Breaking

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

राकेश टिकैत सहित 13 पर केस दर्ज, धारा-144 उल्लंघन करने का आरोप

राकेश टिकैत सहित 13 पर केस दर्ज, धारा-144 उल्लंघन करने का आरोप

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) नेता राकेश टिकैत और 12 अन्य के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
टिकैत और अन्य नेताओं ने शनिवार को अंबाला छावनी के पास एक गांव में महापंचायत को संबोधित किया था।
जिन अन्य किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें रतन मान सिंह, बलदेव सिंह और जसमेर सैनी शामिल हैं।
महामारी को रोकने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है, जिसमें चार या अधिक व्यक्तियों के जमावड़े को रोकने का प्रावधान है।
May 03, 2021

CBSE : नई नीति के तहत 10वीं का परिणाम तैयार करेंगे स्कूल

CBSE : नई नीति के तहत 10वीं का परिणाम तैयार करेंगे स्कूल

बहादुरगढ़ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) की नई गाइडलाइंस के अनुसार अब इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर स्कूल ही दसवीं के परीक्षार्थियों  का परिणाम तैयार करेंगे। स्कूलों द्वारा आयोजित इंटरनल असेस्मेंट, पीरियोडिक या यूनिट टेस्ट, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का औसत निकालकर फाइनल परिणाम तैयार किया जाएगा। स्कूल रिजल्ट तैयार कर सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और बोर्ड इसे जारी करेगा। महामारी के दौर में सीबीएसई ने देशभर के स्कूलों के लिए एक फार्मूला तैयार किया है। स्कूल के प्रिंसिपल व पांच भिन्न विषयों के शिक्षकों समेत एक परिणाम कमेटी बनेगी। जो स्कूल में हुए टेस्ट के आधार पर रिजल्ट तैयार करेगी। इस फार्मूले के तहत 10 अंक पीरियोडिक टेस्ट के, अर्धवार्षिक परीक्षा के 30 अंक और 40 अंक प्री-बोर्ड के होंगे। वहीं 20 अंक पहले की तरह इंटरनल असेस्मेंट के रहेंगे। सीबीएसई के अनुसार स्कूल के पिछले तीन साल के रिजल्ट औसत से दो फीसद ऊपर-नीचे ही रिजल्ट होना चाहिए। विषयवार अंकों का औसत भी पिछले तीन सालों में मिले अंकों के आस-पास होना चाहिए। इसकी जांच के लिए सीबीएसई स्कूलों के रिकॉर्ड की जांच कर सकता है। सीबीएसई ने स्कूलों को पांच मई परिणाम कमेटी बनाते तथा 5 जून तक सभी छात्रों का रिजल्ट तैयार कर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ताकि सीबीएसई की ओर से 20 जून को 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सके।
May 03, 2021

मंडियों में नहीं होगी गेहूं की खरीद, ना ही गेट पास मिलेगा, देखें आदेश

मंडियों में नहीं होगी गेहूं की खरीद, ना ही गेट पास मिलेगा, देखें आदेश

 चंडीगढ़ : लाॅकडाउन के दौरान हरियाणा में सभी अनाज मंडियां भी बंद रहेंगी। इस दौरान किसानों से ना तो गेहूं की खरीद की जाएगी और ना ही किसानों को गेट पास जारी किए जाएंगे। सरकार ने किसानों से अपील की है कि इस महामारी से बचने के लिए घर में ही रहें और बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकले। बता दें कि 2 मई तक 83.53 लाख टन गेहूं की आमद प्रदेश की मंडियों में हो चुकी है और अब तक कुल 80.51 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। 2 मई तक लगभग 9270 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जा चुके है
May 03, 2021

सीएम फ्लाइंग ने पकड़े गेहूं से भरे यूपी नम्बर के तीन ट्रक

सीएम फ्लाइंग ने पकड़े गेहूं से भरे यूपी नम्बर के तीन ट्रक

-कट्टों में भरी गेहूं को ट्रॉलियों में किया जा रहा था खाली
-मार्केट कमेटी ने जुर्माना लगाकर छोड़ा 
जींद /सफीदों : सीएम फ्लाइंग ने रविवार सुबह छापामारी करके नगर के पानीपत रोड पर स्तिथ एक मंदिर के पास से उत्तर प्रदेश नंबर के 3 ट्रकों में कथित रूप से अवैध बिक्री के लिए लाई गई गेहूं को पकड़ा। सीएम फ्लाइंग के पास पिछले कुछ दिनों से सफीदों की नई अनाज मंडी में उत्तर प्रदेश से सस्ते भाव में गेहूं लाकर सरकारी रेट पर बिक्री किए जाने की गुप्त शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इन शिकायतों को लेकर सीएम फ्लाइंग का दस्ता सफीदों में सक्रिय था।
रविवार सुबह किसी ने दस्ते को गुप्त सूचना दी कि पानीपत रोड पर एक मंदिर के पास उत्तर प्रदेश नंबर के तीन ट्रक गेहूं के कट्टो से भरे खड़े हैं और गेहूं के कट्टों को ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में खाली करके नई मंडी की तरफ ले जाया जा रहा है। सूचना पाकर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और तीनों ट्रकों को मौके पर काबू कर लिया गया। मामले की सूचना फ्लाइंग ने मार्केट कमेटी सफीदों के अधिकारियों व सिटी थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर सिटी थाना प्रभारी अब्बास खान व मार्किट कमेटी की ओर से सुपरवाइजर मंजेश रोहिल्ला व सोमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और कार्यवाही शुरू की।
जब तक टीम मौके पर पहुंची तब तक तीन ट्रकों में से एक ट्रक का माल खाली करके ठिकाने लगा दिया जा चुका था और मजदूर अन्य दो ट्रकों का माल ट्रॉलियों में खाली कर रहे थे। टीम ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को रोका और ट्रक व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के ड्राइवरों से पूछताछ की। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के ड्राइवरों ने माना कि वह कुछ गेहूं नई अनाज मंडी में उतारकर आए हैं। मौके पर पहुंचे मंडी सुपरवाइजर मंजेश रोहिल्ला व सोमवीर सिंह ने आरोपियों से 38514 रुपए का जुर्माना वसूला। भले ही सीएम फ्लाइंग में इन ट्रकों को मशक्कत से पकड़ा हो लेकिन मार्केट कमेटी ने इन ट्रकों पर जुर्माना करके उन्हें छोड़ दिया। मौके पर आए मार्केट कमेटी के सुपरवाइजर मंजेश रोहिल्ला ने कहा कि यह गेहूं मंडी में बेचने के लिए नहीं बल्कि डेयरी मैं प्रयोग करने के लिए लाया गया था। नियमानुसार मार्केट कमेटी द्वारा जुर्माना वसूल कर लिया गया है।
May 03, 2021

दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, रखी यह मांग

दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र, रखी यह मांग

चंडीगढ़ : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला  ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतानारायणको पत्र लिखा है। जिसमें दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय वित्त मंत्री से निवेदन किया है कि ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर  पर लगने वाले जीएसटी को हटाया जाए। इसे टैक्स फ्री करने से लाखों लोगों को सुलभ उपचार मिल पायेगा।

Sunday, May 2, 2021

May 02, 2021

नंदीग्राम में आखिरकार ममता को बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने दी पटकनी, जानें कैसे

नंदीग्राम में आखिरकार ममता को बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने दी पटकनी, जानें कैसे
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में वोटों की गिनती देर सांय तक जारी है। बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाली नंदीग्राम में शुरू में मुकाबला सुवेंदु अधिकारी के पक्ष में दिखाई दे रहा था जबकि देर सांय ममता बनर्जी के पक्ष में चला गया पर आखिर में चेला सुवेंदु अधिकारी ने बाजी मार ही ली।
बता दें कि सुवेंदु अधिकारी टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं। वहीं ममता बनर्जी ने सुवेंदु को चुनौती देने के लिए अपनी भवानीपुर सीट छोडक़र नंदीग्राम को चुना था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि ममता को यहां से जीत का पूरा विश्वास था हालांकि देर सांय उनका यह विश्वास पूरी तरह से टूट गया है। सभी चुनावी पंडितों की नजर नंदीग्राम पर थी। बंगाल के दो सबसे कद्दावर नेता ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी यहां से आमने-सामने थे। बंगाल में सरकार हालांकि टीएमसी की बनती नजर आ रही है पर नंदीग्राम में हार-जीत का अलग महत्व है। ममता और सुवेंदु दोनों के लिए ही नंदीग्राम का मुकाबला नाक की लड़ाई बन गया है।
वहीं 14 राउंड की मतगणना के बाद ममता बनर्जी 2331 मतों से आगे निकल गई थी। वहीं 16 वें राउंड की मतगणना के बाद नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी 6 वोटों से आगे चले गए थे। मजेदार बात यह है कि ममता बनर्जी 17वें राउंड में फि र 820 वोटों से आगे निकली थी। इसके बाद राजनीति के मंजे हुए खिलाड़ी सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 1957 मतों से हरा ही दिया। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
May 02, 2021

किसान नेता गुरनाम चढूनी की कार हादसे की शिकार, बाद में ट्रक चालक को दी माफी

किसान नेता गुरनाम चढूनी की कार हादसे की शिकार, बाद में ट्रक चालक को दी माफी

चंडीगढ : संयुक्त किसान मोर्चा के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी की एसयूवी आज लुधियाना बाईपास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में किसान नेता की फोर्ड एंडेवर क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी।

जानकारी के अनुसार हरियाणा के किसान नेता की एसयूवी को एक टिप्पर ने पीछे से टक्कर मार दी। किसान नेता के काफिले में लगभग आधा दर्जन वाहन शामिल थे।

किसान नेता ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना के बारे में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है क्योंकि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि टिप्पर चालक ने दुर्घटना के लिए माफी मांग ली थी।
May 02, 2021

अस्पताल स्टाफ की लापरवाही : दूसरी जगह पहुंचा दिया कोरोना मरीज का शव, परिजनाें को मिली केवल अस्थियां

अस्पताल स्टाफ की लापरवाही : दूसरी जगह पहुंचा दिया कोरोना मरीज का शव, परिजनाें को मिली केवल अस्थियां

 फतेहाबाद :  स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में कोरोना के चलते जिंदगी की जंग हार चुके एक बुजुर्ग का शव गायब होने का समाचार है। इस मामले में मृतक बुजुर्ग श्रवण भाटिया के परिजनों ने नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री से कार्रवाई की मांग की है। शव गायब होने से अस्पताल प्रशासन में भी हडकंप मच गया। देर शाम इस मामले में पता चला कि नागरिक अस्पताल में ही स्टाफ की लापरवाही से डेडबॉडी बदल गई थी। पोस्टमार्टम के बाद श्रवण भाटिया का शव किसी और परिवार को दे दिया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब दूसरे परिवार ने अंतिम संस्कार के उपरांत श्रवण भाटिया की अस्थियां उसके परिवार को सौंप दी है।
May 02, 2021

सांसद पर डेरे की जमीन हड़पने का आरोप

सांसद पर डेरे की जमीन हड़पने का आरोप

चंडीगढ़ : मिशन एकता समिति की अध्यक्ष ने कहा- हरियाणा सीएम की शह पर सांसद ने डेरे की जमीन छीनी, जिसके बाद डेरा बाबा की मौत हुई।
हरियाणा के रोहतक जिले के एक डेरे में रहने वाला औघड़ बाबा राम कुमार नाथ का 29 अप्रैल को पहले हार्ट प्रॉब्लम और फिर कोरोना संक्रमण के चलते देहांत हो गया था, जिसके बाद डेरे के अनुयायियों को बाबा का अंतिम संस्कार करने के लिए बॉडी न देकर पुलिस ने स्वयं उनका संस्कार कर दिया था। बाबा के अनुयायी पुलिस व प्रशासन पर यह आरोप लगा रहे है। आज हरियाणा CM आवास के पास आकर बाबा के अनुयायियों ने हवन किया और मौत के तीसरे दिन जो तैय्या किया जाता वह किया । इस दौरान कई पुलिस के जवान वहां मौजूद थे।

इस बारे में मिशन एकता समिति की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कांता आलड़िया ने कहा कि उनके बाबा की मौत के बाद शव को उनके अनुयायियों को न सौंप कर प्रशासन और पुलिस ने जानबूझ कर आग के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि जो डेरे के बाबा होते है उनका अंतिम संस्कार नहीं किया जाता बल्कि उन्हें समाधि दी जाती है। इस प्रकरण को लेकर आज डेरे के लोग मुख्यमंत्री हरियाणा आवास के पास आकर बाबा की मौत के तीसरे दिन तैय्या कर हवन कर रहे थे।

कांता आलड़िया ने हरियाणा के एक बीजेपी सांसद पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्यमंत्री, DC और SP से मिल कर दलितों के डेरे पर कब्जा कर लिया है, जिस डेरे का मालिकाना हक और रजिस्ट्री दलित समाज के पास है। उन्होंने कहा कि जब उनके डेरे के बाबा रामकुमार नाथ का देहांत हुआ तो उन्हें और डेरे के लोगों को पुलिस ने पकड़ कर थाने में बंद कर दिया और झूठे मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी। उसके बाद पीछे से बाबा के शव को आग के हवाले कर दिया, जिससे दलित समाज के लोगों में भारी रोष है।

*सीबीआई जांच की मांग*

उन्होंने बताया कि आज मुख्यमंत्री निवास के पास अपने बाबा की मौत के तीसरे दिन आकर उनकी आत्मा की शांति के लिए हवन किया है और BJP के सांसद, DC और SP रोहतक के खिलाफ जांच करने की मांग की गई है। आज जब हरियाणा CM के चंडीगढ़ स्थित आवास के बाहर दलित समाज के लोग हवन कर रहे थे तो काफी संख्या में पुलिस वहां तैनात थी।

*समाधि बनाने दलित समाज की 5 हजार महिला पहुंचेंगी*

बाबा की मौत के 12 वें दिन रोहतक में जहां बाबा का डेरा था वहां पर अपने हाथों में ईंट व कस्सी लेकर अपने बाबा की समाधि बनाएगी और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा के देश में लाखों अनुयायी है जो मस्तनाथ मठ में बाबा की समाधि को बनाऐंगे।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में दलित समाज के लोग शोक सभा आयोजित करेंगे और डेरे की जमीन को जिन्होंने हड़पने की कोशिश की है उनके खिलाफ CBI की जांच की मांग करेंगे।
May 02, 2021

हरियाणा में 7 दिन का लॉकडाउन, जानिये क्या रहेगी पाबंदियां

हरियाणा में 7 दिन का लॉकडाउन, जानिये क्या रहेगी पाबंदियां


चंडीगढ : हरियाणा सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत राज्य में सात दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। गृह विभाग की तरफ से पूरे राज्य में सात दिन का लॉकडाुन लगान का फैसला लिया गया है। 3 मई सोमवार से लेकर सात दिन के लिए यह लॉकडाउन लगाया गया है।

आपदा प्रबंधन की राज्य कार्यकारी कमेटी के चेयरमैन हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि उक्त जिलों में सभी नागरिक घरों में ही रहें। किसी भी नागरिक को उक्त अवधि में पैदल या किसी वाहन से सडक़ पर या सार्वजनिक स्थान पर घूमने की अनुमति नहीं होगी।

उक्त निर्देशों में जिन व्यक्तियों और सेवाओं को छूट दी गई है उनमें ऐसे लोग जो लॉ एंड आर्डर या आपात सेवाओं में तैनात होंगे। इनमें म्यूनिसिपल सेवाएं, पुलिस, सेना/सीएपीएफ के वर्दीधारी कर्मचारी, स्वास्थ्य, बिजली, अग्नि शमन, मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मी, कोविड-19 के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस अवधि के दौरान पहचान पत्र दिखाकर इन्हें आने-जाने में छूट मिल सकेगी।

 
इसके अलावा, किसी परीक्षा में शामिल होने के लिए या परीक्षा में ड्यूटी आदि पर जाने वाले लोगो को भी एडमिट कार्ड/ पहचान पत्र दिखाकर आने-जाने में छूट रहेगी। आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे लोगों पर भी आने-जाने में कोई रोक नहीं होगी।

राज्य के अंदर व बाहर आवश्क वस्तुओं को ले जा रहे वाहनों पर भी कोई रोक नहीं होगी। ऐसे कार्यों में लगे वाहनों को पास उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये पास लोडिंग व अंलोडिंग के स्थानों की वैरीफिकेशन के बाद जारी होंगे।


 
नागरिक अस्पताल, पशु अस्पताल, सभी संबंधित मैडिकल सेवाएं, मैन्युफेक्चिरिंग और वितरण यूनिटस को भी छूट रहेगी यह सुविधा सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए लागू होगी इनमें डिस्पेंसरी, कैमिस्ट, फार्मेसी (जन औषधि केंद्र सहित) और मेडिकल उपकरण की दुकानें, लेबोरेट्री , फार्मा रिसर्च लैब, क्लिनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस आदि को काम करने की छूट रहेगी।
सभी स्वास्थ्यकर्मियों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, अस्पताल की सहायता के लिए आवश्यक सेवाओं के लिए आवागमन की अनुमति रहेगी। इसके अलावा, जिन अन्य आवश्यक वाणिज्यक एवं निजि सेवाओं को छूट रहेगी उनमें टेली कम्यूनिकेशन, इंटरनेट सेवाएं, प्रसारण एवं केबल सेवा, आईटी और आईटी संबंधी सेवाओं के अलावा, ई-कॉर्मस के माध्यम से आवश्क वस्तुओं की डिलीवरी को छूट रहेगी।

 इनमें भोजन, फार्मास्यूटिकल, मेडिकल उपकरण आदि की डिलीवरी शामिल हैं। पैट्रोल पंप, एलपीजी गैस आदि के स्टोर आउटलेट भी खुले रहेंगे। बिजली निर्माण, प्रसारण और वितरण संबंधी सेवाएं, कोल्ड स्टोर, वेयरहाउस, प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस के अलावा खेती से जुड़े कार्यो के लिए किसानों और मजदूरों के आवागमन पर छूट रहेेगी।

रेस्टोरेंट और होटल आदि केवल होम डिलिवरी के लिए खोले जाएंगे। राज्य में अंतर्राज्यीय कटाई और बिजाई के कार्यो के लिए कृषि एवं बागवानी में उपयुक्त होने वाले उपकरणों के लिए राज्य के अंदर व राज्य के बाहर आवागमन में छूट रहेगी। एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन या अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी।


जिला मजिस्ट्रेट या अन्य प्राधिकृत से पूर्व अनुमति ले चुके विवाह समारोह के लिए शर्तों के साथ छूट रहेगी। इसके लिए इंडोर कार्यक्रम के लिए 30 और आउटडोर के लिए 50 व्यक्तियों से अधिक का कार्यक्रम नहीं किया जा सकेगा। मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि इस लॉकडाउन की अवधि में छूट प्रदान की गई है इसके बावजूद जो भी प्रोटोकोल स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर बताएं जाएं संगठन/ नियोक्ता उनका सख्ती से पालन करवाना सुनिश्चित करेगें।

सभी औद्योगिक इकाईयों, उद्योगपतियों एवं संबंधितों को सरल हरियाणा पोर्टल पर पास के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
जारी निर्देशों मे स्पष्टï रूप से कहा गया है कि संबंधित क्षेत्रों मेें उक्त प्रतिबंधों का पालन न करने वालों के खिलाफ सेक्शन 51 से 60 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अलावा आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई होगी।
May 02, 2021

केंद्र ने फिर बढ़ाया हरियाणा की ऑक्सीजन का कोटा

केंद्र ने फिर बढ़ाया हरियाणा की ऑक्सीजन का कोटा 

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल  द्वारा किए गए राज्य के ऑक्सीजन कोटे को बढ़ाने के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने 25 मीट्रिक टन अतिरिक्त ऑक्सीजन आवंटित की है, जिसे सेलाकुई लिंडे से लाया जाएगा। इसके साथ ही राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढक़र 257 मीट्रिक टन हो गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री दिन-रात काम कर रहे हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग में अचानक वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्र सरकार से राज्य की ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने का आग्रह किया था, जिसके बाद राज्य के कोटे में अतिरिक्त 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के कोटे को जोड़ा गया है। इसी बीच, भुवनेश्वर और राउरकेला प्लांट से हरियाणा के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन कोटा लाने वाले ऑक्सीजन टैंकर भी आज राज्य में पहुंचेंगे। इसके बाद, राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी। 
सीएम मनोहर लाल राज्य भर में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर जिले के उच्च अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं और राज्य के कोटे की ऑक्सीजन जल्द से जल्द जनता को उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री पूरे राज्य का दौरा करेंगे और उन्होंने अपनी यात्राओं के दौरान अधिकारियों को प्रोटोकॉल के चक्कर में ना पडऩे की सलाह दी है। मुख्यमंत्री कोविड -19 स्थिति का मुकाबला करने की तैयारी और व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
May 02, 2021

21 मौत से शुरू हुआ मई, 305 नए पॉजिटिव मिले, आज सेल्फ लॉकडाउन रखेंगे व्यापारी

21 मौत से शुरू हुआ मई, 305 नए पॉजिटिव मिले, आज सेल्फ लॉकडाउन रखेंगे व्यापारी

जिले में कुल कोरोना संक्रमित 12566 और एक्टिव केस 2850

जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 228 हो गई है

*440 मरीजों ने कोरोना को मात दी है*

जींद : ( आरती शर्मा ) कोराेना से मौतों का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। जिले में 24 घंटे में 6 महिलाओं सहित 21 लोगों की जान कोरोना ने ले ली। मरने वालों में एक 26 साल की महिला भी शामिल है। उसका अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। पूरे कोरोना काल में एक दिन में मौत का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसके पहले 26 अप्रैल को 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।
जिले में कुल मौत 228 हो गई है। साथ ही शनिवार को 899 लोगों की रिपोर्ट में 305 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 440 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इसके साथ जिले में संक्रमितों की संख्या 12566 और एक्टिव मरीजों की संख्या 2850 तक पहुंच गई है। शनिवार को जिले में 118 लोगों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा 3 मरीजों को रेफर किया गया। फिलहाल 2651 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।
पुरानी बिल्डिंग में कुछ समय के लिए ऑक्सीजन को लेकर आई दिक्कत, बाद में हुई सही
व्यापार मंडल जींद के जिला अध्यक्ष ऋषभ जैन ने बताया कि 32 व्यापारिक संगठनों ने आपसी सहमति से कोरोना की चेन तोड़ने के लिए रविवार को अपने बाजार बंद रखने का फैसला लिया ताकि जींद में तेजी से फैल रहे कोरोना को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए जींद वासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। बेशक उसके लिए हमे कुछ भी त्याग करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने प्रसासन से भी आग्रह किया है कि वो सरकार तक हमारी मांग पहुचाएं, जिससे जींद जिले में भी वीकेंड लोकडाउन लगाया जा सके।
*प्रशासन का प्रयास: जल्द ही झारखंड और छत्तीसगढ़ से ऑक्सीजन उपलब्ध होगी*
शनिवार को सिविल अस्पताल में भर्ती अर्बन एस्टेट निवासी 57 वर्षीय शिक्षिका शक्ति देवी का निधन हो गया। बेटे रवि लोहान का कहना था कि आॅक्सीजन का फ्लो सही नहीं था। इसके चलते बार-बार बेड बदलना पड़ा। अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में ऑक्सीजन को लेकर कुछ समय के लिए परेशानी हुई।
साढ़े 4 बजे टैंकर जींद सिविल अस्पताल पहुंचा और स्वास्थ्य अधिकारियों ने राहत की सांस ली। जिले को जल्द ही झारखंड व छत्तीसगढ़ से ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।
*‘लोगों को घबराने की जरूरत नहीं’*
डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि लोगों को संक्रमण से बचाने व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं। घबराने की आवश्यकता नहीं है। अस्पतालों में पर्याप्त वैक्सीन, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। प्रवर पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने कहा कि एसओपी के नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस विभाग कोई कमी नहीं छोड़ेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 4 गाड़ियां जिला पुलिस को मिली है। इनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टरों को सुरक्षित फील्ड में ले जाने व अन्य आवश्यक साजों सामान ट्रांसपोट करवाने के काम में किया जाएगा। बैठक में एडीसी डॉ. मनोज कुमार व अन्य विभागों के अधिकारी ऑनलाइन जुड़े।
*ऑक्सीजन की कमी नहीं*
जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और न ही ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी की मौत हुई है। प्रतिदिन 2 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल रही है। मरीजों को समय पर खाना मिल रह है। -डॉ. मनजीत सिंह, सीएमओ, जींद
*किस-किस की हुई मौत*

*जाजनवाला गांव निवासी 26 वर्षीय निधि की मौत*

*गुरुग्राम के जठोला निवासी 60 वर्षीय देसराज की मौत*

*रोहतक रोड सुभाष नगर के 60 वर्षीय महाबीर की मौत।*

*72 वर्षीय ओमप्रकाश की मौत।*

*अलेवा निवासी 59 वर्षीय राजकुमार की मौत।*

*79 वर्षीय राजबीर सिंह की मौत।*

*सेक्टर-11 निवासी 60 वर्षीय ओमप्रकाश की मोत।*

*राज नगर निवासी 61 वर्षीय दलबीर की मौत।*

*रामबीर कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय सतप्रकाश की मौत।*

*श्याम नगर निवासी 70 वर्षीय ओमपति की मौत*

*अर्बन एस्टेट निवासी 57 वर्षीय शक्ति देवी की मौत।*

*अर्बन एस्टेट निवासी 37 वर्षीय कविता पूनिया की मौत*

*भिवानी रोड निवासी 40 वर्षीय सुनील की मौत*

*नगूरां निवासी 70 वर्षीय सोना की मौत।*

*जींद निवासी रघुबीर सैनी की मौत।*

*दखनिया मंदिर के45 वर्षीय मुकेश की चंडीगढ़ में मौत।*

*ढाणा निवासी 40 वर्षीय प्रदीप की मौत*

*ओम नगर निवासी 49 वर्षीय रामनिवास की मौत*

*जींद निवासी 60 वर्षीय सतपाल की मौत*

*शिव कॉलोनी निवासी 57 वर्षीय उर्मिला देवी की मौत।*

*अमरहेड़ी निवासी 57 वर्षीय रामकुमार की मौत*
May 02, 2021

भीड़ में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग, सरकारी की बजाय निजी बसें ज्यादा चलीं, दिल्ली-चंडीगढ़ भी भेजी बसें

भीड़ में टूटी सोशल डिस्टेंसिंग, सरकारी की बजाय निजी बसें ज्यादा चलीं, दिल्ली-चंडीगढ़ भी भेजी बसें

 हिसार : काेराेना काल में सरकार जहां राेजाना बचाव के उपायाें काे लेकर संदेश जारी करती है लेकिन आमजन को शायद इसकी परवाह नहीं है। खासकर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, मंडियाें और अस्पतालाें में बढ़ते कोरोना के समय ऐसी लापरवाही खतरनाक है। शनिवार काे स्थानीय बस स्टैंड पर लाॅकडाउन के बावजूद बसाें का आवागमन जारी रहा, लेकिन कुल बसाें में से 50 प्रतिशत बसें ही राेड पर नजर आईं।

कुछ रूटाें पर बसाें में सवारियाें की क्षमता कम रही ताे कुछ रूटाें पर भर भर कर सवारियां बसाें में देखने काे मिली। चालकों और परिचालकाें समेत अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियाें काे बेपरवाह देखा गया। आज सुबह सिरसा रूट पर राेडवेज की बसें चलीं।
दिल्ली की ओर से जाने वाले बसें भी काफी थीं। राेडवेज और निजी सेवा की बसें दिल्ली रूट पर ताे थीं, लेकिन बहादुरगढ़ तक ही गईं। वहीं ताेशाम, हांसी, भिवानी, राजगढ़ और चंडीगढ़ रूट पर नरवाना तक निजी बसाें काे संख्या ज्यादा दिखाई दीं।

सैनिटाइजर की नहीं व्यवस्था: बस अड्डा परिसर में यात्रियाें और कर्मचारियाें के लिए सैनिटाइजर्स की काेई व्यवस्था नहीं है। राेडवेज यूनियनाें से जुड़े कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार काे इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए कि बसाें का संचालन करने वाले चालक व परिचालकाें के लिए सैनिटाइजर्स और माॅस्क अवश्य वितरित करें।

बस अड्डे के अंदर व बाहर ड्यूटी कर रही पुलिस दिखी सुस्त

बस अड्डे के बाहर और अंदर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी सुस्त दिखे। बाहर वाले अंदर और अंदर तैनात पुलिस वाले बाहर वालाें पर जिम्मेदारी डालकर बच रहे थे। मुख्य गेट पर खड़े पुलिस अधिकारियाें से कहा कि यात्री अंदर साेशल डिस्टेंसिंग नहीं रख रहे हैं।

इस पर पुलिस वालाें ने कहा कि यह उनकी नहीं अपितु अंदर एक और पुलिस टीम तैनात है, ये जिम्मेदारी उनकी है। वहीं अंदर तैनात एक अधिकारी ने कहा कि इस काम के लिए अलग से पुलिस टीम है। इस तरह पुलिस वाले अपनी जिम्मेदारी से बचते नजर अाए।

पुलिस को मदद करनी चाहिए

राेडवेज प्रशासन काेराेना काल में सरकार के अआदेशाें काे पालन करवाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद यात्री न ताे साेशल डिस्टेंसिंग मानते और न ही मास्क का प्रयाेग करते हैं। पुलिस प्रशासन काे इसमें मदद करनी हाेगी।'' - कुलदीप सिंह, डीआई, हरियाणा राेडवेज
May 02, 2021

इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (आईएमए) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 9 जिलों के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए

इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (आईएमए) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में 9 जिलों के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए

चंडीगढ़ ( हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ):इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन (आईएमए) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें हरियाणा प्रदेश में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार संजय राय के निर्देश पर और राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य डॉ. इंद्रा राय, पत्रकार नीलम त्रिखा, वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण गुप्ता व दीपक शर्मा ” शक्ति” की संस्तुति पर जिसमें 9 जिलों के जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए है।
पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए आईएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राय ने बताया कि जिला अध्यक्ष महेंद्रगढ़ अमित कुमार यादव, जिला अध्यक्ष पानीपत अनीश कुमार, जिला अध्यक्ष जींद संजय तिरंगाधारी, जिला अध्यक्ष चरखी दादरी नरेन्द्र मंदोला, जिला अध्यक्ष रेवाड़ी चैन सिंह, जिला अध्यक्ष सिरसा संसार भूषण दिवाकर, जिला अध्यक्ष रोहतक रोहतक विकास ओहल्याण, जिला अध्यक्ष भिवानी नवीन कुमार आदि 9 जिला अध्यक्षो को लेटर जारी कर नियुक्त किया गया। आईएमए हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष गौरव शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी व साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कहा कि आईएमए पत्रकारों के हितों की लड़ाई के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। हमें अपने अधिकारों की लड़ाई को कलम की ताकत के साथ साथ भाईचारे व एकजुटता से लड़ना होगा। गौरव शर्मा ने कहा कि आईएमए पत्रकारों के हितों, रक्षा के लिए सदैव आगे रहेंगी।
May 02, 2021

कनाडा के काॅलेज में एडमिशन के नाम पर 4.59 लाख की ठगी

कनाडा के काॅलेज में एडमिशन के नाम पर 4.59 लाख की ठगी

अंबाला : आइलट्स क्लियर कर चुके एक युवक को कनाडा के काॅलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर पटियाला की एनआईएसपी वीजा सर्विसेज ने 4.59 लाख रुपए की ठगी की। बलदेव नगर पुलिस ने जग्गी काॅलोनी फेस 2 के मनिंदर सिंह की शिकायत पर वीजा सर्विसेज के मालिक गुरप्रीत सिंह, संत सिंह भंगू, हेड काउंसलर हरजीत कौर, शमशेर सिंह, मालिक की पत्नी तरनप्रीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

मनिंद्र सिंह ने कहा कि वीजा सर्विसेज के विज्ञापन देखकर गुरप्रीत सिंह से संपर्क किया। आरोपियों ने उसे कनाडा काॅलेज में एडमिशन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस के 25 हजार रुपए लिए। एम्बेसी फीस के 16 हजार रुपए लिए।

कनाडा में एडमिशन दिलाने के लिए 5.40 लाख रुपए की फीस देने के लिए कहा। इसके अलावा आरोपियों ने 15 लाख रुपए एफडीआर के तौर पर फंड बैंक में जमा करने के लिए कहा। उससे सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूरी कराई। बाद में आरोपियों ने उससे कहा कि वीजा कैंसिल हो गया है। उन्होंने पैसे मांगे तो उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी।
May 02, 2021

हरियाणाजींद जिले से इन शहरों में नहीं जाएंगी रोडवेज बस

जींद जिले से इन शहरों में नहीं जाएंगी रोडवेज बस 

जींद : हरियाणा केजींद सोनीपत और हिसार जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन किया गया है। इस कारण दोनों ही जिलों में जींद से जाने वाली रोडवेज बस सेवा को बंद कर दिया गया है। शनिवार को गोहाना के लिए दिन में बस भेजी गई लेकिन इसे वापस कर दिया गया। जींद से सोनीपत, गोहाना, हिसार, हांसी, बरवाला की तरफ 20 से ज्यादा बसें जाती हैं। इन बसों में हर रोज हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। सोनीपत और हिसार दोनों की जिलों में कोरोना संक्रमण बहुत ज्यादा फैल गया है। इस कारण वहां शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन किया गया है। हालांकि परिवहन गतिविधियों पर रोक नहीं है लेकिन अगर दोनों जिलों के लिए बसें भेजी जाएंगी तो इनमें यात्री भी सफर करेंगे। जिससे लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं हो पाएगा। इसलिए एहतियात के तौर पर दोनों ही जिलों के लिए बसें रोक दी गई हैं। इन रूटों को छोड़कर कैथल, करनाल, भिवानी, रोहतक, पानीपत के लिए बसें सुचारू रूप से चल रही हैं। जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हिसार और गोहाना की बसों को रोका गया है। अगर यात्रियों की संख्या ठीक ठाक रहती है तो सोमवार को फिर से बसों को भेज दिया जाएगा।

Saturday, May 1, 2021

May 01, 2021

क्रांतिकारी युवा संगठन ने अंतराष्ट्रीय दिवस पर मजदूरों को अपने हकों के लिए किया जागरूक

क्रांतिकारी युवा संगठन ने अंतराष्ट्रीय दिवस पर मजदूरों को अपने हकों के लिए किया जागरूक

-कोरोना महामारी के चलते केन्द्र सरकार ने मजदूरों के अधिकारियों पर बोला हमला
जींद /नरवाना : क्रांतिकारी युवा संगठन और मजदूर एकता केंद्र ने अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के 135वीं वर्षगांठ पर नरवाना के लेबर चौक और अनाज मंडियों में पर्चा वितरण कर नुक्कड़ सभाएं की। संगठन के सदस्य कुलदीप ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मई दिवस मजदूरों के संघर्षों का त्योहार है । आज से लगभग 135 साल पहले अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों ने काम के घंटे कम करवाने के लिए आंदोलन किया और इस आंदोलन में सात मजदूरों की गोली लगने से मौत हुई। पूंजीवादी सरकार ने इस आंदोलन को कुचलना चाहा, लेकिन इस गोलीबारी के बाद यह आंदोलन अमेरिका में ही नहीं पूरे विश्व में फैल गया। आंदोलन के दबाव में अमेरिका की सरकार ने मजदूरों की मांगों के आगे झुकना पड़ा और काम के घंटे जो पहले कोई निश्चित नहीं थे कानूनी रूप से 8 घंटे करने पड़े। इस दिन को पूरे विश्व में मजदूर दिवस के रूप में मनाने का मजदूर संगठनों ने आह्वान किया। भारत में 1 मई 1923 को मद्रास के मजदूर किसान नेता सिंगारावेलु चेतियार ने पहली बार भारत में मजदूर दिवस मनाया और इस दिन हाई कोर्ट मद्रास के सामने बहुत बड़ी संख्या में मजदूरों ने प्रदर्शन किया और इस दिन सार्वजनिक छुट्टी बनाने का ऐलान किया। कुलदीप ने कहा कि आज अधिकार मजदूरों को अपने संघर्ष की बदौलत मिले थे, मोदी सरकार धीरे धीरे उनको खत्म कर रही है । कोरोना महामारी की आड़ में मोदी सरकार ने श्रम कानूनों में बदलाव करके मजदूरों के अधिकारों पर बहुत बड़ा हमला बोला है। सरकार श्रम कानूनों को बदलकर पूंजीपतियों के हक में लागू कर रही है। करोना की आड़ में काम के घंटे 8 की बजाए 12 घंटे कानूनी रूप से कर दिए हैं । काम काम के घंटे बढऩे से जहां एक तरफ बेरोजगारी बढ़ेगी, वहीं दूसरी तरफ मजदूरों का शोषण भी बढ़ेगा। सरकार मजदूरों के हकों पर लगातार हमले कर रही है । इस मौके पर संगठन के सदस्य कुलदीप, विक्रम वीरेंद्र, रवि, सलिंदर, अजय, विकास मौजूद रहे।
-कोरोना ने स्वास्थ्य सेवाओं की खोली पोल-
सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल कोरोना महामारी के दौरान खुल गई है और सरकार जो बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी वह सिर्फ चुनावी जुमले थे और जनता को बरगलाने के लिए सिर्फ वोट लेने का एक षड्यंत्र मात्र थे। आज सरकार सिर्फ और सिर्फ अंबानी अडानी के लिए काम कर रही है पीछे साल हुए एक सर्वे में 2020 में लॉकडाउन के समय भी अंबानी की हर घंटे की जो आमदनी थी उसे कमाने के लिए एक मजदूर को 10000 साल तक काम करना पड़ेगा। तो इस सिर्फ एक आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि देश में जो 1991 में उदारवाद की नीतियां लागू की गई थी। जिसमें सपने दिखाए थे कि सब को रोजगार मिलेगा और जो आर्थिक असमानता है वह कम होगी। लेकिन आज 30 साल बाद आर्थिक असमानता कम होने की बजाय कई गुना तेजी से बढ़ रही है और बेरोजगारी का आंकड़ा भी आसमान छू रहा है । मोदी सरकार की नीतियों से मेहनतकश जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मोदी सरकार सिर्फ अपने चहेतों में और चुनावी रैलियों में व्यस्त दिखाई दे रही है और उसे जनता का दुख दर्द बिल्कुल नहीं दिख रहा। सरकार का रवैया जन आंदोलोनो के प्रति बिल्कुल असंवेदनशील है ,और हर आंदोलन को सरकार तानाशाही तरीके से दबाना चाहती हैं। ऐसे में मेहनतकश आबादी को अपने इतिहास को याद करने की जरूरत है, जो अधिकार संघर्ष की बदौलत मिले थे। उनको दोबारा से लागू करवाने के लिए लिए देशव्यापी आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। 

May 01, 2021

दो दिन में साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कनसंट्रेटर के आर्डर बुक

दो दिन में साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कनसंट्रेटर के आर्डर बुक

चंडीगढ़ : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अपील पर विदेशों में रहे भारतीयों समेत स्थानीय नेताओं, संगठनों आदि ने दो दिन में ही साढ़े पांच सौ से ज्यादा ऑक्सीजन कनसंट्रेटर के आर्डर बुक कर दिए हैं। धनखड़ ने बताया कि प्रदेश भाजपा की पहल पर पहली खेप में एक कन्टेनर में 432 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर अमेरिका से भारत पंहुच रहे हैं। उन्होंने कहा कि डलास यूएसए एसबी इंटरनेशनल के मालिक एवं ढाकला निवासी सतीश गुप्ता व डलास में रह रहे हरियाणा निवासियों ने प्रदेशवासियों की तत्काल मदद के लिए ऑक्सीजन कनसंट्रेटर व वेंटिलेटर भेजने का निर्णय लिया है। सतीश गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ को फोन पर बताया कि 112 ऑक्सीजन कनसंट्रेटर पहली ही खेप में भेज रहे है । धनखड़ ने स्वस्थ मंत्री अनिल विज जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया अमेरिका की डालास की टीम में अंबाला के साथी भी सक्रिय हैं । उन्हें अनिल विज ने प्रेरित किया है। इसके अतिरक्ति शनिवार को गुरूग्राम जिला भाजपा ने 25, रोहतक जिला भाजपा ने दस, डॉ बूटीराम पूर्व मंडल अध्यक्ष असंध ने दस, झज्जर जिला में मेडिकल कॉलेज के संचालक नरेंद्र सिंह ने दस झज्जरवासियों के लिए जन सेवा हेतु तथा 15 अपने संस्थान हेतू ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर के आर्डर बुक किए है
May 01, 2021

अपने आपको स्वस्थ रखें, अच्छा भोजन करें और बार-बार पानी पीते रहें - वसीम अकरम, एस.पी. जीन्द

नवनियुक्त एस.पी वसीम अकरम ने सम्भाला पदभार बोले कानून का उलंघन करने वाले नहीं बख्शे जाऐंगे।

*पुलिस कन्ट्रोल रूम से वायरलैस सैट के जरिए किया जिला पुलिस को सम्बोधित।*

*अपने आपको स्वस्थ रखें, अच्छा भोजन करें और बार-बार पानी पीते रहें - वसीम अकरम, एस.पी. जीन्द* 

जीन्द : जिले के *नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* ने शुक्रवार को अपना पदभार संभाल लिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक सफिदों नितेश कुमार उप पुलिस अधीक्षक (मु0) श्री मति पुष्पा खत्री, जितेन्द्र सिहं डी.एस.पी उचाना, धर्मबीर सिंह डीएसपी शहर जीन्द व साधुराम डीएसपी जीन्द ने कार्यालय में पंहुचने पर उनका स्वागत किया। उन्होने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर स्थिति का मंथन किया।  

*2013 बैच के आई.पी.एस है वसीम अकरम -*

जीन्द के नवनियुक्त एस.पी वसीम अकरम* 2013 बैच के आई.पी.एस है ये 2015 से 2017 तक बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक नरवाना रहे हैं इसके बाद पुलिस अधीक्षक सीआईडी, जिला पलवल, कैथल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं इनकी छवी एक ईमानदार, मेहनती व कर्मठ अधिकारी की है इसके साथ-साथ ये प्रयावरण के प्रति जागरूक भी है।

पदभार ग्रहण करते ही जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि कानून का उल्लंधन करने वाले बक्शे नहीं जाऐंगे चाहे वह कितना बडा ही आदमी क्यों ना हो यदी कोई कानून का उल्लंघन करते पाया गया तो वह पुलिसिया कार्यवाही से नहीं बचेगा। महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है।
*......तो नपेंगे थाना प्रभारी -* 

जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने अपने कडे तेवर दिखाते हुए सभी थाना प्रभारी को सचेत किया है कि काम में लापरवाही बरदास्त नहीं होगी जिस एस.एच.ओ के क्षैत्र में अवैध कारोबार मिला समझो उसके उपर गाज जरूर गिरेगी। पुलिस को अपराधियों के साथ नरम रवैया अपनाने की जरूरत नहीं है बेहतर होगा अपने-अपने काम में ध्यान दे और जनता के विश्वास पर खरा उतरें।    

*पुलिस कन्ट्रोल रूम से किया जीन्द पुलिस को सम्बोधित -*

जीन्द पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने जिला पुलिस को पुलिस कन्ट्रोल रूम से वायरलैस सैट पर सम्बोधित किया उन्होने अपने कर्मचारियों को स्वास्थ्य ध्यान रखने बारे कहा, उन्होने कहा कि इस महामारी के संकट में हमें अपने आप को संक्रमण से बचाते हुए काम करना है अच्छा भोजन करें व समय-समय पर पानी पीते रहें। इस दौरान उन्होने थाना प्रभारियों को भी आदेश दिये कि वे अपने थाना में नियुक्त कर्मचारियों की दिन में दो बार खेरियत पूछे चाहे वे थाने में हैं या थाने से बाहर किसी काम से गये हुए हैं। 

आज पुलिस अधीक्षक जींद ने सिविल हॉस्पिटल व दूसरे कोविड हस्पतालों की सुरक्षा का भी जायजा लिया और थाना प्रभारियों को आदेश दिए की जिन हस्पतालों में कोविड़ का इलाज चल रहा है उन हस्पतालों पर निरंतर नजर रखें। 
उन्होने जिला पुलिस को आदेश दिये कि शहरों, कस्बों या गांव में कहीं भी अधीक भीड ना होने पाए। मास्क ना लगाने वाले व्यक्तियों को टोके मास्क ना लगाने पर उनका चालान करें। जनता को कोविड-19 की गाईडलाईन की पालना करने बारे हिदायत दें। शहरो में ट्रैफिक नियन्त्रण में रखे। हस्पतालों के आस-पास लगातार गस्त करें एम्बुलैंस के लिए किसी भी प्रकार से मार्ग बाधित ना हो यह सुनिष्चत करें। दवाओं व आक्सीजन गैस की कालाबाजारी पर ध्यान रखें इस बारे किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो तुरन्त कार्यवाही करें। सायं 6 बजे से लगने वाले नाइट कर्फ्यू की पालना करवाना सुनिश्चित करे। नाइट कर्फ्यू में कोई बेवजह बाहर ना निकले। उन्होने इस दौरान कोरोना के सम्बन्ध में कन्ट्रोल रूम में आई काॅल के रजिस्टर को भी चैक किया। 

उन्होने जीन्द की जनता से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करें व समय-समय पर जो भी जीन्द प्रशासन की तरफ से आदेश जारी किए जाते है उनकी पालना करने में प्रशासन का सहयोग करें। थानों व कार्यालय में जो भी शिकायत देनी है तो आॅनलाईन प्रोसैस अपनाने की कोशिश करें ताकि किसी भी संक्रमित व्यक्ति के साथ अनावश्यक सम्पर्क में आने से बचा जा सके।
May 01, 2021

चिट फंड कंपनी ने निवेश का झांसा देकर 2.80 करोड़ रुपये हड़पे

चिट फंड कंपनी ने निवेश का झांसा देकर 2.80 करोड़ रुपये हड़पे

चिट फंड कंपनी ने उपभोक्ता को अच्छी खासी ब्याज दर का झांसा दे 2.80 करोड़ रुपये हड़प लिए। शहर थाना नरवाना पुलिस ने उपभोक्ता की शिकायत पर कंपनी के नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हरी नगर नरवाना निवासी रमेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रूस में योगा की क्लास चलाता है। जिसके चलते अक्सर विदेश में आना जाना लगा रहता है। जनवरी 2015 में उसकी मुलाकात गुरुग्राम निवासी गौत्तम पारती व उसकी पत्नी शिवानी पारती से हुई। उन्होंने बताया कि उनका विदेशों में अच्छाखासा बिजनैस है। जिसके चलते उन्होंने विक्रम कश्यप से मिलवाया और खुद को बिजनेस पार्टनर बताया। उन्होंने बताया कि उनकी क्वीक कैंसीलेंट प्राइवेट लिमिटेड निवेश कंपनी है जो सरकार से रजिस्ट्रड है। जिसके निदेशक रोहित पुरी तथा रणजीत कश्यप है। जनवरी 2015 में उसने आठ लाख रुपये निवेश किए। 

पांच माह बाद चार लोग मुनाफे के साथ 12 लाख रुपये की राशि दे दी गई। जिसके बाद आरोपितों ने उसे और निवेश करने के लिए उकसाया। जिस पर उसने वर्ष 2016 में 60 लाख, जून माह में 50 लाख, दिसम्बर 2017 में 70 लाख तथा 70 लाख रुपये अलग से जबकि 30 लाख रुपये दुबई के खाते में डाले। कुल मिलाकर उसने कंपनी में दो करोड 80 लाख रुपये निवेश किए। बावजूद इसके निवेश अवधि पूरी होने के बाद भी राशि को नहीं लौटाया। जिसको लेकर वह कई बार कंपनी पदाधिकारियों से मिला। शुरु में राशि जल्द लौटाने की बात कहते रहे, बाद में उन्होंने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने रमेश की शिकायत पर शिवानी पारती, सना पारती, विक्रम कश्यप, रोहित पुरी, रणजीत, देवराज, सतीज खटर, प्रदीप, बंटी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।