Breaking

Friday, February 25, 2022

February 25, 2022

दो मासूम बेटियों के गुप्तांग के नीचे घुसेड़ा चाकू, हालत गंभीर

दो मासूम बेटियों के गुप्तांग के नीचे घुसेड़ा चाकू, हालत गंभीर
जींद : जींद में एक कलयुगी बाप ने क्रूरता की सभी हदें लाघंते हुए अपनी दो मासूम बेटियों के गुप्तागों के नीचे नुकीली वस्तु घूसा दी। दोनों मासूम बच्चियों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्चियों की मां मंदबुद्धि दिखाई दे रही है और अपने ही पति पर बेटियों के साथ क्रूरता करने का आरोप लगा रही है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस अड्डे के निकट पुलिस चैंकिग प्वाइंट पर एक महिला अपनी तीन वर्षीय व दो वर्षीय बेटियों को लेकर पहुंची और वहां मौजूद लोगों को दोनों बेटियों के साथ उनके पिता द्वारा की गई क्रूरता के बारे में बताया। दोनों मासूमों के गुप्तागों के नीचे नुकीली वस्तु घूसाई गई थी। जिसके चलते बड़े-बड़े छेद बन गए। दोनों बच्चियां दर्द से कहरा रही थी।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला तथा दोनों बच्चियों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया। हालांकि महिला मंदबुद्धि दिखाई दे रही है और खुद को मूलत मध्यप्रदेश की रहने वाली बता रही है। महिला का कहना है कि जींद के गांव बीबीपूर निवासी धर्मपाल से उसने शादी की थी। धर्मपाल ने ही उसकी दोनों मासूम बेटियों के गुप्तांगों के नीचे चाकू घूसा दिया। उसके पति ने उसके साथ भी मारपीट की। वह दोनों बेटियों को लेकर अपनी ससुराल से भाग निकली। हालांकि महिला की भाषा कम समझ में आने के कारण पुलिस को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा। फिलहाल दोनों बालिकाओं को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि दोनों बच्चियाें को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला की भाषा समझने में दिक्कत आ रही है। महिला से बातचीत करने के लिए महिला पुलिस अधिकारी को लगाया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
February 25, 2022

हरियाणा सरकार से अपील यूक्रेन में फसे हरियाणा के पढ़ने वाले बच्चों को तुरंत देश लाया जाए : डॉ. गणेश कौशिक

*हरियाणा सरकार से अपील यूक्रेन में फसे  हरियाणा के पढ़ने वाले बच्चों को तुरंत देश लाया जाए : डॉ. गणेश कौशिक                                      
जींद : आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व जिला मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यूक्रेन में हरियाणा के 2000 बच्चों व जींद के तकरीबन तकरीबन 50 बच्चे जो वहां फंसे हुए हैं सरकार इनको हरियाणा में लाने के प्रति बिल्कुल भी गंभीर दिखाई नहीं दिखाई दे रही है।  युद्ध आरंभ होने से पहले ही इनको वहां से निकाल लेना चाहिए था । लेकिन हरियाणा सरकार युद्ध होने के दो-तीन दिन बाद भी चुप बैठी है।  विद्यार्थी यूक्रेन में कितने अवसाद में हैं, कितने दुखी हैं। इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। साथ में ही इनके अभिभावक भी परेशान वे चिंतित हैं।  हरियाणा व केंद्र सरकार को चाहिए कि इन पढ़ने वाले बच्चों को वहां से तुरंत निकालने का काम करें और सही सलामत  घर पहुंच जाएं।  यह सुनिश्चित किया जाए उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि उन्हें सकुशल भारत वापस लाया जाए। ताकि बच्चे व उनके अभिभावक राहत की सांस ले सकें।
February 25, 2022

ससुर ने निभाया पिता का फर्ज, बेटे की मौत के बाद करवाई विधवा बहू की दूसरी शादी

ससुर ने निभाया पिता का फर्ज, बेटे की मौत के बाद करवाई विधवा बहू की दूसरी शादी


 हांसी ( हिसार ) ; रूढीवादी समाज की धारणा अब धीरे-धीरे बदल रही है। हरियाणा के हिसार  जिले के हांसी शहर में एक ससुर  ने अपने बेटे की मौत के बाद विधवा बहू को बेटी बनाकर  उसकी दूसरी शादी  करवाकर समाज के सामने मिसाल पेश की है। बहू भी बेटी ही होती है। 
*ऐसी मिसाल पेश की है हांसी के जयकुमार चौहान ने।*

 दरअसल हांसी के चारकुतुबगेट स्थित जिनियस पब्लिक स्कूल समीप रहने वाले समविचारक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयकुमार चौहान के बेटे सन्नी कुमार का पिछले वर्ष बिमारी के कारण निधन हो गया था। सन्नी अपने पीछे दो बच्चों साढ़े चार वर्ष का बेटा और एक बेटी व पत्नी को छोड़ गए। जिसके बाद जयकुमार चौहान से पुत्रवधु पूजा रानी का जवान अवस्था में विधवा का जीवन जीना रास नहीं आया और पूजा से सलाह करके उसका विवाह टोहाना निवासी सन्नी के साथ समाज और बिरादरी के लोगों की मौजूदगी में करवा दिया। इसके साथ ही उन्होंने बहू के नए जीवन जीने की शुरुआत करके समाज में अच्छी परम्परा की मिशाल पेश की है। जयकुमार ने ससुर की जगह बाप का फर्ज निभाया और खुद अपने हाथों से पूजा रानी का कन्यादान  कर उसकी डोली बेटी की तरह घर से विदा की। 

 *बेटी की तरह किया विदा* 

हांसी के चार कुतुब गेट निवासी ससुर जयकुमार ने विधवा बहू पूजा को बेटी की तरह विदा किया और कहा कि अब तुम यहां मायके की तरह आती जाती रहना। दोनों बच्चों में से बेटा दादा और बेटी बहू पूजा के साथ रहेगी। वहीं नवयुगल को बेटे का ध्यान रखना होगा। बहू से सलाह मशवरा करके ही करवाई शादी जय कुमार ने बताया कि उनकी बहू पूजा दोबारा शादी के लिए तैयार नहीं थी, लेकिन उन्होंने उसे काफी समझाया। उन्होंने कहा कि उनकी ढलती उम्र है और उनके बाद पूजा अकेली रह जाएगी। ऐसे में उसके जीवन में साथ चलने एक साथी की जरूरत है। उनका बेटा तो कुछ दिनों का साथ देकर चला गया, लेकिन अब वह बहू को विधवा बनकर नहीं देख सकते थे, इसलिए उन्होंने पूजा के लिए दोबारा रिश्ता ढूंढा। उनके मायके से भी सहमति ली। बारात का भव्य स्वागत पूजा की शादी टोहाना के सन्नी के साथ हुई है। सन्नी जब बारात लेकर घर आया तो पूजा के ससुर ने पिता बनकर बारात का भव्य स्वागत किया और सामाजिक रीति-रिवाज के बीच कन्यादान भी किया। विदाई के वक्त न सिर्फ जय कुमार, डा. दलबीर सिंह, धर्मबीर की आंखें नम थी, बल्कि इसे देख वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए।
February 25, 2022

यूक्रेन से लौटे हरियाणा के छात्र ने बताए हालात, फ्लाइट का रेट डबल से हुआ ट्रिपल, भय में छात्र

यूक्रेन से लौटे हरियाणा के छात्र ने बताए हालात, फ्लाइट का रेट डबल से हुआ ट्रिपल, भय में छात्र
पानीपत : यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव को लेकर यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों और छात्रों में स्वदेश लौटने की होड़ लगी हुई है।  हाल ही में यूक्रेन से पानीपत लोटे पानीपत के छात्र अनिल से हमने बातचीत की जिसने वहां के हालात के बारे में बताया। अनिल ने बताया कि छात्रों में भय का माहौल बना हुआ है और सभी भारतीय नागरिक और छात्र स्वदेश लौटना चाहते हैं। भारत की तरफ से भारतीय नागरिकों और छात्रों को स्वदेश लाने के लिए फ्लाइट भेजी जा रही है, लेकिन अनिल की माने तो फ्लाइट का रेट डबल से ट्रिपल हो चुका है जिसकी वजह से छात्र भारत नहीं लौट पा रहे हैं।  

यूक्रेन से आई युवक अनिल के भाई ने बताया कि जैसे ही उन्होंने मीडिया में यूक्रेन के हालात बिगड़ने की खबर देखी तो उनके पांव तले से जमीन खिसक गई। उन्होंने बताया कि जिस समय उनका भाई इंडिया से यूक्रेन गया था उस समय 25 से ₹30000 के बीच में टिकट थी लेकिन अब जैसे ही यूक्रेन का खराब होता जा रहा है।
उसी प्रकार फ्लाइट की टिकट भी बहुत महंगी होती जा रही है। पहले के मुकाबले में टिकट तीन से चार गुना बढ़ चुकी है। जिसके चलते वहां पर इंडिया से पढ़ाई करने गए या काम करने इंडिया के नागरिक वापिस आने में सक्षम नही है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय  में भी एयर इंडिया पैसे कमाने में लगी हुई है। इस समय तो उम्मीद केवल भारतीय नागरिकों की चिंता होनी चाहिए और उन को भारत वापस बुला लेना चाहिए।
February 25, 2022

यूक्रेन में हरियाणा के दो हजार से ज्यादा विद्यार्थी फंसे, सीएम बोले- हर संभव मदद करेंगे, हेल्पलाइन नंबर जारी

यूक्रेन में हरियाणा के दो हजार से ज्यादा विद्यार्थी फंसे, सीएम बोले- हर संभव मदद करेंगे, हेल्पलाइन नंबर जारी 
चंडीगढ़ : यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई चल रही है। ऐसे में यूक्रेन  में फंसे हरियाणा के लोग वहां अपने घर आने को लेकर बेहद परेशान हैं। यहां भी उनके परिजन चिंता में हैं। सूचना मिली है हरियाणा के दो हजार से भी ज्यादा लोग यूक्रेन मेें फंस हुए हैं। इनमें भारी मात्रा में छात्र भी शामिल हैं जो वहां एमबीबीएम की पढ़ाई करने गए थे। वहां उनके पास रुपये भी खत्म हाे चुके हैं। परिजनों ने बताया कि वहां ऑनलाइन बैंकिंग सेवा भी बाधित है, इसके चलते वे अपने बच्चों को ऑनलाइन भी रूपये नहीं भेज पा रहे। वहीं हरियाणा के सीएम ने वहां फंसे हुए भारतीय राष्ट्रीयता के सभी नागरिकों से आग्रह किया वे शांत रहें और घबराहट व चिंता से दूर रहें। सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार भारत के नागरिकों को देश वापसी के लिए विदेश मंत्रालय ( भारत सरकार) के साथ संपर्क में है और हर संभव सहयोग देने को तैयार है। हरियाणा के लगभग 2000 लोग वहां फंसे हुए हैं। राज्य सरकार उनको वापस लेने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है विदेश मंत्रालय से संपर्क स्थापित किया गया है। हरियाणा सरकार ने इसके लिए कंट्रोल स्थापित किया है और 9212314595 व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय सहायता के लिए मुझसे कर संपर्क कर सकते हैं। दुष्यंत ने फेसबुक, ट्विटर एकाउंट व व्हाट्सएप नंबर पर भी जारी किया है। 

* जानें पूरा मामला हरियाणा में किस जिले से कितने लोग यूक्रेन में फंसे*
*सोनीपत* : अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यूक्रेन में सोनीपत की दो छात्राएं हैं। एक का नाम उर्वशी है दूसरी रिया है। दोनों आदर्श नगर सोनीपत की रहने वाली हैं। ये यूक्रेन के खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई करती है। जानकारी मिली हैं कि गांव ठरू-उल्देपुर निवासी खुशी एमबीबीएम करने के लिए ढ़ाई महीने पहले गई थी। जिसकी आज 12.55 पर फ्लाई थी। जोकि कैसिंल हो गई है। भारत दूतावास की टीम ने सोनीपत निवासी खुशी, पानीपत हाल में गुरूग्राम निवासी अंकिता, दादरी निवासी अनुराग सांगवान को इवान जगह पर स्थित स्कूल में भिजवाया है। स्पेशल विमान से उन्हें भारत भेजने की तैयारी की जा रही है। उक्त जानकारी खुशी के पिता अधिवक्ता बलजीत द्वारा दी गई है। आदर्श नगर सोनीपत निवासी उर्वशी के पिता अरुण कौशिक ने बताया कि बेटी खरकीव में हैं। वहां रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है। इसीलिए उन्हें मेट्रो स्टेशन पर जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। उर्वशी और उसकी सहेली रिया निवासी आदर्श नगर सोनीपत दोनों ही मेट्रो स्टेशन के लिए चले हैं अभी। जैन बाग कालोनी निवासी सुरेंद्र मलिक की बेटी प्रिया भी खरकीव में ही है। 2018 में गयी थी। 26 फरवरी की वापसी थी, टिकट कैंसिल हो गयी। सुरेंद्र ने कहा कि एम्बेसी पूरा सहयोग कर रही है। अनुमान है कि सोनीपत के करीबन 10 से 15 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं।


रूस तथा यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध का असर हरियाणा के मेवात जिले में भी देखने को मिल रहा है। मेवात जिले से यूक्रेन में एमबीबीएस इत्यादि पढ़ाई के साथ - साथ रोजगार करने के लिए बड़ी संख्या में लोग गए हुए हैं। जिनमें हरियाणा के मेवात जिले के भी 60 - 70 युवा यूक्रेन में इस समय फंस गए हैं। दोनों देशों के बीच जैसे ही युद्ध की खबरें हरियाणा के मेवात जिले के उन अभिभावकों को लगी जिनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनकी चिंताएं बढ़ने लगी। सीएलपी उपनेता कांग्रेस विधायक आफताब अहमद से ऐसे दर्जनों परिवारों ने मुलाकात कर उनके बच्चों को वतन वापसी लाने के लिए गुहार लगाई। 
*भिवानी* : भिवानी से करीब दो दर्जन छात्र व छात्राएं यूक्रेन में एमबीबीएस की पढाई के लिए गए हुए हैं। 

*झज्जर* : झज्जर शहर से एक और गांव भदानी से दो विद्यार्थी फंसे हुए हैं।
 *पानीपत* : पानीपत के सौ से ज्यादा विद्याथी युक्रेन में फंसे हुए हैं। पानीपत के सांसद संजय भाटिया ने बताया कि युक्रेन में फंसे पानीपत के युवाओं की मदद के लिए वे हर संभव मदद करेंगे। जरूरत पड़ने पर वे विदेश मंत्रालय से भी सहयोग लेंगे। 

*कुरुक्षेत्र* : कुरुक्षेत्र के 15 से 20 छात्र यूक्रेन में है। प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं है।

 *हिसार* : हिसार में प्रशासनिक स्तर पर कितने छात्र यूक्रेन में फंसे हैं, इसकी सटीक जानकारी नहीं है। ऐसा अनुमान है कि करीब 35 से 40 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं। 

*यमुनानगर* : यमुनानगर जिले के शोभित, अंकित, विवेक और राजेश युक्रेन में हैं। चारों ही विद्यार्थी एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए हैं। 

*चरखी दादरी* : चरखी दादरी जिले के 3 विद्यार्थी यूक्रेन से वापस लौटे हैं। ये तीनों बच्चे एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। करीब 6 विद्यार्थी अभी वहां फंसे हैं। 

*भिवानी*: भिवानी प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं है। जिले के 10 से अधिक छात्र वहां होने का अनुमान है। 
*जींद* : जींद के करीब 18 बच्चे यूक्रेन में हैं। 50 से ज्यादा विद्यार्थी घर लौट चुके हैं। 

*रोहतक* : रोहतक से करीब 23 छात्र युक्रेन में हैं। यूक्रेन में इंडियन एंबेसी के बाहर जमा हुए हरियाणा के विद्यार्थी।
February 25, 2022

अब राशन डिपो पर भी एटीएम की तरह निकाल सकेंगे रुपये, हरियाणा सरकार सभी गांवों में शुरू करेगी यह योजना

अब राशन डिपो पर भी एटीएम की तरह निकाल सकेंगे रुपये, हरियाणा सरकार सभी गांवों में शुरू करेगी यह योजना 

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के करीब 9,500 डिपुओं में 'माइक्रो एटीएम' मशीन लगाएगी ताकि गांव के लोग भी आवश्यकता अनुसार अपने नजदीक ही पैसे जमा कर सकें व निकाल सकें। यही नहीं वे बैंक में अपने बैलेंस को भी इसी 'माइक्रो एटीएम' के माध्यम से चैक कर सकेंगे। दुष्यंत चौटाला ने यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। उन्होंने एक कंपनी द्वारा तैयार की गई मशीन का डैमो भी देखा। इस अवसर पर मंत्री अनूप धानक, विभाग के महानिदेशक विजय सिंह दहिया के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे राशन डिपो के माध्यम से राशन लेने वाले गरीब व्यक्ति 'पीओएस' ( प्वाइंट ऑफ सेल ) मशीन के माध्यम से ही अपने राशन की पेमेंट अदा करके एटीएम की तरह अतिरिक्त पैसे भी निकलवा सकें। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में गुरूग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल तथा पंचकूला में पायलट के तौर पर डिपुओं पर 'माइक्रो एटीएम' की मशीनें लगाई जाएंगी जिससे राशन कार्ड होल्डरों के अलावा आस-पास के अन्य लोग पैसे निकलवा सकेंगे तथा जमा करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस कदम से जहां लोगों को सुविधा मिलेगी वहीं डिपो-होल्डरों को भी बैंक की सहायता करने की एवज में कमीशन मिलेगा जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। 

प्रदेश के हर गांव व शहर में लगाए जाएंगे माइक्रो एटीएम, जिससे डिपो-संचालकों को अतिरिक्त आमदनी होगी। पायलट के तौर पर पांच शहरों में परीक्षण किया जायेगा।

https://twitter.com/Dchautala/status/1496767345322180612?t=PnzhHP8zSKVWFiy3E9ZSCw&s=19
 
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्य में करीब 9,500 डिपो हैं जिनके माध्यम से बीपीएल परिवारों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जाता है। पारदर्शिता लाने के लिए गरीबों के हित में राज्य सरकार ने 'पीओएस' मशीन के माध्यम से पहले राशन वितरण का कार्य शुरू किया था, अब इन्हीं डिपुओं के माध्यम से 'माइक्रो एटीएम' की मशीनें लगाकर लोगों को पैसे के लेन-देन की स्थानीय स्तर पर सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि डिपो-होल्डरों को पहले उक्त मशीनें चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
February 25, 2022

नेशनल हाईवे के पास कूड़े के ढेर में मृत मिली नवजात बच्ची

नेशनल हाईवे के पास कूड़े के ढेर में मृत मिली नवजात बच्ची

 जींद : गांव अहिरका के निकट जींद पटियाला नेशनल हाइवे के साथ गड्ढे में पड़े कूड़े के ढेर मेें कन्या भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने अपनी घिनौनी करतूत को छुपाने के लिए भ्रूण को गड्ढो में फैंका है। यह तो साफ है कि समय से पूर्व डिलीवरी करवाई गई है। जन्म के बाद बच्ची को जिंदा फेंका या डिलीवरी के दौरान मौत हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम होने के बादही हो पाएगा। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव कहसुन निवासी आशु अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर शहर से गांव की तरफ जा रहा था। गांव अहिरका के निकट जींद पटियाला नेशनल हाइवे पर लघूशंका के लिए रूक गए। उसी दौरान उन्हें गड्ढों मेें कुडे के ढेर में भ्रूण पडा दिखाई दिया।
उसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। भ्रूण को पड़ा देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। भ्रूण कन्या का था और उसके अंग पूरी तरह विकसित हो चुके थे। जिस तरह से भ्रूण को गड्ढो में फैंका, उससे साफ जाहिर था कि जन्म समय से पूर्व करवाया गया है और जन्म होने के कुछ समय बाद ही उसे कुडे के ढेर में आबादी से दूर गड्ढों में फैंक दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने घिनौनी करतूत को छुपाने के लिए समय से पूर्व डिलीवरी करवाकर भ्रूण को गड्ढों में फैंका है। सदर थाना पुलिस ने आशु की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना के जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि गांव अहिरका के निकट जींद पटियाला नेशनल हाइवे के साथ गड्ढों से कन्या का भ्रूण मिला है। जिसके अंग पूरी तरह विकसित है। समय से पूर्व जन्म करवाया गया है। भ्रूण की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
February 25, 2022

अब इन परिवारों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

अब इन परिवारों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

चंडीगढ़ :  हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन सभी परिवारों को देने का फैसला किया है, जिनके परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है और जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना ( एसईसीसी ) के आंकड़ों में शामिल नहीं हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौके पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय की भावना से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को आयुष्मान भारत का लाभ देने का निर्णय लिया है। सीएम ने कहा कि ऐसे सभी सत्यापित आय वाले परिवारों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आय सत्यापन के तीन चरण पहले ही हो चुके हैं। अब इन सत्यापित परिवारों का डेटा आयुष्मान भारत पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ताकि वे अपने कार्ड प्राप्त कर सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री परिवार अंत्योदय उत्थान योजना शुरू की गई है। इसके तहत पहले चरण में विशेष अंत्योदय मेलों का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग 90,000 पात्र परिवारों ने फार्म भरे हैं, जिनमें से सहायता प्रदान करने के लिए 37512 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इन मेलों का दूसरा चरण 2 से 17 मार्च तक आयोजित होगा, जिसमें करीब एक लाख परिवारों को बुलाया जाएगा। इसके अलावा अगले वर्ष भी यह मेले जारी रहेंगे। 
23,000 पात्र पेंशन लाभार्थियों तक पहुंचेगी सरकार मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के तहत उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लगभग 23000 लोग वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र हैं, जिन्होंने किसी कारणवश इसके लिए आवेदन नहीं किया। इसलिए अब राज्य सरकार ने इन पात्र पेंशन लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए सक्त्रिय दृष्टिकोण अपनाने का फैसला किया है और उनके घर द्वार पर ही पेंशन का लाभ पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र को लागू करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस डेटा के माध्यम से ऐसे सभी पात्र लाभार्थियों की पहचान की गई है और अब यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा कि सरकार उन्हें देय लाभों का वितरण सुनिश्चित करें।

Thursday, February 24, 2022

February 24, 2022

रूस का युक्रेन पर हमला - युक्रेन के प्रधानमंत्री ट्वीट कर कहा ये पुरे यूरोप पर हमला, वही पुतिन के युद्ध ऐलान का विरोध करने उतरे पुतिन के गृहनगर के लोग

 रूस का युक्रेन पर हमला - युक्रेन के प्रधानमंत्री ट्वीट कर कहा ये पुरे यूरोप पर हमला 

युक्रेन के प्रधानमंत्री ने अभी अभी ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि "रूसी कब्जे वाले बल #Chornobyl_NPP को जब्त करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे रक्षक अपनी जान दे रहे हैं ताकि 1986 की त्रासदी दोबारा न हो। इसकी सूचना @SwedishPM को दी। यह पूरे यूरोप के खिलाफ युद्ध की घोषणा है।


आज दिन मे पुतिन ने दिया हमले का आदेश

सबसे पहले गुरुवार (24 फ़रवरी 2022) को तड़के टीवी पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक बयान प्रसारित हुआ. जिसमें उन्होंने यूक्रेन के पूर्वी डोनबास इलाक़े में 'सैन्य कार्रवाई' की घोषणा की. यहां रूसी भाषा बोलने वाले कई यूक्रेनी रहते हैं. इस इलाके कुछ हिस्सों पर 2014 से ही रूसी समर्थित विद्रोहियों का क़ब्ज़ा है.

पुतिन के इस बयान के प्रसारित होने के थोड़ी ही देर बाद यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर हमले की ख़बर आने लगी. जिसके बाद पुरे विश्व मे विश्वयुद्ध 3 की चर्चाओ का दौर शरू हो गया | सोशल मीडिया पर लोग पुतिन के खिलाफ लिख रहे है |

उक्रेन के राजदूत की मोदी से अपील

हिंदुस्तान रह रहे युक्रेन के राजदूत ने युद्ध के ऐलान के बाद मोदी से पुतिन के रिश्तो का हवाला देते हुए उम्मीद जताई कि भारत सरकार अनुकूल भूमिका निभायगी |

पुतिन के युद्ध ऐलान का विरोध करने उतरे पुतिन के गृहनगर के लोग- सूत्र

अभी अभी रूस के स्थानीय मिडिया की रिपोर्ट् व जारी ट्वीट मे दिखाई दे रहा है कि पुतिन के युद्ध ऐलान का विरोध करने उतरे पुतिन के गृहनगर के लोग अपनी ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है

 



 

February 24, 2022

स्पा सेंटर में पराेसा जाता था जिस्म, संचालक और मैनेजर सहित छह को भेजा जेल

स्पा सेंटर में पराेसा जाता था जिस्म, संचालक और मैनेजर सहित छह को भेजा जेल
जींद : ( संजय कुमार ) - स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार  करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए स्पा सेंटर संचालक, मैनेजर और ग्राहक समेत वहां से पकड़ी गई तीन महिलाओं को सिविल लाइन थाना पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि सफीदों रोड स्थित गोल्डन स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। जिसके आधार पर बीती देर शाम इस्पेक्टर गीता देवी के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया। एक पुलिसकर्मी को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया। रेट तय होने के बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी की तो एक व्यक्ति तथा महिला संदिग्ध हालात में पाए गए। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड निवासी बाबा देवदास के रूप में हुई, जबकि महिला की पहचान हिसार निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने वहां से दो अन्य और महिलाओं को भी पकड़ा है, जो हिसार तथा दिल्ली की रहने वाली हैं।
पुलिस ने स्पा सेंटर से संचालक बुढा बाबा बस्ती निवासी जयनारायण तथा मैनेजर रोहतक रोड निवासी उमेद को भी काबू कर छह लोगों के खिलाफ देह व्यापार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दोनों बाहर से लड़कियाें को लाकर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करवा रहे थे। देह व्यापार के मामले में पकड़े गए लोगों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान तीन महिला तथा तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Wednesday, February 23, 2022

February 23, 2022

प्रदेश के इन विधार्थियों की फीस लौटाएगा बोर्ड , ऐसे करें आवेदन !

प्रदेश के इन विधार्थियों की फीस लौटाएगा बोर्ड , ऐसे करें आवेदन !
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा इस सत्र के लिए स्थगित कर दी है, अब स्कूलों को अपने स्तर पर ही इन कक्षाओं की परीक्षा लेनी है। प्रदेश भर में पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के करीब पौने छह लाख विद्यार्थी हैं, जिनमें से पौने तीन लाख विद्यार्थियों ने अब तक 100 रुपये नामांकन और 450 रुपये परीक्षा फीस जमा करवा दी है। अब परीक्षा स्थगित होने की वजह से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने करीब पौने तीन लाख विद्यार्थियों के रुपये लौटाने की तैयारी कर ली है।

हालांकि बोर्ड की ओर से यह भी स्पष्ट कहा गया है कि प्रत्येक स्कूल को विद्यार्थियों द्वारा शुल्क जमा करवाने का दावा करना होगा, जिसके लिए उन्हें ईमेल के माध्यम से बोर्ड को सूचित करना होगा। अगर किसी विद्यार्थी ने साइबर कैफे से शुल्क जमा करवाया है तो उसका शुल्क वापस नहीं किया जाएगा। 

*28 फरवरी तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन*

सीबीएसई और एचबीएसई (हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड) स्कूलों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इसके लिए स्कूल 28 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जिसके लिए पांच हजार रुपये शुल्क अदा करना होगा। अगर कोई स्कूल रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बोर्ड अधिकारियों द्वारा इसके लिए सेकेंडरी शिक्षा निदेशक को उक्त स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी सिफारिश की जाएगी। अब तक प्रदेश के 16 हजार स्कूलों में से 1053 सीबीएसई के निजी स्कूल और 14 हजार एचबीएसई के स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

*बोर्ड अध्यक्ष ने कही ये बात*
प्रदेश सरकार के निर्णयानुसार फिलहाल इस सत्र के लिए पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है, लेकिन स्कूलों का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा। जो स्कूल रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सेकेंडरी शिक्षा निदेशक को लिखा जाएगा। साथ ही जिन विद्यार्थियों ने नामांकन और परीक्षा शुल्क जमा करवाया है, उनकी राशि भी लौटाई जाएगी।
February 23, 2022

अवैध निर्माण व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगी हरियाणा सरकार की नई डेवलपमेंट चार्ज नीति : डा. रजनीश जैन

अवैध निर्माण व भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगी हरियाणा सरकार की नई डेवलपमेंट चार्ज नीति : डा. रजनीश जैन 

आप नेता ने कहा : चार्ज बढ़ाने के बजाय 100 गज के प्लाट चार्ज मुक्त करे सरकार 
जींद : बीते दिन हरियाणा सरकार जारी डेवलपमेंट चार्ज को लेकर जारी किए गए सर्कुलर का आम आदमी पार्टी ने विरोध किया है और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। आम आदमी पार्टी हरियाणा की जींद ज़िला की महिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा बढ़ाए गए डेवलपमेंट चार्ज आम आदमी की रीढ़ तोडऩे और बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने का काम करेगा। सरकार द्वारा एक दम से 5 प्रतिशत डेवलपमेंट चार्ज बढ़ाना लोगों को व सरकार को नुकसान पहुंचाने वाला है। श्डाक्टर जैन ने कहा कि उक्त नीति से प्रदेश में अवैध निर्माण बढ़ेंगे और जिसके भ्रष्टाचार भी बढ़ेगा। यह जग जाहिर है कि लोग चार्जेस के डर से पहले भी नक्शा पास करवाने से बचते थे और जिसके एवज में अधिकारी उनसे अप्रत्यक्ष रूप से पैसा ऐंठते थे और अब तो चूंकि चार्जेस लगभग 3 से 4 गुना तक बढ़ जाएंगे तो ऐसे में लोगों की जेब पर और भार पड़ेगा और लोग चार्जेस से बचने के लिए अन्य रास्ते चुनेंगे। आप नेता ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी इस सर्कुलर के संवैधानिक पक्ष भी देख रही है कि यह सर्कुलर कानूनी रूप से लागू भी हो सकता है या यह लोगों के ऊपर तानाशाही रूप से थोंपा जा रहा है क्योंकि किसी भी नए कानून को विधान परिषद लागू या संशोधित करती है अधिकारी नहीं। जैन ने कहा कि उक्त विषय पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व नगर निकाय मंत्री इस सर्कुलर को वापिस ले और साथ ही 100 गज तक के मकान को डेवलपमेंट चार्ज से छूट दी जाए ताकि लोगो को भ्रष्टाचार से निजात मिल सके।एक तरफ जँहा महामारी ने प्रदेश की जनता की कमर तोड़ कर रख दी ,रोजीरोटी,काम व्यापार सब चौपट हो रहा ऐसे में प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार भी नित नए टेक्स लोगो पर लाद जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही।ये कहना है आम आदमी पार्टी जिला जींद महिला विंग प्रधान डॉ रजनीश जैन का।डॉ रजनीश जैन का कहना है की पहले प्रोपर्टी पर और अब विकास शुल्क के नामपर जनता पर विनाश टेक्स थोपा जा रहा है प्रदेश की जनता ऐसे गुंडा टेक्स को सहन नही करेगी,सरकार के इन तुगलकी फरमानों ने साबित कर दिया भाजपा जजपा गठबन्धन नही ठगबंधन की सरकार है जिसे जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नही है। डॉ जैन ने शराब पीने की उम्र घटाने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा की हरियाणा सरकार ने साबित कर दिया वो प्रदेश के युवाओं को भी नशे की गर्त में धकेलने पर तुली है,शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर उन्हें नशे का आदि बनाने पर ये सरकार तुली हुई है।
जींद शहर की बदहाली और समस्याओं का जिक्र करते हुए डॉ जैन ने कहा जींद की हालत गांवों से भी बदतर हो गई है ऐसी कोई समस्या नही जो जींद में ना हो,जींद के विधायक मात्र मीडिया में बयानबाजियों के रह गए जिले के अधिकारी उनकी किसी बात को कोई तवज्जो नही दे रहे,अधिकारियों के रवैये पर विधायक की नाराजगी पिछले दिनों मीडिया में भी जगजाहिर हो चुकी,जींद की हालत लावारिस हल्के की तरह होकर रह गई है। डॉ रजनीश जैन ने दावा किया की इस बार पंजाब में और हरियाणा चुनाव होते ही हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी, आज पूरे देश मे आप सुप्रीमो केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की चर्चा है। प्रदेश की जनता इस ठगबंधन सरकार से छुटकारा पाने के लिए लालायित है। अवसर आते ही मतदाता ठगबंधन सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं।

Tuesday, February 22, 2022

February 22, 2022

अगले 24 घंटे में कहां-कहां होगी बारिश, देखिये संपूर्ण भारत का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे में कहां-कहां होगी बारिश, देखिये संपूर्ण भारत का मौसम पूर्वानुमान
नई दिल्ली : देश के उत्तरी हिस्सों में बारिश और बर्फ़बारी हो रही है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ लगातार उत्तर भारत की पहाड़ियों का दौरा कर रहे हैं। फरवरी का महीना इन शीतकालीन प्रणालियों के मामले में अच्छा रहा है जो कि अधिक बार रहे हैं।

अब भी, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। यह सिस्टम आज से उत्तर भारत की पहाड़ियों पर असर करना शुरू कर देगा और 25 फरवरी तक जारी रहेगा।
बारिश और बर्फ़बारी आज और कल अधिक होगी, 24 फरवरी को कम और 25 और 26 फरवरी को काफी कम हो जाएगी। चरम तीव्रता आज और कल होगी। 26 फरवरी को काफी कम गतिविधियां होंगी और 27 फरवरी को मौसम साफ़ होगा।

श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, पुंछ, कुपवाड़ा सहित जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मौसम की गतिविधियां अधिक देखी जाएंगी। इन गतिविधियों की गंभीरता जम्मू-कश्मीर में सबसे अधिक होगी, इसके बाद लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और सबसे कम उत्तराखंड में होगी।

*सम्पूर्ण भारत का फ़रवरी 23, 2022 का मौसम पूर्वानुमान*

*देश भर में बने मौसमी सिस्टम*

जम्मू-कश्मीर से सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
*पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल*

पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई और छिटपुट हिमपात हुआ। मेघालय और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की वर्षा हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई।

*अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि*

अगले 24 घंटों के दौरान, 23 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है। पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

Monday, February 21, 2022

February 21, 2022

राम रहीम की फरलो पर हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दिया यह जवाब, अब बुधवार काे होगी सुनवाई

राम रहीम की फरलो पर हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट में दिया यह जवाब, अब बुधवार काे होगी सुनवाई 
चंडीगढ़ : डेरा मुखी गुरमीत राम रहीम को दी गई फरलो को रद्द करने की मांग को लेकर दायर याचिका पर हरियाणा सरकार ने सोमवार को अपना पक्ष रखते हुए साफ़ कर दिया है कि डेरा मुखी को तय प्रक्रिया के तहत ही फरलो दी गई है। हरियाणा के एडवोकेट जनरल बी.आर. महाजन ने सोमवार को हाईकोर्ट के आदेशों के तहत डेरामुखी को दी गई फरलो का पूरा रिकॉर्ड हाईकोर्ट को सौंप दिया है लेकिन कोर्ट टाइम पूरा हो जाने के चलते इस याचिका पर अब बुधवार तक सुनवाई स्थगित कर दी गई है। बता दें कि डेरा मुखी को दी गई फरलो के खिलाफ पटियाला के भादसों निवासी परमजीत सिंह सहोली ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि डेरा मुखी पहले ही कई संगीन अपराधों का दोषी करार दिया जा चुका है और सोनारिया जेल में सजा काट रहा है। 

 इसके अलावा उसके खिलाफ कुछ अन्य आपराधिक मामले अभी अदालतों में चल रहे हैं। बावजूद इसके हरियाणा सरकार ने डेरा मुखी को 7 फरवरी से 27 फरवरी तक 20 दिनों की फरलो दिए जाने के आदेश दे दिए जोकि पूरी तरह से गलत है, ऐसे संगीन अपराधों के आरोपी को फरलो नहीं दी जानी चाहिए। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि पंजाब विधान सभा के 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में ठीक इन चुनावों से पहले डेरा मुखी को फरलो राजनैतिक लाभ उठाने के लिए ही दी गई है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि डेरा मुखी खुद यह कहता रहा है कि उसके अनुयायी बड़ी संख्या में हैं। ऐसे में थी चुनाव से पहले डेरा मुखी को फरलो दिए जाने से राज्य का माहौल खराब हो सकता है और डेरा मुखी इन चुनावों में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित कर सकता है। हाईकोर्ट ने याचिका पर हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब पूछा था कि सरकार बताये कि डेरा मुखी को किस आधार पर फरलो दी गई है, उसका पूरा रिकॉर्ड हाईकोर्ट में पेश किए जाए के आदेश दिए थे।
February 21, 2022

हरियाणा सहित उत्तर भारत के इन राज्यों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं

हरियाणा सहित उत्तर भारत के इन राज्यों में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
नारनौल : एक के बाद एक वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में मौसम गतिशील और परिवर्तनशील बना हुआ है। मौसम की अठखेलियों से सभी ऋतुओं का गर्मी ऋतु और शीत ऋतु के साथ बरसात ऋतु और बसंत ऋतु का आमजन को फरवरी के महीने में अहसास हो रहा है। राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान में उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट की वजह से शीत ऋतु, दिनभर उष्ण और उग्र धूप की वजह से दिन के तापमान में बढ़ोतरी से गर्मी ऋतु और वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने पर वर्षा ऋतु के साथ वर्तमान में ऋतु राजा बसंत बना हुआ है। वर्तमान मौसमी घटना क्रमचक्र में रविवार को कमजोर वैस्टर्न सक्रिय हो रहा है जिसकी वजह से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में केवल हिमपात होने और उसके बाद 22 फरवरी को एक ताजा मध्यम श्रेणी का वैस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है। 
इसकी वजह से एक पूर्वी पाकिस्तान के भावलपुर और मुल्तान के पास प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण बनने जा रहा है। इसके प्रभाव से 22 से 24 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी मात्रा में हिमपात और मध्यम वर्षा की संभावनाएं बन रही है। इसके साथ ही साथ 22 से 24 फरवरी को उत्तरी पूर्वी हरियाणा के जिलों, चंडीगढ़, दिल्ली व एनसीआर और उत्तरी राजस्थान, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिखराव वाली हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावनाएं बन रही हैं। दक्षिणी पश्चिमी हरियाणा के जिलों पर इसका आंशिक प्रभाव ही रहेगा। इसके अलावा सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आंशिक बादलवाही और तेज़ गति से सतही हवाएं और आंधी ( अंधड़ ) 25-35 किमी प्रति घंटे की दर से चलने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। रविवार को सम्पूर्ण हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस से 27.7 डिग्री सेल्सियस के बीच और अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस से 12.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में पूरे हरियाणा एनसीआर दिल्ली में धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
February 21, 2022

गृह मंत्री अनिल विज बोले-चोरी पकड़ी तो पटवारी मचा रहे हैं शोर, आंगनबाड़ी वर्करों का प्रदर्शन भी नाजायज

गृह मंत्री अनिल विज बोले -चोरी पकड़ी तो पटवारी मचा रहे हैं शोर, आंगनबाड़ी वर्करों का प्रदर्शन भी नाजायज
गोहाना :  गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोनीपत में पकड़े गए आतंकवादियों के लिए पुलिगृह मंत्री अनिल विज बोले -चोरी पकड़ी तो पटवारी मचा रहे हैं शोर, आंगनबाड़ी वर्करों का प्रदर्शन भी नाजायजस की सराहना की और कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। विज ने कहा कि इससे पहले भी सोनीपत पुलिस ने आतंकवादियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को पकड़ा था जो ड्रग्स का भी काम करते थे। पकड़े गए इन लोगों से आगे की जो भी बातें निकलेगी, उन्हें निकाला जाएगा। विज गोहाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा हैफेड के गोदाम में मारे गए छापों के संबंध में विज ने कहा कि हम किसी को भी भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे और हम पूरी तरह से सभी विभागों में कार्रवाई करते हैं। हालांकि हम मानते हैं कि 70 साल में बिगड़े हुए सिस्टम को 7 साल में ठीक नहीं किया जा सकता लेकिन हमने बहुत सी पाबंदियां लगाई हैं और बहुत सख्ती भी बरती है। जेजेपी नेता दिग्विजयचौटाला के बयान कि 2024 में दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाया जाएगा पर प्रश्न के उत्तर में विज ने कहा कि यह उनकी अपनी पार्टी है व उनका अपना सोचने का अधिकार है।
1250 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की कमी के संबंध में विज ने कहा कि 1250 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है और इस माह में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, उसके बाद एक भी सीट डॉक्टर की खाली नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि 5 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी है। निकाय चुनाव के संबंध में विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सेना बैंरकों में नहीं जाती है यह हमेशा मैदान में रहती है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में हम लड़ेंगे और सभी नगर पालिकाओं में डंके की चोट पर जीतेंगे। बीजेपी और जेजेपी आपस में मिल-जुलकर चुनाव लड़ेगी। सरकारी भर्तियों के संबंध में उन्होंने कहा कि हमने भर्तियां की हैं लेकिन बीच-बीच में कभी-कभी व्यवधान आ जाते हैं और हम ऐसे लोगों को पकड़ रहे हैं, अगर कोई गलत काम कर रहा है तो उसको हम ठीक भी कर रहे हैं।

आशा वर्करों का प्रदर्शन नाजायज आशा वर्करों के प्रदर्शन के संबंध में विज ने कहा कि आशा वर्करों का नाजायज प्रदर्शन है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आशा वर्करों को पूरे देश में सबसे अधिक मानदेय दिया जा रहा है और उनकी जायज मांगों को भी माना जाता है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं आगे बढ़कर बिना मांगों के भी बहुत कुछ देते हैं। उन्होंने कहा कि वे कर्मचारियों के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं। इसी प्रकार, पटवारियों के प्रदर्शन के संबंध में उन्होंने कहा कि अब पटवारियों की चोरी पकड़ी है तो शोर मचा रहे हैं परंतु सरकार कार्रवाई जरूर करेगी और सभी को जांच में शामिल किया जाएगा।
February 21, 2022

खेल नर्सरी खोलने के लिए शिक्षण संस्थाओं की पात्रता निर्धारित, पूरी करनी होंगी ये शर्तें

खेल नर्सरी खोलने के लिए शिक्षण संस्थाओं की पात्रता निर्धारित, पूरी करनी होंगी ये शर्तें
जींद : गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरी खोली जा रही हैं। सरकार द्वारा खेल नर्सरी सरकारी तथा निजी शिक्षण संस्थानों, निजी खेल संस्थानों, निजी खेल अकादमी, निजी खेल प्रशिक्षण केंद्र में चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इच्छुक संस्थाओं के मुखिया व प्रधानाचार्य खेल नर्सरी लेने हेतु प्रारूप एवं गाइडलाइंस विभागीय वेबसाइट हरियाणा स्पोर्ट्स डॉट जीओवी डॉट इन पर प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन भरकर किसी भी कार्य दिवस में 25 फरवरी 2022 तक पंचकूला के सेक्टर 21 चौधरी छोटूराम इंडोर स्टेडियम में स्थित कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
 *शिक्षण संस्थाओं की पात्रता हुई निर्धारित*

शिक्षण संस्थाओं की पात्रता निर्धारित की गई है, जिसके तहत कम से कम सैकेंडरी स्तर की शैक्षणिक सुविधा होनी चाहिए। जिस खेल नर्सरी के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके लिए खेल मैदान, खेल उपकरण तथा वहां के खिलाड़ियों की खेल उपलब्धियों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। चयनित 25 विद्यार्थियों की पढ़ाई का प्रबंध खेल नर्सरियों के संचालकों द्वारा संबंधित शिक्षण संस्थाओं में निशुल्क देना होगा, जहां खेल नर्सरी स्थापित होगी वह खिलाड़ियों को खेल किट उपलब्ध करवाएंगे। एक अप्रैल से 31 जनवरी तक रहेगा कार्यकाल प्रत्येक खेल नर्सरी का कार्यकाल एक अप्रैल से लेकर 31 जनवरी तक रहेगा। खेल नर्सरी केवल उन्हीं खेलों में दी जाएंगी जो ओलंपिक, एशियन और कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल हो। एक संस्था में दो से अधिक खेल नर्सरी आबंटित नहीं की जाएंगी। खेल नर्सरी आबंटित संस्थान व जिला खेल एवं युवा कार्यक्त्रम अधिकारी की निगरानी में खेल नर्सरी में 8 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडि़यों के चयन हेतु खेल और शारीरिक योग्यता परीक्षा व खेल परीक्षा आयोजित करेगा। 

प्रत्येक खेल नर्सरी में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 खिलाड़ी होंगे साथ नर्सरी में रखे गए प्रशिक्षक द्वारा मास में एक से अधिक छुट्टी की जाती है तो उसका वेतन काटा जाएगा और 10 दिनों से अधिक छुट्टी करने पर पूरे माह का वेतन नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक खेल नर्सरी में न्यूनतम 20 तथा अधिकतम 25 खिलाड़ी होंगे साथ ही प्रतीक्षा सूची में पांच खिलाड़ी रखे जाएंगंे। यदि नर्सरी में 20 से कम खिलाड़ी हैं तो नर्सरी बंद समझी जाएगी। प्रशिक्षक द्वारा ली जाने वाले अवकाश की सूचना शिक्षण संस्थान द्वारा जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उसी दिन देनी अनिवार्य होगी। 
प्रत्येक खेल नर्सरी को करनी होगी दिशा-निर्देशों की पालना : डीसी जींद के डीसी मनोज कुमार ने बताया कि खेल नर्सरी का समय विभागीय निर्देशानुसार प्रातरू काल साढ़े पांच से नौ बजे के मध्य तथा सायंकाल तीन से आठ बजे के मध्य रखा जाएगा तथा उसी दौरान प्रशिक्षण देना होगा। नर्सरी में प्रशिक्षक का चयन शिक्षण संस्थान द्वारा किया जाएगा और उसके दस्तावेजों एवं खेल प्रमाण पत्रों की जांच खेल कार्यालय द्वारा की जाएगी।
February 21, 2022

हरियाणा सरकार ने घटाई शराब पीने की उम्र , पढ़िए क्या है नया कानून !

हरियाणा सरकार ने घटाई शराब पीने की उम्र , पढ़िए क्या है नया कानून !
चंडीगढ़ : दिल्ली की तरह अब हरियाणा में भी 21 साल के युवा शराब खरीद सकेंगे। हरियाणा आबकारी (संशोधन) विधेयक पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की मुहर के बाद गजट नोटिफिकेशन के साथ ही संशोधित कानून लागू हो गया है। इसके तहत शराब खरीदने-बेचने, सेवन और शराब के कारोबार में शामिल होने की आयु सीमा चार साल घटाई गई है।

इससे पहले प्रदेश में 25 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही शराब खरीदने-बेचने और पीने की अनुमति थी। न ही शराब की दुकानों पर 25 साल से कम उम्र के युवक-युवतियों को काम पर लगाया जा सकता था। कानून में बदलाव के लिए हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आबकारी कानून 1914 की कुल चार धाराओं में संशोधन किया गया था। बीती 11 फरवरी को संशोधित कानून को गजट में प्रकाशित कर दिया गया।
दिल्ली सहित कई प्रदेशो में पहले ही घटाई जा चुकी है उम्र
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने बताया कि दिल्ली सहित कई प्रदेशों में आयु सीमा को पहले ही घटाया जा चुका है। इसके पीछे तर्क यह कि मौजूदा सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों में काफी बदलाव आ चुका है। कानून में बदलाव से न केवल शराब की अवैध खपत में कमी होगी, बल्कि उपभोक्ताओं की संख्या भी बढ़ेगी। इससे राजस्व में बढ़ाेतरी होगी। प्रदेश में मौजूदा एक्साइज वर्ष 2021-22 की अवधि 19 मई तक है।
वहीं, हरियाणा में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए रोडमैप तैयार है। नशा तस्करों से निपटने के लिए राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने गांव और वार्ड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक की रणनीति बनाई है। विभिन्न स्तरों पर मिशन टीमें गठित की जा रही हैं जो नशे के आदी लोगों का पता लगाकर मोबाइल एप में उनका डाटा दर्ज करेंगी। साथ ही इनकी काउंसलिंग और पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी
February 21, 2022

सृष्टि फाउंडेशन ने दीपक कौशिक को किया सम्मानित

सृष्टि फाउंडेशन ने दीपक कौशिक को किया सम्मानित

लता मंगेशकर का भव्य चित्र फाउंडेशन को किया दान
जींद : ( संजय कुमार ) -सृष्टि फाउंडेशन द्वारा सुर साम्रगी भारत रतन लता मंगेशकर का श्रद्धांजलि कार्यक्रम रानी तालाब के पास रखा गया जिसमें शहर व बाहर के जाने-माने गायकों ने अपनी गायकी के माध्यम से गीत गाकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर जीन्द के युवा चित्रकार दीपक कौशिक ने लता मंगेशकर की भव्य पेंटिंग सृष्टि फाउंडेशन को दान किया यह चित्र उन्होंने कुछ दिन पहले ही बनाया था
*लता मंगेशकर का भव्य चित्र फाउंडेशन को किया दान*

दीपक कौशिक इससे पूर्व भी कई बार ऐसे सामाजिक संगठनों को अपनी पेंटिंग दान कर चुके हैं। कला के माध्यम से समाज के उत्थान एवं जागृति के लिए वह सदा अपने तूलिका का प्रयोग करते रहते हैं उनका मानना है कि कलाकार की कला समाज के लिए होती है और इसका जितना सदुपयोग किया जा सके कलाकार को करना चाहिए। सृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष ने दीपक कौशिक की इस पहल का मंच से स्वागत किया सृष्टि फाउंडेशन द्वारा उन्हें कला के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका वह समाज चेतना के लिए कला के उपयोग वे सदा तत्पर रहने के लिए फाउंडेशन द्वारा दीपक कौशिक को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सृष्टि फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।दीपक कौशिक इससे पूर्व भी कई बार ऐसे सामाजिक संगठनों को अपनी पेंटिंग दान कर चुके हैं। कला के माध्यम से समाज के उत्थान एवं जागृति के लिए वह सदा अपने तूलिका का प्रयोग करते रहते हैं । उनका मानना है कि कलाकार की कला समाज के लिए होती है और इसका जितना सदुपयोग किया जा सके कलाकार को करना चाहिए सृष्टि फाउंडेशन के अध्यक्ष ने दीपक कौशिक की इस पहल का मंच से स्वागत किया। सृष्टि फाउंडेशन द्वारा उन्हें कला के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका वह समाज चेतना के लिए कला के उपयोग वे सदा तत्पर रहने के लिए फाउंडेशन द्वारा दीपक कौशिक को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर सृष्टि फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।