Breaking

Showing posts with label Jind News. Show all posts
Showing posts with label Jind News. Show all posts

Sunday, February 28, 2021

February 28, 2021

संत गुरू रविदास ने हमें जाति-पाति से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे और प्रेम प्यार बनाए रखने का संदेश दिया : भोला

संत गुरू रविदास ने हमें जाति-पाति से ऊपर उठकर  आपसी भाईचारे और प्रेम प्यार बनाए रखने का संदेश दिया : भोला

जींद : गावँ कंडेला पर स्थित रविदास धर्मशाला में संत गुरू रविदास की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुखयातिथि के तौर पर समाजसेवी राकेश ग्रोवर और मास्टर जोगिंदर  मोर ने शिरकत करते हुए गुरू रविदास के चित्र के सामने पुष्प अर्पित किए और कहा कि संत गुरू रविदास ने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता और भाईचारे का संदेश दिया तथा सभी को जोडऩे की कोशिश की। उनकी महिमा को देखकर उस वक्त के राजा, महाराजा भक्ति मार्ग से जुड़े। संत गुरू रविदास जीवन भर समाज में फैली कुरीतियों जैसे ऊंच-नीच, जात-पात को दूर करने में लगे रहे। इस मौके पर डॉ. बीआर अ बेडकर सोसायटी और रामदासिया सोसाइटीके प्रधान  ने कहा कि आज संत गुरू रविदास की 644वीं जयंती है। संत रविदास के नाम के साथ गुरू का आचरण किया जाता है और कोई भी गुरू किसी समाज में धर्म और जाति-पाति से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे और शांति का संदेश देते हैं। इसी तरह हमारे गुरू नानक और गुरू कबीर ने सभी को एक होने और मानवता तथा भाईचारे को बनाए रखने की शिक्षा दी। प्रधान ने कहा कि संत गुरू रविदास ने अपने दोहे और छंद के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। संत रविदास भक्तिपूर्ण भजनों की रचना करते थे और उन्हें लोग भाव-विभोर होकर सुनते थे। कार्यक्रम में सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस और डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला और समाजसेवी राकेश ग्रोवर ने कहा कि संत गुरू रविदास ने हमें जाति-पाति से ऊपर उठकर और अलग-अलग धर्मों से ऊपर उठकर आपसी भाईचारे और प्रेम प्यार बनाए रखने का संदेश दिया। उनका विश्वास था कि राम कृष्ण, राघव आदि एक ही परमेश्वर के अलग-अलग नाम हैं। वेद, कुरान, पुराण आदि ग्रंथों में एक ही परमेश्वर का गुणगान किया गया है। ईश्वर की भक्ति बड़े भाग्य से मिलती है। अभिमान शून्य रखकर काम करने वाला व्यक्ति जीवन में सच्ची भावना, समाज के व्यापक हित की कामना और मानव प्रेम से ओत-प्रोत होती थी, इसलिए उनका श्रोताओं के मन पर गहरा प्रभाव पड़ता था। वहीं कंडेला में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महेंद्र कमांडो, मास्टर जोगेंद्र मोर आदि मौजूद रहे।

Thursday, February 25, 2021

February 25, 2021

लड़ेंगे कोरोना से -जीतेंगे कोरोना से : डॉ. भोला

लड़ेंगे  कोरोना से -जीतेंगे कोरोना से : डॉ. भोला

डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल ,अर्बन  एस्टेट, जींद के प्रांगण में आयोजित किए जा रहे  सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के पांचवें दिन एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर धर्मदेव विद्यार्थी जी ने कहा कि कोरोना पूरे समाज के लिए एक अभिशाप है जिसे हमारे जैसे स्वयंसेवकों  के परस्पर सहयोग से ही हराया जा सकता है एवं समाज में इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के प्रचार प्रसार में  महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं l  हमारे विद्यालय की तरफ से भी इस कोरोना काल की भयंकर विश्व त्रासदी में लाखों स्वनिर्मित मास्क न केवल जींद क्षेत्र में बांटे गए अपितु देश की सीमाओं पर तैनात सेना के जवानों के लिए भी भेजे गए, जिसके लिए सेना द्वारा विशेष  प्रशस्ति पत्र के द्वारा विद्यालय परिवार का धन्यवाद किया गया जोकि हम सभी के लिए बड़े ही गर्व का विषय है एवं हमें भविष्य में भी इस प्रकार की  विपरीत परिस्थितियों में समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए ताकि एनएसएस के वास्तविक उद्देश्य को पूरा किया जा सके l   
इस अवसर पर स्वयंसेवकों को" कोरोना एक अभिशाप " विषय पर संबोधित करते हुए सामान्य अस्पताल से उप सिविल सर्जन, डॉक्टर राजेश भोला ने बताया कि कोरोनावायरस का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिस के संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है जिसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है अपितु महत्वपूर्ण सावधानियां  अपनाते हुए इसे हराया जा सकता है l अब काफी हद तक इस बीमारी पर काबू पाया जा चुका है जिसके लिए आम नागरिकों द्वारा प्रशासन को दिया गया सहयोग काबिले तारीफ है l अतः आप सभी स्वयंसेवकों का भी यह कर्तव्य बनता है की आप खुद भी सावधानी बरतें एवं अपने आसपास के क्षेत्र में भी बरती जाने वाली सावधानियों का प्रचार प्रसार करें ताकि कोरोना को हम मिलकर जड़ मूल से नष्ट कर सकेंl  सायं कालीन  सत्र में जिला रेडक्रॉस सोसायटी  से श्री वीरेंद्र बिरौली द्वारा स्वयंसेवकों को प्राथमिक उपचार एवं होम नर्सिंग से संबंधित क्रियात्मक प्रशिक्षण दिया गया lइस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री अनिल कुंडू ,श्रीमती सरिता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे l
February 25, 2021

किशोरावस्था में अधिकतर छात्र-छात्राएं किसी भी विषय में सही निर्णय लेने में असफल हो जाते हैं जो उनके जीवन के लिए घातक सिद्ध होता : पुष्पा खत्री

किशोरावस्था में अधिकतर छात्र-छात्राएं किसी भी विषय में सही निर्णय लेने में असफल हो जाते हैं जो उनके जीवन के लिए घातक सिद्ध होता : पुष्पा खत्री

जींद : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ईक्कस के तत्वावधान में चल रहे हैल्थ एवं वैलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला किशोरावस्था स्वास्थ्य अधिकारी डा. पुष्पा ने रीप्रोडक्टिव हैल्थ एंड एचआईवी एड्स पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इसमें 50 अध्यापक- अध्यापिकाओं ने अपनी प्रतिभागीता की। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय का सांझा कार्यक्रम है जिसमें ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाना निश्चित है। जिला जींद के विद्यालयों के 2-2 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें एक महिला अध्यापक का होना आवश्यक है इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किशोर, किशोरियों को पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य की पूर्ण जानकारी देना है। किशोरावस्था में अधिकतर छात्र-छात्राएं किसी भी विषय में सही निर्णय लेने में असफल हो जाते हैं जो उनके जीवन के लिए घातक सिद्ध होता है। इस प्रशिक्षण का टारगेट यही है कि किशोर छात्र-छात्राएं अपने उद्देश्य से भटकें ना तथा अपनी रोजमर्रा की समस्याओं को स्वयं निपटाने में कुशल साबित हों। इस प्रशिक्षण में 11 माड्यूल पर चर्चा की गई है जो छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, समाज के प्रति दायित्व, माता-पिता के प्रति कर्तव्य तथा देश के प्रति सेवा भावना को जागृत करना है। प्रथम सत्र में डा. पुष्पा ने सभी अध्यापकों को रीप्रोडक्टिव हैल्थ तथा एचआईवी एवं एड्स से किशोर-किशोरियों को कैसे जागरूक करना है, यह सिखाया तथा पूर्ण जानकारी दी। दूसरे सत्र के प्रारंभ में पूनम यादव विषय विशेषज्ञ एससीईआरटी गुरुग्राम ने हिंसा और चोट के खिलाफ  सुरक्षा विषय पर छात्रों के लिए क्या-क्या आवश्यक है,  कैसे हिंसा से बचें ,चाहे वह मानसिक पीड़ा हो या शारीरिक या सामाजिक उसे कैसे सुरक्षा करें इस पर चर्चा की। संस्थान के प्राचार्य नवीन नारा ने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से हमारे किशोर एवं किशोरियों के लिए लाभदायक होगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. सुरेंद्र गौड ने बताया कि यह प्रशिक्षण समूचे जिले के 650 अध्यापक-अध्यापिका को दिया जाना है जो अपने-अपने विद्यालय के हैल्थ अंबेसडर बनेंगें। 
February 25, 2021

हरियाणा ओपन बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में छाए जींद के पहलवान

हरियाणा ओपन बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में छाए जींद के पहलवान

नशे से दूर रहें खिलाड़ी, तभी आगे बढ़ेगा हरियाणा : डा. भोला
जींद : ( संजय तिरँगाधारी )हरियाणा ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जींद की कमांडो जिम के खिलाडिय़ों ने पानीपत में आयोजित प्रतियोगिता में अपनी अलग पहचान बनाई हे। जींद पहुंचने पर नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को देशी खान-पान की तरफ  ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। दूध दही का खाना, नंबर वन हरियाणा के नारे को सार्थक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल की किशारोवस्था में देखने को मिल रहा है कि नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। युवा बीड़ी, सिगरेट, शराब, हुक्का का सेवन अधिक कर रहे हैं। नशे की लत कोई भी हो, सबसे बुरी होती है। 
युवाओं को शपथ लेनी चाहिए कि वह न तो नशा करेंगे और न ही दूसरे लोगों को करने देंगे। इसके अलावा जंक फूड का प्रचलन आज तेजी से बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने युवाओं से आह्वड्ढान किया कि वह बाडी बिल्डिंग में अपनी पहचान बनाएं। कमांडो जिम के संचालक महेंद्र ने बताया कि हाल ही में आयोजित प्रतियोगिताओं के विभिन्न वर्ग में खिलाडिय़ों ने टॉप टेन सूची में नाम दर्ज करवाया। रवि ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में राहुल ने 60 किलो, विक्रम 65 में, वतन 85 में मिस्टर हरियाणा ओपन बॉडी बिल्डिंग चैंपिनशिप के अलग-अलग भार वर्ग की टॉप टेन सूची में नाम दर्ज करवाया। इससे पहले वर्ष 2018-19 में विक्रम ने मिस्टर हरियाणा में चौथा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा साल 2017 में मिस्टर जींद भी रहा था। 2018 में मास्टर चैम्पियनशिप करनाल में गोल्ड मेडल जीता था। जिम के संचालक महेंद्र कमांडो भी खुद आल इंडिया पुलिस मिस्टर इंडिया चैंपियनशिप में टाप टेन में सूची दर्ज करवाई है। इस मौके पर गोपाल, विकास आदि लोग मौजूद रहे।
February 25, 2021

जींद का मोस्ट वांटेड बदमाश विक्की गिरफ्तार , हथियारों सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे

जींद का मोस्ट वांटेड बदमाश विक्की गिरफ्तार , हथियारों सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे   

जींद : जींद शहर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध फैलाने वाले मोस्ट वांटेड जुलानी निवासी विक्की को सीआईए ने रात को जयंती देवी मंदिर के नजदीक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन पिस्तौल, एक डोगा गन बरामद की है। सीआईए टीम ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले से 17 केस दर्ज हैं। 
सीआईए इंचार्ज मनोज वर्मा ने बताया कि रात को टीम को सूचना मिली थी कि पटियाला चौक के पास से व्यक्ति की लाइसेंसी डोगा बंदूक छीनने का आरोपी जयंती देवी मंदिर नहर पुल के पास खड़ा है। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के पास तीन पिस्तौल, एक डोगा बंदूक व गन बरामद हुई। आरोपी की पहचान जुलानी निवासी विक्की के तौर पर बताई।सीआईए इंचार्ज मनोज वर्मा ने बताया कि  आरोपी विक्की के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट समेत 13 मामले शहर थाना पुलिस में दर्ज हैं। इसके अलावा दो मामले सदर थाना क्षेत्र, एक जुलाना थाना व एक बादड़ा थाने में दर्ज है। आरोपी पर कुल 17 आपराधिक मामले दर्ज। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। 
February 25, 2021

रोहतक रोड को भिवानी रोड से जोड़ने वाले अंडर पास के कार्य को शुरू करवाने के लिए रेलवे महानिदेशक को ज्ञापन सौपा

रोहतक रोड को भिवानी रोड से जोड़ने वाले अंडर पास के कार्य को शुरू करवाने के लिए रेलवे महानिदेशक को ज्ञापन सौपा

जींद : जयति जयति हिन्दू महान संगठन के सदस्यों ने भिवानी रोड से बस स्टैंड की तरफ जाने वाली सड़क पर अंडर पास के निर्माण कार्य को दोबारा शुरू करवाने हेतु जींद पहुंचे रेलवे के उत्तरीय महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर संगठन के प्रदेश संयोजक अतुल चौहान ने बताया कि इस मिनी बाई-पास के बनने से भिवानी रोड के लोगों को सीधा सीधा लाभ पहुंचेगा यहां के लोगों को सरकारी हॉस्पिटल पहुंचे में समय कम लगेगा जिससे आपातकालीन स्थिति में किसी की जान बचाई जा सकती है । भिवानी रोड बाई पास से बस स्टैंड की दूरी आधी रह जाएगी इस अंडर पास के बनने से भिवानी रोड फाटक व देवी लाल चौक वाली फाटक पर लगने वाला जाम बिल्कुल ही कम हो जाएगा। यह प्रोजेक्ट अगर दोबारा शुरू होता है इससे आस पास की 9 कालोनियों व इसमें रहने वाले लगभग 25 हजार लोग सीधे शहर से जुड़ जाएंगे । इस अंडर पास के बनने से भिवानी रोड रोहतक रोड, गोहाना रोड व सफीदों रोड सीधा जुड़ जाएगा जिससे यहां जाने वाले लोगों के समय की बचत होगी । यह मिनी बाई पास शहर की जीवन रेखा के रूप में काम करेगी इस अंडर पास के बनने से जीवन सरल हो जाएगा, समय की बचत होगी और भिवानी रोड पर लगने वाले लम्बे जाम से मुक्ति मिलेगी,शहर में लगने वाला जाम भी काफी हद तक कम हो जाएगा।
इस मौके पर अतुल चौहान ने बताया उनके संगठन के सदस्य द्वारा घर घर जाकर हजारों हस्ताक्षर की प्रति भी उत्तरी रेलवे महाप्रबंधक को सौपी गई है । इस मौके पर रेलवे महाप्रबंधक ने आश्वासन दिया जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा इस मौके पर रवि चौपड़ा, आनंद ईसा,मनोज भट्ट,अशोक सोदा,तरुण मग्गू,विजेंदर नागर,अंगद, गोगी,रवि,सोमबीर,दिनेश बड़ाला,अमित हिन्दू आदि सदस्य मौजूद रहे ।
February 25, 2021

जींद के युवक ने की पेड़ से फंदा लगाकर दी जान, काफी दिनों से था बीमार

जींद के युवक ने की पेड़ से फंदा लगाकर दी जान, काफी दिनों से था बीमार

जींद : नूहं मेवात में डयूटीरत आईटीआई अनुदेशक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक जींद के गांव ढांडा खेड़ी का रहने वाला है। परिजनों ने मृतक को मानसिक रूप से परेशान बताया है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि बडा बीड वन में बीती रात पेड से फांसी के फंदे पर एक युवक लटकता देखा गया। नजदीक ही उसकी बाइक खड़ी हुई थी। घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फांसी के फंदे से उतार सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान गांव ढांडा खेड़ी निवासी अमित (26) के रूप में हुई। अमित मंगलवार दोपहर बाद अपने पिता बरकत अली से मेडिकल करवाने की बात कहकर घर से निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।
मृतक के पिता ने बताया कि अमित लगभग दो साल पहले नूंह आईटीआई में अनुबंध आधार पर इलेक्ट्रीशियन अनुदेशक के पद पर नियुक्त हुआ था। दस फरवरी को वह घर छुट्टी आया था। पिछले तीन चार दिन से उसकी तबीयत खराब थी। छुट्टी आगे बढ़वाने के लिए वह मेडिकल करवाने की बात कहकर घर से निकला था। अमित की शादी लगभग सात माह पहले हुई थी। अमित ने यह कदम क्यों उठाया यह भी समझ से परे है। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
शहर थाना के जांच अधिकारी वजीर ने बताया कि मृतक को परिजनों ने मानसिक रूप से परेशान बताया है। फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Wednesday, February 24, 2021

February 24, 2021

बस में रिश्तेदारी जा रही महिला के बैग से जेवरात व नकदी चोरी

बस में रिश्तेदारी जा रही महिला के बैग से जेवरात व नकदी चोरी

जींद :( संजय तिरँगाधारी )जींद से बस में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रही महिला के बैग से जेवरात समेत पर्स चोरी होने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में अर्बन इस्टेट निवासी महिला सोनम रानी ने बताया कि वह बस में सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में असंध जा रही थी। उसने अपने बैग को बस में रखा हुआ था। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके बैग से उसका पर्स चोरी कर लिया। उसके पर्स में सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी थी। जब उसने अपने बैग को संभाला तो उसके अंदर से पर्स व जेवरात गायब मिले। जांच अधिकारी एचसी मनजीत ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ पर्स चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
February 24, 2021

हरियाणा सरकार बनाना चाहती है जींद को स्मार्ट सिटी, लेकिन सड़कें खोल रहीं पोल

हरियाणा सरकार बनाना चाहती है जींद को स्मार्ट सिटी, लेकिन सड़कें खोल रहीं पोल 

जींद : जींद को हरियाणा सरकार स्मार्ट सिटी बनाना चाहती है लेकिन यहां की सड़कें सारे दावों की पोल खोल रहीं हैं। जींद से नगूरां के बीच शाहपुर गांव के पास सड़क पर गहरे गड्ढे बन चुके हैं। करीब एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढे बने हुए हैं। इन गड्ढों में गंदा पानी भरा रहता है। इससे वाहन चालकों को गड्ढों की गहराई का पता नहीं चल रहा, जिससे वाहन पलटते-पलटते बच रहे हैं। किसी भी दिन इन गड्ढों में बड़ा हादसा भी हो सकता है। 

जींद से चंडीगढ़ जाने वाले इस मार्ग पर बड़े अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। यह सड़क एनएचएआइ के अधीन है। जींद में एनएचएआइ का दफ्तर ही नहीं है, इसलिए यह सड़क रामभरोसे है। शाहपुर गांव के युवा वकील सोमदत्त रेढू ने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, युवा मंडल कंडेला के प्रधान और युवा विकास समिति हरियाणा के संयोजक बिट्टू कंडेला ने कहा कि जींद-कैथल रोड पर अमरेहड़ी और शाहपुर गांव में सड़क टूटी हुई है। इससे सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। 

शुगर मिल से वाया कैर खेड़ी और रूपगढ़ से बड़ौदी गांव तक भी कई जगह सड़क टूटी पड़ी है। नेशनल हाईवे ही नहीं, लिक रोड की हालत भी काफी खस्ता हो चुकी है। ऐसे में प्रशासन को जल्द इन सड़कों की दशा सुधारनी चाहिए ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। दिनेश कंडेला ने बताया कि रूपगढ़ से बड़ौदी मार्ग पर पुलिस पूरी तरह से टूट चुकी है। इस रास्ते से स्कूल बसें तक गुजरती हैं, जिस कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है।
February 24, 2021

जींद में इन कर्मचारियों को पिछले चार माह से नहीं मिला वेतन, कार्यालय में जड़ा ताला

जींद में इन कर्मचारियों को पिछले चार माह से नहीं मिला वेतन, कार्यालय में जड़ा ताला

जींद : जिले के नरवाना मार्केट कमेटी के आउटसोर्सिग पर लगे कर्मचारियों ने वेतन न मिलने को लेकर कार्यालय के गेट को ताला जड़ दिया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि पिछले चार माह से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने बार-बार अपनी शिकायत मार्केट कमेटी के सचिव को दी है, लेकिन अधिकारी हमारी समस्या को गंभीर न लेकर झूठे आश्वासन दे रहे थे। जिससे तंग होकर आज तालाबंदी करके उन्हे अपनी आवाज उठानी पड़ी। 

कर्मचारियों ने कहा कि वे ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन अब वेतन न मिलने से हमारे परिवारों में आर्थिक संकट बढ़ गया है। जब ठेकेदार के पास फोन किया जाता है, तो वह कोई जवाब नहीं देता। जिससे साफ हो जाता है कि ठेकेदार व मार्केट कमेटी के अधिकारी मिलीभगत करके हम कर्मचारियों के हक की कमाई भी खुद ही खाना चाहते हैं। कर्मचारियों ने कहा कि जब कर्मचारी विरोध करते हैं तो उनका वेतन रोक लिया जाता है। सरकार व प्रशासन भी इस प्रकार की समस्याओं पर ध्यान नहीं देता। 

वहीं ताला लगने की सूचना मिलते ही मार्केट कमेटी के अकाउंटेंट नवीन कुमार ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि सचिव ने आउटसोर्सिंग एजेंसी के अधिकारियों से बात कर ली है। जल्द ही सभी कर्मचारियों को वेतन दे दिया जाएगा। जिसके बाद कर्मचारियों ने ताला खोल दिया।  

नरवाना के एसडीएम सुमित सिहाग ने कहा कि मार्केट कमेटी में आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को वेतन किन कारणों से नहीं मिल रहा, इसके बारे में सचिव से जानकारी ली जाएगी। कर्मचारियों को एजेंसी से पूरा वेतन दिलवाया जाएगा। किसी को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
February 24, 2021

टीबी की जानकारी देने वाले को सरकार देती है 500 रुपए प्रोत्साहन राशि

पॉलीक्लीनिक में मनाया निक्षाय दिवस

-क्षय रोग के लक्ष्णों, उपाय व उपचार की दी जानकारी
-टीबी की जानकारी देने वाले को सरकार देती है 500 रुपए प्रोत्साहन राशि
जींद :( संजय तिरँगाधारी ) स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को पॉलीक्लीनिक में निक्षाय दिवस मनाया गया। इसमें मरीजों, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ आमजन को टीबी रोग के लक्ष्णों, बचाव व स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डा. मनजीत सिंह ने की जबकि जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संदीप लोहान ने टीबी रोग के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि टीबी एक संक्रामक रोग है जो हवा और सांस से फैलता है। जब कोई टीबी का मरीज खांसता या छींकता है तो उससे निकलने वाले कणों के संपर्क में आने से टीबी हो सकता है।
टीबी का एक प्रमुख लक्षण है खांसी। अगर आपको तीन हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी हो तो इसे नजरअंदाज न करें। खांसी में खून आना, सीने में दर्द या सांस लेने और खांसने में दर्द होना, लगातार वजन कम होना, चक्कर आना, रात में पसीना आना, ठंड लगना, भूख न लगना इसके मुख्य कारण हैं। उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज पूरी तरह मुमकिन है। सरकारी अस्पतालों और डॉट्स सेंटरों में इसका फ्री इलाज होता है। सबसे जरूरी है कि इलाज टीबी के पूरी तरह ठीक हो जाने तक चले। बीच में छोड़ देने से बैक्टीरिया में दवाओं के खिलाफ  प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है और इलाज काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि आम दवाएं असर नहीं करती हैं। उन्होंने बताया कि टीबी की जानकारी देने वाले को सरकार द्वारा 500 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होंने टीबी मरीजों की समस्याएं सुनी और एआईसी किट प्रदान की। 
इस मौके पर डा. श्याम सुंदर, डा. संदीप, डा. रिंकी, कोमल देशवाल, नरेश, संदीप, पूजा, मुकेश, सुमन, नीलम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Tuesday, February 23, 2021

February 23, 2021

टुटे हुए रास्तो को जल्द से जल्द ठीक करवाए प्रशासन : बिट्टू कण्डेला

टुटे हुए रास्तो को जल्द से जल्द ठीक करवाए प्रशासन : बिट्टू कण्डेला

जींद : युवा मंडल कंडेला के प्रधान व युवा विकास समिति हरियाणा के संयोजक ओर समाजिक कार्यकर्ता बिट्टू कंडेला ने पत्रकारों(प्रैस) के माध्यम से प्रशासन को  रोड ठीक करवाने कि मांग की।

कंडेला ने कहा कि जींद से कैथल रोड पर कई जगह अमरहेडी व शाहपुर गांव में रोड टुटे हुए हैं जो कि हाईवे रोड है ओर इन गड्ढों के कारण कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। 
इसी प्रकार कई लिंक रोड भी टूटे हुए हैं जैसे कि कंडेला गांव से शुगर मिल वाया कैरखेडी तक व रूपगढ़ से बड़ौदी तक कई जगह सड़क टूट चुकी है, जिससे यात्रियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दिनेश कंडेला ने बताया कि रूपगढ़ से बडोदी वाले रोड पर तो एक पुलिया बिल्कुल टूट चुकी है जिससे यात्री निकल भी नहीं सकते, इस रोड पर कई स्कूल की बसे भी चलती हैं और हादसा कभी भी हो सकता है इसलिए हम प्रशासन से यह मांग करते हैं कि इन सड़कों की तरफ जल्द से जल्द ठीक करवाएं।

Monday, February 22, 2021

February 22, 2021

जिले को एनीमिया मुक्त करने के लिए राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 5 लाख बच्चो को दी जाएगी एल्बेंडाजोल टेबलेट, मिलेगी पेट मे होने वाले कीड़ो से निजात

जिले को एनीमिया मुक्त करने के लिए राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत लांच किया अभियान

- 5 लाख बच्चो को दी जाएगी एल्बेंडाजोल टेबलेट, पेट मे होने वाले कीड़ो से मिलेगी निजात 
-22 फरवरी से 3 मार्च तक जिले भर में चलेगा कार्यक्रम 
-एक साल से लेकर 19 साल तक के बच्चो को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल टेबलेट 

जींद :( संजय तिरँगाधारी ) सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले को एनीमिया मुक्त करने के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम को हरी झंडी दी। इस कार्यक्रम के तहत जिले में 4, 99, 388 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली फ्री में खिलाई जाएगी। इसके अलावा जो लडकिया 20 साल से 24 साल के बीच की उम्र में है और गर्भवती नही है और बच्चो को दूध नही पिलाती है उनको भी ये एल्बेंडाजोल टेबलेट दी जाएगी। ऐसी महिलाओं की जिले में 36,838 संख्या है। 

स्वास्थ्य विभाग में  डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश पांचाल ने बताया की इस टेबलेट को कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही है और पूरी तरह से सुरक्षित है। 
डॉक्टर पांचाल ने बताया की सिविल सर्जन मंजीत सिंह की अगुवाई में आज इस अभियान को हरी झंडी दी गई है, जो 3 मॉर्च तक चलेगा। 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक जिले में इस अभियान को घर घर चलाया जाएगा। इसके बाद 3 मॉर्च तक ये घर घर जाकर ये सुनिश्चित किया जाएगा की कोई बच्चा छूट न गया हो। इस अभियान की सफलता के लिए जिले में 12 मोबाइल टीम लगाई गई है जो अलग अलग खंडों में तैनात रहेगी। साथ ही 12 आपातकालीन टीम भी लगाई गई है ताकि किसी बच्चे को उल्टी या कोई अन्य शिकायत होती है तो उसका इलाज किया जा सके। इस कार्यक्रम को आंगनवाड़ी, एएनएम और आशा वर्कर घर घर चलाएगी। 19 साल तक की उम्र के बच्चों के पेट में होने वाले खून चूसने वाले कीड़ों को मारने के लिए 28 फरवरी तक चलने वाले एनडीडी अभियान का सोमवार को डा. साधना और सिविल सर्जन डा. मंजीत सिंह ने शुभारंभ किया है। शहर की बुढ़ा बाबा बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में दोनों अधिकारियों ने बच्चों को अपने हाथों से एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई। 
आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यालय से एनडीडी, एमएचएस, डब्ल्यूआईएफएस की स्टेट कन्सलटैंट डा. साधना खासतौर पर पहुंची। सिविल सर्जन डा.मंजीत सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डा.आरएस पूनिया, स्कूल हैल्थ के डिप्टी सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल, आरकेएसके की डीएएचओ डा.पुष्पा जागलान, एएमओ डा.भव्या खासतौर पर मौजूद रहे। डा.साधना और सिविल सर्जन डा.मंजीत सिंह ने बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाते हुए कहा कि एनएचएम के तहत यह कार्यक्रम 19 साल तक की उम्र के बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए चलाया जा रहा है। इस उम्र के बच्चों के पेट में खून चूसने वाले कीड़े पैदा हो जाते हैं। एलबैंडाजोल की गोलियां खाने से इस तरह के कीड़े मर जाते हैं और बच्चे स्वस्थ रहते हैं। साल में 2 बार एनडीडी अभियान के तहत बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई जाती हैं। आशा वर्कर, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्करों को घर-घर जाकर बच्चों को गोलियां खिलाने का काम सौंपा गया है। यह गोलियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सावधानी केवल यह बरतनी होती है कि यह गोलियां बच्चों को खाली पेट नहीं खिलाई जाएं। फिर भी गोलियां खाने से किसी बच्चे को दिक्कत होने पर तुरंत चिकित्सा सहायता और एम्बुलैंस आदि के सभी इंतजाम जिले में किए गए हैं। 

*-कैसे लें गोली-*

डॉक्टर पांचाल ने बताया की इस गोली को पीसकर या चबाकर खाना होता है। जो चबाकर नही खा सकते वो इसको पीसकर खा सकते है। एक साल से दो साल के बच्चो को आधी गोली दी जाएगी। एक गोली 400 मिलीग्राम की होती है और 2 साल से लेकर 19 साल के बच्चो को एक टेबलेट दी जाएगी। 

*-इसके लक्षण और फायदे -*

जिन बच्चो में खून की कमी होती है, पढ़ाई में मन नही लगता है, मरोड़ी लगती है, शरीर में कमजोरी, शरीर विकसित नही होना, दिमाग केंद्रित नही होना आदि सब प्रकार के लक्षणों में इसका फायदा होता है। उन्होंने बताया की ग्रामीण इलाके के बच्चो को सबसे ज्यादा समस्या पाई जाती है। जो बच्चे हाथ नही धोते, मिट्टी में ज्यादा खेलते है और सफाई नही करते उनमें ज्यादा कमी पाई जाती है। इस टेबलेट को बच्चो को हर हाल में लेना चाहिए ताकि बच्चो का सम्पूर्ण विकास हो सके।
February 22, 2021

समझदार लोग नाटक का किया मंचन-सामाजिक बुराइयों को लेकर ऑन थियेटर ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति

समझदार लोग नाटक का किया मंचन -सामाजिक बुराइयों को लेकर ऑन थियेटर ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )ऑन थिएटर ग्रुप जींद हरियाणा द्वारा स्थानीय रंगशाला में समझदार लोग नाटक का मंचन किया गया। नाटक का निर्देशन सुनीता तोमर द्वारा किया गया। नाटक की प्रस्तुति ऑन थिएटर ग्रुप के रंगमंडल के कलाकारों द्वारा दी गई। इस मौके पर मुख्यअतिथि के तौर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग से हरविंदर राणा ने शिरकत की। नाटक में कलाकारों ने अपनी कला का लोहा मनवाते हुए अमिट छाप छोड़ी। नाटक में मुख्य भूमिका में रेनू दूहन, रिषी नागर पति-पत्नी की भूमिका अदा कर रहे थे। नाटक में सामाजिक बुराइयों को उजागर किया गया। वहीं रंगमंच के प्रयोग भी प्रस्तुति में देखने को मिली। नाटक में हरियाणा के लोक संगीत की छटा भी देखने को मिली। नाटक में रिष नागर एक ऐसा व्यक्ति है जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करता है। वह लगातार सामाजिक कार्यों में भाग लेकर समाज सुधारने की कोशिश करता है परंतु लोग उसकी सुनते ही नहीं हैं। नाटक में उसकी पत्नी उसका साथ देती है। वह घर-घर जाकर सामाजिक भेदों का संदेश देते हैं। नाटक में बलवान सिंह की लोक गायकी तथा इकतारे की तार पर चलती उनकी उंगली नाटक में चार चांद लगा रही थी। नाटक में आधुनिक रंगमंच तथा लोक रंगमंच को दिखाया गया। कलाकारों ने संदेश दिया कि अगर हम शिद्दत से कोशिश करें तो बड़े से बड़ा बदलाव कर सकते हैं। पॉप गायक हरविंदर राणा ने कहा कि पृथ्वी एक रंगमंच है और उस पर रहने वाला प्रत्येक जीव रंगकर्मी है। कलाकार ही हैं जो सामाजिक बदलाव ला सकते हैं। कलाकारों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।

Sunday, February 21, 2021

February 21, 2021

हमें अपने जीवन में जल के महत्व को समझना चाहिए : डॉ. भोला

हमें अपने जीवन में जल के महत्व को समझना चाहिए : डॉ. भोला

जींद : उचाना कलां के गांव लोधर व लोमश स्कूल में मिस ग्रैंड इंडिया मनिका श्योकंद के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में मनिका श्योकंद के साथ उनके पिता तथा माता ममता श्योकंद को भी सम्मानित किया गया। हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरा विरासत योजना का मिस ग्रैंड इंडिया मनिका श्योकंद को ब्रॉड एम्बैसेडर बनाया गया है। उन्होंने इस मौके पर जल बचाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत किसानों को धान की खेती छोडऩे के कोई परेशानी न हो इसलिए राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
डार्क जोन में शामिल क्षेत्रों में रहने वाले जो किसान धान की खेती छोड़ देंगे उन्हें सरकार द्वारा 7000 रूपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जा रही है। किसान धान को छोड़ कर अन्य वैकल्पिक फसलों जैसे मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल, कपास, सब्जी आदि की खेती कर सकते हैं। इसलिए जल भगवान का एक सुंदर उपहार है जो उन्होंने हमें दिया है। पृथ्वी पर जीवन को जारी रखना बहुत जरूरी है। पानी के बिना किसी भी गृह पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि मनिका ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इसके अलावा वो जल बचाने का भी संदेश दे रही हैं। उन्होंने भी कार्यक्रम में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि 
हमें अपने जीवन में जल के महत्व को समझना चाहिए और जल को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर अनुराग खटकड़, शैलेंद्र भी मौजूद रहे।
February 21, 2021

छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति के कार्यक्रम में दीपक के चित्र की हुई नीलामीचित्रों की नीलामी से मिले 56500 राम मंदिर समर्पण निधि में भेजे जाएंगे

छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति के कार्यक्रम में दीपक के चित्र की हुई नीलामी

चित्रों की नीलामी से मिले 56500 राम मंदिर समर्पण निधि में भेजे जाएंगे

हिसार : छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति हिसार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जींद के युवा चित्रकार संस्कार भारती हरियाणा प्रांत के चित्रकला प्रमुख दीपक कौशिक ने श्री राम जन्मभूमि में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के लिए अपने चित्र समिति को दान किए। इस कार्यक्रम में इन चित्रों की खुली बोली का आयोजन किया गया। इस बोली से प्राप्त धनराशि मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य के लिए जाएगी। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने इन चित्रों की बोली लगाई। 

चित्रों की बोली से 56500 रुपए राशि प्राप्त हुई। 
दीपक कौशिक ने बताया कि ऐसे आयोजन समाज में नई चेतना, समर्पण की भावना को और ज्यादा बढ़ाते हैं और मेरी कला आज इस अभियान के काम आई यह मेरे लिए गौरव का विषय है। इस कार्यक्रम में चित्रकार अभिमन्यु सोनी, संजय कुमार ने भाग लिया। बच्चों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के सुंदर रेखा चित्रों में रंग भर कर अपने मनोभावों को उजागर किया। 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीआर कंबोज कुलसचिव एच ए यू व कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक कमल सराफ ने की। उन्होंने अपने संबोधन में महाराज छत्रपति शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डाला और सफल आयोजन के लिए छत्रपति शिवाजी स्मारक समिति व आए हुए चित्रकारों की सराहना के साथ ही कहा कि कला राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती है। यह तभी संभव है जब चित्रकारों की तूलिका में राष्ट्र चिंतन नजर आए। यह सब आज इस कार्यक्रम में देखने को मिला। श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मंदिर के लिए हम सब को बढ़-चढ़कर समर्पण करना चाहिए। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Thursday, February 18, 2021

February 18, 2021

राम मंदिर के लिए पेंटिंग करेंगे दान : दीपक कौशिक

राम मंदिर के लिए पेंटिंग करेंगे दान : दीपक कौशिक

चित्रों की नीलामी से प्राप्त राशि को समर्पण निधि में करेंगे दान
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम के मंदिर को भव्य बनाने के लिए देशभर में श्रीराम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान चल रहा है। अनेक धार्मिक संगठन स्वयंसेवक आम जन-जन के पास जाकर इस महायज्ञ में अपनी आहुति डालने का आग्रह कर रहे हैं। मंदिर निर्माण में आमजनमानस की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया गया है। युवा चित्रकार दीपक कौशिक ने इस अभियान के लिए अनूठी पहल की है। दीपक कौशिक शिवाजी स्मारक समिति हिसार को अपनी तीन कलाकृतियां दान करेंगे। समिति इन चित्रों की खुली बोली करेगी जिससे प्राप्त धनराशि राम मंदिर समर्पण निधि में जमा की जाएगी। युवा चित्रकार दीपक कौशिक समाज में अपनी कला के माध्यम से पहले भी अनेक जन जागरण अभियान चलाकर कला के माध्यम से समाज को दिशा देते रहे हैं। इस बार अपने चित्रों को शिवाजी स्मारक स्मृति को समर्पित करके राम जन्मभूमि निर्माण के लिए सार्थक पहल कर रहे हैं। दीपक कौशिक ने बताया कि ऐसे अभियानों में हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि समाज के अन्य लोग भी प्रेरित हो सकें। दीपक ने बताया कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्या देव व प्रेरणा स्त्रोत है। उनका मंदिर भव्य बने और प्रत्येक व्यक्ति की इसमें भागीदारी हो इसके लिए प्रयास करना चाहिए। लोगों को समर्पण निधि अभियान में शामिल होने के लिए उन्होंने यह पहल की है। पेंटिंग की बोली से आने वाली राशि को वह समर्पण निधि अभियान में देंगे। 19 फरवरी को हिसार में होने वाले कार्यक्रम में बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।
February 18, 2021

जींद में सोनीपत की सीआईए टीम से मारपीट, वर्दी भी फाड़ी

जींद में सोनीपत की सीआईए टीम से मारपीट, वर्दी भी फाड़ी

जींद :  जींद जिले के गांव बुढाखेड़ा भारतीय रिसर्च एंड ब्रडिंग फार्म पर मुकद्दमें में वांछित व्यक्ति को पकड़ने आई सोनीपत की सीआईए वन स्टाफ के साथ आरोपित व उसके साथियों ने हाथापाई की। जिसमे एक पुलिस कर्मी के कपड़े फट गए, हाथापाई का फायदा उठाकर आरोपित फरार होने में कामयाब हो गया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने पुलिस पार्टी का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस कर्मियों से मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनीपत सीआईए वन के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गोहाना थाना में दर्ज मामले में वांछित गांव बुढाखेड़ा निवासी नरेंद्र को पकड़ने के लिए पहुंची थी। सीआईए स्टाफ के साथ रिमांड पर चल रहा आरोपित गांव कासंडी निवासी जसबीर भी था। जिस समय पुलिस पार्टी गांव बुढाखेडा भारतीय रिसर्च एंड ब्रडिंग फार्म पर पहुंची तो नरेंद्र बाहर बैठा हुआ मिला। जब पुलिस कर्मियों ने नरेंद्र को पकड़ा तो उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर उसके तीन अन्य साथी आ गए। जिस पर नरेंद्र व उसके साथी पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई पर उतर आए।
एक व्यक्ति ने गाड़ी रास्ते में खड़ी कर पुलिस की गाड़ी के रास्ते को रोक लिया। इसी बीच पुलिस पार्टी ने सदर थाना सफीदों से पुलिस बल भेजने के लिए कहा। जब तक सफीदों पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक नरेंद्र व उसके साथी दीवार फांदकर फरार हो चुके थे। सदर थाना सफीदों पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार की शिकायत पर गांव बुढाखेड़ा निवासी नरेंद्र, रविंद्र, राजू तथा धर्मबीर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिस कर्मियों से मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।सदर थाना सफीदों प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सीआईए वन सोनीपत पुलिस पार्टी का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
February 18, 2021

मेले व फन फेयर का आयोजन लोगों को कोरोना के भय से मुक्त रखने में और स्वस्थ रहने में मदगार साबित हो : डॉ. भोला

मेले व फन फेयर का आयोजन लोगों को कोरोना के भय से मुक्त रखने में और स्वस्थ रहने में मदगार साबित हो : डॉ. भोला
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद हुड्डा ग्रांउड में मंगलवार शाम को जींद ट्रेड फेयर मेले का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर सामान्य अस्पताल के डिप्टी सीएमओ डा. राजेश भोला ने शिरकत की। जींद ट्रेड फेयर मेला सात मार्च तक चलेगा। मेले के संचालक सुखबीर भुक्कल ने बताय कि कोरोना काल के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलना शुरु हो गए है। इसलिए इस तरह के मेले व फन फेयर का आयोजन लोगों को कोरोना के भय से मुक्त रखने में और स्वस्थ रहने में मदगार साबित होगी। क्योंकि ऐसे मेलों में परिवार अपने बच्चों के साथ पहुंचकर झूलों का आंनद ले सकता है और साथ सामान की खरीददारी भी कर सकता है। 
भुक्कल ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना भी मेले में की जाएगी। मेले के अंदर मास्क पहनकर ही इंट्री करवाई जाएगी और मुख्य गेट पर ही लोगों के हाथ सेनेटाइज करवाए जाएंगे, सोशल डिस्टेङ्क्षग का विशेष ख्याल रखा जाएगा, जिसको लेकर झूलों की भी एक दूसरे से उचित दूरी रखी गई है। 
मुख्यअतिथि डा. राजेश भोला ने बताया कि इस तरह के आयोजन लोगों की तनावूपर्ण जिंदगी और कोरोना महामारी से बाहर निकलने में सहायक होगी। उन्होंने बताया कि अच्छी बात है कि इस तरह के मेलों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना की जा रही है। जिसमें मनोजरंजन के साथ बचाव के तरीकों का अनुसरण किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मुंह, नाक व आंखों को बार-बार न छुये। खांसते वक्त अपने नाक, मुंह को रूमाल या टिसू से अवश्य ढक्के। तेज बुखार, सुखी खासी होने पर चिकित्सक की सलाह लें। यदि आपने नियमों का पालन किया है तो आप खुद भी सुरक्षित रहेंगे और परिवार के दूसरे सदस्यों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार ने कड़े प्रशिक्षणों के उपरांत स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी दी है। कोविशील्ड वैक्सीन अब फ्रंट लाइन वॅारिर्यस जैसे चिकित्सक, पैरा मैडिकल स्टाफ व आउट सोर्सिंग कर्मी के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है व सभी लोगों से अनुरोध है कि अपनी बारी आने पर बिना हिचक के इस वैक्सीन को लगवाएं। जिससे सभी कोरोना वायरस से बचाव कर सकें। उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य कर्मी जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन वैक्सीन के लिए किया गया है वो सभी आने वाले तीन दिनों में अपनी वैक्सीन की डोज लगवा लें। इस अवसर पर महेंद्र कमांडो, सुखविंद्र, रिषी, मनजीत शर्मा मौजूद थे।

Wednesday, February 17, 2021

February 17, 2021

बसंत पंचमी ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी का दिन: त्रिपाठी

बसंत पंचमी ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी का दिन: त्रिपाठी

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया बसंत उत्सव
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा बसंत उत्सव मनाया गया।  सभी ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किये व पूजा अर्चना की साथ ही भजनों द्वारा माँ सरस्वती की आराधना की गई और बसंत के विभिन्न रूपों का वर्णन संगीत अध्यापक मोहित बब्बर द्वारा किया गया। 
विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की ऋतुराज बसंत का बहुत महत्व है इसकी छटा निहार कर जड़-चेतन सभी में नवजीवन का संचार होता है स्वास्थ्य की दृष्टि से यह ऋतु सब ऋतुओं में उत्तम मानी गई है बसंत पंचमी मां सरस्वती के आराध्य दिवस के रूप में देश के कोने-कोने में बनाया जाता है बसंत पंचमी के दिन ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए इस दिन देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है विशेष रुप से विद्यार्थी, कलाकार, संगीतकार व ज्ञान प्राप्त करने वाले  इस दिन मां सरस्वती की विशेष आराधना पूजा करते हैं विद्या की देवी विद्या मंदिरों में विशेष स्थान रखती है ऐसे आयोजन स्कूली स्तर पर जरूर होनी चाहिए तांकि हम अपनी भावी पीढ़ी को अपनी सभ्यता व संस्कृति के बारे में अवगत करा सकें इस मौके पर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरत अत्रि,   बलवान सिंह व सभी अध्यापकों ने भी माँ सरस्वती का आशीर्वाद लिया।