Breaking

Tuesday, April 27, 2021

April 27, 2021

बढ़ती गर्मी के साथ इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने दिया बारिश का अलर्ट

बढ़ती गर्मी के साथ इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने दिया बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली :  देश में तेजी से मौसम बदल रहा है। कहीं कड़कड़ाती गर्मी के साथ कहीं - कहीं मौसम हल्का खुश्क हो रहा है। बता दें कि अगर गर्मी बढ़ती है तो देश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार लगाए जा रहे है। बताना लाजमी है कि पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश के बाद कई इलाकों का मौसम कुछ दिन खुशनुमा रहा। हालांकि, आज भी उत्तराखंड के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं राजधानी दिल्लीवासियों को गर्मी परेशान कर सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो 28 और 30 अप्रैल के दौरान कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश या बर्फबारी हो सकती है। यही नहीं आज असम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल और माहे के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। 
राजधानी दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान बढ़ेगा। राजधानी दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के असर खत्म हो गया है। यहां पर फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्‍ली में आज आसमान साफ रहेगा। तेज धूप खिलेगी। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि अभी कुछ दिन तापमान में भी लगातार इजाफा होगा।

झारखंड के इन इलाकों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 29 अप्रैल से दो मई तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। तेज हवा और गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। 
April 27, 2021

गुड़गांव में प्रतिदिन जलाई जा रही 50 सेअधिक डेडबॉडी, शवदाह गृह फुल होने से पार्किंग में किए जा रहे संस्कार

गुड़गांव में प्रतिदिन जलाई जा रही 50 सेअधिक डेडबॉडी, शवदाह गृह फुल होने से पार्किंग में किए जा रहे संस्कार



गुड़गांव : कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। हर रोज 50 से ज्यादा शवों को संस्कार किया गसा। रामबाग शमशान घाट रविवार की शाम को फुल हो गया तो पार्किंग में ही अंतिम संस्कार करने पड़े। शवों को लेकर पहुंची एम्बुलेंसों की लंबी लाइनों से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। कई जागरुक नागरिकों ने इसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किए और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए प्रेरित किया। 72 शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से किया गया
April 27, 2021

अभय चौटाला बोले- सरकार की मिलीभगत से दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी चरम पर है

अभय चौटाला बोले- सरकार की मिलीभगत से दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी चरम पर है

चंडीगढ़ : इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की तादाद में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। प्रदेश में हालात कितने नाजुक हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार को रेवाड़ी और गुरुग्राम में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 8 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी चरम पर है। आज कोरोना से संक्रमित मरीजों को रेमडेसिविर का इंजेक्शन जिसकी कीमत लगभग 2500 रुपए है वो कालाबाजारी के कारण 40 हजार रुपये में मिल रहा है। मुनाफाखोर सरकार में बैठे लोगों से मिलीभगत कर सरेआम दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी का धंधा कर रहे हैं।

Monday, April 26, 2021

April 26, 2021

स्ट्रेचर नही मिला तो महिला मरीज को दोनों हाथों में उठाकर दौड़े डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश पांचाल

स्ट्रेचर नही मिला तो महिला मरीज को दोनों हाथों में उठाकर दौड़े डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर रमेश पांचाल


जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण व्यवस्था बनाने में अस्पताल प्रशासन को परेशानी आ रही है। सोमवार दोपहर को एक गर्भवती महिला की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर पहुंचे स्वजनों को इमरजेंसी में लेकर जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं मिला। स्ट्रेचर नहीं मिलने का पता चलते ही वरिष्ठ दंत चिकित्सक डा. रमेश पांचाल मौके पर पहुंचे गए और इंसानियत का परिचय देते हुए बिना किसी देरी के महिला को गोद में उठाकर इमरजेंसी की तरफ दौड़ पड़े।

डा. रमेश पांचाल के गोद में गर्भवती महिला को देखकर इमरजेंसी में तैनात स्टाफ अलर्ट हो गया और आनन-फानन में महिला का इलाज शुरू किया, लेकिन थोड़ी ही देर के बाद महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के बांदा निवासी सोनिया के रूप में हुई। महिला सोनिया अपने पति रामशाही के साथ गांव खरकरामजी के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करती थी और आठ माह की गर्भवती थी। महिला की मौत के बाद उसका कोरोना टेस्ट किया गया, लेकिन वह नेगेटिव मिला। नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि महिला में खून की कमी थी। उसकी हिस्ट्री देखने पर पता चला कि खून के कमी के चलते पिछले दिनों महिला रोहतक पीजीआइ में दाखिल हुई थी। जहां पर स्वजन पूरा इलाज लिए ही उसके खरकरामजी ले आए थे। सोमवार को उसकी अचानक ही तबीयत बिगड़ने पर उसे नागरिक अस्पताल में लेकर आए थे, लेकिन उसकी हालात गंभीर थी। जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। स्ट्रेचर नहीं मिलने के बार में डा. गोपाल गोयल ने बताया कि अस्पताल में 110 से ज्यादा कोरोना के मरीज दाखिल है। जिस समय महिला आई उस समय भी स्ट्रेचर सभी दूसरे वार्डों में गए हुए थे।

महिला के पति रामशाही ने बताया कि सोमवार दोपहर को अचानक ही उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई। जब इसके बारे में उस एरिया की एएनएम से संपर्क किया तो उन्होंने सीएचसी में लेकर आने के लिए कहा। जब उसको वहां पर लेकर गए तो उसकी पत्नी की हालात गंभीर हो चुकी थी, इसलिए उन्होंने नागरिक अस्पताल जींद लेकर जाने के लिए कहा। जब कंट्रोल रूम से संपर्क किया तो वहां से जवाब मिला कि सभी एंबुलेंस कोरोना मरीजों को लेकर गई हुई है और कुछ को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसलिए कार को किराये पर लेकर उसकी पत्नी को नागरिक अस्पताल में पहुंचा। जब वहां पर पहुंचा तो स्ट्रेचर नहीं था। जब स्ट्रेचर की तलाश कर रहे थे तो इसी दौरान डा. रमेश पांचाल आया और उसकी पत्नी को गोद में उठाकर इमरजेंसी में ले गया, लेकिन उसकी पत्नी की जान नहीं बच पाई।
April 26, 2021

5 दोस्तों ने युवक को पहले शराब पिलाई, फिर चाकू-पेचकस से कई वार करके मार डाला

5 दोस्तों ने युवक को पहले शराब पिलाई, फिर चाकू-पेचकस से कई वार करके मार डाला
पार्टी के दौरान पांच दोस्तों ने युवक की चाकू और पेचकस मारकर हत्या कर दी। युवक मेहनत-मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। एक दोस्त ने युवक के साथ मारपीट होने की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। ​मूलरूप से उत्तर-प्रदेश के जिला शामली के गांव चौसना निवासी संजय ने बताया कि वह चार भाई थे। पूरा परिवार बीते 15 साल से बत्रा कॉलोनी में किराए पर रहकर मेहनत-मजदूरी करता है। उनके तीसरे नंबर का भाई राणा कश्यप रविवार को बरसत रोड पर काम करने की बात कहकर घर से निकला था।

देर रात उसके एक दोस्त का फोन आया और बताया कि झगड़े में राणा को काफी चोट लगी है और वह रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीने और पेट पर मिले चाकू व पेचकस के निशान
संजय ने बताया कि भाई राणा के सीने और पेट पर चाकू व पेचकस के निशान मिले हैं। आरोपियों ने पूरी प्लानिंग के तहत पहले उसे शराब पिलाई और फिर बेरहमी से चाकू और पेचकस से वार करके उसे मार दिया। आरोपी बत्रा कॉलोनी और गोपाल कॉलोनी के बताए जा रहे हैं। युवक की तीन साल पहले शादी हुई थी और करीब डेढ़ साल की एक बेटी है।

परिजनों ने सिविल अस्पताल में किया हंगामा
युवक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिविल अस्पताल से शव उठाने से इनकार कर दिया। स्वास्थ्यकर्मी एंबुलेंस में शव रखने लगे तो परिजन ने हंगामा किया। ओल्ड इंडस्ट्रियल थाना प्रभारी बलजीत के परिजनों को जल्द ही आरोपियों के गिरफ्तार का आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए।
मूलरूप से उत्तर-प्रदेश के जिला शामली के गांव चौसना निवासी संजय ने बताया कि वह चार भाई थे। पूरा परिवार बीते 15 साल से बत्रा कॉलोनी में किराए पर रहकर मेहनत-मजदूरी करता है। उनके तीसरे नंबर का भाई राणा कश्यप रविवार को बरसत रोड पर काम करने की बात कहकर घर से निकला था।





April 26, 2021

65 साल पहले बना था हाईकोर्ट, तब से नहीं बना कोई मुस्लिम जज

65 साल पहले बना था हाईकोर्ट, तब से नहीं बना कोई मुस्लिम जज नहीं बना कोई मुस्लिम जज 

चंडीगढ : 65 साल पहले बना था हाईकोर्ट, तब से नहीं बना कोई मुस्लिम जज; कहा-PM को भी लिख चुके हैं, अब दें उचित प्रतिनिधित्व

याचिका में कहा है कि वर्तमान में हाईकोर्ट में 6 लाख से अधिक केसों पर सुनवाई होनी है जो प्रयाप्त जजों के न होने के चलते रुकी हुई है।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है। जिसमें रिक्त पदों को भरने के अलावा मुस्लिम समुदाय से किसी वकील को जज बनाने की मांग की गई है। ये जनहित याचिका ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन काउंसिल के चेयरमैन रंजन लखनपाल ने दायर की है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि वर्तमान में हाईकोर्ट में 6 लाख से अधिक केसों पर सुनवाई होनी है जो पर्याप्त जजों के न होने के चलते रुकी हुई है। याचिका में उन्होंने बताया है कि हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों के 85 पदों में से 38 रिक्त हैं।

इसके साथ ही याचिका में ये भी कहा गया आई कि 65 साल पहले 1956 में जब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बना था, तब से अब तक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले किसी भी वकील का नाम जज के लिए नामित नहीं किया गया। याचिका में मुस्लिम वकीलों को जजों के चयन में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है।

याचिका में कोर्ट को बताया गया है कि मुस्लिम माइनॉरिटी कम्युनिटी से जज की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र भी दिया जा चुका है। इसमें भारत के कानून और न्याय मंत्रालय, पंजाब व हरियाणा के गृह सचिव और न्याय विभाग के सचिव, चंड़ीगढ़ के गृह सचिव व रजिस्ट्रार जनरल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को प्रतिवादी बनाया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि भले ही यहां से किसी मुस्लिम वकील को जज न बनाया जाए लेकिन देश के किसी भी राज्य के किसी भी कोर्ट से किसी मुस्लिम जज को यहां नियुक्ति दी जा सकती है।
चंडीगढ : 65 साल पहले बना था हाईकोर्ट, तब से नहीं बना कोई मुस्लिम जज; कहा-PM को भी लिख चुके हैं, अब दें उचित प्रतिनिधित्व

याचिका में कहा है कि वर्तमान में हाईकोर्ट में 6 लाख से अधिक केसों पर सुनवाई होनी है जो प्रयाप्त जजों के न होने के चलते रुकी हुई है।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर हुई है। जिसमें रिक्त पदों को भरने के अलावा मुस्लिम समुदाय से किसी वकील को जज बनाने की मांग की गई है। ये जनहित याचिका ह्यूमन राइट प्रोटेक्शन काउंसिल के चेयरमैन रंजन लखनपाल ने दायर की है। अपनी याचिका में उन्होंने कहा है कि वर्तमान में हाईकोर्ट में 6 लाख से अधिक केसों पर सुनवाई होनी है जो पर्याप्त जजों के न होने के चलते रुकी हुई है। याचिका में उन्होंने बताया है कि हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों के 85 पदों में से 38 रिक्त हैं।
इसके साथ ही याचिका में ये भी कहा गया है कि 65 साल पहले 1956 में जब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट बना था, तब से अब तक मुस्लिम समुदाय से संबंध रखने वाले किसी भी वकील का नाम जज के लिए नामित नहीं किया गया। याचिका में मुस्लिम वकीलों को जजों के चयन में उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है।

याचिका में कोर्ट को बताया गया है कि मुस्लिम माइनॉरिटी कम्युनिटी से जज की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र भी दिया जा चुका है। इसमें भारत के कानून और न्याय मंत्रालय, पंजाब व हरियाणा के गृह सचिव और न्याय विभाग के सचिव, चंड़ीगढ़ के गृह सचिव व रजिस्ट्रार जनरल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को प्रतिवादी बनाया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि भले ही यहां से किसी मुस्लिम वकील को जज न बनाया जाए लेकिन देश के किसी भी राज्य के किसी भी कोर्ट से किसी मुस्लिम जज को यहां नियुक्ति दी जा सकती है।
April 26, 2021

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई दिन से AIIMS में भर्ती थे हरियाणा पुलिस के DSP अशोक कुमार

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई दिन से AIIMS में भर्ती थे हरियाणा पुलिस के DSP अशोक कुमार

बहादूरगढ़ : कोरोना संक्रमण से बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है। यह सिर्फ आम आदमी को ही नहीं, बल्कि किसी को भी चपेट में ले सकता है। सोमवार को इस महामारी ने हरियाणा पुलिस का एक काबिल अफसर छीन लिया। अशोक कुमार नामक यह अफसर झज्जर में DSP के रूप में सेवारत थे और कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई दिन से AIIMS में भर्ती थे।

अशोक कुमार का जन्म 6 जून 1971 को सोनीपत जिले के गांव थाना खुर्द में हुआ था। वह 18 अप्रैल 1994 को सहायक उपनिरीक्षक के तौर पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। 7 फरवरी 2019 को DSP के पद पर पदोन्नत हुए थे। प्रदेश के कई जिलों में सेवा दे चुके अशोक कुमार वर्तमान में झज्जर जिले के थाना बादली और थाना सदर बहादुरगढ़ के पर्यवेक्षण अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।

मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें AIIMS की बाढ़सा स्थित ब्रांच में एडमिट कराया गया था। वहां सोमवार सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारी के निधन के बाद झज्जर ही नहीं, पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर है।
April 26, 2021

सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों में ही दवा का छिड़काव होने से रोष

सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों में ही दवा का छिड़काव होने से रोष

रोहतक : कोविड-19 से बचाव को लेकर नगरपालिका की ओर से केवल सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर ही दवा का छिड़काव किया जा रहा है। वार्ड व बाहरी बस्तियों में दवा का छिड़काव ना होने से शहरवासियों में रोष है। उनका कहना है कि बीमारी जगह को देखकर नहीं फैलती। किसी भी क्षेत्र में रहने वाले लोग करोना की चपेट में आ सकते हैं।

शहर के लोगों ने सभी गलियों, बस्ती व वार्डों को भी सेनिटाइज करने की अधिकारियों से गुहार लगाई है। शहर में पिछले चार दिनों से दवा छिड़काव का काम जारी है। योजना के तहत थाने, तहसील, सिविल अस्पताल व अन्य सरकारी कार्यालयों को सेनिटाइज किया जा रहा है।

बसंत लाल गिरधर, पार्षद कृष्ण नेहरा, रमेश दहिया, बंटी सिंहमार, राजेश जिंदल, राजकुमार गिरोतरा का कहना है कि काेरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है। ऐसे में नगरपालिका को सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों के साथ साथ वार्डों की गलियों में भी दवा का छिड़काव करवाना चाहिए।

ऐतराज है तो कोटेशन जारी कर दूसरा ट्रैक्टर रख लेंगे

नगरपालिका अध्यक्ष फतेह सिंह ने बताया कि केवल सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर ही दवा छिड़काव के ऑर्डर आए हैं। ट्रैक्टर लगाने के लिए कोटेशन ली जानी चाहिए थी लेकिन कोई कोटेशन नहीं ली गई। अगर किसी को ऐतराज है तो कोटेशन जारी कर दूसरा ट्रैक्टर रख लेंगे।

बगैर कोटेशन लगा दिया ट्रैक्टर, पार्षदों ने किया एतराज : नगरपालिका ने एक हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दवा छिड़काव के लिए ट्रैक्टर किराए पर लिया है। इसको लेकर पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया है। पार्षद रमेश दहिया, पार्षद धर्मवीर, पार्षद कृष्ण नेहरा का कहना है कि नगरपालिका में वाहन लगाने से पहले किराए को लेकर अनेक लोगों को सूचना देकर कोटेशन आमंत्रित करनी चाहिए थी। लेकिन यहां ऐसा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रधान व सेनेटरी इंस्पेक्टर ने मिलकर एक हजार रुपए में 4 घंटे प्रतिदिन के हिसाब से बगैर कोटेशन मंगवाए ट्रैक्टर किराए पर ले लिया जो नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी इसी तरह दवा छिड़काव में हजारों रुपए का घपला किया गया था। इस बार भी ऐसा ही कुछ शुरू हो चुका है। पार्षदों ने कहा कि मामले में जांच होनी चाहिए ताकि नगरपालिका में बरती जा रही अनियमितता लोगों के सामने आ सके।
April 26, 2021

जींद में ग्रामीणों ने दी वैक्सीन को फेंकने की धमकी, टीकाकरण का किया बहिष्कार

जींद में ग्रामीणों ने दी वैक्सीन को फेंकने की धमकी,  टीकाकरण का किया बहिष्कार 

जींद। हरियाणा के गांव चांदपुर में कोरोना वैक्सीन के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने टीकाकरण का बहिष्कार कर दिया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से ग्रामीणों ने कहा कि अगर दोबारा से गांव में टीकाकरण करने की पहल की तो वैक्सीन को आंगनबाड़ी केंद्र से बाहर फेंक दिया जाएगा। मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम टीकाकरण के लिए चांदपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची तो ग्रामीण भी टीकाकरण केंद्र पर पहुंच गए। केंद्र पर पहुंचे भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक सुशील, कृष्ण, काला, प्रदीप, अनिल, सुनील, प्रवीण, सुरेंद्र तथा महिला सुदेश, रामरति, बिरमती, संतरो, संतोष, प्रमिला, मनीषा व सोनिया ने कहा कि क्या टीकाकरण के बाद व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं होगा। जब उनके गांव में कोरोना से संक्रमित कोई व्यक्ति नहीं है तो फिर बार-बार कर्मचारी गांव में पहुंचकर क्यों लोगों को कोरोना के नाम से भयभीत कर रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि चुनाव में तो कोरोना संक्रमण भाग जाता है, लेकिन जब किसानों की बात आती है तो फिर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति भयभीत किया जाता है। आज लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा ऑक्सीजन की कमी की कोई बात नहीं कर केवल चुनावों की बात की जाती है। उन्होंने कहा कि गांव में किसी प्रकार का कोई कोरोना कैंप नहीं लगवाया जाएगा। अगर फिर भी कर्मचारियों ने गांव में कैंप लगाया तो फिर कोरोना वैक्सीन को गांव की गलियों में फेंक दिया जाएगा।  

पीएचसी नगूरां के स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र ढांडा ने कहा कि चांदपुर गांव के लोगों ने गांव पहुंचे कर्मचारियों को टीकाकरण से रोक दिया है। साथ ही गांव में कोरोना टीकाकरण के लिए मना किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
April 26, 2021

फसल का भुगतान करने में मॉडल बना हरियाणा, देरी पर 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

फसल का भुगतान करने में मॉडल बना हरियाणा, देरी पर 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

चंडीगढ़ :(सिया शर्मा) फसल का भुगतान करने में मॉडल बना हरियाणा, देरी पर 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

प्रदेश की मंडियों में किसानों का जे-फार्म कटने के 48 घंटे के अंदर उनका पैसा सीधा बैंक खातों में भेजने वाला हरियाणा देशभर में एक मॉडल राज्य बन गया है। अगर किसी कारण किसान का पैसा उसके खाते में निर्धारित समय पर नहीं पहुंचता है तो उसको 9 प्रतिशत ब्याज की दर से भुगतान किया जाएगा।

यह बात उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पंचकूला में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कही। उन्होंने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिए मंडी से लेकर फसल भुगतान तक बनाए गए सिस्टम की तरह यदि पड़ोसी राज्य पंजाब व राजस्थान की सरकारें भी उनके मॉडल को अपनाने के लिए तकनीक आदि देने का अनुरोध करेंगी तो हरियाणा सरकार द्वारा पूरी मदद की जाएगी।
April 26, 2021

सिविल अस्पताल में बना कोविड संक्रमित बंदियों व आरोपियों के लिए विशेष वार्ड, सुरक्षा में गार्ड तैनात

सिविल अस्पताल में बना कोविड संक्रमित बंदियों व आरोपियों के लिए विशेष वार्ड, सुरक्षा में गार्ड तैनात

रोहतक: कोरोना महामारी को लेकर अब जिले के सामान्य अस्पताल में बंदियों व आरोपियों के लिए अलग से विशेष वार्ड बनाया है। इससे पहले पीजीआई में इनके लिए एक विशेष वार्ड बनाया था। लेकिन वहां पर अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब सिविल अस्पताल में अलग वार्ड बनाया गया। इसमें पीजीआई से 15 बंदी और आरोपी शिफ्ट किए थे। पुलिस के अनुसर इनमें से 11 की रिपोर्ट पॉजिटीव आ चुकी थी, जबकि 4 को रेवाड़ी शिफ्ट किए गए हैं। हाल में दो आरोपी वार्ड में भर्ती हैं। वार्ड की सुरक्षा की ओर से पुलिस के जवान तैनात किए हैं।
कोरोना रिपोर्ट के बाद कोर्ट में पेश करती है पुलिस

पुलिस क्राइम करने वाले जिस भी आरोपी को पकड़ती है। उसकी गिरफ्तारी करने के बाद पहले उसका कोरोना टेस्ट करवाती है। पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करती है। कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने के बाद से ही पुलिस प्रशासन ने शुरू किया था। अब रिपोर्ट पॉजिटीव मिलने के बाद आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया जाता है।
April 26, 2021

पीजीआई में मरीजों व उनके परिजनों को कोई परेशानी नहीं आए, स्वयंसेवक मदद के लिए आगे आए

पीजीआई में मरीजों व उनके परिजनों को कोई परेशानी नहीं आए, स्वयंसेवक मदद के लिए आगे आए

 रोहतक : पीजीआई में मरीजों व उनके परिजनों को कोई परेशानी नहीं आए, कोरोना संक्रमण के कारण स्टाफ की कमी से जूझ रहे रोहतक पीजीआई में अब व्यवस्था की कमान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने संभाल ली है। ताकि यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

जिला संघचालक देवेंद्र गोयल, जिला कार्यवाह मनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पीजीआई प्रशासन से मुलाकात कर व्यवस्था में सहयोग करने के लिए अनुमति मांगी थी।

पीजीआई प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद 24 अप्रैल से ही स्वयंसेवकों ने पीजीआई में व्यवस्था की कमान संभाल ली है। संघ के स्वयंसेवक दो टोलियां बना कर अपना सहयोग दे रहे हैं। पीजीआई के कोविड केयर सैंटर में हेल्प डेस्क व सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित करवाने में स्वयंसेवक अपना योगदान दे रहे हैं।

*काॅल सेंटर करेंगे स्थापित*

पीजीआई में व्यवस्था में सहयोग करने के साथ-साथ अब संघ द्वारा पीजीआई में काॅल सेंटर भी तैयार किया जाएगा। ताकि कोई भी व्यक्ति घर बैठे कोरोना से सम्बंधित किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है तो वह काॅल सेंटर पर फोन कर जानकारी ले सके। इसके लिए पूरे जिले में एक नंबर जारी किया जाएगा।

जनसेवा संस्थान के लिए की ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था
कोरोना महामारी को देखते हुए जनसेवा संस्थान ने अपने विद्यालय को कोविड सैंटर में स्थापित कर दिया है। विद्यालय को कोविड सैंटर में स्थापित करने के साथ ही यहां बड़े ऑक्सीजन सिलेंडरों की आवश्यकता थी। संघ द्वारा यहां पांच बड़े खाली सिलेंडरों की व्यवस्था कर दी गई है। ताकि ऑक्सीजन को लेकर मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
April 26, 2021

ऑनलाइन भेजी जा रही Abortion किट, बनाने वाली कंपनी सहित Amazon पर केस

 ऑनलाइन भेजी जा रही Abortion किट, बनाने वाली कंपनी सहित Amazon पर केस

कैथल :  (आरती शर्मा)ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन ( Amazon) द्वारा लोगों को घराें पर ही गर्भपात करने की किट भेजी जा रही हैं। इस खुलासा तब हुआ जब कैथल जिले के डिस्ट्रिक पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. गौरव पूनिया ने खुद ग्राहक बनकर अमेजॉन साइट से ऑनलाइन दो एमटीपी किट मंगवाई। डॉ. गौरव पूनिया द्वारा ऑर्डर करने के 7 दिन बाद ही उड़ीसा से बिल और डिलीवरी चार्ज समेत, 2 एमटीपी किट 897 रुपये में उनके घर पहुंच गई। ऐसे में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी किट (एमटीपी) की होम डिलीवरी दवा बनाने वाली कंपनी के साथ अमेजॉन को भी महंगी पड़ी है। बता दें अमेजॉन ने बिल समेत 897 रुपये में घर पहुंचाई किट। एमटीपी किट की ऑनलाइन डिलीवरी हो रही है जो कि अवैध है। डिलीवरी के बारे में कैथल जिले के डिस्ट्रिक पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. गौरव पूनिया ने खुद जानकारी दी, डॉ. पूनिया ने खुद ग्राहक बनकर अमेजॉन साइट से ऑनलाइन दो एमटीपी किट मंगाई हैं। डॉ. गौरव पूनिया द्वारा ऑर्डर करने के 7 दिन बाद ही उड़ीसा से बिल और डिलीवरी चार्ज समेत, 2 एमटीपी किट 897 रुपये में उनके घर पहुंच गई।
उन्होंने सिविल सर्जन को किट संबंधित जानकारी से अवगत करवाया और डीसी के समक्ष भी मामला संज्ञान में लाया गया। इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डिस्ट्रिक ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मनदीप मान, डॉ. ललित जांगड़ा ने डॉ. गौरव पूनिया के घर से आई हुए एमटीपी किट बरामद की। डिस्ट्रिक ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने एमटीपी किट की ऑनलाइन सप्लाई करने पर इसे तैयार करने वाली कंपनी, बेचने वाली फर्म, डिलीवरी देने वाली अमेजॉन डॉट इन, समेत 4 के खिलाफ डिस्ट्रिक कोर्ट में केस दायर किया है। बिल सर्जन के आदेश के बाद अमेजॉन से ऑनलाइन 2 एमटीपी किट मंगवाई गई, जब डिलीवरी लेकर युवक घर पहुंचा तो डॉ. पुनिया हैरान हो गए, ऐसे में अवैध गर्भपात पर रोक लग पाना काफी मुश्किल हो रहा है।
April 26, 2021

राह करेंगे आसान, 64 छात्र-छात्राएं गुड़गांव और मानेसर रवाना

क्लास छोड़कर कोविड अस्पतालों में संभाली कमान, राह करेंगे आसान, 64 छात्र-छात्राएं गुड़गांव और मानेसर रवाना

सोनीपत : ये बहादुर 64 स्टूडेंट्स की टीम है, जिन्होंने कोरोना जैसी महामारी में पीड़ितों की सेवा करने का बड़ा फैसला लिया है। ये सभी छात्र गुरु सदन गीतांजलि नर्सिंग कॉलेज के हैं, जो फिलहाल बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर व पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के स्टूडेंट्स हैं। इन्होंने मरीजों व अस्पताल स्टाफ के सहयोग का फैसला लिया है। इनमें से 34 को मानेसर व 30 को गुड़गांव भेजा गया है। सभी छात्र-छात्राएं अपनी ड्यूटी पर पहुंच चुकी हैं।

स्टूडेंट्स बोले- जो पढ़ा है, उसे दिखाने का बड़ा अवसर: गीतांजलि गुरु सदन के चेयरमैन नरेंद्र सूरा ने कहा कि कोरोना मरीजों की सेवा के लिए गए नर्सिंग छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। उन्होंने परिजनों से भी अनुमति ली है। छात्रों का कहना है कि जो पढ़ाई की है, उसे दिखाने का इससे बड़ा अवसर नहीं हो सकता।
April 26, 2021

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने को लेकर गठित टीम ने की विकास गैस ऐजेंसी पर छापेमारी

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने को लेकर गठित टीम ने की विकास गैस ऐजेंसी पर छापेमारी

-सरकारी अस्पताल के नाम पर ऑर्डर प्लेस कर हिसार से लाकर निजी अस्पतालों कर रहे थे ऑक्सीजन की सप्लाई
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने को लेकर उपायुक्त द्वारा गठित टीम ने रविवार को हांसी रोड़ स्थित विकास गैस ऐजेंसी पर छापेमारी की। टीम ने गुप्त सूचना मिली थी कि ऐजेंसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही है। टीम द्वारा ऐजेंसी संचालक से पूछताछ पर पाया कि ऑक्सीजन गैस सप्लाई का कोई भी लाईसेंस उनके पास नहीं है। सरकारी अस्पताल के नाम पर ऑर्डर प्लेस करके हिसार से ऑक्सीजन सिलेंडर लाए जा रहे थे और  गैर सरकारी अस्पतालों में सप्लाई किए जा रहे थे। में शामिल सीटीएम दर्शन यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के दृष्टिगत उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर टीम गठित की गई है, जिसमें जीएम रोडवेज बीजेंद्र हुड्डा, सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह आदि अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हांसी रोड़ स्थित विकास ऐजेंसी ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रही है। टीम ने ऐजेंसी पर छापेमारी की तो पाया कि ऐजेंसी के पास कोई भी ऑक्सीजन सप्लाई करने का लाईसेंस नहीं मिला है और न ही अन्य आवश्यक नियमों को की अनुपालना की जा रही थी। उन्होंने बताया कि ऐजेंसी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
April 26, 2021

फरीदाबाद के इन इलाकों में लगाया मिनी लॉकडाउन, दो मई तक रहेगा लागू

फरीदाबाद के इन इलाकों में लगाया मिनी लॉकडाउन, दो मई तक रहेगा लागू

फरीदाबाद : फरीदाबाद में कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। जिले के तीन जगहों पर मिनी लॉकडाउन लगाया गया है। इन जगहों पर आज सुबह पांच बजे से लेकर दो मई शाम छह बजे तक लॉकडाउन रहेगा।

फरीदाबाद जिला प्रशासन ने बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन में 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाया गया है।

इन इलाकों में रहेगा लॉक डाउन
जोन एक में ईएसआइ सेक्टर-सात व सिविल डिस्पेंसरी सेक्टर-7 के क्षेत्र में आने वाले सेक्टर 7, 8, 9, 10,11, 14 ,15 व 15ए शामिल है। इन क्षेत्रों में 1291 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।
दूसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में पीएचसी खेड़ी कला का कवरेज क्षेत्र शामिल है। जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 से 89 शामिल है। क्षेत्र में फिलहाल 2389 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।

तीसरे माइक्रो कंटेनमेंट जोन में एनआइटी एक से पांच जिसमें एसजीएम नगर व सैनिक कालोनी (सेक्टर 48 व 49) का क्षेत्र शामिल है। इस क्षेत्र में फिलहाल 1751 कोविड-19 एक्टिव मामले हैं।

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

आपके जनधन खाते में है कितना बैलेंस ? इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर करें पता

आपके जनधन खाते में है कितना बैलेंस ? इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर करें पता

नई दिल्ली : देश में एक बार फिर से कोरोना का संकट फैल रहा है। एक बार फिर से लोग घरों में बंद है। बच्चों की पढ़ाई हो या बैंक का कोई काम सब ऑनलाइन किया जा रहा है। बैंकों की तरफ से भी कई सुविधाएं की जा रही है ताकि बैंक में भीड़ जमा ना हो।
अगर आप अपने खाते का बैलेंस जाना चाहते है तो इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने जनधन खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आप एक मिस्ड कॉल और PFMS पोर्टल के जरिए बैलेंस पता कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल से लगाएं पता

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जन धन खाता के ग्राहक मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको 18004253800 या फिर 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है। लेकिन ग्राहकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करना होगा।
PFMS पोर्टल से लगाएं पता

इसके लिए आपको https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाना होगा।

यहां आपको ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद में आपको अपना अकाउंट नंबर एंटर करना होगा। यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना है।इसके बाद में कैप्चा कोड भरना है। अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने आ जाएगा।

कैसे खोले नया खाता ?

अगर आप अपना जनधन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा। यहां पर आपको जनधन खाते का फॉर्म भरना होगा। आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड नंबर, चुनाव आयोग द्वारा जारी वोटर आइडी कार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी के हस्ताक्षर वाले मनरेगा जॉब कॉर्ड जैसे दस्तावेजों के जरिए आप जनधन खाता खोलवा सकते हैं।
April 25, 2021

अब हृदय रोगियों को उपचार की सुविधा जींद में ही उपलब्ध होगी : डॉ .भोला

अब हृदय रोगियों को उपचार की सुविधा जींद में ही उपलब्ध होगी : डॉ .भोला

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जिला कारागार के पास रविवार को जींद हार्ट अस्पताल का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, वरिष्ठ चिकित्सक डा. आरएस पूनिया शामिल हुए। चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में उपलब्ध आधुनिक मशीनों का अवलोकन किया गया और साथ ही मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। 

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, वरिष्ठ चिकित्सक डा. आरएस पूनिया ने कहा कि दिल से संबंधित मरीजों को उपचार के लिए जिला से बाहर रूख करना पड़ता था। अब जींद में यह हार्ट अस्पताल खुला है तो यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम दिल से सबंधित मरीजों का अच्छे से उपचार उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा अस्पताल में आधुनिक मशीनों की भी इंस्टालेशन की गई है जो दिल के गंभीर मरीजों की जान बचाने तक में सहायक होगी। मरीजों को समय पर उपचार यहां अस्पताल में उपलब्ध होने से खतरा कम रहेगा। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण अधिक फैल रहा है। ऐसे में अगर नागरिक अस्पताल को इस अस्पताल से आईसीयू, वेंटीलेटर सहित अन्य सुविधाओं की आवश्यकता होती है तो ये उपलब्ध करवाएंगे।
जींद हार्ट अस्पताल के डा. धनंजय ने बताया कि उनका उद्देश्य उपचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। दिल के रोगी मरीजों को उपचार के लिए या तो हिसार, गुडग़ांव, रोहतक ले जाना पड़ता था। जिसमें मरीज को ले जाने में काफी समय खराब होता था। ऐसे में अब हृदय रोगियों को उपचार की सुविधा जींद में ही उपलब्ध होगी। अस्पताल में मरीजों के लिए आईसीयू, वेंटीलेटर सहित अन्य आधुनिक सेवाएं उपलब्ध हैं। वो नागरिक अस्पताल जींद की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस मौके पर डा. संदीप, डा. सुमित, जोगिंद्र आदि मौजूद रहे।
April 25, 2021

जानिए कब मिलेगी कोरोना महामारी से छुट्टी, क्यों अशुभ है साल 2021

जानिए कब मिलेगी कोरोना महामारी से छुट्टी, क्यों अशुभ है साल 2021

नई दिल्ली :  एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन ये कोरोना है की जाता ही नहीं है हर तरफ तबाही का मंजर मचा रखा है। अब इन सबके बीच सबके मन में सिर्फ एक ही सवाल उठता है कि आखिर इस कोरोना काल से कब छुटकारा मिलेगा। और कब पूरा देश मास्क फ्री होगा। मानो जैसे हर तरफ से बस एक ही आवाज आती हो कि मुझे इस महामारी से आजादी चाहिए। तो इस कड़ी में ज्योतिष क्या कहते है। बता दें कि ज्योतिष के ग्रंथों महुर्त चिंतामणि और वशिष्ठ संहिता के अनुसार यदि गुरु किसी हिंदू नववर्ष में तीन राशियों को स्पर्श कर ले तब उससे अगले हिंदू नववर्ष में एक संवत्सर लुप्त हो जाता है। आपको बता दें कि, ज्योतिषीय काल गणना पद्धति में कुल 60 संवत्सर बताए गए हैं जिनके नाम प्रभव, विभव, शुक्ल, प्रमोद, प्रजापति आदि हैं और यह एक विशेष क्रम से चलते हैं। पिछले वर्ष 24 मार्च 2020 को हिंदू नववर्ष यानि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रमादी संवत्सर था जिसके फलों में ‘प्रजा में रोग पीड़ा और राजाओं में विग्रह आदि कहे गए थे।

संयोग से 24 मार्च 2020 को ही भारत में कोरोना महामारी के चलते ‘संपूर्ण तालाबंदी’ की गई थी। उस समय गुरु धनु राशि में गोचर कर रहे थे और कुछ दिनों में ही वह मकर राशि में आ कर अतिचारी हो गए। गुरु सामान्यता एक राशि में एक वर्ष तक रहते हैं लेकिन मकर राशि में वह 10 माह तक रहने के बाद इस वर्ष हिंदू नववर्ष आरंभ के तीन दिन पूर्व ही कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके थे। इस कारण से गुरु ने धनु, मकर और कुंभ तीनों राशियों को एक हिंदू नववर्ष के समय स्पर्श कर लिया था अत: ‘प्रमादी’ के बाद ‘आनंद’ संवत्सर का लोप हो गया और राक्षस संवत्सर का उदय हुआ है।
आनंद नाम के शुभ संवत्सर का गुरु की अतिचारी गति के कारण लुप्त हो जाने से ‘राक्षस’ नामक अशुभ संवत्सर अभी चल रहा है जिसके कुप्रभाव से 12 अप्रैल को शुरू हुए हिंदू नववर्ष के बाद से कोरोना महामारी की स्थिति विकराल रूप ले रही है। मई और जून के महीनों में राहु वृष राशि में चलते हुए अपनी प्रतिकूलता को बढ़ा देंगे। इससे कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को अभी और सतर्कता और सजगता से काम लेना होगा। 23 मई को शनि जब मकर राशि में श्रवण नक्षत्र में वक्री होंगे तब केंद्र सरकार को कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।

सामान्यता एक पूर्णिमा से अमावस्या तक 15 दिनों में 15 तिथियां होती हैं लेकिन कभी-कभी किसी एक तिथि के क्षय या लुप्त हो जाने से पक्ष 14 दिनों का होता है तो कभी एक तिथि के बढ़ जाने पर पक्ष 16 दिनों का भी हो जाता है। लेकिन इस वर्ष दशकों बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब कोई पक्ष 13 दिनों का हो रहा है। इस पक्ष में दो तिथियों का क्षय यानी लोप हो जाएगा। भाद्रपद शुक्ल पक्ष यानी सितंबर के महीने में प्रतिपदा और त्रियोदशी तिथि का क्षय हो जाएगा। अत: सितंबर महीने में पड़ रहा भाद्रपद शुक्ल पक्ष केवल 13 दिनों का ही होगा। 8 सितंबर से 20 सितंबर तक रहने वाले 13 दिनों के इस अशुभ पक्ष के बाद कोरोना महामारी की तीसरी लहर भी भारत में आ सकती है ऐसी आशंका है। ऐसा कहा जाता है कि महाभारत युद्ध के समय भी 13 दिनों का पक्ष पड़ा था अत: सितंबर और उसके बाद का कुछ समय भी देश के लिए चुनौती पूर्ण हो सकता है।
April 25, 2021

ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार, रेवाड़ी में चार की मौत

ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार, रेवाड़ी में चार की मौत

रेवाड़ी : में चार की मौत यह जानकारी विराट अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई है। वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया है। रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। यह जानकारी विराट अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई । वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया है। ऑक्सीजन की कमी के कोरोना के कारण गंभीर अवस्था में शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की सांसे भी फूली हुई है। वहीं ऑक्सीजन का प्रबंध करने के लिए प्रशासन अब एक्टिव मोड में है। ऑक्सीजन की गाड़ी विराट हॉस्पिटल पहुंच चुकी है। बता दे कि रेवाड़ी जिले में कोरोना के पांच सौ से ज्यादा एक्टिव मरीज है, इनमें 200 के आसपास मरीज अस्पतालों में भर्ती है। अस्पतालों में भर्ती कुछ मरीजों की गंभीर स्थिति है। उन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है। ऑक्सीजन की खपत बढ़ने से यहां का स्टॉक खत्म हो गया हैं। कुछ निजी अस्पताल अपने स्तर पर ऑक्सीजन का प्रबंध कर रहे है। शहर के कानोड़ गेट पर एकमात्र अग्रवाल ऑक्सीजन गोदाम में शनिवार शाम तक कुछ सिलेंडर ही ऑक्सीजन के बचे हुए थे। ऑक्सीजन की डिमांड को इसी से समझा जा सकता है कि गोदाम के बाहर और अंदर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया है। कुछ लोग तो खुद ही ऑक्सीजन का सिलेंडर बाइक पर भी ले जाते हुए दिखाई दिए।