Breaking

Tuesday, April 12, 2022

April 12, 2022

रोहतक में खंगाले जा रहे होटल और धर्मशालाएं, लुटेरों को पहचानने वालों को अब मिलेंगे 5 लाख

रोहतक में खंगाले जा रहे होटल और धर्मशालाएं, लुटेरों को पहचानने वालों को अब मिलेंगे 5 लाख

Hotels and Dharamshalas being searched in Rohtak, those who identify the robbers will now get 5 lakhs
लूट को अंजाम दे कर भाग रहे बदमाश
रोहतक : यदि आप बाइक सवार इन दो आरोपितों को पहचानते हैं और इनका पता जानते हैं तो आपको पांच लाख रुपये मिल सकते हैं। आपका नाम और पता भी गुप्त रखा जाएगा। 8 अप्रैल को सेक्टर-1 की मार्केट से दिनदहाड़े 2.62 करोड़ रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपिताें पर इनाम की राशि बढ़ाकर दो लाख से पांच लाख रुपये कर दी गई है। वारदात के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपितों पर दो लाख का इनाम घोषित किया था, लेकिन आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा।
इसके बाद अब पुलिस ने इनाम की राशि पांच लाख रुपये कर दी है। इनाम की राशि बढ़ाने के साथ ही आरोपितों की फुटेज भी जारी की गई है। पुलिस के फेसबुक पेज और टि्वटर आदि पर भी आरोपितों की फोटो शेयर की गई है। जिससे जल्दी से जल्दी उनका पता चल सके। यह मामला हरियाणा पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस के तेजतर्रार ऑफिसर इस मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं। आरोपितों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी भी की जा रही है। फिर भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही है। हालांकि पुलिस ने रविवार को टिटौली गांव के एक मकान से कैश बाक्स बरामद कर लिए थे, जिसमें कई लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पांच टीमें लूट जैसे मामलों में पकड़े जा चुके लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। शहर के होटल, धर्मशालाएं खंगाले जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस को अहम सुराग मिला है कि बदमाश सेक्टर एक में लूटपाट के बाद जाट भवन चौक, शीला बाईपास, नया बस अड़्डा से सुखपुरा चौक तक बड़े आराम से गए। इन चौराहों पर पुलिस तैनात रहती है। इसके बाद वह बाइक पर ही जींद बाईपास होते हुए गांव सुंदरपुर तक देखे गए। इसके बाद वह किसी गांव में या किसी अन्य रूट पर जाकर लापता हो गए। यहां तक वह कई जगह कैमरे में कैद हुए हैं। बाइक पर कोई नम्बर नहीं मिला है। इस आधार पर माना जा रहा है बदमाश लोकल गैंग के सदस्य हो सकते हैं। पुलिस ने एरिया में कांबिंग शुरू कर दी है। कई युुवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
पुलिस सूत्रों की माने तो अभी कैश वैन के कर्मचारियों को क्लीनचिट नहीं दी गई है। तीनों कर्मचारियों से कई बार अलग अलग बैठाकर पूछताछ की गई है। घायल रमेश गार्ड से बाद में पूछताछ की जाएगी। अभी उसके बयान दर्ज किए गए हैं। उन कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है, जिन्हें गाड़ी के रूट के बारे में पता होता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी का कोई न कोई कर्मचारी बदमाशों से मिला हुआ हो सकता है। क्योंकि यह बात कंपनी को ही पता होेती है कि आम दिनों में 50 से 60 लाख कैश ले जाया जाता है। जबकि शुक्रवार काे तीन दिन का करोड़ों रुपये कैश एटीएम में डालने के लिए ले जाया जाता है। ऐसे में बदमाशों को कैसे पता लगा कि कर्मचारी कैश वैैन में शुक्रवार को करोड़ों रुपये लेकर आएंगे।


दरअसल, सीएमएस कंपनी के पास अलग-अलग बैंकों के एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी है। 8 अप्रैल दोपहर के समय एटीएम कोर्डिनेटर शशिप्रकाश, बैंक का गार्ड रमेश कुमार, कैशियर प्रदीप और चालक जयदीप कंपनी की गाड़ी में कैश लेकर सेक्टर-1 की मार्केट में पहुंचे थे। जब उन्होंने एटीएम की तरफ कैश लेकर जाने के लिए गाड़ी में रखा बाक्स खोला, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गार्ड को गोली मार दी और बाकी कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपित वहां से लोहे के दो बाक्स और थैलों में 2.62 करोड़ रुपये भरकर ले गए थे।
पुलिस ने बदमाशों पर इनाम 5 लाख कर दिया है। उनके पोस्टर लगा कर जगह जगह लगवाए जा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया ग्रुप और व्हाटसएप ग्रुप में भी यह पोस्ट सीसीटीवी फुटेज समेत तेजी से वायरल हो रही है। एसपी उदय सिंह मीणा ने कहा कि आरोपितों पर पहले दो लाख का इनाम घोषित किया गया था, लेकिन अब इनाम की राशि बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है। इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की तलाश में पुलिस कई टीमें जुटी हुई हैं। कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर काम चल रहा है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
April 12, 2022

इनेलो जिलाध्यक्ष की पत्नी के गले से चेन तोड़ी:रेवाड़ी के जड़थल में मेले में पहुंचे थे दंपती; भीड़ के बीच अज्ञात ने वारदात दी अंजाम

इनेलो जिलाध्यक्ष की पत्नी के गले से चेन तोड़ी:रेवाड़ी के जड़थल में मेले में पहुंचे थे दंपती; भीड़ के बीच अज्ञात ने वारदात दी अंजाम

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में इंडियन नेशनल लोकदल के जिला अध्यक्ष डॉ. राजपाल यादव की पत्नी की बदमाशों ने सोने की चेन तोड़ ली। वारदात के वक्त राजपाल यादव खुद अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।

मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से गांव आशियाकी निवासी डा. राजपाल शहर के बाइपास स्थित सनसिटी में रहते है। वह पिछले कई सालों से इनेलो के रेवाड़ी जिला अध्यक्ष है। सोमवार को वह अपनी पत्नी कृष्णा यादव के साथ दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पड़ने वाले गांव जड़थल में माता के मेले में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। मेले में भीड़ काफी ज्यादा थी।
तभी किसी अज्ञात बदमाश ने कृष्णा यादव के गले से सोने की चैन तोड़ ली। तोड़ी गई सोने की चैन 2.5 तोला की थी। चैन टूटने के बाद जिला अध्यक्ष खुद अपनी पत्नी के साथ बदमाश को ढूंढते रहे, लेकिन पता नहीं चला। उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही चैन तोड़ने वाले आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।
April 12, 2022

बदलेगा मौसम का मिजाज, आग बरसती गर्मी से मिलेगी राहत

बदलेगा मौसम का मिजाज, आग बरसती गर्मी से मिलेगी राहत

नारनौल : वर्तमान में हरियाणा और एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर तापमान लगातार बढ़ है और साथ ही रिकॉर्ड तोड़ भीषण गर्मी के साथ गंभीर हीट वेव लू अपने तीखे और प्रचण्ड तेवरों से आगाज किये हुए है। इस आफ़त भरी गर्मी से बचने के लिए लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं और दिन के समय सड़कें और बाजार सुनसान दिखने लगे हैं। लंबे समय के अंतराल के बाद अब मौसम में हल्का ही सही लेकिन बदलाव की संभावना बन रही है। एक मध्यम दर्जे का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को मंगलवार 12 अप्रैल की रात्रि से प्रभावित करना शुरू करेगा। जिसकी वजह से पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पंजाब के पास एक कमजोर साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित होने की वजह से हवाओं की गति और दिशा में बदलाव होने की संभावनाएं बन रही है। हवाओं की दिशा पश्चिम से बदलकर 13 -14 अप्रैल को दक्षिण पूर्व हो जाएगी जिसकी वजह से अरब सागर से हवा में नमी बढ़ेगी। जो काफी दिनों से प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन की वजह से सम्पूर्ण इलाके से नदारद थी और और भीषण उष्ण तीक्ष्ण गर्मी और थार मरुस्थल की हीट बेव लू चल रही थी उसमें कुछ समय ( दो- तीन दिनों ) के लिए लगाम लगेगी। इसके अलावा हवाओं की गति भी 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की और अनेक स्थानों पर आंधी और अंधड़ चलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। 13 और 14 अप्रैल को मध्यम दर्जे की बारिश इस दौरान पछुआ पवनों का मिलन दक्षिणी पूर्वी नमी वाली पवनों से होने की वजह से इलाके में आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी। बादलवाही और तेज़ गति से हवाएं चलने की वजह से सम्पूर्ण हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में तापमान में 3.0 से 4.0 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में संभावित बदलाव 13 और 14 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषकर जम्मू, कश्मीर, लेह लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलेगा। दोनों दिन इन स्थानों पर दोपहर से रात के बीच गरज चमक के बादलों का निर्माण होगा और मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जाएगी, एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की जा सकती है। बादलवाही और तेज़ हवाएं चलने से लगातार बढ़ते तापमान और हीट वेव लू में कमी आएगी। जबकि मैदानी राज्यों में इस प्रणाली का सीमित प्रभाव ही देखने को मिलेगा। वर्तमान मौसम प्रणाली शसक्त नहीं है इसलिए प्रेरित चक्रवातीय सर्कुलेशन कमजोर बनने की संभावनाएं हैं, लेकिन वर्तमान में प्रचंड गर्मी में हल्के से बदलाव यानी नमी बढ़ने से और वातावरण में थोड़ी सी भी अस्थिरता होने पर नमी बादलों के विकास में अग्नि में घी का काम करती है । जिसकी वजह से मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी गरज चमक के बादलों का निर्माण हो सकता है।  *हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम* 

उत्तरी राजस्थान, उत्तरी हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के सीमित हिस्सों में बादलों का निर्माण हो सकता है और हल्की बारिश की गतिविधियां और धूलभरी आंधी, चलने के साथ छिटपुट जगहों पर कहीं हल्की तो कहीं तेज़ बारिश के दौर दर्ज किए जा सकते हैं। संपूर्ण सूबे में बादलों का आना-जाना होगा, चंडीगढ, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर के 25 से 50% हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की गतिविधियां के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं। जबकि शेष हरियाणा में केवल बादलवाही के साथ दक्षिणी जिलों में धूल भरी आंधी और सिमित स्थानों पर कहीं कहीं हल्की बारिश और बुंदाबांदी की गतिविधियां देखने को मिल सकती है। 15 अप्रैल से सम्पूर्ण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से गर्मी और हीट बेव लू अपने तीखे तेवरों से आगाज करेंगी। क्योंकि जैसे ही चक्रवातीय सर्कुलेशन समाप्त हो जाएगा उसकी जगह प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन ले लेगा और फिर से मौसम करवट लेगा और भीषण गर्मी और प्रचण्ड व गंभीर हीट बेव लू चलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। हरियाणा का तापमान सोमवार को हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस से 42.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया और अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस और 25.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। हिसार Aws 45.4℃, फरीदाबाद 45.3℃, रेवाड़ी 45.3, बालसमंद, हिसार 45.2℃, सिरसा Aws 44.9℃, सिवानी, भिवानी 44.2℃, हिसार 44.2℃, गुड़गांव 44.2℃, नारनौल 43.8℃, सिरसा 43.7℃, जींद 43.6℃, मानेसर, गुड़गांव 43.5℃, महेंद्रगढ़ 43.1℃

Monday, April 11, 2022

April 11, 2022

सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए DIET में पहुंचे 2 लाख टैब; पहले दिन बांटे जा सकते हैं

सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए DIET में पहुंचे 2 लाख टैब; पहले दिन बांटे जा सकते हैं

चंडीगढ़ : हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 12 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रदेश में यमुनानगर, पंचकूला, फतेहाबाद, जींद, गुरुग्राम, फरीदाबाद डाइट सेंटर पर बच्चों को दिए जाने वाले टैबलेट पहुंच गए हैं।


गुरुग्राम के डाइट सेंटर पर 25,241, जींद में 23,585 और पानीपत के डाइट सेंटर पर 17,543 टैबलेट पहुंचे हैं। करीब 2 लाख टैबलेट डाइट सेंटरों पर पहुंचे हैं। शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही छात्रों को ये टैबलेट उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय सोमवार शाम तक जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर सकता है।
2 lakh tabs arrived in DIET for students of government schools; can be distributed on the first day
बच्चों को लाइब्रेरी से जारी होंगे टैबलेट
सरकार पांच लाख बच्चों को सैमसंग ए7 लाइट (टी225) मॉडल टैबलेट बच्चों को उपलब्ध करवा रही है। इसकी कीमत प्रति टैबलेट 12,500 रुपये है। अभी टैबलेट जिलों के डाइट सेंटरों पर पहुंचे हैं। वहां से स्कूल और स्कूल से लाइब्रेरी में सुरक्षित रखे जाएंगे। वहां से बच्चों को वितरित किए जाएंगे।
2 lakh tabs arrived in DIET for students of government schools; can be distributed on the first day
*12वीं पास करने वाले बच्चे का टैबलेट 9वीं के बच्चे को मिलेगा*
सरकार टैबलेट वितरित करने की योजना को एक चेन की तरह चला रही है। अभी योजना के तहत 10वीं, 11वीं और 12वीं के बच्चों को टैबलेट दिए जाएंगे। इस शैक्षणिक सत्र में 12वीं के बच्चे के पास होते ही उसका टैबलेट 9वीं कक्षा के विद्यार्थी को जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले 12वीं का बच्चा पास होने के बाद टैबलेट को वापस लाइब्रेरी में जमा करवाएगा। वहां से यह 9वीं के बच्चे को जारी होगा।

*टैबलेट मिलने से बच्चों को यह होगा फायदा*

विद्यार्थियों को डिजीटल ऑनलाइन शिक्षा का लाभ मिलेगा। इसका मूल उद्देश्य सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों, जो आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग से हैं और जो स्मार्टफोन या टैबलेट खरीदने में सक्षम नहीं है, की डिजिटल शिक्षा के अंतर से न्यूनता लाना है। पहले 8वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को टैबलेट देने की योजना थी, लेकिन इसे बदल दिया गया है और अब 10वीं से 12वीं कक्षा के करीब पांच लाख बच्चों को पहले से लोड की गई पठन सामग्री और पर्सनलाइज्ड अडैपटिव लर्निंग सॉफ्टवेयर युक्त और निशुल्क इंटरनेट डाटा सहित टैबलेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। टैबलेट में डिजीटल सामग्री, ई-पुस्तकें, विभिन्न प्रकार के वीडियो और सरकारी स्कूलों में कक्षा वार पाठ्यक्रम से जुड़ी संबंधित सामग्री उपलब्ध होगी, जो न केवल विद्यार्थियों को घर से ही सुविधा पूर्वक विभिन्न विषयों को सीखने में मददगार होगी बल्कि उन्हें ऑनलाइन सीखने और परीक्षा में भी मदद करेंगे।
April 11, 2022

सैलजा का हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा!:2 दिन पहले सोनिया गांधी से मिलकर की थी पद छोड़ने की पेशकश; प्रदेश प्रभारी ने किया इनकार

 सैलजा का हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा!:2 दिन पहले सोनिया गांधी से मिलकर की थी पद छोड़ने की पेशकश; प्रदेश प्रभारी ने किया इनकार

सोनीपत : पंजाब के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में भी उठापटक के संकेत मिलने लगे हैं। सूचना आ रही है कि हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन बताया जा रहा है कि शैलजा ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश कर दी थी। वहीं हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल ने कुमारी सैलजा के इस्तीफे देने की सूचनाओं को खारिज किया है।


बता दें कि हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी जोरों पर है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस में संतुलन साधने के लिए पूर्व सांसद कुमारी सैलजा को प्रधान की कुर्सी पर बैठाया गया था। पंजाब और यूपी चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस में भी हलचल तेज है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ग्रुप कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष पद अपने पाले में करने के लिए लॉबिंग में लगा है। राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने के लिए जोर आजमाइश हो रही है।
Selja's resignation from the post of Haryana Congress President! State in-charge denied
2019 में बनी थी सैलजा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

विधानसभा चुनाव 2019 से पहले टिकट वितरण को लेकर तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर और भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के बीच विवाद हो गया था। कांग्रेस हाइकमान के समक्ष अपनी चलती न देखकर तंवर ने प्रदेशाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कांग्रेस की कमान सैलजा को सौंपी गई। परंतु चुनाव में जीते विधायक हुडडा खेमे है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को हुड्‌डा खेमे के विधायक तवज्जों नहीं दे रहे। खुद पूर्व सीएम और विधायक दल के नेता हुड्‌डा भी कुमारी सैलजा और पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं आते।
7 अप्रैल को आए थे 7 विधायक

कांग्रेस के चंडीगढ़ में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन रखा था। इस दिन कांग्रेस के 7 विधायक प्रदर्शन में भाग लेने आए थे। परंतु हुड्‌डा सहित 24 विधायक नहीं आए। इससे भी सैलजा नाराज है। कांग्रेस हाइकमान हुड्‌डा खेमे पर कोई कारवाई नहीं कर रहा और न ही सैलजा को संगठन बनाने की जिम्मेदारी दे रहा। इसलिए सैलजा ने अपना इस्तीफा पार्टी को दिया है।
April 11, 2022

मारपीट में भाकियू नेता गुणीप्रकाश चोटिल, पीजीआई रेफर, जानें पूरा मामला

मारपीट में भाकियू नेता गुणीप्रकाश चोटिल, पीजीआई रेफर, जानें पूरा मामला

कैथल : हरियाणा के कैथल जिले के गांव फरल मे पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में भाकियू प्रधान गुणीप्रकाश घायल हो गए। उनको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में पांच व्यक्तियाें को नामजद किया है। पुलिस को दी शिकायत में गुणीप्रकाश ने बताया कि वह किसान यूनियन हरियाणा के प्रधान हैं। उन्हाेंने बताया कि 8 अप्रैल को सिरसा का एक युवक गांव फरल की लड़की को भगा कर ले गया था। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। 9 अप्रैल रात करीब साढ़े सात बजे वह उस व्यक्ति के घर गया था, जिसकी लडकी गई थी। वह उसे समझा रहा था कि लड़की वापस घर आ जाएगी और पुलिस आरोपी युवक को पकड़ लेगी। इसके बाद करीब साढ़े आठ बजे वहां गांव के ही आरोपी जैसा, कश्मीर, महेंद्र, कुलदीप व प्रदीप कुछ अन्य युवकों के साथ प्रदीप हथियार लेकर आए तथा उस पर हमला कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर गांव के अन्य लोग वहां पर आए तो आरोपी मौके से भाग गए। जाते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी गई है। उनको ग्रामीणों ने अस्पताल में दाखिल करवाया जहां ज्यादा चोंटे होने के कारण डाक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पूंडरी थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की आगामी जांच कर रही है।
April 11, 2022

जींद में 8 करोड़ की पुरानी करंसी बरामद, 4 गिरफ्तार, दो मशीनों से करवाई गिनती

जींद में 8 करोड़ की पुरानी करंसी बरामद, 4 गिरफ्तार, दो मशीनों से करवाई गिनती

जींद : पुलिस ने जींद जिले के गांव हाडवा से 8 करोड़ की पुरानी करंसी बरामद की है। पुलिस ने सारी राशि को सील कर दिया है और चार लोगों को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि पुराने नोटों को कैसे बनाते थे। कहां बेचते थे। यह सारा गोरखधंधा क्यों किया जा रहा था‍? जींद में डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि पुलिस को रविवार को थाना पिल्लूखेड़ा में तैनात एएसआई नरेन्द्र कुमार को सूचना मिली थी कि संजय वासी हाडवा अपने साथियों हरदीप वासी जयसिंहपुरा, भारत भूषण वासी असंध व मसकीन वासी झुडाना के साथ मिलकर अपने घर गावं हाडवा में पुरानी भारतीय करंसी के नकली नोट अपने घर मशीन से तैयार करके अपने साथी सुनील वासी पानीपत के माध्यम से कमीशन पर देते है, जो आज अल्टो गाड़ी में भरकर बाहर ले जाने की तैयारी में हैं।
*नोटों के साथ यह भी सामान भी बरामद*

डीएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर अपनी टीम तैयार करके लोकेश कुमार नायब तहसीलदार पिल्लूखेड़ा व एक फोटोग्राफर के साथ आरोपी संजय के मकान गांव हाडवा पहुंचे, जहां चार व्यक्ति एक कमरे में बैठे मिले। उन्हें टीम ने काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास रखे 4 बैग व 5 कट्टों को खोल कर चेक किया गया, जिनमें पुराने 1000 व 500 रुपये के सरकार द्वारा बन्द किए गये पुराने करंसी के नकली नोट मिले। इसके अलावा मकान की तलाशी के दौरान एक फोटो स्टेट मशीन रुपये तैयार करने वाली, एक कटर, एक बाक्स मार्का, एक रिम कागज, दो बोतल मार्का मैगेंटा दो बातल कलर वाली, एक ड्रम तथा एक क्लीनिंग ब्लैड बरामद हुए।
*दो मशीनों से करवाई गिनती*

बरामद किए गए रुपयों की गिनती करने के लिए नोट गिनने वाली दो मशीनों का प्रबन्ध करके गिनती की गई तो 1000 रुपये के कुल नोट 79975 (7 करोड 99 लाख 75 हजार रुपये) 500 रुपये के कुल 8570 (8 करोड 42 लाख 60 हजार रुपये) मिले। आरोपी संजय सात कक्षा तक पढ़ा है। भारत भुषण का असंध में पेट्रोल पंप है जिस पर हरदीप बतौर सुपरवाईजर नौकरी करता व आरोपी मकसिन अपंग है जो घर ही रहता है।

*20 करोड़ की पुरानी करंसी की मांग की थी*

पूछताछ पर मुख्य आरोपी संजय ने बताया कि मेरी जान पहचान सतीश वासी पानीपत के साथ है। जिसने उसे कहा था कि वह पुराने नोटों के 25 प्रतिशत नये नोट दिलवा दूंगा। जिस पर उसने पुराने नोट बनाने के लिए एक कलर फोटो स्टेट की मशीन, स्याही, कटर व फोटो स्टेट के ए3 के कागज दिल्ली से लेकर आया, जिनसे उन्होंने 8 करोड 50 लाख रुपये के नकली नोट तैयार कर लिए थे। सतीश ने आरोपी संजय से कम से कम 20 करोड रुपये पुरानी करंसी की मांग की थी जिस के लिए आरोपी संजय ने अन्य आरोपियों हरदीप सिहं वासी जयसिहंपुरा, भारत भुषण वासी असंध व मसकीन वासी झुडाना के साथ मिल कर काम किया था।
April 11, 2022

चाची ने चार्जर के तार से घोंटा जश का गला:FIR कराने वाले विकास की पत्नी अंजलि ने कबूला- मैंने मारा उसे; सांस बंद हुई तो मुंह-कान से खून भी निकला

चाची ने चार्जर के तार से घोंटा जश का गला:FIR कराने वाले विकास की पत्नी अंजलि ने कबूला- मैंने मारा उसे; सांस बंद हुई तो मुंह-कान से खून भी निकला

करनाल : हरियाणा में करनाल के कलामपुरा गांव में 5 साल के जश की जान रिश्ते में उसकी चाची लगाने वाली अंजली ने ही ली। जश का शव देखकर पता लगता है कि उसकी हत्या बड़ी दरिंदगी से की गई। अंजली ने खुद पुलिस को बताया कि उसने किस तरह जश की हत्या की। हालांकि जश की हत्या के पीछे क्या कारण रहे? और इसमें उसके साथ और कौन-कौन शामिल थे? इसके बारे में अंजली ने नहीं बताया। पुलिस उससे लगातार सख्ती से पूछताछ कर रही है। उधर जश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारे जाने की पुष्टि के बाद पुलिस ने इस मामले से जुड़ी FIR में हत्या की धारा भी जोड़ दी है।

कमालपुरा गांव के 5 वर्षीय जश की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने वारदात के 5 दिन बाद हत्यारोपी को खोज निकालने का दावा किया। पुलिस के अनुसार, जश के पिता के चाचा के बेटे विकास की पत्नी अंजली ने ही यह हत्या की। गौरतलब है कि जश की हत्या के बाद विकास की शिकायत पर ही इंद्री पुलिस थाना में जश के लापता होने का केस दर्ज किया गया।। अब शिकायतकर्ता विकास की पत्नी अंजली को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अंजली को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर ले चुकी है।

खेलते हुए दबाया जश का गला

करनाल पुलिस के सीआईए टू इंस्पेक्टर ने बताया कि अंजली ने जश को मारने की बात कबूल कर ली है। अंजली के अनुसार, जिस समय जश उसके बेड पर उल्टा लेटकर मोबाइल फोन पर गेम खेल रहा था, उसी दौरान उसने पीछे से उसकी गर्दन में मोबाइल चार्जर की वायर डाली और गला घोंट दिया। जश की सांस बंद होने लगी तो उसके कान व मुंह से खून भी निकला। इसके बाद अंजली ने जश के शव को उसी बेड के अंदर रख दिया। कुछ समय बाद जैसे ही उसे समय मिला, उसने जश की बॉडी एक बैग में डाली और पड़ोसी राजेश के मकान की छत पर रख दी। उधर जश के लापता होने का शोर मचने के बाद जब उसकी तलाश शुरू हुई तो राजेश की पत्नी और मां ने अपने घर की छत पर उसका शव देखा। दोनों इससे घबरा गईं और शव को अपनी छत से पड़ोसियों के घर में बने पशुओं वाले हॉल की टीन वाली छत पर धकेल दिया।
Aunt strangles Jash with a charger wire: Anjali, wife of Vikas, who got the FIR confessed - I killed him; When the breath stopped, blood also came out of the mouth and ears.
जश के घर पर शोक मनाने पहुंची गांव की महिलाएं।
लोगों के सवाल- आखिर उसने ऐसा क्यों किया

जश की हत्यारोपी के रूप में अंजली का नाम आने के बाद समूचा कमालपुरा गांव और लोग हैरान हैं। उनके जेहन में अलग-अलग सवाल उठ रहे हैं जिनका जवाब अभी पुलिस को देना है। 

जैसे- जब गांव के सभी लोग जश को ढूंढ रहे थे, उस समय वह अंजली के पास खेल रहा था। उस समय अंजली ने किसी को जश के बारे में बताया क्यों नहीं?

 क्या उसने जश को मारने की प्लानिंग पहले से कर रखी थी?

जब अंजली ने मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे जश का गला चार्जर की वायर से दबाया तो उसकी आवाज बाहर क्यों नहीं आई? 

और यदि आवाज बाहर आई तो किसी ने उसे सुना क्यों नहीं?

अंजली ने सुबह 11 बजे जश की हत्या करने के बाद उसकी बॉडी अगले दिन सुबह 5 बजे तक अपने घर में रखी। घर में लगभग 18 घंटे तक शव पड़ा होने के बावजूद अंजली के पति और इस केस के शिकायतकर्ता विकास को उसका पता क्यों नहीं चला?

सुबह 5 बजे जब अंजली जश का शव बैग में डालकर छत पर ले गई तो उसे घर के किसी सदस्य ने देखा क्यों नहीं?

जब राजेश की पत्नी और मां ने जश की हत्या नहीं की थी तो उन्होंने अपने घर पर छत पर उसका शव पड़ा देखकर किसी को बताया क्यों नहीं?

 दोनों ने जश की बॉडी पड़ोसियों के पशुओं वाले बाड़े की छत पर क्यों फेंकी?

पुलिस ने राजेश का परिवार 5 दिन से हिरासत में ले रखा है। यदि उनका कोई कसूर नहीं था तो फिर इतने दिन हिरासत में क्यों रखा गया?
Aunt strangles Jash with a charger wire: Anjali, wife of Vikas, who got the FIR confessed - I killed him; When the breath stopped, blood also came out of the mouth and ears.
जश को इंसाफ के लिए करनाल में जिला सचिवालय चौक पर जाम लगाया गया था।
5 अप्रैल को लापता हुआ जश

5 अप्रैल की दोपहर में मां से पैसे लेकर खाने की चीज खरीदने निकला जश अचानक लापता हो गया। बच्चे के लापता होने के बाद सबसे पहले एक बाबा पर शक जताया गया। गांव में घूम रहे इस बाबा का थैला काफी बड़ा था। सीसीटीवी फुटेज में थैले का फुलाव और बाबा की तेज चाल देखकर सबको उसी पर शक हुआ। इंद्री पुलिस उसी शाम को बाबा को हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ की। दूसरी तरफ बाबा से जश का सुराग नहीं लगने पर परिवार ने करनाल में नैशनल हाईवे पर जाम लगा दिया।
Aunt strangles Jash with a charger wire: Anjali, wife of Vikas, who got the FIR confessed - I killed him; When the breath stopped, blood also came out of the mouth and ears.
करनाल में कैंडल मार्च निकालकर जश को श्रद्धांजलि दी गई।
अगले दिन पड़ोसियों की छत पर मिली लाश

5 साल के बच्चे के लापता होने से जुड़े मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी एक्टिव हो गए। डीएसपी विजय देशवाल ने जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया और ग्रामीणों को पुलिस की मदद करने के लिए राजी किया। रात में ही पुलिस ने कलामपुरा गांव की नाकाबंदी करके हर घर की तलाशी लेने का अभियान शुरू किया। कई घंटे के सर्च अभियान के बाद जब 8-10 घर बच गए तो पुलिस ने तय किया कि उनकी तलाशी अगले दिन सुबह ली जाएगी।

अगले दिन यानि 6 अप्रैल की सुबह साढ़े 5 बजे जब गांव में ही रहने वाली कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी तो उसे अपने पशुओं वाले बाड़े की छत पर कुछ गिरने की आवाज आई। कौशल्या के घर के साथ जश के ताऊ राजेश का मकान लगता है। जब उसने इस बारे में राजेश की मां और पत्नी से पूछा तो दोनों ने बताया कि छत पर जश पड़ा है। मौके पर पूरा गांव इकट्‌ठा हो गया। एएसपी हिमांद्री कौशिक फॉरेंसिंक और अन्य टीमों के साथ मौके पर पहुंची। जश की बॉडी पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दी गई।

उधर जश के चाचा ने पुलिस को बताया कि उनकी तीन महीने पहले खेत की जमीन को लेकर अपने ताऊ के बेटे राजेश से तकरार हो गई थी। उन्हें शक है कि उसी रंजिश में राजेश के परिवार ने जश की हत्या की है। इसके बाद पुलिस ने राजेश और उसके परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया।
कैथल में भी जश को इंसाफ के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया था।

*गांव ने किया राजेश का बहिष्कार*

इस खौफनाक वारदात के बाद कमालपुरा गांव के लोग इतने आक्रोश में आ गए कि उन्होंने आनन-फानन में पंचायत बैठाकर राजेश और उसके परिवार का बहिष्कार कर दिया। इस पंचायत में सर्वसम्मति से राजेश और उसके परिवार के बहिष्कार का फैसला लिया गया। पंचायत में तय हुआ कि कमालपुरा गांव का कोई आदमी या परिवार न तो राजेश के घर जाएगा और न ही उसने अपने यहां बुलाएगा। उसके रिश्तेदारों के भी गांव आने पर पाबंदी लगा दी गई। पंचायत ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने राजेश के परिवार की मदद करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पंचायत एक्शन लेगी। इस बीच करनाल के सभी वकीलों ने भी राजेश या उसके परिवार का केस न लड़ने का ऐलान कर दिया।
April 11, 2022

गर्मी आते ही सरकार ने बिजली की दरों में की बढ़ोतरी और उत्पादन में की कटौती- हुड्डा

गर्मी आते ही सरकार ने बिजली की दरों में की बढ़ोतरी और उत्पादन में की कटौती- हुड्डा

With the onset of summer, the government increased electricity rates and cut production - Hooda
लंबे-लंबे पावर कट से आम आदमी परेशान, सब्जी उत्पादक किसानों को झेलना पड़ रहा है नुकसान- हुड्डा
प्रदेश के पावर प्लांट ठप कर निजी कंपनियों से महंगे रेट में बिजली खरीद रही है सरकार- हुड्डा 
हमारी सरकार बनने पर गरीब परिवारों को मुफ्त व मध्यम वर्ग को रियायती दरों पर मिलेगी बिजली- हुड्डा 

चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि गर्मी आते ही सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी और उत्पादन में कटौती कर दी है। जिससे पूरे हरियाणा के लोग भारी बिजली संकट झेल रहे हैं। लंबे-लंबे पावर कट ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए खेदड़, पानीपत, झाड़ली और यमुनानगर में 4 पावर प्लांट बनवाए थे। जबकि बीजेपी या बीजेपी-जेजेपी सरकार में एक भी प्लांट नहीं लगाया गया। ऊपर से खेदड़, पानीपत और झाड़ली पावर प्लांट की 3 इकाइयों में उत्पादन पूरी तरह बंद कर दिया गया। आज प्रदेश में क्षमता से बेहद कम या कहें कि नाममात्र का बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को लंबे-लंबे पावर कट और बिजली की महंगी दरों के रूप में भुगतना पड़ रहा है। निजी कंपनियों से महंगी दरों पर बिजली खरीदकर आम उपभोक्ता को ऊंचे रेट पर बेची जा रही है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पावर कट की वजह से ना सिर्फ आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि लोगों के व्यापार धंधों पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। किसानों को भी बिजली कटौती की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। खास तौर पर सब्जी उत्पादक किसानों को इस सीजन में बिजली की आवश्यकता होती है, ताकि वक्त पर फसलों की सिंचाई की जा सके। लगातार 2 साल से कोरोना महामारी के चलते सब्जी उत्पादक किसान भारी घाटा झेल रहे हैं। इस बार बिजली के अनियमित शेड्यूल के चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। 
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए एमएसपी पर कम से कम ₹500 प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की। हुड्डा का कहना है कि इस बार पहले बेमौसम बारिश और फिर गर्मी के जल्दी आगमन की वजह से गेहूं उत्पादक किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इस बार गेहूं का दाना लगभग 10% छोटा हुआ और उत्पादन में करीब 5 से 10 क्विंटल प्रति एकड़ की कमी भी आई है। ऊपर से डीजल, पेट्रोल, खाद, दवाई, बीज और अन्य चीज़ों की महंगाई के चलते किसानी की लागत बहुत ज्यादा बढ़ी है। इसलिए किसानों को सरकारी मदद की दरकार है। किसानों को ₹500 प्रति क्विंटल बोनस देकर कुछ हद तक उसके नुकसान की भरपाई हो सकती है।

हुड्डा ने कहा कि किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकार को एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर विशेषज्ञ अधिकारियों से सलाह लेकर बिजली का शेड्यूल तय करना चाहिए। साथ ही किसानों के लिए बिजली आपूर्ति को 8 से बढ़ाकर 10 घंटे किया जाना चाहिए। अपने बयान में हुड्डा ने दोहराया कि भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब परिवारों को मुफ्त व मध्यम वर्ग को रियायती दरों पर बिजली दी जाएगी।
April 11, 2022

हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, मनोहर सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, मनोहर सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

 चंडीगढ़ :  हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। जिसका कर्मचारी संगठनों और कर्मचारी नेताओं ने स्वागत किया है। हरियाणा की मनोहर सरकार ने केंद्र सरकार की तर्ज पर महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी है। यह इजाफा 3 फ़ीसदी हुआ है इससे लगभग 5 लाख से ऊपर कर्मचारियों और अधिकारियों को फायदा मिलेगा। बताया गया है कि अब से पहले सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे लोगों को 31 फीसदी के स्थान पर 34 फीसदी भत्ता दिया जाएगा। बढ़ी हुई राशि का लाभ 1 जनवरी 2022 से कर्मचारियों को मिलेगा। हरियाणा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि राज्य के दो लाख 85 हजार को इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा 2,62,000 पेंशनर्स को इस घोषणा के बाद फायदा होने जा रहा है। खास बात यह है कि पिछले 3 माह का एरियर भी अगले माह सरकारी कर्मचारियों के वेतन में शामिल हो जाएगा।
April 11, 2022

हरियाणा पुलिस को मिलेंगी और पॉवर : क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम को अपग्रेड करेगी सरकार

हरियाणा पुलिस को मिलेंगी और पॉवर : क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम को अपग्रेड करेगी सरकार

चण्डीगढ़ :  हरियाणा पुलिस को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम ( सीसीटीएनएस ) को अपग्रेड करने का निर्णय लिया है।मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को 20वीं राज्य शीर्ष समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसको अपग्रेड करने के लिए मंजूरी दी। इस दौरान गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल भी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि हरियाणा पुलिस को 100 प्रतिशत अंकों के साथ देशभर में प्रगति डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इससे पहले जून में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था, इसके बाद नौ महीनों में से 6 महीनों में हरियाणा पहले स्थान पर रहा है। इसके लिए मुख्य सचिव संजीव कौशल ने पुलिस विभाग के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था बनाए रखना है। पुलिस विभाग को निरंतर अपने कौशल में सुधार करना जारी रखना चाहिए ताकि राज्य के लोगों को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस चावला ने बैठक के दौरान सीसीटीएनएस की कार्य प्रणाली से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया। उनका कहना था कि इस सिस्टम को अपग्रेड करने से सीसीटीएनएस की दक्षता में सुधार होगा जिससे बेहतर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित होगी। गृह विभाग के एसीएस राजीव अरोड़ा ने सीसीटीएनएस के मौजूदा कामकाज में सुधार के लिए भी सुझाव दिए ताकि सिस्टम में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
April 11, 2022

बाजार में सरेआम बेटे को मारी गोली, फिर घर जाकर मां को मार डाला

बाजार में सरेआम बेटे को मारी गोली, फिर घर जाकर मां को मार डाला

हिसार : डोगरान बाजार स्थित मोहन स्वीट्स की दुकान के समीप रविवार देर सायं एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारों ने मृतक युवक की मां की भी घर जाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार डोगरान बाजार स्थित रविवार शाम बाइक पर दो युवक आए और मोहन स्वीट्स के समीप एक दुकानदार के पास काम करने वाले सुमित के पास पहुंचे। इसके बाद आरोपितों ने सुमित पर एक साथ कई फायर कर दिए। हादसे में सुमित की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विजय नगर में अपनी मां से अलग रह रहा था। जबकि उसकी मां तोशाम रोड स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे अलग घर पर रह रही थी। हत्यारों ने उसकी मां की भी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की वजह सुमित का एक महिला के साथ लिव इन में रहना था। हत्या का आरोप महिला के पूर्व पति तथा उसके साथी पर है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुमित अपने घरवालों से अलग महिला से बिना शादी किए विजय नगर स्थित एक आवास में रह रहा था। उधर, हत्या के रोषस्वरूप दुकानदारों ने डोगारान बाजार बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए जांच शुरू की। डोगरान बाजार एसोसिएशन के प्रधान सतीश महता ने सरेबाजार हुई हत्या की घटना पर रोष जताया है। घटना के बाद कांग्रेस नेता बजरंग गर्ग मौके पर पहुंचे।
April 11, 2022

हरियाणा, दिल्ली- NCR के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार, इस दिन बारिश की संभावना !

हरियाणा, दिल्ली- NCR के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार, इस दिन बारिश की संभावना 

नारनौल :  हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही लोगों को जमकर परेशान करने लगी है। अनेकों स्थानों पर अधिकतम तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही चल रहा है। दोहपर के समय लू चलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, जिससे हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ने लगा है। गर्मी के कारण पावर कट भी लोगों को जमकर परेशान कर रहे हैं। राहत की बात यह है कि अभी एग्रीकल्चर फील्ड में बिजली की डिमांड नहीं है। यह डिमांड शुरू होने के बाद गर्मी के मौसम में लोगों को पावर कटों का ज्यादा सामना करना पड़ेगा। 12 अप्रैल की रात से बदलेगा मौसम राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डाक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि आने वाले दो दिनों में ये पसीना और उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। उसके बाद हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी और गंभीर हीट वेव और बढ़े हुए तापमान से राहत मिलने की संभावनाएं बन रही हैं। 12 अप्रैल की रात से हिमालयी क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावनाएं बन रही हैं जिसकी वजह से पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब पर एक प्रेरित चक्रवातीय सर्कुलेशन बनने जा रहा है। इस कारण हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और पंजाब के साथ ही उत्तरी हरियाणा में पंचकूला, कालका, यमुनानगर, चंडीगढ़ और अम्बाला आदि के सिमित स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बन रही हैं और हवाओं की दिशा दक्षिणी पूर्वी यानि विपरीत पवनों के मेल से शेष हरियाणा में अधिकतर स्थानों पर आंशिक बादलवाही देखने को मिलेगी। कुछ स्थानों पर इस दौरान 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ कुछ स्थानों पर अंधड़ आंधी चलने की संभावना बन रही है।  सबसे राहत की बात यह है कि राजस्थान और गुजरात पर बना प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन कमजोर पड़ने की संभावना बन रही है, जिसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा व एनसीआर दिल्ली में ( आंशिक रूप से ) कुछ समय के लिए आफ़त वाली प्रचंड गर्मी और हीट वेव से राहत मिलती नजर आ रही है और दिन और रात के तापमान में 3.0 डिग्री सेल्सियस से 4.0 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जाएगी‌। प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन से सम्पूर्ण इलाके में नमी नदारद थी उसमें भी चक्रवात से बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। रविवार को भी सूबे में दिन भर हीट वेव लू और भीषण आग उगलती गर्मी का अहसास और आलम आमजन को रहा। इसके अलावा पश्चिमी दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी हरियाणा के अधिकतर स्थानों पर भीषण और प्रचण्ड गर्मी का तांडव के साथ गंभीर और तीव्र हीट वेव लू का कहर और प्रभाव देखने को मिला जिसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही इन इलाकों में रैड और ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी थी। इसके अलावा रविवार को अनेकों स्थानों पर दिन और रात के तापमानों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पानीपत में न्यूनतम तापमान यानि रात्रि का तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सोनीपत का दिन का यानि अधिकतम तापमान 46.0 दर्ज किया गया।  हीट स्ट्रोक का खतरा डाक्टरों के अनुसार इस मौसम में हीट स्ट्रोक के मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है। लू की चपेट में आकर लोग बीमार हो जाते हैं। ऐसे में लोगों के लिए सावधानी बरतना जरूरी होता है। ड्राई हीट के दौरान लोगों को व्यायाम करने से बचना चाहिए। अत्यंत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए। घर से बाहर निकलते समय छाता साथ रखें। अधिक से अधिक पानी पीकर घर से बाहर निकलें। इससे डी-हाईड्रेशन की स्थिति से बचा जा सकता है। उल्टी या चक्कर आने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। अत्यधिक बुखार को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। 
रविवार को हरियाणा के जिलों का तापतान सोनीपत 46.0°c, हिसार 45.3°c, फरीदाबाद 45.2°c, सिरसा 44.9°c, बालसमंद 44.0°c, गुड़गांव 43.8°c, नारनौल 43.6°c, सिरसा 43.2°c, जींद 43.0°c, महेंद्रगढ़ 42.9°c, मानेसर 42.6°c, हिसार 42.5°c, झज्जर 42.4°c, रोहतक 41.9°c, कैथल 41.1°c, अंबाला 40.6°c, चंडीगढ़ 40.1°c, पंचकुला 39.4°c स्त्रोत भारतीय मौसम विभाग
April 11, 2022

14 अप्रैल से फिर बजेंगी शहनाई, इस महीने शादी के 11 शुभ मुहूर्त

14 अप्रैल से फिर बजेंगी शहनाई, इस महीने शादी के 11 शुभ मुहूर्त

Shehnai will ring again from April 14, 11 auspicious times for marriage this month
14 अप्रैल से फिर बजेंगी शहनाई, इस महीने शादी के 11 शुभ मुहूर्त
बहादुरगढ़ : सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही 14 अप्रैल को खरमास का समापन हो जाएगा। इसके साथ ही विवाह की शहनाई भी गूंजने लगेगी और अन्य मांगलिक कार्य भी आरंभ हो जाएंगे। पंडितों के अनुसार अप्रैल में इस बार शादी के 11 शुभ मुहूर्त हैं। शादियों का यह सिलसिला जुलाई महीने तक चलता रहेगा। कोरोना पर नियंत्रण के साथ ही शादी-विवाह को लेकर लोग उत्साहित हैं। जी हां, शादी की धूम एक बार फिर शुरू होने वाली है। खरमास की समाप्ति के साथ ही 14 अप्रैल से मांगलिक कार्य शुरू होंगे। इस बार 14, 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23 27, 28 और 29 अप्रैल को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। कोरोना के साये से उभरने के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इस बार शादी-विवाह के आयोजन में खूब धूमधाम रहेगी और मेहमानों की संख्या पर भी कोई बंदिश नहीं रहेगी। हालांकि खाद्य पदार्थ, कैटरिंग और लेबर के महंगा होने के कारण अतिरिक्त खर्च बढ़ना भी स्वाभाविक है। बहादुरगढ़ के एक मैरिज पैलेस के संचालक के अनुसार कोरोना का प्रकोप खत्म होने के कारण दो साल बाद शादी-विवाह में फिर से पुरानी रौनक देखने को मिलेगी। हालांकि शादी का यह सीजन गर्मी में होने की वजह से भी मेहमानों की संख्या कम रहने का अनुमान है। इस बार खानपान और सजावट में कोई कमी नहीं रहेगी। हालांकि मंहगाई भी प्रभावित करेगी।
April 11, 2022

जिसने दी धोखाधड़ी की शिकायत, पुलिस ने उसे ही किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

जिसने दी धोखाधड़ी की शिकायत, पुलिस ने उसे ही किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

 जींद : मजदूराें की श्रम पासबुक के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित को शहर थाना सफीदों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि आरोपित ने ही मामले की शिकायत की थी। जब पुलिस जांच हुई तो खुद ही मुजरिम बन गया। पुलिस आरोपति से पूछताछ कर रही है। सफीदों निवासी सतनारायण ने 16 अक्टूबर 2020 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह भवन निर्माण से संबंधित मजदूरों की यूनियन का पदाधिकारी भी है और उनके रजिस्ट्रेशन के लिए श्रम पासबुक भी बनवाता है। गांव पाजू कलां निवासी रमेश व अन्य मजदूर भी पंजीकृत है। रमेश ने अपनी श्रम कॉपी बनवाई हुई थी, जिसके चलते उसकी श्रम कॉपी के साथ छेड़छाड़ कर उसको मिलने वाले लाभ कन्यादान राशि, स्कालरशिप लाभ को श्रम विभाग के कर्मियों ने कुछ लोगों के साथ मिलीभगत कर राशि को हड़प लिया। रमेश की कॉपी आफ लाइन बनाई गई थी। जब उसने लड़की की शादी पर योजना का लाभ लेना चाहा तो उसे केवल आधी राशि मिली। जब उसकी कॉपी रिकार्ड की जांच की गई तो उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। जो रजिस्ट्रेशन रमेश को दिया गया था वह रजिस्ट्रेशन नम्बर दूसरे को भी जारी था। जिसकी जांच एएसपी अजित सिंह शेखावत ने की थी। जांच में सामने आया कि रमेश की कॉपी के साथ छेड़छाड़ सतनारायण ने ही की थी। जब रमेश को जांच में शामिल किया गया तो उसमे सतनारायण की भूमिका संदेहजनक पाई गई। यहां तक की रमेश से सतनारायण ने सुविधा शुल्क भी लिया था। जिसके आधार पर एएसपी अजित शेखावत ने सतनारायण के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। शहर थाना सफीदों पुलिस ने सतनारायण की शिकायत पर उसी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कारवाई करते हुए सतनारायण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
April 11, 2022

यात्री बिना स्मार्ट कार्ड ले सकेंगे टिकट:रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों में अब क्यूआर कोड की भी ऑप्शन

यात्री बिना स्मार्ट कार्ड ले सकेंगे टिकट:रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों में अब क्यूआर कोड की भी ऑप्शन

अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन। - 
अम्बाला : अम्बाला मंडल में रेलवे स्टेशनाें पर लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों में अब जल्द ही क्यूआर कोड की भी ऑप्शन दिखाई देगी। कोई भी यात्री इस कोड को स्कैन कर टिकट राशि अदा कर सकता है। नाॅर्दर्न रेलवे में अब तक ये ऑप्शन लखनऊ व दिल्ली स्टेशनों पर ही देखने को मिली है। बता दें कि इससे पहले यात्री को मशीन के जरिये टिकट के लिए स्मार्ट कार्ड लेना पड़ता था। इस स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज भी कराना पड़ता है, लेकिन क्यूआर कोड की ऑप्शन आने से स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी। इस मशीन से टिकट प्राप्त करने पर यात्री को अनारक्षित टिकट के लिए लंबी लाइन में लगने से भी छुटकारा मिलेगा।
काेविड-19 के चलते कैंट स्टेशन पर 2 साल से बंद पड़ी मशीनें | अनारक्षित काउंटर पर यात्रियों की भीड़ काे कम करने के लिए करीब 2 साल पहले अम्बाला कैंट स्टेशन पर 6 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गईं थी, लेकिन काेविड-19 के चलते तभी से ये मशीनें बंद पड़ी हैं, जिस कारण अब ये खराब हाे गई हैं। अब कोविड-19 के कम होते केसाें के साथ ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है, जिस कारण अनारक्षित काउंटर पर यात्रियों की भीड़ फिर से बढ़ने लगी है। एसे में इन मशीनों को दोबारा से शुरू करने के लिए वाणिज्य विभाग की तरफ से कंपनी के साथ पत्राचार शुरू हो चुका है।

जल्द ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों में क्यूआर कोड की भी ऑप्शन दिखाई देगी। अब तक इसके जरिये टिकट लेने पर एक स्मार्ट कार्ड लेना पड़ता था, लेकिन क्यूआर कोड लगने पर स्मार्ट कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी।
-हरि मोहन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अम्बाला रेल मंडल।

Sunday, April 10, 2022

April 10, 2022

जींद में पशु व्यापारी के घर मिली करोड़ों रुपये की पुरानी करंसी, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

जींद में पशु व्यापारी के घर मिली करोड़ों रुपये की पुरानी करंसी, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन,
Old currency worth crores found at the house of cattle trader in Jind, machine had to be ordered to count notes
जींद में पशु व्यापारी के घर मिली करोड़ों रुपये की पुरानी करंसी
जींद : गांव हाडवा में रविवार देर शाम को एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर करोडों रुपये की पुरानी करंसी बरामद की है। पुलिस ने घर से रंगीन फोटो स्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल व विशेष इंक के डिब्बे बरामद किए हैं। करंसी लगभग आठ करोड़ बताई जा रही है। फिलहाल साजोसामान तथा पुरानी करंसी को कब्जे में ले पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हाडवा निवासी संजय के घर में काफी मात्रा में पुरानी करंसी है। जिसके आधार पर एएसपी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया जबकि नायब तहसीलदार लोकेश कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। देर शाम को पुलिस ने संजय के मकान पर छापेमारी की तो वहां पर एक-एक हजार की पुरानी करंसी नोटों के तीन बड़े काले बैग, तीन कट्टे, दो कैरिंग बैग भरे पाए गए। साथ ही पुलिस ने संजय के मकान से एक रंगीन फोटो स्टेट की बड़ी मशीन, नोट काटने का कटर, सफेद पेपर के रोल तथा डिब्बे में नोट छपाई में प्रयोग होने वाली इंक को बरामद किया है। पुलिस ने संजय के घर से एक-एक हजार रुपये की करंसी तथा अन्य साजोसामान को कब्जे में ले संजय को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने इस मामले में गांव जयसिंहपुरा निवासी नवदीप, गांव दुडाना निवासी मासकीन, असंध निवासी भारतभूषण को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। संजय पशुओं का व्यापार करता है और अन्य आरोपित भी पशुओं के व्यापारी हैं। रुपयों की गिनती के लिए पिल्लूखेड़ा थाना में रुपये गिनने की मशीन मंगवाई गई है ताकि नोटों की गिनती की जा सके। पुरानी करंसी रखने का उद्देश्य क्या था और घर में रंगीन प्रिंटर के अलावा सफेद कागज रोल व स्याही को घर में क्यों रखा हुआ था समेत तमाम पहलुओं की जांच पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस ने बरामद करंसी की संख्या के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया है। एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर गांव हाडवा मकान में छापेमारी की गई है। वहां से करोडों रुपये की करंसी बरामद हुई है। जिसकी गिनती जारी है। पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि इतनी पुरानी करंसी रखने का औचित्य क्या था। ‍
April 10, 2022

MSP से ज्यादा रेट पर गेहूं खरीद रहे आढ़ती, सरसों भी कर रही मौज, जानिए नए दाम

MSP से ज्यादा रेट पर गेहूं खरीद रहे आढ़ती, सरसों भी कर रही मौज, जानिए नए दाम
 रेवाड़ी : किसानाें की फसल कटते ही अनाज मंडी में गेहूं की आवक होने लगी है। परंतु ओपन मार्केट में रेट ज्यादा होने के कारण सरकारी एजेंसियों को गेहूं का एक दाना भी नहीं मिल रहा। आढ़ती प्रति क्विंटल एमएसपी से 55 रुपये ज्यादा में गेहूं की खरीद कर रहे हैं। अच्छा दाम मिलने के कारण किसानों को गेहूं की बिक्री में ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। वहीं सरसों भी 66 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है। अभी तक मंडी में गेहूं की आवक रफ्तार नहीं पकड़ पाई थी। शनिवार को आवक तेज हो गई। सोमवार से गेहूं की आवक और बढ़ने की उम्मीद है। मार्केट रेट कम होने का नाम नहीं ले रहे, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है। ऐसा माना जा रहा था कि गेहूं की आवक बढ़ने के बाद इसके मार्केट रेट में कमी आ सकती है, परंतु फिलहाल ऐसा नजर नहीं आ रहा। गेहूं के मार्केट रेट 2080 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। गेहूं की गांवों में ही बिक्री ज्यादा हो रही है। परचून की दुकान चलाने वाले दुकानदार भी खेतों में ही किसानों का गेहूं एमएसपी या इससे अधिक रेट पर खरीद रहे हैं। इससे किसानों को मंडी तक गेहूं ले जाने के झंझट से छुटकारा मिल रहा है। इससे उनका खर्च भी कम हो रहा है।  फसल निकालने पर जोर गेहूं की कटाई का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। तापमान बढ़ने के कारण फसल कटाई के साथ ही गेहूं निकालने के लायक जल्द हो जाता है। किसानों ने अब गेहूं निकालने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है, जिससे गेहूं की आवक भी बढ़ने लगी है। अगले दो-तीन दिनों में मंडियों की आवक काफी बढ़ने की संभावनाएं हैं। सरसों में भी नरमी नहीं मंडी में सरसों के दामों में भी कमी नहीं आ रही है। सरसों 66 सौ रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है, जिससे सरसों उत्पादक किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। गांवों में बड़े किसानों ने सरसों का भंडारण करना शुरू किया हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि गत वर्ष की तरह इस बार भी दिवाली के आसपास सरसों के भाव बढ़ेंगे।
April 10, 2022

करनाल के जश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी:चाची अंजली को कोर्ट में किया पेश; 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला, क्यों मारा अभी खुलासा नहीं

करनाल के जश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी:चाची अंजली को कोर्ट में किया पेश; 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला, क्यों मारा अभी खुलासा नहीं

First arrest in Karnal's Jash murder case: Aunt Anjali presented in court; Got 3 days police remand, why killed is not yet disclosed
इंद्री कोर्ट में पेश करने ले जाती पुलिस।
करनाल :हरियाणा के करनाल जश हत्याकांड मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने मृतक जश की चाची अंजली को गिरफ्तार किया है। सीआईए पुलिस ने अंजली को इंद्री के कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।


सीआईए पुलिस इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि हत्या मामले में अंजली को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक सूचना मिली कि अंजली ने हत्या की है। जो रिश्ते में जश की चाची लगती है। रिमांड के दौरान हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा। कैसे मारा, कौन-कौन शामिल है पूछताछ की जाएगी।

अंजली ने खुद को गर्भवती बताया है। इसकी मेडिकल जांच करवाई जाएगी। हत्या में प्रयोग सामग्री को बरामद किया जाएगा। अन्य आरोपियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पूरे मामले का पुलिस पटाक्षेप करेगी। कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक अंजली रही।
3 दिन का मिला पुलिस रिमांड।

जश के चाचा अमन ने अपने ताऊ के बेटे राजेश व उसके परिवार पर हत्या का शक जताया था। जिस आधार पर पुलिस ने राजेश व उसके परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी। रविवार सुबह लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शहर में प्रदर्शन के बाद जाम लगा दिया था।

इसी दौरान एसपी गंगाराम पुनिया ने अपने निवास पर जश के परिजनों से अकेले में वार्ता की थी। इसके बाद अब जश के पिता के चाचा की पुत्रवधु अंजली को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
इंद्री की कोर्ट में किया आरोपी को पेश।
April 10, 2022

हरियाणा में बनेगा एक और फोरलेन नेशनल हाईवे, हिमाचल और यूपी के लोगों को भी होगा फायदा, 1290 करोड़ रुपये मंजूर

हरियाणा में बनेगा एक और फोरलेन नेशनल हाईवे, हिमाचल और यूपी के लोगों को भी होगा फायदा, 1290 करोड़ रुपये मंजूर

Another four-lane national highway will be built in Haryana, people of Himachal and UP will also benefit, Rs 1290 crore approved
हरियाणा में बनेगा एक और फोरलेन नेशनल हाईवे
यमुनानगर : हरियाणा के लोगों को एक और फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने वाली है। इसका फायदा हिमाचल प्रदेश व उत्तर प्रदेश के लोगों को भी मिलेगा। हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि नेशनल हाईवे पौंटा मार्ग को जगाधरी से ताजेवाला तक फोरलेन बनाया जाएगा। इसके चौड़ीकरण करने के लिए केंद्र सरकार ने 1290.50 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़गरी का आभार जताया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने रविवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा नेशनल हाईवे के जगाधरी से ताजेवाला तक के मार्ग को फोरलेन बनाए जाने के लिए स्वीकृति दी है। इसके लिए सरकार ने 1290.50 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। जल्द ही मार्ग के चौड़ीकरण करने का कार्य शुरु हो जाएगा। मार्ग के चौड़ीकरण होने से यमुनानगर जिले समेत साथ लगते हिमाचल व उत्तर प्रदेश के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास कार्य करवाने के लिए कृत संकल्प है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में अब तक करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो चुके हैं और करोड़ों के विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने कहा कि वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए पूरी जी जान से जुटे हैं। इसके लिए वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार मंजूर करा कर विकास कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं।
April 10, 2022

70 किसानों की 150 एकड़ गेहूं की फसल राख:जींद के गांव कालवन में खेतों में लगी भयंकर आग, दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने पाया काबू

70 किसानों की 150 एकड़ गेहूं की फसल राख:जींद के गांव कालवन में खेतों में लगी भयंकर आग, दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने पाया काबू

जींद : हरियाणा के जींद में नरवाना के गांव कालवन में रविवार को गेहूं के खेतों में आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही टोहाना से दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 70 किसानों की 150 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल राख हो चुकी थी।
गेहूं के खेतों में लगी आग।

गांव कालवन में रविवार दोपहर को खेतों में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। हवा की गति तेज होने के कारण आग फसल में फैलती चली गई और विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आग लगे होने की सूचना दमकल विभाग तथा पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही टोहाना से दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। 70 किसानों की 150 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल स्वाह हो गई थी।
April 10, 2022

अब गठबंधन सरकार को प्रदेश से बाहर करने का वक्त आया : डा. अशोक तंवर

अब गठबंधन सरकार को प्रदेश से बाहर करने का वक्त आया : डा. अशोक तंवर

हमें अपने बच्चों के हाथों में किताबे देनी है या तमंचे-चाकू, तय कर लो- महेंद्र चौधरी
बोले, दिल्ली, पंजाब के बाद अब हरियाणा में परिवर्तन को तैयार 

जींद : आम आदमी पार्टी के हरियाणा सह प्रभारी महेंद्र चौधरी ने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद हरियाणा में भी व्यवस्था परिवर्तन करनी होगी। अब यह तय करने का वक्त आ गया है कि हमें अपने बच्चों के हाथों में किताबे देनी है या तमंचे-चाकू। हरियाणा में ईमानदारी की सरकार बनानी है या दोबारा चोरों को सत्ता देनी है। वहीं आप नेता डा. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजन बेहाल हो गया है। चाहे वो 134ए को रद्द करना हो या फिर नागरिक अस्पतालों में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को काम से निकालना हो। इस समय सरकार केवल अपने मतलब के लिए ही काम कर रही है। ऐसे में अब समय आ गया है कि भाजपा सरकार को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। 
आम आदमी पार्टी के हरियाणा सह प्रभारी महेंद्र चौधरी शनिवार को जींद में डा. अशोक तंवर के साथ आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बाद  पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। महेंद्र चौधरी ने कहा कि जो लोग पिछले 75 सालों से देश व प्रदेश को लूट रहे है उनको उनकी सही जगह भेजना है। उन्होंने कहा अब समय आ गया है देश व प्रदेश से नफरत की राजनीति करने वालो को खदेडऩा होगा। उन्होंने कहा कि अब देश मे विकास का मॉडल चल चुका है। आज जिस प्रकार हाल ही में आप मे आये निर्मल सिंह ने अपनी तीन पेंशन छोडऩे का काम किया है इससे तय हो गया है कि हरियाणा में भी दिल्ली मॉडल ही चेलेगा। हरियाणा में आम आदमी अशोक तंवर व केजरीवाल का जादू चल गया है। इस दौरान पूर्व सांसद एवं आम आदमी पाटी नेता डा. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार में जो भी मोदी का मित्र है वही पैसे कमा रहा है। अंबानी मोदी का मित्र है तो वह भी बहुत पैसे कमाने में जुटे हैं और देश को खोखला कर रहे हैं। शीघ्र ही वो कार्यकर्ताओं के साथ जिलावार यात्रा शुरू करेंगें। उन्होंने कहा कि उन्होंने हाल ही में आप पार्टी को ज्वायन किया है और सभी 36 बिरादरी को एक साथ जोडऩे का काम करना है। आप पार्टी आमजन की पार्टी है और लोगों के लिए नई-नई नीतियां बनाएगी। जिससे आमजन को फायदा हो गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आप सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को सभी देख रहे हैं। अब हरियाणा में भी काम की राजनीति होगी। ऐसे में सभी को आने वाले समय में बढिय़ा तरीके से झाडू लगाना है और बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों पर लगाम लगाने का काम करना है। जैसे ही प्रदेश में आप की सरकार बनेगी तो पता लग जाएगा कि प्रदेश में विकास की कितनी क्रांति हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हरियाणा सरकार के मंत्री द्वारा बयान दिया गया कि पंजाब के अंदर जो नई सरकार आई है उसके विधायकों के पास में अनुभव नहीं है क्या उनके पास भ्रष्टाचार करने का अनुभव होना चाहिए लेकिन ये लोग कुर्सी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। पंजाब की सरकार जो फैसले ले रही उन्हें पूरा भी करेगी। पंजाब सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है कि पूर्व विधायक चार या पांच पेंशन लेता था, उसकी पेंशन को कम करके सिर्फ  एक पेंशन कर दी है जोकि बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में भाजपा ने वन रैंक वन पेंशन का आश्वासन दिया था लेकिन सेवानिवृत फौजी आज भी धरने पर बैठे हैं। आज भी वो अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। सेवानिवृतों को उनका अधिकार मिलना चाहिए और सबकी समान पेंशन मिलनी चाहिए। अगर एक पेंशन कर दिया जाए तो हरियाणा के अंदर एक महीने में 23 करोड़ बचेंगें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार पहले दिल्ली में आई उसके बाद पंजाब में आई और अब हिमाचल में भी लोग केजरीवाल को ही चाह रहे हैं। हरियाणा में भी हमें केजरीवाल को मजबूत करना है। प्रदेश में जो गठबंधन की सरकार है वो मिली जुली सरकार है। इसमें कोई भी विपक्ष नहीं है सही फैसला लेना है जो कि आपके हाथ में है आने वाले समय में ना तो तीन काले कानून होंगे और ना ही किसी के ऊपर अत्याचार होगा और ना ही देश को लूटने का काम होगा। चंडीगढ़ तो हरियाणा का है और चंडीगढ़ हरियाणा को लेने के लिए आम आदमी पार्टी इस बात का समर्थन करती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष लाभ सिंह, सुभाष कौशिक, जसवंत सिंधु, कारण सिंह लोहिया, विमल मनोचा. , केडी हरियाणवी सिंगर, सुभाष ढिगाना आदि मौजूद रहे।