Breaking

Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Monday, April 5, 2021

April 05, 2021

पति के साथ मिल युवक से बनाये अनैतिक संबंध-परेशान युवक ने निगला जहर

पति के साथ मिल युवक से बनाये अनैतिक संबंध

-परेशान युवक ने निगला जहर


जींद : पिल्लूखेड़ा के एक 18 वर्षीय युवक से एक महिला ने पिछले 2 साल तक जबरदस्ती संबंध बनाए। इससे परेशान होकर युवक ने 3-4 दिन पहले सल्फास निगल कर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों के तुरंत सिविल अस्पताल में ले जाने पर युवक की जान बच गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में महिला और उसके पति के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने, अनैतिक कार्य करवाने के आरोप में  विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पिल्लूखेड़ा गांव के एक 18 वर्षीय युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पड़ौसी व्यक्ति पिछले 2 साल लगातार उससे अपनी पत्नी के साथ अनैतिक कार्य करवा रहा है। इस अनैतिक कार्य में उक्त दोनों की सहमति है। 2 साल पहले जब वह नाबालिग था, तभी से यह दोनों उससे यह गलत कार्य करवा रहे हैं। इन दोनों से परेशान होकर ही उसने 3-4 दिन पहले सल्फास की गोलियां निगली थी। जांच अधिकारी प्रभारी छत्तरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दंपति को नामजद कर उनके खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने तथा पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Sunday, March 21, 2021

March 21, 2021

युवती को आंसर-की मुहैया करवाने का आरोपी अढ़ाई माह बाद गिरफ्तार

युवती को आंसर-की मुहैया करवाने का आरोपी अढ़ाई माह बाद गिरफ्तार

-अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
जींद, 20 मार्च ( संजय तिरंगाधारी ) भिवानी रोड स्थित बाल आश्रम में ग्राम सचिव की परीक्षा में आंसर की के साथ पकड़ी गई हाट निवासी युवती सीमा को आंसर की उपलब्ध करवाने वाले पुलिस के जवान लोहारू निवासी विनय को शहर थाना पुलिस ने अढ़ाई माह बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी विनय को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ करेगी की वह कहां से आंसर की लेकर आया था। इसमें और कौन शामिल है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने युवती के बयान पर आरोपी विनय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। गिरफ्तार हुई युवती सीमा ने बताया था कि उसके मोबाइल के व्हाट्सअप पर उसके पुलिसकर्मी दोस्त ने आंसर की भेजी थी। उसी समय से विनय फरार चल रहा था। पुलिस की चार टीमें विनय की तलाश कर रही थी।
March 21, 2021

स्कूटी सवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर निकाली सोने की अंगूठी और 7500 रुपये

स्कूटी सवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर निकाली सोने की अंगूठी और 7500 रुपये

जींद, 20 मार्च। ( संजय तिरंगाधारी ) स्कूटी पर सवार होकर सिंधवी खेड़ा गांव जा रहे बुटाना गांव निवासी रामफल को कार चालक और उसमें सवार एक बाबा ने रुकवाकर उसको छातर गांव का रास्ता पूछने के बहाने नशीला पदार्थ सुंघाकर 7500 रुपये की नकदी व सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने रामफल की शिकायत पर अज्ञात 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बुटाना निवासी  रामफल ने बताया कि वह 13 मार्च को सुबह लगभग 10 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर सिंधवी खेड़ा जा रहा था। जब वह गोहाना रोड पर चल रहा था तो एक कार आई इसमें एक बाबा और एक गाड़ी चालक बैठा था। उन दोनों ने उसको रुकने का इशारा किया और छातर जाने का रास्ता पूछा। इस दौरान उन्होंने नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसकी सोने की अंगूठी व 7500 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि अज्ञात 2 लोगों के खिलाफ नकदी व 7500  रुपये छीनकर फरार होने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 21, 2021

दंपति से बाबा ने रुपये दोगुने करने के बहाने ठगे 49 हजार रुपए और सोने की अंगूठी

दंपति से बाबा ने रुपये दोगुने करने के बहाने ठगे 49 हजार रुपए और सोने की अंगूठी

जींद, 20 मार्च ( संजय तिरँगाधारी ) बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में निडानी से खरीद गई भैंस के 49 हजार रुपये देने जा रहे पालवां निवासी दंपति को कार सवार बाबा ने पांडू पिंडारा का रास्ता पूछने के बहाने रुकवा लिया और उनको आशीर्वाद देकर लाभ करने की बात कही। इस पर उन्होंने उनके पास जो पैसे हैं वह मांगे तो दंपति ने 49 हजार रुपये और सोने की अंगूठी दे दी। फिर बाबा पैसे लेकर मंत्र पढऩे लगा और पालवां निवासी सतबीर को नजदीक पीपल के पते लेने भेज दिया। इसी दौरान बाबा पैसे लेकर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पालवां निवासी सतबीर ने बताया कि वह 19 मार्च को अपनी पत्नी सरोज के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल निडानी से खरीदी गई भैंस के पैसे देने के लिए जा रहा था। जब वह नरवाना रोड जींद बाइपास पुल से लगभग एक किलोमीटर कैथल रोड की तरफ  पहुंचा तो एक बाबा उनके पीछे सफे द रंग की कार लेकर आ रहा था। उन्होंने उसको रुकवाकर पिंडारा का रास्ता पूछा तो उन्होंने बता दिया। फि र बाबा ने कहा कि बाबा से आशीर्वाद ले लो और बाबा ने सतबीर व उसकी पत्नी सरोज के सिर पर हाथ फेरकर उसको 50 रुपये तो उसकी पत्नी को 100 रुपये का नोट दिया। फिर बाबा ने कहा कि वह उनका भला कर देगा। तुम्हारे पास जो भी पैसा है वह उसको दे दो, वह दोगुना करके वापस देगा। उन्होंने हजार रुपये और सोने की अंगूठी बाबा को दी। बाबा ने पैसे और अंगुठी लेकर कुछ समय मंत्र का उच्चारण किया तथा पैसे व अंगूठी वापस दे दी। उसके कुछ समय बाद फिर से पैसे व अंगूठी वापस लेकर नजदीक खड़े पीपल के पेड़ से दो पत्ते लाने को कहा। जब वह पत्ते लाने के लिए गया तो बाबा नकदी व अंगूठी लेकर फरार हो गया। सदर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि अज्ञात बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये व सोने की अंगूठी ठगने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Wednesday, March 17, 2021

March 17, 2021

जींद में सगे भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म, मिली 8 माह की गर्भवती

जींद में सगे भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म, मिली 8 माह की गर्भवती

जींद : हरियाणा के जींद शहर में भाई-बहन को रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सगा भाई ही अपनी 12 वर्षीय बहन से शारीरिक संबंध बनाता रहता। भाई की गंदी करतूत की वजह से बहन गर्भवती हो गई। किशोरी लगभग साढ़े सात माह की गर्भवती है, जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया
पटियाला चौक क्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दी है कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने मायके गई थी। पीछे से उसका पति काम पर जाता था। इस दौरान उसके 14 वर्षीय बेटे ने अपनी 12 वर्षीय सगी बहन के साथ दुराचार किया। इसका पता तब चला जब उसकी बेटी 7-8 माह की गर्भवती हुई। मां ने इसकी शिकायत महिला थाना में दी।
पुलिस ने आराेपी बेटे के खिलाफ दुराचार करने व पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसएचओ गीता देवी ने बताया कि गर्भवती नाबालिग लड़की को पीजीआई में दाखिल कराया है। प्रशासन की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। समय पूरा होने पर डिलीवरी कराई जाएगी। वहीं आराेपी काे जल्द काबू किया जाएगा।
महिला पुलिस व सीडब्ल्यूसी की टीम ने बालिका को रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया है। लड़की के परिजन भी उसके साथ हैं। लड़की व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है। पीजीआई प्रशासन को भी लड़की व उसके होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर निर्देश दिए गए हैं। डिस्ट्रिक चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर सुजाता ने इस मामले में डिस्ट्रिक चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर रोहतक और सीडब्ल्यूसी रोहतक को पत्र लिखा है और उसकी काउंसिलिंग करने की बात कही है।

Saturday, March 13, 2021

March 13, 2021

शिवरात्रि पर जींद के व्यापारी की रोहतक में दिनदहाड़े मर्डर, हाथ से गायब मिला चार तोले का सोना कड़ा

शिवरात्रि पर जींद के व्यापारी की रोहतक में दिनदहाड़े मर्डर, हाथ से गायब मिला चार तोले का सोना कड़ा



 रोहतक : शिवरात्रि के दिन दिहाड़े रोहतक में दहलाने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली-रोहतक हाईवे पर खरावड़ गांव के नजदीक स्कूटी सवार आढ़ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की जानकारी मिलने पर रोहतक पुलिस और सीआइए की टीम मौके पर पहुंच गई।


वहीं आढ़ती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाकर कार्रवाई में जुट गई है। आढ़ती आज खरावड़ स्थित सांई मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा था।

जींद के जुलाना का रहने वाला 45 वर्षीय अजय अपने परिवार के साथ रोहतक की संत नगर कालोनी में रहता था। जो जुलाना मंडी में आढ़त की दुकान करता है। वीरवार की सुबह वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर सांई मंदिर में जा रहा था। जब वह खरावड़ गांव के नजदीक पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद हमलावरों ने उसकी छाती में दो गोली दाग दी।

गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गया और वहीं पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार हमलावर बाइक पर आए थे। वहीं हाईवे पर गुजर रहे लोगों ने हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी और आस-पास हत्या का सुनकर हड़कंप मच गया। वहीं आस पास के लोगों से घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। जब आइएमटी और सांपला थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची।

वहीं हत्या की जानकारी पाकर सीआइए रोहतक की टीम भी मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। वहीं आपको बतां दें कि अभी तक हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आढ़ती की हत्या की जानकारी पाकर स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि लूटपाट के इरादे हत्याकांड को अंजाम दिया गया होगा।
क्योंकि आढ़ती अपने हाथ में करीब चार तोले सोने का कड़ा पहनता था, जो मौके से गायब मिला। स्वजनों ने अभी तक पुलिस को बयान दर्ज नहीं कराए हैं। रोहतक पुलिस और सीआइए की टीम पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

गौरतलब है कि दो माह में हाईवे पर हुई यह तीसरी हत्या है। इससे पहले आइएमटी के पास स्कूटी सवार महिला की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा रोहतक-जींद हाईवे पर ऑटो में सवार युवक की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Sunday, March 7, 2021

March 07, 2021

फर्जीवाड़ा:सेना भर्ती के लिए युवाओं को दी जा रही थी फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट, SMO को शक हुआ तो बड़ा सच आया सामने

फतेहाबाद में चल रहा था फर्जीवाड़ा:सेना भर्ती के लिए युवाओं को दी जा रही थी फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट, SMO को शक हुआ तो बड़ा सच आया सामने

फ़तेहाबाद : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां सेना भर्ती के लिए युवाओं को फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही थी। मामले की खुलासा तब हुआ, जब रिपोर्ट देखकर SMO को शक हुआ। रतिया निवासी दो युवक SMO डॉ. भरत के पास रिपोर्ट साइन कराने पहुंचे थे तो उन्हें रिपोर्ट की बनावट और उस पर हुए काउंटर सिग्नेचर देखकर शक हुआ।
इसी शक के आधार पर जब उन्होंने युवकों से सख्ती से बातचीत की तो उन्होंने एक फोटोस्टेट वाले के बारे में बताया। फिर SMO ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को मामले की जानकारी दी। इस जानकारी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने उक्त फोटोस्टेट की दुकान पर छापा मारा। इस छापामारी में कोरोना रिपोर्ट बनाने संबंधी दस्तावेज मिले।
पुलिस टीम ने तुरंत उन दस्तावेजों समेत लैपटॉप और प्रिंटर जब्त कर लिया। SMO की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी फोटोस्टेट दुकान मालिक को हिरासत में ले लिया। साथ ही आरोपी की दुकान को भी सील कर दिया गया है। अब उससे पूछताछ जारी है। उसके बाद ही मामले में बनती आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Saturday, March 6, 2021

March 06, 2021

कलयुगी माँ ने गूगल पर सर्च किया मर्डर करने का तरीका, फिर अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट

कलयुगी माँ ने गूगल पर सर्च किया मर्डर करने का तरीका, फिर अपने ही बेटे को उतारा मौत के घाट

फरीदाबाद :  सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि एक माँ ने अपने ही बेटे का क़त्ल करने के लिए पहले गूगल पर तरीका धूणा उसके बाद अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतर दिया। दरअसल ये पूरा खौफनाक मामला फरीदाबाद का बताया जा रहा है। बता दें कि गांव भैंसरावली में 10 वर्षीय बच्चे यक्ष की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मां को क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने रिमांड पूरी होने पर अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।
क्राइम ब्रांच का दावा है कि रंजन देवी ने हत्या से दो दिन पहले गूगल पर सर्च किया था कि चुन्नी से गला कसकर हत्या कैसे करें। इस बेहद पेचिदा मामले में क्राइम ब्रांच के हाथ कोई सबूत नहीं लग रहे थे। रंजन देवी और उसके परिवार वाले यह मानने को तैयार नहीं हैं कि हत्या उसने की है। ऐसे में क्राइम ब्रांच बुरी तरह उलझ गई थी। क्राइम ब्रांच को उस रात रंजन देवी के कमरे में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश के निशान नहीं मिले। ऐसे में शक की सुई हर बार रंजन देवी पर जाकर टिकती।
आखिर क्राइम ब्रांच ने रंजन देवी की गूगल सर्च हिस्ट्री खंगाली। उससे ही क्लू मिला और यही रंजन देवी की गिरफ्तारी का आधार बना। सर्च हिस्ट्री के आधार पर ही पहले मंगलवार को एक दिन की रिमांड ली। इसके बाद बुधवार को अदालत से एक दिन की रिमांड बढ़वाई। इस मामले में हत्या के कारण पर पुलिस अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह पा रही। सूत्रों के अनुसार रंजन देवी के किन्हीं वजहों से अवसाद में होने की बात सामने आई है। रंजन देवी उच्च शिक्षित है। उसने एमए और जेबीटी की हुई है।
20 फरवरी को रंजन देवी के ससुर लच्छी राम की शिकायत पर तिगांव थाने में यक्ष की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। दर्ज मुकदमे के अनुसार रंजन देवी का पति बाहर गया हुआ था। रात में वह बड़े बेटे यक्ष और आठ वर्षीय छोटे बेटे के साथ कमरे में सोई हुई थी। उसने बताया कि रात में दो नकाबपोश बदमाश आए। उन्होंने यक्ष की चुन्नी से गला कसकर हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा रंजन देवी के कुंडल और चुटकी लूटकर ले जाने की बात भी मुकदमे में कही गई थी। क्राइम ब्रांच ने रंजन देवी की निशानदेही पर कुंडल और चुटकी उसके कमरे में बेड के पीछे से बरामद कर लिए हैं।
March 06, 2021

फरीदाबाद में 50 करोड़ का घोटाला:विजिलेंस ने शुरू की जांच

फरीदाबाद में 50 करोड़ का घोटाला:विजिलेंस ने शुरू की जांच; शिकायकर्ता पार्षदों को बुलाकर ली मामले की जानकारी, नगर निगम से तलब किए कागजात

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के नगर निगम के 40 वार्डों में से 10 वार्ड में बगैर काम के ठेकेदार को की गई 50 करोड़ रुपए की अदायगी की जांच अब विजिलेंस के पास पहुंच गई है। विजिलेंस ने मामले की जांच शुरू भी कर दी है। गुरुवार को विजिलेंस के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता निगम पार्षदाें को बुलाकर घोटाले से संंबंधित जानकारी ली। माना जा रहा है कि विभाग जल्द ही ठेकेदार को हुए भुगतान से संबंधित कागजात तलब करेगा।
साथ ही इस भुगतान में जो तत्कालीन नगर निगम अधिकारी शामिल थे, उन्हें भी नोटिस भेजकर पूछताछ की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश पर ये जांच विजिलेंस ने शुरू की है। बता दें कि करीब 7 महीने पहले निगम पार्षदों ने इस घोटाले को उजागर किया था। जब निगम स्तर पर इसकी जांच शुरू हुई तो अकाउंट विभाग में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। निगम और स्थानीय पुलिस की जांच में बात सामने आई कि आग जानबूझकर लगाई गई थी।
*घोटाले का ये है पूरा मामला*
निगम पार्षद दीपक चौधरी ने अकाउंट ब्रांच से 2017 से 2019 तक हुए विकास कार्यों का ब्योरा मांगा था। उन्होंने पूछा था कि किस फंड से किस ठेकेदार को कितनी पेमेंट हुई। दीपक चौधरी ने बताया कि उनके वॉर्ड में 27 ऐसे कार्य हुए हैं, जिनमें 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की पेमेंट दिखाई गई है। कामों में नालियों की रिपेयरिंग, इंटरलॉकिंग टाइलें लगाना और स्लैब लगाने को दिखाया गया। वहां कोई काम ही नहीं हुआ है। जब उन्होंने दूसरे वॉर्डों के पार्षदों के कार्यों के बारे में पूछा तो वहां भी यही बात सामने आई। ऐसे 10 वार्ड सामने आए, जहां काम नहीं हुआ और ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया। पार्षद का कहना है कि कुल 10 वार्डों में करीब 50 करोड़ का विकास दिखाकर ठेकेदार ने गबन किया है।
*जनरल फंड से की गई थी पेमेंट*
बता दें कि नगर निगम की आर्थिक हालत बेहद खराब है। जनरल फंड का इस्तेमाल छोटे-मोटे खर्चे और कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए किया जाता है। विकास कार्यों के लिए तो जनरल फंड में पैसा ही नहीं बचता है तो विकास कार्य कैसे होंगे। लेकिन साल 2017 से 2019 के बीच में 40 से 50 करोड़ रुपए की पेमेंट जनरल फंड से हुई है।
*सदन ने जांच का प्रस्ताव पास करके भेजा था*
नवंबर 2020 में हुई नगर निगम की बैठक में मुद्दा उठा था। तब सभी निगम पार्षदों ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास करके सरकार के पास मामले की विजिलेंस जांच कराने के लिए भेजा था। उस वक्त निगम अधिकारियों ने 10 दिन में जांच रिपोर्ट सदन के सामने पेश करने का भरोसा दिया था, लेकिन रिपोर्ट का आज तक खुलासा नहीं हुआ। पिछले दिनों मेयर सुमन बाला ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार से आए पैसों की विजिलेंस जांच कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र भेजा था। माना जा रहा है कि लगातार निगम मेें भ्रष्टाचार की शिकायतों को देखते हुए सरकर ने इसकी जांच विजिलेंस से कराने का निर्णय लिया।
*शिकायतकर्ता पार्षद ने विजिलेंस को दी जानकारी*
गुरुवार को नगर निगम पार्षद एवं शिकायतकर्ता दीपक चौधरी, महेंद्र सरपंच, दीपक यादव और सुरेंद्र अग्रवाल को विजिलेंस के DSP कैलाश ने सेक्टर 17 स्थित अपने कार्यालय में बुलाया और घोटाले से संबंधित जानकारी ली। जल्द ही निगम से ठेकेदार को हुई पेमेंट के संबंध में रिकॉर्ड तलब किया जाएगा। इसके बाद वर्ष 2017 से 2019 तक नगर निगम में तैनात अधिकारियों को नोटिस भेजकर उनसे पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि इस मामले में कई बड़े निगम अधिकारियों तक जांच की आंच पहुंच सकती है।
March 06, 2021

बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; एक छात्र की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा

दिनदहाड़े दो छात्रों की हत्या:गोहाना में ड्रेन नंबर 8 के पास बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; एक छात्र की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा

गोहाना : हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना कस्बे में गुरुवार सुबह दिनदहाड़े दो छात्रों की हत्या कर दी गई। दोनों छात्रों को गोलियां मारी गईं। एक की मौत मौके पर ही हो गई गई थी, वहीं दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है।
बताया जा रहा हे कि वारदात रंजिश के तहत अंजाम दी गई। मृतकों की पहचान गांव रभड़ा निवासी रोहित और SP माजरा के रहने वाले साहिल के रूप में हुई है। दोनों गोहाना में बहुतकनीकी संस्थान के छात्र थे। गुरुवार सुबह जब वे संस्थान जाने के लिए गोहाना पहुंचे तो ड्रेन नंबर 8 के बाद हमलावरों ने उन पर फायरिंग की।
इस गोलीबारी में रोहतक को करीब 5 गोलियां लगीं और वह मौके पर ही ढेर हो गया। साहिल को करीब तीन गोलियां लगीं, जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वारदात अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मृतकों के परिजनों को बताया।
ASP निकिता खट्‌टर ने बताया कि घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। हमलावर बाइक पर सवार थे और यह पूरी घटना CCTV में कैद हुई है। पुलिस की कार्रवाई जारी है, जल्दी ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। परिजनोें से बात करके रंजिश के पीछे की वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है।
March 06, 2021

ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार परिवार को कुचला, 2 महिलाओं की मौत; कर्मचारी बंधक बनाए

नूंह में हादसे पर बवाल:ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार परिवार को कुचला, 2 महिलाओं की मौत; कर्मचारी बंधक बनाए

नूंह में हादसे के बाद घटनास्थल पर पड़ी मोटरसाइकल और आसपास जमा ग्रामीणों की भीड़।
मेवात : हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी ने एक बाइक पर सवार लोगों को रौंद दिया। इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं बच्ची की हालत गंभीर है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की और जाम लगा दिया। साथ ही पुलिस कर्मियों को कमरे में बंद कर दिया। कई घंटे बाद छोड़ा गया।

घटनास्थल पर पलटी ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी, जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार परिवार हादसे का शिकार हुआ है।

घटना जिले के दोहा तोड़िया इलाके की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम मोहम्मद बास गांव की रजनी पुत्री खेमचन्द, हंसवती पत्नी कन्हैया लाल अपने परिजन के साथ बाइक पर अपनी रिश्तेदारी में नोगांवां जा रही थी। जब उनकी बाइक दिल्ली-अलवर मार्ग पर दोहा मोड़ पर पहुंची तो उनको ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ने कुचल दिया, इसमें दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे युवक और बच्ची गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सड़क दुर्घटना से गुस्साए मौजूद ग्रामीणों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की और जाम लगा दिया। भीड़ के गुस्से को देखते हुए कुछ ग्रामीणों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को भीड़ से ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। ढाई-तीन घंटे बाद काफी पुलिस पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों को सुरक्षित निकालने के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

Friday, March 5, 2021

March 05, 2021

भैंस ले गए व्यापारी, नहीं दी बकाया राशि

पुलिस ने केस किया दर्ज:भैंस ले गए व्यापारी, 

नहीं दी बकाया राशि


जींद : भैंस लेकर उसकी बकाया राशि न देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ओम नगर निवासी दीपक ने पुलिस में शिकाय दी है कि उसकी भैंसों की डेयरी है और भैंस की खरीद-फरोख्त का काम करता है। 28 सितंबर 2020 को हैदराबाद में दुर्गे यादव निवासी ओमल्ड बावनपल्ले बान नगर कॉलोनी हैदराबाद और बिहार के जिला समस्तीपुर ब्लाक माऊदी नगर गांव बेरी बिशनपुर निवासी पवन मिले।
दोनों ने उसे विश्वास में ले लिया और कहा कि वह उसे 20 भैंस दे और राशि नकद ले ले। उसने उन पर विश्वास कर लिया और उन्होंने एक लाख 70 हजार रुपए उसे दे दिए। उसने 8 अक्टूबर 2020 को 19 लाख 80 हजार रुपए की 20 भैंस अमरहेड़ी रोड से लोड करके हैदराबाद में भेज दी।
उसके बाद जब उसे 10 नवंबर 2020 को दुर्गे यादव को फोन किया तो उसने पवन द्वार राशि देने की बात कही। जब उसने पवन से संपर्क किया तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। बाद में पता चला कि पवन बिहार भाग गया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दुर्गे यादव और पवन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 05, 2021

लाटरी की पर्ची निकलवाने के नाम पर सोने की अंगूठी और दो हजार ठगे

लाटरी की पर्ची निकलवाने के नाम पर सोने की अंगूठी और दो हजार ठगे

-सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी हुआ ठगी का शिकार
जींद : सैनी मोहल्ला निवासी रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश से लाटरी की पर्ची निकलवाने के नाम पर 2 अज्ञात युवक 2 हजार रुपये और सोने की अंगूठी ठग कर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात 2  युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
सैनी मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 फरवरी को वह अपनी रिश्तेदारी में कैथल जिले के रोहेड़ा गांव में जा रहा था। जब वह किसी वाहन के इंतजार में पुरानी सब्जी मंडी अमरहेड़ी रोड पर खड़ा था तो इसी दौरान वहां पर एक स्कूटी सवार युवक आया और पटियाला चौक का रास्ता पूछने लगा। इसी समय वहां पर एक लडक़ा और आया उसने स्कूटी सवार से लाटरी की पर्ची निकालने के बारे में कहा तो उसने 10 रुपये दिए और उसको बदले में 100 रूपये दे दिए। इसके बाद उसने मेरे को कहा कि आप भी लाटरी निकलवा लो। इस पर उन्होंने भी 10 रुपये दिए तो उसने पर्ची निकालकर कहा कि ताऊ आपके 1400 रुपये निकले हैं, लेकिन उसने खुले पैसे नहीं होने की बात कही और अपने साथ स्कूटी पर बैठा लिया और नहर पुल के पास चले गए और वहां पर स्कूटी वाले लडकों ने पैसे देने के लिए कहा तो उसने दूसरे लडक़े से लॉटरी लेने के लिए कहा। इस पर अंंगूठी उतार कर उसको देने के लिए कहा तो साथी लडक़े ने अपनी अंगूठी दी और बाद में उसने उसकी भी अंगूठी उसको दिलवा दी। इसी दौरान दोनों लडक़े स्कूटी पर सवार होकर भाग गए। शहर थाना प्रभारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में अज्ञात 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 05, 2021

लेनदेन में दंपत्ति ने पिलाया जहरीला पदार्थ, केस दर्ज

लेनदेन में दंपत्ति ने पिलाया जहरीला पदार्थ, केस दर्ज

जींद : पैसे देने के बहाने घर बुलाकर करनाल निवासी एक युवक को जहरीला पदार्थ पिलाने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने बोहतवाला गांव निवासी हॉल आबाद अर्बन एस्टेेट सेक्टर 11 में रहने वाले गुरदीप व उसकी पत्नी सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में करनाल निवासी मुनीष ने बताया कि उसका और गुरदीप का पिछले काफी समय से लेन देन चल रहा था। 25 फरवरी को वह गुरदीप के घर पैसे लेने के लिए गया तो वहां पर उनके बीच लेने देन पर विवाद हो गया। इसमें गुरदीप ने उसको पकड़ लिया और उसकी पत्नी सुनीता कोई जहरीला पदार्थ घर के अंदर से लेकर आई और उसके मुंह में डाल दिया। इसके बाद वह बेसूध हो गया। जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अर्बन इस्टेट के सेक्टर 11 निवासी गुरदीप व उसकी पत्नी सुनीता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 05, 2021

बदमाश बाली झपटकर भागा; सूचना दी तो पुलिस बोली- हमारा एरिया नहीं है

पानीपत की ये कैसी पुलिस:एक गली छोड़ पुलिस खड़ी रही, दूसरी गली में बदमाश बाली झपटकर भागा; सूचना दी तो पुलिस बोली- हमारा एरिया नहीं है

पानीपत : शहर में तीन दिन से लगातार महिलाओं से बाली लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बाद भी पुलिस बदमाशों के पकड़ने के बजाय एरिया को लेकर गंभीर है। चांदनी बाग थाना क्षेत्र के साई बाबा चौक पर बाइक सवार बदमाश ने महिला से बाली लूट ली। पास ही गली में खड़ी पुलिस को मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने अपना एरिया न होने की बात कहकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास तक नहीं किया। जिसका फायदा उठाकर बदमाश भाग निकला। लूट के बाद भागता बदमाश CCTV कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज किया है।
साई बाबा चौक निवासी रजत कक्कड़ ने बताया कि वह दुकान चलाते हैं। बुधवार रात करीब 8 बजे उनकी मां राजरानी घर के बाद खड़ी पड़ोसी महिलाओं से बातें कर रही थीं। तभी पीछे से आए बाइक सवार ने उनकी माता के बायें कान की बाली लूट ली। उन्होंने शोर मचाकर कुछ दूरी तक बदमाश का पीछा किया, लेकिन वह भाग निकला।
पास की गली में लोगों ने बच्चा चोरी के शक में एक महिला को पकड़ा हुआ था। उस समय वहां पुलिस मौजूद थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को वारदात की जानकारी दी, लेकिन पुलिस ने अपना एरिया न होने की बात कहकर बदमाश को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। इसके बाद उन्होंने चांदनी बाग थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया।
*आता-जाता कैमरे में कैद हुआ बदमाश*
रजत ने बताया कि बदमाश बाली लूटता हुआ तो नहीं दिख रहा, लेकिन गली में आता और जाता हुआ दिख रहा है। रात का समय और बाइक की लाइट जली होने के कारण उसका नंबर नहीं दिख रहा। उन्होंने CCTV की फुटेज पुलिस को सौंपी हैं।

Thursday, March 4, 2021

March 04, 2021

जेजेपी विधायक को गांव में बुलाने पर दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में सात लोग घायल

जेजेपी विधायक को गांव में बुलाने पर दो पक्षों में झगड़ा, फायरिंग में सात लोग घायल

जींद : हरियाणा के जींद के सिवाहा गांव में बुधवार को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इसमें सरपंच के परिवार के 4 सदस्यों सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जींद के नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव के सरपंच वेदपाल ने आरोप लगाया कि 27 फरवरी को दादा खेड़ा के भंडारे में जुलाना से जननायक जनता पार्टी (जजपा) के विधायक अमरजीत ढांडा को बुलाया गया था। इस दौरान गांव के युवाओं ने किसान आंदोलन के चलते जजपा विधायक का विरोध किया। कार्यक्रम समापन के बाद कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी।


इस मामले को लेकर गांव में कई दिनों से पंचायतें हो रही थीं। बुधवार को सरपंच के परिवार के अशोक, कुलविंद्र, राहुल और सतीश बाइक पर पिल्लूखेड़ा मंडी स्थित दुकान से गांव आ रहे थे। रास्ते में गांव के सुनील, देवीलाल, धर्मबीर, सचिन, अनूप और रौनक पहले से बैठे मिले।



इन लोगों ने सरपंच के परिवार के लोगों पर पहले गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें कामयाब नहीं होने पर फायरिंग कर दी। अशोक गोली लगने से घायल हो गया। संघर्ष के दौरान सरपंच पक्ष के चारों सदस्यों समेत दूसरे पक्ष के देवीलाल, सचिन और रौनक भी घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।

इस फायरिंग में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर जींद की डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
March 04, 2021

मालिक को अगवा कर बेची करोड़ों की कोठी, फिल्मी कहानी से कम नहीं है पूरी वारदात, ऐसे हुआ खुलासा

मालिक को अगवा कर बेची करोड़ों की कोठी, फिल्मी कहानी से कम नहीं है पूरी वारदात, ऐसे हुआ खुलासा

चंडीगढ़ : एक व्यक्ति का अपहरण कर फर्जी कागजात के जरिए उसकी करोड़ों की कोठी बेचने का मामला सामने आया है। लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच की तो वारदात किसी फिल्म से कम नहीं थी। वारदात चंडीगढ़ के सेक्टर-37 की है। इस आरोप में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में चंडीगढ़ निवासी पत्रकार संजीव महाजन और प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब-चंडीगढ़ के बड़े शराब कारोबारी अरविंद सिंगला और चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी का भाई सतपाल डागर भी आरोपियों में शामिल हैं।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी संजीव महाजन और मनीष गुप्ता को अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कोठी मालिक राहुल मेहता की बीमारी का फायदा उठाकर पहले उनसे जान-पहचान बढ़ाई। फिर मारपीट कर कोठी की पहली मंजिल पर कब्जा कर लिया।

खाली कागजात व चेक पर हस्ताक्षर करने के बाद उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में ले गए और यातनाएं दीं। फिर मानसिक बीमार बताकर भुज (गुजरात) के एक आश्रम में छोड़ आए। मामले की शिकायत पुलिस के पास पहुंची तो तीन अधिकारियों की एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम ने राहुल मेहता को ढूंढ निकाला।
पीड़ित के दर्ज बयान के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी संजीव महाजन, प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता, खलिंदर सिंह कादियान, शराब कारोबारी अरविंद सिंगला, सौरभ गुप्ता, सतपाल डागर, बाउंसर सुरजीत सिंह, शेखर और दलजीत सिंह के खिलाफ अपहरण, यातनाएं, फर्जी कागज तैयार करना, डराना व धमकाने सहित 15 गंभीर धाराओं में सेक्टर- 39 थाने में मामला दर्जकर लिया। बता दें कि बाउंसर सुरजीत की मार्च 2020 में हत्या हो चुकी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, सेक्टर-37 ए स्थित कोठी नंबर 340 में राहुल मेहता रहते हैं। उनके पिता वेद प्रकाश मेहता, मां और भाई मोहित मेहता की मौत हो चुकी है। आरोपियों को पता था कि राहुल अपनी कोठी के अकेले वारिस हैं और बीमार रहते हैं। साल 2017 अप्रैल/मई में पत्रकार संजीव महाजन, सुरजीत बाउंसर, सुखबीर उर्फ बिट्टू जबरन राहुल के घर में घुस गए और कोठी की पहली मंजिल पर कब्जा कर लिया। इस दौरान मारपीट कर उन्हें यातनाएं दी गईं।

साथ ही आरोपी अरविंद सिंगला व खलिंदर सिंह कादियान के पक्ष में एक पावर ऑफ अटार्नी तैयार करवा दी, जिसमें प्रॉपर्टी के स्थानांतरण की शक्तियां भी दी गई थीं। उसके बाद आरोपियों ने चंडीगढ़ एस्टेट ऑफिस के सब रजिस्ट्रार के सामने फर्जी राहुल मेहता नाम के व्यक्ति को खड़ा कर प्रॉपर्टी सौरव गुप्ता के नाम पर करा दी। पुलिस ने जांच में पाया कि जिस दिन प्रॉपर्टी ट्रांसफर हुई थी, उस दिन राहुल चंडीगढ़ में नहीं थे। पुलिस ने इस बारे में दस्तावेज भी पेश किए हैं।

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपियों ने जब कोठी मालिक राहुल मेहता से सभी कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए तो उन्हें गुजरात के एक फार्म हाउस में ले गए। एक महीने तक वहां रखा। फार्म हाउस में रहने वाले अब्दुल करीम ने बाद में उन्हें भुज स्थित रामदेव सेवा आश्रम में दाखिल करा दिया। इस दौरान संजीव महाजन का बाउंसर दोस्त सुरजीत भी साथ था।
सुरजीत ने राहुल को अपनी मौसी का लड़का बताया था और कहा था कि वह मानसिक रूप से बीमार है। साथ ही यह भी कहा था कि चंडीगढ़ में उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है, इसलिए उसे कुछ दिन के लिए आश्रम में रख लें। दो से तीन महीने बाद वह उन्हें लेने आ जाएगा। लेकिन इसके बाद वह गया ही नहीं। आश्रम की देशभर में कई शाखाएं हैं। आश्रम प्रबंधन अपने मरीजों को देश की अलग-अलग शाखाओं में शिफ्ट करता रहता है। इस दौरान राहुल मेहता दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान के आश्रम में भी रहे।
पुलिस ने बताया कि कोठी में किराए पर रहने वाले प्रदीप रतन ने साल 2017 में शिकायत दी थी कि राहुल मेहता गायब हैं और उन्हें शक है कि इस मामले में आरोपी संजीव महाजन व अन्य लोगों का हाथ हो सकता है। पुलिस के तत्कालीन अफसरों ने शिकायत दबा दी। उसके बाद दिसंबर 2020 में दोबारा प्रदीप रतन ने पुलिस को शिकायत दी।
चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप चहल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के लिए एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा के नेतृत्व में एक टीम गठित की। जांच के दौरान पत्रकार संजीव महाजन से जब राहुल के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह दिल्ली के आश्रम में हैं। इसके बाद पुलिस दिल्ली स्थित आश्रम पहुंची और जांच को आगे बढ़ाया। दो महीने की जांच में पुलिस ने राहुल मेहता को खोज निकाला और उनके बयान के आधार पर यह कार्रवाई की।

एसएसपी कुलदीप चहल ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। इससे जुड़े सारे तथ्य तलाशे जा रहे हैं। सच्चाई सबके सामने लाई जाएगी। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस संजीदगी से केस की पड़ताल में जुटी है।

Tuesday, March 2, 2021

March 02, 2021

जींद में दो सगे भाईयों की पानी के हौद में डबूने से मौत, महज 4 और ढाई साल के थे मासूम

जींद में दो सगे भाईयों की पानी के हौद में डबूने से मौत, महज 4 और ढाई साल के थे मासूम

जींद : जींद में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां पर दो भाईयों की पानी के लिए बने हौद में डूबने से मौत हो गई है। दोनों की उम्र महज 4 और ढाई साल थी।जानकारी के मुताबिक जींद के गंगोली गांव की यह घटना है। घर के लोग अपने गांव में व्यस्त थे, तभी घर में पशुओं के पानी पीने के लिए बने हौद में दो भाई डूब गए।
बताया जा रहा है कि दोनों भाई पहले आंगन में खेल रहे थे और खेलते खेलते पानी के हौद की तरफ चले गए। परिजनों की उन पर नजर नहीं पड़ी और दोनों डूब गए।
घटना के बाद प्रवीण ने बताया कि उसका चार वर्षीय बेटा लक्ष्य, ढाई वर्षीय दत्त घर के आंगन में खेल रहे थे। उसकी मां और पत्नी दूसरी मंजिल पर कमरे में काम कर रही थी। अचानक दोनों बच्चे खेलते हुए पशुओं के लिए बनाए गए पानी के हौद के पास चले गए। न जाने दोनों कब पानी में गिर गए।
जब थोड़ी देर बाद मां नीचे आई तो दोनों में से कोई भी दिखाई नहीं दिया। ढूंढते-ढूंढते हौद की तरफ गई तो दोनों बच्चे डूबे मिले।

दोनों को आनन-फानन में उपचार के लिए पिल्लूखेड़ा के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थी। परिजनों के मुताबिक प्रवीन के दो ही बच्चे थे। दोनों ही भगवान ने एक साथ छीन लिए।
March 02, 2021

सोनीपत में सड़क हादसा:गोहाना में बस से उतरते ही दो युवकों को ट्रक ने रौंदा; मौके पर मौत, एक घर जा रहा था तो दूसरा घर से आया था

सोनीपत में सड़क हादसा:गोहाना में बस से उतरते ही दो युवकों को ट्रक ने रौंदा; मौके पर मौत, एक घर जा रहा था तो दूसरा घर से आया था


मृतक मंजीत का फाइल फोटो। वह रेलवे में कर्मचारी था और छुट्‌टी लेकर अपने घर जा रहा था।
सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना में मंगलवार सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गांव चिड़ाना बस स्टॉप पर हुआ। रोडवेज बस से उतरे दो युवकों को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया। टक्कर लगने से घायल दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों युवकों को रौंदने के बाद अनियंत्रित होकर ट्रक भी पलट गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करके ट्रक को कब्जे में ले लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

मृतक संजीत का फाइल फोटो। वह तीन महीने की छुट्‌टी मनाकर घर से लौटा था।

SHO सदर थाना कर्मजीत सिंह के मुताबिक, मृतकों की पहचान 25 साल के संजीत और 32 साल के मंजीत के रूप में हुई है। संजीत बिहार के मुज्जफरपुर का रहने वाला था। वह गांव चिड़ाना में एक फैक्ट्री में काम करता था और तीन महीने बाद घर से लौटा था। मंगलवार सुबह वह ड्यूटी पर आ रहा था कि पहुंचने से पहले उसके साथ हादसा हो गया। मंजीत सोनीपत के गांव श्यामड़ी का निवासी है। वह रेलवे विभाग में ग्रुप डी का कर्मचारी था और पंजाब के ब्यास में तैनात था। वह छुट्‌टी लेकर घर लौट रहा था। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसकी जान चली गई।
March 02, 2021

जींद में मामूली बात पर दो जगह चली गोली, दो भाइयों सहित 3 घायल, रोहतक पीजीआई रेफर

जींद में मामूली बात पर दो जगह चली गोली, दो भाइयों सहित 3 घायल, रोहतक पीजीआई रेफर 

जींद :  सोमवार को जींद में अलग अलग दो जगह गोलियां चलीं जिसमे दो जुड़वां भाइयों सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। तीनों को पीजीआई रोहतक में रेफर किया गया है। जांच में पता चला है कि दोनों जगह फायरिंग बहुत ही मामूली बातों को लेकर हुई है। 
पहले मामले में जींद के खरकरामजी गांव में क्रिकेट मैच में नहीं खेलने देने पर विवाद इस कद्र बढ़ा कि जो जुड़वा भाइयों 24 वर्षीय विकास व विक्रम को गोली मार दी। दोनों को जींद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
पुलिस के अनुसार खरकरामजी गांव में सोमवार शाम को क्रिकेट का मैच करवाया गया था। मैच में गांव की दो टीम ए व बी खेल रही थीं। आरोप है कि टीम ए में विक्रम व विकास खेल रहे थे, जबकि आरोपी दूसरी टीम में खेल रहा था। दीपक ने नागरिक अस्पताल में पुलिस को बताया कि आरोपी दूसरी टीम का था। वह आउट हो चुका था और फिर से उनकी टीम में खेलना चाहता था। इस पर उसे मना कर दिया गया। 
शाम के समय मैच समाप्त होने पर गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर विक्रम व विकास को गालियां दी। इस पर विक्रम-विकास व दो-तीन अन्य लोग उलाहना देने आरोपी के घर गए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे जब यह लोग आरोपी के घर पहुंचे और उसके पिता को उलाहना दिया तो आरोपी ने लाठी-बिंडों से हमला कर दिया। इस पर उलाहना देने गए लोगों ने बचाव किया तो आरोपी ने अपने पिस्तौल से गोली चला दी। यह विक्रम के पैर में लगी। इसके बाद आरोपी छत पर चढ़ गया और बंदूक से फायर किया, यह गोली विकास की पीठ में लगी। दोनों को गोली मार कर आरोपी फरार हो गया। इसके बाद दोनों को जींद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। 
वहीं नागरिक अस्पताल पहुंचे सदर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति पर विक्रम व विकास को गोली मारने के आरोप हैं, उस पर पहले भी 25-30 केस दर्ज हैं। इनमें कई केस जानलेवा हमला करने के भी आरोप हैं। वहीं आरोपी पर भी कई बार जानलेवा हमला हो चुका है। 
नागरिक अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि विक्रम व विकास के पिता सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त थे और दो साल पहले उनकी मौत हुई थी। फिलहाल विक्रम व विकास दोनों भाई मछली पालन का काम करते हैं। फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस नागरिक अस्पताल पहुंची है। वहीं पुलिस पार्टी को गांव में भी भेजा गया है। वहां से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पीड़ितों के बयान दर्ज करने के बाद केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस जांच कर रही है।

वहीं दूसरी ओर  देर रात करीब साढ़े नौ बजे झांझ गांव में एक शादी समारोह में गोली चलने से पोंकरी खेड़ी गांव निवासी सुखबीर घायल हो गया। घायल को जींद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।