Breaking

Saturday, May 1, 2021

May 01, 2021

हरियाणा में कोरोना को लेकर खुद फील्ड में उतरेगी सरकार, देखिये कौनसे जिले मं होंगे मंत्री ?

हरियाणा में कोरोना को लेकर खुद फील्ड में उतरेगी सरकार, देखिये कौनसे जिले मं होंगे मंत्री ?

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब सरकार फील्ड में उतरने को तैयार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत सभी मंत्री भी अब फील्ड में उतरेंगे और कोविड के लिए मॉनिटरिंग करेंगे।
हरियाणा सरकार की तरफ से आज अलग अलग जिलों में समन्वय और निगरानी कमेटी में ड्यूटी लगाई गई है। हरियाणा की पॉलिटिकल ब्रांच की तऱफ से ये आदेश जारी किये गए हैं।
 हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए अब सरकार फील्ड में उतरने को तैयार है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत सभी सभी मंत्री भी अब फील्ड में उतरेंगे और कोविड 19 के लिए मॉनिटरिंग करेंगे। हरियाणा सरकार की तरफ से अलग अलग जिलों में समन्वय और निगरानी कमेटी में ड्यूटी लगाई गई है। हरियाणा की पॉलिटिकल ब्रांच की तऱफ से ये आदेश जारी किये गए हैं। इसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम समेत सभी मंत्री भी अलग अलग जिलों में फील्ड में उतरेंगे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की ड्यूटी जींद और सोनीपत में लगाई गई है। विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की ड्यूटी पंचकूला में लगाई गई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ड्यूटी अंबाला और पानीपत में लगाई गई है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल की ड्यूटी करनाल और यमुनागनर में लगाई गई है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की ड्यूटी फरीदाबाद में लगाई गई है। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला की ड्यूटी फतेहाबाद और सिरसा में लगाई गई है। कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल की ड्यूटी भिवानी और चरखी दादरी में लगाई है। मंत्री बनवारी लाल की ड्यूटी रेवाड़ी और झज्जर में लगाई गई है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की ड्यूटी हिसार में लगाई गई है। मंत्री ओमप्रकाश यादव की ड्यूटी महेंद्रगढ और नूंह में लगाई है। मंत्री कमलेश ढांडा की ड्यूटी कैथल में, मंत्री अनूप धानक की ड्यूटी पलवल में और खेल मंत्री संदीप सिंह की ड्यूटी कुरुक्षेत्र और रोहतक में लगाई गई है।
May 01, 2021

हरियाणा चार आईएएस सहित सात अधिकारियों के तबादले

हरियाणा चार आईएएस सहित सात अधिकारियों के तबादले

नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग तथा शहरी संपदा विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह को खेल एवं युवा मामले विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
 हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से चार आईएएस अधिकारियों, एक आईआरएस और एक एचसीएस अधिकारी के नियुक्ति और स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग तथा शहरी संपदा विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व कुमार सिंह को खेल एवं युवा मामले विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। हरियाणा भवन, नई दिल्ली के अतिरिक्त आवासीय आयुक्त तथा हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम के अतिरिक्त निदेशक अशोक सांगवान को आवासीय आयुक्त, गुरुग्राम तथा हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान, गुरुग्राम का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है। स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गरिमा मित्तल को नगर निगम, फरीदाबाद के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा, भिवानी व चरखी दादरी के अतिरिक्त उपायुक्त और भिवानी व चरखी दादरी के जिला नगरपालिका आयुक्त राहुल नरवाल को तुरन्त प्रभाव से उपायुक्त, भिवानी का दायित्व सौंपा गया है। वे भिवानी के उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य के कोविड-19 से ठीक होकर अपना कार्यभार सम्भालने तक अतिरिक्त प्रभार के तौर पर यह कार्य देखेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय में रिसोर्स मोबलाइजेशन सेल में सलाहकार तथा विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव योगेन्द्र चौधरी (आईआरएस) को मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यान्वयन से संबंधित कार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह, एचसीएस अधिकारी देवेंद्र शर्मा को तुरन्त प्रभाव से जिला पानीपत में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। वे अपने मौजूदा कार्यभार के अलावा हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली को लिक्विड ऑक्सीजन के आवंटित कोटा के उत्पादन तथा सुचारू और निर्बाध आपूर्ति/आवागमन से जुड़े तमाम मुद्दों की निगरानी में विकास यादव की सहायता करेंगे।
May 01, 2021

दिल्ली में सात दिन के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब 10 मई तक रहेगी पाबंदियां

दिल्ली में सात दिन के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन, अब 10 मई तक रहेगी पाबंदियां

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन को सात दिन के लिए आगे बढा दिया है। अब दस मई तक दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा।

दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और मरीजों की मौतों के आकंड़े बढ़ते देख दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली ही नहीं देश के कई राज्यों में कोरोना से हालात बेकाबू हो रहे हैं।
दिल्ली में जारी कोरोना के कहर के चलते 20 अप्रैल से चल रहा लॉकडाउन 10 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। अब 10 मई की सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।
इससे पहले 26 अप्रैल से सात दिनों के लिए लाकडाउन और बढ़ा दिया गया था जो तीन मई की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

इसी को आगे बढ़ाया गया है। दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले ही इस बात की आशंका जाहिर कर दी थी कि दिल्ली के हालात को देखते हुए कम से कम 15 मई तक इसे बढ़ाया जा सकता है।
भविष्य में जरूरत पड़ी तो इसे 31 मई तक भी बढ़ाया जा सकता है। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि दिल्ली के हालात सामान्य हो जाएं और 15 मई के बाद ऐसा न करना पड़े।
May 01, 2021

हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर सुबे गुर्जर गिरफ्तार, साढ़े सात लाख का था इनाम

हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर सुबे गुर्जर गिरफ्तार, साढ़े सात लाख का था इनाम

चण्डीगढ़ : हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए 2016 से फरार चल रहे 7 लाख 50 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर सूबे गुर्जर को एयर पोर्ट, दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सहित कई राज्यों की पुलिस को सूबे गुर्जर की तैलाश थी।
गुरुग्राम जिले में बड़गुज्जर निवासी गैंगस्टर जो हरियाणा और पड़ोसी राज्यों की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था वर्ष 2004-05 से अपराधिक गतिविधियों में कुख्यात अपराधी रहा है। यह मुख्य रुप से कौशल गैंग के साथ मिलकर अपराधो को अंजाम देता था तथा कौशल के पकड़े जाने के बाद यह गैंग की कमान सम्भाल रहा था।
प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार सूबे गुर्जर पर दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश में  हत्या के 11 मामले, हत्या के प्रयास के 12 मामले, दर्जनों अभियोगों में फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य जघन्य धाराओं के दर्जनों केस दर्ज हैं।
जिनमे से 2 अभियोगों में माननीय अदालत से सजायता है तथा अन्य कई मामलों में उद्घोषित अपराधी/भगोड़ा घोषित है। साथ ही करीब 20 अन्य मामलों में गिरफ्तारी बकाया है।
पकड़े गए गैंगस्टर ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए लोकल स्तर पर गुर्गे तैयार कर रखे है, जिनका वह अन्य राज्यों व देशों से नेतृत्व करता था। दिल्ली एनसीआर से बाहर रहकर गुर्गों के माध्यम से ही वह फिरौती मांगने, फिरौती से प्राप्त होने वाली रकम हासिल करने व पैसे लेकर मर्डर करवाने (कॉन्ट्रैक्ट किलिंलग) जैसे काम करता था।

फिरौती नही देने वालों की हत्या व हत्या का प्रयास करवाता था, जिसका मुख्य उद्देश्य व्यापारियों/कारोबारियों में दहशत फैला कर ज्यादा से ज्यादा पैसे वसूलना व आमजन में डर का माहौल पैदा करना था।
स्पेशल टास्क फोर्स, हरियाणा द्वारा इनामी गैंगस्टर सुबे गुर्जर को माननीय अदालत से 7 दिन का पुलिस रिमांड पर प्राप्त करके अलग-अलग राज्यों में सुबे गुज्जर के ठिकानों व मददगारों की तलाश व अपराध में प्रयोग किए गए हथियारों व अन्य साजो सामान को बरामद करने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
May 01, 2021

सिद्धू को कांग्रेस से निकालना सीएम कैप्टन अमरिंदर के लिए रहेगी चुनौती

 सिद्धू को कांग्रेस से निकालना सीएम कैप्टन अमरिंदर के लिए रहेगी चुनौती

चंडीगढ़ :  पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। एक तरफ बेअदबी कांड के दोषियों को सजा नहीं दिला पाने का परिणाम कांग्रेस के नेताओं को परेशान कर रहे हैं। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच उत्पन्न हुए विवाद की समाप्ति कहां पर होगी यह चर्चा का विषय बन गया है। सिद्धू के बागी व आक्रामक तेवर के बाद अब कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा उनका खुल कर विरोध करने से यह स्पष्ट हो गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू के लिए अब कांग्रेस में बने रहना आसान नहीं होगा। वहीं, मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के लिए सिद्धू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना भी बड़ी चुनौती होगी। सिद्धू को लेकर पार्टी में सभी विकल्‍पों पर चर्चा तेज हो गई है
सिद्धू को लेकर कांग्रेस में दुविधा भी देखी जा रही है। विधायकों का एक धड़ा सिद्धू को कांग्रेस में ही रखने के पक्ष में है, क्योंकि उन्हें लगता है कि जो बात वे (विधायक) नहीं उठा सकते हैं, वह सिद्धू उठा देते हैं। दूसरी तरफ जिस प्रकार से राज्‍य के कैबिनेट मंत्री भी सिद्धू के मुखालफत में उतर आ गए है, उससे स्पष्ट है कि यह विरोध आगे और बढ़ने वाला है।
पंजाब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं, अब दो ही राह है या तो सिद्धू खुद पार्टी छोड़ें या फिर पार्टी में इस तरह का माहौल तैयार हो जाए कि वह मजबूर होकर पार्टी छोड़ दें। क्योंकि, सिद्धू को पार्टी से निकालना इतना आसान नहीं होगा। सिद्धू विधायक हैं और विधायक या सांसद को पार्टी से निष्कासित करने का अधिकार पार्टी हाईकमान के पास है। चूंकि, सिद्धू को कांग्रेस में लाने में प्रियंका वाड्रा और राहुल गांधी की अहम भूमिक थी, ऐसे में हाईकमान भी सिद्धू के मामले में जल्दी कोई फैसला नहीं ले सकेगा।
यही कारण है कि मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर द्वारा सिद्धू को पटियाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देने के बाद भी पार्टी हाईकमान की तरफ से इस मामले को हल करने के लिए कोई पहल नहीं की गई है। वहीं, सिद्धू की वकालत करने वाले पार्टी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी हरीश रावत भी चुप हैं। रावत हमेशा ही सिद्धू को कांग्रेस में सक्रिय भूमिका में रखने की बात करते रहे थे, उन्होंने कभी भी यह नहीं स्पष्ट किया कि सिद्धू प्रदेश की कमान लेना चाहते है, जबकि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि सिद्धू प्रदेश प्रधान बनना चाहते थे।
पंजाब में कांग्रेस के राजनीतिक हालातों पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि हाईकमान कैप्टन अमरिंदर सिंह से बाहर जा पाएगा इस बात की संभावना न के बराबर है। राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस काफी कमजोर है। कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस को जो थोड़ी ऑक्सीजन मिली वह भी पंजाब से ही थी। अतः जब स्थिति इतनी बिगड़ चुकी हो कि कैप्टन ने सिद्धू को चुनौती दी हो, तो ऐसी स्थिति में हाईकमान सिद्धू का हाथ पकड़ने से कतराएगी।
May 01, 2021

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 16 मई तक शिक्षण अवकाश

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 16 मई तक शिक्षण अवकाश

कुरुक्षेत्र :  कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण और राज्य सरकार से प्राप्त नवीनतम दिशा-निदेर्शों के अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय 31 मई 2021 शिक्षण कार्य के लिए बंद रहेगा। विश्वविद्यालय के यूटीडी/ संस्थान/सम्बद्धित कॉलेज में 1 मई से 16 मई तक शिक्षण अवकाश रहेगा तथा शिक्षक 17 मई से 31 मई तक अपनी ड्यूटी, अध्यापन तथा परीक्षाओं आदि का कार्य आनलाइन अपने घर से करेंगे। लोक संपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर दीपक राय बब्बर ने बताया कि यदि शिक्षण दिनों की संख्या किसी कारणवश 180 दिन से कम हो जाती है तो विभागाध्यक्ष/निदेशक/प्रिंसीपल की जिम्मेदार होगी कि वो अतिरिक्त ऑनलाईन मोड कक्षाओं के माध्यम से परिस्थितियों के अनुसार इन कक्षाओं को पूर्ण करवाएंगे।
May 01, 2021

अधिक भाप लेना नुकसानदायक हो सकता है, फायदे भी जाने

अधिक भाप लेना नुकसानदायक हो सकता है, फायदे भी जाने

जानलेवा वायरस कोरोना का सबसे अधिक असर फेफड़े पर बताया जा रहा है। संक्रमण से फेफड़ों को सुरक्षित रखने के उपायों में से कारगर उपाय भाप है। इस मुश्किल दौर में हमें बुजुुर्गों की इस सीख का अनुसरण करने की जरूरत है। चिकित्सक भी इसकी सलाह दे रहे हैं। उनके अनुसार दिन में दो या तीन बार पांच मिनट भाप लेने से फेफड़ों पर संक्रमण का अधिक असर नहीं होता। लेकिन, अधिक समय भाप लेना नुकसान दायक हो सकता है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. बिजेंद्र दलाल के अनुसार भाप लेना सबसे आसान और असरदार इलाज है। संक्रमण को रोकने में इससे काफी फायदा मिलता है। इससे सांस लेने वाली नली तो ठीक रहती ही है और आपके फेफड़े भी स्वस्थ्य रहते हैं। सामान्य तौर पर भाप लेने का सबसे पुराना और घरेलू तरीका गर्म पानी है। लोगों को सिर पर तौलियां रखकर आंख बंद करके भाप लेनी चाहिए। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। बाजार के उपकरण से भी भाप ले सकते हैं, लेकिन इस दौरान ध्यान रखने की जरूरत है कि भाप गले और सांस लेने वाली नली के आखिर तक जानी चाहिए। इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा। रोजाना दो से तीन बार भाप लेने से काफी फायदा मिलता है। खांसी व बंद नाक में भी इससे काफी राहत मिलती है

*ये हैं भाप के फायदे*
 
 नियमित भाप लेने से कोरोना का फेफड़ों पर अधिक असर नहीं होगा। - जिस तरह सेनिटाइजर से हाथ साफ होते हैं, उसी तरह स्टीम फेफड़ों को सेनिटाइज करता है। - भाप लेने से गले में जमा हुआ कफ भी आसानी से निकल सकेगा। - इससे त्वचा की गंदगी हट जाती है। त्वचा को प्राकृतिक चमक मिलती है। - अस्थमा मरीजों को भाप लेने से सांस लेने में राहत मिलती है। - भाप लेने से मुंहासे भी खत्म हो जाते हैं। इस तरह लें भाप - सबसे पहले बर्तन में पानी को अच्छे से गर्म कर लें। - चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। - आप जिस कमरे में हैं, वहां के पंखा, कूलर, एसी बंद कर कर लें। - मेज पर गर्म पानी के बर्तन को रख लेंं। - तौलिया लें और इसे अच्छी तरह से पूरे चेहरे को ढंक लें। - अब अपने चेहरे को गर्म पानी के बर्तन से कुछ दूरी पर रखें। - चेहरे को बहुत पास नहीं ले ले जाएं। - पानी में विक्स, संतरे व नींबू के छिलके, लहसुन, अदरक, नीम की पत्तियां इत्यादि में से कुछ भी मिला सकते हैैंं। यह रखें सावधानी - दिन में तीन बार से ज्यादा भाप नहीं लेनी चाहिए। - साथ ही एक बार में पांच मिनट से ज्यादा भाप नहीं लेनी चाहिए। - भाप लेते वक्त मुंह खुला रखना चाहिए यानि आपको मुंह से सांस लेकर भाप तक पहुंचाना है। - भाप लेते समय और भाप लेने के बाद हवा में मत बैठिए। - साथ ही कुछ घंटे तक ठंडा पानी भी मत पीजिए
May 01, 2021

हरियाणा सरकार का फैसला, कोराना में इन कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा

हरियाणा सरकार का फैसला, कोराना में इन कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा

 चंडीगढ़ : कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि प्रदेश में गंभीर रूप से विकलांग (दिव्यांगजन), संवेदनशील व्यक्तियों अर्थात हाइपरटेंशन, उच्च रक्तचाप, हृदय या फेफड़ों की बीमारी, कैंसर और अन्य दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित कर्मचारियों और गर्भवती महिला कर्मचारियों, चाहे वे नियमित हों, अनुबन्ध पर हों, आउटसोर्सिंग के माध्यम से हों, डेलीवेजिज पर हों या एडहॉक पर हों, को ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया जाएगा, भले ही वे आवश्यक सेवाओं में क्यों न लगे हों। इस निर्णय के अनुसार, आवश्यकता पड़ने पर वे घर से काम कर सकते हैं, बशर्ते कि उनके पास आवश्यक बुनियादी ढांचा उपलब्ध हो। 
यह छूट अगले आदेशों तक लागू रहेगी। सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए तथा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के मकसद से सरकार ने विस्तृत निवारक उपाय जारी किए हैं। ये उपाय संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने तथा विकलांग व्यक्तियों (दिव्यांगजन),संवेदनशील व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जारी किए गए हैं
May 01, 2021

8 रुपये किलो की लकड़ी श्मशान घाटों में 14 रुपये में मिल रही

8 रुपये किलो की लकड़ी श्मशान घाटों में 14 रुपये में मिल रही

बहादूरगढ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैसे तो 'आपदा में अवसर' वाक्य का उपयोग सकारात्मक सोच व नजरिए के लिए किया था। लेकिन शहर में ऊपरी कमाई कर 'आपदा में अवसर' तलाशने वालों की कमी नहीं है। एक तरफ जहां अस्पतालों में बैड फुल हैं, वहीं दूसरी ओर श्मशान घाटों में भी अंतिम संस्कार करने वालों की कतार लगी हुई है। लेकिन यहां भी लकड़ियों के रेट मनमाने वसूले जा रहे हैं। जी हां, बाजार में लकड़ी जहां 8 रुपये किलो में बिक रही है। वहीं बस अड्डे के निकट रामबाग में 9 रुपये किलो और लाइनपार के श्मशान घाट में यह लकड़ी 14 रुपये किलो मिल रही है। एक तरफ जहां अस्पतालों में मरीजों की देखभाल और इलाज की व्यवस्था से परिजन बेहद आहत हैं। वहीं बढ़ती मौतों के कारण शहर के श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार करने वालों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन इन श्मशानघाटों में लकड़ी की टाॅल वालों ने अपने हिसाब से लकड़ियों के अलग-अलग रेट निर्धारित किए हैं। एक तरफ जहां अस्पतालों में निर्धारित दर से ज्यादा शुल्क लेने पर एपिडेमिक डिसीज एक्ट (आपदा अधिनियम) के तहत दंडनीय कार्रवाई संभव है। वहीं श्मशान घाटों में कोई नियम-कायदे या इंसानियत नहीं नजर आ रही। मोक्ष सेवा समिति के प्रधान सुरेंद्र चुघ ने इस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इंसान की अंतिम यात्रा में भी मुनाफाखोरी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर जगह आदमी से नाजायज पैसा वसूला जा रहा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए।
May 01, 2021

फतेहाबाद सीआईए टीम ने Remdesivir Injection ब्लैक में बेचते युवक को पकड़ा,

फतेहाबाद सीआईए टीम ने Remdesivir Injection ब्लैक में बेचते युवक को पकड़ा, 6 इंजेक्शन बरामद


फतेहाबाद : कोरोना महामारी के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ फतेहाबाद की टीम ने एसपी राजेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए हिसार रोड निर्माणाधीन नए बस स्टैण्ड के समीप छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम भव्य अग्रवाल निवासी मोहना मण्डी, हिसार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 35 हजार रुपये की नगदी व 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए। आरोपी को अदालत में पेश कर इंजेक्शन सप्लायर की धरपकड़ व आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सीआईए स्टाफ की टीम एसआई महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी कि गांव ठुईयां निवासी विरेन्द्र सिंह बैनीवाल ने उन्हें सूचना दी कि हिसार निवासी भव्य अग्रवाल रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक में बेचने का काम करता है और उससे मेरी 35 हजार रुपये में एक इंजेक्शन देने की बात हुई है। इस पर सीआईए ने ड्रग कंट्रोल अधिकारी डॉ. रजनीश को साथ लेकर एक योजना बनाई और योजना के तहत विरेन्द्र को पैसे देकर भव्य द्वारा बताई जगह हिसार रोड स्थित निर्माणाधीन बस स्टैण्ड के पास भेज दिया। वहां स्कूटी पर आए भव्य ने जैसे ही 35 हजार रुपये लेकर विरेन्द्र को इंजेक्शन दिया, सीआईए की टीम ने छापेमारी कर उसे काबू कर लिया। जांच में उसकी स्कूटी में से 5 ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस ने भव्य से कुल 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन व विरेन्द्र से लिए गए 35 हजार रुपये बरामद कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
May 01, 2021

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डा. रितु बजाज ने दिया इस्तीफा

भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डा. रितु बजाज ने दिया इस्तीफा, गबन का है आरोप


गोहाना :  खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डा. रितु बजाज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने डा. नीलम मलिक को कार्यवाहक रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की माने तो डा. रितु बजाज ने मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर नियुक्त होने पर अपने पद से इस्तीफा दिया है। विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार रहते हुए डा. रितु बजाज पर गबन का आरोप लगा। उनके खिलाफ महिला थाना में सीएम फ्लाइंग रोहतक की ओर से इस मामले में केस भी दर्ज करवाया गया है। अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुषमा यादव ने बताया कि डा. रितु बजाज का मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को रजिस्ट्रार के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की। उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने डा. नीलम मलिक को अगले आदेश तक के लिए कार्यवाहक रजिस्ट्रार नियुक्त किया है। डा. नीलम मलिक इससे पहले विश्वविद्यालय में ही डिप्टी रजिस्ट्रार का पदभार संभाल रही थीं।
May 01, 2021

राम रहीम के अनुयायियों के लिए खुशखबरी, अब सुन सकेंगे राम रहीम की आवाज, जानिए कैसे ?

राम रहीम के अनुयायियों के लिए खुशखबरी, अब सुन सकेंगे राम रहीम की आवाज, जानिए कैसे ?

रोहतक : राम रहीम के अनुयायियों के लिए खुशखबरी है। अब राम रहीम के अनुयायी उनकी आवाज को सुन सकेंगे। दरअसल रोहतक की सुनारिया जेल में प्रबंधन ने तिनका-तिनका फाउंडेशन की मदद से रेडियो सेवा शुरू की है। इसके लिए 10 कैदियों को रेडियो जॉकी बनाने का प्रशिक्षण दिया है। इसके तहत 5-5 करके कैदियों को रेडियो जॉकी का प्रशिक्षण दिया जाना है। इस दूसरी सूची में डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम का नाम भी शामिल है।
रेडियो जॉकी के लिए राम रहीम की शिक्षा, शौक व आवाज को ध्यान में रखा गया है। राम रहीम के पुराने अनुभव व भजन गाने के शौक को देखते हुए उसका चयन किया गया है। आपको बता दें कि इस समय जेल में 1016 विचाराधीन व 607 सजायाफ्ता कैदी हैं। जेल के भीतर ही एक स्टूडियो बनाया गया है। इसके साथ ही प्रमुख प्वाइंट व बैरक के पास स्पीकर लगाए गए हैं।
सुबह जेल खुलने के बाद इसे शुरू किया जाता है। कैदियों की ओर से अपने गाने व भजन की फरमाइश की जाती है। जिसे आने वाले समय पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता है। यह सेवा गुरुवार से अधिकारिक रूप से चालू हो गई है।
बताया जा रहा है कि तीन माह से तिनका-तिनका फाउंडेशन की ओर से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। महानिदेशक जेल के सेल्व राज की ओर से सेवानिवृत्त होने के एक दिन पहले इसे लांच किया गया है। उनका मानना है कि कोरोना काल में कैदी बहुत अवसाद में हैं। न मिलाई हो रही है और न ही बाहर की दुनिया की उनको कोई जानकारी है। टेलीविजन के अतिरिक्त उनके पास कोई सुविधा नहीं है। ऐसे में रेडियो उनके लिए बड़ा सहारा बन सकता है।

सुनारिया रोहतक जेल अधीक्षक, सुनील सांगवान ने कहा कि जेल में रेडियो सेवा शुरू हो गई। इसमें कैदियों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। जेल में 10 कैदियों को उनकी आवाज, शौक व शिक्षा के आधार पर रेडियो जॉकी बनने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अगली सूची में रेडियो जॉकी बनाने के लिए गुरमीत राम रहीम का नाम आया हुआ है। फाउंडेशन की ओर से जल्द ही प्रशिक्षित किया जाएगा।


तिनका-तिनका फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. वर्तिका नंदा ने बताया कि जेल के भीतर रेडियो सेवा शुरू होने से कैदियों के अवसाद को खत्म करने के साथ ही उनकी प्रतिभा को निखारने का काम फाउंडेशन की ओर से किया जा रहा है। आने वाले समय में इस सेवा को कैदियों के हित में और बेहतर किया जाएगा।









May 01, 2021

कैसे रूकेगा कोरोना : पूरी सवारी भरकर चल रही रोडवेज बसें

कैसे रूकेगा कोरोना : पूरी सवारी भरकर चल रही रोडवेज बसें


नारनौल :  कोरोना महामारी से बचने का सिर्फ और सिर्फ एक ही उपाय है कि हम घर से बाहर केवल जरूरी काम होने पर ही निकलें। घर के बाहर निकलते समय पूरी सावधानी बरते व सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करें। परंतु इसके बाद भी लोग इस महामारी को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहे। ऐसे में यह लापरवाही लोगों के जीवन पर भारी पड़ सकती है। ऐसी ही भीड़ का नजारा बसों में आम है। जहां बसों में क्षमता से दोगुणा यात्री सफर कर रहे हैं। ऐसी लापरवाही जीवन का अंतिम सफर भी बन सकती है। बता दे कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 17 अप्रैल को बसों में क्षमता से आधी सवारियां बैठाने के आदेश जारी किए थे। परंतु जिले में सरकार के इन आदेशों की पालना नहीं की जा रही है। प्राइवेट बसों के अलावा कुछ रोडवेज बसों में अभी भी क्षमता से आधी सवारियां बैठाने के आदेश की अवहेलना की जा रही है।
सरकार के आदेशानुसार 52 सीटों की क्षमता वाली बस में 25 यात्रियों की बैठने की परमिशन है। परंतु रोडवेज की लोकल रूट की बसों में 52 सीटों पर सवारियां बैठने के अलावा खड़े होकर भी लोग यात्रा कर रहे हैं। इसके अलावा मास्क, फिजिकल डिस्टेंस व सैनिटाइज के इस्तेमाल के सख्त निर्देश दिए थे। परंतु बस स्टैंड पर न तो सैनिटाइज की कोई व्यवस्था दिखाई देती है और न ही बस स्टैंड व बसों के अंदर सवारियों के मुहं पर मास्क दिखाई देते हैं।  न मास्क न सैनिटाइज लॉकडाउन के बाद बसों का संचालन मास्क, फिजिकल डिस्टेंस व सैनिटाइज का प्रयोग करने के साथ संचालन की गया था। परंतु अब बसों में आधी सी ज्यादा सवारियों के मुंह पर मास्क नहीं होता है। वहीं बस स्टैंड व बसों में सैनिटाइज का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा है। क्या कहते हैं बस स्टैंड इंचार्ज इस बारे में बस स्टैंड इंचार्ज जयकिशन ने बताया कि बस स्टैंड से बसों को 25 सवारियों यानि आधी सवारियों के साथ ही रवाना किया जा रहा है। अगर किसी बस में अधिक यात्री बैठे जाते है तो उन्हें उतारकर दूसरी बस में बैठा दिया जाता है। यह नियम सरकार के आगामी आदेश तक लागू रहेगा। नहीं आए किसी प्रकार के कोई नए आदेश इस बारे में ओमप्रकाश यादव डीआई नारनौल डिपो ने बताया कि सरकार के आदेशों को पूरी सख्ताई से लागू किया जा रहा है। परंतु फिर भी यात्री बस स्टैंड के बाहर बस निकलने पर उसमें बैठ जाते है। ऐसे में उनके साथ जबरदस्ती भी नहीं की जा सकती है। इसलिए सवारियों को स्वयं जागरूक होना होगा कि निर्धारित संख्या से अधिक यात्री बस न बैठे। ऐसा करके यात्री अपनी, अपने परिवार व समाज को इस माहमारी से बचा सकते है।
May 01, 2021

घोड़ी पर बैठा दूल्हा नहीं लगाए था मास्क, जिला उपायुक्त ने कटवाया चालान

घोड़ी पर बैठा दूल्हा नहीं लगाए था मास्क, जिला उपायुक्त ने कटवाया चालान

सोनीपत : शहर के दिल्ली रोड पर सिक्का कालोनी के पास वीरवार को बारात निकल रही थी। इस दौरान घोड़ी पर बिना मास्क लगाए दूल्हा बैठा हुआ था। कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण के लिए शहर में निकलते डीसी श्यामलाल पूनिया की नजर दूल्हे पर पड़ी। इस पर उन्होंने तुरंत गाड़ी से उतरकर बारात को रुकवाया और कोविड नियमों का पालन नहीं करने पर दूल्हे का 500 रुपये का चालान कराया। साथ ही बारात में शामिल अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हिदायत दी। बता दें कि कोरोना के बढ़ते सक्रमण को देखते हुए प्रशासन की ओर से सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 

*प्रशासन ने शादी समारोह के लिए केवल 30 व्यक्ति खुले में व 20 व्यक्तियों की हॉल में आने की अनुमति दे
 रखी है।*
 शादी कार्यक्रम में मास्क पहनना अनिवार्य है। शुक्रवार दोपहर शहर के सिक्का कालोनी में बारात निकल रही थी। इस दौरान दूल्हा घोड़ी पर बिना मास्क लगाए हुए बैठा था। इस दौरान कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण के लिए एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा के साथ शहर में निकले थे। तभी उनकी नजर दूल्हे पर पड़ी और बारात को मौके पर रुकवा लिया। आनन-फानन में दुल्हा रूमाल मुंह पर लगाने लगा। लेकिन जिला उपायुक्त ने चालान काटने के दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद दुल्हे का पिता डीसी से विनती करता रहा, लेकिन डीसी ने उसकी एक न सुनी और कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाने का हवाला दिया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए दुल्हे का 500 रुपये का चालान कराया। डीसी श्यामलाल पूनिया ने कहा कि कोविड गाइडलाइन के नियम सभी के लिए बराबर है, इसमें किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दुल्हे ने उसके बाद अपने मुंह पर मास्क लगाया। जिला उपायुक्त निजी अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए आए हुए थे। उसी दौरान एक बारात निकल रही थी। दुल्हे ने मास्क नहीं लगा रखा था। उपायुक्त के आदेशों पर दुल्हे का पांच सौ रुपये का चालान काटा गया हैं। नियमों की अवेहलना किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
May 01, 2021

100 ज्यूडिशियल ऑफिसर समेत 500 कोर्ट कर्मचारी हुए पॉजिटिव

100 ज्यूडिशियल ऑफिसर समेत 500 कोर्ट कर्मचारी हुए पॉजिटिव

चंडीगढ़ : हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले से ही तय कर लिया कि बेहद जरूरी मामलों की ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी।
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के अब तक 100 ज्यूडिशियल और 400 कोर्ट कर्मचारी करोना पॉजिटिव हो गए हैं। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार विजिलेंस विक्रम अग्रवाल ने शुक्रवार को जानकारी दी कि हाईकोर्ट के भी दो जज 3 ऑफिसर और 62 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

हाईकोर्ट के एक कर्मचारी और पंजाब के ज्यूडिशियल ऑफिसर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मौत भी हो गई है। इसके चलते हाईकोर्ट ने कुछ समय पहले से ही तय कर लिया कि बेहद जरूरी मामलों की ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी। मौजूदा समय में हाईकोर्ट बेहद सीमित मामलों पर ही सुनवाई कर रहा है। बाकी मामले अगस्त-सितंबर तक टाले गए हैं।
May 01, 2021

सभी स्कूल-कॉलेज, ITI, आंगनवाड़ी केंद और क्रैच 31 मई तक बंद रहेंगे; सप्ताह में 3 दिन बिजली दफ्तरों में एंट्री नहीं

सभी स्कूल-कॉलेज, ITI, आंगनवाड़ी केंद और क्रैच 31 मई तक बंद रहेंगे; सप्ताह में 3 दिन बिजली दफ्तरों में एंट्री नहीं

चंडीगढ़ : कोरोना महामारी से जंग के लिए केंद्र की तरफ से जारी आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को नई गाइडलाइन जारी की हैं। इस आदेश के तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, ITI, लाइब्रेरी, आंगनवाड़ी केंद्र, क्रैच और अन्य प्रशिक्षण संस्थान 31 मई तक बंद रखने होंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

देश के कई राज्यों में 30 अप्रैल तक संस्थानों पर पाबंदी का आदेश लागू था और साथ ही कई जगह नाइट कर्फ्यू भी लगा हुआ था। शुक्रवार को यह अवधि पूरी होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 31 मई तक लॉकडाउन की सिफारिश की गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया कि जिन जिलों में कोविड-19 के ज्यादा मामले हैं, वहां प्रसार को रोकने के लिए गहन और स्थानीय निरुद्ध क्षेत्र बनाने जैसे उपाय किए जाएं।

इसके बाद हरियाणा सरकार ने भी स्थिति पर विचार करके नए निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव और हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत बनाई गई राज्य कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष विजय वर्धन ने सभी प्रशासनिक सचिवों, पुलिस महानिदेशक और उपायुक्तों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के हेड ऑफिस और फील्ड ऑफिस सहित सभी कार्यालयों को शुक्रवार को सैनिटाइज किया जाएगा, इसलिए सभी कार्यालय शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दौरान किसी कर्मचारी, अधिकारी या उपभोक्ता को कार्यालय परिसर में नहीं घुसने दिया जाएगा। हालांकि बिजली सप्लाई नियमित रूप से जारी रहेगी।

हरियाणा में सभी सरकारी और निजी लैब को कोविड-19 की रिपोर्ट 24 घंटे में देनी होगी, ताकि मरीजों को समय पर इलाज शुरू हो सके। SGT गुरुग्राम में 400 बेड का अस्पताल भी जल्द शुरू होगा। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एग्जीक्यूटिव कमेटी और आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्देश दिए थे।

Friday, April 30, 2021

April 30, 2021

किसान-मजदूर दिल्ली बॉर्डर पर 1 मई को ‘मई दिवस’ समारोह मनाएंगे

किसान-मजदूर दिल्ली बॉर्डर पर 1 मई को ‘मई दिवस’ समारोह मनाएंगे


रोहतक : अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस एक मई को दिल्ली बॉर्डर पर पूरे देश-प्रदेश में किसान और मजदूर मिलकर मनाएंगे। यह निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा और 10 प्रमुख केंद्रीय श्रम संगठनों की एक ऑनलाइन बैठक में लिया गया। इसमें ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन और एआईयूटीयूसी दोनों ने भागीदारी की।

ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में भी किसान संगठन और ट्रेड यूनियन मिलकर एक मई को मजदूर दिवस व्यापक से व्यापक स्तर पर मनाएंगे। उन्होंने कहा कि मई दिवस पर भारत सरकार से मांग की जाएगी कि किसान-विरोधी तीन काले कृषि कानूनों और बिजली बिल के अलावा मजदूर, कर्मचारी विरोधी चार लेबर काेड और सार्वजनिक उद्योगों व संस्थाओं के निजीकरण को तत्काल रद्द किया जाए।

काेराेना महामारी से बचाव के उचित इंतजाम न होने पर किसान-मजदूर संगठनों ने रोष जताया। संगठनों ने मांग की है कि केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव के सही-सही इंतजाम करें। धारा 144 और जुर्मानों की बजाय इस बीमारी के प्रति जन-जागृति पैदा करें, सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक रूप से सेनिटाइजेशन किया जाए।

फिजूल खर्ची पर सरकार रोक लगाये और लोगों के जीवन व सेहत को बचाने के इंतजाम युद्धस्तर पर किए जाएं। कोरोना महामारी में मरने वालों के हर परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। जिन परिवारों का मुख्य कमाने वाला चला गया, उनके परिवार से एक को सरकारी नौकरी दी जाए। किसान-मजदूर संगठनों के अनेक कार्यकर्ता दिल्ली बाॅर्डरों पर होने वाले मई दिवस समारोहों में भी शामिल होंगे
April 30, 2021

अनिल विज ने दिए आदेश : कोई वीआईपी अस्पताल में आए तो मरीजों का इलाज प्रभावित न हो

अनिल विज ने दिए आदेश : कोई वीआईपी अस्पताल में आए तो मरीजों का इलाज प्रभावित न हो

चंडीगढ़ : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए हैं कि अस्तपालों में वीआईपी के दौरे के दौरान कोरोना मरीजों का उपचार प्रभावित नहीं होना चाहिए। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों पर है। विज ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता मरीज और उनका उपचार है। गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद के सामान्य अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान जब वे बाहर खड़े मरीजों के परिजनों से बातचीत करने पहुंचे तो परिजनों ने मुख्यमंत्री से कहा कि यहां के चिकित्सक दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, लेकिन आपके आने से व्यवस्था बिगड़ गई है। सुरक्षा के नाम पर उनको सुबह आठ बजे ही अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया था।

April 30, 2021

असिस्टेंट ब्रांच इंचार्ज से 3 नकाबपोशों ने लूटे 71 हजार रुपए, 4 गांवों की कलेक्शन कर लौट रहे थे अधिकारी

अंबाला : असिस्टेंट ब्रांच इंचार्ज से 3 नकाबपोशों ने लूटे 71 हजार रुपए, 4 गांवों की कलेक्शन कर लौट रहे थे अधिकारी

अम्बाला : बैंककर्मी ने शोर मचाते हुए नकाबपोशों का पीछा करने की कोशिश की, मगर वह बाइक पर होने के कारण तेजी से भाग निकले। नकाबपोशों ने पांडे की पीठ पीछे से जोर से डंडे से वार किया था
हरियाणा के अंबाला जिले में उत्कर्ष इस्मॉल फाइनेंस बैंक के असिस्टेंट ब्रांच इंचार्ज राकेश पांडे से तीन नकाबपोशों ने 71 हजार रुपए छीन लिए। वारदात गांव सेगता पुल से करीब 500 मीटर आगे गांव नग्गल जा रही सड़क पर अंजाम दी गई। राकेश पांडे गांवों से बैंक की किश्तें लेकर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में उन्हें बाइक पर तीन युवक मिल गए, जिन्होंने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था।

नकाबपोशों ने पांडे की पीठ पीछे से जोर से डंडे से वार किया और 71 हजार 250 रुपए से भरा पीठू बैग छीनकर फरार हो गए। हालांकि पांडे ने शोर मचाते हुए नकाबपोशों का पीछा करने की कोशिश की, मगर वह बाइक पर होने के कारण तेजी से भाग निकले। इसके बाद घायल अवस्था में पांडे नग्गल थाना पहुंचे और आपबीती सुनाई। इसके बाद पुलिस ने राकेश पांडे की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है।

*4 गांवों की कलेक्शन करके लौट रहे थे पांडे*

शिकायतकर्ता राकेश पांडे के मुताबिक, मूलरूप से वह उत्तर प्रदेश के जिला गौरखपुर के गांव बडगो का रहने वाला है। वह अंबाला छावनी स्थित उत्कर्ष इस्माल फाइनेंस बैंक में असिस्टेंट ब्रांच इंचार्ज है। इससे पहले वह यमुनानगर की ब्रांच में था। वह ऑफिस के अलावा फील्ड एरिया से भी ग्रुप लोन कलेक्शन का काम करता हूं।

गुरुवार सुबह वह अपनी बाइक पर गांव खासपुर, सकराहो, नग्गल व सेगता में कलेक्शन के लिए निकला था। सबसे पहले उसने गांव खासपुरा में ग्रुप लोन बारे मिटिंग करके लोन की किस्तें 20,970 रुपए, उसके बाद गांव नग्गल से 16,970 रुपए, फिर गांव सेगता से 30,310 रुपए लेकर शाम साढ़े 4 बजे गांव सेगता से महेश नगर के लिए चला था। उसने 20,970 रुपए की किस्त पेंट की दोनों जेबों में डाल रखी थी तथा गांव नग्गल व सेगता से मिली किस्तों 47,280 रुपए को अपने बैग में डाल रखा था। इसके अलावा अपनी जेब खर्ची के लिए अलग से तीन हजार रुपए डाल रखे थे।

*सेगता पुल के पास पहुंचते ही हुई वारदात*

राकेश पांडे के मुताबिक, जब वह गांव सेगता पुल से करीब 500 मीटर आगे गांव नग्गल पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवक तेजी से आए और उसकी बाइक के आगे अड़ा दी। उनमें से एक युवक बाइक से उतरा और उसकी पीठ पर जोर से डंडा मारा, जिसके बाद वह नीचे गिर पड़ा। फिर युवकों ने उसकी पेंट की जेब पैसे निकाले और बैग छीनकर फरार हो गए।
April 30, 2021

रोहतक में धार्मिक स्थल पर बवाल

रोहतक में धार्मिक स्थल पर बवाल 

रोहतक : के अस्थल बोहर स्थित औघड़ पीर डेरे के साधु रामकुमार नाथ का शुक्रवार को निधन हो गया। डेरे के महंत रमेश नाथ और राजकुमार नाथ को डेरे से बाहर करके कुछ लोगों ने गद्दी पर अन्य महंत को बिठा दिया था। इसको लेकर लंबे समय से धरने-प्रदर्शन भी किए गए। मिशन एकता समिति की अध्यक्ष कांता आलड़िया ने साधु का निधन तनाव में आने से होने की बात कही और समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक आवास के बाहर धरने पर बैठ गई।

धरने पर बैठी कांता आलड़िया ने आरोप लगाया कि साधु रामकुमार नाथ की मौत के जिम्मेदार बाबा मस्तनाथ मठ के महंत एवं अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ और जिला प्रशासन के अधिकारी हैं। इन सबने मिलकर ही डेरे से महंत रमेश नाथ और उनके गुरु भाई राजकुमार नाथ को बाहर निकालते हुए डेरे पर कब्जा कराया था। रामकुमार नाथ औघड़ पीर डेरे के महंत रमेश नाथ के गुरु भाई थे। लंबे समय से दोनों डेरे में साथ रह रहे थे। 27 मार्च को दोनों किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। पीछे से अन्य साधु को गद्दी पर बिठा दिया गया। जब विरोध किया तो डेरे पर प्रशासन ने कब्जा करते हुए उसे सील कर दिया। इसके बाद महंत रमेश नाथ और राजकुमार नाथ तनाव में थे। इस तनाव के चलते पिछले दिनों बाबा राजकुमार नाथ की तबियत बिगड़ गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को उनका निधन हो गया। बाबा के निधन की सूचना मिलने पर अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई।

उन्होंने बताया कि बाबा मस्तनाथ मठ के महंत पर पहले भी औघड़ पीर डेरे के साधुओं की समाधियां तोड़ने के आरोप लगाए गए थे। जिसको लेकर कई बार दोनों पक्षों में प्रशासन की मौजूदगी में पंचायतें हुई, लेकिन कोई भी समझौता सिरे नहीं चढ़ पाया है। कांता आलड़िया ने कहा कि डेरे में ही राजकुमार नाथ को समाधि दी जाएगी। यहीं पर डेरे के अन्य साधुओं को समाधि दी गई है। अगर प्रशासन ने डेरे में समाधि नहीं देने दी तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालकनाथ योगी होंगे।