Breaking

Showing posts with label Jind News. Show all posts
Showing posts with label Jind News. Show all posts

Wednesday, February 17, 2021

February 17, 2021

पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए जिला स्तर पर स्कीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए जिला स्तर पर स्कीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 जींद 17  फरवरी ( संजय तिरँगाधारी )जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग जींद के तत्वाधान में पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए जिला स्तर पर स्कीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुजाता ने बताया की बच्चो में पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता कार्यक्रम में जिले के राजकीय व् अराजकीय विद्यालयों ने भाग लिया। कोरोना महामारी के चलते पहले पड़ाव में विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता हुई थी, इनमे से चयनित 12 विद्यालयों  को आज जिला स्तर पर प्रतिभागी होने का मौका दिया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री सुसाशन सहयोगी सुहिता दुग्गर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष  नरेन्द्र अत्री, गोपाल सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल में प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामराय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूर्णिमा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता आशरी, कलाम बाल आश्रम की संचालिका श्रीमती शान्ति देवी जी ने बतौर जज शिरकत की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो के द्वारा बच्चो में पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फैलाना था।

उन्होंने बताया की  विद्यालयों ने एक से बढ़ एक प्रस्तुती दी की निर्णायक मण्डल को बहुत सोच विचार करना पड़ाद्य इस प्रतियोगिता में डी.ए.वी. स्कूल, अर्बन एस्टेट जींद ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दालमवाला ने दूसरा व् गोपाल वरिष्ठ माध्मिक विद्यालय जींद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री सुसाशन सहयोगी सुहिता दुग्गर ने बताया की इन प्रस्तुतियों के विडिओ को सभी विद्यालयों में बच्चो के साथ साँझा कर पोक्सो एक्ट के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का प्रस्ताव है। कार्यक्रम के अंत में विजेताओ को पुरस्कार व् प्रमाण्पत्र जारी किये गये व् सभी प्रतिभागी विद्यालयों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित सभी बच्चो, विद्यालय स्टाफ व् अधिकारिओं को रिफ्रेशमेंट वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन द्वारा मास्क. सेनीटाइजर, व् साबुन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला बाल संरक्षण इकाई जींद से  अमित कुमार,  जोनी नारवाल,  विजय गोदरा, श्रीमती ममता शर्मा,  दिनेश कुमार, कुमारी मिनाक्षी,  रविन्द्र कुमार,  नरेश कुमार,  मुकेश व्  कर्मपाल द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
February 17, 2021

श्री राम मंदिर को लेकर निकाली शोभायात्रा

श्री राम मंदिर को लेकर निकाली शोभायात्रा

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर चल रहे निधि समर्पण अभियान में शहर की महिलाओं द्वारा शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में निधि समर्पण अभियान के नगर पालक महेश सिंगला द्वारा राम मंदिर के मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई। शोभायात्रा में 143 महिलाओं ने भाग लिया। इसकी शुरुआत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित रामा कृष्णा मंदिर से हुई। शोभा यात्रा हाउसिंग बोर्ड, शिव कॉलोनी, बस स्टैंड से अर्बन स्टेट होते हुए कई स्थानों से गुजरी। सभी महिलाएं हाथों में राम ध्वज लिए हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रही थी। समापन पर लड्डुओं का प्रसाद भी वितरित किया गया। शोभायात्रा के बाद निधि समर्पण अभियान से जुड़ी महिला दीप्ति, मीना, सुनीता सहित अनेकों महिलाओं द्वारा मंदिर निर्माण के कार्य को लेकर चंदा भी एकत्रित किया गया।
 इसी अभियान के तहत वीरवार 18 फरवरी को शहर में मोटरसाइकिल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसकी अगुवाई भगवा पगड़ी पहन कर बाइक चलाती हुई लड़कियां करेंगी। यह यात्रा जयंती देवी मंदिर से शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरती हुई रानी तलाब के नजदीक श्री राम मंदिर पहुंचेगी। 
February 17, 2021

महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

जीन्द : अग्रवाल वैश्य समाज जीन्द की महिला विंग द्वारा रोहतक रोड़ बाला जी पार्क में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विंग की पुष्पा अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में डॉ. रेणु गर्ग, कुसुम तायल, नीलम, सरोज, डेजी जैन, संगीता इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में महिला ने बसंत पंचमी के त्यौहार पर अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर महिलाओं ने देश भक्ति के गीत भी गाए। इस अवसर पर अपने संबोधन में पुष्पा अग्रवाल ने कहा कि सबसे खुशनूमा महीनों में से एक होता है बसंत का सीजन, जिसमें हर ओर रुमानियत छाई होती है। इस महीने में कई बड़े त्यौहार आते हैं जिनमें से एक है बसंत पंचमी जिसे सरस्वती पूजा भी कहा जाता है। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। कहा जाता है कि सरस्वती माता का जन्म इसी दिन हुआ था। इस पर्व के साथ ही बसंत की शुरूआत होती है।
बसंत पंचमी का त्यौहार मनाती महिलाएं।
February 17, 2021

कोविशील्ड वैक्सीन अब फ्रंट लाइन वॅारिर्यस जैसे चिकित्सक, पैरा मैडिकल स्टाफ व आउट सोर्सिंग कर्मी के लिए वैक्सीन उपलब्ध है : डॉ .भोला

कोविशील्ड वैक्सीन अब फ्रंट लाइन वॅारिर्यस जैसे चिकित्सक, पैरा मैडिकल स्टाफ व आउट सोर्सिंग कर्मी के लिए वैक्सीन उपलब्ध है : डॉ .भोला

जींद : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व सरस्वती कला मंच के माध्यम से विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नागरिक अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर सीएमओ डा. मनजीत सिंह मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सिविल सर्जन डा. राजेश भोला ने की। कार्यक्रम मे नुक्कड़ नाटक एवं गीत, संगीत के माध्यम से आमजन को कोरोना के बारे में जागरूक किया गया। 
कलाकारों ने मास्क लगाने, दो गज दूरी करने व कुछ अवधि उपरांत हाथों को धोने की जानकारी दी। इस अवसर पर सस्वती कला मंच के अध्यक्ष रविशंकर व सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेश अरोड़ा ने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क के न जाए और कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखे। यदि आपके हाथ किसी सतह के संपर्क में आते हैं तो उनको भी 20 सैकेंड तक धोया जाए। कम से कम दो मीटर की दूरी आपस में बनाकर रखी जाए और चेहरे को मास्क से ढक कर रखें। इन चीजों का अनुसरण करने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। सीएमओ डा. मंजीत ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें व चिकित्सक की सलाह लें। कोविड-19 सेंटर के नेशनल हेल्प लाइन नम्बर 1075 भी लोगों की मदद के लिए 24 घंटे खुला है। कोरोना से बचाव के लिए मुंह, नाक व आंखों को बार-बार न छुये। खांसते वक्त अपने नाक, मुंह को रूमाल या टिसू से अवश्य ढक्के। तेज बुखार, सुखी खासी होने पर चिकित्सक की सलाह लें। यदि आपको क्वारंटाइन किया गया है तो निर्धारित अवधि तक बाहर न निकलें। इस प्रकार आप अन्य लोगों को भी संक्रमण से बचाने में सहायक होंगे। यदि आपने नियमों का पालन किया है तो आप खुद भी सुरक्षित रहेंगे और परिवार के दूसरे सदस्यों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने कड़े प्रशिक्षणों के उपरांत स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी दी है। कोविशील्ड वैक्सीन अब फ्रंट लाइन वॅारिर्यस जैसे चिकित्सक, पैरा मैडिकल स्टाफ व आउट सोर्सिंग कर्मी के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। पूरी तरह से सुरक्षित है व सभी लोगों से अनुरोध है कि अपनी बारी आने पर बिना हिचक के इस वैक्सीन को लगवाएं। जिससे सभी कोरोना वायरस से बचाव कर सकें। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मी जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन वैक्सीन के लिए किया गया है वो सभी आने वाले तीन दिनों में अपनी वैक्सीन की डोज लगवा लें। 
डिप्टी सीएमओ डा. राजेश भोला ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस को वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में यह वैक्सीन चिकित्सक व पैरा मैडिकल स्टाफ के लिए उपलब्ध हुई थी। दूसरे चरण में यह वैक्सीन पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों के लिए उपलब्ध होगी। तीसरे चरण में वैक्सीन सीनियर सिटीजन एवं 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति जो गंभीर बीमारी से पीडि़त है। उसके बाद आम जनता के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी। इस अवसर पर सभी आउटसोर्सिंग के सुपरवाइजर, वेदप्रकाश पांचाल, आउटसोर्सिंग कर्मी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Sunday, February 14, 2021

February 14, 2021

जीन्द विकास संगठन ने बिजली ट्रांसफार्मर हटवाने को लेकर दिया धरना, की भूख हड़ताल

जीन्द विकास संगठन ने बिजली ट्रांसफार्मर हटवाने को लेकर दिया धरना, की भूख हड़ताल

बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, दिया आश्वासन, कल से काम शुरू हो जाएगा

विकास संगठन ने दी चेतावनी अगर जल्द नहीं हुआ काम शुरू तो फिर होगा आंदोलन

जीन्द: जीन्द विकास संगठन के पदाधिकारियों ने बिजली ट्रांसफार्मर हटवाने की मांग को लेकर प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में आज बाल भवन रोड़ पर धरना दिया। इस दौरान जीन्द विकास संगठन के पदाधिकारी भूख हड़ताल पर रहे। इस दौरान दोपहर बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिलाया कि कल से ही काम शुरू हो जाएगा और लगभग 15 दिनों के अंदर अंदर काम पूरा कर दिया जाएगा। प्रशासन से मिले इस आश्वासन के बाद जीन्द विकास संगठन के पदाधिकारियों ने अपना अनशन समाप्त किया और साथ ही प्रशासन को यह चेतावनी भी दी कि यदि जल्द ही काम शुरू नहीं हुआ तो जल्द ही तेज आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
आज के इस भूख हड़ताल कार्यक्रम में जीन्द विकास संगठन के पदाधिकारी राजकुमार गोयल, मुकेश शर्मा, राजकुमार भोला, ईश्वर गोयल, बीएस गर्ग, रामधन जैन, मनजीत भौंसला, सावर गर्ग, सज्जन सैनी, अशोक गोयल, पवन बंसल, पवन सिंगला, सुबे सिहं, संजय चघ, मनोज काहनोरिया, मनीष नगंूरा, रजत सिंगला, गौरव जैन, सुशील धनाना, सुरेश चौहान, राजेश गोयल, विपुल, गोविन्द गुप्ता, जयभगवान, बजरंग, कृष्ण कुमार , राकेश ग्रोवर भूख हड़ताल पर रहे। इस दौरान विभिन्न समााजिक संस्थाओ के प्रतिनिधयों ने धरने पर आकर संगठन के पदाधिकारियों की हौंसला अफजाई की। इनमें सुनील वशिष्ठ, डा. कंवर सेन, महावीर कम्प्यूटर, डा. डीपी जैन, अमित गर्ग, राधेश्याम बिंदल, मनदीप कौशिक, रामफल मंगला, पीसी जैन, तुलसी, प्रवीण जिन्दल, राकेश, विपिन जैन, मोहन लाल, हरेन्द्र, बाबूराम, कमल, जयभगवान जांगडा, धर्मपाल कटारिया, नंद किशोर, अनिल कुमार अग्रवाल, हरिंदर कादियान, जयभगवान जांगड़ा, जयभगवान सैनी, रिषभ जैन  इत्यादि प्रमुख थे।
इस अवसर पर जींद विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा की बाल भवन रोड़ पर बिजली के 4 ट्रांसफार्मर सडक के बीचोबीच लगे हुए हैं जो आते जाते वाहनों और राहगिरों के लिए बाधित बने हुए हैं। पहले तो यहां सिंगल रोड़ था लेकिन जब से यहां वन वे के साथ डिवाईडर बना है तब से ये ट्रांसफार्मर बाधित बन कर रह गए हैं। ट्रांसफार्मर बीच में होने की वजह से यातायात पूरी तरह से प्रभावित होकर रह गया है। इसको लेकर कईं बार आलाधिकारियों से मिला जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
प्रधान राजकुमार गोयल ने बताया कि जीन्द विकास संगठन लगातार जीन्द की समस्याओं को प्रशासन और सरकार के संज्ञान में लाकर उन्हें दूरे करने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में जीन्द विकास संगठन बाल भवन रोड की इस समस्या को कईं बार अधिकारियों के समक्ष रख चुका है। गत 23 नवम्बर को भी जीन्द विकास संगठन का एक शिष्टमंडल जींद के डीसी से मिला था और उनके समक्ष यह समस्या रखी गई थी। डीसी ने मौके पर ही बिजली बोर्ड के एसई को इस बारे जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन उसके बावजूद भी आज तक यह समस्या ज्यों की त्यों खड़ी है।
उसके बाद 1 फरवरी को फिर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर अल्टीमेटम दिया गया था की यदि 14 फरवरी से पहले पहले प्रशासन ने ट्रांसफार्मर हटाने बारे कार्रवाई नहीं की तो जीन्द विकास संगठन 14 फरवरी को ट्रांसफार्मर के पास एक दिन की भूख हड़ताल पर रहेगा। दो दिन पहले भी ट्रांसफार्मर हटवाने की मांग को लेकर जीन्द के डीसी से मिला गया। गोयल का कहना है कि लगातार बार बार अनुरोध के बाद भी ये ट्रांसफार्मर नही हटाये गए जिसके चलते मजबूर होकर जींद विकास संगठन आज भूख हड़ताल पर बैठा।
जब जीन्द विकास संगठन का यह धरना चल रहा था तो दोपहर बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि कल से ही काम शुरू हो जाएगा और जितना संभव हो सकेगा उतना जल्दी इस काम को करवाया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी कहा कि खंभे पहुंच चुके हैं और लेबर आ चुकी है। जीन्द विकास संगठन ने अधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद अपना अनशन समाप्त किया और साथ ही प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि यदि जल्द ही ट्रांसफर्मार बदलने का काम शुरू नहीं हुआ तो जल्द ही तेज आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
February 14, 2021

खेल-खेल में जान चली गई:जींद में नहर में गिरा बच्चा; बचाने के लिए मां और चाची भी कूदी, एक को बचाया लेकिन दो की मौत हो गई

खेल-खेल में जान चली गई:जींद में नहर में गिरा बच्चा; बचाने के लिए मां और चाची भी कूदी, एक को बचाया लेकिन दो की मौत हो गई

जींद : हरियाणा के जींद जिले के उपमंडल सफीदों के गांव अंटा में खेलते-खेलते एक बच्चा नहर में गिर गया। उसे बचाने के लिए मां और चाची कूदीं, लेकिन वे भी पानी के तेज बहाव में बह गईं। हादसा हांसी- बुटाना ब्रांच नहर में हुआ। हादसे की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर लोग जमा हो गए। बच्चे के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी हादसे की खबर दी गई। इसके बाद सभी ने अपने-अपने स्तर पर तीनों की तलाश की।
SHO सदर संजय कुमार ने बताया कि गांव अंटा निवासी पिंकी (31) अपने बेटे आयुष (7) व देवरानी कविता (27) के साथ पानीपत रोड पर हांसी- बुटाना ब्रांच नहर के पास लकड़ियां इकट्ठा करने आई थी। आयुष नहर की पटरी पर खेलने लगा और पिंकी, कविता के साथ लकड़ियां बीनने में जुट गई। खेलते-खेलते आयुष नहर की तरफ चला गया और पैर फिसलने से नहर में जा गिरा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पिंकी-कविता दौड़ी आईं और नहर में कूद गई।
लेकिन नहर में पानी का बहाव इतना तेज था कि तीनों पानी में समा गए। बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर राहगीर दौड़े आए। गाड़ियों की चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस बीच एक शख्स को महिला का शरीर दिखाई दिया तो उसने एक ट्रक रुकवाकर उससे रस्सी लेकर पानी में फेंक दी। जिसे पकड़कर महिला बाहर आ गई। वह आयुष की मां पिंकी थी। काफी मशक्कत के बाद करीब 6 किलोमीटर आगे दोनों चाची-भतीजे को भी नहर से निकाल लिया गया।
दोनों को गंभीर अवस्था में सफीदों के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में SHO संजय कुमार ने बताया कि खेलते समय मासूम बच्चा नहर में गिर गया था। उसे बचाने के लिए मां और चाची ने भी नहर में छलांग लगा दी। मां को तो बचा लिया गया, लेकिन बच्चे और उसकी चाची को बचाया नहीं जा सका।
*2 बहनों का अकेला भाई था आयुष*
बताया जा रहा है कि मृतक आयुष दो बहनों का अकेला भाई थी। उसका परिवार मेहनत-मजदूरी करके पालन-पोषण कर रहा था। घर का चूल्हा जलता रहे इसके लिए दोनों जेठानी-देवरानी लकड़ियां बीनने के लिए नहर की पटरी पर आई थीं। मृतक बच्चे के पिता ड्राइवरी करते हैं। मां पिंकी तो किसी तरह मौत के आगोश से निकल आई, लेकिन काल ने आयुष को निगल गया। कविता के परिवार में एक लड़का और 2 लड़कियां हैं, जिनकी मां अब दुनिया में नहीं रही।
February 14, 2021

शराब सहित हर प्रकार से करो किसानों की मदद : विद्या रानी

शराब सहित हर प्रकार से करो किसानों की मदद : विद्या रानी

-टोकने पर कांग्रेस नेत्री ने तत्काल होशियारी से सुधारी अपनी गलती
-किसान आंदोलन को लेकर हुई जिला कांग्रेस की बैठक

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस आंदोलन ने जहां सरकार की नींद उड़ाई हुई है, तो वहीं कांग्रेस के कुछ नेता इसे सत्ता में दोबारा आने का जरिया मान रहे है। इसका खुलासा रविवार को जींद में कांग्रेस नेत्री विद्या रानी दनौदा ने किया। नरवाना से पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रह चुकीं विद्या रानी जिला बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि हर साथी आंदोलन में किसानों कि मदद करे, चाहे पैसे की हो या फिर शराब बांटकर। जिसका जो भी सहयोग बनता है करे और इस आंदोलन को बढ़ाएं। हालांकि टोकने के बाद उन्होंने यह भी साथ साथ ही स्पष्ट कर दिया की बीमार आदमी को भी कई मर्तबा शराब की जरूरत पड़ती है।
जिला कांग्रेस भवन में आयोजित इस बैठक में जिला प्रभारी नाहर सिंह संधू पहुंचे थे। इसमें मुख्य रुप से सफीदों के विधायक सुभाष देशवाल, पूर्व विधायक दयानंद शर्मा, अंशुल सिंगला, संदीप सांगवान, शालू गर्ग, दिनेश मिन्नी, वजीर ढांडा, वीरेंद्र जागलान, कमल चौहान, बनारसी दास वर्मा, मनजीत सैनी, प्रो. रमेश सैनी, धर्मपाल, रणबीर पहलवान, नरेश भनवाला आदि उपस्थित रहे।
यह बैठक किसान आंदोलन को लेकर जन आंदोलन बनाने के लिए की गई है। फैसला लिया गया कि दोबारा दो-तीन दिन में फिर बैठक बुलाई जाएगी। उसमें हलका वाइज टीमें बनाई जाएंगी, जो गांव गांव जाकर घूमेगी। बाद में जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर उसमें रणनीति बनाई जाएगी कि प्रोग्राम किया जनजागृति अभियान को किस प्रकार चलाना। पैदल यात्रा सहित किसानों के सम्मेलन करने पर विचार किया जाएगा। नरवाना हलके से पिछले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही विद्या देवी ने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों की मदद करो। इससे कांग्रेस पार्टी को एक नई दिशा और नया बल देगी।
February 14, 2021

मनिका श्योकंद को बेटी गौरव पुरस्कार से करेंगे लोधर में सम्मानित-मुम्बई में चुनी गई थी फैमिना मिस ग्रांड इंडिया, लोधर गांव की भानजी है मनिका

मनिका श्योकंद को बेटी गौरव पुरस्कार से करेंगे लोधर में सम्मानित

-मुम्बई में चुनी गई थी फैमिना मिस ग्रांड इंडिया, लोधर गांव की भानजी है मनिका

जींद / उचाना : मुम्बई में आयोजित फैमिना मिस ग्रांड-2020 इंडिया का ताज हासिल करने वाली मनिका श्योकंद को लोधर गांव के महर्षि लोमश स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करके बेटी गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मनिका श्योकंद लोधर गांव की भानजी है। मनिका श्योकंद की इस उपलब्धि पर लोधर गांव के लोगों में खुशी है। मामा गजे सिंह गिल, संदीप गिल ने कहा कि लोधर गांव में भी मनिका श्योकंद का अभिनंदन कार्यक्रम महर्षि लोमश स्कूल लोधर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में महिलाओं, बेटियों की भागीदारी अधिक से अधिक की जाएगी। मनिका का एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसका नाम होगा मन की बात। मन की बात में जो बेटिया पढ़ाई कर रही है वो मनिका से अपने मन की बात सांझा कर प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आगे बढऩे के लिए प्रेरित होगी। मनिका श्योकंद को शहर की सामाजिक संस्थाएं भी सम्मानित करेंगी। अग्रवाल जनहित समिति प्रधान रामनिवास करसिंधु, दा फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन प्रधान वीरेंद्र संदलाना ने कहा कि मनिका श्योकंद ने हमारे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। आज उचाना की पहचान पूरे देश में हुई है। बेटी पर हमें गर्व है। मनिका श्योकंद दाडऩ खाप से है। 
जितेंद्र श्योकंद, विकास श्योकंद ने कहा कि यह उचाना कलां ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि प्रदेश की बेटी मनिका श्योकंद को फैमिना ग्रांड इंडिया चुना गया। बेटियों को चाहिए कि वो मनिका श्योकंद से प्रेरणा लेते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें जिस क्षेत्र में उनकी रूचि हो।
मनिका के पिता सूरजमल श्योकंद, माता ममता ने बताया कि अपनी बेटी पर गर्व है जिससे फैमिना मिस ग्रांड-2020 इंडिया का ताज मिला है। बेटी भी बेटों से कम नहीं होती है। कभी भी बेटी को उनके परिवार ने बेटे से कम नहीं समझा है। बेटी भी बेटे की तरह मां-बाप, क्षेत्र का नाम रोशन करती है। बेटी का बेटे की तरह ही अभिभावकों को पालन-पोषण करना चाहिए। आज मनिका ने माता-पिता का ही नहीं बल्कि गांव, पूरे हरियाणा का नाम रोशन करने का काम किया है। ऐसी बेटी पर पूरे प्रदेश को नाज है।

Wednesday, February 10, 2021

February 10, 2021

जींद में नाबालिग छात्रा का अशलील वीडियो वायरल मामला दर्ज

 जींद में नाबालिग छात्रा का अशलील वीडियो वायरल मामला दर्ज।

शहर के एक स्कूल में पढ़ने वाली 11वी की छात्र ने करवाया मामला दर्ज।



रूपगढ़ के हैप्पी पर है आरोप।

हैप्पी डरा धमकाकर करता था वीडियो कॉल।

 वीडियो व्हाट्सअप व फेसबुक पर हुआ शेयर ।

पुलिस ने मामला किया दर्ज।

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

जीन्द विकास संगठन ने नीतिन गडकरी को लिखा पत्र प्रशासन तीन साल से नहीं बना रहा मात्र डेढ किलोमीटर लंबी सड़क

प्रशासन तीन साल से नहीं बना रहा मात्र डेढ किलोमीटर लंबी सड़क तीन महीने पहले सड़क बनाने के नाम पर इस रोड़ को नहर बनाकर रख दिया गया,न इधर का छोड़ा न उधर का, लोगों के सब्र का टूटा बांध
न तो प्रशासन का ध्यान और न ही जनप्रतिनिधियों का

जीन्द : तीन साल से बदहाल रोहतक रोड़ मामले में कोई सुनवाई न होती देख अब जीन्द विकास संगठन ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी को पत्र लिखा है। पत्र में नीतिन गडकरी को सड़क की खस्ता हालत के बारे में एक एक प्वाइंट से अवगत करवाया गया है और उनसे इस बदहाल सड़क के मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने नीतिन गडकरी को लिखे पत्र में जीन्द प्रशासन का रोना रोया है। गोयल ने लिखा है कि जीन्द में चौधरी देवी लाल चौक से लेकर रोहतक रोड़ बाईपास तक मात्र डेढ किलोमीटर लंबी सड़क पिछले तीन साल से बुरी तरह से बदहाल है। इस सड़क को बनवाने को लेकर यहां के लोगों द्वारा तीन साल से हर संभव कोशिशें की गई लेकिन आज तक जीन्द प्रशासन ने इस सड़क को बनाने में कोई रूचि नहीं दिखाई। पत्र में लिखा गया है कि तीन साल से बदहाल इस सड़क की वजह से न जाने कितनी मौतें हो चुकी हैं और लोग इसे मौत की सड़क के नाम से जानने लगे हैं।
इस रोड़ के वांशिदे रोड़ बनाने की मांग को लेकर मानव श्रंृखला बना चुके हैं। गत विधानसभा उपचुनाव में यहां के दुकानदार वोट का बहिष्कार कर चुके हैं। उस समय खुद मुख्यमंत्री ने रोहतक रोड के शिष्टमंडल को यह आश्वासन दिया था कि उपचुनाव के तुरंत बाद सड़क बनवा दी जाएगी लेकिन उसके बावजूद भी सड़क के हालात और ज्यादा खस्ता होते चले गए। इस रोड़ से निकली अमरूत योजना ने तो इस सड़क को और भी ज्यादा खत्म करके रख दिया। यहां पूरी सड़क को 30 फूट गहरा खोद दिया गया और उसके बाद यहां कच्ची सड़क की वजह से लगातार रेत के गुब्बार उड़ने लगे। एक तो बदहाल रोड़ और उपर से रेत के गुब्बार ने यहां के लोगों की जिन्दगी नरक बनाकर रख दी।
यहां के वांशिदे सैकड़ों बार जीन्द प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दर्जनों बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखे गए। दर्जनों बार मुख्यमंत्री को टवीट किया गया। उनको उनका किया वायदा याद दिलाया गया लेकिन सुनवाई कहीं नहीं हुई। आखिरकार जीन्द के विकास के लिए लड़ाई लड़ रहे जीन्द विकास संगठन को आगे आना पड़ा। जीन्द विकास संगठन, फर्नीचर एसोसिएशन व अन्य कईं सगठनों के सहयोग से इस पूरे रोड़ को बंद रखा गया और कुंभकर्णी नींद सो रहे प्रशासन को जगाने के लिए एक जोरदार प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।
उसके बाद जीन्द प्रशासन ने वायदा किया जल्द से जल्द सड़क बनवा दी जाएगी। गत 1 नवम्बर को सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए डेढ किलोमीटर लंबी सड़क को पूरी तरह से खोद दिया गया। यहां नहर बनाकर रख दी गई। यहां के लोगों का पहले ही जीना मुश्किल हो रहा था अब तो और भी तीन महीने से खुदी नहर की वजह से हालात बद से बदतर हो गए। यहां के लोगों का जीना दुस्वार हो गया है। यहां सड़क से निकलना किसी बड़े खतरे से खाली नहीं है। पिछले दिनों 70 साल की एक बुजुर्ग महिला इस बदहाल रोड़ की वजह से मौत का शिकार बनी। इससे पहले यहां फर्नीचर की दुकान चला रहे एक व्यापारी बदहाल रोड़ की वजह से हुई दुघर्टना से जिन्दगी भर के लिए दोनों टांगों से अपाहिज हो गया। इससे पहले मामा-भांजे की इस रोड़ पर सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हुई। ऐसी न जाने कितनी मौते हैं जिनके लिए यह बदहाल रोड़ जिम्मेवार रहा।
गोयल ने पत्र में लिखा है कि एक तरफ तो मोदी सरकार करोड़ो रूपये सड़कों पर लगा रही हैं वहीं दूसरी ओर जीन्द प्रशासन इस डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क को नहीं बनाकर आपकी सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है। जीन्द प्रशासन पूरी तरह से तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं। शायद प्रशासन लोगों के सब्र की परीक्षा ले रहा है और किसी बड़े हादसे की इंतजार कर रहा है।

जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने पत्र में लिखा है कि मंत्री महोदय यह कैसे व्यवहारिक हो सकता है कि घरों और दुकानों के बाहर डेढ़ किलोमीटर लंबी और तीन फीट गहरी खाई तीन महीने से ख्ुादी पड़ी है और प्रशासन सड़क बनाने की अगली कार्रवाई की ओर नहीं बढ़ रह हो। मंत्री महोदय यह कैसे व्यवहारिक हो सकता है कि तीन साल से सड़क टूटी पडी हो और प्रशासन सुनवाई न करे। साफ साफ जाहिर हो रहा है कि न तो प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि इस सड़क को बनाने में रूचि ले रहे हैं। मंत्री महोदय से इस सडक मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर सड़क को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की गई है।  

Saturday, February 6, 2021

February 06, 2021

पिस्तौल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल भेजा

पिस्तौल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल भेजा

जींद : धनखड़ी गांव के एक युवक को अवैध पिस्तौल देने के आरोपी राजपुरा भैण गांव के ऋषि को सदर थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी ऋषि हत्या करने, हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य मामलों में वांछित था। जिला पुलिस ने ऋषि पर 25 हजार रुपए इनाम भी रखा गया था। पिछले दिनों जिला पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। 
गौरतलब है कि सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि भिवानी बाईपास पर एक युवक अवैध पिस्तौल लिए खड़ा है। 
पुलिस ने तुरंत मौके पर जाकर छापेमारी की तो वहां एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का अवैध पिस्तौल और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान धनखड़ी गांव के विशाल उर्फ विशु के तौर पर बताई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर अवैध पिस्तौल और कारतूस अपने कब्जे में  ले लिया था। सदर पुलिस ने युवक को नामजद कर उसके खिलाफ आम्र्ज एक्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एचसी राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ऋषि को कोर्ट में पेश कर कोर्ट के आदेश पर जिला जेल भेज दिया है। आरोपी ऋषि ने धनखड़ी गांव के विशाल उर्फ विशु को ही अवैध पिस्तौल सप्लाई किया था। इसी मामले में आरोपी को पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था।

Friday, January 29, 2021

January 29, 2021

जींद में सनसनीखेज वारदात:मां-बेटे की हत्या करके शव आंगन में ही गाड़े, महिला ने गुमशुदगी की शिकायत दी तो पुलिस ने निकलवाए

जींद में सनसनीखेज वारदात:मां-बेटे की हत्या करके शव आंगन में ही गाड़े, महिला ने गुमशुदगी की शिकायत दी तो पुलिस ने निकलवाए

जींद :  जिले में गुरुवार को एक महिला और उसके बेटे की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों के शव घर के आंगन में ही दफन किए गए थे। खुलासा तब हुआ, जब मृतक महिला की पुत्रवधू ने पुलिस को उसकी सास और देवर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर इस तरह घर के आंगन में मां-बेटे के शव मिलने से ग्रामीण सकते में हैं।

मामला जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव ढाबी टेक सिंह का है, जहां रणबीर कौर (65) और उसके बेटे हरप्रीत (45) की हत्या करके शवों को घर के आंगन में ही दबा दिया गया। रणबीर कौर के बड़े बेटे की विधवा बहू इंद्रजीत कौर ने गुरुवार सुबह ही गढ़ी थाना पुलिस को सास व देवर के गायब होने की सूचना दी थी। इंद्रजीत कौर ने बताया था कि वह मायके से बुधवार को लौटी तो उसकी सास व देवर के मकान के बाहर ताला लगा हुआ मिला। इसके बाद उसने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कि तो बताया कि दोनों कई दिनों से गायब हैं। इस पर महिला ने पुलिस से दोनों की तलाश करने की मांग की।
पुलिस ढाबी टेक सिंह गांव पहुंची तो दोनों की हत्या होने की आशंका हुई। इसके बाद पूरे घर की तलाशी ली गई। आंगन में जहां ताजी मिट्टी खोदी हुई थी। इतना ही नहीं उसके ऊपर ईंटें लगी हुई मिली तो शक हुआ कि दोनों के शव यहां पर हो सकते हैं। इसके बाद गढ़ी थाना पुलिस ने JCB की सहायता से खुदाई करवाई तो 5 फीट की गहराई पर मां-बेटा के शव बरामद हो गए।
गुरुवार शाम को पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नरवाना अस्पताल पहुंचाया। साथ ही इंद्रजीत कौर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद DIG OP नरवाल, DSP ताहिर हुसैन मौके पर पहुंचे और हालात का जाएजा लिया। घर के आंगन में मां-बेटे के मिले शव से ग्रामीण सकते में हैं।
January 29, 2021

किसान आंदोलन को लेकर गांव-गांव में शुरू हुई पंचायत, जानें क्या है रणनीति ?

किसान आंदोलन को लेकर गांव-गांव में शुरू हुई पंचायत, जानें क्या है रणनीति ?

जींद : किसान आन्दोलन को लेकर जींद के गांव-गांव में पंचायतो का दौर शुरू हो गया है। गांव के सैकड़ो युवा, बजुर्ग, महिलाएं व बच्चे पंचायत में शामिल हो रहे हैं। इन पंचायतों में दिल्ली में किसान आंदोलन के लिए कूच की रणनीति बनाई जा रही है।

इसी दौर में जींद से रामकली गांव में पंचायत शुरू हो चुकी है। इसको लेकर गांव में रात को और सुबह भी मुनादी करवाई गई थी। रामकली गांव की इस पंचायत में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। गांव में सुबह से ही राशन पानी इक्कट्ठा किया जा रहा है।
आपको बता दें कि रामकली गांव से 10 ट्रेक्टर रात को ही दिल्ली के लिए निकल चुके हैं। कहा यह भी जा रहा है कि रामकली गांव में जितने ट्रक्टर हैं सभी दिल्ली बॉर्डर भेजे जाएंगे।

राकेश टिकैत के भावुक हुए उस वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि राकेश टिकैत के आंसू, हर किसान के आंसू हैं। जब तक तीनो कृषि कानून वापिस नही होते नही लौटेंगे। अब यह करो या मरो की लड़ाई है।
January 29, 2021

सुप्रीम स्कूल के 6 छात्रों का हुआ इंडियन एयर फोर्स में चयन

*सुप्रीम स्कूल के 6 छात्रों का हुआ इंडियन एयर फोर्स में चयन*

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 6 पूर्व छात्रों का इंडियन एयरफोर्स में एयरमैन के पद पर चयन हुआ है। इस खबर से पूरे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमारे विद्यालय के अनेक छात्र सेना, मेडिकल, अन्य राजकीय सेवाओ में हर वर्ष चयनित होते हैं सत्र 2019-20 के चार छात्रों का इंडियन एयरफोर्स मे चयन विद्यालय परिवार के लिए खुशी का विषय है उन्होंने छात्रों के अभिभावको को बधाई दी व गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की भव्य प्रस्तुति जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में दी गई उन्होंने बताया कि यह विद्यालय के लिए गौरवशाली शान है क्योंकि केवल सुप्रीम स्कूल के ही विद्यार्थियों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रस्तुति  देने का अवसर मिला। विद्यालय हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में रहता है प्रबंध समिति अपने स्तर पर विद्यार्थियों के विकास के लिए तत्पर रहती है ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चे शिक्षा के साथ प्रत्येक गतिविधि में आगे बढ़कर अपना चहुमुखी विकास कर सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री, बलवान व अन्य सदस्यों ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर संगीत अध्यापक मोहित बब्बर, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र व अन्य अध्यापकों को विशेष रुप से बधाई दी।

Saturday, January 23, 2021

January 23, 2021

जींद में ढाई फुट ऊंचा नाला बनने से मचा हड़कंप, दुकानदार बोले - हम हो जाएंगे बर्बाद

जींद में ढाई फुट ऊंचा नाला बनने से मचा हड़कंप, दुकानदार बोले - हम हो जाएंगे बर्बाद 

जींद: हांसी रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के साथ बनाए जाने वाले सर्विस रोड व नाले को वर्तमान लेवल से ऊंचा उठाने के विरोध में दुकानदारों ने रोष जताया। इस दौरान दुकानदारों ने समस्या से भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा को भी अवगत कराया। इसके बाद विधायक और एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

दुकानदारों ने बताया कि वर्तमान सड़क के लेवल से ढाई फुट ऊंची सर्विस रोड और नाला बनने से उनकी दुकानें दब जाएंगी। मार्केट बंद होने से वे बर्बाद हो जाएंगे। इस पर एचएचएआई के एक्सईएन अनिल रोहिला ने कहा कि डिजाइन के हिसाब से काम चल रहा है। वे अपने स्तर पर केवल दस इंच तक सड़क की ऊंचाई को घटा सकते हैं। इसके बाद फैसला हुआ कि अब विशेषज्ञ सलाहकार (कंसलटेंट) की राय ली जाएगी और इसके बाद आगे का काम शुरू होगा। 

दरअसल करीब दो साल पहले पुराना हांसी रोड पर दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन के ऊपर से आरओबी का काम शुरू हुआ था। यह परियोजना अगस्त 2021 तक पूरी होनी है, लेकिन एनएचएआई ने जून 2021 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा है। आरओबी पर कुल 37.75 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। इसके तहत अब आरओबी के साथ नई सड़क व नाला बनाया जा रहा है, जिसका विरोध हांसी रोड के दुकानदार कर रहे हैं। हांसी रोड फाटक पर करीब 1020 मीटर लंबा आरओबी बन रहा है।

हांसी रोड मार्केट के प्रधान राजकुमार जिंदल के अनुसार हांसी रोड पर करीब 300 दुकानें हैं। इसके अलावा अंदर की ओर भी बड़ी-बड़ी मार्केट हैं। इनको मिलाकर करीब एक हजार दुकानें हैं। जिस लेवल पर नाला बनाया जा रहा है। इससे मुख्य मार्ग पर बनीं 80 प्रतिशत दुकानों के गेट आधे दब जाएंगे। इसके अलावा अंदर की मार्केट में जलभराव होगा। ऐसे में दुकानदार बर्बाद हो जाएंगे। 

दुकानदारों ने बताया कि शहर में अमरूत योजना के तहत बरसाती पानी निकासी के लिए पाइपलाइन दबाई जा रही है। ऐसे में आरओबी व आसपास के क्षेत्र का पानी इसी लाइन से निकाल दिया जाए। ऐसे में वर्तमान लेवल पर भी नाला बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इसको लेकर दुकानदार व भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा डीसी डॉ. आदित्य दहिया से भी मिले। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। 
जींद केएनएचएआई, एक्सईएन अनिल रोहिला ने कहा कि दुकानदार कह रहे हैं कि नाला वर्तमान लेवल पर ही बनाया जाए। इंजीनियरिंग के हिसाब से यह सही नहीं है। इससे बीच में लेवल नीचा रह जाएगा और पानी की निकासी नहीं हो पाएगी। इसके लिए अब तय हुआ है कि विशेषज्ञ सलाहकार (कंसलटेंट) को बुलाकर स्थिति दिखाई जाएगी। इसके बाद ही फैसला होगा। 
January 23, 2021

बुड्ढाबाबा बस्ती में नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की शुरूआत : सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह

बुड्ढाबाबा बस्ती में नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की शुरूआत : सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह

जींद : (संजय तिरँगाधारी ) स्वास्थ्य विभाग ने शहर में स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करते हुए भिवानी रोड स्थित बुढ़ाबाबा बस्ती में एक नई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) की शुरूआत की है। शुक्रवार को इस पीएचसी का उद्घाटन सीएमओ डा. मनजीत सिंह, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया। जबकि डा. भव्या को पीएचसी का एमओ नियुक्त किया गया है। वहीं पीएचसी में संध्या राणा को फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स सुषमा, ऊषा, एएनएम पूनम, सविता, अंजू, दर्शना, सोनी, आशिमा, पवन कार्य करेंगे।
सीएमओ डा. मनजीत सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को शहर में और बेहतर किया जा रहा है। पीएचसी को ई-संजीवनी से जोड़ा गया है ताकि यहां आने वाले मरीज ऑनलाइन भी स्वास्थ्य सुविधाओं का  लाभ उठा सके। यहां आने वाले मरीज सुबह दस से एक बजे तथा शाम को तीन से छह बजे तक ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से ई-उपचार की सेवा ले सकते हैं। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा जींद में इससे पहले पटियाला चौंक पर पीएचसी काम कर रही थी। अब बुढ़ाबाबा बस्ती में पीएचसी की शुरूआत होने से यहां आसपास मौजूद स्लम एरिया में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। पीएचसी में उपचार को लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। यहां मौजूद 10 आशा वर्कर स्लम एरिया में घूम-घूम कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही टीकाकरण व अन्य योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके अलावा पीएचसी पर ही स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम व योगा सेंटर की भी शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि यहां प्रतिदिन 100 तक ओपीडी होने की संभावना है, इसके लिए यहां मलेरिया, खून जांच सहित अन्य सुविधाएं दी गई है। इसके अलावा पीएचसी को ई-रिक्शा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि जब भी स्वास्थ्य विभाग का कोई कार्यक्रम हो तो स्वास्थ्यकर्मियों को मौके पर पहुंचने में कोई परेशानी न हो। बुढाखेड़ा पीएचसी की एमओ डा. भव्या ने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि यहां आने वाले मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा. आरएस पूनिया, रेणू मिड्ढा मौजूद रहे। 
January 23, 2021

जींद में निजी अस्पताल में किया जा रहा था अवैध गर्भपात, छापे में पकडे गए रंगे हाथ

जींद में निजी अस्पताल में किया जा रहा था अवैध गर्भपात, छापे में पकडे गए रंगे हाथ 

जींद: स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी की टीम ने सुबह एक निजी अस्पताल पर छापा मारा। टीम को एक अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में कुछ खामी मिली। स्वास्थ्य विभाग अब इस रिपोर्ट को कमेटी के सामने रखेगा। इसके बाद आगामी कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य विभाग को सूचनाएं मिल रही थी कि बस स्टैंड के पास स्कीम नंबर छह के एक निजी अस्पताल में गर्भपात किया जा रहा है। सूचना के आधार पर विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और जांच शुरू की। टीम को यहां एक महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मिली। 

इसमें भ्रूण को काफी कम समय का दिखा गया था जबकि असलियत में भ्रूण 12 सप्ताह से ज्यादा का था। जिस महिला की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट थी, उस महिला को पहले से ही दो लड़कियां हैं। इस कारण टीम को गड़बड़ी की आशंका है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है। इसके बाद जांच रिपोर्ट को पीएनडीटी की बैठक में रखा जाएगा। कमेटी जो निर्णय लेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

जींद के सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह ने कहा कि एक निजी अस्पताल में गर्भपात की सूचना मिली थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर जांच की। इसमें एक महिला के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी मिली है। टीम जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट को पीएनडीटी कमेटी के सामने रखा जाएगा।

Monday, January 18, 2021

January 18, 2021

जींद में ताबड़तोड़ चली गोलियां, बेखौफ बदमाशों ने फैलाई दहशत

जींद में ताबड़तोड़ चली गोलियां, बेखौफ बदमाशों ने फैलाई दहशत

जींद:  जींद में अपराध चरम पर है। बतादें कि बदमाशों में पुलिस का बिलकुल भी खौफ नहीं है। बताना लाजमी है कि जींद जिले में बदमाश दिनदहाड़े लोगों में दहसत पैदा कर रहे है। दरअसल गांव किलाजफरगढ़ में चाय की दुकान के बाहर फायरिग करके दहशत फैलाने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। पकड़े गए आरोपित ने खुलासा किया कि फायरिग करने के दौरान उसके दो साथी भी मौजूद थे। उन्होंने ढाबा पर उनके नाम की दहशत बनाने के लिए फायरिग की थी।
गांव किलाजफरगढ़ निवासी मुकेश ने जुलाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई अनिल ने प्रिया कला फैक्ट्री के सामने चाय की दुकान की हुई है। उसका छोटा भाई अपनी गर्भवती पत्नी को पीजीआइ रोहतक में दिखाने के लिए गया हुआ था। इसलिए चाय की दुकान उसने खोल ली। सुबह के समय धुंध ज्यादा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और उनकी दुकान के सामने बाइक को रोक लिया। इसी दौरान बाइक के पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल निकाल ली और उसे लहराने लगा और फैक्ट्री के गेट के सामने गोली चला दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम व दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया था।
 पुलिस जांच में गांव असरफगढ़ निवासी सचिन का नाम सामने आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। सचिन ने बताया कि 10 जनवरी को वह अपने दोस्त गांव रामराये निवासी ऋषि व गांव किलाजफरगढ़ निवासी गोविदा के साथ फैक्ट्री के साथ लगते ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे। वहां पर पहुंचने के बाद उन्होंने आरोपित ऋषि ने ढाबा संचालकों पर दहशत फैलाने के लिए फायरिग कर दी। इसके बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस अब आरोपित ऋषि व गोविदा की तलाश कर रही है।

Sunday, January 17, 2021

January 17, 2021

जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने की पदाधिकारियों की घोषणा दो दर्जन से ज्यादा संस्थाओं के प्रतिनिधियों को दिया गया स्थान

जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल  ने की पदाधिकारियों की घोषणा दो दर्जन से ज्यादा संस्थाओं के प्रतिनिधियों को  दिया गया स्थान

जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने वर्ष 2021-22 के लिए संगठन के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। दो दर्जन से ज्यादा संस्थाओं के पदाधिकारियों को संगठन में स्थान दिया गया है।

गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद् जीन्द के संरक्षक एवं प्रयास संस्था के चेयरमैन मुकेश शर्मा को संरक्षक, अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद् के प्रधान राजकुमार भोला को महासचिव, बाल धमार्थ अस्पताल जीन्द के प्रधान ईश्वर गोयल व संकल्प एक परिवर्तन संस्था के प्रधान बीएस गर्ग को सलाहकार, एडवोकेट दर्शन ढाण्डा व एडवोकेट सुरेश गोयल को कानूनी सलाहकार, रोटरी मिड टाऊन जीन्द के प्रधान व जैन धमार्थ अस्पताल के प्रमुख आर्थो चिकित्सक डा. बनीश गर्ग को चिकित्सा प्रमुख, प्रमुख शिक्षाविद व यूनिवर्सल सोशल आर्गेनाईजेशन के प्रधान रामधन जैन को व्यवस्था प्रमुख नियुक्त किया गया है।

गोयल ने बताया कि शाईनिंग स्टार फाऊण्डेशन के अध्यक्ष मनजीत भौंसला व साड़ी एसोसिएशन जीन्द के प्रधान सावर गर्ग को वरिष्ठ उप प्रधान, युवा कल्याण सभा के प्रधान सज्जन सैनी व अग्रोहा धाम जीन्द के प्रधान व उत्सव होटल के अशोक गोयल को उप प्रधान नियुक्त किया गया है। मेन बाजार एसोसिएशन के पवन बन्सल को कोषाध्यक्ष, संस्कार भारती जीन्द के कोषाध्यक्ष राजेश भारद्वाज व युवा मित्र मण्डल जीन्द के प्रधान पवन सिंगला को सचिव बनाया गया है।

इन्टरनेशन वेलफेयर सोसाईटी के उप प्रधान संजय चुघ व अनाज मण्डी एसोसिएशन के मनोज कहानोरिया को प्रचार सचिव नियुक्त किया गया है। पूर्व जिला लोक सम्पर्क अधिकारी व संत कबीर महासभा के पीआरओ सूबे सिंह को पीआरओ नियुक्त किया गया है। करियाणा एसोसिएशन जीन्द के प्रधान मनीष नगूरां व पालिका बाजार से रजत सिंगला को आईटी प्रमुख की जिम्मेवारी दी गई है।

गोयल ने बताया कि लोक सेवा परिषद् के पूर्व संयोजक विनोद शर्मा व दिगम्बर जैन महासमिति जीन्द के प्रधान गौरव जैन को संगठन सचिव नियुक्त किया गया है। जांगड़ा समाज से मनोज जांगड़ा व फार्मेसिस्ट एसोसिएशन से सुशील धनाना को कार्यालय सचिव, मुस्लिम समाज से इमरान खान व फर्नीचर एसोसिएशन से सुन्दरी गर्ग को कार्यालय सह सचिव नियुक्त किया गया है। व्यवस्था सह प्रमुख की जिम्मेवारी कपड़ा एसोसिएशन से सोनू जैन को दी गई है।

सैनी समाज से जयभगवान सैनी व हांसी रोड़ एसोसिएशन से सुभाष गर्ग को सह सचिव नियुक्त किया गया है। उप सचिव की जिम्मेवारी सुरेश चौहान, अनिल यादव, राजेश गोयल व गोपाल जिन्दल को दी गई है। संयुक्त सचिव के तौर पर विपुल, गोविन्द गुप्ता,  जयभगवान, बजरंग व जतिन जिम्मेवारी सम्भालेंगे।

Wednesday, January 13, 2021

January 13, 2021

180 छात्राओं के सैंपल लिए और जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया : डॉ .भोला

180 छात्राओं के सैंपल लिए और जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया : डॉ .भोला

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) डीसी डा. आदित्य दहिया व सीएमओ डा. मनजीत सिंह के निर्देशानुसार अधिक से अधिक सैंपलिंग को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग का अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमें
महाराजा अग्रसेन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सैंपलिंग के लिए पहुंची। नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. मोनिका, डा. भुवनेश के नेतृत्व में टीम ने 180 छात्राओं के सैंपल लिए और जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया। यहां छात्राओं को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि हर हाल में कोराना महामारी को फैलने से रोका जाए। इसी उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग का एक-एक कर्मचारी लगा हुआ है। उन्होंने छात्राओं को कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी के साथ-साथ व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
स्कूल प्रिंसीपल रीटा अरोड़ा ने भी छात्रों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि सबसे अहम बाहर निकलते समय फेस मास्क का प्रयोग करना है। यदि घर में कोई कोरोना संक्रमित हो जाए तो उसे इस महामारी के जोखिम के बारे में समझाएं और उन्हें खुद को अलग करने के लिए मना लें। उन्हें अलग करने के लिए मजबूर न करें। शारीरिक दूरी बनाए रखें, लेकिन उनसे स्नेह और प्यार से बात करें। उन्हें अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के साथ संक्रमण से निपटने में मदद करें। वहीं गुनगुने पानी पीने की आदत को अपन दिनचर्या में शुमार करें। अपने तापमान और श्वसन लक्षणों की जांच नियमित रूप से करें। इस मौके पर अध्यापिका वीना, वंदना, सुमन, मित्तल, राज बंसल, रामपाल, प्रयागराज, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एलटी रोहताश, सुरजीत, डीईओ विनय, प्रिंस, मुकेश, भूपेंद्र, मधुराज मौजूद रहे।