़ी कहीं भी बेचने की आजादी होनी चाहिए।
*किसानों को प्रताड़ित कर रही सरकार : सैलजा*

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने कहा कि खुद व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में नाकाम भाजपा-जजपा सरकार अपनी नाकामियों की सजा किसानों को देने पर तुली हुई है। आए दिन सरकार किसान विरोधी फैसले लेकर किसानों को प्रताड़ित कर रही है। तूड़ी को राज्य से बाहर बेचे जाने पर प्रतिबंध लगाना तानाशाही भरा फैसला है। यह फैसला तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। सैलजा ने कहा कि सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि गांवों में मुनादी कर सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी किसान बाहर के प्रदेश में अपनी तूड़ी ना बेचे। आदेशों के मुताबिक यदि कोई भी किसान उक्त आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार ऐसे आदेश जारी कर अपने किसान विरोधी फैसले को किसानों पर थोप रही है। सरकार का यह तुगलकी फरमान बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।
April 25, 2022

हरियाणा के कृषि मंत्री बोले - सरकारी नौकरी के पीछे ना भागें युवा

हरियाणा के कृषि मंत्री बोले - सरकारी नौकरी के पीछे ना भागें युवा

भिवानी : प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरी की बजाए स्वरोजगार अपनाना चाहिए। जिससे न केवल स्वयं को रोजगार मिले बल्कि दूसरों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 2 गांवों में सौ-सौ गायों से भ्रूण हस्तांतरण तकनीक (एंब्रियो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी) से बछड़ी उत्पन्न करने वाली पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना जाएगा। इस तकनीक के तहत गायों से प्रौजनी टेस्टिंग गाय और सांड का भ्रूण सामान्य गाय के पेट में छोड़ा जाएगा। जिससे 20 लीटर दूध देने वाली उत्तम नस्ल की बछड़ी तैयार हो सकेगी। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे परंपरागत खेती की बजाय पॉली हाउस व नेट हाउस बनाकर सब्जी तथा बागवानी का उत्पादन करें और इसके साथ पशुपालन, मछली पालन व्यवसाय को भी अपनाएं। इससे किसानों की आय और रोजगार में बढ़ोतरी हो सकेगी।
कृषि मंत्री जेपी दलाल रविवार को गांव सिरसी के निजी फैक्ट्री का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए रियायती दरों पर ऋण मुहैया करवा रही है। इसके साथ साथ रोजगार प्रदान करने के लिए अनुदान भी दिया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश के दूसरे राज्यों से किसानों को अधिक सुविधा देने में सबसे आगे है। परंतु फिर भी किसान पूरे भारत में जाकर के अवलोकन करें और जो भी किसान हित में योजना है, उन्हें जानकारी दें। उस योजना को हरियाणा में भी लागू किया जाएगा। कृषि मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को नई तरक्की के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं और उन्हें शिक्षा संस्कार व राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने विपक्ष द्वारा बिजली के मुद्दे पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष का ध्यान ही घपलों में रहता है पर भाजपा जनहित व जनसेवा में विश्वास रखती है। जनसेवा व अंतोदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। उन्होंने किसानों को अंधाधुध रासायनिक उर्वरक डालकर ली जाने वाली जहरीली खेती के स्थान पर ऑर्गेनिक व प्राकृतिक खेती करने का अनुरोध किया। जिससे कि सभी लोग स्वस्थ रहे और जहर मुक्त खेती से छुटकारा मिल सके।
April 25, 2022

करनाल के एमबीबीएस छात्र की ओडिशा में मौत, परिजन बोले- होती थी रैगिंग, की गई है हत्या

करनाल के एमबीबीएस छात्र की ओडिशा में मौत, परिजन बोले- होती थी रैगिंग, की गई है हत्या

करनाल : ओडिशा में एमबीबीएस कर रहे करनाल के छात्र निशांत की संदिग्ध मौत हो गई। निशांत ओडिशा के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को परिजनों के पास फोन आया कि निशांत की छत से गिरकर मौत हो गई है। यह खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का आरोप है कि निशांत ने अपनी डायरी में रैगिंग से परेशान होने की बात लिखी है। परिजनों ने ओडिशा में पुलिस को शिकायत देकर कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। परिजनों का आरोप है कि निशांत को छत से फैंंका गया है। इस कारण उसकी मौत हुई है। रविवार को निशांत का शव करनाल पहुंचा। निशांत के पिता डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को कॉलेज से फोन कर बताया गया कि एक हादसा हुआ है। निशांत हॉस्टल की बिल्डिंग से नीचे गिर गया, इससे उसकी मौत हो गई। कृष्ण कुमार ने बताया कि निशांत रोजाना बताता था कि उसके साथ रैगिंग हो रही है। इसका जक्रि अपनी डायरी में भी किया। 4 दिन हो गए थे, उन्हें रैगिंग में रात में 10 से 1 बजे तक बैठा कर रखते थे। रात को ग्राउंड की सफाई करवाते थे। पूरी घटना का उसने एक नोट बनाया है। चाची अंजू ने बताया कि सरकारी कॉलेज में कोई सुविधा नहीं है। कॉलेज प्रबंधक का कोई नियंत्रण नहीं है। बच्चा पूरी तरह से दबाव में था। उसे न तो वहां सोने दिया जा रहा था, बत्ती बंद कर कमरे में बंद कर देते थे। उसे पूरी तरह से परेशान कर रखा था। परिजनों ने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ स त से स त कार्रवाई हो। ताकि भवष्यि में दोबारा ऐसी घटना न हो सके।
April 25, 2022

सरकारी फरमान बच्चों पर पड़ा भारी : पानीपत में आयोजित प्रकाश पर्व में भेजे गए विद्यार्थी 12 घंटों तक रहे भूखे-प्यासे

सरकारी फरमान बच्चों पर पड़ा भारी : पानीपत में आयोजित प्रकाश पर्व में भेजे गए विद्यार्थी 12 घंटों तक रहे भूखे-प्यासे

Government decree was heavy on children: Students sent to Prakash Parv held in Panipat remained hungry and thirsty for 12 hours
रोडवेज बस में पानीपत से लौटते महेंद्रगढ़ जिले के बच्चे।  
नारनौल : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के तहत प्रदेश सरकार ने पानीपत में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व राज्यस्तर पर मनाया। इसमें सरकारी फरमान मानते हुए रोडवेज की बसें सभी जिलों से सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को लेकर सुबह पानीपत पहुंची। सुबह छह बजे से शाम के छह बजे के बीच 12 घंटों में चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाले तापमान के बीच शारीरिक व मानसिक यातना सहने के बाद यह विद्यार्थी पानीपत से वापस घर लौटे। इस बीच विद्यार्थियों को सिर्फ दो केले व एक पानी बोतल ही देकर भोजन की खानापूर्ति की गई। जैसे ही शाम को विद्यार्थी घर पहुंचे तो उन्होंने दिनभर भूखे रहने की बात अभिभावकों को बताई। इसके बाद अभिभावकों में रोष पनप गया।  प्रदेश सरकार ने राज्य स्तरीय गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस का आयोजन रविवार को पानीपत में किया। इस समारोह में मुख्यमंत्री से लेकर तमाम सरकारी तंत्र तक उपस्थित रहा। भीड़ बढ़ाने के लिए राज्य भर के सरकारी स्कूलों के बच्चे दूर दराज से पानीपत बुलाए गए। इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रशासन के दिशा निर्देश पर जिले में हर ब्लाक से छह सरकारी स्कूलों का चयन किया गया था। इन प्रत्येक एक स्कूल से 35 विद्यार्थी व पांच अध्यापकों को रविवार सुबह रोडवेज बस से पानीपत जाने को कहा गया। इस आदेश की पालना करते हुए ही जिले से सरकारी स्कूल में नौंवीं से 12वीं कक्षा के यह करीब 400 विद्यार्थी सुबह सवेरे तैयार होकर अध्यापकों सहित बस में सवार हो गए। पानीपत में आयोजन स्थल पर दोपहर साढ़े 12 बजे पहुंचे। आयोजन में हिस्सा लेने के बाद वापस शाम तक जिले में प्रवेश किया। इन 12 घंटों के बीच आयोजकों या जिला प्रशासन की ओर से बच्चों को भोजन के रूप में महज दो केले और एक पानी की बोतल दी गई। 
*आयोजन पर करोड़ों खर्च, फिर भी ये हालात*

 एक तो भयानक गर्मी और झुलसा देने वाला तापमान जिसमें मासूमों को 400 किलोमीटर का सफर करवाने का फरमान बच्चों पर भारी पड़ा। वहां गए बच्चों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पूरे दिन में उन्हें भोजन के नाम पर दो केले और एक पानी की बोतल दी गई। इस बच्चों के साथ गए अध्यापकों का कहना था कि करोड़ों रुपये आयोजन पर खर्च करने वाली सरकार बच्चों के प्रति कितनी संवेदनशील है, यह उनके व्यवहार से जाहिर हो रहा है। सारा दिन बच्चे भूखे प्यासे दो केले के सहारे सरकारी गुणगान करते रहे। बहुत से बच्चे गर्मी के मारे चक्कर खाकर गिर गए। जो बच्चे भोजन और पैसे नहीं लेकर गए थे, उन्होंने अध्यापकों अथवा साथियों से मांग कर खाना खाया। अभिभावकों ने इस पर उचित कार्रवाई की मांग की है। 

*क्या कहते हैं डीईओ*

 इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त से बातचीत की गई। उनका कहना था कि प्रत्येक ब्लाक में छह स्कूल चयनित किए गए थे। एक स्कूल से 35 विद्यार्थी व पांच अध्यापक को पानीपत रोडवेज बस से भेजा गया था। बच्चों को भोजन करवाने संबंधित स्कूल प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे। किसी स्कूल ने ऐसा नहीं किया है तो उस मामले की जांच की जाएगी।
April 25, 2022

बिजली संकट:उद्याेगों काे रात में और कृषि फीडरों पर दिन में दी जाएगी बिजली सप्लाई, शिकायतें बढ़ीं ताे बिजली निगम ने लिया फैसला

बिजली संकट:उद्याेगों काे रात में और कृषि फीडरों पर दिन में दी जाएगी बिजली सप्लाई,  शिकायतें बढ़ीं ताे बिजली निगम ने लिया फैसला

हिसार : इंडस्ट्रीज के प्राेडक्शन पर असर न पड़े इसलिए अब उद्याेगाें काे रात में और एग्रीकल्चर फीडर्स पर दिन के समय बिजली सप्लाई दी जाएगी। बिजली की बढ़ी डिमांड काे पूरा करने में निगम के पसीने छूट रहे हैं। इन दिनाें सर्कल में 80 लाख यूनिट तक खपत पहुंच चुकी है। शहरी एरिया में भी दिन और रात के समय एक-एक घंटे के घाेषित कट लगाए जा रहे हैं। कई एरिया में दिन-रात में 10 से 12 बार बिजली के अघाेषित कट लग रहे हैं।


बिजली निगम ने सिटी एरिया में वार्ड और माेहल्ला स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं। इन ग्रुपाें में शिकायताें का अंबार लगा रहता है। पार्षदाें और आरडब्ल्यूए मेंबर्स ने बताया कि राेज करीब 10 से 12 अघाेषित कट लग रहे हैं। बीते एक माह में ग्रुपाें में शिकायतें बढ़ी हैं।

तैयार हाेगा शेड्यूल : इंडस्ट्रीज का पावर कटाें से हाे रहे प्राेडेक्शन के नुकसान काे देखते हुए निगम के आलाधिकारियों ने मीटिंग कर एक साथ सप्लाई के लिए दिन और रात का शेड्यूल तैयार करने का निर्णय लिया है। इंडस्ट्रीज पर अभी छह घंटे के शेड्यूल्ड कट लिए जा रहे थे। जाे दाे-तीन घंटे के अलग-अलग समय में थे। इससे इंडस्ट्रीज की लेबर भी प्रभावित हाे रही थी। एक बार मशीनरी रुकने के बाद दाेबारा चालू करने में और काम स्टार्ट करने में भी दिक्कतें आ रही थीं। किसानाें काे सिंचाई में दिक्कत न हाे, इसकाे लेकर एग्रीकल्चर फीडर्स पर दिन के समय लाइट दी जाएगी।
*शहर में दिन-रात लग रहे 10-12 कट*

पावर हाउस को कूलर की जरूरत... गर्मी में पारा बढ़ा तो बिजलीघर में ट्रांसफॉर्मरों को भी ठंडा रखने के लिए कूलर लगाने पड़ रहे हैं। तस्वीर इंडस्ट्रीज एरिया की है। (फोटो-रॉकी कुमार)

जानिए..., कहां कितने लगे शेड्यूल्ड कट

अर्बन रात 2.05 से 3.05 1 घंटा

सुबह 5.55 से 6.55 1 घंटा

शाम 7.35 से 8.05 30 मिनट

आरडीएस जगमग सुबह 1.50 से 2.50 बजे तक 1 घंटा

11.30 से 12.05 35 मिनट

शाम 5.45 से 6.05 20 मिनट

रात 11.45 से 12 15 मिनट

आरडीएस सुबह 6.10 से 7.10 1 घंटा

शाम 3.15 से 4 45 मिनट

इंडस्ट्रीज रात 12 से 5.15 5.15 घंटा

रात 10.30 से 12 1.30 घंटा
*अघाेषित कटों से आम लोग परेशान : पार्षद*

विजली कटाें से परेशानी बढ़ी है, आमजन परेशान हैं। बिजलीनिगम के व्हाट्सएप ग्रुपाें में शिकायताें का अंबार लगा रहता है। हमारे एरिया में दिन और रात काे 10 से 12 बार कट लगे हैं।'' भूपसिंह राेहिल्ला, पार्षद, वार्ड आठ।

विजलीनिगम ने बिजली संबंधित शिकायताें और कटाें की जानकारी के लिए ग्रुप बनाए हैं। इन ग्रुपाें में आजकल शिकायतें बढ़ गई हैं। यहां कट की जानकारी भी नहीं मलती। अनशेड्यूल्ड कट बढ़ गए हैं।'' उदयवीर मिटू, पार्षद प्रतिनिधि, वार्ड 13

*शहरों और गांवों में सप्लाई सुचारू रखने के प्रयास*

गर्मी बढ़ने के साथबिजली की डिमांड बढ़ी है। एग्रीकल्चर फीडर्स पर दिन के समय और इंडस्ट्रीज पर रात काेबिजली दी जाएगी। एक साथबिजली सप्लाई से दाेनाें क्षेत्र में काम प्रभावित नहीं हाेगा। शहर और ग्रामीण एरिया में सप्लाई सुचारु रखने के प्रयास हैं।'' एसएस राॅय, एसई,बिजलीनिगम।
April 25, 2022

डेरा मुखी नहीं जाना चाहता पंजाब:बेदअबी मामलों की जांच में मांगी राहत पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

डेरा मुखी नहीं जाना चाहता पंजाब:बेदअबी मामलों की जांच में मांगी राहत पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार को आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सिरसा डेरा मुखी की एक अर्जी पर जवाब देना है। गुरमीत राम रहीम ने बेअदबी मामलों में निजी रुप से पेश होने से छूट मांगी हुई है। इसके अलावा विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही ट्रायल की मांग की हुई है। बेअदबी के मामलों में धार्मिक ग्रंथ की चोरी, फरीदकोट के बरगाड़ी गांव में हाथों से लिखे बेअदबी के पोस्टर लगाने और धार्मिक ग्रंथ के पन्नों को फाड़ कर उनकी बेअदबी करने के मामलों में पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर एसआईटी बनाई थी। इन मामलों में कुछ गवाहों के बयान के आधार पर डेरा मुखी को एसआईटी ने आरोपी बनाया हुआ है।
*हाईकोर्ट पहले भी एसआईटी को जेल में पूछताछ को कहा चुका है*

डेरा मुखी की वकील कनिका आहूजा ने बाजाखाना थाने में दर्ज एफआईआर नंबर 117 और 128 में गुरमीत राम रहीम के लिए राहत मांगी हुई है। जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान की बैंच में आज केस की सुनवाई होगी। पंजाब पुलिस बेअदबी मामलों में गुरमीत राम रहीम से पूछताछ के लिए उसका प्रोडक्शन वारंट मांग रही है। ऐसी ही एक मांग पिछले वर्ष भी की गई थी। फरीदकोट की अदालत द्वारा डेरा मुखी का प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया गया था। हालांकि हाईकोर्ट ने साफ कर दिया था कि सुरक्षा कारणों से डेरा मुखी को पंजाब नहीं भेजा जा सकता। ऐसे में पंजाब पुलिस की एसआईटी सुनारिया जेल गई थी मगर पूछताछ में कुछ खास हाथ नहीं लगा था।
*इन मामलों में अपराधी है डेरा मुखी*

डेरा मुखी को वर्ष 2017 में पंचकूला कोर्ट ने साध्वी यौन शोषण में 20 साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह हत्याकांड में भी उसे सजा हो चुकी है। लगभग 400 साधुओं को नपुंसक बनाने और बेअदबी के मामलों में अभी जांच और ट्रायल चल रहे हैं।
April 25, 2022

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं:करनाल में 22 केंद्रों में 16800 बच्चे देंगे पेपर; एक कमरे में बैठेंगे 18 परीक्षार्थी

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं:करनाल में 22 केंद्रों में 16800 बच्चे देंगे पेपर; एक कमरे में बैठेंगे 18 परीक्षार्थी

करनाल : CBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं। करनाल जिले में 22 केंद्रों पर परीक्षा होगी। नकल रहित परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए बोर्ड की ओर से विशेष प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत एक कमरे में अधिकतम 18 विद्यार्थी ही बैठेंगे। परीक्षा समय से आधा घंटा पूर्व प्रवेश मिलेगा, यानी विद्यार्थियों को केंद्र में सुबह 10 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। यदि कोई विद्यार्थी इस समय के बाद आएगा तो केंद्र अधीक्षक को बोर्ड की अनुमति लेनी होगी।

गहन जांच और देर से आने का वाजिब कारण मिलने पर ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा। CBSE से संबंधित जिले के 142 स्कूलों के कुल 16800 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सतर्कता बरतते हुए बोर्ड की ओर से जारी किए गए एडमिट कार्ड पर प्रतियोगी परीक्षा की तरह QR कोड भी होगा, जिसे प्रवेश के समय स्कैन किया जाएगा। इससे परीक्षार्थी की परीक्षा केंद्र में पहचान होगी तो फर्जी विद्यार्थी प्रवेश पत्र लेकर नहीं आ सकेगा। इससे नकल पर भी लगाम लगेगी।
*विद्यार्थियों को दिए गए एडमिट कार्ड*

सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स अध्यक्ष, राजन लांबा ने बताया कि CBSE ने परीक्षा के लिए वेबसाइट के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी किए हैं। इन्हें स्कूलों को भेजे गए लिंक के माध्यम से ही डाउनलोड किया जा रहा है। कई स्कूलों ने परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी के अलावा उनके माता-पिता और प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर जरूरी हैं। साथ ही परीक्षार्थी अपना स्कूल का आई-कार्ड भी परीक्षा केंद्र में लेकर आएंगे।
*परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश*

सभी परीक्षार्थियों को अपने स्कूल की यूनिफार्म में ही आना होगा। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे का रहेगा। 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मास्क और सैनिटाइजर लेकर आएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। प्रवेश पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा की समय-सीमा प्रवेश पत्र पर दिए गए समय के अनुसार ही होगी। छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
April 25, 2022

अकेला अध्यापक चला रहा प्राइमरी स्कूल:शिक्षा में हालत चिंताजनक, गंगानगर तितरी में अकेला अध्यापक चला रहा प्राइमरी स्कूल

अकेला अध्यापक चला रहा प्राइमरी स्कूल:शिक्षा में हालत चिंताजनक, गंगानगर तितरी में अकेला अध्यापक चला रहा प्राइमरी स्कूल

महम / रोहतक : एक ही कमरे में एक साथ बैठे पहली से पांचवी कक्षा तक के छात्र।
लोग कहते हैं कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता, लेकिन गंगानगर तितरी गांव का राजकीय प्राथमिक पाठशाला वह स्थान है जहां अकेला चना ही भाड़ फोड़ रहा है। यहां अकेले अध्यापक सुनील ही पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों को सभी विषय पढ़ाते हैं। गंगानगर तितरी गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में इस समय केवल 18 विद्यार्थी ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। ये बच्चे सभी अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं। पहली से पांचवी तक के सभी विद्यार्थियों को एक ही शिक्षक क, ख, ग, घ, ड़ से लेकर गणित व दूसरे विषय पढ़ाता है‌।

विशेष बात यह है कि जिस गंगानगर गांव के नाम से प्राथमिक पाठशाला खोली गई है उस गंगानगर गांव से एक भी छात्र यहां पढ़ने के लिए नहीं आ रहा। जो 18 छात्र हैं वे यहां से दो किलोमीटर दूर तितरी गांव के रहने वाले हैं। पिछले साल यहां छात्रों की संख्या 20 थी जो घटकर अब 18 रह गई है। सरकार ने छात्रों की कम संख्या देखते हुए कई बार प्राथमिक पाठशाला को बंद करने के आदेश जारी किए लेकिन नजदीक के 2-3 किलोमीटर के दायरे में कोई दूसरा सरकारी स्कूल न होने के कारण शिक्षा विभाग ऐसा कदम नहीं उठाया।
*छात्रों की कम संख्या के चलते विभाग कई बार दे चुका है पाठशाला बंद करने के आदेश*

यहां छात्रों की संख्या कम है। मजबूरी में प्राथमिक पाठशाला चलाई जा रही है। नजदीक कोई सरकारी स्कूल नहीं है। जल्दी ही मिड डे मील आ जाएगा। पाठशाला में दूसरे अध्यापक की नियुक्ति के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा है। - बिजेंद्र हुड्डा, कार्यकारी खंड शिक्षा अधिकारी, महम

*मिले 10 छात्र, गर्मी में 2 किमी तक जाते हैं पैदल*

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़  की टीम ने मौका मुआयना किया तो एक कमरे के अंदर 10 छात्र बैठे मिले। पूछने पर मालूम हुआ कि खुशी, नसीब पांचवीं में पढ़ते हैं जबकि पायल, रिंकू, रोहित व श्रुति चौथी कक्षा के छात्र हैं। तीसरी व पहली कक्षा से कोई नहीं मिला। वंश, साक्षी, प्रिंस व राधिका ने दूसरी कक्षा में पढ़ती हैं। इन्होंने कहा कि वे सभी एक ही कक्षा में बैठकर पढ़ते हैं। एक ही अध्यापक उन्हें अलग-अलग काम देता है। छात्रों ने कहा कि उन्हें मीड डे मील भी नहीं मिल रहा। वे सभी नजदीक लगने वाले तितरी गांव से हैं जो यहां से दो किलोमीटर है।
आने जाने का कोई साधन नहीं है। दो बजे छुट्टी होने के बाद तपती दुपहरी में वे सभी एक साथ पैदल ही घर जाते हैं। अध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि वे यहां अकेले ही सभी बच्चों को पढ़ाते हैं। विभागीय काम भी उन्हें करने पड़ते हैं। सभी बच्चे गरीब परिवारों से हैं।

Sunday, April 24, 2022

April 24, 2022

गरीबों के साथ भद्दा मजाक नींबू 250 के पार"सब्जी की महंगी थाली आम आदमी की जेब खाली"

गरीबों के साथ भद्दा मजाक नींबू 250 के पार"सब्जी की महंगी थाली आम आदमी की जेब खाली"              

जींद : आम आदमी पार्टी के प्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा है कि आज नींबू 250 के पार पहुंच गया है। जिसके चलते इस कड़कड़ाती गर्मी में आम आदमी के लिए नींबू पानी पीना तो दूर की बात है इसे खरीदने की सोच भी नहीं सकते। अन्य सब्जियां भी बहुत महंगी हो चुकी है । यह कहना गलत ना होगा कि सब्जी की थाली महंगी, आम आदमी की जेब खाली। इस बढ़ती महंगाई से घर का बजट पूरी तरह बिगड़ कर रह गया है । पेट्रोल और डीजल के भाव भी बहुत महंगे हो चुके हैं। फल स्वरूप खाद्य वस्तुएं इस कदर महंगी हो गई है कि आम आदमी सोचने पर मजबूर हो चुका है कि घर का खर्चा कैसे चलाया जाए। किन किन किन चीजों में कटौती की जाए। बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है । आम जनता की महंगाई ने कमर तोड़ रखी है।
April 24, 2022

भाजपा के लिए एसवाईएल केवल चुनावी स्टंट: किरण चौधरी

भाजपा के लिए एसवाईएल केवल चुनावी स्टंट: किरण चौधरी

कहा चौधरी बंसीलाल ने बनवाई थी नहर, नहर पॉट किसानों को दिया जा चुका है मुआवजा
किरण चौधरी ने कहा खेती के लिए ना तो पानी मिला ना खाद किसानों को गेंहू की फसल पर बोनस दे सरकार

भिवानी :  पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रसी नेत्री किरण चौधरी ने प्रदेश सरकार से किसानों को गेहूं पर 500 रूपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की है। आज स्थानीय अनाजमण्डी में व्यापारियों व किसानों से मुलाकात के बाद पत्रकारो से बातचीत करते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि किसानों की फसल अब की बार मौसम की मार झेल रही है और उत्पादन काफी कम हो गया है। 
 उन्होंने कहा कि किसानों की फसल का उत्पादन 5 से 7 क्विंटल प्रति एकड़ कम हो गया है। खाद व बिजली व पानी की कमी तथा मौसम की मार के चलते किसानों का उत्पादन कम हुआ है। ऐसे में सरकार का दायित्व बनता है कि किसानों के नुकसान की भरपाई की जाए। 
उन्होंने सरकार की किसान व व्यापारी विरोधी नीतियों के लिए आलोचना की और कहा कि न केवल किसान बल्कि लघु उद्योग भी पूरे प्रदेश में दम तोड़ रहे हैं। रबी फसलों की खरीद के बाद उन्हें रखने की पर्याप्त रखने की व्यवस्था नहीं है जो कि सरकार की नाकामयाबी को दर्शाता है। 
 उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज महंगाई चरम सीमा पर है। सब्जियां महंगी है और गैस सिलेंडर महंगा हो चुका है। बेरोजगारी बढ़ रही है लेकिन किसी का ध्यान नही है। गरीब आदमी मारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नींबू आज 300 रुपये किलो हो चुके है। मंहगाई से ध्यान हटाने के लिए तरह तरह के स्टंट कर रही है सरकार। 
 चौधरी ने कहा कि हरियाणा में बिजली पानी की भारी किल्लत है जिस कारण लोगो को परेशानी का सामना करना  पड़ रहा है। पानी की लड़ाई नुमाईंदे को लडऩी चहिये लेकिन नॉमाईन्दे चुप है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब सामान बटवारा था। अब हरियाणा में पानी का सामान बटवारा नही है। किरण चौधरी ने कहा कि अधेर नगरी चौपट राजा हो चुका है।
 उन्होंने कहा कि जब कोई कुछ बोलता है तो चंडीगढ़ का मुद्दा या फिर एसवाईएल का मुद्दा उठा लेते है। जब कि एसवाईएल का मुद्दा अब ठंडे बस्ते में है। एसवाईएल पर भाजपा केवल राजनीति करती है। उन्होंने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का काम होता है लोगो को राहत देना लेकिन लोगों को राहत नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि भिवानी जिले के बापोड़ा में सबसे बड़ा वाटर वक्र्स चौधरी बंसीलाल ने बना कर दिया था जिसमे 78 गांव को पानी दिया जाता था लेकिन अब उसके हालात खराब हो चुके है। अब पानी 4 से 5 दिन में आता है। 
किरण चौधरी ने कहा कि एसवाईएल का पानी अब हरियाणा में आने वाला नही है। पानी का मुद्दा केवल राजनीतिक मुद्दा है। एसवाईएल को लाने का प्रयास पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल ने किया था। आज नहर ही नही बची तो कैसे आएगी एसवाईएल। न्यायालय ने भी हरियाणा के हक  में फैसला दे दिया उसके बाद भी केंद्र ने कुछ नही किया।
     इस अवसर पर अमर सिंह हालुवासिया, नंद किशोर अग्रवाल, सुरेश कुमार गोयल, राजेंद्र प्रधान अनाजमण्डी, हनुमान प्रसाद, रामनिवास सिवानीवाले, कृष्ण कुमार, कृष्ण लेघां, परमजीत मडडू, अमन तंवर राघव, अशोक ढोला, कल्लू भटट, शीशराम मेचू, हरीसिंह सांगवान, शीशराम चेयरमैन, मीनू अग्रवाल, विष्णु केडिया, बजरंग लाल बहलिया, देवकी नंदन, नरेश बापोडिय़ा, अशोक झोझूवाला, पप्पू दिनोद सहित अनेक कार्यकर्ता व व्यापारी उपस्थित थे।
April 24, 2022

भाजपा गठबंधन सरकार चारे की आड़ में किसानों को लूट रही है: अभय चौटाला

भाजपा गठबंधन सरकार चारे की आड़ में किसानों को लूट रही है: अभय चौटाला

चंडीगढ़ : इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार पर किसानों को प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पशुओं के लिए तूड़ी ले जा रहे किसानों को भाजपा सरकार के अधिकारी और पुलिस किसानों के साथ हाथापाई कर रहे हैं। सरकार के अधिकारी जबरदस्ती तूड़ी से भरी ट्रालियों को गौशाला में खाली करवा रहे हैं। बीते दिनों में सैकड़ों किसानों को प्रशासन की इस जबरदस्ती  लूट के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
गौशाला में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेवारी है, लेकिन किसानों से जबरदस्ती चारा लूट रही है। लगातार बढ़ते तापमान के कारण इस बार गेहूं की पैदावार घटी है। किसान अपनी मेहनत और खर्चा करके गेहूं के अवशेष की तूड़ी बना कर बेचता है। किसान को तूड़ी 780 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पड़ती है, जिस पर 50 रूपए लोडिंग और किराया देना पड़  रहा है। लेकिन भाजपा सरकार के अफसर 500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से जबरदस्ती तूड़ी की ट्राली को गौशाला में खाली करवा रहे हैं। किसान अपने पशुओं के लिए चारा खरीदने दूसरे राज्यों से भी आते हैं। पुलिस किसानों के ट्रैक्टर और ट्रालियों का 50 हजार से लेकर 1 लाख 50 हजार तक का चालान काट रही है।  
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार को 500 रूपए में किसानों की तूड़ी जबरदस्ती लूटने के बजाय किसानों को गेहूं पर 500 रूपए बोनस देना चाहिए क्योंकि किसान पहले ही कम पैदावार की मार झेल रहा है। जिन किसानों से जबरन तूड़ी खाली करवाई गई है उनको भाजपा सरकार तुरंत पूरा भुगतान करे और जिन पुलिस अधिकारियों ने किसानों के साथ मारपीट की है उन पर केस दर्ज करके कार्रवाई करे।
April 24, 2022

पत्रकार रोहतास भोला की बेटी ने मारी बाजी

पत्रकार रोहतास भोला की बेटी ने मारी बाजी 

जींद :  कैरियर लाइफ कोचिंग सीकर संस्थान द्वारा निजी होटल जींद में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिला के लगभग 2200 छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में सीएलसी सीकर संस्थान के निदेशक श्रीश्रवण ने अहिरका की प्रतिभावान बेटी पूजा भोला सुपुत्री रोहतास भोला को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। पूजा भोला फिलहाल आर्य सीनियर सैकेण्डरी स्कूल अहिरका में दसवीं कक्षा की छात्रा है और उसने गत दिनों सीएलसी द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा में अच्छा रैंक हासिल किया था। स्कूल प्रबन्धन कमेटी के डायरेक्टर वजीर सिंह ढाण्डा एवं स्कूल शिक्षकगण ने होनहार बेटी पूजा व भोला परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन को ऐसी प्रतिभावान बेटियों पर गर्व है। इस अवसर पर निदेशक श्रीश्रवण ने सीएलसी संस्थान की विशेषताओं एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, संस्कार,सुरक्षा,सफलता सीएलसी संस्थान के मूल मन्त्र हैं। विद्यार्थी शिक्षा के माध्यम से अपनी मंजिल पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अन्य उपयोगी गतिविधियों में भाग लेना भी आवश्यक है ताकि वे अपनी प्रतिभाओं को समाज के सामने उजागर कर सकें और लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।

Saturday, April 23, 2022

April 23, 2022

जल्दी ही बड़े राजनीतिक कद के काफी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं : दीपा शर्मा

जल्दी ही बड़े राजनीतिक कद के काफी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं : दीपा शर्मा

चण्डीगढ़ : हरियाणा में आम आदमी पार्टी की नेता दीपा शर्मा ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह व्यवस्था करके कि पंजाब में 1 जुलाई से सभी घरों में 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, यह साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है और पंजाब सरकार राज्य में अपने वे सभी वायदे पूरे करेगी जो चुनाव के समय जनता के समक्ष किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह भी साफ कर दिया है कि भविष्य में सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और सारे वादे भी पूरे किए जाएंगे।
दीपा शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता इस बात को बखूबी समझते हैं कि पंजाब में माफियाओं ने सरकार को चूना लगाते हुए टैक्स की बड़ी चोरी की और अपने घर भरे। अब मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार की प्राथमिकता कर चोरी रोकना राजस्व बढ़ाना और जनता की सेवा करना रहेगा और जनता को आम आदमी पार्टी से यही अपेक्षा भी है उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बिजली वाली व्यवस्था के लिए धन्यवाद किया है और कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार की परफॉर्मेंस का हरियाणा गुजरात हिमाचल प्रदेश सहित पूरे देश में असर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में विपक्ष के नेता भगवंत मान सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं लेकिन इस बात को लेकर मुख्यमंत्री मान और आम आदमी पार्टी किसी तरह से भी विचलित नहीं है और वह अपने काम में बखूबी लगी हुई है। दीपा शर्मा ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का ग्रामीण अंचल में ही नहीं शहरों में भी जनाधार लगातार बढ़ रहा है और आने वाले समय में निकाय चुनाव में पार्टी चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी और चंडीगढ़ की तरह बहुत अच्छे सी परफॉर्म करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में काफी और शामिल होने वाले हैं इसकी प्रक्रिया चल रही है और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता जनसंपर्क के मामले में दिन रात एक किए हुए हैं। जल्दी ही बड़े राजनीतिक कद के काफी लोग आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं।
April 23, 2022

सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से सजग : धर्मेंद्र

जुलाना नागरिक अस्पताल में हुआ भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

सांसद कोटे से स्वास्थ्य विभाग को 25 लाख कीमत की ईसीजी व ऑटो क्लेव मशीनें हुई उपलब्ध
सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से सजग : धर्मेंद्र
910 से अधिक लोगों को उपलब्ध करवाई स्वास्थ्य सुविधाएं : सीएमओ

जींद : आयुष्मान भारत-हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी)  की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष में शुक्रवार को जुलाना के उप नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक के प्रतिनिधि धर्मेंद्र ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीईओ किरण सिंह, सीएमओ डा. मंजू कादियान ने की। मंच संचालन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डिप्टी सीएमओ  डा. रमेश पांचाल ने किया। सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र ने सांसद कोटे से स्वास्थ्य विभाग को 25 लाख रुपये की लागत से तीन ईसीजी मशीनें जींद, जुलाना व नरवाना अस्पताल के लिए तथा एक ऑटो क्लेव मशीन उपलब्ध करवाई। स्वास्थ्य मेले में विभाग की तरफ 27 स्टॉल लगा कर विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही सोशल वैलफेयर डिपार्टमेंट, आंगनवाड़ी, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों ने भी अपने-अपने स्टॉल लगाए। स्वास्थ्य मेले में आए 910 मरीजों की जांच की गई साथ ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। कार्यक्रम के समापन पर सभी मुख्यअतिथियों, स्वास्थ्यकर्मियों व सहयोगियों को सम्मानित किया गया। 
*आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सरकार सजग*

सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र ने कहा कि सरकार आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह से सजग है। सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। उन्होंने सांसद की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को 25 लाख रुपये की लागत से तीन ईसीजी मशीनें जींद, जुलाना व नरवाना अस्पताल के लिए तथा एक ऑटो क्लेव मशीन उपलब्ध करवाई। सीईओ डा. किरण सिंह ने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए अब 28 अप्रैल को नरवाना उपमंडल के उझाना खंड में भी हैल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। इसे मेले में पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए हैं। 
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल ने बताया कि छोटे बच्चे जिन्हें दिल की गंभीर बीमारी हैं उनका उपचार स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने स्तर पर करवाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जींद जिला में सबसे ज्यादा बच्चों के आप्रेशन जींद में करवाए गए हैं। जुलाना एसएमओ डा. नरेशन वर्मा ने कहा कि मेले में अधिक से अधिक लोग पहुंचे और स्वास्थ्य व योजनाओं का लाभ उठाएं इसके लिए आशा वर्करों व आंगनवाड़ी वर्करों ने कड़ी मेहनत की। इस स्वास्थ्य मेले में डाक्टरों की टीम के साथ आयुष विभाग और अन्य विभागों के सहयोग से स्टाल लगाई गई। आमजन को स्वास्थ्य व अन्य विभागों की योजनाएं एक ही जगह पर जानने की सुविध मिली।
*910 से अधिक लोगों को उपलब्ध करवाई स्वास्थ्य सुविधाएं : सीएमओ*

सीएमओ डा. मंजू कादियान ने कहा कि स्वास्थ्य मेले में 910 अधिक लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया और एनसीडी के तहत बीपी, शुगर जांच की गई और 55 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य और परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरुकता बढ़ाई गई। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक और गले की जांच की सुविधा उपलब्ध रही। इसके अलावा दंत चिकित्सा जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, मेंटल हैल्थ कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रही। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी आमजन को दी गई। इसके अलावा हैल्थ मेले में एनीमिया मुक्त बेहतर स्वास्थ्य के लिए सहायक बेहतर खान-पान, जरूरी  घरेलू नुस्खे को लेकर स्टाल लगाए गए। स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से निशुल्क रही। मेले में छोटे बच्चों द्वारा योगा के बारे में जानकारी दी गई और मेले को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन का बेहतरीन सहयोग रहा। 
*हैल्थ मेले में इन चिकित्सकों ने दी सुविधाएं* 

स्वास्थ्य मेले में एसएमओ डा. नरेश वर्मा, आई सर्जन नरवाना डा. देवेंद्र बिंदलिश, डा. पालेराम, डा. राजेश भोला, डा. रघुवीर सिंह पूनिया, डा. जेके मान, डा. संदीप लोहान, डा. रमेश पांचाल, डा. विजेंद्र ढांडा, डा. अजय कुमार, फिजीशियन डा. विनीता, साइकेट्रिक डा. संकल्प, ऑर्थोपेडिक डा. संतलाल, डा. जितेंद्र, पेडिट्रेशियन डा. सीमा, गायनी से डा. मंजू, ईएनटी सर्जन डा. बृजेंद्र, डेंटल सर्जन डा. अनिल कादियान, डा. रवि राणा ने जांच की।
April 23, 2022

हरियाणा सरकार ने बदला फैसला : अब खिलाड़ी स्टेडियम में निःशुल्क कर सकेंगे खेलों की तैयारी

हरियाणा सरकार ने बदला फैसला : अब खिलाड़ी स्टेडियम में निःशुल्क कर सकेंगे खेलों की तैयारी

चंडीगढ़ : खेल स्टेडियम में लगाए गए शुल्क के फैसले को हरियाणा सरकार ने वापस ले लिया है। अब खिलाड़ी खेल स्टेडियमों या खेल परिसरों में निःशुल्क खेलों की तैयारी कर सकेंगे। खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने यह घोषणा करते हुए कहा कि अब खिलाड़ियों को स्टेडियम या खेल परिसरों में जाने के लिए किसी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के विकास के लिए लिया गया है। इसके अलावा, अब हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के तहत आने वाली खेल एसोसिएशन या फेडरेशन को भी खेल टूर्नामेंट जैसे स्टेट चैंपियनशिप या नेशनल चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए किसी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि हालांकि निजी संस्थाओं को खेल स्टेडियम का उपयोग करने के लिए विभाग द्वारा निर्धारित फीस अवश्य देनी होगी।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए नित नए-नए कदम उठा रही है। एक ओर जहां देश व दुनिया में हरियाणा का नाम खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार राशि देने के लिए जाना जाता है, तो वहीं खिलाड़ियों को खेलों की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की राशि एडवांस में देने की पहल से भी हरियाणा की पहचान खेलों व खिलाड़ियों के हब के रूप में बनी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के परिणास्वरूप ही प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल स्पर्धाओं में मेडल जीतकर हरियाणा के साथ-साथ भारत का नाम भी विश्व मानचित्र पर दर्शाया है। ओलंपिक व पैरालंपिक-2021 इसका जीवंत उदाहरण है कि कैसे हरियाणा खेलों के क्षेत्र में अन्य राज्यों के लिए पथ प्रदर्शक बनकर उभर रहा है।
April 23, 2022

नवीन जयहिंद बोले- टीचर ने 2 क्लास ज्यादा बताईं, मंत्री तो 10वीं फेल

नवीन जयहिंद बोले- टीचर ने 2 क्लास ज्यादा बताईं, मंत्री तो 10वीं फेल

चंडीगढ़ : हरियाणा में शिक्षा मंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर आप नेता नवीन जयहिंद ने चुटकी ली है। जयहिंद ने कहा कि अध्यापक नवीन शर्मा ने शिक्षा मंत्री कंवर पाल को 12वीं फेल कह दिया तो उसे नोटिस भेज दिया कि ये अभद्र टिप्पणी है। मंत्री की अध्यापक ने 2 क्लास ज्यादा बताई हैं। मंत्री तो 10वीं फेल है। नहीं हो तो अपनी डिग्री या मार्कशीट दिखा दो। मंत्री जी बाकी अध्यापक के साथ हैं हम, सोच लेना।

नवीन जयहिंद का ट्वीट।

*ये था मामला*

हरियाणा के फतेहाबाद में स्कूल में अध्यापक ने शिक्षा मंत्री की शैक्षणिक योग्यता पर टिप्पणी की थी। दरअसल संस्कृति मॉडल स्कूल में कुछ अभिभावक बच्चों का एडमिशन दिलाने आए थे। अध्यापक ने कहा कि वह टेस्ट लेगा। क्योंकि 12वीं फेल शिक्षा मंत्री ने शिक्षा का ढांचा बिगाड़ दिया। मैंने तो वोट बबली को दिया था भाजपा को नहीं। इस पर अभिभावकों ने उसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। इस पर जिला शिक्षा विभाग ने उसे नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था।
जिला शिक्षा विभाग का नोटिस।
April 23, 2022

अनिल विज का AAP पर तंज : पंजाब में नौसखियों की सरकार, निकल चुकी जनता को दिखाए रंग-बिरंगे गुब्बारों की हवा

अनिल विज का AAP पर तंज : पंजाब में नौसखियों की सरकार, निकल चुकी जनता को दिखाए रंग-बिरंगे गुब्बारों की हवा

चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता को रंग-बिरंगे गुब्बारे दिखाए थे, मगर अब इन गुब्बारों की हवा निकली हुई है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार द्वारा कर्ज न चुकाने वाले पंजाब के किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के सवाल पर विज ने कहा कि मैने तो पहले ही कहा था कि पंजाब की सरकार कहती कुछ और करती कुछ है, चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लोगों को रंग-बिरंगे गुब्बारे दिखाए थे, लेकिन अब इन गुब्बारों की हवा निकली हुई है। परंपराओं से हटकर अपना राग अलापना चाहती पंजाब सरकार पंजाब सरकार द्वारा गुरू तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि पंजाब में नौसखियों की सरकार है जो परंपराओं से हटकर अपना राग अलापना चाहते हैं और केवल अपनी बात कहना चाहते हैं, इस सरकार के बारे में कुछ भी कहना नामुमकिन है। तस्कारों की हो रही है प्राॅपर्टी टर्मिनेट गृह मंत्री ने कहा तस्कारों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश हरियाणा पुलिस को दिए गए हैं। तस्करों पर पूरी तरह से पैनी निगाह रखी जा रही है और जो-जो काबू आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि हमने पहले भी 10 तस्कारों की 19 प्रापर्टी टर्मिनेट की हैं और 38 पर और कार्रवाई जारी है। विज ने कहा कि अगर तस्कारों पर कार्रवाई हो रही है तो यह मानना चाहिए कि हरियाणा पुलिस सक्षम और सतर्क है। उन्होंने कहा कि तस्कारों को किसी सूरत में छोड़ा नहीं जा रहा है।