Breaking

Showing posts with label Jind Bulletin News. Show all posts
Showing posts with label Jind Bulletin News. Show all posts

Friday, February 26, 2021

February 26, 2021

जींद में युवकों ने सिविल अस्पताल में जमकर किया हंगामा, यह था कारण

जींद में युवकों ने सिविल अस्पताल में जमकर किया हंगामा, यह था कारण 



जींद :  हिसार में शनिवार को होने वाली सेना भर्ती के लिए कोरोना जांच युवाओं के लिए आफत बन गई है । शुक्रवार को भी जींद नागरिक अस्पताल में युवाओं ने हंगामा किया। इसके चलते पुलिस बुलानी पड़ी है।
कुछ युवाओं ने सिविल हॉस्पिटल लैब में कोरोना की रिपोर्ट लेने को लेकर हंगामा किया, जिस पर वहां खड़े कर्मचारियों ने युवाओं को बाहर निकाला। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड व युवाओं के बीच तीखी बहस भी हुई। युवाओं ने कर्मचारियों से कोरोना रिपोर्ट मांगी, लेकिन समय पर रिपोर्ट नहीं मिलने पर युवाओं ने हंगामा कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद कर्मचारी रिपोर्ट लेकर पार्क में पहुंचे, जिसके बाद पुलिस की निगरानी में सभी युवाओं को रिपोर्ट दी गई।  

लैब के बाहर युवाओं का रिपोर्ट लेने के लिए तांता लगा हुआ था, जिसके चलते कर्मचारी काम नहीं कर पा रहे थे। इसी प्रकार टेस्ट करने के दौरान भी विवाद हुआ। इसके चलते पुलिस को बुलाना पड़ा, जिसके बाद रिपोर्ट दी जा सकी।  जींद सिविल अस्पताल एमएस डॉ. गोपाल गोयल ने कहा कि  स्वास्थ्य विभाग द्वारा चार जगहों पर टेस्ट किया गया। इसके बाद भी भीड़ रही। पर्ची कटवाने से लेकर टेस्ट देने तक युवा हंगामा करते रहे। व्यवस्था संभालने में दिक्कत हुई। युवाओं का आरोप था कि जो टेस्ट बुधवार को लिए गए थे, उनकी रिपोर्ट भी अभी तक नहीं दी गई। युवाओं द्वारा टेस्ट कराने के दौरान हंगामा किया गया, जिसके चलते पुलिस बुलानी पड़ी थी। युवा टेस्ट को लेकर व्यवस्था तक नहीं बना रहे हैं। ऐसे में समय लग रहा है।   
गौरतलब है कि सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवकों से कोरोना जांच की 72 घंटे की रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट होने पर ही भर्ती में भाग लेने कि अनुमति मिलेगी। इसके चलते 4 दिन से युवक अस्पताल में धक्के खा रहे हैं। युवाओं का आरोप है कि 2 दिन पहले की रिपोर्ट भी नहीं मिल रही है। उनको आज ही भर्ती केंद्र पर रिपोर्ट करनी है।
February 26, 2021

जींद में खेल खेल में मौत, बच्‍ची के गले में खेलते वक्‍त लगी फांसी

जींद में खेल खेल में मौत, बच्‍ची के गले में खेलते वक्‍त लगी फांसी


जींद : जींद में पटियाला चौक के नजदीक श्याम नगर निवासी एक पांच वर्षीय बच्ची की खेलते समय गले में तार फंसने से फांसी लगने से मौत हो गई। हादसा रात का है। उस दौरान विकास अन्य बच्चों के साथ अपने घर में खिड़की के सहारे लगे सोफे के पास खेल रही थी। विकास ने सोफे पर खड़े होकर दरवाजे के साथ लटकी तार को अपने गले में डाल लिया। इसी दौरान विकास का पांव फिसल गया। इससे वह सोफे से नीचे गिर गई और गले में लटकी तार से उसे फांसी लग गई।

















अचानक हुए इस हादसे से स्वजन भी सहम गए। स्वजन बच्चे को तुरंत जींद में एक अस्पताल में लेकर गए। वहां से उसे रेफर कर हिसार के जिंदल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मृतका के शव का हिसार के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। जींद सिटी थाना पुलिस ने मृतका के स्वजनों के बयान पर मामले में इत्तफाकिया कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि हिसार में भी दो दिन पहले हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। उस दौरान बच्ची बाबा रामेदव का मेला घूमने आई थी, लेकिन बस को देख डर कर भागी तो जूस की रेहड़ी पर लगी मशीन में उसके कपड़े फंस गए, मशीन ने उसे घुमाकर रोड पर जोर से पटक दिया। जिससे बच्ची की गर्दन टूटने से मौत हो गई थी।
बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए बच्‍चों का विशेष ध्‍यान रखना जरूरी है। बेड या आसपास अगर कोई लटकने वाला तार है तो इसमें सावधानी बरतें। इसके अलावा अगर छत के पास से भी बिजली की तारें गुजर रही हैं तो छत पर पड़े लोहे के पाइप आदी को बच्‍चों की पकड़ से दूर रखें। करंट लगने से भी हादसा होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
February 26, 2021

अब कॉलेज स्टूडेंट्स को ड्राइविंग सिखाएगी हरियाणा सरकार, पढ़े जरूरी खबर

अब कॉलेज स्टूडेंट्स को ड्राइविंग सिखाएगी हरियाणा सरकार, पढ़े जरूरी खबर 




चंडीगढ़ :  हरियाणा में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सरकार बेहद संजीदा है। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। परिवहन विभाग ने एक अध्ययन के बाद महसूस किया कि शहरों में ट्रैफिक पार्क, आइटीआइ में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर और विभिन्न स्थानों पर मोटर व्हीकल टेस्टिंग सेंटर खोलकर जहां लोगों को सड़क दुर्घटनाएं रोकने के प्रति जागरूक किया जा सकता है, वहीं कालेजों में उच्च शिक्षा के लिए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को ड्राइविंग में निपुण बनाना बेहद जरूरी हो गया है।
इसके लिए कालेजों में ट्रैफिक इंटरपीटेशन सेंटर स्थापित करने की जरूरत महसूस की गई है। परिवहन विभाग चाहता है कि उच्च शिक्षा के लिए कालेजों में प्रवेश लेने वाले सभी युवक और युवतियों को बेहतर चालक बनाने की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि यह युवा समाज की ईकाई बनकर जीवन की शुरुआत करने पर बेहतर नागरिक साबित हो सकें। स्कूलों में बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें शुरू से ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति जागरूक बनाए जाने की जरूरत भी महसूस की गई है।

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव शत्रुजीत कपूर और महानिदेशक अमिताभ ढिल्लो ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों तथा आरटीए सचिवों के साथ बैठक कर सड़क दुर्घटनाओं को शून्य पर लाने के लिए मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। शत्रुजीत कपूर और अमिताभ ढिल्लोंं दोनों ही आइपीएस अधिकारी हैं। यह पहला मौका है, जब सरकार ने आइपीएस अधिकारियों को परिवहन विभाग की कमान सौंपी है।
पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में सरकार ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपकर एक नीतिगत निर्णय लिया है, क्योंकि आइपीएस अधिकारी पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से भी वाकिफ होते हैं। उन्हें पता है कि कहां सुधार की गुंजाइश है। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद शत्रुजीत कपूर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षकों एवं आरटीए सचिवों को कालेज, स्कूल और समाजसेवी संगठनों को भी अभियान से जोड़ने की सलाह दी है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दुर्घटना शून्य हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने सभी कालेजों में ट्रैफिक इंटरपीटेशन सेंटर की स्थापना करने का भी सुझाव दिया है। हालांकि ऐसे सेंटर कुछ कालेजों में बनने का दावा किया जा रहा है, लेकिन अधिकतर में बनने बाकी हैं। इस कार्य में जिला उपायुक्तों से सहयोग मांगा गया है, ताकि हर जिले में सड़क सुरक्षा परिषद की नियमित बैठक का सिलसिला आरंभ किया जा सके।
परिवहन आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लों ने लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में झोल खत्म करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन की इंजीनियरिंग की दृष्टि से हरियाणा की सड़कों का रोड सेफ्टी आडिट कराया जाएगा, ताकि दुर्घटना बिंदुओं की पहचान कर उन्हें हादसा मुक्त किया जा सके। सामाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए दुर्घटना के शिकार परिवारों की पीड़ा की कहानी पर डाक्यूमेंटरी बनाने की भी योजना है। सभी विश्वविद्यालयों के जनसंचार विभाग के छात्रों द्वारा यह डाक्यूमेंटरी बनवाई जाएगी। फिर बाद में इसके लिए फिल्म उत्सव का आयोजन किया जाए। उन्होंने सेफ ड्राइविंग के लिए चालकों को सम्मानित करने का प्रस्ताव भी रखा।


  
February 26, 2021

देसी कट्टे के साथ कंडेला का युवक गिरफ्तार-आरोपी की

देसी कट्टे के साथ कंडेला का युवक गिरफ्तार

-आरोपी की कार भी जब्त, आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

जींद : 315 बोर के कट्टे व कारतुस के साथ डिटेक्टिव स्टाफ ने कंडेला गांव निवासी अनुराग को खरक रामजी गांव के नजदीक से गिरफ्तार किया है। पुसिल ने आरोपी की कार को भी कब्जे में लेकर शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
डिटेक्टिव स्टॉफ इंचार्ज समरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम बुधवार रात को गश्त पर सिंधवी खेड़ा गांव की तरफ गई हुई थी। इस दौरान उनको सूचना मिली कि खरकरामजी गांव के सरकारी स्कुल के पास एक कार में एक नौजवान लड़का बैठा है। जिसके पास अवैध असला है। सूचना मिलते ही डिटेक्टिव टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापामारी की तो वहां पर स्कूल के पास एक कार खड़ी दिखाई दी। जिसमें एक युवक बैठा था। टीम ने युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा तथा कारतुस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान कंडेला निवासी अनुराग के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कट्टा, कारतुस व कार बरामद कर अनुराग के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Sunday, February 21, 2021

February 21, 2021

रोजाना 15 गांवों के किसान बैठते हैं धरने पर-खटकड़ टोल पर भीड़ बढ़ाने की रणनीति

रोजाना 15 गांवों के किसान बैठते हैं धरने पर-खटकड़ टोल पर भीड़ बढ़ाने की रणनीति

जींद : खटकड़ टोल पर किसानोंं के धरने में भीड़ बढ़ाने के लिए हर रोज धरने के आस-पास के 15 गांवों से किसान धरने पर पहुंचेंगे। शनिवार को घासो खुर्द, घासो कलां, सफा खेड़ी, तारखां, काब्रच्छा, सुदकैन कलां, सुदकैन खुर्द, लोधर, अलीपुरा, गुरूकुल खेड़ा, करसिंधु, पालवां, खरकभूरा से किसान पहुंचे। धरने की अध्यक्षता अध्यक्षता गजे सिंह लोधर ने की। संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किसानों के धरने पर 23 फरवरी पगड़ी संभाल दिवस मनाने,  27 फरवरी को गुरू रविदास महापर्व मनाने को लेकर चर्चा की गई। आजाद पालवां ने कहा कि भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह 1907 में किसानों के हक के लिए पगड़ी संभाल आंदोलन चलाया था। 23 फरवरी को पगड़ी संभाल दिवस मनाया जाएगा। शुक्रवार को किसान सेवा केंद्र में जो किसानों के साथ धक्का-मुक्की की गई है वो पूरी तरह से गलत है। किसानों को कमजोर, अकेला सरकार में बैठे लोग न समझे। जिले में कोई भी भाजपा, जजपा का मंत्री, विधायक सहित उनका नुमाइंदा आता है तो उसका विरोध किया जाएगा। हर रोज 15 गांवों के किसान धरने पर आएंगे। 105 गांव ऐसे है जो धरने के आस-पास है। सप्ताह में एक बार में एक गांव से किसान आएंगे।  
सतबीर पहलवान ने कहा कि किसान शांति पूर्वक तरीके से आंदोलन कर रहे है। सत्ता में बैठे लोगों के चाटुकार न बने बल्कि किसानों का साथ दे क्योंकि ये फसल, नस्ल की लड़ाई है आज किसान मुसीबत है में है जो किसान का नहीं है वो किसी का नहीं हो सकता है। किसान अगर सच में है तो वो किसानों के साथ धरने पर बैठे। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सरकार से समर्थन वापिस ले, सांसद बृजेंद्र सिंह पद से इस्तीफा देकर किसानों के साथ आए क्योंकि वो जहां है उन्हें वहां किसानों ने पहुंचाया है। सत्ता में बैठे लोग किसानों के अंदर फूट डालने की कोशिश न करें, किसानों के भाईचारे को खराब करने की कोशिश न करें। 
इस मौके पर बिजेंद्र सिंधु, भरत सिंह, जयप्रकाश, अनीष, अमरजीत, ईश्वर सिंह, धर्मबीर, हरिकेश, जंगीर पालवां, महेंद्र खरक, ओमप्रकाश शर्मा घासो, अनुराग खटकड़, पप्पू गुरूकुल खेड़ा, मेवा, रामनिवास करसिंधु, भगत धनखड़ी, सिक्किम सफा खेड़ी, कविता, कमला जुलानी, कृष्णा देवी मौजूद रही।
February 21, 2021

हमें अपने जीवन में जल के महत्व को समझना चाहिए : डॉ. भोला

हमें अपने जीवन में जल के महत्व को समझना चाहिए : डॉ. भोला

जींद : उचाना कलां के गांव लोधर व लोमश स्कूल में मिस ग्रैंड इंडिया मनिका श्योकंद के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में मनिका श्योकंद के साथ उनके पिता तथा माता ममता श्योकंद को भी सम्मानित किया गया। हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरा विरासत योजना का मिस ग्रैंड इंडिया मनिका श्योकंद को ब्रॉड एम्बैसेडर बनाया गया है। उन्होंने इस मौके पर जल बचाने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत किसानों को धान की खेती छोडऩे के कोई परेशानी न हो इसलिए राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
डार्क जोन में शामिल क्षेत्रों में रहने वाले जो किसान धान की खेती छोड़ देंगे उन्हें सरकार द्वारा 7000 रूपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जा रही है। किसान धान को छोड़ कर अन्य वैकल्पिक फसलों जैसे मक्का, अरहर, मूंग, उड़द, तिल, कपास, सब्जी आदि की खेती कर सकते हैं। इसलिए जल भगवान का एक सुंदर उपहार है जो उन्होंने हमें दिया है। पृथ्वी पर जीवन को जारी रखना बहुत जरूरी है। पानी के बिना किसी भी गृह पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि मनिका ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इसके अलावा वो जल बचाने का भी संदेश दे रही हैं। उन्होंने भी कार्यक्रम में मौजूद लोगों से आह्वान किया कि 
हमें अपने जीवन में जल के महत्व को समझना चाहिए और जल को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर अनुराग खटकड़, शैलेंद्र भी मौजूद रहे।

Saturday, February 20, 2021

February 20, 2021

छह किलो डोडा पोस्त सहित युवक गिरफ्तार-बिरौली गांव के समीप योजना बनाकर किया काबू

छह किलो डोडा पोस्त सहित युवक गिरफ्तार

-बिरौली गांव के समीप योजना बनाकर किया काबू

जींद : बिरौली गांव के पास पुल के नीचे पुलिस ने शुक्रवार को नाकेबंदी कर बिरौली निवासी एक युवक को पुलिस ने छह किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है।
सदर पुलिस थाना के एएसआई जलौरा सिंह ने बताया कि उनको शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि बिरौली गांव निवासी सुशील डोडा पोस्त की तस्करी करता है। अगर समय रहते छापा मारा जाए तो आरोपी को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया जा सकता है। इस पर एएसआई सुरेंद्र सिंह व जलौरा सिंह ने टीम बनाकर बिरौली गांव के पास पुल के नीचे नाका लगाया और इसके लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर पिल्लूखेड़ा में बिजली निगम के एसडीओ रमेश कुमार को नियुक्त किया। वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान एक कार आती दिखाई दी जो पुलिस को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपी को पकडक़र ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार की तलाशी ली तो कार के अंदर एक कट्टे में डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिसका वजन करने पर छह किलोग्राम हुआ।

*-नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत किया केस दर्ज-*

सदर थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि बिरौली निवासी सुशील को छह किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह कहां से डोडा पोस्त लेकर आया था और कहां पर सप्लाई करना है।
February 20, 2021

दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव को दिखाए काले झंडे-किसान सेवा केंद्र में हंगामा

दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव को दिखाए काले झंडे

-किसान सेवा केंद्र में हंगामा


जींद :( संजय तिरँगाधारी ) उचाना अनाज मंडी स्थित किसान सेवा केंद्र में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के निजी सचिव जगदीश सिहाग को शुक्रवार को किसानों ने काले झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की। किसानों के लामबंद होने की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को संभाला। 
उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव जगदीश सिहाग शुक्रवार को उचाना में किसान सेवा केंद्र में जेजेपी के अस्थायी कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के लिए पहुंचे थे। इसकी सूचना किसानों को पहले से ही थी। युवा किसान रामनिवास करिसंधु ने पहले ही ऐलान कर रखा था कि सिहाग को काले झंडे दिखाए जाएंगे। उनके आने की सूचना मिलते ही काफी किसान वहां पर पहुंच गए और रोष जताना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने हाथों में काले झंडे लिए हुए थे। जेजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि निजी सचिव राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। इसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। विरोध कर रहे किसानों ने इसकी सूचना खटकड़ टोल प्लाजा पर धरनारत किसानों को दे दी। जिस पर ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर काफी किसान जेजेपी कार्यालय पर पहुंच गए। किसानों के लामबंद होने की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसानों को शांत किया। किसानों की भीड़ के कार्यालय पर पहुंचने से पहले ही निजी सचिव वहां से निकल चुके थे। किसानों का कहना था कि जब डिप्टी सीएम किसानों के हक की आवाज नहीं उठा सकते तो उन्हें यहां पर राजनीति करने का भी कोई अधिकार नहीं है। जेजेपी तथा भाजपा के राजनीतिक कार्यक्रमों का विरोध करने का निर्णय लिया हुआ है। अगर राजनीतिक गतिविधियां होंगी तो माहौल भी खराब हो सकता है। जगदीश सिहाग ने कहा कि किसान उनके पास आये तो उनको चाय पूछी, किसानों का वो सम्मान करते हैं। किसी के साथ कोई कहासुनी नहीं हुई। कार्यकर्ताओं की जयादा भीड थी हो सकता है कि ऎसे में किसी का आपस में हाथ लग गया होगा। यहाँ ड्यूटी उनकी उपमुख्यमंत्री ने लगाई है।

Friday, February 19, 2021

February 19, 2021

मसीहा बनकर पहुंचे हेल्प ए मिशन के पदाधिकारी-विधवा पूनम के तीन-तीन बच्चों की सालाना फीस

-- मसीहा बनकर पहुंचे हेल्प ए मिशन के पदाधिकारी

-विधवा पूनम के तीन-तीन बच्चों की सालाना फीस की अदायगी कर किताबें भी कराई उपलब्ध
-सभी के लिए प्रेरणादायक कारगुजारी
जींद : बेरोजगारी के साथ पति की लंबी बीमारी और फिर मौत के बाद वह पूरी तरह टूट चुकी थी। विधवा हुए मात्र 10 दिन ही हुए थे कि कोरोना काल के कारण लंबे समय से बंद पड़े स्कूल भी साल के अंतिम दिनों में एक फरवरी से खुल गए। रोजी-रोटी के लिए तीन लड़कियों सहित चार बच्चों का बोझ शहर के बुलबुल होटल के पीछे रहने वाली 30 वर्षीय पूनम पर आ पड़ा। ऊपर से तीन बच्चों का स्कूल दाखिला और फीस के तौर पर करीब 50 हजार रुपया की अदायगी कैसे होगी, इस चिंता में वह घुटने लगी। मायका व अन्य रिश्तेदार भी कोई ऐसा नहीं है कि उसकी कोई मदद कर सके। भगवान की मेहर ऐसी हुई कि रोजी-रोटी के लिए पड़ौसी आगे आये तो बच्चों की स्कूल फीस के लिए मोहल्ले के कुछ लोगों ने एसडी स्कूल प्रबंधन से बातचीत की। प्रबंधन इस बात पर राजी हो गया कि किसी तरह आधी फीस लगभग 16 हज़ार रुपए तीनों बच्चों की जमा कर दी जाए। अब 16 हज़ार रुपया जमा कौन कराए, यह भी संकट था। इस मामले की जानकारी किसी तरह शहर की सामाजिक संस्था हेल्प ए मिशन के पदाधिकारियों के पास पहुंची। संस्था के प्रधान रजनीश क्वात्रा के नेतृत्व में पदाधिकारी मनोज कुमार, राकेश तनेजा, हरमीत सिंह, सचिन, आकाश नारंग व अमित अरोड़ा आदि एसडी स्कूल प्रबंधन से मिले। आर्थिक संकट से जूझ रहे एसडी स्कूल की प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान श्याम लाल बंसल से मिले। मामले को सही आंकलन कर और हेल्प के मिशन संस्था के पदाधिकारियों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने भी करीब चार हज़ार रुपए फीस में कम कर दिए। 
गुरुवार को जब संस्था हेल्प के मिशन के पदाधिकारी पीयूष गर्ग ने 12 हजार रुपए का चेक सौंपा तो विधवा पूनम इसलिए भावुक हो गई कि भगवान किसी न किसी रूप में मदद करता है। उसने कहा कि हेल्प ए मिशन के पदाधिकारी उसके लिए भगवान का प्रतिनिधि बनकर पहुंचे। पूनम की तीन-तीन बच्चों की फीस की चिंता तो दूर हो ही गई साथ मे संस्था ने बच्चों को किताबें भी उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया।
-सेल्यूट है हेल्प ए मिशन को-
शहर की प्राचीन भूतेश्वर मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान देशराज अरोड़ा ने कहा कि हेल्प ए मिशन संस्था के सभी सदस्यों का यह कार्य अति सराहनीय है अन्य के लिए प्रेरणादायक है। इस नेक कार्य के लिए सेल्यूट करता हूं।
फ़ोटो-एसडी स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र राणा को पूनम के तीनों बच्चों की फीस संबंधी चेक सौंपते हेल्प ए मिशन संस्था के पदाधिकारी पीयूष गर्ग
February 19, 2021

कोविड-19 सेंटर के नेशनल हेल्प लाइन नंबर 1075 भी लोगों की मदद के लिए 24 घंटे खुला है : डॉ . भोला

कोविड-19 सेंटर के नेशनल हेल्प लाइन नंबर 1075 भी लोगों की मदद के लिए 24 घंटे खुला है : डॉ . भोला


जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) नागरिक अस्तपाल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कोविशिल्ड की दूसरी वैक्सीन वीरवार को लगवाई। उन्होंने कहा कि अभी भी कोरोना के प्रति सचेत रहने की जरूरत है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना मास्क के न जाए और कम से कम दो मीटर की दूरी बनाए रखे। यदि आपके हाथ किसी सतह के संपर्क में आते हैं तो उनको भी 20 सैकेंड तक धोया जाए। कम से कम दो मीटर की दूरी आपस में बनाकर रखी जाए और चेहरे को मास्क से ढक कर रखें। इन चीजों का अनुसरण करने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। 
उन्होंने कहा कियदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें व चिकित्सक की सलाह लें। कोविड-19 सेंटर के नेशनल हेल्प लाइन नंबर 1075 भी लोगों की मदद के लिए 24 घंटे खुला है। कोरोना से बचाव के लिए मुंह, नाक व आंखों को बार-बार न छुएं। खांसते वक्त अपने नाक, मुंह को रूमाल या टिसू से अवश्य ढक्के। तेज बुखार, सुखी खासी होने पर चिकित्सक की सलाह लें। यदि आपको क्वारंटाइन किया गया है तो निर्धारित अवधि तक बाहर न निकलें। इस प्रकार आप अन्य लोगों को भी संक्रमण से बचाने में सहायक होंगे। यदि आपने नियमों का पालन किया है तो आप खुद भी सुरक्षित रहेंगे और परिवार के दूसरे सदस्यों को भी सुरक्षित रख सकेंगे। डा. भोला ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस को वैक्सीन लगने के बाद भी लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए। 
February 19, 2021

दूल्हे ने मां की इच्छा को पूरी करने के लिए किया ये अनोखा काम, चौंक गई दुल्हन

दूल्हे ने मां की इच्छा को पूरी करने के लिए किया ये अनोखा काम, चौंक गई दुल्हन


जींद : दूल्हे की मां की इच्छा थी कि उसका बेटा हेलीकॉप्टर में अपनी दुल्हन को लेकर दहलीज पर लाए। बेटे ने मां की इच्छा को पूरा करते हुए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर घर पहुंचा। गांव दबलैन निवासी स्व. गंगा सिंह की पत्नी सुमित्रा ने अपने बेटे विकास से कहा था कि उसकी इच्छा है कि वो उसकी पुत्रवधु को हेलीकॉप्टर से उसकी दहलीज पर आए।

बुधवार को उसका बेटा विकास उसकी अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर गांव पहुंचा तो सुमित्रा खुशी से झूम उठी। एक्सपोर्ट का कार्य करने वाले विकास ने बताया कि उसकी मां की सिर्फ एक ही इच्छा थी जो आज उसने पूरी कर दी। जिसके बाद वह बेहद खुश है।

वहीं जैसे ही दूल्हा दूल्हन का हेलीकॉप्टर गांव में पहंचा को लेकर हेलीकॉप्टर व दूल्हन को देखने के लिए गलियों व अपने घरों में छतों पर चढ़ गए। गांव दबलैन के ग्रामीणों ने बताया कि यह पहला मौका है कि जब गांव का कोई युवक अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेकर आया है।

वहीं, दुल्हन गांव राखी खास निवासी सिमरन ने बताया उसे अंदाजा नहीं था कि वह अपनी ससुराल हेलीकॉप्टर से पहुंचेगी। सिमरन ने कहा कि वह इस पल को हमेशा याद रखेगी। बता दें कि विकास मोर के एक्सपोर्ट का कारोबार भारत के अलावा दूसरे देशों में भी है।

Thursday, February 18, 2021

February 18, 2021

लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे : डॉ. भोला

लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से आगे : डॉ. भोला


जींद, 18 फरवरी (ललित) : लड़कियां आज हर क्षेत्र में लड़कों से आगे हैं और लड़कों को पछाड़ते हुए अपनी अलग पहचान बना रही हैं। यह बात सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने हुडा ग्राऊंड में हारमोनिक आईआईटी मैडीकल सैंटर का उद्ïघाटन मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर बोलते हुए कही।
डॉ. राजेश भोला ने कहा कि घरेलू फील्ड के साथ लड़कियां पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर करके दिखाती है, लेकिन रूढि़वादी परंपराओं के चलते कई बार लड़कियों को शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में आगे बढऩे के मौके कम मिल पाता। ऐसे में लड़कियों के अंदर छिपी प्रतिभा सामने नहीं आ पाती। डॉ. भोला ने कहा कि आजकल लड़कियां आईपीएस और आईएएस जैसे फील्ड में बहुत ही बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे रही हैं। लड़कियां मैट्रो ट्रेन से लेकर फाइटर प्लेन भी चलाती है। पुलिस से लेकर मिल्ट्री में अपना विशेष योगदान देश की बेटियों और लड़कियों द्वारा दिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए हारमनी आईआईटी मैडीकल सैंटर में जींद में बेटियों को आगे बढ़ाने की पहल की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के एक साल के बाद इस तरह के सैंटर स्टूडैंटस को मैडीकल और इंजीनियरिंग फील्ड के अंदर आगे बढऩे में बढ़ावा देंगे। डॉ. भोला ने बताया कि कोचिंग सैंटर में विशेष बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग हरियाणा सरकार की तरफ से जारी कोरोना गाइडलाइन सैंटर में फोलो की जाएंगी। गेट पर विद्यार्थियों और स्टाफ के हैंड सैनिटाइज करवाए जाएंगे। मास्क के साथ ही स्टूडैंट्स और स्टाफ की एंट्री होगी। सैंटर के संचालक मोहित एवं नागेंद्र ने बताया कि लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनके पैकेज में विशेष छूट का प्रावधान रखा गया है ताकि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मुहिम को आगे बढ़ाया जा सके। मोहित एवं नागेंद्र ने बीपीएल के विद्यार्थियों एवं लड़कियों के लिए अपने पैकेज में 10 प्रतिशत की विशेष छूट देने का प्रावधान रखा है। इस मौके पर बिट्ïटू वशिष्ठï, ललित और हर्ष गुप्ता खास तौर पर मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
18जेएनडी1-हुडा ग्राऊंड में हारमोनिक आईआईटी मैडीकल सैंटर का रिबन काटकर उद्ïघाटन करते डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला।
18जेएनडी2-हुडा ग्राऊंड में हारमोनिक आईआईटी मैडीकल सैंटर के उद्ïघाटन समारोह के दौरान मौजूद डॉ. राजेश भोला।
18जेएनडी3-हुडा ग्राऊंड में हारमोनिक आईआईटी मैडीकल सैंटर के उद्ïघाटन समारोह में मुख्यातिथि डॉ. राजेश भोला को सम्मानित करते संचालक।

Wednesday, February 17, 2021

February 17, 2021

महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

महिलाओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

जीन्द : अग्रवाल वैश्य समाज जीन्द की महिला विंग द्वारा रोहतक रोड़ बाला जी पार्क में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विंग की पुष्पा अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में डॉ. रेणु गर्ग, कुसुम तायल, नीलम, सरोज, डेजी जैन, संगीता इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में महिला ने बसंत पंचमी के त्यौहार पर अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर महिलाओं ने देश भक्ति के गीत भी गाए। इस अवसर पर अपने संबोधन में पुष्पा अग्रवाल ने कहा कि सबसे खुशनूमा महीनों में से एक होता है बसंत का सीजन, जिसमें हर ओर रुमानियत छाई होती है। इस महीने में कई बड़े त्यौहार आते हैं जिनमें से एक है बसंत पंचमी जिसे सरस्वती पूजा भी कहा जाता है। हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। कहा जाता है कि सरस्वती माता का जन्म इसी दिन हुआ था। इस पर्व के साथ ही बसंत की शुरूआत होती है।
बसंत पंचमी का त्यौहार मनाती महिलाएं।

Saturday, February 13, 2021

February 13, 2021

जींद के नागरिक अस्पतालों को मिलेंगे 15 और वेंटिलेटर, डिप्टी सीएम ने की घोषणा

जींद के नागरिक अस्पतालों को मिलेंगे 15 और वेंटिलेटर, डिप्टी सीएम ने की घोषणा 


















जींद :  जींद वासियों के लिए राहत भरी खबर हैं कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिले को 15 वेंटिलेटर उपलब्ध कराने की घोषणा की है। दावा किया जा रहा है कि अब जिले के नागरिक अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी स्तर पर भी मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जिला अस्पताल को करीब छह महीने पहले छह वेंटिलेटर मिले थे। लेकिन निर्माणाधीन आईसीयू के कारण वे आज तक धूल फांक रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए सीएचसी स्तर पर वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया कराना चुनौती से कम न होगा। यह वेंटिलेटर कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) योजना के तहत उपलब्ध करवाए जाएंगे।


वेंटिलेटर लगाने के लिए आईसीयू की जरूरत है। इसमें तीन लगातार दरवाजे बंद होने चाहिए, उसके बाद ही अंदर वेंटिलेटर का प्रयोग किया जाता है। वेंटिलेटर के लिए एनेस्थीसिया (बेहोशी) चिकित्सक की आवश्यकता होती है। बिना एनेस्थीसिया चिकित्सक के वेंटिलेटर नहीं लगाया जा सकता। जिले में तीन एनेस्थीसिया चिकित्सक हैं। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के अनुसार नागरिक अस्पताल में दो, नागरिक अस्पताल सफीदों व नरवाना में दो-दो, उचाना में चार, जुलाना में दो, सीएचसी मुआना, अलेवा व कालवा में एक-एक वेंटिलेटर लगाया जाएगा। 


नागरिक अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह संभव ही नहीं कि सीएचसी स्तर पर वेंटिलेटर लगाए जा सकें। इसके लिए आईसीयू की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा वेंटिलेटर चलाने के लिए एनेस्थीसिया चिकित्सक की जरूरत पड़ती है। नागरिक अस्पताल में छह वेंटिलेटर छह महीने पहले आए थे लेकिन आज तक उनको लगाने की सुविधा ही नहीं मिली है। सीएचसी स्तर पर वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध करवाना चुनौती होगा। इससे तो अच्छा यह होता कि जिले में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जाए, जिसका लाभ लोगों को मिल सके ताकि गंभीर मरीजों को रोहतक पीजीआई रेफर करने से छुटकारा मिल जाए।

जींद के सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने कहा किजिन मरीजों के फेफड़े काम करना बंद कर दें और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती हो, उनको वेंटिलेटर की जरूरत पड़ती है। वेंटिलेटर फेफड़ों को ठीक नहीं करता बल्कि फेफड़ों को ठीक होने के लिए समय देता है। वेंटिलेटर से मरीज को सांस लेने में सुविधा होती है और उसके फेफड़ों को ठीक होने के लिए समय मिल जाता है।  उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिले को 15 वेंटिलेटर देने की घोषणा की है। जिले के लिए यह बहुत अच्छी बात है। सरकार ने जिले को वेंटिलेटर की सुविधा दी है तो इनको लगाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं भी मिल जाएंगी। जिले के लोगों को इससे लाभ होगा।
February 13, 2021

पोषण अभियान पर आधारित गीत पोषण अभियान के सपने ने हम कर साकार दिखावेंगे : रवि शंकर

पोषण अभियान पर आधारित गीत पोषण अभियान के सपने ने हम कर साकार दिखावेंगे : रवि शंकर


जींद -- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जींद जिले में चलाए जा रहे पोषण जागरूकता अभियान के चौथे दिन रवि शंकर शर्मा एंड पार्टी ने जींद खंड के गांव बरसोला व रामराय में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।




 पोषण विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक सही पोषण देश रोशन को लेकर गांव बरसोला के सरकारी स्कूल में महिलाओं की भारी भीड़ जुटी पोषण विषय पर एक तरफ जहां कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी वही पोषण विषय पर गीतों की प्रस्तुति भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गयी वही भारी में महिलाएं भी शामिल थी नुक्कड़ नाटक का जमकर लुत्फ उठाने के साथ-साथ तालियां भी बजाते रहे। 

इस मौके पर बरसोला आंगनवाड़ी केंद्र की कमला, कविता, कांता देवी, संतोष, व गांव रामराय में विमला लखपति, राजबाला सुदेश भी शामिल रही। कार्यक्रम में पोषण अभियान पर आधारित गीत पोषण अभियान के सपने ने हम कर साकार दिखावेंगे प्रदेश हमारे हरियाणा में मिलकर स्वच्छ बनावेंगे की प्रस्तुति भी बेहतरीन रही नुक्कड़ नाटक के कलाकारों सुरेश कल्सन,मनीष नागर, सुनीता सिसोदिया, पूजा शर्मा, विशाखा, सोनू शर्मा ने कलाकारों को अपने अभिनय से काफी प्रभावित किया और दर्शकों की तालियां बटोरी पार्टी के निदेशक रवि शंकर शर्मा ने पोषण विषय पर शपथ भी दिलवाई।
February 13, 2021

प्रत्येक जन के सहयोग से बनेगा राम मन्दिर - सुशील शास्त्री

प्रत्येक जन के सहयोग से बनेगा राम मन्दिर - सुशील शास्त्री


जीन्द (संजय तिरँगाधारी  ) नरवाना नगर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के तहत अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर हेतु निधि संपर्क अभियान में राम भक्तों की टोलीयाँ। द्वारा शहर की सभी बस्तियों में घर-घर जाकर निधि समर्पण अभियान चलाया रहा है। राम मन्दिर निर्माण के लिए घर - घर पहुंच रहे राम भक्तों का सभी बस्ती वासी सहर्ष अभिनंदन कर रहे है और अपनी कमाई में से निधि राशि रामदूतो को श्रद्धापूूर्वक अर्पण कर रहे हैं। इस अभियान के जिला प्रमुख सुशील शास्त्री ने बताया कि नरवाना नगर में इस अभियान में 25 टोलियां प्रतिदिन हर घर में जाकर संपर्क कर रही है।


 उन्होंने बताया कि नगर निवासियों की तरफ से इस पुनीत कार्य के लिए भरपूर स्नेह देखने को मिल रहा है। ऐसा लगता है कि सभी अपने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर के लिए वर्षों से आशा लगाए बैठे थे , वह आज साक्षात रुप में बनता दिख रहा है l कई बुजुर्गों ने तो कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद देकर अपनी कमाई में से श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राशि भेंट की। 


शास्त्री ने बताया कि बस स्टटैं पर जब हम टोली मेंं दुकानदारों, रेहडीवालोंं से समर्पण ले रहे थे वहीं बस स्टैंड के पास राजस्थान के तीन परिवार जो झाडू बनाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते है जब उन परिवारों को पता चला की राम मन्दिर के लिए कूपन काटे जा रहे हैं तो तुरंत उस परिवार के मुखिया भँवर सिंह ने भी टोली को अपना समर्पण देकर परिवार सहित जय श्रीराम के उद्घोष लगाने आरंभ कर दिए।
 नरवाना में रामभक्तों ने आज मुख्य बाजार, दयानन्द बस्ती, विवेकानंद बस्ती, चंद्रशेखर बस्ती, भगत सिंह बस्ती, पटेल बस्ती, आदि में राम भगतो की टोली ने राम भगतो के घर घर जाकर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान किया, इस अवसर पर राम भगतो ने भी बढ़ चढ़ कर  भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए खुले दिल से आये हुए कार्यकर्ताओ को समर्पण किया कुछ भगतो ने तो आये हुए कार्यकर्ताओ ओर पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया और कार्यकर्ताओ को घर में बैठा कर प्रेम पूर्वक जलपान करवाया। 
जब टोली बस स्टैंड पर शर्मा हास्पिटल पर गई तो उस समय डॉक्टर शर्मा क्लिनिक पर नहीं थे और वहां से टोली आगे बढ चुकी थी परंतु थोड़ी ही देर में डॉक्टर साहब क्लिनिक पर पहुंच गए और उनको जैसे ही पता चला राम मन्दिर निर्माण के लिए निधि समर्पण टोली आई थी तो उन्होंने तुरंत अपने दूसरे कर्मचारी को भेजकर वापिस बुलाया और अपना समर्पण देते हुए कहा इस दिन का हमें बहुत इंतजार था।



 इस तरह पूरे शहर में राम मंदिर निर्माण को लेकर बहुत ही खुशी है। निधि समर्पण अभियान टोली में नरेन्द्र कुमार, कर्मवीर संधू, मास्टर जोगेंद्र, सुरेन्द्र मलिक, जगदीश पांचाल धनौरी, सोनू फरैण, आदि रामभक्त उपस्थित रहे।    

Thursday, February 11, 2021

February 11, 2021

हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, महिला से मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत

 हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, महिला से मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत




सोनीपत : दिल्ली से सटे हरियाणा के जिले सोनीपत के खरखौदा थाने के एसआई को विजिलेंस की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसआई पर आरोप है कि जमीनी विवाद में एक पक्ष को परेशान कर रिश्वत की मांग की गई थी। विजिलेंस की टीम ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया।



जानकारी के अनुसार गांव बरोणा निवासी सुनीता ने शिकायत दी थी कि उसके जेठ की मौत के बाद उसके ससुर ने पूरी संपत्ति उसके पति हवा सिंह के नाम कर दी थी। उसकी जेठानी दयावंती के पास छह बेटियां है। हालांकि बाद में उसके पति ने कुछ जमीन भाभी दयावंती के नाम करवा दी।

जिससे उसका गुजर-बसर हो जाए। सुनीता का कहना है कि एक दशक पहले आईएमटी, खरखौदा के लिए हुए भूमि अधिग्रहण में उनकी जमीन का भी अधिग्रहण हुआ था।

जिसके बाद उन्हें व उसकी जेठानी को 56-56 लाख रुपये मुआवजा मिला था। वर्ष 2016 में उसके पति हवासिंह का भी देहांत हो गया। अब कुछ समय पहले उसकी जेठानी दयावंती ने उसके नाम की गई जमीन को सुनीता के नाम कर दिया।

साथ ही मुआवजा के रूप में मिले 56 लाख रुपये में से बचे हुए 21 लाख रुपये सुनीता के बेटे त्रिलोक के नाम कर दिए। इस बात का पता जब उसकी जेठानी की बेटियों को लगा तो उनमें से एक बेटी ललिता उसकी जेठानी दयावंती को अपने साथ ले गई।

उसके बाद उन पर आरोप लगा दिया कि उन्होंने उसकी मां को बहकाकर जमीन व पैसे अपने नाम करवा लिए हैं। ऐसे में जब मामला थाने में पहुंच गया था। इसी बीच दयावंती की सबसे छोटी बेटी सीमा ने न्यायालय में याचिका देकर अपनी मां को बड़ी बहन के घर से अपने घर लाने की मांग कर दी।



जिस पर न्यायालय की तरफ से पुलिस की मौजूदगी में दयावंती को उसकी बेटी ललिता के घर से लाने के आदेश दिए थे। सुनीता का आरोप है कि इस दौरान खरखौदा थाने से एसआई नरेश दयावंती को लेने के लिए गया था और उसने दयावंती की बेटी से मिलकर उन्हें तंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद मामले को सुलझाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगा था।

जिसकी एवज में 30 हजार रुपये वह पहले ही दे चुके हैं, वहीं दस हजार रुपये बुधवार को देने की बात हुई थी। इस पर उन्होंने विजिलेंस सोनीपत को शिकायत दे दी। टीम के कहने पर उसने थाने में एसआई को दस हजार रुपये की नकदी दी, जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

February 11, 2021

कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी पहल : संजय कांसल

 कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी पहल : संजय कांसल





जींद शहर में कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी पहल करते हुए आज ज्यूरिस लॉ  एकेडमी की शुरुआत हुई । इस एकेडमी का उद्देश्य जींद और इसके आसपास के क्षेत्र में लॉ के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले विद्यार्थियों एवं अभ्यर्थियों को  सक्षम बनाना है । स्मरण रहे कि  पिछले कुछ वर्षों में लॉ के  क्षेत्र में  करियर बनाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई है , चाहे वो एक न्यालय के न्यायाधीश बनकर करने का कार्य हो या न्यायाधीश को न्याय में मदद करने वाले वकील का कार्य है । दिन प्रतिदिन इस कैरियर को बनाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है ।  इसी क्षेत्र में जूरिस लॉ अकैडमी की पहल करते हुए इस एकेडमी के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की ठानी है ।  इसी संदर्भ में कल शाम ज्यूरिस लॉ  एकेडमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया ।  जिसमें अधिवक्ताओं एवं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर एडवोकेट सूर्या सैनी , एडवोकेट विकास लोहान, संदीप सैनी, एडवोकेट संजय कंसल आदि मौजूद रहे।

Sunday, February 7, 2021

February 07, 2021

भतेरी देवी आत्महत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी दलाल गिरफ्तार -अब तक हो चुकी तीन गिरफ्तारी

भतेरी देवी आत्महत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी दलाल गिरफ्तार-अब तक हो चुकी तीन गिरफ्तारी

जींद : उचाना के एसडीएम कार्यालय में कार्यरत रही महिला कंप्यूटर ऑपरेटर आत्महत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अलीपुरा गांव के पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस मामले के दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
गौरतलब है कि खटकड़ गांव की 34 वर्षीय भतेरी देवी करीब 2 साल से एसडीएम कार्यालय उचाना में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थी। उसने 31 दिसंबर रात को खटकड़ गांव स्थित घर पर ही जहर निगल लिया था और बाद में उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के पास से पुलिस को सुसाइड नोट व वॉयस रिकॉर्डिंग भी मिली थी, उसमें आरोप लगाए थे कि एसडीएम उचाना राजेश कोथ, स्टाफ सदस्य एमटीएस सुखदेव, डीईओ अतुल, एमटीएस अर्जुन, संदीप क्लर्क, प्रवीण क्लर्क, भारत भूषण जेपी, डीईओ मन्नु श्योकंद उससे फर्जी कार्य करवाते थे और टाइपिस्ट दीपा, टाइपिस्ट तरसेम, दलबीर सिंह गिल अलीपुरा, बलकार घसो से पैसे भी लेते थे। उसका यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग कर रसीद काट देते थे। इसका खामियाजा उसको भुगतना पड़ता था। यही लोग उसके साथ छेडख़ाड़ कर उसे परेशान करते थे। 
पुलिस ने मृतका के पति दिनेश की शिकायत पर एसडीएम राजेश कोथ समेत 12 लोगों को नामजद कर उनके खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने, छेड़छाड़ करने तथा परेशान करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। उचाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी अलीपुरा गांव के पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पप्पू एसडीएम कार्यालय में दलाली करता था और पैसे लेकर लोगों के कार्य करवाता था।
February 07, 2021

एजुकेशन:प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुला रहे निजी स्कूल संचालक, मास्क भी नहीं लगा रहे बच्चे

एजुकेशन:प्राइमरी के बच्चों को स्कूल बुला रहे निजी स्कूल संचालक, मास्क भी नहीं लगा रहे बच्चे

जींद : कोरोना बेशक अब सिमट रहा है और प्रदेश सरकार ने छठी से बारहवीं कक्षाओं के स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए हैं। स्कूल, कॉलेज खोलने के साथ ही एसओपी जारी कर कोविड-19 की हिदायतों का पालन करने के आदेश दिए गए हैं। बावजूद इसके जींद शहर में कई निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुलाकर कक्षाएं लगा रहे हैं। जो सरासर नियमों का उल्लंघन है। यही नहीं न तो स्कूलों और न ही बसों में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जा रहा है। बसों में सीटों से अधिक बच्चों को बैठाया जा रहा है।
ऐसे में यदि किसी बच्चे को बुखार या अन्य कोविड के लक्ष्ण मिलते हैं तो दूसरे बच्चों को भी कोरोना होने का डर रहता है, लेकिन निजी स्कूल संचालक अपने लाभ के चलते प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुलाने लग गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल लगाने का समय भी 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक किया हुआ है, जबकि कई निजी स्कूल संचालक 9 बजे ही बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं। यही नहीं स्कूलों में सेनिटाइजेशन की भी कोई व्यवस्था नहीं है। अधिकतर बच्चों के मुंह पर मास्क नहीं होता है। उसके बावजूद बच्चों को कक्षाओं में बैठाया जा रहा है।
शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र लाने के निर्देश दिए हुए हैं, लेकिन बिना स्वास्थ्य जांच प्रमाण पत्र के ही बच्चे स्कूल आ रहे हैं। ऐसी ही स्थिति कॉलेजों में भी है।सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा। कॉलेज के अंदर विद्यार्थी झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। मास्क केवल गेट तक रहता है। सेनिटाइजेशन की व्यवस्था यहां भी नहीं है।

*बीईओ की टीम ने पटियाला चौक पर किए स्कूल चेक*

खंड शिक्षा अधिकारी जींद की टीम ने शुक्रवार को पटियाला चौक पर स्थित कई स्कूलों का निरीक्षण किया। एक स्कूल में प्राइमरी स्कूल के बच्चे बैठे हुए मिले। टीम के स्कूल पहुंचने के बाद उनकी छुट्टी कर दी गई। स्कूल संचालक ने टीम से भविष्य में आदेशों तक प्राइमरी कक्षाएं नहीं लगाने की बात कही और इसके लिए माफी भी मांगी।

*बसों की तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं*

बसों में बच्चों की ज्यादा संख्या बैठाई जा रही है, लेकिन इस तरफ प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं है। न ट्रैफिक पुलिस, न शिक्षा विभाग और न ही स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 के नियमों की अनदेखी होने पर कोई कार्रवाई कर रहा है। यही हाल रोडवेज बसों का भी है। सोशल डिस्टेंस बिल्कुल खत्म हो चुका है।

*प्राइमरी के बच्चाें काे बुलाया ताे हाेगी कार्रवाई* : सुशील जैन

पिछले कई दिन से शिकायत आ रही थी कि कुछ निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों को बुला रहे हैं। उनको समझाया, लेकिन नहीं माने। आज टीम भेजकर स्कूलों की जांच करवाई गई तो कुछ स्कूलों में प्राइमरी के बच्चे मिले। उन्होंने माफी मांगी कि भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। यदि कोई निजी स्कूल संचालक प्राइमरी कक्षा के बच्चों को बुलाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
-सुशील जैन, खंड शिक्षा अधिकारी, जींद

*प्राइमरी की कक्षाएं आदेश आने के बाद ही लगेंगी*

विभाग के आदेश अनुसार केवल छठी से बारहवीं की कक्षाएं लगाई जा रही हैं। कोविड-19 नियमों का पालन किया जा रहा है। प्राइमरी की कक्षाएं आदेश आने के बाद ही लगाई जाएंगी।
-पुरुषोत्तम शर्मा, जिला प्रधान, जींद प्राइवेट स्कूल संघ