Breaking

Thursday, April 30, 2020

April 30, 2020

ज्ञान चन्द गुप्ता ने किया 20 से अधिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित

पंचकूला (रितेश महेश्वरी)  30 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र अभयपुर के पार्क में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना वाॅरियर्स पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों एवं लाॅकडाउन में जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहंुचाने करवाने वाले स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर सम्मान किया। उन्होंने इन योद्वाओं को प्रशस्ति पत्र, सुरक्षा उपकरण किट एवं फल भेंट किए और उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियों के साथ अभिनन्दन किया।
श्री गुप्ता ने इन योद्वाओं का सम्मान करते हुए कहा कि हमारा जीवन इन लोगों के कारण सुरक्षित है। ये कोरोना वाॅरियर्स दिन रात अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा के लिए तत्पर हैं। सफाई कर्मी संबधित क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखते हुए कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में सबसे बड़ा योगदान दे रहे है। इसके साथ सेनीटाइजेशन का कार्य करके हमें सुरक्षित करने में सराहनीय कार्य कर रहे है। इसलिए हमें ऐसे लोगोें को पूर्ण सुरक्षा उपकरण किट उपलब्ध करवाने के साथ साथ अन्य सेवाओं के लिए भी आगे आना चाहिए। 
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिला के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए निरंतर बेहतर प्रयास कर रहा है। अब तक अधिकांश पोजिटिव मामले ठीक हो गए हैं केवल 5 मामले ही उपचाराधीन है। पंचकूला शीघ्र ही कोरोना मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान पुलिस कर्मी भी निरंतर मुस्तैदी से डयूटी देने के अलावा लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को यह समझना चाहिए कि पुलिस कर्मी उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उन्हें घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए सचेत कर रहे है। इस प्रकार जिला के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने में पुलिस एवं सफाई कर्मियों ने अहम भूमिका निभाई है। 
  श्री गुप्ता ने 20 से अधिक पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं सोरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा 26 सफाई कर्मियों को जुते, जुराब, सेनीटाईजर, दस्ताने, मास्क, फल एवं प्रशस्ति पत्र देकर मान बढाया। उन्होंने सोशल डिस्टेंस के साथ लाईनों में खड़े हुए कोरोना वाॅरियर्स का फुलों की बरसात कर सम्मान किया।  उन्होंने इंसीडेंट कमाण्डर भगत सिंह, डीसीपी सतीश कुमार, एसडीई इलैक्ट्रीकल मिथुन काकरान, पुलिस इंसपैक्टर दलीप सिंह, इंचार्ज गुलाब सिंह, एएसआई रमेश चंद सहित पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया।   
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, जिला युवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष संदीप यादव, सम्भु गुप्ता, सतीश रोहिल्ला, जसवंत नम्बरदार, रमेश, प्रेमपाल भी मौजूद रहे। 
April 30, 2020

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर आशीष दांगी की खुदकुशी मामले में सीएम ने दिए CBI जांच के आदेश

(अरुण मलिक)कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर आशीष दांगी की खुदकुशी मामले में अब हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस मामले में सीएम ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। आज चंडीगढ़ में सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने कुरुक्षेत्र में खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर आशीष दांगी की खुदकुशी मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी जिसके बाद सीएम ने सीबीआई जांच के आदेश दिए।
आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र में तैनात खाद्य आपूर्ति विभाग इंसपेक्टर आशीष दांगी ने अपने किराये के मकान में खुदकुशी कर ली थी, उनकी एक वीडियो सामने आई थी, वही मृतक की पत्नी ने उचच अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया था। 
April 30, 2020

पानी की टँकी में मिला 11 महीने के बच्चे का शव

(अरुण मलिक)सोनीपत : शहर में फव्वारा चौक के निकट दो मंजिला भवन के छत पर रखी पानी की टंकी में 11 महीने के बच्चे का शव मिला है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। यह हत्या है या फिर कोई हादसा? यह पुलिस की जांच-पड़ताल से ही पता चलेगा। शहर में फव्वारा चौक के निकट दो मंजिला भवन के छत पर रखी पानी की टंकी में 11 महीने के बच्चे का शव मिला है। बताया जा रहा है कि घटना के समय परिजन घर पर ही सोए हुए थे, लेकिन उन्हें इस बारे में कोई खबर नहीं लगी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 5:30 बजे परिजन जगे तो बच्चा गायब मिला और उसकी तलाश शुरू की गई। तलाश करते हुए जब परिजन छत पर पहुंचे तो पानी की टंकी का आधा ढक्कन टूटा मिला और बच्चा उसके अंदर मृत मिला।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फव्वारा चौक के निकट बत्रा पेंट के नाम से शोरूम है। शोरूम को यतिन बत्रा व उसका परिवार चलाता है। यतीन का 11 माह का बेटा दैविक था। परिजनों का कहना है कि सुबह करीब 4:30 बजे दैविक को उसकी मां ने दूध पिलाया और दोनों दोबारा सो गए। सुबह करीब 5:30 बजे परिजन जगे तो दैविक गायब मिला। वहीं, किसी अनहोनी से घबराए परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन बच्चा घर के अंदर नहीं मिला। परिजन जब छत पर पहुंचे तो वहां रखी पानी की टंकी का आधार ढक्कन टूटा था और बच्चा उसके अंदर मृत मिला। इस दर्दनाक घटना को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चे को किसी ने उठाकर पानी की टंकी के अंदर डुबोया है। सूचना मिलने के बाद शहर थाना के प्रभारी निर्मल सिंह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है।

April 30, 2020

रोडवेज, फल-सब्जी, पट्रोल- डीजल, शराब महगी, क्या अब सुधर जाएगे प्रदेश के हालात?

(मनोज)चंडीगढ़। हरियाणा कैबिनेट की  बैठक मे महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए। सरकार की बैठक मे प्रदेश के खाली खजाने को भरने की चिंताए स्पष्ट नजर आई , जिसके चलते कई कड़वे फैसले लिए गये है। हरियाणा सरकार एक साल तक नई सरकारी गाड़ियां नही खरीदेगी बल्कि किराए पर लेने का प्रयास रहेगा | इसके साथ ही कैबिनेट ने हरियाणा रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाने व सब्‍जी और फल मंडियों में दो फीसदी मार्केट फीस लगाने का महत्वपूर्ण  फैसला लिया। इसके साथ राज्‍य में शराब ,पट्रोल व डीजल महगा होगा | कोरोना काल का असर अब प्रदेश की जनता पर अतिरिक्त खर्च के बोझ के रूप में पडऩे वाला है। कमजोर वित्तीय स्थिति के चलते हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में बृहस्पतिवार को कई ऐसे निर्णय लिए गए,जो सरकार की वितीय हालत को सुधार सकते हैं।
जरूत पढ़े- हरियाणा सरकार के आर्थिक संकट से निकलने को प्रयास तेज, सरकार ने सभी महकमों, बोर्ड, निगमों, उपक्रमों से सरप्लस फंड को वापस माँगा

सामान्य बसों के किराये में 15 पैसे व 50 पैसे की बढ़ोतरी, सुहाना सफर अब होगा महंगा
हरियाणा कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्‍फेंसिंग से हुई। हरियाणा रोडवेज की सामान्य बसों में किराया 85 पैसे प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर एक रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है, जबकि लग्जरी (वोल्वो) बसों का किराया दो रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर ढ़ाई रूपये प्रति किलोमीटर किया गया है। हरियाणा में सामान्य बसों का किराया बढ़ाने के बावजूद यह पंजाब,हिमाचल और राजस्थान से कम ही रहेगा। औसत हिसाब लगाया जाए तो लग्जरी बसों का चंडीगढ़ से दिल्ली तक का किराया 125 रुपये बढ़ गया है। जिससे अब सुहाना सफर कोरोना काल का अतरिक्ति भार आम आदमी की जेब पर डालेगा|
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़
दो फीसद मार्केट फीस फिर से बहाल 
मंत्रिमंडल की बैठक में मार्केट कमेटियों के अंतर्गत सब्जी मंडी और फ्रूट मंडी में दो फीसद मार्केट फीस फिर से बहाल कर दी गई है। ज्ञात है कि पिछली हुड्डा सरकार ने 2014 में इस फीस को माफ कर दिया था। इस फैसले से सरकारी खजाने में काफी राजस्व आने की उम्मीद की जा सकती है। हलाकि प्रदेश की अधिकतर मंडियों मे आढतियो के नाम पर ये आढत के रूप मे जारी थी, जिसके लिए समय समय पर छापेमारी व कार्यवाही भी हुई | लेकिन अब फिर 2 फीसदी मार्किट फ़ीस लगाने के कारण आम आदमी के फल व सब्जिया महंगे होने वाले है |
जरुर पढ़े- नियम न मानने वाले हरियाणा के निजी स्कूलों के खिलाफ पोल-खोल अभियान -हरियाणा बुलेटिन न्यूज़
पेट्रोल-डीजल पर रेट बढ़ाने पर भी विचार, जल्द लगेगा कोरोना सेंस
हरियाणा में पेट्रोल व डीजल के रेट बढ़ाने पर अधिकारियों की कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी। राजस्व बढ़ोतरी की चर्चा के बीच कैबिनेट में डीजल और पेट्रोल पर सेस बढ़ाने को लेकर भी मंथन हुआ। ऐसे में अब प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में बढ़ोतरी तय है। जिससे आम आदमी का निजी गाडी मे सफर महगा होने वाला है, उम्मीद की जा रही है पट्रोल पर डीजल से ज्यदा सेंस हो सकता है | वही डीजल महंगा होने के साथ ही माल- दुलाई बढ़नी तय है| जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है |
जरुर पढ़े-हरियाणा- दिल्ली सीमाएं सील होने का मुद्दा गरमाया
प्रदेश में शराब भी महंगी करने की तैयारी
हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ने पहले ही बता दिया था कि कैबिनेट बैठक में शराब पर चर्चा जरुर होगी, क्योकि प्रदेश टैक्स के रूप मे सबसे ज्यादा टैक्स यही से आता है व लॉकडाउन के चलते शराब बिकी बंद होने के चलते नकली शराब व देशी शराब का अवैध धंधा बहुत फलफुल रहा है, जो प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय है। अब इसे 14 मई से लागू करने की योजना है। माना जा रहा है कि प्रदेश में शराब की कीमतों में भी अब बढ़ोतरी हो सकती है। तीन मई तक लॉकडाउन के चलते शराब ठेके बंद हैं। इसके बाद भी ठेके खुलेंगे या नहीं, यह केंद्र सरकार की हिदायतें पर निर्भर करेगा,लेकिन सरकार चाहती है कि 14 मई से ठेकों को खोला जा सकता है।
जरुर पढ़े-हरियाणा- दिल्ली सीमाएं सील होने का मुद्दा गरमाया
April 30, 2020

बड़ी खबर: प्रख्यात सिनेमा अभिनेता ऋषि कपूर का निधन

(विनय)मुंबई 30 अप्रैल: बॉलीवुड के जाने – माने अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को यहां निधन हो । गया । वह 67 वर्ष के थे । उनके परिवार में पत्नी नीतू , बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर हैं । अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद कल यहां एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था । गौरतलब है कि ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था जिसके बाद उन्होंने करीब एक वर्ष तक अमेरिका के न्यूयॉर्क में रह कर अपना इलाज कराया था । वह ठीक होने के बाद पिछले वर्ष ही स्वदेश लौटे थे ।
April 30, 2020

रिश्वत लेते 4 पत्रकार दबोचे, यमुनानगर में चला रहे थे ब्लैकमेलिंग का खेल

(मनजीत) रिश्वत लेते 4 बड़े मीडिया हाउस से सम्बंधित पत्रकार दबोचे, यमुनानगर में चला रहे थे ब्लैकमेलिंग का खेल। बताया जा रहा है कि जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने दर्ज कराया है मामला, अधिकारी से  ₹200000 की डिमांड की थी ,₹50000 लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
रंगे हाथो पकड़े गए पत्रकारों में तिलक, बाबा, सोनी व प्रदीप शामिल। सिटी थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला।
इनके समर्थन में रात को 10:30 बजे यमुनानगर के पत्रकार एकत्रित होकर एसपी से उनके निवास पर मिलने भी गए, लेकिन वे नहीं मिले।

Wednesday, April 29, 2020

April 29, 2020

सृजनात्मकता, योग्यता और अधिगम को नहीं बांध सकती कोई जंजीर : राजेश कुमार


बच्चों के लिए ऑनलाईन शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगिताओं का हो रहा है आयोजन
(संजय)जींद। भले ही लॉकडाउन के चलते बच्चे स्कूलों में नहीं जा पा रहे हो, लेकिन उनकी शिक्षा प्रभावित न हो और भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल जींद द्वारा हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। स्कूल के विद्यार्थियों को जहां ऑनलाईन शिक्षा दी जा रही है वहीं अध्यापकों के ज्ञानवर्धन के लिए भी समय-समय पर ऑनलाईन सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। यही नहीं, बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रकार की ऑनलाईन प्रतियोगिताएं भी करवाई जा रही हैं। स्कूल प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल में लॉकडाउन के साथ ही 25 मार्च को ऑनलाईन शिक्षा शुरू कर दी गई थी जोकि सुचारू रूप से चल रही है। बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग, एकल नृत्य, भाषण, कविता लेखन, निबंध लेखन, पाक कला आदि प्रतियोगितएं भी आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सृजनात्मकता, योग्यता और अधिगम को कोई जंजीर नहीं बांध सकती। स्कूल का प्रयास है कि लॉकडाउन के समय का सदुपयोग कर विद्यार्थी अपनी इन कलाओं को ओर निखार सकते हैं। स्कूल द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों की अभिभावकों ने भी सराहना की है।
स्कूल प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि स्कूल में नो लॉकडाउन, ऑन लर्निंग, क्रिएटिविटी एवं अबीलिटी थीम पर स्कूल द्वारा विभिन्न तरह की ऑनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसका 2 मई को परिणाम घोषित किया जाएगा। चार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में कैटेगिरी डी में एलकेजी से यु. के. जी., सी में पहली व दुसरी, बी में तीसरी से पांचवीं व  ए में छठी से नोवीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने भाग लिया | प्रधानाचार्य ने बताया कि अध्यापकों के लिए वेबीनारस एप के माध्यम से वर्कशॉप लगाई जा रही हैं ताकि इस समय भी वो शिक्षणकार्य में अपडेट रहें |


April 29, 2020

पेहवा के पास दर्दनाक हादसे में बरौदा सोनीपत के पहलवान व कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप पदक विजेता रिटायर्ड डीआईजी राजेन्द्र सिंह मोर के पुत्र इंस्पेक्टर अजय मोर का निधन

 (अरुण मलिक) हरियाणा पुलिस के पूर्व डीआईजी राजेंद्र मोर के पुत्र एवं पुलिस इंस्पेक्टर अजय मोर की पिहोवा में हुए दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। ये हादसा बुधवार रात को करीब 11 बजे हुआ। हादसे की सूचना पर पिहोवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कार सेनिकालकर पोस्टमार्टम के लिये कुरुक्षेत्र के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल भेजा है, जहां वीरवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
जानकारी के अनुसार पिहोवा मोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से कार सवार हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। जांच अधिकारी लखविंद्र सिंह के मुताबिक अजय मोर स्पेशल टास्क फोर्स में तैनात थे और पिछले कुछ समय से उनकी ड्यूटी पिहोवा में थी। बुधवार को वे पिहोवा से अपनी ड्यूटी पूरी करके अपनी गाड़ी में घर लौट रहे थे। इस दौरान कुरुक्षेत्र के पिहोवा में मोड के समीप एक अज्ञात वाहन ने अजय मोर की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी । पिहोवा थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। अजय मोर मूल रूप से जिला सोनीपत के गांव बरोदा के रहने वाले थे ।

April 29, 2020

हरियाणा- दिल्ली सीमाएं सील होने का मुद्दा गरमाया

(मनवीर)दिल्ली- हरियाणा से दिल्ली जाने वाले कर्मचारियों व अन्य लोगों के आवागमन से हरियाणा में बढ़े संक्रमण के बाद दिल्ली की सीमाएं सील होने का मुद्दा गर्मा गया है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी फोन पर बातचीत की है। 
गृह मंत्री अनिल विज का स्पष्ट कहना है कि सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। न तो किसी को आने दिया जाएगा और न जाने दिया जाएगा। इस मामले में मुख्यमंत्री ने केजरीवाल को भी कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को दिल्ली में ही रखें। वहां उन्हें रखने के लिए हरियाणा भी अपने भवन देने को तैयार हैं। विज का कहना है कि हमने भी अपने कर्मचारियों के लिए टूरिज्म,पीडब्ल्यू के रेस्ट हाउस आदि खोल दिए हैं। दिल्ली में तो बहुत संख्या में होटल आदि हैं। वहां सरकार अपनी व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 100 हॉट स्पॉट बन चुके हैं। ऐसे में हरियाणा में यह संक्रमण नहीं फैलने दिया जाएगा। सीमा पर कोई ढील नहीं दी जाएगी। विज का दावा है कि यदि बाहर से कोई कोरोना का संक्रमण नहीं आता है तो अगले 10-12 दिनों में प्रदेश कोरोना मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा बॉर्डर पर किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। 
April 29, 2020

शराब जैसी प्रतिबंधित चीजों को छोड़कर सभी तरह का सामान ढोने वाली गाड़ियां को चलाने की छूट- परिवहन मंत्री फूलचंद शर्मा

(मनोज)चंडीगढ़, 29 अप्रैल। 
हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार प्रतिबंधित चीजों को छोडक़र सभी तरह के मालवाहक वाहनों को चलाने की अनुमति है और इसमें निर्माण सामग्री की ढुलाई करने वाले वाहन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कहीं भी ऐसे मालवाहक वाहनों को रोका नहीं जाएगा बशर्ते कि इन्हें नियम व कानून के दायरे में रहकर चलाया जाए। 

 आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों के अतिरिक्त उपायुक्तों-सह-आरटीए सचिवों के माध्यम से गुड्स ट्रांसपोर्ट यूनियनों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए श्री मूलचंद शर्मा ने स्पष्ट किया कि इस समय केवल शराब जैसी प्रतिबंधित चीजों को छोडक़र सभी तरह का सामान ढोने वाली गाडिय़ों को चलाने की अनुमति है। उन्होंने ट्रांसपोर्टर्स की शिकायतों और उन्हें पेश आ रही समस्याओं को बड़े गौर से सुना और आश्वासन दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस संबंध में अगर पुलिस की तरफ से कोई दिक्कत आती है तो इसके लिए पुलिस महानिदेशक और गृह मंत्री से भी बात की जाएगी। 
उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि हर जिले में प्रदेश से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों और मुख्य मार्गों पर ढाबे, टायर पंक्चर, मरम्मत व स्पेयर पाट्र्स की दुकानें खुली हों। जिलों में इन दुकानों को चिन्हित करें और इन्हें रोस्टर बनाकर खुलवाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर जगह बीज, दवाई, कृषि से जुड़े उपकरणों की मरम्मत जैसी दुकानें खुली हुई हैं। इसी तरह, सभी जिलों में टायर की दुकानें भी खुली होनी चाहिए, चाहे वे शहर के अंदर हों या बाहर, क्योंकि ये भी जरूरी वस्तुओं की श्रेणी में आती हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि इन ढाबों और दुकानों पर काम करने वाले सभी लोगों ने मास्क जरूर पहना हो। 

परिवहन मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण राष्टï्रव्यापी लॉकडाउन के चलते लोगों को राहत पहुंचाने के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि वाहनों की फिटनेस, परमिट, चालक लाइसेंस तथा मोटर वाहन अधिनियम, 1988 और केन्द्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के तहत जारी किए जाने वाले अन्य दस्तावेज, जोकि पहली फरवरी, 2020 तक वैध थे, अब 30 जून, 2020 तक वैध माने जाएंगे। इसके अलावा, सभी पंजीकरण प्राधिकरणों को निर्देश दिए गए हैं कि पहली अप्रैल, 2020 से पहले बिक चुके बीएस-4 वाहनों, जिनका किसी कारणवश पंजीकरण नहीं हो पाया, उनका पंजीकरण विशेष रूप से कार्यालय खोलकर 30 अप्रैल तक किया जाए।
परिवहन विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने कहा कि ट्रांसपोर्टर्स की शिकायतों को नोट कर लिया गया है और उनकी समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। लगभग सभी ट्रांसपोर्टर्स की समस्या है कि लॉकडाउन के कारण ज्यादातर चालक  गाडिय़ों को पैट्रोल पम्पों व ढाबों आदि पर छोडक़र अपने-अपने घरों को लौट आए हैं और सार्वजनिक वाहनों पर रोक के चलते उन्हें वहां से अपनी गाडिय़ों को लाने में दिक्कत हो  रही है। इस पर श्री रस्तोगी ने ट्रांसपोर्टर्स को आश्वासन दिलाया कि शीघ्र ही चालकों के मूवमेंट पास की कोई व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके लिए हैवी ड्राइविंग लाइसेंस को मूवमेंट पास के रूप में मान्यता दी जा सकती हैै।

 एक ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधि द्वारा ट्रांसपोर्ट कार्यालय खोलने सम्बन्धी मुद्दा उठाने पर परिवहन आयुक्त श्री एस.एस. फुलिया ने कहा कि ट्रांसपोर्ट कार्यालय खोलने के सम्बन्ध में जल्द ही एक सरकुलर जारी किया जाएगा ताकि ट्रांसपोर्टर्स को कोई परेशानी न हो। इस दौरान परिवहन विभाग के कई अन्य वरिष्ठï अधिकारी भी उपस्थित थे।
April 29, 2020

उड़ान हौसलों की फाउंडेशन कोरोना महामारी में कर रही, निशुल्क सैनेट्री पैड व मास्क वितरण


उड़ान हौसलों की फाउंडेशन  कोरोना महामारी में कर रही, निशुल्क सैनेट्री पैड व मास्क वितरण
जरूरतमंद महिलाओं को 5100 सेनेटरी पैड का  देने का लक्ष्य-रेखा धीमान
(संजय) नरवाना।  आज हम सभी इस मुश्किल भरे वक्त में दो वक्त के राशन का प्रबंध करने में जुटे हुए हैं। क्योंकि हर किसी को अपना पेट की चिंता सताए रखती है। ऐसे में समाज सेविका व गांव पीपलथा की बेटी रेखा धीमान ने घायल का दर्द घायल जाने के मर्म को समझते हुए बुधावार को नरवाना की स्लम बस्तियों में जाकर जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी पैड व माक्स वितरण किए ताकि महिलाओं को लॉकडाउन के दौरान किसी भी परेशानी को समाना ना करने पड़े। उड़ान हौसलों की फाउंडेशन की डायरेक्टररेखा धीमान ने बताया कि  उनकी संस्था ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए 5100 सेनेटरी पैड वितरित करने का लक्ष्य रखा है। धीमान ने स्लम बस्तियों में महिलाओं, बच्चों व बजुर्ग को इस करोना जैसी महामारी से बचने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कोरोना जैसी महामारी में लॉकडाउन के चलते हैं महिलाओं को अपनी प्राथमिक जरूरत सेनेटरी पैड खरीदना बहुत मुश्किल हो रहा है और ग्रामीण व स्लम बस्तियों में रहने वाली में महिलाओ की पहुंच से बाहर है इसलिए महिलाओं की जरूरत को समझते हुए इस वैश्विक संकट की घड़ी में 5100 सैनेटरी पैड व मास्क जरूरतमंद महिलाओं तक निशुल्क पहुंचाएगी। इसके साथ ही रेखा धीमान ने सरकार से निवेदन किया कि जिस प्रकार राशन कोटा में भोजन सामग्री निशुल्क भिजवा रहें हैं, उसी प्रकार महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सैनेट्री पैड भी भोजन सामग्री के साथ भिजवाए जाएं ताकि हर जरूरतमंद महिलाओं को सैनेटरी पैड प्राप्त हो सके। इस मौके पर संस्था के महासचिव सैडी धीमान, सदस्य मजूं कागंरा भी मौजूद रहें।

April 29, 2020

पंचकुला कोरोना संदिग्ध मरीज़ ने आईसोलेशन वार्ड से मारी छलांग

(रितेश महेश्वरी) पंचकुला सेक्टर 6 सिविल हस्पताल में कोरोना  संदिग्ध मरीज़ ने सुसाइड किया । मरीज ने तीसरे फ्लोर के आईसोलेशन वार्ड  से छलांग मारी | डॉक्टरों ने मृत घोषित किया | पुलिस मामले की जांच में जुटी।
April 29, 2020

कल हरियाणा कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर होगी । लॉकडाउन बढ़ाने के साथ कुछ जिलो मे शराब की बिक्री व परिवहन सेवा शरू होने की संभावना


(मनोज) चंडीगढ़- हरियाणा कैबिनेट की बैठक कल 3:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी ।



सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल होने वाली मीटिंग मे प्रदेश के आज के हालातो के अनुसार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है | जो जिले ग्रीन जोन मे है वहा शराब के ठेके कुछ समय के लिए खुलने का ऐलान हो सकता है | ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ जिलो मे परिवहन सेवा शरू करने का भी ऐलान हो सकता है | हरियाणा सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं
April 29, 2020

20 तारीख तक दसवीं का रिजल्ट निकालेगा शिक्षा बोर्ड, सिलेबस को पूरा करवाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने बनाया प्लान , कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एग्जाम पर अभी कोई फैसला नहीं

(मनोज) चंडीगढ़-  शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इसके संकेत दिए हैं कि हरियाणा सरकार लॉकडाउन खुलने के बाद सिलेबस पूरा करने के लिए स्कूलों की छुट्टियों में कटौती कर सकती है।
अगर पहली जून से स्कूल शुरू हुए तो गर्मी व सर्दी की 15-15 दिन की छुट्टियां नहीं होंगी। 
जुलाई से स्कूल लगने की स्थिति में एक घंटे अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी।
शिक्षा मंत्री ने कंवर पाल ने कहा कि 1 साल में 234 पीरियड लगते हैं। गर्मी, सर्दी की छुट्टियां खत्म करने के साथ ही महीने के दूसरे शनिवार की भी छुट्टी नहीं होगी। इन छुट्टियों को रद्द कर लाकडाउन के दिनों की भरपाई की जाएगी। सिलेबस को कवर करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरा प्लान बनाया हुआ है। 

ज्ञात है कि यूजीसी की तरफ से भी गाइडलाइन आई हैं कि सिलेबस में 30 प्रतिशत छूट मिले और 50 अंक का पेपर हो। उन्होंने कहा कि औसत के आधार पर 20 तारीख तक दसवीं का रिजल्ट शिक्षा बोर्ड निकालेगा।  जबकि 11वीं में विद्यार्थी प्रोविजनल दाखिला ले सकते हैं। शिक्षा बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट पर अभी कोई विचार नहीं किया है। उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग चल रही है, लेकिन रिजल्ट आउट करने को लेकर अभी सहमति नहीं बनी है। केंद्रीय मंत्री के सामने भी यह मुद्दा रखा है। कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एग्जाम पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

April 29, 2020

विधायक राई ने हलके की चारों पीएचसी को 25-25 पीपीई किट सौंपी

-सभी पीएचसी को 25-25 बोतल सेनेटाईजर भी दिया और कहा जिस भी सामान की जरूरत हो तुरंत बताएं
- सभी ग्राम पंचायतों से अपील करते हुए कहा कि गांव में आने वाले आशा, आंगनवाड़ी व स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करें
(अरुण मलिक) सोनीपत, 29 अप्रैल। राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि कोरोना कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे स्वास्थ्य कर्मी, आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्कर दिन रात मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में यह कर्मचारी जिस भी गांव में आएं तो वहां उनका स्वागत करें और उनके कार्य में पूरा सहयोग करें। विधायक मोहन लाल बड़ौली बुधवार को राई हलके की सभी चार पीएचसी मुरथल, जाखौली, बढख़ालसा व हलालपुर में स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट भेंट कर रहे थे।
विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की जांच के लिए जाना पड़ता है और वह कोरोना योद्धा के तौर पर अग्रिम पंक्ति में रहकर हमारे लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में हमारा फर्ज बनता है कि इनको जरूरत के मुताबिक प्रत्येक सामान भेंट करें। उन्होंने कहा कि आज हम राई हलके की इन चारों पीएचसी के कर्मचारियों व डॉक्टरो को पीपीई किट भेंट कर कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी पीएचसी को 25-25 बोतल सेनेटाईजर भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राई हलके के अलावा 150 पीपीई किट सिविल अस्पताल सोनीपत को भी दी गई है ताकि वहां पर काम कर रहे चिकित्सकों का हम सहयोग कर सकें।
विधायक ने कहा कि नगर पालिका कुंडली को भी पिछले दिनों पीपीई किट दी गई है। इस दौरान विधायक ने सभी गांवों के लोगों के सरपंचों का आह्वान किया कि वह गांवों में बाहरी किसी भी व्यक्ति को न आने दें। उन्होंने कहा कि राई हलके और पूरे सोनीपत जिला में जितने भी मामले कोरोना पोजीटिव के आए हैं वह दूसरे स्थानों से आने वालों से संबंधित हैं। इसलिए हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि बाहरी आवागमन को पूरी तरह से रोकें। गांव में आने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों, आशा वर्कर व आंगनवाड़ी वर्करों का मान सम्मान करें और उन्हें बेहतर ढंग से काम करने दें। इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामीणों व अन्य लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखने, समय समय पर साबुन से हाथ धोने व मास्क लगाकर रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी को खांसी, जुकाम, तेज बुखार, गले में खराब और शरीर में अकडऩ जैसी कोई दिक्कत है तो इसके लिए तुरंत सिविल अस्पताल में अपनी जांच अवश्य करवाएं।  
April 29, 2020

अब नहीं होगी CBSE की 10वी की परीक्षाए- अनुराग त्रिपाठी

(मनवीर) दिल्ली- कोरोना वायरस के कहर और लॉक डाउन के बीच CBSE के विद्यार्थियों के लिए अहम सूचना है। अब सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि हमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को फॉलो करते हुए बोर्ड परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन करने दें। 70 फीसदी से अधिक मूल्यांकन किया जाना है। अभी इसे पूरा करने के लिए 1.5 महीने का समय चाहिए।
यदि केंद्र सरकार सहमत हो तो परिणाम देने के लिए हम बेहतर स्थिति में हो सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान एनसीईआरटी ने अपनी सभी पुस्तकें ऑनलाइन निशुल्क रखी हैं।
सच‍िव ने कहा कि अभी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में केवल 1-2 परीक्षाएं शेष हैं। इसके लिए हम पहले से ही लिए गए एग्जाम का इंटरनल एसेसमेंट करेंगे, जिसमें हम बचे हुए एग्जाम के लिए एवरेज और अन्य फॉर्मूले से रिजल्ट देंगे।
सीबीएसई सेक्रेटरी ने कहा कि फिलहाल कक्षा 10 वीं के लिए कोई ताजा परीक्षा आवश्यक नहीं है। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन का 70% काम अभी भी लंबित है, क्योंकि कुछ राज्यों ने मूल्यांकन शुरू ही किया था।
कक्षा 12 वीं के लिए, केवल 12 प्रश्न-पत्रों की परीक्षा शेष है। सीबीएसई सचिव ने कहा कि अगर सरकार अनुमत‍ि देती है तो हम 12 दिनों में उन सभी लंबित परीक्षाओं को करवाने के लिए तैयार हैं। यदि प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो हम अगले एक महीने के लिए परिणामों में देरी करने के लिए तैयार हैं।
सचिव ने कहा कि अगले सत्र के लिए, हम सिलेबस को कम करने की योजना बना रहे हैं, जिसकी घोषणा अगले दो सप्ताह में की जाएगी। लेकिन उन्होंने दसवीं की परीक्षाओं के लिए साफ-साफ कहा कि 10वीं बोर्ड के लंबित विषयों के लिए कोई और परीक्षा की जरूरत नहीं है। उसमें आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणाम पर मूल्यांकन हो सकता है।
उन्होंने कहा कि बोर्ड 12 वीं की लंबित परीक्षाओं के लिए विचार करेगा। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन शुरू हो गया है लेकिन लॉकडाउन के कारण खत्म नहीं हुआ है। अभी अंतिम परिणाम देने के लिए हमें 1-2 महीने की आवश्यकता है।
सचिव ने कहा कि जब स्थिति सामान्य होगी, मूल्यांकन किया जाएगा और उसी के बाद कोई प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें 12 वीं की परीक्षाएं दोबारा कराने के लिए सिर्फ 12 दिन चाहिए।
CBSE ने बच्चों से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं। उन्होंने माता-पिता ने बच्चों को शांत रखने का अनुरोध किया है। सीबीएसई सचिव ने कहा कि ये सि‍र्फ भारत की नहीं बलकि पूरे विश्व की समस्या है।
उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड परीक्षा में छोटे विषयों की परीक्षाएं नहीं आयोजित की गईं तो आंतरिक मूल्यांकन सिर्फ 10वीं और 12वीं के छोटे विषयों के लिए किया जाएगा। बता दें कि सीबीएसई ने 29 मेन विषयों की सूची हाल ही में जारी की थी। जिसमें कहा था कि लॉकडाउन खुलने पर उनके एग्जाम कराए जाएंगे। लेकिन बदलते हालात को देखते हुए सीबीएसई बड़े बदलाव कर सकता है।
April 29, 2020

लक्ष्मी पब्लिशिंग हाउस का ऐलान, स्टूडेंट्स गाईड्स की PDF मुफ़्त मिलेगी

(संजय)जींद -आज कोरोना काल मे हर माता पिता अपने बच्चे के भविष्य को लेकर चिन्तित है, और चाहता है कि हमारे बच्चो का भविष्य ख़राब न हो | माता पिता अपने सामर्थ्य के अनुसार बच्चो को अच्छे स्कूलों मे दाखिला करवाते है व अच्छे से अच्छे किताब व ड्रेस की भी व्यवस्था करते है | कुछ स्कुल बच्चो के भविष्य व माता पिता की आर्थिक स्थिति को ध्यान रखते हुए तीन माह की फ़ीस माफ़ तक का ऐलान कर चुके है | वही हरियाणा सरकार भी समय समय पर निजी स्कूलों के लिए हिदायते जारी कर रही है | इस संकट के समय लक्ष्मी पब्लिशिंग हाउस,रोहतक की कम्पनी ने बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलते रहने अच्छी पहल की है जिसके तहत अपनी सहायक पुस्तक(स्टूडेन्ट गाइड्स) की PDF तैयार की हैं | जो बच्चो व शिक्षको को मुफ्त दी जा रही है |
सहायक पुस्तक(स्टूडेन्ट गाइड्स) की PDF मिलेगी फ्री 
आज हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ से खास बातचीत मे बलविन्द्र अहलावत ने बताया कि इस कोरोना महामारी के चलते आगे से आगे बढ़ रहे लोकडाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए लक्ष्मी पब्लिशिंग हाउस,रोहतक की कम्पनी ने बच्चों की पढ़ाई को सुचारू रूप से चलते रहने के लिए अपनी सहायक पुस्तक(स्टूडेन्ट गाइड्स) की PDF तैयार की हैं जो कि हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी किए गए पाठ्यक्रम पर आधारित हैं। जोकि बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगी। स्टूडेन्ड गाइड्स की कक्षा 3 से 12 तक कि PDF धीरे धीरे आ रही हैं जिसमे से कक्षा 9 से 12 तक कि तैयार कर दी गई हैं और अध्यापकों को मुफ्त भेजी जा रही है | ये PDF बच्चों व अध्यापकों  को निशुल्क दी जा रही हैं।
कोई अध्यापक या अभिभावक निशुल्क सहायक पुस्तक(स्टूडेन्ट गाइड्स) की PDF कैसे प्राप्त कैसे करे 
कोई भी अभिभावक या अध्यापक स्टूडेन्ड गाइड्स की कक्षा 3 से 12 तक किसी भी कक्षा की PDF निशुल्क व्हाटसअप पर मंगवा सकता है । जिसके लिय आप बलविन्द्र अहलावत के व्हाटसअप नम्बर 9812161916 पर सम्पर्क कर सकते है |