Breaking

Wednesday, June 22, 2022

June 22, 2022

18 नगर परिषदों के चुनाव नतीजे LIVE:मतगणना शुरू हुई; काउंटिंग सेंटरों के बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध; प्रत्याशियों के समर्थक भी जुटे

18 नगर परिषदों के चुनाव नतीजे LIVE:मतगणना शुरू हुई; काउंटिंग सेंटरों के बाहर कड़े सुरक्षा प्रबंध; प्रत्याशियों के समर्थक भी जुटे


 

हरियाणा की 18 नगर परिषदों में चुनाव मतगणना शुरू हो गई है। 10 बजे से रुझान आने लगेंगे। काउंटिंग सेंटरों के बाहर पुलिस बल तैनात है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अध्यक्ष पद के कुल 185 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। मतगणना के दिन चुनावी क्षेत्रों में ड्राई-डे रहेगा। शराब के ठेके पूरी तरह बंद रहेंगे और शराब की बिक्री भी नहीं होगी।

गोहाना नगर परिषद में बड़ौता कॉलेज में काउंटिंग के लिए ईवीएम लेकर आते हुए पोलिंग एजेंट।
गोहाना नगर परिषद में बड़ौता कॉलेज में काउंटिंग के लिए ईवीएम लेकर आते हुए पोलिंग एजेंट।


441 वार्डों में चुनाव

18 नगर परिषदों के कुल 456 वार्ड हैं। अध्यक्ष पद के लिए कुल 185 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 100 पुरुष और 85 महिलाएं हैं। वहीं 456 वार्डों में से 15 पार्षद सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। बचे 441 वार्डों में 1797 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से 1076 पुरुष हैं और 721 महिलाएं हैं।18 नगर परिषद में कुल 12 लाख 60 हजार मतदाता हैं, इनमें 6 लाख 63 हजार 870 पुरुष, जबकि 5 लाख 96 हजार 95 महिला और 35 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।



1290 पोलिंग बूथ

नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 1290 पोलिंग बूथ बनाए गए थे, इनमें 289 संवेदनशील और 235 अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। इन पोलिंग बूथ पर 6450 मतदान कर्मचारी, 82 ड्यूटी मजिस्ट्रेट और 7087 पुलिस से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए थे।


इन नगर परिषद में हुए चुनाव

भिवानी,चरखी दादरी, झज्जर, बहादुरगढ़,कैथल, नारनौल, नूंह, कालका, फतेहाबाद, टोहाना,सोहना, हांसी, नरवाना, जींद, पलवल, होडल, गोहाना व मंडी डबवाली।

June 22, 2022

जींद निकाय चुनाव की मतगणना LIVE:दोपहर तक होगा 84 प्रधान और 277 पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

 हरियाणा के जींद, उचाना, सफीदों व नरवाना शहरी निकाय चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह शुरू हो गई है। इसके लिए सभी काउंटिंग सेंटरों पर पुलिसबल तैनात किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी पहचान पत्रों के आधार पर ही बूथ एजेंटों समेत अन्य कर्मियों की मतगणना केंद्र में एंट्री होने दी गई।

जींद नगर परिषद के मतों की गणना का कार्य अर्जुन स्टेडियम, सफीदों का राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नरवाना का केएम कॉलेज और उचाना का कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जा रहा है।

इतने राउंड होंगे

जींद निकाय चुनाव की मतगणना LIVE:दोपहर तक होगा 84 प्रधान और 277 पार्षद उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

जींद में मतगणना केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।

जींद में मतगणना केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मी।

जींद में सर्वाधिक 18 राउंड की मतगणना होनी है, जबकि सफीदों में केवल 4 राउंड की गणना होगी। इसी तरह नरवाना में 8 तथा उचाना में 5 राउंड की गणना होगी। लगभग 11 से 12 बजे तक अंतिम परिणाम घोषित होने की संभावना है। मतगणना को लेकर किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर स्क्रीन भी लगाई गई, जिस पर प्रधान पद का राउंड वाइज रिजल्ट डिस्पले किया जा रहा है।

14 मतगणना टेबल लगाई

जींद में सबसे अधिक 31 वार्डों के पार्षद के 122 व प्रधान पद के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में प्रधान पद की मतगणना 21 व पार्षदों के मतों की गणना 16 राउंड में होगी। इसके लिए 14 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। जींद नगर परिषद के 125 बूथों पर 120205 मतदाताओं में से 79013 ने मतदान किया, जो 65.7 प्रतिशत रहा है।

उचाना नप के लिए 15 बूथों पर 12506 मतदाताओं में से 10079 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जोकि 80.6 प्रतिशत रहा। सफीदों नप में बनाए गए 29 बूथों पर 24407 मतदाताओं में से 18729 मतदाताओं ने प्रयोग किया, जो 76.7 प्रतिशत रहा है। नरवाना नप में 47 बूथों पर 44465 में से 33768 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जो 75.9 प्रतिशत रहा। जिले में कुल 70.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।

84 अध्यक्ष पदों व 277 पार्षदों का फैसला

जींद, नरवाना, उचाना, सफीदों अध्यक्ष पद के लिए कुल 84 उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि 277 वार्ड पार्षद बनने के लिए अपना भाग्य आजमाया है। जींद में प्रधान पद के लिए 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जबकि 122 पार्षद, नरवाना में अध्यक्ष पद के 10 प्रत्याशी व 81 पार्षद, सफीदों में अध्यक्ष पद के लिए 9 प्रत्याशी, 50 प्रत्याशी पार्षद पद तथा उचाना में 7 प्रधान पद तथा 23 पार्षद पद के लिए मतदान कर चुके हैं। उचाना के वार्ड 4, 7, 11 व 13 में सर्वसम्मति हो चुकी है।

Thursday, June 16, 2022

June 16, 2022

अग्निपथ के विरोध में रोहतक में सुसाइड:पिता बोले- बेटे को सेना में जाने का जुनून था, आखिरी बार बात हुई तो मन नहीं भांप पाया

अग्निपथ के विरोध में रोहतक में सुसाइड:पिता बोले- बेटे को सेना में जाने का जुनून था, आखिरी बार बात हुई तो मन नहीं भांप पाया

जींद/रोहतक : भारतीय सेना में भर्ती की नई स्कीम 'अग्निपथ' के विरोध में सुसाइड करने वाले युवक का परिवार अपने बेटे की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार मानता है। हरियाणा के रोहतक में बतौर पेइंग गेस्ट (PG) रहकर दो साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे जींद के लिजवाना कलां गांव के सचिन ने सुसाइड से चंद घंटे पहले ही अपने पिता सत्यपाल से बात की थी।

22 साल के बेटे के सुसाइड की खबर मिलने के बाद रोहतक PGI में उसकी बॉडी लेने पहुंचे सत्यपाल को इस बात का मलाल है कि बेटे से बातचीत में वह उसके मन की बात को भांप नहीं पाए। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि कल शाम को उनकी सचिन से हुई बातचीत आखिरी थी और अब उनका बेटा कभी लौटकर नहीं आएगा।
"पिता ने कहा- आखिरी बार बात हुई तो मायूसी का अहसास नहीं हुआ*

सत्यपाल के अनुसार, कल शाम को जब सचिन से बात हुई तो उन्होंने उससे पूछा कि तूझे किसी चीज की जरूरत तो नहीं है? जवाब में उसने कहा कि सबकुछ है। इसके बाद उन्होंने बेटे से अच्छे से भर्ती की तैयारी करने को कहा। इसके बाद फोन कट गया।

सेना से रिटायर्ड सत्यपाल ने अफसोस भरे लहजे में कहा कि अगर बातचीत में बेटे की परेशानी या मायूसी का जरा सा भी अहसास हो जाता तो मैं 35 किलोमीटर दूर गांव से दौड़कर रोहतक में उसके पास पहुंच जाता। उसके कभी सुसाइड नहीं करने देता।

डबडबाई आंखों से आकाश की तरफ निहारते हुए सत्यपाल ने कहा, 'सचिन छोटा था, इसलिए सबका लाड़ला था। बेटे की तरह उनका भी सपना था कि उनका खून उन्हीं की तरह फौज में भर्ती होकर देश सेवा करे।'

इस बीच सचिन की मौत से आहत लिजवाना कलां ​​​​​​ और उसके आसपास के ​चार गांवों के लोगों ने शनिवार को जींद-रोहतक रोड जाम करने की चेतावनी दी है। इन चारों की गांवों के बच्चे लिजवाना कलां गांव के स्टेडियम में सेना में भर्ती की तैयारी करते हैं।
सचिन की मौत के बाद लिजवाना में उनके घर में उमड़े ग्रामीण।

*परिवार को सचिन से थी बड़ी उम्मीदें*

जींद के ऐतिहासिक गांव लिजवाना कलां के सत्यपाल ने बताया कि वह खुद सेना में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं। उनकी चार बेटियां और दो बेटे हैं। सचिन सबसे छोटा था। उसकी चारों बहनों और बड़े भाई मंगत की शादी हो चुकी है। मंगत बेरोजगार है। परिवार में केवल सचिन ही अविवाहित था। वह अपना और अपने परिवार का सपना पूरा करने के लिए दो बरसों से रोहतक में रहकर आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहा था। परिवार को भी सचिन से बड़ी उम्मीदें थीं। देश सेवा के साथ-साथ परिवार का खर्च चलाने के लिए वह सेना में भर्ती होना चाहता था।

*2 साल पहले आर्मी भर्ती में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट दिया था*

सचिन 2 साल पहले गोवा में हुई आर्मी की 'रिलेशन भर्ती' में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पूरा कर चुका था। अब केवल लिखित पेपर होना बाकी था। कोरोना और दूसरी वजहों से 2 साल में कई बार पेपर की तारीख आगे खिसकती रही। सेना में जाना उसका जुनून बन चुका था।

लिखित पेपर के लिए सचिन दो साल से रोहतक में रहकर कोचिंग ले रहा था। सचिन की बड़ी बहन पूनम कहती हैं कि उन्होंने कई बार समझाना चाहा लेकिन सचिन के दिमाग पर केवल सेना में जाने का भूत सवार था। वह कोई दूसरी नौकरी या काम करने को तैयार नहीं था।
पीजीआई में पहुंचे डीएसपी पुलिस के जवानों से जानकारी लेते हुए।

*बहन से साझा किया भाई का दर्द*

रोहतक में बतौर पेइंग गेस्ट रहकर सेना भर्ती की तैयारी कर रहा सचिन आर्मी में भर्ती के लिए लाई गई अग्रिपथ योजना से मायूस हो गया था। बुधवार को ही उसने अपने पिता सत्यपाल को फोन किया था कि वह जल्दी ही गांव आएगा। केंद्र सरकार की नई योजना आने के बाद सचिन ने खरकरामजी में ब्याही गई अपनी बड़ी बहन पूनम को भी फोन किया था। बहन से बातचीत में उसने कहा था कि अब वह अपना शायद सपना पूरा नहीं कर पाएगा। पूनम के अनुसार, उन्होंने फोन पर बातचीत में सचिन को हौसला बनाए रखने के लिए कहा था मगर वह सुसाइड कर लेगा, इसका आभास नहीं था।

*रात में दोस्त के जन्मदिन पर की पार्टी*

परिवार ने बताया कि बुधवार को सचिन के दोस्त का जन्मदिन था। वह उसके जन्मदिन की पार्टी में भी गया और देर रात लौटा। पार्टी में भी वह दोस्तों के साथ बहुत ज्यादा घुलमिल नहीं पाया। सचिन के रूम मेट रूपेश ने बताया कि सचिन काफी शालीन स्वभाव का था और सबके साथ घुल मिलकर रहता था। बुधवार शाम को उसने बताया था कि वह बर्थ-डे पार्टी में जा रहा है और वापसी में उसके साथ कुछ साथी होंगे इसलिए आप दूसरे कमरों में सो जाना। देर रात जब सचिन लौटा तो वह लोग सो चुके थे। गुरुवार सुबह उन्होंने आवाज लगाई लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने गेट तोड़ दिया। अंदर सचिन की बॉडी फंदे पर झूल रही थी।

*तीन-चार दिन से परेशान था*

पेइंग गेस्ट में सचिन के साथ रहकर कोचिंग लेने वाले युवकों ने उसके परिवार को बताया कि सचिन तीन-चार दिन से परेशान था। हालांकि अपनी परेशानी का पता उसने घरवालों को नहीं लगने दिया। सेना भर्ती की परीक्षा न होने और नई स्कीम के कारण वह परेशान था। उसने अपनी परेशानी का जिक्र दोस्तों के आगे किया तो था मगर खुलकर कुछ नहीं बताया। इसलिए दोस्तों को भी आभास नहीं हुआ कि सचिन आत्महत्या जैसा कदम उठा सकता है।

*पिता ने दिया युवाओं को संदेश*

सचिन के पिता और पूर्व सैनिक सत्यपाल ने कहा कि किसी भी तरह के हालात में युवाओं को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। युवाओं को चाहिए कि वह अपने परिवार के हितों को देखते हुए ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे उनके परिवार को दिक्कत हो। सत्यपाल ने कहा कि शायद उनके बेटे का वक्त आ गया था।

*4 गांवों के युवाओं में मायूसी*

सचिन अपने गांव लिजवाना कलां के स्टेडियम में ही आर्मी भर्ती की तैयारी करता था। इस स्टेडियम में लिजवाना कलां के अलावा आसपास के अकालगढ़, मेहरड़ा और फतेहगढ़ के युवा भी आते हैं। यह सभी युवा सेना और पुलिस में भर्ती के लिए मेहनत करते हैं। सचिन की मौत से मायूस इन युवाओं ने कहा कि सरकार की गलत नीति की वजह से यह घटना घटी है। शनिवार को चारों गांवों के युवा जुलाना पहुंचकर जींद-रोहतक मार्ग को जाम करेंगे।
June 16, 2022

हरियाणवी गायिका अनु कादयान और केडी ने AAP प्रत्यासी के लिए वोटों अपील की

36 बिरादरी से समर्थन मांग कर डॉ रजनीश जैन दे रही हैं परिवर्तन लाने का भरोसा              

*पश्चिमी जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग ने भी शिरकत की*                        
*जाने-माने हरियाणवी कलाकार आम आदमी पार्टी के प्रदेश युवा विंग अध्यक्ष व प्रसिद्ध हरियाणवी कलाकार कुलबीर दनोदा के डी का रोड शो चर्चा का विषय बना*                
  *जानी मानी हरियाणवी गायिका अनु कादयान ने भी वोटों की अपील की*                                         

जींद: 15 जून: आम आदमी पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी डॉ रजनीश जैन का चुनाव प्रचार जैसे-जैसे शहर की सरकार के चेयरमैन चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है वैसे- वैसे लोगों का रुझान डॉ रजनीश जैन की जीत के पक्ष में आ रहा है। जाने-माने हरियाणवी कलाकारों के चुनाव प्रचार व इलेक्शन कैंपेन में जॉन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग के शिरकत करने से उन्होंने अन्य प्रत्याशियों पर अपनी बढ़त बना ली है ।               
गौरतलब है कि हरियाणवी कलाकार व आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ नेता कुलबीर दनोदा ( केडी ) ने रोड शो की अध्यक्षता करते हुए व प्रदेश महिला अध्यक्ष हरियाणवी गायिका अनु कादयान ने डॉक्टर रजनीश जैन के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए स्थानीय भिवानी रोड पर  प्रोग्रामों में शिरकत की। उन्होंने कहा कि एक मौका जींद शहर की जनता को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को भी देना चाहिए आम आदमी पार्टी की झाडू ही भ्रष्टाचार को पूरे प्रदेश में साफ करने का काम करेगी। उन्होंने भ्रष्टाचार पर  चोट  आपको वोट की पुरजोर अपील की ।  ज्ञात हो कि डॉ रजनीश जैन अनेकों नुक्कड़ सभाएं व जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाकर इस चुनावी जंग में खुद को जनता की पहली पसंद बन चुकी समाज सेविका डॉ रजनीश जैन जींद शहर लोगों के बीच 36 बिरादरी के नेता सिद्ध हो चुकी है व जनता के बीच जाकर अपील और आवाहन कर रही है की वे जींद शहर को चमका कर के रख देंगी ।  उन्होंने कहा कि जींद की जनता की समस्याओ एवं तकलीफ तथा भ्रष्टाचार को खत्म करके ही दम लेंगे व राजनीति की दिशा को सकारात्मकता व विकास की ओर ले जाने का काम करेंगे। डॉक्टर रजनीश जैन अपने संबोधन में केवल जींद की हित की ही बात कर रही है। जींद की बदहाली के आलम को संवारने आम आदमी पार्टी की जन हितैषी और जनहितकारी नीतियों के लिए ही लोगों से समर्थन मांग रही हैं। लाग लपेट व विवादों से कोसों दूर डॉ रजनीश जैन का व्यवहार लोगों को बहुत रास आ रहा है । इस लिहाज से डॉ रजनीश जैन जींद की जनता की पहली पसंद बन चुकी हैं, नंबर वन कैंडिडेट बन चुके हैं।
June 16, 2022

मोदी की तानाशाही के सामने ना कांग्रेसी झुकेंगे, ना दबेंगे, ना डरेंगे- सुरेश गुप्ता

मोदी की तानाशाही के सामने ना कांग्रेसी झुकेंगे, ना दबेंगे, ना डरेंगे- सुरेश गुप्ता

चंडीगढ़: मोदी सरकार की तानाशाही के सामने कांग्रेसी ना झुकेंगे, ना दबेंगे और ना ही डरेंगे। यह कहना है हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता का। गुप्ता आज चंडीगढ़ में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने ईडी और अन्य संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया। 
गुप्ता ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के चलते संस्थाओं का दुरुपयोग कर केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है। पूरे देश में कांग्रेसी इसके खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रत्येक भारतीय का संवैधानिक अधिकार है। 
लेकिन सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई कांग्रेस नेताओं को उनके आवास पर नजरबंद करना, कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों के साथ मारपीट करना और नेताओं को हिरासत में लेना बताता है कि मोदी सरकार का देश के लोकतंत्र को कुचलना चाहती है। उसने तानाशाही की सारी सीमाएं लांग दी है। यह सरकार विपक्ष की आवाज को पूरी तरह बंद करना चाहती है। ऐसे में जिस कांग्रेस पार्टी ने देश को आजाद करवाकर यहां लोकतंत्र स्थापित किया, उसी कांग्रेस ने  लोकतंत्र की सुरक्षा का बीड़ा भी उठाया है। कांग्रेसी हर मंच पर, सड़क से लेकर संसद तक सरकार की इस अलोकतांत्रिक और तानाशाही कार्यवाही के खिलाफ आवाज उठाएंगे।
सुरेश गुप्ता ने बताया कि 18 जून 2022, दिन शनिवार को भाजपा द्वारा अपनाये जा रहे अलोकतांत्रिक रवैये के विरोध में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम से हरियाणा के माननीय राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौपा जायेगा।
June 16, 2022

सेना भर्ती के लिये अग्निपथ योजना के दूरगामी परिणाम बेहतर नहीं होंगे - भूपेंद्र हुड्डा

अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करे सरकार - भूपेंद्र हुड्डा

इसे तर्कसंगत बनाए और सेना से निकले जवानों को स्थायी जॉब देने की नीति लेकर आए - भूपेंद्र हुड्डा
सेना भर्ती के लिये अग्निपथ योजना के दूरगामी परिणाम बेहतर नहीं होंगे - भूपेंद्र हुड्डा
4 साल बाद सेवा से निकाल दिये गये 75 प्रतिशत नौजवान फिर बेरोजगार हो जायेंगे और नौकरी के लिये दर दर की ठोकर खाने को मजबूर होंगे - भूपेंद्र हुड्डा
पिछले 3 वर्षों में ओवरएज हो चुके युवाओं को आयु सीमा में छूट देने पर भी विचार करे सरकार - भूपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़, 15 जून :  पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सेना भर्ती के लिये बनायी गयी नयी अग्निपथ पॉलिसी को न तो देश हित में न ही नौजवानों के हित में बताया और सरकार से अनुरोध किया कि इस पॉलिसी पर पुनः विचार करे साथ ही इसे तर्कसंगत बनाते हुए 4 साल बाद बाद सेना से निकले जवानों को स्थायी जॉब देने की नीति लेकर आए। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर देश भर के नौजवानों में मायूसी है। इस योजना को तैयार करते समय इसके दूरगामी परिणामों पर पूरी तरह से विचार नहीं किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय में इस पॉलिसी का असर बेहद बुरा होगा जो देश की सुरक्षा के हित में भी नहीं है। ऐसा लगता है कि सरकार वेतन, पेंशन, ग्रेच्युटी का पैसा बचाने और सैन्य बल की क्षमता को घटाकर आधा करने की नीयत से देश की सुरक्षा के साथ समझौता कर रही है। 

उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर पिछले 3 वर्षों से सेना में भर्ती बंद होने के चलते बड़ी संख्या में युवा ओवरएज हो चुके हैं। इस नयी पॉलिसी के लागू होने के बाद जो नौजवान पिछले कई वर्षों से सेना भर्ती की आस लगाये बैठे थे न सिर्फ उनको, बल्कि उन नौजवानों जिन्होंने सेना भर्ती के लिये लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट दे दिये थे और परिणाम का इंतजार कर रहे थे, की भी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने मांग करी कि सरकार पिछले 3 वर्षों में ओवरएज हो चुके युवाओं को आयु सीमा में छूट देने पर भी विचार करे। 
अग्निपथ योजना की खामियों को गिनाते हुए चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अग्निवीर के तौर पर जिन्हें सेना में भर्ती किया जायेगा उनमें से 75 प्रतिशत जवानों को 4 साल बाद रिटायर कर दिया जायेगा। उनके भविष्य का क्या होगा, इसका कोई ख्याल नहीं रखा गया है। यह योजना सेना की परंपरा, प्रकृति, नैतिकता और मूल्यों पर खरी नहीं उतरती। योजना के तहत प्रशिक्षण की जो अवधि तय की गई है वह अपर्याप्त है। कामचलाऊ प्रशिक्षण से सेना की क्षमता और प्रभाव पर बुरा असर पड़ सकता है। महज 4 साल की सर्विस होने से सेना को टूरिस्ट संगठन की तरह समझा जाने लगेगा। नई व्यवस्था में रेजिमेंट व्यवस्था खत्म होने से जवानों का नाम, नमक और निशान से लगाव भी खत्म हो जाएगा। सेना से 4 साल बाद निकाले गये अग्निवीरों को सेवा निधि के तौर पर 11.71 लाख एकमुश्त रकम देने की बात सरकार कह रही है, जबकि सच्चाई ये है कि इस निधि में से आधा हिस्सा ही सरकार का है आधा तो सैनिकों की कमाई का पैसा होगा। उन्होंने सीधा सवाल किया कि 4 साल बाद फिर से बेरोजगार होने वाले अग्निवीर क्या 11.71 लाख रुपये में पूरी जिंदगी बिता पायेंगे? उन्हें 4 साल की नौकरी के बाद न पेंशन, न मिलिट्री अस्पताल न कैंटीन की सुविधा ही मिल पायेगी। 
उन्होंने कहा कि साढ़े 21 साल और 25 साल की उम्र में फिर से जो 75 प्रतिशत सैनिक बेरोजगार होंगे उनके स्थायी रोजगार के लिये सरकार ने कोई योजना नहीं बनाई है और उन्हें अधर में छोड़ दिया है। इसके अलावा, सेना की 4 साल की सर्विस पूरी करने वाले इन नौजवानों की फौज नौकरी के लिये दर-दर भटकने को मजबूर हो जायेगी। हथियारों का प्रयोग जानने वाले ऐसे बेरोजगार नौजवानों को आसानी से गुमराह किया जा सकता है जो समाज के लिये गंभीर खतरा साबित हो सकता है। भूपेंद्र हुड्डा ने फिर दोहराया कि सरकार देश और समाज के व्यापक हित को ध्यान में रखकर निर्णय ले और इस योजना पर पुनर्विचार करे।
June 16, 2022

CA बनना चाहती है जींद की मुस्कान:12वीं में 496अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही; कॉमर्स को दिए हर दिन 5 घंटे

CA बनना चाहती है जींद की मुस्कान:12वीं में 496अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही; कॉमर्स को दिए हर दिन 5 घंटे

जींद : हरियाणा के जींद के नरवाना की छात्रा मुस्कान ने बुधवार को घोषित हुए हरियाणा बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में कॉमर्स संकाय में 496 अंक लेकर राज्यभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। छात्रा ने हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ से अपनी सफलता का राज शेयर करते हुए कहा कि वो हर विषय को पहले समझती, फिर दोहराती है और इसी से सफलता की सीढ़ी चढ़ गई। मुस्कान सीए बनना चाहती है। बेटी के अच्छे रिजल्ट से घर में मिठाई बंट रही है। पिता रमेश सिंगला और माता ममता फूले नहीं समा रही। स्कूल सटाफ के साथ जानकार बधाई दे रहे हैं।
एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना की छात्रा मुस्कान ने कॉमर्स संकाय में 496 अंक प्राप्त किए हैं। नरवाना के अग्रसेन नगर निवासी ममता ने कहा कि वो कॉमर्स की पढ़ाई के लिए दिन में चार से पांच घंटे देती थी। कॉमर्स के हर विषय को वो पूरी तन्मयता से पढ़ती थी। बचपन से ही उसका सीए बनने का सपना था और इसी सपने को साकार करने के लिए वो लगातार मेहनत कर रही थी। बाकायदा उसने इसके लिए कोचिंग भी ली। अब उसकी मेहनत का परिणाम सबके सामने है। पिता रमेश कुमार दुकानदार हैं तो मां ममता देवी ग्रहणी हैं।
मुस्कान अपनी मां ममता ओर पिता रमेश सिंगला के साथ।

*सोशल मीडिया से रही बिल्कुल दूर*

तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी ममता ने कहा कि जब वो बारहवीं कक्षा में हुई तो उसने सोशल मीडिया से बिल्कुल पूरी तरह से दूरी बना ली। उसने मोबाइल का बहुत कम प्रयोग किया। अगर कभी जरूरत भी पड़ी तो वो मोबाइल पर बारहवीं कक्षा के कॉमर्स के पुराने प्रश्र पत्र या विषय संबंधित ही जानकारी देखा करती थी।
*हर विषय को पहले समझती, फिर दोहराती,*

ममता ने बताया कि पढ़ाई के दौरान अकाउंट, कॉमर्स विषय सहित अन्य सभी विषयों को पहले वो एक-एक कर समझती थी। इसके लिए वो अध्यापकों से पूछती थी। उसके मन में विषय संबंधित जो भी जिज्ञासा होती थी वो उनका समाधान करवाती। इसके बाद वो उन्हें घर पर पढ़ाई के दौरान दोहराती थी। बाकायदा खुद से विषय को लेकर टैस्ट भी लेती थी। हर विषय को पक्का करने के लिए वो बार-बार वर्क करती। उसने कभी भी विषय को लेकर रट्टा मारी नहीं की बल्कि हर विषय को बारिकी से समझा।

Wednesday, June 15, 2022

June 15, 2022

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में डॉक्टर जैन को दिया अपना पूर्ण समर्थन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में डॉक्टर जैन को दिया अपना पूर्ण समर्थन

जींद :14 जून: आम आदमी पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी आयरन लेडी के खिताब से नवाजी गई । डॉक्टर रजनीश जैन ने शहर में अनेकों नुक्कड़ सभाओं व जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा है कि यदि उन्हें शहरवासी जीता कर नगर परिषद की बागडोर संभालने का मौका देते हैं तो वे जींद शहर को चमका कर के रख देंगी। विकास कार्यों की झड़ी लगा देंगी। जींद की जनता की आशाओं पर खरा उतरेगी ।  उन्होंने जींद के सभी वार्ड से  भारी जन समर्थन मिलने पर अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वे जींद शहर  की जनता की समस्याओं व तकलीफों एवं भ्रष्टाचार को खत्म करके  ही दम लेंगी।                      
उन्होंने आगे कहा कि वे जो भी वादा करेगी समूची गारंटी के साथ पूरा करने का वचन देती है।  जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ,प्रॉपर्टी आईडी ,भवन निर्माण नक्शा व नगर परिषद से संबंधित अन्य दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था करवाएंगे ,शहर की सभी सड़कों के सुधार का कार्य किया जाएगा ,खाली प्लॉट पर टैक्स नहीं लगाए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा 
साफ-सुथरे सुलभ शौचालय एवं पीने के पानी की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी, पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जाएगा  शहर की भीड़ वाली जगहों पर पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी, सीवर व्यवस्था दुरुस्त करवाने एवं नई पाइप लाइन बिछाने का काम जल्द से जल्द किया जाएगा शहर में घूम रही गौ माता के लिए चारे की उचित व्यवस्था की जाएगी आवारा और बेसहारा घूम रहे पशुओं से निजात मिलेगी। शहर के बच्चों भविष्य के लिए वातानुकूलित पुस्तकालय की व्यवस्था होगी।                                      
जींद शहर के सभी वार्ड  की सामूहिक समस्याओं से पूर्णतया परिचित सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से सुधार कार्य करने में पूर्ण रूप से सक्षम है व परिवारवाद जाति धर्म से ऊपर उठकर  सभी के दुख दर्द समस्याओं को समझने वाली सशक्त महिला है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काफी कार्य किए हैं। डॉ जैन द्वारा घोषित शपथ कि वे महिलाओं की ओपीडी फ्री करेंगे कि पूरे शहर में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। 

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण, प्रदेश प्रवक्ता विपिन एवं जिला अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल समाज से पूर्ण समर्थन व सहयोग का वादा किया।

Sunday, June 12, 2022

June 12, 2022

आजीवन जींद की महिला मरीजों का फ्री इलाज करने की शपथ ली : डॉ. रजनीश जैन

आजीवन जींद की महिला मरीजों का फ्री इलाज करने की शपथ ली : डॉ. रजनीश जैन                 

जींद: 12 जून : नगर परिषद जींद प्रधान पद के लिए आम आदमी पार्टी उम्मीदवार डॉ रजनीश जैन ने आज कई कॉलोनियों में नुक्कड़ सभाएं व अनेक जनसंपर्क अभियान  व दौरा कर लोगों से वोट की अपील की उनका अनेक स्थानों व सभाओं में जोरदार स्वागत किया गया।                                 
इस दौरान डॉ रजनीश जैन ने कहा कि जींद के हालात बद से बदतर हो चुके हैं ।  प्रॉपर्टी टैक्स की ठगी की जा रही है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है ,पार्को की हालत दयनीय है , स्ट्रीट लाइट नाम मात्र है, कुल मिलाकर नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है । अगर शहर वासियों को जन सुविधाएं चाहिए व समस्याओं से निजात पाना है तो झाड़ू के सामने वाला बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को जिताना होगा ।  उनका लक्ष्य शहर का विकास कराना है। आम आदमी पार्टी की झाड़ू भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से चलेगी नगर परिषद में सुशासन स्थापित होगा।            
उन्होंने अपने चुनाव प्रचार को जोरों से करते हुए आगे कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है तथा वे हर वर्ग की जन हितैषी व जनहित के कार्य करवाएगी और शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। जनता उन्हें मौका देगी तो वे शहर का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 

एक अन्य प्रोग्राम के दौरान त्याग और तपस्या की मिसाल कहीं जाने वाले जैन स्थानक द्वारा डॉ रजनीश जैन को जींद आयरन लेडी का खिताब देकर सम्मानित कर उन्हें जीत का आशीर्वाद मिला इस अवसर पर उन्होंने यह भी शपथ ली कि वे आजीवन जींद शहर की महिलाओं का फ्री इलाज करने का काम करेंगी।

Saturday, June 11, 2022

June 11, 2022

जींद की जनता आम आदमी पार्टी की जीत का परचम लहरएगी :डॉ जैन

*आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है नाम कि नहीं : डॉ जैन*              

*जींद की जनता आम आदमी पार्टी की जीत का परचम लहरएगी :डॉ जैन*  

जींद  :11 जून: आम आदमी पार्टी के डर से भाजापा व जननायक जनता पार्टी जजपा जो अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे। आज फिर एक होने को मजबूर हो गए हैं ,लेकिन यह दोनों मिलकर भी आम आदमी पार्टी का मुकाबला नहीं कर सकते और इनको जींद क्षेत्र की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करके  धूल चटाने का कार्य करेगी।                      
उन्होंने आगे कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का एजेंडा भी यही है कि अगर हमने काम किया है तो हमें वोट दें। अगर आप परिवर्तन चाहते हैं तो हमें वोट दें। हमने दिल्ली में परिवर्तन किया है। उसके बाद पंजाब में परिवर्तन कर रहे हैं । यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है व आज लाल बहादुर शास्त्री कॉलोनी ,जयंती देवी मंदिर पार्क, अजमेर बस्ती के डोर टू डोर व व्यापक जनसंपर्क अभियान पर थी। इस दौरान लोगों से उन्होंने  आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए व्यापक जनसमर्थन हासिल किया।

Friday, June 10, 2022

June 10, 2022

जींद के मुस्लिम समुदाय ने आम आदमी पार्टी का किया पुरजोर समर्थन : डॉ. जैन

*दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर लोगों को मूलभूत व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी: डॉ. जैन*                

*जींद के मुस्लिम समुदाय ने आम आदमी पार्टी का किया पुरजोर समर्थन : डॉ. जैन*

जींद: 10 जून: नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति एवं सीवरेज सफाई व्यवस्था, प्रॉपर्टी टैक्स का सरलीकरण, पार्कों की बेहतर हालात, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी की चेयर पर्सन प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन ने लोगों से नगर परिषद जींद के चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की है इसके लिए आने वाली 19 जून को आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू के निशान का बटन दबाने का आवाहन किया ताकि जींद शहर की तस्वीर बदली जा सके और संपूर्ण विकास हो सके। डॉ.जैन अपने जनसंपर्क प्रचार अभियान के तहत अपनी टीम के साथ शहर की सब्जी मंडी, ओम नगर ,मेन बाजार ,घंटाघर, बैंक रोड, विश्वकर्मा कॉलोनी  रामराज गेट, क्षेत्रों में पुरजोर जनसंपर्क अभियान के दौरान उक्त बातें कहीं वे अपनी टीम के साथ शहर के लोगों से रूबरू हो रही थीं।               
गौरतलब है कि जींद के मुस्लिम समुदाय ने डॉ. रजनीश जैन का समर्थन किया व सहयोग का वादा किया । उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर जींद के लोगों को भी जन सुविधाएं मिलनी चाहिए तो आम आदमी पार्टी के प्रति अपनी आस्था रखते हुए आप पार्टी को चुनाव में पूर्ण समर्थन व सहयोग दें। उन्होंने आगे कहा कि जींद शहर के निवासियों को आम आदमी पार्टी की छोटी सरकार आने पर भरपूर जन सुविधाएं मिलेंगी ।  जिसके कि जनता हकदार है और आम आदमी पार्टी ही जींद के लोगों की जन समस्याएं व दुख दर्द समझती है।

Thursday, June 9, 2022

June 09, 2022

भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आप उम्मीदवार को दें वोट : डॉ. गुप्ता

*भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आप उम्मीदवार को दें वोट : डॉ. गुप्ता*              

*नगर परिषद भ्रष्टाचार में लिप्त : डॉ. गुप्ता*

जींद : बीजेपी प्रत्येक चुनाव में कोई न कोई विवाद खड़ा करके समाज में जहर फैला करके अपना स्वार्थ सिद्ध करती है, लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब की जनता ने इस जहर को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने ईमानदार और भ्रष्टाचार को खत्म करने वालों का समर्थन किया है।        

नगर परिषद चुनाव में भ्रष्टाचारी की जगह काम करने वाली ईमानदार सरकार का चुनाव करना होगा। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता गुरुवार को जींद की न्यू अनाज मंडी में आम आदमी पार्टी के चेयरपर्सन प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन के चुनावी अभियान में संबोधित किया।                                  
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी धर्म व जाति की राजनीति के बजाय आम आदमी के कल्याण व विकास की राजनीति करती है। लगातार तीसरी बार भी दिल्ली में आपको सत्ता हासिल हुई। 
उन्होंने कहा कि नगर परिषद में पूरे हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है, जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रॉपर्टी टैक्स अंधाधुंध लगाकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद के  बजट के पैसा से नेता अपनी जेब भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप चेयरपर्सन उम्मीदवार डॉ. रजनीश जैन को वोट देकर भ्रष्टाचार को मिटाने की शुरुआत करें। 
इस मौके पर डॉ. रजनीश जैन, लाभ सिंह सिद्धू, राजरूप मोर, डॉ. गणेश कौशिक, तरसेम गोयल, आईडी गोयल, डॉ. सुरेश जैन, कंवर सिंह गोयल, पवन कमांडो और रोहित जैन उपस्थित रहे।

Monday, June 6, 2022

June 06, 2022

अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ

अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ

जींद  : डिफेंस कॉलोनी में  दीपक मलिक के साथ अन्य सभी युवा साथियों ने डा रजनीश जैन के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए केजरीवाल जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते का निर्णय लेते हुए होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के लिए तन -मन -धन से युवा साथियों सहित काम करने का फैसला लिया और शपथ ली। डॉ. रजनीश जैन को चेयरपर्सन बनाकर दम लेंगे इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर वंशिका जैन, डॉक्टर डीपी जैन, परमवीर लाठर,  गौरव जांगड़ा, प्रदीप जागलान, नितिन, मिशु पिंडारा, गौरव, सुमित, अनूप खटकड़ ,रमेश भारद्वाज व अन्य युवा साथी शामिल रहे। जनसंपर्क अभियान में वार्ड नंबर 20 व 21 में भी डॉ. रजनीश जैन द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगने की अपील की। इस प्रोग्राम में उनके साथ आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष कौशिक, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा फौजी, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक आदि अनेक गणमान्य नेता उपस्थित थे।
June 06, 2022

कांता चौटाला बढ़ाने लगी सियासी सक्रियता -सोनीपत में कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने के लिए पहुंची

कांता चौटाला बढ़ाने लगी सियासी सक्रियता -सोनीपत में कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने के लिए पहुंची

सोनीपत : इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी  नेत्री व  अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला सियासी तौर पर सक्रियता बढ़ने लगी हैं। वे आज सेक्टर 15 में युवा हलका अध्यक्ष विकास मलिक के घर पहुंची। उन्होंने वहां पहुंचकर उनकी दादी का हालचाल जाना जो लंबे समय से बीमार चल रही हैं। 
इस मौके पर प्रेस वार्ता करते हुए श्रीमती कांता चौटाला ने कहा कग आज महिलाओं को राजनीति में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने का समय आ गया है। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके परिवार का सदस्य है और आज हर परिवार के सदस्य की जिम्मेदारी है कि वह लोगों के बीच में जाकर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को मजबूत करे व दोबारा से हरियाणा प्रदेश में जन नायक चौधरी देवी लाल के सपनों की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान दे।
 श्रीमती सुनैना चौटाला ने कहा इनेलो सरकार आने पर महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा आज बीजेपी राज में गुंडाराज है। आज महिलाएं शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक, युवा जिला अध्यक्ष कुणाल गहलावत, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती राजबाला गहलावत,  पूर्व प्रत्याशी बालकिशन शर्मा, भारतवीर, विकास दहिया, आशीष सुहाग, महाबीर शर्मा, राहुलि आंतिल,  डाक्टर जयपाल बख्तावरपुर,दीपक डी के मौजूद रहे।
June 06, 2022

युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है विकराल बेरोजगारी और सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां- हुड्डा

युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है विकराल बेरोजगारी और सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां- हुड्डा 

बेरोजगारी से हताश होकर आत्महत्या करने वाले युवाओं के प्रति सरकार के पास संवेदना के दो शब्द तक नहीं- हुड्डा  
बेरोजगारी को दूर करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करे सरकार- हुड्डा 

चंडीगढ़: हरियाणा में विकराल बेरोजगारी और प्रदेश सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने बयान जारी कर बेरोजगारी से परेशान युवाओं द्वारा आत्महत्या करने की खबरों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें ना समाज के लिए अच्छी हैं और ना ही सरकार के लिए। पढ़े लिखे, योग्य युवाओं का इस तरह हताशा में डूबना सरकार की नाकामियों का नतीजा है।

करनाल के पीएचडी धारक युवा डॉ प्रदीप द्वारा बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या करना बताता है कि बेरोजगारी किस हद तक बढ़ चुकी है। पिछले कई साल से हरियाणा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। सीएमआईई के ताजा आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इस वक्त देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। यही वजह है कि काम नहीं मिलने से हताश युवा नशे और अपराध की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। कई युवा डिप्रेशन के शिकार होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं।

डॉ. प्रदीप से पहले भिवानी जिले के तालू गांव निवासी पवन ने इसी तरह का दर्दनाक कदम उठाया था। पवन भी 3 साल से सेना भर्ती नहीं होने की वजह से हताश था। लेकिन बार बार सामने आ रही ऐसी खबरों पर सरकार की चुप्पी उसकी संवेदनहीनता को दर्शाती है। ऐसे युवाओं के प्रति बोलने के लिए सरकार के पास संवेदना के दो शब्द भी नहीं है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अलग-अलग सरकारी महकमों में खाली पदों को भरना, नए पद सृजित करना, औद्योगिक विकास के जरिए रोजगार पैदा करना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती तो इसका खामियाजा युवा पीढ़ी और पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। विपक्ष के तौर पर कांग्रेस की मांग है कि सरकार विकराल रूप अख्तियार कर चुकी बेरोजगारी को कम करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करे। खाली पड़े 4 लाख पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। नए पद सृजित करने बारे रणनीति बनाई जाए और सूबे में ठप पड़े औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाए, बढ़ते अपराध पर काबू करके प्रदेश में सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए और इवेंट मैनेजमेंट की बजाए सरकार का फोकस रिजल्ट मैनेजमेंट पर हो।
June 06, 2022

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सुनी जन समस्याएं- अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के आदेश

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सुनी जन समस्याएं- अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के आदेश

चंडीगढ़ :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास तथा पार्टी कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनते हुए डिप्टी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। 

पानीपत जिले के गांव चुलकाना स्थित महात्मा गांधी बस्ती योजना के लाभार्थी डिप्टी सीएम से मिले और उनका धन्यवाद किया कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए गए फैसले के बाद उन्हें 100-100 वर्ग गज के प्लाट आवंटित हो चुके है। उन्होंने बताया कि बस्ती की एक गली के बीच में जानबूझकर पानी की टंकी बना दी गई है जो कि अवैध है, उसे तुरंत हटवाया जाए। उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में जिला उपायुक्त पानीपत को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं रोहतक जिले से आई एक पंचायत ने गांव में गली निर्माण की मांग रखी, जिस पर दुष्यंत चौटाला ने तुरंत अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। इसी तरह विभिन्न जिलों से आए लोगों ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी से जुड़ी कई मूलभूत सुविधाएं संबंधितअपनी मांगें व समस्याएं उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिनके समाधान के लिए दुष्यंत चौटाला ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को आदेश दिए।

Sunday, June 5, 2022

June 05, 2022

कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया

कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया

जींद : आम आदमी पार्टी की चेयरपर्सन  प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन ने जनसंपर्क अभियान व अनेकों प्रोग्राम जींद शहर में आयोजित किए। जिसमें न्यू कृष्णा कॉलोनी, एम्पलाइज कॉलोनी, सेक्टर 6 ,सेक्टर 7 व सेक्टर 8 में हुड्डा पार्क आदि में नुक्कड़ सभाएं व डोर टू डोर के प्रोग्राम कर चुनावी अभियान का धुआंधार प्रचार किया। डॉ. रजनीश जैन के चुनावी मुख्य कार्यालय में डॉ. गणेश कौशिक आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व टैक्सी यूनियन जींद प्रधान पवन रोहिल्ला के नेतृत्व में जींद टैक्सी यूनियन डीआरडीए की समस्त कार्यकारिणी ने समर्थन दिया लय भारी मतों से जिताने का वादा किया। प्रोग्राम की अगली कड़ी में कश्यप समाज से डॉ गणेश कौशिक की अगुवाई में युवा नेता बंटी जुगल, मजनू कुमार, चांदीराम कश्यप, वजीर सिंह कश्यप, राजेश कश्यप ,सतवीर सिंह , विनोद कुमार , संदीप, चिंटू, राजेश कश्यप व कश्यप समाज के नेता शामिल हुए और अपना समर्थन दिया व उन को जिताने का काम करेंगे। डॉ. रजनीश जैन ने विभिन्न प्रोग्रामों को संबोधित करते हुए कहा कि हम नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को समूल रूप से नष्ट करेंगे।  जनता को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करवाने का काम करेंगे । जनता उनके हाथ मजबूत कर जिताने का काम करेंगे । जनता के मापदंडों पर खरा उतरेंगी।
June 05, 2022

तेज रफ्तार ट्राला ने सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर को रौंदा, मौत

तेज रफ्तार ट्राला ने सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर को रौंदा, मौत 

जींद : गांव गोसाईखेडा के निकट रविवार दोपहर बाद सिमेंट से भरे ट्राला ने सीएम सुरक्षा के इंस्पेक्टर को रौंद डाला। जिसमे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक इंस्पेक्टर जानकार की शादी में कन्यादान डालकर वापस घर लौट रहा था। घटना को अंजाम देकर चालक ट्राला को मौके पर छोडकर फरार हो गया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव करेला हाल आबाद विजय नगर निवासी जयबीर 50 हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर डयूटीरत था। फिलहाल वह पंचकुला में सीएम सुरक्षा में तैनात था। रविवार को जयबीर बाइक पर सवार होकर जानकार की शादी में जुलाना कन्यादान डालने गया हुआ था। दोपहर बाद जब वह वापस लौट रहा था तो गांव गोसाईखेडा के निकट तेज रफ्तार सीमेंट से भरे ट्राला ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और रौंदता हुआ निकल गया। जिसमे जयबीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जयबीर ट्राला के पिछले टायरों के बीच में फंस गया। मृतक की शिनाख्त जेब से मिले कागजातों तथा बगल में पड़े मोबाइल से काफी देर बाद संभव हो पाई। सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा ले शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक के भाई राजेंद्र ने बताया कि उसका भाई जयबीर शनिवार शाम को घर पहुंचा था, रविवार को उसने रेस्ट लिया हुआ था। जानकार की शादी से घर वापस लौटते समय ट्राला ने चपेट में ले लिया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मृतक हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर सीएम सुरक्षा में तैनात था। ट्राला को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।