Breaking

Sunday, June 12, 2022

June 12, 2022

आजीवन जींद की महिला मरीजों का फ्री इलाज करने की शपथ ली : डॉ. रजनीश जैन

आजीवन जींद की महिला मरीजों का फ्री इलाज करने की शपथ ली : डॉ. रजनीश जैन                 

जींद: 12 जून : नगर परिषद जींद प्रधान पद के लिए आम आदमी पार्टी उम्मीदवार डॉ रजनीश जैन ने आज कई कॉलोनियों में नुक्कड़ सभाएं व अनेक जनसंपर्क अभियान  व दौरा कर लोगों से वोट की अपील की उनका अनेक स्थानों व सभाओं में जोरदार स्वागत किया गया।                                 
इस दौरान डॉ रजनीश जैन ने कहा कि जींद के हालात बद से बदतर हो चुके हैं ।  प्रॉपर्टी टैक्स की ठगी की जा रही है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है ,पार्को की हालत दयनीय है , स्ट्रीट लाइट नाम मात्र है, कुल मिलाकर नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है । अगर शहर वासियों को जन सुविधाएं चाहिए व समस्याओं से निजात पाना है तो झाड़ू के सामने वाला बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को जिताना होगा ।  उनका लक्ष्य शहर का विकास कराना है। आम आदमी पार्टी की झाड़ू भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से चलेगी नगर परिषद में सुशासन स्थापित होगा।            
उन्होंने अपने चुनाव प्रचार को जोरों से करते हुए आगे कहा कि उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है तथा वे हर वर्ग की जन हितैषी व जनहित के कार्य करवाएगी और शहरवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। जनता उन्हें मौका देगी तो वे शहर का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 

एक अन्य प्रोग्राम के दौरान त्याग और तपस्या की मिसाल कहीं जाने वाले जैन स्थानक द्वारा डॉ रजनीश जैन को जींद आयरन लेडी का खिताब देकर सम्मानित कर उन्हें जीत का आशीर्वाद मिला इस अवसर पर उन्होंने यह भी शपथ ली कि वे आजीवन जींद शहर की महिलाओं का फ्री इलाज करने का काम करेंगी।

Saturday, June 11, 2022

June 11, 2022

जींद की जनता आम आदमी पार्टी की जीत का परचम लहरएगी :डॉ जैन

*आम आदमी पार्टी काम की राजनीति करती है नाम कि नहीं : डॉ जैन*              

*जींद की जनता आम आदमी पार्टी की जीत का परचम लहरएगी :डॉ जैन*  

जींद  :11 जून: आम आदमी पार्टी के डर से भाजापा व जननायक जनता पार्टी जजपा जो अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे। आज फिर एक होने को मजबूर हो गए हैं ,लेकिन यह दोनों मिलकर भी आम आदमी पार्टी का मुकाबला नहीं कर सकते और इनको जींद क्षेत्र की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करके  धूल चटाने का कार्य करेगी।                      
उन्होंने आगे कहा कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का एजेंडा भी यही है कि अगर हमने काम किया है तो हमें वोट दें। अगर आप परिवर्तन चाहते हैं तो हमें वोट दें। हमने दिल्ली में परिवर्तन किया है। उसके बाद पंजाब में परिवर्तन कर रहे हैं । यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है व आज लाल बहादुर शास्त्री कॉलोनी ,जयंती देवी मंदिर पार्क, अजमेर बस्ती के डोर टू डोर व व्यापक जनसंपर्क अभियान पर थी। इस दौरान लोगों से उन्होंने  आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए व्यापक जनसमर्थन हासिल किया।

Friday, June 10, 2022

June 10, 2022

जींद के मुस्लिम समुदाय ने आम आदमी पार्टी का किया पुरजोर समर्थन : डॉ. जैन

*दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर लोगों को मूलभूत व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी: डॉ. जैन*                

*जींद के मुस्लिम समुदाय ने आम आदमी पार्टी का किया पुरजोर समर्थन : डॉ. जैन*

जींद: 10 जून: नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति एवं सीवरेज सफाई व्यवस्था, प्रॉपर्टी टैक्स का सरलीकरण, पार्कों की बेहतर हालात, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी की चेयर पर्सन प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन ने लोगों से नगर परिषद जींद के चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक मौका देने की अपील की है इसके लिए आने वाली 19 जून को आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू के निशान का बटन दबाने का आवाहन किया ताकि जींद शहर की तस्वीर बदली जा सके और संपूर्ण विकास हो सके। डॉ.जैन अपने जनसंपर्क प्रचार अभियान के तहत अपनी टीम के साथ शहर की सब्जी मंडी, ओम नगर ,मेन बाजार ,घंटाघर, बैंक रोड, विश्वकर्मा कॉलोनी  रामराज गेट, क्षेत्रों में पुरजोर जनसंपर्क अभियान के दौरान उक्त बातें कहीं वे अपनी टीम के साथ शहर के लोगों से रूबरू हो रही थीं।               
गौरतलब है कि जींद के मुस्लिम समुदाय ने डॉ. रजनीश जैन का समर्थन किया व सहयोग का वादा किया । उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर जींद के लोगों को भी जन सुविधाएं मिलनी चाहिए तो आम आदमी पार्टी के प्रति अपनी आस्था रखते हुए आप पार्टी को चुनाव में पूर्ण समर्थन व सहयोग दें। उन्होंने आगे कहा कि जींद शहर के निवासियों को आम आदमी पार्टी की छोटी सरकार आने पर भरपूर जन सुविधाएं मिलेंगी ।  जिसके कि जनता हकदार है और आम आदमी पार्टी ही जींद के लोगों की जन समस्याएं व दुख दर्द समझती है।

Thursday, June 9, 2022

June 09, 2022

भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आप उम्मीदवार को दें वोट : डॉ. गुप्ता

*भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए आप उम्मीदवार को दें वोट : डॉ. गुप्ता*              

*नगर परिषद भ्रष्टाचार में लिप्त : डॉ. गुप्ता*

जींद : बीजेपी प्रत्येक चुनाव में कोई न कोई विवाद खड़ा करके समाज में जहर फैला करके अपना स्वार्थ सिद्ध करती है, लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब की जनता ने इस जहर को खत्म करने का काम किया है। उन्होंने ईमानदार और भ्रष्टाचार को खत्म करने वालों का समर्थन किया है।        

नगर परिषद चुनाव में भ्रष्टाचारी की जगह काम करने वाली ईमानदार सरकार का चुनाव करना होगा। राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी की हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता गुरुवार को जींद की न्यू अनाज मंडी में आम आदमी पार्टी के चेयरपर्सन प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन के चुनावी अभियान में संबोधित किया।                                  
डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी धर्म व जाति की राजनीति के बजाय आम आदमी के कल्याण व विकास की राजनीति करती है। लगातार तीसरी बार भी दिल्ली में आपको सत्ता हासिल हुई। 
उन्होंने कहा कि नगर परिषद में पूरे हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर व्याप्त है, जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रॉपर्टी टैक्स अंधाधुंध लगाकर लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। नगर परिषद के  बजट के पैसा से नेता अपनी जेब भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप चेयरपर्सन उम्मीदवार डॉ. रजनीश जैन को वोट देकर भ्रष्टाचार को मिटाने की शुरुआत करें। 
इस मौके पर डॉ. रजनीश जैन, लाभ सिंह सिद्धू, राजरूप मोर, डॉ. गणेश कौशिक, तरसेम गोयल, आईडी गोयल, डॉ. सुरेश जैन, कंवर सिंह गोयल, पवन कमांडो और रोहित जैन उपस्थित रहे।

Monday, June 6, 2022

June 06, 2022

अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ

अबकी बार 'आप' की सरकार , डॉ रजनीश जैन को भारी बहु मतों से जीत दिलाएंगे युवाओं ने ली शपथ

जींद  : डिफेंस कॉलोनी में  दीपक मलिक के साथ अन्य सभी युवा साथियों ने डा रजनीश जैन के नेतृत्व में पार्टी की नीतियों में विश्वास जताते हुए केजरीवाल जी भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाते का निर्णय लेते हुए होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी के लिए तन -मन -धन से युवा साथियों सहित काम करने का फैसला लिया और शपथ ली। डॉ. रजनीश जैन को चेयरपर्सन बनाकर दम लेंगे इस मौके पर उनके साथ डॉक्टर वंशिका जैन, डॉक्टर डीपी जैन, परमवीर लाठर,  गौरव जांगड़ा, प्रदीप जागलान, नितिन, मिशु पिंडारा, गौरव, सुमित, अनूप खटकड़ ,रमेश भारद्वाज व अन्य युवा साथी शामिल रहे। जनसंपर्क अभियान में वार्ड नंबर 20 व 21 में भी डॉ. रजनीश जैन द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगने की अपील की। इस प्रोग्राम में उनके साथ आप पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष कौशिक, सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा फौजी, प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ गणेश कौशिक आदि अनेक गणमान्य नेता उपस्थित थे।
June 06, 2022

कांता चौटाला बढ़ाने लगी सियासी सक्रियता -सोनीपत में कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने के लिए पहुंची

कांता चौटाला बढ़ाने लगी सियासी सक्रियता -सोनीपत में कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने के लिए पहुंची

सोनीपत : इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी  नेत्री व  अभय सिंह चौटाला की धर्मपत्नी कांता चौटाला सियासी तौर पर सक्रियता बढ़ने लगी हैं। वे आज सेक्टर 15 में युवा हलका अध्यक्ष विकास मलिक के घर पहुंची। उन्होंने वहां पहुंचकर उनकी दादी का हालचाल जाना जो लंबे समय से बीमार चल रही हैं। 
इस मौके पर प्रेस वार्ता करते हुए श्रीमती कांता चौटाला ने कहा कग आज महिलाओं को राजनीति में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने का समय आ गया है। इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके परिवार का सदस्य है और आज हर परिवार के सदस्य की जिम्मेदारी है कि वह लोगों के बीच में जाकर इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को मजबूत करे व दोबारा से हरियाणा प्रदेश में जन नायक चौधरी देवी लाल के सपनों की सरकार बनाने में अपना अहम योगदान दे।
 श्रीमती सुनैना चौटाला ने कहा इनेलो सरकार आने पर महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा आज बीजेपी राज में गुंडाराज है। आज महिलाएं शाम के बाद अपने घर से बाहर नहीं निकल सकती। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कृष्ण मलिक, युवा जिला अध्यक्ष कुणाल गहलावत, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती राजबाला गहलावत,  पूर्व प्रत्याशी बालकिशन शर्मा, भारतवीर, विकास दहिया, आशीष सुहाग, महाबीर शर्मा, राहुलि आंतिल,  डाक्टर जयपाल बख्तावरपुर,दीपक डी के मौजूद रहे।
June 06, 2022

युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है विकराल बेरोजगारी और सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां- हुड्डा

युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही है विकराल बेरोजगारी और सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां- हुड्डा 

बेरोजगारी से हताश होकर आत्महत्या करने वाले युवाओं के प्रति सरकार के पास संवेदना के दो शब्द तक नहीं- हुड्डा  
बेरोजगारी को दूर करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करे सरकार- हुड्डा 

चंडीगढ़: हरियाणा में विकराल बेरोजगारी और प्रदेश सरकार की लकवाग्रस्त नीतियां युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रही हैं। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा ने बयान जारी कर बेरोजगारी से परेशान युवाओं द्वारा आत्महत्या करने की खबरों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरें ना समाज के लिए अच्छी हैं और ना ही सरकार के लिए। पढ़े लिखे, योग्य युवाओं का इस तरह हताशा में डूबना सरकार की नाकामियों का नतीजा है।

करनाल के पीएचडी धारक युवा डॉ प्रदीप द्वारा बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या करना बताता है कि बेरोजगारी किस हद तक बढ़ चुकी है। पिछले कई साल से हरियाणा पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी झेल रहा है। सीएमआईई के ताजा आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में इस वक्त देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है। यही वजह है कि काम नहीं मिलने से हताश युवा नशे और अपराध की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं। कई युवा डिप्रेशन के शिकार होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे हैं।

डॉ. प्रदीप से पहले भिवानी जिले के तालू गांव निवासी पवन ने इसी तरह का दर्दनाक कदम उठाया था। पवन भी 3 साल से सेना भर्ती नहीं होने की वजह से हताश था। लेकिन बार बार सामने आ रही ऐसी खबरों पर सरकार की चुप्पी उसकी संवेदनहीनता को दर्शाती है। ऐसे युवाओं के प्रति बोलने के लिए सरकार के पास संवेदना के दो शब्द भी नहीं है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अलग-अलग सरकारी महकमों में खाली पदों को भरना, नए पद सृजित करना, औद्योगिक विकास के जरिए रोजगार पैदा करना सरकार की जिम्मेदारी है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाती तो इसका खामियाजा युवा पीढ़ी और पूरे समाज को भुगतना पड़ता है। विपक्ष के तौर पर कांग्रेस की मांग है कि सरकार विकराल रूप अख्तियार कर चुकी बेरोजगारी को कम करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करे। खाली पड़े 4 लाख पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। नए पद सृजित करने बारे रणनीति बनाई जाए और सूबे में ठप पड़े औद्योगिक विकास को रफ्तार देने के लिए भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाए, बढ़ते अपराध पर काबू करके प्रदेश में सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए और इवेंट मैनेजमेंट की बजाए सरकार का फोकस रिजल्ट मैनेजमेंट पर हो।
June 06, 2022

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सुनी जन समस्याएं- अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के आदेश

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सुनी जन समस्याएं- अधिकारियों को दिए तुरंत समाधान के आदेश

चंडीगढ़ :  हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास तथा पार्टी कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनते हुए डिप्टी सीएम ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। 

पानीपत जिले के गांव चुलकाना स्थित महात्मा गांधी बस्ती योजना के लाभार्थी डिप्टी सीएम से मिले और उनका धन्यवाद किया कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में दुष्यंत चौटाला द्वारा दिए गए फैसले के बाद उन्हें 100-100 वर्ग गज के प्लाट आवंटित हो चुके है। उन्होंने बताया कि बस्ती की एक गली के बीच में जानबूझकर पानी की टंकी बना दी गई है जो कि अवैध है, उसे तुरंत हटवाया जाए। उपमुख्यमंत्री ने इस मामले में जिला उपायुक्त पानीपत को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। वहीं रोहतक जिले से आई एक पंचायत ने गांव में गली निर्माण की मांग रखी, जिस पर दुष्यंत चौटाला ने तुरंत अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। इसी तरह विभिन्न जिलों से आए लोगों ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पानी से जुड़ी कई मूलभूत सुविधाएं संबंधितअपनी मांगें व समस्याएं उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखी, जिनके समाधान के लिए दुष्यंत चौटाला ने संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन को आदेश दिए।

Sunday, June 5, 2022

June 05, 2022

कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया

कश्यप समाज व जींद टैक्सी यूनियन ने डॉ. रजनीश जैन को अपना समर्थन दिया

जींद : आम आदमी पार्टी की चेयरपर्सन  प्रत्याशी डॉ. रजनीश जैन ने जनसंपर्क अभियान व अनेकों प्रोग्राम जींद शहर में आयोजित किए। जिसमें न्यू कृष्णा कॉलोनी, एम्पलाइज कॉलोनी, सेक्टर 6 ,सेक्टर 7 व सेक्टर 8 में हुड्डा पार्क आदि में नुक्कड़ सभाएं व डोर टू डोर के प्रोग्राम कर चुनावी अभियान का धुआंधार प्रचार किया। डॉ. रजनीश जैन के चुनावी मुख्य कार्यालय में डॉ. गणेश कौशिक आप पार्टी के वरिष्ठ नेता व टैक्सी यूनियन जींद प्रधान पवन रोहिल्ला के नेतृत्व में जींद टैक्सी यूनियन डीआरडीए की समस्त कार्यकारिणी ने समर्थन दिया लय भारी मतों से जिताने का वादा किया। प्रोग्राम की अगली कड़ी में कश्यप समाज से डॉ गणेश कौशिक की अगुवाई में युवा नेता बंटी जुगल, मजनू कुमार, चांदीराम कश्यप, वजीर सिंह कश्यप, राजेश कश्यप ,सतवीर सिंह , विनोद कुमार , संदीप, चिंटू, राजेश कश्यप व कश्यप समाज के नेता शामिल हुए और अपना समर्थन दिया व उन को जिताने का काम करेंगे। डॉ. रजनीश जैन ने विभिन्न प्रोग्रामों को संबोधित करते हुए कहा कि हम नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार को समूल रूप से नष्ट करेंगे।  जनता को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करवाने का काम करेंगे । जनता उनके हाथ मजबूत कर जिताने का काम करेंगे । जनता के मापदंडों पर खरा उतरेंगी।
June 05, 2022

तेज रफ्तार ट्राला ने सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर को रौंदा, मौत

तेज रफ्तार ट्राला ने सीएम सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर को रौंदा, मौत 

जींद : गांव गोसाईखेडा के निकट रविवार दोपहर बाद सिमेंट से भरे ट्राला ने सीएम सुरक्षा के इंस्पेक्टर को रौंद डाला। जिसमे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक इंस्पेक्टर जानकार की शादी में कन्यादान डालकर वापस घर लौट रहा था। घटना को अंजाम देकर चालक ट्राला को मौके पर छोडकर फरार हो गया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव करेला हाल आबाद विजय नगर निवासी जयबीर 50 हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर डयूटीरत था। फिलहाल वह पंचकुला में सीएम सुरक्षा में तैनात था। रविवार को जयबीर बाइक पर सवार होकर जानकार की शादी में जुलाना कन्यादान डालने गया हुआ था। दोपहर बाद जब वह वापस लौट रहा था तो गांव गोसाईखेडा के निकट तेज रफ्तार सीमेंट से भरे ट्राला ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और रौंदता हुआ निकल गया। जिसमे जयबीर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि जयबीर ट्राला के पिछले टायरों के बीच में फंस गया। मृतक की शिनाख्त जेब से मिले कागजातों तथा बगल में पड़े मोबाइल से काफी देर बाद संभव हो पाई। सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा ले शव को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल पहुंचाया। मृतक के भाई राजेंद्र ने बताया कि उसका भाई जयबीर शनिवार शाम को घर पहुंचा था, रविवार को उसने रेस्ट लिया हुआ था। जानकार की शादी से घर वापस लौटते समय ट्राला ने चपेट में ले लिया। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर फरार ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि मृतक हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर सीएम सुरक्षा में तैनात था। ट्राला को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Saturday, June 4, 2022

June 04, 2022

डॉ. रजनीश जैन का जलवा, अनु कादियान पहुँची नामांकन भरवाने

डॉ. रजनीश जैन का जलवा, अनु कादियान पहुँची नामांकन भरवाने
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा.रजनीश जैन ने लघु सचिवालय जींद में महिला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व मशहूर गायिका अनु कादियान एवं खिलाड़ी कविता दलाल की गरिमामयी उपस्थिति में नगर परिषद जींद के चेयरमैन पद के लिए नामांकन भरा। इससे पहले जींद रोहतक रोड स्थित बाला जी अस्पताल में जनसभा का आयोजन किया गया और नगर परिषद चैयरमेन की आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार एवं समाज सेवी डा. रजनीश जैन को 19 जून को भारी बहुमत से जीतने के लिए लोगों एवं कार्यकर्ताओं से अपील की गई। इस मौके पर डा. रजनीश जैन एवं अन्य वक्ताओं ने आम आदमी पार्टी की जनहितैषी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से एक मौका आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. जैन को देने की अपील की ताकि जींद का चहुंमुखी विकास व भरपूर जन सुविधाएं सम्भव हो सके। हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों के काफिले के साथ डा. रजनीश जैन बाला जी अस्पताल से रानी तालाब होते हुए लघु सचिवालय जींद स्थित रिटर्निंग अधिकारी जींद चुनाव कार्यालय पहुंची,जहां उपमण्डल अधिकारी (ना) एवं रिटर्निंग अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।पत्रकारों से बातचीत में डा. रजनीश जैन ने कहा कि आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एवं आप हरियाणा व राज्य सभा सांसद डा. सुशील गुप्ता व दिल्ली विधायक महेन्द्र गोयल के मार्गदर्शन में जींद में आप का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है और इस चुनाव में महिलाओं समेत लोगों का आम आदमी पार्टी का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि जींद में आम आदमी पार्टी की छोटी सरकार बनेगी और जनता उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएगी। इस मौके पर गायक अनु कादियान ने विशेषकर महिला सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की कि आप की सरकार बनने पर महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में बड़े -बडे धुरन्तरों को आम आदमी पार्टी ने धूल चटाई और आम लोग सता पर काबिज हुए।अब पहले निकाय चुनाव मे ही हरियाणा में परिवर्तन की बारी है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लाभसिंह सिद्धू,संगठन मन्त्री आई डी गोयल,जींद विधानसभा के अध्यक्ष तरसेम, 
सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा,महिला संगठन मन्त्री शीला बंसल,गणेश कौशिक, सुभाष कौशिक ,डा वी पी जैन,वंशिका जैन, वीरेन्द्र आर्य एवं अन्य कार्यकर्ता व आम आदमी मौजूद रहे। इसके बाद डा. रजनीश जैन मीडिया सेन्टर जींद में गई और मीडिया से पूर्ण समर्थन व सहयोग की अपील की। उन्होंने मीडिया सेन्टर को दुरूस्त करने की बात भी कही ताकि पत्रकारों को कोई असुविधा ना हो।

Friday, June 3, 2022

June 03, 2022

नगर निकाय चुनाव गठबंधन में लड़ना हरियाणा के विकास की गति बढ़ाना वाला निर्णय - दिग्विजय चौटाला

*- नगर निकाय चुनाव गठबंधन में लड़ना हरियाणा के विकास की गति बढ़ाना वाला निर्णय - दिग्विजय चौटाला*

*- राहुल गांधी की तरह लंबी छुट्टियां बिताने में व्यस्त कांग्रेसी विधायक, राज्यसभा चुनाव हारेगी कांग्रेस - दिग्विजय*

*चंडीगढ़ ;  जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने नगर निकाय चुनाव को बीजेपी-जेजेपी गठबंधन द्वारा मिलकर लड़ने के फैसले को प्रदेश की प्रगति की गति को बढ़ाने का निर्णय बताया है। वे शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से रूबरू थे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी की तरह हरियाणा में कांग्रेसी विधायक प्रदेश को छोड़कर लंबी छुट्टियां बिताने में व्यस्त है।     
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी शुरू दिन से ही गठबंधन की मजबूती की पक्षधर रही है और हमारी तरफ से गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ने का पहले से ही स्पष्ट था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अलग लड़ने का निर्णय लिया था और ऐसे में हमने 46 सीटों पर अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। दिग्विजय चौटाला ने इस बीच कांग्रेस द्वारा बिना चुनाव चिन्ह के चुनाव लड़ने के कारण हालात, समीकरण बदले और इसकी वजह से चुनाव में बीजेपी और जेजेपी आमने-सामने हो रही थी। उन्होंने कहा कि  सरकार में हिस्सेदार पार्टियां जब चुनाव में आमने-सामने खड़ी नजर आए तो वह प्रदेश और प्रदेश के भविष्य के लिए अच्छे संदेश नहीं होते। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इसे देखते हुए दोनों पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा करके 14 नगरपरिषदों पर बीजेपी और 4 नगरपरिषदों में मिलकर जेजेपी के उम्मीदवार उतारने के फैसला लिया। इसके अलावा 28 नगरपालिकाओं में भाजपा-जेजेपी के विधायकों के क्षेत्र अनुसार संबंधित पार्टी के प्रत्याशी को मैदान में उतारे जाएंगे। वहीं अन्य पार्टियों के विधायकों वाले क्षेत्रों में बिना चुनाव चिन्ह के चुनाव लड़ा जाएगा। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मंडी डबवाली जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, विधायक नैना चौटाला की कर्मभूमि है और नूंह से जननायक चौधरी देवीलाल का विशेष लगाव रहा है इसलिए ये दोनों नगरपरिषदों की सीट जेजेपी के हिस्से में आई।
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए जेजेपी प्रधान महासचिव ने कहा कि जिस तरह राहुल गांधी इटली, लंडन, नेपाल में घूमकर लंबी छुट्टियां मनाते है, उसी तरह हरियाणा के कांग्रेसी विधायक भी प्रदेश को छोड़कर लंबी छुट्टियां बिता रहे है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस कैसे चुनाव लड़ सकती है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ताओं की लिस्ट में ही जब इतनी मारा-मारी देखने को मिली तो नगर निकाय चुनाव में 46 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल करने के नाम पर कांग्रेस में पता नहीं क्या हो जाता। दिग्विजय ने कहा कि इसे देखते हुए ही राहुल गांधी ने कांग्रेसी विधायकों को छुट्टियां बिताने के लिए भेज दिया है। राज्यसभा चुनाव पर दिग्विजय ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की हार निश्चित है और कांग्रेस यह चुनाव चार या पांच वोट से हारेगी। उन्होंने कहा कि यहां तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में अपना मतदान करेंगे।
June 03, 2022

व्लर्ड नो तंबाकू दिवस पखवाड़े के तहत जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

व्लर्ड नो तंबाकू दिवस पखवाड़े के तहत जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

जींद : जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शुक्रवार को व्लर्ड नो तंबाकू दिवस पखवाड़े के तहत जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डा. मंजू कादियान तथा पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने की जबकि एसएमओ डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, एनसीडी एवं तंबाकू निषेध अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल, डा. पूनम मान, डा. नीतू, राममेहर वर्मा ने आमजन को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत करवाया। इस मौके पर खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसमें धूम्रपान करने से होने वाली घातक बीमारियों को लेकर सचेत किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए नाटक की सभी ने प्रशंसा की और मौके पर मौजूद लोगों ने शपथ ली कि वो जीवन में कभी भी धुम्रपान नहीं करेंगे। 
एसएमओ डा. गोपाल गोयल, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखे के सेवन से मुंह का कैंसर, फेफड़ों में कैंसर, गले का कैंसर, शराब का अधिक  सेवन  करने वाले व्यक्ति को लीवर में कैंसर व किडनी कैंसर होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में लोगों को धुम्रपान बिल्कुल नहीं करना चाहिए। धुम्रपान में निकोटिन, कार्बन मोनोऑक्साइड व टार जैसे पदार्थ होते हैं जो हार्ट अटैक, लकवा, दमा, फेफड़े की बीमारी को बढावा देते हैं। इसके अलावा धूम्रपान करने वाले लोगों में अन्य लोगों की तुलना में डायबिटीज का खतरा अधिक होता है। धूम्रपान का इंसुलिन पर भी प्रभाव पड़ता है जिससे इंसुलिन प्रतिरोध का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हम शपथ लें कि हम धूम्रपान कभी नहीं करेंगे। 
एनसीडी एवं तंबाकू निषेध अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा. रमेश पांचाल
ने बताया कि पखवाड़े के तहत आमजन को जहां धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है वहीं दंत एवं मुख स्वच्छता का पाठ भी पढाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें सुबह और रात को सोने से पहले दांतो को अच्छे से ब्रश करना चाहिए ताकि दांतो की किसी प्रकार की बीमारी से बचा जा सके। क्योंकि यदि हमारे दांत स्वस्थ होंगे तो हम लंबे समय तक इनसे स्वास्थ्य लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों को धूम्रपान, हुक्का पीना व किसी भी प्रकार के नशे जर्दा, पान, मसाला, खैनी, गुटखा आदि न खाने की सलाह दी क्योंकि इनसे हमारे स्वास्थ्य को बहुत नुकसान होता है। अत: हमें इन बातों को अमल में लाते हुए दूसरों को भी इस बारे जागरूक करना चाहिए और हमें दांतो की साफ-सफाई रखनी चाहिए और नयमित दांतों को ब्रश करने की सलाह दी। इस मौके पर अमिषा जायसवाल, रितिका, हेमलता, अंजली, आरती, पूनम, सुमन, वंदना, तन्नू, खुशबु, अंकिता, प्रिया, काजल, सुपरवाइजर हरदीप मलिक मौजूद रहे।
June 03, 2022

हरियाणा के 14 होनहारों का सिविल सर्विस में चयन, लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए

हरियाणा के 14 होनहारों का सिविल सर्विस में चयन, लड़कियों ने मारी बाजी, जानिए 

चंडीगढ़ : संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ने आज यूपीएससी सिविल सेवा का फाइनल रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया है। इस बार हरियाणा के 13 युवाओं का सिविल सर्विस में चयन में हुआ है। इनमें 10 लड़कियां और 4 लड़के शामिल हैं। इस वर्ष, भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति के लिए यूपीएससी द्वारा कुल 685 उम्मीदवारों का चयन किया है। इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं। हरियाणा के इन युवाओं ने मारी बाजी यूपीएससी परीक्षा में फरीदाबाद के सेेक्टर 16 निवासी बेटी महक जैन ने ऑल इंडिया में 17वां रैंक हासिल किया है। वहीं फरीदाबाद के ही सेक्टर 15 निवासी अर्चिता मित्तल का 188वां रैंक आया है। अर्चिता के पिता केके मित्तल इनकम टैक्स कमिश्नर हैं और महक के पिता प्रदीप जैन प्राइवेट नौकरी करते हैं।  चरखी दादरी के पैंतावास खुर्द गांव निवासी शाश्वत सांगवान ने 34वां रैंक हासिल किया है। पिछली पर शाश्वत सांगवान ने यूपीसी परीक्षा में 320 वां रैंक हासिल किया था। शाश्वत के पिता सतीश व मां ललिता एमबीबीएस एमडी डॉक्टर हैं। जो दिल्ली में अपना क्लीनिक चलाते हैं। सोनीपत की प्रतिभा दहिया का 55 वां रैंक आया है। प्रतिभा दहिया खरखौदा कस्बे के झरोठ गांव की रहने वाली हैं। सोनीपत के ही खरखौदा कस्बे के गांव निजामपुर की उत्तम ने 121 रैंक हासिल किया है। बहादुरगढ की कनिका राठी का 64वां रैंक है। कनिका को तीन प्रयासों में सफलता नहीं मिली, लेकिन हार नहीं मानी। आखिरकार चौथे प्रयास में अपना सपना पूरा कर लिया। बहादुरगढ़ की बेटी करीब 27 वर्षीय कनिका राठी की सफलता से परिजन, पड़ोसी और पैतृक गांव के लोग गदगद हैं। कनिका राठी मूल रूप से गांव खरहर की निवासी हैं। काफी वर्ष पहले इनका परिवार यहां बहादुरगढ़ आ गया था। यहां ये दयानंद नगर में रहते हैं।  बहादुरगढ की कनिका राठी को मिठाई खिलाते परिजन। रोहतक के पुलकित बलहारा का 65वां रोहतक के सेक्टर-3 में रहने वाले पुलकित बल्हारा ने पहली कोशिश में ही यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया में 65 वां रैंक पाया है। बचपन से ही पुलिकत ने आईएएस बनने का सपना देखा था, जो अब पूरा हो रहा है। महेंद्रगढ के नारनौल के कारोता गांव के रहने वाले इशू ने 81वां रैंक लेकर जिले का नाम रोशन किया है। हिसार के नारनौंद कस्बे की सोनिया कटारिया का 115वां रैंक आया है। सोनिया के पिता राजपाल एयरफोर्स से रिटायर हैं अभी कैनरा बैंक में कर्मचारी हैं जबकि मां कांता गृहणी है। रेवाड़ी के स्थानीय सेक्टर-3 निवासी सेवानिवृत्त रसायन शास्त्र प्राध्यापक व हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के पूर्व जिला प्रधान जोगेंद्र सिंह यादव की पुत्रवधू उषा यादव ने सिविल सेवा की परीक्षा में 345वीं रैंक लेकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है।  सोनू झज्जर जिले के गांव सेहलंगा के किसान परिवार की बेटी मुस्कान डागर ने पहले प्रयास में सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले व गांव का गौरव बढ़ाया है। मुस्कान ने पिछले दो वर्षों से इस परीक्षा की तैयारी की तथा पहले ही प्रयास में 471वां रैंक हासिल कर दिखाया। सोनीपत के रोहणा गांव की बेटी गरिमा गर्ग ने 220वां रैंक हासिल किया है। गरिमा गर्ग अभी परिवार सहित सोनीपत की गुड़ मंडी में रहती हैं। सोनीपत की ही निधि ने 524वां रैंक हासिल किया है। निधि का परिवार सोनीपत सेक्टर 23 में रहता है। महेंद्रगढ के अटेली मंडी निवासी आशीष कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना साकार किया है। आशीष का परिवार मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के खूंदरोठ गांव है। उसने अब की बार 403 वा रैंक हासिल किया है पिछली बार 570 वां रैंक प्राप्त किया था। आशीष कुमार इंडियन फोरेस्ट सर्विस में चयन होने पर देहरादून में फोरस्ट सर्विस की ट्रेनिंग में कार्यरत हैं।  अपने परिजनों के साथ सोनीपत की प्रतिभा दहिया
June 03, 2022

सुरजेवाला के राज्यसभा जाने से प्रदेश की आवाज होगी बुलंद : वीरेंद्र जागलान

सुरजेवाला के राज्यसभा जाने से प्रदेश की आवाज होगी बुलंद : वीरेंद्र जागलान

जींद : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को आलाकमान द्वारा राजस्थान से राज्यसभा सदस्य नामित किए जाने पर हरियाणा युवा कृषक समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र जागलान और जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने साथियों के साथ खुशी मनाते हुए लड्डू बांटे। इस मौके पर वीरेंद्र जागलान ने कहा कि रणदीप सिंह सुरजेवाला राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं। वो कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, कांग्रेस टास्क फोर्स के सदस्य, सीडब्ल्यूसी के सदस्य और कर्नाटक के प्रभारी हैं।
रणदीप सिंह सुरजेवाला पहले युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा में पूर्व मंत्री रहे हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला आमजन से जुड़े हुए नेता हैं और वे हर वर्ग की आवाज को बुलंद तरीके से उठाते हैं। हरियाणा की जनता को रणदीप सुरजेवाला के राज्यसभा जाने से बहुत फायदा होगा। वे प्रदेश के मुद्दों को राज्यसभा में जोर शोर से उठाएंगे।
इस मौके पर जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला बचपन से जींद जिले से जुड़े हुए नेता हैं। वो विकास की राजनीति करते हैं। भारतीय जनता पार्टी की आमजन विरोधी नीतियों को रणदीप सुरजेवाला जोर शोर से उठाते हैं। रणदीप सुरजेवाला को राज्यसभा भेजकर कांग्रेस हाईकमान ने हरियाणा की जनता का सम्मान किया है। उनके राज्यसभा के लिए नामित होने से प्रदेश की जनता और उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
इस मौके पर सभी साथियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का आभार जताया और उन्हें विश्वास दिलाया कि जो सम्मान उन्होंने हरियाणा की जनता को दिया है, वह उस पर खरा उतरेगी।
इस मौके पर मुकेश शर्मा, राजकुमार भोला, सोमनाथ, मनजीत कुमार, दीपक कुमार, चंद्रभान बंसल, सावर गर्ग, पवन बंसल, डीसी बंसल, रविंद्र, सुशील सिंगला, बंटी, तरुण, रजत सिंगला और सुभाष शामदो आदि मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन : लड्डू बाटते हुए वीरेन्द्र जागलान, राजकुमार गोयल व अन्य।

Monday, May 30, 2022

May 30, 2022

डा. रजनीश जैन ने "अब बदलेगा हरियाणा" रैली में पहुंचे लोगों का जताया आभार

डा. रजनीश जैन ने "अब बदलेगा हरियाणा" रैली में पहुंचे लोगों का जताया आभार

जींद :  ( संजय कुमार ) ÷ आम आदमी पार्टी की महिला विंग की जिलाध्यक्ष डा.रजनीश जैन ने कुरूक्षेत्र में आयोजित "अब बदलेगा हरियाणा " रैली में पहुंचे विशेषकर जींद जिला की महिलाओं,अन्य लोगों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। महिला नेत्री डा.जैन ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के ईमानदार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के प्रति लोगों का प्यार और सम्मान इस रैली में पहुंचे लोगों की भीड़ से झलकता है। दिल्ली के बाद पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में बंपर वोटिंग करके अपने मन की बात बता दी और अब हरियाणा में बदलाव की जबरदस्त बयार बह रही है। प्रदेश की जनता हरियाणा के लाल अरविन्द केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी को एक मौका देने को आतुर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता 19 मई को होने वाले नगर परिषद एवं नगर पालिका के चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताएगी और उसके बाद लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में आप को बंपर विजय दिलाएगी। उधर, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं नरवाना आप के नेता एडवोकेट सतबीर सिंह ने "अब बदलेगा हरियाणा"कुरूक्षेत्र आप की रैली में पहुंचे नरवाना हलका के लोगो एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। उचाना आम आदमी पार्टी के कार्यालय वीरेन्द्र प्रधान ने भी अब बदलेगा हरियाणा रैली में पहुंचे उचाना हलका के लोगों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

Sunday, May 29, 2022

May 29, 2022

ओढ़ा की प्रगति रैली में मुख्यमंत्री ने सिरसा जिले को दी 575 करोड़ रुपये की सौगात

 ओढ़ा की प्रगति रैली में मुख्यमंत्री ने सिरसा जिले को दी 575 करोड़ रुपये की सौगात

In the progress rally of Odha, the Chief Minister gave a gift of Rs 575 crore to Sirsa district

मुख्यमंत्री ने कहा हमारा विधायक हो या विपक्ष का , हमने पूरे प्रदेश का किया समान विकास
नशे की गिरफ्त से निकालने के लिए सिरसा जिले के गांवों में 5 से 10 लाख की लागत से खोले जाएंगे जिम


 
 चंडीगढ़, 29 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ओढ़ा में आयोजित प्रगति रैली के दौरान सिरसा जिला को 575 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने ओढ़ा रैली में संबोधित करते हुए कहा कि विधायक चाहे उनकी पार्टी का हो या विपक्ष का, लेकिन उन्होंने पूरे प्रदेश में समान विकास करवाया है। हरियाणा की पूरी जनता को अपना परिवार मानते हुए, हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना को लेकर कार्य किया है। 
मुख्यमंत्री ने नगर पालिका रानियां, ऐलनाबाद और नगर परिषद डबवाली जहां आगामी नगर निकाय चुनाव आयोजित होने वाले हैं, उन्हें छोड़कर सिरसा जिले के लिए घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने के लिए उन्हें खेलों की तरफ आगे बढ़ाएं। इसके लिए सिरसा जिले के 50 गांवों में 5 से 10 लाख रुपये की लागत से जिम या अन्य खेलों के खेलने की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने ओटू झील के किनारे लगते गांवों के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए एक महीने तक इस झील की मिट्टी उठाने की अनुमति प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि किसान 6 टन या 10 टन की ट्रॉली को यहां से भरवाकर अपने खेत में डाल सकते हैं। ट्रॉली भरने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। किसान को इसके लिए 100 रुपये प्रति टन देना होगा। एक महीने तक इसके लिए कोई परमिशन या लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शेरावाली डिस्ट्रीब्यूटरी पर काम शुरू हो गया है। 5 जून से टेल तक पानी पहुंचेगा। इससे आसपास के 20 से 25 गांवों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सिरसा जिले के लिए स्वास्थ्य विभाग की साढ़े 13 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की घोषणा की। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा सिरसा में 88 करोड़ रुपये की लागत से 77 सड़कों को बनाया जाएगा। उन्होंने स्कूलों की 12 से 13 मागों को पूरा करने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने सिरसा के वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए 34 करोड़ रुपये, ममनखेड़ा में खेल स्टेडियम के लिए 2 करोड़, ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 226 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने सिरसा जिले की दो फाटक पर आरओबी या आरयूबी बनाने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विकास के सभी काम पूरे होंगे, जो भी मांग आएगी, उसे पूरा किया जाएगा। पैसे की कोई कमी नहीं है।
नशे पर रोक लगाना प्राथमिकता
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सिरसा जिले में नशे की बहुत बड़ी समस्या है। 2022 में अभी तक सिरसा में 24 व फतेहाबाद में 16 मौतें नशे से हो चुकी हैं । नशे पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए सिरसा जिले में ज्यादा से ज्यादा नशामुक्ति केंद्र खोले जाएंगे। पुलिस व नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा भी जागरूकता फैलाई जाएगी। गांवों में कमेटियां व टीम बनाकर इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। वहीं नशा बेचने वालों पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार का काल मनोहर लाल है। उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार पर तीखा प्रहार किया है। भ्रष्टाचार सदियों से चला आ रहा था। इसे पकड़ने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई थी। हम आगे आए और भ्रष्टाचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई शुरू की। आज नौकरियों में भ्रष्टाचार करने वालों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। 800 लोग फिलहाल जेल में पड़े हैं और 300 की तलाश जारी है। जो युवा पढ़कर आएंगे, उन्हें योग्यता के आधार पर नौकरी मिलेगी। अब खर्ची और पर्ची नहीं चलने दी जाएगी। आज कोई भी भ्रष्टाचार की जानकारी देता है तो उस सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। इसके चलते विजिलेंस को भी 7 हिस्सों में बांटा गया है।
ग्राम दर्शन और नगर दर्शन से घर बैठे होंगे काम
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि अब ग्राम दर्शन पोर्टल और नगर दर्शन पोर्टल के माध्यम से कोई भी अपने इलाके से जुड़ी समस्या को पोर्टल पर घर बैठे डाल सकते हैं। विभाग द्वारा समस्या पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने पूरे प्रदेश में बड़ी-बड़ी परियोजनाएं स्थापित की हैं। प्रदेश में 17 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए गए हैं। इनमें से 6 का काम पूरा हो चुका है। प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। शहरों में सभी फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज या रेलवे ओवरब्रिज को बनाया जा रहा है।
 
 प्रदेश के हर जिले में होगा मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की जा चुकी है। सिरसा जिले में भी जमीन तय कर ली गई है। कोई जिला ऐसा नहीं होगा, जहां मेडिकल कॉलेज न हो। उन्होंने कहा कि जब 2014 में हमारी सरकार बनी तो एमबीबीएस की 750 सीटें थी। नए मेडिकल कॉलेज खुलने से अब ये सीटें साढ़े 1600 हो गई हैं और जब प्रदेश के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल जाएंगे तो यह सीटें 2900 हो जाएंगी। इससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी। वहीं सरकार ने प्रत्येक 20 किलोमीटर पर लड़कियों के लिए एक कॉलेज की व्यवस्था भी की है। छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत उनकी सुरक्षा पर भी सरकार बल देगी।
नीति आयोग ने हरियाणा को शिक्षा के सुधार में दिया पहला स्थान
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार किया जा रहा है। अभी नीति आयोग द्वारा पेश की गई ताजा रिपोर्ट में हरियाणा को शिक्षा के सुधार में पहले स्थान पर रखा है। प्रदेश सरकार ने 650 करोड़ रुपये खर्च कर 10वीं, 11वीं और 12वीं के 5 लाख छात्रों को मुफ्त में टेबलेट वितरित किए हैं। ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। सरकार लगातार नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोल रही है।
सिरसा के बनवाला की सवा सौ एकड़ जमीन का खेल या इंडस्ट्री के लिए होगा उपयोग
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि रोजगार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक कलस्टर बनाए जाएंगे। सरकार ने इसके लिए पदमा स्कीम को शुरू किया है। 50 से 100 एकड़ के कलस्टर होंगे। सिरसा जिले में भी 6 कलस्टर बनाने की योजना है। वहीं सिरसा जिले के बनवाला गांव की सवा सौ एकड़ जमीन का भी सरकार उपयोग करेगी। इस जमीन को खेल या इंडस्ट्री के लिए उपयोग किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
अंतिम व्यक्ति की आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति की आय बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है। इसी के तहत मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना शुरू की गई है। इसके अंतर्गत 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को लोन व खुद का रोजगार शुरू करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ-साथ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 1 लाख 80 हजार आय से नीचे वालों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। पीपीपी के माध्यम से सिरसा जिले में 2 महीने के अंदर 42 हजार बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए हैं, बाकि जिलों में भी अगले महीने से बनाए जाएंगे। वहीं बुजुर्गों को भी बुढ़ापा पेंशन के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पात्र व्यक्ति की आयु होने पर स्वयं पेंशन बन जाएगी।
इस दौरान बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह, शहर स्थानीय निकाय मंत्री श्री कमल गुप्ता, सिरसा की सांसद श्रीमति सुनीता दुग्गल, विधायक श्री दुड़ाराम, विधायक श्री गोपाल कांडा, विधायक श्री सोमवीर सांगवान, हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री कृष्ण बेदी, सिरसा के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आदित्य देवीलाल, पंजाब भाजपा नेता श्री सुनील जाखड़ मौजूद रहे।
May 29, 2022

सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग करने वाले लोगों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला : डॉ. रमेश पांचाल

सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग करने वाले  लोगों के चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला : डॉ. रमेश पांचाल

जींद : ( संजय कुमार ) --सुप्रीम कोर्ट ने सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान पर रोक लगाई हुई है। सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान दंडनीय अपराध है। इसके बावजूद लोग सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हैं और दूसरे लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ शुक्रवार को जींद के स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाया। डिप्टी सिविल सर्जन डा.रमेश पांचाल अपनी टीम के साथ शुक्रवार सुबह सबसे पहले डीआरडीए के सामने की हुडा मार्कीट पहुंचे। यहां उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने वालों की खबर ली। साथ ही हुडा मार्कीट की दुकानों में चल रहे रेस्टोरेंट तथा उनके बरामदों में हुक्का पीने वालों को भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और कहा कि दोबारा हुक्के नजर आए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके बाद कोर्ट परिसर और नया बस अड्डा पर जाकर उन लोगों के चालान काटे, जो स्मोकिंग करते मिले। इनमें रोडवेज का एक ड्राइवर भी शामिल था। स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई का विरोध करने वाले एक सैनिक को पुलिस के हवाले किया गया। डा.रमेश पांचाल ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार को कुल 7 लोगों के चालान सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने को लेकर काटे गए। रेहड़ी आदि वालों को चेतावनी दी गई कि उनके पास बीड़ी या सिगरेट मिली तो कड़ी कार्रवाई होगी। डा.रमेश पांचाल के साथ मैंटल हैल्थ के एमईओ रवि मलिक तथा स्टाफ के दूसरे लोग भी मौजूद रहे।
*हुडा मार्कीट में हुक्का गैंग में मचा हडक़ंप*

डीआरडीए के सामने की हुडा मार्कीट इन दिनों हुक्का गैंग का सबसे बड़ा अड्डा बनी हुई है। कुछ दुकानों के बाहर बरामदों में बैठकर दुकानदार और दूसरे लोग हुक्का गुडग़ुड़ाते हुए ताश खेलते हैं। बरामदों में ही हुक्के के लिए आग सुलगती रहती है। इस तरह की आग से कभी बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता है। हुक्का गुडग़ुड़ाने वालों में वह बच्चे भी शामिल रहते हैं, जो यहां कोचिंग सैंटरों में कोचिंग के लिए आते हैं। इससे युवा पीढ़ी नशे की तरफ जा रही है और इस तरह की खतरनाक प्रवृति को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब हर सप्ताह या सप्ताह में 2 दिन डीआरडीए के सामने की हुडा मार्कीट में दस्तक देकर सार्वजनिक स्थानों पर बीड़ी, सिगरेट या हुक्का पीने वालों के चालान काटेगा।
May 29, 2022

गुरुकुल खेड़ा की सैंकड़ों छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता बारे किया जागरूक

गुरुकुल खेड़ा की सैंकड़ों छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता बारे किया जागरूक

किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारे में भी दी विस्तार से जानकारी
आरकेएसके के तहत गुरुकुल खेड़ा में मनाया एमएचएस दिवस

जींद (संजय कुमार ) : उचाना के गुरुकुल खेड़ा गांव के गुरुकुल की 600 से ज्यादा छात्राओं को शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के आरकेएसके कार्यक्रम के तहत मासिक धर्म स्वच्छता बारे  जागरूक करने के लिए बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। 
सिविल सर्जन डॉ. मंजू कादियान के मार्गदर्शन में शनिवार को गुरुकुल खेड़ा में एमएचएस दिवस मनाया गया। इसमें स्कूल हैल्थ के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल मुख्यातिथि रहे जबकि आरकेएसके की डीएएचओ डॉ. पुष्पा जागलान मुख्य वक्ता रही। डॉ. पुष्पा जागलान ने छात्राओं की विशेष रुप से काउंसलिंग करते हुए उन्हें माहवारी के बारे में जागरूक किया। डॉ. पुष्पा जागलान ने छात्राओं को बताया कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बेहद जरूरी है। इस दौरान स्वच्छता बरतने से छात्राएं शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहती हैं। इस तरह की स्वच्छता के महत्व से लेकर इसके उपायों और सैनेटरी पैड के इस्तेमाल के बाद सुरक्षित निस्तारण बारे उन्होंने छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। किशोरावस्था में आने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों के बारे में भी डॉ. पुष्पा जागलान ने छात्राओं को हर तरह की जानकारी दी। 
*डॉ. निकिता ने दी डाइट बारे जानकारी*

कार्यक्रम में डॉ. निकिता ने गुरुकुल की छात्राओं को कंपलीट डाइट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि डाइट में दूध, दही, हरी और पत्तेदार सब्जियां जरूर शामिल की जाएं। एनीमिया से बचने के लिए भी उन्होंने छात्राओं को जरूरी जानकारी दी। 
*छात्राओं के सवालों के जवाब दिए डीएएचओ ने*

इस कार्यक्रम में गुरुकुल की छात्राओं ने डीएएचओ डॉ. पुष्पा जागलान से कई तरह के सवाल मासिक धर्म और किशोरावस्था में आने वाले शारीरिक और मानसिक बदलावों को लेकर पूछे। छात्राओं के सवालों के स्टीक जवाब डीएएचओ ने दिए। कार्यक्रम में डॉ. आरती, काऊंसलर राजेंद्र, सुंदर बाई, एएनएम सुनीता तथा महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर कविता और सुरेश, कुसुम, नीलम आदि मौजूद रहे। गुरुकुल की प्राचार्या बंतो देवी ने स्टाफ की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का स्वागत किया। 
*फिलहाल मुआना और कालवा सीएचसी में चल रहा एमएचएस कार्यक्रम, जल्द पूरे जिले में होगा शुरू : डॉ. पांचाल*

इस मौके पर स्कूल हैल्थ के डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश पांचाल ने गुरुकुल की छात्राओं को दांतों की सफाई से लेकर ओरल हैल्थ के बारे में जागरूक किया। साथ ही उन्होंने कहा कि एमएचएस कार्यक्रम फिलहाल मुआना और कालवा सीएचसी के क्षेत्र में चल रहा है। बहुत जल्द यह कार्यक्रम पूरे जिले में शुरू किया जाएगा। डॉ. पांचाल ने बताया कि शनिवार को गुरुकुल खेड़ा में इस बड़े कार्यक्रम के साथ-साथ सब डिविजन स्तर पर भी एमएचएस दिवस के तहत छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बारे जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।