Breaking

Showing posts with label Rewari News. Show all posts
Showing posts with label Rewari News. Show all posts

Wednesday, July 15, 2020

July 15, 2020

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मनाया वन महोत्सव

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने मनाया वन महोत्सव

रेवाड़ी, 15 जुलाई ( पंकज कुमार )  रेवाड़ी के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के पीआर केन्द्र पर बुधवार को विभाग के नियंत्रक अशोक रावत की अध्यक्षता में वन महोत्सव मनाया गया। जिसमें एएफएसओ जय यादव, नरेश कुमार, दिनेश गुप्ता, रेखा यादव, प्रदीप यादव, सुरेश, संजय, करण, अमित, वैशाली, नीलम व रमेश कुमार ने पौधारोपण किया। अशोक रावत ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसलिए मानसून के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाए और उनका संरक्षण करेंं।

Saturday, July 11, 2020

July 11, 2020

पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा : डॉ. बनवारी लाल

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा और एक गाय के लिए 40,783 रूपए, भैंस के लिए 60,249 रुपए, भेड़-बकरी के लिए 4063, सुअर के लिए 16,337 रूपए, मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) ..

चण्डीगढ़, 10 जुलाई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड पशुओं की संख्या के अनुसार जारी किया जाएगा और एक गाय के लिए 40,783 रूपए, भैंस के लिए 60,249 रुपए, भेड़-बकरी के लिए 4063, सुअर के लिए 16,337 रूपए, मुर्गी (अंडा देने वाली के लिए) 720 रूपए तथा मुर्गी ब्रायलर के लिए 161 रूपए का ऋण दिया जाएगा।

         यह जानकारी आज उन्होंने जिला रेवाड़ी के बावल में राजकीय पशु चिकित्सालय में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी।

         इस मौके पर उन्होंने किसानों का आहवान करते हुए कहा कि वे खेती के साथ-साथ पशुधन व्यवसाय को बढ़ावा दें, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति और ज्यादा मजबूत हो सके और इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है, जिनमें पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (पीकेसीसी) एक महत्वकांक्षी योजना है, जिससे किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

         सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई पशु किसान क्रेडिट योजना पशुपालकों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने पशुपालकों का आहवान करते हुए कहा कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। योजना के तहत गाय-भैंस के अलावा भेड़-बकरी, सुअर व पोल्ट्री फार्म के लिए बगैर गारंटी के एक लाख 60 हजार रुपए तक के ऋण का प्रावधान किया गया है।

         डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि पशुपालकों को सुविधाजनक तरीके से योजना का लाभ देने के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि एक लाख 60 हजार रूपये तक बिना गारंटी के तथा गांरटी के साथ तीन लाख रूपये तक ऋण मुहैया करवाएं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को पशु किसान के्रडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक की तरफ से केवाईसी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, नवीनतम पासपोर्ट फोटो उपलब्ध कराने होंगे।

         उल्लेखनीय है कि बावल खंड के लिए आयोजित पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैंप में बावल उपमंडल के पशु चिकित्सालयों बगथला, बावल, नंगली परसापुर एवं रानोली से पशुपालकों के करीब 1400 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को योजना से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए। सहकारिता मंत्री ने चिकित्सालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

-सहकारिता मंत्री ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन-

         आज ही, उन्होंने भारतीय विकास परिषद की ओर से बावल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का रिब्बन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से किया गया रक्तदान पुण्य का कार्य है और कोविड-19 संकट काल में रक्तदान की महत्ता और बढ़ गई है। डॉ बनवारी लाल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है, इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं को स्वयं पर गर्व होना चाहिए कि उनके द्वारा दान किया गया रक्त किसी अनजान व्यक्ति को नई जिंदगी देगा।

         उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद ने कोरोना संकट काल में रक्तदान शिविर लगाकर बहुत ही नेक कार्य किया है, जिससे रक्त की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। डॉ बनवारी लाल ने इस अवसर पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए बेहतर कार्य कर रहे विभिन्न व्यक्तियों, संगठनों व संस्थाओं को सम्मानित भी किया। 

Thursday, July 9, 2020

July 09, 2020

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने का आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने का आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) प्रेमिका की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी बावल थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी का कोविड-19 का टेस्ट कराया है। आरोपी की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। राजस्थान के जिला अलवर के एक गांव निवासी युवती ने अपनी शिकायत में कहा था कि मई 2018 में आरोपी उसे शादी करने के लिए जयपुर ले गया, परंतु शादी नहीं की। युवक के परिवार वाले उसे वापस ले आए तथा यहां लाकर मारपीट की। इसके बारे में युवती ने शाहजहांपुर थाना में शिकायत भी दर्ज कराई थी। 21 नंवबर को युवक गलती मानते हुए उसे अपने साथ घर ले आया। एक रात घर रूकने के बाद वह रेवाड़ी में किराये के कमरे पर ले आया तथा करीब डेढ़ साल तक दोनों वहीं एक साथ रहे। चार फरवरी को आरोपी कुछ काम की कह कर अपने घर चला गया तथा वापस नहीं लौटा। बाद में पता लगा कि 20 फरवरी को युवक किसी ओर लड़की के साथ शादी कर रहा है। आरोपी ने उसके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट भी बना लिया था उसकी अश्लील फोटो पोस्ट कर दी। युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आइटी एक्ट व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार की शाम को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Wednesday, July 8, 2020

July 08, 2020

मारपीट कर नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

मारपीट कर नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) गांव पातुहेड़ा में नशा करने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर मारपीट करते हुए पैसे छीनने के मामले में तीन आरोपियों को कसौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव पातुहेड़ा निवासी कुलदीप, राजेश व सुरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों का कोविड-19 का टेस्ट कराया है। आरोपियों की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस को दी शिकायत में गांव पातुहेड़ा निवासी सुनील ने कहा था कि 19 जुलाई को वह अपने ट्यूबवेल पर था। इसी दौरान सुरेंद्र, कुलदीप व राजेश भी ट्यूवबेल पर पहुंचे तथा सुल्फा पीने के लिए पैसे मांगे। उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। इंकार करने पर आरोपियों ने मारपीट कर सुनील से 900 रुपये छीन लिए तथा फरार हो गए थे। कसौला थाना पुलिस ने सुनील की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट व नकदी छीनने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। ओर मंगलवार की शाम पुलिस ने तीनों अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
July 08, 2020

पिकअप चालक से नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

पिकअप चालक से नकदी छीनने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव ओढी के निकट एक पिकअप चालक से नकदी छीनने के मामले में एक आरोपी को बावल थाना पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम के गांव भोजाबाद निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी का कोविड-19 का टेस्ट कराया है। आरोपी की टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। जयपुर के गांव हसनुरा निवासी अनिल चौधरी ने कहा था कि वह अपनी गाड़ी में टमाटर लेकर भिवाड़ी आया था। भिवाड़ी में टमाटर खाली करने के बाद वह शाहपुरा जा रहा था। ओढी गांव के पास  सेंटरो में सवार युवकों ने उनकी पिकअप को रूकवा लिया तथा मारपीट कर 17 हजार 300 रुपये छीन कर फरार हो गए थे।बावल थाना पुलिस ने अनिल चौधरी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ नकदी छीनने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मंगलवार की शाम को आरोपी को गिरफ्तार लिया।

July 08, 2020

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) धारूहेड़ा के सेक्टर-छह थाना क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बिहार के पटना निवासी राजकमल के रूप में हुई है। सेक्टर-6 थाना क्षेत्र के एक गांव में किराये पर रहने वाली एक युवती ने अपनी बहन के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में युवती ने कहा था कि उसकी 13 वर्षीय बहन राशन का टोकन लेने के लिए घर से नारायण विहार गई थी। परंतु वापस नहीं लौटी। सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद युवती ने पुलिस को नाबालिग के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया ओर आरोपी राजकमल को नाबालिग के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।
July 08, 2020

520 ग्राम गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

520 ग्राम गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) सीआइए रेवाड़ी ने दमकल विभाग कार्यालय के निकट से एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान धारूहेड़ा की वाल्मीकि बस्ती निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। सीआइए इंचार्ज विद्यासागर ने बताया कि सीआइए टीम धारूहेड़ा में गश्त पर थी। इसी दौरान दमकल कार्यालय से हाईवे की तरफ जाने वाली सड़क पर एक युवक हाथ में पालीथिन लेकर आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी को देख कर युवक वापस दौड़ पड़ा पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को काबू कर लिया तथा पालीथिन से 520 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए सीआइए ने धारूहेड़ा थाना को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Monday, July 6, 2020

July 06, 2020

*मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा मल्टी क्रॉप प्लांटर से करवाई गई बिजाई*

*मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा 

मल्टी क्रॉप प्लांटर से करवाई गई बिजाई* 

Haryana bulletin News
गांव लालपुर में किसान बाबूलाल यादव के खेत में मल्टी क्रॉप प्लांटर मशीन द्वारा बिजाई करवाते हुए कृषि विभाग के अधिकारी।*

*रेवाड़ी, 6 जुलाई।*  ( पंकज कुमार ) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग रेवाड़ी द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के अंतर्गत धान की फसल की जगह अन्य फसलें जैसे मक्का, कपास, सब्जी व बागवानी इत्यादि फसलों की बिजाई हेतू किसानों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे पानी की बचत हो सके। 
सोमवार को कृषि एवं किसान विभाग के कृषि उप-निदेशक डॉ जसविन्द्र सैनी, सहायक कृषि अभियंता इंजीनियर दिनेश शर्मा व कृषि विकास अधिकारी सुनिल कुमार की देखरेख में गांव लालपुर में किसान बाबूलाल यादव के एक एकड़ में भिण्डी की फसल की बिजाई करके मल्टी क्रॉप प्लांटर मशीन का शुभारंभ किया। 
कृषि उप-निदेशक डॉ जसविन्द्र सैनी ने बताया कि महानिदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा जिले में मल्टी क्रॉप  प्लांटर मशीन बिजाई हेतु भेजी गई है। जिससे मक्का, कपास व सब्जी की फसले इत्यादि अनेक फसलों की बिजाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह मशीन किसानों को बिजाई के लिए सहायक कृषि अभियंता कार्यालय द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
July 06, 2020

कंटेनमेंट जोन एरिया होगा सील, नागरिकों को अपने मोबाइल में करना होगा आरोग्य सेतु एप डाउनलोड


--कंटेनमेंट जोन एरिया होगा सील, नागरिकों को अपने मोबाइल में करना होगा 

आरोग्य सेतु एप डाउनलोड

Haryana bulletin News
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह।

(पंकज कुमार)रेवाड़ी 6 जुलाई। जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व महामारी अधिनियम 1897 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए खलियावास, खलियावास मोहल्ला, सेक्टर-6 धारूहेड़ा, बेस्ट टैक टावर-7-फलैट 1002, गोपालपुर, खरखड़ा, भुरथल जाट व संगवाड़ी को (सभी 1 अगस्त तक प्रस्तावित) को कंटेमेन्ट जोन घोषित किया है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। 
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने सावधानी के तौर पर खलियावास, खलियावास मोहल्ला, सेक्टर-6 धारूहेड़ा, बेस्ट टैक टावर-7, गोपालपुर, खरखड़ा, भुरथल जाट व संगवाड़ी के शेष एरिया को बफर जोन में शामिल किया है। जिलाधीश ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं। जिलाधीश ने कहा कि लोग घबराएं नहीं, कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाए रखें, घर से बाहर मास्क का प्रयोग करें, खुले में न थूकें आदि नियमों की अनुपालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। प्रशासन और जिलावासी मिलकर जिला रेवाड़ी में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने में सक्षम हैं।
जिलाधीश ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग को कन्टेनमेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोरोना वायरस की चैन को तोडऩे के लिए सभी उपायों को अमल में लाने के आदेश दिए गए हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कनटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील करने, सैनिटाइज करने, सभी संभावित के सैंपल लेने, आईएलआई खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीजों के सैंपल लेने, डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित होने के कारण डीएफएससी विभाग रेवाड़ी और कार्यकारी अधिकारी नप व संबंधित बीडीपीओ द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर-घर आवश्यक खाद्य सामग्री पंहुचाने की व्यवस्था की जाएगी। 
जिलाधीश ने कन्टेनमेंट जोन में बिजली, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं निर्बाध रूप से जारी रखने के संबधित विभागों को आदेश दिए हैं ताकि कंटेनमेंट जोन में किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो। जिलाधीश ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सभी संबंधित विभागों की डयूटी आदेशित कर दी गई है। कंटेनमेंट व बफर जोन के ओवरऑल प्रभारी अधिकारी सम्बंधित एसडीएम होंगे। कंटेनमेंट व बफर जोन में उपरोक्त नियमों की अवहेलना करने का आरोपी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत दंड का भागी होगा। 
July 06, 2020

पी एम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर मां भारती के सच्चे सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया


 सहकारिता मंत्री ने किया राष्ट्र की अखंडता के प्रतीक डॉ प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती पर नमन    


(पंकज कुमार) रेवाड़ी, 6 जुलाई।* भारतीय जनसंघ के संस्थापक, शिक्षाविद्घ ,देश की एकता व अखंडता के प्रतीक, महान राष्ट्रवादी और मां भारती के सच्चे सपूत थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी । प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने प्रखर राष्ट्रवादी  डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की 119  वीं जंयती पर उन्हें नमन  करते हुए यह बात कही।

 एकता व अंखडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान

डॉ बनवारी लाल ने डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को नमन करते हुए कहा कि  उन्होंने देश की एकता व अंखडता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया ।  इसलिए उन्हें एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में याद किया जाता है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी का जन्म हुआ। डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने स्वेच्छा से अलख जगाने के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश किया। डॉ मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक, देशभक्त और सिद्धान्तवादी नेता थे।
    डॉ बनवारी लाल ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने  कश्मीर को लेकर नारा दिया था 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे'। धारा 370 के मुखर विरोधी रहे मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं।  एक ही भाषा, एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है। परन्तु उनके इन विचारों को अन्य राजनैतिक दल के तत्कालीन नेताओं ने अन्यथा रूप से प्रचारित-प्रसारित किया। बावजूद इसके, लोगों के दिलों में उनके प्रति अथाह प्यार और समर्थन बढ़ता गया।
  डॉ बनवारी लाल ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद का भी त्याग किया । कश्मीर से धारा 370 हटवाने और  अखंड भारत का सपना लेकर  कश्मीर यात्रा पर रवाना हुए।
  डॉ मुखर्जी जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था। वहाँ का मुख्यमन्त्री (वजीरे-आजम) अर्थात् प्रधानमन्त्री कहलाता था। संसद में अपने भाषण में डॉ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। इसी दौरान पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई। डॉ बनवारी ने कहा कि पी एम मोदी ने कश्मीर से धारा 370  हटाकर मां भारती के सच्चे सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया। आज हमे यह कहते हुए गौरव की अनुभूति होती है कि हरियाणा सरकार और भारत सरकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बताए देशहित के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रही है।
July 06, 2020

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कावड़ यात्रा के मद्देनजर जिला में लगाई धारा 144


जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कावड़ यात्रा के मद्देनजर जिला में लगाई धारा 144*

*(पंकज कुमार)रेवाड़ी, 6 जुलाई।* जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष श्रावण मास में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा को उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना के दृष्टिगत स्थगित कर दिया है।
जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कांवडिय़ों की यात्रा पर प्रतिबंद के लिए जिला रेवाड़ी की राजस्व सीमा में भारतीय दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत जनहित में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने जारी आदेशों में कहा कि इस वर्ष श्रावण के दौरान महा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में कांवडिय़ों को कावड़ यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सरकारों ने कोरोना संक्रमण की वजह से कावडिय़ों के रहने व ठहरने की व्यवस्था करने में असमर्थता व्यक्त की है। है। इसलिए जिला से कोई भी श्रद्धालु इस बार कावड़ लेने के लिए न जाए। 
जिलाधीश ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सार्वजनिक, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुरक्षा के रखरखाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी, सभी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट, सभी उप-पुलिस अधीक्षक और सभी एसएचओ को उपरोक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों की सख्ती से लागू करने के आदेश दिए है। उन्होंने सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट / पुलिस अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता, 1860 के 188, 269 और 270 की धाराओं के अनुसार कार्यवाही करते हुए सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए है।
July 06, 2020

ज़िला प्रमुख शशिबाला ने ज़िला परिषद प्रांगण में किया पौधारोपण

ज़िला प्रमुख शशिबाला ने ज़िला परिषद प्रांगण में किया पौधारोपण

रेवाड़ी 6 जुलाई। ज़िला प्रमुख रेवाड़ी शशिबाला ने सोमवार को  पंचायत भवन स्थित ज़िला परिषद के प्रांगण में पौधारोपण किया। उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पौधारोपण करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है।पर्यावरण को बचाने के लिए उसका संरक्षण आवश्यक है। शुद्ध ऑक्सीजन पाने के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे और उनका संरक्षण करना होगा। 

इस मौके पर उदय सिंह सीइओ जिप, पार्षद मुकेश जाहिदपुर, पार्षद हरीश झाबुआ, योगेश कुमार लेखा अधिकारी, प्रवीण, अनिल व स्टाफ सदस्य ज़िला परिषद मौजूद रहे।

Sunday, June 28, 2020

June 28, 2020

डीज़ल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, किया प्रदर्शन

कोरोना की आड़ में सरकार बढ़ा रही है डीज़ल-पेट्रोल के दाम
रेवाड़ी, 28 जून। आग उगलता सूरज और भीषण गर्मी के बीच सड़कों पर उतरकर बढ़े हुए डीजल-पेट्रोल के दामों को वपस लेने की मांग को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया।
कोरोना वायरस की मार झेल रहे देशवासियों पर अब सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल के दामों में की गई में की गई बढ़ौतरी को लेकर रोष व्याप्त है। आज एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी ने महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरू पार्क में एकत्रित होकर शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुए प्रदर्शन कर सरकार द्वारा बढ़ाये गए डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने कहां की सरकार कोरोना की आड़ में डीजल-पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। डीजल-पेट्रोल के दान बढ़ने से महंगाई भी साथ-साथ बढ़ रही है। ऐसे में कोरोना की मार झेल रहे गरीब तबके को अब डीजल-पेट्रोल के दामों में हुई बढ़ोतरी के बाद महंगाई का भी सामना करना पड़ेगा। सरकार कोरोना की आड़ में मुनाफ़ा कमाने की फिराक में है। उन्होंने कहां की सरकार द्वारा बढ़ाये गए डीजल-पेट्रोल के दामों को वापस लिया जाए। अगर सरकार इस और ध्यान नहीं देती है तो उन्हें फिर से सड़कों पर उठकर सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ना पड़ेगा।
June 28, 2020

जनभागीदारी से बनेगा आत्मनिर्भर भारत : डॉ बनवारी लाल

जनभागीदारी से बनेगा आत्मनिर्भर भारत : डॉ बनवारी लाल

Haryana-bulletin-news
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड हेतु सहायता राशि का चैक सौंपते हुए।

--सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनीं पीएम के मन की बात
--सरकार पूरी ढृढ़ता के साथ कोरोना से बचाव के लिए कर रही है प्रयास, दो गज की दूरी व मास्क को बनाए जीवन शैली का हिस्सा-बोले सहकारिता मंत्री

(पंकज कुमार)रेवाड़ी, 28 जून। सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने रविवार को अपने बावल स्थित निवास पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। इस अवसर पर डॉ. बनवारी लाल ने मां भारती के महान योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश की सेनाओं का मनोबल ऊंचा हुआ है और हमारी सेनाएं दुश्मन को सबक सिखाने के लिए हर तरह से तैयार हैं।  सहकारिता मंत्री ने कहा कि पीएम ने अपने संबोधन में दुश्मन को साफ संदेश दे दिया है कि हम मित्रता निभाना जानते हैं  अगर कोई हमें आँख दिखाएं तो हमारी बहादुर सेनाएं दुश्मन को सबक सिखाने के लिए भी तैयार हैं। 
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा और देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए हर नागरिक को अपनी भागीदारी निभानी होगी। कोरोना को मात देने के लिए दो गज की दूरी, घर से बाहर फेस मास्क जरूरी, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष का काढ़ा आदि की आदत डालें। 
सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजस्वी नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जिनका लाभ देश की जनता को मिल रहा है। आज पूरा विश्व कोविड-19 वैश्विक महामारी से त्रस्त है। ऐसे में पीएम मोदी ने समय रहते लॉक डाउन की घोषणा सहित अन्य प्रभावी कदम उठाकर कोरोना पर लगाम लगाकर देश के लोगों की जान बचाई, जिसकी सराहाना विश्व के अन्य देशों ने भी की है। कोरोना महामारी संकट का सरकार ने जिस तरह से मुकाबला किया है वह सराहनीय है। दुनियाभर में पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की तारीफ हो रही है, इससे पूरी दुनिया मे भारत का मान सम्मान बढ़ा है।
उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी के साथ-साथ मास्क को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आहवान जनता से किया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए पूरी गंभीरता से प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि बचाव करने की जरूरत है। इम्युनिटी पावर बढ़ाएं और आयुर्वेद को अपनाएं ताकि कोरोना से बचा जा सके।
प्रधानमंत्री ने लोकल के लिए वोकल, आत्मनिर्भर भारत बनाने के जो मूल मंत्र दिए हैं हमें उन्हें अपने जीवन में ढालना होगा। प्रधानमंत्री जी का मानना है कि देश का इतिहास है कि मुश्किल समय में देश और निखर कर सामने आया है। उन्होंने आमजन का  आहवान किया कि हमें संकट की इस घड़ी में हार नहीं माननी है बल्कि संकट का डंटकर मुकाबला करते हुए विजयी बनना है। यहीं मां भारती के सच्चे सपूत की पहचान है।

हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड हेतु सौंपा 51 सौ रूपए का चैक

कोरोना संकट की घड़ी में भाड़ावास निवासी प्रदीप चौधरी और धामलावास निवासी विनीत यादव ने सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड हेतु 51 सौ रुपए की राशि का चैक सौंपा। डा. बनवारी लाल ने कहा कि अन्य लोगों को भी नेक कार्य के लिए आगे आना चाहिए।
June 28, 2020

एम्स द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की अनुपालना करें वरिष्ठ नागरिक : उपायुक्त

एम्स द्वारा जारी की गई एडवाइजरी की अनुपालना करें वरिष्ठ नागरिक : उपायुक्त

(पंकज कुमार) रेवाड़ी, 28 जून। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्स की ओर से कोरोना से बचाव के लिए 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुज़ुर्गों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है।  कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को इनकी अनुपालना करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला में इस समय लगभग 64 हजार वरिष्ठï नागरिक हैं।  
उपायुक्त ने बताया कि एडवाइजरी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा वरिष्ठï नागरिकों को है। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों को और अधिक सावधान रहने की जरूरत है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की पहल पर एम्स नई दिल्ली ने डायबिटीज, हाईपरटेंशन, क्रॉनिक हदृय, लीवर, किडनी, कैंसर, फेफड़ो, सीओपीडी या अन्य किसी बीमारी से पीडि़त हैं। ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एडवाइजारी जारी कर उन्हें सलाह दी गई है कि ऐसे वक्त में उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

क्या करें वरिष्ठ नागरिक

सीनियर सिटिजन को सलाह दी गई है कि घरों से बाहर न निकलें, घर में मेहमान के पास न जाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की  अनुपालन करें। अपनी और अपने आसपास सफाई रखें। घर के भीतर रहकर खुद को एक्टिव रखें। योग व हल्के व्यायाम करते रहें। नाक-मुंह को ढककर रखें, गर्मी में पर्याप्त पानी पिएं। समय-समय पर हाथ धोते रहें। चश्मा व अन्य रोजाना काम में आने वाली चीजें भी साफ करते रहें। घर का बना पौष्टिक खाना खाएं और इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने के लिए ताजा जूस पिएं, डॉक्टर द्वारा बताई गई दवाई लेते रहें। बुखार ,सासं लेने में तकलीफ,खांसी, जुखाम आदि होने पर अपने नजदीक के अस्पताल में ईलाज करवाएं। अगर घर में कोई सदस्य नहीं होने पर वीडियो कॉलिंग से बात करें। अच्छा समय बिताने के लिए अपनी पुरानी हॉबी पेंटिंग, म्यूजिक, रीडिंग आदि को फिर से अपनाएं।

क्या न करें सीनियर सिटिजन

एडवाइजरी में बताया गया है कि वरिष्ठï नागरिक खांसी, जुकाम, पीडि़त,सांस लेने में तकलीफ महसूस कर रहे व्यक्ति के पास न जाएं,। भीड़ वाले स्थान पर न जाएं। खांसी व छींक आने पर अपने हाथों को दूर रखें। आखं,नाक व मुंह पर हाथ न लगाएं। अपनी मर्जी से कोई भी दवा नहीं लें। किसी से हाथ या गले नहीं मिलें। घर में एकदम अकेले, आइसोलेट होकर भी न रहें। अगर किसी से मिलना बहुत जरूरी हो, तो उससे कम से कम एक मीटर दूर रहें। सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें। जहां तक संभव हो मोबाइल से दूर रहें। अपनी चीजें दूसरों को न छूने दें। छींकने या खांसने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें। बार-बार आंख, नाक व चेहरे को नहीं छूएं। फिलहाल रुटिन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से बचें। डॉक्टर से टेलीफोन पर परामर्श लें।

वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वालों के लिए भी एडवाइजरी जारी

एम्स ने वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वालों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया है कि वरिष्ठï नागरिक की मदद करते समय हाथ अच्छी तरह धोंए, अपने मुंह नाक को कवर करें, वरिष्ठï नागरिक की चेयर, वाकिंग केन, वॉकर आदि को साफ रखें। वरिष्ठï नागरिकों को स्वच्छ रहने के लिए मदद करें। यह सुनिश्चित करें वह ठीक तरह से खाना व दवाई आदि ले रहे हैं।
एडवाइजरी में वरिष्ठï नागरिकों की देखभाल करने वालों से कहा गया है अगर खांसी, जुकाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ आदि बिमारी होने पर वरिष्ठï नागरिक नजदीक न जाएं और बिना हाथ धोंए वरिष्ठï नागरिक को टच न करें।
June 28, 2020

रविवार को जिला में 14 नए कॉविड पॉजिटिव केस हुए कंफर्म

रेवाड़ी, 28 जून ( पंकज कुमार ) जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 4972 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें 273 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 88 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक पांच मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 180 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 4505 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 194 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 878 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो देश व विदेश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। 

जिलाधीश ने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 180 एक्टिव केस हैं, इनमें डब्लयूसीएमएस झज्जर में सात, पुष्पांजलि, पीजीआईएमएस रोहतक व एम्स झज्जर में एक-एक मरीज एडमिट है, जबकि 170 कॉविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं।

*रविवार को लिए गए 82 सैंपल*

सीएमओ द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस कंफर्म हुए हैं। जिनमें चार केस धारूहेड़ा, दो केस बुड़ौली तथा एक-एक केस भीमराव अंबेडकर कालोनी कुतुबपुर, बुड़ाना, कुंभावास, शिवनगर रेवाड़ी, साल्हावास, पिलानी (धामलावास पुलिस हिरासत में), भिवाड़ी (धारूहेड़ा फैक्ट्री में कार्यरत्त) व गुडियानी से संबधित हैं । सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 82 सैंपल लिए गए हैं। 

*घबराएं नहीं, खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ होने पर लें डाक्टरी सलाह*

जिलाधीश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए जिला में बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन में निंरतर सैनिटाइजेशन, स्कैनिंग व स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी नागरिक को खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर उक्त नागरिक का जरूर सैंपल लें ताकि जिले में कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिक घबराएं नहीं, जिले में चिकित्सा सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। आईएलआई लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह करें। मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और कोरोना से सुरक्षित रहें। 

*इन नंबरों पर लें मदद* 

जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।

Saturday, June 27, 2020

June 27, 2020

गढ़ी बोलनी रोड स्थित एक बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आवंटी विधायक से मिले

(पंकज कुमार), रेवाड़ी : गढ़ी बोलनी रोड स्थित एक बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर फ्लैट धारकों ने विधायक लक्ष्मण यादव से मुलाकात की तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में फ्लैट धारकों ने बताया कि कि सन 2012 में एक निजी कंपनी ने गढ़ी बोलनी रोड पर एक प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी, जिसमें शहर के लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई लगाकर व बैंकों से लोन लेकर अपने फ्लैट बुक करवाए थे। कंपनी मालिकों की नियत बिगड़ने के कारण आज तक लोगों को उनके फ्लैट नहीं मिल पाए हैं, जिसकी कीमत लोग पहले ही जमा करा चुके हैं। विधायक ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले को सुलझाने तथा उपरोक्त कंपनी व बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज करने की भी मांग मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे।

इस मौके पर एडवोकेट सुनील भार्गव, अनिल यादव, प्रवीण अग्रवाल, डॉ. रजनीश, डॉ. मीत वर्मा, डॉ. राजकुमार यादव, सुदेश कुमार, विनोद कुमार, जितेश, नितिन जैन, सूबे सिंह, अंकुर यादव, रामकिशन यादव, सतीश यादव, पूर्णचंद, सुनील कुमार, अभिषेक, संजय यादव मौजूद रहे।
June 27, 2020

कृषि मंत्री ने अधिकारियों से मांगा टिड्डी दल से हुए नुकसान का ब्यौरा

रात को पेड़ों पर बैठी टिड्डियां, सुबह स्प्रे करके 30 प्रतिशत का किया खात्मा

रेवाड़ी (पंकज कुमार), 27 जून-  हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल आज सुबह सवेरे ही रेवाड़ी जिला के गांव जाटूसाना के खेतों में पहुंचे और टिड्डी दल से बचाव के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया। इस दौरान विधायक  लक्ष्मण सिंह यादव भी साथ थे।
         कृषि मंत्री ने इस अवसर पर किसानों को आश्वस्त किया कि किसी भी किसान को घबराने की जरूरत नहीं है। टिड्डी दल से फसलों का जो नुकसान हुआ है उसका प्रशासन द्वारा आंकलन किया जा रहा है, सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बेहतर व्यवस्था की है और ग्रामीणों ने साथ मिलकर बहुत अच्छा कार्य किया है।
          दलाल ने कहा कि लगभग छह महीने पहले टिड्डी दल ने पाकिस्तान से भारत में प्रवेश किया था, इसलिए हरियाणा सरकार ने उसी समय से बचाव की तैयारियाँ शुरू कर दी थी। टिड्डी दल पहले राजस्थान व मध्यप्रदेश गया अब हवा के रूख के साथ हरियाणा में प्रवेश कर गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की फसल के बचाव के लिए शासन और प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए गए हैं।
         रेवाड़ी जिला के उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने कृषि मंत्री को बताया कि इस जिले में टिड्डी दल का प्रवेश शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे महेंद्रगढ़ जिला की ओर से हुआ था और रात को जाटूसाना के आस-पास के गाँवों में ठहराव किया। टिड्डी दल ने बेरली कलां, बिहारीपुर, परखोतमपुर, बोहतवास, गोपालपुर, गुडियानी , लाला, बालधन कलां, बेरली खुर्द, मूसेपुर, चौकी नं दो, नांगल पठानी आदि गांवों में पेड़ों पर डेरा डाल दिया था। प्रशासन की ओर से पहले ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। दवाई के छिडक़ाव के लिए फायर टेंडर, स्प्रे मशीन, मांउटेड ट्रैक्टर दिए गए तथा किसानों को एडवांस में जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूप स्थापित किया गया, गाँवों में मुनादी करवाई गई। केंद्र सरकार से एक्सपर्ट बुलाए गए और केंद्र सरकार ने दो स्प्रे मशीन भी भेजी हैं।
         उन्होंने बताया कि एडवांस में की गई तैयारी से काफी राहत मिली है जिसकी बदौलत स्प्रे आदि से लगभग 30 से 35 प्रतिशत टिड्डियों को मारने में सफलता मिली है। टिड्डी दल लगभग दस किलोमीटर लंबाई और छह किलोमीटर चौड़ाई में फैला हुआ था।

टिड्डी दल को लेकर अलर्ट जारी 

जींद, 27 जून (नरेंद्र) : टिड्डी दल के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलो में प्रशासन ने किसानों व कृषि विभाग को अलर्ट रहने की अपील की है।
ज्ञात है कि टिड्डी दल काफी बड़े झुंड में चलता है तथा जहां से गुजरता है वहां खड़ी हरी फसल व पेडों को बहुत अधिक मात्रा में हानि पहुंचाता है और पत्तों को खा जाता है। उन्होंने बताया कि टिड्डी नामक कीट ग्रास हॉपर से मिलता जुलता कीट है। जिसका रंग गुलाबी व पीला होतो है। पीले रंग का टिड्डी दल ही अंडे देने में सक्षम  होता है इसलिए पीले रंग की टिड्डी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि इनकी तादात न बढ़े।
कीट के प्रकोप से बचाव के लिए कृषि उप निदेशक सुरेन्द्र मलिक ने सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी राकेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जींद में अभी तक टिड्डी दल का कोई प्रकोप नहीं है लेकिन फिर भी किसानों को सचेत रहना चाहिए। टिड्डी दल को कंट्रोल करने के लिए खेतों में ड्रम या पीपे बजाकर टिड्डी को भगाया जा सकता है। इसके अलावा धुंआ करके, नीमयुक्त कीटनाशनक व क्लोरोपायरिफोस 50 प्रतिशत ईसी का 250 मिलीलीटर प्रति एकड़ के हिसाब से दवा का छिड़काव करके भी इसे कंट्रोल किया जा सकता है।

Friday, June 26, 2020

June 26, 2020

शहर का बदहाल बावल रोड एक बार फिर से दर्द देने लगा है, यहां सड़क में इतने गडढे हैं कि वाहनों का निकला मुश्किल है।

पंकज कुमार,रेवाड़ी : शहर का बदहाल बावल रोड एक बार फिर से दर्द देने लगा है। करीब तीन माह पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण की ओर से इस सड़क के हालात को सुधारने के लिए मरम्मत कार्य कराया था, लेकिन वह ईलाज की बजाय सिर्फ मरहम पट्टी थी। जख्म फिर से हरा हो गया है। बावल रोड फिर से बदहाल है। यहां बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं तथा लोगों को निकलने में भी दिक्कत हो रही है। इन हालातों में बारिश के दिनों में तो मुसीबत और भी बढ़ सकती है। विभागों के बीच झूलता रहा है बावल रोड

महाराणा प्रताप चौक से लेकर राजीव चौक तक बावल रोड पूरी तरह से बदहाल स्थिति में है। बावल रोड की बदहाली का बड़ा कारण यह है कि इसका तीन किमी का हिस्सा विभिन्न सरकारी विभागों के हाथों का कठपुतली बना हुआ है। बावल चौक से लेकर राजीव चौक तक का तीन किमी का हिस्सा पहले जहां लोकनिर्माण विभाग के आधीन था वहीं छह माह से यह एनएचएआइ के पास आ गया है। जब सड़क का यह हिस्सा लोकनिर्माण विभाग के पास था जब भी इसकी कोई सुध नहीं ली गई तथा अब भी इस सड़क की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बावल रोड पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यहां सड़क के दोनों तरफ करीब आधा दर्जन अस्पताल है तथा बड़ी तादाद में दुकानें भी है। दुकानदार व अस्पताल संचालक चिकित्सक जर्जर सड़क का दंश झेल रहे हैं। मरम्मत कराकर कर लिया था काम पूरा मार्च माह में जर्जर सड़क का मुद्दा जोर शोर से उठा था। इसके बाद एसडीएम रविद्र यादव ने सड़क के हालात सुधारने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण प्राधिकरण व नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। उस समय अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया था कि सड़क के हालात में सुधार किया जाए। निर्देश दिए जाने के बाद एनएचएआइ की तरफ से सड़क के गड्ढों में रोड़ियां डलवाकर महज खानापूर्ति कर दी गई थी। अब बीते दिनों ही आई बारिश में सारी रोड़ियां निकलकर बिखर गई तथा बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं
June 26, 2020

रोडवेज तालमेल कमेटी की ओर से स्थानीय डिपो परिसर में पेट्रोल की बढ़ती किमतों के विरोध में प्रदर्शन

(पंकज कुमार)रेवाड़ी : रोडवेज तालमेल कमेटी की ओर से स्थानीय डिपो परिसर में पेट्रोल व डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने के लिए प्रदर्शन करते हुए पेट्रोलियम मंत्री के नाम रोडवेज महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले दिनों पेट्रोल पर 13 एवं डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाई गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने के बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है जिससे परिवहन उद्योग तबाह होने की कगार पर पहुंच गया है। तेल कंपनियों द्वारा लगातार 17 दिनों में लगभग पेट्रोल व डीजल की कीमतों में क्रमश: 11 व 10 रुपये की बढ़ोतरी की है जिससे सार्वजनिक परिवहन सेवा व परिवहन से जुड़े लोगों को भारी घाटा होगा तथा जनता पर महंगाई की मार पड़ेगी। तालमेल कमेटी ने पैट्रोल पदार्थों की कीमत में हुई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर राजपाल यादव, बीर सिंह यादव, रवि कुमार, उधम सिंह, प्रवीन कुमार आदि मौजूद रहे।