Breaking

Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Haryana Bulletin News. Show all posts

Tuesday, October 5, 2021

October 05, 2021

महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर गाली-गलौच

महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर गाली-गलौच
जींद, ब्यूरो रिपोर्ट ,( संजय कुमार ) ÷उचाना थाना क्षेत्र के गांव कहसून में रात को खाना खाकर गली में घूम रही महिलाओं के साथ गांव के ही 2 युवकों ने उनकी अश्लील विडियो बनाई और विरोध करने पर गाली-गलौच की। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों के खिलाफ धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
कहसून गांव की एक महिला ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 अक्तूबर रात करीब 9 बजे खाना खाकर वह और 3 अन्य घर के नजदीक गली में घूम रही थी। इस दौरान 2 महिलाएं बाथरूम करने के लिए साइड में बैठ गई। तभी वहां पर गांव का ही विक्रम और एक अन्य युवक वहां पहुंचे। उन्होंने आते ही अपने मोबाइल फोन से महिलाओं की विडियो बनानी शुरू कर दी। जब महिलाओं ने विरोध किया तो उनके साथ हाथापाई करते हुए जातिसूचक गालियां दी। फिर उनके द्वारा शोर मचाने पर अन्य लोग मौके पहुंचे। वह दोनों युवक उनके साथ भी गाली-गलौच करने लगे। फिर दोनों युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जांच अधिकारी डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक युवक को नामजद कर एक अन्य के खिलाफ गाली-गलौच और झगड़ा करने तथा धमकी देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
October 05, 2021

लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर कंडेला खाप ने जताया शोक

लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर कंडेला खाप ने जताया शोक 
जींद,ब्यूरो रिपोर्ट , ( संजय कुमार ) ÷सर्वजातीय कंडेला खाप में कल लखीमपुर खीरी में शहीद हुए किसानों की मौत पर शौक व्यक्त किया है। और भगवान से प्रार्थना की है कि इस दुख की घड़ी में किसान परिवारों को शक्ति और धैर्य देना। सर्वजातीय कंडेला खाप के प्रधान औमप्रकाश कंडेला व प्रैस प्रवक्ता जगत सिंह लोहचब ने अपने सयुंक्त बयान में कहा कि बीजेपी सरकार ने मोदी के इशारे पर लखीमपुर खीरी में मंत्री के लड़के के हाथों जो नौ किसानों को मरवाया है। उसको देश कभी माफ नहीं करेगा। मोदी अपनी सरकार बनाने के लिए कभी पुलवामा में सैनिकों को मरवाता है तो कभी किसान-मजदूरों को। ऐसे निकम्मे प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री का पद शोभा नहीं देता। 
प्रधान महासचिव राजसिंह कंडेला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कल किसान-मजदूर के विरोध में दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री को चेतावनी दी और कहा कि खट्टर जी आप हरियाणा के भाईचारे को खराब करने के लिए किसी और को क्यों उकसाते हो। अगर आप में दम है तो आप आइए जगह भी आपकी, समय भी आपका और मैं भी आपकी दी हुई जगह पर पहुंच जाऊंगा और आपको आपकी औकात पता चल जाएगी। कंडेला खाप सयुंक्त किसान मोर्चे के साथ है। कंडेला खाप सयुंक्त किसान मोर्चे से भी अपील करती है एक ठोस और दमदार फैसला लिजिए । अब सब्र का बांध टूट रहा है। उन्होंने कहा कि हमसे मरते हुए किसान-मजदूर देखे नहीं जाते। सरकार द्वारा हर रोज किया जाने वाला यह अत्याचार अब सहन नहीं होता। कंडेला खाप शीघ्र ही आगे की रणनीति तय करेगी। इस अवसर पर उनके साथ संरक्षक ईश्वर लोहचब, वरिष्ठ उपप्रधान रघुवीर भारद्धाज, अजमेर दालमवाला, ईश्वर रायचंद वाला, रणधीर रेढू बोहतवाला, बिजेन्द्र शाहपुर, पूर्व सरपंच कृष्ण मनोहर पुर, पूर्व सरपंच रावकेदार सिंह, विकास कंडेला, बिजेंद्र नंबरदार जीवनपुर, पंकज दालमवाला, कुलदीप शाहपुर, साधु शाहपुर, जगदीश दालमवाला, महेंद्र रायचंद वाला, महाबीर रायचंद वाला, रामफल शर्मा जीवनपुर, गुड्डू, सुरेन्द्र बैरागी, कृष्ण कंडेला, राजेश कंडेला, आदि मौजूद थे।

Monday, October 4, 2021

October 04, 2021

आम आदमी पार्टी जिला मुख्यालय पर मनोहर लाल खट्टर का फूंकेगी पुतला

आम आदमी पार्टी जिला मुख्यालय पर मनोहर लाल खट्टर का फूंकेगी पुतला : लाभ सिंह सिद्धू
जींद ( संजय कुमार ) ÷आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान लाभ सिंह सिद्धू ने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के प्रति जो भद्दी भाषा प्रयोग की है वह गलत व अशोभनीय है। 500-700 लोगों को तैयार कर उन्हें वॉलिंटियर्स बनाकर किसानों को  लठ म लठ लेना चाहिए। ऐसी भाषा का किसानों के लिए प्रयोग किया जाना सर्वथा गलत व निंदनीय है। आम आदमी पार्टी जिला जींद उसकी घोर निंदा करती है। मुख्यमंत्री ने ऐसी भाषा का प्रयोग करके प्रदेश में अराजकता का माहौल खुद ही बनाना चाहते हैं। किसानों के प्रति बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और दिमागी खोखले पन से ग्रसित हो चुके हैं। जिला प्रेस प्रवक्ता वे मीडिया प्रभारी गणेश  कौशिक ने जानकारी देते हुए कहा पार्टी जिला जींद आज 5 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंकने का काम करेगी। जिसमें पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
October 04, 2021

आप पार्टी की 11 अक्टूबर को होगी जिला स्तरीय बैठक

आप पार्टी की 11 अक्टूबर को होगी जिला स्तरीय बैठक : लाभ सिंह
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ एक निजी स्कूल में आम आदमी पार्टी की जिला जींद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एक मीटिंग हुई। जिसमें आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले पार्टी के जिला स्तरीय संगठन के विस्तार वह बेहतर पार्टी के जनाधार को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रोग्राम होंगे। जानकारी देते हुए जिला जींद प्रेस प्रवक्ता डॉ गणेश कौशिक ने बताया की  तैयारियों को लेकर जिला जींद के पार्टी अध्यक्ष लाभ सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में यह मीटिंग हुई। जिसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श हुआ व प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर के रणनीति बनाई गई। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को होने वाले इस प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी राज्यसभा सांसद व जींद के बेटे डॉक्टर सुशील गुप्ता का पधारना निश्चित हुआ है। 11 अक्टूबर को ही डॉक्टर सुशील गुप्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे और पत्रकारों से बातचीत करेंगे मीटिंग में भाग लेने वालों में तरसेम गोयल जींद विधानसभा अध्यक्ष, संगठन मंत्री आईडी गोयल, डॉक्टर डी पी जैन,  गणेश कौशिक, वीरेन्द्र आर्य,  युवा अध्यक्ष विक्रम चहल, राजेश यादव,  संदीप सिंह,  वीरेन गोस्वामी,  बालाराम आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sunday, October 3, 2021

October 03, 2021

स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पखवाडे का किया आयोजन

स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पखवाडे का किया आयोजन
जींद, ब्यूरो -( संजय कुमार )÷स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पखवाड़े के तहत भिवानी रोड स्थित आश्रम पहुंचे और पहुंचे और वृद्धों को गरम पट्टी, फल, चश्मे व नी कैप वितरित किए। नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी फिजिशियन डा. नरेश वर्मा तथा डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने यहां वृद्धों के स्वास्थ्य को जांचा। उन्होंने कहा कि हमारे वृद्ध के पास अनुभव ही अनुभव है जिसका लाभ हम उठा सकते हैं जो हमारे जीवन को एक नई दिशा प्रदान कर सकता है। युवाओं को वृद्धों के पास बैठक कर उनके अनुभवों का फायदा उठाना चाहिए। वृद्ध हमारी परम्पराओं और आदर्शों को सहेजे हुए हैं। वहीं समाज में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण पुरानी परम्पराएं, मान्यताएं, संस्कृति, रीति-रिवाजछोड़ी जा रही हैं। इसी बदलाव के चक्कर में ज्यादातर बुजुर्ग खुद को परिवार एवं समाज से कटा हुआ एवं अकेलापन महसूस करते है। हमें चािहए कि हम घर, परिवार, आस-पड़ोस के बुजुर्गों के साथ समय बिताएं और उनका स्वास्थ्य वर्धक मनोरंजन करते रहें तथा उनके जीवन अनुभव का लाभ प्राप्त करें। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि हमे वृद्धों का हमेशा मान-सम्मान करना चाहिए। उनके संघर्ष और जीवन के सबक को कहानी के माध्यम से जीवन में अपनाना चाहिए। हमारे बुजुर्गों का उत्साह, हौंसला, मनोबल कभी भी कम न हो, इसके लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। आज के समय में वृद्धों को सबसे ज्यादा जरूरत हमारे समय की है। इसलिए हमें अपना समय वृद्धों को अवश्य देना चाहिए।
October 03, 2021

कांग्रेस नेतृत्व पर उठाए जा रहे सवालों पर जींद में बोले रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस नेतृत्व पर उठाए जा रहे सवालों पर जींद में बोले रणदीप सुरजेवाला
जींद -( संजय कुमार )÷ जब घर पर मुश्किल का समय होता है तो घर के बड़े बुजुर्ग अपनी अच्छी राय देते हैं और घर के बचाव में एक होकर लड़ते हैं। पार्टी पर मुश्किल समय हो और वह विपक्ष में हो तो सभी को जनता के हितों के लिए मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए, यही भारत और कांग्रेस की संस्कृति है। यह टिप्पणी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को यहां एक पत्रकार वार्ता में सवालों के जवाब में की। कांग्रेस में हाशिये पर चल रहे पुराने नेताओं द्वारा रह-रहकर पार्टी नेतृत्व पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहां की पार्टी का हर नेता सबसे पहले कार्यकर्ता है बाद में वह नेता है उन्होंने उन सभी नेताओं से विनम्र अनुरोध किया कि वे विपक्ष में रहते हुए जनता के हितों की लड़ाई मिलकर लड़ें।
क्या गांधी परिवार के सदस्य के अलावा कांग्रेस में कोई अध्यक्ष नहीं बन सकता? पत्रकारों द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इतिहास गवाह है कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की मृत्यु के उपरांत 10 साल तक सोनिया गांधी परिवार के सदस्यों सहित राजनीति से बिल्कुल दूर रही। कांग्रेसजनों के अनुरोध पर ही राजनीति में वे राजनीति में आई। उन्होंने विधिवत तरीके से पार्टी की सदस्यता ग्रगन की थी। बाद में लोकतांत्रिक व्यवस्था के ताहत कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष चुनी गई थी। कांग्रेस में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। यहां कार्यकर्ता, पीसीसी सदस्य, एआईसीसी सदस्य, कार्य समिति के सदस्य सभी मिलकर अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। सोनिया गांधी जी भी जब राजनीति में आई जब उन्हें अध्यक्ष बनाया गया, उन्होंने भी चुनाव लड़ा था। उस समय पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश पायलट और जतिन प्रसाद जी ने उनके  मुकाबले चुनाव लड़ा था। उस समय श्रीमती सोनिया गांधी अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुनी गई थी। कांग्रेस में वही अध्यक्ष बनेगा, जिसे कार्यकर्ता चाहेगा।
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पुरानी बात हो गई। देश में कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से यह नहीं पूछता कि वे अलग-अलग राज्यों में बार-बार सीएम क्यों बदल रहे हैं। किसी भी पार्टी की अपनी एक व्यवस्था होती है और सभी को उसके दायरे में रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में 15 से 16 राज्यों में भाजपा या उससे समर्थित सरकार है। पर कोई मोदी से यह सवाल पूछने की हिम्मत नहीं करता कि उन्होंने उत्तराखंड में तीन बार सीएम क्यों बदला, कर्नाटक में येदुरप्पा जी का इस्तीफा क्यों लिया गया। गुजरात मे रुपाणी को मुख्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि आसाम में भाजपा ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को दरकिनार कर दूसरे दल से आए व्यक्ति को सीएम क्यों बना दिया।
ऐलनाबाद उपचुनाव के संबंध में सुरजेवाला ने कहा, सभी मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस वहां पूरी तरह मज़बूती से दिखाई देगी। उपचुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल पर कहा कि सभी मिलकर इसका फैसला कर लेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मुझमें अच्छा तालमेल है।
October 03, 2021

युवक के पेट में कैंची मारने का आरोपी गिरफ्तार

युवक के पेट में कैंची मारने का आरोपी गिरफ्तार
जींद ( संजय कुमार ) ÷शर्मा नगर स्थित एक मकान में घुसकर युवक के पेट में कैंची मारने के आरोपी कालोनी के ही जोगेंद्र को सिटी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 
गौरतलब है कि कैथल जिला के बालू हाल आबाद शर्मा नगर निवासी आशू ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 20 जुलाई दोपहर को वह अपने घर पर खाना खाने के लिए आया था। जब वह घर आया तो पड़ौसी युवक जोगेंद्र उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौच कर रहा था। फिर उसने जोगेंद्र के परिवारवालों को बुलाकर कहा था कि जोगेंद्र को समझाओ कि वह उसकी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा है। इस पर जोगेंद्र ने उसके घर में घुसकर कैंची से उसके पेट पर कई वार कर दिए थे। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया था, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में युवक जोगेंद्र के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एचसी सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी कालोनी के ही जोगेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
October 03, 2021

विवाहिता को आत्महत्या को मजबूर करने का आरोपी ससुर गिरफ्तार

विवाहिता को आत्महत्या को मजबूर करने का आरोपी ससुर गिरफ्तार
जींद, (ब्यूरो ) ÷( संजय कुमार )---25 अगस्त को शाहपुर गांव में 21 वर्षीय विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने मृतका के ससुर सतबीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि 25 अगस्त को सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में खरकबुरा गांव के सतीश ने बताया था कि उसकी बहन विक्की की शादी मई 2020 को शाहपुर गांव के सोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। सोनू 27 सितम्बर 2020 को उनके गांव में उसकी शादी में आया था। वहां पर उसकी बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद उन्होंने सोनू को बदले में अपनी बाइक दे दी थी, लेकिन एक सप्ताह बाद सोनू उनकी बाइक वापस उनके घर छोड़ गया था। फिर उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करने लगा था। फिर 25 अगस्त को सोनू, देवर मोनू और ससुर सतबीर तथा सास ने फांसी देकर उसकी बहन की हत्या कर दी थी।  हत्या के बाद सायं को 4 बजे सोनू ने फोन कर सूचना दी थी कि उसकी बहन विक्की ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या के आरोप में शाहपुर गांव निवासी सोनू, सतबीर, मोनू और महिला की सास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जांच अधिकारी एसआई भाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी सतबीर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Saturday, September 25, 2021

September 25, 2021

क्या नया राजनीतिक ठौर-ठिकाना ढूंढ रहे हैं वीरेंद्र सिंह

 सम्मानजनक आंकड़ा जरूर छुआ मगर पिछले सालों से कमजोर रही रैली
-सवाल-क्या नया राजनीतिक ठौर-ठिकाना ढूंढ रहे हैं वीरेंद्र सिंह
जींद ÷ ( संजय कुमार ) ÷ सम्मान दिवस रैली लोगों की हाजिरी की लिहाज से सम्मानजनक रही, मगर ताऊ देवी लाल की जयंती के मौके पर चौटाला परिवार द्वारा आयोजित आज तक हुई सभी रैलियों से फीकी रही। रैली में शामिल लोगों में पहले की रैलियों की भांति उत्साह कम था। नारों के अभाव रहा। हालांकि भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह की उपस्थिति ने एकबारगी तो भीड़ में एक बार तो उत्साह भरने का काम किया। भाजपा में हाशिये पर चल रहे वीरेंद्र सिंह के संबंध में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या वे नया ठोर ठिकाना ढूंढ रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह के आगमन की सूचना को आयोजकों ने पूरी तरह अंतिम समय तक गुप्त रखा, मगर उनके आगमन पर स्वागत की तैयारियां पूरी रखी। सबसे पहले मंच पर पहुंचने वालों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल जेडीयू नेता केसी त्यागी के साथ पहुंचे। उसके करीब आधा घंटा बाद रैली के मुख्य वक्ता व हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के साथ करीब अढ़ाई बजे मंच पर पहुंचे। तब तक यह भी स्पष्ट हो चुका था कि पूर्व प्रधानमंत्री एसके देवगौड़ा व यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह, फ़िल्म अभिनेता राजबब्बर व किसान नेता शिरकत नहीं करेंगे। सभी प्रमुख नेता मंच पर अग्रिम पंक्ति में बैठे। आयोजकों ने अग्रिम पंक्ति की एक कुर्सी खाली रखी। इसके बाद से जानकारों ने यह अंदाजा लगा लिया कि कोई बड़ा नेता चौंकाने वाले स्टाइल में शिरकत जरूर करेगा। ठीक सवा 3 बजे मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह का आगमन हो गया। ऐलनाबाद से पूर्व विधायक अभयसिंह चौटाला जींद जिले के इनलो नेता व पूर्व विधायक रामफल कुंडू के साथ हाथ में फूलों का बुक्का लेकर अगुआई करने दौड़े। सम्मान से इन्हें मंच पर लाया गया। रैली के मंच पर अचानक वीरेंद्र सिंह को देखकर सुस्त पड़े इनेलो कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। वे रह रहकर नारेबाजी करने लगे। रैली में उपस्थित लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाकर भाजपा नेता का अभिनंदन किया। वीरेंद्र सिंह की अचानक उपस्थिति ने लोगों में जोश भरने का काम किया।
*-जींद व आसपास की हाजिरी रही नाममात्र-*
रैली में अधिकांश लोग सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, अम्बाला, कुरुक्षेत्र, भिवानी आदि जिलों से पहुंचे थे। जींद, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, मेवात व महेंद्र गढ़ आदि जिलों से रैली में हाजिरी काम ही दिखाई दी। फिर भी हाजिरी के लिहाज से रैली संख्या का सम्मानजनक आंकड़ा छू गई। लेकिन पहले के सालों में ताऊ देवीलाल की जयंती पर आयोजित हुई रैलियों से कमजोर रही।

*-नया राजनीतिक ठिकाना ढूंढ रहे हैं वीरेंद्र सिंह?*
पिछले काफी समय से भाजपा में वीरेंद्र सिंह एक तरह से हाशिये पर चल रहे हैं। यदाकदा उनकी टीस भी अप्रत्यक्ष तौर पर अपनी ही पार्टी व सरकारों के खिलाफ की गई बयानबाजी से झलकती रहती है। पिछले दिनों जींद दौरे पर आए आप नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता के साथ उनकी मुलाकतभी सुर्खियां बनी थी। किसान आंदोलन को लेकर वे कई मर्तबा खुलकर अपनी ही पार्टी की केंद्र व राज्य सरकार को निशाने पर ले चुके हैं। यह भी सर्वविदित है कि वे अपने सांसद बेटे को केंद्र में मंत्री बनाना चाहते है। उस प्रयास में वे असफल भी हुए हैं।
आप नेता सुशील गुप्ता से पिछले महीने मुलाकात के बाद आज सम्मान दिवस रैली में अचानक शामिल होकर भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह ने राजनीतिक सवाल को जन्म दे दिया है कि क्या वे नया राजनीतिक ठोर ढूंढ रहे हैं, ताकि भविष्य में उनकी व परिवार की राजनीति सुरक्षित रह सकें। यह भाजपा में प्रेशर पोलटिक्स की ओर भी माना जा सकता है और भविष्य में उन द्वारा किये गए किसी राजनीतिक बदलाव की ओर भी संकेत कर रहा है।
September 25, 2021

आम आदमी पार्टी का 13 सूत्री मांगों को लेकर पांचवें दिन लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक अनशन

आम आदमी पार्टी का 13 सूत्री मांगों को लेकर पांचवें दिन लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक अनशन
जींद , एनसीआर हरियाणा ( संजय कुमार ) ÷ हरियाणा संयोजक निकाय पंचायत चुनाव राजेंद्र गुप्ता ने की उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार हमारी मांगों को न मानकर तानाशाही पूर्ण रवैया अपना रही है। सभी मांगे जनकल्याण हरियाणा के भलाई व सुख सुविधा के लिए है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की आम आदमी पार्टी हरियाणा में निकाय व पंचायत चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़ेगी। चाहे चुनाव पार्षदों का हो या चेयरमैन का हो या नगर निगम का हो।  पार्टी  मैदान में साफ छवि व जनता के लिए काम करने वाले जमीन से जुड़े प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार की नीति और नियत में खोट है। भ्रष्टाचार, महंगाई, कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ चुकी है। मीडिया प्रभारी गणेश कौशिक ने कहा किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के परिजनों को सरकार नौकरी में उचित मुआवजा देने का काम करे व नए भूमि कानून को रद्द करे,  जमीनों की खेवट बंटवारा निश्चित समय में किया जाए। जींद के मेडिकल कॉलेज को विश्वकर्मा मेडिकल कॉलेज नाम दिया जाए।  कुछ प्रमुख मांगें हैं। जिनको सरकार तुरंत माने व लोगों की भावनाओं पर खरा उतरे इस धरने में राजेंद्र गुप्ता, संयोजक , मीडिया प्रभारी डॉ. गणेश कौशिक , जुलाना अध्यक्ष  वीरेंद्र आर्य, जिला उपप्रधान राज सिंह मलिक , जगत सिंह रेढू , सूरजभान , लहना सिंह नंबरदार , कंवरजीत, बलवंत सिंह, होशियार सिंह, बलदेव, पाला राम,  नवीन राठौर , प्रवीण ,सतवीर सिंह , मनजीत पांचाल, सूरजमल फौजी , रेनू मलिक, जगत सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Thursday, September 23, 2021

September 23, 2021

पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने घर की छत पर चढ़कर खुद को मारी तीन गोली, पीजीआई रेफर

पुलिस के पीछा करने पर बदमाश ने घर की छत पर चढ़कर खुद को मारी तीन गोली, पीजीआई रेफर 

- आरोपित के खिलाफ भिवानी में दर्ज हैं आपराधिक मामले, गांव आधे घंटे चला ड्रॉमा 

- पीछा करते हुए रेवाड़ी के सुठाना गांव पहुंची थी सीआईए भिवानी की टीम 
 रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) ÷ भिवानी में दर्ज तीन आपराधिक मामलों में नामजद आरोपित की लॉकेशन ड्रेस कर गिरफ्तारी के लिए रेवाड़ी के सुठाना गांव पहुंची भिवानी सीआईए को पीछा करते देख आरोपित ने एक घर की छत्त पर चढ़कर खुद को पेट व टांग सहित तीन गोली मारी। घायल अवस्था में सीआईए ने आरोपित को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। गांव में करीब 20 मिनट चले हाई वोल्टेज ड्रामें से ग्रामीणों में दशहत देखने को मिली। आरोपित के खुद को गोली मारने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। 
जानकारी के अनुसार भिवानी के गुवार फैक्ट्री क्षेत्र निवासी राजन व तोशाम बाईपास स्थित डाबल कालोनी निवासी महेंद्र के खिलाफ कुछ दिन पूर्व हत्या प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में दोनों आरोपित फरार चल रहे थे। बुधवार को दोनों की लोकेशन रेवाड़ी में मिलने के बाद भिवानी सीआईए की टीम पीछा करते हुए रेवाड़ी पहुंची तथा सुठाना गांव के पास दोनों को घेर लिया। महेंद्र के पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद राजन फायरिंग करते हुए एक घर की छत्त पर चढ़ गया तथा वहां पहुंचकर खुद को (दो पेट व एक टांग) में तीन गोलियां मारने के बाद पिस्तौल नीचे फेंक दी। इसी बीच एक जवान ने घायल अवस्था में उसे पकड़ा तथा गाड़ी से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रोहतक रेफर कर दिया। 
*30 मिनट चला ड्रामा*

आरोपितों के पुलिस घेरे में आने के बाद गांव सुठाना में करीब आधा घंटे तक ड्रॉमा चला। पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए राजन ने पुलिस पर कई राउंड फायर किए। इसके बावजूद भी पुलिस ने पीछा करना जारी रखा तो आरोपित एक घर में घुसा तथा खुद को गोली मारने से पहले आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपनी कनपटी पर पिस्तौल तानकर खड़ा रहा। पिस्तौल के साथ आरोपित के अपने घर में घुसने से घर में मौजूद परिवार के सदस्य आरोपित के पकड़े जाने तक दहशत में रहे तथा खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। घटना स्थल के आसपास जमा हुए ग्रामीणों में दशहत में रहे। 
*पुलिस टीम पर फायरिंग के बाद खुद को मारी गोली*

बावल के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि राजन ने पीछा कर रही पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद आरोपित हथियार लहराते हुए एक घर में घुसा तथा छत्त पर जाकर खुद को तीन गोली मार ली। जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। 
*गांव में फैली दहशत*

पुलिस पर कई राउंड फायर करने के बाद राजन सीधे एक घर में घुस गया। घर में मौजूद लोग उसके हाथ में पिस्टल और खून से सना होने के कारण घबरा गए। इस बीच पीछा करते हुए सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। राजन सीधे घर की छत पर चढ़ गया। परिवार के लोगों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक ड्रामा चला। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में उसे घायल अवस्था में काबू कर लिया गया।
September 23, 2021

मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करने आए संपूर्ण आनंद पर हमला, अस्पताल में भर्ती

मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता करने आए संपूर्ण आनंद पर हमला, अस्पताल में भर्ती 
- अहीर कॉलेज विवाद में सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज करवाने से पहले मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने के लिए आए थे संपूर्ण आंनद
रेवाड़ी : बुधवार को अहीर कॉलेज विवाद में मीडिया से रूबरू होने के लिए आए स्वामी संपूर्ण आनंद पर मीडिया सेंटर परिसर में ही हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल अवस्था में संपूण आंनद को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। शहर में हमले की सूचना तेजी से फैल गई तथा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद ट्रॉमा सेंटर में उपचाराधीन स्वामी से मिलकर पुलिस से हमलावरों के खिलाफ हत्या प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की। 
 ज्ञात रहे कि अहीर कॉलेज को पट्टे पर दी जमीन कोड़ियों के भाव सोसायटी के नाम करवाने का मामला पिछले कई दिनों से सुर्खियों बना हुआ है। इस मामले में पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। माना जा रहा है कि स्वामी संपूर्ण आंनद इसी मामले में राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ मीड़िया से बातचीत करने के लिए बुधवार को मीडिया सेंटर आए हुए थे। स्वामी के मीडिया सेंटर पहुंचने के बाद कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने उन्हें घीसटकर मीडिया सेंटर से बाहर निकालकर राड व डंडों से हमला कर दिया। हमले के बाद स्वामी की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के बाद गाड़ी में डालकर उन्हें अपने साथ ले गए। जिसके बाद उन्हें सड़क पर फेंक दिया। घायल अवस्था में उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया।  
*कानून व्यवस्था का निकल चुका है जनाजा : कैप्टन*

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि सरकारी परिसर में पुलिस हैडक्वाटर से चंद कदम दूर पत्रकार वार्ता करने आए व्यक्ति पर हमला से जिले में कानून व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। पुलिस को चाहिए कि मीडिया सेंटर व सामने वाले मकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर हमलावरों के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करें। लोकतंत्र के मंदिर में भू-माफियाओं की पोल खोलने वाले संत प्रवृत्ति की व्यक्ति पर इस प्रकार की घटना को सभ्य समाज में बर्दास्त नहीं किया जा सकता।

Wednesday, September 22, 2021

September 22, 2021

लॉकडाउन में भी रेलमपेल चलती रही हरियाणा के मंत्रियों की गाडिय़ां

लॉकडाउन में भी रेलमपेल चलती रही हरियाणा के मंत्रियों की गाडिय़ां
आरटीआई में खुलासा- हजारों किलोमीटर का सफर तय कर लाखों का तेल फूंका 
चंडीगढ : लॉकडाउन में जब लोग घरों के अंदर बंद थे और व्यापार से लेकर लोगों का सब काम धंधा ठप हो गया था, तब भी हरियाणा सरकार की गाडिय़ां सात माह तक रेलमपेल चलती रही। हरियाणा मंत्रीमंडल के लिए 2021-22 वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री के लिए 36 लाख रुपये प्रति गाड़ी कीमत की चार गाडिय़ों की खरीद हुई। जबकि गृहमंत्री अनिल विज के लिए सबसे महंगी 65 लाख 75 हजार रुपये की मर्सिडीज गाड़ी खरीदी गई। विपक्षी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए भी सीएम की तर्ज पर 36 लाख रुपये की एक गाड़ी खरीदी गई। लॉकडाउन में किसी का घर से बाहर निकलना व आना-जाना बंद था, तब भी हरियाणा के मंत्रियों ने हजारों किलोमीटर का सफर तय कर डाला और लाखों का तेल फूंक दिया। यह खुलासा आरटीआई के तहत मांगी गई 
जानकारी में हुआ है। 
स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने सरकार के मुख्य सचिव से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत 27 जुलाई को सूचना मांगी थी। जिसमें पूछा गया था कि सरकार के मंत्रियों व मुख्यमंत्री एवं अन्य वीआईपी लोगों के लिए कितनी गाडिय़ां खरीदी गई हैं और जनवरी से जुलाई माह तक कितने किलोमीटर गाडिय़ां चली हैं और इनमें कितने रुपये का तेज खर्च आया है। इसका जवाब सरकार की तरफ से भेजा गया है। जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए चार गाड़ी, गृहमंत्री अनिल विज के लिए एक मर्सिडीज गाड़ी, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शिक्षामंत्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शमा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषिमंत्री जेपी दलाल, को-आपरेटिव मंत्री बनवारी लाल, राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री अनूप धानक, राज्यमंत्री संदीप सिंह, विपक्षी नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए एक-एक नई गाड़ी खरीदी गई। इन गाडिय़ों की खरीद हाल ही में नए वित्त वर्ष के दौरान दर्शायी गई है। अहम बात यह है कि सीएम से लेकर मंत्रियों व राज्यमंत्री की प्रत्येक गाड़ी 36, 30657 में खरीदी गई है, जबकि गृहमंत्री अनिल विज की एक गाड़ी 65 लाख 75 हजार में खरीदी गई जो सबसे महंगी है।
---------
ये चली सीएम से लेकर मंत्री की जनवरी से जुलाई तक गाड़ी

पद का नाम किलोमीटर तेल पर खर्च राशि 

1. मुख्यमंत्री मनोहरलाल 20503 218114

2. परिवहनमंत्री मूलचंद शर्मा 88090 858527

3. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता              51976 563572

4. गृहमंत्री अनिल विज 54260 477112

5. शिक्षामंत्री कंवरपाल 28287 879540

6. कृषिमंत्री जेपी दलाल 27980 296968

7. ओमप्रकाश यादव राज्यमंत्री 116456 1155360

8. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 107988 1099656

9. बनवारीलाल कोआपरेटिव मंत्री 42918 515224

10. संदीप सिंह राज्यमंत्री  71814 822918

11. रणजीत सिंह बिजली मंत्री 91952 905905

12. अनूप धानक राज्यमंत्री 83624 827800

13. कमलेश ढांडा राज्यमंत्री 80950 863984

14. दुष्यंत सिंह चौटाला डिप्टी सीएम 27351 329617
September 22, 2021

थाने में 2 दिनों से सरकारी गेंहू से भरा ट्रक खड़ा बना चर्चा का विषय

थाने में 2 दिनों से सरकारी गेंहू से भरा ट्रक खड़ा बना चर्चा का विषय
 जींद/सफीदों ÷ सफीदों के सिटी थाने में पिछले 2 दिनों से खड़ा सरकारी गेंहू से भरा ट्रक चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में सफीदों पुलिस कुछ भी बोलने में कन्नी काट रही है। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध परिस्थितियों में जींद रोड स्थित एक सरकारी गोदाम से गेंहू से भरा एक ट्रक निकला है और वह किसी दूसरे गोदाम में जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रक को काबू करके उसे सिटी थाना में खड़ा कर दिया। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को भी काबू किया है। हालांकि इस ट्रक को पकड़े हुए बहुत लंबा समय हो चुका है लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नही है। वैसे पुलिस ने इस मामले में हैफेड के आलाधिकारियों को सूचित किया है। सफीदों पुलिस ने यह गेंहू से भरा ट्रक सफीदो के हैफेड गोदाम के पास से पकड़ा है। इस ट्रक में करीब 300 बोरियां भरी हुई है और हर बोरी सरकारी मार्का लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस गेंहू को हैफेड के एक गोदाम से दूसरे गोदाम में अवैध तरीके से भेजा जा रहा था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली तो उसने ट्रक को गोदाम के पास से ही काबू कर लिया। वही इस मामले सूत्र बताते है कि हैफेड के एक  गोदाम में अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा चोरी से गेंहू बाजार में बेच दिया गया था और बेचते वक्त वे स्टाक का हिसाब लगाना भुल गए। जब बाद में स्टाक मिलाया गया तो वह कम निकला। उसके बाद अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंप मच गया। आननफानन में उस कम गेंहू को पूरा करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों ने दूसरे गोदाम से संपर्क किया। वहां पर सैटिंग बैठाकर अवैध रूप से गेंहू का ट्रक भरवाया और उसे दूसरे गोदाम के लिए रवाना किया गया लेकिन इसी बीच किसी इस घालमेल की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रक में किस-किस की मिलीभगत है यह तो पुलिस जांच में सामने आएगा। वहीं यह भी पता चला है हैफेड के बड़े अधिकारी सफीदों पहुंचे है। अधिकारियों ने पहले तो गोदामों को सील किया। उसके बाद एक-एक गोदाम को खुलवाकर स्टाक की जांच कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक अधिकारी जांच कर रहे थे। वैसे इस मामले की गहराई से जांच की जाए जो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।
September 22, 2021

सफाई कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत

सफाई कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत
-पिछले 8 साल से रेक्सन होटल में था कार्यरत
जींद --( संजय कुमार )÷ शहर के सब्जी मंडी स्थित रेक्शन होटल में सफाई कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान यूपी के बहराइच जिला के छेदीपुर निवासी 35 वर्षीय गौरी शंकर के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के साथियों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया।
होटल संचालक जतिन ने सिटी थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि गौरी शंकर पिछले 8 वर्ष से होटल में उसके पास सफाई का काम कर रहा था। बबलू के परिवार और गांव के और भी कई कर्मचारी होटल में काम करते हैं। सोमवार रात को लगभग साढ़े 12 बजे गौरी शंकर खाना खाकर कमरे में चला गया था, इसकी सीसीटीवी फु टेज हैं, लेकिन रात को उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई। इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं लगी। सुबह वह काम पर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं लगा। जब उसके मोबाइल पर कॉल की तो सीढिय़ों में मोबाइल की घंटी बजती सुनाई दी। जिसके बाद सीढिय़ों में जाकर देखा तो वह सीढिय़ों पर पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी। 
*-परिजनों के बयान पर होगी कार्रवाई : दिनेश*

सिटी थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के निशान नहीं हैं। गौरी शंकर की मौत किन कारणों से हुई है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।  मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
September 22, 2021

डायल 112 पर न दें झूठी सूचना, अन्यथा होगी कार्यवाही

डायल 112 पर न दें झूठी सूचना, अन्यथा होगी कार्यवाही
जींद --( संजय कुमार ) ÷ डायल 112 पर झूठी सूचना देने वालों पर तुरंत करें कार्यवाही 
धारा 182 आईपीसी के तहत की जाएगी कार्रवाई।
जींद पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने डायल 112 पर झूठी सूचना देकर पुलिस का समय बर्बाद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। 
उन्होंने कहां की डायल 112 सेवा एक आपातकालीन सेवा है जो आपातकाल के दौरान पीड़ित व्यक्ति को तुरंत पुलिस सहायता प्रदान करती है, अगर कोई झूठी सूचना देकर बार-बार पुलिस को परेशान कर रहा है या पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करवाएं। 
प्राय देखने में आ रहा है कि डायल 112 पर अनावश्यक कॉल व झूठी और फर्जी सूचनाएं आ रही हैं ऐसे व्यक्तियों बख्शा नही जाएगा। ऐसी फर्जी कॉल से पुलिस का समय बर्बाद होता है।
September 22, 2021

इनैलो ने 25 सितंबर को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की

इनैलो ने 25 सितंबर को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू की,  6 एकड़ में लगाया टेंट, बनाये चार से ज्यादा मंच
जींद -- ( संजय कुमार) ÷हरियाणा के जींद में इनैलो पार्टी पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की 108 वी जयंती सम्मान दिवस समारोह के रूप में मना रही जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। जींद की नई  अनाज मंडी में 6 एकड़ में टेंट लगाया गया है और चार से ज्यादा मंच बनाये गए हैं । इनैलो इस रैली में तीसरा फ्रंट देश स्तर पर बनाने का दावा कर रही है जिसमे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जयंत चौधरी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, केसी त्यागी, यशवंत सिन्हा, पंजाब से प्रकाश सिंह बादल आदि कई बड़े नेताओ के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा जिन किसानो ने आंदोलन में जान गवाई है उनके परिवारों को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया है। साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत और ओलम्पिक और पैरा ओलम्पिक में मैडल जितने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को भी बुलाया गया है।
 इनैलो नेताओ ने बताया की  हरियाणा से 45 ऐसे परिवारों को बुलाया है जिनके सदस्यों ने किसान आंदोलन में जान गवाई है। इनैलो नेताओ ने कहा कि ये रैली आज तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देगी जिसमे लाखो लोग शामिल होंगे। रैली स्थल पर एक लाख से ज्यादा लोगो के बैठने के लिए कवर्ड एरिया में टेंट लगाया गया है और वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है । इनैलो के प्रदेश प्रवक्ता बिजेंद्र रेढू ने बताया की इस रैली में तीसरे मोर्चे की गठन की नीव रखी जायेगी, जिसको लेकर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, जयंत चौधरी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, केसी त्यागी, यशवंत सिन्हा, पंजाब से प्रकाश सिंह बादल आदि कई बड़े नेताओ को बुलाया गया है। इसके अलावा दिल्ली की सीमाओं पर बैठे जिन किसानो ने जान गवाई है उनके परिवारों को बुलाया गया है। हरियाणा से अब तक ऐसे 45 परिवार चिन्हित किये गए हैं। जिनके सदस्य की दिल्ली की सीमा पर आंदोलन के दौरान जान गई है।
 गौरतलब है कि पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवी लाल की इनलो पार्टी हर साल 25 सितंबर को उनके जन्मदिन पर सम्मान दिवस के रूप में मनाती आ रही है। अबकी बार इनलो 108वी जयंती मनाने जा रही है। ताऊ देवी लाल इनैलो के फाउंडर  
भी हैं। ताऊ देवी लाल को हरियाणा में किसानो के के नेता माना जाता रहा है। वही पिछले 10 महीने से किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और ओपी चौटाला के ग्रैंडसन दुष्यंत चौटाला जीन्द में प्रवेश नह कर सके है। किसानो ने उनके बहिष्कार का एलान किया हुआ है।
September 22, 2021

तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया : डॉ .राजेश भोला

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया : डॉ . राजेश भोला
जींद- ( संजय कुमार ) ÷ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को तंबाकू कंट्रोल कार्यक्रम के तहत छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के तहत रेलवे जंक्शन परिसर व आसपास आसपास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करते तथा शिक्षण संस्थानों के पास धुम्रपान बेचते पाए जाने पर कुल नौ चालान किए गए और उनसे 1700 रुपये राशि का जुर्माना वसूला गया। अभियान का नेतृत्व नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थान के 100 मीटर के दायरे में बीड़ी सिगरेट के बेचने पर भी प्रतिबंध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा। इसके साथ-साथ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी यह बेचना प्रतिबंधित है। टीम में पुलिस की तरफ से कांस्टेबल दया कृष्ण, अमित कुमार भी साथ रहे। इसके बाद टीम पटियाला चौक स्थित शहीद कैप्टन पवन कुमार स्कूल पर पहुंची और छात्रों को धुम्रपान करने से हमारे शरीर पर होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। डा. भोला ने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि हर कोई आज इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि धूम्रपान का हमारे स्वास्थ्य पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है, फिर भी लोग इस जानकारी की अनदेखी करते हैं और इस आदत को नहीं छोड़ते हैं। जो लोग धुम्रपान करते हैं या तम्बाकू का सेवन करते हैं उससे शारीरिक क्षति तो होती ही है साथ ही फेफडों का कैंसर , मुख के कैंसर सहित कई अन्य रोगों के होने का खतरा लगातार बना रहता है। ऐसे में हमें धुम्रपान कभी नहीं करना चाहिए और प्रण लेना चाहिए कि वो जीवन में कभी धुम्रपान नहीं करेंगे। जो लोग धुम्रपान करते हैं उन्हें इसे छोडऩे के लिए दृढ़ संक्लप होना चाहिए। स्वयं पर विश्वास रखते हुए इसे छोडऩे की योजना बनानी चाहिए। ध्यान भी धुम्रपान छोडऩे में बेहद कारगर साबित होता है। उन्होंने छात्रों, अध्यापकों को प्रण दिलाया कि वो धुम्रपान को अपनी जीवन से बाहर निकाल फैंकेंगे। इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम लोहान, सुनीता, दिलबाग सिंह सहित अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। 
September 22, 2021

सुप्रीम स्कूल के छात्रों ने जीता सोना

*राज्य स्तर पर सुप्रीम स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम*
*सुप्रीम स्कूल के छात्रों ने जीता सोना*
जींद ; ( संजय कुमार ) ÷ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन अंबाला व सिरसा में किया गया। यह प्रतियोगिता 17 से 20 सितंबर को हरियाणा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई । जिसमें सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद के बच्चों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए । जूनियर ग्रुप में अभिषेक ने गोल्ड मेडल, व सब जूनियर में भविष्य ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं कोच राजेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय के अनेकों बच्चे विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करते रहे हैं और अभिषेक व भविष्य केवल स्कूल का ही नहीं भारत का भी भविष्य है। बच्चों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने प्रसन्नता व्यक्त की और बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि यदि बच्चे इसी प्रकार खेलों के प्रति रुचि लेते हुए आगे बढ़ेंगे तो वह दिन दूर नहीं जो इनमें से बच्चे अपने देश के लिए खेलेंगे और पूरी दुनिया में अपना परचम लहराएंगे । इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शरद अत्रि व सदस्य बलवान शर्मा ने बच्चों के अभिभावकों व शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार को मिठाई खिलाकर बधाई दी और बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Sunday, September 19, 2021

September 19, 2021

पिस्तौल के बल पर दुकानदार से बाइक सवारों ने लुटे 25 हज़ार

पिस्तौल के बल पर दुकानदार से बाइक सवारों ने लुटे 25 हज़ार
जींद : ( संजय कुमार ) ÷ सफीदों गेट पर रविवार शाम को बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल के बल पर दुकानदार से 25 हज़ार रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देकर भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। सफीदों गेट पर राजेश ने दूध के उत्पादों की एजेंसी ले रखी है। शाम को वह दुकान पर था। इस दौरान एक युवक आया और दूध मंगा। उसके बाद दही और पनीर मांगा। राजेश ने सामान दे दिया। जब पैसे देने की बारी आई तो युवक ने पिस्तौल तान दिया और रुपए की मांग की। डर के चलते राजेश ने रखे 25 हज़ार निकालकर दे दिए। जब आरोपी पैसे लेकर जाने लगे तो राजेश ने इसे दूध की क्रेट मारी। वह आरोपी को लगी भी, लेकिन आरोपी बाहर खड़े अपने बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। सूचना मिलने पर सिटी पुलिस मौके पर गई थी। सिटी थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे।