Breaking

Sunday, July 10, 2022

July 10, 2022

बकरीद पर गोरखपुर में बकरों की भारी डिमांड, 5 लाख में बिका 'सलमान

बकरीद पर गोरखपुर में बकरों की भारी डिमांड, 5 लाख में बिका 'सलमान'

  गोरखपुर : देश में आज बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है। बकरीद, मुस्लिम समाज के प्रमुख त्योहारों में से एक है। मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार पर बकरे की कुर्बानी देते हैं। इस बकरीद बकरों की भारी मांग देखने को मिल रही है जिसकी वजह से बकरा मंडियों में रौनक देखने को मिल रही है। 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में भी बकरीद को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। इस बकरीद, बकरों की भारी मांग है और इसका असर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। गोरखपुर में अनेकों प्रकार के बकरों का बाजार लगा हुआ है जिसमें अलग-अलग तरह के बकरे देश और प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आए हैं। 
गोरखपुर के बकरा मार्केट में अलग-अलग नस्ल के बकरे लाए गए हैं। कई बकरे ऐसे भी है जो काजू-बदाम खाते हैं। सबकी अपनी-अपनी खासियत है और उसी के मुताबिक सबका दाम भी है। गोरखपुर के बाजार में इस बार भारी संख्या में राजस्थान से बकरे लाए गए हैं।राजस्थान से लाए गए बकरों की नस्ल हिजरी बताई जा रही है। 

ऐसा कहा जाता है कि बाजार में हिजरी नस्ल के बकरों की मांग अधिक होती है। यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस नस्ल के बकरों की कीमत मुंह मांगी मिल रही है। एक बकरे की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है जिसका नाम सलमान कहा जा रहा है। यो यो हनी सिंह नाम का बकरा भी गोरखपुर की मंडी में पहुंचा है। 
गोरखपुर में 5 लाख का सलमान नाम का बकरा सबसे महंगा बताया जा रहा है। इसके बाद यो यो हनी सिंह नाम के बकरे की बारी आती है। यो यो हनी सिंह नाम के बकरे की कीमत तीन लाख रुपये बताई जा रही है। गौरतलब है कि दो से तीन साल के एक बकरे का वजन एक कुंतल से अधिक होता है और यही वजह है कि बकरीद पर इनकी कीमतें आसमान छू रही होती हैं।
July 10, 2022

हरियाणा में रिश्तों से जुड़ी हैं फिरनी की मिठास, बिना इसके अधूरी हैं बहन की कोथली

हरियाणा में रिश्तों से जुड़ी हैं फिरनी की मिठास, बिना इसके अधूरी हैं बहन की कोथली

पूंडरी : सावन महीना शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचें है और पूंडरी में सावन के हसीन तोहफे के नाम से मशहूर फिरनी बनना शुरू हो चुका है। कहते हैं बिना फिरनी के बहन की कोथली की मिठास फीकी हैं। सावन महीने में जब एक भाई अपनी विवाहित बहन की कोथली लेकर उसके घर जाता है तो उसमें फिरनी सबसे खास मिठाई होती है। फिरनी के रेशों में रिश्तों की मिठास गूंथी जाती है। 
मानसून की पहली बारिश होने के बाद फिरनी खाने का मजा दोगुना हो जाता है। 30 जून को मानसून की झमाझम बारिश के बाद से ही फिरनी का सीजन अपनी चरम सीमा पर है। पूंडरी में हलवाई का काम करने वाले सभी कारीगर फिरनी बनाने में जुटे हुए हैं। जैसे ही आप पूंडरी में एंट्री करते हैं तो आपको हर दुकान पर फिरनी सजी हुई मिलेगी। पूंडरी में बनने वाली फिरनी की महक केवल देश तक ही नहीं अपितु विदेशों तक फैली हुई है। 
*आधुनिक मशीनों से तैयार किया जाता है फिरनी का मिश्रण*

मैदा, घी और चीनी के मिश्रण से तैयार होने वाली इस लाजवाब मिठाई के हर वर्ग के लोग कायल है। एक हलवाई ने बताया कि फिरनी का मिश्रण तैयार करने से लेकर इसे बनाने की प्रक्रिया पर स्पेशल ध्यान दिया जाता है, तभी फिरनी की सही मिठास और स्वाद मिल पाता है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से फिरनी का मिश्रण तैयार करने के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग किया जाता है।
*बिना फिरनी कोथली हैं सूनी*

फिरनी का सीजन शुरू होते ही पूंडरी में जगह- जगह फिरनी बननी शुरू हो जाती है। सावन महीने में बहन के घर दी जाने वाली कोथली बिना के फीकी हैं। बहनों को दी जाने वाली कोथली में फिरनी की अपनी ही वैल्यू होती है। हरियाणा में फिरनी की मिठास रिश्तों से जुड़ी हुई है।
July 10, 2022

*गंगा जल* का महत्व -अमेरिका में एक लीटर गंगाजल 250 डालर में क्यों मिलता है ?

*गंगा जल* का महत्व -अमेरिका में एक लीटर गंगाजल 250 डालर में क्यों मिलता है ? 

अमेरिका में एक लीटर गंगाजल 250 डालर में क्यों मिलता है ? सर्दी के मौसम में कई बार खांसी हो जाती है। जब डॉक्टर से खांसी ठीक नही हुई तो किसी ने बताया कि डाक्टर से खांसी ठीक नहीं होती तब गंगाजल पिलाना चाहिए।

गंगाजल तो मरते हुए व्यक्ति के मुंह में डाला जाता है, हमने तो ऐसा सुना है ; तो डॉक्टर साहिब बोले- नहीं ! कई रोगों का इलाज भी है। दिन में तीन बार दो-दो चम्मच गंगाजल पिया और तीन दिन में खांसी ठीक हो गई। यह अनुभव है, हम इसे गंगाजल का चमत्कार नहीं मानते, उसके औषधीय गुणों का प्रमाण मानते हैं।
कई इतिहासकार बताते हैं कि सम्राट अकबर स्वयं तो गंगा जल का सेवन करता ही था, मेहमानों को भी गंगा जल पिलाता था। इतिहासकार लिखते हैं कि अंग्रेज जब कलकत्ता से वापस इंग्लैंड जाते थे, तो पीने के लिए जहाज में गंगा का पानी ले जाते थे, क्योंकि वह सड़ता नहीं था। इसके विपरीत अंग्रेज जो पानी अपने देश से लाते थे वह रास्ते में ही सड़ जाता था।
करीब सवा सौ साल पहले आगरा में तैनात ब्रिटिश डाक्टर एमई हॉकिन ने वैज्ञानिक परीक्षण से सिद्ध किया था कि हैजे का बैक्टीरिया गंगा के पानी में डालने पर कुछ ही देर में मर गया। दिलचस्प ये है कि इस समय वैज्ञानिक भी पाते हैं कि गंगा में बैक्टीरिया को मारने की गजब की क्षमता है। लखनऊ के नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट एनबीआरआई के निदेशक डॉक्टर चंद्र शेखर नौटियाल ने एक अनुसंधान में प्रमाणित किया है कि गंगा के पानी में बीमारी पैदा करने वाले ई-कोलाई बैक्टीरिया को मारने की क्षमता बरकरार है। डॉ नौटियाल का इस विषय में कहना है कि गंगा जल में यह शक्ति गंगोत्री और हिमालय से आती है। 
गंगा जब हिमालय से आती है तो कई तरह की मिट्टी, कई तरह के खनिज, कई तरह की जड़ी बूटियों से मिलती
July 10, 2022

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास पर चोरी:42 मिनट में कूड़ा बीनने वाली महिलाएं और लड़के ले गए 2 LED और 32 टूटियां

पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के आवास पर चोरी:42 मिनट में कूड़ा बीनने वाली महिलाएं और लड़के ले गए 2 LED और 32 टूटियां

हिसार : हरियाणा के हिसार में पीएलए मार्केट स्थित पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु के आवास में दो महिला व दो लड़कों ने चोरी की। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। आरोपी कूड़ा बीनने का काम करते हैं।


सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कूड़ा बीनने वाले युवक और महिलाएं कुछ समय गली में बैठे रहते हैं। इसके बाद जब गली में कोई आता जाता नहीं दिखाई देता तो घर में दाखिल होकर चोरी करते हैं। महिलाएं और युवक 2 बजकर 40 मिनट पर गली में आकर घर में प्रवेश करते हैं। कुछ बाहर ही गली में बैठ जाती हैं।
करीब 3 बजकर 22 मिनट तक उनका घर से आना जाना लगा रहता है। ऐसे में कुल 42 मिनट में चोरी की घटना को अंजाम दिया या। वे एलईडी और सारा सामान कूड़ा इकट्‌ठा करने वाले थैले में ही डाल लेती हैं। पूर्व वित्त मंत्री आवास के पास एसपी का आवास भी है। वहां पर पुलिस की काफी चौकसी और पाबंदी होती है। इसके बावजूद आवास में सेंध लगा दी।

पुलिस को दी शिकायत में बंटी शर्मा ने बताया कि वह केयरटेकर है और आवास में ही रहता है। शुक्रवार को सुबह वह स्कूल में गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था। जब शाम को घर पर वापस आए तो देखा कि आवास में सामान बिखरा हुआ पड़ा था। आवास के अंदर रखा सामान चेक किया तो वहां से 32 ईंच की 2 एलईडी, 32 टूटियां और दो बेड की चद्दर गायब मिलीं। उन्होंने बताया कि आवास अकसर खुला रहता था। ऐसा कभी नहीं हुआ।
*शुक्रवार दोपहर को हुई वारदात*

यह वारदात शुक्रवार दोपहर 2:20 बजे की है। मगर पुलिस को शाम 7:20 बजे शिकायत दी गई है। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की। पुलिस ने केयरटेकर की शिकायत पर केस दर्ज किया। अब मामले की जांच जारी है।
July 10, 2022

रोहतक पहुंची नए लुक वाली नई बस:52 की बजाए 59 सीटें, सोमवार को पासिंग के बाद मंगलवार से विभिन्न रूटों पर दौड़ेगी लॉरी

रोहतक पहुंची नए लुक वाली नई बस:52 की बजाए 59 सीटें, सोमवार को पासिंग के बाद मंगलवार से विभिन्न रूटों पर दौड़ेगी लॉरी

रोहतक : हरियाणा के जिला रोहतक में नए लुक की 2 नई बसें पहुंच गई हैं, जो आकार में सामान्य बसों के मुकाबले बड़ी हैं। इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले बसों में 52 सीटें थीं, जबकि इन नई बसों में 59 सीटें हैं, जिन्हें सवारियों के बैठने की सुविधा के अनुसार बनाया गया है। इनकी अभी पासिंग होनी बकाया है।

सोमवार को पासिंग होने के बाद बसें मंगलवार से रूटों पर चलने की उम्मीद है। विभागीय स्तर पर इन नई बसों की शुरुआत लंबे रूटों से करने की तैयारी चल रही है। सरकार रोडवेज के बेडे में नई बसें शामिल कर रही है। इसलिए जिलों को नई बसें दी जा रही हैं, जिसकी प्रक्रिया कई दिनों से जारी है। गुरुग्राम में बसें तैयार हो रही हैं।

रोहतक को कुल 8 नई बसें मिलनी हैं, जिनमें से 2 रोहतक पहुंच चुकी हैं। वहीं दो बसें गुरुग्राम में तैयार खड़ी हैं। कागजी कार्रवाई होने का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह दोनों बसें भी सप्ताहभर में रोहतक पहुंच जाएंगी। अन्य चार बसें बाद में मिलेंगी।
*रोहतक पहुंची नई बस*

रोहतक में अब 192 बसें

रोहतक डिपो में फिलहाल 192 बसें चल रही हैं। 146 बसें सामान्य स्कीम के तहत व 46 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जा रही हैं, जबकि रोहतक में 200 बसों की आवश्यकता है। दो नई बस मिलने के बाद इनकी संख्या 194 हो जाएगी। मंजूर हुई सभी नई बसें मिलने के बाद बसों की कमी पूरी हो जाएगी, जिसका यात्रियों को लाभ मिलेगा।

हरियाणा रोडवेज वर्कशॉप रोहतक के मैनेजर नरेंद्र ने बताया कि रोहतक दो नई बसें पहुंची हैं, जिनकी सोमवार को पासिंग हो जाएगी, उसके बाद बसों को मंगलवार से विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा। नई बसों को यात्रियों के सुविधाजनक सफर को देखते हुए बनाया गया है।
July 10, 2022

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का अकाउंट खुलवाने की कोशिश:हरियाणा का बदमाश राजस्थानी बन पंजाब के बैंक में पहुंचा; शक हुआ तो भाग निकला

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का अकाउंट खुलवाने की कोशिश:हरियाणा का बदमाश राजस्थानी बन पंजाब के बैंक में पहुंचा; शक हुआ तो भाग निकला

चंडीगढ़ : पंजाब के पठानकोट स्थित बैंक में लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर बैंक खाता खुलावाने की कोशिश की गई। खाता खुलवाने आया बदमाश हरियाणा का था। मगर, वह राजस्थानी बनकर बैंक में आया था। बैंक अफसरों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को कॉल कर दिया।

पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाश बाथरूम जाने के बहाने वहां से भाग निकला। पुलिस ने बैंक और बाहर की CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। उसकी फोटो पर बैंक खाता खुलवाने के मकसद को लेकर पुलिस जांच कर रही है।
* आधार कार्ड पर लगी थी गोल्डी बराड़ की फोटो*

पठानकोट की ढांगू रोड स्थित नेशनल बैंक में एक शख्स पहुंचा। वह मैनेजर से मिला और नया बैंक अकाउंट खोलने की बात कही। जब बैंक ने KYC करने के लिए आधार कार्ड मांगा तो उस पर गैगस्टर गोल्डी बराड़ की फोटो लगी थी। यह देख बैंक मैनेजर को शक हो गया। उसने जो पैन कार्ड दिया, उस पर किसी दूसरे की फोटो थी।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोलियां मार हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।

*बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया, आरोपी भाग निकला*

बैंक मैनेजर ने तुरंत पठानकोट के SSP अरूण सैनी को फोन कर पूरी बात बताई। सैनी ने बदमाश को बातों में उलझाकर रखने को कहा। मैनेजर ने स्टाफ को बुलाकर आरोपी को व्यस्त रखने और उसकी एक्टिविटी पर नजर रखने को कहा। इसी दौरान बदमाश को कुछ शक हो गया। उसने बाथरूम जाने की बात कही और गेट की तरफ से भाग निकला। बैंक कर्मचारियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

*जोधपुर के मांगी लाल की निकली KYC डिटेल्स*

SSP अरूण सैनी ने कहा कि बदमाश के आधार कार्ड की फोटो कनाडा बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से मैच हो रही है। संभव है कि उसने इंटरनेट से यह फोटो ली हो। उसकी KYC डिटेल्स के जरिए पुलिस ने छानबीन की तो वह जोधपुर का मांगी लाल निकला। ऐसा लगता है कि फोटो और नाम-पता भी फर्जी था।
*बाहर खड़ी थी कार*

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि जितनी देर युवक बैंक में रहा, बाहर हरियाणा नंबर की कार खड़ी थी। युवक के फरार होते ही कार भी वहां से चली गई। ऐसे में संभव है कि वह उसी कार में आया होगा। युवक का वेश और भाषा भी हरियाणवी लग रही थी। इस संबंध में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। राजस्थान और हरियाणा की पुलिस से भी इस बारे में मदद ली जा रही है।

Saturday, July 9, 2022

July 09, 2022

राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार का नागरिक अभिनंदन कल

राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार का नागरिक अभिनंदन कल 

जींद : डा. भीमराव अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी द्वारा रविवार को राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं संचार मंत्रालय के सदस्य जसमेर रजाना ने बताया कि राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद डा. कृष्णलाल पंवार पहली बार जींद आ रहे हैं। 

नागरिक अभिनंदन सेक्टर दस स्थित गुरु रविदास धर्मशाला में किया जाएगा। इस अवसर पर सम्मान समारोह के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को राज्यसभा में भेजकर भाजपा ने 36 बिरादरी को प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कृष्ण लाल पंवार व्यक्तित्व के धनी है और लोकप्रिय भी है। साथ ही पिछड़ी जातियों का नेतृत्व भी करते हैं। हरियाणा में जब परिवहन मंत्री थे तो उस दौरान भी उन्होंने यातायात सुविधाओं को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोडी थी। 
राजनीति को कृष्ण लाल पंवार ने हमेशा जनसेवा माना है और उसी के बलबूते पर पार्टी तथा संगठन में एक अहम मुकाम बनाते हुए लोगों के दिलों में भी बसे हुए हैं। मंत्री रहते हुए हर छोटे बडे व्यक्ति को पूरा मान सम्मान दिया। उनमे घमंड लेस मात्र भी नहीं रहा। जो भी व्यक्ति कृष्ण लाल पंवार के सामने अपनी समस्या को लेकर पहुंचा तो उसका समाधान जरूर किया। कृष्णलाल पंवार राज्यसभा में हरियाणा के विकास की नीतियां बनाने के साथ साथ उन्हें अमलीजामा पहनाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
July 09, 2022

अगले 5 साल में पेट्रोल होगा बैन, नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान

अगले 5 साल में पेट्रोल होगा बैन, नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान

महाराष्ट्र : देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमत से आम आदमी काफी ज्यादा परेशान है। वहीं महंगाई भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में यदि 2 रुपये भी तेल के दाम घटते हैं तो आम आदमी के लिए बड़ी राहत की बात होती है। इसी बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों के लिए राहत भरा बयान दिया है। उन्होंने बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों पर कहा कि अगले 5 साल के अंदर देश में पेट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा। यानी इस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को अकोला में डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री को कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ‘डॉक्टर ऑफ साइंस’ की उपाधि से सम्मानित भी किया गया। नितिन गडकरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहां की अगले 5 साल में देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ गेहूं, चावल, मक्का लगाने से कोई किसान अपना भविष्य नहीं बदल सकता है। गडकरी ने आगे कहा कि किसानों को ऊर्जा दाता बनने की आवश्यकता है न कि सिर्फ खाद्य प्रदाता।
गौरतलब है कि निधि गडकरी ने यह भी कहा कि विदर्भ में बने बायो-एथेनॉल का इस्तेमाल वाहनों में किया जा रहा है। ग्रीन हाइड्रोजन को कुएं के पानी से बनाया जा सकता है और 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा सकता है। गडकरी ने आगे कहा कि इथेनॉल पर एक फैसले से देश को तकरीबन 20000 करोड रुपये की बचत हो रही है। नितिन गडकरी के बयान के मुताबिक आने वाले कुछ ही सालों में टू व्हीलर और 4 व्हीलर वाहन अब हाइड्रोजन एथेनॉल और सीएनजी से चलने लगेंगे। गडकरी ने कहा कि विदर्भ में बांग्लादेश को कपास निर्यात करने की योजना है, जिसमें विश्वविद्यालय के सहयोग की आवश्यकता होगी। विदर्भ में किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए विश्वविद्यालय बहुत कुछ कर सकते हैं।
July 09, 2022

गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, इस दिन होगा शुरु

गुरुग्राम-दिल्ली एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार, इस दिन होगा शुरु

Delhi-Gurugram Expressway: चार साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर हरियाणा और राजधानी दिल्ली के लोगों को इंतजार खत्म होने जा रहा है। 2018 से शुरु हुए दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरी हो चुका है। आने वाले 11 जुलाई को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस एक्सप्रेसवे का आधिकारिक तौर पर शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद आम लोगों की आवाजाही के लिए इसे खोल दिया जाएगा। 
बीते बुधवार के दिन गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने घोषणा करते हुए बताया कि अगले सोमवार को छह लेन वाले सोहना एलिवेटेड रोड का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर 2,000 करोड़ रुपये की लागत आई है और इससे गुरुग्राम और सोहना के बीच की दूरी को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे यातायात की आवाजाही आसान हो जाएगी। इस परियोजना के पूरा होने से सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। सांसद ने ये भी बताया कि पैकेज एक के निर्माण में लगभग 1,000 करोड़ रुपये और पैकेज 2 को 944 करोड़ रुपये में पूरा किया गया। 
*दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे में लगे होंगे कैमरें*

दिल्ली गुरुग्राम सोहना एक्सप्रेस वे कई मायमों में खास होगा। इस एक्सप्रेस वे को बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया गया है। एक्सप्रेस वे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक किलोमीटर के भीतर एक कैमरा लगा है जिनकी रेंज 500 मीटर तक होगी। दिल्ली-गुरुग्राम-सोहाना एक्सप्रेस वे के बनने के बाद खास तौर पर हरियाणा और राजस्थान के लोगों को फायदा होगा। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 से इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य शुरु हुआ था जोकि 25 महीनों के भीतर पूरा होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण निर्माण कार्य के पूरा होने में अधिक समय लग गया।
July 09, 2022

हरियाणा के 2 जिले NCR से हुए बाहर, CM खट्टर ने की घोषणा

हरियाणा के 2 जिले NCR से हुए बाहर, CM खट्टर ने की घोषणा

भिवानी :  बीतों दिनों से ही खबर सामने आ रही थी कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर से हरियाणा के जिले बाहर हो सकते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से स्वंय अपने जिलों को एनसीआर से बाहर करने का प्रोपोजल दिया गया था। अब प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के दो जिले चरखी-दादरी और भिवानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बाहर होने जा रहे है।
बीते शुक्रवार के दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चरखी-दादरी में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान बताया कि चरखी-दादरी और भिवानी जिले को एनसीआर से बाहर कर दिया गया है। हरियाणा सरकार का कहना है कि एनसीआर के दायरे में आने की वजह से जिलों को फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है। इसी को देखते हुए कुछ ही दिन पहले हरियाणा सरकार की ओर से एनसीआर के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों की संख्या को घटाकर 9 करने का प्रस्ताव एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के सामने रखा गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हरियाणा के कुछ और जिले एनसीआर से बाहर हो सकते हैं। 
*चरखी-दादरी को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात*

दादरी में रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चरखी-दादरी के लिए करीब 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनका चरखी-दादरी से 32 साल पुराना नाता है और उनके दिल में इस पिछड़े क्षेत्र को विकसित करने की कसक थी, जिसे वह विधायक, सांसद तथा आम आदमी की मांग पर करीब 600 कार्य पूरी करने की घोषणा कर रहे हैं। मनोहर लाल ने रैली में करीब 745 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी देने की घोषणा की, जिनमें मुख्य रूप से दादरी का रिंग रोड बाईपास, इमलोटा में बस स्टैंड, बाढड़ा में चालक प्रशिक्षण, दादरी से खैरड़ी रोड़ का निर्माण, झोझू-कादमा-सतनाली रोड़, दादरी शहर सीवरेज का सुधार इत्यादि शामिल हैं।
July 09, 2022

हरियाणा के इन जिलों में जल्द दौड़ेगी रैपिड मेट्रो, घंंटों का सफर होगा मिनटों में पूरा

हरियाणा के इन जिलों में जल्द दौड़ेगी रैपिड मेट्रो, घंंटों का सफर होगा मिनटों में पूरा

नई दिल्ली :  हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार पूरे भारत देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रही हैं। सरकार की कोशिश है कि पूरे देश को मेट्रो रेल व एक्सप्रेस-वे के जरिए जोड़ा जाए। इसी बीच दिल्ली को राजस्थान के अलवर से सीधा जोड़ने के लिए केंद्र सरकार एक नई रेल योजना की जल्द शुरुआत करने वाली है। 

जल्द ही हरियाणा के कई शहरों को रैपिड रेल कॉरिडोर योजना से जोड़ा जा रहा है और इसके पहले चरण का काम भी शुरू हो गया है। प्रशासन दिल्ली से पानीपत और दिल्ली से अलवर रेल कॉरिडोर बनाने की योजना बनाने जा रहा है।
इसके लिए दिल्ली से मेरठ RRTS परियोजना के पहले चरण का काम भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि दिल्ली-अलवर के बीच RRTS की कुल लंबाई 106 किलो मीटर और दिल्ली-पानीपत रेल कॉरिडोर की लंबाई 103.2 KM तक रखी जाएगी।

बता दें कि पिछले दो साल से यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहा था, और अब इसे मंजूरी मिल गई है। यह रेल कॉरिडोर तीन राज्यों से होकर गुजरेगा, जिसमें दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की सीमा शामिल है।

दिल्ली बॉर्डर पर 22 किमी तक का रेलवे ट्रैक बनेगा। वहीं, हरियाणा में 83 किमी और राजस्थान में 2 किमी का निर्माण किया जाएगा। साथ ही इस रेल कॉरिडोर का 70.5 KM एलिवेटेड और बाकी 36 किमी अंडरग्राउंड होगा।
इस रेलवे लाइन के बनने के बाद दिल्ली से अलवर तक का सफर कुल 70 मिनट में तय होगा। परिवहन निगम के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी (शाहजहांपुर-निमराना-बहरोड़ अर्बन कॉम्प्लेक्स) परियोजना की डीपीआर को हरियाणा और राजस्थान सरकार ने मंजूरी दे दी है। 

यह बड़ी योजना अभी प्री-कंस्ट्रक्शन मोड पर है और केंद्र से इसकी मंजूरी मिलते ही एक महीने के भीतर काम शुरू हो जाएगा। वहीं, इस रेल कॉरिडोर के बीच में आने वाली 22 इलेक्ट्रिक हाईटेंशन लाइनों को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा।
इनमें से 10 को NCRTC ने शिफ्ट कर दिया है। बाकी 12 लाइनों को शिफ्ट करने का काम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक 106 किलोमीटर लंबे इस रूट पर कुल 16 स्टेशन बनाए जाएंगे। ये स्टेशन सराय काले खां, जोरबाग, मुनरिका, एयरो-सिटी, उद्योग विहार, सेक्टर 17, राजीव चौक, खेरकी धौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक, धारूहेड़ा, MBIR, रेवाड़ी, बाबल और SNB होंगे।

गुरुग्राम में 7 स्टेशन (उद्योग विहार, सेक्टर 17, राजीव चौक, खेरकी धौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक) बनाए जाएंगे। इसमें से 2 स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे, जबकि बाकी 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे।
July 09, 2022

पाकिस्तान के कारण हरियाणा में नहीं हो रही बारिश, जानें असली वजह

पाकिस्तान के कारण हरियाणा में नहीं हो रही बारिश, जानें असली वजह

हिसार : मौसम विभाग की तमाम पूर्वानुमान रिपोर्ट में लगातार कहा जा रहा था कि हरियाणा में 5 से 8 जुलाई के बीच जबरदस्त बारिश होगी। बकायदा कई जिलों में तो भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया था। लेकिन प्रदेश के भीतर बीते 3-4 दिन से मौसम शुष्क बना हुआ है और बारिश न होने की वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा में बारिश न होने के पीछे पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है।
मौसम विभाग का कहना है कि पाकिस्तान के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से हरियाणा में बारिश नहीं हो पा रही है। 6 से 8 जुलाई के बीच हरियाणा में जमकर बारिश होने वाली थी लेकिन मौसम सिस्टम के बदलने से उत्तरी हरियाणा के तरफ मानसूनी हवाओं का मूवमेंट हो गया और पाकिस्तान में बारिश हुई। अरब सागर से मानसून की हवाएं ठीक चल रही है लेकिन पाकिस्तान के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र इन हवाओं को प्रभावित कर रहा है। मानसून की राह बदलने से हरियाणा के बजाय पाकिस्तान में बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों का भी कहना है कि हरियाणा के हिस्से की बाऱिश पाकिस्तान में हो रही है।
*6-8 जुलाई को हरियाणा में होनी थी बारिश*

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग की ओर जारी मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी वाली हवाओं के उत्तराखंड की तरफ से आने से हरियाणा के उत्तर क्षेत्र के जिलों यमुनानगर , अंबाला, पंचकुला/चण्डीगढ़, कुरूक्षेत्र, करनाल जिलों में 6 जुलाई से 8 जुलाई के दौरान कहीं कहीं हल्की से मध्यम तथा कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश हुई परंतु राज्य के अन्य क्षेत्रों दक्षिण व पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में इस दौरान दिए गए मौसम पूर्वानुमान अनुसार बारिश नहीं हुई जिसका मुख्य कारण पाकिस्तान के उत्तर में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाएं गुजरात, राजस्थान से होते हुए पाकिस्तान की और बढ़ गई जिससे पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में बारिश हुई तथा हरियाणा के दक्षिण व पश्चिमी क्षेत्रों में बारिश नहीं हुई।
July 09, 2022

मूसेवाला हत्याकांड का राजस्थान कनेक्शन:रोहित गोदारा गैंग के गैंगस्टर दानाराम को पंजाब लाएगी पुलिस; कातिलों को मदद का शक

मूसेवाला हत्याकांड का राजस्थान कनेक्शन:रोहित गोदारा गैंग के गैंगस्टर दानाराम को पंजाब लाएगी पुलिस; कातिलों को मदद का शक

चंडीगढ़ :  हत्याकांड का नया राजस्थान कनेक्शन सामने आया है। इस मामले में जयपुर जेल में बंद गैंगस्टर दानाराम भी शामिल था। उस पर कातिलों को मदद करने का शक है। पंजाब पुलिस को यह भी शक है कि हत्या वाले दिन दानाराम शार्पशूटर्स के साथ था।

दानाराम रोहित गोदारा गैंग का गैंगस्टर है। इस वक्त वह जयपुर जेल में बंद है। दानाराम को लाने के लिए पंजाब पुलिस राजस्थान पहुंच चुकी है। दिल्ली तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी से पूछताछ के बाद दानाराम का नाम सामने आया।
*राजस्थान का गैंगस्टर दानाराम।*

शार्पशूटर्स को दी बोलेरो आई थी राजस्थान से

यह पहली बार नहीं है कि मूसेवाला की हत्या का लिंक राजस्थान से जुड़ा हो। मूसेवाला के कत्ल में शार्पशूटर्स ने जिस बोलेरो का यूज किया था, वह भी राजस्थान से आई थी। यह बोलेरो रावतसर से फतेहाबाद हरियाणा पहुंचाई गई थी। जिसका इस्तेमाल प्रियवर्त फौजी की अगुआई वाले शार्पशूटर्स की टीम ने किया था।
दिल्ली की तिहाड़ जेल से लाए शार्पशूटर प्रियवर्त फौजी से पूछताछ के बाद दानाराम का नाम सामने आया है।

*29 मई को की गई थी मूसेवाला की हत्या*

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा के जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 शार्प शूटर प्रियवर्त फौजी, कशिश और अंकित सेरसा को गिरफ्तार किया। दीपक मुंडी, जगरूप रूपा और मनु कुस्सा अभी फरार हैं। पंजाब पुलिस ने इस मामले में शार्पशूटर्स की मदद करने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया को भी प्रोडक्शन वारंट में लाकर पूछताछ की जा रही है।

Friday, July 8, 2022

July 08, 2022

निहाल सिंह की प्रतिमा लगाने की घोषणा करें मुख्यमंत्री : रणसिंह मान

निहाल सिंह की प्रतिमा लगाने की घोषणा करें मुख्यमंत्री : रणसिंह मान

Chief Minister should announce the installation of Nihal Singh's statue: Ransingh Mann

स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की नौकरी से संबंधित परिपत्र वापिस लेने की रखी मांग

दादरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के 08 जुलाई को दादरी में होने वाले प्रोग्राम से आमजन को बड़ी उम्मीद हैं कि आयोजकों द्वारा रखी जाने वाली प्रमुख मांगो को माने जाने के साथ प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय या सिविल सचिवालय में से किसी एक में इलाके की प्रमुख हस्ती रहे स्वर्गीय निहाल सिंह तक्षक की प्रतिमा लगाने की भी घोषणा करें। यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने आज यहां मीडिया को जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री निहाल सिंह तक्षक ना केवल इस क्षेत्र में आजादी की मशाल उठाने वाले अग्रणी नेता थे बल्कि वे जींद राज्य प्रतिनिधि सरकार में शिक्षा मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री भी रहे। उन्होंने बताया कि निहाल सिंह तक्षक 1947 में सबसे कम उम्र के भारतीय संविधान सभा के सदस्य भी रहे इससे पूर्व उन्होंने भिवानी व दादरी के ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों सकूल भी खोले। 
मान ने कहा कि जब बाढड़ा में प्रजामंडल के प्रमुख नेता रहे महाशय मंशाराम व राजा महताब सिंह की प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है तो निहाल सिंह जैसी बड़ी शख्सियत की दादरी में प्रतिमा लगाने की मांग असंगत नहीं है। उनके अनुसार यदि मुख्यमंत्री निहाल सिंह तक्षक की प्रतिमा लगाने की घोषणा नहीं करते हैं या इस विषय पर चुप्पी साधते हैं तो यह माना जाएगा कि भाजपा का आजादी का  " अमृत महोत्सव "  केवल दिखावा है। उन्होंने कहा कि बेहतर यह होगा कि उनकी प्रतिमा के साथ लाइब्रेरी भी हो जिसमें भिवानी- दादरी के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ देश के लिए जान न्योछावर करने वाले सभी सेनानियों की जीवनीयों को संजोया जाए ताकि आने वाली पीढ़ियां उन्हें शान से याद कर सकें।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी 26 अप्रैल 2022 के परिपत्र को वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि यह परिपत्र स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को अपमानित करने वाला है। उन्होंने कहा कि परिपत्र के अनुसार आगे से स्वतंत्रता सेनानियों के पोते- पोतियों व नातियों को सरकारी नौकरी के लिए आश्रितों में से केवल एक ही हकदार होगा वह भी जब तब किसी कोटे के लिए कोई पूर्व सैनिक उपलब्ध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं व सच यह है कि हरियाणा में पूर्व सैनिकों की भरमार है। ऐसे में यह स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के साथ सरासर धोखा है जो असहनीय है।
July 08, 2022

MSP पर कमेटी न बनाकर सरकार ने किसानों के साथ किया विश्वासघात - दीपेंद्र हुड्डा

MSP पर कमेटी न बनाकर सरकार ने किसानों के साथ किया विश्वासघात - दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़ :  सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि MSP पर कमेटी न बनाकर सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। भाजपा सरकार का ध्येय चंद बड़े औद्योगिक घरानों का पोषण और किसान-मजदूर का शोषण बन गया है। उन्होंने 50 साल बाद देश में आये अनाज संकट के लिये भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आज देश में एमएसपी व्यवस्था और पीडीएस प्रणाली में जो चुनौतीपूर्ण स्थितियां बनी हैं वो भाजपा सरकार के इसी ध्येय का नतीजा है। BJP सरकार की नीतियों से राष्ट्र-सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, किसान की आय सुरक्षा खतरे में दिख रही है। इस सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर राष्ट्र-सुरक्षा से, निजी निर्यातकों को गेहूं निर्यात की छूट दे खाद्य सुरक्षा से और MSP में छेड़छाड़ कर किसान की आय सुरक्षा से भी खिलवाड़ किया है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने किसान आंदोलन और देश के किसान के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है। 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने और एमएसपी कमेटी गठित करने, संयुक्त किसान मोर्चा से समझौते के मामले में तो सरकार ने धोखा दिया ही, किसान से विश्वासघात में जो थोड़ी बहुत कसर बाकी रह गयी थी वो नीति आयोग के सदस्य द्वारा दिये बयान ने पूरी कर दी। इस बयान ने किसान की पीठ पर पड़े घाव पर नमक फेंकने का काम किया है। देश का किसान सरकार के इस विश्वासघात से कराह रहा है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से मांग करी कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों के साथ हुए समझौते के मुताबिक तुरंत एमएसपी कमेटी का गठन हो और सरकार मौजूदा अनाज संकट के संबंध में खरीद, पीडीएस, गेंहू निर्यात पर श्वेत-पत्र जारी कर बताए कि किस-किस को मुनाफा पहुंचा। 10 मिलियन टन से ज्यादा गेहूं देश के बाहर क्यों गया? जब तक ये नहीं होगा हम किसानों के साथ हैं। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 18 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे देश में विश्वासघात सेमिनार किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी का पूर्ण नैतिक समर्थन विश्वासघात सेमिनार के साथ ही किसान और किसान आंदोलन को रहेगा। 
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नीति आयोग के सदस्य द्वारा एमएसपी की कानूनी गारंटी देने पर बाजार बर्बाद होने से संबंधित बयान की निंदा करते हुए कहा कि इस बयान से स्पष्ट है कि सरकार एमएसपी व्यवस्था से पीछे हटने और निजी खरीद की तरफ आगे बढ़ने की ओर कदम बढ़ा रही है। जिससे देश के किसान और देश के गरीब आदमी का भविष्य निजी हाथों में चला जाये। किसान, किसानी और कृषि क्षेत्र को लेकर सरकार की क्या नीतियां आने जा रही हैं इसकी एक झलक नीति आयोग के बयान से ही स्पष्ट हो जाती है। सरकार उसी रास्ते पर चलना चाहती है जिस रास्ते से एमएसपी प्रणाली को तहस-नहस करने के लिये सरकार तीन कृषि कानून लेकर आयी थी। 

उन्होंने कहा कि आज देश में गेहूं के लाले पड़ गये हैं और सरकार को पीडीएस में दिये जाने वाले अनाज के लिये अपना अनुपात प्रतिशत बदलना पड़ रहा है। इस साल 10 प्रदेशों के गेहूं आवंटन में भारी कटौती की गयी है। सरकार कह रही है कि सेंट्रल पूल में गेहूं का स्टॉक 2008 के स्तर से भी नीचे चला गया है। यानी गेहूं का स्टॉक 15 साल में सबसे कम है लेकिन आबादी के अनुपात में देखें तो ये 50 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। पिछले साल 43.34 मिलियन टन गेहूं खरीद हुई थी। इस साल गेहूं खरीद के सरकारी लक्ष्य 50 मिलियन टन के मुकाबले सिर्फ 18.73 मिलियन टन हुई, जो 56 प्रतिशत कम है। यही कारण है कि प्रदेशों को गेहूं नहीं दिया जा रहा है। बल्कि सरकार पीडीएस के लिये अपना अनुपात प्रतिशत बदलकर गेंहू की बजाय चावल देने की बात कह रही है और गेहूं आवंटन न करने के पीछे पर्याप्त खरीद न होना बताकर इसका दोष मौसम पर थोप रही है। जबकि इसका मुख्य कारण सरकार की निर्यात नीति है। सरकार ने कुछ बड़े औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिये किसान और गरीब आदमी को सरकार ने चोट पहुंचायी है। 
इस संबंध में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमत करीब 3500 रुपये प्रति कुंतल तक पहुंच गयी, जबकि देश में एमएसपी करीब 2000 प्रति कुंतल तक ही थी। इसका फायदा ट्रेडर्स ने उठाया और किसान से लेकर गेहूं स्टॉक किया और 10 मिलियन टन से ज्यादा गेहूं विदेशों में निर्यात कर दिया। सरकार बताए ट्रेडर्स को गेहूं का निर्यात क्यों करने दिया? इसका फायदा किसकी जेब में गया? दीपेंद्र हुड्डा ने यह भी कहा कि वो लगातार मांग करते रहे कि सरकार किसानों को गेहूं पर बोनस दे ताकि किसानों की जेब में पैसा जाए। लेकिन सरकार ने कोई बोनस नहीं दिया। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि सरकार किसानों को बोनस देकर खरीद करती और पर्याप्त स्टॉक सेंट्रल पूल में पहुंचाती तो गरीब को भी अनाज मिलता और किसानों को भी कुछ लाभ होता। लेकिन सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गेहूं के बढ़े भाव से मुनाफाखोरी करने के लिये एक्सपोर्टर्स को निर्यात की खुली छूट दे दी।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के साथ समझौते की बात हो या 2022 में किसान की आमदनी दोगुनी होने की बात हो। सरकार उन सारे वायदों को न सिर्फ भूल गयी है बल्कि ऐसा लगता है कि इन सारे वायदों को सरकार ने उन्हीं जुमलों की लिस्ट में डाल दिया है जिसमें हर साल 2 करोड़ रोजगार और विदेशों से काला धन लाकर लोगों के खाते में 15-15 लाख देने का जुमला था। सांसद दीपेंद्र ने भाजपा को 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने के वादे की याद दिलाते हुए कहा कि 6 महीने पहले तक भाजपा किसान की आमदनी दोगुनी करने की बात उठाती रही, लेकिन 2022 शुरु हुए 6 महीने बीत गये और सातवां महीना चल रहा है। भाजपा के नेताओं ने दोगुनी आमदनी की बात करना ही छोड़ दिया। सरकार बताए कि किसान के लिये 2022 कब आयेगा ? उन्होंने आगे कहा 2016 से 2022 में किसान की आमदनी तो दोगुनी हुई नहीं, खर्चा जरूर दोगुना हो गया। डीजल, खाद के भाव करीब दोगुने हो गये। सरकार किसान के खर्चे आधे करे तभी तो उसकी आमदनी दोगुनी होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार के समय धान 5000-6000 रुपया कुंतल बिका, उसका दोगुना 10000-12000 रुपया होता है; गेहूं 1600 रुपये कुंतल बिका, जिसका दोगुना 3200 रुपये कुंतल होता है; हमने जब सरकार छोड़ी तब गन्ना 311 रुपया कुंतल था, इसका दोगुना 622 रुपया कुंतल होता है। किसानों को दोगुना भाव मिलेगा तभी उनकी आमदनी दोगुनी होगी।
July 08, 2022

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा सिरफिरा आशिक:एक तरफा प्यार में युवती को मारी थी गोली; 10वीं तक दोनों साथ पढ़े थे

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा सिरफिरा आशिक:एक तरफा प्यार में युवती को मारी थी गोली; 10वीं तक दोनों साथ पढ़े थे

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मानेसर इलाके में एक युवती को गोली मारने वाले सिरफिरे आशिक को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने एक तरफा प्यार में युवती पर गोली चलाई थी। युवती फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि मूलरूप से यूपी की रहने वाली युवती गुरुग्राम के मानेसर आईएमटी स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थी। 25 जून की सुबह वह अपने पीजी से कंपनी में ड्यूटी पर जा रही थी। तभी यूपी के मोदीनगर के ब्रह्मपुरी इलाके का रहने वाला अभय शर्मा बाइक लेकर पहुंचा और उसने लड़की से बात करनी चाही।
लड़की ने बात करने से मना किया तो अभय ने देसी कट्‌टा निकालकर उस पर गोली चला दी। गोली युवती की गर्दन में लगी। वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गया और वारदात स्थल से कुछ दूर आगे उसने कट्‌टे के बल पर एक बाइक लूट ली, जिस पर सवार होकर वह फरार हो गया।
गुरुग्राम पुलिस के ACP क्राइम प्रीतपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को उसी दिन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। पीड़िता के बयान के बाद आरोपी की तलाश शुरू की और उसे क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने धर दबोचा है। आरोपी से देसी कट्‌टा और एक जिंदा कारतूस के अलावा लूटी गई बाइक बरामद की है।

ACP ने बताया कि अभय शर्मा और पीड़िता दोनों एक ही स्कूल में 10वीं तक साथ पढ़े हैं। उसी वक्त आरोपी उससे एक तरफा प्यार करने लगा। वारदात वाले दिन भी वह इसी इरादे से बात करने पहुंचा था, लेकिन लड़की ने मना कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया है।
July 08, 2022

फाउंडेशन ओलंपियाड में मोतीलाल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

फाउंडेशन ओलंपियाड में मोतीलाल स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन 

जींद : मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सिल्वर जोन फाउंडेशन ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की छात्रा नमन गोस्वामी ने हिंदी, विज्ञान ,अंग्रेजी, गणित में , वंश गोस्वामी ने गणित और विज्ञान में , लक्ष्य ने गणित में स्वर्ण पदक जीता। देवराज सिंह ने रजत पदक हासिल किया। 
प्राचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि प्रतियोगी के समय ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी फिर भी विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से और अध्यापकों के सहयोग से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे विद्यालय का और अपने परिवार का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों को प्राचार्य रविंद्र कुमार ने सम्मानित किया और उनका मनोबल बढ़ाया, ताकि बच्चे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। हमें बच्चों को आगे बढ़कर अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान स्कूल प्रशासक वीपी शर्मा और हेड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र  कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
July 08, 2022

पंजाब के डेरे की दीवार पर खालिस्तानी नारे, राम रहीम से बेअदबी का बदला लेने की धमकी

पंजाब के डेरे की दीवार पर खालिस्तानी नारे, राम रहीम से बेअदबी का बदला लेने की धमकी

चंडीगढ़ : पंजाब में एक बार फिर खालिस्तानी नारे लिखे गए हैं। इस बार यह नारे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के बठिंडा के गांव सलाबतपुरा स्थित हेडक्वार्टर की दीवार पर लिखे गए हैं। सिख फॉर जस्टिस ने यह नारे लिखे हैं। इनमें स्स्नछ्व ने डेरा मुखी से श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी का बदला लेने की धमकी दी है। इसका पता चलते ही बठिंडा पुलिस वहां पहुंची।

सुबह होते ही इन नारों को स्याही से मिटा दिया गया। जिसके बाद मौके से सबूत जुटाकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बठिंडा के एसएसपी जे. एलेनचेजियन ने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अहम बात यह है कि डेरा सलाबतपुरा में पंजाब पुलिस की तैनाती है। इसके बावजूद खालिस्तानी नारे और धमकी लिखी गई। वहां तैनात पुलिस वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि डेरे के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनमें पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिख फॉर जस्टिस ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकार को भी धमकी दी है। जिसमें डेरा मुखी को सपोर्ट न करने की बात कही गई है। एसएफजे का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू पहले भी सरकारों और मुख्यमंत्रियों को धमकी देता रहा है।