Breaking

Saturday, June 26, 2021

June 26, 2021

चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग

चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग; कर्मचारियों और मजदूरों ने भागकर बचाई जान, आसमान में छाया काला धुआं
बहादुरगढ़ : हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में चप्पल बनाने वाली एक फैक्ट्री में शनिवार की दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही श्रमिक जान बचाने के लिए बाहर की तरफ दौड़े। ग्राउंड फ्लोर से कुछ कच्चा सामान निकालकर बचाया गया, बाकी सब राख हो गया। पहले और दूसरे फ्लोर तक आग फैल गई थी। दोपहर करीब 12 बजे फैक्ट्री में आ लगी थी।
उस वक्त फैक्ट्री में 100 से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे थे। आग का पता लगने पर कर्मचारी बाहर की ओर भागे। प्राथमिक सूचना के अनुसार, मशीन ऑयल के रिसाव के कारण आग लगी। फैक्ट्री वर्करों के मुताबिक, ग्राउंड फ्लोर पर पहले आग लगी। लपटें उठती देख फैक्ट्री कर्मचारियों ने पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
इसके बाद हालात काबू से बाहर होते देखकर दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तब तक आग पहले और दूसरे फ्लोर को भी चपेट में ले चुकी थी। आग के चलते लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा है। आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना अलग से करना पड़ा।
June 26, 2021

राकेश टिकैत हुए गिरफ्तार…ऐसा सुन कहीं न हो जाए हंगामा, दिल्ली पुलिस को जल्दी जारी करना पड़ा यह बयान

राकेश टिकैत हुए गिरफ्तार…ऐसा सुन कहीं न हो जाए हंगामा, दिल्ली पुलिस को जल्दी जारी करना पड़ा यह बयान
 तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में पैदा हुआ किसान आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। 7 महीने का समय बीत चुका है और यह किसान आंदोलन ज्यों का त्यों बना हुआ है। 26 नवंबर 2020 से किसान आंदोलन की शुरुवात हुई थी। इसलिए अब हर महीने की 26 तारीख को आंदोलनकारी किसान अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं।
आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि वह ऐसा कर केंद्र सरकार को यह बार-बार याद दिलाना चाहते हैं कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ और न ही कमजोर हुआ है। इधर, जून की 26 तारीख को यानि आज जगह-जगह पर किसानों का रोष प्रदर्शन देखा जा रहा है। आंदोलनकारी किसान गवर्नर हाउस की तरफ कूच कर रहे हैं लेकिन उनको पुलिस, बल के साथ आगे बढ़ने से रोक रही है। इस दौरान संघर्ष जैसी स्थिति भी देखने को मिल रही है।
*खबर चली- राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है….*
वहीं, किसान आंदोलन के नेता बन रखे राकेश टिकैत की इस रोष प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तारी की खबर चल पड़ी। कहा जाने लगा कि दिल्ली पुलिस ने राकेश टिकैत को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में जब जानकारी दिल्ली पुलिस को हुई तो दिल्ली पुलिस ने देर न करते हुए फौरन एक बयान जारी किया और कहा कि राकेश टिकैत के बारे में गलत खबर चल रही है।उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। बतादें कि, राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की बात सुन आंदोलनकारी किसानों द्वारा हंगामे का माहौल बन सकता था।
*DCP East Delhi द्वारा ट्वीट कर दी गई जानकारी…*

https://twitter.com/DCPEastDelhi/status/1408685637260087301?s=19

राकेश टिकैत गिरफ्तार नहीं हुए हैं, इसे बारे में DCP East Delhi द्वारा ट्वीट कर स्पष्ट जानकारी दी गई है| DCP East Delhi ने लिखा- “फर्जी खबर! राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से संबंधित खबर झूठी है। कृपया ऐसी फर्जी खबरों/ट्वीट से दूर रहें। इस तरह की झूठी खबरें/ट्वीट फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
June 26, 2021

कैथल में सांसद नायब सैनी और करनाल में शिक्षा मंत्री का विरोध, हिरासत में लिए किसान

कैथल में सांसद नायब सैनी और करनाल में शिक्षा मंत्री का विरोध, हिरासत में लिए किसान
कैथल : कैथल के आरकेएसडी कॉलेज में आपातकाल के विरोध में भाजपा द्वारा काला दिवस मनाने पहुंचे सांसद नायब सैनी ने का किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। जैसे ही किसानों ने आरकेएसडी कालेज के सामने सांसद को घेरने का प्रयास किया तो पुलिस ने भाकियू जिलाध्यक्ष होशियार सिंह गिल सहित करीब 10 किसानों को हिरासत में ले लिया। जैसे ही किसानों को किसान नेताओं की गिरफ्तारी का पता चला तो किसानों में रोष फैल गया। जिले भर से सैकड़ों किसान एकत्रित होकर थाना शहर पुलिस में जा धमके तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस की सांसें उखड़ गई। बाद में किसानों ने शहर थाना के मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया। किसानों का कहना था कि सरकार किसानों के धैर्य की परीक्षा न ले। किसानों की मांग थी कि जब तक डीएसपी माफी न मांगे वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। किसानों ने फोन के माध्यम से प्रदेश भर के किसानों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी तथा किसानों ने देखते ही देखते जिला व प्रदेश में जाम लगाने की चेतावनी दी। जाम की चेतावनी को लेकर जिला प्रशासन की सांसें उखड़ गई तथा किसानोें को जुटते देख हलचल मच गई। किसानों के विरोध को देखते हुए डा. संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे तथा किसानों की बात सुनी। किसानों ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने किसान नेताओं के साथ ज्यादती की। डा. संजय ने बताया कि किसानों के अनुरोध पर हिरासत में लिए किसानों को रिहा कर दिया।
*करनाल में पहुंचे थे शिक्षा मंत्री* करनाल में कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों को जैसे ही पता चला कि मंत्री कष्ट निवारण समिति की बैठक में आ रहे हैं तो काफी संख्या में किसान वहां पहुंच गए और किसानों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद वहां पुलिस भी पहुंच गई हालांकि पुलिस ने पहले ही बैरिकेड लगाए हुए थे ताकि किसान बैठक के अंदर ना पहुंचे। बावजूद इसके किसानों ने मंत्री का जबरदस्त विरोध किया करनाल में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर कष्ट निवारण समिति की बैठक में पंचायत भवन में पहुंचे लेकिन बाहर कुछ किसान आए और उन्हें हिरासत में ले लिया गया, जिसके बाद भारी संख्या में किसानों ने पहुंचकर अपने साथियों की रिहाई की मांग की औऱ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और बेरिकेट्स भी लगाए हुए थे।
June 26, 2021

भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश ने चढुनी और टिकैत पर लगाए कई आरोप

भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश ने चढुनी और टिकैत पर लगाए कई आरोप
कैथल : भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुणी प्रकाश ने किसान नेता गुरनाम चढुनी व राकेश टिकैत पर लगाए राजनीतिक महत्वाकांक्षा पुरी करने के आरोप। गुणी प्रकाश ने कहा कि किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत से लेकर, शरद जोशी और उन्होंने वर्षों तक ये कृषि कानून बनाए जाने के लिए आंदोलन किया। अब जब किसानों के लिए कोई कानून बना और किसानों को कृषि फसल पूरे देश के किसी भी कोन में बेचने और आढ़तियों से आजादी मिली तो ये राजनीति से प्रेरित होकर किसानों को गुमराह करने के लिए खड़े हो गए। गुणी प्रकाश ने कहा कि गुरनाम सिंह चढुनी दो-दो चुनाव विधानसभा और लोकसभा का लड़ चुके हैं, दोनों बार जमानत जप्त हुई और राकेश टिकैत भी चुनाव लड़कर अपनी जमानत जप्त करवा चुके हैं। इन्हें किसानों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। कृषि कानूनों से नुकसान आढ़तियों को हुआ और लड़ाई किसानों के कंधों पर रखकर ये लोग लड़ रहे है। प्रजातांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री का हिंसात्मक तरीके से विरोध करना कदाचित गलत है। कृषि कानूनों का उनका संगठन स्वागत करता है और जल्द ही गांव मथाना में मुख्यमंत्री का किसानों की समस्याएं सुनने के लिए खुला दरबार लगाया जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री से बात करके तारीख निश्चित की जाएगी।
June 26, 2021

ओमप्रकाश चौटाला के रिहाई होने पर इस सख्स ने साढ़े आठ साल बाद कटवाई दाढ़ी

ओमप्रकाश चौटाला के रिहाई होने पर इस सख्स ने साढ़े आठ साल बाद कटवाई दाढ़ी
सिरसा : गांव भरोखां निवासी ओमप्रकाश ने वीरवार को अपना प्रण पूरा करने पर साढ़े आठ साल बाद दाढ़ी कटवाई। ओमप्रकाश ने प्रण लिया था कि जब इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला जेल से बाहर आ जाएंगे तभी वह अपनी दाढ़ी कटवाएगा। पार्टी नेत्री सुनैना चौटाला व जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला भरोखां पहुंचे और ओमप्रकाश को अपना प्रण पूरा करने पर 5100 रुपये की राशि देकर सम्मानित किया। दरअसल 13 जनवरी 2013 को जेबीटी घोटाले मामले में दिल्ली की कोर्ट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा सुनाई थी जिसके बादb गांव भरोखां निवासी ओम प्रकाश ने अपनी दाढ़ी नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा ली थी। ओम प्रकाश ने ओमप्रकाश चौटाला की रिहाई के बाद ही दाढ़ी कटवाने का प्रण लिया था और पिछले दिनों कोर्ट द्वारा ओम प्रकाश चौटाला को रिहा कर दिया था जिसके बाद ओम प्रकाश नाई ने अपनी दाढ़ी कटवाई है। मीडिया से बातचीत में ओम प्रकाश ने बताया कि जब हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा हुई थी उसी दिन से मायूस होकर उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा की थी लेकिन पिछले दिनों जब कोर्ट ने ओम प्रकाश चौटाला को रिहा किया है और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला के रिहा होने के बाद ही उन्होंने आज दाढ़ी कटवाई है
June 26, 2021

पांच हजार रुपये में ही डोल गया पटवारी का ईमान

पांच हजार रुपये में ही डोल गया पटवारी का ईमान
अंबाला :  स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने वीरवार को गधौली गांव के हल्का पटवारी ललित कुमार को पांच हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। नारायणगढ़ के पंजलासा चौक पर पटवारी को हिरासत में लेने की कार्रवाई की गई। जमीन के स्टे ऑर्डर को रिकॉर्ड में दर्ज करने की एवज में आरोपी परिवादी पर 25 हजार रुपये की घूस देने का दबाव डाल रहा था। अब विजिलेंस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है। पुलिस उप-महानिरीक्षक स्टेट विजिलेंस ब्यूरो अशोक कुमार ने बताया कि गांव गधौली की रहने वाली एक महिला ने उनके कार्यालय में पटवारी के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। उसका आरोप था कि हल्का पटवारी ललित कुमार उनसे जमीन के स्टे ऑर्डर रिकॉर्ड में इन्द्राज करने के  बदले 25 हजार की रश्वित की मांग कर रहा है। पटवारी ने महिला से 5 हजार रूपये एडवांस व 20 हजार रूपये 30 जून को देने के लिए कहा था। शिकायत मिलने के बाद स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने घूसखोर पटवारी को काबू करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। डीडीपीओ दलजीत सिंह को ड्यूटी मजस्ट्रिेट मुकर्रर किया गया। सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश के नेतृत्व में विजिलेंस ने पटवारी ललित कुमार को रंगे हाथों काबू कर लिया। उप-महानिरीक्षक अशोक कुमार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि काई भी सरकारी कर्मचारी आपसे किसी भी कार्य के बदले में रश्वित की मांग करता है तो उसकी सूचना तुरंत दें।
June 26, 2021

होमगार्ड जवान को मरा समझकर घर वाले कर चुके थे पिंडदान, 28 साल बाद हरियाणा में जिंदा मिला

होमगार्ड जवान को मरा समझकर घर वाले कर चुके थे पिंडदान, 28 साल बाद हरियाणा में जिंदा मिला

यमुनानगर : हरियाणा में एक अनोखा मामला सामने आया है। शायद ही कभी ऐसा हो कि 28 साल पहले जिस पिता का पिंडदान कर दिया जाए और वो जिंदा मिले। इस घटनाक्रम के भुक्तभोगी पिता-पुत्र की आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के ASI राजेश कुमार ने बताया कि 60 वर्षीय रोहित मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के गांव बिजुअल का रहने वाले हैं।
बुजुर्ग यमुनानगर के सरस्वती नगर के गांव मगरपुर में नी आसरे दा आसरा आश्रम में रह रहे थे। वह उत्तर प्रदेश में होमगार्ड में नौकरी करते थे। करीब 28 साल पहले घर से नौकरी पर जाने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। अप्रैल 2021 में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में रोहित 'नी आसरे दा आसरा' आश्रम के संचालक जसकीरत को मिल गए। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। आश्रम में उनका इलाज कराया गया। मानसिक स्थिति कुछ ठीक हुई तो आश्रम की तरफ से स्टेट क्राइम ब्रांच पंचकूला की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को जानकारी दी गई।
इसके बाद ASI राजेश कुमार ने बुजुर्गवार की घंटेभर काउंसिलिंग की तो उन्होंने अपने गांव का नाम बिजुअल बताया। राजेश ने इंटरनेट के माध्यम से गांव को तलाशा। कई गांव इस नाम के मिले। सभी में गांव के प्रधान से बात की। फिर एक गांव के प्रधान ने बुजुर्गवार की पहचान कर ली। व्हाट्सऐप के माध्यम से फोटो भेजे गए तो परिवार वालों की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने भी वीडियो कॉल करके बात की। फिर परिवार वालों को बुलाया गया और गुरुवार को वो बुजुर्ग को साथ ले गए।
रोहित की ससुराल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के गांव मांडा में है। करीब 30 साल पहले वह भी प्रयागराज में ही जाकर रहने लगे थे। लापता भी वहीं से हुए। उस समय उनके बड़े बेटे अमरनाथ की उम्र 14 वर्ष थी। इस समय वह गुरुग्राम में मारुति कंपनी में नौकरी करते हैं। अमरनाथ ने बताया कि काफी तलाश के बाद भी पिता का पता नहीं लगा तो मान लिया कि वह नहीं रहे। उनका पिंडदान तक कर चुके थे।
June 26, 2021

स्मार्ट बनें और नशे से दूर रहे : डा. भोला

स्मार्ट बनें और नशे से दूर रहे : डा. भोला 
नशीली दवाओं के दुरुपयोग से बचाव को लेकर हुआ सेमिनार 
जींद : (संजय कुमार ) हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में जींद के सिविल अस्पताल में सेमिनार हुआ। इसमें नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. संदीप लोहान, डा. राघव, सतीश देशवाल, अभिषेक, सरोज मौजूद रहे। यहां डा. राजेश भोला ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में मरीजों और उनके तिमारदारों काे जानकारी दी। डा. राजेश भोला ने कहा कि नशा हर वर्ग के लिए हानिकारक है। अगर युवा नशे की गिरफ्त में आएगा तो खुद के साथ-साथ परिवार और समाज के लिए भी खतरा बन सकता है। 
21 जून से लेकर 26 जून तक एचआईवी एड्स और नशे से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलेगा। इसमें दो गाड़ियां दो दिनों तक शहर में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी। वहीं ट्रक यूनियन और स्लम एरिया में जागरुकता कैंप का भी आयोजन किया गया। यहां डा. संदीप लोहान और डा. राजेश भोला ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और तरक्की उस देश के युवाओं पर टिकी होती है और अगर युवा ही नशे की चपेट में आ गए तो देश की तरक्की में बाधा पैदा हो जाएगी। इसलिए युवा वर्ग को नशे से बचाना बहुत जरूरी है। अगर जींद के सिविल अस्पताल की बात की जाए तो यहां 342 लोगों का इलाज चल रहा है, जो नशे को छोड़ना चाहते हैं। यूं तो नशा कई प्रकार का होता है लेकिन कई युवा इंजेक्शन के जरिए नशा करते हैं, इससे एचआईवी का खतरा बढ़ जाता है। अगर कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो प्रदेश सरकार द्वारा ओएसडी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें इंजेक्शन का नशा करने वालों को खाने की गोलियां दी जाती हैं, जिससे एचआईवी और दूसरे खतरे को रोका जा सकता है। सरकार के कार्यक्रम के तहत जो ओएसटी की गाेलियां दी जाती है, वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और डाक्टर की निगरानी में ही दी जाती हैं। इनका असर 24 से 72 घंटे तक रहता है। यह गोलियां पीसकर जीभ के नीचे रखी जाती हैं। इससे नशे की लत पर काबू पाया जा सकता है। डा. राजेश भोला ने कहा कि 26 तक चलने वाले इस अभियान में लोगों को जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाएगा।

Thursday, June 24, 2021

June 24, 2021

स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर आज शिक्षा मंत्री से मिलेंगे प्राइवेट स्कूल संचालक

स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर आज शिक्षा मंत्री से मिलेंगे प्राइवेट स्कूल संचालक
चंडीगढ़ : आज प्राइवेट स्कूल संचालक हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात करेंगे। स्कूल संचालकों का कहना है कि अब समय आ गया है कि स्कूलों को दोबारा से खोला जाए, क्योंकि अब बच्चों की शिक्षा बहुत ज्यादा प्रभावित हो रही है। स्कूल संचालकों का कहना है कि अब ऑनलाइन क्लासों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास प्रभावित हो रहा है। ऐसे में ये जरूरी है कि स्कूलों को कोविड नियमों के साथ खोला जाए।

आपको बता दें, बुधवार को अंबाला में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने बीजेपी विधायक असीम गोयल से भी मुलाकात की थी । असीम गोयल ने स्कूल संचालकों को आश्वासन दिया कि वो इस बारे में शिक्षा मंत्री से बात करेंगे। शिक्षा मंत्री और प्राइवेट स्कूल संचालकों के बीच होने वाली इस बैठक में विधायक असीम गोयल भी रहेंगे। ये बैठक शिक्षा मंत्री के चंडीगढ़ निवास पर होगी। गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से कमी आ रही है।

दूसरी लहर का असर लगभग खत्म होता नजर आ रहा है। ऐसे में सरकार भी लॉकडाउन में लगातार ढील दे रही है। अब प्राइवेट स्कूल संचालक भी सरकार से इस उम्मीद में हैं कि स्कूलों को भी खोला जाए, ताकि वो आर्थिक संकट से उभर सकें और बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित ना हो।
June 24, 2021

कैंसर दवा का कारोबार करने के नाम पर 1.52 करोड़ की ठगी

कैंसर दवा का कारोबार करने के नाम पर 1.52 करोड़ की ठगी

अंबाला : कैंसर की दवा का कारोबार करने के नाम अंबाला कैंट के संजीव कुमार से बड़ी ठगी हो गई है। इस ठगी में कई लोग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साजिशन धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजीव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी ठेकेदारी का व्यवसाय करता है। उसकी टाइल बनाने की फैक्टरी है। 31 मई को गांव रजापुर से डॉ. विनोद कुमार का उसके पास फोन आया कि उसे उसके साथ मिलना है। अगले दिन ही उसने फोन कर उसे बुला लिया। तब विनोद कुमार के साथ बब्बर भान व एक अनजान व्यक्ति जिसका नाम हरप्रीत सिंह वासी रायपुर सहारनपुर बताया गया। तब आरोपियों ने संजीव से कहा कि उनका यहां के रहने वाले राजिंद्र नागर के साथ लेनदेन का झगड़ा है। अगर आप मध्यस्थता कर उसे निपटा दो तो मेहरबानी होगी। संजीव ने बताया कि वह भी आरोपियों की बातों में आ गया। हरप्रीत ने उसे बताया था कि वह फर्मा ट्रेडिंग का काम करता है। दस लाख रुपये को लेकर उसका राजिंद्र से झगड़ा गया है। वह अब पूरे पैसे देने के लिए तैयार है। फोन पर बातचीत के बाद राजिंद्र नागर भी उससे मिलने के लिए तैयार हो गया। अगले दिन ही आरोपी उसे जग्गी सिटी सेंटर में आकर मिले। जब वह हरप्रीत के साथ वहां पहुंचा तो वो पहले से राजिंद्रऑडी कार में खड़ा था। यहां एक रेस्टोरेंट में दोनों की बातचीत हुई। इसके बाद राजिंद्र नागर ने उसे अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में उलझा लिया। कहा कि वह भी हरप्रीत से कैंसर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाई का कारोबार करता है। इस कारोबार में भारी मुनाफा है। कई लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 

 तब संजीव ने कहा कि उनके सहयोगी के पिता को भी कैंसर है। इसके लिए राजिंद्र नागर ने पंद्रह लाख रुपये में दवाई उपलब्ध करवाने की बात कही। बातचीत के बाद वह भी कारोबार करने के लिए तैयार हो गया। परिवादी की माने तो आरोपियों ने उसके दिमाग को सुन्न कर दिया। इसके बाद दवाई कारोबार करने के लिए उसने अपने सारे बैंक खातों से पैसे निकाल दिए। दोस्तों से भी पैसे उधार लेकर कुल 1,52,50,000 जमा कर लिए। इसके बाद वह आरोपियों के बताए कालाअंब में पहुंच गया। यहां पहले से ही राजिंद्र नागर व हरप्रीत मौजूद थे। आरोपियों ने उससे सारे पैसे व एक 1500,000 का चेक भी ले लिया। आरोपियों ने बाद में उसे बैग में अजीब सा जानवर दे दिया और कहा कि इससे ही कैंसर का उपचार होता है। संजीव ने बताया कि जब उसने आरोपियों से यह कारोबार करने से मना कर दिया तो उन्होंने पैसे देने से भी इंकार कर दिया। पैसे वापिस देने के लिए कई दिन तक आरोपी उसे लारे लगाते रहे। आरोपियों की खबर पढ़ने के बाद उसने पता चला कि उसके साथ बड़ी ठगी हो गई है। महेशनगर पुलिस अब आरोपियों को जल्द ही काबू करने की बात कह रही है।
June 24, 2021

माउंट ब्लांक की सबसे ऊंची चोटी ऐल्प्स पर फतह करने जाएंगे रेवाड़ी के नरेंद्र

माउंट ब्लांक की सबसे ऊंची चोटी ऐल्प्स पर फतह करने जाएंगे रेवाड़ी के नरेंद्र
रेवाड़ी : मूल रूप से रेवाड़ी के गांव नेहरूगढ़ व हाल मानेसर निवासी सैनिक कृष्ण चंद के पुत्र एवं स्टार एक्स यूनिवर्सिटी गुरुग्राम एमए योगा प्रथम वर्ष के छात्र नरेंद्र यादव का चयन माउंट ब्लांक ऐल्प्स की सबसे ऊँची चोटी के लिए हुआ है। पहले ही पांच द्वीपों की सबसे ऊंची चोटी फतह कर चुके नरेंद्र यादव का लक्ष्य इस चोटी को सबसे कम समय में फतेह कर विश्व रिकार्ड अपने नाम दर्ज करवाने के साथ सात महाद्वीपों की चोटी को फतेह करना भी है। पर्वतारोहण में अब तक 18 विश्व रिकार्ड बना चुके नरेंद्र का यह सफर 8 जुलाई को दिल्ली से शुरू होगा तथा 17 जुलाई को मिशन पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यूरोप की सबसे बड़ी पर्वतमाला ऐल्प्स या आल्प्स मिशन के लिए चुने गए अन्तर्राष्ट्रीय दल में नरेंद्र भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आल्पस पर्वत की सबसे ऊंची चोटी माउंट ब्लेंक फ्रांस में स्थित है। पश्चिम से पूर्वात्तर की तरफ आठ यूरोपिय देशों से निकलने वाले पर्वत श्रृखंला की लंबाई करीब 1200 किलोमीटर है
ऐसे रहा है सफर 2012 में पर्वतारोहण में कदम रखने वाले नरेंद्र यादव ने 2015 में ऐमओआई के साथ कोर्स पास किया तथा 20 मई 2016 को नेपाल के रास्ते माउंट एवरेस्ट फतेह किया। अब तक 5 महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट, किलिमंजारो को दोबार, एलब्रुस को ट्रैवल्स में, कोजास्को व ऑस्ट्रेलिया की 10 सबसे ऊंची चोटियों को फतह किया। जिनमें दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी एकंकागुआ भी शामिल है। पर्वतारोहण में 18 विश्व रिकॉर्ड बना चुके नरेंद्र का अगला लक्ष्य उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी देनाली, अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी विंसन को फतह करना है। राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार तथा विश्व संस्थाओं द्वारा वर्ल्ड किंग के सम्मानि से सम्मानित नरेंद्र को पिछले वर्ष लॉस एंजिलिसडेवलपमेंटइंस्टिट्यूट,लॉस एंजिलिस( यूनाइटेड स्टेट्स) की तरफ से डॉक्टर ऑफ मोटिवेशन की उपाधि दी गई थी। देश भक्ति का जज्बा पर्वतारोही नरेन्द्र ने 15 अगस्त को यूरोप की एलब्रूश, साउथ अफ्रीका की किलिमांजारो पर वर्ल्ड रिकार्ड के साथ राष्ट्रीय गीत गाते हुए तिरंगा लहराया था। गुरूग्राम से जयपुर से गुरुग्राम वगुरुग्राम से देहरादून से गुरुग्राम तक साइकिल यात्रा कर स्वच्छता का संदेश दे चुके नरेंद्र ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी एकंकागुआ को फतह कर अपनी सफलता पुलवामा के शहीदों को समर्पित की थी।
June 24, 2021

नाबालिग को 50 हजार रुपये में बेचकर बड़ी बहन करवा रही थी शादी

नाबालिग को 50 हजार रुपये में बेचकर बड़ी बहन करवा रही थी शादी
हिसार :  हांसी में बड़ी बहन द्वारा नाबालिग लड़की को 50 हजार रुपए में बेचकर शादी करवाने का मामला प्रकाश में आया है। लड़कियों की मां ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। जिसके बाद जिला बाल संरक्षण अधिकारी बबीता चौधरी मौके पर पहुंचकर शादी रूकवा दी। हांसी की न्यू ऑटो मार्केट के पीछे झुग्गियों में करीब साढ़े 12 साल की एक लड़की शादी का कार्यक्रम था। उसकी बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन की शादी की एवज में 50 हजार रुपये लिए थे। यह बात लड़कियों की मां को गवारा नहीं थी। जिस वजह से उसने अपनी बड़ी बेटी के खिलाफ शिकायत कर दी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मौके पर पहुंची तो 50 हजार रुपए लेने वाली लड़की मौके से फरार हो गई और बाल संरक्षण अधिकारी ने शादी को रुकवा दिया। साथ ही परिवार के लोगों को चेतावनी दी कि यदि उसकी 18 साल से पहले शादी की तो दो साल की जेल और एक लाख रुपये जुर्माना हो सकता है। बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिस नाबालिग लड़की की शादी करवाई जा रही थी। वे तीन बहनें हैं। उनके भाई की मौत हो चुकी है। परिवार की स्थिति दयनीय है। लेकिन साढ़े 12 साल की उम्र में शादी करना अपराध है। नाबालिग की बहन अन्य जिले से है, उस जिले की बाल संरक्षण अधिकारी से सम्पर्क कर उससे पूरे पूछताछ की जाएगी।
June 24, 2021

मालवी के पूर्व सरपंच ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

मालवी के पूर्व सरपंच ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
-छोड़ा सुसाइड नोट, पंचायत सचिव व महिला सहित चार पर लगा ब्लैकमेल करने का आरोप
-शैक्षणिक योग्यता का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर चुनाव लड़ने के आरोप में चल रहा था सस्पेंड
जींद, 23 जून ( संजय कुमार ) जींद-रोहतक रेलवे ट्रैक पर जुलाना रेलवे स्टेशन के पास सुसाइड नोट लिखकर मालवी गांव के पूर्व सरपंच ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जींद के सिविल अस्पताल में भिजवाया। 
सुसाइड नोट में पंचायत सचिव और गोहाना की एक महिला सहित 4 लोगों पर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर एक महिला सहित  4 के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार सुबह करीब 7 बजे जींद-रोहतक रेलवे ट्रैक पर जुलाना रेलवे स्टेशन व देवरड़ फाटक के बीच मालवी गांव के निवर्तमान सरपंच रामकला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त की। रामकला की जेब से पुलिस ने एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइट नोट में वीडियो बनाकर 4 पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया गया था। सुसाइड नोट में लिखा है कि यह लोग उससे
रुपये की डिमांड कर रहे थे। उसने इन लोगों को रुपये भी दिए हैं। इन लोगों ने उसकी कोई वीडियो बनाई हुई है। सुसाइड नोट में मालवी गांव के कुलदीप उर्फ लाला, पंचायत सचिव अभिमन्यु, गोहाना निवासी बबलू और मुस्कान पर ब्लैकमेल का आरोप लगाया गया है।
*-महिला सहित 4 के खिलाफ किया है केस दर्ज : जयपाल*
जीआरपी के सब इंस्पैक्टर जयपाल तोमर ने बताया कि मृतक के पास पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में मृतक ने महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने का आरोपा लगाया हुआ है। पुलिस ने मालवी गांव के कुलदीप उर्फ लाला, पंचायत सचिव अभिमन्यु, गोहाना निवासी बबूल और मुस्कान के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
*-शैक्षणिक योग्यता का कोर्ट में चला था केस-*
-रामकला वर्ष 2016 में मालवी गांव का सरपंच बना था। गांव के कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि सरपंच लडऩे के लिए रामकला के पास शैक्षणिक योग्यता नहीं है। सरपंच लडऩे के लिए जो सर्टिफिकेट नामांकन में लगाया गया था, वह फर्जी बनवाया हुआ है। यह मामला कोर्ट में भी चला था। डीसी ने
रामकला को सस्पैंड कर दिया था और गांव की कमान बीडीपीओ ने संभाली थी।
फ़ोटो-रेलवे लाइन से पूर्व सरपंच के शव को उठाते पुलिस कर्मचारी व अन्य
June 24, 2021

पंकज व पंकेश गोयल स्काऊट के राज्य पुरस्कार से सम्मानित

पंकज व पंकेश गोयल स्काऊट के राज्य पुरस्कार से सम्मानित
जींद, 23 जून ( संजय कुमार ) जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल के भतीजे पंकज गोयल व बेटे पंकेश गोयल को स्काऊट में राज्य पुरस्कार मिला है। ये दोनों बच्चे डीएवी स्कूल जींद के 11वीं कक्षा के छात्र हैं। इन्हें यह पुरस्कार डीएवी स्कूल में आयोजित एक समारोह में क्षेत्रीय निदेशक व जिला स्काऊट कमिश्नर डा धर्मदेव विद्यार्थी व मुख्य अतिथि राम नारायण द्वारा प्रदान किया गया। इन बच्चों ने 1 से 8 जनवरी 2020 तक राजस्थान के जयपुर में आयोजित राज्य पुरस्कार एवं तृतीय सोपान स्काऊट ट्रेनिंग कैम्प में भाग लिया। वही साथ ही उदयपुर में आयोजित दो दिवसीय सर्विस कैम्प में भी भाग लिया। इस कैम्पों के आधार पर इन बच्चों का चयन हुआ। डीएवी संस्थान के अन्य कई बच्चों को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया है।
June 24, 2021

सिरसा में पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, जेब में मिली पर्ची

सिरसा में पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, जेब में मिली पर्ची 

सिरसा : जिला के गांव दादू में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव खेत में पेड़ पर लटकता मिला। मृतक की पहचान 47 वर्षीय जगरूप सिंह निवासी गांव दादू के रुप में हुई। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई और तुंरत कालांवाली पुलिस को सूचना दी। सिंघपुरा चौकी प्रभारी सुखजीत सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल भिजवाया। मृतक की जेब से एक पर्ची मिली है, जिसमें लिखा है कि हरदीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह मुझे मारेगा। मृतक के बेटे गगनदीप सिंह ने बताया कि उसका पिता जगरूप सिंह पेशे से किसान थे और साथ में राजमिस्त्री का कार्य भी करते थे। मंगलवार सुबह 5 बजे आरोही रोड पर स्थित खेत में देखभाल के लिए घर से चाय पीकर गए थे। करीब डेढ़ घंटे बाद जब उसका चचेरा भाई खेत में गया तो शव गमछे से पेड़ पर लटका हुआ था। इस दौरान उसके पिता जगरूप सिंह के हाथ बंधे हुए थे और पैर भी जमीन पर लगे हुए थे। ऐसे में आशंका है कि हत्या कर उसे हादसे का रूप देने का प्रयास किया गया है। गगनदीप ने बताया कि उसके पिता जगरूप सिंह का अपने चचेरे भाई हरदीप सिंह व गुरमीत सिंह के साथ करीब दो माह से जमीन का झगड़ा चल रहा है। कुछ दिन पूर्व ही उनके पिता जगरूप सिंह जेल में एक रात गुजारने के बाद अपने घर आए थे। उसने आशंका जताई है कि चचेरे भाई गुरमीत सिंह व गुरमीत सिंह के बेटे हरदीप सिंंह ने मिलकर हत्या की है। मृतक के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की। सिंघपुरा चौकी प्रभारी सुखजीत सिंह ने बताया कि गांव दादू में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के बेटे गगनदीप के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
June 24, 2021

झूठे विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास: दीपा शर्मा

झूठे विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास: दीपा शर्मा
चंडीगढ़ : दीपा शर्मा प्रदेश अध्यक्ष (सोनिया गांधी ब्रिगेड कांग्रेस) व प्रदेश महासचिव (महिला कांग्रेस) ने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार जनता के टैक्स की कमाई का अखबारों में झूठे विज्ञापन देकर अपनी झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास का प्रयास कर रही है और इसका औचित्य आम लोगों की समझ से परे है । दीपा शर्मा ने कहा कि सबको मुफ्त टीकाकरण के लिए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करने की क्या आवश्यकता आन पड़ी है कि इसके लिए अखबारों में इतने बड़े-बड़े विज्ञापन देकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि मुफ्त टीकाकरण के लिए पहले ही वर्ष 2021-22 के बजट में 35000 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। फिर इसका औचित्य समझ में नहीं आ रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार तो, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा एक टैलीफोन करके भी किया जा सकता है ।
जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को अपने निजी स्वार्थ को पूरा करने और अपनी फोटो चमकाने के लिए लाखों रुपए खर्च विज्ञापन पर खर्च करके मुख्यमंत्री जी क्या सिद्ध करना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि कोविड की इस महामारी में प्रदेश के लोग दवाइयों, आक्सीजन, रेमडेसिवर और ब्लैक फंगस के कारण मरते रहे, सरकार को उनकी सुध लेने के समय ही नहीं मिला इस कारण समय से पहले अनेक अभागे लोग इलाज के अभाव में मौत के मुंह में समा गए।

Wednesday, June 23, 2021

June 23, 2021

ओम प्रकाश चौटाला की सजा पूरी हुई

ओम प्रकाश चौटाला की सजा पूरी हुई
चंडीगढ़ : जूनियर बेसिक टीचर (JBT) भर्ती घोटाले में कैद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की 10 साल की सजा मंगलवार की रात को पूरी हो गई। तिहाड़ जेल प्रशासन ने चौटाला के वकील अमित साहनी को यह जानकारी दी। फिर वकील ने बताया कि चौटाला की सजा पूरी हो गई है। पैरोल पर होने के कारण वे जेल से बाहर ही है, लेकिन कुछ कागजी कार्रवाई पूरी होते ही वे आधिकारिक तौर पर रिहा हो जाएंगे।
जेबीटी भर्ती घोटाले में साल 2013 में पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को 10 साल की सजा सुनाई गई थी। साल 2018 में केंद्र सरकार ने एक नया नियम बनाया था कि 60 साल या उससे अधिक के ऐसे पुरुष कैदियों, जिन्होंने अपनी आधी सजा पूरी कर ली है, उन्हें विशेष माफी योजना के तहत रिहा किया जाएगा। बता दें कि ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दादा हैं। दुष्यंत इनेलो से अलग होकर जजपा बना चुके हैं, जबकि ओमप्रकाश अभी इनेलो के ही साथ हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट में इस नियम के आधार पर याचिका दायर की थी कि उनकी 5 साल से ज्यादा की सजा पूरी हो चुकी है। उनकी उम्र भी 89 साल है। वह अप्रैल 2013 में 60 फीसदी दिव्यांग हो चुके थे और जून 2013 में पेसमेकर लगाए जाने के बाद से वह 70 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग हो चुके हैं।
भ्रष्टाचार के मामले में वे सात साल की सजा काट चुके हैं। इस तरह से वे केंद्र सरकार द्वारा तय की गई जल्दी रिहाई की सभी शर्तों को पूरा कर रहे हैं। इसलिए अब उनकी सजा माफ की जाए। इसी नियम के तहत उन्हें रिहाई दी जा रही है।
*क्या था जेबीटी घोटाला*

नवंबर, 1999 में हरियाणा में 3206 शिक्षक पदों का विज्ञापन जारी हुआ।

अप्रैल 2000 में रजनी शेखर सिब्बल को प्राथमिक शिक्षा निदेशक नियुक्त किया गया।

जुलाई 2000 में रजनी शेखर को पद से हटाकर संजीव कुमार को निदेशक बनाया गया।

दिसंबर 2000 में भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई और 18 जिलों में जेबीटी शिक्षक नियुक्त हुए।

जून 2003 में संजीव कुमार इस मामले में धांधली होने का हवाला देकर मामले को सुप्रीम कोर्ट ले गए।

नवंबर 2003 में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच करने के आदेश दिए।

मई 2004 में सीबीआई ने जांच शुरू की।

जुलाई 2011 में सभी आरोपितों के खिलाफ चार्ज फ्रेम हुए

दिसंबर 2012 में केस की सुनवाई पूरी हुई।

16 जनवरी 2013 को ओमप्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला समेत 55 दोषी करार दिए गए।

22 जनवरी को 10-10 साल की सजा सुनाई गई।
June 23, 2021

9 निकाय एससी, 4 बीसी व 10 जनरल महिला के लिए आरक्षित

चुनावी प्रक्रिया:9 निकाय एससी, 4 बीसी व 10 जनरल महिला के लिए आरक्षित

चंडीगढ़ : प्रदेश में 45 नगर निकायों को भंग करने के बाद अब चुनावी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके तहत अध्यक्ष पद के लिए ड्राॅ निकालकर आरक्षित कर दिया गया है। मंगलवार को निदेशालय में संबंधित नगर निकायों के डीसी या उनके प्रतिनिधि पहुंचे। इसके बाद सभी के सामने ड्राॅ निकाले गए।
अध्यक्ष पद की नौ सीटें अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित की गईं। इनमें तीन महिलाओं के लिए हैं। पिछड़ा वर्ग की चार सीटों में दो महिलाओं के लिए आरक्षित की गईं। जबकि, सामान्य वर्ग की दस सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। बाकी 22 सीटें सामान्य वर्ग के लिए रहेंगी। अहम बात है कि इन निकायों में पहली बार अध्यक्ष पद के लिए सीधे चुनाव होंगे।

*ऐसे आरक्षित की गईं सीटें*
अनुसूचित जाति: पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, ऐलनाबाद, राजौंद और असंध में पुरुष व सोहना, चीका और महम में महिला उम्मीदवार ही होंगे। पिछड़ा वर्ग: बहादुरगढ़, नांगल चौधरी में महिला एवं झज्जर, बावल में पुरुष उम्मीदवार होंगे। महिला सामान्य वर्ग: नारनौल, नरवाना, कैथल, जींद, थानेसर, भिवानी, रतिया, कालांवाली, नारायणगढ़ और सफीदों। सामान्य वर्ग: चरखी दादरी, हांसी, बरवाला, टोहाना, भूना, उचाना, मंडी डबवाली, होडल, गन्नौर, रानियां, गोहाना, महेंद्रगढ़, समालखा, तरावड़ी, निसिंग, घरौंडा, पेहवा, शाहबाद, लाडवा, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना।
June 23, 2021

कालेजों और यूनिवर्सिटी में सौ फीसद स्टाफ आने के आदेश

कालेजों और यूनिवर्सिटी में सौ फीसद स्टाफ आने के आदेश
चंडीगढ़ : हरियाणा के सभी महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में तुरंत प्रभाव से शत-प्रतिशत शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि विद्यार्थियों के लिए आगामी आदेशों तक उक्त संस्थान बंद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस बारे में विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों तथा महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।
June 23, 2021

95% से अधिक परिणाम अपलोड करने पर रोहतक के 48 स्कूलों का रिजल्ट निल

95% से अधिक परिणाम अपलोड करने पर रोहतक के 48 स्कूलों का रिजल्ट निल

रोहतक : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रोहतक जिले में 98 में से करीब 48 स्कूलों (49 फीसदी) का 10वीं कक्षा का परिणाम निल कर दिया है। इन स्कूलों की ओर से विद्यार्थियों के 95 फीसदी अंक अपलोड किए गए थे। अब इन स्कूलों को 31 जून तक दोबारा फाइनल रिजल्ट अपलोड करने का समय बोर्ड की तरफ से दिया गया है।
सीबीएसई ने ईयर-एंड परीक्षा रद्द कर दी थी, इसलिए स्कूलों को यूनिट टेस्ट, मिड टर्म परीक्षा और प्री-बोर्ड के आधार पर 80 प्रतिशत अंकों का मूल्यांकन किया जाना तय हुआ था। बोर्ड की ओर से 30 जून को घोषित किया जाना था, उसे जुलाई में शुरुआती सप्ताह में परिणाम घोषित किए जाने की संभावना है।