Breaking

Saturday, May 28, 2022

May 28, 2022

हरियाणवी लोकनृत्य एवं गायन से सम्बंधित 20 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

हरियाणवी लोकनृत्य एवं गायन से सम्बंधित 20 दिवसीय  कार्यशाला का आयोजन

जींद : राजकीय महिला महाविद्यालय जीन्द में  हरियाणा कला परिषद हिसार मण्डल एवं महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में 20 दिवसीय  हरियाणवी लोकनृत्य एवं गायन  कार्यशाला का आयोजन किया  गया। प्राचार्य जय नारायण गहलावत  की अध्यक्षता में तथा महिला प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ सुमीता आशरी के मार्गदर्शन में एवं रवि शंकर शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की विभिन्न  संकायों से 87 छात्राओं ने इस सुअवसर का लाभ उठाया। इस कार्यशाला में छात्राओं को हरियाणा की गौरवपूर्ण हरियाणवी लोक सांस्कृतिक धरोहर जो अत्यंत समृद्ध है उससे अवगत कराने के लिए समूह-नृत्य, लोकगीत, हरियाणवी रागनी आदि कार्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया गया।  
कार्यशाला के दौरान  सीखी हुई विधाओं का प्रतिभा  प्रदर्शन करने के लिए आज दिनांक 27 मई 2022  को राजकीय महिला महाविद्यालय के पावन प्रांगण में  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के  मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा कला परिषद् के निदेशक संजय भसीन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए  कहा कि  कला लोक-संस्कृति को आगे बढ़ाने वाला मंच है। कला से सम्बंधित  गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती  हैं। हरियाणवी  संस्कृति को बढ़ावा देने में इस प्रकार की कार्यशालाओं का महत्वपूर्ण  योगदान होता है। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचकर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार लवलीन मोहन ने छात्राओं का कला के प्रति उत्साहवर्धन किया।  प्रौफेसर लवलीन ने पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में कलात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए छात्राओं की प्रशंसा की।
हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को ऑस्ट्रेलिया में हरियाणवी कुनबा के नाम से विश्व कीर्ति पटल पर लहराने वाले विशिष्ट अतिथि दक्षिण ऑस्ट्रेलिया एडिलेड से पार्षद सुरेंद्र चहल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई व छात्राओं को प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे आयोजनों में प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया। कला परिषद हिसार मंडल के अतिरिक्त निदेशक महावीर गुड्डू ने शंखनाद के माध्यम से प्रतिभा का शुभारंभ किया। चंडीगढ़ नाट्य अकादमी के उपाध्यक्ष बलकार सिंह सिद्धू ने छात्राओं की छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के लिए ऐसे आयोजन की भूरि- भूरि सराहना की।
थारे आने ते बढ़ गया मान हरियाणे का, गूंगा धमोड़ा, मेरा चुंदड़ मंगा दे रे ओ नंदी के वीरा, बूढ़ी ए लुगाई मस्ताई फागण में, कुए की पनिहारी और छोरी होन ते थाली बाजेगी -- इन हरियाणवी लोकगीतों पर छात्राओं के 6 अलग अलग समूहों ने समूह–नृत्य प्रस्तुत किए तथा उपस्थित दर्शकों ने मंत्रमुग्ध होकर नृत्य का रसपान किया।

Friday, May 27, 2022

May 27, 2022

हरियाणा के मुक्केबाजों ने लगाई पदको की झड़ी, 12 गोल्ड सहित इतने मेडल जीते

हरियाणा के मुक्केबाजों ने लगाई पदको की झड़ी, 12 गोल्ड सहित इतने मेडल जीते 
रोहतक : कर्नाटक के बेल्लारी में आयोजित सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपना परचम लहरा दिया है। हरियाणा के बॉक्सरों के एक दर्जन स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और चार कांस्य पदक हासिल किए। हरियाणा बॉक्सिंग संघ ने हरियाणा के बॉक्सरों और कोचों को इस गौरवशाली क्षणों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। कर्नाटक में बेल्लारी के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में चल रही सब-जूनियर पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हरियाणा के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सूबे का नाम रोशन किया। चैंपियनशिप में महिला वर्ग ने सात स्वर्ण पदक, एक रजत और तीन कांस्य पदक हासिल कर ओवरआल चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया। जबकि पुरुष वर्ग में पांच स्वर्ण पदक, चार रजत और एक कांस्य पदक लेकर उप विजेता के रूप में रनर-अप ट्राफी पर कब्जा जमाया है। खासबात ये रही कि हरियाणा के 18 पुरुष और महिला बॉक्सरों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेमीफाइनल में जगह बनाकर कम से कम कांस्य पदक पक्के कर लिये थे, लेकिन इससे भी कहीं बेहतर प्रदर्शन करके हरियाणा के कब्जे में 12 स्वर्ण और पांच रजत पदकों को भी अपनी झोली में डाल दिया। हरियाणा के बॉक्सरों के इस बेहतरीन प्रदर्शन के पीछे हरियाणा बॉक्सिंग संघ और खिलाड़ियों के बेसिक कोच का निर्णय परवान चढ़ा, जिन्होंने चैंपियनशिप में बेहतरीन बॉक्सरों की टीम भेजी। हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने दी बधाई हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने बेल्लारी में हरियाणा के बॉक्सरों के शानदार प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। बेहतरीन प्रदर्शन करके चैंपियनशिप में पदकों को झटकर हरियाणा को गौरवान्वित करके बॉक्सरों ने यह साबित कर दिया है कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की क्षमता तेजी से उभर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों के कोच और टीम में शामिल अन्य अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी की सामूहिक परिश्रम और सकारात्मक निर्णयों का परिणाम है। सिंधु ने हरियाणा बॉक्सिंग के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों और जिलों के पदाधिकारियों व बॉक्सरों का हौंसला अफजाई करने वाले खेल प्रेमियों को भी हरियाणा की इस सफलता के लिए बधाई दी है। ‍

Thursday, May 26, 2022

May 26, 2022

भगवंत मान के एक्शन पर पूर्व मंत्री का ट्वीट:रामपाल माजरा ने लिखा- हरियाणा में तो पूरी कैबिनेट को बर्खास्त करना पड़ सकता है

भगवंत मान के एक्शन पर पूर्व मंत्री का ट्वीट:रामपाल माजरा ने लिखा- हरियाणा में तो पूरी कैबिनेट को बर्खास्त करना पड़ सकता है

चंडीगढ़ : पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने ही स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करवा दिया। विजय सिंगला ने टेंडर में कमीशन मांगा था। इस कारवाई की तारीफ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी की है। विज ने कहा कि बेईमानी को खत्म करने के लिए अगर ईमानदारी से काम किया है, तो सराहनीय बात है। वहीं हरियाणा में विपक्षी नेता सत्तापक्ष भाजपा पर तंज कस रहे हैं और पूरी कैबिनेट को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं।
*पूरी कैबिनेट करनी पड़ेगी बर्खास्त*

हरियाणा के पूर्व भाजपा नेता व इनेलो सरकार के पूर्व मंत्री रामपाल माजरा ने कहा कि एक प्रतिशत कमीशन के मामले में पंजाब में मंत्री पकड़ा गया है, लेकिन आवाज हरियाणा में बहुत गूंज रही है 8 प्रतिशत। हरियाणा के एक युवराज व उनके परिवार ने तो कमीशन के मामले में हरियाणा के चारों कोने पकड़े हुए हैं, पूरी कैबिनेट को ही बर्खास्त करना पड़ सकता है।
ट्वीट

विपक्ष के निशाने पर हरियाणा सरकार

हरियाणा में कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी सत्तापक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगातार लगा रही है। आप तो लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री को लेकर गठबंधन सरकार को लगातार घेर रही है।
May 26, 2022

पेयजल से पशु नहलाने और गाड़ी धोने वालों की अब खैर नहीं, होगी यह कार्रवाई

पेयजल से पशु नहलाने और गाड़ी धोने वालों की अब खैर नहीं, होगी यह कार्रवाई

भिवानी : भिवानी जिला प्रशासन ने नागरिकों से पेयजल की बर्बादी नही करने की अपील की। इसके साथ ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने कहा है कि यदि पेयजल से कोई गाड़ी धोता व पशुओं को नहलाता पाया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाकर ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर विभाग ने पेयजल आपूर्ति के लिए समय भी निर्धारित किया है, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। चूंकि इस वक्त पीने के पानी की ज्यादा जरूरत होती है। पानी की कमी है। पानी की बर्बादी रोक कर ही लोगों को घरों तक पानी पहुंचाया जा सकता है। पानी की सप्लाई का शैडयूल किया जारी जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि उपायुक्त आरएस ढिल्लो के आदेशानुसार पेयजल आपूर्ति का शैड्यूल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि नेता जी नगर में पेयजल आपूर्ति सुबह 9 से 10 बजे तकए डीसी कॉलोनी में सुबह 7 से 9, फ्रेंडस कॉलोनी में सुबह 8 से 10, पटेल नगर में शाम 5.30 से 7 बजे तक, विद्या नगर में सुबह 4 से 5 बजे तक, किर्ती नगर शाम 5 से 6.30 बजे तक, इंदिरा कॉलोनी में सुबह 7 से 9 बजे तक, कोंट रोड़ शांति नगर सुबह 7.30 से 9 बजे तक, बैंक कॉलोनी में सुबह 4.30 से 6 बजे तक, ढाणा रोड़ सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक, भारत नगर में सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक, ढाणा रोड़ में सुबह 7.30 से 9 बजे तक, हनुमान ढाणी में सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक, चरखान ढाणी में सुबह 5.30 से 7 बजे तक, कृष्णा कॉलोनी में शाम 4 से 5.30 बजे तक, मानान पाना में सुबह 4 से 5.30 बजे तक,निरमान गली दिनोद गली क्षेत्र में सुबह 5.30 से 7 बजे तक, जीतूवाला जोहड़ क्षेत्र में सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक, रूद्रा कॉलोनी में सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक और हांसी रोड़ पर बीडी गुप्ता पार्क क्षेत्र में सुबह 5 से 6 बजे तक पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। 
*गाड़ी धोता मिला तो लगेगा जुर्माना*

उन्होंने बताया कि पेयजल आपूर्ति के दौरान अक्सर लोग गाड़ी धोते हैं। यहां तक पशुओं को भी नहलाते हेंए जिससे अंतिम छोर तक पेयजल नहीं पहुंच पाता। इससे संबंधित क्षेत्र के नागरिकों को समुचित पेयजल नहीं मिल पाता है, जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पेजयल ये पशुओं को नहलाने व गाड़ी धोने वालों के खिलाफ विभाग सख्त कदम उठाएगा।

Wednesday, May 25, 2022

May 25, 2022

हरियाणा सरकार ने किसानों के खातों में भेजे 7513 करोड़ रुपये, डिप्टी सीएम दुष्यंत ने दी जानकारी

हरियाणा सरकार ने किसानों के खातों में भेजे 7513 करोड़ रुपये, डिप्टी सीएम दुष्यंत ने दी जानकारी 

चंडीगढ़ :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार किसानों के गेंहू का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदने के लिए प्रतिबद्घ है। किसानों को उनकी फसल का भुगतान समय पर करके सीधा उनके बैंक खातों में भेजा रहा है। अभी तक 7513.62 करोड़ रूपए किसानों के खाते में स्थानांतरित किए जा चुके हैं। डिप्टी सीएम, जिनके पास खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि एक अप्रैल से लेकर 15 मई 2022 तक सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 41,40,135 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई जबकि पुन: 16 मई से आरंभ की गई खरीद के बाद 23 मई 2022 तक 6,441 मीट्रिक टन गेहूं किसानों से खरीदा गया, अर्थात अभी तक कुल 41,46,576 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि रबी-2022 की फसल गेंहू की खरीद का पैसा फसल की खरीद होने के 72 घंटे के अंदर-अंदर किसान के बैंक खाता में ट्रांसफर हो जाना चाहिए। इस बार सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के किसानों के बैंक खाते में 7513,62 करोड़ रूपए सीधे भेजे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मंडियों से फसल का समय पर उठान सुनिश्चित किया गया तथा किसानों के लिए मंडी में सभी आवश्यक प्रबंध भी किए गए हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस बार सरसों की खरीद के लिए 92 मंडियों तैयारी की गई थी। जबकि गेंहू के लिए 411 मंडियां,चना के लिए 11, जौ की खरीद के लिए 25 मंडियों में पूरे प्रबंध किए गए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक रबी की फसलों को एमएसपी पर खरीदा गया। इन फसलों में सरसों को 5,050 रूपए प्रति क्विंटल, गेंहू को 2,015 रूपए प्रति क्विंटल, चना को 5,230 रूपए प्रति क्विंटल तथा जौ को 1,635 रूपए प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विभिन्न खरीद एजेसिंयों द्वारा खरीदा गया। गेहूं की खरीद खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड,हरियाणा राज्य भंडारण निगम व भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जा रही है। इसके अलावा, चना की खरीद हैफेड, सरसों की खरीद हैफेड व हरियाणा राज्य भंडारण निगम तथा जौ की खरीद खाद्य,आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड एवं हरियाणा राज्य भंडारण निगम एजेंसी द्वारा की गई है।
May 25, 2022

हरियाणा से प्रयागराज और बीकानेर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, जानिए रूट और समय

हरियाणा से प्रयागराज और बीकानेर के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन शुरू, जानिए रूट और समय 

भिवानी : भिवानी महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह के प्रायासों से लोहारू इलाके के लोगों को प्रयागराज तक नई एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सौगात मिली है। हालांकि बुधवार को उद्घाटन रेलगाड़ी बीकानेर से चलकर दोपहर करीब 1:30 बजे लोहारू जंक्शन पहुंचेगी जबकि यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक सोमवार, गुरूवार और शनिवार को अपने निर्धारित समयानुसार दौड़ेेगी। बता दें कि एक सप्ताह पहले सांसद धर्मबीर सिंह लोहारू पहुंचे थे और पत्रकारों से बातचीत में लोहारू जंक्शन सहित पूरे सांसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर रेल सेवा के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही थी। स्टेशन अधीक्षक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रयागराज से जयपुर तक चलने वाली रेलगाड़ी को बीकानेर तक बढ़ाया गया है।  यह रेलगाड़ी सप्ताह के तीन सोमवार, गुरूवार और शनिवार को लोहारू जंक्शन के रास्ते दौड़ेगी। लोहारू जंक्शन पहले ही देश की राजधानी दिल्ली, वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई, कोलकाता जैसे महानगरों से सीधे तौर से रेल सेवा से जुड़ा हुआ है। अब लोहारू जंक्शन के रास्ते प्रयागराज तक नई एक्सप्रेस रेलगाड़ी शुरूआत हुई है। इससे इलाके के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बुधवार को उद्घाटन रेलगाड़ी दोपहर करीब 1:30 लोहारू जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद यह 25 मई से अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी। सप्ताह में तीन दिन लोहारू जंक्शन से बीकानेर व प्रयागराज के बीच दौड़ेगी रेलगाड़ी स्टेशन अधीक्षक जेपी गुप्ता कि बीकानेर-प्रयागराज रेलगाड़ी प्रत्येक सोमवार, गुरूवार और शनिवार को बीकानेर से सुबह 5 बजे रवाना होकर 7:50 बजे चूरू जंक्शन, 10:45 बजे लोहारू जंक्शन, दोपहर एक बजे सीकर जंक्शन, दोपहर 2:50 बजे जयपुर जंक्शन और अगले दिन सुबह 4:45 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी में यह रेलगाड़ी रविवार रात्रि 23:10 बजे प्रयागराज से रवाना होकर सोमवार सुबह 12:10 बजे जयपुर, दोपहर 2:35 बजे सीकर जंक्शन, सांय 4:50 बजे लोहारू जंक्शन, सांय 6:55 बजे चूरू जंक्शन और रात्रि 22:25 बजे बीकानेर पहुंचेगी। ‍
May 25, 2022

आवास योजना में लगाया गया लोगों का पैसा वापस करेगा हरियाणा हाउसिंग बोर्ड, हाईकोर्ट में दी ये जानकारी

आवास योजना में लगाया गया लोगों का पैसा वापस करेगा हरियाणा हाउसिंग बोर्ड, हाईकोर्ट में दी ये जानकारी 

चंडीगढ़ :  हरियाणा द्वारा आवास योजना वापस लेने के बाद इसमें पैसा जमा करने वाले आवंटियों की राशि वापस करने के लिए वरिष्ठता सूची बनाने के अजीबो गरीब फैसले के खिलाफ एक याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी कोर्ट में पेश हुए। जोशी ने हलफनामा देकर कोर्ट को बताया कि हाउसिंग बोर्ड के नियमों के अनुसार लोगों को पैसा वापिस कर दिया जाएगा। सरकार की तरफ से एजी हरियाणा ने कोर्ट को आश्वासन दिया कि जून माह के अंत तक सभी को पैसा वापिस कर दिया जाएगा। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता को अगली सुनवाई से पहले कोर्ट को आवास योजना में आवेदन करने व उसकी सभी शर्त की जानकारी अगली सुनवाई पर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि सभी दस्तावेज देखने के बाद ही कोर्ट यह तय करेगा कि आवास योजना में जमा राशि पर ब्याज दिया जाना चाहिए या नहीं। हाई कोर्ट के जस्टिस अमोल रतन सिंह और जस्टिस ललित बत्रा की खंडपीठ ने रोहतक में 532 बहुमंजिला फ्लैटों के आवंटन के लिए बोर्ड द्वारा जारी एक आवास योजना में पैसा जमा करने वाले रवि कुमार और अन्य द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किए हैं। बाद में इस योजना को रद कर दिया गया था, लेकिन बोर्ड ने अभी तक राशि वापस नहीं की है।  याचिकाकर्ताओं ने हाउसिंग बोर्ड द्वारा पारित 18 अक्टूबर 2021 के उस आदेश को रद करने की भी मांग की है, जिसके तहत याचिकाकर्ताओं द्वारा जमा की गई राशि उन्हें उनकी बारी के अनुसार वापस करने को कहा जा रहा है। कोर्ट को बताया गया कि याचिकाकर्ताओं ने एनएच -71 जींद रोड रोहतक में हाउसिंग बोर्ड योजना में फ्लैटों की कीमत के भुगतान के लिए बड़ी रकम जमा कराई, इसके बावजूद हाउसिंग बोर्ड द्वारा योजना को रद कर दिया गया। याचिकाकर्ताओं का पैसा तुरंत वापस नहीं किया जा रहा है और उनको कहा जा रहा है कि उनकी वरिष्ठता सूची बनाई जा रही है और उनकी बारी आने पर उनको पैसा दिया जाएगा। इस पर हाईकोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक को तलब किया था।
May 25, 2022

हिसार के कैंडिडेट की जगह लिखित परीक्षा में बैठा दूसरा युवक, 3 दिन में दूसरा मामला

MC फायरमैन भर्ती में एक और फर्जीवाड़ा:हिसार के कैंडिडेट की जगह लिखित परीक्षा में बैठा दूसरा युवक, 3 दिन में दूसरा मामला

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ नगर निगम में चल रही 301 फायरमैन की भर्ती में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। मंगलवार को इस भर्ती से जुड़े फिजिकल टेस्ट के दौरान एक कैंडिडेट का फोटो एडमिट कार्ड पर लगे फोटो से मैच नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार, फिजिकल टेस्ट देने आए इस युवक की जगह लिखित परीक्षा में कोई और बैठा था। इस खुलासे के बाद नगर निगम अधिकारी की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हिसार का रहने वाला बताया जा रहा है।


फायरमैन की इस भर्ती से जुड़े फिजिकल टेस्ट चंडीगढ़ में सेक्टर-26 की पुलिस लाइन में चल रहे हैं। फिजिकल टेस्ट से जुड़ी प्रक्रिया पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) करवा रही है। मंगलवार को फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे एक कैंडिडेट का चेहरा एडमिट कार्ड पर लगी फोटो से मैच नहीं हुआ तो फिजिकल टेस्ट कंडक्ट करवा रहे PU के स्टाफ को शक हुआ। इसकी सूचना नगर निगम के सीनियर अफसरों को दी गई। निगम अफसर की शिकायत पर सेक्टर-26 की थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक पिछले साल हुई लिखित परीक्षा में सुमित की जगह कोई और बैठा था। मंगलवार को जब सुमित फिजिकल टेस्ट के लिए पहुंचा तो एडमिट कार्ड पर लगी फोटो से उसका चेहरा मैच नहीं हुआ।
*तीन दिन पहले भी पकड़े गए 3 फर्जी कैंडिडेट*

गौरतलब है कि तीन दिन पहले भी पुलिस ने फिजिकल टेस्ट के दौरान 3 फर्जी कैंडिडेट पकड़े थे। ये तीनों असल कैंडिडेट की जगह फिजिकल टेस्ट देने आए थे। पुलिस ने तीनों को 3 दिन के रिमांड पर ले लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी हरियाणा के हैं। आरोप है कि फिजिकल टेस्ट क्लीयर करवाने के लिए तीनों ने हर कैंडिडेट से 5-5 लाख रुपए लिए।ये तीनों जिनकी जगह फिजिकल टेस्ट देने आए थे, वह भी हरियाणा से ही हैं।
*आरोपी कैथल, हिसार और झज्जर के*

तीन दिन पहले पुलिस ने जिन फर्जी कैंडिडेट्स को पकड़ा, उनमें कैथल का विजय कुमार, हिसार का विकास और झज्जर का विनीत शामिल था। यह लोग कैथल के विक्रम और जींद के अमन व आनंद बनकर फिजिकल टेस्ट देने आए थे। विजय, विकास और विनीत के चेहरे डॉक्यूमेंट्स पर लगी फोटो से मैच नहीं हुए तो PU के अधिकारियों को शक हुआ। पहचान मिलाने के लिए जब तीनों से दस्तखत करने के लिए कहा तो तीनों ने मना कर दिया। जानकारी के मुताबिक, फर्जी कैंडिडेट बनकर आए दो युवक सरकारी नौकरी में हैं जबकि तीसरा अपने रिश्तेदार की जगह पेपर देने आया था।

फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर आनंदिता मित्रा ने चंडीगढ़ के एसएसपी को फोन करके घटना की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों फर्जी कैंडिडेट्स को गिरफ्तार कर लिया। असल कैंडिडेट्स की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।
*लिखित परीक्षा पर भी उठ चुके सवाल*

इससे पहले फायरमैन की इस भर्ती में पिछले साल हुई लिखित परीक्षा पर भी सवाल उठे थे। नवीन कुमार नामक कैंडिडेट ने चीफ विजिलेंस अफसर, यूटी पुलिस और सीबीआई को भेजी शिकायत में प्रश्न-पत्र सीलबंद न होने, कैंडिडेट को इलेक्ट्रिक गैजेट्स व मोबाइल समेत एंट्री देने जैसे आरोप लगाए।
May 25, 2022

हरियाणा शहरी निकाय चुनावों में AAP सहित एक और पार्टी की एंट्री

हरियाणा शहरी निकाय चुनावों में AAP सहित एक और पार्टी की एंट्री

चंडीगढ़ :  हरियाणा में शहरी निकायों के चुनावों को लेकर सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। एक ओर जहां भाजपा इसको लेकर पहले ही होमवर्क पूरा कर चुकी है। वहीं जजपा ने बुधवार को अहम बैठक बुला ली है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने और लंबा चलने के संकेत साफ तौर पर दे चुके हैं। दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अभी से बिसात बिछाने की शुरुआत कर दी है। इस बीच इन दो विकल्पों के अलावा राज्य में सिंबल पर चुनाव लड़ने वालों के लिए दो विकल्प आम आदमी पार्टी और हरियाणा डैमोक्रेटिक मंच सामने आ गए हैं क्योंकि दोनों को ही राज्य चुनाव आयुक्त आफिस ने मंगलवार को सिंबल अलाट कर दिए हैं। 
 *29 मई को कुरुक्षेत्र में रैली करेंगे केजरीवाल*

 खास बात यह है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाने और प्रचंड बहुमत आने के बाद से आप नेताओं और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की नजर हिमाचल और हरियाणा पर जमी हुई है। इस क्रम में केजरीवाल 29 मई को कुरुक्षेत्र में बड़ी रैली भी करने जा रहे हैं। पार्टी के सांसद और हरियाणा मामलों के प्रभारी सुशील गुप्ता ने साफ कर दिया है कि राज्य के चार हिस्सों में चार बड़ी रैलियां इस दौरान करेंगे। वहीं राज्य चुनाव आयुक्त ने आम आदमी पार्टी के निवेदन पर उन्हें झाड़ू का चिन्ह अलॉट कर दिया है। इसके अलावा पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की हरियाणा डैमोक्रेटिक फ्रंट की पार्टी भी मैदान में कूद गई है। सिंबल पर लड़ने के इच्छुक सैनी की पार्टी के उम्मीदवारों को थ्रीव्हीलर के निशान पर चुनाव मैदान में उतरना होगा।  
*आप ने पहले भी आजमाया था पार्टी ने भाग्य*

हरियाणा में पहले भी आप नेताओं ने भाग्य आजमाया था। अक्टूबर 2019 के दौरान विधानसभा के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 90 कुल सीटों में 46 पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सभी उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गई थी। आप को 46 हलकों में केवल 59 हजार 839 वोट ही मिले थे, जो कि इन सीटों पर 0.92 प्रतिशत और पूरे प्रदेश में 0.48 प्रतिशत थे। इससे पहले मई 2019 में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा और आप के बीच गठबंधन भी हुआ और पार्टी ने अंबाला, करनाल और फरीदाबाद सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जमानत किसी प्रत्याशी की नहीं बची। अब एक बार फिर से दिल्ली और पंजाब में फतेह पाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने हरियाणा में दम दिखाने की पूरी तैयारी के साथ में ताल ठोक दी है।  इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम ने विधिवत हरियाणा के मैदान में टीम उतार दी है। अब इस क्रम में सबसे पहले नगर पालिका और नगर परिषदों चुनावों में आप ने पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ने का ऐलान कर दिया है।नगर परिषदों और नगर पालिकाओं के लिए पार्टी ने प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं। हरियाणा मामलों के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य डा. सुशील गुप्ता ने इन चुनावों को लेकर बैठक बुलाने का भी फैसला लिया है। हरियाणा में अगले माह होने वाले शहरी निकाय चुनाव में भाजपा-जजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के आसार बने हुए थे लेकिन आम आदमी पार्टी के कूद जाने के बाद में हालात बदलना स्वाभाविक है। अर्थात मुकाबला त्रिकोणीय होना निश्चित हो गया है।  कांग्रेसी दिग्गजों और नए अध्यक्ष के सामने पहली चुनौती कांग्रेस में बदलाव के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और नए प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के लिए बड़ी चुनौती है, जिस पर खरा उतरना होगा और हाईकमान के समक्ष खुद को साबित करना होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी को झाड़ू चुनाव निशान अलॉट कर दिया। 
*बहुमत से जीतेंगे चुनाव : उदयभान*

 कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी उदयभान ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। दो तिहाई बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। कांग्रेस पार्टी एकजुट है और सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और चुनावों के परिणाम आने के बाद में अहंकार में डूबे भाजपा नेताओं को जमीनी हकीकत पता लग जाएगी। 
*चुनाव के लिए हर वक्त तैयार, भाजपा की रिकार्ड जीत होगी: धनखड़*

 प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का कहना है कि चुनाव के लिए पूरी तैयारी है, ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी। पार्टी राज्य कार्यकारिणी, पदाधिकारियों और चुनाव समिति की बैठक में निकाय चुनावों की रणनीति बनाएगी।
May 25, 2022

जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा

हिसार : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने 29 मई को फतेहाबाद में होने वाले ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के लिए आज उकलाना और हांसी हलके में कार्यकर्ता बैठकों को संबोधित किया और 29 मई का न्योता भी दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बदली हुई परिस्थितियों में कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है, जनता बेहद आशा और उम्मीद से कांग्रेस की तरफ देख रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 29 मई को फ़तेहाबाद में पूर्व घोषित ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के दबाव में भले ही सीएम व डिप्टी सीएम को सिरसा-फ़तेहाबाद में उसी दिन अपनी-अपनी सभा रखनी पड़ी हों, लेकिन दोनो सरकारी रैलियों पर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्त्व में होने वाली जनता की रैली भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड महंगाई और रिकॉर्ड बेरोजगारी से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। गठबंधन सरकार ने प्रदेश का भट्ठा बैठा दिया है। डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि कर 50 रुपये बढ़ाने के बाद मात्र 7 रुपये कम करके राहत देने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। जबकि ये राहत नहीं, जनता के साथ धोखा है। सरकार जनता की आँखों में धूल झोंकने की नाकाम कोशिश कर रही है। महंगाई और बेरोज़गारी से कराह रही जनता सच जानती है और वो अपना जवाब आगामी चुनावों में वोट की चोट से देगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में डीजल पर वैट दर 16 प्रतिशत और ‘एडिशनल वैट’ 5 प्रतिशत है। इसी प्रकार, पेट्रोल पर वैट दर 18.20 प्रतिशत है। उन्होंने मांग करी कि हरियाणा सरकार तुरंत पेट्रो उत्पादों पर वैट घटाए ताकि आम लोगों को बेकाबू महंगाई से कुछ राहत मिल सके। उन्होंने ये भी जोड़ा कि हरियाणा सरकार अगर दाम कम नहीं कर सकती तो वैट की दर जितनी कांग्रेस सरकार के समय थी कम से कम उतनी ही कर दे। उन्होंने आगे कहा कि घरेलू गैस के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि गांव-गांव में गैस सिलेंडर खाली पड़े हुए हैं। महिलाएं लकड़ी व उपले पर खाना बना रही हैं। धुंए के चलते महिलाओं की आंखों से आंसू निकल रहे हैं। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि जब कांग्रेस सरकार के समय जब गैस का सिलेंडर 300 रूपये का हुआ तो भाजपा नेता कंधे पर सिलेंडर रखकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे थे, अब सिलेंडर 1000 रुपये के पार हो चुका है, भाजपा नेताओं को तो गैस का टैंकर उठाकर सड़कों पर प्रदर्शन करना चाहिए।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में रिकॉर्डतोड़ बेरोज़गारी के चलते युवा नशे की गिरफ्त में आ  रहे हैं जिसके कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। ख़बरें बताती हैं कि देश के सर्वाधिक नशा प्रभावित क्षेत्रों में प्रदेश का नाम भी शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले डेढ़ साल में नशे के कारण 33 युवा मौत का शिकार हो चुके हैं। नशा मुक्ति केंद्रों में नशा पीड़ितों की तादाद लगातार बढ़ रही है। 2014 में प्रति वर्ष 2 करोड़ देने का वादा करने वाली बीजेपी सरकार 2 करोड़ नौकरी देना तो दूर, तीनों सेनाओं में खाली पड़े 1 लाख 40 हजार पद भी नहीं भर पा रही है। हरियाणा के गांव-गांव से युवा भर्ती खोलने के गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही। उन्होंने कहा 29 को फतेहाबाद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के बैनर तले  ‘भर्ती खोलो – किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दो’ रैली होगी ताकि सरकार भर्ती खोले और किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे। 

इस दौरान प्रमुख रूप से विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के आब्जर्वर एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा समेत कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता, कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
May 25, 2022

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : पीएचडी में दाखिले के लिए 6 जून से करें आवेदन

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : पीएचडी में दाखिले के लिए 6 जून से करें आवेदन

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी (PHD) में दाखिले संबंधी अधिसूचना को जारी कर दिया है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि ऐसे योग्य उम्मीदवार जिन्होंने यूजीसी/सीएसआईआर नेट जेआरएफ (वैधता अवधि के साथ)/यूजीसी/सीएसआईआर-नेट/शिक्षक फैलोशिप धारक/डीएसटी इंस्पायर फेलो (वैधता अवधि के साथ),गेट (वैधता अवधि के साथ), जीपीएटी उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 6 जून से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या ऑनलाइन पोर्टल आईयूएमएस के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित है।
May 25, 2022

105 वर्षीय रामबाई ने केरल में किया कमाल, तीन पीढ़ियों के साथ मिलकर जीते 13 मेडल

105 वर्षीय रामबाई ने केरल में किया कमाल, तीन पीढ़ियों के साथ मिलकर जीते 13 मेडल

बाढड़ा ( भिवानी ) -आदमी उम्र व शरीर से नहीं बल्कि मन से बूढ़ा होता है। यदि आदमी का मन जवां है तो वह कुछ भी करने की काबिलियत रखता है और किसी भी मुकाम को हासिल करने में उसकी उम्र आड़े नहीं आ सकती। यही सब बर दिखाया है भिवानी के बाढड़ा उपमंडल के गांव कादमा निवासी 105 वर्षीय एथलेटिक्स खिलाड़ी रामबाई ने। जिन्होंने अपनी उम्र की परवाह किए बिना देश-प्रदेश के अलावा विदेशी मैदानों पर भी अपनी खेल प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी है। वे बिना थके-हारे लगातार प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर मैदानों पर फर्राटा भर एक के बाद एक मेडल झटक सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। गर्मी के इस मौसम में भी वे मई माह के दौरान तीन अलग-अलग नेशनल व इंटरनेशल प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर दस मेडल झटक चुकी हैं जो दर्शाता है कि उम्र पर जज्बा कितना भारी है। बैंगलौर के बाद केरल में दिखाया कमाल गांव कादमा निवासी 105 वर्षीय रामबाई ने नेपाल व बैंगलौर के बाद अब केरल में कमाल कर दिखाया है। उन्होंने परिवार की तीन पीढ़ियों के साथ भागीदारी करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन की तीन गोल्ड मेडल हासिल किए। उनके स्वयं के तीन गोल्ड के अलावा उनके पुत्र, पुत्रवधु, बेटी व नातिन ने भी मेडल प्राप्त किए है। रामबाई 11 से 15 मई तक बैंगलौर में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भागीदारी के बाद वे वहां से सीधे केरल के त्रिवंनतपुरम पहुची जहां 18 से 22 मई तक आयोजित चौथी नेशनल मास्टरस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार खेल प्रदर्शन को जारी रखते हुए उन्होंने 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ व लौंग जंप में प्रथम स्थान हासिल करते हुए तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किए। लगातार नेशनल व इंटरनेशल स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में मिल रहे मेडल व परिवार के लोगों का मिल रहा साथ उन्हें इस उम्र में भी थकान महसूस नहीं होने देता है। रामबाई के साथ उसकी तीन पीढ़ियों ने की भागीदारी केरल में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में उनके पुत्र, पुत्रवधु, पुत्री व नातिन ने भी भागेदारी करते हुए मेडल हासिल किए है। उनके 69 वर्षीय पुत्र मुख्तयार सिंह ने अपने आयु वर्ग की 5 हजार वॉक रेस में में पहले स्थान के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं रामबाई की पुत्रवधु भतेरी देवी ने 5 हजार मीटर व 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल, 15 सौ मीटर दौड़ में सिल्वर व 3 हजार मीटर वॉक रेस में कांस्य पदक हासिल किया। इनके अलावा रामबाई की बेटी गांव झोझूकलां निवासी 63 वर्षीय संतरा देवी ने दो सिल्वर व दो कास्य पदक हासिल किए। वहीं संतरा देवी की बेटी व रामबाई की नातिन शर्मिला सांगवान ने तीन हजार वॉक रेस में कास्य पदक हासिल किया। इस प्रकार रामबाई के परिवार ने कुल 13 मेडल हासिल किए हैं। जिनमें 6 गोल्ड, तीन सिल्वर व चार ब्रांज मेडल शामिल हैं।
May 25, 2022

29 मई की आम आदमी पार्टी की कुरुक्षेत्र रैली प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगी : विक्रम चहल

29 मई की आम आदमी पार्टी की कुरुक्षेत्र  रैली प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान करेगी : विक्रम चहल

Aam Aadmi Party's Kurukshetra rally on May 29 will give a new direction to the politics of the state: Vikram Chahal

कहा : जून माह में होने वाले पंचायत एवं निकाय चुनावों में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी

जींद/उचाना : आम आदमी पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष विक्रम चहल का कहना है कि जून माह में होने वाले पंचायत एवं निकाय चुनाव में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी और हर जगह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी। उनका कहना है कि इन चुनावों में राज्य स्तरीय एवं स्थानीय मुद्दे अहम रहेंगे, क्योंकि प्रदेश की मौजूदा भाजपा व जजपा सरकार के कार्यकाल में आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया गया है, जिसका वे इन चुनावों में उल्लेख कर सकें।
आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए विक्रम चहल ने कहा कि 29 मई को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुरुक्षेत्र में होने वाली 'अब बदलेगा हरियाणा' रैली काफी अहम होगी और यह प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है, वही आम लोगों में भी इसके लिए भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि उचाना विधानसभा हलके से भारी संख्या में लोग इस रैली में शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय बेरोजगारी, महंगाई, बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य अहम मुद्दे हैं। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सड़कें, गंदगी, टूटी हुई  गलियां, स्ट्रीट लाइट आदि भी अहम मुद्दे रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर के साथ आमजन तक पहुंच कर लोगों को इस रैली में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं और लोगों का भी काफी समर्थन इसके लिए मिल रहा है। लोग प्रदेश में एक बदलाव की उम्मीद से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। क्योंकि अब तक प्रदेश में जिस किसी भी पार्टी की सरकार रही है उसने विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अपना और अपने लोगों का ही विकास किया है और अब सत्ता प्राप्ति के लिए विभिन्न दलों में आपस में काफी  खींचातानी चल रही है । जबकि आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सिर्फ और सिर्फ आप की सरकार प्रदेश में बनाने के लिए जोर लगा रहा है, ताकि आमजन को दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सके। क्योंकि पार्टी का लक्ष्य जन सेवा करना ही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक पंचायत व निकाय चुनाव कराने से बचती आ रही प्रदेश की सरकार को न्यायालय के आदेशों पर मजबूरी में चुनाव करवाने पड़ रहे हैं, अन्यथा यह सरकार  पिछले काफी समय से इससे  बचती आ रही थी। क्योंकि उसे हकीकत पता है  कि इन चुनावों में उसके नेताओं के लिए कुछ नहीं है।
लोग उन्हें बड़ी बेसब्री से सबक सिखाने का मन बनाए बैठे हैं।
May 25, 2022

न्यायालय के आदेशों पर चुनाव करवाने को मजबूर हुई गठबन्धन सरकार : डॉ गणेश कौशिक

न्यायालय के आदेशों पर चुनाव करवाने को मजबूर हुई गठबन्धन सरकार : डॉ गणेश कौशिक

जींद : आम आदमी पार्टी जिला जींद के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक ने 29 मई को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली के बारे में कहा कि अब बदलेगा हरियाणा, हरियाणा रैली काफी अहम होगी, यह प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा और दशा देने का काम करेगी । उन्होंने आगे कहा कि  इस रैली को लेकर जहां पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश है वहीं आम लोगों में भी काफी उत्साह उत्साह है। जिला जींद से भारी संख्या में लोग इस रैली में लोग शिरकत करेंगे । इस समय प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई ,बिजली -पानी, स्वास्थ्य ,शिक्षा एवं मुद्दे हैं । जिनके प्रति सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है तथा सरकार हल नहीं करना चाहती। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सड़कें गंदगी टूटी हुई, गलियां, स्ट्रीट लाइट आदि जींद शहर के ही नहीं पूरे हरियाणा में अहम मुद्दे व गंभीर समस्या है । उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में अब तक पंचायत व निकाय चुनाव कराने से बचती चली आ रही प्रदेश सरकार को न्यायालय के आदेशों पर मजबूरी से चुनाव करवाने पढ़ रहे हैं क्योंकि हकीकत में इन चुनावों में सत्ताधारी पार्टी के पास में कुछ भी नहीं है।

Tuesday, May 24, 2022

May 24, 2022

राम रहीम की बेटी व दामाद ने छोड़ा डेरा, जानिए क्यों

राम रहीम की बेटी व दामाद ने छोड़ा डेरा, जानिए क्यों

सिरसा : सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की बेटी और दामाद डेरा छोड़कर विदेश चले गए हैं। यूरोप पहुंचकर डेरा प्रमुख की बेटी अमरप्रीत ने अपने घर छोड़ने पर दुख जताया है। अमरप्रीत ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि घर से निकलते वक्त पूरा परिवार इमोशनल हो गया। इस वीडियो में मौके के मुताबिक बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना भी बज रहा है। डेरा प्रमुख राम रहीम की बेटी अमरप्रीत और दामाद रूह-ए-मीत 18 मई को विदेश गए थे। अमरप्रीत ने यूरोप पहुंचने के बाद ट्वीट किया कि, ”मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने साथ दिया। हमारे लिए घर और परिवार को छोड़ना मुश्किल पल था। हालांकि मुझे पता है कि परिवार मेरे साथ है और मैं परिवार के साथ. भगवान सभी को आशीर्वाद दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे समर्थन कर रहे हैं या नफरत… अपने तो अपने होते हैं।” अमरप्रीत द्वारा शेयर किए गए वीडियो में डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर, पत्नी, बेटा जसमीत, बहू हुसैनमीत समेत अन्य सदस्य नम आंखों से उन्हें विदाई दे रहे हैं। हालांकि इस मौके पर डेरा प्रमुख की जुबानी बेटी हनीप्रीत और प्रबंधन का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। ऐसे में एक बार फिर साफ हो गया है कि डेरा प्रमुख के परिजनों के हनीप्रीत और प्रबंधन से संबंध अच्छे नहीं हैं। 
*राम रहीम के नौवें पत्र से उजागर हुए मतभेद*

राम रहीम ने डेरा प्रेमियों के लिए 28 मार्च 2022 को सुनारिया जेल से नौवां पत्र भेजाथा।  इस चिट्ठी में पहली बार मतभेदों की चर्चा के बीच डेरा प्रमुख ने परिजनों और हनीप्रीत का जिक्र किया। उन्होंने पारिवारिक रिश्तों में कटुता की बात को खत्म करने की कोशिश की। साथ ही कहा कि उनका परिवार अब विदेश में बसने जा रहा है। डेरा प्रमुख के तीन बच्चों और दामाद समेत पूरा परिवार विदेश जाने के लिए तैयार है। डेरा प्रमुख की मां नसीब कौर और उनकी पत्नी हरजीत कौर भी विदेश में ही रहेंगी। अब डॉ. पीआर नैन को डेरा का नया अध्यक्ष बनाया गया है। डेरा प्रबंधन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें सिर्फ हनीप्रीत के समर्थकों को ही नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
May 24, 2022

3 आंगनबाड़ी केंद्रों में सिविल सर्जन ने एलबैंडाजोल खिला किया एनडीडी का शुभारंभ

3 आंगनबाड़ी केंद्रों में सिविल सर्जन ने एलबैंडाजोल खिला किया एनडीडी का शुभारंभ


जिले में 4.80 लाख बच्चों, 24 हजार महिलाओं को एलबैंडाजोल खिलाने का टारगेट : डा.मंजू

जींद (ब्यूरो) : 19 साल तक की उम्र के बच्चों के पेट में होने वाले खून चूसने वाले कीड़ों को मारने के लिए सोमवार से जींद जिले में एनडीडी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसका शुभारंभ जींद की सिविल सर्जन डा.मंजू कादियान ने जींद के 3 आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर खुद बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाकर किया। सिविल सर्जन के साथ स्कूल हैल्थ के डिप्टी सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल और आरकेएसके की डीएएचओ डा.पुष्पा जागलान तथा आशा को-आर्डिनेटर शीला देवी और आरकेएसके के काऊंसलर आदि भी मौजूद रहे। बच्चों को एलबैंडाजोल खिलाकर एनडीडी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सिविल सर्जन डा.मंजू कादियान ने कहा कि 26 मई तक घर-घर जाकर बच्चों को एलबैंडाजोल खिलाई जाएंगी। 27 से 29 मई तक मॉप-अप अभियान चलेगा, जिसमें उन बच्चों को एलबैंडाजोल खिलाई जाएंगी, जो किन्हीं कारणों से 26 मई तक एलबैंडाजोल खाने से वंचित रह जाएंगे। इस दौरान जिले में लगभग 24 हजार उन महिलाओं को भी एलबैंडाजोल खिलाई जाएंगी, जो 20 से 24 साल तक की उम्र की हैं और जो गर्भवती नहीं हैं तथा बच्चों को दूध नहीं पिला रही हैं।
सोमवार सुबह एनडीडी कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डा.मंजू कादियान ने राम कालोनी के आंगनबाड़ी केंद्र में अपने हाथों से बच्चों को एलबैंडाजोल खिलाकर किया। इसके बाद संत नगर तथा डीसी कालोनी के बाल कलाम आश्रम में रह रहे बच्चों को सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के दूसरे अधिकारियों ने एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई। एनडीडी कार्यक्रम को सिविल सर्जन डा.मंजू कादियान कितनी गंभीरता से ले रही हैं, इसकी बानगी उन द्वारा खुद अपने हाथों से बच्चों को पहले एलबैंडाजोल खिलाने और उसके बाद उन्हें पानी पिलाने से मिल रही थी। स्कूल हैल्थ के डिप्टी सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल और आरकेएसके की डीएएचओ डा.पुष्पा जागलान ने भी बच्चों को अपने हाथों से एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई। गोलियां खिलाने के दौरान हर तरह की सावधानी बरती गई। इस मौके पर सिविल सर्जन डा.मंजू कादियान ने कहा कि
स्वास्थ्य विभाग आरकेएसके कार्यक्रम के तहत 19 साल तक की उम्र के लगभग 4.80 लाख बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाने की जिम्मेदारी ट्रिपल-ए (आशा वर्कर, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्करों) को दी गई है। यह अमला बच्चों को घर-घर जाकर एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाएगा। इस कार्यक्रम में आरकेएसके और आरबीएसके की टीम उन्हें पूरा सहयोग देंगी। सिविल सर्जन ने ट्रिपल ए के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों से भी एनडीडी कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए चलाया जा रहा है। 19 साल तक की उम्र के बच्चों के पेट में वह कीड़े पैदा हो जाते हैं, जो बच्चों का खून चूसते रहते हैं। इससे बच्चे शारीरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं। ऐसे कमजोर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है। स्कूली बच्चों में एनिमिया की बड़ी वजह यही कीड़े हैं और इन कीड़ों को मारने के लिए ही एक साल में 2 बार एनडीडी कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाता है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग का प्रयास यह है कि 19 साल तक की उम्र के बच्चे शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। नौनिहालों को सेहतमंद बनाने के लिए ही इस तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि आशा वर्कर, एएनएम और आंगनबाड़ी वर्कर यह सुनिश्चित करें कि सभी बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएं। अभियान पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि एलबैंडाजोल की गोलियां खाली पेट नहीं खिलाई जाएं। एलबैंडाजोल की गोलियों के कोई साइड इफैक्ट नहीं हैंं। इस बारे किसी को भी किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनएचएम के एमडी डा.प्रभजोत सिंह, डीसी डा.मनोज कुमार, स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक डा.वीना सिंह के मार्गदर्शन में एनडीडी कार्यक्रम को जींद जिले में शत-प्रतिशत सफल बनाया जाएगा।
27 से 29 मई तक चलेगा मॉप-अप अभियान : डा.पांचाल

एनडीडी कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में एलबैंडाजोल खिलाते हुए स्कूल हैल्थ के डिप्टी सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल ने कहा कि 26 मई तक घर-घर जाकर बच्चों को एलबैंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। लेबर क्लास के बच्चों को ईंट भ_ों पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एलबैंडाजोल खिलाएंगी। जो बच्चे किसी कारण से इस दौरान एलबंैडाजोल खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें एलबैंडाजोल खिलाने के लिए 27 से 29 मई तक मॉप-अप अभियान चलाया जाएगा। डा.पांचाल ने कहा कि एलबैंडाजोल की गोलियों से अव्वल तो किसी बच्चे को कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन किसी बच्चे को दिक्कत होती है तो इसकी सूचना तुरंत 108 नंबर पर दें। ऐसे बच्चों को तुरंत मैडीकल एड दी जाएगी।
एनडीडी कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर डा.योगेश, डा.ज्योति, फार्मासिस्ट अंशुल, एमपीएचडब्ल्यू, जगदीप, प्रदीप, नरेंद्र अत्री, एएनएम मंजू, उर्मिला, सीमा, आशा वर्कर रामो, मुकेश, शीला, पूनम आदि भी मौजूद रहे।

Monday, May 23, 2022

May 23, 2022

"प्यासा कुआँ के पास जाता है" को बदल कर कुआँ प्यासे के पास जाएगा की व्यवस्था की: मुख्यमंत्री

"प्यासा कुआँ के पास जाता है" को बदल कर कुआँ प्यासे के पास जाएगा की व्यवस्था की: मुख्यमंत्री

The well will go to the thirsty by changing "the thirsty goes to the well": Chief Minister


 हरियाणा की कई योजनाओं का अनुसरण कर रहे देश के दूसरे राज्य: मनोहर लाल
लोगों को मिल रहा पारदर्शी और स्वच्छ प्रशासन, भ्रष्टाचार की गुंजाइश ना के बराबर
घर बैठे हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे लोग: मनोहर लाल

चंडीगढ़, 22 मई -  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा बाकी सब प्रदेशों से आगे निकला है वो टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही संभव हो पाया है। हमने टेक्नोलॉजी के माध्यम से एक सिस्टम खड़ा किया है, जिस वजह से सरकारी योजनाओं का लाभ पाना आसान हुआ। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि पारदर्शी, स्वच्छ प्रशासन और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे। हमने सत्ता में आने के बाद लगातार इस पर काम किया। हमने साढ़े सात साल के कार्यकाल में इतने कार्यक्रम चलाए कि अब भ्रष्टाचार की गुंजाइश ना के बराबर रह गई है। इसमें इन्फॉरमेशन टैक्नोलॉजी (आईटी) का अहम योगदान है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल दिल्ली में आयोजित मीडिया महामंथन कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार ने कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं जिसका पूरे देश में अनुसरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की लाल डोरा योजना को स्वामित योजना के नाम से पूरे देश में लागू किया गया है। लाल डोरा के अंदर रिहायशी एरिया की प्रोपर्टी का प्रमाण नहीं होता था। इसको खत्म कर हमने हर एक को जमीन का मालिकाना हक दिलाया। मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र योजना का भी केंद्र सरकार अध्ययन कर रही है। इसे भी अन्य प्रदेशों में लागू करवाने की योजना बन रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र योजना के जरिए 69 लाख परिवारों को रजिस्टर किया गया है। हमारे पास हर परिवार और सदस्य की जानकारी है, जिससे लोगों के लिए योजनाएं बनाने में आसानी हुई है। हमने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 300 से ऊपर योजनाएं जोड़ दी है। लोगों को घर बैठे हरियाणा सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मुहावरा "प्यासा कुआँ के पास जाता है" को बदल कर कुआँ प्यासे के पास जाएगा ऐसी व्यवस्था बनाने का काम किया है यानि सरकार उसके पास जाएगी जिसको जरूरत है। इसी को देखते हुए अंत्योदय परिवार उत्थान योजना बनाई है जिसके माध्यम से 1 लाख से कम इनकम वाले परिवार को चुना गया और उनकी इनकम को 1 लाख 80 हजार तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया गया है। अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के जरिए लोगों के लिए रोजगार मेले लगाए, लोन दिलाए गए, सब्सिडी दी गई और ट्रेनिंग करवाई गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अब तक 40 हजार लोगों को रोजगार मिल चुका है। प्रदेश में अभी भी 7 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख से नीचे हैं। इन सभी के उत्थान के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि और इंडस्ट्री के साथ-साथ हरियाणा खेल और पढ़ाई में भी बाकी राज्यों के लिए मिसाल बना है। हमने खिलाड़ियों को बराबर के अवसर प्रदान किए हैं। मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को हरियाणा में मिलने वाली ईनाम राशि भी अन्य राज्यों से ज्यादा है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार द्वारा 6 करोड़ का ईनाम दिया जाता है। देश में कोई अन्य राज्य ऐसा नहीं है, जहां इतनी ज्यादा ईनाम राशि मिलती हो। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को नौकरियों में भी आरक्षण दिया जा रहा है। ग्रुप डी में खिलाड़ियों के लिए 10 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित की हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। यह आईटी का जमाना है, इसलिए बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा के लिए टैबलेट वितरित किए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने लगभग 650 करोड़ रुपए की लागत से 10वीं, 11वीं और 12वीं के 5 लाख छात्रों को टैबलेट दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में लोग स्वार्थों के लिए जातियों के वोटबैंक खड़ा करते हैं लेकिन हमने इसके विपरीत समाज के सभी लोगों के लिए एक समान कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में जब हमने चुनाव लड़ा तो 'हरियाणा एक हरियाणवी एक' का नारा दिया। हमने किसी वर्ग और क्षेत्र के लोगों से भेदभाव नहीं किया। वर्ष 2015 से लगातार लोगों की मांग के हिसाब से विकास के काम करवाए हैं, चाहे विधायक किसी भी पार्टी का रहा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी को साथ लेकर विकास कर रही है। प्रदेश में अब जातिगत राजनीति करने वाले लोग कम हुए हैं।

May 23, 2022

पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करके प्रधानमंत्री ने आम लोगों को दी राहतः मनोहर लाल

 पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती करके प्रधानमंत्री ने आम लोगों को दी राहतः मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार
प्रधानमंत्री द्वारा खेलों में हरियाणा की धरती की तारीफ करने पर मुख्यमंत्री ने किया धन्यवाद

चंडीगढ़, 22 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का पुनः आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कटौती की है। पेट्रोल के दामों में 9.5 रुपये, डीजल में 7 रुपये और उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने की घोषणा की है। इससे रसोई का खर्च कम होगा और आम आदमी को वाहन चलाने में या किसान को ट्रैक्टर चलाने में राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

एक सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा खेलों में प्रथम स्थान पर है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हमारे प्रदेश की एक महिला खिलाड़ी उन्नति से बातचीत करते हुए हरियाणा की माटी की तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने पूछा कि हरियाणा की धरती में ऐसी कौन सी विशेषता है। हरियाणा सरकार लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रही है। हरियाणा खेलों में किस तरह आगे बढ़े, प्रदेश सरकार द्वारा इस पर लगातार काम किया जा रहा है। खिलाड़ियों को ईनामी धनराशि देने की बात हो या उन्हें नौकरियां देने की बात हो उन्हें लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस साल खेलों इंडिया की मेजबानी भी हरियाणा को मिली है। इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया है।

May 23, 2022

आय से अधिक संपत्ति का कांग्रेसियों ने कैसे सारा षड्यंत्र रचा, ये सबको पता - अजय चौटाला

संगठन मजबूती के लिए जेजेपी के निरंतर कार्यक्रम जारी, हर वर्ग को साथ लेकर चल रही पार्टी - अजय चौटाला

- आय से अधिक संपत्ति का कांग्रेसियों ने  कैसे सारा षड्यंत्र रचा, ये सबको पता - अजय चौटाला

सिरसा : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं के निरंतर कार्यक्रम जारी है। उन्होंने कहा कि जेजेपी हर वर्ग को साथ जोड़कर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। वे सिरसा में आयोजित पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत पत्रकारों से रूबरू थे। बैठक में डॉ. चौटाला ने संगठन मजबूती बारे पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
पत्रकारों द्वारा पूर्व सीएम एवं पिता ओमप्रकाश चौटाला को आय से अधिक मामले में दोषी करार देने के सवाल पर जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि यह कोर्ट का निर्णय है और इसमें 26 को पूर्ण फैसला आएगा लेकिन इसमें ज्यादातर सजा पहले ही काटी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कैसे षडयंत्र के तहत सारा फर्जीवाड़ा किया गया ये बात सबको पता है। अजय चौटाला ने कहा कि किस तरह कांग्रेस नेताओं शमशेर सिंह सुरजेवाला, करण सिंह दलाल, जगदीश नेहरा सहित अन्य लोगों ने चार्जशीट बनाई थी और इन्हीं लोगों ने मिलकर सारा षडयंत्र रचा था।
कांग्रेस के चिंतन शिविर के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस चिंतन शिविर करके चिता सजा रही है। उन्होंने कहा कि बाकी जगहों पर भी कांग्रेस के हालात पंजाब की तरह ही होंगे। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में उत्पाद शुल्क को कम करने के सवाल पर डॉ चौटाला ने कहा कि इससे एक राहत जनता को दी गई है, अगर और ज्यादा राहत दी जाती है तो और भी अच्छी बात है।