Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Sunday, March 21, 2021

March 21, 2021

युवती को आंसर-की मुहैया करवाने का आरोपी अढ़ाई माह बाद गिरफ्तार

युवती को आंसर-की मुहैया करवाने का आरोपी अढ़ाई माह बाद गिरफ्तार

-अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा
जींद, 20 मार्च ( संजय तिरंगाधारी ) भिवानी रोड स्थित बाल आश्रम में ग्राम सचिव की परीक्षा में आंसर की के साथ पकड़ी गई हाट निवासी युवती सीमा को आंसर की उपलब्ध करवाने वाले पुलिस के जवान लोहारू निवासी विनय को शहर थाना पुलिस ने अढ़ाई माह बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी विनय को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ करेगी की वह कहां से आंसर की लेकर आया था। इसमें और कौन शामिल है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने युवती के बयान पर आरोपी विनय के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। गिरफ्तार हुई युवती सीमा ने बताया था कि उसके मोबाइल के व्हाट्सअप पर उसके पुलिसकर्मी दोस्त ने आंसर की भेजी थी। उसी समय से विनय फरार चल रहा था। पुलिस की चार टीमें विनय की तलाश कर रही थी।
March 21, 2021

स्कूटी सवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर निकाली सोने की अंगूठी और 7500 रुपये

स्कूटी सवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर निकाली सोने की अंगूठी और 7500 रुपये

जींद, 20 मार्च। ( संजय तिरंगाधारी ) स्कूटी पर सवार होकर सिंधवी खेड़ा गांव जा रहे बुटाना गांव निवासी रामफल को कार चालक और उसमें सवार एक बाबा ने रुकवाकर उसको छातर गांव का रास्ता पूछने के बहाने नशीला पदार्थ सुंघाकर 7500 रुपये की नकदी व सोने की अंगूठी छीनकर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने रामफल की शिकायत पर अज्ञात 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बुटाना निवासी  रामफल ने बताया कि वह 13 मार्च को सुबह लगभग 10 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर सिंधवी खेड़ा जा रहा था। जब वह गोहाना रोड पर चल रहा था तो एक कार आई इसमें एक बाबा और एक गाड़ी चालक बैठा था। उन दोनों ने उसको रुकने का इशारा किया और छातर जाने का रास्ता पूछा। इस दौरान उन्होंने नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसकी सोने की अंगूठी व 7500 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। जांच अधिकारी विनोद ने बताया कि अज्ञात 2 लोगों के खिलाफ नकदी व 7500  रुपये छीनकर फरार होने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 21, 2021

दंपति से बाबा ने रुपये दोगुने करने के बहाने ठगे 49 हजार रुपए और सोने की अंगूठी

दंपति से बाबा ने रुपये दोगुने करने के बहाने ठगे 49 हजार रुपए और सोने की अंगूठी

जींद, 20 मार्च ( संजय तिरँगाधारी ) बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में निडानी से खरीद गई भैंस के 49 हजार रुपये देने जा रहे पालवां निवासी दंपति को कार सवार बाबा ने पांडू पिंडारा का रास्ता पूछने के बहाने रुकवा लिया और उनको आशीर्वाद देकर लाभ करने की बात कही। इस पर उन्होंने उनके पास जो पैसे हैं वह मांगे तो दंपति ने 49 हजार रुपये और सोने की अंगूठी दे दी। फिर बाबा पैसे लेकर मंत्र पढऩे लगा और पालवां निवासी सतबीर को नजदीक पीपल के पते लेने भेज दिया। इसी दौरान बाबा पैसे लेकर फरार हो गया। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पालवां निवासी सतबीर ने बताया कि वह 19 मार्च को अपनी पत्नी सरोज के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल निडानी से खरीदी गई भैंस के पैसे देने के लिए जा रहा था। जब वह नरवाना रोड जींद बाइपास पुल से लगभग एक किलोमीटर कैथल रोड की तरफ  पहुंचा तो एक बाबा उनके पीछे सफे द रंग की कार लेकर आ रहा था। उन्होंने उसको रुकवाकर पिंडारा का रास्ता पूछा तो उन्होंने बता दिया। फि र बाबा ने कहा कि बाबा से आशीर्वाद ले लो और बाबा ने सतबीर व उसकी पत्नी सरोज के सिर पर हाथ फेरकर उसको 50 रुपये तो उसकी पत्नी को 100 रुपये का नोट दिया। फिर बाबा ने कहा कि वह उनका भला कर देगा। तुम्हारे पास जो भी पैसा है वह उसको दे दो, वह दोगुना करके वापस देगा। उन्होंने हजार रुपये और सोने की अंगूठी बाबा को दी। बाबा ने पैसे और अंगुठी लेकर कुछ समय मंत्र का उच्चारण किया तथा पैसे व अंगूठी वापस दे दी। उसके कुछ समय बाद फिर से पैसे व अंगूठी वापस लेकर नजदीक खड़े पीपल के पेड़ से दो पत्ते लाने को कहा। जब वह पत्ते लाने के लिए गया तो बाबा नकदी व अंगूठी लेकर फरार हो गया। सदर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि अज्ञात बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये व सोने की अंगूठी ठगने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
March 21, 2021

बाबा मस्तनाथ मठ में मेले का शुभारंभ, पहुंचेंगे लाखों श्रृद्धालु

बाबा मस्तनाथ मठ में मेले का शुभारंभ, पहुंचेंगे लाखों श्रृद्धालु

 रोहतक : बाबा मस्तनाथ मठ में आज से तीन दिवसीय मेले का आगाज होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आकर्षक लाईटों से सजे मठ की छठा देखते ही बनती है। 23 नवंबर तक चलने वाले मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं आकर माथा टेकेेंगे। बाबा मस्तनाथ के यहां दर्शन करेंगे और आस्था के साथ मन्नतें मांगेंगे। मेले में मनोरंजन व खान-पान का पूरा प्रबंध है। तरह-तरह के झूले व खाने-पीने के अनेक स्टाॅल लगाए गए हैं। कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालुओं मास्क लगाकर आएं और सेनिटाईजर भी साथ रखें। इतना ही नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें। वहीं मेले में कोविड टीकाकरण के लिए भी कैंप का विशेष प्रबंध किया गया है।

बाबा मस्तनाथ का आशीर्वाद लेने आते हैं पूजा-अर्चना के लिए दूर-दराज से आए साधुओं ने बताया कि बाबा तोतानाथ महाराज के समय से ही वार्षिक मेला बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। दुनिया भर से भक्त बाबा मस्तनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने आते हैं। नवमी के दिन ऋषि-मुनि तपस्वी महादेव के समस्तगण, गुरु गोरखनाथ के साक्षात दर्शन होते हैं। दर्शन से पुण्य का उदय होता है। मिठाइयां हो रही तैयार मेले में श्रवण रैबारी (हलवाई) 50 लोगों की टीम के साथ श्रद्धालुओं के लिए लड्डू, बालूशाही, जलेबी, गूंदपाक आदि देसी घी से निर्मित मिठाईयां तैयार कर रहे हैं। वे पिछले 28 वर्षों से बाबा मस्तनाथ मेले में आने वाले भक्तों के प्रसाद के लिए मिठाईयां तैयार कर रहे हैं। मेले में साधु-संत पहुंचना शुरु हो गए हैं।

*उत्तम व्यवस्थाएं* झूलों के ठेकेदार संसार राठी ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से वे यहां लगातार बाबा मस्तनाथ के मेले में अपने झूले लगा रहे हैं। इस बार भी उनके ही झूले लगे हैं। उन्होंने कहा कि मेला प्रबंधन समीति की ओर से सारी व्यवस्थाए उत्तम प्रकार की हैं। मेले में पहली बार जूस का स्टाॅल लगा रहे बींटू ने कहा कि वे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ताजा गन्ने का जूस उपलब्ध करवाएंगे। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे। सोनीपत के विनोद जो यहां आर्टिफिशियल ज्वेलरी का स्टॉल लगा रहे हैं ने बताया कि वे परिवार के साथ यहां आए हैं। पिछले चार साल से यहां जवेलरी स्टाॅल लगा रहे हैं।

Saturday, March 20, 2021

March 20, 2021

शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्रित-अग्रवाल धर्मशाला में राष्ट्रीय आह्वान पर नीमा ने किया आयोजन

शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्रित

-अग्रवाल धर्मशाला में राष्ट्रीय आह्वान पर नीमा ने किया आयोजन

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) -शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में नीमा जींद के तत्वावधान में शुक्रवार को अर्बन एस्टेट की अग्रवाल धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। याद रहे कि आज ही नीमा द्वारा पूरे भारतवर्ष में 15 सौ शिविरों के माध्यम से 90 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था। 
जींद में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के तौर सिविल सर्जन डॉक्टर मनजीत सिंह व सम्मानित अतिथि के तौर पर पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती पुष्पा खत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नीमा जींद के सदस्यों ने भी इस शिविर में उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस शिविर में 250 रक्त यूनिट एकत्र की गई। 
इस अवसर पर बहुत से  रक्तदाता ऐसे थे, जिन्होंने 20 बार से ज्यादा रक्तदान किया था। नीमा जींद के सदस्यों ने उन सभी रक्तदाताओं को विशेष रुप से सम्मानित किया। विज्ञान अध्यापक अनिल शिवाच ने इस अवसर पर 32वीं बार तथा सुरेंद्र सिंह गांव जलालपुर ने तीसरी बार रक्तदान किया। नीमा जींद के अध्यक्ष डॉ कमल गिरोत्रा ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और बीमारियों से बचा जा सकता है। देश में रक्त की बहुत कमी है, इसीलिए हर देशवासी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि जिन लोगों को रक्त की जरूरत है उनकी मदद की जा सके। 
इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र मल्होत्रा, डॉ राम कुमार सहगल, डॉ रविंद्र गोयल, डॉ जैनेंद्र जैन, डॉ आजाद अरोड़ा, डॉ राजीव शर्मा, डॉक्टर राम दीक्षित, डॉ नरेश शर्मा, डॉ मोनिका जैन, डॉक्टर नीरज सहगल, डॉक्टर परमिंदर, डॉ विजय पाल आर्य, डॉ सचिन सैनी, डॉक्टर अत्री, डॉक्टर रामनिवास चौहान एवं नीमा जींद के सभी सदस्यों सहित इंदु गोयल भी मौजूद रहे।

Friday, March 19, 2021

March 19, 2021

हरियाणा में कानून व्यवस्था का निकला दिवाला, मेयर, विधायक निष्फिक्र : दीपा शर्मा

हरियाणा में कानून व्यवस्था का निकला दिवाला, मेयर, विधायक निष्फिक्र : दीपा शर्मा

- प्रदेश महासचिव दीपा शर्मा ने हरियाणा में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है-
उन्होंने पूरे प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से दिवाला निकल चुका है। अपराधी सरेआम दिनदहाड़े वारदात करके फरार हो जाते हैं लेकिन उन पर कोई अंकुश नहीं है और सत्ताधारी विधायक व मेयर को जनता की जान-माल की कोई चिंता नहीं है और वे निष्फिक्र हुए बैठे हैं। कई जगह बैठे हुए अधिकारी कोई सुध बुध नही लेते।उन्होंने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठाई।  दिन-प्रतिदिन बिगड़ रहे हरियाणा के हालातो पर ध्यान देना चाहिए। 
शर्मा ने गत दिवस हिसार के पटेल नगर में हुई फायरिंग का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार से सरेआम फायरिंग करके व्यापारियों को धमकियां दी जा रही हैं उससे लगता है हिसार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है और अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हैं। इस तरह से व्यापारियों का व्यापार करना ही मुश्किल हो जाएगा। लॉकडाऊन के संकट के बाद किसी तरह व्यापारी मेहनत करके अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं उस पर उन्हें  सरेआम धमकियां मिल रही हैं जिसके चलते लोगों का भाजपा सरकार से पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है। हांसी में तो व्यापारियों के साथ फिरौती, अपहरण, हत्या जैसी अपराधिक वारदातें होती ही थी अब हिसार भी अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। कहीं पर महिलाओं के गले से चेन छीन ली जाती है, कहीं सरेआम हथियार दिखाकर लूट की जाती है, चोरियां, डकैती तो आम बात हो चुकी हैं। अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि बेखौफ होकर फायरिंग करके व्यापारियों को धमकियां दे रहे हैं। हरियाणा के  हालत यह हो चुके हैं की आज यहां कोई सुरक्षित नहीं है न महिला, न व्यापारी और न ही आम आदमी। शर्मा ने कहा पूरे हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था के यही हालात हैं सरकार कानून व्यवस्था को सुचारू रखने में विफल साबित हो रही है। अब प्रदेश की जनता का भाजपा से पूरी तरह से विश्वास उठ चुका है और वह कांग्रेस का सुशासन फिर से देश-प्रदेश में देखना चाहती है। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाकर आम जनता को राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा कि  हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस आने पर ही सुधार मुमकिन है।

Thursday, March 18, 2021

March 18, 2021

अनमोल पोर्टल पर साल 2021-22 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों को मिला सम्मान

अनमोल पोर्टल पर साल 2021-22 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वालों को मिला सम्मान

जींद  : सिविल अस्पताल में अनमोल पोर्टल पर साल 2021-22 में सर्वश्रेष्ठï कार्य करने वालों को सिविल कार्यालय जींद में सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. आरएस पूनिया, डॉ. जेके मान और डिप्टी एम.एस. डॉ. राजेश भोला विशेष रूप से मौजूद रहे।
सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि अनमोल कार्यक्रम के तहत पहले से ही एरिया की एएनएम द्वारा आनलाइन एंट्री की जा रही हैं। वर्ष 2020-21 में जिन एएनएम और सूचना सहायक ने सर्वश्रेष्ठï काम किया था। उसके लिए उन्हें डिजिटल टेबल देकर सम्मानित किया गया। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पूनिया ने बताया कि ब्लाक में एनटीनेटल चैकअप रजिस्ट्रेशन, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन और डाटा अपग्रेडेशन में काम करने वाले 10 सर्वोत्तम एएनएम एवं सूचना सहायकों को सम्मानित किया गया। डॉ. पूनिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन से लेकर टैटनैस के इंजैक्शन लगवाने, आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट बांटने, गर्भवती महिला के सभी टैस्ट करवाने और सेफ डिलिवरी करवाने तक की सुविधा से लेकर बच्चा पैदा होने के पश्चात बर्थ रजिस्ट्रेशन, जीरो डोज वैक्शीनेशन से पूर्ण टीकाकरण करवाने तक का पूरा काम की देख-रेख एएनएम द्वारा की जाती है और सूचना सहायक की मदद से अनमोल पोर्टल पर इसकी एंट्री की जाती है। जिससे भी किसी गर्भवती महिला एवं बच्चे की जानकारी निकाल पाना बड़ा ही आसान हो गया है और जिन बच्चों का या गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अथवा अन्य कुछ लंबित रहे उसकी जानकारी एएनएम को तुरंत हो जाती है और अपने एरिया का लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने में ही मदद मिलती है।
डॉ. राजेश भोला और डॉ. जेके मान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम के मायने यह है कि हैल्थ विभाग में सभी लोगों को संबंधित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देना और बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित करना है। जिस एरिया एवं कर्मचारी की उपलब्धियां कम होती हैं, उसे भी आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है ताकि वह भी अपने एरिया के लक्ष्य को शत-प्रतिशत तक कवर कर सके। इस मौके पर एएनएम सविता देवी, निशा देवी, अंजू बाला, राज रानी, सरोज, गीता, पूनम, सुनीता, सोनिया, सुदेश और सूचना सहायक गौरव सहगल, बबीता, आशीष, देवेंद्र, रीतू, उषा, जयप्रकाश, बबली आदि को सम्मानित किया गया।

Wednesday, March 17, 2021

March 17, 2021

जींद में चार दूल्हे लौटे बिना दुल्हन के, प्रशासन ने रुकवाई शादियां

जींद में चार दूल्हे लौटे बिना दुल्हन के, प्रशासन ने रुकवाई शादियां 

जींद : एक तरफ जहां हरियाणा विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है वहीं यहां आज भी बाल विवाह रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरियाणा की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले मध्य हरियाणा के जींद में बाल विवाह लगातार जारी हैं। कोई इसे अपनी बिरादरी की वर्षों पुरानी परंपरा बता रहा है तो आर्थिक मजबूरी का हवाला दे रहा है। इस साल में बाल विवाह के 40 मामले सामने आ चुके हैं। यह मामले ऐसे हैं, जिनकी प्रशासन को सूचना मिली और रुकवाया गया है। जानकारों का मानना है कि प्रशासन को जानकारी नहीं मिलने की वजह से कई बाल विवाह हो जाते हैं। 

कल बाल विवाह निषेध अधिकारी की टीम ने तीन जगह पर चार नाबालिगों की शादियां रुकवाई हैं। इसमें एक शादी में लड़का और लड़की दोनों ही नाबालिग मिले, जबकि दो अन्य शादियों में लड़कियां नाबालिग मिली हैं। सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने इन तीनों गांवों में जाकर नाबालिगों को शादियों को रुकवा दिया और परिजनों को बालिग होने तक शादी नहीं करने की चेतावनी दी।

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि उनको महिला हेल्पलाइन के माध्यम से सूचना मिली थी कि उचाना कलां गांव में एक नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही है। बारात भी पंजाब के सुनाम जिले से आ चुकी है। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के आयु के दस्तावेज जांचे तो उसमें दूल्हे की आयु 19 तो दुल्हन की आयु 16 वर्ष मिली। इसके अलावा रजाना खुर्द में दो बहनों की शादी करवाई जा रही थी। जिसमें छोटी लड़की की आयु साढ़े 16 वर्ष मिली। जिसकी बारात पानीपत से आई थी। जबकि बड़ी लड़की की आयु पूरी 18 वर्ष मिली।

इसके अलावा तीसरी नाबालिग की शादी की सूचना दरियावाला गांव से मिली। जहां पर विभाग की टीम ने जाकर लड़की व लड़के की आयु के दस्तावेज जांचे तो उनमें लड़की की आयु साढ़े 17 वर्ष मिली, जबकि लड़का बालिग मिला। इस प्रकार जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने परिजनों को लड़की व लड़कों के बालिग होने तक शादी नहीं करने के लिए चेतावनी दी। साथ ही लिखित आश्वासन लिया कि वे बालिग होने तक शादियां नहीं करवाएंगे। सुनीता ने कहा कि यदि वे ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

हालांकि इस साल में अब तक बाल विवाह के 40 मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी भी मामले में परिवार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। सभी मामलों में सिर्फ परिवार के लोगों को चेतावनी ही दी जाती है।बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता ने बताया कि सभी मामलों में परिजन यही बताते हैं कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं है। वहीं बाल विवाह करने वाले लोग आर्थिक रूप से काफी कमजोर व अशिक्षित होते हैं। चेतावनी देने व कानून की जानकारी देने पर वे बाल विवाह नहीं करने का आश्वासन देते हैं। इसके बाद भी वहां नजर रखी जाती है। यदि कोई दोबारा ऐसा करता है तो वहां कार्रवाई की जाती है। नहीं हो समझाने से ही काम चल जाता है।
March 17, 2021

गौशाला में 150 क्विंटल चारा गायों को खिलाया

गौशाला में 150 क्विंटल चारा गायों को खिलाया

जींद : गौसेवा से बढ़ कर कोई सेवा नहीं है। इसी उद्देश्य को लेकर श्री राधे कृष्णा गऊ सेवा समिति के सेवादार गौवंश की सेवा में जुटे हैं। बुधवार को समिति सदस्यों ने आशीष गुप्ता के पिता हरीश कुमार के जन्मदिन पर ऐतिहासिक जयंती देवी मंदिर के सामने गौशाला में 150 क्विंटल चारा गायों को खिलाया। इस दौरान समिति के बलजिंदर सिंगला, साधुराम, रवि सैनी, सतवीर, सुरेश टिंडकन, राधेश्याम सैनी, बुधराम सैनी, राजेश मेवलीवाल, प्रेम सागर मौजूद रहे।
समिति के बलजिंदर सिंगला व सुरेश ने कहा कि हम उस देश में रहते हैं  जिस देश में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। इस लिए गोवंश की सेवा से बढ़कर पुण्य कार्य कोई नहीं है। संस्था सदस्य गोसेवा के पुण्य सेवा कार्य के लिए वे हर समय तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि उपयोगिता के आधार पर यदि गोसेवा है तो बिना दूध देने वाली गायों को स्वभाविक ही सड़कों पर खुला छोडऩे का भाव बन जाएगा। फिर तो लोग बुजुर्ग माता-पिता का भी त्याग कर सकते हैं। ऐसे में संस्था का प्रयास है कि लोगों में गौसेवा के प्रति सच्ची भावना जागृत की जाए। क्योंकि जिनको गाय की सेवा का मौका मिलता है वो अत्यंत भाग्यशाली होते हैं। गाय की सेवा एक प्रकार से अप्रत्यक्ष रूप से ईश्वर की सेवा ही है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि विशेष अवसरों पर गायों के लिए चारे या अन्य चीजों की व्यवस्थाओं में अपना योगदान अवश्य दें। 
March 17, 2021

जींद में सगे भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म, मिली 8 माह की गर्भवती

जींद में सगे भाई ने नाबालिग बहन के साथ किया दुष्कर्म, मिली 8 माह की गर्भवती

जींद : हरियाणा के जींद शहर में भाई-बहन को रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सगा भाई ही अपनी 12 वर्षीय बहन से शारीरिक संबंध बनाता रहता। भाई की गंदी करतूत की वजह से बहन गर्भवती हो गई। किशोरी लगभग साढ़े सात माह की गर्भवती है, जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया
पटियाला चौक क्षेत्र की एक कॉलोनी की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दी है कि लॉकडाउन के दौरान वह अपने मायके गई थी। पीछे से उसका पति काम पर जाता था। इस दौरान उसके 14 वर्षीय बेटे ने अपनी 12 वर्षीय सगी बहन के साथ दुराचार किया। इसका पता तब चला जब उसकी बेटी 7-8 माह की गर्भवती हुई। मां ने इसकी शिकायत महिला थाना में दी।
पुलिस ने आराेपी बेटे के खिलाफ दुराचार करने व पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसएचओ गीता देवी ने बताया कि गर्भवती नाबालिग लड़की को पीजीआई में दाखिल कराया है। प्रशासन की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। समय पूरा होने पर डिलीवरी कराई जाएगी। वहीं आराेपी काे जल्द काबू किया जाएगा।
महिला पुलिस व सीडब्ल्यूसी की टीम ने बालिका को रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया है। लड़की के परिजन भी उसके साथ हैं। लड़की व उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है। पीजीआई प्रशासन को भी लड़की व उसके होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर निर्देश दिए गए हैं। डिस्ट्रिक चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर सुजाता ने इस मामले में डिस्ट्रिक चाइल्ड प्रोटेक्शन आफिसर रोहतक और सीडब्ल्यूसी रोहतक को पत्र लिखा है और उसकी काउंसिलिंग करने की बात कही है।
March 17, 2021

कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित

कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित 


कमेटी जिला में एसओपी के नियमों की पालना करवाना करेगी सुनिश्चित : उपायुक्त  

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने इस पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में डीएसपी पुष्पा खत्री, उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। 
श्री आदित्य दहिया ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के केस फिर से मिलने लग गए हैं, ऐसे में इस वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए यह तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। कमेटी के सदस्य जिला में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे और संस्थानों एवं संगठनों को एसओपी के नियमों की पालना करने के निर्देश जारी करेगी। उन्होंने बताया कि अगर कोई संस्थान या संगठन एसओपी नियमों की पालना नहीं करती है तो उसके खिलाफ इस कमेटी द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह कमेटी जिला में धार्मिक कार्यक्रमों, शादी, समारोह,शोंक सभाओं इत्यादि पर पैनी नजर बनाकर रखेगी ताकि ऐसे कार्यक्रमों में अधिक संख्या में व्यक्ति ईक्कठा न हो। यहीं नहीं कमेटी द्वारा महाविद्यालयों, मॉल तथा वह सभी सार्वजनिक स्थल जहां अधिक भीड़ ईक्कठा होने की आशंका है उन सभी पर नजर बनाकर रखेगी। 
कमेटी में शामिल सदस्यों ने की बैठक :   कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी में शामिल तीनों अधिकारियों ने उप- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक की। बैठक में सभी तीनों सदस्य अधिकारियों ने निर्णय लिया कि कोरोना वायरस के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए कमेटी द्वारा हर संभव निर्णय लिए जाएंगे। कमेटी आज से ही कार्य करना शुरू कर रही है। जिला में एसओपी के नियमों की अक्षरस: पालना करवाई जाएगी। मास्क न पहनने वाले लोगों को जुर्माना किया जाएगा। तथा अन्य नियमों की उल्लघंना करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
कोरोना सैम्पलिंग के कार्य में लाई जाएगी तेजी :  कमेटी में शामिल उप सिविल सर्जन डॉ. राजेश भोला ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए लोगों की सैम्पलिंग करवाना बहुत जरूरी है, सैम्पलिंग के कार्य को और तेज किया जाएगा। मोबाईल टीमें गांव- गांव घर- घर जाकर सैम्पलिंग का काम तेजी से करेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान निरन्तर चल रहा है उन्होंने लोगों का आहवान किया कि टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि जिला से कोरोना वायरस का जड़ से खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि कमेटी द्वारा कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा सकता है ताकि लोगों को पता चल सके कि इस वायरस के खात्म के लिए किन नियमों की पालना करनी होगी और क्या एतिहातिक कदम उठाए जाने चाहिए।

Saturday, March 13, 2021

March 13, 2021

पानीपत के ट्रैफिक पुलिस SHO की झज्जर में मौत; उनकी कार और कैंटर की टक्कर में गईं तीन जानें

दर्दनाक सड़क हादसा:पानीपत के ट्रैफिक पुलिस SHO की झज्जर में मौत; उनकी कार और कैंटर की टक्कर में गईं तीन जानें



झज्जर : झज्‍जर में शुक्रवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इनमें से एक पानीपत के ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी थे। वह एक साथी के साथ अलसुबह कार से गोच्छी से अपने गांव खानपुर खुर्द जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक कैंटर के साथ उनकी कार की टक्कर हो गई।
अनिल कुमार 66 दिन पहले बने थे पानीपत जोन-2 के ट्रैफिक इंस्पेक्टर
हादसा शुक्रवार अलसुबह झज्जर जिले के गांव रूरियावास और नौगांवां के बीच हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पानीपत में ट्रैफिक पुलिस के थाना प्रभारी के तौर पर तैनात गांव खानपुर खुर्द के निवासी अनिल कुमार गोच्छी गांव के रहने वाले अपने एक दोस्त सुरेंद्र अहलावत के साथ इनोवा कार में गोच्छी से गांव खानपुर खुर्द अपनी मां के पास जा रहे थे। उन्हें गले में दिक्कत के कारण रोहतक PGIMS लाया जाना था।

हादसे के बाद घटनास्थल पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहन और पास पड़े दोनों मृतकों के शव।

इसी दौरान बीच रास्ते में कैंटर और इनोवा कार की भिड़ंत हो गई। हादसे के तुरंत बाद कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। अनिल कुमार दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी है। अधिकारी राकेश कुमार ने मृतक के चाचा के बयान पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। कार्रवाई करते हुए शवों के पोस्टमॉर्टम करवाए गए।

पदोन्नति के दौरान अनिल को स्टार लगाते SP शशांक कुमार। -फाइल फोटो

SHO अनिल कुमार नौकायान के अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने 2010 एशिया खेलों में दो रजत पदक भी हासिल किए थे। इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी कई पदक अपने नाम कर चुके हैं। अनिल कुमार पहले आर्मी में भर्ती हुए थे। इसके बाद वर्ष 2012 में खेल की बदौलत हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए और हाल ही में 4 जनवरी को इंस्पेक्टर पद पर प्रोमोट हुए थे।
March 13, 2021

भजन मंडली ने किया सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार, सामाजिक कुरीतियों पर भी किया जागरूक

जींद की लॉको कॉलोनी व आश्रम बस्ती में भजन मंडली ने किया सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार, सामाजिक कुरीतियों पर भी किया जागरूक

गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई नीतियों व योजनाओं की जानकारी

जींद :( संजय तिरँगाधारी )  सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार व उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की भजन मंडलियां लगातार गांवों में पहुंच कर सरकार की योजनाओं पर आधारित गीतों, भजनों व रागनियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रही है। इसके साथ-साथ भजन मंडलियां आमजन से सामाजिक कुरीतियों, नशा मुक्त भारत अभियान व कोरोना संक्रमण से बचाव का भी आह्वïान कर रही है। इसी कड़ी में बलजीत, राजेन्द्र सिंह एंड पार्टी ने जींद की लॉको कॉलोनी व आश्रम बस्ती में लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों द्वारा लोगों को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा’ पार्टल पर अपनी फसलों का पूर्ण ब्यौरा दर्ज करवाने का आह्वïान किया। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना, स्वामित्व योजना, किसान सम्मान निधी योजनाओं बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। भजन पार्टी कलाकारों ने आमजन को विभिन्न विभागों द्वारा क्रियांवित की जा रही योजनाएं जैसे मातृत्व वंदना योजना, महिला एवं किशोरी सम्मान योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, पोषण अभियान, पैंशन योजनाओं आदि के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
  भजन पार्टी कलाकारों ने लोगों से कहा कि नशा एक बीमारी है, इससे अपनी युवा पीढी को बचाने के लिए सामूहिक सहयोग जरूरी है। अभिभावक व मौजिज लोग नशे में लिप्त लोगों का नशा छुडवाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में भेजें तथा नशा की बिक्री करने वालों की सूचना जिला व पुलिस प्रशासन को दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है, लेकिन सावधानी अब भी जरूरी है। इसलिए आमजन आगे बढ़ कोरोना से बचाव का टीका लगवाएं तथा सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजेशन नियमों की पालना करते रहे।  उन्होंने लोगों से आह्वïान किया कि वे अपने-अपने परिवार पहचान पत्र अवश्य बनाएं तथा जिन व्यक्तियों ने अपने परिवार पहचान पत्र बनवा लिए हैं, वे अपना डाटा अपडेट करवाएं। अब सरकार द्वारा विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी कर दिया गया है, इसलिए वे अटल सेवा केंद्र, सरल - अंत्योदय केंद्र के माध्यम से अपना परिवार पहचान पत्र बनवाएं।
March 13, 2021

जींद के बस कंडक्‍टर की ईमानदारी के कायल हुए लोग, रोहतक की महिला का लौटाया कीमती सामान

जींद के बस कंडक्‍टर की ईमानदारी के कायल हुए लोग,  रोहतक की महिला का लौटाया कीमती सामान 


जींद : जींद डिपो में कार्यरत परिचालक अमरजीत सैनी की ईमानदारी  के लोग कायल हो गए हैं। उन्होंने का परिचय देते हुए यात्री को सोने का मंगलसूत्र व नगदी वापस कर दी है। परिचलाक अमरजीत सैनी ने बताया कि वह जींद-रोहतक रूट पर चलता है।

सुबह जब वह जींद से रोहतक के लिए चालक के साथ बस लेकर निकला तो जींद से एक महिला लाखनमाजरा के लिए बस में टिकट लेकर बैठी थी। लाखनमाजरा आने पर वह महिला बस से उतरकर चली गई लेकिन सीट पर उसका पर्स भूल गई। जब परिचालक अमरजीत सैनी की नजर उस पर्स पर पड़ी तो उसने वह पर्स खोल कर देखा। पर्स में सोने का मंगलसूत्र व 200 रुपये की नगदी थी। पर्स में एक पर्ची भी थी, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था।

परिचालक अमरजीत ने उस नंबर पर संपर्क किया था तो वह नंबर महिला के पति गिरावड़ निवासी सुभाष का नंबर निकला और महिला के पति सुभाष को पर्स लौटा दिया। वहीं जींद डिपो के जीएम बिजेंद्र सिंह ने कहा कि परिचालक अमरजीत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री को उसका पर्स वापस लौटा कर बेहतरीन कार्य किया है।
March 13, 2021

कौन किसान के साथ कौन कुर्सी के साथ सबके सामने आया : पालवां

कौन किसान के साथ कौन कुर्सी के साथ सबके सामने आया : पालवां

कहा : 15 को निजीकरण विरोध दिवस मना सौपेंगे डीसी को ज्ञापन

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) अब प्रदेश की जनता के सामने आ चुकी है कि कौन किसान के साथ है कौन कुर्सी के साथ है। भाजपा के पक्ष में मतदान करके भाजपा, जजपा के विधायकों के साबित कर दिया है कि वो कुर्सी के साथ है। सरकार के खिलाफ जो अविश्वास कांग्रेस लेकर आई थी उसमें बेशक सरकार जीत गई हो लेकिन जनता की नजरों में अपना विश्वास अब गठबंधन सरकार खो चुकी है। यह बात भाकियू जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने खटकड़ टोल के पास किसानों के धरने को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यक्रम के अनुसार 15 मार्च को निजीकरण विरोध दिवस मनाया जाएगा। इस दिन डीसी जींद के नाम जो निजीकरण केंद्र सरकार कर रही है उसके विरोध में ज्ञापन सौंपा जाएगा। निजीकरण को बढ़ावा सरकार द्वारा दिया जा रहा है जिससे बेरोगजारी बढ़ेंगी। 23 मार्च को शहीद भगत सिंह का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। इस दिन युवा पीली पगड़ी पहन कर आएंगे तो महिलाएं पीली चुनरी ओढ़ कर धरना स्थल पर पहुंचेंगी। 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया गया है। रेल, सड़क मार्ग दोनों को बंद रखा जाएगा। 28 मार्च को धरनों पर काली होली किसान मना कर तीनों कृषि कानूनों पर विरोध जताएंगे।    
भाकियू महिला सेल जिलाध्यक्ष सिक्किम सफा खेड़ी ने कहा कि सरकार को राज हठ छोडऩी चाहिए। जो कानून किसानों को लेकर बनाने की बात केंद्र सरकार कर रही है उन कानूनों को किसान नहीं चाहते है। केंद्र सरकार अगर किसान हितैषी है तो वो स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करें, एमएसपी पर कानून बनाए तो माने कि केंद्र सरकार किसान हितैषी है। जो कानून कृषि को लेकर बने है उससे पूंजिपतियों को फायदा होगा। किसान अपनी फसल, नस्ल की लड़ाई के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेगा।
सतबीर पहलवान ने कहा कि जो किसान हित में बड़ी-बड़ी बातें करते थे। किसान के नाम पर वोट लेते थे उन नेताओं के चेहरे सबके सामने आ चुकी है। जो किसान के साथ नहीं है उनका किसानों को पता चल गया है। अब किसान समझदार हो चुका है कि वो बहकावे की बातों में नहीं आएगा। सर छोटूराम ने दो बातें कही थी कि किसान अपने-पराए का फर्क जाने, अच्छे-बुरे को पहचाने। किसान अब दोनों बातों को जान चुका है। सत्ता सारी उम्र नहीं रहती थी। जो सत्ता में बैठकर काले कानून के पक्ष में है समय आने पर किसान उनको सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। इस मौके पर ऊषा, इंद्रावति, एडवोकेट मनोज श्योकंद, शीला जुलानी, विकास श्योकंद सफा खेड़ी, मनोज कुमार बरसोला, रोशनी, कमला जुलानी, सीमा बद्दोवाला, अमरजीत, जयप्रकाश, सूजरमल, अमीष, बिजेंद्र सिंधु, राकेश, अनूप मौजूद रहे।
March 13, 2021

आईएमए ने जनता से की कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील-शहर के चार प्राइवेट अस्पतालों में भी है सुविधा उपलब्ध

आईएमए ने जनता से की कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील

-शहर के चार प्राइवेट अस्पतालों में भी है सुविधा उपलब्ध

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जींद इकाई ने कोरोना के विरुद्ध वैक्सीनेशन लगवाने में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए जनता से अपील की है। कहा कि इसका कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है। सबसे पहले डॉक्टर्स ने ही इसे लगवाया है।
आईएमए के जींद प्रधान डॉ अजय गोयल ने बताया कि आने वाले समय में ऐसा महसूस हो रहा है कि अगर सावधानियां न बरती गई तो मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। जैसा कि दूसरे देशों में और भारत के कुछ हिस्सों में देखने को मिल रहा है। यह और अधिक  घातक हो सकता है। एक मात्र तरीका इससे बचाव का अब यही है कि कोरोना का टीका लगवाया जाए। इसके अलावा हाथों को साफ रखना, मास्क लगाना व सोशल डिस्टैंसेस को मेंटेन करना तो जारी रखना ही पड़ेगा।
आईएमए के महासचिव डॉ सुशील मंगला ने बताया कि भारत वासियों के लिए यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि सरकार ने यह टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध कराया हुआ है। प्राइवेट अस्पतालों में मात्र 250 रुपए में यह टीका उपलब्ध है। जींद शहर मे गोयल हड्डियों का अस्पताल, मंगला अस्पताल, बालाजी अस्पताल, मीनाक्षी जैन अस्पताल आदि चार स्थानों पर यह सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि अभी यह टीका 60 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को लगाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को, जिनको कोई गंभीर बीमारी है, उनको भी यह टीका लगाया जा रहा है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन लेने के अभियान में लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, ताकि कोरोना को पूरी तरह भगाया जा सके।
March 13, 2021

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने कई परीक्षाओं की डेट बदली, देखें

इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने कई परीक्षाओं की डेट बदली, देखें


नारनौल : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी में मार्च 2021 में स्नातकोतर स्तर के रेगूलर/रि-अपीयर की परीक्षा की तिथि में पुर्ननिर्धारण करते हुए एम.कॉम आनर्स के सातवें सेमेस्टर का पेपर करेंट अफेयर्स इन कॉमर्स (नया) जो 18 मार्च को होना था, वह अब 24 मार्च को तथा एमबीए तृतीय सेमेस्टर का पेपर इन्टरनेशनल मार्केटिंग (पुराना) व नया जो 29 मार्च को होने थे, वे अब 30 मार्च को और एम.ए अर्थशास्त्र के तृतीय सेमेस्टर का पेपर अर्बन इकोनोमिक्स 30 मार्च को होंगे। परीक्षा के समय तथा परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव नही किया गया है। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक द्वारा प्रदान की गई है। उपरोक्त जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
March 13, 2021

बजट पर अभय चौटाला बोले- आंकड़ों की बाजीगरी करके जनता को भ्रमित किया

बजट पर अभय चौटाला बोले- आंकड़ों की बाजीगरी करके जनता को भ्रमित किया 


 चंडीगढ़ : शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 का बजट विधानसभा में पेश किया गया जिसे इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने मात्र आंकड़ों की बाजीगरी बताते हुए कहा कि प्रदेश के आर्थिक हालात को बेहतर दिखाने की तो भरपूर कोशिश की है परंतु हकीकत कुछ और ही है। बजट में प्रदेश की आम जनता को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं है बल्कि कर्जा ही कर्जा है। बजट में कर्ज और आमदनी को देख कर यही कहा जा सकता है ''जब तक जीयो सुख से जियो, कर्जा लो और घी पीयो''। इनेलो नेता ने कहा कि यह बजट आम आदमी के मुंह से निवाला छीनने का बजट है। जब प्रदेश मे कोई विकास कार्य नहीं हो रहे है तब भी भाजपा सरकार कर्ज का बोझ बढ़ा रही है। इस बजट में आंकड़ों की बाजीगरी करके प्रदेश की जनता को भ्रमित किया गया है। बुढ़ापा पेंशन मेंं 250 रूपए की बढ़ोतरी दिखाई गई है जबकि असल में यह नौ महीनों के हिसाब से 187 रुपये बनती है।

 
 यह बजट प्रदेश के किसानों और आम जनता के साथ भद्दा मजाक है जो इस बढ़ती महंगाई के दौर में यह आस लगाए बैठे थे कि पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर उन्हे राहत देने का काम करेंगे। किसानों की फसल उत्पादन लागत पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़ी है और इस बजट में किसानों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट लोगों की जेब पर एक और आक्रमण है।
March 13, 2021

बीजेपी-जेजेपी विधायकों के विरोध में उतरे लोग, जींद-हांसी मार्ग पर लगाया जाम

बीजेपी-जेजेपी विधायकों के विरोध में उतरे लोग, जींद-हांसी मार्ग पर लगाया जाम



 जींद : नौगामा खाप से जुड़े गांवों के लोगों ने विधानसभा में सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों के विरोध में जींद-हांसी मार्ग पर गुलकनी व रामराये गांव के बीच में जाम लगाया। जाम लगाकर सड़क पर धरने पर बैठे लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि किसान हितेषी होने का दावा करने वाले विधायकों ने विधानसभा में सरकार के पक्ष में वोट कर अपना असली चेहरा दिखा दिया है। सरकार का समर्थन करने वाले विधायकों को गांवों में नहीं आने दिया जाएगा। अगर कोई विधायक उनके गांवों में आता है, तो उसका स्वागत लठों से किया जाएगा। किसान नरेश, अमित ने बताया कि नौगामा खाप में ईक्कस, ईंटल, राजपुरा भैण, घिमाना, बहबलपुर, बीबीपुर समेत 22 गांव आते हैं। जब तक तीनों कृषि कानून सरकार वापस नहीं ले लेती, तब तक इन गांवों में बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायकों को नहीं आने देंगे। जाम की सूचना पाकर तहसीलदार अजय सैनी, सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों से बात कर जाम खुलवाया। सदन में उप मुख्यमंत्री ने विपक्ष की बोलती की बंद: राठी

 जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के जिला प्रधान कृष्ण राठी ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष द्वारा हरियाणा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर गठबंधन सरकार ने करारी चोट मारी है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में सरकार के पक्ष में अपनी बात पूरे आत्मविश्वास से रखकर विपक्ष की बोलती बंद की है।
वीरवार को जारी बयान में जजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने व किसान हितैषी होने का जो ढोंग रचा था, उसकी पोल खुल गई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने किसानों के हमदर्द बनने का जो ढोंग रचा था, उसको उजागर करने का काम किया है। राठी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री ने जजपा द्वारा व हरियाणा सरकार द्वारा सही मायने में किसानों व राज्य के सभी वर्गों के लिए भविष्य में जो कदम उठाने का निर्णय लिया है। उससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी और किसान अधिक मजबूत होगा। उनके उप मुख्यमंत्री होते हुए किसानों व कमेरे वर्ग के हितों पर कोई कुठाराघात नहीं होने दिया जाएगा।
March 13, 2021

हरियाणा बजट 2021:खट्‌टर की दो बड़ी घोषणाएं

हरियाणा बजट 2021:खट्‌टर की दो बड़ी घोषणाएं- 12वीं तक मुफ्त शिक्षा, 50 हजार युवाओं को नौकरी; हुड्‌डा का कमेंट- खोदा पहाड़, निकली चुहिया


चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को बतौर वित्त मंत्री भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का दूसरा बजट पेश किया। बजट टैब के जरिए ऑनलाइन पेश किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 बजकर 4 मिनट पर गणपति वंदना 'वक्रतुंड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ:, निर्विघ्नम कुरुमे देव सर्व कार्येसु सर्वदा' से बजट भाषण शुरू किया था। बजट भाषण 2 बजकर 38 मिनट पर खत्म हुआ यानी बजट भाषण 2 घंटे 34 मिनट का रहा।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे अपनी सरकार के वर्तमान कार्यकाल के इस दूसरे बजट को आजादी की 75वीं वर्षगांठ और प्रदेश की जनता को समर्पित करते हैं। बजट में 12 वीं तक की शिक्षा को फ्री करने के साथ सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्लासें बनवाने का ऐलान किया। वहीं राज्य में 3 नए मेडिकल कॉलेज और एक कैंसर विज्ञान केंद्र खोलने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री के अनुसार, इस बार का बजट 155645 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वर्ष के बजट से 13 फीसदी अधिक है। बजट का 25 प्रतिशत पूंजीगत खर्च और 75 फीसदी राजस्व व्यय होगा। फरवरी 2021 तक 26038 करोड़ रुपए का राजस्व एकत्र किया, यह पिछले साल से 11.36 प्रतिशत अधिक है। 45066 करोड़ स्टेट डेवलपमेंट गोल से सबंधित योजनाओं के लिए आवंटित किए गए। 2021-22 के लिए राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.83 फीसदी अनुमानित है।






अन्य घोषणाएं

SYL नहर के निर्माण के लिये 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मेवात को पेयजल उपलब्ध करने को 100 क्यूसिक की मेवात फीडर नहर का निर्माण होगा।

हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर लगभग 20,000 मकान बनाने की योजना है। यह प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग भी होगा।

डाटा सेंटर नीति बनाई जा रही है। इको सिस्टम स्थापित किया जाएगा। बोर्ड, निगमों व विश्वविद्यालय में ई-ऑफिस का पूर्ण क्रियान्वयन होगा।

सरकार ने वृद्धावस्‍था पेंशन में 250 रुपए की वृद्धि कर दी है। अब यह पेंशन 2500 रुपए कर दी गई है। यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी।

अनुसूचित जाति के लोगों को मिलने वाली कानूनी सहायता योजना की राशि 11 हजार रुपए से बढ़ाकर 22 हजार रुपए करने का भी ऐलान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने अंत्योदय उत्थान अभियान शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत एक लाख निर्धनतम परिवारों की पहचान करक उनकी न्यूनतम आर्थिक सीमा 1.80 लाख तक पहुंचाने

को कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान अभियान 2025 तक चलाया जाएगा।

भिवानी के लोहारु किला, तिगड़ाना हड़प्पा स्थल, फतेहाबाद के कर्णकोट, फरीदाबाद में बल्लभगढ़ स्थित रानी की छतरी, नूंह के पुराने तहसील भवन, मकबरा परिसर तावडू, चुहिमल

की छतरी, जींद के किला जफरगढ़, जिला झज्जर की दुजाना स्थित लाल मस्जिद, बाघवाली कोठी और कैथल किला को सरकार अपने संरक्षण में लेगी।

नगर एवं ग्राम योजना विभाग को 1121, पर्यटन को 113, खनन को 73, पुरातत्व व अभिलेखागार को 143, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को 281 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

1.80 लाख रुपए प्रति वर्ष आय और 5 एकड़ प्रति परिवार तक की कुल जोत वाले परिवारों को सालाना 6 हजार रुपए की वित्तीय मदद मिलेगी।

जून 2021 तक राज्य परिवहन में मैनुअल टिकट प्रणाली के स्थान पर ओपन लूप टिकटिंग सिस्टम और GPS सिस्टम शुरू किया जाएगा। 124 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

पिंजौर व गुरुग्राम फिल्म सिटी के तौर पर विकसित किए जाएंगे। हिसार, करनाल, पिंजौर और नारनौल में हवाई अड्डों पर नाइट लैंडिंग हो सकेगी।

श्रम विभाग को 1823 करोड़ आवंटित किए गए हैं। इस बार विभाग के बजट में 40 फीसदी की वृद्धि की गई है। पटौदी बाईपास सहित गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी सड़क का निर्माण कार्य

इस साल शुरू किया जाएगा। कैथल जींद हांसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करके 4 मार्गीय बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।

परिवहन विभाग के लिए 2408, वन विभाग के लिए 443 ओर पर्यावरण विभाग के लिए 14 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। 2025 तक ऊष्मायन केंद्र से 50 प्रतिशत छात्रों को

व्यावसायिक शिक्षा देने का लक्ष्य है, इसके लिए 10 करोड़ आवंटित होंगे।

परिवहन वाहनों की फिटनेस को लेकर 6 केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें अम्बाला, करनाल, हिसार, रेवाड़ी, फरीदाबाद और गुरुग्राम शामिल हैं। फिलहाल केवल रोहतक में एक केंद्र है।

राजस्व विभाग के लिए 1302 और आबकारी कराधान विभाग के लिए 285 करोड़ देने का प्रस्ताव पेश किया गया है।

सर्वसमावेशी बीमा योजना शुरू की जाएगी। बीमा योजना के लिए 2021-22 में 10798 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 5080 गांवों में 24 छंटे बिजली उपलब्ध कराई गई है। अब अन्य गांवों को भी इस योजना में शामिल करेंगे। 125 नई मृदा जांच प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी।

पूर्व सीएम के कमेंट पर लगे ठहाके


जैसे ही बजट भाषण खत्म हुआ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कमेंट किया- खोदा पहाड़, निकली चुहिया। इसे सुनकर सदन में मौजूद विपक्ष के सभी सदस्य ठहाका लगाकर हंस पड़े। वहीं, भाषण शुरू करते ही मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट राज्‍य के सांसदों, विधायकाें व विभिन्‍न लोगों के सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। प्रदेश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना इस बजट का मुख्‍य उद्देश्‍य है। कोरोना काल और लॉकडाउन की चुनौतियों से निपटते हुए भी बजट तैयार किया गया है।
कोरोना काल में सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ
कोरोना महामारी फैलने के कारण लगे लॉकडाउन में हरियाणा सरकार को करीब 12 हजार करोड़ रुपए, के राजस्व का नुकसान हुआ, जिससे अब कम करते हुए 8000 करोड़ तक सरकार ले आई है। इस नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने 5000 करोड़ से ज्यादा का कर्ज लिया है।
1,42,34,378 करोड़ रुपए था 2020-21 का बजट
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 28 फरवरी 2020 को विधानसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 1,42,34,378 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। उन्होंने पूरा बजट भाषण पढ़ने में 2 घंटे 32 मिनट लगाए थे। सूटकेस की जगह टैब से बजट प्रस्तुत करने की उन्होंने शुरूआत की थी।