Breaking

Showing posts with label haryana news. Show all posts
Showing posts with label haryana news. Show all posts

Wednesday, October 14, 2020

October 14, 2020

योजना:30 दिसंबर तक पूरा होगा डायल-112 प्रोजेक्ट, अंग्रेजी, हिंदी, हरियाणवी और पंजाबी में सुनी जाएंगी शिकायत

योजना:30 दिसंबर तक पूरा होगा डायल-112 प्रोजेक्ट, अंग्रेजी, हिंदी, हरियाणवी और पंजाबी में सुनी जाएंगी शिकायत

चंडीगढ़ : धीमी गति से चल रहे इमरजेंसी रिस्पांस एंड स्पोर्ट सिस्टम डायल-112 प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने होम और पुलिस डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मीटिंग। समीक्षा करने के बाद विज ने कहा कि 30 दिसंबर तक प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पूरे राज्य में 15 से 20 मिनट में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी।
यह प्राेजेक्ट शुरू होने पर पुलिस से संबंधित काम हो या फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवा, सभी के लिए यही नंबर काम करेगा। कंट्रोल रूम में प्रदेशभर से आने वाली फोन काॅल को सुनकर आगे रिस्पांस टीम तक संदेश भेजे जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 15 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में 20 मिनट में शिकायतकर्ता के पास टीम पहुंचेगी।
इस पूरी घटनाक्रम का बैक-अप डीजीपी कार्यालय में होगा और सी-डैक हैदराबाद में भी पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा। इस संबंध में कोई भी शिकायतकर्ता वायस काॅल, मैसेज, मेल, वेब अलर्ट और सोशल मिडिया के माध्यम से भी अपनी शिकायत भेज सकेगा। कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक थाने में 2-2 गांडियां उपलब्ध करवाई जाएगी।

पिछले साल के मुकाबले अपराध में 6% आई कमी: विज

गृह मंत्री अनिल विज का दावा है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल सितंबर तक प्रदेश में अपराध में 6 फीसदी की कमी आई है। 2019 के पहले 9 माह के दौरान 102831 मामलों की तुलना में इस साल 96672 केस दर्ज हुए। 2018 की तुलना में भी 2019 में अपराध में कमी दर्ज की गई थी।महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों में 17 प्रतिशत की कमी दर्ज की है जबकि हत्या के मामलों को हल करने में 88 प्रतिशत सफलता हासिल की है।
बलात्कार के मामलों में भी 13.57 प्रतिशत की कमी आई है। 93 प्रतिशत बलात्कार के मामलों को सुलझाया गया है। प्रदेश में अपहरण की वारदातो में 20.73 प्रतिशत कमी आई है। सड़क दुर्घटना के मामलों में भी 20.23 प्रतिशत की गिरावट आई है। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 2240 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस ने 1241 पिस्टल, 37 रिवाल्वर व 2463 कारतूस बरामद किए हैं। सितंबर तक 198 आपराधिक गैंग का पर्दाफाश करते हुए 182 मोस्ट वांटेंड अपराधियों को पकड़ा है। 2806 गुमशुदा लोगों को तलाश किया गया।
October 14, 2020

दर्दनाक हादसा:बंबूलिया में पिल्ले को निकालने तालाब में उतरे सात साल के दो जुड़वां मासूम डूबे

दर्दनाक हादसा:बंबूलिया में पिल्ले को निकालने तालाब में उतरे सात साल के दो जुड़वां मासूम डूबे

झज्जर : बंबूलिया गांव में मंगलवार दोपहर बाद हुए हादसे में 7 साल के दो जुड़वां भाइयों की घर के पास ही बने तालाब में डूबने से मौत हो गई। दुखों का ये पहाड़ गांव निवासी व खेती बाड़ी का काम करने वाले संदीप के परिवार में टूटा। दोनों भाइयों के बाद अब परिवार में इनकी तीन बड़ी बहनें ही रह गई हैं। पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मंगलवार दोपहर को हमेशा की तरह 7 साल के अंश और वंश घर के बाहर खेल रहे थे।
वे एक कुत्ते के पिल्ले के पीछे दौड़ रहे थे। कुत्ते का पिल्ला तालाब में गिर गया और जब इन दोनों मासूम भाइयों को लगा कि पानी में गिरने से कुत्ते के पिल्ले को कुछ हो सकता है तो दोनों उसे बचाने के लिए गांव के तालाब में घुस गए और जहां दोनों भाई पानी में थे वहां कई फीट गहरा गड्ढा था। तालाब में उतरते समय दोनों भाई एक दूसरे का हाथ थामें थे। इस दौरान किसी को अंदाजा नहीं था कि खेल खेल में तालाब में हाथ थामे पकड़े दोनों भाई इसी अंदाज में इस दुनिया से भी एक साथ रवाना हो जाएंगे।
जब दोनों भाई गड्ढे में गिर गए और पानी उनके सिर के ऊपर आ गया तब इस दर्दनाक मंजूर को देखने के लिए आसपास कोई मौजूद नहीं था। हालांकि बताया कि जब दोनों बच्चे तालाब के पास थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें देखा था। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि आमतौर पर बच्चे जब इसी प्रकार तालाब के पास रहते हैं तो इनके साथ कुछ ही पल में हादसा हो जाएगा।
इधर जब घर वालों को लगा कि अंश और वंश काफी देर से घर नहीं लौटे और जब उनकी खोजबीन हुई तब जोहड़ में दोनों डूबे हुए मिले। आनन-फानन में इनको बाहर निकाला गया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इस घटनाक्रम की सूचना मिलने पर समूचे गांव के लोगों में दुख की लहर दौड़ गई। गमगीन माहौल में पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले गई और बाद में बच्चों के शवों को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

40 मिनट तक जोहड़ में डूबे रहे, जिन बच्चों के साथ खेल रहे थे उन्होंने ही घरवालों को बताया

पुलिस के अनुसार दोनों जुड़वां भाई अंश और वंश अपनी गली के ही दो-तीन बच्चों के साथ जोहड़ के पास खेल रहे थे। हालांकि जोहड़ में यह दोनों बच्चे ही उतरे। दोनों बच्चे गड्ढे में करीब 40 मिनट तक फंसे रहे। 40 मिनट के बाद इनके घर वालों को उन्हीं बच्चों ने सूचना दी कि अंश और वंश जोहड़ में नहाने के लिए घुस गए हैं और डुबकी लगा ली है और बाहर नहीं आए इतना सुनते ही घर के लोग जोहड़ में पहुंचे तब उनकी जान जा चुकी थी।

जोहड़ की चार दीवारी होती तो मासूमों की जान नहीं जाती

इस घटनाक्रम का दुख दाई पहलू यह भी है कि गांव के जिस 50 साल पुराने जोहड़ में डूब कर दोनों जुड़वां भाइयों की मौत हुई। उस जोहड़ की चार दीवारी बनाए जाने के लिए गांव की पंचायत कई सालों से बजट मांग रही है। लेकिन अभी तक इसका बजट मंजूर नहीं हुआ है। अगर समय पर बजट मिलने के बाद इस जोहड़ की चार दीवारी बन जाती तो मासूमों की जान नहीं जाती। गांव के सरपंच राजपाल ने इस बात को स्वीकार किया गांव जोहड़ जर्जर हाल है और इसे साफ करने, इसकी चार दीवारी बनाने के लिए वे कई बार बजट मांग चुके हैं, लेकिन बजट नहीं मिल सका है। बताया गया कि 3 साल पहले आधा जोहड़ छटाई कर दिया गया था, आधा जोहड़ बारिश का मौसम के कारण छटाई का कार्य रुक गया। सरपंच राजपाल का कहना है कई सालों से जोहड़ के चारों तरफ दीवार नहीं है। हरियाणा सरकार के पास जोहड़ की चार दीवारी के लिए पत्र भेज रखा है। भविष्य में ऐसी घटना न हो घटनाओं को रोकने के लिए जोहड़ की चार दीवारी का बजट आएगा, तब इसे बनवा दिया जाएगा।

माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल, मां कई बार हुई बेहोश

इस दिल दहला देने वाले घटनाक्रम के बाद से अंश और वंश के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। इन दोनों भाइयों की मां तो घटनाक्रम की बात से मंगलवार रात तक कई बार बेहोश हो चुकी है। अब रिश्तेदारों को मां के स्वास्थ्य की भी चिंता सताने लगी है। अपने दोनों लाडलो को खोने का गम मां पर ही नहीं आसपास के लोगों और रिश्तेदारों के चेहरे पर देखा जा सकता है।

पूरे गांव के चहेते थे जुड़वां भाई अंश और वंश

बंबुलिया गांव में यह दोनों भाई जुड़वां होने की बात से प्रसिद्ध थे। जब इन दोनों भाइयों का जन्म हुआ तो गांव के लोग इन्हें देखने आते थे और अभी तक इन दोनों भाइयों की एक जैसी शक्ल और साथ-साथ खेलने की हरकतों से हर कोई इन्हें प्यार करता था। यह गांव भर के चहेते थे बने हुए थे। तीज त्यौहार के मौके पर अंश और वंश के माता पिता इन्हें जब एक जैसी ड्रेस जूते चप्पल पहनाते थे और फिर जब यह दोनों भाई अपनी गली, घर के बाहर खेलने के लिए निकलते थे तो इनका हंसना और खेलना लोगों के मनोरंजन का भी कारण बनता था। गांव की बुजुर्ग महिलाएं दोनों भाइयों को लंबी उम्र का वरदान देती नहीं थकती थी।
दोनों जुड़वां भाइयों के जोहड़ में डूबने का मामला वाकई दुखी कर देने वाला है। दोनों भाई 40 मिनट तक जोहड़ में डूबे रहे। अगर समय रहते तुरंत बचाव हो जाता तो उनकी जान बचाई भी जा सकती थी। यह घटनाक्रम लोगों की आंखें खोलने वाला है। छोटे बच्चों का मां-बाप और आस पड़ोस के लोग अब ख्याल रखें। -रघवीर सिंह, प्रभारी मातनहेल पुलिस चौकी
October 14, 2020

वीआईपी कल्चर रिटर्न्स:तीन साल पहले लालबत्ती हटाने का मोदी सरकार ने लिया था फैसला, अब हरियाणा सरकार ने विधायकों की गाड़ी पर लगाने के लिए झंडी लॉन्च कर दी

वीआईपी कल्चर रिटर्न्स:तीन साल पहले लालबत्ती हटाने का मोदी सरकार ने लिया था फैसला, अब हरियाणा सरकार ने विधायकों की गाड़ी पर लगाने के लिए झंडी लॉन्च कर दी

चंडीगढ़ :  पीएम मोदी ने भले वीआईपी कल्चर रोकने का प्रयास किया। मई 2017 से नेताओं की गाड़ियों से लालबत्ती व झंडियां हटवा दीं। लेकिन अब उन्हीं की पार्टी की हरियाणा सरकार ने इसका तोड़ निकाला है। मंगलवार को सीएम मनोहर लाल, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधायकों की गाड़ियों पर लगाने के लिए विधानसभा के लोगो की मैरून रंग की झंडी लाॅन्च कर दी। झंडी जल्द सभी विधायकों को दी जाएंगी।
इसे लेकर विधायक भी खुश हैं, क्योंकि झंडी से अब विधायकों की गाड़ी दूर से ही पहचानी जाएगी। न कोई टोल पर रोकेगा, न पुलिस हाथ देगी। स्पीकर से लेकर विधायक तक झंडी को वीआईपी कल्चर नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि यह विधायक की पहचान के लिए है। इसे लेकर परिवहन, गृह विभाग व सीएम से भी अनुमति ली गई है। कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली गई। उधर, सीएम ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में भगवान श्रीकृष्ण के रथ व भगवद् गीता के चित्र का अनावरण किया।

विधायकों ने पहचान के लिए रखी थी मांग

गाड़ियों पर झंडी की मांग विधायकों ने ही विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के सामने रखी थी। ज्यादातर ने यही कहा था कि उनकी कोई पहचान होनी चाहिए। क्योंकि टोल बूथों पर उन्हें रोक लिया जाता है। जब एमएलए का कार्ड दिखाते हैं, तो उसे मान्य तक नहीं करते। रास्ते में कहीं भी पुलिस कर्मचारी रोक लेते हैं। इससे उन्हें दिक्कत होती है। इसके बाद स्पीकर ने इस पर सलाह करके आखिरी फैसला लिया।

मौजूदा विधायक ही कर सकेंगे इसका इस्तेमाल: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा विधायक ही इस झंडी का इस्तेमाल अपने उन वाहनों पर कर सकेंगे, जो उनके नाम पर पंजीकृत हैं। यदि मौजूदा विधायक के पास अपने नाम से पंजीकृत कोई वाहन नहीं है, तो झंडी का इस्तेमाल निजी या किराए के वाहनों पर किया जा सकता है। झंडी के इस्तेमाल के लिए परिवहन आयुक्त की ओर से पत्र जारी किया जाएगा। यह पत्र हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने या मौजूदा विधायक के विधानसभा का सदस्य रहने तक वैध रहेगा।
पक्ष-विपक्ष सब खुश, लेकिन गाड़ी में विधायक नहीं होंगे तो झंडी कवर रहेगी

गाड़ी में यदि विधायक नहीं हैं और कोई दूसरा व्यक्ति गाड़ी लेकर जाता है तो उसे झंडी को कवर करना होगा।

झंडी के गलत इस्तेमाल और ऐसी दूसरी नकली झंडी बनाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि झंडी लगने से समय की बचत होगी।

जजपा विधायक देवेंद्र बबली बोले कि बिना पहचान के लिए कई बार विधायक के प्रॉटोकाॅल में दिक्कत आती है।

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल का कहना है कि भाजपा सरकार को अब समझ आया है कि पहले झंडी लगाने वाले गलत नहीं थे।

सीधी बात (ज्ञानचंद गुप्ता, स्पीकर) अफसर झंडी लगा रहे, विधायक उनसे ऊपर
Q. विधायकों की गाड़ियों पर झंडी की जरूरत क्यों हुई।
A. अनेक विधायकों ने पहचान के लिए झंडी की बात रखी थी। उनका कहना था कि पहचान के बिना काफी दिक्कतें आती हैं।
Q. क्या झंडी से वीआईपी कल्चर को बढ़ावा नहीं मिलेगा।
A. ऐसा नहीं है। जो चुना हुआ व्यक्ति है, उसकी पोजिशन की पहचान होनी चाहिए। प्रोटोकॉल में विधायक सीएस से भी ऊपर है। जबकि सीएस से लेकर एसीएस और डीसी तक झंडी लगा रहे हैं।

Sunday, October 11, 2020

October 11, 2020

फरीदाबाद:टीवी देखकर 14 साल की नाबालिग को चढ़ा मॉडलिंग का शौक, घर से भागी, जयपुर में एक्सीडेंट हुआ तो घरवालों को मिली जानकारी

टीवी देखकर 14 साल की नाबालिग को चढ़ा मॉडलिंग का शौक, घर से भागी, जयपुर में एक्सीडेंट हुआ तो घरवालों को मिली जानकारी

फ़रीदाबाद : शहर में रहने वाली एक नाबालिग को मॉडलिंग का शौक इस कदर छा गया कि वह घर वालों को बताए बगैर भागकर मुंबई जा रही थी। जयपुर में उसका एक्सीडेंट हो गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपने घर का पता बताया। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जयपुर जाकर नाबालिग को साथ लाई और काउंसलिंग करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। खास बात ये है कि 14 वर्षीय नाबालिग आठवीं कक्षा में पढ़ती है। उसे मॉडलिंग का शौक फिल्मों और टीवी सीरियलों को देखकर पैदा हुआ।
पर्वतीय कॉलोनी में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग 9 अक्टूबर घर से लापता हो गई। घर में उसकी मां और भाई रहते हैं। पिता की मौत हो चुकी है। मां निजी कंपनी में नौकरी करती है। उस दिन मां के ड्यूटी पर जाने के बाद नाबालिग अचानक घर से निकल गई।
शाम को जब मां घर पहुंची तो भाई ने बहन के लापता होने की जानकारी दी। मां रात 8 बजे पुलिस चौकी में आकर शिकायत दी और बेटी को तलाश करने की गुजारिश की। हैरानी की बात ये है कि नाबालिग के पास मोबाइल तक नहीं था। इससे पुलिस की सिरदर्दी बढ़ गई।
नाबालिग जयपुर पहुंच चुकी थी। बताया जाता है कि ऑटो से सफर कर रही थी। उसका एक्सीडेंट हो गया। जयपुर पुलिस ने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने घर के बारे में जानकारी दी। रात करीब 10 बजे राजस्थान पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस को सूचना दी।
फरीदाबाद पुलिस जयपुर जाकर लड़की को फरीदाबाद लाई और उसकी काउंसलिंग कर परिजनों के हवाले कर दिया। पूछताछ में बताया कि उसके अंदर फिल्मों और टीवी सीरियलों को देखकर मॉडलिंग करने का शौक पैदा हुआ। घरवालों से सपोर्ट न मिलने के कारण वह भागकर मुंबई मॉडलिंग करने जा रही थी।
October 11, 2020

रोहतक:भाजपा की ट्रैक्टर यात्रा में कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों ने दिखाए काले झंडे

भाजपा की ट्रैक्टर यात्रा में कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों ने दिखाए काले झंडे

रोहतक : संसद में पास हुए कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ भाजपा के नेता इस विधेयक के पक्ष में ट्रैक्टर यात्रा निकाल रहे हैं, दूसरी तरफ किसान इसका विरोध भी कर रहे हैं। ऐसा ही वाकया शनिवार को रोहतक में देखने को मिला। यहां डीघल से सांपला के बीच निकाली गई ट्रैक्टर यात्रा को किसानों ने काले झंडे दिखाए और विरोध में प्रदर्शन भी किया।

इस यात्रा में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर शामिल थे। डीघल से सांपला चौ छोटूराम संग्रहालय तक ट्रैक्टर यात्रा निकाली। इसी दौरान किसान संघर्ष समन्वय समिति की ओर से इस रैली को काले झंडे दिखाकर विरोध किया गया।

डीघल गांव के बस स्टैंड पर समिति के सदस्य व पदाधिकारी पहले से मौजूद थे जैसे यात्रा यहां से निकले सभी किसानों ने काले झंडे दिखाकर विरोध करना शुरू कर दिया। उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की।
October 11, 2020

झज्जर:अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज मानसी पुलिस को मिली, दो दिन पहले लापता हुई थी

झज्जर:अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज मानसी पुलिस को मिली, दो दिन पहले लापता हुई थी

झज्जर : दो दिन पहले लापता हुई झज्जर के छारा गांव की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मानसी दलाल शनिवार को मिल गई। पुलिस ने उसे तलाश लिया है। मानसी गुरुवार को एक्सरसाइज करने के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसका जल्द खुलासा होगा। अभी पुलिस पहले मानसी का मेडिकल करवाएगी, इसके बाद पूरी घटना की जानकारी दी जाएगी।
17 साल की मानसी रोजाना की तरह गुरुवार को भी दौड़ लगाने के लिए सिकंदरपुर मार्ग पर निकली थी। लेकिन कई घंटे बाद भी वापस नहीं लौटी। मानसी के पिता अंजित दलाल ने बताया कि मानसी गुरुवार शाम 5:30 बजे बादली रोड स्थित ढाबे के आगे ही सिकंदरपुर मोड़ पर दौड़ने के लिए निकली थी उसके पास मोबाइल नहीं था और न ही वह मोबाइल कभी रखती थी।
15-20 मिनट में वह दौड़ लगाकर वापस आ जाती थी। वह सिर्फ अपनी प्रैक्टिस में लगी हुई थी उसे खेलो इंडिया कैंप और इंडिया कैंप के लिए जल्द ही भोपाल भी रवाना होना था। परिवार वालों की शिकायत पर गुरुवार से ही पुलिस भी एक्टिव थी। पुलिस ने अब मानसी को बरामद कर लिया है। उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस जल्द इस मामले में खुलासा करेगी।
October 11, 2020

सिरसा में सनसनी:एकदम नए सूटकेस में मिली महिला की लाश, गला दबाकर हत्या करने की आशंका; मृतका की पहचान नहीं हुई

सिरसा में सनसनी:एकदम नए सूटकेस में मिली महिला की लाश, गला दबाकर हत्या करने की आशंका; मृतका की पहचान नहीं हुई

सिरसा : सिरसा के डिंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव फूलकां से होकर बहने वाली बनमंदौरी माइनर से शुक्रवार शाम को एक सूटकेस में युवती का शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सूटकेस से बाहर निकलवाया। मृतका के गले पर गहरे रंग के निशान हैं, जिससे ये अंदेशा जताया जा रहा है कि गला घोटकर हत्या की गई है। अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक, जिस सूटकेस में लाश मिली है, वो एक दम नया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या से कुछ समय पूर्व ही सूटकेस खरीदा गया है और हत्या के बाद तुरंत शव को डालकर नहर में फेंका गया है। महिला की उम्र 30-35 साल के बीच लग रही है। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में भी इस संबंधी सूचित कर दिया है। वहीं मृतका की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द पहचान की जा सके।
October 11, 2020

बरोदा उपचुनाव:सीएम का हुड्डा पर निशाना, ये तो अपने घर में चौधर लिए बैठे हैं, बापू-बेटा पहले लोकसभा चुनाव हार गए, राज्यसभा की बारी आई तो फिर कोई और नी मिला

बरोदा उपचुनाव:सीएम का हुड्डा पर निशाना, ये तो अपने घर में चौधर लिए बैठे हैं, बापू-बेटा पहले लोकसभा चुनाव हार गए, राज्यसभा की बारी आई तो फिर कोई और नी मिला

गोहाना : 3 नवंबर को होने वाले बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा के सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इसी के चलते हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शनिवार को गोहाना पहुंचे। सीएम यहां प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये तो अपने घर में ही चौधर लिए बैठे हैं। बापू-बेटा पहले दो लोकसभा चुनाव हार गए और जब राज्यसभा की बारी आई तो पूरे हरियाणा में कोई और नेता नहीं मिला, फिर दीपेंद्र को राज्यसभा भेज दिया। सीएम ने कहा कि इनकी चौधर तो घर की है, जनता के लिए नहीं है।

भाजपा और जजपा का उम्मीदवार कौन होगा नहीं बोले सीएम

सीएम मनोहर लाल खट्टर से जब उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अभी उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया गया है। जल्द इस पर फैसला किया जाएगा। वहीं चुनाव प्रचार कोरोना को ध्यान में रखकर किया जाएगा। सीएम ने कहा कि भाजपा और जजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा होते ही डोर टू डोर प्रचार करेंगी। करीब डेढ़ लाख लोगों से संपर्क किया जाएगा।

कांग्रेस पर साधा निशाना

सीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब भाजपा द्वारा की गई घोषणाओं पर सवाल उठा रहे हैं, जब उनके राज में उनके विधायक ने कुछ नहीं किया तो हमें तो करना ही था। विकास का काम अगर कांग्रेस करती तो हमें ये न करना पड़ता। हालत ये है कि बिल्डिंग बनाकर छोड़ दी और कॉलेज तक शुरू नहीं किए। हमने जो कहा वो किया।
October 11, 2020

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में घालमेल:जींद सिविल अस्पताल में कराए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आई निगेटिव, हिसार के निजी अस्पताल में एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में घालमेल:जींद सिविल अस्पताल में कराए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आई निगेटिव, हिसार के निजी अस्पताल में एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव

जींद : बुखार, खांसी, जुकाम से पीड़ित है व्यक्ति, उपचार के लिए हिसार के प्राइवेट अस्पताल ने मांगे 20 हजार रुपए, परिजन ले आए घर कोरोना रिपोर्ट तैयार करने में या फिर टेस्टिंग में बड़ी घालमेल हो रही है। इसी तरह की घालमेल शहर के शांतिनगर के रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट में हुई है। एक ही दिन में इस व्यक्ति द्वारा जींद के सिविल अस्पताल में करवाए गए आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट व हिसार के प्राइवेट अस्पताल में करवाए गए एंटीजन किट से टेस्ट की रिपोर्ट अलग आई है। इस पर संबंधित व्यक्ति व उसके परिजन दुविधा में पड़ गए कि आखिर कौन सी रिपोर्ट को वे सही माने।
रिपोर्ट में हुई इस घालमेल पर पीड़ित परिवार सोमवार को सिविल सर्जन को शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेगा। शहर के शांतिनगर के रहने वाले 46 वर्षीय सुशील जैन को बुखार, खांसी व जुकाम की शिकायत थी। इसके बाद परिजन उसे 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी। कुछ ही देर बार सुशील का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया। जिसकी रिपोर्ट 9 अक्टूबर को निगेटिव आई।
सिविल अस्पताल में सैंपल देने के बाद 7 अक्टूबर को ही परिजन सुशील जैन को हिसार के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां पर शाम को उसका एंटीजन टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अस्पताल प्रबंधन सुशील के परिजनों को 20 हजार रुपए उपचार के लिए जमा कराने को कहा। इस पर परिजन उसे वापस ले आए और अब घर पर ही इलाज चल रहा है। शुक्रवार को जब सिविल अस्पताल में किए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट निगेटिव आई तो परिजन दुविधा में पड़ गए कि कौन सी रिपोर्ट सही है और कौन सी गलत।

हिसार के प्राइवेट अस्पताल में हुए एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट जिसमें पॉजिटिव बताया गया

एंटीजन में पॉजिटिव तो आरटीपीसीआर टेस्ट में भी पॉजिटिव आती है रिपोर्ट
अक्सर यह देखने में आया कि काफी व्यक्तियों की एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आती है, लेकिन जब वे आरटीपीसीआर टेस्ट कराते हैं तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है। लेकिन यह पहला मामला है जब किसी व्यक्ति की आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई हो और एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
पहले भी निगेटिव को पॉजिटिव बता चुका है सिविल अस्पताल प्रबंधन : सिविल अस्पताल में तीन दिन पहले ही एक चिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी लेकिन कंप्यूटर आॅपरेटर ने उसे पोर्टल पर पॉजिटिव चढ़ा दिया था।
एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव और आरटीपीसीआर में उसी दिन की रिपोर्ट निगेटिव आए ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ। यदि पीड़ित इसकी शिकायत करेगा तो मामले की जांच की जाएगी और तीसरी बार उसका सैंपल करवाया जाना जरूरी है। -डाॅ. पालेराम कटारिया, डिप्टी सिविल सर्जन जींद।

हिसार में दाखिल नरवाना के बुजुर्ग की मौत, 35 पॉजिटिव मिले

जिले में कोरोना से शनिवार को नरवाना के बीरबल नगर के रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग अमरसिंह की हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। बुजुर्ग शुगर व ब्रेन हेमरेज से पीड़ित था। शनिवार को प्राइवेट अस्पताल से जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली की बुजुर्ग की मौत हो गई। जिले में अब तक कुल 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को जिले में 35 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें शहर के रेलवे और प्राइवेट अस्पताल की महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2395 हो गई है।
October 11, 2020

इंसाफ की मांग:यमुनानगर में पति ने पहले पत्नी फिर खुद पर डाला तेल, सुसाइड का प्रयास, लोगों ने बचाए

इंसाफ की मांग:यमुनानगर में पति ने पहले पत्नी फिर खुद पर डाला तेल, सुसाइड का प्रयास, लोगों ने बचाए

यमुनानगर : लघु सचिवालय के सामने सुबह से इंसाफ के लिए बैठे दंपती ने शाम के समय खुद पर तेल डालकर सुसाइड का प्रयास किया। गुप्तचर विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें आत्मदाह करने से रोका। इसी बीच पुलिस कर्मचारी भी वहां पर पहुंच गए। खुद के ऊपर तेल डालने वाले व्यक्ति ने वहां पर पुलिस को खरी-खोटी सुनाई। उसका कहना था कि पुलिस कर्मचारियों ने उसकी पत्नी का घर आकर हाथ पकड़ा।
पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कई बार धरना और शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसलिए पति-पत्नी ने लघु सचिवालय के सामने आत्मदाह करने का फैसला लिया था। व्यक्ति का कहना था कि अगर वह गलत है तो उसे पुलिस यहीं पर सजा दे सकती है। डीएसपी से लेकर एसएचओ तक उसे धमकाते हैं।
October 11, 2020

डाटा कांड में बड़ा खुलासा:गांव के ही युवक को शराब पिलाई फिर मारकर जलाया, गर्लफ्रेंड की कार से पहुंचा छत्तीसगढ़

डाटा कांड में बड़ा खुलासा:गांव के ही युवक को शराब पिलाई फिर मारकर जलाया, गर्लफ्रेंड की कार से पहुंचा छत्तीसगढ़

हिसार : कारोबारी राममेहर की कार में जला व्यक्ति उसका ही जानकार रमलू निकला। 1.60 करोड़ रु. का बीमा क्लेम लेने के लिए राममेहर ने खुद को मरा घोषित करने के लिए रमलू को मार डाला। हत्या करने के बाद राममेहर ने अपनी कार को आग लगा दी। कार में रमलू का शव ड्राइवर के साथ वाली सीट पर था। यह खुलासा राममेहर ने पुलिस की पूछताछ में किया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से हांसी लाने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पूछताछ के लिए 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
हांसी के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कार में जला शव राममेहर के डाटा के युवक रमलू का था। राममेहर उसे शाम को गांव से लाया था। शाम से ही दोनों ने शराब पीना शुरू कर दिया। तीन जगह शराब पी। वारदात स्थल पर फिर शराब पी और राममेहर ने गला दबाकर रमलू को मार डाला। रमलू कार में उसके साथ वाली सीट पर बैठा था। रमलू को मारने के बाद राममेहर ने कार के फ्यूल टैंक से डीजल निकाला। डीजल निकालने के लिए वह पाइप साथ लाया था। कार स्टार्ट रख डीजल छिड़का और आग लगा दी।
वारदात के बाद वह पैदल ही ढाणी कुतुबपुर गया। वहां उसने एक कार खड़ी की हुई थी। उसमें दो साथियों को लेकर छत्तीसगढ़ के लिए निकल गया। ढाणी कुतुबपुर में उसका कोई पुराना कर्मचारी रहता है। बिलासपुर में वह परिचित के पास रुका। परिचित को बताया कि वह खेती करना चाहता है और जमीन खरीदने आया है। पुलिस ने आरोपी राममेहर पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। रिमांड के दौरान राममेहर से बिलासपुर जाने के लिए इस्तेमाल कार, बरामद हुए मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड, घटना में अन्य किन-किन व्यक्तियों की संलिप्तता रही है, आदि के बारे में पूछताछ की जाएगी।

कबूलनामा: परिवार को झूठी सूचना दे वारदात कर खेतों के रास्ते निकल गया

मेरी आर्थिक स्थिति खराब है। एक से डेढ़ करोड़ रुपए के कर्ज में डूब गया। फैक्ट्री में नुकसान हो रहा था। कर्ज चुकाने के लिए पीएनबी और एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लिए। कुछ प्राइवेट लोगों से भी पैसा उठा रखा है। कर्ज में डूबने के बाद आत्महत्या करने के बारे में भी सोची। लेकिन जुलाई में बीमा पॉलिसी खरीदी और खुद को मरा घोषित कर बीमा क्लेम लेने का प्लान बनाया। 6 अक्टूबर को बैंक से 10.90 लाख रुपए निकलवाए। कुछ रकम एक महिला मित्र को दी। दूसरी महिला मित्र के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किया। बाकी पैसे छिपा दिए। मैंने घरवालों को रात 11:30 बजे झूठी सूचना दी थी कि 2 बाइक व 1 गाड़ी महजद-भाटला रोड पर पीछे लगे हैं। मेरे को मारेंगे व पैसे छीनेंगे। रमलू की हत्या के बाद गाड़ी में अपनी पहचान के लिए लॉकेट डालकर कार को आग लगा दी। कार के जलने के बाद मैं मौके से खेतों के रास्ते पैदल चला। रास्ते में नए मोबाइल नंबर का प्रयोग करके अपने साथियों से सामान पैक करके तैयार रहने को कहा। ढाणी कुतुबपुर में पहले से कार खड़ी कर रखी थी। वहां से कार में अपने साथियों के साथ सवार होकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचा। वहां हांसी पुलिस ने मुझे काबू कर लिया। -जैसा आरोपी राममेहर ने पुलिस को पूछताछ में बताया

ढाणी कुतुबपुर में खड़ी कर रखी थी महिला मित्र की कार

एसपी ने बताया कि राममेहर ने ढाणी कुतुबपुर में जो कार खड़ी कर रखी थी, वह उसकी महिला मित्र के नाम पर है। कार में जो दो लोग उसके साथ छत्तीसगढ़ गए थे, उन्हें राममेहर द्वारा जघन्य घटना को अंजाम देने की जानकारी थी, ऐसा पुलिस की अभी तक की छानबीन में नहीं आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद राममेहर नए नंबर से फोन कर रहा था। वह हांसी की महिला मित्र के संपर्क में था। पुलिस को उसी से राममेहर के बारे में सुराग लगा। महिला से पुलिस ने पूछताछ की है।

रमलू के 6 बच्चे हैं, शव का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा

28 वर्षीय रमलू बावरिया समाज से ताल्लुक रखता था। उसके तीन बेटे व 3 बेटियां हैं। रमलू की हत्या 6 अक्टूबर की रात को हुई। परिवार का कहना है कि रमलू डेरू बजाता था। वह कई-कई दिन बाहर रहता था। उसके लापता होने का शक नहीं हुआ, इसलिए पुलिस को काेई शिकायत नहीं दी थी। रमलू शराब पीने का आदी था। राममेहर भी शराब पीने का आदी था। इसलिए वह शराब के लालच में साथ चला गया होगा। शिनाख्त के लिए पुलिस शव का डीएनए टेस्ट कराएगी।

परिजन लेट क्यों आए, इस पर छानबीन जारी

राममेहर द्वारा हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस गहन छानबीन कर रही है। अभी तक की छानबीन में परिवार के किसी सदस्य की संलिप्पता सामने नहीं आई है। परिजनों ने पुलिस को देर से क्यों सूचना दी और खुद क्यों देरी से वारदात स्थल पर पहुंचे, पुलिस इसकी छानबीन करेगी। छानबीन में पुलिस को किसी तरह की मिलीभगत के सबूत मिले तो कार्रवाई होगी। अभी तक सामने आया है कि राममेहर के पास घर, दुकान और फैक्ट्री के अलावा 13 एकड़ जमीन है।
October 11, 2020

पुरानी पैंशन बहाली के लिए लामबंद हुए जींद के कर्मचारी

पुरानी पैंशन बहाली के लिए लामबंद हुए जींद के कर्मचारी

 जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) पैंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा की *जिला जींद की मीटिंग रोडवेज मंदिर परिसर जींद में संपन्न हुई । मीटिंग की अध्यक्षता पी बी एस एस की महिला विंग की कार्यकारी प्रधान श्रीमती राजबाला PGT ने की तथा मंच संचालन जींद ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल सहारन ने किया। मीटिंग में राज्य कार्यकारिणी से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर व सोनीपत जिला कार्यकारिणी से सुमित रंगा ने मुख्य रूप से शिरकत की। मीटिंग का मुख्य एजेंडा आगामी 01 नवंबर को पुरानी पैंशन बहाली के लिए गोहाना में होने वाले पैंशन अधिकार दिवस में जींद जिले की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना, अब तक किए गए आंदोलनों का विश्लेषण और जिला जींद की महिला विंग के गठन बारे विचार विमर्श करना था*। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला जींद संयोजक सुरेन्द्र मान, कैशियर सुनील झांझ, उपप्रधान जोगेंद्र नेहरा,    राधेश्याम शर्मा ने कहा कि आगामी एक नवंबर को गोहाना में जींद जिले से सेंकड़ों कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकजुट होंगें। जिसके लिए सभी विभागों के कर्मचारी एकजुट हो चुके हैं और पुरानी पैंशन बहाली तक संघर्ष करते रहेंगे। *राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि ये राजनेता राजनीति में अपनी पकड़ होने के कारण जनता के पैसे को गलत प्रयोग में लाते हुए अपनी तीन तीन - चार चार पेंशन ले रहे हैं जबकि कर्मचारी अपनी जिंदगी के जवानी के अहम 25-30 वर्ष जनता और विभाग की सेवा में लगाता है और फिर भी बुढ़ापे में पेंशन ना मिलने के कारण धक्के खाने को मजबुर होंगे। इसलिए हम नेताओ को खुली चुनौती देते हैं कि अब इतनी आसानी से हम इन राजनेताओं को भी जनता के पैसे से पेंशन नहीं लेने देंगे। बिजली विभाग से सुरेन्द्र जागलान और पी डब्लू डी से सुरेन्द्र ढूल ने कहा कि अब तमाम विभागों के कर्मचारी एकजुट होकर गोहाना के प्रदर्शन के बाद प्रदेश में एक बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी घोषणा गोहाना में कर दी जाएगी , जिसकी पूरी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी क्योंकि कर्मचारी बहुत बार धरने/ प्रदर्शनों और रेलियों से सरकार से अपने मान सम्मान के लिए पेंशन की मांग कर चुके हैं लेकिन सरकार अपनी हठधर्मिता को छोड़ कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं कर रही*। मीटिंग में श्रीमती राजबाला कौशिक PGT को सर्वसम्मति से जिला जींद की महिला की कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया और जल्द ही महिला विंग का  विस्तार करने का फैसला लिया गया। आज की बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती सीता राठी जेबीटी , अनुराधा गुप्ता पीजीटी, नरेश बिरोली, सुरेन्द्र अहलावत, राजेश लाठर, रविन्द्र सिंधु, ओम प्रकाश नगुरा, सतीश नगूरा, देवेन्द्र पिल्लुखेड़ा, राजकुमार रधाना, मनदीप इगराह, पवन ढांडा, राजकुमार मोर, राजेश, हरीश, विजय शर्मा, मनोज जुलानी, पवन मलिक, राजेश पठान आदि ने भाग लिया।
October 11, 2020

कामकाजी महिलाओं के लिए खुशखबरी, 500 क्रेच खोले जाएंगे

कामकाजी महिलाओं के लिए खुशखबरी, 500 क्रेच खोले जाएंगे

चण्डीगढ़ : हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा  ने कहा कि प्रदेश में कामकाजी महिलाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 500 क्रेच केन्द्र खोले जाएंगे। आज यहां जारी एक वक्तव्य में उन्होंने बताया कि यह योजना दो चरणों में पूरी की जाएगी, जिसके तहत प्रथम चरण में पहले से ही चल रहे 182 क्रेच केन्द्रों को सुदृढ़ व मूलभुत सुविधाएं प्रदान कर बेहतर तरीके से चलाने की योजना है।
इसी प्रकार, दूसरे चरण में शेष 318 नए क्रेच केन्द्र कामकाजी महिलाओं की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ऐसे स्थानों पर खोले जाएंगे, जहां पर ज्यादा संख्या में महिलाएं कार्य करती हैं। उन्होंने बताया कि क्रेच केन्द्रों के प्रशिक्षण, पाठय सामग्री तथा बेहतर संचालन के लिए भी समझौता भी किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश अभी कोविड-19 संक्रमण काल से गुजर रहा है जिसके चलते सभी आंगनवाड़ी केन्द्र  बंद हैं तथा बच्चे इन केन्द्रों में आने में असमर्थ हैं। बच्चों के लिए आवंटित पूरक पोषण उनके घरों में उपलब्ध करवाया जा रहा है।
परंतु आंगनवाड़ी केन्द्रों के बंद होने के कारण बच्चों के लिए निर्धारित स्कूल पूर्व शिक्षा प्रभावित हुई हैं। इसी के मदेनजर विभाग ने निर्णय लिया है कि 3 से 6 साल तक के बच्चों के लिए विशेष वर्कशीट, विभिन्न प्रकार के रंग व अन्य सामग्री उनके घरों में ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
मंत्री ढांडा ने बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उसके अधीन क्षेत्र में समय-समय पर बच्चों द्वारा इन वर्कशीटों पर किए कार्य का मूल्यांकन करेगी तथा उनके अभिभावकों को इस संबंध में जानकारी देगी ताकि वे घरों में बच्चों की अनौपचारिक शिक्षा पर ध्यान दें सकें।

Saturday, October 10, 2020

October 10, 2020

बहादुरगढ़:पुलिस के सामने ही कब्जाधारकों ने नप अधिकारी घेर लिए, बाईपास पर नंदीशाला के लिए खाली नहीं हो पाई जमीन

बहादुरगढ़:पुलिस के सामने ही कब्जाधारकों ने नप अधिकारी घेर लिए, बाईपास पर नंदीशाला के लिए खाली नहीं हो पाई जमीन

बहादुरगढ़ : बेसहारा गोवंश के लिए नंदीशाला बनाने व अदालत में चल रहे मामलें में जवाब देने के लिए तत्परता दिखा रही नगर परिषद के प्रयास को शुक्रवार को उस समय झटका लगा जब किसानों ने नप की टीम पर हमला बोलने की तैयारी कर दी, लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने गंभीरता दिखाने के स्थान पर मूकदर्शक बन कर तमाशा देखा। पुलिस को पत्र मिलने के बाद भी कब्जा खाली करवाने की कार्रवाई में महिला पुलिस की तैनाती नहीं की गई।
इस कारण अपनी व कर्मचारियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए नगर परिषद के ईओ अतर सिंह ने कब्जे लेने की कार्रवाई को बीच में ही रुकवा दिया व टीम को वापस लेकर नगर परिषद में पहुंच गए। अब एक बार फिर से किसानों के कागजातों की जांच के बाद भारी पुलिस बल की मांग की जाएगी व अवैध कब्जों को खाली करवाने के लिए पत्र व्यवहार शुरू किया जाएगा। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि कब्जा खाली करवाने में झगड़े की संभावना बन गई थी व कब्जाधारकों का विरोध बढ़ने लगा था। इस कारण सुरक्षा के लिहाज से केवल दो एकड़ में ही अवैध कब्जे को खाली करवाने के बाद काम को बीच में रोकना पड़ा। इस मामले की जानकारी डीसी को दे दी गई है।

किसानाें के कागजाताें की फिर होगी जांच

विवाद व झगड़े गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार कनब लाकड़ा की सलाह पर नप ने इस अभियान को रोक दिया। इस मौके पर नगर परिषद द्वारा मांगी गई सुरक्षा में महिला पुलिस की टीम नहीं होने व पुलिस कर्मचारियों की संख्या भी कम होने व पुलिस के एक तरफ खड़े हो जाने पर व दूसरी तरफ किसानों द्वारा अधिकारियों को घेर लेने से विवाद होने की संभावना के चलते दो एकड़ पर कब्जा लेने के बाद आगे की कार्रवाई को रोकना पड़ा। किसानों के कागजों की जांच कर फिर भेजा जाएगा नोटिस।
कब्जा छुड़वाने के बाद 400 गाेवंशाें के लिए बनाई जाएगी नंदीशाला
डीसी के आदेश पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार से बातचीत होने के बाद शुक्रवार को इस जमीन से अवैध कब्जा हटाया जाना था। नप ने पुलिस फोर्स की भी मांग की हुई थी। जमीन से कब्जा छूटने के बाद यहां पर गोशाला निर्माण करके यहां करीब 400 गाेवंशो नंदियो को स्थान दिया जाना था। यहां पर गोशाला बनने के बाद शहर में बेसहारा घूम रहे गोवंश को पकड़कर इसमें रखा जाएगा। इससे बेसहारा गोवंश से होने वाली घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा और शहरवासियों को भी काफी राहत मिलेगी।

गाेवंशाें की चपेट में आने से अभी तक 8 लाेगाें की हाे चुकी माैत

शहर में सड़कों पर आठ लोगों को अपना शिकार बना चुके नंदियों के लिए सेक्टर नौ में छह एकड़ पर अपनी जमीन खाली करवाना काफी मुश्किल है। इसके लिए नप के पास अभी तक कोई मास्टर प्लान नहीं है। वैसे भी शहर में शामलात जमीनों पर आधा शहर बसा हुआ है। सभी शामलात की जमीनों को खाली करवाना नगर परिषद के लिए मुश्किल है। यह तो तब है जब खुद सरकार ने सरकारी जमीनों को खाली करवाने व कब्जा करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज करने को कहा है। असल में नगर परिषद के पास शहर में अपनी जमीनों का कोई रिकार्ड़ तक भी नहीं है जिससे यह सिद्ध हो सकता है कि शहर में किस किस ने शामलात जमीन पर कब्जे किए हुए है। इस बार में नप के भवन अधिकारी नीरज ने बताया कि इस बारे में जांच की जा रही है कि कहां कहां पर शामलात जमीन है जो अब नगर परिषद के अधिकार में है।

अदालत ने नप काे जवाब दायर करने के लिए 12 अक्टूबर तक दिया माैका

गौरतलब है कि बेसहारा गोवंश व बंदरों को पकड़ने के लिए दायर किए गए केस की सुनवाई 6 अक्टूबर को हुई थी। अदालत ने नप को जवाब दायर करने के लिए 12 अक्टूबर तक अंतिम मौका दिया है। जल्द से जल्द होनी चाहिए कार्रवाई अदालत में बेसहारा गोवंश व बंदरों को पकड़ने के लिए केस दायर करने वाले सेक्टर-6 निवासी महिपाल गुलिया, जटवाड़ा मुहल्ला के योगेंद्र, वकील विराट बल्हारा ने कहा कि बेसहारा गोवंश के कारण हर दूसरे-तीसरे दिन घटनाएं हो रही हैं। बहादुरगढ़ में आठ लोगो की मौत हो चुकी हैं। शहर में बेसहारा गोवंश की भरमार है। इनमें सांड ज्यादा हैं। इनके कारण सड़कों पर बाधा, दुर्घटनाएं रोजमर्रा की बात है। दूसरी ओर शहर में बंदरों की भरमार है। ये भी लोगों को रोजाना घायल कर रहे हैं। शहर में अनेक लोग बंदरों के काटने या फिर उनके डर के कारण छत से गिरकर जख्मी हो चुके हैं। ऐसे में प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द शहर वासियों को इनसे छुटकारा दिलाया जाए। डीसी ने तहसीलदार कनब लाकड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
सन 2013 में भी अवैध कब्जे खाली करवाए थे : नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी श्री अत्तर सिंह ने बताया कि नगर परिषद की लगभग 6 एकड़ जमीन नये बस स्टैंड बहादुरगढ़ के पास है, जिस पर एक किसान ने कब्जा किया हुआ है। नगर परिषद द्वारा वर्ष 2013 में इस जमीन पर कब्जा लिया था। तब तत्कालीन डीसी अजीत बालाजी जोशी उपायुक्त झज्जर थे। पर बाद में लोगों ने वहां कब्जा कर लिया। जिसे खाली करवाने के लिए शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, कनब लाकड़ा के नेतृत्व में उक्त जमीन पर कब्जा लेने के लिए पुलिस के साथ पहुंची। जिसमें नगर परिषद ने लगभग एक एकड़ पर किसान द्वारा उगाई गई फसल को हटाकर कब्जा ले लिया। अन्य जमीन पर कब्जा लेने के दौरान कुछ महिलांए आगे आ गई, चूंकि महिला पुलिसकर्मी साथ नहीं थी जिस वजह से ड्यूटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, कनब लाकड़ा ने अन्य जमीन पर कब्जा महिला पुलिसकर्मी साथ नहीं होने के कारण बाद में लेने को कहां। हालांकि नगर परिषद द्वारा पुलिस प्रशासन से महिला पुलिसकर्मी के लिए भी लिखा गया था परंतु आज महिला पुलिसकर्मी उपस्थित नहीं थी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अत्तर सिंह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा जल्द ही इस जमीन पर व अन्य पाना शामलात की सभी जमीनों पर कब्जा लेगी।
October 10, 2020

दौरा:मंडियों में पहुंचे तो पता चली हकीकत, किसान बोले-साहब हम तो अनपढ़ हैं मैसेज पढ़ना नहीं जानते तो डीसी ने मैसेज के साथ फोन करने के दिए निर्देश

दौरा:मंडियों में पहुंचे तो पता चली हकीकत, किसान बोले-साहब हम तो अनपढ़ हैं मैसेज पढ़ना नहीं जानते तो डीसी ने मैसेज के साथ फोन करने के दिए निर्देश

सिरसा : जिला की मंडियों में चल रही धान की खरीद देखने के लिए डीसी आरसी बिढान शुक्रवार को खुद दौरा करने निकले। इस बात की भनक मंडी प्रशासन को लगी तो उनके हाथ पांव फूल गए। उन्होंने सुबह से व्यवस्थाएं सुधारने के प्रयास शुरू कर दिए थे। मंडी दौरे में साहब को कोई कमी या अनियमितताएं ना दिख जाए। इसके लिए डीसी से पहले एसडीएम ने भी दौरा करके सारी व्यवस्थाएं चेक कर ली थी।
कई जगह स्पेशल पानी के कैंपर भी रखवा दिए गए। जबकि इससे पहले मंडी में पानी की बड़ी दिक्कत थी। वाटर कूलरों में पानी गर्म चल रहा था। जब डीसी दौरा करने पहुंचे तो मंडी में व्यवस्थाएं चकाचक मिली। डीसी के दौरे के दौरान एक किसान ने डीसी से कहा कि साहब हम अनपढ़ किसान है। हमें मैसेज तो पढ़ना आता नहीं है।
इसलिए वे मंडी में समय पर फसल भी नहीं ला पाते। इस पर डीसी ने रिकार्ड जांचा, तो उसमें पीआर धान के सिर्फ दो टोकन ही कटे हुए मिले। इससे डीसी को समझ आ गया कि किसानों को सूचना मिलने में प्रॉब्लम आ रही है। इसलिए धान कम आ रहा है। जिस पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए मार्केट कमेटी सचिव को मैसेज के अलावा किसानों को फोन करने और खरीद केंद्र के बाहर सूची चस्पा करने के निर्देश दिए।

कोविड-19 से बचाव की व्यवस्था पुख्ता

डीसी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सभी प्रकार के इंतजामों की सुचारू रूप से व्यवस्था की गई है। मंडी में सामाजिक दूरी और मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाए। किसानों से भी अपील की कि वे मॉस्क व सामाजिक दूरी को आवश्यक बनाएं।

एसो. आढ़तियान की जल सेवा को डीसी ने सहराया

अनाज मंडी सिरसा में दि एसोसिएशन आढतियान की ओर से जल सेवा लगाई है। जल सेवा मंडी में आने वाले किसानों व अन्य काम करने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना है। डीसी रमेश चंद्र बिढाण ने अनाज मंडी निरीक्षण दौरे के दौरान इस जल सेवा के लिए दि एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सराहना की।

22 मंडियों में पीआर धान खरीदने के आदेश जारी

सरकार ने 1 अक्टूबर से मंडियों में धान, बाजरा व कॉटन की सरकारी खरीद का ऐलान किया था। लेकिन खरीद सबंधी पोर्टल अपडेट नहीं हो पाया था। एक सप्ताह बीतने के बाद मात्र 6 खरीद केंद्रों जिसमें सिरसा, दड़बी, रोड़ी, रानियां, कालांवाली, डबवाली व गोरीवाला पर पीआर धान खरीद होने लगा जबकि पीआर धान के 22 केंद्रों को निर्धारित किया गया था।

किसानों को नहीं आने दी जाएंगी दिक्कतें- सुशील

सीसीआई शाखा सिरसा के कॉमर्शियल ऑफिसर सुशील कुमार ने बताया कि कपास मंडी सिरसा में कॉटन की सरकारी खरीद जारी है। शुक्रवार को 190 किसान नरमा की ट्रॉलियां लेकर पहुंचे। जिसके कारण 6 फैक्ट्रियों में नरमा की फसल भेजनी पड़ी। जिसमें नमी की मात्रा 8 प्रतिशत से ज्यादा पाई जाती है, तो उसका निर्धारित मापदंडों के अनुसार दाम लगता है। इसलिए किसान भाई कपास को सूखाकर लाएं, ताकि नमी की अधिक मात्रा होने पर उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो।
October 10, 2020

कार शोरूम में आग:शार्ट सर्किट के कारण 70 से ज्यादा कारें जलीं, 3 जिलों की 11 फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 11 घंटे में आग पर काबू पाया

कार शोरूम में आग:शार्ट सर्किट के कारण 70 से ज्यादा कारें जलीं, 3 जिलों की 11 फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने 11 घंटे में आग पर काबू पाया

फरीदाबाद : एनआईटी के प्याली चौक स्थित एक कार शोरूम में गुरुवार देर रात लगी आग से 70 से अधिक कारें जल गईं। आग को काबू करने के लिए दमकल विभाग को पलवल और गुड़गांव से भी दो-दो गाड़ियां मंगानी पड़ीं। विभाग को आग पर काबू पाने में करीब 11 घंटे लगे। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना के वक्त शोरूम में दो सुरक्षा गार्ड थे। उन्होंने ही पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस भीषण आग से 6 करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्याली चौक स्थित फेयर डील मारुति का शोरूम है।
गुरुवार रात इसके सुरक्षा गार्ड विपिन अपने साथी के साथ ड्यूटी कर रहे थे। तभी उन्हें प्रथम तल से रात करीब 12 बजे तेज धुआं निकलता दिखाई दिया। सुरक्षा गार्ड ने तुरंत पुलिस, दमकल विभाग और शोरूम प्रबंधन को फोन कर इसकी सूचना दी। दमकल विभाग की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंचती, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
कुछ ही देर में फायर आफिसर राजेंद्र दहिया, राम सिंह खटाना, सुरेशपाल धनखड़, रमेश यादव और कपिल अपनी टीम के साथ एनआईटी, बल्लभगढ़, सेक्टर 16 से सात गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंच गए और आग बुझाना शुरू कर दिया।
आग की विकरालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फरीदाबाद की सात दमकल गाड़ियों से आग काबू नहीं हो रही थी। फायर अफसरों ने तत्काल पलवल और गुड़गांव से बात कर वहां से दो-दो गाड़ियां मंगाईं। कंपनी प्रबंधन की मानें तो इस शोरूम के बेसमेंट, प्रथम तल और दूसरे तल पर 70 से अधिक कारें खड़ी थीं। आग में सभी गाड़ियां जल गईं। इनमें अधिकांश मेंटिनेंस के लिए आई थीं। फायर आफिसर राजेंद्र दहिया के अनुसार रात करीब 12.15 बजे आग की सूचना मिली। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तक आग को पूरी तरह बुझा लिया गया था।

कारों से शोरूम का कुल नुकसान 6 करोड़ से अधिक का हुआ

शोरूम के जनरल मैनेजर योगेंद्र गिरि के अनुसार शोरूम न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली निवासी सुनील अग्रवाल का है। यह करीब चार साल से चल रहा था। उन्होंने बताया शोरूम में कार विक्री के अलावा कारों का सर्विस सेंटर भी है। उन्होंने बताया गुरुवार रात शोरूम में 70-75 मारुति की गाड़ियां खड़ी थीं। उन्होंने बताया जली हुई कारों से शोरूम का कुल नुकसान 6 करोड़ से अधिक का हुआ है।
शोरूम का कोई सीएलयू नहीं है। नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध रूप से चलाया जा रहा था। ऐसे सैकड़ों शोरूम बगैर सीएलयू की अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहे हैं। इस बारे में सीएम मनोहरलाल को पत्र लिख भ्रष्टाचार की जानकारी दी जाएगी।

-नीरज शर्मा, विधायक एनआईटी क्षेत्र

शोरूम संचालक की ओर से न कभी एनओसी के लिए आवेदन किया गया और न ही विभाग ने उसे एनओसी दी है। शोरूम अवैध इलाके में बना है। विभाग अवैध इलाके में कोई एनओसी जारी नहीं करता। इस बारे में रिपोर्ट बनाकर नगर निगम को सौंपी जाएगी।
-राजेंद्र दहिया, फायर आफिसर

हमें ज्यादा जानकारी तो नहीं है। लेकिन इतना तय है कि जब निगम सीमा क्षेत्र में छोटी दुकान बगैर अनुमति के नहीं चल सकती है तो शोरूम चलने की बात तो दूर की है। आरोप तो कोई किसी पर भी लगाया जा सकता है। इतना नुकसान हुआ यह किसी को नहीं दिखाई दे रहा। -योगेंद्र गिरि, जीएम शोरूम
October 10, 2020

फेस्टिवल सीजन में सख्ती होगी या मिलेगी राहत:सेल लगाने की मांग को लेकर प्रशासन से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल, प्रशासन ने मांगा दो दिन का समय

फेस्टिवल सीजन में सख्ती होगी या मिलेगी राहत:सेल लगाने की मांग को लेकर प्रशासन से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल, प्रशासन ने मांगा दो दिन का समय

जींद : 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्र से फेस्टिवल सीजन की भी शुरुआत हो जाएगी। यह फेस्टिवल सीजन दीपावली यानी 14 नवंबर तक चलेगा। हर साल इस फेस्टिवल सीजन के दौरान केवल सेल से ही 15 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होता है, लेकिन इस बार स्थिति कुछ अलग है। कोरोना कॉल के कारण इस बार सेल लगेगी या नहीं, फिलहाल तय नहीं हो सका है। इतना जरूर है कि अभी से बाजार में लगनी वाली सेल की फड़ों पर सख्ती पुलिस की तरफ से शुरू कर दी गई है, ऐसे में फेस्टिवल सीजन के शुरू होने पर यह सेल लगेगी या नहीं?
फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता। जो लोग फेस्टिवल सीजन के दौरान 10 से 15 दिन सेल लगाकर कमाई करते हैं, उन द्वारा अब तक सामान की बुकिंग शुरू नहीं की गई है। वह प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अनलॉक होने के बाद पूरा बाजार खुला हुआ है और लोग भी खरीदारी के लिए आते हैं। फेस्टिवल सीजन के दौरान भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है और बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं होती, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए प्रशासन फिलहाल इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रहा है। इतना जरूर है कि पुलिस की तरफ से बाजारों में सख्ती दिखानी शुरू कर दी गई है और सेल लगाने वालों को मना किया जा रहा है।

विधायक के साथ डीसी से मिले व्यापारी

बाजारों में सेल लगाने की छूट सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि डीसी से मिले। विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने भी उनकी पैरवी की। विधायक ने उपायुक्त से कहा कि सभी बाजारों की एसोसिएशन के प्रधान उनके साथ आए हुए हैं और उनकी मांग है कि त्योहारों काे मद्देनजर रखते हुए दुकानदार और व्यापारियों को समय अवधि की छूट दी जाए। वहीं बाजारों के बाहर लगने वाली सेल की अनुमति प्रदान की जाए तथा दशहरा और दीपावली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, रामलीला, रावण दहन इत्यादि की अनुमति प्रदान की जाए।
उपायुक्त ने तुरंत प्रभाव से आगामी दो दिन में गाइडलाइन जारी करने की बात कही। विधायक ने उपायुक्त से कहा कि हरियाणा सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार जिन दुकानदारों ने पालिका बाजार में दुकान ली हुई है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उनकी रजिस्ट्रेशन का कार्य भी शुरू करवाया जाए। इस अवसर पर प्रधान अनिल अग्रवाल, राजू लखीना, सुनील वशिष्ठ मौजूद रहे।

दीये से लेकर ब्रांडेड सामान की लगती है सेल

शहर में दीये से लेकर ब्रांडेड सामान की सेल लगाई जाती है। गोहाना रोड से लेकर रेलवे रोड के 6 किलोमीटर के एरिया मेें ऐसी कोई दुकान नहीं बचती, जहां सेल न लगती हो। इसके अलावा रुपया चौक से झांझ गेट और झांझ गेट से जनता बाजार तक छोटी से बड़ी सेल लगती है।
हर साल फेस्टिवल सीजन में दुकानदार सेल लगाकर सामान बेचते हैं। कोरोना कॉल में वैसे ही दिक्कतें ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में डीसी के समक्ष व्यापारियों की समस्या को रखते हुए व्यापारियों को सेल लगाने की अनुमति की मांग रखी गई है। डीसी ने दो दिन का समय मांगा है। -डॉ. कृष्ण मिड्ढा, विधायक, जींद
October 10, 2020

व्यापारी ने खुद रची थी साजिश:न 11 लाख रुपए लूटे गए और न क्रॉकरी कारोबारी जिंदा जला, वह जिंदा है; छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया

व्यापारी ने खुद रची थी साजिश:न 11 लाख रुपए लूटे गए और न क्रॉकरी कारोबारी जिंदा जला, वह जिंदा है; छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से पुलिस ने गिरफ्तार किया

हांसी : राममेहर ने कहा था, 'जल्दी आ जाओ मेरी जान खतरे में है...दो बाइकों पर सवार लोग मुझे मार डालेंगे...'। ये डायलॉग ड्रामे के निकले। खबर आई है कि मृतक राममेहर जिंदा है...। अगर थोड़ा फ्लैशबैक में जाएं तो हकीकत कुछ और ही दिखाई गई थी। दरअसल, पिछले दो दिन से इस शख्स को 11 लाख रुपए लूटे जाने के बाद लुटेरों द्वारा कार में ही जिंदा जला दिए जाने की बातें सुर्खियों में है। इसी मामले को पुलिस ने 72 घंटे के अंदर सुलझा लिया। उसे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सवाल उठता है कि उसने यह सारा ड्रामा क्यों रचा, इसका खुलासा भी पुलिस जल्द ही करने वाली है। साथ ही, कार में जो जला हुआ कंकाल मिला था। वह किसका था?
बताते चलें कि 6 अक्टूबर की रात को हांसी के बरवाला रोड पर पुलिस को एक कार में किसी व्यक्ति के जिंदा जल रहे होने की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार जल रही थी और उसमें कंडक्टर सीट पर बैठा व्यक्ति पूरी तरह से राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। कार की नंबर प्लेट के आधार पर इसमें जिंदा जले व्यक्ति की शिनाख्त गांव डाटा निवासी राममेहर के रूप में हुई थी, जो बरवाला में डिस्पोजल कप-प्लेट की फैक्ट्री चलाता है।
परिजनों के मुताबिक, राममेहर बुरी तरह से घबराया हुआ था। उसने रात को अपने भांजे को मदद के लिए फोन भी किया था, जिसकी ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। शुक्रवार को इस मामले में खुलासा हुआ है कि राममेहर जिंदा है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में हांसी के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि लूट के बाद जिंदा जलाने की थ्योरी पहले दिन से हजम नहीं हो रही थी। पुलिस मानकर चल रही थी कि किसी नजदीकी का इसमें सारा खेल है। पुलिस को उस समय इस केस में लीड मिली, जब व्यापारी के मरने के बाद भी उसका फोन एक्टिव रहा। व्यापारी ने अपने नंबर से एक महिला को दिन में कई बार कॉल किया और घंटों तक बात हुई। इसके बाद कड़ी से कड़ी जुड़ी।
वहीं सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि पुलिस ने महिला का नंबर ट्रेस किया और उसकी लोकेशन पर जाकर उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने महिला से पूछताछ की। उसने बताया कि व्यापारी राममेहर जिंदा और वह बिलासपुर में रह रहा है। हांसी पुलिस ने तुरंत बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया और व्यापारी के जिंदा होने वाली बात कन्फर्म करवाई। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के शक करने की ये थी वजह


कार को बाहर से लॉक किया तो चाबी क्यों नहीं मिली।

व्यापारी कार खोलकर बाहर भी तो आ सकता था, मगर ऐसा हुआ नहीं।

व्यापारी का फोन पुलिस को न कार के अंदर मिला और न ही घटनास्थल के आसपास।

कार में जला मिला शव ड्राइवर के साथ वाली सीट पर था।

व्यापारी राममेहर ने तीन बार परिवार से बात की, मगर कोई भी राममेहर की बात सुनकर घबराया नहीं।

व्यापारी ने रात सवा 11 बजे परिजनों को फोन किया, मगर पुलिस को 50 मिनट बाद सूचना दी गई।

मरने के बाद भी व्यापारी का फोन एक्टिव था।

रात को कार में इतनी बड़ी रकम अकेले लेकर क्यों निकलेगा?

व्यापारी दो दिन से घर नहीं आया था। परिजनों ने यह बात पुलिस से बयान में छिपाई।
October 10, 2020

क्राइम:उधार दिए पैसों में से 100 रुपए मांगने और गाली देने पर खफा रिश्ते में साले ने किया लांगरी जीजा का मर्डर

क्राइम:उधार दिए पैसों में से 100 रुपए मांगने और गाली देने पर खफा रिश्ते में साले ने किया लांगरी जीजा का मर्डर

कुरुक्षेत्र : शराब के नशे ने एक युवक को दोस्त का कातिल बना दिया। नशे धुत दो दोस्तों के बीच पैसे को लेकर झगड़ा ऐसा बढ़ा कि एक ने दूसरे की जान ले ली। शाहाबाद में गुरुवार की रात एक नेपाली युवक की उसके दोस्त ने हत्या कर दी। शव को वहीं फेंक आरोपी भाग निकला। खुलासा शुक्रवार तड़के हुआ। हालांकि देर शाम तक रोहतक जाते समय पुलिस ने रास्ते में ही दबोच लिया। दोनों दोस्त मूलरूप से नेपाल के रहने वाले थे।

वहीं रिश्ते में आरोपी मृतक का साला भी लगता है। मृतक की शिनाख्त काठमांडू, नेपाल वासी करीब 32 वर्षीय चंद्र कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी विनोद निवासी नेपाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। चंद्र सीआईए स्टाफ टू में बतौर लांगरी काम करता था। वहीं विनोद मथाना में एक मछली फार्म पर कार्यरत है।
रिश्तेदारों से मिलने गया, दिनभर पी शराब  गुरुवार को वह छुट्टी लेकर शाहाबाद पहुंचा था। शाहाबाद में उसके मामा का लड़का हुडा चौकी में कार्यरत है। वहीं उसकी बहन भी रहती है। आरोपी विनोद चंद्र के मामा के लड़के का साला है। उसकी भी बहन शाहाबाद में रहती है। वह भी शाहाबाद पहुंचा हुआ था। दोनों ने दिन में बैठकर शराब पी।
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार रात 11:30 बजे चंद्र बाइक पर लाडवा रोड स्थित रामा पैलेस के सामने आया और वहां शराब पीने लगा। इसी बीच विनोद कुमार भी वहां पहुंचा और दोनों ने शराब पी। 100 रुपए मांगने पर हुई झड़प| चंद्र से लॉकडाउन के दौरान विनोद की बहन ने 5 हजार रुपए उधार लिए थे। चंद्र काफी दिनों से अपने पैसे मांग रहा था।
सीआईए टू प्रभारी मलकीत सिंह के मुताबिक पैसे मांगने पर पहले भी दोनों में कहासुनी हुई थी। गुरुवार रात को चंद्र ने विनोद को कहा कि उसकी बहन उसके पैसे नहीं लौटा रही। उसे पैसों की दिक्कत है। वह उसे 100 रुपए बाइक में तेल डलवाने के लिए दे। यह पैसा उसकी बहन को दिए पैसों में से काट लेना। बातों बातों में चंद्र ने पैसे ना लौटाने पर बहन की गाली भी दी। इससे नशे में धुत विनोद भड़क गया।

तड़के खुलासा, सीसीटीवी से फंसा

शुक्रवार तड़के 6 बजे लोगों ने सड़क किनारे लहूलुहान शव पड़े देखा। सूचना पर एसएचओ देवेंद्र कुमार और सीआईए स्टाफ प्रभारी मलकीत सिंह, वन प्रभारी प्रतीक कुमार की टीमें मौके पर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो एक सीसीटीवी में पूरी वारदात नजर आई। उसके रिश्तेदारों ने भी पहचान लिया कि हमला विनोद कर रहा है।

मार्बल के टुकड़े से किए वार

करीब 12 बजे पैसे गुस्साए विनोद ने पास ही पड़े मार्बल का टुकड़ा उठाकर चंद्र पर ताबड़तोड़ वार किए। इससे चंद्र निढाल होकर वहीं गिर गया। करीब दो मिनट तक विनोद लगातार उस पर वार करता रहा।
October 10, 2020

सिखाया सबक:फब्तियां कसने पर मनचले को नर्सों ने थप्पड़ और डंडाें से पीटा, वीडियो वायरल

सिखाया सबक:फब्तियां कसने पर मनचले को नर्सों ने थप्पड़ और डंडाें से पीटा, वीडियो वायरल

सोनीपत : सरेआम फब्तियां कसने वाले युवक की नर्सों ने विवेकानंद चौक पर धुनाई कर दी। युवक को थप्पड़ व डंडों से पीटा। इस दौरान चौक पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ में खड़े युवक ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद मामला सिक्का काॅलाेनी चौकी में पहुंच गया। महिला ने युवक पर गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों का समझौता हो गया है। हालांकि सरेआम हुए घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल हुई वीडियों में तीन महिलाएं युवक को जमकर पीट रही है। इनमें एक महिला नर्स के कपड़ों में है। जबकि एक युवक मनचले का हाथ पकड़े हुए हैं।
विवेकानंद चौक पर जमकर हंगामा हुआ। पब्लिक से एक शख्स ने महिला से डंडा भी छीनने का प्रयास किया, लेकिन गुस्से में महिलाओं ने भीड़ की भी एक नहीं सुनीं। युवक को पीटते रहे। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी और कार्रवाई की मांग की। मामले पर पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को बुलाया गया। इसके बाद इनका समझौता हो गया। चौक पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।