Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Thursday, September 9, 2021

September 09, 2021

गोली मारकर हत्या करने के मामले में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गोली मारकर हत्या करने के मामले में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
-हत्या के मामले में गवाह गांव अलीपुरा के मास्टर की गोलियां मारकर की थी हत्या
-आरोपी पर रोहतक, झज्जर जिलों में पहले सर दर्ज है हत्या व हत्या के प्रयास के मामले
जींद ÷ ( संजय कुमार ) सीआईए जींद ने जींद व अन्य जिलों में हत्या व हत्या के प्रयास   में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को काबू किया है।
थाना उचाना के अंतर्गत अलीपुरा गांव में मास्टर सुरेश शर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। 
सीआईए इंचार्ज अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी नवीन उर्फ भोलू वासी रिठाल जिला रोहतक ने अपने साथियों हर्ष वासी डिघल, संजीत उर्फ सनी वासी सुनारिया, लोकेश उर्फ़ गोगी वासी शीतल नगर कॉलोनी रोहतक के साथ मिलकर विगत 14 जून 2021 को अलीपुरा गांव के रहने वाले सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक सुरेश हत्या के मामले में पीजीआई थाना रोहतक में गवाह था। जिसकी रोहतक अदालत में गवाही नहीं हुई थी। उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेवारी सीआईए इंचार्ज निरीक्षक अनूप सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ जींद को सौंपी गई। सीआईए स्टाफ जींद में कार्रवाई करते हुए आरोपी हर्ष वासी डीघल को दिनांक 5 जुलाई 2021को गिरफ्तार किया था व दिनांक 22 जुलाई 2021 को 50 हजार रूपए का इनामी बदमाश संजीत उर्फ सन्नी को पहले ही सीआईए स्टाफ जींद गिरफ्तार कर चुका है। अब गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी बदमाश गांव रिठाल निवासी नवीन उर्फ भोलू को गांव पोली, जुलाना से काबू कर लिया गया है। आरोपी नवीन पर रोहतक व झज्जर जिले में हत्या व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है।
आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करके 8 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिस दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी वह वारदात में प्रयोग गाड़ी वह दो पिस्तौल भी बरामद किए जाएंगे।

Monday, September 6, 2021

September 06, 2021

5 जिलों में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएँ बंद करने के आदेश


करनाल: सरकार ने कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद और पानीपत में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाएँ बंद करने के आदेश दिए, आज रात बारह बजे से सात सितंबर की रात बारह बजे तक बंद रहेंगी ये सेवाएँ.
September 06, 2021

सीआरएसयू गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला

सीआरएसयू गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला
-ऑनलाइन परीक्षाओं में शीशा लगाने का कर रहे विरोध
-परीक्षाओं में गलत ढंग से यूएमसी बनाने का भी है आरोप
जींद ÷ ( ब्यूरो , संजय कुमार ) चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आनलाइन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए परीक्षार्थी के पीछे मिरर लगाने के फैसले और यूएमसी (अनफेयर मीन्स केस) के मामले में छात्र संगठन एबीवीपी, इनसो, एसएफआइ, एवीएस, यूएनएसआइ ने सोमवार को गेट पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आनलाइन परीक्षाओं में गलत तरीके से यूएमसी बनाने के आरोप लगाए। छात्र संगठनों के प्रदर्शन के चलते डीएसपी पुष्पा खत्री और सदर थाना प्रभारी मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। गौरतलब है कि इस साल करीब 2300 विद्यार्थियों की यूएमसी बन चुकी हैं। अानलाइन परीक्षाओं में हो रही नकल को रोकने के लिए विश्वविद्यालय ने परीक्षार्थियों को अपने पीछे चार बाय तीन फीट का शीशा लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसका छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं। हालांकि प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठनों में मतभेद दिखे। शीशे वाले विषय पर विद्यार्थियों में आपस में विवाद हो गया। कुछ विद्यार्थी शीशे की मांग का विरोध करते हुए धरने पर बैठे और कुछ ने शीशे की मांग के विरोध में विश्वविद्यालय के दोनों गेट बंद कर दिए। छात्र संगठनों ने एबीवीपी पर प्रदर्शन का विरोध करने और छात्रों को गेट पर ही रोक के रखने तथा धक्का-मुक्की करने के आरोप लगाए। जब विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कोई भी बाहर नहीं आया, तब शिव छात्र मोर्चा ने विरोध करते हुए अंदर जाने का प्रयास किया, तो पुलिस ने उनको बाहर निकाला। 
*-प्रैक्टिकल लेने आए प्रोफेसर गेट पर फंसे-*

गेट पर ताला लगा होने की वजह से विश्वविद्यालय में आने-जाने वालों को परेशानी हुई। दूसे विश्वविद्यालयों से प्रैक्टिकल लेने आए हुए प्रोफेसर की गाड़ियां विश्वविद्यालय के साथ चौकी में खड़ी करवाई गई और उन्हें पैदल ही विश्वविद्यालय के अंदर लाया गया। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र संगठनों से उनकी मांगों के बारे में जानकारी मांगी। छात्र संगठनों की मुख्य मांग विद्यार्थियों की यूएमसी हटाने, उत्तर पुस्तिका की लिखाई की जांच ना करने और शीशे के साइज को कम करने की थी। एबीवीपी, इनसो, एसएफआइ, एवीएस, यूएनएसआइ मांग रखी कि बीएड की परीक्षा में पीछे शीशा लगाने की शर्त को हटा दिया जाए। रजिस्ट्रार डा. राजेश बंसल ने छात्र संगठनों से ज्ञापन लेते हुए उनकी मांगें सुनी। 
*-विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार ने बातचीत में दिए ये आश्वासन-*

--जिन विद्यार्थियों की एक मिनट से कम इंटरनेट नेटवर्क बाधित होने पर और अपलोडिंग के समय यूएमसी बनी है। विश्वविद्यालय प्रशासन यूएमसी कमेटी से अनुरोध करेगा कि विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके पक्ष में निर्णय ले। 
--ज्यादा समय तक इंटरनेट बाधित रहने से जिन विद्यार्थियों की यूएमसी बनी, उनके बारे में विचार नहीं किया जाएगा। 
--अगर एक उत्तर पुस्तिका में लिखाई में स्वभाविक अंतर नहीं पाया गया, तो उस पर कोई यूएमसी नहीं बनाई जाएगी। उत्तर पुस्तिका में पूरी लिखाई या कुछ पेज विद्यार्थी की लिखाई से मेल नहीं खाते हैं, तो उसकी यूएमसी बनाई जाएगी। इसलिए जिन विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका खुद लिखी है, उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। 
*-चार बाय तीन के शीशे से रुकेगी नकल-*

शीशे वाले मुद्दे पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा की नकल माफिया द्वारा यूट्यूब पर जो वीडियो डाले गए थे, उसमें दो बाय तीन फीट के शीशे के साथ सफलतापूर्वक नकल करने के तरीके बताए गए हैं। जबकि चार बाय तीन फीट के शीशे के साथ नकल करने का कोई तरीका नकल माफिया खोज नहीं पाया है। इसलिए इस बात को मानना सीधे-सीधे नकल माफिया के साथ खड़ा होना है। विश्वविद्यालय का उद्देश्य नकल रहित परीक्षा करवाना है। उत्तर पुस्तिका में कंप्यूटर और मोबाइल को विद्यार्थी के सिर से ऊपर तथा दाएं बाएं को कैमरे में दिखाता हो, वो शीशा मान्य होगा। 
-डिप्टी सीएम से मिलेंगे छात्र-

इनसो के जिला चेयरमैन दीपक देशवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन फर्जी यूएमसी बनाकर विद्यार्थियों के भविष्य को खराब करने की कोशिश कर रहा है। सीआरएसयू सबसे छोटा विश्वविद्यालय है और यूएमसी सबसे ज्यादा बनी हैं। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर विद्यार्थियों को दी जा रही मानसिक प्रताड़ना से अवगत करवाया जाएगा और उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि शीशे का साइज छोटा किया जाए या बड़ा शीशा विश्वविद्यालय खुद उपलब्ध करवाए। बेवजह विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ ना डाला जाए।
September 06, 2021

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

पंचायत चुनाव के सिलसिले में राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
जींद ÷( संजय कुमार ) भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य मंत्री ने पदाधिकारियों से कहा कि आगामी पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां करें। पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने के लिए पदाधिकारियों की राय भी ली। उन्होंने बताया कि हलका स्तर पर पांच-पांच आदमियों की कमेटियां बनाई जाएंगी। जो गांव-गांव जाकर अपना फीडबैक देंगी। उसी के आधार पर पार्टी अपना फैसला लेगी। कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के हित के लिए काम कर रही है। कोरोना काल में भी प्रदेश सरकार ने जरूरतमंदों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की। जरूरतमंदों को डिपो के माध्यम से सरकार राशन उपलब्ध करा रही है। कार्यकर्ता भी लोगों के बीच में जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। जिलाध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर जो भी पार्टी हाईकमान फैसला लेगा, उसके लिए हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया। 
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, ओमप्रकाश पहल बलकार डाहौला, ओमप्रकाश नैन, जगदीश उझाना, धर्मेंद्र शर्मा, तिजेंद्र ढुल, विरेंद्र खोखरी, बबलू गोयल, कविता शर्मा, रामफल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र धवन, हरीश शर्मा, रविंद्र राणा, सुंदर हाडवा, राकेश, ऋषिराज भार्गव, बलबीर सिंह, अमित ढाकल, प्रमोद शर्मा, मनदीप चहल, नरेंद्र पहल, प्रिंस मुदगिल, जयदेव आदि मौजूद रहे।
September 06, 2021

नग्न होकर विवाहिता को किए अश्लील ईशारे, पुलिस ने किया केस दर्ज

नग्न होकर विवाहिता को किए अश्लील ईशारे, पुलिस ने किया केस दर्ज
जींद, ( संजय कुमार ) ÷पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ विवाहिता के सामने नग्न होकर अश्लील इशारे करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की 26 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 सितम्बर को लगभग साढ़े 4 बजे वह अपने घर पर थी। इस दौरान गांव का ही नरेश नग्न होकर उसके सामने खड़ा हो गया। फिर उसकी तरफ अश्लील इशारे किए। जांच अधिकारी एएसआई ऊषा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में नरेश को नामजद कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
September 06, 2021

मकान का ताला तोड़कर 40 हजार की नकदी व जेवरात चोरी

मकान का ताला तोड़कर 40 हजार की नकदी व जेवरात चोरी
जींद, 5 सितंबर ( संजय कुमार ) ÷शहर के सेक्टर-11 में शनिवार दोपहर को एक मकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-11 के अंकुर ने बताया कि उसका पिता ईक्कस स्कूल में कर्मचारी है। 4 सितम्बर सुबह साढ़े 7 बजे ड्यूटी पर चले गए थे। इसके बाद वह अपनी मां को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में दवाई लेने के लिए चला गया। जब वह दोपहर लगभग एक बजे वापस आया तो उसके मकान के बाहर गेट का ताला टूटा मिला और जब अंदर जाकर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। जब सामान की जांच की तो अलमारी से 40 हजार रुपये की नकदी, सोने की एक चेन, एक जोड़ी चांदी की पाजेब गायब मिली। सिविल लाइन थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि मकान का ताला तोड़कर अंदर से नकदी और सोने चांदी के जेवरात चोरी करने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
September 06, 2021

हांसी ब्रांच नहर से निकाला महिला का विक्षप्त शव, पहचान नहीं

हांसी ब्रांच नहर से निकाला महिला का विक्षप्त शव, पहचान नहीं
जींद ÷ ( संजय कुमार ) -हांसी ब्रांच नहर में शनिवार देर शाम मीट मार्केट के पास एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने शव की गली सड़ी हालात को देखते हुए पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया। सिटी थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि हांसी ब्रांच नहर में मीट मार्केट के पास एक महिला का शव तैरने की सूचना मिली थी। जब पुलिस टीम ने शव को नहर से निकाला तो शव पूरी तरह से विक्षिप्त हालात में था। शव के पास ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने शव की हालात को देखकर रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया। रोहतक में शव का पोस्टमार्टम करवा कर पहचान के लिए रख दिया गया है।
September 06, 2021

सीमेंट गोदाम में खड़े ट्रकों से 5 बैट्री चोरी

सीमेंट गोदाम में खड़े ट्रकों से 5 बैट्री चोरी
जींद ( संजय कुमार ) ÷ सफीदों रोड स्थित अल्ट्राटैक गोदाम में सीमेंट के बैगों से भरे 3 ट्रकों से अज्ञात लोग 5 बैटरी चोरी कर ले गए। चोरी के बारे में अगले दिन सुबह पता चला, जब ड्राइवरों को सामान बिखरा हुआ मिला। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
ढांडाखेड़ी गांव के दिलबाग ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके 4 ट्रक 30 अगस्त को अल्ट्राटैक सीमेंट प्लांट इसराना से भर कर सफीदों रोड बाईपास पर बने अल्ट्राटैक सीमेंट के गोदाम पर आई हुई थी। बारिश की वजह से ट्रक से सीमेंट उतर नहीं पाई थी। उसका एक ड्राइवर रोहताश ट्रक में सोया हुआ था। गोदाम में और भी कई ट्रक खड़े हुए थे। 4 सितम्बर को उसके ड्राइवर का करीब 7 बजे उसके पास फोन आया कि जब वह सुबह उठा तो ट्रक के पास चाबी, पाने बिखरे हुए थे। जब उसने ट्रकों को अच्छी तरह से देखा तो पता चला कि 3 ट्रकों से 5 बैटरी गायब मिली। उन्होंने बैटरियों के बारे में पता भी चला, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। उसने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात ने ट्रकों से बैटरी चोरी की है। जांच अधिकारी एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी करने के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
September 06, 2021

छेड़छाड़ का आरोपी सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार

छेड़छाड़ का आरोपी सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार:सरकारी महिला डॉक्टर बोली- हर दूसरे दिन आकर करता है गलत इशारे, करनाल से 35 किमी दूर तबादले के बावजूद नहीं छोड़ा पीछा
करनाल : हरियाणा के करनाल में पुलिस ने सरकारी महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ करने के आरोपी सरकारी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 35 किलोमीटर दूर तबादला किए जाने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह हर दूसरे दिन अस्पताल पहुंच जाता और महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ करता। पीड़िता ने परेशान होकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, इन्द्री सिविल अस्पताल में तैनात एक महिला डॉक्टर ने शिकायत दी कि डॉक्टर विजय कुमार उसका पीछा करता है और गलत इशारे करता है। वह कई बार उससे छेड़छाड़ कर चुका है। महिला डॉक्टर के अनुसार, आरोपी विजय कुमार ने पहले भी एक बार उससे छेड़छाड़ की थी। तब उसने सिविल सर्जन को शिकायत दी थी जिसके बाद आरोपी डॉक्टर विजय कुमार ने उससे माफी मांगकर मामला खत्म करवा लिया था। अब दोबारा वह पुरानी हरकतें करने लगा जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई है।
महिला डॉक्टर के अनुसार, उसकी पहली शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी डॉक्टर विजय कुमार का तबादला इन्द्री से 35 किलोमीटर दूर निगदू में कर दिया था, लेकिन डॉक्टर ने वहां आकर भी छेड़छाड़ करना जारी रखा। तंग आकर उसे पुलिस को शिकायत देनी पड़ी। इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी डॉक्टर से पूछताछ चल रही है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन को सूचित कर दिया गया है।
*डेपुटेशन पर भेजा था दूर*
सिविल सर्जन डॉ योगेश शर्मा ने महिला डॉक्टर की शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर विजय कुमार को सबक सिखाने के लिए डेपुटेशन पर निगदू भेजा था। इसके बावजूद आरोपी ने इन्द्री जाकर महिला डॉक्टर को परेशान करना जारी रखा।
*स्टाफ की खींचतान आती रहती है सामने*
बताया जा रहा है कि करनाल सिविल सर्जन ऑफिस में इस तरह के कई विवाद चल रहे हैं। सिविल सर्जन भी विवादों में है। स्टाफ की खींचतान के चलते एक दूसरे की लापरवाही सामने आ रही है।
*जांच जारी है*

इंद्री थाना प्रभारी सचिन का कहना है कि सरकारी महिला डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर विजय कुमार को छेड़छाड़ समेत अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।
September 06, 2021

किसान महापंचायत का हरियाणा में कोई असर नहीं':मनोहर लाल खट्टर

'किसान महापंचायत का हरियाणा में कोई असर नहीं':IGU में बोले खट्टर- प्रदेश के किसान कृषि कानूनों से खुश, विपक्ष के इशारे पर माहौल खराब कर रहे कुछ लोग
रेवाड़ी : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने रविवार को रेवाड़ी के मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। यहां उन्होंने 47.27 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने मुजफ्फरनगर में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस महापंचायत का कोई असर नहीं होने वाला हैं। लोकतंत्र में हर किसी को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से आयोजित इस महापंचायत का हरियाणा से कोई लेना-देना नहीं हैं। हरियाणा के किसान तीनों कृषि कानून लागू होने के बाद से खुश हैं। विपक्ष के इशारे पर कुछ लोग माहौल खराब करने में जुटे हैं।
मनेठी एम्स के निर्माण को लेकर खट्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। अब मामला केंद्र सरकार के पाले में है। केंद्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने के सवाल पर खट्‌टर ने कहा कि किसी कारणवश ही राव इन्द्रजीत सिंह कार्यक्रम में नहीं पहुंचे पाए। उन्होंने ने कहा कि 5 सितंबर से 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन शिक्षा पर्व रूप में मनाया जाएगा।
IGU में परियोजनाओं का शिलान्यास करते मुख्यमंत्री

*इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया*
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आईजीयू मीरपुर में 8 करोड़ रुपए की लागत से 3720.70 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले महिला छात्रावास के फेज-1, 6.81 करोड़ रुपए की लागत से 1569.5 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले इंडोर स्टेडियम, 6.92 करोड़ रुपए की लागत से 20274.04 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले आउटडोर स्टेडियम, 2.5894 करोड़ रुपए की लागत से पुस्तकालय विस्तार, 3.64 करोड़ रुपए की लागत से आवासीय परिसर विस्तार तथा 20.2085 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवी रमन विज्ञान भवन का शिलान्यास किया। इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने आईजीयू परिसर में पौधारोपण, नवनिर्मित राष्ट्ररीय ध्वज, विश्वविद्यालय मास्टर प्लान, पूर्व छात्र संगठन अधिनियम तथा अपशिष्ट जल संशोधन एवं विद्युत उत्पादन मॉडल का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल, कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।
September 06, 2021

गृह मंत्री विज की आपत्ति के बाद भी हरियाणा सरकार ने

गृह मंत्री विज की आपत्ति के बाद भी हरियाणा सरकार ने इस महिला IPS को बनाया राज्य परिवहन विभाग की प्रधान सचिव 
चंडीगढ़ : आखिरकार हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की आपत्ति के बावजूद हरियाणा सरकार ने महिला आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में प्रधान सचिव पद पर तैनात कर दिया है। आईएएस कैडर के इस पद पर तैनाती को लेकर हरियाणा की आईएएस लॉबी द्वारा विरोध किया जा रहा है लेकिन अंदर खाने चल रहे इस विरोध के बावजूद रविवार को आईपीएस महिला अधिकारी के आदेश जारी कर दिए गए। गौरतलब है कि हरियाणा बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस को आईएस वाली सीटों पर तैनात किया जा रहा है। कला रामचंद्रन की तैनाती को लेकर एक बार फिर से हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने फाइल पर अपनी आपत्ति जताई थी साथ ही आईएस वाली पोस्टों पर पुलिस वाले अफसरों की तैनाती को लेकर इंकार कर फाइल पर लिख दिया था साथ ही उनका यह भी कहना था कि मुख्यमंत्री सुप्रीम होते हैं। अगर वे तैनाती करना चाहेंगे तो कर सकते हैं। हरियाणा में अभी भी लगभग 9 आईपीएस अधिकारी आईएएस अफसरों के लिए स्वीकृत पदों पर तैनात हैं। आईएएस अधिकारी इस प्रकार की तैनाती को नियम विरुद्ध बता रहे हैं। 

अब से पहले हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के प्रधान सचिव पद पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतरूजित कपूर तैनात किए गए थे। उनको फिलहाल हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो की जिम्मेवारी सौंपी गई और जिसके बाद अब एक आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को नियुक्त करने के आदेश देर शाम को जारी कर दिए गए। हाजी पहला ऐसा मौका है जब हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने भी इस प्रकार की तैनाती को ठीक नहीं बताया साथ ही इस बारे में पहले केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से मंजूरी लेना जरूरी है। आईएएस अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय वर्धन के अलावा हरियाणा के गृह मंत्री भी नहीं चाहते कि आईपीएस अफसरों को आईएएस वाली पोस्टों पर तैनात किया जाए। कुल मिलाकर आईएएस और आईपीएस में जहां टकराव की नौबत है वहीं गृहमंत्री की आपत्ति के बावजूद यह तैनाती एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां पर उल्लेखनीय है कि हरियाणा के अंदर राज्य परिवहन विभाग के अंदर महानिदेशक के तौर पर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ दिलों को लगाया गया है। खेल विभाग में आईपीएस अधिकारी पंकज नयन को तैनात किया गया है इसी प्रकार से आईएसएस अधिकारी एमडीसी ना पर्यटन विभाग में प्रधान सचिव है। बिजली निगमों में आईपीएस अधिकारी शशांक आनंद को लगाया गया है। उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम में और एमडी काम कर रहे हैं जबकि नए खेल विभाग में डायरेक्टर हैं।
September 06, 2021

सीएम विंडो पर मिली थी शिकायत

 सीएम विंडो पर मिली थी शिकायत 
चण्डीगढ़ : सीएम विंडो के माध्यम से जनमानस की शिकायतों पर तत्परता से सुनवाई व सुगमता से समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आरम्भ की गई सूचना प्रौद्योगिकी यह व्यवस्था लोकप्रिय हो रही है क्योंकि शिकायतों की दो तरफा पड़ताल कर मामले की तह तक जाया जाता है। मुख्यमंत्री ने स्वंय एक शिकायत पर नगर निगम आयुक्त, जींद से स्पष्टीकरण मांगा है और जांच के पुन: आदेश दिए हैं। चण्डीगढ़ मुख्यालय पर सीएम विंडो की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी भूपेश्वर दयाल के अनुसार प्राप्त शिकायतों की समीक्षा विशेष टीम द्वारा की जाती है और शिकायत की प्रकृति के अनुसार इसे रेड स्टार मार्क करके गंभीर मामलों की श्रेणी में रखा जाता है। नगर पालिका सफीदों जींद के इस मामले में सीएम विंडो पर इस जांच की प्रक्रिया में लगे एक विशेष सहायक की भूमिका को भी संदिग्ध पाया गया क्योंकि उसने नगर निगम आयुक्त की जांच के आधार पर अपने स्तर पर ही जांच को फाईल कर दिया था। जब शिकायतकर्ता ने दोबारा शिकायत की तो सीएम विंडो ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उस विशेष सहायक को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया है।
उन्होंने बताया कि 1 फरवरी, 2021 को अपलोड शिकायत नम्बर 009188, जिसमें सफीदों नगरपालिका द्वारा रेलवे रोड पर निर्माणाधीन गहरे नाले में मिट्टी भराई व ठेकेदार द्वारा कम गुणवत्ता वाली आरसीसी निर्माण सामग्री बारे शिकायत की गई। सफीदों के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) द्वारा जांच की गई। शिकायतकर्ता द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी की प्रति सीएम विंडो पर अपलोड की गई थी और जब सीएम विंडो पर कार्यरत अधिकारियों ने जब शिकायत की दो तरफा पड़ताल की तो मामले में कुछ अनियमितताएं पाई गई। भूपेश्वर दयाल ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि नगर निगम कार्यालय द्वारा की गई जांच के दौरान न तो उसे बुलाया और न ही इस जांच में प्रबुद्ध नागरिकों को शामिल किया गया और न किसी के हस्ताक्षर लिए गए जबकि जांच में ऐसे प्रावधान की पालना करनी होती है और जांच केवल खानापूर्ति के लिए की गई है। शिकायतकर्ता की पुन: शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीएम विंडो द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है।
September 06, 2021

CSC संचालक डकार गए युवाओं का बेरोजगारी भत्ता

CSC संचालक डकार गए युवाओं का बेरोजगारी भत्ता
कैथल : कैथल और जिला प्रशासन का घोटालों का नाता बन गया है। नगर परिषद, जिला परिषद में करोड़ों के घोटालों के बाद अब जिले के रोजगार विभाग व कॉमन सर्विस सेंटर का घोटाला सामने आया है। कुछ कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने बेरोजगार युवाओं के स्थान पर अपना बैंक खाता दिखाते हुए उनका करीब चार लाख का बेरोजगारी भत्ता हड़प लिया। इसमें कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक की भूमिका भी पाई गई। यही नहीं जिला प्रबंधक वसीम अहमद स्वयं भी नौकरी के साथ-साथ बेरोजगारी भत्ता ले रहा था। जब मामला उजागर हुआ तो आरोपियों ने विभाग में चार लाख की रिकवरी भी जमा करवा दी तथा जिला प्रबंधक ने सक्षम युवा का भत्ता भी जमा करवा दिया। जब मामले में गाज गिरती नजर आई तो जिला प्रबंधक वसीम अहमद ने स्वयं अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

 
 जब जिला प्रशासन के सामने घोटाला की बात आई तो जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मामले में कार्रवाई के लिए संबंधित कंपनी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था। इस संबंध में कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष शर्मा से बातचीत करनी चाही तो उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वह फोन पर कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं दे सकते। गौरतलब है कि जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से दी जाने वाली बेरोजगारी भत्ता व सक्षम योजना में लाखों रुपये का घोटाला उजागर हुआ था। इस बारे बाद विभाग ने उच्चाधिकारियों व उपायुक्त पा्रदीप दहिया को इसके बारे में अवगत करवाया था। इसमें एक कर्मचारी जिला रोजगार कार्यालय का भी शामिल था, जो नौकरी के साथ विभाग से मेहनताना ले चुका है। इसमें कई कामन सर्विस सेंटर के संचालकों ने भी बेरोजगार युवाओं के कागजात का प्रयोग कर धोखाधड़ी की थी। विभाग ने बेरोजगारों को कार्यालय में बुला कर इस धोखाधड़ी में प्रयोग किए गए कागजों की जांच की थी। जांच में उन्होंने बताया था कि उनकी खातों में राशि नहीं आई है। इसके बाद यह पूरा मामला सामने आया था।
चार लाख की रिकवरी हुई जैसे ही मामला उजागर हुआ तो आरोपितों में हड़कप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में करीब चार लाख रुपये की राशि विभाग के पास जमा करवा दी। इसमें अटल सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक पर भी करीब 40 हजार रुपये का भत्ता राशि हड़पने का आरोप लगा था। 2018 से जिला प्रबंधक नौकरी पर लगे हुए थे। उसके बाद 2021 तक रोजगार कार्यालय से भत्ता ले रहे थे। जांच होने पर विभाग ने रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्होंने रिकवरी जमा करवा दी थी। यूं मिलती है सक्षम युवा योजना के तहत राशि सक्षम युवा योजना के तहत सरकार की ओर से 12वीं पास युवा को काम मिलने पर 6500 रुपये, बीए पास को सात हजार रुपये, एमए पास को नौ हजार रुपये और काम न मिलने पर 12वीं पास को 900 रुपये, बीए पास को 1500 रुपये, एमए पास को तीन हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है। विभाग इस राशि को लाभार्थियों के खाते में सीधे भेजता है।
 सीएससी सेंटर संचालकों का वेतन भी फंसा इसके साथ ही ग्राम पंचायत घर में सीएससी सेंटर संचालक को भी विभाग द्वारा चार हजार वेतन दिया जाता है। कई सीएससी सेंटर संचालकों का भी कहना है कि उनका वेतन भी पिछले कई माह से बकाया है। नाम न छापने की शर्त पर सीएससी संचालकों ने बताया कि कुछ कर्मचारी मिलकर उनका वेतन भी डकार गए क्योंकि उनको करीब तीन माह से वतन नहीं मिला है। जांच के लिए विभाग को पत्र लिखा : डीसी जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि बेरोजगारी भत्ते की गड़बड़ी से संबंधित जानकारी मिली थी। जांच के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। सीएससी कंपनी का कर्मचारी भी नौकरी छोड़ गया है। कंपनी को मामले में जांच करवाने के आदेश दिए गए हैं।
September 06, 2021

टिकैत ने महापंचायत में अल्लाह-हू-अकबर के लगवाए नारे

किसान महापंचायत:टिकैत ने महापंचायत में हर-हर महादेव और अल्लाह-हू-अकबर के लगवाए नारे
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में रविवार को हुई किसानों की महापंचायत यूपी चुनाव पर फोकस रही। किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा को चुनौती देते हुए मंच से हर-हर महादेव और अल्लाह-हू अकबर के नारे लगवाए। टिकैत ने कहा कि पूरे यूपी में आने वाले दिनों में ऐसी 8-10 महापंचायतें की जाएंगी। वहीं, महापंचायत के दौरान उस समय माहौल गरमा गया जब मंच पर भाषण दे रहे बलवीर सिंह राजेवाल को हूटिंग का सामना करना पड़ा। राजेवाल इससे गुस्सा गए और कहा कि पंजाब के नेताओं को यहां बोलने नहीं दिया जा रहा है।
जब राजेवाल भाषण दे रहे थे तो स्टेज के पास कुछ युवक हूटिंग करने लगे। इससे पंडाल में बैठे किसानों में हलचल होने लगी व सबका ध्यान उनकी तरफ हो गया। राजेवाल गुस्सा हो गए और कहा कि 100 के करीब युवा दूसरे राज्यों से आए लोगों के भाषण के समय हूटिंग कर रहे हैं। यह बेहद गलत बात है, यह लोग परेशानी पैदा कर रहे हैं।
इसके बाद टिकैत ने माइक संभाला और कहा कि यह कौन लोग हैं, जो बिना वजह हल्ला कर रहे हैं, क्यों हंगामा किया जा रहा है। उन्होंने वाॅलंटियर्स को कहा कि इन लोगों को यहां से हटा दिया जाए। इसके बाद राजेवाल ने भाषण जारी किया। उल्लेखनीय है कि किसानों ने 25 के बजाय अब 27 सितंबर काे भारत बंद का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि 25 को देवीलाल के जन्मदिन पर इनेलो की रैली के चलते यह फैसला लिया गया है। इस रैली में टिकैत आ सकते हैं।
*8 माह पहले टिकैत ने लिया था कदम न रखने का प्रण, कालीन पर ही गाड़ी से उतरे*

राकेश टिकैत ने 8 महीने पहले आंदोलन को टूटते देखकर रोते हुए प्रण किया था कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होंगे, तब तक वह मुजफ्फरनगर की जमीन पर कदम नहीं रखेंगे। ऐसे में महापंचायत में पहुंचने का धर्मसंकट पैदा हो गया। मोर्चा ने बीच का रास्ता निकाला और दोपहर करीब 12 बजे वह गाड़ियों के काफिले से जीआईसी ग्राउंड पहुंचे। जमीन पर पांव न पड़ें, इसलिए मंच तक बिछे कालीन पर ही गाड़ी से उतरे।
*योगेंद्र यादव के यूपी सरकार पर 5 निशाने-*

कहा- ‘सौ सुनार की, एक लुहार की’ कहावत आज सही साबित, उनके लिए जवाब- जो कहते थे आंदोलन खत्म
स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव ने यूपी सरकार पर 5 निशाने साधे। कहा- ‘सौ सुनार की, एक लुहार की’ कहावत को किसानों ने सही साबित कर दिया है। अंगुली पर गिनवाते हुए कहा- एक- यूपी में कर्जमाफी के नाम पर ढोंग किया गया। कर्ज करोड़ों किसानों का था। सरकार ने 86 लाख का माफ करने का वादा किया। दो- सरकार ने 4 साल से गन्ना रेट नहीं बढ़ाया और पिछला बकाया नहीं दिया। तीन- 7295 करोड़ पिछले सीजन का चीनी मिलों पर बकाया है। 8700 करोड़ का ब्याज सरकार पर उधार है। चार- गेहूं की 18 फीसदी सरकारी खरीद हुई। सरसों की 1 फीसदी, चना, मूंग, मसूर की और मक्का की खरीद ही नहीं हुई। पांच-पीएम फसल बीमा उत्तर प्रदेश में 2017 में 72 लाख किसानों का था। आज 72 से हटकर 47 लाख किसानों का रह गया है। कंपनियों ने ढाई हजार करोड़ का मुनाफा कमाया।
*भाजपा सांसद ने की बातचीत की अपील*

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने रविवार को महापंचायत का वीडियो साेशल मीडिया पर साझा कर लिखा, ‘मुजफ्फरनगर में विरोध के लिए लाखों किसान इकट्ठा हुए हैं। वे अपने ही हैं। हमें सम्मानजनक तरीके से फिर बातचीत करनी चाहिए। उनकी पीड़ा समझनी चाहिए। उनके विचार जानने चाहिए।

Sunday, September 5, 2021

September 05, 2021

9 राज्यों से किसान आज मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे

9 राज्यों से किसान आज मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे, हरियाणा से भी काफिले रवाना
नई दिल्ली : संयुक्त किसान मोर्चा 9 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन को उत्तर प्रदेश से नई धार देने जा रहा है। 5 सितंबर यानी रविवार को मुजफ्फरनगर में किसानों की पहली महापंचायत होगी। संयुक्त किसान मोर्चा इसे ऐतिहासिक बनाना चाहता है। किसान नेताओं का दावा है कि महापंचायत में देशभर से 5 लाख से ज्यादा किसान पहुंचेंगे। जितने बड़े दावे हैं, आयोजन को लेकर उतने ही बड़े इंतजाम किए गए हैं।
महापंचायत को अब तक के सबसे बड़े किसान आंदोलन के रूप में प्रचारित जा रहा है। खाने से लेकर रहने तक और करीब 3 लाख वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। भाकियू ने 10 हजार वॉलंटियर्स तैनात किए हैं। रैली में शनिवार रात 1 बजे तक काफी भीड़ जुट गई। बता दें कि जीआईसी के मैदान पर महापंचायत होनी है। यहां किसान नेताओं की आवाजाही और पुलिस प्रशासनिक अफसरों की आमद 24 घंटे से जारी है। सब अपनी व्यवस्थाओं के खाके खींच रहे हैं। किसानों की तादाद और यहां लिए जाने वाले फैसले का इंतजार है।
टिकैत के बेटे गौरव टिकैत कहते हैं- ‘महाराष्ट्र, बिहार, बंगाल, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात से किसान यहां पहुंचेंगे। अलग धर्म, भाषा, जाति और राज्यों के किसान इस धरती से भाईचारे का संदेश देंगे।’ याद रहे कि सितंबर के महीने में 8 साल पहले मुजफ्फरनगर का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ा था। इन सबके बीच शुगर बाउल कहे जाने वाले पश्चिमी यूपी में इन दिनों गन्ना किसानों के बकाया भुगतान का मुद्दा खूब उछल रहा है। ऊपर से अक्टूबर से चीनी मिलों में नए पेराई सीजन की शुरुआत होनी है।
चुनावी बेला में राज्य सरकार को ऐसी कई चुनौतियों का सामना करना है और आंदोलित किसानों के पास प्रेशर पॉलिटिक्स के लिए यही उचित समय है। इससे निकले संदेश का पश्चिमी यूपी के सियासी समीकरणों पर खासा असर होगा। सियासत के जानकार मान रहे हैं कि 2022 के यूपी चुनाव की फसल के बीज किसान यहीं पर बोएंगे। 2017 के विधानसभा और बीते दो लोकसभा चुनाव में भाजपा से करारी शिकस्त खा चुके विपक्षी दल आंदोलन में ढाल बने हुए हैं। चौधरी अजित सिंह के बाद उनके बेटे जयंत चौधरी अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के लिए इसे स्वर्णिम काल से कम नहीं देख रहे हैं। महापंचायत इस दिशा में निर्णायक साबित होगी।

हरियाणा के किसान 33 साल बाद यूपी जाकर निभाएंगे भाईचारा, ट्रैक्टर लेकर रवाना
नई दिल्ली : /जींद/राई : हरियाणा के किसानों ने मुजफ्फरनगर के लिए कूच कर दिया है। किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से रवाना हो गए हैं। यह संयोग 33 साल बाद बन रहा है, जब हरियाणा के किसान यूपी जाकर भाईचारा निभाएंगे। भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान बताते हैं कि 1988 में हरियाणा से चौ. घासीराम नैन की अगुवाई में किसान यूपी गए थे। यूपी के बाद किसानों ने नई दिल्ली कूच किया था।
इसके बाद एमएस टिकैत समेत कई किसान नेताओं ने हरियाणा में हुए किसान आंदोलन में बढ़चढ़कर भाग लिया था। अब फिर से किसान अपनी मांगाें को लेकर हुंकार भर रहे हैं। शनिवार सुबह 8 बजे से केजीपी व मेरठ रोड से हरियाणा-पंजाब के किसान ट्रैक्टर-ट्राॅलियों और कारों के काफिले के साथ मिशन यूपी के लिए रवाना हुए, जबकि रविवार सुबह भी बड़ी संख्या में किसान कूच करेंगे। हरियाणा से करीब 200 खाप/तपों व बारहा के किसान भी यूपी पहुंच रहे हैं।
September 05, 2021

SDO ने सुपारी देकर तुड़वाए बेलदार के हाथ-पैर

SDO ने सुपारी देकर तुड़वाए बेलदार के हाथ-पैर:फतेहाबाद के SDO और सुपरवाइजर गिरफ्तार; बोले- RTI लगा रहा था, 20 लाख का लालच दिया; नहीं माना तो 2 लाख रुपये में पिटवा दिया
हिसार : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में डीसी रेट पर जनस्वास्थ्य विभाग में बेलदार विनोद पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विभाग का एसडीओ आशीष गर्ग व कर्मचारी नेता एवं सुपरवाइजर मदन लाल गुलेरिया शामिल है। एसडीओ आशीष गर्ग ने दो लाख की सुपारी देकर बेलदार विनोद कुमार पर जानलेवा हमला करवाया था।
पुलिस के अनुसार, विनोद कुमार आरटीआई लगाकर लगातार विभाग की गड़बड़ियां उजागर कर रहा था, जिसके कारण आरोपी परेशान हो गए थे। मामले में शामिल रहे हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पूरे प्रकरण में कर्मचारी नेता मदन लाल गुलेरिया भी शामिल है। गुलेरिया ने ही विनोद के घर का पता हमलावरों को बताया था।
डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि शनिवार सुबह जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के एसडीओ आशीष गर्ग को उनके घर अग्रवाल कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस तरह जन स्वास्थ्य विभाग में सेवानिवृत्ति के बाद आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत कार्यरत कर्मचारी मदनलाल को उनके घर नहर कालोनी से गिरफ्तार कर किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड लेकर पूरे मामला का खुलासा किया जाएगा।
गिरफ्तार किए गए एसडीओ आशीष गर्ग।

*एसडीओ ने विनोद को 20 लाख का लालच दिया था, नहीं माना तो करवाया हमला*
पुलिस के अनुसार, एसडीओ आशीष गर्ग बेलदार विनोद द्वारा लगातार भ्रष्टाचार उजागर किए जाने से परेशान हो गया था। इसके लिए पहले उसने विनोद को मनाने का प्रयास किया। जब विनोद नहीं माना तो एसडीओ ने दो लाख की सुपारी देकर उस पर जानेलवा हमला करवा दिया। चार हमलावार 20 अगस्त को विनोद पर लाठी-डंडों से हमला करके उसके हाथ-पैर तोड़कर फरार हो गए थे।
बेलदार विनोद कुमार के अनुसार, भ्रष्टाचार का मामला दबाने के लिए 20 लाख रुपए का लालच दिया दिया। इसके बाद ऑफर बढ़ा दिया गया। जब नहीं माना तो उसका तबादला मेवात करवा दिया, लेकिन कुछ समय बाद ही वह वापस फतेहाबाद आ गया था और उसने एक और घोटाला उजागर कर दिया। इसके बाद ही उस पर यह जानलेवा हमला करवाया गया था।
September 05, 2021

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा:बरसात के मौसम में हादसों की वजह बन रहे भ्रष्टाचार के गड्ढे

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा:बरसात के मौसम में हादसों की वजह बन रहे भ्रष्टाचार के गड्ढे
चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हल्की सी बारिश ने एकबार फिर बीजेपी-जेजेपी सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी। जलभराव और सड़कों की खस्ता हालत का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जलमग्न सड़कों पर बने भ्रष्टाचार के गड्ढ़े हादसों की वजह बन रहे हैं। प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जहां सड़कों व सीवरेज की हालत बेहतर हो।
हिसार, जींद, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद से लेकर पंचकूला तक हर इलाके में गलियां नदियों में तब्दील हो गई हैं और सड़कें तालाब बन चुकी हैं। हुड्‌डा ने कहा कि हर बारिश के बाद सीवरेज व्यवस्था ठप होना और जलभराव आम समस्या बन गई है। इसका असर सिर्फ आम जनजीवन ही नहीं बल्कि लोगों के कारोबार व स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। ओवरफ्लो सीवर का पानी हादसों के साथ बीमारियों को भी न्योता दे रहा है। कई इलाकों में ज्यादा बारिश की वजह से किसानों की फसलें भी खराब हुई हैं। अकेले रोहतक में 1500 से ज्यादा शिकायतें सामने आई हैं।
September 05, 2021

शिक्षक बनकर समाज का करें मार्गदर्शन- सरत अत्री

*सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों ने विभिन्न तरीकों से दिया संदेश*

*शिक्षक बनकर समाज का करें मार्गदर्शन- सरत अत्री*
जींद ( संजय कुमार ) ÷जींद के सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महान शिक्षाविद एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षक-दिवस एक अनोखे ढंग से मनाया गया। आज के समय में बच्चों मे अभिरुचि को उभारने के उद्देश्य से विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक ने अलग-अलग अंदाज में प्रस्तुतियां दी। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरत अत्री व सदस्य विकास शर्मा, बलवान शर्मा, सुरेंद्र शर्मा व प्राचार्य सतेंद्र त्रिपाठी ने सभी शिक्षक जिन्हें विद्यालय में अध्यापन करते हुए 2 साल हो गए हैं। ऐसे 23 अध्यापकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार व बाकी सभी 50 अध्यापकों को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का दायित्व बड़ा कठिन है। तत्पश्चात अध्यक्ष सरत अत्री ने कहा कि जो शिक्षक, विद्यार्थी की हर गलती को क्षमा करने की भावना रखता है और उसकी हर कमजोरी को दूर कर, उसे सफलता के शिखर तक ले जाता है, वही सच्चा शिक्षक कहलाता है। प्रबंधन समिति के सदस्य बलवान शर्मा ने भी शिक्षक-दिवस के अवसर पर अपने विचार रखे और कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यालय में समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे अध्यापकों का भी सर्वांगीण विकास हो सके। विद्यालय के प्राचार्य केंद्र त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक का दर्जा क्या होता है यह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने की अपनी पुस्तक में लिखा है कि मुझे एक शिक्षक के नाते जाना जाए तो अधिक प्रसन्नता होगी। जबकि वह प्रसिद्ध वैज्ञानिक और देश के प्रथम नागरिक थे। कार्यक्रम के अंत में उपप्राचार्य राजकुमार शर्मा ने सभी अध्यापकों का प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया व अध्यापक परिवार को शिक्षक-दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Friday, September 3, 2021

September 03, 2021

चोरी मामले में ज्वैलर से पूछताछ को लेकर नया नियम

चोरी मामले में ज्वैलर से पूछताछ को लेकर नया नियम:हरियाणा DGP ने जारी की एडवाइजरी, कहा- पूछताछ के नाम पर परेशान नहीं करना है, लेकिन दस्तावेजों की जांच जरूर करनी है
रोहतक : चोरी के गहने बेचे व खरीदे जाने पर आरोपियों द्वारा किसी भी ज्वैर्ल्स का नाम लिया जाता है तो उससे पूछताछ को लेकर पुलिस विभाग द्वारा एक बड़ा आदेश जारी किया गया है। अब पूछताछ के नाम पर ज्वैलर को पुलिस पूछताछ के लिए परेशान नहीं कर सकेगी। लंबे समय से चली आ रही सर्राफा कारोबारियों की मांग पर *संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी किए हैं*
मंत्री विज के आदेशों की पालना करते हुए ही हरियाणा पुलिस ने 2 सितंबर की शाम को यह आदेश प्रदेश भर में लागू किए। डीजीपी पीके अग्रवाल ने दुकानों पर बेचे जाने वाले जेवरातों की वैधता यानी चोर द्वारा चोरी का माल बेचने जैसी घटनाओं में सर्राफा व्यापारियों को राहत देते हुए यह एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत ज्वैलरों को परेशान नहीं करना, लेकिन उनसे दस्तावेजों के बारे में जानना है।

हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा जारी किया गया लेटर।

*हर ज्वैलर को गहने बेचने वाले का रखना होगा ब्यौरा*
मामले की जानकारी देते हुए इंडिया बुलियन व ज्वैलर्स एसोसिएशन के स्टेट हेड व रोहतक ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत बख्शी ने कहा कि एडवाइजरी के मुताबिक, अब हर स्वर्णकार को गहने बेचने वाले का नाम, पता, मोबाइल नंबर अपने रजिस्टर में दर्ज करना होगा। खरीदे गए गहनों का आकार-प्रकार वजन व कीमत का भी विस्तारपूर्वक विवरण लिखना होगा। इसके इलावा स्वर्णकार को सोना बेचने वाले व्यक्ति की कोई भी आईडी जैसे पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी भी जमा करनी होगी।
जरूरत पड़ने पर दुकानदार अगर चाहे तो ग्राहक की फोटो या इस खरीद बेच की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कर सकते हैं। उसे भी सबूत माना जाएगा। स्वर्णकार को खरीदे गए सोने की पेमेंट चेक से या ऑनलाइन या बैंक से ट्रांसफर के जरिए करनी होगी। कोई भी स्वर्णकार किसी पूछताछ के मामले में यदि जारी एडवाइजरी के हिसाब से सूचना उपलब्ध कराता है तो उसको पुलिस परेशान नहीं करेगी।

ज्वैलर्स एसोसिएशन स्टेट हेड हेमन्त बख्शी

*राज्य स्तरीय ज्वैलर प्रतिमंडल मिला था गृहमंत्री से*
ज्ञात रहे कि हेमन्त बख्शी के नेतृत्व में अप्रैल माह में एक राज्य स्तरीय प्रतिनिधि मंडल हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज से मिला था। उन्हें सर्राफा व्यापारियों व कारोबारियों की समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। जिसमें हथियारों का लाइसेंस बनाने वाली मांग पर तो गृह मंत्री ने तत्काल आदेश दे दिए थे और शेष मांगों पर गौर करने के बाद यह आदेश जारी किया गया है।
September 03, 2021

गुरुग्राम में दिनदहाड़े युवक के सिर में मारी गोली, इधर जींद में किसान का मर्डर

गुरुग्राम में दिनदहाड़े युवक के सिर में मारी गोली, इधर जींद में किसान का मर्डर
गुरुग्राम :  हरियाणा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेखौफ दिन में ही हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आज दो मर्डर की घटनाएं सामने आई है। एक हत्या गुरुग्राम में हुई है जबकि दूसरी घटना जींद की है।
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में आज सुबह बाइक सवार एक युवक के सिर में गोली मार दी गई है। युवक के सिर में गोली लगने के बाद आरोपी मोबाइल लेकर फरार हो गए है।

अभी तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है वहीं मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर रही है।
जींद :जींद के कालवां कला गांव की है। यहां पर 53 वर्षीय कर्मबीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि किसान के छाती में गोली मारी गई है और जमीन के मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, जम्मू कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन के मुआवजे को लेकर कर्मबीर व उसके साथी में विवाद चल रहा था। डीएसपी धर्मवीर खर्ब के अनुसार उसी विवाद के चलते कर्मबीर के साथी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। 
हत्या की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सामान्य अस्पताल में ले जाया गया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी सुभाष ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में मृतक के भतीजे प्रवीण की शिकायत पर मनीष, विजय, सतपाल, महेंद्र, राजपाल, नरेश व सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।