Breaking

Wednesday, April 28, 2021

April 28, 2021

अनिल विज ने दी ये बड़ी जानकारी, क्या ऐसा करने से भी प्रदेश में जीती जा सकेगी कोरोना से जंग?

अनिल विज ने दी ये बड़ी जानकारी, क्या ऐसा करने से भी प्रदेश में जीती जा सकेगी कोरोना से जंग?

चंडीगढ़ : कोरोना वायरस ने अपने कहर से पूरे देश को बेहाल कर दिया है। एक तरफ जहां कोरोना अपनी मार मार रहा है वहीं दूसरी तरफ एक संकट ऑक्सीजन का भी पैदा हो रखा है। हालांकि, इस संकट को दूर करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है परन्तु तब भी इसकी कमी ही नजर आ रही है। अस्पतालों में अचानक से मरीजों के परिजनों से कह दिया जाता है कि ऑक्सीजन अब कुछ ही देर की बची है..अपना इंतजाम करिये। यह हालत देश की विभिन्न जगहों पर ही नहीं है हरियाणा में भी ऐसे हालात बने हुए हैं। अभी हाल ही में पानीपत स्थित एक अस्पताल में ऑक्सीजन संकट का मामला सामने आया था। जिसमें मरीजों के परिजनों से यह कह दिया गया कि ऑक्सीजन कुछ ही घंटों की है। जहां यह सुनते ही परिजन बुरी तरह से घबरा गए। अस्पताल का कहना था कि सरकार ने हर अस्पताल के लिए ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित किया हुआ है। जहां उसे मिली ऑक्सीजन ख़त्म हो रही है। अस्पताल की आवश्यकता कोटे से ज्यादा है।
*अब तो बढ़ा सकती है कोटा…..*
हरियाणा सरकार अब तो अस्पतालों को दी जाने वाली ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा सकती है। क्योंकि प्रदेश के ऑक्सीजन का कोटा केंद्र सरकार ने बढ़ा दिया है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने हरियाणा के ऑक्सीजन कोटा में बढ़ोत्तरी की है । विज ने बताया कि हरियाणा का ऑक्सीजन कोटा 162 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन कर दिया है। फ़िलहाल, अब जब हरियाणा में ऑक्सीजन कोटा ज्यादा हो गया है तो प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारु रूप से हो सकेगी। लेकिन कहीं ऑक्सीजन ये कोटा भी बढ़ते मरीजों के साथ ज्यादा ऑक्सीजन की जरूरत पर दमन तोड़ दे। अब देखना यह होगा कि क्या ऐसा करने से प्रदेश में कोरोना से जंग जीती जा सकेगी
। मरीजों को इससे कितने राहत मिलेगी।
https://twitter.com/anilvijminister/status/1387249095769616385?s=19
*विज कोरोना पर एक्टिव…..*
हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना को लेकर काफी एक्टिव हैं। वह हालातों पर नजर बनाये हुए हैं। और समय-समय पर हर एक्शन ले रहे हैं। विज ने हाल ही में कहा था कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगभग 70% मरीज दिल्ली से आए हैं। अब रोहतक, करनाल और अंबाला तक भी दिल्ली के मरीज आ रहे हैं, हम उनका इलाज कर रहे हैं। हमने सभी जिलों के उपायुक्तों को कहा है कि हर जिले में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाए| बतादें कि, मशहूर सिंगर बी प्राक के साथ विज की बैठक हो चुकी है। विज ने बी प्राक से एक ऐसा गाना बनाने को कहा है जिससे लोगों में कोरोना को लेकर भी दूर हो..उनका तनाव दूर हो और वह कोरोना से जीतने के लिए जोश से भर सकें।वहीं, बी प्राक ने भी विज से ऐसा गाना जरूर बनाने की बात कही है।
*FacebookTwitterWhatsAppShare, www.haryanabulletinnews.com*
April 28, 2021

राज्य सरकार ने 101 मौतें बताईं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल से 350 चिताएं जलीं, गुड़गांव में कोविड प्रोटोकॉल से 85 संस्कार हुए

राज्य सरकार ने 101 मौतें बताईं, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल से 350 चिताएं जलीं, गुड़गांव में कोविड प्रोटोकॉल से 85 संस्कार हुए


गुरुग्राम :  प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें इस समय गुड़गांव में हो रही हैं। मंगलवार को वहां 85 दाह संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से हुए, सरकारी आंकड़ों में 10 मौतें बताई हैं।

9 जिलों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड फुल; विज बोले- दिल्ली के मरीज अम्बाला तक आ रहे हैं

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 11,919 नए मरीज मिले। 7,184 मरीज ठीक हुए हैं। अब सक्रिय मरीज 86,102 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में मरीजों की 101 मौतें दिखाई हैं। लेकिन दैनिक भास्कर ने श्मशान घाटों में हुए संस्कारों के आंकड़े जुटाए तो पता चला कि कोविड प्रोटाेकॉल से 350 दाह संस्कार किए गए। वहीं, गंभीर मरीज बढ़ने से 9 जिलों- गुड़गांव, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हिसार, रोहतक, कैथल में वेंटिलेटर-ऑक्सीजन बेड फुल हो चुके हैं।
यहां बेड खाली होने पर ही नए मरीज को भर्ती किया जा रहा है। वरना वापस लौटा दिए जाते हैं। मरीजों को लेकर परिजन अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। अस्पताल संचालकों का कहना है कि ऑक्सीजन समय पर न मिलने से सांसें अटकी रहती हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि गुड़गांव-फरीदाबाद में 70% मरीज दिल्ली से आए हैं। अब रोहतक, करनाल, अम्बाला तक भी दिल्ली के मरीज आ रहे हैं। सभी डीसी को अतिरिक्त बेड की व्यवस्था के लिए कहा है।

मौतों की संख्या 4 हजार पार

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में मृतकों की संख्या 4047 हो गई है।

प्रदेश के 17 जिलों में मंगलवार को 200 से 3600 तक नए संक्रमित मिले।

सक्रिय मरीज अब तक मिले कुल संक्रमितों का 19.14% हो गए हैं।

मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 25.2% रहा। रिकवरी दर गिरकर 79.96% रह गई है।

कुल 4,49,848 में से 3,59,699 मरीज ठीक हुए।

*कोरोना से जंग में बड़े फैसले
सख्ती: सभी जिलों में धारा 144 के निर्देश*

केंद्र ने संक्रमण रोकने के लिए बड़े कंटेनमेंट जोन बनाकर लॉकडाउन जैसी सख्ती करने के निर्देश दिए थे।

14 जिलों में 49 कंटेनमेंट जोन बना लॉकडाउन जैसी सख्ती की।

अम्बाला में 7 बड़े कंटेनमेंट जोन बनाए गए, पर सख्ती नहीं की गई।

कई जिलों में पुरानी गाइडलाइंस से ही एक घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया, वो भी सिर्फ कागजों में हैं।

सरकार ने सभी डीसी को जिलों में धारा 144 लगाने के निर्देश दिए।

*तैयारी: ऑक्सीजन का लाइसेंस 24 घंटे में देंगे*

विज बोले- ऑक्सीजन विदेशों से भी मंगवाएंगे। ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड जैसी जरूरतों की लिस्ट मांगी।

उद्योगों को मेडिकल ऑक्सीजन लाइसेंस 24 घंटे में दिए जाएंगे।

कोरोना से जंग के लिए जिलों को 9.40 करोड़ रु. जारी किए।

राज्य महिला आयोग ने सुनवाई स्थगित कर दी है। आपतकालीन मामलों की वीसी से सुनवाई होगी।

होम आइसोलेट मरीजों के लिए डॉक्टरों के नंबर छपवाए जाएंगे।
*विज बोले- जरूरत पर अतिरिक्त श्मशान बनाएं*
विज ने यह भी निर्देश दिए कि जिन मरीजों की मौत हो रही है, उनका दाह संस्कार उसी दिन कोरोना प्रोटोकॉल से कराया जाए। इसके लिए अतिरिक्त शमशान भूमि का भी आवश्यकता अनुसार चयन कर लिया जाए। डीसी जिला स्तरीय कोविड निगरानी समिति का गठन करें। उनमें विभिन्न विभागों सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भी शामिल किए जाएं।
मौत के आंकड़े छिपाने पर सीएम बोले- जिसकी मौत हो गई, वह हमारे शोर मचाने से जीवित तो होता नहीं
पत्रकार ने सवाल पूछा - प्रशासन मौतों के सही आंकड़े जारी नहीं कर रहा है।
*मुख्यमंत्री का जवाब*
इस संकट में हमें आंकड़ों के साथ नहीं खेलना है। सारा ध्यान राहत पहुंचाने पर होना चाहिए। जिसकी मौत हो गई है, वह हमारे शोर मचाने से वापस जीवित तो होता नहीं है। मौत कम हैं या ज्यादा, इस विवाद में पड़ने का कोई अर्थ नहीं है। (सीएम मनोहर लाल ने यह बयान 26 अप्रैल को रोहतक में दिया)
April 28, 2021

सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर केंद्र सरकार ने कहा, झूठ फैलाया जा रहा कि पहली लहर के बाद कुछ नहीं किया

सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर केंद्र सरकार ने कहा, झूठ फैलाया जा रहा कि पहली लहर के बाद कुछ नहीं किया


नई दिल्ली :  यह झूठ है कि कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद कोई कदम नहीं उठाया गया और सरकार दूसरी लहर से अनभिज्ञ बनी रही। अस्पतालों तक पर्याप्त आक्सीजन पहुंचाने और रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर यह बात कही है। देश में अचानक आक्सीजन की कमी पर भी सरकार ने पक्ष रखा है। सरकार ने कहा कि किसी भी देश में मेडिकल आक्सीजन असीमित नहीं हो सकती है। देश में उपलब्ध आक्सीजन सभी राज्यों को खासकर कोविड-19 के ज्यादा मामलों से जूझ रहे राज्यों को संतुलित तरीके से मुहैया कराई जा रही है। 
केंद्र सरकार ने अदालत में हलफनामा देकर गिनाए अब तक उठाए गए कदम
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के कारण उपलब्ध संसाधन के हिसाब से कुछ मुश्किल हुई, जिससे पेशेवर तरीके से निपटना होगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर 200 पन्नों के हफलनामे में कहा गया कि मेडिकल आक्सीजन की कमी से निपटने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय युद्ध स्तर पर 162 पीएसए (स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन उत्पादन के लिए अपनाई जाने वाली तकनीक) संयंत्र लगाने की प्रक्रिया में है। सरकार ने आक्सीजन संसाधन को जुटाने के लिए तमाम प्रयास शुरू कर दिए हैं और उपलब्ध सभी स्रोतों से और आक्सीजन हासिल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। 
दूसरी लहर में लोगों की तकलीफ को हल्के में लेने का आरोप गलत
हलफनामे में कुछ राज्यों में आक्सीजन की मांग और उत्पादन की स्थिति का भी उल्लेख किया गया है। महामारी के दौरान लोगों नागरिकों की परेशानियों और कष्टों को हल्के में लेने के आरोपों को भी केंद्र ने नकार दिया। सरकार ने कहा कि दिक्कतें दूर करने और जान के नुकसान को कम करने के लिए त्वरित, ठोस और समग्र कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार ने कहा है कि वह संक्रमण के अप्रत्याशित मामलों के बावजूद युद्ध स्तर पर इससे निपटने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, साथ ही कुछ न करने के झूठ से भी निपट रही है। 
हर जरूरी चीजों से लैस करने के लिए बेहद पेशेवर तरीके से कई कदम उठाए
हलफनामे में कहा गया, दिए गए तथ्यों से यह अदालत संतुष्ट होगी कि शुरुआत से मौजूदा गंभीर समय तक केंद्र सरकार ने महामारी के मामले में हर जरूरी चीजों से लैस करने के लिए बेहद पेशेवर तरीके से कई कदम उठाए हैं। संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान नागरिकों की परेशानियों और कष्ट को हल्के में नहीं लिया जा सकता और ना ही हल्के में लिया गया है।' केंद्र ने कहा कि रेमडेसिविर की मांग बढ़ने पर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने सात मैन्यूफैक्चरर्स की 22 मैन्यूफैक्चरिंग साइट को अनुमति के साथ 12 अप्रैल को तत्काल 31 अतिरिक्त मैन्यूफैक्चरिंग साइट को मंजूरी दी। सरकार ने कहा कि उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाया जा रहा है।
 
April 28, 2021

निजी अस्पताल में महिला को तड़पता छोड़कर फरार हुए डॉक्टर

निजी अस्पताल में महिला को तड़पता छोड़कर फरार हुए डॉक्टर


फतेहाबाद : (भट्टूकलां) मॉडल टाउन स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में बड़ी लापवारही का मामला सामने आया है। वेंटीलेटर आदि की सुविधा ना होने के बावजूद अस्पताल के बाहर तमाम सुविधाओं का बोर्ड लगाकर लोगों को गुमराह किया गया, जिस कारण आज कोरोना से पीड़ित एक मरीज की जान चली गई। सूचना पाकर डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमानए भट्टूकलां से एसएमओ डॉ. सुजाता बंसल व मेडिकल टीम मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें देखकर इस अस्पताल के डॉक्टर यहां से फरार हो गए। महिला को गंभीर हालत में फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया, जहां महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद की अग्रवाल कॉलोनी निवासी एक 69 वर्षीय महिला कोविड के चलते निजी अस्पताल फतेहाबाद में भर्ती थी, लेकिन आजकल चल रही ऑक्सीजन की कमी के चलते परिजनों ने भट्टू में पता करवाया तो जनता अस्पताल में वेंटीलेटर का बोर्ड लगा होने पर अस्पताल में पता किया गया। परिजनों के अनुसार यहां मौजूद कंपाऊडर ने हां भरी, जिस पर मरीज को आज सुबह फतेहाबाद से यहां ले आए, लेकिन यहां आकर पता चला कि यहां वेंटीलेटर की कोई सुविधा नहीं है। इस पर परिजनों ने सवाल जवाब किए। इतने में महिला की तबीयत बिगड़ गई। सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो चुका है और यहां कोई वेंटिलेटर की भी सुविधा नहीं है। मौके की नजाकत देखते हुए इस अस्पताल के डॉक्टर यहां से रफू चक्कर हो गए। मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को बचाने के लिए भरसक प्रयास किया और तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से फतेहाबाद के लिए रेफर किया लेकिन उक्त महिला ने फतेहाबाद अस्पताल में पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। अस्पताल की नर्स मेज के पीछे छुपी हुई मिली स्वास्थ्य विभाग की टीम में डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह, भट्टूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुजाता बंसल ने आते ही देखा कि महिला की हालत काफी नाजुक है और इस अस्पताल में कार्य करने वाले कंपाउंडर व नर्सें भी गायब है। उक्त महिला को स्ट्रेचर के माध्यम से एंबुलेंस में चढ़ाने के लिए जब अस्पताल के स्टाफ को आवाज लगाई तो मौके पर वहां कोई भी मौजूद नहीं मिला। सबसे दिलचस्प बात यह थी कि जब इस अस्पताल के डॉक्टर के कमरे को खोलकर देखा तो इस अस्पताल की तीन नर्सें डॉक्टर के ऑफिस में मेज के पीछे छुपी हुई मिली, जिन्हें डॉ. सुजाता बंसल ने बाहर निकाल कर उन्हें ग्लाउज आदि पहना कर उक्त महिला को स्ट्रेचर के माध्यम से एंबुलेंस में रखवाया और फतेहाबाद के लिए रवाना की लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि डाक्टर ने रुपये के लालच में यह काम किया है जो गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
April 28, 2021

5400 रु. के इंजेक्शन काे 35 हजार में बेचते थे

5400 रु. के इंजेक्शन काे 35 हजार में बेचते थे

 
पानीपत : *19 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ मेडिकल स्टाेर संचालक और 2 दाेस्त गिरफ्तार, 66.05 लाख रुपए में बेचने थे*

तीनाें आराेपी रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर महंगे दाम में बेच रहे थे।

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कारगर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का सीआईए-वन ने भंडाफाेड़ किया है। मंगलवार शाम करीब 5:45 बजे सेक्टर-18 में सरकारी काॅलेज के पीछे कार लेकर खड़े मेडिकल स्टाेर संचालक व उसके दाे दाेस्ताें काे गिरफ्तार कर उनसे 19 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं।

आराेपी 5400 रुपए के इंजेक्शन काे 35 हजार रुपए में बेच रहे थे। सभी इंजेक्शन 66.05 लाख रुपए में बेचने थे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीआईए वन प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि मामले में चड़ाऊ माेहल्ला कलंदर चाैक निवासी केशव उर्फ कन्नु पुत्र राजकुमार व उसके दाेस्त जलालपुर निवासी सुनील पुत्र चंद्र सिंह और कच्चा कैंप के गुरुनानकपुरा निवासी सुमित पुत्र कृष्णलाल चोपड़ा काे गिरफ्तार किया है। तीनाें आई-20 कार में 19 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ काॅलेज के पास ग्राहक के इंतजार में खड़े थे।

ग्राहक ने एक से डेढ़ घंटे में आने की बात कही थी। तभी मुखबिर ने पुलिस काे सूचना दे दी। सीआईए ने ड्रग कंट्राेल ऑफिसर काे फाेन कर माैके पर बुलाया। फिर दबिश देकर तीनाें आराेपियाें काे सरकारी काॅलेज के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। बुधवार काे उनकाे काेर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

ग्राहक के इंतजार में सरकारी काॅलेज के पास कार लेकर खड़े थे, मुखबिर की सूचना पर सीआईए-वन ने दी दबिश़
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि आराेपी केशव सनाैली राेड पर लाेटस अस्पताल के सामने जेएमडी नाम से मेडिकल स्टाेर चलाता है, जबकि सुनील सौंधापुर चाैक पर एक अस्पताल में लेब असिस्टेंट है। आराेपी सुमित भी एक अस्पताल में काम करता था, लेकिन इन दिनाें वह बेराेजगार था।

तीनाें मेडिकल लाइन से हैं, इसलिए उनकी जान पहचान थी। तीनाें आराेपी रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर महंगे दाम में बेच रहे थे। इंचार्ज ने कहा कि आराेपी एक इंजेक्शन काे 35 हजार रुपए में बेच रहे थे। अब इस कालाबाजारी में और काैन-काैन लाेग शामिल हैं, इसकाे लेकर पूछताछ की जा रही है।
April 28, 2021

जीजेयू ने एक मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया

जीजेयू ने एक मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित किया

 हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के संबद्ध कॉलेजों के यूजी के पांचवें सेमेस्टर और पीजी पाठ्यक्रमों के तीसरे सेमेस्टर की एक मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब ये परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से होंगी। नई डेटशीट की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों, कुलसचिव, डीन ऑफ कॉलेजिज, परीक्षा नियंत्रक और मैथेमेटिक्स विभाग के शिक्षक प्रो. कुलदीप बंसल ने भाग लिया। इस बैठक में एक मई से होने वाली परीक्षाओं के संचालन तथा सम सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने बारे चर्चा हुई। 

विस्तृत विचार-विमर्श करने और कोविड महामारी की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सम्बद्ध महाविद्यालयों के यूजी के पांचवें सेमेस्टर और पीजी पाठ्यक्रमों के तीसरे सेमेस्टर की एक मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। परीक्षाओं के लिए नई डेट शीट की घोषणा जल्द की जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने यूजी के पांचवें सेमेस्टर और पीजी पाठ्यक्रमों के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन माध्यम विकल्प दिया था, ऐसे परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से 29 अप्रैल को ऑनलाइन विकल्प चुन सकेंगेे। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि सम्बद्ध महाविद्यालयों के पीजी पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर की तथा यूजी पाठ्यक्रमों के दूसरे व चौथे सेमेस्टर की ऑनलाइन कक्षाएं एक मई से शुरू होंगी, जिनकी परीक्षाएं जुलाई/अगस्त में सम सेमेस्टर की परीक्षाओं से पहले आयोजित की जाएंगी।
April 28, 2021

हरियाणा राज्य महिला आयोग में अब सीधी सुनवाई स्थगित

हरियाणा राज्य महिला आयोग में अब सीधी सुनवाई स्थगित

चंडीगढ : कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और चुनौतीपूर्ण माहौल में राज्य महिला आयोग ने भी सीधी सुनवाई बंद कर दी है।राज्य में चल रही महामारी के कारण करोना मामलों की बढ़ती संख्या और इस तथ्य के मद्देनजर हरियाणा राज्य महिला आयोग की ओऱ से इस संबंध में मंगलवार को एक सूचना भी जारी कर दी गई है। आयोग में सीधी डीलिंग और संपर्क पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। आयोग की ओर से जारी आदेशों में आयोग में आए मामलों की सुनवाई तत्काल प्रभाव से रद् कर दी गई है। सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों को भविष्य की तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है और संबंधित पक्षों और अधिकारियों को ईमेल द्वारा सूचनार्थ भेज दिया जाएगा। जिन मामलों में तत्काल, त्वरित आपात सुनवाई की आवश्यकता है, उन सभी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ज़ूम, गूगल प्ले, और अन्य ऑनलाइन मैकेनिज्म के माध्यम से सुना जाएगा l इस संबंध में सभी को सूचना भेज दी गई है। सामान्य जनता, पीड़ित व्यक्ति, शिकायतकर्ता, प्रतिवादी सभी से आयोग की ओऱ से अपील की गई है कि बहुत ज्यादा आवश्यक होने की सूरत में ही महिला आयोग के दफ्तर या परिसर में आएं बल्कि डिजीटली संपर्क करे।
April 28, 2021

विधायक मिड्डा ने सरकारी अस्पताल में लिया सुविधाओं का जायजा

विधायक मिड्डा ने सरकारी अस्पताल में लिया सुविधाओं का जायजा
जींद : (आरती शर्मा ) मंगलवार को जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण लाल मिड्ढा ने सामान्य अस्पताल में कोरोना महामारी के चलते सुविधाओं का जायजा लिया तथा डॉक्टरों को आ रही समस्याओं को जाना। गौरतलब है कि आज सुबह ही जींद के विधायक सामान्य अस्पताल पहुंच गए थे तथा अस्पताल में ऑक्सीजन गैस वेंटिलेटर तथा इमरजेंसी बेड की स्थिति का जायजा लिया जींद के सीएमओ डॉ मंजीत सिंह तथा उनकी पूरी टीम विधायक के साथ रहे विधायक ने स्थिति का जायजा लेने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जींद की जनता से मेरी अपील है की पैनिक ना हो जींद में प्रदेश सरकार तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। आज ऑक्सीजन गैस की पर्याप्त मात्रा हमारे पास उपलब्ध है तथा करो ना मरीजों की बढ़ती संख्या को मद्देनजर रखते हुए करोना मरीजों को दवाई उपलब्ध हो उसके लिए एक अलग काउंटर आज स्थापित कर दिया गया है तथा बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है । इसके बाद विधायक ने स्वयं भी वैक्सीन का टीकाकरण करवाया तथा अपने पूरे स्टाफ को भी वैक्सीन का टीकाकरण करवाया, जिसमें उनके निजी सचिव मोहित शर्मा, उनके निजी सुरक्षाकर्मी हेड कांस्टेबल पवन कुमार चालक हैप्पी सिंह तथा कार्यालय में काम करने वाले प्रदीप कुमार, संदीप नहरा शामिल हैं। विधायक ने जनता से अपील की जनता सहयोग करें ज्यादा से ज्यादा घरों में रहें तथा वैक्सीनेशन करवाने का कष्ट करें। इस महामारी के खिलाफ हम जारी जंग में अवश्य जीत हासिल करेंगे।
April 28, 2021

हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
सिरसा : जिला के चोपटा थाना में तैनात एक हेड कांस्टेबल को विजिलेंस टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी पुलिस कर्मी ने एक अन्य पुलिस कर्मचारी से ही एक मामले को रफा-दफा करने की एवज में रिश्वत ली। जानकारी के अनुसार पीड़ित पुलिस कर्मी शमशेर सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ एक व्यक्ति ने चरित्र हनन के उद्देश्य से चोपटा में झूठी शिकायत दी थी। शिकायत को लेकर चोपटा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजबीर उस पर रिश्वत का दबाब बना रहा था। राजबीर को उसने पहले 20 हजार रुपये दिए थे। लेकिन अब वह डीएसपी के नाम पर 15 हजार की रिश्वत मांग रहा था। उसने विजिलेंस को शिकायत दी। मंगलवार को शमशेर सिंह दस हजार रुपये की रिश्वत देने आरोपी राजबीर को देने के लिए गया तो विजिलेंस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि शिकायत मिली थी। जिसके बाद प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ छापा मारा गया। आरोपी हेड कांस्टेबल राजबीर को पकड़ा गया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Tuesday, April 27, 2021

April 27, 2021

हरियाणा में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, नोडल अधिकारी, ड्रग कंट्रोलर नियुक्त, फोन नंबर हुए जारी

हरियाणा में ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, नोडल अधिकारी,  ड्रग कंट्रोलर नियुक्त, फोन नंबर हुए जारी   

रोहतक : हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना के मरीज़ो के लिए ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए सभी जिलों में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तर पर कोरोना नोडल अधिकारियों या जिला ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों को नियुक्त कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए, एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ऑक्सीजन के वितरण में असमानता, इसकी अनुपलब्धता या आपूर्ति के संबंध में कोई अन्य समस्या हो तो जिला ड्रग कंट्रोलर अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।
No.    जिला    अधिकारी का नाम    संपर्क नंबर
1    अंबाला            डॉ. सुखप्रीत        7988887223
2    भिवानी           हेमंत ग्रोवर          9416404474
3  चरखी दादरी      हेमंत ग्रोवर          9416404474
4    फरीदाबाद       संदीप गेहलान     9416221516
5    फतेहाबाद        रजनीश              8059822277
6    गुरुग्राम           अमनदीप           9999011121
7   हिसार              सुरेश चौधरी        9992415601
8    जींद               मनदीप मान        7404013222
9   झज्जर            संदीप हुड्डा         9017391105
10    कैथल           मनदीप मान       7404013222
11    करनाल         परजिंदर सिंह      9466188333
12   कुरुक्षेत्र           रितु                    9258200008
13   नूह                दिनेश राणा          9416090341
14    महेंद्रगढ़        हेमंत ग्रोवर          9416404474
15    पानीपत         विजय राजे          9992014218
16    पंचकुला         प्रवीण कुमार       8685036908
17    पलवल           कृष्ण कुमार        9911174374
18   रेवाड़ी              अमनदीप            9999011121
19    रोहतक          मनदीप मान        7404013222
20    सिरसा           रजनीश              8059822277
21    सोनीपत        संदीप हुड्डा          9017391105
22    यमुनानगर    प्रवीण कुमार         8685036908
April 27, 2021

पुलिस कर्मचारियों के लिए पुलिस लाईन जीन्द में कम से कम 25 बैड का अस्थाई हस्पताल (आईसोलेशन रूम) किया जाएगा तैयार - डीआईजी ओ.पी. नरवाल

पुलिस कर्मचारियों के लिए पुलिस लाईन जीन्द में कम से कम 25 बैड का अस्थाई हस्पताल (आईसोलेशन रूम) किया जाएगा तैयार - डीआईजी ओ.पी. नरवाल

*रोज करें थानों को सैनेटाईज, 6 बजे के बाद कोई घूमता नजर आये तो तुरन्त करें चालान, मजबूर को तंग ना करें - डी.आई.जी. ओम प्रकाश नरवाल।*

*पुलिस अधीक्षक कार्यालय जीन्द में हुई मिटींग, कोरोना गाईडलाईन की पालना करवाने के दिये निर्देश।*

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) *जीन्द पुलिस अधीक्षक डी.आई.जी श्री ओम प्रकाश नरवाल* ने सोमवार को अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान सभी उप पुलिस अधीक्षक, सभी थाना प्रभारी व अन्य शाखा ईन्चार्ज मौजूद रहे। डीआईजी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कोरोना की दुसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित कराएं। गाईडलाईन की पालना ना करने करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। इस बैठक में कोरोना के बढते मामलो को देखते हुए वैक्सीनेशन बारे पुलिस अधीकारियों को प्ररित किया।   

उन्होने पुलिस लाईन जीन्द में एक अस्थाई हस्पताल (आईसोलेशन रूम) बनाने बारे आदेश दिये जिसमें कम से कम 25 बैड लगायें जाएगंे। प्रत्येक बैड पर अलग-अलग पानी की बोतल, चाय, खाना व आवश्यकता अनुसार दवाईयां उपलब्ध होंगी। संक्रमित कर्मचारियों के लिए गर्म पानी व काढा पिलाने का भी बैड पर ही किया जाएगा।
उन्होने कहा कि पुलिस कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण काफी बढ रहा है, पीछले वर्ष आप सभी के द्वारा काफी सावधानियां पुलिस थानों व चैकियों में बरती गई थी जिन्हे अब दौबारा से प्रयोग में लाने की आवश्यकता है। उन्होने आदेश दिए कि प्रत्येक थाना में एन्ट्री गेट पर एक रिस्ैप्शन डैस्क बनाए जहां पर सैनेटाईजर रखा जाये व वही पर शिकायतकर्ता से शिकायत प्राप्त करके उस पर तुरन्त कार्यवाही हो आॅनलाईन शिकायतों पर जोर दें ताकि अनावश्यक संपर्क में ना आकर संक्रमण फैलाने से बचा जा सके। कोई भी कर्मचारी जब भी किसी मौका पर, कोर्ट में या हस्पताल आदी से आता है तो उसके मुंह-हाथ धोने का इंतजाम और वर्दी इत्यादी बदलने का इन्ताजाम बाहर ही हो। जिला पुलिस कार्यालय व सभी थानों में भाप लेने वाले यन्त्र लगाये गए हैं व सभी जवानों को आदेश दिये गये है कि वे थानों में ही रहे बेवजह बसों में सफर करने से बचें। दिन में दो बार थानों को सैनेटाइज करें। जिन कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाए है तुरन्त वैक्सीन लगवाएं। सभी जवान टेस्टिंग आवश्य करवाएं। सभी थानों में तापमापी यन्त्र आवश्यक रखें इसके अलावा प्रत्येक थाने में आक्सीमीटर रखें व जवानों का आक्सीजन लेवल चैक करते रहें।
उन्होने कहा कि होटल, ढाबों, धर्मशाला मैरिज पैलेस आदी को लगातार चैक करें यदी कोई कोविड की गाईडलाईन की पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करें। शहर व कस्बों में दुकानदारों से सम्पर्क करके दुकान के बाहर दो गज की दुरी पर निशान लगवाएं ताकि लोग एक दुसरे के पास ना खडे हों, सायं 6 बजे बाद जिन दुकानों को बंद करने के आदेश है वे दुकान खुली ना रहे, किसी मजबूर व्यक्ति को पेरशान ना करें। जिन हस्पतालों मे कोविड का ईलाज होता है वहां पर एक-एक पीसीआर तैनात करें वहां भीड इक्कठा ना होने दें। आक्सीजन की कालाबाजारी होने से रोकने का प्रयास करे। 


इस मौके पर उन्होने कहा कि आम जनता को बताये कि *पुलिस महानिदेशक हरियाणा* द्वारा कोविड-19 की वर्तमान स्थिति के बीच आॅक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसविर इन्जेक्शन और अन्य जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी की रोकथाम के लिए हैल्पलाईन नम्बर (मोबाईल नम्बर 7087089947 और टोल फ्री नम्बर 18001801314) जारी किए हैं इन नम्बरों पर नागरिक किसी भी प्रकार की सूचना सांझा कर सकते हैं।
April 27, 2021

बायोमेट्रिक की जगह मैनुअल से कराया जाए राशन वितरण

बायोमेट्रिक की जगह मैनुअल  से कराया जाए राशन वितरण

-कोरोना संक्रमण के विस्तार से आशंकित राशन डिपो धारकों ने डीसी की मार्फत सीएम को भेजा पत्र
जींद : (आरती शर्मा ) हरियाणा का राशन डिपो धारक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उसे मुख्य खतरा बायोमेट्रिक मशीन से होने वाला संक्रमण विस्तार का है। इस आशंका को लेकर मंगलवार को जिला राशन डिपो धारक एसोसिएशन ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जिले के डिपो धारकों की ओर से जिला प्रधान मुकेश निडानी ने कहा कि अगर एक व्यक्ति या खुद राशन डिपो धारक इस महामारी से पीड़ित हुआ तो सभी के लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में जब तक यह महामारी नियंत्रण में नहीं होती तब तक पोस मशीन को बायोमेट्रिक की जगह पर मैनुअल माध्यम से राशन वितरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने राशन डीलर को 50 लाख रुपए बीमा राशि योजना लागू की है। उसी तर्ज पर हरियाणा सरकार भी ₹50 लाख की बीमा राशि लागू करे ताकि जान गवां देने वाले डिपो धारक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
पत्र में मुकेश निडानी ने कहा कि आज पूरे देश व प्रदेश में कोरोना का कहर चरम पर है जिसके चलते जनता की सेवा हर मानव का कर्तव्य बन जाता है। इस श्रेणी में हरियाणा के 9 हज़ार राशन डिपो धारक भी आते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि राशन डिपो धारकों ने पिछले वर्ष भी लगातार कोरोना महामारी काल में अपनी सेवा पूरी निष्ठा व लगन से दी थी और आज जब कारोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैल रही है, इसमें भी राशन डिपो धारक अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता को राशन पहुंचाने की सेवा दे रहे हैं। कोरोनो महामारी को देखते हुए डिपो धारकों ने आग्रह किया कि हरियाणा का राशन डिपो धारक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसमें मुख्य खतरा बायोमेट्रिक मशीन से होने वाला संक्रमण विस्तार का है। अगर एक व्यक्ति या खुद राशन डिपो धारक इस महामारी से पीड़ित हुआ तो सभी के लिए खतरा बन सकता है तो आप से निवेदन है कि जब तक यह महामारी नियंत्रण में नहीं होती तब तक पोस मशीन को बायोमेट्रिक की जगह पर मैनुअल माध्यम से राशन वितरण करवाया जाए। राजस्थान सरकार की तर्ज पर राशन डीलर को 50 लाख रुपए बीमा राशि का लाभ दिया जाना चाहिए, ताकि जान गवां देने वाले डिपो धारक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
April 27, 2021

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : रेलवे ने रद्द कर दी ये ट्रेनें 

नई दिल्ली : कम यात्री संख्या के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल ने करीब 40 रेलसेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दी हैं। इनमें नारनौल ट्रैक से रेवाड़ी-फुलेरा के बीच चलने वाली दो रेल सेवाएं भी शामिल हैं। जबकि इस ट्रैक पर दोपहर को सवा तीन बजे रेवाड़ी को जाने वाली एवं रेवाड़ी से शाम पौने आठ बजे नारनौल पहुंचने वाली पैसेंजर गाड़ी को फिलहाल जारी रखा गया है। बीकानेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण 40 रेल सेवाओं को अगले आदेश तक रद्द किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09703/04 सीकर-लोहारू, 28 अप्रैल से, 09728 रेवाड़ी-सीकर 27 से तथा 28 अप्रैल से 09727 सीकर-रेवाड़ी सहित कुल 40 रेल सेवाएं अग्रिम आदेशों तक रद्द रहेंगी। 
उत्तर परिश्चम रेलवे के उपमहाप्रबंधक सामान्य एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रेलवे द्वारा कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा कम यात्री भार के कारण कुछ रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल करीब 40 रेल सेवाओं को रद्द किया गया है, जिनमें से रेवाड़ी-फुलेरा के मध्य चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों को रद्द किए जाने की पुष्टि नारनौल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मुनीश भार्गव ने भी की है। भार्गव ने बताया कि गाड़ी संख्या 09723 फुलेरा-रेवाड़ी को 27 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक रद्द किया गया है। इसी प्रकार 09724 रेवाड़ी-फुलेरा भी अब अगले आदेशों तक रद्द कर दी गई है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 09735 फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल व गाड़ी संख्या 09736 रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेनें 27 अप्रैल से इस ट्रैक पर बंद कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेनें हाल ही में 11 व 13 अप्रैल से चालू की गई थी और गत 22 मार्च 2020 से लगातार एक साल से बंद ही थी। कोरोना के हालात सामान्य होने पर महज एक पखवाड़ा पहले ही इनका संचालन किया गया था, लेकिन अब कोरोना के कारण हालात पुन: बिगड़ने एवं सवारी संख्या कम होने पर यह कठोर निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जान है तो जहान है। इसी को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अब जब भी हालात सामान्य होंगे, तब इन ट्रेनों का पुन: संचालन संभव हो सकेगा। Also Read - अमानवीय : पुलिस ने रोकी गाड़ी, ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार कोविड-19 की नई परिस्थितियों के चलते भिवानी से मथुरा को आने-जाने वाली ट्रेन संख्या 04725 व 04726 को भी आगामी आदेशों तक रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 04733 व 04734 जो रेवाड़ी-श्रीगंगानगर को आती-जाती थी, को भी रद्द कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 09727-28 सीकर-रेवाड़ी को आती-जाती थी, को भी रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की ट्रेनें भी शिकार हो गई हैं और इस कारण इनका आवागमन भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि जयपुर मंडल के अधीन चलने वाली गाडि़यां कम यात्री संख्या के चलते रद्द करनी पड़ी हैं। भविष्य में हालात जब भी ठीक होंगे, तब नए आदेश आने पर इन गाडि़यों का पुन: संचालन किया जाएगा।
April 27, 2021

कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता,

कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को मिलेगी वैक्सीनेशन में प्राथमिकता,

पानीपत : देशभर में एक मई से 18 से अधिक आयु के सभी का कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसको लेकर पानीपत स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को तैयारी शुरू की। कोविन और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी। पानीपत में अब तक करीब सवा लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। अब 18 से अधिक आयु वाले करीब 9 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जाना है।

देशभर में 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को एक मई से कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया गया है। पानीपत की कुल आबादी करीब 14 लाख है। इसमें से सवा लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। एक मई से 18+ के वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने बैठक की।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी ने बताया कि पानीपत में 18 वर्ष से अधिक लोगों की संख्या करीब 9 लाख है। एक मई से 18+ का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। इसके लिए लोगों को कोविन और आरोग्य सेतू एप पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन कराने वालों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता दी जाएगी।

अब मेन्यूफेक्चर से वैक्सीन खरीदेंगे प्राइवेट अस्पताल
पानीपत में कुल 44 निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीनेशन की अनुमति प्रदान की गई थी। अभी तक निजी अस्पतालों को सरकार की ओर से ही वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन अब निजी अस्पतालों को खुद ही मेन्यूफेक्चर कंपनी से वैक्सीन खरीदनी होगी। प्राइवेट अस्पतान में कोविड वैक्सीन की एक डोज के लिए 612 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जबकि, सिविल अस्पताल कोरोना वैक्सीनेशन नि:शुल्क किया जाएगा।

*रिफिल किए गए सिविल अस्पताल के 98 ऑक्सीजन सिलेंडर*
देशभर से ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर खबरें आ रही हैं। पानीपत से 10 मिट्रिक टन ऑक्सीजन का टैंकर गायब भी हो चुका है। ऐसे में सिविल अस्पताल ने ऑक्सीजन को लेकर तैयारी की है। सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन का 600 किलोलीटर का टैंक हैं। जिससे सीधे बेड पर सप्लाई होती है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन के 30 बड़े और 68 छोटे सिलेंडर रिफिल कराए हैं।

*18+ के वैक्सीनेशन को मिली डोज*
18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वक्सीनेशन के लिए पानीपत स्वास्थ्य विभाग को डोज मिली हैं। नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पाशी ने बताया कि पानीपत को मंगलवार को कोवीशील्ड के 10 हजार और को-वैक्सीन की 5 हजार डोज प्राप्त हुई है।
April 27, 2021

अभय चौटाला ने सत्ता में बैठे लोगों को बताया मौत का सौदागर

अभय चौटाला ने सत्ता में बैठे लोगों को बताया मौत का सौदागर

सिरसा : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के प्रति समय रहते नहीं चेती और उसकी गलत नीतियों का खमियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। वे मंगलवार को जिले के गांव गुडियाखेड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में 800 वैक्सीन आई थी जिसे दिल्ली में कालाबाजारी में बेच दिया गया क्योंकि सीएमओ सिरसा ने इस वैक्सीन के समाप्त होने की बात कही थी। इनेलो नेता ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को केवल धन से प्यार है और जनता के दुख-तकलीफों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। सत्ता में बैठे लोगों को मौत का सौदागर बताते हुए इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता ऑक्सीजन के लिए तड़प रही है और मुख्यमंत्री अब इसका प्रबंध करने में लगे हैं।
उन्होंने राजकीय व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री दावा कर रहे हैं कि रोहतक पीजीआई में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए एक हजार बैड का प्रबंध किया गया है जबकि पीजीआई रोहतक प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि उनके पास संक्रमितों के उपचार के लिए बैड आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं है, ऐसे में कहा जा सकता है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि यदि पीजीआई रोहतक में ही स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं तो हरियाणा के अन्य अस्पतालों का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां क्या स्थिति होगी?  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश की जनता को मरने के लिए राम भरोसे छोड़ दिया है। इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से न निभाने के लिए इस्तीफा देते हुए प्रदेशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल भी पीएम नरेंद्र मोदी की तरह केवल भाषण देना जानते हैं और वास्तविकता को जानने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का किसान, मजदूर व आढ़ती पूरी तरह से सरकार की गलत नीतियों की भेंट चढ़ गए हैं क्योंकि न तो किसानों की फसल की खरीद हो रही है और न ही 48 घंटे में उनके खातों में फसल की पेमेंट ही आ रही है। कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए और उसे भाजपा की बी टीम बताते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वह आमजन की समस्याओं को प्रदेश के राज्यपाल के पास ले जाने की बजाए केवल अखबारी बयानबाजी तक ही सीमित हो गई है। 
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष उन्होंने स्थानीय शासन को कोरोना की स्थिति में आमजन की मदद के लिए जेसीडी विद्यापीठ में 100 बैड का अस्पताल सहायतास्वरूप दिया था और इस बार भी उन्होंने प्रशासन को यह मदद देने के लिए पत्र लिखा है मगर शासन एवं प्रशासन इसमें भी राजनीति करने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जिस प्रकार कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में ज्यादा से ज्यादा चुनावी रैलियां करने वालों के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए, ठीक वैसे ही हरियाणा में भी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से न निभाने के लिए मुख्यमंत्री के खिलाफ भी केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने आरोप जड़ा कि सत्ता में बैठे नेता विदेश जाकर मौज लूट रहे हैं जबकि प्रदेश की जनता आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटक रही है। इनेलो नेता ने कहा कि बॉर्डर पर बैठे किसानों का आंदोलन समाप्त नहीं होगा और मई माह में किसानों की संख्या यहां पहले की अपेक्षा कई गुणा बढ़ेगी। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसानों और सरकार के बीच बातचीत का माध्यम बने तोमर की बात का कोई महत्व नहीं है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी जानी और उनका मौके पर ही समाधान भी किया। उन्होंने ग्रामीणों से पार्टी संगठन को पहले से भी ज्यादा मजबूत करने का आह्वान करते हुए इसकी नीतियों को प्रचारित करने की बात कही।
April 27, 2021

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की पीजी परीक्षाओं की Date Sheet, 17 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने जारी की पीजी परीक्षाओं की Date Sheet, 17 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निदेर्शानुसार विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने पीजी परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीजी परीक्षाएं 17 मई से शुरू होंगी।

उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों/संस्थानों के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और संबद्ध कॉलेजों/संस्थानों में संचालित किए जाने वाले कुछ पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को अंतिम रूप दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि परीक्षा किस मोड में होगी, यह परीक्षा शुरू होने के एक सप्ताह पहले बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में सभी संस्थानों को सूचित कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 17 मई से शुरू होने वाली परीक्षाओं में एमए दर्शन चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी जूलॉजी व एमएससी फोरेंसिक साइंस चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी भूगोल चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर व एमटेक अप्लाइड जियोलॉजी चैथा, छठा व आठवां सेमेस्टर, एमएससी भौतिकी, एमकॉम, एमएससी पर्यावरण विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर, एमए हिंदी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि जारी की गई डेटशीट में एमसीए चतुर्थ व छठा सेमेस्टर, एमएससी सॉफ्टवेयर चतुर्थ सेमेस्टर, एमए एवं एमएससी मॉस कम्यूनिकेशन चतुर्थ सेमेस्टर, बीटेक प्रिंटिंग, ग्राफिक्स एंड पैकेजिंग चतुर्थ, छठे व आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बीए एलएलबी के चतुर्थ, छठे, आठवें व नौंवे सेमेस्टर, एमएससी बायोटेक्नालाजी चतुर्थ सेमेस्टर, एमए राजनीति विज्ञान, एमए डिफेंस स्टडीज, एमएससी बॉटनी, एमए पंजाबी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, एमए अंग्रेजी, एमपीईडी व एमए योगा चतुर्थ सेमेस्टर, एमटीटीएम, एमए फाइन आर्ट्स व मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए) द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी बायोकैमेस्ट्री चतुर्थ सेमेस्टर, एमए संस्कृत चतुर्थ सेमेस्टर, एमए लोक प्रशासन चतुर्थ सेमेस्टर, एमए मनोविज्ञान, एमएससी गृह विज्ञान, एमएससी सांख्यिकी, एमए सोशल वर्क, बीएड स्पेशल एजुकेशन व एमए एजुकेशन के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं।
April 27, 2021

घर से चार लाख की नकदी व गहने लेकर फुर्र हुई विवाहिता, तीन माह पहले हुई थी

घर से चार लाख की नकदी व गहने लेकर फुर्र हुई विवाहिता, तीन माह पहले हुई थी

सिरसा : जिला के गांव कृपालपट्टी में नवविवाहिता चार लाख रुपये की नगदी, सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। चार लाख रुपये की नगदी प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए घर पर रखी थी। ऐलनाबाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर विवाहिता सहित आधा दर्जन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कृपालपट्टी निवासी रणवीर सिंह पुत्र गुरदेव सिंह की ओर से पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि 29 जनवरी 2021 को उसका विवाह कर्मजीत कौर पुत्री बब्बर सिंह निवासी राजगढ़ कुब्बा जिला भटिंडा के साथ हुआ था। उनका रिश्ता मंजीत सिंह निवासी मानसा ने करवाया था। दोनों ही तलाकशुदा है और दोनों का ही एक-एक बच्चा भी है। शादी के बाद कर्मजीत अपने 12-13 साल के बेटे के साथ ससुराल आई। उसने बताया कि विवाह में उसके परिवार ने 8 तौले सोने के जेवर, एक लाख रुपये कीमत के कपड़े व अन्य सामान दिया था। उसने बताया कि उसने ऐलनाबाद में एक प्लॉट लिया हुआ था, जिसकी रजिस्ट्री करवाने के लिए उसने आढ़ती से 4 लाख रुपये लिए थे।
बीती 22 फरवरी को वह ऐलनाबाद और परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने काम पर गए हुए थे। पीछे से आई-20 और इनोवा पर सवार होकर आए लोगों के साथ उसकी पत्नी कर्मजीत चार लाख रुपये की नगदी, सोने व चांदी के आभूषण तथा मोबाइल लेकर फुर्र हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कर्मजीत कौर, उसकी मां जीत कौर, मंजीत सिंह निवासी मानसा, चरणजीत सिंह, मलकीत सिंह, बलबीर सिंह, कुलविंद्र कौर निवासी तलवंडी मानसा के खिलाफ भादंसं की धारा 406, 34 के तहत मामला दर्जकर जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर अजय कुमार को सौंपा है।
April 27, 2021

ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही गाड़ी को रातभर चौकी में रखा, वक्त पर नहीं मिल पाने से गाजियाबाद में कोरोना मरीज की मौत

ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही गाड़ी को रातभर चौकी में रखा, वक्त पर नहीं मिल पाने से गाजियाबाद में कोरोना मरीज की मौत

जींद :  में पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जा रही गाड़ी को पकड़कर पुलिस ने रातभर चौकी में रखा। हालांकि उसने जरूरमंद कोरोना मरीज से फोन पर बात भी करवाई, लेकिन रौब के भूखे खाकी वालों ने एक न सुनी। सुबह बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया। आखिर नतीजा यह हुआ कि वक्त पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई और मरीज ने दम तोड़ दिया। यह अलग बात है कि पुलिस वाले इस तरह के आरोप से इन्कार भी करते नजर आ रहे हैं।

पंजाब के धुरी निवासी गुरप्रीत ने DIG ओम प्रकाश नरवाल को दी शिकायत में बताया कि वह धुरी के ट्रांसपोर्ट राजेंद्र सिंह के पास गाड़ी चालक का काम करता है। उनके ट्रांसपोर्ट के अकाउंटेंट राहुल गोयल का ससुर गाजियाबाद निवासी ललित मोहन कोरोना संक्रमित था और वह घर पर ही ऑक्सीजन सपोर्ट था। सोमवार को दिल्ली में ऑक्सीजन का सिलेंडर नहीं मिलने पर राहुल गोयल ने ट्रांसपोर्ट राजेंद्र सिंह को बताया कि रात को 3 बजे की ऑक्सीजन उनके पास है, इसलिए पंजाब से दो सिलेंडरों की व्यवस्था करके उसे दिल्ली के लिए रवाना किया था।

गाजियाबाद जा रही गाड़ी को जींद में गतौली चौकी के पास नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रात करीब 11 बजे रुकवा लिया। चालक को चौकी में बंद कर दिया। सुबह उसे नागरिक अस्पताल जींद में ले जाया गया। यहां से चालक को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया। आरोप यह है कि रात को गाड़ी के चालक ने कोरोना संक्रमित के पास वीडियो कॉल करके बात भी करवाई, लेकिन पुलिस कर्मियों का फिर भी दिल नहीं पसीजा। ऑक्सीजन नहीं मिलने से मंगलवार सुबह कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ दिया।
इसके बाद दोपहर में उसके रिश्तेदार संबंधित गाड़ी के चालक को साथ लेकर DIG से मिले। इन्होंने गतौली चौकी प्रभारी वीरेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। DIG ने इस मामले की जांच DSP-H पुष्पा खत्री को सौंप दी है।

उधर चौकी प्रभारी गतौली वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। वीरेंद्र सिंह ने कहा कि रात को पंजाब के नंबर की गाड़ी को रुकवाया गया। इसमें दो ऑक्सीजन सिलेंडर मिले। चालक मौके पर जरूरी कागजात नहीं दिखा पाया। बाद में उसने कागजात दिखा दिए तो उसे रात में ही छोड़ दिया गया था।
April 27, 2021

हरियाणा के सभी जिलों में धारा-144 लागू , प्रदेश सरकार ने काेरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया है

हरियाणा के सभी जिलों में धारा-144 लागू ,  प्रदेश सरकार ने काेरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यह फैसला लिया है

चंडीगढ़ :  प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से इस आशय के आदेश जारी करते हुए राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लगाई गई है। इसके पहले राज्य के चुनिंदा जिलों में धारा 144 लगी थी। इस संदर्भ में जिला उपायुक्तों को अपने अपने जिलों में माहौल को देखते हुए धारा 144 लगाने का आदेश दिया गया था। स्टेट क्राइसिस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस आशय के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं बैठक में पूरे राज्य के सभी जिलों 22 में पेट्रोलिंग बढ़ाने और प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराने का आदेश दिया गया है। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन चिन्हित करने की गति बढाने और इन जोनों में व्यवस्थाएँ व्यवस्थित करने की गति बढ़ाने को कहा गया है। 
 वहीं सरकार ने प्रधान सचिव, उद्योग और वाणिज्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड विजयेंद्र कुमार को राज्य में उचित ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी और समन्वय के लिए राज्य ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष हेतु नोडल अधिकारी के रूप में मनोनीत किया है। विजयेंद्र कुमार को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, सरकार ने राज्य ऑक्सीजन नियंत्रण कक्ष में तीन आईएएस और छह एचसीएस अधिकारियों की भी नियुक्ति की है ताकि राज्य में ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी और समन्वय में नोडल अधिकारी की सहायता की जा सके। आईएएस अधिकारियों में श्री अंशज सिंह, निदेशक, हाउसिंग फॉर ऑल, मुख्य प्रशासक, हाउसिंग बोर्ड, हरियाणा और विशेष सचिव आवास विभाग, सुशील सरवन, विशेष सचिव, वित्त विभाग और शक्ति सिंह, प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य सहकारी संघ चीनी मिल्स शुगरफेड भी शामिल हैं। एचसीएस अधिकारियों निर्मल नागर, संयुक्त परिवहन आयुक्त (सडक़ सुरक्षा), हरियाणा, सतिंदर सिवाच, उप-सचिव, सहकारिता विभाग, राजेश कोथ, उप-सचिव तकनीकी शिक्षा विभाग, अनिल कुमार दून, सचिव, हरियाणा विद्युत नियामक आयोग, पंचकूला, मयंक भारद्वाज, संयुक्त आबकारी और कराधान आयुक्त और मुकुंद, उप-सचिव,प्रशासनिक सुधार विभाग शामिल हैं।
April 27, 2021

सीएम आगमन से दाे घंटे पहले काेविड मरीजाें काे भर्ती करने की दी सूचना, रात तक गंभीर मरीजों की एंट्री नहीं

सीएम आगमन से दाे घंटे पहले काेविड मरीजाें काे भर्ती करने की दी सूचना, रात तक गंभीर मरीजों की एंट्री नहीं

रोहतक : जिले में एक दिन पहले पीजीआईएमएस में गंभीर मरीजों के एडमिशन रोक देने के बाद हरकत में आए सीएम मनोहर लाल सोमवार को व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए रोहतक  पीजीआईएमएस प्रवक्ता ने 12 बजकर 33 मिनट पर संदेश जारी किया कि अब पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में एक बार फिर से नए कोविड-19 के मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है।

कोविड-19 के मरीजों व संदिग्धों को ट्रामा सेंटर के भर्ती किया जा रहा है। इसके बाद जब सीएम को भी यही सूचना दी गई कि मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है, लेकिन शाम को एमएस ने बताया कि पीजीआईएमएस में अभी गंभीर मरीजों के लिए बेड उपलब्ध नहीं है।

यही बात हुई है कि अलग से ऑक्सीजन का कोटा मिलेगा, तभी बेड बढ़ा सकेंगे। फिलहाल जो बेड स्ट्रेंथ 350 की है, उसे ही जारी रखेंगे। नए बेड की व्यवस्था तभी शुरू करेंगे, जब ऑक्सीजन का पूरा प्रबंध हो जाएगा। हर एक-आध केस में एमरजेंसी लगती है तो उसे ले लेते हैं।
बुलेटिन में 6 मौत, संस्कार हुए 35 के सोमवार को जिले के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 6 लोगों की मौत दर्शाई गई है। जबकि श्मशान घाट में 35 लोगों के शवों को संस्कार किया गया है।

वहीं इस बारे में जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल से पूछा गया कि पीजीआईएमएस में रोजाना करीब 24 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है और पीजीआईएमएस प्रशासन किसी प्रकार के आंकड़े जारी नहीं कर रहा है।
इसी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार का यह संकट आया है, वह आंकड़ों के साथ खेलने का नहीं है। इस समय संक्रमित मरीजों को कैसे राहत पहुंचाई जाए, यह प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिसकी मौत हो गई है, हमारे शोर मचाने से वापस नहीं आने वाला नहीं है। हमारा यह फिलहाल हर संभव प्रयत्न है कि बाकी का जीवन कैसे बचाया जाए। इस महामारी का किसी को पता नहीं था। ऐसे में बचाव के लिए सबका सहयोग चाहिए।

एमएस पुष्पा दहिया बोलीं- ज्यादा ऑक्सीजन मिलने पर ही कर पाएंगे गंभीर मरीजों को भर्ती

निजी अस्पतालों की मॉनिटरिंग कर रहे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम प्रदेश स्तर पर निजी अस्पतालों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि निजी अस्पताल उनकी क्षमता से अधिक पेशेंट भर्ती ना कर सकें और लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई बनी रहे, इसकी कोशिश जारी है।

ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है वह सभी अपने घर में आइसोलेशन में रहे और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें एक स्वास्थ्य किट दी जा रही है, ताकि वे सभी घर पर अपना सही तरीके से ख्याल रख सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश के लोगों के साथ पूरा प्रशासन और प्रदेश की जनता स्वयं भी मिलकर कार्य करें ताकि हम सब मिलकर इस महामारी को हरा सके।
पुलिस सुरक्षा में लाएंगे ऑक्सीजन: ऑक्सीजन की बढ़ती मारामारी के बीच सोमवार सुबह राजस्थान के भिवाड़ी से 4 किलोलीटर ऑक्सीजन पहुंच गई, लेकिन अब हिसार से सिलेंडर भरकर नहीं आए हैं। इन सिलेंडर को पुलिस फोर्स के साथ हिसार में भेजा गया है।

करीब 300 सिलेंडर को हिसार से भरवाया जाएगा। मुख्यमंत्री से लिक्विड ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाए जाने की बात कही गई है। तीन ट्रक लगातार लिक्विड ऑक्सीजन टैंक 30 किलोलीटर को भर रहे हैं।

बाहरी जिलों व राज्यों का बढ़ा बोझ: पीजीआईएमएस ही नहीं रोहतक के अन्य प्राइवेट अस्पतालों में भी बाहर से मरीजों का लोड बढ़ता जा रहा है। रोहतक में पंजाब, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद व प्रदेश के जिलों से गंभीर मरीज आ रहे हैं।

हेल्थ विवि के कुलपति डॉ. ओपी कालरा ने बताया कि पीजीआईएमएस के 350 बेड में 11 आईसीयू हैं। इनमें वेंटिलेटर और मल्टी पैरा मॉनिटर की सुविधा भी है। रेमडिसिविर दवा आ चुकी है और अब टोसलीजुम्ब दवा को भी मंगवाने का ऑर्डर दे दिया गया है।

मरीजाें, ऑक्सीजन बेड व दवा की जानकारी ली

सीएम मनोहर लाल ने इससे पहले पीजीआईएमएस में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने संस्थान में उपचाराधीन मरीजों की सुविधाओं के बारे में भी हेल्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति से रिपोर्ट प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। साथ ही चिकित्सकों से ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता होने, आईसीयू व दवाइयों के बारे में जानकारी ली।