Breaking

Showing posts with label Jind News. Show all posts
Showing posts with label Jind News. Show all posts

Tuesday, August 11, 2020

August 11, 2020

जींद में भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत

जींद में भीषण सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे, दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद में देर रात एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है। ये दोनों भाई कार में अंदर ही फंसकर दम तोड़ गए। हादसा इतना भंयकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक जींद के झांझ गांव के पास रात को i-20 कार अनियंत्रित होकर कंटेनर से टकरा गई, जिससे हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। दोनों भाईयों की पहचान शहर के वेदनगर निवासी 29 वर्षीय नीतिन और 23 वर्षीय आय़ुष के रुप में हुई है। आयुष कई दिनों से लॉक डाउन में गाड़ी सीख रहा था।
बताया जा रहा है कि आयुष बीटेक की दिल्ली से पढ़ाई कर रहा था और अब घर पर ही था तो कई दिनों से कार चलाना सीख रहा था। रात के समय दोनों भाई गाड़ी चलाते चलाते शहर से बाहर आ गए और एक ढाबे पर बैठकर दोनों ने साथ खाना खाया, उसके बाद जब झांझ गांव के पास पहुंचे तो हादसा हो गया।
इतना इतना भीषण था कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजन अस्पताल में पहुंचे।
दोनों सगे भाईयों के पिता कृष्ण कुमार छाबड़ा ने बताया कि बड़ा बेटा नीतिन बैंगलोर में एक आईटी कंपनी में नौकरी करता था, जबकि छोटा बेटा आयुष दिल्ली में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। कोरोना के चलते दोनों ही भाई घर पर आए हुए थे।

Sunday, August 9, 2020

August 09, 2020

*भारत छोड़ो आंदोलन* *के रूप में सत्याग्रह आंदोलन* की तरह हिंदुस्तान की सभी ट्रेड यूनियन ने मिलकर करेगी सांझा संघर्ष

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) अखिल भारतीय परिसंघ के आह्वान पर भारत की सभी ट्रेड यूनियन केंद्र सरकार व राज्य सरकार की किसान, मजदूर व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 9 अगस्त के सत्याग्रह आंदोलन में हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला जींद की पूरी टीम व हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित सभी विभागीय यूनियनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। एचएसईबी वर्कर यूनियन के राज्य वरिष्ठ उप प्रधान व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान श्री कृष्ण नैन ने बताया कि आज केंद्र की सरकार हो या हरियाणा राज्य की सरकार दोनों मिलकर आज कर्मचारी के वजूद को खत्म करना चाहती हैं , आज कई तरह के कर्मचारी विरोधी फरमान हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार जबरदस्ती कर्मचारी पर थोपना चाहती है और एक गलत नीति के तहत केंद्र व राज्य सरकार सभी सरकारी विभागों को बेचना चाहती है , जिसका सीधा असर आम नागरिक पर पड़ेगा, आम किसान पर पड़ेगा, आम मजदूर पर पड़ेगा, हर छात्र पर पड़ेगा और छोटे दुकानदार पर पड़ेगा, इसलिए आज समय है सरकार के पास जैसे आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को *भारत छोड़ो आंदोलन* *के रूप में सत्याग्रह आंदोलन* की तरह 9 अगस्त 2020 को *भारत बचाओ आंदोलन* हिंदुस्तान की सभी ट्रेड यूनियन ने मिलकर एक सांझा संघर्ष तैयार किया है और यह सांझा संघर्ष रोजगार को बचाने के लिए सरकारी महकमे को बचाने के लिए भारतवर्ष की आन- बान और शान को बचाने के लिए किसी भी तरह का आंदोलन लेकर आ सकता है इसकी हर प्रकार की जिम्मेवारी केंद्र व राज्य सरकार की होगी इसलिए समय रहते सरकार आंखें नम और सरकारी महकमे को बेचना बंद करें अन्यथा सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। आज के इस आंदोलन में राज्य सचिव जयबीर जुलानी, जिला महासचिव बीरबल शर्मा, रोडवेज डिपो प्रधान अनूप लाठर, राज्य उप प्रधान जसबीर चहल, अजित नेहरा, पवन पहलवान, भूपेंद्र चोपड़ा, नरेंद्र शर्मा, महावीर माथुर, पवन रजाना , हीरामल आदि ने अपने विचार रखे और हरियाणा और केंद्र सरकार को चेताया कि कर्मचारियों के होने वाले शोषण को रोका जाए, निजीकरण की गलत नीतियों को बन्द करें, विभागों को बेचना बन्द करें और पुरानी पैंशन योजना को शीघ्र लागू किया जाए, अन्यथा कोई भी बड़ा आंदोलन होने की पूर्ण जिम्मेवारी हरियाणा और केंद्र सरकार की होगी*। निवेदक - कृष्ण नैन , जिला प्रधान , हरियाणा कर्मचारी महासंघ जींद।

Saturday, August 8, 2020

August 08, 2020

जींद की शान आईपीएस कुलदीप सिंह चहल

जींद की शान आईपीएस कुलदीप सिंह चहल, उझाना गांव के रहने वाले है कुलदीप, नरवाना के लोगो ने खुशी की उमंग

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सपने वो होते हैं जो सोने नहीं देते – कुलदीप सिंह चहल, 2009 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं, जिनके बारे में प्रसिद्ध है कि वे जहां भी पोस्टेड होते हैं, वहां का क्राइम ग्राफ अपने आप नीचे आ जाता है और लॉ एंड ऑर्डर बढ़िया तरीके से मेंटेन होता है। एएसआई से आईपीएस तक का यह सफर कुलदीप के लिए आसान नहीं था, खासकर तब जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के दौरान कभी भी नौकरी नहीं छोड़ी और नौकरी भी ऐसी जिसमें कभी भी कोई भी ड्यूटी आपको पुकार सकती है। ये कोई 9 टू 5 का जॉब नहीं, जहां कम से कम ऑफिस आवर्स के बाद का टाइम अपना होता है या जहां हफ्ते में दो दिन की छुट्टी मिलती है। हम सभी वाकिफ हैं कि पुलिस की नौकरी आसान नहीं होती, जहां कभी भी कोई भी इमरजेंसी आ सकती है।पर कुलदीप ने कभी अपनी वर्तामान नौकरी को रास्ते की बाधा नहीं बनाया बल्कि नौकरी के बीच-बीच में समय निकालकर तैयारी की और सफलता भी पायी।

बड़े भाई बने बड़ा सहारा

कुलदीप के बड़े भाई सुरेश चहल पंचकूला में लेक्चरर के पद पर कार्यरत थे। वे कुलदीप को अपने साथ ले गये। वहां कुलदीप की मुलाकात उस समय यूपीएससी की तैयारी कर रहे और वर्तमान में आईपीएस ऑफिसर, संजय कुमार से हुयी।

कुलदीप ने चंडीगढ़ पुलिस की परीक्षा दी और फिजिकल टेस्ट काफी कठिन होने के बावजूद सेलेक्ट हो गये क्योंकि वो हमेशा से एक स्पोर्ट्स पर्सन थे। साल 2005 में वे चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई के पद पर चयनित हो गए। कुलदीप का जन्म साल 1981 में हरियाणा के जींद जिले के उझाना गांव में हुआ था।उनकी स्कूली शिक्षा भी यही हुई। हायर स्टडीज़ की बात करें तो कुलदीप ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली। इसके बाद कुलदीप अपने बड़े भाई के साथ पंचकूला चले गये जहां उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एमए किया।

एक साक्षात्कार में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुये कुलदीप कहते हैं कि गांव में बहुत काम करना पड़ता था..
 बचपन की यह बात करते हुये कुलदीप खूब हंसते हैं कि पिता साधु राम जी कहते थे स्कूल जाओ न जाओ भैसों को पानी पिला दिया कि नहीं? 

सपने वो होते हैं जो सोने नहीं देते –

कुलदीप ने अपने जीवन में एपीजे अब्दुल कलाम की कही इस लाइन को हमेशा याद रखा, कि सपने वो नहीं होते जो हम सोते समय देखते हैं, बल्कि सपने वो होते हैं जो सोने नहीं देते। कुलदीप भी इसी टैग लाइन को जीवन का मंत्र मानते हुए लगे रहे और तब तक नहीं रुके जब तक मंजिल मिल नहीं गयी। सफलता शायद तब ज्यादा जरूरी हो जाती है जब हारने का विकल्प ही न हो । कुलदीप बताते हैं कि उनके घरों में बहुत-बहुत काम होता था, इतना कि आप सोच भी नहीं सकते। एक मजदूर जितना काम करते हैं, वो सब उन्होंने किया है। उनके पास कोई विकल्प ही नहीं था सिवाय पढ़ायी करके कुछ बनने के या वापस उस जिंदगी में जाने के जो उनके मन नहीं भाती थी। ऐसे में कुलदीप ने कठिन परिश्रम को चुना और दिन-रात एक करके अपनी किस्मत के अक्षर खुद बदल लिए।

Wednesday, July 22, 2020

July 22, 2020

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद द्वारा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर विश्वविद्यालय में किया पौधारोपण

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद द्वारा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर विश्वविद्यालय  में किया पौधारोपण 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद द्वारा सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर विश्वविद्यालय  में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम मे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर राजबीर सोलंकी ने कहा की इस वर्ष  विश्वविद्यालय ने जीरो स्कोप  प्लांटेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है  जिसका अर्थ यह है कि  इस वर्ष विश्वविद्यालय में इतने पेड़ लगा दिए जाएंगे की  इसके पश्चात  ओर नए पेड़ लगाने की गुंजाइश नहीं रहेगी । उन्होंने कहा कि श्रावण  मास में पौधारोपण करना भारतीय परंपरा एवं संस्कृति का प्रतीक है इस मास में पौधे जल्दी फलते फूलते  हैं।  हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे तभी पर्यावरण को संरक्षण की दिशा में सार्थक परिणाम सामने आ सकेंगे। विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजेश पुनिया ने पर्यावरण जागरूकता की आवश्यकता बताते हुए कहा कि बदलते समय के साथ एवं भावी पीढ़ियों के भविष्य के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण कर पेड़ों की रक्षा करने की जरूरत है पर्यावरण की संभाल हर नागरिक की जिम्मेदारी है मौसम में हो रहे बदलाव का कारण पर्यावरण का प्रदूषण होना ही है।  इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल के समय सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में अवगत कराया गया जिनमें सेवा भारती ने कोरोना काल में 900 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन, कोरोना योद्धाओं पुलिस एवं सफाई कर्मियों को सुबह शाम चाय पिलाना एवं सुभाष ढीगाना द्वारा 345 यूनिट रक्तदान जैसे अन्य सेवा कार्यो  की भी प्रशंसा की गई। इस दौरान मुख्य रूप से घनश्याम, आचार्य देवी दयाल, सत्यवान, सुखेंद्र ,लवली चावला ,डॉ अनुपम भाटिया,दलबीर सिंह  एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
July 22, 2020

डीआईजी अश्विन शैणवी के कुशल नेतृत्व में सीआईए जींद को मिली बड़ी कामयाबी

डीआईजी अश्विन शैणवी के कुशल नेतृत्व में सीआईए जींद को मिली बड़ी कामयाबी

सीआईए टीम की हिरासत में आरोपी मोहमद साफी
सीआईए टीम की हिरासत में आरोपी मोहमद साफी

1 किलो 875 ग्राम स्मैक सहित महमूदाबाद उत्तरप्रदेश निवासी मोहमद साफी पिंडारा ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार, स्मैक की मार्किट कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने की आगामी कार्रवाई,आरोपी को अदालत से लिया 4 दिन के रिमांड पर,

जींद, 22 जुलाई ( संजय तिरँगाधारी )
सीआईए टीम जींद ने पिंडारा ओवर ब्रिज के पास गुप्त सूचना के आधार पर महमूदाबाद जिला सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी मोम्मद साफी को 1 किलो 875 ग्राम स्मैक सहित काबू किया है। स्मैक की मार्किट कीमत 1 करोड़ 75 लाख रुपये बताई जा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक पकड़ने की सफलता सीआईए टीम को डीआईजी अश्विन शैणवी के कुशल नेतृत्व से मिली । पुलिस ने आरोपी साफी को बुधवार अदालत में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। सीआईए जींद इंचार्ज वीरेंद्र खर्ब ने बताया कि डीआईजी के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में टीम ने बड़ी मात्रा में स्मैक के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तो एएसआई प्रवीन कुमार अपनी टीम के साथ पिंडारा ओवर ब्रिज के पास पहुंचे तो पहले से ही वहां एक व्यक्ति बैग लिए खड़ा था और कहीं पर फोन मिला रहा था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली तो उसके पास स्मैक से भरा बैग मिला। पुलिस ने आरोपी को स्मैक सहित काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला के महमूदाबाद का रहने वाला है और वहां से स्मैक लेकर आया था तथा जींद के आसपास में इसे सप्लाई करना था कि इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को बुधवार अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि नशीले का काम करने वाले लोगों के गिरेबान तक पहुंचा जा सके।

Monday, July 20, 2020

July 20, 2020

दिल्ली-पंजाब वाया रोहतक-जींद जाने वाले वाहनों को मिलेगी जुलाना मे संकट मोचन हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर मिलेगी CNG

दिल्ली-पंजाब वाया रोहतक-जींद जाने वाले वाहनों को मिलेगी जुलाना मे संकट मोचन हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर मिलेगी CNG



जी हाँ, दिल्ली-पंजाब वाया रोहतक-जींद जाने वाले वाहनों को अब जुलाना मे संकट मोचन हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर मिलेगी CNG की सुविधा | कोरोना काल के कारण कुछ महीने की देरी तो हुई | लेकिन देर आए दुरस्त आए वाली कहावत यहा सटीक बैठती है | लम्बे समय से कयास लगाए जा रहे की जींद जुलाना मे CNG के पंप बनेगे लोगो को तेजी से बढ़ते पट्रोल-डीजल के साथ साथ बढ़ते प्रदुषण को रोंकने मे मदद मिलेगी | अब आखिर वो पल आ ही गये है कि जब जींद व जुलाना मे CNG के पंप शरू हो गये है व लम्बे समय से रुके पड़े जींद-रोहतक 4 लेन के हाईवे पर भी तेजी से काम शरू हो गया है | अब उम्मीद की जा रही है इससे जींद जिले मे विकास के पंख लगेंगे |

Tuesday, July 14, 2020

July 14, 2020

हरियाणा भाजपा अध्‍यक्ष पद जाट-गैरजाट के द्वंद्व में फंसी आलाकमान,

हरियाणा भाजपा अध्‍यक्ष पद जाट-गैरजाट के द्वंद्व में फंसी आलाकमान रोज बन रहे नए समीकरण


चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति राजनीतिक पहेली बन गई है। भाजपा हाईकमान प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति में प्रांतीय नेतृत्व से राय भी ले रहा है और उसकी राय को स्वीकार भी नहीं किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रही देरी के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को अब दखल देना पड़ सकता है।

*राजनीतिक पहेली बन गई अध्यक्ष की नियुक्ति*

भाजपा हाईकमान सिर्फ प्रांतीय नेतृत्व की सिफारिश के आधार पर ही प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करने को तैयार नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करने से पहले कई तरह के राजनीतिक फैक्टर देखे जा रहे हैैं। प्रांतीय नेतृत्व ने हालांकि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर गैर जाट नेताओं के नाम दिए थे,लेकिन हाईकमान इसके लिए तैयार नजर नहीं आ रहा है।

प्रदेश नेतृत्व ने सुझाए हाईकमान को गैर जाट नेताओं के नाम

बरोदा विधानसभा के उपचुनाव हो या फिर अगले चार साल का भाजपा सरकार का कार्यकाल, हाईकमान को लगता है कि हरियाणा भाजपा को डमी की बजाय मजबूत व ताकतवर अध्यक्ष की जरूरत है। भाजपा के पास गैर जाट नेताओं की कमी नहीं है,लेकिन जाट नेताओं का अभाव बना हुआ है।

भाजपा हाईकमान देना चाह रहा, किसी कद्दावर जाट नेता को कमान

भाजपा दावा कर सकती है कि उसके पास जेपी दलाल, कमलेश ढांडा और महीपाल ढांडा के रूप में जाट नेता हैैं, लेकिन दलाल कांग्रेस और कमलेश इनेलो से आए हैैं। महीपाल का राजनीतिक कद हरियाणा के बाकी जाट नेताओं के बराबर नहीं है। ऐसे में भाजपा किसी जाट और कद्दावर नेता पर दांव खेलना चाह रही है। कांग्रेस के पास जाट नेताओं के रूप में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी,जननायक जनता पार्टी के पास दुष्यंत चौटाला और इनेलो के पास ओमप्रकाश चौटाला व अभय सिंह चौटाला के रूप में कद्दावर जाट नेता हैैं। भाजपा दावा कर सकती है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी जाट हैैं,लेकिन अब उनकी उम्र हो चुकी है। उनके बेटे बृजेंद्र सिंह और सांसद धर्मबीर प्रदेश अध्यक्ष पद की लाइन में नहीं हैैं। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को पार्टी हाईकमान नकार चुका है। भाजपा हाईकमान के पास अब जाट नेताओं के रूप में कैप्टन अभिमन्यु और ओमप्रकाश धनखड़ के नाम ही बचे हैैं। इन दोनों जाट नेताओं का बड़ा रुतबा है और वह दूसरे दलों के कद्दावर नेताओं से टकराने का माद्दा रखते हैैं। गैर जाट नेताओं में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और रतनलाल कटारिया के नाम मजबूती से लिए जा रहे हैैं। भाजपा के प्रांतीय महामंत्री संदीप जोशी के पिता प्रदेश अध्यक्ष और दादा जनसंघ के समय विधायक रहे हैैं। उनकी संघ में मजबूत पकड़ है। पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी भाजपा हाईकमान में अपनी अच्छी खासी घुसपैठ रखते हैैं। ऐसे में भाजपा हाईकमान को अब सिर्फ यही निर्णय लेना है कि वह किसी जाट नेता पर दांव खेले या फिर गैर जाट को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपे। इस पर निर्णय लेने में पार्टी को अभी कुछ समय और लग सकता है।

Monday, July 13, 2020

July 13, 2020

पेड़-पौधे हमारे सच्चे मित्र- बिट्टू कन्डेला

 एक पेड़-एक परिवार अभियान के तहत जिला युवा समिति हरियाणा के द्वारा लगाए जा रहे हैं, पौधे 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) 
जींद की लोको प्राइवेट कॉलोनी में जिला युवा समिति के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । इस दौरान जिला युवा समिति हरियाणा के उपाध्यक्ष प्रदीप रेढू ईगराह ने बताया कि इस वर्ष हम समिति के तत्वाधान में हर गांव में लगभग 500 से 1000 पौधे लगाने का काम करेंगे, जिसे एक पौधा-एक परिवार अभियान को आगे बढ़ावा दिया जाएगा । 

प्रदीप रेढू ने बताया कि बड़े उद्योग व मशीनीकरण युग के कारण प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है इस पर नियंत्रण पाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने जरूरी हैं । पेड़ हमें फल, छाया, औषधि व अक्सीजन देने के साथ-साथ बहुत सारे फायदे पहुंचाते हैं।
इस दौरान समाज सेवी सचिव बिट्टू कंडेला ने बताया कि हमने पौधरोपण की शुरूआत त्रिवेणी लगाकर की है क्योंकि सावन के महीने में त्रिवेणी एक पूजनीय पौधा भी माना गया है।
त्रिवेणी का रोपण करते हुए कंडेला ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे सच्चे मित्र हैं , हमें अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और कहा की समिति ने पौधारोपण करने तक ही नहीं अपितु उसका बड़े होने तक का भी जिम्मा उठाया है । 
इसी बीच समिति के लोको कॉलोनी अध्यक्ष सौरभ कंसाला ने बताया कि हम अपनी कॉलोनी में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे जब तक पौधे पेड़ नहीं बन जाते तब तक उनका पूरा जिम्मा हम उठाएंगे।
सौरभ कन्साला ने परिवार सहित पौधारोपण करके पर्यावरण स्वच्छ बनाने के लिए योगदान देने का आह्वान भी किया। इस मौके पर प्रमोद नगूरा, हरिश, राकेश कन्डेला आदि मौजूद रहे।
July 13, 2020

हर्षिता बेटी, मैं तुझे आईएएस देखना चाहती हूं - नैना चौटाला


- दसवीं की टॉपर हर्षिता को विधायक नैना चौटाला ने लैपटॉप देकर किया सम्मानित

हर्षिता बेटी, मैं तुझे आईएएस देखना चाहती हूं - नैना चौटाला

जींद/चंडीगढ़, 13 जुलाई। हर्षिता बेटी आपको बहुत-बहुत बधाई हो और मेरी इच्छा है कि जिस तरह से आपने दसवीं की कक्षा में पूरे हरियाणा में टॉप किया है, उसी तरह एक दिन आईएएस में भी टॉप कर हरियाणा का नाम रोशन करना। हर्षिता बेटी मेरा यह सपना जरूर पूरा करना, मैं तुझे आईएएस देखना चाहती हूं। ये बातें जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं बाढ़डा से विधायक नैना सिंह चौटाला ने कही। वे जींद स्थित पार्टी कार्यालय में हरियाणा की दसवीं कक्षा की टॉपर रही नारनौंद की हर्षिता को सम्मानित कर रही थी। विधायक नैना चौटाला ने हर्षिता को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा भेजा गया एक लैपटॉप दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने हर्षिता के माता-पिता को भी बधाई देते हुए कहा कि इसी तरह बेटी की परवरिश करते रहना और एक दिन यह होनहार लड़की प्रदेश का नाम रोशन करेगी। वहीं हौसला अफजाई के लिए हर्षिता ने खुशी जताते हुए विधायक नैना चौटाला का धन्यवाद किया। 
July 13, 2020

*महिला थाना के पास कार लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार*

*महिला थाना के पास कार लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार*

जींद, 13 जुलाई 
हैबतपुर रोड़ जिम खाना के पास 9 जुलाई को पिस्तौल की नोंक पर कार लूटने वाले 4 आरोपियों को सीआईए टीम जींद व सिविल लाईन पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना मिलने पर कंडेला गांव के पास लूटी गई कार, पिस्टल, जिंदा कारतूस व एक खिलौना गन सहित काबू किया हैं।  सीआइए इंचार्ज बीरेन्द्र सिंह खर्ब ने बताया कि गिरफतार किए गए चारों आरोपी दीपक उर्फ मच्छी वार्ड 1 सफीदों निवासी, अंकित वार्ड 17 सफीदों निवासी, गुरविंद्र उर्फ गिंद्र वार्ड 17 सफीदों निवासी, शिव उर्फ मंगल वार्ड 17 सफीदों निवासी हैं। सभी को गुप्त सूचना पर कंडेला गांव से गिरफतार किया गया हैं। गिरफतार किए गए सभी आरोपियों के कब्जे से लूटी गई स्विफट कार, जिस पिस्तौल की नोंक पर लूट की गई वह पिस्तौल, 1 जिंदा कारतूस व खिलौना गन भी बरामद की हैं। इतना ही नहीं आरोपी लूटी गई कार को पंजाब में बेचनें के लिए जा रहे थे कि उससे पहले ही आरोपियों को कंडेला के पास काबू कर लिया गया। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि मामलें की पूरी तह तक जाकर आरोपियों से पूछताछ की जा सकें।

Sunday, July 12, 2020

July 12, 2020

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है : डॉ. कृष्ण मिड्डा

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) 
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्तपाल में रविवार को सीएमओ डा. मनजीत सिंह के दिशा निर्देशन में सति भाई सांईदास सेवा दल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्यअतिथि के तौर पर विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा रहे जबकि नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डा. अजय कुमार, समाजसेवी वास सिंधवानी मुख्य रूप से मौजूद रहे। शिविर में लगभग 50 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। 
रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। रक्तदाता अपना रक्त देकर दूसरों की जान बचाता है इससे भारत की समृद्ध एवं संस्कारवान संस्कृति के दर्शन होते है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि आज भी मनुष्य के समक्ष रक्त का कोई भी विकल्प नहीं है और इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। इसलिए रक्तदान को महादान क संज्ञा दी गई है। मानव को अपने जीवन में रक्तदान कर यह पुण्य अवश्य कमाना चाहिए। इससे बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। दान किया गया रक्त 72 घटे की अवधि में बिना किसी अतिरिक्त खुराक के स्वयं पूरा हो जाता है और दान की गई रक्त की चंद बूंदे किसी जरूरतमंद मरीज और घायल व्यक्ति को जीवन दान दे सकती है। सेवा दल के प्रधान भारतभूषण ने कहा कि सेवादल द्वारा हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान से शरीर पर किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता। रक्त की पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर कंवल किशोर चुघ, अनिल गिरधर, अनिल गांधी, हंसराज, गौरव, कृष्ण, हितेष, पारस सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Saturday, July 11, 2020

July 11, 2020

आदर्श बाल विकास हाई स्कूल ने हरियाणा में पांचवां स्थान प्राप्त किया

आदर्श बाल विकास हाई स्कूल  ने हरियाणा में पांचवां स्थान प्राप्त किया 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) आदर्श बाल विकास हाई स्कूल  ने हरियाणा में पांचवां स्थान प्राप्त किया हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा घोषित दसवीं कक्षा का आदर्श बाल विकास हाई स्कूल अपोलो रोड जींद का परीक्षा परिणाम बहुत ही शानदार रहा । विद्यालय ने अपने क्षेत्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।  विद्यालय के छात्र  परमीत सुपुत्र  दौलतराम ने 500 अंकों में से 496 अंक प्राप्त करके राज्य में पांचवां स्थान प्राप्त किया है एवं कोमल पुत्री प्रवीण कुमार ने 489 अंक प्राप्त करके विद्यालय में दूसरा व सौरव पुत्र  बहादुर शर्मा ने 479 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के कुल 49 छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें से 30 छात्रों ने मेरिट प्राप्त की है । विद्यालय के प्रधानाचार्य कप्तान सिंह खटकड़ व प्रबंधक  बलजीत शर्मा ने सभी छात्रों अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी।  उन्होंने कहा कि है छात्रों की लगन अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है । उन्होंने आशा प्रकट की  ऐसे ही छात्र आगे भी इसी प्रकार के परिणाम लाते रहेंगे।  छात्रों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की ।
July 11, 2020

स्वास्थ्य कर्मियों ने टीम बनाकर मलेरिया, डेंगू,कोरोनावायरस बारे किया ग्रामवासियों को जागरूक

स्वास्थ्य कर्मियों ने टीम बनाकर मलेरिया, डेंगू,कोरोनावायरस बारे किया ग्रामवासियों को जागरूक  :- 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरकरामजी के अंतर्गत गांव झांझ कलां व बडौदी गांव में मनजीत भोला,सुशील शर्मा,दिनेश,कमलेश,श्यामो देवी   स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने झांझ कलां व बडौदी गांव में फीवर मास सर्वे किया जिसमें बुखार पीड़ित की स्लाइड बनाई व घर घर मलेरिया ,ड़ेंगू,कोरोनावायरस के बचाव के तरीके बताए ।स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि बुखार आने पर तुरन्त रक्त की जांच करवानी चाहिए व उचित इलाज लेना चाहिए । अपने घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दे खड़े पानी मे काला तेल डाल दे और अपने टँकी व कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य खाली करें ।
ड़ेंगू में बहुत तेज बुख़ार आता है और जोड़ो व मांसपेशियों में दर्द होता है । मलेरिया बुखार के प्रति
जानकारी देते हुए बताया कि  मलेरिया एक ऐसा रोग है जो संक्रमित मादा एनाफलिज मच्छर के काटने से होता है । यह मच्छर गंदे व दूषित पानी मे अपना जीवन चक्र पूरा करता है और इसमे कंम्पकम्पी के साथ बुखार आता है ।
इस दौरान स्वस्थ्य कर्मियों ने उल्टी व दस्तों के बचाव बारे भी जागरुक करते हुए कहा की हमेशा स्वच्छ जल का ही सेवन करना चाहिये।
कोरोनावायरस से बचाव हेतु जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकले, मास्क का प्रयोग करे, आपसी दूरी बनाए रखे, अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करें, बुखार,जुकाम,खाँसी, सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द है तो हल्के में न ले। अपनी उचित जांच करवाकर इलाज ले ।
इस दौरान सुनील, जतिन,मनबीर,कृष्णा,जसबीर, बबिता,बिट्टू,ज्योति,दिनेश आदि ग्रामवासी मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Friday, July 10, 2020

July 10, 2020

पिस्तौल के बल पर कार छीनी -बाइक सवारों ने दिया वीरवार देर रात घटना को अंजाम

पिस्तौल के बल पर कार छीनी -बाइक सवारों ने दिया वीरवार देर रात घटना को अंजाम

जींद,  ( संजय तिरँगाधारी )
शहर में महिला थाना के पीछे गत देर सांय बाइक सवार 4 बदमाश पिस्तौल के बल पर युवक से स्विफ्ट कार, 12 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल फोन लूट ले गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात 4 आरोपियों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया है। 

जानकारी के अनुसार शहर के सैक्टर-11 निवासी हितेंद्र ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वीरवार देर रात वह कार में सफीदों रोड स्थित एक पैट्रोल पंप पर तेल डलवाकर वापस अपने घर जा रहा था। जब वह एकलव्य स्टेडियम होते हुए महिला थाना के पीछे पहुंचा। वहां उसने कार रोक दी और कार से उतरकर बाथरूम करने लगा। तभी एक बाइक पर 4 युवक आए और उन्होंने उसके ऊपर पिस्तौल तान दी। उसके बाद बदमाश उससे मोबाइल फोन और 12 हजार रुपए की नकदी लूट ली और फिर कार में बैठकर फरार हो गए। जबकि बाइक को वहीं छोड़ गए। उसने इस वारदात के बारे में परिजनों को बताया और मामले की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार चालक हितेंद्र की शिकायत पर अज्ञात 4 युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Thursday, July 9, 2020

July 09, 2020

एबीवीपी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर एवं पौधारोपण कर मनाया 72 वाँ स्थापना एवं विद्यार्थी दिवस

एबीवीपी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर एवं पौधारोपण कर मनाया  72 वाँ स्थापना एवं  विद्यार्थी दिवस 

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  जिला जींद द्वारा कोरोना योद्धाओं को गोपाल स्कूल स्थित सभागार में नगर परिषद जींद एवं  अन्य स्थानों से सफाई  कर्मचारियों को सम्मानित कर एवं पौधारोपण 72 वां स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में 55 करोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में सभी कोरोना योद्धाओं को प्रशंसा पत्र, फूल माला पहनाकर एवं उनका मुंह मीठा करवा कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जींद विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स अफेयर्स प्रोफेसर एस.के. सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं देश के सभी शिक्षण संस्थाओं में छात्रशक्ति को राष्ट्रशक्ति मान अपनी विचारधारा से देश के युवाओं को राष्ट्र सेवा और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए प्रेरित करने वाला विश्व का सबसे बड़े छात्र संगठन  है। विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान सफाई दूतों ने जो देश के लिए स्वच्छता का काम किया है इसलिए उनका हमें सम्मान करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता महेश सिंघल ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह समाज मे सफाई दूतों के अहम कार्यों को दर्शाता है। परिषद वक्ता प्रदेश सह मंत्री नवीन योगी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्थापना से लेकर देश के शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों की समस्याओं एवं देश के विषय के लिए हमेशा संघर्ष करता रहा है 71 सालों की यात्रा में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अनेकों ऐसे कार्य किए हैं जिसमें परिषद के कार्यकर्ताओं ने जान तक की परवाह नहीं की। कार्यक्रम अध्यक्ष गोपाल स्कूल प्रधानाचार्य बलबीर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद समाज में  जाकर अच्छे व्यक्तियों का निर्माण में योगदान कर रहा है परिषद द्वारा अनेकों  व्यक्तित्व का निर्माण किया  देश का नेतृत्व कर रहे हैं और पूर्व समय में भी जिन्होंने नेतृत्व किया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जींद के जिला प्रचारक वीरभान ने विद्यार्थी परिषद के द्वारा देश के लिए किए संघर्ष एवं आंदोलन के बारे में बताया कि अनेकों कार्यकर्ताओं ने देश की सेवा के लिए अपने प्राण तक निछावर कर दिए। जिला संयोजक वीरेंद्र  पिंडारा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी की विचारधारा को लेकर चलने वाला छात्र संगठन है इसलिए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के अंदर पढ़ाई के साथ साथ ज्ञान ,शील ,एकता एवं संस्कार उत्पन्न हो इसके लिए कार्य कर रहा है। इसीलिए हमें पौधारोपण एवं सफाई दूतों को आदर देना चाहिए क्योंकि वह हमें अच्छा वातावरण निर्माण में सहायता करते हैं । इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से जिला संयोजक वीरेंद्र कुश ,नगर मंत्री मुदिता कुमारी, अमित खैरी, पवन रेढू ,अजय आर्य ,सरिता कुमारी, अभिमन्यु ,रविंदर, ढुल, स्वीटी, पूजा, निशी,संजना गुरदीप नरेंद्र सुपरवाइजर आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
July 09, 2020

विधायक मिड्डा ने किसान परिवारों को चैक सौंपे -मार्किट कमेटी कार्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित

विधायक मिड्डा ने किसान परिवारों को चैक सौंपे-मार्किट कमेटी कार्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित

( संजय तिरँगाधारी )  जींद, 9 जुलाई।
जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने वीरवार को मार्केटिंग बोर्ड जींद के सचिव संजीव कुमार के कार्यालय में 15 लाख 75 हजार रुपये के चैकों का वितरण किया। यह चेक उन किसान परिवारों को दिए गए जिन किसानों की या तो खेत में काम करते हुए आकस्मिक मृत्यु हो गई थी या फिर उन्होंने अपने शरीर के किसी अंग को गंवा दिया था। 
हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के जनहित में योजना बनाई गई है, ताकि मृतक किसान परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके और किसान के परिवार को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
आर्थिक सहायता प्राप्त करने वालों में हरियाणा सरकार की इस योजना का लाभ लेने वाले बबीता पत्नी मोहन निवासी रामराय (पांच लाख), रानी देवी पत्नी विजेंदर निवासी राजपुरा (पांच लाख), संतोष पत्नी धर्म सिंह निवासी रामराय शामिल रही। इनके परिवार से खेत में काम करते हुए परिवार का सदस्य खो गया था। जिस पर सरकार की योजना के तहत इन्हें पांच लाख रुपये सहायता राशि का चेक दिया गया है। इसी तरह खेत में काम करते हुए शरीर का अंग गंवाने वाले अनूप निवासी बिरौली को 37,500 तथा आदित्य पुत्र निवासी झांज खुर्द को 37,500 रुपये के चेक वितरित किए गए हैं। जिन्होंने खेत में काम करते हुए अपने हाथ की उंगली गवा दी थी। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सरकार अंतोदय योजना के अनुरूप समाज के हर अंतिम व्यक्ति के बारे में सोचती है तथा  मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हर वर्ग के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक जनकल्याणकारी नीतियां प्रदेश में लागू की हैं। इस दौरान मार्केटिंग बोर्ड के सचिव संजीव कुमार, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश शर्मा, बबलू गोयल, जितेंद्र सैनी सहित मंडी के अनेक व्यापारी भी उपस्थित रहे।
July 09, 2020

*उप मुख्यमंत्री ने युवाओं को नौकरी दिलाने के वायदे को प्राथमिकता से किया पूरा : सांगवान*

*रोजगार मेरा अधिकार के तहत अब युवाओं को मिलेगी प्रदेश के उद्योगों में 75 प्रतिशत नौकरी*

*उप मुख्यमंत्री ने युवाओं को नौकरी दिलाने के वायदे को प्राथमिकता से किया पूरा : सांगवान*
जींद, 9 जुलाई ( संजय तिरँगाधारी )
जजपा के जिला पार्टी कार्यालय सचिव गुरदीप सांगवान ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के युवाओं की बेरोजगारी की समस्या का समाधान कर प्रदेश के उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू कर किया है। इससे प्रदेश लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। युवा डिप्टी सीएम ने युवाओं को रोजगार दिलाने के अपने वायदे को सता में आने के बाद पहले वर्ष में ही पूरा कर दिखाया।

सांगवान ने कहा कि अब तक पूर्व की रही किसी भी सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कोई काम नहीं किया था। जब से दुष्यंत सिंह चौटाला उप मुख्यमंत्री बने हैं, तभी से ही प्रदेश के सभी जिलों में घुमकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इसके अलावा बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की बात हो या किसानों की फसल बिकवाने की हो। हर समय आमजन के मध्य खड़े होकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाते हैं। दुष्यंत चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता से आज विरोधी बौखलाए हुए हैं।
July 09, 2020

सांसद सिरसा सुनीता दुग्गल ने समाजिक संस्था उड़ान हौसलों की फाउंडेशन की प्रशंसा की कहा : कर रही है बेहतरीन कार्य


रेखा धीमान ने आभार व्यक्त किया 

  जींद :  सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल ने सामाजिक संस्था उड़ान हौसलों की फाउंडेशन को कोरोना काल में निस्वार्थ सेवा देने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है और कहा है की आपने गरीब परिवारों और जरूरतमंद बेटियों को लगातार खाने का सुखा राशन, सैनिटाइजर, दवाइयां और महिलाओं को सेनेटरी पैड इत्यादि वितरित करके जो सेवाएं दी हैं और अपना सामाजिक कार्य बखूबी निभाया है वो एक बहुत ही सराहनीय कार्य रहा है । जिसकी मैं भूरी भूरी प्रशंसा करती हूं और भविष्य में भी आपसे अपेक्षा करती हूँ कि ये सब सामाजिक सेवा के कार्य लगातार चलते रहेंगे ।क्योंकि अभी कोरोना काल समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए आप इसी भांति सेवा देने के लिए तत्पर रहेंगे। 
सुनीता दुग्गल जी ने कहा कि इस संबंध में मेरे लायक कुछ भी सेवाएं हो तो मुझे बिना झिझक के बताने का कष्ट करें मुझे पूरा विश्वास है कि आप आगे भी इस कार्य को इसी तरह लगातार जारी रखते हुए इस वैश्विक महामारी में जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे और हम सब मिलकर इस महामारी पर जल्द ही नियंत्रण पाने में कामयाब होंगे।इसी के साथ-साथ 
आदर्श जाट महासभा, सेल्फ डिफेंस सोसाइटी ऑफ हरियाणा, हिन्द सेना, प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन, आदि और भी हरियाणा की अनेक संस्थाओं ने भी समाजिक संस्था उड़ान हौसलों की फाउंडेशन को सम्मानित किया।
    आभार व्यक्त करते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा धीमान ने समस्त सदस्य कार्यकारिणी की  ओर से कहा कि हमारी पूरी टीम मानव कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और आगे भी करते रहेंगे। संस्था द्वारा भविष्य में भी जब भी कभी भी देश पर, समाज पर , मानव जीवन पर कोई भी संकट आएगा तो हम समाज कल्याण के लिए हमेशा ही अग्रसर रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करते रहेंगे। समस्त कार्यकारिणी की तरफ से सांसद सुनीता दुग्गल जी और सभी सम्मानित करने वाली संस्थाओं को धन्यवाद किया।
July 09, 2020

बरौदा विधानसभा उपचुनाव में इनेलो लहराएगी परचम : अभय चौटाला

बरौदा विधानसभा उपचुनाव में इनेलो लहराएगी परचम : 

अभय चौटाला

जींद, 8 जुलाई ( संजय तिरँगाधारी ) ऐलनाबाद से विधायक व इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि आज प्रदेश की जनता गठबंधन की सरकार से दुखी हो चुकी है। आरोप लगाया कि इस सरकार ने चहुंओर लुट-खसोट मचाई हुई है।

बुधवार को होटल दीप पैलेस में आयोजित इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने कहा कि चाहे गेंहू, धान, सरसों व शराब घोटाला हो, चाहे व्यापारियों को लुटने या गरीबों के हकों पर डाका ढालने की बात हो, प्रत्येक मामले में पूरे प्रदेश की जनता त्राहि-माम त्राहि-माम कर रही है। मगर सरकार मैं बैठे लोगों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इसके शासन में भी भू-माफियाओं का बोलबाला था। दूसरी ओर आज प्रदेश की गठबंधन सरकार में नशा- माफियाओं को बोल-बाला है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता इतनी दुखी कि प्रदेश में होने वाले बरौेदा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, जजपा व कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में जनता इनेलो प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बरौदा उपचुनाव के प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया।
इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल कुंडु ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती, राष्ट्रीय सचिव नरेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहें।

  *-अनेक हुए इनेलो में शामिल-*

विधायक अभय सिंह चौटाला ने इनेलो के वरिष्ठ नेता बेद सिंह मुंडे के प्रयासों से आज बसपा के जींद के जिला व हलका स्तर के सैंकड़ों पदाधिकारियों को इनेलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इनमें मुख्य रूप से सतीश छाछिया पूर्व अध्यक्ष जींद, संत राम धानक पूर्व अध्यक्ष जींद, राजेश पोली पूर्व अध्यक्ष जुलाना आदि व इनके अलावा हलका उचाना से करसिंधू, अलीपुरा, अलेवा, झील व घासों कलां आदि के सैकड़ों परिवारों ने आज इनेलो का दामन थामा।

Wednesday, July 8, 2020

July 08, 2020

किसी भी राष्ट्र की जनता ही वहां की सबसे बड़ा धन और ताकत होती है : डॉ. राजेश भोला

किसी भी राष्ट्र की जनता ही वहां की सबसे बड़ा धन और ताकत होती है  : डॉ. राजेश भोला

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )
हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के तत्वावधान में बुधवार को जिला कारागार में सीएमओ डा. मनजीत सिंह के दिशा-निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी पखवाड़े के तहत वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में बंदियों, सजायाफ्त कैदियों व जिला कारागार कर्मियों को नशे के दुष्प्रभावों एवं एड्स बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, डिप्टी सिविल सर्जन संदीप लोहान, एमओ डा. बिजेंद्र, डा. अनुप, जिला कारागार उपाधीक्षक राकेश लोहचब मौजूद रहे। 

डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की जनता ही वहां की सबसे बड़ा धन और ताकत होती है और यदि जनता का भविष्य ही अंधकार में चला जाए तो वह देश उन्नति नहीं कर सकता है। आज के युवा नशा और धुम्रपान करने को शान समझते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मालुम के यही नशा उनका भविष्य खराब कर रहा है। ऐसे में नशे को देश से मुक्त बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए और इससे होने वाली हानियों के विषय में जानकर खुद को इससे दूर रखना चाहिए। नशा मुक्त देश हर नागरिक की आवश्यकता है और इसी से राष्ट्र उन्नति कर सकेगा। यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति नशीले पदार्थों कै सेवन बंद कर दे। उन्होंने कहा कि लोगों की नशे की लत छुड़वाने के लिए जींद मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में ओएसटी सेंटर भी खोला गया है। 
डिप्टी सिविल सर्जन संदीप लोहान, एमओ डा. बिजेंद्र ने कहा कि नशा करने की लत से व्यक्ति का शरीर नष्ट हो जाता है। नशे के सेवन से फेफड़े, गुर्दा, दिल धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं । ऐसे में नशे के आदि लोगों केा इस बात को समय रहते समझना होगा। अस्पताल स्थित ओएसटी सेंटर में नशे के आदि लोगों की हर संभव मदद की जाती है। स्वास्थ्य विभाग के सतीश देशवाल, अभिषक व काउंसलर रवि वर्मा ने बताया कि नशे के दौरान कई बार एक ही सिरिंज का प्रयोग किया जाता है जो एड्स का मुख्य कारण बनता है। आज एड्स एक लाइलाज बीमारी है। लोगों में एड्स बीमारी को लेकर काफी भ्रम भी है। यह बीमारी साथ-साथ खाने से, हाथ मिलाने और गले मिलने से, खांसने, छींकने या हवा से, मच्छरों या कीड़े-मकोड़े के काटने से, खाने के बर्तन, कपड़े, शौचालय के सामूहिक उपयोग से नहीं होती है। एचआईवी एड्स केवल एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संपर्क से, संक्रमित सीरिंज व सुइयों के प्रयोग से, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पाद चढ़ाने से, एचआई संक्रमित मां से उसके होने वाले शिशु को होता है। जिला कारागार उपाधीखक राकेश लोहचब ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित की गई इस वर्कशॉप से सभी को फायदा होगा। जो जानकारी आज वर्कशॉप में उपलब्ध हुई है उस पर सभी अमल करेंगे।