Breaking

Showing posts with label Poltical News. Show all posts
Showing posts with label Poltical News. Show all posts

Sunday, June 12, 2022

June 12, 2022

आजीवन जींद की महिला मरीजों का फ्री इलाज करने की शपथ ली : डॉ. रजनीश जैन

आजीवन जींद की महिला मरीजों का फ्री इलाज करने की शपथ ली : डॉ. रजनीश जैन                 

जींद: 12 जून : नगर परिषद जींद प्रधान पद के लिए आम आदमी पार्टी उम्मीदवार डॉ रजनीश जैन ने आज कई कॉलोनियों में नुक्कड़ सभाएं व अनेक जनसंपर्क अभियान  व दौरा कर लोगों से वोट की अपील की उनका अनेक स्थानों व सभाओं में जोरदार स्वागत किया गया।                                 
इस दौरान डॉ रजनीश जैन ने कहा कि जींद के हालात बद से बदतर हो चुके हैं ।  प्रॉपर्टी टैक्स की ठगी की जा रही है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है ,पार्को की हालत दयनीय है , स्ट्रीट लाइट नाम मात्र है, कुल मिलाकर नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है । अगर शहर वासियों को जन सुविधाएं चाहिए व समस्याओं से निजात पाना है तो झाड़ू के सामने वाला बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को जिताना होगा ।  उनका लक्ष्य शहर का विकास कराना है। आम आदमी पार्टी की झाड़ू भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से चलेगी नगर परिषद में सुशासन स्थापित होगा।            
उन्होंने अपने चुनाव प्रचार को जोरों से करते हुए आगे कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है तथा वे हर वर्ग की जन हितैषी व जनहित के कार्य करवाएगी और शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। जनता उन्हें मौका देगी तो वे शहर का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 

एक अन्य प्रोग्राम के दौरान त्याग और तपस्या की मिसाल कहीं जाने वाले जैन स्थानक द्वारा डॉ रजनीश जैन को जींद आयरन लेडी का खिताब देकर सम्मानित कर उन्हें जीत का आशीर्वाद मिला इस अवसर पर उन्होंने यह भी शपथ ली कि वे आजीवन जींद शहर की महिलाओं का फ्री इलाज करने का काम करेंगी।

Saturday, June 11, 2022

June 11, 2022

जींद की जनता आम आदमी पार्टी की जीत का परचम लहरएगी :डॉ जैन

*आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है नाम कि नहीं : डॉ जैन*              

*जींद की जनता आम आदमी पार्टी की जीत का परचम लहरएगी :डॉ जैन*  

जींद  :11 जून: आम आदमी पार्टी के डर से भाजापा व जननायक जनता पार्टी जजपा जो अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे। आज फिर एक होने को मजबूर हो गए हैं ,लेकिन यह दोनों मिलकर भी आम आदमी पार्टी का मुकाबला नहीं कर सकते और इनको जींद क्षेत्र की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करके  धूल चटाने का कार्य करेगी।                      
उन्होंने आगे कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का एजेंडा भी यही है कि अगर हमने काम किया है तो हमें वोट दें। अगर आप परिवर्तन चाहते हैं तो हमें वोट दें। हमने दिल्ली में परिवर्तन किया है। उसके बाद पंजाब में परिवर्तन कर रहे हैं । यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है व आज लाल बहादुर शास्त्री कॉलोनी ,जयंती देवी मंदिर पार्क, अजमेर बस्ती के डोर टू डोर व व्यापक जनसंपर्क अभियान पर थी। इस दौरान लोगों से उन्होंने  आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए व्यापक जनसमर्थन हासिल किया।

Friday, June 10, 2022

June 10, 2022

जींद के मुस्लिम समुदाय ने आम आदमी पार्टी का किया पुरजोर समर्थन : डॉ. जैन

*दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर लोगों को मूलभूत व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी: डॉ. जैन*                

*जींद के मुस्लिम समुदाय ने आम आदमी पार्टी का किया पुरजोर समर्थन : डॉ. जैन*

जींद: 10 जून: नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति एवं सीवरेज सफाई व्यवस्था, प्रॉपर्टी टैक्स का सरलीकरण, पार्कों की बेहतर हालात, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी की चेयर पर्सन प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन ने लोगों से नगर परिषद जींद के चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की है इसके लिए आने वाली 19 जून को आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू के निशान का बटन दबाने का आवाहन किया ताकि जींद शहर की तस्वीर बदली जा सके और संपूर्ण विकास हो सके। डॉ.जैन अपने जनसंपर्क प्रचार अभियान के तहत अपनी टीम के साथ शहर की सब्जी मंडी, ओम नगर ,मेन बाजार ,घंटाघर, बैंक रोड, विश्वकर्मा कॉलोनी  रामराज गेट, क्षेत्रों में पुरजोर जनसंपर्क अभियान के दौरान उक्त बातें कहीं वे अपनी टीम के साथ शहर के लोगों से रूबरू हो रही थीं।               
गौरतलब है कि जींद के मुस्लिम समुदाय ने डॉ. रजनीश जैन का समर्थन किया व सहयोग का वादा किया । उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर जींद के लोगों को भी जन सुविधाएं मिलनी चाहिए तो आम आदमी पार्टी के प्रति अपनी आस्था रखते हुए आप पार्टी को चुनाव में पूर्ण समर्थन व सहयोग दें। उन्होंने आगे कहा कि जींद शहर के निवासियों को आम आदमी पार्टी की छोटी सरकार आने पर भरपूर जन सुविधाएं मिलेंगी ।  जिसके कि जनता हकदार है और आम आदमी पार्टी ही जींद के लोगों की जन समस्याएं व दुख दर्द समझती है।

Thursday, June 9, 2022

June 09, 2022

भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आप उम्मीदवार को दें वोट : डॉ. गुप्ता

*भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आप उम्मीदवार को दें वोट : डॉ. गुप्ता*              

*नगर परिषद भ्रष्टाचार में लिप्त : डॉ. गुप्ता*

जींद : बीजेपी प्रत्येक चुनाव में कोई न कोई विवाद खड़ा करके समाज में जहर फैला करके अपना स्वार्थ सिद्ध करती है, लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब की जनता ने इस जहर को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने ईमानदार और भ्रष्टाचार को खत्म करने वालों का समर्थन किया है।        

नगर परिषद चुनाव में भ्रष्टाचारी की जगह काम करने वाली ईमानदार सरकार का चुनाव करना होगा। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता गुरुवार को जींद की न्यू अनाज मंडी में आम आदमी पार्टी के चेयरपर्सन प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन के चुनावी अभियान में संबोधित किया।                                  
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी धर्म व जाति की राजनीति के बजाय आम आदमी के कल्याण व विकास की राजनीति करती है। लगातार तीसरी बार भी दिल्ली में आपको सत्ता हासिल हुई। 
उन्होंने कहा कि नगर परिषद में पूरे हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है, जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रॉपर्टी टैक्स अंधाधुंध लगाकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद के  बजट के पैसा से नेता अपनी जेब भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप चेयरपर्सन उम्मीदवार डॉ. रजनीश जैन को वोट देकर भ्रष्टाचार को मिटाने की शुरुआत करें। 
इस मौके पर डॉ. रजनीश जैन, लाभ सिंह सिद्धू, राजरूप मोर, डॉ. गणेश कौशिक, तरसेम गोयल, आईडी गोयल, डॉ. सुरेश जैन, कंवर सिंह गोयल, पवन कमांडो और रोहित जैन उपस्थित रहे।

Monday, June 6, 2022

June 06, 2022

अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ

अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ

जींद  : डिफेंस कॉलोनी में  दीपक मलिक के साथ अन्य सभी युवा साथियों ने डा रजनीश जैन के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए केजरीवाल जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते का निर्णय लेते हुए होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के लिए तन -मन -धन से युवा साथियों सहित काम करने का फैसला लिया और शपथ ली। डॉ. रजनीश जैन को चेयरपर्सन बनाकर दम लेंगे इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर वंशिका जैन, डॉक्टर डीपी जैन, परमवीर लाठर,  गौरव जांगड़ा, प्रदीप जागलान, नितिन, मिशु पिंडारा, गौरव, सुमित, अनूप खटकड़ ,रमेश भारद्वाज व अन्य युवा साथी शामिल रहे। जनसंपर्क अभियान में वार्ड नंबर 20 व 21 में भी डॉ. रजनीश जैन द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगने की अपील की। इस प्रोग्राम में उनके साथ आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष कौशिक, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा फौजी, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक आदि अनेक गणमान्य नेता उपस्थित थे।
June 06, 2022

कांता चौटाला बढ़ाने लगी सियासी सक्रियता -सोनीपत में कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने के लिए पहुंची

कांता चौटाला बढ़ाने लगी सियासी सक्रियता -सोनीपत में कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने के लिए पहुंची

सोनीपत : इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी  नेत्री व  अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला सियासी तौर पर सक्रियता बढ़ने लगी हैं। वे आज सेक्टर 15 में युवा हलका अध्यक्ष विकास मलिक के घर पहुंची। उन्होंने वहां पहुंचकर उनकी दादी का हालचाल जाना जो लंबे समय से बीमार चल रही हैं। 
इस मौके पर प्रेस वार्ता करते हुए श्रीमती कांता चौटाला ने कहा कग आज महिलाओं को राजनीति में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने का समय आ गया है। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके परिवार का सदस्य है और आज हर परिवार के सदस्य की जिम्मेदारी है कि वह लोगों के बीच में जाकर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को मजबूत करे व दोबारा से हरियाणा प्रदेश में जन नायक चौधरी देवी लाल के सपनों की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान दे।
 श्रीमती सुनैना चौटाला ने कहा इनेलो सरकार आने पर महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा आज बीजेपी राज में गुंडाराज है। आज महिलाएं शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक, युवा जिला अध्यक्ष कुणाल गहलावत, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती राजबाला गहलावत,  पूर्व प्रत्याशी बालकिशन शर्मा, भारतवीर, विकास दहिया, आशीष सुहाग, महाबीर शर्मा, राहुलि आंतिल,  डाक्टर जयपाल बख्तावरपुर,दीपक डी के मौजूद रहे।
June 06, 2022

युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है विकराल बेरोजगारी और सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां- हुड्डा

युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है विकराल बेरोजगारी और सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां- हुड्डा 

बेरोजगारी से हताश होकर आत्महत्या करने वाले युवाओं के प्रति सरकार के पास संवेदना के दो शब्द तक नहीं- हुड्डा  
बेरोजगारी को दूर करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करे सरकार- हुड्डा 

चंडीगढ़: हरियाणा में विकराल बेरोजगारी और प्रदेश सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने बयान जारी कर बेरोजगारी से परेशान युवाओं द्वारा आत्महत्या करने की खबरों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें ना समाज के लिए अच्छी हैं और ना ही सरकार के लिए। पढ़े लिखे, योग्य युवाओं का इस तरह हताशा में डूबना सरकार की नाकामियों का नतीजा है।

करनाल के पीएचडी धारक युवा डॉ प्रदीप द्वारा बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या करना बताता है कि बेरोजगारी किस हद तक बढ़ चुकी है। पिछले कई साल से हरियाणा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। सीएमआईई के ताजा आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इस वक्त देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। यही वजह है कि काम नहीं मिलने से हताश युवा नशे और अपराध की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। कई युवा डिप्रेशन के शिकार होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं।

डॉ. प्रदीप से पहले भिवानी जिले के तालू गांव निवासी पवन ने इसी तरह का दर्दनाक कदम उठाया था। पवन भी 3 साल से सेना भर्ती नहीं होने की वजह से हताश था। लेकिन बार बार सामने आ रही ऐसी खबरों पर सरकार की चुप्पी उसकी संवेदनहीनता को दर्शाती है। ऐसे युवाओं के प्रति बोलने के लिए सरकार के पास संवेदना के दो शब्द भी नहीं है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अलग-अलग सरकारी महकमों में खाली पदों को भरना, नए पद सृजित करना, औद्योगिक विकास के जरिए रोजगार पैदा करना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती तो इसका खामियाजा युवा पीढ़ी और पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। विपक्ष के तौर पर कांग्रेस की मांग है कि सरकार विकराल रूप अख्तियार कर चुकी बेरोजगारी को कम करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करे। खाली पड़े 4 लाख पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। नए पद सृजित करने बारे रणनीति बनाई जाए और सूबे में ठप पड़े औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाए, बढ़ते अपराध पर काबू करके प्रदेश में सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए और इवेंट मैनेजमेंट की बजाए सरकार का फोकस रिजल्ट मैनेजमेंट पर हो।
June 06, 2022

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सुनी जन समस्याएं- अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के आदेश

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सुनी जन समस्याएं- अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के आदेश

चंडीगढ़ :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास तथा पार्टी कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनते हुए डिप्टी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। 

पानीपत जिले के गांव चुलकाना स्थित महात्मा गांधी बस्ती योजना के लाभार्थी डिप्टी सीएम से मिले और उनका धन्यवाद किया कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए गए फैसले के बाद उन्हें 100-100 वर्ग गज के प्लाट आवंटित हो चुके है। उन्होंने बताया कि बस्ती की एक गली के बीच में जानबूझकर पानी की टंकी बना दी गई है जो कि अवैध है, उसे तुरंत हटवाया जाए। उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में जिला उपायुक्त पानीपत को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं रोहतक जिले से आई एक पंचायत ने गांव में गली निर्माण की मांग रखी, जिस पर दुष्यंत चौटाला ने तुरंत अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। इसी तरह विभिन्न जिलों से आए लोगों ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी से जुड़ी कई मूलभूत सुविधाएं संबंधितअपनी मांगें व समस्याएं उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिनके समाधान के लिए दुष्यंत चौटाला ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को आदेश दिए।

Sunday, June 5, 2022

June 05, 2022

कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया

कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया

जींद : आम आदमी पार्टी की चेयरपर्सन  प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन ने जनसंपर्क अभियान व अनेकों प्रोग्राम जींद शहर में आयोजित किए। जिसमें न्यू कृष्णा कॉलोनी, एम्पलाइज कॉलोनी, सेक्टर 6 ,सेक्टर 7 व सेक्टर 8 में हुड्डा पार्क आदि में नुक्कड़ सभाएं व डोर टू डोर के प्रोग्राम कर चुनावी अभियान का धुआंधार प्रचार किया। डॉ. रजनीश जैन के चुनावी मुख्य कार्यालय में डॉ. गणेश कौशिक आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व टैक्सी यूनियन जींद प्रधान पवन रोहिल्ला के नेतृत्व में जींद टैक्सी यूनियन डीआरडीए की समस्त कार्यकारिणी ने समर्थन दिया लय भारी मतों से जिताने का वादा किया। प्रोग्राम की अगली कड़ी में कश्यप समाज से डॉ गणेश कौशिक की अगुवाई में युवा नेता बंटी जुगल, मजनू कुमार, चांदीराम कश्यप, वजीर सिंह कश्यप, राजेश कश्यप ,सतवीर सिंह , विनोद कुमार , संदीप, चिंटू, राजेश कश्यप व कश्यप समाज के नेता शामिल हुए और अपना समर्थन दिया व उन को जिताने का काम करेंगे। डॉ. रजनीश जैन ने विभिन्न प्रोग्रामों को संबोधित करते हुए कहा कि हम नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को समूल रूप से नष्ट करेंगे।  जनता को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करवाने का काम करेंगे । जनता उनके हाथ मजबूत कर जिताने का काम करेंगे । जनता के मापदंडों पर खरा उतरेंगी।

Friday, June 3, 2022

June 03, 2022

नगर निकाय चुनाव गठबंधन में लड़ना हरियाणा के विकास की गति बढ़ाना वाला निर्णय - दिग्विजय चौटाला

*- नगर निकाय चुनाव गठबंधन में लड़ना हरियाणा के विकास की गति बढ़ाना वाला निर्णय - दिग्विजय चौटाला*

*- राहुल गांधी की तरह लंबी छुट्टियां बिताने में व्यस्त कांग्रेसी विधायक, राज्यसभा चुनाव हारेगी कांग्रेस - दिग्विजय*

*चंडीगढ़ ;  जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने नगर निकाय चुनाव को बीजेपी-जेजेपी गठबंधन द्वारा मिलकर लड़ने के फैसले को प्रदेश की प्रगति की गति को बढ़ाने का निर्णय बताया है। वे शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू थे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी की तरह हरियाणा में कांग्रेसी विधायक प्रदेश को छोड़कर लंबी छुट्टियां बिताने में व्यस्त है।     
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी शुरू दिन से ही गठबंधन की मजबूती की पक्षधर रही है और हमारी तरफ से गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ने का पहले से ही स्पष्ट था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अलग लड़ने का निर्णय लिया था और ऐसे में हमने 46 सीटों पर अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। दिग्विजय चौटाला ने इस बीच कांग्रेस द्वारा बिना चुनाव चिन्ह के चुनाव लड़ने के कारण हालात, समीकरण बदले और इसकी वजह से चुनाव में बीजेपी और जेजेपी आमने-सामने हो रही थी। उन्होंने कहा कि  सरकार में हिस्सेदार पार्टियां जब चुनाव में आमने-सामने खड़ी नजर आए तो वह प्रदेश और प्रदेश के भविष्य के लिए अच्छे संदेश नहीं होते। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इसे देखते हुए दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा करके 14 नगरपरिषदों पर बीजेपी और 4 नगरपरिषदों में मिलकर जेजेपी के उम्मीदवार उतारने के फैसला लिया। इसके अलावा 28 नगरपालिकाओं में भाजपा-जेजेपी के विधायकों के क्षेत्र अनुसार संबंधित पार्टी के प्रत्याशी को मैदान में उतारे जाएंगे। वहीं अन्य पार्टियों के विधायकों वाले क्षेत्रों में बिना चुनाव चिन्ह के चुनाव लड़ा जाएगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मंडी डबवाली जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला की कर्मभूमि है और नूंह से जननायक चौधरी देवीलाल का विशेष लगाव रहा है इसलिए ये दोनों नगरपरिषदों की सीट जेजेपी के हिस्से में आई।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी इटली, लंडन, नेपाल में घूमकर लंबी छुट्टियां मनाते है, उसी तरह हरियाणा के कांग्रेसी विधायक भी प्रदेश को छोड़कर लंबी छुट्टियां बिता रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस कैसे चुनाव लड़ सकती है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ताओं की लिस्ट में ही जब इतनी मारा-मारी देखने को मिली तो नगर निकाय चुनाव में 46 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल करने के नाम पर कांग्रेस में पता नहीं क्या हो जाता। दिग्विजय ने कहा कि इसे देखते हुए ही राहुल गांधी ने कांग्रेसी विधायकों को छुट्टियां बिताने के लिए भेज दिया है। राज्यसभा चुनाव पर दिग्विजय ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की हार निश्चित है और कांग्रेस यह चुनाव चार या पांच वोट से हारेगी। उन्होंने कहा कि यहां तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में अपना मतदान करेंगे।
June 03, 2022

सुरजेवाला के राज्यसभा जाने से प्रदेश की आवाज होगी बुलंद : वीरेंद्र जागलान

सुरजेवाला के राज्यसभा जाने से प्रदेश की आवाज होगी बुलंद : वीरेंद्र जागलान

जींद : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को आलाकमान द्वारा राजस्थान से राज्यसभा सदस्य नामित किए जाने पर हरियाणा युवा कृषक समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र जागलान और जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने साथियों के साथ खुशी मनाते हुए लड्डू बांटे। इस मौके पर वीरेंद्र जागलान ने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं। वो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, कांग्रेस टास्क फोर्स के सदस्य, सीडब्ल्यूसी के सदस्य और कर्नाटक के प्रभारी हैं।
रणदीप सिंह सुरजेवाला पहले युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा में पूर्व मंत्री रहे हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला आमजन से जुड़े हुए नेता हैं और वे हर वर्ग की आवाज को बुलंद तरीके से उठाते हैं। हरियाणा की जनता को रणदीप सुरजेवाला के राज्यसभा जाने से बहुत फायदा होगा। वे प्रदेश के मुद्दों को राज्यसभा में जोर शोर से उठाएंगे।
इस मौके पर जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला बचपन से जींद जिले से जुड़े हुए नेता हैं। वो विकास की राजनीति करते हैं। भारतीय जनता पार्टी की आमजन विरोधी नीतियों को रणदीप सुरजेवाला जोर शोर से उठाते हैं। रणदीप सुरजेवाला को राज्यसभा भेजकर कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा की जनता का सम्मान किया है। उनके राज्यसभा के लिए नामित होने से प्रदेश की जनता और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
इस मौके पर सभी साथियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आभार जताया और उन्हें विश्वास दिलाया कि जो सम्मान उन्होंने हरियाणा की जनता को दिया है, वह उस पर खरा उतरेगी।
इस मौके पर मुकेश शर्मा, राजकुमार भोला, सोमनाथ, मनजीत कुमार, दीपक कुमार, चंद्रभान बंसल, सावर गर्ग, पवन बंसल, डीसी बंसल, रविंद्र, सुशील सिंगला, बंटी, तरुण, रजत सिंगला और सुभाष शामदो आदि मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन : लड्डू बाटते हुए वीरेन्द्र जागलान, राजकुमार गोयल व अन्य।

Monday, May 30, 2022

May 30, 2022

डा. रजनीश जैन ने "अब बदलेगा हरियाणा" रैली में पहुंचे लोगों का जताया आभार

डा. रजनीश जैन ने "अब बदलेगा हरियाणा" रैली में पहुंचे लोगों का जताया आभार

जींद :  ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा.रजनीश जैन ने कुरूक्षेत्र में आयोजित "अब बदलेगा हरियाणा " रैली में पहुंचे विशेषकर जींद जिला की महिलाओं,अन्य लोगों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। महिला नेत्री डा.जैन ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के ईमानदार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के प्रति लोगों का प्यार और सम्मान इस रैली में पहुंचे लोगों की भीड़ से झलकता है। दिल्ली के बाद पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में बंपर वोटिंग करके अपने मन की बात बता दी और अब हरियाणा में बदलाव की जबरदस्त बयार बह रही है। प्रदेश की जनता हरियाणा के लाल अरविन्द केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी को एक मौका देने को आतुर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता 19 मई को होने वाले नगर परिषद एवं नगर पालिका के चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताएगी और उसके बाद लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में आप को बंपर विजय दिलाएगी। उधर, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं नरवाना आप के नेता एडवोकेट सतबीर सिंह ने "अब बदलेगा हरियाणा"कुरूक्षेत्र आप की रैली में पहुंचे नरवाना हलका के लोगो एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। उचाना आम आदमी पार्टी के कार्यालय वीरेन्द्र प्रधान ने भी अब बदलेगा हरियाणा रैली में पहुंचे उचाना हलका के लोगों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

Sunday, May 29, 2022

May 29, 2022

ओढ़ा की प्रगति रैली में मुख्यमंत्री ने सिरसा जिले को दी 575 करोड़ रुपये की सौगात

 ओढ़ा की प्रगति रैली में मुख्यमंत्री ने सिरसा जिले को दी 575 करोड़ रुपये की सौगात

In the progress rally of Odha, the Chief Minister gave a gift of Rs 575 crore to Sirsa district

मुख्यमंत्री ने कहा हमारा विधायक हो या विपक्ष का , हमने पूरे प्रदेश का किया समान विकास
नशे की गिरफ्त से निकालने के लिए सिरसा जिले के गांवों में 5 से 10 लाख की लागत से खोले जाएंगे जिम


 
 चंडीगढ़, 29 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ओढ़ा में आयोजित प्रगति रैली के दौरान सिरसा जिला को 575 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने ओढ़ा रैली में संबोधित करते हुए कहा कि विधायक चाहे उनकी पार्टी का हो या विपक्ष का, लेकिन उन्होंने पूरे प्रदेश में समान विकास करवाया है। हरियाणा की पूरी जनता को अपना परिवार मानते हुए, हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना को लेकर कार्य किया है। 
मुख्यमंत्री ने नगर पालिका रानियां, ऐलनाबाद और नगर परिषद डबवाली जहां आगामी नगर निकाय चुनाव आयोजित होने वाले हैं, उन्हें छोड़कर सिरसा जिले के लिए घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए उन्हें खेलों की तरफ आगे बढ़ाएं। इसके लिए सिरसा जिले के 50 गांवों में 5 से 10 लाख रुपये की लागत से जिम या अन्य खेलों के खेलने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ओटू झील के किनारे लगते गांवों के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए एक महीने तक इस झील की मिट्टी उठाने की अनुमति प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि किसान 6 टन या 10 टन की ट्रॉली को यहां से भरवाकर अपने खेत में डाल सकते हैं। ट्रॉली भरने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। किसान को इसके लिए 100 रुपये प्रति टन देना होगा। एक महीने तक इसके लिए कोई परमिशन या लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शेरावाली डिस्ट्रीब्यूटरी पर काम शुरू हो गया है। 5 जून से टेल तक पानी पहुंचेगा। इससे आसपास के 20 से 25 गांवों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिरसा जिले के लिए स्वास्थ्य विभाग की साढ़े 13 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा की। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा सिरसा में 88 करोड़ रुपये की लागत से 77 सड़कों को बनाया जाएगा। उन्होंने स्कूलों की 12 से 13 मागों को पूरा करने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने सिरसा के वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 34 करोड़ रुपये, ममनखेड़ा में खेल स्टेडियम के लिए 2 करोड़, ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 226 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने सिरसा जिले की दो फाटक पर आरओबी या आरयूबी बनाने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विकास के सभी काम पूरे होंगे, जो भी मांग आएगी, उसे पूरा किया जाएगा। पैसे की कोई कमी नहीं है।
नशे पर रोक लगाना प्राथमिकता
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सिरसा जिले में नशे की बहुत बड़ी समस्या है। 2022 में अभी तक सिरसा में 24 व फतेहाबाद में 16 मौतें नशे से हो चुकी हैं । नशे पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए सिरसा जिले में ज्यादा से ज्यादा नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। पुलिस व नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा भी जागरूकता फैलाई जाएगी। गांवों में कमेटियां व टीम बनाकर इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। वहीं नशा बेचने वालों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल है। उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार पर तीखा प्रहार किया है। भ्रष्टाचार सदियों से चला आ रहा था। इसे पकड़ने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई थी। हम आगे आए और भ्रष्टाचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई शुरू की। आज नौकरियों में भ्रष्टाचार करने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। 800 लोग फिलहाल जेल में पड़े हैं और 300 की तलाश जारी है। जो युवा पढ़कर आएंगे, उन्हें योग्यता के आधार पर नौकरी मिलेगी। अब खर्ची और पर्ची नहीं चलने दी जाएगी। आज कोई भी भ्रष्टाचार की जानकारी देता है तो उस सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। इसके चलते विजिलेंस को भी 7 हिस्सों में बांटा गया है।
ग्राम दर्शन और नगर दर्शन से घर बैठे होंगे काम
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अब ग्राम दर्शन पोर्टल और नगर दर्शन पोर्टल के माध्यम से कोई भी अपने इलाके से जुड़ी समस्या को पोर्टल पर घर बैठे डाल सकते हैं। विभाग द्वारा समस्या पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने पूरे प्रदेश में बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्थापित की हैं। प्रदेश में 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए गए हैं। इनमें से 6 का काम पूरा हो चुका है। प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। शहरों में सभी फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज या रेलवे ओवरब्रिज को बनाया जा रहा है।
 
 प्रदेश के हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की जा चुकी है। सिरसा जिले में भी जमीन तय कर ली गई है। कोई जिला ऐसा नहीं होगा, जहां मेडिकल कॉलेज न हो। उन्होंने कहा कि जब 2014 में हमारी सरकार बनी तो एमबीबीएस की 750 सीटें थी। नए मेडिकल कॉलेज खुलने से अब ये सीटें साढ़े 1600 हो गई हैं और जब प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे तो यह सीटें 2900 हो जाएंगी। इससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी। वहीं सरकार ने प्रत्येक 20 किलोमीटर पर लड़कियों के लिए एक कॉलेज की व्यवस्था भी की है। छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत उनकी सुरक्षा पर भी सरकार बल देगी।
नीति आयोग ने हरियाणा को शिक्षा के सुधार में दिया पहला स्थान
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार किया जा रहा है। अभी नीति आयोग द्वारा पेश की गई ताजा रिपोर्ट में हरियाणा को शिक्षा के सुधार में पहले स्थान पर रखा है। प्रदेश सरकार ने 650 करोड़ रुपये खर्च कर 10वीं, 11वीं और 12वीं के 5 लाख छात्रों को मुफ्त में टेबलेट वितरित किए हैं। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। सरकार लगातार नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोल रही है।
सिरसा के बनवाला की सवा सौ एकड़ जमीन का खेल या इंडस्ट्री के लिए होगा उपयोग
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि रोजगार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक कलस्टर बनाए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए पदमा स्कीम को शुरू किया है। 50 से 100 एकड़ के कलस्टर होंगे। सिरसा जिले में भी 6 कलस्टर बनाने की योजना है। वहीं सिरसा जिले के बनवाला गांव की सवा सौ एकड़ जमीन का भी सरकार उपयोग करेगी। इस जमीन को खेल या इंडस्ट्री के लिए उपयोग किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
अंतिम व्यक्ति की आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। इसी के तहत मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को लोन व खुद का रोजगार शुरू करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ-साथ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1 लाख 80 हजार आय से नीचे वालों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। पीपीपी के माध्यम से सिरसा जिले में 2 महीने के अंदर 42 हजार बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए हैं, बाकि जिलों में भी अगले महीने से बनाए जाएंगे। वहीं बुजुर्गों को भी बुढ़ापा पेंशन के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पात्र व्यक्ति की आयु होने पर स्वयं पेंशन बन जाएगी।
इस दौरान बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह, शहर स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता, सिरसा की सांसद श्रीमति सुनीता दुग्गल, विधायक श्री दुड़ाराम, विधायक श्री गोपाल कांडा, विधायक श्री सोमवीर सांगवान, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री कृष्ण बेदी, सिरसा के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आदित्य देवीलाल, पंजाब भाजपा नेता श्री सुनील जाखड़ मौजूद रहे।
May 29, 2022

हमारी सरकार ने दिया ग्रुप-ए और बी में पिछड़ों को आरक्षण का लाभ, बीजेपी ने आरक्षण छीना- हुड्डा

कांग्रेस ही कर सकती है पिछड़े वर्ग के अधिकारों का संरक्षण- हुड्डा* 

 *--पिछड़ा वर्ग के बच्चों को स्कॉलरशिप, गरीबों को 100-100 गज मुफ्त प्लाट की हमारी योजना बीजेपी सरकार ने की बंद - हुड्डा* 
 *--हमारी सरकार ने दिया ग्रुप-ए और बी में पिछड़ों को आरक्षण का लाभ, बीजेपी ने आरक्षण छीना- हुड्डा

जींद :  कांग्रेस सरकार ने ही पिछड़े वर्ग को आरक्षण का पूर्ण लाभ व उचित प्रतिनिधित्व दिया था और कांग्रेस ही पिछड़ा वर्ग के अधिकारों का संरक्षण कर सकती है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा आज जींद में आयोजित हरियाणा ओबीसी सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर कांग्रेस पिछड़ा वर्ग सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव को नयी जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा ओबीसी सेल के अध्यक्ष रमेश सैनी द्वारा किया गया था। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आजादी के आंदोलन में सभी धर्म और जातियों के लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी। तब जाकर हमारे देश को आजादी मिली। लेकिन आज भी कुछ ताकतें लोगों को जाति व धर्म के नाम पर बांटकर देश की आजादी को खतरे में डालना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी को एकजुटता के साथ ऐसी विभाजनकारी ताकतों को जवाब देना चाहिए। 36 बिरादरी को एकजुट होकर तय करना चाहिए कि जिसका जो हक है, वह उसे जरूर मिले। 
हुड्डा ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान सरकार ने पिछड़ों, दलितों व वंचितों को उनके अधिकार देने के लिए तमाम कार्य किए। उनकी सरकार द्वारा ही पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण के अलावा ग्रुप ए और बी के पदों में आरक्षण को 10% से बढ़ाकर 15% करने का ऐतिहासिक फैसला भी लिया गया था। उसमें भी अति पिछड़ा वर्ग (ब्लाक-ए) को सुनिश्चित लाभ देने का भी विशेष प्रावधान किया गया था। 
पिछड़ा वर्ग के बच्चों के लिए उनकी सरकार ने पहली क्लास से 12वीं तक स्कॉलरशिप की शुरुआत की। साथ ही आईटीआई, पॉलिटेक्निक और अन्य तकनीकी शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए भी सहूलियत व वजीफे का प्रावधान किया। इसका मकसद था कि पिछड़े वर्ग के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल करके आगे बढ़ सकें। 
इसी तरह कांग्रेस सरकार ने ही दलित और पिछड़े वर्ग के लाखों परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए। प्रदेश के इतिहास में पहली बार उनकी सरकार ने पिछड़ों व गरीबों के 450 करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए। ना उससे पहले किसी सरकार ने ऐसा फैसला लिया और ना ही उसके बाद। उनकी सरकार के समय ही मिट्टी के बर्तन बनाने वाले अति पिछड़ा वर्ग के कुम्हार भाईयों के लिए 5 एकड़ पंचायती जमीन उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया था। 
हुड्डा ने बताया कि पिछड़ों को प्रतिनिधित्व देने के लिए ही उन्होंने केश कला बोर्ड और मिट्टी कला बोर्ड का गठन किया था। इसके अलावा अलग-अलग बोर्ड और कॉरपोरेशन में पिछड़े वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया। उस वक्त की नियुक्तियों में सामाजिक समावेश व हर वर्ग का प्रतिनिधित्व अपने आप में एक मिसाल है। यह रिकॉर्ड की बात है कि उन्हीं की सरकार में सबसे अधिक चेयरमैन पिछड़ा वर्ग से बने। इस दौरान रामनिवास घोड़ेला, भूपेंद्र गंगवा, तेलू राम जांगड़ा, योगेंद्र योगी, सुरेंद्र सेन, कमलेश पांचाल, बलराज भले, राजेंद्र पाल गडरिया, प्रताप मुदगिल, डीपी बॉस, छोटा सिंह चौहान, उषा शर्मा जांगिड़ जैसे अनेकों नाम हैं जिन्हें नियुक्तियां मिलीं। कांग्रेस कार्यकाल में नौकरियों से लेकर उच्च पदों पर नियुक्तियों में पिछड़ा वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया। 

सरकार में भी पिछड़ा वर्ग का विशेष प्रतिनिधित्व रहा। कैप्टन अजय सिंह यादव, राव दान सिंह, रामकिशन गुर्जर समेत तमाम कद्दावर नेता मंत्री व उच्च पदों पर विराजमान रहे। पिछड़े वर्ग के बड़े नेता डॉ रामप्रकाश जी को दो बार राज्यसभा में भेजने का कार्य भी कांग्रेस सरकार ने ही किया। आज केंद्र और राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है। लेकिन, इस सरकार ने आजतक कोई भी फैसला पिछड़े वर्ग के हित में नहीं लिया, बल्कि इस सरकार ने लगातार नकारात्मक फैसले ही लिए हैं। 

इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए जो वजीफा शुरू किया था, उसे मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया। कांग्रेस सरकार ने पिछड़ों को आरक्षण का जो लाभ दिया, उसे इस सरकार ने क्रीमी लेयर और निजीकरण के जरिए खत्म करने का कार्य किया। गरीबों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट देने की योजना को भी सरकार ने बंद कर दिया। दलितों व पिछड़ों के राशन कार्ड काटकर उन्हें सस्ते व मुफ्त अनाज की योजनाओं से वंचित कर दिया गया। 

बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा क्रीमी लेयर की लिमिट 6 लाख करने की वजह पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करना ही है। सरकार के इस फैसले के बाद अब एक चपरासी का बेटा भी आरक्षण का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेगा। साथ ही पिछड़ों के अधिकारों पर कुठाराघात करने के लिए ही सरकार ने हरियाणा डोमिसाइल के लिए 15 साल की रिहायशी शर्त को घटाकर 5 साल कर दिया। इसका सबसे ज्यादा नुकसान दलितों व पिछड़ों को होगा। कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार के इन फैसलों का पुरजोर तरीके से विरोध किया था। 

हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार लगातार पिछड़ों के अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। जबकि कांग्रेस लगातार उनके अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। उन्हें पूरा भरोसा है कि कैप्टन अजय सिंह जैसे मजबूत नेता को राष्ट्रीय स्तर पर बतौर पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष जिम्मेदारी मिलने से समाज की आवाज मजबूत होगी। वो समाज को उसका हक दिलवाने के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे।

Saturday, May 28, 2022

May 28, 2022

गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को पकड़ने जीटी रोड पर पुलिस के साथ उतरे : गृह मंत्री अनिल विज

गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को पकड़ने जीटी रोड पर पुलिस के साथ उतरे  : गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला : राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी निर्धारित लेन को छोड़ गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को पकड़ने के लिए आज अंबाला में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज स्वयं जीटी रोड पर उतरे। उन्होंने अम्बाला में मोहड़ा के पास जीटी रोड पर एसपी और ट्रेफिक पुलिस के साथ गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि गलत लेन पर चलने वाले वाहन चालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। विज ने कहा कि एक सर्वे में पाया गया है कि हाईवे पर अधिकतर हादसे गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों की वजह से होते हैं, इसी वजह से आज इनके खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। अनिल विज ने जीटी रोड पर करीब दो घंटे खड़े होकर गलत लेन पर चलने वाले भारी वाहनों को रूकवाया और उनके चालान करने के आदेश दिए। मौके पर अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा सहित पुलिस टीमें मौजूद रही।
*ऑटोमेटिक स्पीड चेक करने के लिए लग रहे कैमरे - अनिल विज*

गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा में प्रत्येक वर्ष लगभग दस हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, लगभग पांच हजार लोगों की सड़क हादसे में मृत्यु होती है व नौ हजार के लगभग लोग हादसों में जख्मी होते हैं और यह केवल यातायात नियमों की पालना नहीं करने पर होता है। उन्होंने कहा कि ‘‘हम बार-बार कह रहे हैं कि वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करें और हम लोगों पर सख्ती नहीं करना चाहते, हम चाहते हैं कि लोग नियमों की पालना करें और मैनें अधिकारियों को भी कहा कि नियमों की सख्ती से वह पालना करें’’। हम सभी हाइवे पर ऑटोमेटिक स्पीड चेक करने के लिए कैमरे लगा रहे हैं, जीटी रोड पर अम्बाला से दिल्ली तक 20 प्वाइंट पर कैमरे व रडार लग चुके हैं जो जल्दी काम करना शुरू कर देंगे।
*हाईवे पर मंत्री विज ने देखा गलत लेन पर कई ट्रक व भारी वाहन चल रहे*

 विज ने कहा कि एक सर्वे में हमने पाया कि अधिकतर दुर्घटनाएं इसलिए हो रही है कि भारी वाहन अपनी लेन छोड़कर दूसरी लेन पर चल रही है। इसलिए आज ट्रक व अन्य भारी वाहनों पर कार्रवाई की गई है। हमने देखा कि तीन तीन-चार ट्रक एक ही लेन में आगे बढ़ रहे हैं, ट्रक पूरी सड़क को कवर करके चल रहे हैं जोकि दुर्घटना का कारण बन रहे हैं यह हमने अपनी आंखों से देखा। विज ने कहा कि ऐसे वाहन चालकों के चालान करने के निर्देश दिए गए हैं।
*सभी जिलों के पुलिस अधिकारी सख्ती से चैक करें भारी वाहन- विज*

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने सभी एसपी, सभी पुलिस कमिश्नर और सभी डीसीपी को लिखा है कि वह अपने-अपने क्षेत्र के हाइवे पर सुनिश्चित करें कि भारी वाहन अपनी-अपनी लेन पर चलें और दूसरे अन्य दूसरे वाहनों को अपनी लेन में चलने दें ताकि दुर्घटनाओं को बचाया जा सके। गृह मंत्री ने कहा कि अन्य जिलों के एसपी, सीपी, डीसीपी अपने-अपने एरिया में चेकिंग करें और सुनिश्चित करें कि हैवी व्हीकल्स के लिए जो-जो लेन रखी गई है वह उसमें ही चले और जो नहीं चलते उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह जाकर इसे चैक किया जाएगा।
May 28, 2022

भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में हुई पुलिस भर्ती की होगी जांच, हाईकोर्ट ने मंगवाई ओएमआर सीट

भूपेंद्र हुड्डा के शासनकाल में हुई पुलिस भर्ती की होगी जांच, हाईकोर्ट ने मंगवाई ओएमआर सीट 

चंडीगढ़ :  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Haryana Staff Selection Commission ) द्वारा 2009 में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ( bhupinder singh hooda ) के शासनकाल के दौरान हुई पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया ( Police Inspector Recruitment ) में प्रथम दृष्टया धांधली की बात पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ( Punjab and Haryana High Court ) ने रेखांकित कर दी है। हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार की तरफ से कुछ उम्मीदवारों की ओएमआर सीट ( omr sheet ) कोर्ट में पेश की गई। हाईकोर्ट ने उन सीट को देखने के बाद राज्य कर्मचारी चयन आयोग को आदेश दिया कि वह इस भर्ती की वह 15 फरवरी 2009 को परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति सीट व ओएमआर की फोटोकापी कोर्ट में पेश करेे।  इसी के साथ कोर्ट ने मामले की सुनवाई 31 मई तक स्थगित कर दी है। इसको देखने के बाद कोर्ट इस पर निर्णय लेगा कि क्या पूरी भर्ती को रद किया जाए या जिनके चयन में धांधली मिली है, सिर्फ उन्हीं की भर्ती रद की जाए। इनमें से अधिकतर पुलिस इंस्पेक्टर पदोन्नत होकर वर्तमान में राज्य पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक ( डीएसपी ) के पद पर कार्यरत हैं। जस्टिस जयश्री ठाकुर की पीठ ने करनाल के अमित कुमार और दो अन्य लोगों द्वारा दायर तीन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कहा कि लिखित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के साथ-साथ मौखिक परीक्षा के अंक प्रथम दृष्टया यह दर्शाते हैं कि चयन प्रक्रिया में कुछ तो गड़बड़ है।
 *याचिकाकर्ता का यह आरोप*

अमित कुमार ने अपनी याचिका में कहा कि हरियाणा पुलिस में 20 इंस्पेक्टर को भर्ती किया गया था। 20 में से नौ पद सामान्य वर्ग के थे। याची के वकील ने कोर्ट को बताया कि इन नौ पदों पर हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रिश्तेदारों सहित अन्य राजनीतिक लोगों अथवा अधिकारियों के रिश्तेदारों को ही नियुक्ति दी गई है। याची के अनुसार उसने लिखित परीक्षा में 200 में से 145 अंक प्राप्त किए थे और वह लिखित परीक्षा में टापर था लेकिन उसे इंटरव्यू में 25 में से मात्र सात अंक दिए गए और उसे प्रतीक्षा में रख दिया गया, जबकि कम अंक वाले चहेतों को इंटरव्यू में अच्छे अंक देकर चयनित कर लिया गया। कोई भतीजा तो कोई रिश्तेदार याची के अनुसार जिन नौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, उनमें हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भतीजा हरदीप सिंह भी शामिल है। अन्य चयनित अभ्यर्थियों में हरियाणा के तत्कालीन राज्यपाल के एडीसी जगप्रवेश दहिया का बेटा वरुण दहिया, विधायक आनंद सिंह डांगी का रिश्तेदार दीपक, तत्कालीन विधायक आनंद कौशिक का भतीजा नवीन शर्मा, हुड्डा के एक नजदीकी कार्यकर्ता और आइजी शेरसिंह का रिश्तेदार नवीन सांगू, हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा के एक नजदीकी रिश्तेदार अमरजीत सिंह का बेटा विपिन अहलावत, हिसार के एक कांग्रेस कार्यकर्ता का बेटा अजरुन राठी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के तत्कालीन चेयरमैन नंदलाल पूनिया का रिश्तेदार कमलजीत शामिल है।

Thursday, May 26, 2022

May 26, 2022

भगवंत मान के एक्शन पर पूर्व मंत्री का ट्वीट:रामपाल माजरा ने लिखा- हरियाणा में तो पूरी कैबिनेट को बर्खास्त करना पड़ सकता है

भगवंत मान के एक्शन पर पूर्व मंत्री का ट्वीट:रामपाल माजरा ने लिखा- हरियाणा में तो पूरी कैबिनेट को बर्खास्त करना पड़ सकता है

चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने ही स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करवा दिया। विजय सिंगला ने टेंडर में कमीशन मांगा था। इस कारवाई की तारीफ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी की है। विज ने कहा कि बेईमानी को खत्म करने के लिए अगर ईमानदारी से काम किया है, तो सराहनीय बात है। वहीं हरियाणा में विपक्षी नेता सत्तापक्ष भाजपा पर तंज कस रहे हैं और पूरी कैबिनेट को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
*पूरी कैबिनेट करनी पड़ेगी बर्खास्त*

हरियाणा के पूर्व भाजपा नेता व इनेलो सरकार के पूर्व मंत्री रामपाल माजरा ने कहा कि एक प्रतिशत कमीशन के मामले में पंजाब में मंत्री पकड़ा गया है, लेकिन आवाज हरियाणा में बहुत गूंज रही है 8 प्रतिशत। हरियाणा के एक युवराज व उनके परिवार ने तो कमीशन के मामले में हरियाणा के चारों कोने पकड़े हुए हैं, पूरी कैबिनेट को ही बर्खास्त करना पड़ सकता है।
ट्वीट

विपक्ष के निशाने पर हरियाणा सरकार

हरियाणा में कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी सत्तापक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगातार लगा रही है। आप तो लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर गठबंधन सरकार को लगातार घेर रही है।

Wednesday, May 25, 2022

May 25, 2022

हरियाणा सरकार ने किसानों के खातों में भेजे 7513 करोड़ रुपये, डिप्टी सीएम दुष्यंत ने दी जानकारी

हरियाणा सरकार ने किसानों के खातों में भेजे 7513 करोड़ रुपये, डिप्टी सीएम दुष्यंत ने दी जानकारी 

चंडीगढ़ :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के गेंहू का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदने के लिए प्रतिबद्घ है। किसानों को उनकी फसल का भुगतान समय पर करके सीधा उनके बैंक खातों में भेजा रहा है। अभी तक 7513.62 करोड़ रूपए किसानों के खाते में स्थानांतरित किए जा चुके हैं। डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि एक अप्रैल से लेकर 15 मई 2022 तक सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 41,40,135 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई जबकि पुन: 16 मई से आरंभ की गई खरीद के बाद 23 मई 2022 तक 6,441 मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीदा गया, अर्थात अभी तक कुल 41,46,576 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि रबी-2022 की फसल गेंहू की खरीद का पैसा फसल की खरीद होने के 72 घंटे के अंदर-अंदर किसान के बैंक खाता में ट्रांसफर हो जाना चाहिए। इस बार सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के किसानों के बैंक खाते में 7513,62 करोड़ रूपए सीधे भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंडियों से फसल का समय पर उठान सुनिश्चित किया गया तथा किसानों के लिए मंडी में सभी आवश्यक प्रबंध भी किए गए हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस बार सरसों की खरीद के लिए 92 मंडियों तैयारी की गई थी। जबकि गेंहू के लिए 411 मंडियां,चना के लिए 11, जौ की खरीद के लिए 25 मंडियों में पूरे प्रबंध किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक रबी की फसलों को एमएसपी पर खरीदा गया। इन फसलों में सरसों को 5,050 रूपए प्रति क्विंटल, गेंहू को 2,015 रूपए प्रति क्विंटल, चना को 5,230 रूपए प्रति क्विंटल तथा जौ को 1,635 रूपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विभिन्न खरीद एजेसिंयों द्वारा खरीदा गया। गेहूं की खरीद खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड,हरियाणा राज्य भंडारण निगम व भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जा रही है। इसके अलावा, चना की खरीद हैफेड, सरसों की खरीद हैफेड व हरियाणा राज्य भंडारण निगम तथा जौ की खरीद खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड एवं हरियाणा राज्य भंडारण निगम एजेंसी द्वारा की गई है।
May 25, 2022

आवास योजना में लगाया गया लोगों का पैसा वापस करेगा हरियाणा हाउसिंग बोर्ड, हाईकोर्ट में दी ये जानकारी

आवास योजना में लगाया गया लोगों का पैसा वापस करेगा हरियाणा हाउसिंग बोर्ड, हाईकोर्ट में दी ये जानकारी 

चंडीगढ़ :  हरियाणा द्वारा आवास योजना वापस लेने के बाद इसमें पैसा जमा करने वाले आवंटियों की राशि वापस करने के लिए वरिष्ठता सूची बनाने के अजीबो गरीब फैसले के खिलाफ एक याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी कोर्ट में पेश हुए। जोशी ने हलफनामा देकर कोर्ट को बताया कि हाउसिंग बोर्ड के नियमों के अनुसार लोगों को पैसा वापिस कर दिया जाएगा। सरकार की तरफ से एजी हरियाणा ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि जून माह के अंत तक सभी को पैसा वापिस कर दिया जाएगा। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अगली सुनवाई से पहले कोर्ट को आवास योजना में आवेदन करने व उसकी सभी शर्त की जानकारी अगली सुनवाई पर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि सभी दस्तावेज देखने के बाद ही कोर्ट यह तय करेगा कि आवास योजना में जमा राशि पर ब्याज दिया जाना चाहिए या नहीं। हाई कोर्ट के जस्टिस अमोल रतन सिंह और जस्टिस ललित बत्रा की खंडपीठ ने रोहतक में 532 बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटन के लिए बोर्ड द्वारा जारी एक आवास योजना में पैसा जमा करने वाले रवि कुमार और अन्य द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किए हैं। बाद में इस योजना को रद कर दिया गया था, लेकिन बोर्ड ने अभी तक राशि वापस नहीं की है।  याचिकाकर्ताओं ने हाउसिंग बोर्ड द्वारा पारित 18 अक्टूबर 2021 के उस आदेश को रद करने की भी मांग की है, जिसके तहत याचिकाकर्ताओं द्वारा जमा की गई राशि उन्हें उनकी बारी के अनुसार वापस करने को कहा जा रहा है। कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ताओं ने एनएच -71 जींद रोड रोहतक में हाउसिंग बोर्ड योजना में फ्लैटों की कीमत के भुगतान के लिए बड़ी रकम जमा कराई, इसके बावजूद हाउसिंग बोर्ड द्वारा योजना को रद कर दिया गया। याचिकाकर्ताओं का पैसा तुरंत वापस नहीं किया जा रहा है और उनको कहा जा रहा है कि उनकी वरिष्ठता सूची बनाई जा रही है और उनकी बारी आने पर उनको पैसा दिया जाएगा। इस पर हाईकोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक को तलब किया था।
May 25, 2022

हरियाणा शहरी निकाय चुनावों में AAP सहित एक और पार्टी की एंट्री

हरियाणा शहरी निकाय चुनावों में AAP सहित एक और पार्टी की एंट्री

चंडीगढ़ :  हरियाणा में शहरी निकायों के चुनावों को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। एक ओर जहां भाजपा इसको लेकर पहले ही होमवर्क पूरा कर चुकी है। वहीं जजपा ने बुधवार को अहम बैठक बुला ली है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने और लंबा चलने के संकेत साफ तौर पर दे चुके हैं। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अभी से बिसात बिछाने की शुरुआत कर दी है। इस बीच इन दो विकल्पों के अलावा राज्य में सिंबल पर चुनाव लड़ने वालों के लिए दो विकल्प आम आदमी पार्टी और हरियाणा डैमोक्रेटिक मंच सामने आ गए हैं क्योंकि दोनों को ही राज्य चुनाव आयुक्त आफिस ने मंगलवार को सिंबल अलाट कर दिए हैं। 
 *29 मई को कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे केजरीवाल*

 खास बात यह है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाने और प्रचंड बहुमत आने के बाद से आप नेताओं और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नजर हिमाचल और हरियाणा पर जमी हुई है। इस क्रम में केजरीवाल 29 मई को कुरुक्षेत्र में बड़ी रैली भी करने जा रहे हैं। पार्टी के सांसद और हरियाणा मामलों के प्रभारी सुशील गुप्ता ने साफ कर दिया है कि राज्य के चार हिस्सों में चार बड़ी रैलियां इस दौरान करेंगे। वहीं राज्य चुनाव आयुक्त ने आम आदमी पार्टी के निवेदन पर उन्हें झाड़ू का चिन्ह अलॉट कर दिया है। इसके अलावा पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट की पार्टी भी मैदान में कूद गई है। सिंबल पर लड़ने के इच्छुक सैनी की पार्टी के उम्मीदवारों को थ्रीव्हीलर के निशान पर चुनाव मैदान में उतरना होगा।  
*आप ने पहले भी आजमाया था पार्टी ने भाग्य*

हरियाणा में पहले भी आप नेताओं ने भाग्य आजमाया था। अक्टूबर 2019 के दौरान विधानसभा के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 90 कुल सीटों में 46 पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गई थी। आप को 46 हलकों में केवल 59 हजार 839 वोट ही मिले थे, जो कि इन सीटों पर 0.92 प्रतिशत और पूरे प्रदेश में 0.48 प्रतिशत थे। इससे पहले मई 2019 में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा और आप के बीच गठबंधन भी हुआ और पार्टी ने अंबाला, करनाल और फरीदाबाद सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जमानत किसी प्रत्याशी की नहीं बची। अब एक बार फिर से दिल्ली और पंजाब में फतेह पाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा में दम दिखाने की पूरी तैयारी के साथ में ताल ठोक दी है।  इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम ने विधिवत हरियाणा के मैदान में टीम उतार दी है। अब इस क्रम में सबसे पहले नगर पालिका और नगर परिषदों चुनावों में आप ने पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ने का ऐलान कर दिया है।नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के लिए पार्टी ने प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। हरियाणा मामलों के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता ने इन चुनावों को लेकर बैठक बुलाने का भी फैसला लिया है। हरियाणा में अगले माह होने वाले शहरी निकाय चुनाव में भाजपा-जजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के आसार बने हुए थे लेकिन आम आदमी पार्टी के कूद जाने के बाद में हालात बदलना स्वाभाविक है। अर्थात मुकाबला त्रिकोणीय होना निश्चित हो गया है।  कांग्रेसी दिग्गजों और नए अध्यक्ष के सामने पहली चुनौती कांग्रेस में बदलाव के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और नए प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के लिए बड़ी चुनौती है, जिस पर खरा उतरना होगा और हाईकमान के समक्ष खुद को साबित करना होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी को झाड़ू चुनाव निशान अलॉट कर दिया। 
*बहुमत से जीतेंगे चुनाव : उदयभान*

 कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी उदयभान ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस पार्टी एकजुट है और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और चुनावों के परिणाम आने के बाद में अहंकार में डूबे भाजपा नेताओं को जमीनी हकीकत पता लग जाएगी। 
*चुनाव के लिए हर वक्त तैयार, भाजपा की रिकार्ड जीत होगी: धनखड़*

 प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि चुनाव के लिए पूरी तैयारी है, ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी। पार्टी राज्य कार्यकारिणी, पदाधिकारियों और चुनाव समिति की बैठक में निकाय चुनावों की रणनीति बनाएगी।