Breaking

Wednesday, May 6, 2020

May 06, 2020

रेवाड़ी पीतल नगरी ने दिखाई मिनी भारत की तस्वीर, 22 राज्यों के 19हजार से अधिक नागरिक करवा चुके घर वापसी के लिय पंजीकरण

(विनय) देश में पीतल नगरी के नाम से विख्यात प्रदेश के उद्यौगिक हबों में से एक रेवाड़ी में लॉकडाउन (Lockdown) में एक दूसरी तस्वीर देखने को मिली है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के 22 राज्यों के साढ़े 19 हजार से अधिक नागरिक अब तक प्रशासन के पास अपने घर वापसी के लिए पंजीकरण (Registration) करवा चुके हैं। जबकि इससे पहले भी जिला प्रशासन( District Administration) यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब सहित हजारों नागरिकों की घर वापसी करवा चुका है। 
इनमें 8249 व 7250 लोगों के साथ यूपी व बिहार टॉप पर हैं, जबकि सबसे कम दो नागरिक के साथ आंध प्रदेश का नाम सबसे कम वालों में है। एक अनुमान के मुताबिक हजारों की संख्या में प्रवासी नागरिक अब भी ऐसे हैं, जिन्होंने घर वापसी के लिए अभी तक प्रशासन के पास अपना पंजीकरण नहीं करवाया है। ऐसे में यदि इनमें हरियाणा के दूसरे जिलों के नागरिकों को भी शामिल कर लिया जाए तो रेवाड़ी में बाहर से आकर रहने वाले लोगों की संख्या का आंकड़ा लाखों में हो सकता है। 
प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन ने रेवाड़ी में रह रहे प्रवासी लोगों की घर वापसी के लिए जनसहायक हेल्प मी एप लॉच करने के साथ ही आनलाइन पंजीकरण के लिए साइट शुरू की थी। इसके लिए अब तक रेवाड़ी से 19500 से अधिक लोग अपना आवेदन कर चुके हैं तथा साइट खुली रहने से सूची में सैकड़ों की संख्या में नए नाम शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

प्रदेश के पांच शहरों से चलेगी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनें
प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी नागरिकों को भेजने के लिए चुने गए पांच शहरों में रेवाड़ी का नाम शामिल है। रेवाड़ी के अलावा रोहतक, भिवानी, अंबाला व हिसार स्टेशन से श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेनें रवाना होंगी।

किस प्रदेश के कितने नागरिकों ने करवाया पंजीकरण

यूपी
8249
बिहार
7250
मध्यप्रदेश
1999
पश्चिम बंगाल
463
झारखंड
430
उत्तराखंड
467
राजस्थान
219
जम्मू-कश्मीर

93
केरल
06
 आंध प्रदेश
02

तमिलनाडु
03
हिमाचल
12
चंडीगढ़
06
तेलंगाना
06
असम
12
कर्नाटक
05
छतीसगढ़
32
दिल्ली
50
ओडिशा
45
गुजरात
37
पंजाब
79
महाराष्ट्र
51
कुल 19524

May 06, 2020

हरियाणा पुलिस को बड़ी राहत, अब मिलेगा साप्ताहित अवकाश

(मनोज)चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश मे पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत देते हुए साप्ताहिक अवकाश देने की मंजूरी दे दी है। सूत्रों के अनुसार इस संबंध में गृह सचिव विजय वर्धन ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को एक पत्र लिखकर कहा कि पिछले 40 दिनों से पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन की अवधि में लगातार ड्यूटी बड़ी ईमानदारी के साथ ही है। पत्र मेें लिखा है कि मांसिक व शारीरिक रूप से सुरक्षाकर्मी स्वस्थ्य रहे इसलिए उन्हें साप्ताहित अवकाश दिया जाए। इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने भी कहा कि उन्होंने अपनी फोर्स को साप्ताहिक छुट्टी देने के आदेश जारी कर दिए हैं।
May 06, 2020

पिस्तौल (pistol) टांगकर खरीददारी कर रही थी युवती, लोगों ने असली मान की शिकायत



पिस्तौल (pistol) टांगकर खरीददारी कर रही थी युवती, लोगों ने असली मान की शिकायत

(रामफल)भिवानी के हांसी गेट पर एक युवती साइड में बिना कवर के ही पिस्तौल (pistol) टांगकर खरीददारी कर रही थी। ये देखकर आसपास के लोग डर गए। लोगों ने युवती को तो कुछ कहा नहीं लेकिन किसी ने चुपचाप इसकी शिकायत थाने में कर दी। इस पर हांसी गेट पर उपस्थित सिटी थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने युवती से जब पूछताछ की तो उसने पुलिस को सही जवाब नहीं दिया और उल्टा भला बुरा कहने लगी। इसके बाद पुलिसकर्मी युवती को सिटी थाने ले गए।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

थाने जाने के बाद पता चला खिलौना है पिस्टल
जब युवती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके दोस्त का जन्मदिन था, जिस पर उसने खिलौना पिस्तौल (pistol) खरीदा था तथा बैग नहीं होने पर उसने उसे साइड में लटका लिया था। ये सुनते ही पुलिसकर्मी भी हंसने लगे और जब पिस्तौल की जांच की तो वो खिलौना ही निकला लेकिन दिखाई बिल्कुल असली जैसा लग रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती के साथ अचानक हुई पूछताछ के चलते वह घबरा गई थी जब थाने लाकर उससे पूछताछ की गई तो सारा मामला समझ आया। वह अपने दोस्त के लिए बंदूक वाला खिलौना लेकर आई थी जिसे असली बंदूक समझ लिया गया था। उन्होंने बताया कि युवती को छोड़ दिया गया है। युवती ने अपने बुरे व्यवहार के लिए पुलिस को सॉरी भी कहा।
May 06, 2020

लोगों को प्रदेश छोड़ने गई रोडवेज बसें का हुआ भुगतान, चालको को जल्द मिलेगा 1000 रूपये बोनस


(मनोज)चंडीगढ़- हरियाणा परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश में मजदूरों को छोड़ने गई बसों के चालकों को डीजल की राशि का भुगतान कर दिया है। विभाग की जांच के बाद रोडवेज यूनियनों के चालकों को राशि न मिलने के दावे गलत निकले हैं। 14 डिपो की 635 बसें मार्च महीने में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में गई थीं।

इनमें से चार डिपो सोनीपत, रोहतक व झज्जर इत्यादि के चालकों ने गलती से अपनी जेब से पैसे खर्च कर डीजल डलवा लिया, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप तय किए हुए थे। रोडवेज यूनियनों ने आरोप लगाया था कि चालकों को डीजल राशि का भुगतान नहीं हो रहा। जिसका परिवहन निदेशक डॉ. वीरेंद्र दहिया ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पड़ताल करवाई। जिसमें पाया गया कि राशि दी जा चुकी है।
निदेशक ने रोडवेज यूनियनों को लताड़ लगाई है। दहिया ने बताया कि यूनियन नेताओं ने गलत आंकड़े पेश किए हैं। आपदा के समय भी यूनियन नेता राजनीति कर रहे हैं। हरियाणा परिवहन विभाग लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की अदायगी चालकों को कर चुका है। सोनीपत डिपो में सबसे अधिक 2.86 लाख रुपये का भुगतान हुआ है। अन्य तीन डिपो में 15 से 20 हजार रुपये के बीच पेमेंट की गई है।



बोनस के 1000-1000 रुपये भी जल्द मिलेंगे
परिवहन निदेशक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार चालकों को 1000-1000 रुपये बोनस देगी। जिसकी प्रक्त्रिस्या अंतिम चरण में है। हरियाणा परिवहन विभाग को डीजल राशि के बिलों की अदायगी भी उत्तर प्रदेश सरकार ने करनी है। बोनस भी जल्द दे दिया जाएगा।

मध्यप्रदेश ने दिए 13 लाख, आगरा में करवाई खाने की व्यवस्था
आईएएस वीरेंद्र दहिया ने बताया कि मध्यप्रदेश में भी लोगों को छोड़ने रोडवेज बसें गई थीं। मध्यप्रदेश सरकार ने 44.20 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से 13 लाख रुपये का भुगतान कर दिया है। बस स्टाफ के 1500 लोगों के लिए आगरा में खाने की व्यवस्था करवाई गई थी। यमुनानगर में फंसे नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों को भी रोडवेज ने घर पहुंचाया है। नवोदय विद्यालय ने 97 हजार की पेमेंट कर दी है।

Tuesday, May 5, 2020

May 05, 2020

जनसाधारण के समक्ष आ रही परेशानियों के मद्देनजर अब तहसीलों एवं उप-तहसीलों प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक खुलेगी

  • (मनोज)चंडीगढ़, 5 मई - जनसाधारण के समक्ष आ रही परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा  सरकार ने राज्य की सभी तहसीलों एवं उप-तहसीलों (कंटेनमेंट जोन को छोडक़र) में  पंजीकरण अधिनियम 1908 की धारा 17 और 18 के तहत सम्पत्ति हस्तातंरण से संबंधित पंजीकरण के कार्य को सभी कार्यदिवसों को प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तहसीलों और उप-तहसीलों में पंजीकृत की जाने वाली डीड्स की संख्या की सीमा निर्धारित करते हुए इसे 8-8 मिनट के अंतराल के साथ हर कार्यदिवस के लिए 45 तक सीमित करने का निर्णय लिया है ताकि तहसीलों और उप तहसीलों में भीड़ न हो और सामाजिक दूरी बनाए रखी जा सके। पंजीकरण करवाने वाला व्यक्ति पूर्व ऑनलाइन अनुमति लेकर ही तहसील और उप-तहसील में आएगा। 
  • उन्होंने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड, पंजीकरण कार्य, प्रविष्टियां, म्यूटेशन का साक्ष्यांकन, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग एवं ओबीसी प्रमाण पत्र, आवास और अधिवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न प्रकार के शपथ पत्र और प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य भी सभी कार्य दिवसों को कार्यालय समय के दौरान किया जाएगा। 
  • उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं कि ये कार्य करते समय कोविड-19 (लॉकडाउन) के संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन किया जाए और सामाजिक दूरी बनाए रखने की शर्तों का उल्लंघन न हो। 

May 05, 2020

प्रदेश के सरकारी हस्पतालों मे दो डायलेसिस मशीनें विशेष रूप से कोविड-19 के मरीजों के लिए रहेगी आरक्षित

  • (मनोज)चण्डीगढ़, 5 मई - हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य के सभी जिला अस्पतालों और मैडिकल कॉलेजों में दो डायलेसिस मशीनें विशेष रूप से कोविड-19 के ऐसे मरीजों के लिए आरक्षित रखी जाएंगी, जिन्हें डायलेसिस की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त, सभी 11 विशेष कोविड-19 अस्पतालों में 100-150 बिस्तरों को कोविड मरीजों के लिए आरक्षित रखने के उपरांत शेष वार्ड और ओपीडी अन्य मरीजों के उपचार के लिए सामान्य रूप से कार्य शुरू कर देंगी।
  •         इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई एक बैठक में लिया गया, जिसमें उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला और स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज भी उपस्थित थे।
  •         बैठक में बताया गया कि सभी उपायुक्तों को सम्बन्धित जिलों कीसभी मार्केट एसोसिएशन के साथ परामर्श के उपरांत सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का उचित अनुपालन करते हुए आवश्यकतानुसार ग्रीन और औरेंज जिलों में आने वाले सभी बाजारों में दुकानें खोलना सुनिश्चित करने के लिए प्राधिकृत किया गया है।
  •         बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अलोक निगम और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा भी उपस्थित थे।

May 05, 2020

हरियाणा मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2003 में संशोधन के लिए लाया जाएगा अध्यादेश- कैबिनेट फैसला

चंडीगढ़, 5 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रिमण्डल की बैठक में सरकार को हरियाणा मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2003 के तहत निर्दिष्ट या निर्धारित या अधिसूचित समय सीमा को बढ़ाने में सक्षम बनाने के लिए इस अधिनियम में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई ताकि वर्ष 2016-17 के लिए किए जाने वाले आकलन या अन्य कार्यवाही, जिन्हें लॉकडाउन के कारण पूरा या शुरू नहीं किया जा सका है, को पूरा किया जा सके। इस संशोधन के लिए एक अध्यादेश लाया जाएगा।
हरियाणा मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2003 में संशोधन के अनुसार, भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अध्यादेश के अध्याय- VII  की तर्ज पर एक नई धारा 18-ए शामिल की जाएगी। नई धारा की प्रविष्टि के साथ ही राज्य सरकार एक अधिसूचना द्वारा उन कार्यों के संबंध में हरियाणा मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2003 में निर्दिष्ट या अधिसूचित समय सीमा का विस्तार करने में सक्षम होगी, जो अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण पूरे नहीं हो सके हैं। प्रस्तावित संशोधन समय सीमा बढ़ाने के लिए अधिसूचना को पूर्वव्यापी प्रभावी बनाने में भी सक्षम होगा।
चूंकि राज्य विधान सभा सत्र में नहीं है और निकट भविष्य में सत्र आयोजित होने की कोई संभावना नहीं है, इसलिए संशोधन के लिए एक अध्यादेश लाया जाएगा।
जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

May 05, 2020

स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र के साथ ही प्रदेश से जाएगे व प्रदेश मे आएगे, विदेश से आने वालो की पहली फ्लाइट 7 मई 2020 को आने की उम्मीद



    • (मनोज)चंडीगढ़, 5 मई- हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने आज राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों व कोविड-19 के जिला इंचार्जों से वीडियो कान्फ्रैंसिंग के माध्यम से विदेशों से आने वाले विद्यार्थियों, दूसरे राज्यों से हरियाणा में आने वाले प्रदेश के लोगों और माइगे्रंट लेबर को ट्रेन के माध्यम से उनके राज्य में भेजे जाने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की।
    • मुख्य सचिव ने बताया कि विदेशों से लाए जाने वाले विद्यार्थियों व अन्य लोगों की पहली फ्लाइट 7 मई 2020 को नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। इनमें से जो व्यक्ति हरियाणा के वासी हैं उनको प्राथमिकता के तौर पर गुरूग्राम व फरीदाबाद में हरियाणा पर्यटन केंद्रों  व अन्य चिन्हित स्थानों पर  14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा जहां पर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की भी प्रदेश के बॉर्डर  बहादुरगढ़, कुंडली, फरीदाबाद व गुरूग्राम में प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर रोक कर जांच की जाए तथा उनका उस राज्य का स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र भी चैक किया जाए, जहां से वे लोग आए हैं।

    • मुख्य सचिव ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो माइग्रेंट लेबर ट्रेन के माध्यम से बिहार व अन्य दूर-दराज के प्रदेशों में भेजे जाएंगे उनकी भी स्क्रीनिंग की जाए और उसके बाद उनको स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र दिया जाए।
    • उन्होंने अधिकारियों को कोविड से संबंधित डाटा नियमित तौर पर अपडेट करने, कोरोना पोजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों की सूक्ष्मता से टे्रसिंग करने, वर्तमान में शैल्टर-कैंपों में ठहरे हुए माइग्रेंट लेबर की डिटेल भेजने के भी निर्देश दिए।
    • हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री एस.एन राय ने कहा कि उपायुक्त स्थानीय व्यापारियों एवं दुकानदारों के प्रतिनिधियों से मिलकर दुकान खोलने की इस प्रकार की योजना तैयार करें कि बाजारों व दुकानों में भीड़ न बढ़े। उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि नियमों का पालन नहीं करता पाया जाएगा उसको शहरी स्थानीय विभाग की टीम जुर्माना करेगी तथा संबंधित दुकान को बंद भी करवा सकती है।
    • इस अवसर पर हरियाणा पुलिस के महानिदेशक श्री मनोज यादव, हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, हरियाणा के खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण, हरियाणा सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री पी.सी मीणा समेत अनेक वरिष्ठï अधिकारी उपस्थित थे।
    May 05, 2020

    कल से खुलेगे सरकारी कार्यलय, ग्रुप-ए एवं बी के सभी अधिकारी व ग्रुप-सी एवं डी के 33 प्रतिशत कर्मचारियों रहेगे उपस्तिथ

    • (मनोज)चंडीगढ़, 5 मई - हरियाणा सरकार ने कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लगाए गये लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकारी कार्यालयों को खोलने के सम्बन्ध में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी समेकित दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए राज्य सरकार के हरियाणा और चण्डीगढ़ में स्थित सभी कार्यालयों को ग्रुप-ए एवं बी के अधिकारियों की शतप्रतिशत उपस्थिति और ग्रुप-सी एवं डी के कर्मचारियों की 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ पुन: खोलने का निर्णय लिया है।
    •         एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा राज्य के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, बोर्ड़ एवं निगम के प्रबंध निदेशकों एवं मुख्य प्रशासकों तथा सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों तथा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को सम्बोधित एक पत्र में इन दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा गया है।
    •         उन्होंने बताया कि मुख्यालय एवं जिला कार्यालयों में ग्रुप-ए एवं बी के अधिकारियों की शतप्रतिशत उपस्थिति के साथ ही गु्रप-सी एवं डी के कर्मचारियों की ड्यूटी का साप्ताहिक रोस्टर तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि ग्रुप-सी एवं डी के कर्मचारियों को एक-एक सप्ताह छोडक़र कार्यालय आने को कहा जाएगा। प्रथम सप्ताह के रोस्टर में ऐसे कर्मचारियों को शामिल किया जाना चाहिए जो अपने कार्यालय के निकट रहते हैं और कार्यालय आने के लिए अपने वाहन का इस्तेमाल करते हैं। यदि किसी कर्मचारी का आवास कन्टेनमैंट जोन में आता है तो ऐसा कर्मचारी उस समय तक कन्टेनमैंट जोन को नहीं छोड़ेगा, जब तक कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा ‘जोन डिक्लेरेशन आर्डर’ वापस नहीं ले लिया जाता है।
    • उन्होंने बताया कि बहरहाल, गु्रप-सी और डी के 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति से सम्बन्धित आदेश मुख्य सचिव, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य, गृह, कृषि, जनस्वास्थ्य, विकास एवं पंचायत, बिजली, सिंचाई, शहरी स्थानीय निकाय, चिकित्सा शिक्षा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, सहकारिता, वित्त, आबकारी एवं कराधान, सूचना एवं जनसंपर्क, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागों और उनकी घटित इकाइयों (नगर निकाय, बोर्ड, निगम, मिशन, सोसायटी आदि) पर लागू नहीं होगा।
    • जरुर पढ़े- अब सीमाओं पर पहले होगा कोरोना टेस्ट, तब मिलेगा प्रवेश 
    May 05, 2020

    हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की खबर पर लगी मोहर, कल सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे शराब के ठेके, मंत्रिमण्डल की बैठक ने आबकारी नीति में संशोधनों को दी स्वीकृति

     
    हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ की खबर पर लगी मोहर, ठेकों ने पहले ही कर ली तैयारी
    ज्ञात है हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ने पहले ही सूत्रों के हवाले इस खबर को अपने दर्शको तक पंहुचा दिया था | जिसके बाद प्रदेश के कुछ ठेके के बहार आज गोल दायरे भी बना दिये गए ताकि कल से आने वाले ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने मे समस्या न आए | ऐसे ही कुछ फोटो आज सुबह से हमे शराब के ठेकेदार भेज रहे थे कि हमने तो कर दी मदिरा के मतवालों के लिए तैयारिया, जल्द करवाओ आदेश | जिस पर आज शाम 6 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल/ केबिनेट की बैठक जो करीब सवा दो घण्टे तक चली, जिसमे कई अहम निर्णय लिए गये जिनमे मंत्रिमण्डल की बैठक में वर्ष 2020-21 की आबकारी नीति में कुछ संशोधनों को स्वीकृति प्रदान की गई |
     


    (मनोज)   महामारी कोविड-19 के प्रकोप के कारण आबकारी नीति में परिवर्तन किया जाना आवश्यक हो गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वर्ष 2020-21 के लिए राज्य सरकार की आबकारी नीति 6 मई, 2020 से प्रभावी होगी और 19 मई, 2021 तक लागू रहेगी।शराब के लाइसेंसों के संचालन पर महामारी के प्रभाव को कम करने और सरकारी राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से आबकारी नीति में ये संशोधन किए गये हैं।
    जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड

    जरुर पढ़े- लॉक डाउन के कारण पानीपत के एक्सपोर्टरों के 3000 करोड़ के टेक्सटाइल उत्पाद अटके
    एल-2, एल-14ए लाइसेंसधारक की वैधता अवधि बढ़ी, लगाया कोविड उप-कर 
    आबकारी नीति में संशोधन के अनुसार, एल-2, एल-14ए और अन्य सहवर्ती लाइसेंसों की वैधता अवधि 19 मई, 2021 तक रहेगी। सभी लाइसेंसधारक अपना लाइसेंस उसी लाइसेंस शुल्क पर संचालित करेंगे, जिस पर ये कोविड-19 महामारी के फैलने से पहले आबंटित किए गए थे। बहरहाल, लाइसेंसों के संचालन के दौरान हितधारकों की शिकायतों के निवारण के लिए मंत्रियों के एक समूह का गठन किया गया है। सभी प्रकार की शराब पर कोविड उप-कर लगाया जाएगा। देशी शराब के मामले में कोविड उप-कर 5 रुपये प्रति क्वार्ट, भारत में बनी विदेशी शराब के मामले में 20 रुपये प्रति क्वार्ट, स्ट्रॉग बीयर के मामले में 5 रुपये एवं अन्य बीयर के मामले में 2 रुपये और आयातित विदेशी शराब (आईएफएल) के मामले में 375 मिलीलीटर से बड़े पैक पर 50 रुपये प्रति पैक होगा।

    कन्टेनमैंट जोन में नही खुलेगी, ग्राहकों को भी फेस मास्क पहनना जरुरी
    प्रतिभूति एवं लाइसेंस फीस की भुगतान अनुसूची में भी संशोधन किया गया है ताकि विद्यमान नकदी संकट की कठिनाई को दूर करने के लिए लाइसेंसधारकों को कुछ छूट दी जा सके। शराब के रिटेल आउटलेटस के संचालन का समय शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक होगा। अनुमत कक्ष की अनुमति नहीं होगी। रिटेल लाइसेंसधारक केन्द्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार ही कार्य करेंगे। कन्टेनमैंट जोन में शराब की दुकान चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे क्लोजर्स के लिए  लाइसेंस फीस और कोटे के लिए अनुपातिक छूट दी जाएगी। रिटेल लाइसेंसधारकों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सामाजिक दूरी बनाए रखने के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा | ऐसे रिटेल आउटलेट के बंद होने के समय से 10 मिनट पहले किसी भी व्यक्ति को व्यावसायिक परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी रिटेल आउटलेट के काउंटर पर किसी भी समय पांच से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे। सेल्समैन के साथ-साथ ग्राहकों को भी फेस मास्क पहनना होगा। लाइसेंसधारक को समुचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करनी होगी। उसे सेल्स काउंटर पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने होंगे।

    May 05, 2020

    Martyr Major Anuj Sood को पिता ने दी अंतिम विदाई

    हिंदवाडा में शहीद  हुए मेजर अनुज सूद ने लोकडाउन के बाद घर आने का वादा किया था।
    Martyr Major Anuj Sood को पिता ने दी अंतिम विदाई 
    (मनोज) चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पंचकूला के मेजर अनुज सूद शहीद (Martyr Major Anuj Sood) का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके घर पहुंचा। मेजर को नमन करने के लिए पंचकूला में घर अनेक लोग पहुंचे। जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद 21 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर अनुज सूद (30) वर्ष पंचकूला अमरावती एनक्लेव के मकान 38 के रहने वाले थे। इनके पिता सीके सूद भी ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) हैं और माता समुन यमुनानगर के सरकारी स्कूल में बतौर प्रिंसीपल कायर्रत हैं। मेजर अनुज सूद की दो साल पहले शादी हुई थी। उनकी कोई संतान नहीं है। अनूज सूद परिवार लगभग 8 माह पूर्व पंचकूला स्थित अमरावती एनक्लेव में रहने आया था और अभी कोठी भी निर्माणाधीन है। मेजर अनुज सूद एक बड़ी बहन आस्ट्रेलिया में रहती हैं और छोटी बहन भी सेना में कार्यरत हैं। मेजर सूद की पत्नी पूणे मेें एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। मेजर सूद का पार्थिव शरीर सोमवार को पंचकूला पहुंचेगा, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार मनीमाजरा स्थित श्मशान घाट में पूरे सम्मान के साथ किया गया। पंचकूला के वीर सपूत शहीद मेजर अनुज सूद के पितापिता रिटायर्ड ब्रिगेडियर चंद्रकांत सूद ने दिया उन्हें कंधा दिया। बेटे केा अंतिम विदाई देते हुए फ़ौलाद का सीना लिए वूर सपूत शहीद मेजर अनुज सूद के पिता बोल रहे हैं कि अनुज मेरा नहीं, देश का बेटा था, देश के लिये शहीद हो गया।



    शहीद अनुज सूद को पिता ने दी मुखाग्नि 
    आज पंचकूला में शहीद अनुज सूद का अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें पिता ने शहीद अनुज सूद मुखाग्नि दी है। अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में मेजर अनुज सूद के पार्थिव शरीर को आर्मी हॉस्पिटल से उनके पंचकूला स्थित घर पर लेकर जाया गया। जब मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो उनकी पत्नी आकृति बिलख पड़ीं और ताबूत में शहीद अनुज को कुछ देर तक टकटकी लगा कर देखती रहीं। अनुज की मां भी ताबूत के पास काफी देर तक बैठी रहीं। खबरों की मानें तो शहीद अनुज की बहन हर्षिता सेना में कैप्टन हैं। वह भी अपने घर पहुंची और अपनी मां और भाभी को संभाला। पंचकूला के मेजर अनुज सूद के पिता ब्रिगेडियर सी के सूद और माता सुमन सूद आठ माह पहले अमरावती एनक्लेव में आये थे। इन्होंने एक कनाल का 59 नंबर प्लॉट खरीदा था, जोकि अभी निर्माणाधीन है। इस समय सूद परिवार मकान नंबर 38 में रिटायर्ड कर्नल बीएस संधू के घर में पहली मंजिल पर किराये पर रहता है। इनके पिता सीके सूद ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) हैं और माता समुन यमुनानगर के एक सरकारी स्कूल में बतौर प्रिंसीपल कायर्रत हैं। मेजर अनुज सूद की शादी वर्ष 2017 में आकृति सिंह से हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं है। मेजर अनुज सूद की एक बड़ी बहन आस्ट्रेलिया में रहती हैं और छोटी बहन भी सेना में कार्यरत हैं। मेजर सूद की पत्नी इन दिनों अपने मायके धर्मशाला में रह रही थीं।
    May 05, 2020

    सांय 6 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंत्रीपरिषद की बैठक हुई शरू

    (मनोज) हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंत्रीपरिषद की बैठक आज यहां मंगलवार 5 मई, 2020 को सांय 6 बजे मुख्यमंत्री निवास पर शरू हो गई है। जो मंत्रीगण मुख्यालय चण्डीगढ़ पर उपस्थित नहीं हैं, वे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में भाग ले रहे है । सूत्रों के अनुसार कोरोना काल पर कई अहम फैसले हो सकते है | सूत्रों की माने तो शराब पर भी कुछ समय के अतिरिक्त सेंस लगा कर खुलने की हो सकती है घोषणा |
    May 05, 2020

    प्रतिबंधित क्षेत्रों में नहीं होगी कोई भी व्यवसायिक गतिविधि : डा. अंशज सिंह

    प्रतिबंधित क्षेत्रों में नहीं होगी कोई भी व्यवसायिक गतिविधि : डा. अंशज सिंह
    (अरुण मलिक)- जिलाधीश डा. अंशज सिंह ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि कोरोना कोविड-19 के जिन क्षेत्रों में मामले आए हैं और उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र (कंटोनमेंट जोन) घोषित किया गया है वहां पर किसी भी प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां और दुकानें नहीं खोली जाएंगी।
    May 05, 2020

    उड़ान हौंसलों की फाउंडेशन की टीम ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित,

    वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सेवा करने वाले प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारियों और डाक्टर को किया सम्मानित:- परमजीत कुमार
    (संजय) जींद- आज एसडीएम जयदीप, तहसीलदार अजय कुमार,डी.एस.पी. जगत सिंह मोर, सदर थाना के प्रभारी महेंद्र सिंह , शहर थाना के प्रभारी मनीष कुमार, उनके पुलिस प्रशासन और सिविल हॉस्पिटल के एसएमओ डॉ देवेंद्र बिंदलिश व डॉक्टर मोहित मित्तल को  उनके ड्यूटी स्थान पर जाकर सम्मानित किया।
     रेखा धीमान ने कहा एसडीएम और तहसीलदार जब इस वैश्विक संकट की घड़ी में जिस तरह से अपने क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को बनाने में अपना योगदान कर रहे हैं ये एक बहुत ही सराहनीय कदम है। इसके इलावा 24 घंटे नाकों पर खड़े रहकर अपनी जान जोखिम में डालकर बिना भूख प्यास की परवाह किए अपने मानवीय मूल्यों को बरकरार रखते हुए जो पुलिस अधिकारी/कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहे है उसके लिए आपके योगदान को भुलाया नही जा सकता और डॉक्टर रूपी भगवान, जब भी आपको सफ़ेद कोट में अपने परिवार से दूर हॉस्पिटल में आइसोलेशन बोर्ड में ड्यूटी करते हुए देखते हैं तो उस भगवान के दर्शन होते हैं जिसको आज तक नहीं देखा आपका कार्य भी बहुत ही सराहनीय और काबिल ए तारीफ है।इसके लिए हम उड़ान हौसलों की फाउंडेशन की तरफ से आप सभी को नमन करते हुए आपका धन्यवाद करते हैं।
    इस मौके पर एसएमओ डॉ देवेंद्र बिंदलिश ने कोरोना से सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन किया और डीएसपी जगत सिंह मोर ने लॉकडाउन के प्रति जागरूक किया। संस्था के  पदाधिकारियों ने सभी को गुलाब के फूल देकर, फूल बरसा कर और तालियां बजाकर सम्मानित किया।
    इस दौरान संस्था डायरेक्टर रेखा धीमान, पुष्पा,देवी लाल, मंजू कांगरा, संजीत कुमार, लक्ष्य, और संस्था के महासचिव सैंडी धीमान मौजूद रहे।

    Monday, May 4, 2020

    May 04, 2020

    गुरुग्राम ट्रैफिक सिग्नल लाइट पर रखने लगे वाहन

    (मनवीर) अब लॉकडाउन पार्ट-3 लागू होने के 42 दिन बाद थोड़ी छूट मिली। लाल, पीली और हरी बत्तियों वाली ट्रैफिक लाइट्स में मानो जान आ गई। एक रोज पहले तक इन बत्तियों का हमारे जीवन में कोई महत्व नहीं था, वहीं 42 दिन पहले इन बत्तियों का हमारे जीवन में जबरदस्त महत्व था क्योंकि यहा लगने वाला लम्भा जाम हमारे जीवन का अहम हिस्सा थी। आम शहरी में यह साहस कभी नहीं हुआ कि वह लाल बत्ती को फांद जाए..क्योंकि उसे डर था कि घर पर चालान पहुंच जाएगा। तो आम आदमी की लाइफ लाइन समझी जाने वाली ट्रैफिक लाइटें सोमवार से दोबारा काम करना शुरू कर चुकी हैं। यह एक संकेत है कि अब दोबारा जीवन पटरी कर सरपट दोड़ने को तैयार है हलाकि बढ़ते कोरोना मामले हमारे लिए चिंता का विषय है लेकिन अब जरूरत है हम कोरोना के खिलाफ हिम्मत और बचाव के साथ लड़े और अपने जीवन के निज कार्य करते रहे |
    May 04, 2020

    दिल्ली के बाद अब हरियाणा मे शराब की दुकाने खोलने की तैयारी

    (मनवीर)दिल्ली और नोएडा में शराब की दुकानें खुलने के बाद अब सभी की निगाहें राजधानी से सटे हरियाणा के जिलों पर हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में अभी तक शराब की दुकानें नहीं खुली हैं। इसके लिए अभी तक कोई सरकारी आदेश जारी नहीं हुआ है। हालांकि पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री ने इस बारे लोगो से सुझाव माँगा था की कब और कैसे हम शराब की दुकाने खोले |पिछले दिनों शराब पर 2 से 20 रूपये तक कोरोना सेंस का भी निर्णय हो चूका है, लेकिन प्रदेश मे शराब की दुकाने कब और कैसे खुलेगी इस स्थिति सरकार ने स्पष्ट नही की है, हलाकि नोएडा और दिल्ली में शराब की दुकानें खुलने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि हरियाणा मे भी शराब की दुकानें जल्द ही खुलने की इजाजत मिल जाएगी।
    रेड जोन में शामिल फरीदाबाद और सोनीपत में शराब की दुकानें खुलने की उम्मीद बहुत कम ही नजर आ रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, शराब की दुकानें खुलने को लेकर प्रशासन मंथन कर रहा है। आबकारी विभाग और जिला प्रशासन जल्द ही इस पर कोई निर्णय ले सकता है।

    दिल्ली-नोएडा में शराब की दुकानों के बाहर लगी कई कई किलोमीटर की लंबी लाइनें
    बता दें कि दिल्ली और नोएडा में सोमवार को शराब की दुकानें खुलीं जहां पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई। दिल्ली में कई जगह तो स्थिति ऐसी हो गई की पुलिस को लाठीचार्ज करके भीड़ को हटाना पड़ा। हालांकि बाद में दुकानों को बंद करवाना पड़ा। क्योंकि लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। 

    वहीं गुरुग्राम में सोमवार से शहर की सिग्नल लाइटों को खोल दिया गया है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शहर की सभी सिग्नल लाइट को बंद कर दिया गया था। ऐसे मे कयास लगाए जा रहे कि शराब की दुकाने भी जल्द खुल जाएगी | 

    किसी भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था मे शराब से राज्य को 25% तक राजस्व का हिस्सा प्राप्त होता है, पिछले दिनों सोनीपत मे 3 करोड़ की अवैध शराब पकड़ने के बाद से सरकार हो रहे रेवेन्यु के नुकसान को देख्नते हुए जल्द खोल सकती है शराब की दुकाने ,इसलिए मन जा रहा है प्रदेश मे जल्द ही इस बारे सरकार निर्णय ले सकती है |   देश मे हरियाणा शराब पिने के मामले मे टॉप 10 मे आता है , इसलिय अब देखना ये होगा कि क्या हरियाणा मे भी शराब की दुकाने खुलने के बाद दिल्ली वाले हालात होते है या स्थिति काबू मे रहती है |
    May 04, 2020

    आओ लॉक डाउन मे घर बैठे NEET की तैयारी करे कल (मंगलवार) शाम 5 बजे लाइव


    करियर  काउंसलर श्रीमती कामिनी आशरी कल (मंगलवार) शाम 5:00 बजे कोटा ओर विज्ञान अकेडमी के सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों के साथ लाईव रहेंगी।

    जिनका मुख्य उद्देश्य NEET की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को टिप्स ओर ट्रिक्स देना है । ताकि आप लोकडाउन के समय में भी घर बैठे NEET की तैयारी कैसे करते रहे ।
    जरुर पढ़े-रेवाड़ी मे वर्दी वालों से टकराने वाला वर्दीधारी हुआ सस्पेंड



    May 04, 2020

    हंदवाड़ा में शहीद मेजर अनुज सूद को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, कल मनीमाजरा के श्मशानघाट मे होगा अंतिम संस्कार

    चंडीगढ़ [मनोज]। कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चंगीमुल्ला इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहादत पाने वाले मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर आज दोपहर को 12 विंग एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ़ पहुंचा। इस दौरान एयरफोर्स के अधिकारियों ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धाजंलि दी। डिफेंस पब्लिक रिलेशन अफसर अनिल गौड़ ने बताया कि शहीद अरूण सूद का अंतिम संस्कार मंगलवार को सुबह मनीमाजरा के श्मशानघाट में किया जाएगा। 

    न्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई कल 
    12 विंग एयरफोर्स स्टेशन से शहीद मेजर अनुज सूद का पार्थिव शरीर सीधे सैन्य सम्मान के साथ चंडीमंदिर स्थित कमांड अस्पताल ले जाया गया। अनिल गौड़ ने बताया कि मंगलवार सुबह उनका पार्थिव शरीर पहले अमरावती एन्कलेव स्थित मकान नंबर -38 में ले जाया जाएगा, जहां सुबह आठ बजे से 10:30 बजे तक परिवार के सदस्य व अन्य रिश्तेदार उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद सीधे उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई के लिए मनीमाजरा श्मशान घाट ले जाया जाएगा। वहां उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

    फिजिकल डिस्टेंस के साथ कल अमरावती एन्कलेव में भी दे सकते हैं अपनी श्रद्धांजलि
    अमरावती एन्कलेव रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट शमशेर शर्मा ने बताया कि जो भी लोग शहीद मेजर अनुज सूद को श्रद्धांजलि देने चाहते हैं वो अमरावती एन्कलेव में ही दे सकते हैं। इसके लिए मेजर अनुज सूद के घर बाहर एक टेंट लगा दिया गया है, जहां फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि वह मुंह पर मास्क पहनकर ही आएं। इसके अलावा श्रद्धांजलि देते वक्त भी एक-दूसरे के बीच निश्चित दूरी को बनाए रखें।