Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Sunday, February 28, 2021

February 28, 2021

प्रेम विवाह से नाराज लोगों ने दामाद के घर में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट

प्रेम विवाह से नाराज लोगों ने दामाद के घर में घुसकर की तोड़फोड़ और मारपीट

सोनीपत : सोनीपत शहर के ककरोई रोड स्थित श्याम नगर में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज एक पक्ष के लोगों ने रविवार दोपहर युवक के परिवार वालों के पांच घरों पर पथराव व तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं तीन राउंड फायरिंग भी की गई। आरोप है कि युवती के मायके वालों संग करीब 100 लोगों ने आधे घंटे तक जमकर उत्पात मचाया। घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने जाम लगा दिया। आरोप है कि बाद में पुलिस की मौजूदगी में आरोपी पक्ष के तीन घरों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने प्रेम विवाह करने वाली युवती के बयान पर उसके मायके वालों व 100 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। करोई रोड स्थित श्याम नगर की रहने वाली वर्षा ने करीब एक वर्ष पहले ककरोई रोड निवासी साजन के साथ प्रेम विवाह किया था। इससे वर्षा का पिता रणबीर व अन्य परिजन मुकेश, दलराज व अन्य नाराज थे। वर्षा व साजन घर से भागकर रोहतक में रहे थे। बाद में मामला शांत हो गया और वर्षा अपनी ससुराल ककरोई रोड पर साजन और उसके माता-पिता के साथ रहने लगी। शनिवार को साजन के मामा के लड़के उनके घर शादी का कार्ड देने आए थे। आरोप है कि इसकी सूचना मिलने पर रणबीर पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों को रविवार को चौकी में बुलाया था। पुलिस को दी शिकायत में वर्षा ने बताया कि इसी रंजिश के चलते रविवार को उसके पिता, चाचा, भाई अन्य लडकों व रिश्तेदारों के साथ आकर पहले सन्नी व उसके परिजनों के घर पर हमला कर तोड़-फोड़ कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की। उकने साथ करीब 100 अन्य लोग थे। इसके बाद लोगों ने उसके घर व पति के मीट शॉप पर हमला करते हुए जमकर तोड़-फोड़ कर दी। हमलावरों ने एसी, फ्रिज, बिजली के मीटर, खिड़कियों के शीशे आदि तोड़ दिए। घरों और गली में ईंट-पत्थर बिखरे पड़े थे। करीब आधे घंटे तक उन्होंने जमकर बवाल काटा। हमले में संजय, साजन, अभिषेक और मनोज घायल हो गए हैं। इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
दूसरी तरफ इससे नाराज लोगों ने ककरोई रोड पर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए। लोगों ने सेक्टर-23 पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर जब पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो लोग भडक उठे और उन्होंने आरोपियों के घरों पर हमला बोल दिया। वहां भी पथराव और डंडों से तोडफोड़ की गई। पुलिस व कालोनी के अन्य लोगों की मदद से मामला शांत कराया गया। पुलिस ने फिलहाल वर्षा के बयान पर उसके मायके वालों के साथ ही 100 अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

*ननंद के अपहरण का किया प्रयास* 

वर्षा ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसकी ननद के अपहरण का प्रयास किया। वह उसे जबरन उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। वर्षा का आरोप है कि उसके साथ भी मारपीट की गई। उसके मासूम बेटे लक्ष पर भी हमला किया गया। बचाव में आए पति साजन को भी पीटा गया। उसके मायके पक्ष की महिलाओं ने उसकी सास व ननद को गालियां दी और मारपीट की।
February 28, 2021

कुरुक्षेत्र भाजपा जिलाध्यक्ष से 30 लाख की ठगी

कुरुक्षेत्र भाजपा जिलाध्यक्ष से 30 लाख की ठगी:हिमाचल में पावर प्लांट लगाने में हिस्सेदार बना ठगा, तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी का केस

कुरुक्षेत्र : भाजपा के कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी के साथ हिमाचल में हाइड्रोलिक पावर प्लांट लगाने वाली कंपनी में हिस्सेदार बनाने के नाम पर 30 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रोहतक व जींद के 3 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है।
कुरुक्षेत्र के बिशनगढ़ गांव वासी व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि जींद वासी कमल के साथ उसकी जान-पहचान है। कमल ने बताया कि एक अच्छा बिजनेस है, यह कहकर उसे रोहतक वासी रविन्द्र कुमार के पास ले गया। कमल ने कहा कि रविन्द्र कुमार, विकास कुमार व रवि कुमार ने सुमंगल पावर नाम से कंपनी बनाई है।
इसके वे तीनों डायरेक्टर हैं। यह कंपनी हाइड्रो पावर प्लांट पर काम कर रही है। सभी आरोपियों ने कहा कि प्रोजेक्ट के लिए शिमला से 150 किलोमीटर ऊपर गांव बांघ में हाइड्रो पावर प्लांट लगाने के लिए जगह ली गई है। साथ ही कहा था वहां उनका दो मैगावाट का हाइड्रो पावर प्लांट भी पास हो गया है।
पूरे प्रोजेक्ट में 16 करोड़ रुपए की लागत आरोपियों ने बताई थी, जिसमें 70 प्रतिशत बैंक से लोन करवाने और 30 प्रतिशत पैसे सभी को मिलकर लगाने होंगे। आरोपियों ने विश्वास में लेते हुए कहा उनके पास जितना पैसा था, वे उसे प्रोजेक्ट में लगा चुके हैं। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को प्रोजेक्ट में शामिल करने के सभी दस्तावेज भी दिखाए। साथ ही कंपनी में उन तीनों के साथ शिकायतकर्ता को भी डायरेक्टर बनाने का आश्वासन दिया।
वह उनकी बातों में आ गया, शिकायतकर्ता ने 33 प्रतिशत भागीदार जिसमें खुद, बेटे व पत्नी को निदेशक बनाने की बात आरोपियों से की। आरोपियों ने तीनों को निदेशक बनाने पर हामी भी भर दी। आरोपियों ने उसे हिमाचल ले जाकर प्रोजेक्ट की साइट भी दिखाई थी।

*प्रोजेक्ट के बहाने कई बार में रविंद्र ने खाते में डलवाई रकम*

शिकायतकर्ता ने कहा कि तय होने पर आरोपी रविंद्र कुमार ने कई बार में अपने खाते में कुल 30 लाख रुपए की राशि डलवा ली। करीब 6 महीने बीतने के बाद शिकायतकर्ता ने जब रविंद्र से बात की तो कुछ और समय लगने की बात कहकर आरोपी टरकाने लगा। कहा- प्रोजेक्ट की एनओसी नहीं मिल रही।
काफी समय बीतने पर कहने लगा कि प्लांट में समय लगेगा। कहीं अन्य ऐसा प्लांट खरीद लेते हैं, जिसकी एनओसी मिली हुई हो। आरोपी ऐसे करके उसे दो साल तक टरकाते रहे। आरोपी रविन्द्र कुमार के भाई विनोद से भी मिला, उसने जल्द पैसे दिलाने की बात कही। अब आरोपी उसे मारने की धमकियां देने लगे हैं।
February 28, 2021

विभिन्न पदों के लिए हो रही भर्ती परीक्षा, जींद के खेतो में सॉल्व किया जा रहा था पेपर, पुलिस में मारा छापा......

विभिन्न पदों के लिए हो रही भर्ती परीक्षा, जींद के खेतो में सॉल्व किया जा रहा था पेपर, पुलिस में मारा छापा......

जींद :  दिल्ली कोर्ट में विभिन्न पदों के लिए हो रही भर्ती परीक्षा का पेपर जींद में नचार खेड़ा और ककड़ोद के बीच खेतो में सॉल्व किया जा रहा था। पुलिस ने सूचना के बाद छापा मारा तो यहां पेपर सॉल्व करने वाले खेतो के रास्ते भाग गए। उनके लेपटॉप आदि उपकरणों को पुलिस ने जब्त कर लिया। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पेपर ऑनलाईन हो रहे थे। पेपर लीक होने की सूचना पर कार्रवाई की गई। दिल्ली पुलिस को पेपर शुरू होते ही इसके लीक होने की जानकारी लग गई थी।

बता दें कि आज एस.आई. एसएचओ, एएसआई कुलदीप, मुख्य सिपाही संदीप, ईएसआई मांगेराम, दीपक होमगार्ड सवारी गाड़ी एच.आर. 31l 5519 का चालक ई.एच.सी. सोमबीर पुराना बस अड्डा उचाना हाजिर थे पुलिस मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आज दिल्ली जिला न्यायालय में कुछ पदों की परीक्षा है जो परीक्षा दो सत्रों में है जो इस संबंध में गांव काकडौद के खेतों में कृष्ण पुत्र छल्लूराम निवासी काकडौद के खेत में बने मुर्गी फार्म के साथ लगते घर में पेपर लीक करने वाले गिरोह के काफी सदस्य मौके पर मौजूद हैं कृष्ण पुत्र छल्लूराम निवासी काकडौद ने अपने घर की छत पर एंटीना वाला बड़ा वाईफाई लगा रखा है।
इस गिरोह में शामिल व्यक्ति अपनी कार व मोटरसाइकिल पर आए हुए हैं, जो कार और मोटरसाइकिल नंबर एच.आर. 80 सी 3704, एच.आर. 05 ए.जे.9500, सी.एच. 01 सीडी 3517, एचआर 90 ए 5412 एच आर 80 सी 3921 एचआर 90 7751, एचआर 32 7213,एच आर 90 6829 व और भी बिना नंबर के वाहन खड़े हैं तथा गिरोह के सदस्य वहीं बैठ कर मोबाइल में ब्लूटूथ से पेपर सॉल्व कर रहे हैं जो इस गिरोह का सरगना अशोक पुत्र वजीर निवासी काकडौद जो स्वयं को हरियाणा पुलिस का सिपाही बताता है तथा उसने अपने नकली पुलिस का पहचान पत्र बनवा रखा है यह गिरोह सक्षम परीक्षार्थियों की जगह है।

असक्षम परीक्षार्थियों को मोटी रकम लेकर पेपर में पास करवाते हैं तथा यह गिरोह सक्षम परीक्षार्थियों व प्रशासन के साथ धोखाधड़ी व छल कर रहे हैं। सूचना को सच्ची मानकर सूचना से सूरत जुर्म 420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट का घटित होना पाया जाने पर मन एस आई एस.एच.ओ. अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उचाना थाना पहुंचकर अभियोग नंबर 60 दिनांक 28-2-21 धारा 420 आईपीसी 66 आईटी एक्ट थाना उचाना दर्ज रजिस्टर किया।
February 28, 2021

ताबड़तोड़ 25 राउंड गोलियां बरसा दो की हत्या, 5 साल पुरानी थी रंजिश

ताबड़तोड़ 25 राउंड गोलियां बरसा दो की हत्या, 5 साल पुरानी थी रंजिश

रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिले के महम क्षेत्र में शनिवार को चार हमलावरों ने पांच युवकों पर 25 राउंड गोलियां बरसाईं, जिसमें एक की मौत मौके पर हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं हमले में दो घायल हो गए। वहीं एक भाग निकलने में कामयाब रहा। घायलों को पीजीआईएमस में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद गांव में गोलियां चलने से दहशत का माहौल है।
घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है। निंदाना-गूगाहेड़ी रोड पर वीरान मकान की छत पर पांच युवक बैठे थे। तभी सफेद गाड़ी में चार युवक आए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में विकास पुत्र नरेंद्र निवासी निंदाना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि अंकुश पुत्र मनोज निवासी फरमाना की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। विकास निंदाना स्थित आईटीआई का छात्र था, जबकि अंकुश महम के कॉलेज में बीए का विद्यार्थी था।
अंकित व सुमित घायल हो गए। अमित भाग निकलने में कामयाब रहा। मरने वाले दोनों युवकों की उम्र 19-20 साल बताई जा रही है। दोनों ही विद्यार्थी थे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल एक्सपर्ट सरोज दहिया ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

अमित ने बताया कि हमलावर सफेद गाड़ी में आये थे। दो हमलावरों के नाम निंदाना के कपिल व संजीत उर्फ ढीला बताए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य हमलावर भी थे। जो नकाब में थे। सीआईए की टीम भी मौके पर पहुंची। हमले में बचे युवक अमित को पुलिस अपने साथ ले गईं।
वीरान घर के सामने खेतों की तरफ भी खून के निशान थे। जानकारी मिली है कि एक घायल जान बचाने के लिए इस दिशा में भागा है। घायलों को एक निजी वाहन में महम के सामान्य अस्पताल लाया गया था।

निदांना गांव के रहने वाले सुमित सेठी व डीसी के परिवार के बीच खेत में हुई मारपीट के मामले में पहला मुकदमा 2017 में महम थाने में दर्ज हुआ है। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच रंजिश रहने लगी। मारपीट व शस्त्र अधिनियम के साथ जानलेवा हमले का मामला दर्ज है।
जेल में बंद डीसी की सुमित से रंजिश रहती है। उसने कपिल व संजीत उर्फ ठीका को सुमित की हत्या के लिए भेजा था। हमलावरों का यह पता था कि सुमित आज गांव में लगने वाले मेले में जरूर आएगा। इसके चलते पूरी योजना बना रखी थी। सुमित अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर कोठड़े में बैठा हुआ था। अगर सुमित अपने दोस्तों के साथ ऊपर बैठा होता तो हमलावर दिखाई पड़ जाते। लेकिन सभी कमरे में बैठे हुए थे। जिसके कारण उन्हें भागने का मौका नहीं मिला।

हत्या का मुख्य आरोपी कपिल पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। पंजाब में दो व गुरुग्राम के ट्रिपल मर्डर में वांटेड है। पहला मुकदमा 2017 में महम थाने में दर्ज हुआ है। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच रंजिश रहने लगी। मारपीट व शस्त्र अधिनियम के साथ जानलेवा हमले का मामला दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी सहित पांच टीम लगाया है। सीआईए की टीम कपिल के बारे में गुरुग्राम पुलिस से संपर्क में जुटी है।
रोहतक पुलिस अधीक्षक, राहुल शर्मा ने कहा कि निदांना गांव में दो परिवारों के बीच लगभग पांच साल से रंजिश चली आ रही है। पुलिस घायल सुमित के बयान पर कपिल, संजीत उर्फ ढीला व अन्य दो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Saturday, February 27, 2021

February 27, 2021

शर्मसार- सगी बहन से दुष्कर्म करता रहा नाबालिग भाई, गर्भवती होने पर बताई हैवानियत की दास्तां

शर्मसार- सगी बहन से दुष्कर्म करता रहा नाबालिग भाई, गर्भवती होने पर बताई हैवानियत की दास्तां

यमुनानगर : भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दरअसल हरियाणा के यमुनानगर जिले में एक 16 वर्षीय नाबालिग भाई ने मानसिक रूप से बीमार 17 वर्षीय सगी बहन से दुष्कर्म करता रहा। बहन की तबीयत खराब होने पर जब परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो पांच माह के गर्भ का पता चला।

इसके बाद पूछताछ में सच्चाई उजागर हुई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी और परिजनों के बयान दर्ज किए। साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार किशोरी के माता-पिता काम पर चले जाते थे। उनका बेटा और मानसिक रूप से बीमार बेटी घर पर रहते थे।
शुक्रवार को माता पिता को किशोरी के पैरों में सूजन व आंखों में पीलापन दिखाई दिया। इस पर वे उसे अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने जांच की तो किशोरी पांच माह की गर्भवती निकली। यह सुनकर परिजन हैरान रह गए।
किशोरी के पिता ने बेटी से पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि जब वे काम पर चले जाते थे तो भाई उसके साथ गलत काम करता था। जब भी वह उसका विरोध जताती थी तो वह हर बार उसे धमकाकर चुप करा देता था। ऐसा कई माह से चल रहा था। थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर वे अस्पताल गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।
February 27, 2021

फाइव स्टार होटल में मॉडल के साथ दुष्कर्म

फाइव स्टार होटल में मॉडल के साथ दुष्कर्म


दिल्ली :  जुर्म और अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बता दें कि महिला कहीं भी सेफ नहीं है। दरअसल एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक मॉडल के साथ दुष्कर्म जैसा मामला सामने आया है। बताना लाजमी है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में 22 वर्षीय मॉडल के साथ रेप की खबर सामने आई है। पीड़िता ने चाणक्यपुरी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि लड़की मॉडलिंग करती है।
लड़की ने पुलिस को बताया कि 30 जनवरी को आरोपी ने उसे मैसेज किया था और कहा था कि वो एक शादी में दिल्ली आएगा, तब वो उसे मिलेगा। उसके बाद फिर 20 फरवरी की सुबह पांच बजे आरोपी ने मैसेज किया और मिलने के लिए उसे अपने दोस्त के घर बुलाया, लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया। फिर दोनों खान मार्केट में मिले। वहां दोनों साथ नाश्ता किया। इसके बाद शख्स ने लड़की को होटल ले गया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
पीड़िता ने पुलिस को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके मुताबिक, मुंबई से पीड़िता का एक पुराना जानकार राजधानी आया था। यहां आने के बाद उसने लड़की को मिलने के लिए खान मार्केट बुलाया और वहां से उसे एक फाइव स्टार होटल में ले गया। पीड़िता का आरोप है कि उसने उसके साथ गलत हरकत की। इतना ही नहीं उस आरोपी ने पीड़ित लड़की को धमकाया भी था। हालांकि, धमकियों को दरकिनार कर युवती पुलिस के पास पहुची।
 

Friday, February 26, 2021

February 26, 2021

झज्जर: हत्‍यारोपी ने पुलिस से बचने के लिए तोड़ दिया अपना पैर, ऐसे हुआ खुलासा ?

झज्जर: हत्‍यारोपी ने पुलिस से बचने के लिए तोड़ दिया अपना पैर, ऐसे हुआ खुलासा ?




झज्जर : आरोपी कितना ही शातिर क्यों ना हो पुलिस के लंबे हाथ उसे पकड़ ही लेते हैं ।  ऐसा ही एक मामला झज्जर से भी सामने आया जहां एक शख्स ने हत्या कर पुलिस से बचने के लिए ऐसा जाल बुना कि सब  हैरान हो गए। पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए आरोपी ने खुद का ही पैर तोड़ लिया और फिर सरकारी अस्पताल में भर्ती हो गया।

मामले में जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस अस्पताल पहुंची और जांच शूरू करते हुए सख्ती से पूछताछ की जहां आरोपी ने अपने आरोप को कबूल लिया । पुलिस के मुताबिक ढाना गांव निवासी रिसाल सिंह का अपने गांव के कृष्ण के साथ लेन-देन को लेकर विवाद था और इसी विवाद के चलते राजेंद्र ने कृष्ण के साथ पहले मारपीट की और फिर लोहे की कस्सी से उसपर वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया।
आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए हत्या के बाद अपना ही पैर तोड़ लिया और पीजीआई में भर्ती हो गया। जब पुलिस ने जांच की तो परिजनों ने राजेंद्र पर शक जताया जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और पूछताछ की जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।

फिलहाल, पुलिस ने मामले में राजेंद्र प्रसाद को नागरिक अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे अदालत में पेश किया। यहां से उसे एक दिन के रिमांड पर सौंप दिया गया  रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी। वहीं आरोपी की इस हरकत ने एक ओर जहां पुलिस को हैरानी में डाला है तो वहीं गांव के लोग भी सकते में है।

 
February 26, 2021

बोरे में भरकर लाए थे हथियार, 11वीं कक्षा के छात्र को सुओं से गोद डाला

बोरे में भरकर लाए थे हथियार, 11वीं कक्षा के छात्र को सुओं से गोद डाला



पानीपत : हरियाणा के पानीपत जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के सुखदेव नगर में गुरुवार को दिनदहाड़े 11वीं में पढ़ने वाले छात्र की सुआ घोंपकर हत्या कर दी गई। आठ से 10 लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से भाग गए। हत्या की वजह आईटीआई छात्रों के साथ स्कूली छात्रों के चल रहे झगड़े को माना जा रहा है।


वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं हैं। छात्र सागर कुंडू के सीने में दिल के पास दो और कमर पर एक बार सुआ घोंपा गया है। लहूलुहान छात्र ने एक दुकान में घुसकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने दुकान में घुसकर भी मारा और फरार हो गए। सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया। सीआईए की तीन टीम जांच में जुट गई हैं।

न्यू मुखीजा कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय सागर कुंडू नवयुग पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 वीं का विद्यार्थी था और उसके पिता राजबीर की सन 2010 में मौत हो चुकी थी। जिसके बाद से सागर, भाई देवेंद्र और मां पूनम के साथ पानीपत मॉडल टाउन में अपने मामा के घर रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक सागर वीरवार को बस स्टैंड स्थित ब्लैक डोर कैफे में आया था, यहां से वह टायलेट जाने के लिए पसीना निवासी दोस्त सौरभ, जलमाणा निवासी नवीन के साथ बाहर निकला।

कुछ दूरी पर आईटीआई के छात्र और स्कूली छात्रों का झगड़ा चल रहा था। यह वक्त था दोपहर पौने तीन बजे। दोनों गुट एक-दूसरे पर हथियारों से हमला करने वाले ही थे कि सागर अपने दोस्तों के साथ वहां से भागा।

उनके पीछे छात्रों का एक गुट भी भागा और जितेंद्रा अस्पताल के पास सागर को चारों तरफ से घेरकर उस पर सुए से हमला कर दिया। यह वारदात दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वहीं, यह मामला प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

शहर थाना डीएसपी वीरेंद्र सैनी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सागर के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, उन्होंने दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
February 26, 2021

पत्नी के साथ बनाये अप्राकृतिक यौन संबंध, बीड़ी से जलाया शरीर, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा

पत्नी के साथ बनाये अप्राकृतिक यौन संबंध, बीड़ी से जलाया शरीर, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा




रोहतक : हरियाणा के रोहतक जिले में अदालत ने पति को 7 साल जेल की सजा सुनाई है। मामला पिछले साल का है। जिले की थाना शिवाजी कॉलोनी के एक गांव की महिला ने केस दर्ज कराया था कि पति ने शराब पीकर उनके साथ जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।


पत्नी के मना करने पर पति ने उनके साथ मारपीट की और जलती बीड़ी छाती पर रगड़ दी। उनके शोर मचाने पर तीनों बच्चे उसके पास आ गए। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया था।
अब इस मामले में दोषी पति को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरपी गोयल की अदालत ने 7 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी पर साढ़े सात हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना न भरने की एवज में सात महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।


इसी के साथ कोर्ट ने टिप्पणी की कि महिलाओं को लेकर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि अगर समाज की उन्नति मापनी है तो महिला की उन्नति को मापना होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना घोर निंदनीय है।

Thursday, February 25, 2021

February 25, 2021

नवविवाहिता की फंदे से गला घोंटकर हत्या; पति समेत 4 के खिलाफ केस

दहेज हत्या का आरोप:शादी के 3 महीने में ही नवविवाहिता की फंदे से गला घोंटकर हत्या; पति समेत 4 के खिलाफ केस

पलवल : हरियाणा के पलवल जिले में दहेज के लोभियों ने नवविवाहिता का गला फंदे से घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या, दहेज हत्या और मारपीट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से मृतक के परिजनों ने गुरुवार सुबह अस्पताल में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी।
पुलिस जांच अधिकारी ब्रह्मपाल ने बताया कि भुलवाना गांव निवासी सुरेश चंद ने शिकायत दी है। जिसमें कहा गया है कि उसने अपनी बेटी रश्मि का विवाह 27 नवंबर 2020 को अहरवां गांव निवासी बलराम के साथ किया था। लेकिन शादी के अगले दिन से ही पति बलराम, ससुर ज्ञान सिंह, सास सत्यवती व देवर मनीष दहेज में कार की मांग को लेकर रश्मि को परेशान करने लगे थे। पिता का आरोप है कि करीब 20 दिन पूर्व उसकी बेटी को उक्त लोगों ने मारा पीटा तो वे उसे मायके ले आए।
17 फरवरी को ससुराल वालों ने आश्वासन दिया कि वे अब उसे परेशान नहीं करेंगे तो उसे आकर ले गए। 23 फरवरी को रश्मि ने फोन किया कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं तो पिता ने कहा कि हम सुबह आएंगे और समझा देंगे। पिता ने आरोप लगाया है कि 24 फरवरी को शाम करीब 5 बजे जब वह और उसका बेटा रश्मि की ससुराल पहुंचे तो पति, सास और देवर उसकी बेटी को जमीन पर गिराकर मार रहे थे।
पति ने रस्सी से उसका गला दबाया हुआ था तथा ससुर पास ही खड़ा हुआ देख रहा था। यह देखकर उसने जब शोर मचाया तो आरोपी मौके से भाग गए। रश्मि की भी मौत हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन गुरुवार दोपहर तक भी जब आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।
February 25, 2021

जींद का मोस्ट वांटेड बदमाश विक्की गिरफ्तार , हथियारों सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

जींद का मोस्ट वांटेड बदमाश विक्की गिरफ्तार , हथियारों सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे   

जींद : जींद शहर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध फैलाने वाले मोस्ट वांटेड जुलानी निवासी विक्की को सीआईए ने रात को जयंती देवी मंदिर के नजदीक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन पिस्तौल, एक डोगा गन बरामद की है। सीआईए टीम ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले से 17 केस दर्ज हैं। 
सीआईए इंचार्ज मनोज वर्मा ने बताया कि रात को टीम को सूचना मिली थी कि पटियाला चौक के पास से व्यक्ति की लाइसेंसी डोगा बंदूक छीनने का आरोपी जयंती देवी मंदिर नहर पुल के पास खड़ा है। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास तीन पिस्तौल, एक डोगा बंदूक व गन बरामद हुई। आरोपी की पहचान जुलानी निवासी विक्की के तौर पर बताई।सीआईए इंचार्ज मनोज वर्मा ने बताया कि  आरोपी विक्की के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट समेत 13 मामले शहर थाना पुलिस में दर्ज हैं। इसके अलावा दो मामले सदर थाना क्षेत्र, एक जुलाना थाना व एक बादड़ा थाने में दर्ज है। आरोपी पर कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। 
February 25, 2021

जींद के युवक ने की पेड़ से फंदा लगाकर दी जान, काफी दिनों से था बीमार

जींद के युवक ने की पेड़ से फंदा लगाकर दी जान, काफी दिनों से था बीमार

जींद : नूहं मेवात में डयूटीरत आईटीआई अनुदेशक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक जींद के गांव ढांडा खेड़ी का रहने वाला है। परिजनों ने मृतक को मानसिक रूप से परेशान बताया है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बडा बीड वन में बीती रात पेड से फांसी के फंदे पर एक युवक लटकता देखा गया। नजदीक ही उसकी बाइक खड़ी हुई थी। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फांसी के फंदे से उतार सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान गांव ढांडा खेड़ी निवासी अमित (26) के रूप में हुई। अमित मंगलवार दोपहर बाद अपने पिता बरकत अली से मेडिकल करवाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।
मृतक के पिता ने बताया कि अमित लगभग दो साल पहले नूंह आईटीआई में अनुबंध आधार पर इलेक्ट्रीशियन अनुदेशक के पद पर नियुक्त हुआ था। दस फरवरी को वह घर छुट्टी आया था। पिछले तीन चार दिन से उसकी तबीयत खराब थी। छुट्टी आगे बढ़वाने के लिए वह मेडिकल करवाने की बात कहकर घर से निकला था। अमित की शादी लगभग सात माह पहले हुई थी। अमित ने यह कदम क्यों उठाया यह भी समझ से परे है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
शहर थाना के जांच अधिकारी वजीर ने बताया कि मृतक को परिजनों ने मानसिक रूप से परेशान बताया है। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
February 25, 2021

हरियाणा में ब्लास्ट, पटाखा फैक्ट्री में धमाके से हड़कंप, 1 की मौत, कई घायल

हरियाणा में ब्लास्ट, पटाखा फैक्ट्री में धमाके से हड़कंप, 1 की मौत, कई घायल

करनाल : हरियाणा के करनाल जिले मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में ज़ोरदार धमाका हुआ जिसके चलते एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं, सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल तीनो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। मजीरों का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनकी हालत बहुत गंभीर है। तीनों मजदूर 100 प्रतिशत झुलसे हैं।

आपको बता दें, जिले के घोघड़ीपुर गांव के समीप पटाखा फैक्ट्री में देर शाम जोरदार धमाका हुआ। मशीन से निकली चिंगारी से हादसा होने का अंदेशा है। घटना के बाद से फैक्टरी का मालिक फरार है। इस मामले की जांच मधुबन थाना पुलिस कर रही है। इस हादसे में बिहार निवासी विजय कुमार (25), पांडी शिवम (28) और विजय (22) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
जिस फैक्ट्री में आग लगी उसके समीप एक गत्ते की फैक्टरी भी है। लोगों ने बताया की वह घर पर काम कर रहे थे, तभी उन्हें एक आवाज़ सुनाई दी धमाके की आवाज़ ऐसी थी जैसे कोई बम फटा हुआ हो। जब घर से बाहर निकले तो पता चला पास के पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है और अफरा तफरी मची थी। कुछ समय बाद दमकल विभाग की गाड़ियों की आवाज सुनाई देने लगी। 

फैक्टरी मालिक का फैक्टरी से अलग करीब 300 मीटर की दूरी पर सड़क पर गोदाम भी है। वहां पर वह पटाखे बेचता है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुंदर लाल गुप्ता के पास पटाखे बेचने का लाइसेंस है या पटाखे बनाने का। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। लोगों का कहना है कि यह फैक्टरी कई सालों से है और इसमें 20 से ज्यादा लोग काम करते थे। 
इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि फैक्टरी में धमाका होने के करीब दो घंटे बाद मधुबन थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां गेट पर ताला लगा मिला और फिर वापस लौट गई। इस बड़े हादसे में पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई है। फैक्टरी में धमाका होने के बाद मजदूरों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। इसके तुरंत बाद मालिक ने फैक्टरी के मेन गेट पर ताला लगवा दिया और फरार हो गया। मालिक अस्पताल भी नहीं पहुंचा। यह फैक्टरी लाइसेंसी थी या अवैध रूप से चल रही थी। अभी इसका पता नहीं चल पाया है। जांच के लिये डीसी ने कमेटी का गठन किया है।

पिछले साल कुंजपुरा की पटाखा फैक्टरी में आग से एक मजदूर की मौत हुई थी। इससे अलग जिले में कई जगहों पर अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चल रही हैं। वहीं करीब दो वर्ष पहले शिव कॉलोनी क्षेत्र में पोटाश कूटते वक्त धमाका होने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। प्रशासन ने इन घटनाओं के बाद भी सख्ती नहीं की। 
मधुबन थाना प्रभारी संजीव मलिक ने कहा कि  घोघड़ीपुर के समीप पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। फैक्टरी किसी सुंदर लाल के नाम है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं करनाल के डीसी निशांत कुमार ने बताया कि पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके को लेकर एक कमेटी का गठन कर दिया है। मामले की गहना से जांच कराई जाएगी कि फैक्टरी के मालिक के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था कि नहीं, इससे अलग फायर सेफ्टी इंतजाम थे कि नहीं। इन सभी की गहनता से जांच कराई जाएगी।
February 25, 2021

हादसे में कारोबारी का परिवार खत्म; साले के दो बच्चों की भी मौत, वृंदावन से लौट रहा था परिवार

डिवाइडर तोड़ कार पर पलटा था टैंकर:यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे में कारोबारी का परिवार खत्म; साले के दो बच्चों की भी मौत, वृंदावन से लौट रहा था परिवार

जींद : उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घटी सड़क दुर्घटना में हरियाणा के एक मिल मालिक का परिवार ही खत्म हो गया। यह परिवार जींद जिले के सफीदों से ताल्लुक रखता था और बांकेबिहारी के दर्शन करने वृंदावन धाम गया था। वापसी में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मिल मालिक के साले के दो बच्चे और ड्राइवर की भी मौत हो गई है। घटना के बाद रिश्तेदार शवों को लेने मथुरा पहुंच गए हैं।
*UP के मथुरा में बड़ा हादसा*:यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़कर कार पर पलटा टैंकर; 7 की मौत, जिसमें से 4 एक ही परिवार के
मंगलवार देर रात मथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर इनोवा कार पर पलट गया। हादसे में इनोवा सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा नौझझील इलाके के माइल स्टोन 68 के पास हुआ। तेज रफ्तार टैंकर (नंबर HR 69-3433) नोएडा की तरफ से आ रहा था, जो अनियंत्रित होकर आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क पर आ गया और HR 33 D 0961 नंबर की कार पर पलट गया।
पलटे टैंकर से निकलकर डीजल सड़क पर फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि उससे कोई हादसा नहीं हुआ।
राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही DM नवनीत चहल और SSP गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं हादसे में पलटे टैंकर से निकलकर डीजल सड़क पर फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि उससे कोई हादसा नहीं हुआ। क्योंकि रिफाइनरी की टीम और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया था। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया, जिसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

*मृतकों में ये शामिल*

मृतकों में जींद जिले के सफीदों कस्बा निवासी मिल मालिक मनोज गर्ग (45), उनकी पत्नी बबीता (40), बेटा अभय (18) और हेमंत (16) शामिल हैं। अन्य मृतकों की पहचान मनोज गर्ग के साले सफीदों निवासी मुकेश की पुत्री हिमांगी (14), मुकेश का पुत्र मनु (10) और चालक राकेश (39) के रूप में हुई है। मनोज गर्ग तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई शिवचरण (52) ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार है। मझले भाई सतीश (46) हैं। तीनों की अरुणोदय फीड मिल नाम से पोल्ट्री फीड की फैक्ट्री है।

Wednesday, February 24, 2021

February 24, 2021

बस में रिश्तेदारी जा रही महिला के बैग से जेवरात व नकदी चोरी

बस में रिश्तेदारी जा रही महिला के बैग से जेवरात व नकदी चोरी

जींद :( संजय तिरँगाधारी )जींद से बस में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रही महिला के बैग से जेवरात समेत पर्स चोरी होने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में अर्बन इस्टेट निवासी महिला सोनम रानी ने बताया कि वह बस में सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में असंध जा रही थी। उसने अपने बैग को बस में रखा हुआ था। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से उसका पर्स चोरी कर लिया। उसके पर्स में सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी थी। जब उसने अपने बैग को संभाला तो उसके अंदर से पर्स व जेवरात गायब मिले। जांच अधिकारी एचसी मनजीत ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ पर्स चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
February 24, 2021

बाप-बेटे पर हमला करने के आरोप में दो नामजद

बाप-बेटे पर हमला करने के आरोप में दो नामजद

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )गुरथली गांव में 16 फरवरी की रात को पिता पुत्र पर लाठी व गंडासों से हमला करने पर सदर थाना नरवाना पुलिस ने गांव के ही रामसिंह व उसके पिता मिथूसिंह को नामजद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में गुरथली निवासी निर्मल ने बताया कि वह 16 फरवरी की रात को गांव में ही थे। इस दौरान गांव के ही रामसिंह व उसके पिता मिथूसिंह ने उस पर व उसके पिता राजेंद्र पर लाठी व गंडास से हमला कर घायल कर दिया। इसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हमलावर बाद में उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। जांच अधिकारी एएसआई रोहताश ने बताया कि पिता पुत्र पर हमला करने के आरोप में गांव के रामसिंह व उसके पिता मिथूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
February 24, 2021

मालिश करते हुए मासूम की हुई मौत, बाद में महिला घर से भागी, अब बताया ये…

मालिश करते हुए मासूम की हुई मौत, बाद में महिला घर से भागी, अब बताया ये…

पानीपत : पानीपत में दर्दनाक घटना ने सबको हैरानी में डाल दिया। यहां एक महिला से उसके बच्चे की उस समय मौत हो गई जब वह उसकी मालिश कर रही थी कि अचानक बच्चे की हड्डी टूट गई जिससे उसकी मौत हो गई।  इस सदमें के कारण महिला अपने पति को छोड़कर घर से भाग गई और तनाव में आ गई।
बेसुध हालत में मिली इस महिला ने बताया कि वह सोनीपत के बड़ी एरिया में किराये के मकान में रहती है। जिस दौरान वह बच्चे की मालिश कर रही थी कि तभी तीन महिने के मासूम की हड्डी टूट गई जिससे उसकी मौत हो गई | पति की मार के डर के कारण वह घर से निकल गई। उसने बताया कि लोग पति को दोषी ना ठहराएं इसके लिए भी वह घर से भागी | पानीपत पुलिस ने सोनीपत पुलिस को सूचना दी और महिला के पति को भी पानीपत बुलाया गया।
बताया जा रहा है कि महिला समालखा के करहंस में मिली थी और उसके हाथ में मृत बच्चा था समालखा पुलिसकर्मी सुखमपाल ने महिला को पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन उस दौरान महिला ने कुछ नहीं बताया।  जिसके बाद उसे जिले के वन स्टाप सेंटर में काउंसलिंग के लिए भेजा गया। जिसके बाद उसने अपनी पहचान बताई।

पुलिस के मुताबिक महिला का रूनु बाला है और मूलरूप से ओडिशा की रहने वाली है व उसका पति सोनीपत में एक कंपनी में काम करता है। दोनों की एक संतान थी। जिसकी मालिश के दौरान मौत हो गई।
February 24, 2021

पशु अस्पताल में रिश्वत पर चलता ये काम, पशु चिकित्सक और सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पशु अस्पताल में रिश्वत पर चलता ये काम, पशु चिकित्सक और सहयोगी रिश्वत लेते गिरफ्तार, जानें पूरा मामला


 मेवात : मृतक पशु का हेल्थ कार्ड बनाने के नाम पर फिरोजपुर झिरका स्थित पशु अस्पताल में पशु चिकित्सक और उसके साथी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुग्राम विजिलेंस की टीम ने सोमवार को धर दबोचा।
पशु अस्पताल में इतने कुछ लोग समझ पाते, इससे पहले ही विजिलेंस विभाग की टीम उक्त आरोपी डॉक्टर योगेंद्र सागवान और सहकर्मी मंगल राम को अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अब्दुल रशीद निवासी पाठखोरी ने जिला उपायुक्त को शिकायत देकर पशु अस्पताल में तैनात पशु चिकित्सक द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर पशु हेल्थ कार्ड बनाने की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने उपायुक्त मेवात को शिकायत में बताया कि वह गत 15 से 20 दिन तक लगातार विभाग में मृतक पशु हेल्थ कार्ड बनाने को लेकर चक्कर काट रहा है लेकिन उक्त अधिकारी बिना लेनदेन के काम करने को तैयार नहीं है।
जिस पर उपायुक्त मेवात ने एक टीम गठित कर उक्त अधिकारी के खिलाफ दबिश देने का आदेश दिए।  जैसे ही विजिलेंस विभाग की टीम के सादे कपड़ों में तैनात अधिकारियों के साथ उक्त अब्दुल मजीद ने रुपए पशु चिकित्सक और सहयोगी कर्मचारी के हाथों में पाउडर लगे रुपए दिए। विजिलेंस की टीम ने उक्त दोनों आरोपियों को मौके पर ही धर दबोचा और दोनों आरोपियों को अपने साथ ले गई।

*क्या कहते हैं विजिलेंस अधिकारी वीर सिंह*

विजिलेंस अधिकारी वीर सिंह ने बताया कि पाठ खोरी निवासी अब्दुल रशीद की शिकायत पर जिला उपायुक्त के आदेश पर टीम ने यह कार्रवाई की है कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा गया।

Tuesday, February 23, 2021

February 23, 2021

पत्नी से विवाद में साली को जलाया:घरेलू झगड़े में देती थी बहन का साथ, खुन्नस में जीजा

पत्नी से विवाद में साली को जलाया:घरेलू झगड़े में देती थी बहन का साथ, खुन्नस में जीजा ने कैरोसिन डालकर दोनों बहनों और खुद को लगाई आग


यमुनानगर : हरियाणा के यमुनानगर में एक पति ने केरोसिन डालकर पहले अपनी पत्नी और साली को, इसके बाद खुद को आग के हवाले कर दिया। तीनों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। फिलहाल, पति की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि पत्नी और साली खतरे से बाहर है।
मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुर बी कॉलोनी का है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थानाभवन कस्बा निवासी 32 साल के रविंद्र कुमार की शादी यहां के लक्ष्मी के साथ हुई है। शादी के बाद से ही दंपती में विवाद चल रहा है। आरोप है कि रविंद्र शराब का नशा कर लक्ष्मी के साथ मारपीट करता है। करीब दो महीने पहले लक्ष्मी की ओर से थानाभवन पुलिस स्टेशन में मारपीट की शिकायत की गई थी। इसके बाद लक्ष्मी अपने मायके आ गई थी।
रविंद्र की सास संजेश ने बताया कि सोमवार की देर शाम रविंद्र ससुराल आया था। इस दौरान वह नशे में था। उसने खुद को खत्म करने और लक्ष्मी को जिंदा नहीं छोड़ने की बात कही। संजेश ने बताया कि चूंकि रविंद्र नशे में था, इसलिए किसी ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। थोड़ी देर बाद वह बाहर चला गया। संजेश के मुताबिक, देर रात रविंद्र दीवार कूदकर घर में घुस आया। फिर उसने केरोसिन डालकर लक्ष्मी और अपनी साली सीमा और फिर खुद को आग के हवाले कर दिया।

*साली को इसलिए आग के हवाले किया*

संजेश ने बताया कि रविंद्र ने साली को इसलिए आग के हवाले कर दिया क्योंकि वह पत्नी-पत्नी के बीच झगड़े में अपनी बहन लक्ष्मी का साथ देती थी। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान शोर सुनकर घर के अन्य सदस्यों ने आग पर काबू पाया और तीनों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

*पुलिस ने कहा- बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी*

उधर, घटना के संबंध में लक्ष्मी और सीमा के परिजनों की ओर से गांधीनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। गांधीनगर थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि हमें मामले की शिकायत मिली है। बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।