Breaking

Showing posts with label Jind News. Show all posts
Showing posts with label Jind News. Show all posts

Tuesday, July 7, 2020

July 07, 2020

हिंदू परिवार ने मुस्लिम लड़की को दफनाने के लिए दी जमीन

हिंदू परिवार ने मुस्लिम लड़की को दफनाने के लिए दी जमीन

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जींद के एक गांव गुलकनी में साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली है जहां एक हिंदू परिवार अपने मुस्लिम पड़ोसियों की मदद के लिए सामने आए। मुस्लिम परिवार में बीते सोमवार को एक 13 वर्षीय लड़की मौत हो गई, जिसको दफनाने के लिए हिंदु परिवार ने अपनी जमीन का हिस्सा दिया। दरअसल कब्रिस्तान में जलजमाव की वजह से उसे दफनाया नहीं जा सकता था, ऐसे में हिंदू परिवार मदद के लिए आगे आया। जिसके बाद लड़की को दफनाया जा सका।  

दरअसल पूरा मामला जींद के गुलकनी गांव का है जहां के कई मुस्लिम परिवारों ने आरोप लगाया कि वे पिछले 10 सालों से अपने परिजनों को दफनाने में समस्या का सामना कर रहे हैं, लेकिन सभी सरपंचों और जिला प्रशासन ने समस्या को हल करने के लिए कुछ नहीं किया। मुस्लिम परिवार के लोगों का कहना है कि लड़की की मौत हो जाने के बाद कई जगहों पर संपर्क करने के बावजूद दोपहर तक उसका अंतिम संस्कार करने के लिए जगह का इंतजाम नहीं पा रहा था। आखिर में हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति ने बेटी का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान के पास जमीन का एक टुकड़ा देकर उनकी मदद करने का फैसला किया। 
लड़की के पिता जोगिंदर ने बताया कि जिला प्रशासन हमारी मांगों को पूरा करने में नाकाम रहा है। हम एक छोटा सा जमीन का टुकड़ा पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोई भी इस मुद्दे को हल करने के लिए तैयार नहीं है।

 वहीं इस बीच एक हिंदू परिवार आगे आया और उन्होंने हमें श्मशान के पास की जमीन देकर हमारी मदद की। पड़ोसी किसान को नहर का पानी मिलने की बारी के बाद अपने खेत की सिंचाई करनी पड़ती है, फिर भी उसने अपनी जमीन की पेशकश की। जबकि अधिकारी इस लंबे समय तक इस मुद्दे को हल करने में नाकाम रहे हैं। उनका कहना है कि हम एक स्थायी समाधान चाहते हैं। 

वहीं गाँव के सरपंच जयदीप सिंह ने कहा, गांव में 16 जातियां रहती हैं और सभी सौहार्द और भाइचारे की भावना से रहते हैं। लगातार हो रही बारिश से कब्रिस्तान में जल जमाव हो गया है। मैंने पानी के निकास के लिए दो व्यक्तियों को पास के खेत में पाइपों के माध्यम से नियुक्त किया है। हम जल्द ही एक व्यवस्था करेंगे ताकि हमारे मुस्लिम परिवारों को भविष्य में गाँव में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।  

Saturday, July 4, 2020

July 04, 2020

जींद/सफीदों ब्रेकिंग सफीदों में 1 और मर्डर गोली मारकर युवक की हत्या

जींद/सफीदों ब्रेकिंग
सफीदों में 1 और मर्डर, गोली मारकर युवक की हत्या, गांव के खेल स्टेडियम में मिला शव, रात को अज्ञात ने गोली मारकर की हत्या, मृतक सिल्लाखेड़ी गांव का अंकित ,पुलिस ने शव को कब्जे में लिया |
July 04, 2020

जीन्द के प्रमुख डा. बनीष गर्ग को रोटरी जीन्द मिड टाऊन क्लब का प्रधान बनाया गया

जीन्द : जीन्द के प्रमुख डा. बनीष गर्ग को रोटरी जीन्द मिड टाऊन क्लब का प्रधान बनाया गया है। उनकी नियुक्ति आगामी एक साल तक के लिए प्रभावित रहेगी। डा. बनीष गर्ग फिलहाल गोहाना रोड़ स्थित जैन अस्पताल में प्रमुख हडडी रोग विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है। डा. बनीष गर्ग के प्रधान बनने पर जीन्द की कई सामाजिक संस्थाओं ने खुशी जताई है। प्रमुख समाज सेवी राजकुमार गोयल का कहना है कि डा. बनीष गर्ग एक सामाजिक व्यक्तित्व के धनी है। उनकी नियुक्ति से क्लब में और निखार आएगा।
डा. बनीष गर्ग के अलावा अन्य कार्यकारणी की भी घोषण की गई है। जिसमें डा. नवीन कुमार गुप्ता को सचिव व ऐडवोकेट प्रदीप बत्तरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजेश जैन को उपप्रधान, अशोक गुप्ता को संयुक्त सचिव, मिनाक्षी सिंघला को ऐडिटर बनाया गया है। इस बैठक में जिला गर्वनर रमेश बजाज प्रमुख रूप से उपस्थित थे। नव नियुक्त प्रधान बनीष गर्ग का कहना है कि क्लब ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है उसका वे ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और क्लब को और ज्यादा उंचाईयों पर ले कर जाएंगे।

Thursday, July 2, 2020

July 02, 2020

छोटी छोटी युक्तिया अपनाकर मलेरिया, ड़ेंगू से बचा जा सकता है:- राजेश कुमार

छोटी छोटी युक्तिया अपनाकर मलेरिया, ड़ेंगू से बचा जा सकता है:- राजेश कुमार

 जींद : ( संजय तिरँगाधारी )प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरियावाला के अंतर्गत जाजवान व ईंटल खुर्द  गांव में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सुशील शर्मा,ईशवंती देवी,सुनीता,दिनेश,मंजीत,
ओमप्रकाश शर्मा  ने स्वास्थ्य सुपरवाइजर राजेश कुमार की अगुवाही में फीवर मास सर्वे किया व ग्रामवासियों को मलेरिया, ड़ेंगू,चिकनगुनिया बुखार के कारण, लक्षण व बचाव के तरीको के साथ साथ कोरोनावायरस से बचाव के तरीकों के बारे मे ग्रामवासियो को  जानकारी दी गयी ।

राजेश कुमार स्वास्थ्य निरीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी  टीम बनाकर गांव में फीवर मास सर्वे कर रहे  है ताकि बुखार पीड़ित की रक्त पट्टिका समय पर बनाकर जांच करवाई जा सके। स्वास्थ्य कर्मी ग्रामवासियों को नूक्कड़ सभाए करके मलेरिया,ड़ेंगू , चिकनगुनिया ,कोरोनावायरस से बचाव  के तरिके बता रहे है । 
राजेश कुमार  स्वास्थ्य निरीक्षक नेे कहा कि छोटी छोटी युक्तियां अपनाकर हम मलेरिया व ड़ेंगू बुखार से बच सकते है जैसे फ्रिज के पीछे लगी वेस्ट ट्रे व कूलर  का पानी सप्ताह में एक बार जरुर बदल दे , पूरी बाजू के कपड़े पहने ,अपने आसपास पानी खड़ा  न होने दे ,गड्ढों को मिट्टी से भरा जाए , अपने  आसपास अगर पानी खड़ा है तो उसमें काला तेल डाल दे , छतों पर टुटे बर्तन व कबाड़ आदि उठा दे ।
इस दौरान भीम,भतेरी,सुमित्रा,धारा, जागेराम, चंद्रपति,बेदो आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Wednesday, July 1, 2020

July 01, 2020

आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता हुआ चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) पूरी दुनिया कोरोना संकट काल से गुजर रही है इसके चलते जीवन शैली में बदलाव लाना मजबूरी के साथ-साथ समय की जरूरत भी है इसके लिए हमें  चुनौतियों में ही  अवसरों को ढूंढना है। भविष्य में हम सबको फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दैनिक काम निपटाने होंगे और बहुत सारे काम ऑनलाइन करने होंगे इसी को ध्यान में रखते हुए जींद के चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए  वर्चुअल क्लासरूम सिस्टम एवं विश्वविद्यालय का अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला लिया है यह जानकारी सीआरएसयू जींद के कुलपति महोदय प्रोफेसर आरबी सोलंकी ने पत्रकार वार्ता में दी। कुलपति प्रो आरबी सोलंकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि शुरुआती दौर में है यूट्यूब चैनल विज्ञान विषय पर फोकस करेगा जिस का संचालन आई.क्यू. ए .सी करेगा। चैनल के महत्व प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि चैनल से शिक्षा कक्षा कक्ष से निकलकर विश्व पटल पर आ जाएगी इससे ना केवल चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को लाभ होगा बल्कि विश्व के किसी भी कोने में बैठा स्टूडेंट टीचर या फिर सामान्य विषय का जिज्ञासु व्यक्ति भी इसका लाभ उठा सकता वह भी बिल्कुल मुफ्त। प्रोफेसर सोलंकी ने कहा कि इसका लाभ आने वाली पीढ़ीया भी लेती रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस चैनल के माध्यम से जींद विश्वविद्यालय के टीचर फैकल्टी के अलावा देश के अन्य विषय विशेषज्ञ भी जोड़ा जाएगा। विश्वविद्यालय मकसद है कि इस चैनल के माध्यमिक शिक्षा को वैश्विक स्तर पर डिजिटल फॉर्मेट में लाना है ताकि शिक्षा के ज्यादा ज्यादा प्रचार हो सके इस चैनल को जल्दी से जल्दी पॉपुलर करके यूट्यूब के माध्यम से इस चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों के पर प्रायोजक के माध्यम से निधि इकट्ठा करेगा ।इसका उपयोग चैनल को और बेहतर बनाने में किया जाएगा जिससे यह कदम विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भरता की तरफ लेकर जायेगा। इस चैनल की खास बात यह भी होगी कि इस पर पोस्ट होने पर कंटेंट संबंधित विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रमाणित होगा । अमूमन यूट्यूब चैनलों पर प्रसारित कंटेंट प्रमाणिक नहीं होता है विषय वस्तु के बेहतरीन प्रस्तुति हेतु इस क्षेत्र में काम करने वाले विशिष्ट एजेंसी से करार किया है। गुणवत्ता आधारित  शिक्षा से जींद विश्वविद्यालय का नाम हरियाणा प्रदेश के बड़े विश्वविद्यालयों में गिना जाने लगा है। उन्होंने प्रभावी तरीके शिक्षण कार्य  करने के लिए वर्चुअल क्लास रूम के विषय में बताया कि  अध्यापक एवं विद्यार्थियों को पढ़ने और पढ़ाने की  ट्रेनिंग  विश्वविद्यालय की ओर से दी जाएगी इस क्लास में विद्यार्थी अपने शिक्षकों से प्रश्नों के माध्यम से संदेह दूर कर सकता है। विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर राजेश पुनिया ने कहा कि यूट्यूब चैनल एवं वर्चुअल क्लासरूम सिस्टम के द्वारा शिक्षण वास्तविक कक्षा से ज्यादा अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि विदेशों से जुड़े एक्सपर्ट के व्याख्यान भी इस चैनल पर डाले जाएंगे जिससे सूचना एवं ज्ञान गुणवत्ता आधारित विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी।  डीन ऑफ एकेडमिक अफेयर्स प्रोफेसर एसके सिन्हा विश्वविद्यालय कुलपति एवं कुलसचिव का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से विश्वविद्यालय शिक्षा खेल के साथ साथ  शोध के क्षेत्र में निरंतर  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की पहचान बना रहा है। इस दौरान मुख्य रूप  सहायक निदेशक आइ.क्यू. ए.सी डॉ निशा भी मौजूद रही।
July 01, 2020

खाकी पर हमला / रात में गश्त पर निकले दो पुलिस कर्मियों की हत्या, पुलिस ने वारदात स्थल पर एक्टिव फोन नंबरों को ट्रेस कर जींद में एक बदमाश को मार गिराया

खाकी पर हमला / रात में गश्त पर निकले दो पुलिस कर्मियों की हत्या, पुलिस ने वारदात स्थल पर एक्टिव फोन नंबरों को ट्रेस कर जींद में एक बदमाश को मार गिराया

गोहाना :बदमाशों के हमले में मारे गए एसपीओ कप्तान सिंह बुटाना पुलिस चौकी से 800 मीटर दूर वारदात के बाद पुलिस ने जींद में किया एनकाउंटर एसपीओ व कांस्टेबल की हत्या करने वाले बदमाशों से जींद में मुठभेड़, एक की मौत, 4 पुलिस कर्मी घायल मुठभेड़ में दो इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी भी घायल, एक इंस्पेक्टर की हालत गंभीर

सोनीपत. गोहाना के बुटाना पुलिस चौकी से गश्त पर निकले एसपीओ कप्तान व सिपाही रवींद्र से बदमाशों का शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। बताया गया कि बदमाश रास्ते में शराब पी रहे थे। टोकने पर विवाद हुआडंडा लेकर निकले दोनों सिपाहियों ने धारदार हथियारों से लैस बदमाशों से बहादुरी से संघर्ष किया। पुलिस को मौके से शराब की बोतले भी मिली है। सिपाही रवींद्र के दाएं हाथ पर एक गाड़ी का नंबर लिखा मिला है। यह नंबर हरियाणा का ही है।
कप्तान और रविंद्र बुटाना चौकी में करीब डेढ वर्ष से कार्यरत थे। मौके पर पहुंचे डीजीपी मनोज यादव के आदेश पर हत्यारों की तलाश के लिए 8 टीमें गठित की गई। शाम तक पुलिस जींद के रोहतक रोड स्थित भगवान नगर से बदमाशों दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और एक बदमाश अमित को मार गिराया। इसमें चार पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। ये बदमाश पहले से ही अपराधी हैं।

एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि एसपीओ व सिपाही ने शराब पी रहे अमित व इसके साथियों को देख लिया था। दोनों ने आरोपियों को शराब पीने से मना किया तो बदमाशों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी। देर शाम पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को लेकर रेड की। तभी आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने भी बचाव में गोली चलाई, जिसमें आरोपी अमित की मौत हो गई। जबकि संदीप को पकड़ लिया गया। आरोपी अमित जो मारा गया, यह अपराधी था।

*पुलिस चौकी से मात्र 800 मीटर दूर वारदात*

वारदात बुटाना पुलिस चौकी से 800 मीटर दूर हुई। आरोपियों ने एसपीओ कप्तान की छाती, गर्दन, सिर पर वार किए। जबकि सिपाही रविंद्र की गर्दन व सिर पर वार कर रखे हैं। दोनों के शव एक दूसरे से 20 कदम दूर पड़े थे। एसपीओ का शव पीठ के बल तो सिपाही का शव सीधे मुंह पड़ा था।

*4 घंटे पहले एसपीओ ने बेटे से बात की थी*

एसपीओ कप्तान के बेटे अंकित गांव कलावती सफीदों ने बताया उसके पापा पहले औद्योगिक सुरक्षा बल में थे। 25 जुलाई 2017 एसपीओ के पद पर नियुक्त हुए। पिता ने सोमवार रात फोन पर उसे कहा था कि वह मंगलवार को घर आएंगे। अंकित ने बताया पिता ने खेत में सिंचाई करने की बात भी कही थी। परिजनों ने बताया कप्तान इकलौता पुत्र था। उसकी चार बहनें हैं। अंकित भी कप्तान की इकलौती संतान है।
सिपाही का पिता बेटे के शव को देख चीख पड़ा : सिपाही रविंद्र के पिता भीम सिंह बुढ़ा खेड़ा सफीदों जींद ने बताया वह इकलौता पुत्र था। उसकी दो बहनें हैं। रविंद्र की शादी अभी नहीं हुई थी। उस पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। यह कहकर भीम सिंह चीख पड़ा।

*पुलिस के हाथ बस यह एक सबूत*

सिपाही रवींद्र का खून जहां पड़ा था, वहां से हत्यारों ने गाड़ी निकाली। गाड़ी के टायर खून से सन गए। खून से सने टायर के निशान छोटी कार के हैं। यह गाड़ी आरोपियों ने गोहाना शहर की तरफ मोड़ रखी है।
हरियाली सेंटर के बंद गेट के सामने एक कोल्ड ड्रिंक डयू की बोतल, पानी की बोतल व दो शराब की बोतल ब्लंडर प्राइज के रैपर मिले हैं। एसपीओ कप्तान का मोबाइल हाथ में मिला है। शायद वह फोन से किसी को सूचना देना चाह रहा था, लेकिन सिपाही रवींद्र का मोबाइल नहीं मिला।
रविंद्र ने अपने हाथ पर एक गाड़ी का नंबर लिख रखा था, वह गाड़ी हरियाणा की थी, यह गाड़ी बदमाशों की हो सकती है।

*इसलिए पड़े कमजोर : गश्त के दौरान नहीं थे हथियार*

दोनों की बदमाशों से झड़प होने के निशान भी मिले हैं। लेकिन डंडे के दम पर पुलिस कर्मी बदमाशों का मुकाबला नहीं कर पाए। रात के समय गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों के पास हथियार नहीं था। रविंद्र के शव के पास एक डंडा पड़ा था। पुलिस अधिकारियों का कहना है की सामान्य गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों को हथियारों की आवश्यकता नहीं होती है।

कांस्टेबल का मोबाइल भी नहीं मिला, नंबर के आधार पर निकाली लोकेशन

सूत्रों के अनुसार कांस्टेबल रविंद्र ने अपने हाथ पर एक गाड़ी का नंबर लिख रखा था। रविंद्र का मोबाइल भी नहीं था। पुलिस ने घटना स्थल पर वारदात के समय एक्टिव फोन नंबरों को ट्रेस किया तो लोकेशन जींद में मिली। सोनीपत साइबर व सीआईए-2 की टीम को जींद के रोहतक रोड स्थित भगवान नगर में एक मकान में छिपे चार बदमाशों की लोकेशन मिली। टीम ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने चाकू व हथियारों से हमला कर दिया।

 शाम करीब साढ़े छह बजे जींद के रोहतक रोड स्थित भगवान नगर में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से जींद के भिवानी रोड निवासी अमित घायल हो गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई।

पुलिस को बचाव में फायरिंग करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस की गोली से जींद के भिवानी रोड निवासी अमित की मौत हो गई। जींद के बीबीपुर निवासी संदीप व एक अन्य को पकड़ लिया। जबकि विकास भाग निकला। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर प्रशांत व अनिल, एसआई मंदीप व सिपाही राजेश घायल हो गए। इनको सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्पेक्टर अनिल की गंभीर हालत को देख उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

Sunday, June 28, 2020

June 28, 2020

अपने मानवीय मूल्यों को समझते हुए हर बहन- बेटी की शादी में सामर्थ्य अनुसार सहयोग जरुर करें :- रेखा धीमान

पूनम को आशीर्वाद देते हुए समाज सेवी जिले सिंह धीमान (पीपल था), पवन सिंगला (जींद), अतुल गोयल (हांसी)व समाज सेविका रेखा धीमान।
जींद / नरवाना : ( ब्यूरो रिपोर्ट ) अपने मानवीय मूल्यों को समझते हुए हर बहन- बेटी की शादी में सामर्थ्य अनुसार सहयोग जरुर करें :- रेखा धीमान

समाजसेवी जिले सिंह धीमान निवासी पीपलथा ने कहा कि   पूनम के मां-बाप इसके बचपन में ही गुजर गए थे और इसका भरण पोषण इसके ताया नेक दिल इंसान विजय कुमार पंडित ने किया। क्योंकि गांव की बेटी सबकी सांझी होती है, और एक पिता के लिए उसकी बेटी की खुशियां सर्वोपरि होती हैं। मैं बेटी पूनम को शादी के समय मां-बाप की कमी नहीं होने दुंगा और जितना मेरे से होगा पूरा सहयोग दूंगा।

युवा मित्र मंडल जींद के प्रधान पवन सिंगला जी ने कहा कि समाजिक संस्था उड़ान हौसलों की फाउंडेशन के माध्यम से युवा मित्र मंडल जींद द्वारा चलाई गई मुहिम बेटी अपनाओ' बेटी ब्याहो के तहत आज बेटी की शादी में पहुंचने का सोभाग्य प्राप्त हुआ, और मेरा भी प्रयास रहता है कि हर जरूरतमंद बेटी तक पहुंच कर आशीर्वाद दें सकूं।

 श्री श्याम सुदामा परिवार (बस यात्रा संघ हांसी) के प्रधान अतुल गोयल ने कहा कि आज मुझे गांव पीपलथा की बेटी की शादी में सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं परमात्मा का धन्यवाद करता हूं।और हमेशा जरुरतमंद बेटियों की शादी में योगदान देता रहूंगा।

उड़ान हौसलों की फाउंडेशन के महासचिव सौरन धीमान ने कहा कि पूनम गांव की बेटी मेरी बहन है और मैं हमेशा अपना भाई का फर्ज निभाऊंगा।

गांव की लाडली बेटी रेखा धीमान समाजसेविका ने कहा कि हमें हर बहन-बेटी की शादी में बढ़-चढ़कर सामने आना चाहिए और जितना हो सके सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करना चाहिए और यह हम सभी का फर्ज भी बनता है।

तीनों संस्थानों ने मिलकर गांव पीपल था की बेटी पूनम की शादी में जरूरत का सामान आशीर्वाद स्वरुप भेंट किया।

Friday, June 26, 2020

June 26, 2020

जींद के हथवाला में जघन्य वारदात / तीन साल पहले प्रेम-प्रसंग से विवाद में आए दो युवकों की हत्या कर शव जलाए, पेंट की जेब में आईकार्ड से हुई पहचान

जींद के हथवाला में जघन्य वारदात / तीन साल पहले प्रेम-प्रसंग से विवाद में आए दो युवकों की हत्या कर शव जलाए, पेंट की जेब में आईकार्ड से हुई पहचान

रोहतक : जींद जिले के गांव हथवाला के दो युवकोंं सोनू उर्फ शशि (28) व संदीप (24) की बुधवार रात गांव से 2 किमी दूर भिवानी ब्रांच नहर पुल के पास हत्या कर दी गई। उसके बाद दोनों के शवों और बाइक को आग लगा दी गई। वारदात स्थल रोहतक के लाखनमाजरा थाना क्षेत्र के अधीन आता है। गुरुवार सुबह हथवाला के ग्रामीणों को भिवानी ब्रांच नहर पुल के पास एक जली हुई बाइक और दो युवकों के अधजले शवों को पड़ा देखा।
इसके बाद ग्रामीणों ने लाखनमाजरा पुलिस को सूचना दी। वहां की पुलिस को शव के पास शराब की खाली बोतल, प्लास्टिक के 4 गिलास व खाने-पीने की वस्तुओं के खाली पैकेट मिले हैं। शव की शिनाख्त और लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक तीन साल पहले गांव के लड़कियों से प्रेम-प्रसंग को लेकर विवाद में आए थे। पुलिस ने गांव हथवाला के 6 लोगों पर हत्या व शव को खुर्द-बुर्द करने का केस दर्ज कर कई युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या से पहले यहां शराब पी गई थी। दोनों के अलावा कम से कम दो लोग और थे। उन लोगों ने ही हत्या को अंजाम दिया है।
आईकार्ड के आधार पर मृतकों की शिनाख्त होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस को इन युवकों की मौत हादसा न होकर हत्या किए जाने के बारे में पता चल गया। हालांकि पुलिस जिस हालत में शव मिले थे उससे पहले ही हत्या की थ्योरी पर जांच को आगे बढ़ा रही थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने हत्या कर दोनों के शवों पर बाइक डालकर आग लगाई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शवगृह में रखवा दिया। शुक्रवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम होगा।

*राजमिस्त्री का काम करता था*

 सोनू : पुलिस के अनुसार सोनू के माता पिता की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। सोनू की तीन बहन और एक छोटा भाई है। तीनों बहन शादी शुदा है सोनू और उसका छोटा भाई अविवाहित है। सोनू राजमिस्त्री काम कर अपने परिवार का गुजारा करता था। संदीप भी सोनू के साथ ही मजदूरी का काम करता था। दोनों की पिछले कई साल से दोस्ती थी।

*प्रेम-प्रसंग को लेकर हुआ विवाद, पंचायत ने सुलझाया था*

सोनू उर्फ शशि पुत्र प्रकाश राज मिस्त्री का काम करता था। इसी गांव का संदीप पुत्र राजेश उसके साथ काम करता था। बताया गया है कि दोनों युवकों का गांव में अलग-अलग लड़कियों से प्रेम प्रसंग रहा था। इसे लेकर काफी विवाद हुअा था। गांव में पंचायत हुई थी और उसके बाद मामले का निपटारा कर दिया गया था। हत्या को इस मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

*गांव से दो किमी दूर रोहतक की सीमा में मिले शव*

: मृतक संदीप के पिता राजेश ने अपने गांव के ही खंडू समेत अन्य छह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है। राजेश का आरोप है कि खंडू के साथ संदीप की काफी समय से रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश को लेकर खंडू ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। बुधवार को संदीप अपने दोस्त सोनू के साथ गांव से करीब दो किलोमीटर नहर किनारे नांदल गांव की सीमा में घूमने गया था।
सुबह परिजनों को वारदात का पता चला। वहीं दो युवकों के शव मिलने की सूचना पर डीएसपी शमशेर सिंह दहिया, लाखनमाजरा प्रभारी राजू सिंधू, एफएसएल प्रभारी डॉ. सरोज दहिया मलिक की टीम मौके पर पहुंची।
राजू सिंधू, प्रभारी थाना लाखनमाजरा ने कहा कि नांदल गांव के पास जली हालात में मिले दोनों शवों की पहचान हो चुकी है। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाए। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम होगा। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

Thursday, June 25, 2020

June 25, 2020

बैठक करके टीकाकरण बारे किया जागरूक :-मूर्ति देवी

बैठक करके टीकाकरण बारे किया जागरूक :-मूर्ति देवी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडेला के अंर्तगत आने वाले  सब सेंटर पेगा पर नवजात शिशुओं व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण समय सारणी बारे समझाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता मूर्ति देवी ने गावँ की महिलाओं को इस बारे जागरूक किया। बठैक में सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखने व अपने मुँह को मास्क,परना,रुमाल,गमच्छा, तोलिये या अपनी चुनी से ढककर रखने बारे भी समझाया गया। स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि हमें बहुत सी गम्भीर बीमारियों से बचने के लिए गर्भावस्था में टेटनेस का टीका ओर शिशु पैदा होते ही बी.सी.जी., हैपेटाइटिस बी.,पोलियो शून्य डोज, व पेंटा,रोटा,पोलियो ,पी.सी.वी.,एफ.आई. पी.वी. क्रमशः 45 दिन,75दिन व 105 दिन पर लगवाए जाते हैं।इसके बाद 9 महीने का होने पर मीजल्स, पी.सी.वी. की तीसरी डोज व विटामिन की पहली डोज दी जाती है। 16 से 24 माह पर डी. पी.टी., पोलियो,मीजल्स दूसरी डोज,व विटामिन ए की दूसरी डोज दी जाती है।इसके अलावा क्षेत्र अनुसार अन्य जरूरी टीके लगवा लेने चाहिए।टेटनेस का टीका क्लोस्ट्रीडियम टेटानी नामक जीवाणु के संक्रमण से रक्षा करता है जोकि  एक जानलेवा रोग है। बी.सी.जी. का टीका फेफड़ो की टी.बी. से रक्षा करता है।पोलियो की बूंदे पोलियो होने से बचाती है। डी. पी.टी.बच्चो में काली खांसी,गलघोटू व टेटनेस से बचाता है।मिजल्स के दो टीके खसरा होने से बचाते हैं।विटामिन  ए की खुराक रतोंधी रोग होने से बचाती है।विटामिन ए रोगों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है।      मूर्ति देवी ने सभी महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमें अपने आपको व अपने शिशुओं को समय पर ये सभी टिके लगवा लेने चाहिए।ताकि उपरोक्त बताई गई बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सके।उन्होंने कहा कि अगर शिशु को बुखार , दस्त, उल्टी,जुखाम या अन्य कोई बीमारी हो और उसको दवाई दे।  रहें हो तो उस समय ये टिके नही लगवाने चाहिए ।अगर किसी कारण से हम समय पर बच्चे का टीकाकरण नही करवा पाते तो जल्दी से जल्दी बच्चे को सभी टिके लगवा लेने चाहिए ताकि इन गम्भीर बीमारियों से बच्चे को बचाया जा सके। उन्होंने सभी आशा वर्करों को भी निर्देश दिए कि वो अपने अपने एरिया में जो भी गर्भवती महिला या शिशु ,बच्चा पूर्ण टीकाकरण से वंचित रह गया है उन सबका टीकाकरण जल्दी से जल्दी करवाएं।समय पर टीकाकरण करवाने पर आशा वर्करों को भी उचित प्रोत्साहन दिया जाता है ताकि आशा वर्कर अपने एरिया में अच्छे से काम करें। ये सभी टीके सरकारी संस्थाओं में बिल्कुल फ्री में लगाये जाते हैं। उन्होंने कहा गर्भवती महिला को  टेटनेस का पहला टीका जल्दी से जल्दी लगवाना चाहिए । इस मौके पर आशा वर्कर सुमन,कविता,किताबो,अन्नू,मीना कुमारी,मंजू,बबिता व ग्रामीण कमला, सुनहरी,भतेरी,पिंकी इत्यादि मौजूद रही।

Tuesday, June 23, 2020

June 23, 2020

जींद के उचाना से फतेहाबाद जिले की ढाणी गोपाल में जा रहे थे एसडीओ, सिरसा में एसडीओ तैनात है रामप्रसाद

जींद के उचाना से फतेहाबाद जिले की ढाणी गोपाल में जा रहे थे एसडीओ, सिरसा में एसडीओ तैनात है रामप्रसाद, काम से आए हुए थे जींद के उचाना


: (सजय तिरँगाधारी )  जींद के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को अचानक से एक बीएमडब्लू गाड़ी में आग लग गई। कार चालक एसडीओ बाल-बाल बच गए। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिरसा में तैनात फतेहाबाद जिले की ढाणी गोपाल के रहने वाले एसडीओ रामप्रसाद सोमवार को जींद जिले के उचाना में आए हुए थे। वे रात में वहां से अपने घर वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में जाजन वाला गांव के पास उनकी बीएमडब्लू गाड़ी में आग लग गई।

आग लगी देखकर उन्होंने तत्काल गाड़ी रोकी और नीचे उतर गए। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। रामप्रसाद ने दमकल विभाग को फोन किया। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दनोदा पुलिस चौकी भी मौके पर पहुंची

Monday, June 22, 2020

June 22, 2020

फाइनेंसरों की धमकी से आहत रिक्शा चालक फांसी पर लटका



जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  फाइनेंसरों की धमकी से व्यक्ति ने सफीदों के नागक्षेत्र पार्क में वृक्ष से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या  कर ली। मृतक ने फाइनेंसरों से दस हजार रुपये लिए थे। किश्त टूट जाने पर फाइनेंसर मृतक को धमकी देकर गए थे। शहर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक की पत्नी (wife) की शिकायत पर ओम शांति फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। राहड़ा मोहल्ला सफीदों निवासी 40 वर्षीय रामबूल का शव सोमवार सुबह नागक्षेत्र पार्क में वृक्ष से फांसी के फंदे पर झूलता देखा गया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना सफीदों पुलिस तथा परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को फांसी के फंदे से उतारा। मूलत गांव राहड़ा करनाल हाल आबाद सफीदों की राहड़ा कालोनी निवासी रामबूल परिवार के साथ सफीदों में रह रहा था और रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। 11 दिन पहले बड़े भाई का निधन हो गया था मृतक की पत्नी महेंद्रो ने बताया कि उसके पति ने ओम शांति फाइंनेस कंपनी से दस हजार रुपये का ऋण लिया था। 11 दिन पहले उसके पति के बड़े भाई का निधन हो गया था, जिस पर वे गांव में चले गए थे और ऋण की किश्त टूट गई। इस दौरान फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदे गांव स्थित आवास पर पहुंचे। रविवार को तेहरवीं कर सफीदों पहुंचे तो फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदे उनके घर आए और रुपये की डिमांड की। उसके पति रामबूल ने जल्द राशि देने की बात कही। कंपनी नुमाइंदों ने उसके पति को धमकाया। जिसके बाद रात को उसका पति घर से गायब हो गया। सुबह नागक्षेत्र में फांसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। महेंद्रो ने आरोप लगाया कि फाइनेंस कंपनी के नुमाइंदों द्वारा धमकी दिए जाने से आहत होकर उसके पति ने आत्महत्या की है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने महेंद्रो की शिकायत पर ओम शांति फाइनेंस कंपनी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फाइनेंस कंपनी नुमाइंदों द्वारा धमकी देने के आरोप लगाए गए शहर थाना सफीदों प्रभारी देवीलाल ने बताया कि मृतक रिक्शा चलाता था। उसने फाइनेंस कंपनी से दस हजार रुपये लिए थे। किश्त टूट जाने के चलते फाइनेंस कंपनी नुमाइंदों द्वारा धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। जिसके चलते व्यक्ति ने आत्महत्या की। फिलहाल फाइनेंस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
June 22, 2020

700 फुट की लाइव पेंटिंग बनाकर कोविड-19 के प्रति लोगों को किया जागृत

चित्रकारों की सृजनात्मक क्षमता से आम जनमानस कला के कर रहे हैं दिव्य दर्शन : डॉक्टर कृष्ण मिढ़ा

जीन्द : ( संजय तिरँगाधारी ) कोविड-19 कोरोना महामारी से बचने के लिए अनेक तरह के प्रचार के माध्यम आयोजन किए जा रहे हैं ताकि भारत का प्रत्येक नागरिक इस बीमारी से बचा रहे और स्वस्थ रहे। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकारों के एक दल ने नेहरू पार्क के सामने रानी तालाब पर कोविड-19 विषय पर चित्रकारी करके आम जनमानस के लिए यह संदेश देने का प्रयास किया कि हमें अपने जीवन को बचाए रखना है तो सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग बेहद जरूरी है। अपने रंगों व कल्पना के जरिए यह बात समझाने के लिए चित्रकारी के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जींद के विधायक डॉक्टर कृष्ण मिढ़ा ने शिरकत की व विशिष्ट अतिथि सोम कुमार जिला बाल कल्याण समिति महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा सरकार रहे मुख्य अतिथि ने कहा कि कला ऐसा माध्यम है जिसके जरिए चित्रकार बड़े ही सहज भाव से अपनी बात कह देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को दिशा देने वाले होते हैं और वर्तमान समय ऐसा ही चल रहा है कि समाज में तरह-तरह के कोविड-19 से जुड़े जन जागरण के ऐसे कार्यक्रम समाज की चेतना के लिए होते रहने चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम संयोजक दीपक कौशिक के इस प्रयास की खूब सराहना की और इससे पूर्व वह रोड पेंटिंग का जिक्र करना भी नहीं भूले।

समापन सत्र में चित्रकारों के सम्मान के लिए मुख्य अतिथि मीना शर्मा निर्देशक वरदान हॉस्पिटल व विशिष्ट अतिथि डॉ. राजकुमार गोयल हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता रहे। उन्होंने चित्रकार द्वारा किए गए इस आयोजन की दिल खोल कर प्रशंसा की, साथ ही उनके रचनात्मक कौशलता को देखते हुए कहा कि यह जींद का सौभाग्य है कि हमारे पास राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त चित्रकारों का एक ऐसा दल है जो समय-समय पर ऐसे जन जागरण अभियानों के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने में लगा रहता है। साथ ही उन्होंने शहर की सामाजिक संस्थाओं का आभार जताया कि जिन्होंने इस कला रूपी यज्ञ में अपनी आहुति डालकर इसे सफलता की तरफ बढ़ाया। युवा मित्र मण्डल, सेवा भारती, संस्कार भारती, सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोपाल विद्या मंदिर, महाराजा अग्रसेन सदाव्रत, सोल एंड स्पिरिट आर्ट सोसाइटी व दीपक कौशिक, नवीन मारीचि, प्रदीप कुमार, राजेश गायत्री, विपिन कुमार, अमित कुमार, सुमित आर्य, सम्राट कालू गांधी, मोहित बब्बर, कपिल शर्मा ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस अभियान को चलाया यह काफी प्रशंसनीय है।

*यमराज ने बांटे मास्क*

कोविड-19 ऐसी बीमारी है कि थोड़ी सी चूक आपको यमराज के दर्शन करवा सकती है। लाइव पेंटिंग कार्यक्रम में रंगमंच के प्रसिद्ध कलाकार सम्राट कालू गांधी ने आने-जाने वाले लोगों को रोककर मास्क का महत्व बताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाक्य जान है तो जहान है, को भी याद दिलाया। आने-जाने वाले लोगों को साथ ले जाकर हस्ताक्षर अभियान में लिखी प्रतिज्ञा मैं जब भी घर से बाहर जाऊंगा मास्क जरुर लगाऊंगा, अपने देश व अपने परिवार की रक्षा करूंगा, पर हस्ताक्षर करवाते नजर आए। कोविड-19 को लेकर हो रही चित्रकारी और यमराज की मास्क बांटने की इस अनोखी पहल की आम जनमानस ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। रंगमंच कलाकार कालू गांधी ने कहा कि मेरे समझाने से अगर लोग समझ जाते हैं तो यह मेरा अभिनय और इस मुहिम को मैं सफल मानूंगा।

*लोक डाउन से अनलॉक तक दीपक कौशिक ने चलाए जन जागरण अभियान*

दीपक कौशिक लॉकडाउन से लेकर अनलॉक की स्थिति में जन जागरण कोविड-19 अभियान पिछले 3 महीने से समाज को जागृत करने के लिए चलाए हुए हैं। पहले अपनी व्यंग्य चित्रकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से हथियार बनाकर समाज को जागृत किया। उसके बाद जींद शहर की मुख्य सड़कों पर रोड पेंटिंग का एक बड़ा अभियान चलाया, साथ ही ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता करवाकर बाल चित्रकारों की सोच कोविड-19 के बारे में क्या कहती है इसका सफल प्रयास किया। अब अनलॉक की स्थिति में 700 फीट के लाइव पेंटिंग का आयोजन करके चित्रकारों के मनोभाव को रंगो व कैनवस के माध्यम से आम जनमानस के लिए समर्पित किया है ताकि लोग आवागमन के समय में इन चित्रों से कुछ सबक ले सकें और कोरोना से  बचाव के हर प्रयास को अपने जीवन में उतारें। इसी उद्देश्य से उन्होंने शहर की सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर यह कार्यक्रम जनता को समर्पित किया है ताकि लोग हर सूरत में स्वस्थ रहें और एक दूसरे का सहारा बनें।

Saturday, June 20, 2020

June 20, 2020

जजपा- भाजपा मिलकर लड़ेगी बरोदा विधानसभा उपचुनाव : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

कोरोना की स्थिति सामान्य रही तो प्रदेश में जल्द करवाये जायेंगे पंचायतों के चुनाव

जींद 20  जून ( संजय तिरँगाधारी )  हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य रहती है तो प्रदेश में पंचायतों के चुनाव जल्द करवायें जायेंगे। सभी चुनाव कानूनगो को निर्देश दिये गये है कि वे पंचायती चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दें ताकि चुनाव कार्य को अविलम्ब पूर्ण करवाया जा सके।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह बात उचाना के किसान विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं/शिकायतों को सुनने के उपरान्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। उन्होंने हलके के लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिये। इस दौरान लोगों ने मास्क पहनकर अपने समस्याओं को रखा और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा। उन्होंने आगे कहा कि पंचायतों के चुनाव को लेकर अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये थे ताकि इन चुनाव में किसी प्रकार का कोई विलम्ब न हो।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब जजपा-भाजपा दोनों संगठन मिलकर सरकार चला रहे है तो आगामी बड़ोदा विधानसभा उपचुनाव को भी साथ मिलकर ही लड़ेगें और इसमें जीत भी हासिल करेंगे। क्योंकि बरोदा की जनता पूरी तरह से जजपा-भाजपा गंठबंधन के साथ है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर दोनों संगठनों के नेताओं की चर्चा भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विकास की जो रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है उसे तेज किया जायेगा और प्रदेश में विकास कार्यों को अब तेजी से पूर्ण करवाया जायेगा।
उन्होंने चीन- भारत सीमा पर हुए सैनिक विवाद पर कहा कि भारत किसी भी क्षेत्र में चीन से पीछे नहीं है। भारतीय सैनिक सीमा पर इस तरह की कायराना हरकत का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम है। पूरे देश को हमारे जवानों पर गर्व है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए केन्द्रीय दलों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि पहले लगभग 45 दिनों में अनाज मण्डियों में गेहूं की खरीद का कार्य पूरा किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते भी किसानों की फसलों को 27 दिन के अन्दर खरीदने का काम पूरा किया गया है। लगभग सभी किसानों की पैमेंट उनके खातों में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि धान की खरीद का कार्य भी पूरे व्यवस्थित तरीके साथ करवाया जायेगा। किसी भी किसान को फल बिक्री में कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिन 5 गांवों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करवाने में दिक्कत आ रही है उनके लिए स्पेशल पाईप बिछाने का काम करवाया जायेगा और इन गांवों के जलघरों में पानी पहुंचाकर हर घर को पर्याप्त स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर जुलाना के विधायक अमरजीत ढाण्डा, नरवाना के विधायक रामनिवास सूरजाखेड़ा, पूर्व विधायक पिरथी सिंह, जेजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्णा राठी, जोरा डूमरखां, बिट्टु नैन, काला नम्बरदार, मोहन लाल ढ़ाकल व जिला प्रशासन की और से उचाना के एसडीएम राजेश कोथ, जींद के एसडीएम सत्यवान सिंह मान व कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
June 20, 2020

जींद शहर को मिली रोड स्वीपिंग मशीन ,विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा ने दिखाई हरी झंडी

जींद शहर को मिली रोड स्वीपिंग मशीन ,विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा ने दिखाई हरी झंडी

जींद, 20 जून ( संजय कुमार ) जींद की सड़कों पर अब गंदगी नहीं दिखाई देगी। इसके लिए सरकार ने 76 लाख रुपये कीमत की रोड स्वीपिंग मशीन नगर परिषद के लिए भेजी है। शनिवार को विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने रानी तालाब स्थित पार्क के सामने से इस मशीन को जनता की सेवा में समर्पित किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पूनम सैनी, नगर परिषद अध्यक्षा के पति जवाहर सैनी, नगर परिषद जींद के कार्यकारी अभियंता सुरेश चौहान, सफाई निरीक्षक अशोक सैनी सहित नगर परिषद अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ने मशीन को हरी झंडी दिखा शहर के लिए रवाना किया। 
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि शहर की सफाई के लिए काफी समय से रोड स्वीपिंग मशीन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहरलाल को भी अवगत करवाया गया था। सरकार ने जींद के लोगों का मान रखते हुए अब इस मशीन को भेजा है। यह मशीन एक घंटे में तीन किलोमीटर तक का सफर तय करते हुए सफाई करती है। मशीन के दोनों तरफ झाडूनुमा सिस्टम फिट है और वैक्यूम क्लीनर भी काम करेगा। ये मशीन सड़क किनारे फुटपाथ के साथ-साथ जमा होने वाले कचरे को भी उठाएगी। इतना ही नहीं सफाई के दौरान धूल भी नहीं उठने देगा, क्योंकि साथ-साथ छिड़काव भी होगा।
नगर परिषद अध्यक्षा पूनम सैनी ने बताया कि यह मशीन जींद क्षेत्र के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगी। रोड स्वीपिंग मशीन रात के समय में 10 घंटे काम करते हुए जींद की तमाम सड़कों की सफाई करने का काम करेगी। मशीन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। नगर परिषद अध्यक्षा के पति एवं भाजपा नेता जवाहर सैनी ने कहा कि इस मशीन से जहां सफाई का कार्य होगा वहीं मशीन में सेनेटाइजर मशीन भी व्यवस्थित की गई है, जिससे कंटेनमेंट जोन को सेनीटाइज करने का काम भी आसान होगा। इससे शहर की सुंदरता को चार चांद लगेंगे वही करोना जैसी महामारी में यह मशीन करोना वायरस से बचाने में अहम भूमिका अदा करेगी। 
नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता डा. एसके चौहान ने बताया कि रोड स्वीपिंग मशीन में पानी का टैंक भी है और 800 लीटर स्टोरेज की क्षमता भी है। ऐसे में इस मशीन की सहायता से न केवल सफाई बल्कि छिड़काव भी हो सकेगा। कोरोना को लेकर चल रहे सेनिटेशन के काम में भी इस मशीन का प्रयोग किया जा सकेगा। मशीन में फायर फायटिंग सिस्टम की फिटिंग भी है। सफाई के बाद यदि जरूरत पड़े तो रोड पर छिड़काव भी किया जा सकेगा। इस मशीन से शहर की सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी। बाद में इस मशीन को ट्रायल के लिए शहर के लिए रवाना कर दिया गया।

Thursday, June 11, 2020

June 11, 2020

कोरोना संक्रमितों के लिए आइसोलेशन वार्ड में लगेंगी एलईडी


चिकित्सकों और स्टाफ नर्स को बार-बार संक्रमित के वार्ड में जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत 

जींद : जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल में जो कोरोना संक्रमित एडमिट होंगे, उनके लिए आइसोलेशन वार्ड में जल्द एलईडी की सुविधा मिलने जा रही है। इस एलईडी से चिकित्सक संक्रमित व्यक्ति के साथ वीडियाे कान्फ्रेंस के जरिए बात तो कर ही सकेंगे, साथ ही मनोरंजन के प्रोग्राम तथा न्यूज चैनल भी देख सकेंगे। चिकित्सक और स्टाफ नर्स को बार-बार वार्ड में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर लगा दिए गए हैं, जिसे टेक्नीशियन की सहायता से अगले 24 घंटों में कनेक्टिड कर चालू कर दिया जाएगा। 
शुक्रवार को प्रिंसीपल सेक्रेटरी आईएएस अनुराग अग्रवाल जींद के सिविल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इससे पहले वीरवार को सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह, पीएमओ डा. बिमला राठी, एसएमओ डॉ. गोपाल गोयल, डिप्टी सीएमओ डा. पालेराम कटारिया, डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने वार्ड के हर कैबिन में एलईडी लगाने तथा हर बेड के साथ आक्सीजन सप्लाई मुहैया करवाने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि हर संक्रमित लोगों के हर बेड के लिए अलग थर्मामीटर और आक्सीजन की व्यवस्था करवाई जाएगी। सिविल अस्पताल में संक्रमितों के लिए 60 बेड की क्षमता वाला आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार जिस कोरोना संक्रमित में किसी तरह के लक्ष्ण नहीं हैं, उसे घर पर ही क्वारंटाइन किया जाएगा। जिन मरीजों में हल्के लक्ष्ण, जैसे बुखार, खांसी होती है और सांस लेने में तकलीफ होगी, उनको अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। जिन मरीजों को ज्यादा दिक्कत होगी, उनके लिए वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। 

टेलिफोनिक रूप से मरीजों का हाल जानेंगे चिकित्सक : डॉ. गोपाल गोयल 

एसएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि जींद के अलावा सफीदों, उचाना, नरवाना, जुलाना के नागरिक अस्पताल में भी इसी तरह की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मोबाइल फोन के जरिए चिकित्सक मरीज का हाल जानेंगे और किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं है, इस बारे सुनिश्चित करेंगे। अगर मरीज को किसी प्रकार की जरूरत या दिक्कत महसूस होती है तो वह भी चिकित्सकों या अस्पताल स्टाफ से संपर्क कर सकता है। 

वेंटिलेटर की सुविधा के लिए प्राइवेट अस्पताल भी किए चिन्हित : सिविल सर्जन 

सिविल सर्जन डॉ. मनजीत ने बताया कि गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की सुविधा नागरिक अस्पताल में तो है ही, साथ ही कुछ निजी अस्पतालों को भी इसके लिए चिन्हित किया गया है। जरूरत पड़ी तो उन्हें हायर किया जाएगा। इसके अलावा कोरोना के जिन संक्रमितों को किसी तरह के लक्ष्ण नहीं हैं और वह घर ही क्वारंटाइन नहीं होना चाहते तो उनके लिए सीआरएसयू, जाइट कॉलेज समेत कई जगहों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। वह मरीज वहां पर रखे जा सकते हैं। जिन मरीजों में हल्के लक्ष्ण हैं यानि कि खांसी और बुखार हैं, तो उनके लिए कंडेला के गंगापुत्र को भी कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।

Wednesday, June 10, 2020

June 10, 2020

कोविड-19 के फैलाव को रोकने व गतिविधियों की योजना, समन्वय और निगरानी के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की तैनाती

चंडीगढ़, 10 जून- हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए विभिन्न जिलों में की जा रही गतिविधियों की योजना, समन्वय और निगरानी के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विभिन्न जिलों में तैनात किया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार के मुख्य वन संरक्षक (वेस्ट) घनश्याम शुक्ला को जींद, राज्य अपराध शाखा, गुरुग्राम के एडीजीपी सी.एस. राव को पलवल, नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे आईपीएस अधिकारी श्री विकास अरोड़ा को कैथल तथा हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन के डीआईजी कुलविंदर सिंह, जिनके पास आरटीसी, भौंडसी, गुरुग्राम के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार भी है, को जिला रेवाड़ी में तैनात किया गया है।
June 10, 2020

चप्पल कांड : पंचायत में सुल्तान सिंह बोले, मेरी गलती हो फांसी में लटका देना दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर बिनैन खाप की पंचायत का आयोजन किया।

 तीन घंटे चली पंचायत में मार्केट कमेटी सचिव सुलतान ने भी अपना पक्ष रखा। आपबीती सुनाते हुए फैसला बिनैन खाप पर छोड़ दिया। पंचायत में वक्ताओं ने प्रशासन तथा सरकार के रवैये की कड़ी निंदा की। और कहा यदि सरकार और प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं करते हैं तो 15 जून से सरकार के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद होगा।

जींद : ( संजय तिरँगाधारी )  मार्केट कमेटी सचिव सुलतान सिंह के साथ भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा मारपीट किए जाने की घटना को लेकर बिनैन खाप ने कड़ा रूख अख्तयार किया है। मारपीट प्रकरण को लेकर बुधवार को गांव दनौदा के ऐतिहासिक चबूतरे पर बिनैन खाप की पंचायत का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता खाप के उपप्रधान भगतराम नैन ने की। तीन घंटे चली पंचायत में मार्केट कमेटी सचिव सुलतान ने भी अपना पक्ष रखा। आपबीती सुनाते हुए फैसला बिनैन खाप पर छोड़ दिया। मार्केट कमेटी सचिव सुलतान सिंह ने पंचायत मे कहा अगर मेरी गलती हो तो मैं पंचायत में कहता हूं कि मेरी गर्दन उतार देना। मेरे को फांसी पर लटका देना। उन्होंने कहा सोनाली फोगाट से पहले कभी कोई बात नहीं हुई अब मेरे पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। पंचायत में वक्ताओं ने प्रशासन तथा सरकार के रवैये की कड़ी निंदा की। पंचायत में विभिन्न पहलूओ पर विचार विर्मश करने के बाद निर्णय लिया गया कि 12 जून को बिनैन खाप का प्रतिनिधिमंडल सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिसार के एसपी तथा डीसी से मिलेगा। अगर फिर भी भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 15 जून को गांव सच्चाखेड़ा के राजकीय स्कूल में बिनैन खाप की पंचायत बुलाकर आंदोलन की रणनीति बना संघर्ष का बिगुल फूंक दिया जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे भगतराम नैन ने बताया कि मौजूदा हालातों से साफ है कि प्रशासन तथा सरकार भाजपा नेत्री को बचा रही है। 12 जून को हिसार के डीसी, एसपी से मिला जाएगा। अगर सोनाली फोगाट की फिर भी गिरफ्तारी नहीं होती तो 15 जून को बिनैन खाप की पंचायत बुलाकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।
June 10, 2020

वेतन मांगा तो मालिक ने एक चालक की कर दी हत्या, दूसरे को बना लिया बंधक

गांव अनूपगढ़ के निकट बीती रात बॉडी मेकर मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मृतक के चचेरे भाई के हाथ, पांव बांध होटल में बंद कर फरार हो गए।

जींद :( संजय तिरँगाधारी )  : गांव अनूपगढ़ के निकट बीती रात बॉडी मेकर मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही ट्रक चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और मृतक के चचेरे भाई के हाथ, पांव बांध होटल में बंद कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मंगलवार शाम को होटल पर पहुंची और बांध कर डाले गए व्यक्ति को बंधनमुक्त कराया। फिलहाल पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर ट्रक बॉडी मेकर समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव धारीवाल जिला कपूरथला पंजाब निवासी शेरा (23) अपने चचेरे भाई बलबीर उर्फ सोनू के साथ गांव अनूपगढ़ निवासी बॉडी मेकर प्रवीन के पास ट्रक पर चालक थे। बीती रात प्रवीन व उसके साथियों ने शेरा की बेरहमी से बिंडो से पिटाई कर हत्या कर दी। जबकि बलबीर उर्फ सोनू के हाथ, पांव रस्सी से बांधकर ढाबे के अंदर डाल दिया और शटर बंद कर फरार हो गए। मंगलवार शाम को पुलिस को घटना के बारे में सूचना मिली तो सदर थाना प्रभारी ने ढाबे पर पहुंचकर बलबीर उर्फ सोनू को बंधनमुक्त कराया और मृतक शेरा के शव को कब्जे में ले लिया। सोनू ने पुलिस को बताया कि वे दोनों भाई सोमवार शाम को प्रवीन के पास पहुंचे थे। जिसके बाद वे प्रवीन व उसके साथियों के साथ ढाबे पर आ गए। पहले शराब पीने का दौर चला, इसी दौरान उन्होंने प्रवीन से अपनी तनख्वाह मांगी तो प्रवीन व उसके साथियों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई की। इसी बीच शेरा की मौत हो गई तो प्रवीन व उसके साथियों ने उसे रस्सी से बांध दिया और ढाबे का शटर बंद कर फरार हो गए। सदर थाना पुलिस ने बलबीर उर्फ सोनू की शिकायत पर बॉडी मेकर मालिक प्रवीन, ढाबा मालिक गांव अनूपगढ़ निवासी राजबीर, गांव मटौर निवासी रहमान समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या, बंधक बनाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि रात को ट्रक मालिक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक चालक की हत्या कर दी, जबकि दूसरे चालक को बांध ढाबे में फंद कर फरार हो गए। बंधनमुक्त कराए गए चालक की शिकायत पर बॉडी मेकर मालिक समेत कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Wednesday, June 3, 2020

June 03, 2020

बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा सरकार ने नगरपालिका सीमाओं को जारी की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी)


(मनोज)चंडीगढ़, 3 जून- हरियाणा सरकार ने 30 जून, 2020 तक नगरपालिका सीमाओं के भीतर बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है।

प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे खुलेगी दुकाने

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों के आवागमन के संबंध में लगाए गए रात्रि कफ्र्यू का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के अलावा सभी अनुमत दुकानें प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक खुलेंगी। ऐसे सभी बाजार क्षेत्रों में आने वाले सभी लोगों अर्थात् दुकानदारों के साथ-साथ आगंतुकों या ग्राहकों को बाजार क्षेत्रों में सामाजिक दूरी (दो गज की दूरी) सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हाथ के संपर्क से बचने के लिए दस्ताने और मास्क पहनने होंगे और मानव संपर्क में आने वाले सभी बिंदुओं जैसे कि दरवाजे, हैंडल आदि को बार-बार सेनेटाइज करना होगा।

दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति न हो 

उन्होंने बताया कि दुकानदारों को अपनी दुकानों पर कम से कम स्टाफ को बुलाना होगा ताकि दुकानों पर भीड़ न हो और वे अपने स्टाफ को वैकल्पिक रूप से पारियों में बुला सकते हैं। बड़े प्रवेश बिंदुओं और एसी दुकानों पर सुरक्षा गार्ड को सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनर उपलब्ध किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि दुकानदार और सेल्समेनस को ग्राहकों को अटेंड करते हुए हमेशा मास्क पहनना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी ग्राहक थर्मल स्कैनिंग, सैनेटाइजेशन और मास्क के बिना दुकान में प्रवेश न करे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि दुकान में एक समय पर दुकानदार, हेल्पर और ग्राहक सहित 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं हों।
प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहकों या आगंतुकों को मास्क पहनना होगा और उन्हें आपस में कम से कम छ: फीट की दूरी रखते हुए कतार में खड़े होने को कहा जाएगा। दुकानों के बाहर नियमित आधार पर आवश्यक दूरी पर गोले बनाए जाएंगे ताकि ग्राहक या आगंतुक वहां खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर सकें। उन्होंने बताया कि बाजार के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्केनिंग प्रणाली के साथ अस्थायी अवरोधक बनाए जाएं ताकि ग्राहकों या आगंतुकों के आवागमन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा सके।

खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान

उन्होंने स्पष्ट किया कि नगरपालिका के कर्मचारी ऐसे बाजार स्थलों या क्षेत्रों की दिन और रात के समय नियमित अंतराल पर उचित सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा, खुले या बाजार क्षेत्रों में थूकने पर चालान किया जाएगा। जन साधारण या ग्राहकों को जागरूक करने के लिए दुकानदारों या स्ट्रीट वेंडर्स को ‘आरोग्यसेतु मोबाइल एप’ डाउनलोड करने के लिए एक पब्लिक नोटिस लगाना होगा और वे उन्हें एप डाउनलोड करने और नियमित रूप से इस एप पर अपनी स्वास्थ्य स्थिति को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। इसके अलावा, दुकानदार यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सभी कर्मचारी आरोग्यसेतु मोबाइल एप इंस्टॉल करें और उसका नियमित रूप से उपयोग करें।

प्रवक्ता ने बताया कि यदि किसी नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजारों में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए सामाजिक दूरी बनाए रखने के मानदंडों को लागू करना संभव नहीं है तो संबंधित उपायुक्त द्वारा संबंधित नगर निगम के आयुक्त के परामर्श से बाजारों आदि में 50 प्रतिशत दुकाने खोलने जैसे प्रोटोकॉल को अधिसूचित करने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बाजार खोलने के दौरान सभी नगर पालिका क्षेत्रों (नगरनिगमों/परिषदों /समितियों) में सामाजिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता बनाए रखने के सभी मानकों का पालन करना आवश्यक होगा।

होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे तक

उन्होंने बताया कि फूड रेस्तरां और फूड एग्रीगेटर्स जैसे ज़ोमेटो, स्विगी आदि को खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी के लिए रसोई संचालित करने की अनुमति है। रसोई चलाने की अधिकतम समय सीमा सायं 8 बजे होगी और सभी माध्यमों से होम डिलीवरी का कार्य रात्रि 8.30 बजे या इससे पहले पूरा किया जाना सुनिश्चित करना होगा ताकि कोई भी डिलीवरी बॉय रात्रि 9 बजे के बाद बाहर सडक़ों पर न हो। ऐसी रसोइयों में खाना बनाते समय स्वच्छता के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा, जिसमें मास्क, दस्ताने, टोपी आदि पहनना  शामिल है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि रसोई में काम करने वाले स्टाफ या डिलीवरी बॉयज़ को कोई बीमारी या सर्दी-जुकाम का कोई लक्षण नहीं है। उन्होंने बताया कि मालिक द्वारा दैनिक आधार पर स्टाफ की थर्मल स्कैनिंग और नियमित आधार पर मेडिकल चैकअप किया जाना भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होम डिलीवरी के दौरान डिलीवरी बॉयज़ के लिए दस्ताने और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही, वस्तुओं की डिलीवरी करते समय उन द्वारा ग्राहकों के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। अदायगी के लिए ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक मोड पर बल दिया जाएगा ताकि संपर्क से बचना और सामाजिक दूरी बनाए रखना सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा, नगर पालिकाओं को भी इन दिशानिर्देशों का प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करना चाहिए ताकि दुकानदार या रेहड़ीवालों या फल और सब्जी विक्रेताओं आदि को सामाजिक दूरी बनाए रखने के बारे में जागरूक किया जा सके।
नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक 
उन्होंने बताया कि इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए उपायुक्त द्वारा गठित संयुक्त टीमें जारी निर्देशों के अनुसार व्यापक जाँच करेंगी और उल्लंघनकर्ताओं का चालान करना सुनिश्चित करेंगी। नगरपालिकाएं ई-मेल suda.haryana@yahoo.co.in पर दैनिक समेकित रिपोर्ट भेजेंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि नाई एवं मिठाई की दुकानों और बैंक्वेट या मैरिज हॉलस के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देश ही लागू रहेंगे। ऐसे बाजार, जहां दैनिक आधार पर दुकानें खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है, वहां लॉकडाउन से पहले प्रचलित साप्ताहिक बंद प्रणाली लागू होगी। हालांकि, भीड़भाड़ वाले बाजार, जहां दुकानों को रोजाना खोलने पर प्रतिबंध है, वहां 22 मई, 2020 के निर्देशों में साप्ताहिक बंद की शर्त को शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि एसओपी का अनुपालन करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 30 मई, 2020 को जारी लॉकडाउन संबंधी दिशानिर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करना होगा और इनमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। सभी नगरपालिकाओं द्वारा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक ये निर्देश दुकानों को खोलने से संबंधित हैं और इन्हें खोले रखने की अवधि आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर लागू नहीं होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून,2020 तक बढ़ा दिया गया है और कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में चरणबद्ध ढंग से (अनलॉक-1) निषिद्ध गतिविधियों को फिर से खोला जाएगा। इसके अलावा, जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन में दुकानों आदि को बंद करने से संबंधित लगाए गए प्रतिबंध आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।

Monday, June 1, 2020

June 01, 2020

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय मे हुई एक सप्ताहिक ऑनलाइन रिसर्च माइथोलॉजी कार्यशाला संपन्न

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित एक सप्ताहिक ऑनलाइन रिसर्च माइथोलॉजी कार्यशाला आज संपन्न हुई । यह कार्यशाला अनुसंधान  तकनीको से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 26 मई से 1  जून तक आयोजित की गई। इस कार्यशाला में  ना केवल भारतीय शिक्षाविदों बल्कि विदेशी शिक्षाविदों ने अपना ज्ञान साझा किया। आज इस कार्यशाला की समाप्ति पर है एक समापन कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा उच्च शिक्षा काउंसिल के अध्यक्ष प्रोफेसर बीएस कुठियाला जी रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में लीड्स विश्वविद्यालय ब्रिटेन से अनिमेष झा मौजूद रहे। इसके अलावा सीआरएसयू के कुलपति आरबी सोलंकी प्रोफेसर राजेश पूनिया व डॉक्टर निशा की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और गरिमामय बना दिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर बीएस कुठियाला ने कहा कि हरियाणा हायर एजुकेशन काउंसिल विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी कोर्स को अनुसंधान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रस्ताव भेजने पर सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय ग्रंथों पर शोध की जरूरत है वह आज के समय में इसकी क्या महत्व है इस पर विशेष अनुसंधान होना चाहिए। उन्होंने जींद विश्वविद्यालय प्रोफेसर आर.बी सोलंकी को बधाई देते हुए कहा कि जींद विश्वविद्यालय नया होने के बावजूद अनुसंधान शिक्षा व खेलों  में हरियाणा और भारत स्तर पर अच्छा योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय लोक डाउन के बावजूद बहुत ही अच्छा सराहनीय काम किया है। गेस्ट ऑफ ऑनर प्रोफेसर अनिवेश झा ने कहा कि यह कार्यशाला विज्ञान के नजरिए से बहुत ही सर्वोत्तम थी उन्होंने कहा कि जब भी जींद विश्वविद्यालय को मेरी जरूरत होगी उनके द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। कार्यशाला में प्रतिभागियों ने अपना फीडबैक देते बताया कि इस तरह कार्यशाला बहुत ही उपयोगी व लाभकारी सिद्ध हुई है सभी प्रतिभागियों का मानना था कि विश्वविद्यालय को इस तरह की कार्यशाला भविष्य में भी करते रहना चाहिए। इस कार्यशाला में पूरे देश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों से 900 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।