Breaking

Friday, May 8, 2020

May 08, 2020

आओ चीन से चले अब हरियाणा निवेश करे, आज होगा अतिम ओपन हाऊस वेबिनार


(मनोज)चंडीगढ़, 7 मई- कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते हरियाणा में विनिर्माण सुविधा के साथ-साथ निवेश को आकर्षित करने के लिए चीन से अपने विनिर्माण बेस को स्थानांतरित करने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों को सुविधा प्रदान करने हेतु हरियाणा सरकार द्वारा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा क्षमतावान निवेशकों के साथ वेबिनार के माध्यम से तीन-दिवसीय ओपन हाऊस का आयोजन किया जा रहा है, जोकि 6 मई से शुरू होकर 8 मई, 2020 तक चलेगा। ओपन हाऊस के दूसरे दिन, वेबिनार में भाग लेने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे कि एंटरप्राइज सिंगापुर, फ्लिपकार्ट, जीएलएस फिल्म्स, आईकेईए, एटीएल ग्रुप, सेम्बकॉर्प सिंगापुर, डीसीएम टेक्सटाइल्स और अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों का भरपूर उत्साह देखने को मिला।  

उद्योगपतियों द्वारा राजकोषीय प्रोत्साहन में वृद्धि के साथ-साथ सौर ऊर्जा संयंत्रों के कैप्टिव उपयोग के लिए अन्य शुल्क तथा ट्रांसमिशन के रैशनलाइजेशन जैसे विभिन्न सुझाव दिए गए। वेबिनार के दौरान, राज्य की नीतियों और कारकों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई, जिससे हरियाणा निवेश के लिए एक व्यवहार्य गंतव्य बनेगा।


भूमि की खरीद में शामिल लागत पर उद्योग की चिंता को समझते हुए, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के अध्यक्ष, श्री राजेश खुल्लर ने आश्वासन दिया कि राज्य की पट्टे पर भूमि लेने की एक पथ-प्रदर्शक नीति लाने की योजना है, जिसके अनुसार निवेशक पट्टे पर ली गई जमीन पर काम करेंगे और कुछ समय पश्चात, यह भूमि कुछ शर्तों के साथ एक फ्री-होल्ड परिसम्पत्ति में परिवर्तित हो जाएगी। हरियाणा में कारोबार की लागत में कटौती करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल के चलते निवेशकों से जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

हालाँकि, 8 मई, 2020, जो ओपन हाऊस का अंतिम दिवस होगा, उसमें कई प्रमुख कंपनियों के समूहों के साथ बातचीत की योजना बनाई गई है, इस कठिन समय में उभरने और देश के औद्योगिक पावरहाउस के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए राज्य को लक्षित और केंद्रित दृष्टिïकोण के साथ ध्यान केन्द्रित करना होगा।
May 08, 2020

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ऑनलाईन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के लिए आवेदन/पंजीकरण करने के लिए अन्तिम तिथि 11 मई 2020 तक बढाई

(विनय)चंडीगढ़, 7 मई-हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा बच्चों की कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से ऑनलाईन प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के लिए आवेदन/पंजीकरण करने के लिए अन्तिम तिथि 11 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में अन्तिम तिथि 7 मई 2020 निर्धारित की गई थी।  एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन/पंजीकरण की तिथि 2 मई से 7 मई, 2020 तक निर्धारित की गई थी। अब देश के विभिन्न राज्यों के विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों की मांग पर आवेदन/पंजीकरण हेतु तिथि 7 मई से बढ़ाकर 11 मई 2020 तक निर्धारित कर दी गई है।

किसी भी बोर्ड के कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थी करे ऑनलाईन आवेदन/पंजीकरण
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों के अलावा सी.बी.एस.ई/आई.सी.एस.ई/किसी भी अन्य बोर्ड से संबंधित कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में वे विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं जिनका दसवीं व बारहवीं कक्षा का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है अर्थात दसवीं कक्षा के विद्यार्थी दसवीं के लिए एवं बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी बारहवीं कक्षा के लिए निर्धारित कैटेगरी में ही आवेदन/पंजीकरण कर सकते हैं। इससे विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा देने की तैयारी का भी अनुभव होगा।

अबतक कुल 72000 हजार तो 7000 अन्य बोर्डों/राज्यों के  विद्यार्थियों ने करवाया पंजीकरण
उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पूरे देश के विद्यार्थियों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ओर अब तक लगभग 72000 हजार विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन/पंजीकरण किया गया है जिसमें लगभग 7000 विद्यार्थी अन्य बोर्डों/राज्यों से सम्बन्धित है।उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन पंजीकरण के बाद करवाया जाएगा जिसकी सूचना विद्यार्थियों को  ई-मेल/टेक्स्ट मैसेज व मीडिया के माध्यम से दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन/पंजीकरण करते समय कोई परेशानी होती है तो हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हैल्प-लाईन नं0 01664-254601 पर या वॉटसअप नं0 8816840349 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस सन्दर्भ में अपडेट हेतु विद्यार्थी बोर्ड की वैबसाईट पर भी विजिट कर सकते हैं।
May 08, 2020

प्रवासी घर वापसी- 3 विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों से 2400 को बिहार तो 1343 प्रवासी श्रमिकों को मध्यप्रदेश भेजा

(मनोज)चंडीगढ़, 7 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि अभी भी जो प्रवासी श्रमिक हरियाणा से अपने गृह राज्यों को लौटना चाहते हैं, प्रदेश सरकार द्वारा उनके लौटने की भी उचित व्यवस्था की जाएगी। इसी कड़ी में, हरियाणा से आज तीन विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों में 2400 प्रवासी श्रमिकों को बिहार और 1343 प्रवासी श्रमिकों को मध्यप्रदेश भेजा गया है। उन्होंने कहा कि विविधताओं के बावजूद हम सब भारतीय एक हैं। इसी भावना व सोच के साथ हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन में फंसे और अपने घर जाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिकों को राज्य सरकार के खर्च पर उनके गृह राज्यों में भिजवाने की पहल की है। देश के किसी भी भाग में रहने वाले सभी भारतीय एक हैं और इनकी दुख-तकलीफ को दूर करना हम सब भारतीयों का दायित्व है।

-अंबाला से कटिहार (बिहार) के लिए रवाना हुई रेलगाड़ी-
उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी के रेलवे स्टेशन से 1200 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को विशेष श्रमिक रेलगाड़ी के माध्यम से बिहार के कटिहार में भेजा गया है, जिनमें कटिहार जिले के साथ-साथ सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया के प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। उन्होनें बताया कि इन प्रवासी श्रमिकों में अम्बाला जिले के 117, पानीपत के 23, भिवानी के 509, जीन्द के 512, फतेहाबाद के 25, हिसार के 7, कैथल के 8 प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। अंबाला से निकली स्पेशल ट्रेन की प्रत्येक बोगी में प्रवासी श्रमिकों को सामाजिक दूरी के साथ बिठाया गया है। इससे पहले, रेलवे स्टेशन पर बसों के माध्यम से पहुंचे इन प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई और अन्य निर्धारित मापदण्डों की पालना भी की गई।

-हिसार से मुज्जफरपुर (बिहार) के लिए रवाना हुई रेलगाड़ी-
इसी प्रकार, आज हिसार से विशेष श्रमिक रेलगाड़ी को बिहार के मुज्जफरपुर के लिए रवाना किया गया। इस ट्रेन में हरियाणा के विभिन्न जिलों व क्षेत्रों में फंसे 1200 प्रवासी श्रमिकों को बिहार के मुज्जफरपुर के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि हिसार के रेलवे स्टेशन पर आज जींद, कैथल, गुरुग्राम, करनाल, भिवानी, नारनौल, पानीपत, अंबाला, रोहतक, झज्जर, यमुनानगर, हिसार, दादरी व हांसी के 1200 प्रवासी श्रमिकों को 37 बसों के माध्यम से लाया गया। आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार के आठ जिलों मुज्जफरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी व शिवहर के प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि सफर के दौरान दिल्ली में इन्हें रेलवे द्वारा खाना उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही ट्रेन के सभी डिब्बों में साबुन व सैनेटाइजर्स रखवाए गए हैं। ट्रेन में 6 महिला यात्री व बच्चे भी थे जिन्हें सॉफ्ट टॉय, बिस्कुट व चॉकलेट दी गईं।  

-रेवाड़ी से सागर (मध्य प्रदेश) के लिए रवाना हुई रेलगाड़ी-
उधर, आज सायं रेवाड़ी जंक्शन से विशेष श्रमिक रेलगाड़ी 1343 प्रवासी श्रमिकों को लेकर सागर (मध्य प्रदेश) रवाना हुई और इन प्रवासी श्रमिकों को बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन तक लाया गया। उन्होंने बताया कि यहां से चलकर यह ट्रेन नॉन स्टॉप मध्य प्रदेश के सागर तक जाएगी। बीच रास्ते में किसी श्रमिक अथवा सवारी को नहीं बैठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सागर तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक प्रवासी श्रमिक को राज्य सरकार की ओर से टिकट उपलब्ध करवाया गया है।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इन प्रवासी श्रमिकों को फूड पेकैट, पानी की बोतल, मास्क व सैनिटाईजर भी उपलब्ध करवाये गए और प्रवासी श्रमिकों के साथ जो बच्चे शामिल हैं उन्हें बिस्कुट भी उपलब्ध करवाए गए हैं।    

--श्रमिकों ने राज्य सरकार का किया आभार व्यक्त--
जैसे ही प्लेटफार्म से ट्रेन रवाना हुई, प्रवासी श्रमिकों ने खुशी से जयघोष किया और स्टेशन पर मौजूद सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। कई श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन लागू होते समय उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि वे इस प्रकार फंस जाएंगे। राज्य सरकार ने गांवों से बसों के माध्यम से शैल्टर होम में अच्छी प्रकार से रखा।

-रेवाड़ी जंक्शन पर प्रवासी श्रमिक ओमपाल बोला जय हो हरियाणा सरकार-
 प्रवासी श्रमिक ओमपाल ने कहा कि वह रेवाड़ी में सपरिवार सरसों की कटाई के लिए आया था। लॉकडाउन होने के कारण यहां से नहीं जा सका। राज्य सरकार ने शैल्टर होम में रखा, अच्छा भोजन दिया, अब हरियाणा सरकार ने मुफ्त में घर भेजने की व्यवस्था कर दी, उन्होंने सीट बैठते ही- जय हो हरियाणा सरकार बोला।

-- रेवाड़ी जंक्शन पर प्रवासी श्रमिक बिशन बोला हरियाणा अच्छा, फिर लौटकर आऊंगा—
एक अन्य प्रवासी श्रमिक बिशन ने कहा कि हरियाणा के लोग अच्छे हैं वह यहां राजमिस्त्री का काम करने आया था। जिस गांव में वह रह रहा था, उस गांव में भोजन मिला, रहने के लिए नि:शुल्क कमरा दिया, कोई पैसा नहीं लिया, जब चलने लगा तो 200 रूपये भी जेब खर्च के लिए दिया। जब गांव में ग्राम सचिव ने बताया कि आपको घर निशुल्क भेजा जाएगा, अपना पंजीकरण करवाओ। उन्होंने कहा कि कोरोना जाने के बाद फिर हरियाणा आऊंगा।

Thursday, May 7, 2020

May 07, 2020

दो महीने से राजस्व न के बराबर आर्थिक तंगी के बावजूद, एमएसएमई को देगे 6 महीने तक ब्याजमुक्त ऋण का लाभ- दुष्यंत चौटाला

प्रति श्रमिक 20,000 रुपये तक का मासिक वेतनमान होगा ब्याजमुक्त ऋण,250 करोड़ रुपये का होगा अतिरिक्त वित्तीय भार

(मनोज)चंडीगढ़, 7 मई- हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि कोविड-19 के चलते पूरे देश में औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियां रूकने के कारण पिछले दो महीने से राजस्व प्राप्तियां न के बराबर होने से आर्थिक तंगी के बावजूद भी हरियाणा सरकार ने लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमियों को कार्यशील पूंजी ऋण पर छ: महीने तक ब्याज दर में राहत प्रदान करने का निर्णय लिया है ताकि संस्थान लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रति श्रमिक 20,000 रुपये तक का मासिक वेतनमान का भुगतान कर सकें।  

चरणबद्ध तरीके से औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियां की शरुआत
उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास श्रम एवं रोजगार विभाग का कार्यभार भी है, ने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से व केंद्र सरकार की हिदायतों के अनुसार औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियां चरणबद्ध तरीके से संचालित की जा रही है ताकि औद्योगिक उत्पादन आरंभ हो तथा अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर लाया जा सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक उत्पादन में एमएसएमई एक बड़ी भूमिका निभाता है और इसमें श्रमशक्ति का अहम योगदान रहता है। सरकार ने इसके मद्देनजर एमएसएमई को 6 महीने तक ऋण के ब्याज पर लाभ देकर राहत पहुंचाने का निर्णय लिया है और इससे सरकार पर लगभग 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।  
घर जाने के इच्छुक मजदूरो को भेजेगे सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से 
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एमएसएमई के श्रमिकों के साथ-साथ प्रवासी खेतिहर व अन्य प्रवासी मजदूरों की भी आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने में अहम भूमिका रहती है। सरसों व गेहूं की कटाई के बाद अब मंडियों में खरीद प्रक्रिया जोरों पर है। मंडियों में भी श्रमिकों की अधिक से अधिक आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि हालांकि लम्बी लॉकडाउन अवधि के चलते प्रवासी मजदूर अपने मूल राज्य में जाने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए भी प्रबंध किए हैं। विशेष रेलगाडियों की व्यवस्था की गई है। कल हिसार से बिहार में कटिहार तक लगभग 1200 मजदूरों को लेकर विशेष रेलगाड़ी भेजी है और इस रेलगाड़ी से जाने वाले प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने भी कुछ मजदूरों से बातचीत की। इसी प्रकार, एक-दो दिन में अन्य रेलगाडिय़ां भी विभिन्न गंतव्य स्थलों पर भेजी जाएंगी। हरियाणा सरकार का प्रयास है कि अन्य राज्यों का ऐसा कोई भी मजदूर अपने घर जाने का इच्छुक है तो उसको सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से भेजने के प्रबंध किए जा रहे हैं।
लॉकडाउन के नियम निभाओ कोरोना भगाओ
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लगभग 3000 व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे हैं, उन्हें वापस लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है तथा कुछ लोग वापस लौट भी आए हैं।  
उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील भी की कि वे 17 मई तक लॉकडाउन अवधि की पालना पहले के दो चरणों की तरह करें और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखकर अधिक से अधिक अपने घरों में रहें और कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाही तब तक बढ़ाते रहें जब तक कोरोना को हम पूरी तरह से भगा न दें।
May 07, 2020

आज से खुलेगे रेवाड़ी के बाजार, कोरोना के कारण तीन दिन मे एक दिन खुलेगी दूकान

व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश, नियमों की अनुपालना करे या बाजार बंद रखे -  जिला उपायुक्त यशेंद्र सिंह 

शहर के बाजार खोलने उपरांत विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ।
(विनय) रेवाड़ी,7 मई। जिलाधीश यशेन्द्र सिहं ने वीरवार को शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों व एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिलाधीश ने स्पष्टï शब्दों में कहा कि लॉकडाउन -3 के दौरान रेवाड़ी में दुकान खोलने के लिए बनाए नियमों की अवहेलना बर्दास्त कतई नहीं होगी। सभी जिलावासियों की मेहनत की बदौलत अभी तक जिला कोरोना मुक्त है और ग्रीन जोन में होने के कारण हमें बाजार खोलने का अवसर मिला है। हमें हर हाल में  लॉकडाउन के नियमों की पालना करनी होगी और  सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखना होगा तभी हम ग्रीन जोन में रह पाएंगे। 
अब होगे तीन रंग, एक दिन खुलेगी तो दो दिन रहेगी बंद
  मीटिंग मे निर्णय लिया की तीन रंग दुकानों के बहार लगाए जाएगे , ताकि एक रंग की दुकाने खुली रहे व बाकि दो रंगों की दुकाने बंद रहे | जिला उपायुक्त ने कहा कि नंबरिंग व कलर कोडिंग व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सहमति से बनाया गया था, अगर पालन नहीं करेंगे तो बाजार बंद करने के अलावा दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है। प्रशासन किसी भी हालात लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना बर्दास्त नहीं करेगा। अब यह फैसला सभी दुकानदारों ने मिलकर लेना है कि नियमों की पालना करते हुए बाजार खुला  रखना है या बाजार को बंद करवाना है। 

सोशल डिस्टेंसिंग की करें अनुपालना अन्यथा बाजार बंद
  जिला उपायुक्त ने कहा कि ग्राहकों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करें और कम से कम छह फीट की दूरी बनाए रखें। दुकान के अंदर ग्राहक होने पर बाहर ही अपनी बारी का इंतजार करें । दुकानदार भी अपने ग्राहकों के लिए हैंड सैनिटाईजेशन की व्यवस्था बनाए रखें। मास्क पहने, ग्राहकों को भी जागरूक करें।  इस अवसर पर शहर के लगभग सभी व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जिलाधीश ने निर्णय पर सहमति जताई।
May 07, 2020

हरियाणा की एनसीसी कैडेट सिमरन ने ऑनलाइन प्रतियोगिता में जीता विषेश पुरस्कार

(मनवीर). नई दिल्ली बैस्ट कैडेट प्रतियोगिता में जानकी देवी मेमोरियल कालेज की कैडेट मानवी रावत ने प्रथम तो माता सुंदरी कालेज की कैडेट फरहिन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो वही डांस प्रतियोगिता में माता सुंदरी कालेज की कैडेट शुभांगिनी सिंह ने प्रथम तो देश बंधू कालेज की कैडेट पूजा वर्मा ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान आनलाइन बैस्ट कैडेट व डांस प्रतियोगिता के जरिए एनसीसी कैडेटों ने कोरोना पर विजय पाने का संदेश दिया |वीरता युवा शक्ति सगंठन के द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के समन्वयक वीरता के निदेशक सीताराम ने बताया कि वीरता युवा शक्ति सगंठन द्वारा प्रत्येक माह विधार्थीयों हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है, जिसका मुख्य उद्देश्य विधार्थीयों को ना केवल अपने देश की संस्कृति से जोडना है। बल्कि अपने जीवन के उद्देश्य को भी प्राप्त करने में मदद करना है
इस अप्रैल माह में वैश्विक महामारी कोविड - 19 के कारण सम्पूर्ण देश में बंद होने के बावजूद वीरता युवा शक्ति सगंठन के द्वारा यह कार्यक्रम कोरोना के विरूद्ध लडाई पर ऑनलाइन बैस्ट कैडेट कैडेट व डांस प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया गया। इसमें पूरे देश से एनसीसी के कुल 632 विधार्थीयों ने घर रहकर भाग लिया। प्रतिभागियों ने इस महामारी पर विजय पाने के लिए प्रेरित करते हुए पुरे जोश के साथ भाग लिया व अपनी प्रतिभा को दिखाया। इन प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन पत्रकार चंदा कुमारी, दिल्ली निदेशालय में कार्यरत जी सी आई नीवा सिंह, चंचल सिंह कलाकार, वीरता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्वेता गुप्ता, यूथ फोर नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निखिल रंजन द्वारा ऑनलाइन किया गया, जिसमें बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता में सीनियर विंग में जानकी देवी मेमोरियल कालेज की  जूनियर अंडर ऑफिसर मानवी रावत ने प्रथम, माता सुदंरी कालेज की सिनियर अंडर आॅफिसर फरहिन, वहीं जूनियर डिविजन में पुरस्कार हासिल करने में कैडेट तुषार, कैडेट हर्ष मिश्रा - वही डांस प्रतियोगिता में माता सुदंरी कालेज की कैडेट शुभांगिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, व देश बंधू कालेज की कैडेट पूजा वर्मा ने द्वितीय व उत्तर प्रदेश निदेशालय की कैडेट खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विषेश पुरस्कार हेतु दिल्ली निदेशालय से कैडेट राशि कथपालिया कैडेट सावित्री जानकी देवी मेमोरियल कालेज की कैडेट लता बिष्ट बिहार निदेशालय की कैडेट बरखा कुमारी हरियाणा निदेशालय की कैडेट सिमरन उत्तर प्रदेश निदेशालय की कैडेट प्रियंका ठाकुर व कैडेट रीया अग्रवाल व हंसराज कालेज की कैडेट नेहा दयाल को चयनित किया गया। विजेताओं को वीरता युवा शक्ति सगंठन के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2020 में  सम्मानित किया जाएगा।
May 07, 2020

कोरोना के नए 3 केस की हुई जींद हैल्थ बुलेटिन मे पुष्टि, आओ जाने जींद के हालात

(संजय) जींद- कोरोना के नए 3 केस की हुई जींद हैल्थ बुलेटिन मे पुष्टि, ताजे हालात के अनुसार अब 12 कोरोना पॉजिटिव, जिनमे से  3 नए केस आज आए| जबकि 9 पहले से सक्रिय है वही जिले मे 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पहले ठीक हो चुके है | अभी 849 सैम्पल जांच के लिय भेजे हुए है जिनकी रिपोर्ट आणि अभी बाकि है, जबकि अब तक कुल 1857 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है |
May 07, 2020

सरकारी विभागों को आदेश - भारत के राजचिन्ह (स्टेट एम्बलम ऑफ इंडिया) कि कागजों पर मुहरों की छाप सटीक व स्पष्ट हो, नही तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही

(मनोज)चण्डीगढ़, 7 मई- हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विभागों, जो मुहरों पर भारत के राजचिन्ह (स्टेट एम्बलम ऑफ इंडिया) का उपयोग कर रहे हैं, को दिशानिर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करेंगे कि कागजों पर मुहरों की छाप सटीक व स्पष्ट हो।  
पूर्ण ‘राज चिन्ह’ के साथ-साथ देवनागरी लिपि में ‘सत्यमेव जयते’ लिखना जरुरी
इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा प्रदेश के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों व निगमों के प्रबंध निदेशकों व मुख्य प्रशासकों, मंडल-आयुक्तों, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, उपायुक्तों, हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार और उपमंडल अधिकारियों (नागरिक) को इस बारे में एक पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, जिन सरकारी विभागों को विभिन्न उद्देश्यों के लिए भारत के राजचिन्ह (स्टेट एम्बलम ऑफ इंडिया) का उपयोग करने के लिए अधिकृत किया गया है, उनके द्वारा पूर्ण ‘राज चिन्ह’ के साथ-साथ देवनागरी लिपि में ‘सत्यमेव जयते’ आदर्श वाक्य भी दर्शाया जाना चाहिए।
अधूरे प्रदर्शन/छाप  के लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही
प्रवक्ता ने बताया कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि स्टेशनरी, वाहन इत्यादि पर भारत के राजचिन्ह (स्टेट एम्बलम ऑफ इंडिया) का कोई अनाधिकृत उपयोग नहीं किया जाए। उन्होंने बताया कि यह निर्देश अनुपालन के लिए सभी संबंधितों को ध्यान में लाया जाए और भारत के राजचिन्ह (स्टेट एम्बलम ऑफ इंडिया) के अधूरे प्रदर्शन/छाप या इस संबंध में किसी भी उल्लंघन के लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
May 07, 2020

अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में चित्रकार दीपक को मिला दूसरा पुरस्कार , पुरस्कार की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे दान : दीपक कौशिक

दीपक कौशिक
(संजय)जींद, लॉकडाउन के दौरान जींद के युवा चित्रकार दीपक कौशिक कोविड-19 कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी कला को हथियार बनाकर लड़ रहे हैं और कार्टून, रोड पेंटिंग, आँनलाइन कला प्रतियोगिता, आल इंडिया कला प्रदर्शनी के आयोजन से लोगों को कोरोना महामारी से जागृत करने में लगे हैं। दीपक कौशिक ने हाल ही में उड़ीसा के बालासोर में आन लाइन आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में प्रतिभागिता की। इस प्रदर्शनी में दीपक कौशिक के कार्टून चित्र को द्वितीय स्थान हासिल किया है। कला प्रदर्शनी का आयोजन श्री कलाक्षेत्र आर्टिस्ट वैल्फेयर एसोसिएशन तिरुपति (आंध्रप्रदेश) द्वारा करवाया गया था। इसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार राशि मिलेगी। दीपक कौशिक ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि से जो भी पुरस्कार की धनराशि उन्हें प्राप्त होगी यह राशि वह मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाएंगे। ताकि करोना की जंग में वह भी अपना सहयोग देश के लिए दे सकें। दीपक कौशिक की इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए संस्कार भारती के अध्यक्ष नरेंद्र अत्री, गोपाल विद्या मंदिर के अध्यक्ष अरुण कुमार जैन, युवा मित्र मंडल, इतिहास संकलन समिति, सेवा भारती, सोल एंड स्पिरिट आर्ट सोसाइटी व अन्य कई संगठनों ने उन्हें बधाई दी।
May 07, 2020

अपराधों पर लगाम लगाते हुये निरीक्षक विपिन कुमार, इंचार्ज CIA-2 नूंह द्वारा दो इनामी बदमाशो को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

(कमल कांत शर्मा ) पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 06.05.2020 को निरीक्षक विपिन कुमार, इंचार्ज CIA-2 नूंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा निर्देशानुसार जिला नूंह मे अपराध एंव अपराधियो पर शिकंजा कसते हुये गुप्त सुचना के आधार पर कोटला मेवली रोङ गांव मोहम्मदपुर के पास तुरंत मौका पर रैड कर दो इनामी बदमाशो को अवैध हथियारो के साथ पकङने मे सफलता हासिल की है बदमाशो ने पूछताछ पर अपना नाम जमशेद उर्फ पिट्टल पुत्र इलियास निवासी नावली थाना फिरोजपुर झिरका व इदरीश उर्फ मैनू पुत्र अख्तर निवासी घासेङा जिला नूंह बतलाया दोनो बदमाशो की तालाशी लेने पर जमशेद उर्फ पिट्टल के कब्जा से एक कट्टा देशी 315 बोर व इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त के कब्जा से 2 नाजायज जिंदा रौंद मिले है जो दोनो बदमाशो ने कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन मे बिना मास्क घऱ से बाहर निकलकर व अपने कब्जा मे अवैध हथियार व जिंदा रौंद रखकर सरकारी आदेश व कानून की अवहेलना की है जिस संबध मे उनके खिलाफ एक मुकदमा न0 210 दिनांक 06.05.2020 धारा 188,269,270 IPC & 3 EP.D.ACT & 25-54-59 ARMS ACT. थाना सदर नूंह दर्ज रजिस्टर किया गया और दोनो बदमाशो को उपरोक्त मुकदमा मे गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की गई । जो पूछताछ करने पर इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त ने उपरोक्त मुकदमा से अतिरिक्त तीन वारदात नूंह, धारुहेङा जिला रेवाङी व भिवाङी राजस्थान मे करनी कबूल की है तथा इदरीश उर्फ मैनू उपरोक्त भिवाङी राजस्थान के मुकदमा न0 710/17 धारा 307 IPC & ARMS ACT. मे दिनांक 13.10.2019 से तीन हजार रुपये का इनामी बदमाश है व जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त ने पूछताछ करने पर उपरोक्त मुकदमा से अतिरिक्त गुजरात, उङीसा,पूना, महाराष्ट्र, सूरत, भरूच, पलवल, गुङगांव व मथुरा मे एटीएम काटने की वारदात कबूल की है तथा जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त मथुरा यूपी के मुकदमा न0 661/18 धारा 457, 380 IPC थाना छाता (मथुरा यूपी) मे दिनांक 06.08.2019 से 25000 रुपये का इनामी बदमाश है । जो जमशेद उर्फ पिट्टल उपरोक्त को गिरफ्तार करने के लिये कई राज्यो की पुलिस को काफी समय से तालाश थी । दोनो बदमाशो से और गहनता से पूछताछ की जा रही है । जिन्हे आज पेश अदालत किया गया ।  
May 07, 2020

महिला अधिकारी ही असुरक्षित है तो आम आदमी की सुरक्षा कहां होगी,भाजपा के नेता ने कोरोना संकट के नाम पर की करोड़ों की अवैध वसूली: दीपा शर्मा

(संजय) कुरुक्षेत्र : 7 मई। कांग्रेस पार्टी की प्रदेश महासचिव दीपा शर्मा ने आईएएस अधिकारी रानी नागर के इस्तीफे व महामारी कोरोना की आड़ में भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक महिला अधिकारी को जिस मजबूरी में इस्तीफा देना पड़ा, वो कई सवाल खड़े करता है।  उन्होंने कहा कि सरकार को एक महिला अधिकारी की तमाम चिंता और शिकायतों पर ध्यान देना चाहिए। उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए, उन्हें वापस सेवाएं देने के लिए आग्रह करना चाहिए क्योंकि अगर प्रदेश की एक महिला अधिकारी ही खुद को असुरक्षित महसूस करेगी तो आम जनता कैसे ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर पाएगी। 
भाजपा नेता की अवैध वसूली पर बोलते हुए दीपा शर्मा ने कहा कि भाजपा के एक बड़े नेता पर शराब बंदी के दौरान शराब माफिया को प्रोत्साहन देने, कुछ डिपो पर हुए राशन वितरण घोटाले में लिप्त लोगों को संरक्षण देने और कोविड-19 के नाम पर करोड़ों रुपए की अवैध वसूली की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता ने कोरोना संकट के दौरान हुए लॉकडाउन के दौरान करोड़ों रुपयों की शराब अवैध रूप से बेचने वाले शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं। भाजपा सरकार ने गाडिय़ों को खरीदने, हवाई जहाज खरीदने में तथा कार्यक्रम करने में सरकार का बजट खर्च कर दिया। संकट के समय सरकार ने दोनों हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के दौरान शहर में धार्मिक संस्थाओं निर्मल कुटिया, डेरा कार सेवा, माडल टाउन गुरुद्वारा, मानव सेवा संघ, जैन मंदिर, जैन मनोहर मुनि आराधना जैन मंदिर इंद्री रोड, समाजिक संस्थाओं निफा, मां झंडे वाली सेवा समिति, कोविड-19 लक्ष्य जनहित सोसायटी नीड फोर पीपुल शहर के तमाम गुरुद्वारों के साथ डाक्टरों नर्सों, पार्षदों आंगनवाड़ी कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस अफसरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने इनमें से अधिकतर का नाम नहीं लिया।
जरूत पढ़े- प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य में लॉकडाउन में ढील देने के लिए तुरंत प्रभाव से संशोधित दिशा- निर्देशों को स्वीकृति प्रदान की है।
May 07, 2020

आपकी दुकान पर हुआ सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन, तो भरना पड़ेगा जुर्माना

  • (मनोज)चंडीगढ़, 6 मई- हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नगर निगम की सीमा के भीतर बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना लगाने के निर्देश जारी किए हैं।
  • एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के लिए लॉकडाउन अवधि को 17 मई, 2020 तक दो और सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार क्षेत्रों को अब तीन जोन  नामत: ग्रीन, ऑरेंज और रेड में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि 17 मई, 2020 तक बढ़ाई गई लॉकडाउन अवधि के दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तहत आने वाले बाजारों, बड़े मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को छोडक़र बाजार और स्ट्रीट वेंडरों की गतिविधियों के प्रबंधन के लिए जारी दिशानिर्देशों के तहत इन क्षेत्रों में व्यापारिक गतिविधियों की सीमित सीमा तक अनुमति दी गई है ताकि दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों और अन्य आगंतुकों द्वारा सामाजिक दूरी बनाई रखी जाए।
  • प्रवक्ता ने बताया कि उपायुक्त जिला स्तर पर एक समिति का गठन करेंगे, जिसमें श्रम, राजस्व और आपदा प्रबंधन तथा अन्य विभागों के सदस्य शामिल होंगे, जो 17 मई, 2020 तक बढ़ाई गई लॉकडाउन अवधि के दौरान बाजार क्षेत्रों के खुलने के समय सामाजिक दूरियों को बनाए रखने के दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन की निगरानी करेंगे।
  • उन्होंने बताया कि सभी नगर पालिकाओं को इन दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और नगर निगमों, नगरपरिषदों और नगर समितियों द्वारा क्रमश: हरियाणा नगर निगम अधिनियम, 1994 की धारा 381 और हरियाणा नगरपालिका अधिनियम, 1973 की धारा 233 के प्रावधानों के अनुसार चालान जारी करने के निर्देश दिए गये हैं।
  • उन्होंने बताया कि उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मामला दर मामला आधार पर उल्लंघन की गंभीरता के अनुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188 के तहत कार्यवाही शुरू की जा सकती है।
  • उन्होंने बताया कि नगरपालिकाओं को निर्देश दिए गये हैं कि वे पब्लिक एड्रेस सिस्टम (पीएएस) सुविधा वाले अपने स्वयं के घर-घर जाकर कचरा उठाने वाले वाहनों का उपयोग  करके या वाहनों को किराये पर लेकर मुनादी के माध्यम से या प्रैस विज्ञप्तियां जारी करके और सोशल मीडिया के माध्यम से इस सम्बन्ध में व्यापक प्रचार सुनिश्चित करें।

Wednesday, May 6, 2020

May 06, 2020

धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसल बोने वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि - मुख्यमंत्री

  • चंडीगढ़, 6 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के किसानों से अपील की है कि वे जिस प्रकार आने वाली पीढ़ी के लिए अपनी जमीन को विरासत के रूप में छोड़ कर जाते हैं, उसी प्रकार पानी को भी विरासत मान कर चलें, तभी जमीन भावी पीढ़ी के लिए उपयोगी होगी, इसके लिए आज से राज्य सरकार द्वारा ‘मेरा पानी-मेरी विरासत’ योजना की घोषणा की गई है, जिसके तहत इस सीजन में धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसल बोने वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  •         मुख्यमंत्री ने आज यह घोषणा ‘हरियाणा आज’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए की।
  •         मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश का कुछ हिस्सा डार्क जोन हो चुका है, जिसमें 36 ब्लॉक ऐसे हैं, जहां पिछले 12 वर्षों में भू-जल स्तर में पानी की गिरावट दुगनी हुई है अर्थात जहां पहले पानी की गहराई 20 मीटर थी, वो आज 40 मीटर हो गई है। उन्होंने कहा कि जहां  पानी की गहराई 40 मीटर से ज्यादा हो गई है और ऐसे 19 ब्लॉक हैं, लेकिन 11 ब्लॉक ऐसे हैं  जिसमें धान की फसल नहीं होती है। परंतु 8 ब्लॉक नामत: रतिया, सीवान, गुहला, पीपली, शाहबाद, बबैन, ईस्माइलाबाद व सिरसा ऐसे हैं जहां भू-जल स्तर की गहराई 40 मीटर से ज्यादा है और धान की बिजाई होती है ऐसे ही क्षेत्रों को इस योजना में शामिल किया गया है।
  •         उन्होंने कहा कि पंचायत के अधीन भूमि, जहां भूमि जल स्तर 35 मीटर से ज्यादा है, उन ग्राम पंचायतों को पंचायती जमीन पर धान लगाने की अनूमति नहीं होगी। प्रोत्साहन राशि सम्बंधित ग्राम पंचायत को ही दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन ब्लॉक के अलावा भी यदि बाकी ब्लॉक के किसान भी धान की बुआई करना छोडऩा चाहते हैं तो वे पूर्व में सूचना देकर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  •         उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि धान के स्थान पर कम पानी से तैयार होने वाली अन्य वैकल्पिक फसलें जैसे कि मक्का, अरहर, उड़द, ग्वार, कपास, बाजरा, तिल व ग्रीष्म मूंग (बैशाखी मूंग) की बुआई करने के प्रति अपना मन बनाएं। इससे भावी पीढ़ी के लिए पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर सकेंगे।
  •         उन्होंने कहा कि मक्का की बिजाई के लिए आवश्यक कृषि यंत्रों की भी व्यवस्था की जाएगी। मंडियों में मक्का के लिए ड्रायर की व्यवस्था की जाएगी। धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें उगाने के साथ-साथ यदि किसान सूक्ष्म सिंचाई व टपकन सिंचाई प्रणाली अपनाते हैं तो 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों को मक्का के उत्तम गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाने के लिए कुछ कंपनियों को सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने किसानों को आवश्वासन दिया कि सरकार मक्का व दालों की सरकारी खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करेगी।
  •         उन्होंने कहा कि जल संरक्षण की इस योजना की अधिक से अधिक किसानों को जानकारी मिले, इसके लिए इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और एक वेब पोर्टल भी बनाया जाएगा जिस पर कठिनाइयों को हल करने के लिए जानकारी दे सकेंगे।
  •         मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण की ऐसी योजनाएं 15 से 20 वर्ष पहले बना दी जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि सरकार अन्य राज्यों से भी हरियाणा के हिस्से के पानी की उपलब्धता के प्रबंध सुनिश्चित कर रही है, चाहे वह लखवार, केशाऊ व रेणूका बांधों से हो या एसवाईएल का पानी हो। इस पानी को लाने के लिए हम आगे बढ़े हैं, ताकि दक्षिण हरियाणा में पानी पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के साथ-साथ उद्योगों के लिए भी पानी का प्रबंध कर रहे हैं।
  •         मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल जब जल संरक्षण की योजना की घोषणा की थी तब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इसकी प्रशंसा की थी। मैं मानता हूं कि जल संरक्षण का विषय प्रधानमंत्री के दिल के निकट है। इसके लिए बहुत सी योजनाएं केंद्र सरकार की ओर से भी चलाई जा रही हंै।
  •         मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में भेजने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि आज भी हिसार से बिहार के लिए लगभग 1200 प्रवासी खेतीहर मजदूरों को विशेष ट्रेन से नि:शुल्क उनके घर भेजा गया है। उन्होंने प्रवासियों से आग्रह किया कि वे किसी के बहकावे में बिल्कुल न आएं और यदि कोई पैसे मांगता है तो उसे  पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।
  •         मुख्यमंत्री ने कहा कि सरसों की कटाई और अन्य कृषि कार्यों में लगे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में वापस भेजने की व्यवस्था पहले ही राज्य सरकार द्वारा की जा चुकी है और जो बाकी बच गए हैं उन्हें भी भेजने की व्यवस्था सरकार लगातार कर रही है।
  •         उन्होंने कहा कि गेहूं व सरसों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। अब तक 50 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं तथा 4.50 लाख मीट्रिक टन सरसों की आवक हो चुकी है। किसानों को सरसों की खरीद की अदायगी के रूप में 800 करोड़ रुपए और गेहूं के लिए 820 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
  •         मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को इस बात की जानकारी भी दी कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से प्राप्त सूचना अनुसार मार्च, 2020 में जो कैदी या बंदी पैरोल पर आए थे और उनकी पैरोल अवधि समाप्त होने वाली है, ऐसे कैदी या बंदियों की पैरोल अवधि 5 सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है।
  •         उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान 40 दिन के बाद लॉकडाउन में कुछ रियायतें देकर बाजार खोलने में छूट दी गई है, परंतु दुकानें खुलने के बाद बाजारों में भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए सभी लोग अनुशासन बना कर रखें, मास्क पहनें, अपने हाथों को धोते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन अवश्य करें।
May 06, 2020

बिहार भेजे जा रहे प्रवासी मजदूरों के जरिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भेजा सन्देश "नीतीश बाबू को हमारा राम-राम कहिएगा’

  • (मनोज)चंडीगढ़, 6 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य सरकार द्वारा विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों के माध्यम से बिहार भेजे जा रहे प्रवासी मजदूरों से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के साथ अपने सम्बंधों के बारे में अवगत करवाया और कहा कि ‘‘नीतीश बाबू को हमारा राम-राम कहिएगा’’। 
  •         इस बारे में जानकारी देते हुए, एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री मनोहर लाल व्यक्तिगत रूप से फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में वापस भेजने के लिए विशेष श्रमिक रेलगाडिय़ों के परिचालन की गतिविधि की निगरानी कर रहे हैं।       
  •         उन्होंने कहा कि एक विशेष श्रमिक रेलगाड़ी ने आज 1205 खेतिहर मजदूरों को हिसार से कटिहार भेजा है। उन्होंने कहा कि श्री मनोहर लाल ने मोबाइल पर वीडियो कॉल के माध्यम से मजदूरों के साथ बातचीत की और ट्रेन में सवार होने से पहले उनका कुशलक्षेम पूछा तथा इंतजामों के बारे में फीडबैक लिया ताकि कहीं कोई खामी न हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को खेतिहर मजदूरों द्वारा सूचित किया गया कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा स्थापित विभिन्न आश्रय गृहों में भोजन और आवास उपलब्ध कराया जा रहा है और यहां तक कि उनकी यात्रा से पहले चिकित्सा जांच भी की गई है।
  •         बिहार के मधेपुरा के रहने वाले अंकेश कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार से लॉकडाउन के दौरान बड़ी मदद मिली है, लेकिन वह अपने घर की कमी महसूस कर रहा था। अपनी वापसी पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा उनके परिवार को भी उनकी घर वापसी के बारे में बता दिया गया है।
  •         दो अन्य प्रवासी खेतिहर मजदूरों, प्रकाश मंडल और पवन कुमार, जो मधेपुरा के निवासी हैं, ने कहा कि ट्रेन से उनके घर तक पहुँचने का किराया 600 रुपये से अधिक है और फिलहाल उनके पास इतना पैसा भी नहीं था, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा की गई व्यवस्था के कारण, अब वे एक भी रुपया खर्च किए बिना सुरक्षित घर लौट सकेंगे।
  •         कटिहार के रहने वाले एक अन्य मजदूर मक्खन ने कहा कि उसे और उसके 26 साथियों को भोजन और चिकित्सा सहायता जैसी सभी सुविधाएं मिल रही हैं, लेकिन फिर भी उसका अपने परिवार से मिलने का मन हो रहा था। जब उसे इस बात का पता चला कि हरियाणा सरकार फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को घर लौटने में मदद कर रही है तो उसके मन में आशा की एक किरण जगी। स्वास्थ्य जांच और अन्य औपचारिकताओं के बाद, उसे बस से हिसार लाया गया, जहां पहले से ही उनके ठहरने और जाने की व्यवस्था की गई थी। कल तीन श्रमिक ट्रेनें कृषि गतिविधियों से जुड़े प्रवासी मजदूरों को लेकर अंबाला से बिहार के कटिहार, हिसार से मुजफ़्फरपुर, बिहार और रेवाड़ी से मध्य प्रदेश के सागर के लिए रवाना होंगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) श्री अनिल राव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कल प्रस्थान करने वाली निर्धारित ट्रेनों के लिए चिन्हित किये गए लगभग 3600 प्रवासी मजदूरों को राज्य सरकार द्वारा स्थापित आश्रय गृहों में ठहरा दिया गया है और जिला प्रशासन द्वारा उनके भोजन, ठहरने और चिकित्सा जांच के सभी प्रबन्धों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि उनकी वापसी के लिए लगने वाला रेल का किराया राज्य सरकार द्वारा वहन किया गया है।
  •         उन्होंने आगे बताया कि आश्रय गृहों, स्टेशन प्लेटफार्मों पर और ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है और प्रति ट्रेन 1200 मजदूरों को भेजा जा रहा है। यात्रा के दौरान उन्हें भोजन के पैकेट और चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध करवाई गई है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि यद्यपि प्रवासी मजदूर अपने गृह जिलों में जाने को उत्सुक हैं, फिर भी सम्बंधित उपायुक्तों को इस बात का प्रयास करना चाहिए कि ऐसे मजूदर हरियाणा में ही रहें क्योंकि अब राज्य में लॉकडाउन अवधि के दौरान ही चरणबद्ध तरीके से औद्योगिक एवं अन्य गतिविधियां संचालित हो गई हैं। देश के अन्य राज्यों से आए खेतिहर मजदूर व अन्य प्रवासी मजदूर, जो अपने राज्यों में वापिस जाने के इच्छुक हैं, उनकी पंजीकरण प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर आरंभ हो गई है।
  • श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज से ही राज्य सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए हिसार से बिहार में कटिहार तक विशेष रेलगाड़ी रवाना की है। इसी प्रकार, अगले एक-दो दिन में आठ विशेष रेलगाडिय़ां विभिन्न गंतव्य स्थलों पर भेजी जाएंगी। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश जाने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बसों के विशेष प्रबन्ध भी किये गए हैं। उन्होंने कहा कि गृह विभाग द्वारा इस सम्बंध में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की गई है तथा सभी जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि अपने राज्यों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों और खेतिहर मजदूरों की रवानगी सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से हो।
  • बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूर, जिनके पास कोई राशन कार्ड नहीं है उनके लिए मई एवं जून महीने के डिस्ट्रेस राशन की आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसा कोई व्यक्ति राज्य में भूखा न रहे।
  •         बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी.उमाशंकर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, पुलिस महानिदेशक मनोज यादव तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी, अनिल राव के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
May 06, 2020

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के आदेश

  • (मनोज)चंडीगढ़, 6 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी पर, विशेषकर अंतर राज्यीय सीमा वाले क्षेत्रों में अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर एक मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस तथा आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों की विशेष टीमों का गठन करें तथा डिस्टलीरी से ठेकों तक बिना डयूटी की अदायगी वाली शराब की आपूर्ति पर भी रोक लगाएं।
  •         मुख्यमंत्री आज यहां वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित थे।
  •          मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन अवधि के दौरान कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों के लिए सभी जिला उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों के कार्य की प्रशंसा भी की।
  • मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को डिस्टलीरिज में तत्काल फलोमीटर लगवाना और प्रत्येक डिस्टलीरि में इनकी नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिए कि वे अपने-अपने जिलों में शराब के अवैध गोदामों का पता लगाएं। इसके अलावा, पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की भी इन्वेंटरी तैयार की जानी चाहिए।
  • मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को इस बात के भी निर्देश दिए कि वे खनन सामग्री ले जाने वाले वाहनों, जिनके पास वैध ई-रवाना स्लीप है, ऐसे वाहनों को अनाश्यक रूप से न रोकें।
  •         श्री मनोहर लाल ने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों में लगे 400 से 500 वाहनों को जब्त किया गया है, जो अधिकतर सोनीपत, अम्बाला, पंचकूला, फरीदाबाद, नारनौल और पलवल जिलों से हैं। मुख्यमंत्री ने इन जिलों के उपायुक्तों से कहा कि यदि कोई वाहन मालिक अपने वाहन को नहीं छूड़वाता है तो उचित बोली प्रक्रिया अपनाकर ऐसे वाहनों की  नीलामी की जाए।
May 06, 2020

चीन से उद्योगों को हरियाणा लाने को सरकार हुई सक्रिय, अमेरिका व यूरो जोन की कंपनियों पर नजर

  • (मनोज)चंडीगढ़, 6 मई- विनिर्माण को चीन से हरियाणा में स्थानांतरित करने की सुविधा प्रदान करने के अपने उद्देश्य को पूरा करने के साथ-साथ आज यहां कई निवेशकों के साथ हुई ‘‘वेबिनार’’ श्रृंखला के पहले दिन ऐसे कई क्षेत्रों, जिनकी आपूर्ति श्रृंखला कोरोना महामारी के चलते बाधित हो गई है, में कारोबार को बढ़ावा देने के मद्देनजर कई सुझाव दिए गए।
  •         इस ‘‘वेबिनार’’ में डेल, याजाकी इंडिया, डैनिस्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जॉनसन मैथेय इंडिया, ज्योति अपैरल्स, हिंद टर्मिनल्स यूएई, एसेंडस फस्र्ट स्पेस, रिलायंस और कोका-कोला इंडिया जैसी बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया तथा इसमें भाग लेने वाली कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। ‘‘वेबिनार’’ के दौरान सरकार की उन विशेष नीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई, जो विनिर्माण इकाइयों के तत्काल स्थानांतरण के लिए हरियाणा को एक व्यवहार्य गंतव्य बनाएंगी।
  •         उद्योगपतियों द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों में आईटी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को आवश्यक वस्तुओं की सूची में शामिल करना, चिकित्सा इलेक्ट्रॉनिक्स घटकों के विनिर्माण पर उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए इन वस्तुओं को भारत सरकार की आईटी एवं ईएसडीएम नीति में शामिल करना और राज्य में ट्रकर्स पार्क विकसित किया जाना शामिल है। भूमि की खरीद में शामिल लागत पर उद्योग की चिंता को समझते हुए, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) के चेयरमैन एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने आश्वासन दिया कि राज्य की पट्टे पर भूमि लेने की एक पथ-प्रदर्शक नीति लाने की योजना है, जिसके अनुसार निवेशक पट्टे पर ली गई जमीन पर काम करेंगे और कुछ समय बाद यह जमीन कुछ शर्तों के साथ एक फ्री-होल्ड परिसम्पत्ति में परिवर्तित हो जाएगी। हरियाणा में कारोबार की लागत में कटौती करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल को निवेशकों से जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
  •         इस ‘‘वेबिनार’’ में उद्योग जगत से शामिल हुए प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों के साथ लाभप्रद चर्चा की गई और एचएसआईआईडीसी के प्रबन्ध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल ने सबका धन्यवाद किया। यह ‘‘वेबिनार’’ 7 और 8 मई को भी चलेगा, जिससे इस कठिन समय में उभरने और देश में औद्योगिक पावरहाउस के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।
May 06, 2020

NEET की परीक्षा अब होगी 26 जुलाई को, छात्र घर पर रहते हुए तैयारी कैसे करे, आओ जानें - कामिनी आशरी



(संजय)  कोरोना काल का देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है, लेकिन हम चाहते है कि देश के भविष्य पर इसका असर न पड़े, बच्चे लॉकडाउन के दोरान भी अपनी NEET की बेहतरीन तैयारी कर सके | इसलिए हम तैयारी कर रहे बच्चो के लिए लाए फ्री मोटिवेशनल व टिप्स व ट्रिक्स, ताकि घर बैठे NEET की बेहतर तैयारी कर देश विदेश के बेहतरीन संस्थान मे दाखिला पा सके - कामिनी आशरी
May 06, 2020

बहादुरगढ़ : लाइनपार में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी

(अनिल)बहादुरगढ़ : लाइनपार में हुए दोहरे हत्याकांड (Double murder) की गुत्थी सुलझ गई है। पत्नी के साथ संबंध के शक में बीएसएफ जवान (BSF Jawan) द्वारा बदमाशों को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिल्ली पुलिस कर्मी मनोज की हत्या (the killing) कराई गई। मनोज के साथ टहलने गया रमेश भी इस रंजिश की भेंट चढ़ गया। इस संबंध में मुख्य आरोपित रणबीर फौजी व वारदात करने वाले दोनों बदमाश पुलिस ( police) ने पकड़ लिए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। 
दरअसल, वत्स कॉलोनी का निवासी दिल्ली पुलिस कर्मी मनोज सोमवार (Monday) की सुबह पड़ोसी रमेश के साथ टहलने (A walk) के लिए मुंगेशपुर ड्रेन के पास गया था। वहां बदमाशों ने इन पर गोलियां चला दी थी। इस हमले में दोनों की मौत हो गई थी। मनोज के परिजनों ने हत्या का आरोप नजदीक ही रहने वाले रणबीर फौजी व उसके परिजनों पर लगाया था। इस संबंध में रणबीर व उसके परिजनों पर लाइनपार थाने के केस दर्ज हुआ था। वारदात सुलझाने में लाइनपार थाने और दोनों सीआईए की टीमें लग गई। पुलिस ने रणबीर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर दो बदमाश पकड़े गए। इनकी पहचान पवन निवासी जौली (सोनीपत) व तेजपाल निवासी जेजे कॉलोनी दिल्ली के रूप में हुई है। बुधवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से पूछताछ के लिए रिमांड पर ले लिया गया।

दो लाख में हुआ था सौदा 
तीनों आरोपित वारदात कुबूल कर चुके हैं। मूलत: जौली का निवासी पवन सोनीपत फिलहाल लाइनपार में ही रहता है। दिल्ली पुलिसकर्मी मनोज को मौत के घाट उतारने के लिए रणबीर फौजी और पवन के बीच दो लाख रुपये का सौदा हुआ था। मनोज नियमित ड्रेन के पास टहलने जाता था। इसलिए पूरी योजना बनाकर वारदात अंजाम दी गई। सुपारी मिलने के बाद पवन ने तेजपाल को अपने साथ लिया। दोनों बाइक लेकर ड्रेन तक पहुंचे। तेजपाल बाइक चला रहा था और पवन ने मनोज पर गोली दाग दी। साथ मौजूद रमेश के सिर में भी गोली मार दी। इसके बाद दोनों बाइक लेकर फरार हो गए।

इस वजह से की हत्या 
वारदात एक महिला से जुड़ी हुई है। दरअसल, रणबीर फौजी और उसकी पत्नी बिमला के बीच कुछ महीनों पहले तलाक हो गया था। इसके बाद बिमला लाइनपार में ही एक जगह पर रहने लगी। मनोज का बिमला से वास्ता था। इसी कारण रणबीर फौजी मनोज से रंजिश रख रहा था। इसी रंजिश ने सोमवार की सुबह खूनी रंग ले लिया। इनकी रंजिश में रमेश बेवजह मारा गया। हालांकि मनोज के परिजनों ने रणबीर के कई परिजनों पर भी आरोप लगाया है। पुलिस भी उन्हें शक के घेरे में लेकर जांच कर रही है लेकिन अभी किसी अन्य परिजन की गिरफ्तारी नहीं की गई है। लाइनपार थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि तीन आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।
May 06, 2020

अनिल विज ने खरखोदा शराब मामले मे दिए , एसआईटी जांच के आदेश

(मनोज) हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij ) ने साफ कर दिया है कि खरखौदा-सोनीपत ( Sonipat ) में दो गाेदाम पास पास बनाए गए थे। खास बात यह है कि दोनों ही गोदाम एक दूसरे से जुड़े हुए भी थे। थाने से शराब की चोरी औऱ पूरे मामले की जांच के लिए अब स्पेशल आदेश जारी कर एसआईटी (SIT) गठन कर दिया गया है। विज ने बताया कि सोनीपत शराब कांड में शामिल किसी भी अधिकारी,पुलिस कर्मचारी व आबकारी विभाग की ओऱ से शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। 
खरखौदा में शराब व आबकारी विभाग (Liquor and Excise Department) के एक साथ गोदामों, इनके आपस में इंटरकनेक्ट होने व पुलिस कर्मियों आबकारी के लोगों के शामिल होने संबंधी मामले में अब जांच का काम एसआईटी करेगी। जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। विज ने बताया कि दो गोदामों में एक एक्साइज का दूसरा गोदाम प्राइवेट पार्टी का है। पहले से ही योजना के अनुसार दो गोदाम इंटरकनेक्ट, एक में पुलिस आबकारी चोरी दोनों मामलों में जांच करेगी। एसआईटी गठन में एक पुलिस अफसर व दूसरे आबकारी विभाग के एक अधिकारी को शामिल किया गया है। 
छह फीट की दूरी मेनटेन नहीं की, तो होंगे केस दर्ज 
प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि राज्य में शऱाब के ठेके खोलने की इजाजत दी गई है। इन ठेके के ठेकेदारों को सोशल डिस्टेंस हर सूरत में मेनटेन करानी होगी। विज ने साफ कर दिया है कि छह फीट की दूरी अगर नहीं बनाकर रखी गई, तो केस दर्ज कर दिया जाएगा। इसलिए ठेकेदार इस बात का खास ध्यान रखें किसी तरह से सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन नहीं हो।