Breaking

Monday, May 4, 2020

May 04, 2020

आईएएस रानी नागर ने दिया इस्तीफा, पिछले दिनों जान को बताया था खतरा

(मनोज)चंडीगढ़. हरियाणा कैडर की आईएएस रानी नागर ने नौकरी से आखिरकार इस्तीफा दे दिया है। उत्तर प्रदेश की मूल निवासी रानी डागर ने हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद आरोड़ा को मेल के जरिए इस्तीफा सौंपा है। रानी डागर ने कुछ दिनों पहले ही अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डालकर इस्तीफा देने की बात कही थी। उनकी इस पोस्ट के बाद अफसरशाही में हलचल मच गई थी। उन्होंने अपनी व बहन रीमा नागर की जान को खतरा भी बताया है। वह दिसंबर 2019 से बहन के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-6 स्थित यूटी गेस्ट हाउस में कमरा नंबर 311 में किराए पर रह रही हैं।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड


क्या कहा रानी नागर ने
मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गाँव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्धनगर आप सभी को यह भी सूचित करना चाहती हूं कि मैंने माननीय उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय चंडीगढ प्रशासन को भी लिखित में ई-मेल के माध्यम से प्रार्थना-पत्र जमा किये हैं। मैंने उक्त प्रार्थना-पत्रों में माननीय उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय चंडीगढ प्रशासन से अनुरोध किया है कि मैं रानी नागर व मेरी बहन रीमा नागर को चंडीगढ से ग़ाज़ियाबाद पहुंचने के लिए आवश्यक पास जारी किए जाएं जिससे मैं रानी नागर व मेरी बहिन रीमा नागर चंडीगढ से ग़ाज़ियाबाद पहुँच सकें। हम आपके आशीर्वाद व साथ के आभारी रहेंगे।
आपको बता दें रानी ने 17 अप्रैल को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने व रीमा नागर ने जान को खतरा बताते हुए लोगों से अपील की है। बता दें कि रानी जून 2018 में पशुपालन विभाग में अतिरिक्त सचिव रहते हुए तत्कालीन एसीएस सुनील गुलाटी पर उत्पीड़न के आरोप लगाकर सुर्खियों में आई थी। उन्होंने सीएम व मुख्य सचिव को इस बारे में पत्र भी लिखा था। रानी 14 नवंबर 2018 से अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व 7 मार्च 2020 से निदेशक आर्काइव का जिम्मा सभाल रही थी।
May 04, 2020

लाकडाउन के बीच भी बदमाशों के हौसले बुलंद, सुबह टहलने के लिए निकले दिल्ली पुलिस कर्मी व उसके साथी की गोली मारकर हत्या

(मनवीर) कोरोना काल के चलते जहा जीवन थम स गया है वही बहादुरगढ़ ( Bahadurgarh ) में लाकडाउन के बीच भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार सुबह टहलने के लिए निकले दिल्ली पुलिस कर्मी व उसके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की  पुलिस व सीआईए की टीमों ने जांच शुरू कर दी है । अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। बताया जा रहा कि आज सोमवार( Monday) की सुबह घर से टहलने के लिए निकले दिल्ली पुलिस कर्मी व उसके साथी की लाइनपार क्षेत्र में मुंगेशपुर ड्रेन किनारे अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। अभी हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।
लाइनपार थाने के अलावा सीआईए ( CIA) समेत कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। मृतक की पहचान करीब 35 वर्षीय मनोज और करीब 52 वर्षीय रमेश के रूप में हुई है। मूलत: सोनीपत ( Sonipat) के खेड़ी खांडा का निवासी मनोज दिल्ली पुलिस में सिपाही था। पिछले कुछ समय से बहादुरगढ़ के लाइनपार स्थित वत्स कॉलोनी में रह रहा था। जबकि मूलत: कानोन्दा का निवासी रमेश भी फिलहाल मनोज के पड़ोस में रह रहा था। वह फेरी लगाता था। सोमवार को मनोज और रमेश टहलने के लिए मुंगेशपुर ड्रेन के पास गए हुए थे। वहां अज्ञात हमलावारों ने गोलियां मारकर इनकी हत्या कर दी। किसी राहगीर ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। रमेश मौके पर दम तोड़ चुका था, जबकि मनोज ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। डीएसपी राहुल देव, डीएसपी अजायब सिंह, एसएचओ लाइनपार देवेंद्र कुमार मौके पर मौजूद थे। एफएसएल टीम ने भी वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। हत्यारे कौन है, कैसे आए और हत्या क्यों की गई, ये अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन मामले को एक महिला से जोड़कर देखा जा रहा है।
May 04, 2020

उद्योगों को बढ़ी राहत, 75 फीसद क्षमता पर खुल सकेगे रेड और ऑरेंज जोन में उद्योग, सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन करते ही आटोमैटिक मिलेगी अनुमति

स्पेशल स्टोरी (मनोज)- प्रदेश के व्यापारियो के लिए राहत भरी खबर,अब उधोग खोलने की अनुमति के लिए आटो अप्रूवल मिलेगी। व्यापारियो को केवल सरल हरियाणा पोर्टल पर दुकान या उद्योग के बारे जानकारी डालकर आवेदन करना है, जैसे ही आप आवेदन पूरा करेगे तो अनुमति आटोमैटिक मिल जाएगी। उसके बाद आप अपनी सरल आईडी डाल कर उसका स्टेटस चैक करके प्रिंटआउट निकाल सकते है | जी, हाँ अब रेड व ऑरेज जोन में 75 प्रतिशत जबकि ग्रीन जोन में 100 प्रतिशत स्टॉफ के साथ उद्योगों को आसानी से चलाया जा सकेगा। 

आज उद्यमियों की मांग को नई गाइड लाइन में मान लिया गया है। प्रदेश सरकार ने 18 पेज की नई गाइड लाइन जारी कर दी है। 
इस प्रकार मिली छूट 

04 से 10 मई तक

रेड जोन में आइटी इंडस्ट्री केवल 33 फीसद स्टाफ व सामान्य उद्योग 50 फीसद स्टाफ के साथ चलाए जा सकते है। -कॉमर्स केवल जरूरी वस्तुओं के लिए खुला रहेगा। इस दौरान ऑरेंज जोन में आइटी उद्योग 50 फीसद स्टाफ व सामान्य उद्योग 75 फीसद के साथ चलेंगे। ई-कॉमर्स 50 फीसद स्टाफ के साथ चलेंगे।

11 से 17 मई के दौरान 

रेड जोन में आइटी इंडस्ट्री 50 प्रतिशत, सामान्य उद्योग 75 फीसद स्टाफ के साथ चल सकेंगे। इस दौरान ऑरेज जोन में आइटी 75 फीसद स्टॉफ व सामान्य 100 फीसद स्टाफ के साथ उद्योग चल सकेंगे। ग्रीन जोन में सभी उद्योग 100 फीसद स्टाफ के साथ चल सकेंगे। 
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़
May 04, 2020

लॉकडाउन पार्ट 3: घर जाने के लिए प्रवासी मजदूरों के समय का बांध टुटा, उठाया ये कदम


संजय(जींद)- लॉकडाउन 3 शरू होने पर प्रदेश मे रह रहे प्रवासी मजदूरो के संयम का बाँध अब टूटने लगा, आज सारा दिन हरियाणा के अलग अलग हिस्सों से प्रवासी मजदूरों के घर से पैदल चलने व जगह जगह इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की घटनाए सामने आई | प्रदेश के कई जिलो मे प्रवासी मजदूरो ने जाम तक लगा दिया |

यमुनानगर पथराव किया, पुलिस कर्मी घायल 
यमुनानगर मे आज घर लौटने की अनुमति नहीं मिलने पर भड़के सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने सहारनपुर-कुरुक्षेत्र मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मोटरसाइकिल राइडर दो पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मजदूरों को समझाने का प्रयास किया। मगर मजदूर गुस्से में आ गए और पुलिस कर्मचारियों पर पत्थर फेकने शुरू कर दिए। जिसमें संजीव नामक पुलिस कर्मचारी घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी प्रदीप राणा, फरकपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार व शहर थाना प्रभारी कमलदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके मजदूरों को मार्ग से हटाया।
जींद मे भी हुआ लाठीचार्ज
जींद शहर मे भी प्रवासी मजदुर मिनी सचिवालय पर इक्कठा हुए और सरकार से अपने घर जाने की मांग करने लगे | जब प्रवासी मजदूरों को समझाने को पुलिस आई तो भीड़ ज्यादा इक्कठा हो गई, भीड़ को खुर्द बुर्द करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा |

सब जिलों से लोग जा चुके बस हम रह गये 
कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी अशरफ मीर ने जींद प्रसाशन पर आरोप लगाते हुए बताया कि हम सर्दियों मे यहा शाल आदि बेचने आते है और मार्च कर अंत या अप्रैल माह की शरुआत मे हम अपने घर वापिस चले जाते है | इस बार भी हम जाने की तयारी मे ही थे कि लॉक डाउन हो गया हमे उम्मीद थी कि जल्द ही लॉकडाउन हटेगा तो हम अपने घर जाएगे बार बार जींद जिला प्रसाशन से मिलने की कोशिश करते है तो कोई मिलता नही | हम नोडल अधिकारी को भी बता चुके लेकिन कोई कुछ नही बता रहा कि कब और कैसे हम घर वापिस जाएगे | हम हम नही रह सकते हमारे सारे रूपये भी खत्म हो चुके है और कश्मीर हमारे घर वाले भी हमारी चिंता कर रहे है | हमारे साथ ही कश्मीर से आए अलग अलग जिलो के साथी अपने घर जा चुके है, तो अब हम कब और कैसे जाएगे कोई तो बताए |

प्रवासी लोग कार्यालयों में नहीं आये, सहायता के लिए हैल्पलाईन नम्बरों पर करें सम्पर्क : उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया
उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि लॉकडाउन के चलते जो प्रवासी लोग जिला में फंसे हुए हैं और जो जींद जिला के लोग अन्य प्रदेशों में ठहरे हुए है उन्हें छोडऩे व वापिस लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। बसों के माध्यम से ऐसे लोगों को छोड़ा व वापिस लाया जायेगा। ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है। लोगों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जायेगी।
डीसी ने बताया कि जो लोग जिला में फंसे हुए उन्हें सरकारी कार्यालयों में आने की आवश्यकता नहीं है, जिला प्रशासन ऐसे लोगों के पास जाकर सूची तैयार कर रहा है। उन्होंने प्रवासियों से कहा है कि वे कार्यालयों में आने की बजाए जारी किये गये हैल्प लाईन नम्बरों पर सम्पर्क कर अपने नाम सूची में डलवा सकते है। प्रवासी लोग टोल फ्री नम्बर 1950 या कॉल सेंटर नम्बर 01681-246820, 245206, 246151, 246150, 246151 पर प्रशासन को सूचना दे सकते हैं। यहीं नहीं जिला के लोग जो अन्य प्रांतों में फंसे हुए है वह भी इन हैल्प लाईन नम्बरों पर सम्पर्क स्थापित कर सहायता मांग सकते है।
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़

मजदूरों को बसों-ट्रेन से भेजा जाएगा घर, एक रेल में 1200 लोग बैठेंगे, जिलो मे नोडल अधिकारी नियुक्त - मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मनोहर सरकार ने फैसला किया कि अब हरियाणा में फंसे बाहरी राज्यों के मजदूरों को बसों व ट्रेन से घर भेजेगी। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों के मजदूरों व खेतिहर मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके घर भेजा जाएगा। बिहार, झारखंड व मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूर राज्य के अलग-अलग स्टेशनों से विशेष श्रमिक ट्रेन से भेजे जाएंगे। शेष राज्यों के प्रवासी मजदूरों की संख्या में अपेक्षाकृत कम है, इसलिए नई दिल्ली से विशेष ट्रेनों के माध्यम से उनकी वापसी सुनिश्चित की जाएगी।

ज्ञात है कि कल रविवार को ही सीएम मनोहर लाल ने  6 अलग-अलग श्रमिक यूनियनों के पदाधिकारियों व 5 अलग-अलग राजनीतिक दलों के श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी , जिसमे उन्होंने कहा  था कि अन्य राज्यों के सभी खेतिहर मजदूर और प्रवासी मजदूर अपने घरों में जल्द से जल्द सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से पहुंच जाएंगे। जैसे किसान का हर दाना राज्य सरकार ने खरीदने की पुख्ता व्यवस्था की है, वैसे ही हर प्रवासी मजदूर को उसके घर तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने यूनियनों से आग्रह करते हुए कहा कि वे मजदूरों तथा उनके परिवारों के लिए धैर्य संबंधी सरकार की प्रतिबद्धता के संदेश का प्रसार करें। अन्यथा लौटने की उनकी उत्सुकता असामाजिक तत्वों द्वारा उनके शोषण का कारण बन सकती है।

उधोग खोलने को समितियों का भी होगा जिला स्तर पर गठन
वही बैठक में यह भी सर्वसम्मति बनी कि जहां तक संभव हो औद्योगिक मजदूरों को अपनी इकाइयों को फिर से खोलने में सहायता करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। ताकि अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाया जा सके | जिसके लिए विभिन्न श्रमिकों के प्रतिनिधियों के साथ संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समितियों का गठन किया जाना है | लेकिन आज के हालात के बाद मजूदरो के संयम का बाँध टूटने के कारण उद्योगों को खोलने मे समस्या आती दिखाई दे रही है |

हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की जनहित मे पहल कोरोना से डरे नह, घबराए नही बल्कि संयम से काम ले, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार अपना कार्य करे ताकि रोजगार भी  चलता रहे व हम कोरोना से भी बचे रहे |

जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़
May 04, 2020

अंबाला कैंट में 25 से अधिक मजदूर मिले कोरोना पॉजिटिव

(अरुण)अंबाला कैंट में 25 से अधिक  मजदूर पॉजिटिव पाए गए| मिली जानकारी के मुताबिक अंबाला में पंजाब केसरी कार्यालय के पीछे बने हुए क्वार्टरों में मजदूर रह रहे थे। वहां इन मजदूरों में किसी एक के संक्रमित होने से बाकी भी अंदर ही अंदर संक्रमित होते रहे।अभी करीब 25 से 26 के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जबकि 40 मजदूरों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है
May 04, 2020

पलवल में केएमपी एक्सप्रेस-वे के रास्ते पैदल अपने गंतव्य राजस्थान जा रहे मजदूरों में महिला ने सडक़ पर तपती धूप में बच्ची को दिया जन्म

(मनवीर)पलवल. लॉकडाउन में सबसे अधिक मार प्रवासी मजदूरों पर पड़ रही है। उनकी मजदूरी बंद हो गई और उनके सामने खाने-पीने का संकट पैदा हो गया है। इन मजदूरों के सामने पलायन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। पलवल में केएमपी एक्सप्रेस-वे के रास्ते पैदल अपने गंतव्य राजस्थान जा रहे मजदूरों में एक महिला ने सडक़ पर तपती धूप में बच्ची को जन्म दे दिया।
जन्म देने वाली महिला और उसके साथी मजदूर गांव रतीपुर के खेतों में तपती धूप में रह रहे थे। लेकिन तीन-चार दिन तक भी इन मजदूरों की किसी ने कोई सुध नहीं ली। किसी ने फोन के जरिए इसकी सूचना समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब संस्कार पलवल को दी। रोटरी क्लब संस्कार पलवल व मीडिया की टीम मौके पर पहुंची और इन मजदूरों को मदद दी।



रोटरी क्लब संस्कार पलवल की चेयरपर्सन डॉ. अंजली जैन ने बताया कि जैसे ही उन्हें इन मजदूरों की सूचना मिली तो वे टीम के साथ मौके पर पहुंची। टीम की तरफ से नवजात बच्ची को कपड़े दिए गए और उनकी मां को जरुरी सामान दिया गया। बाकी मजदूरों को भी खाने-पीने का सामन दिया गया है। मामला मीडिया के सामने आते ही पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और महिला व उसकी बच्ची को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिला के साथ ही राजस्थान जा रही साथी महिला कमला ने बताया कि हम 10-12 दिन से पैदल चल रहे हैं। बीच रास्ते में हमे कोई मदद नहीं मिली। हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। कई दिनों से भूख के कारण हम बेहाल है।
May 04, 2020

हिन्द सेना ने जातिवाद पंक्तियाँ लिखने वालों के खिलाफ डी.सी. को ऑनलाइन ज्ञापन भेजा, भाईचारा बिगाड़ने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही :- शुभम जयहिंद

(संजय)हरियाणा बुलेटिन न्यूज :- विश्वमहामारी के चलते कुछ लोग भाईचारे को बिगाड़ने पर तुले हैं । जिसमें सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए व्यक्तिगत तौर पर ना मिलकर ऑनलाइन ईमैल के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया। जींद शहर मे भाईचारा बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिये डी.सी.को ईमेल के माध्यम से भेजा ज्ञापन।जींद शहर की बड़ी चंद्रलॉक कालोनी मे दीवारों व बिजली के खंभों पर लिखा हुआ है की एससी, एसटी, ओबी सी,अल्प संख्यक,बौध,जैन,सिक्ख,मुसलमान सभी जाट नस्ल हैं। ऐसे भाईचारा खराब करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए हिन्द सेना द्वारा ज्ञापन सौपा गया। हिन्द सेना के अध्य़क्ष शुभम जयहिंद ने बताया की जिस प्रकार जाटों को बदनाम करके आपसी भाई चारा बिगाड़ने के लिये गंदी राजनीति की ये साजिश हम कामयाब नहीं होने देंगे।जैसे की कुछ महीने पहले एक गाँव ने एकजुट होकर जातिवाद के विरुध आवाज उठाई थी जिसमे की भारी संख्या मे जाट हैं ,ऐसे एक बिरादरी को बदनाम कर आपसी भाईचारा खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए औऱ जाट खाप को भी आगे आकर इसका स्पष्टीकरण करना चाहिए । संगठन जातिवाद के खिलाफ पिछले 4 सालों से काम कर रहा है। वहीं राजेश ने बताया की मैं भी जैन समाज से सम्बन्ध रखता हूँ ,लेकिन कभी भी मैने जातिवाद को बढ़ावा नहीं दिया । ऐसी छोटी मानसिकता रखने वाले ही ऐसा दुष्प्रचार कर सकते हैं। जो लोग जात-पात के नाम पर समाज को बाटने मे लगे हैं वह समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं । इनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। मास्टर जगदीप ने बताया की संगठन द्वारा डी.सी साहब को जो ज्ञापन सौपा गया है उसकी जल्द से जल्द जांच करवा कर कार्यवाही की जाए।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

Sunday, May 3, 2020

May 03, 2020

लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना साल्हावास की विभिन्न टीमों ने तीनों को किया थाना के अलग-2 एरिया से काबू 
(विनय) झज्जर- महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने के मध्य नजर जिला में लॉक डाउन की पालना को सुनिश्चित करने के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमें जिला भर में मुस्तैदी से तैनात हैं। लॉक डाउन व धारा 144 के आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। डीआईजी एवं एसपी झज्जर श्री अशोक कुमार आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार चप्पे-चप्पे पर तैनात थाना साल्हावास की विभिन्न टीमों द्वारा लॉक डाउन की पालना को सुनिश्चित करने के मध्य नजर कड़ी सतर्कता रखी जा रही है। मुस्तैदी से तैनात थाना साल्हावास की विभिन्न टीमों द्वारा बिना मास्क लगाए बेवजह घर से बाहर निकलने तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर विभिन्न मामलों में तीन आरोपियों को काबू किया।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड



                    जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साल्हावास उप निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर थाना की विभिन्न टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना के एरिया से तीन आरोपियों को काबू किया गया। थाना में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए थाना के एरिया गांव बिरड़ से बिना मास्क लगाए बेवजह घर से बाहर निकल कर सड़क पर घूमते एक आरोपी को काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रदीप निवासी गांव बिरड़ के तौर पर की गई। वहीं थाना में तैनात मुख्य सिपाही राहुल की टीम ने एक आरोपी शशि उर्फ मोनू निवासी गांव मातनहेल को नियमों का उल्लंघन करके बिना मास्क लगाए बेवजह घूमते नहर पुल साल्हावास के एरिया से काबू किया। इसी प्रकार से थाना साल्हावास के अंतर्गत पुलिस चौकी झाड़ली में तैनात मुख्य सिपाही राजपाल की एक टीम ने गांव सासरोली के एरिया से एक आरोपी को अवैध रूप से शराब बेचते काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रमेश निवासी गांव सासरोली जिला झज्जर के तौर पर की गई। थाना के अलग-अलग एरिया से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए उपरोक्त तीनो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में अलग-अलग मामले अंकित किए गए।
                 उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने व बिना मास्क लगाए बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर पुलिस कड़ी निगाह रखे हुए हैं। महामारी संक्रमण के फैलाव को रोकने के मध्य नजर पुलिस की विभिन्न टीमें थाना के अलग-अलग एरिया में मुस्तैदी से तैनात हैं। जो प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं। लॉकडाउन के नियमों की पालना को सुनिश्चित करने के संबंध में डीआईजी एवं एसपी झज्जर श्री अशोक कुमार आईपीएस के दिशा-निर्देशों पर सख्ती से अम्ल किया जा रहा है। बिना मास्क लगाए बेवजह घर से बाहर निकलने वाले व जानबूझ कर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
May 03, 2020

हरियाणा में लोकडाउन 3.0: आज से पटरी पर लौटेगी जिंदगी पर रोड पर सरकारी बसें अभी नहीं चलेंगी

हरियाणा की सरकार ने केंद्र सरकार की हिदायतों के अनुसार ही रियायतें देने का फैसला किया है। ग्रीन जोन में महेंद्रगढ और रेवाडी जिले शामिल हैं वहीं सोनीपत और गुरुग्राम रेड जोन में हैं। बाकी 18 जिले ऑरेंज जोन में हैं। सबके के लिए अलग अलग से नियम हैं।

लोकडाउन के तीसरे चरण में सोमवार से हरियाणा पूरी तरह से केंद के निर्देशों के अनुसार चलेगा। कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरती जाएगी, वहीं ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही राहतें दी जाएंगी। अगर कोई जिला ग्रीन से ऑरेज जोन या फिर ऑरेंज से रेड जोन में जाएगा तो तुरंत ये सहूलियतें खत्म हो जाएंगी। कंटेनमेंट जोन में सबकुछ बंद रहेंगे व नए बन रहे हाटस्पॉट से भी तत्काल सहूलियतें वापस ले ली जाएंगी। इसके लिए जोन वाइज उपायुक्त से लेकर अन्य अधिकारियों को शक्तियां हैं। बसें चलाने का फैसला फिलहाल ग्रीन जोन में आ रहे रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों में भी नहीं लिया गया है। फिलहाल पूरे हरियाणा में बसें बंद रहेंगी। 40 दिन बाद सूबे में जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आएगी। ग्रीन जोन घोषित किए गए जिलों में सभी बाजार खोलने का फैसला लिया गया है। निजी चार पहिया वाहनों में ड्राइवर के साथ दो सवारियों को इजाजत दी गई है। दुपहिया वाहन भी चल सकेंगे। अभी हरियाणा के 22 में से रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ जिले ग्रीन जोन में हैं, जबकि फरीदाबाद व सोनीपत रेड जोन में हैं और शेष 18 जिले ऑरेंज जोन में हैं।

हर जोन में ये बंद
हवाई, रेल, मेट्रो यात्रा, सड़क मार्ग से अंतर-राज्यीय आवागमन, स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान, प्रशिक्षण एवं कोचिंग संस्थान, होटल एवं रेस्तरां, जिम, थियेटर, मॉल, सिनेमा हॉल, बार बंद रहेंगे और धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक सभाएं करने की अनुमति नहीं होंगी।
बच्चे व बुजुर्ग घर में ही रहें 
बुजुर्गों और 10 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को अभी घरों में ही रहने के लिए कहा है। आम लोगों को शाम सात से सुबह सात बजे तक घरों में रहना होगा।
रेड जोन में पाबंदी
 रेड जोन में सैलून, ब्यूटी पार्लर, रिक्शा, ऑटो-रिक्शा तथा टैक्सी पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। निजी वाहनों में नियमों के अनुसार लोग चल सकेंगे।


ग्रीन-ऑरेंज जोन, ये खुलेगा
ग्रीन व ऑरेंज जोन में औद्योगिक व व्यावसायिक गतिविधियां शुरू होंगी, लेकिन फिजिकल डिस्टेंस के साथ। सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करना होगा। निजी वाहनों को छूट।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड



खुलेंगे सरकारी दफ्तर 
प्रदेश में सोमवार से सरकारी दफ्तरों में कामकाज शुरू हो जाएगा। सरकार ने अंडर सेक्रेटरी रैंक तक के सभी अफसरों को ड्यूटी पर आने के आदेश दिए हैं। तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के 33% कर्मचारी ड्यूटी पर आएंगे।


अस्पतालों में ओपीडी
सभी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी शुरू होगी। सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं। कोविड-19 अस्पतालों के अलावा मेडिकल कॉलेजों की ओपीडी अभी नहीं खुलेंगी। अस्पतालों में शारीरिक दूरी के नियम को लागू करने को कहा गया है।

सोनीपत और फरीदाबाद को छोड़कर बाकी जगह ये सहूलियतें 
प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें व मार्किट 
शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवागमन पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
दोपहर 2 बजे के बाद किसी भी नागरिक को बाहर घूमने की अनुमति नहीं 
प्रात: 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक किरयाने की दुकान, दवाइयों की दुकान, स्टेशनरी की दुकानें, दूध की डेयरी, उद्योग, मीट की दुकान, साइकिल मरम्मत की दुकानें, पलम्बर और इलेक्टि्रशियन की दुकानें, पान, गुटखा, तम्बाकू की दुकानें खुली रहेंगी |
दवाइयों के होलसेलर की दुकानें शाम 4 बजे तक खुली रहेंगी 
जिन सब्जी और फल विक्रेताओं को फल और सब्जी बेचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पास दिए गए हैं वो ही मान्य होंगे 
खाने की रेहड़ी व बेकरी शॉप पर भी प्रतिबंध रहेगा। 
सरल केन्द्र, तहसील और कार्यालय खुलेंगे 
जो पार्क हैं उसमें भी प्रात: 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ही घूमने की अनुमति होगी।
घरों में काम करने वाली आया को काम करने की अनुमति होगी, लेकिन उसे मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

May 03, 2020

प्रदेश में आगामी तीन दिन तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। रविवार शाम हुई बारिश से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, खेतों तथा मंडियों में किसानों की गेहूं व सरसों की फसल को बरसात के चलते नुकसान पहुंचा है। इस समय गेहूं की कटाई व मंडी में आवक जोरों पर है। बरसात के कारण फसल को काफी नुकसान की आशंका है। बरसात के आगामी तीन दिनों तक और आने की संभावना ने किसानों के माथे की लकीरें भी बढ़ा दी हैं। हरियाणा कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगामी छह मई की रात्रि तक प्रदेश में बादल छाए रहने व मध्यम बारिश की संभावना है। इस दरम्यान तेज गति से हवाएं चलने की भी संभावना बनी हुई है।

कपास की बिजाई रोकने की सलाह 
हकृवि कृषि वैज्ञानिकों ने मौसम का हाल देखते हुए किसानों को आगामी 7 मई तक कपास व नरमा की बिजाई रोकने की सलाह दी है। तेज हवाएं चलने की संभावना के चलते किसानों को गेहूं की कटाई के उपरांत इनके बंडल बांधने की सलाह दी गई है। तूड़ी व भूसे को ढककर रखें। किसान मंडी में फसल ले जाते समय तिरपाल का भी प्रबंध रखें ताकि फसल को भीगने से बचाया जा सके। 

मंडी व परचेज सेंटरों पर भीगा पीला सोना 
प्रदेश की मंडियों में इस समय गेहूं की आवक तेजी पर है। कोरोना के चलते इस बार मंडियों के अलावा परचेज सेंटर की संख्या भी बढ़ाई गई है। बीते दो दिनों से प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में अंधड़ के साथ हुई बारिश में खेतों के अलावा मंडियों तथा खरीद सेंटरों पर भी गेहूं की फसल भीगी है। रविवार को हालांकि परचेज बंद होने के कारण अपेक्षाकृत कम अनाज आया था।
May 03, 2020

2 से 20 रूपये तक महंगी हुई शराब, ठेके कैसे खुलेंगे इसके लिए लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव

(मनोज) चंडीगढ़- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शराब पर कोविड-19 सेस लगाने का ऐलान किया। इस दौरान कहा उन्होंने कहा कि प्रदेश में ठेके कैसे खुलेंगे इस बात के सुझाव लोगों से मांगेगे। चौटाला ने बताया कि शराब की बोतल पर 2 रुपए से 20 रुपए तक सैस लगाया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में शराब की एक बोतल 2 से लेकर 20 रुपये तक महंगी हो जाएगी। वहीं इस फैसले से प्रदेश सरकार के राजस्‍व में वृद्धि होगी।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस दौरान कहा कि हरियाणा सरकार लगाएगी शराब पर कोविड सेस और प्रदेश में ठेके कैसे खुलेंगे इस बात के सुझाव लोगों से मांगे जाएंगे। शराब की बोतल पर 2 रुपए से 20 रुपए तक सैस लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम शराब की दुकानें खोलने का फैसला पड़ोसी राज्यों की स्थिति को देखकर लेंगे। चौटाला ने कहा कि हमने तय किया है केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को सख्ती के साथ लागू करेंगे। उन्होंने बताया कि शराब का पुराना स्टॉक चेक किया था,53 ऐसी जगह हैं जहां पर स्टॉक रखा जाता है। इन मे से कई में अनियमतायें मिली हैं, जिन में कमी मिली है उन पर सख्त करवाई के साथ पैनाल्टी लगाई जाएगी ।

कंटेनमेंट जोन से नागरिक वापस नहीं लाए जाएंगे 
दुष्यंत ने रणदीप सुरजेवाला के बयान पर जवाब देते कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है वहां पेट्रोल व डीजल की कीमतों में 3 बार बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला के बयान के जवाब में कहा कि हमने अपनी जनता के प्रति जिम्मेदारी निभाई है चाहें वे हरियाणा में हो या हरियाणा से बाहर। हमने दूर दराज के प्रदेशों से अपने फंसे हुए नागरिक को प्रदेश में लाने का काम किया है । 9618 कॉल आई हैं जो दूसरे राज्यों में रुके हुए हैं। कंटेनमेंट जोन से अपने नागरिक वापस नहीं लाए जा रहे क्योंकि पंजाब ने ये गलती की और एक दम से मरीज बढ़ गए हैं ।
May 03, 2020

देश के साथ-साथ हरियाणा में भी हुआ योद्धाओं का सम्मान

(मनोज) चंडीगढ़- भारतीय सेना ने रविवार को कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे चिकित्सकों, सफाईकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में सेना के बैंड ने कोरोना योद्धाओं को सलाम किया। वहीं हेलीकॉप्टर द्वारा कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा की गई। हरियाणा पंचूकला के सामान्य अस्पताल में भी सेना की पश्चिमी कमांड की ओर से टुकड़ी ने पहुंचकर डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए सलामी धुन बजाई। इस दौरान डाक्टर व नर्सें भी भावुक हो गए, उन्होंने हम होंगे कामयाब एक दिन सुनाया साथ ही कहा कि वे एक ना एक दिन कोरोना को हराने में कामयाब होंगे। पंचकूला में कोरोना योद्धाओं को सेना की टुकड़ी सलामी देने के लिए पहुंची, तो जिला अस्पताल का सारा ही स्टाफ नीचे था, इस दौरान वेस्टर्न कमांड की शानदार टीम और सुंदर ड्रेसों में आए आर्मी बैंड की टुकड़ी ने बैंड की धुन बजाते हुए दी सलामी। इस दौरान यहां पर आसमना से फूलों की वर्षा कर सभी का सम्मान किया गया। पंचकूला सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में सेना बैंड ने कोरोना योद्धाओं को किया सलाम करते हुए काफी देर तक उनके सम्मान में सभी लोग खड़े रहे। इस दौरान बैंड बजाते हुए सैनिकों का पैरामेडिकल स्टाफ ने भी सम्मान किया और यहां पर मौजूद सभी मरीजों ने भी ताली बजाकर सम्मान किया। हेलीकॉप्टर से कोरोना वॉरियर्स पर की फूलों की वर्षा को लेकर अस्पताल का स्टाफ उत्साहित था, सभी आसमान की ओर से देख रहे थे। पंचकूला सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर सहित अस्पताल के सभी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मचारी भी इस दौरान मौजूद रहे। भारतीय सेना के बैंड ने हरियाणा की ओर से अस्पताल के गेट पर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए बैंड पर धुन बजाई और कोविड-19 जैसे अदृश्य दुश्मन से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर लड़ने वाले योद्धाओं को देश की सशस्त्र बल अनोखे तरीके से सम्मान को लेकर काफी देर तक पूरे अस्पताल में उत्साह और जश्न वाला माहौल बना दिखाई दिया। जरुर पढ़े- अब सीमाओं पर पहले होगा कोरोना टेस्ट, तब मिलेगा प्रवेश 
May 03, 2020

जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में पंचकूला का बेटा मेजर अनुज सूद हुआ शहीद।*

हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हुआ हरियाणा का लाल, मेजर अनुज सूद के पिता भी सेना में रहे है ब्रिगेडियर, छोटी बहन भी सेना में

(मनोज)- हंदवाड़ा में मुठभेड़ में शहीद मेजर अनुज सूद के शहादत की खबर जैसे ही उनके पंचकूला स्थित अमरावती एन्क्लेव के घर में पहुंची वहां शोक की लहर दौड़ गई| जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित छंजमुला में मुठभेड़ में शहीद मेजर अनुज सूद के शहादत की खबर जैसे ही उनके पंचकूला स्थित अमरावती एन्क्लेव के घर में पहुंची वहां शोक की लहर दौड़ गई। मेजर अनुज के पिता अमरावती एन्क्लेव में रहते हैं। उनके पिता ब्रिगेडियर सीके सूद भी सेना से सेवानिवृत्त हैं। पिता को जब बेटे मेजर अनुज के शहादत की खबर मिली तो उनकी अश्रुुधारा बह निकली। मेजर का पार्थिव शरीर कल दोपहर तक पंचकूला लाया जाएगा।

शहीद मेजर 21 राष्ट्रीय राइफल्स मेंं तैनात थे।
वह पंचकूला के अमरावती एन्क्लेव के मकान नंबर 38 के रहने वाले थे। पिता सी के सूद ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) हैं और माता सुुमन यमुनानगर के एक सरकारी स्कूल में बतौर प्रिंसीपल कार्यरत हैं। मेजर अनुज सूद की दो साल पहले हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा की आकृति के संग शादी हुई थी।

अभी उनका कोई बच्चा नहीं है।
सूद परिवार लगभग 8 माह पूर्व पंचकूला स्थित अमरावती एन्क्लेव में रहने आया था और उनकी कोठी निर्माणाधीन है। शहीद मेजर अनुज सूद एक बड़ी बहन आस्ट्रेलिया में रहती है और छोटी बहन भी सेना में कार्यरत है। मेजर सूद की पत्नी पुणे मेें एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। मेजर सूद का पार्थिव शरीर सोमवार को पंचकूला पहुंचेगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मनीमाजरा स्थित श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। मेजर अनुज सूद की शहादत की सूचना मिलते ही उनके घर पर लोग संवेदना जताने पहुंचने लगे।
बता दें, हंदवाड़ा में हुई मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर , दो जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सब  इंस्पेक्टर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद और एक जवान जख्मी हो गया। इस दौरान दो आतंकी भी मारे गए हैं।
May 03, 2020

गृहमंत्री विज बोले- जो छूट दी जा रही है, वह घातक हो सकती है, बतौर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री मुझे डर लग रहा

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में ढील देने के फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि मुझे इस फैसले से डर लग रहा है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा की आज के दिन हरियाणा में 50 से अधिक संक्रमण के केस बढ़ गए हैं। ऐसे में सरकार सभी सेवाएं खोलने का फैसला कर रही है। मुख्यमंत्री ने जो निर्णय लिया है वह अंतिम है लेकिन बतौर गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर मुझे इस निर्णय से डर लग रहा है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा है कि एक दम से ढील देना प्रदेश के लिए घातक साबित हो सकता है। एक तरफ तो हम दिल्ली का बार्डर सील कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश में संक्रमण की संख्या अचानक बढ़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री की ओर से यह घोषणा की गई है कि बाजार खुलेंगे। उन्होंने कहा सीएम साहब ने केंद्र सरकार से बातचीत के बाद ही यह निर्णय लिया होगा। मैं उनके निर्णय पर सवाल नहीं खड़ा कर रहा लेकिन मुझे अपने स्तर पर डर लग रहा है।



उन्होंने कहा कि अभी तक हमने जब भी ढील दी है, यह देखा है कि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अवहेलना की है। विज ने कहा कि इस तरह की घोषणा से पहले उनसे किसी ने कोई बात नही की है। यदि की होती तो मैं इसका विरोध जरूर करता। अभी इस तरह से ढील नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा जब बाजार खुल गए तो कौन किसको रोक सकता है। अभी तो हमारे सामने बार्डर पर की गई सख्ती का नतीजा आना बाकी है। अभी तक तो सख्ती से पहले की गई आवाजाही के नतीजे ही सामने आ रहे हैं। लगातार हमारे डॉक्टर और नर्सें संक्रमित हो रहे हैं।
May 03, 2020

जिला नूंह अपराधों पर लगाम लगाते हुये प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू नूंह द्वारा तीन हजार के इनामी बदमाश को किया काबू

(कमल कांत शर्मा)जिला नूंह-  पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 02.05.2020 को सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार प्रभारी सी0आई0ए0 तावडू, जिला नूंह के मार्ग दर्शन में गुप्तचर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक इसराइल अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में तीन हजार रुपये के ईनामी बदमाश व फिरोजपुर झिरका थाना के अन्तर्गत दहेज हत्या के दर्ज मुकदमा के वांछित आरोपी को काबू करने के लिये एक टीम गठित की गई तथा गुप्तचर को साथ लेकर गुप्तचर द्वारा बताये गये स्थान साजिद के मकान के बाहर गांव डुंगेजा में रैड की गई । मकान के बाहर दो शक्श बैठे हुये दिखाई दिये जिनको गुप्तचर ने ईशारा करके साजिद पुत्र अहमद निवासी डुगेजा व उसका रिस्तेदार कमाल पुत्र बागी निवासी रवा थाना फिरोजपुर झिरका बतलाया । जो दोनों उपरोक्त शक्श पुलिस पार्टी को देखकर साजिद के मकान में घुस गये । जिनको काबू करने के लिये सहायक उप निरीक्षक इसराइल अपने साथी कर्मचारियों के साथ उनके पीछे दौडे । जब सहायक उप निरीक्षक इसराइल व उनकी टीम दोनों शक्शों को काबू करने लगे तो उन्होने अपनी गिरफ्तारी का विरोध करते हुये बचाओ – 2 का शोर किया व पुलिस कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरु कर दी तथा साजिद व कमाल की आवाज सुनकर साजिद के परिवार के सदस्यों व 8/10 अन्य आदमी/औरत निवासियान गांव डुंगेजा  ने आकर पुलिस पार्टी पर लाठी, डण्डो ल पत्थरों से हमला कर दिया तथा काबू शुदा साजिद व कमाल उपरोक्त को छुडाने की कोशिश करने लगे जो कमाल उपरोक्त मौके का फायदा उठाकर भाग गया तथा साजिद उपरोक्त को बडी मुस्तैदी से घर से बाहर निकालकर पुलिस पार्टी ने भीड को तितर – बितर करके काबू किया जिस सम्बन्ध में एक मुकदमा साजिद व कमाल तथा साजिद के परिवार के सदस्यों व अन्य 8/10 आदमी/औरत निवासियान डुंगेजा के खिलाफ थाना पिनंगवा जिला नूंह में दर्ज रजिस्टर किया गया तथा साजिद उपरोक्त को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ करने पर साजिद उपरोक्त के खिलाफ राजस्थान के खैरथल थाना में एक मुकदमा दर्ज रजिस्टर पाया गया । जिसमें आरोपी साजिद उपरोक्त आदेश क्रमांक Bhiwadi/M.O.B/Reward/2019/338 dated 13.10.2019 के अनुसार 3,000/- रुपये का ईनामी बदमाश घोषित है । जो साजिद उपरोक्त को गिरफ्तार करने के लिये राजस्थान पुलिस को काफी समय से तलाश थी । जिससे और गहनता से पूछताछ की जा रही है । जिसे आज पेश अदालत किया जायेगा ।   
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़
May 03, 2020

जींद । इंडस ग्लोबल अकेडमी के द्वारा आयोजित ऑन लाईन ओपन कविता प्रतियोगिता में बेटी उदिता वत्स ने प्रथम स्थान हासिल किया।