Breaking

Monday, July 3, 2023

July 03, 2023

*मानसून ने किया पूरा हरियाणा कवर:आज व कल ज्यादा बारिश नहीं; 5 जुलाई से बढ़ेगी वर्षा की तीव्रता, धान की रोपाई प्रभावित*

*मानसून ने किया पूरा हरियाणा कवर:आज व कल ज्यादा बारिश नहीं; 5 जुलाई से बढ़ेगी वर्षा की तीव्रता, धान की रोपाई प्रभावित*
आज व कल ज्यादा बारिश नहीं; 5 जुलाई से बढ़ेगी वर्षा की तीव्रता, धान की रोपाई प्रभावित|
मानसून ने पूरे हरियाणा को कवर कर लिया है। अब दो दिन 3 व 4 जुलाई को जहां प्रदेश में बारिश की हल्की गतिविधियां देखने को मिलेगी, वहीं 5 जुलाई से बारिश की तीव्रता और फैलाव बढ़ सकता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्य तौर पर मानसून पूरे भारत को 8 जुलाई तक कवर करता है, लेकिन इस बार 6 दिन पहले ही पूरे देश में छा गया है। अब अरब सागर से आने वाली आर्द्र हवाएं उत्तर पश्चिम भारत को नमी प्रदान करना शुरू कर देंगी।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में मानसून कमजोर है। हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में खंडों में बारिश हो रही है। इसका असर सीधा किसानों पर पड़ने लगा है। जींद, फतेहाबाद, कैथल में किसानों ने धान की रोपाई फिलहाल बंद कर दी है और बारिश का इंतजार करने लगे हैं। इन जिलों में जो किसान धान लगा चुके हैं, वे फसल को पूरा पानी देने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। अगले 2-3 दिन तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना है।
पूरा प्रदेश कवर, अब बारिश का इंतजार

IMD चंडीगढ़ के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून हरियाणा के शेष हिस्सों में आगे बढ़ गया है। पूरे प्रदेश को मानसून ने कवर कर लिया है। पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी पर औसत से 5.8 किमी ऊपर है। लॉन्ग के साथ समुद्र का स्तर लगभग 76° पूर्व से 30° उत्तर तक चला गया है।

हरियाणा में 3 जुलाई को एकाध स्थानों पर बारिश की गतिविधि देखने को मिलगी। 
हरियाणा में 3 जुलाई को एकाध स्थानों पर बारिश की गतिविधि देखने को मिलगी।
आज ज्यादा बारिश की संभावना नहीं

मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान जारी किया है उसमें जानकारी दी गई है कि 3 जुलाई को हरियाणा में बारिश तो होगी, लेकिन अलग थलग (ISOLATED) क्षेत्रों में कुछ देर के लिए हल्क स्तर की रहेगी। बारिश का जो स्तर होगा वह मुश्किल से 25 प्रतिशत तक ही संभव है।
4 जुलाई को बढ़ेगी बारिश की गतिविधि

हालांकि 4 जुलाई को इसका दायरा बढ़ेगा। अंबाला, यमुनानगर, भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, फरीदाबाद में बारिश का स्तर हल्का होगा। प्रदेश के अन्य जिलों में क्षेत्रों में 50 प्रतिशत तक बारिश की गतिविधि दर्ज होगी। इसके बाद 5 जुलाई को यमुनानगर, करनाल, हिसार व फतेहाबाद में बारिश की गतिविधि अधिकतर स्थानों पर देखने को मिलेगी। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में कुछेक स्थानों पर बारिश की संभावना है।

HAU का ये है आकलन

HAU कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 3 व 4 जुलाई को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा। उत्तरी जिलों में कुछ-एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी ही संभावित है। इसके बाद 5 जुलाई से एक बार फिर मानसून की सक्रियता राज्य में बढ़ने की संभावना है। 5 जुलाई की रात से 7 जुलाई के दौरान राज्य में ज्यादातर स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना बन रही है।
स्काईमेट भी बारिश को लेकर आश्वस्त

दूसरी तरफ मौसम पर नगर रखने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी 5 से 10 जुलाई के दौरान हरियाणा में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। स्काईमेट के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में मानसून कमजोर है। हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में खंडों में बारिश हो रही है।

पूर्व-पश्चिम ट्रफ दिल्ली के दक्षिण में है, जो उत्तर पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व भारत तक फैला हुआ है। 4 जुलाई तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। 5 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता और प्रसार बढ़ सकता है। अरब सागर से आने वाली आर्द्र हवा से प्रदेश में नमी की मात्रा बढ़गी और बरसने वाले बादलों का निर्माण होगा।

अभी तक बारिश की ये स्थिति

हरियाणा में 7 जिलों को छोड़ दें तो अन्य 15 जिलों में मानसून जमकर बरस रहा है। 23 से 29 जून तक प्रदेश में ओवर आल सामान्य से 180 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है। बात पूरे जून महीने की करें तो 50.5 एमएम सामान्य बारिश के मुकाबले 44 प्रतिशत बारिश ज्यादा रिकॉर्ड हुई है। माैसम विभाग का मानना है कि राज्य में महीने में बड़े स्तर पर अधिक वर्षा हुई है। अभी मानसून बरसना बाकी है। सावन में लगने वाली बारिश का झड़ी का लोगों को इंतजार है।

IMD की ओर से एक सप्ताह में हुई बारिश का जो डाटा जारी किया गया है, उसमें जून महीने के अंतिम 7 दिनों में झज्जर में 760 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है, जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा रही। फतेहाबाद एक ऐसा जिला है, जहां सामान्य बारिश के मुकाबले इस सप्ताह 72 प्रतिशत कम बारिश हुई है। जो कि प्रदेश में सबसे कम है। पांच जिलों में जहां जमकर बारिश हुई है, वहीं पांच जिले सूखे का सामना कर रहे हैं। यहां मानसून की बारिश का किसानों को इंतजार है।

अंबाला, फतेहाबाद, हिसार, जींद व पंचकूला 5 ऐसे जिले हैं जहां बारिश सामान्य से बहुत कम हुई है। फतेहाबाद में तो औसतन 2.4 एमएम बारिश ही हुई है, जबकि यहां सामान्य बारिश 8.5 एमएम आंकी गई है। इसके बाद जींद में 61 प्रतिशत और हिसार में 50 प्रतिशत बारिश कम हुई है। पंचकूला में यह आंकड़ा 20 प्रतिशत रहा।
July 03, 2023

*हरियाणा में 45 से ऊपर के अविवाहितों को मिलेगी पेंशन:एक महीने में CM लेंगे फैसला; राज्य में 1.25 लाख लोगों को मिलेगा लाभ*

*हरियाणा में 45 से ऊपर के अविवाहितों को मिलेगी पेंशन:एक महीने में CM लेंगे फैसला; राज्य में 1.25 लाख लोगों को मिलेगा लाभ*
हरियाणा सीएम मनोहर लाल।
हरियाणा में 45 से 60 साल तक अविवाहित पुरुष एवं महिला को पेंशन देने की सरकार तैयारी कर रही है। इस अनोखी योजना पर सरकार करीब एक माह के अंदर फैसला लेगी। जन संवाद में एक 60 वर्ष के अविवाहित बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेंशन संबंधी शिकायत रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।

CMO के अधिकारियों के अनुसार इस पेंशन का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनकी आय सालाना 1.80 लाख रुपए से कम होगी। इस नई पेंशन स्कीम में आने वाले लगभग 1.25 लाख के करीब है
CM कर चुके मंथन

यह योजना यदि लागू होती है तो हरियाणा ही ऐसा पहला राज्य जो अविवाहितों को पेंशन देगा। हालांकि इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए CM मनोहर लाल मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ पहले ही मंथन कर चुके हैं। इसलिए संभावना है कि सीएम की घोषणा के बाद अधिकारी इसको अमलीजामा पहनाना शुरू कर देंगे।

हरियाणा में अभी इन्हें मिलती है पेंशन
हरियाणा में अभी बुढ़ापा, विधवा, दिव्यांग पेंशन दी जाती है। बौने लोगों व किन्नरों को हरियाणा सरकार आर्थिक मदद मुहैया कराती है। इसके साथ ही सरकार सिर्फ बेटियों वाले माता-पिता में से किसी एक का निधन होने पर 45 से 60 साल तक आर्थिक मदद के रूप में 2750 रुपए दिए जाते हैं। हरियाणा में अभी सबसे अधिक बुजुर्गों की संख्या लगभग 18 लाख है।

गरीब विधुर को भी पेंशन देने पर विचार

हरियाणा में अविवाहितों के साथ ही गरीब विधुर को पेंशन देने पर विचार किया जा रहा है। हर राज्य में पति की मौत के बाद पत्नी को विधवा पेंशन के रूप में आर्थिक मदद की जाती है। इस राशि के जरिए वह सम्मान से रह सकती है। इसलिए पुरुषों को भी सरकार विधुर पेंशन देने पर विचार कर रही है।

Sunday, July 2, 2023

July 02, 2023

अन्य यात्रियों के लिए असुविधा न बन जाए पिट्ठू बैग- पीठ पर नहीं कृपा आगे लटकाएं - डॉ. अशोक वर्मा

अन्य यात्रियों के लिए असुविधा न बन जाए पिट्ठू बैग- पीठ पर नहीं कृपा आगे लटकाएं
अथवा
एक छोटी सी समझदारी- अपना बैग आगे लटकाएं
      लेखक- डॉ. अशोक कुमार वर्मा
           (90531-15315)
जी हाँ, जहाँ एक और प्रतिदिन सार्वजनिक स्थानों और वाहनों जैसे बस, रेलगाड़ी और मेट्रो में बढ़ रही भीड़ समस्या उत्पन्न कर रही है। वहीँ दूसरी और पिट्ठू बैग का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है जो न जाने कब अन्य लोगों के लिए असुविधा बन जाए पता ही नहीं लगता। विद्यार्थियों से लेकर युवा और वृद्ध अधिकतर सभी आजकल पिट्ठू बैग का प्रयोग करते हैं। इसके अनेक लाभ है। इसमें आवश्यक सामान को सरलता से ले जाया जा सकता है और असुविधा भी नहीं होती है। एक और इस पिट्ठू बैग का प्रयोग करने वाले के लिए इसके लाभ होते हैं दूसरे अन्य लोगों के लिए यह असुविधा उत्पन्न कर सकता है। बस, मेट्रो और रेलगाड़ी आदि भीड़ के स्थानों पर पिट्ठू बैग लटकाए व्यक्ति को यह आभास नहीं रहता कि उसके इस बैग से अनेक लोगों को असुविधा हो रही होती है। भीड़ वाले स्थान पर जब कोई व्यक्ति पिट्ठू बैग सहित प्रवेश करता है तो यह अनेक लोगों के लिए असुविधा और तंगी का कारण बन जाता है। बस, मेट्रो और रेलगाड़ी में यात्रा कर रहे अन्य व्यक्तियों के शरीर को बार बार छूकर विचलित करता है और अनेक बार तो उन्हें क्षति अथवा थोड़ी बहुत चोट भी पुहंचा सकता है।दिल्ली पुलिस ने मेट्रो रेलगाड़ी आदि भीड़ के स्थानों पर स्थान स्थान पर पोस्टर लगाए हुए हैं जिस पर लिखा है "एक छोटी सी समझदारी- अपना बैग आगे लटकाएं"।  कोई भी अपनी पीठ पर पीछे बैग लटकाए व्यक्ति की यह भावना नहीं होती कि वह अन्य व्यक्ति के लिए असुविधा उत्पन्न करे लेकिन अनजाने में ऐसा हो जाता है। अत: इस लेख के माध्यम से सभी विद्यार्थियों, यात्रियों और सामान्य जन से अनुरोध है कि यात्रा करते समय और भीड़ वाले स्थानों पर जहाँ व्यक्तियों की कतार लगी हो और जहाँ पर देर तक खड़े रहकर हिलना डुलना पड़े वहां पर बैग उतारकर या तो हाथ में पकडे अथवा अपने आगे लटकाएं ताकि अन्य लोगों को असुविधा न हो।
July 02, 2023

*दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर ट्रैक को अपग्रेड कर 130 किमी प्रति घंटा की जाएगी ट्रेनों की गति*

*दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर ट्रैक को अपग्रेड कर 130 किमी प्रति घंटा की जाएगी ट्रेनों की गति*
रेवाड़ी रेलवे की तरफ से तकनीकी और इंफ्रा में सुधार करके कुछ समय में दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर सेक्शन पर भी ट्रेनों की रफ्तार को 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसकी शुरूआत रेलवे ने अजमेर मंडल में होने के बाद अजमेर से पालनपुर सेक्शन पर रफ्तार को बढ़ा दिया गया है। इसके बाद शेष सेक्शन में भी सुधार किए जाने की शुरूआत की जाएगी। दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर से होते हुए गुजरात और महाराष्ट्र तक जाने वाला रेलवे का यह सेक्शन सबसे व्यस्ततम रूटों में है।

फिलहाल इस सेक्शन पर 170 से भी अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। वंदे भारत भी इस ट्रैक पर आ चुकी है और अन्य स्पेशल ट्रेनों की भी संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। ऐसे में इस सेक्शन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाए जाने को लेकर रेलवे की तरफ से लगातार सुधार किए जा रहे हैँ। इसी के तहत रेलवे की तरफ सालों से पहले इस सेक्शन के लिए गोल्डन कॉरिडोर प्रोजेक्ट भी तैयार किया गया था जिसके तहत इस सेक्शन पर ट्रेनों की रफ्तार को 130 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक करने की योजना है।

इसी के तहत अब रेलवे की तरफ से अजमेर से पालनपुर सेक्शन के लगभग 350 किलोमीटर रूट का अपग्रेडेशन करके यहां पर ट्रेनों की रफ्तार को 130 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है। इसके लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त का ट्रायल होने और सीआरएस का सेफ्टी प्रमाण-पत्र मिलने के पश्चात अब जयपुर मंडल में यह कार्य किए जाने की तैयारी की जा रही है। वंदे भारत की रफ्तार अभी कम रेलवे प्रशासन की तरफ से अजमेर से दिल्ली कैंट के बीच संचालित वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा रहा है।

इस ट्रेन की रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा तक है लेकिन अभी उसके अनुरूप ट्रैक नहीं होने की वजह से यह 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही चलाई जा रही है। ऐसे में अभी भी यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली तक का सफर पूरा करने में लगभग 6 घंटे का समय लेती है। ट्रैक अपग्रेड होने के पश्चात इसकी रफ्तार में सुधार होगा जिससे इसकी रफ्तार भी 130 किमी प्रति घंटा तक हो जाएगी। इलेक्ट्रिक सेक्शन होने के पश्चात बढ़ी रफ्तार दिल्ली-रेवाड़ी-जयपुर का यह रूट अजमेर तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो चुका है जिसके बाद इस रूट पर अधिकतर ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जा रही है।

इलेक्ट्रिक इंजनों की रफ्तार 70 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा तक जबकि पैसेंजर ट्रेनों के इलेक्ट्रिक इंजनों की रफ्तार अभी 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक है। रेलवे का प्रयास इस रफ्तार को बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा से 130 तक किए जाने की तैयारी है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि ट्रैक को इस रफ्तार के अनुरूप तैयार किया जाए। इसकी शुरूआत अजमेर मंडल में की गई जिसका ट्रायल पूरी तरह से सफल होने के बाद अब शेष सेक्शन को अजमेर से दिल्ली तक इसी तर्ज पर अपग्रेड किया जाएगा।

शेष सेक्शन भी प्राथमिकता में,जल्द होगा अपग्रेड, प्रक्रिया को दे रहे अंतिम रूप : डीआरएम अजमेर से पालनपुर सेक्शन को अपग्रेड करके वहां ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी गई है। अब शेष अजमेर से दिल्ली तक का सेक्शन भी रेलवे की प्राथमिकता में शामिल है और इस पर भी जल्द कार्य कराया जाना है। इसके लिए सभी प्रक्रियाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। -नरेंद्र, डीआरएम, उत्तर-पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर
July 02, 2023

*गर्मी की छुटि्टयों के बाद खुले स्कूल:पहले दिन संख्या के आधे भी नहीं पहुंचे विद्यार्थी*

*गर्मी की छुटि्टयों के बाद खुले स्कूल:पहले दिन संख्या के आधे भी नहीं पहुंचे विद्यार्थी*
पहले दिन संख्या के आधे भी नहीं पहुंचे विद्यार्थी|
ग्रीष्मकालीन छुट्टियां खत्म होने के बाद शनिवार से जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में रौनक लौटने लगी है। महीनेभर बाद सहपाठियों से मिलकर बच्चों के चेहरे खिले नजर आए। हालांकि पहले दिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या आधी तो कहीं उससे भी कम रही। स्कूलों में बच्चों ने कक्षाओं में अध्ययन के साथ ही एक-दूसरे से छुटि्टयों में बिताए पल भी साझा किए। बच्चों ने भ्रमण की भी एक-दूसरे को जानकारी दी। शिक्षकों ने भी बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण, होमवर्क की बातें जानी। कुछ जगह कक्षाओं में बच्चों ने भी शिक्षक बनकर पढ़ाया।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह नारा ने कहा कि पहला दिन होने और शनिवार होने की वजह से बच्चे थोड़े कम पहुंचे हैं। सोमवार से बच्चों की संख्या नियमित हो जाएगी।
July 02, 2023

*चयनित बच्चों को राष्ट्रपति करेंगे पुरस्कृत:पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 तक करें नामांकन*

*चयनित बच्चों को राष्ट्रपति करेंगे पुरस्कृत:पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 तक करें नामांकन*
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के तहत बहादुरी, खेलकूद, सोशल साइंस, विज्ञान एवं तकनीक पर्यावरण सहित आर्ट एवं कल्चर के क्षेत्र में पिछले दो सालों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। बच्चे की आयु 31 जुलाई को 18 वर्ष से अधिक न हो। यह सम्मान वर्ष 2024 के जनवरी माह में दिया जाएगा।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि अवार्ड की घोषणा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर की जाएगी। बाल पुरस्कार को दो श्रेणियों नामत: बाल वीरता पुरस्कार व बाल उत्कृष्टता पुरस्कार में विभाजित किया गया है। दोनों श्रेणियों में कुल 25 बच्चों का चयन किया जाएगा।

दोनों ही पुरस्कारों में एक-एक लाख रुपए की राशि एवं एक मैडल सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार से जुड़ी विस्तृत जानकारी awards.gov.in पर भी उपलब्ध है।
July 02, 2023

*डहीना में आज होगा कोसली विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन*

*डहीना में आज होगा कोसली विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन*
कोसली विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन रविवार को संस्कार वैली गार्डन डहीना में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के अलावा रोहतक लोकसभा के सांसद अरविन्द शर्मा, कार्यक्रम संयोजक व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, जिला प्रभारी मुकेश गौड की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा भी लिया गया।
July 02, 2023

*करनाल में आज से राहगीरी का दोबारा आगाज:CM मनोहर लाल होंगे मुख्यातिथि; घंटाघर चौक से होगी शुरू, कई तरह के होंगे इवेंट*

*करनाल में आज से राहगीरी का दोबारा आगाज:CM मनोहर लाल होंगे मुख्यातिथि; घंटाघर चौक से होगी शुरू, कई तरह के होंगे इवेंट*
CM मनोहर लाल होंगे मुख्यातिथि; घंटाघर चौक से होगी शुरू, कई तरह के होंगे इवेंट|
करनाल में पहले चरण में हुई राहगीरी की फाइल फोटो।
हरियाणा के करनाल में एक बार फिर राहगीरी का आगाज होने जा रहा है। रविवार से यह आगाज रंगारंग अंदाज में होगा। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद शिरकत करेंगे। इस दौरान डांस की मस्ती से लेकर अलग-अलग स्पोर्टस एक्टिविटी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। राहगीरी में भाजपा नेता एवं पूर्व रेसलर द ग्रेट खली भी पहुचेंगे और आम लोगों के साथ समय बिताएंगे। DC अनीश यादव ने करनाल वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। राहगिरी को लेकर शनिवार को डीसी अनीश यादव और एसपी शशांक कुमार सावन ने वाल्मीकि चौक (घंटाघर चौक) का दौरा किया। इस दौरान अलग-अलग आयोजन के संबंध में उन्होंने अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मानना है कि काम के साथ-साथ लोग स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक हों। इसी को ध्यान में रखकर राहगीरी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग स्पोर्टस एक्टिविटी के माध्यम से लोगों को खेलों व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना मुख्य मकसद हैं, ताकि लोग स्वस्थ रहें।

ये होंगे इवेंट
जिला उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि योग, पुलिस बैंड, मटका दौड़, स्केटिंग, क्रिकेट, म्यूजिक और डांस स्टेज, रंगोली, हॉकी, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर गेम, बॉक्सिंग, कबड्डी, गतका, साइकलिंग, वालीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, जिमनास्टिक, एरोबिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट व अन्य स्पोर्टस की एक्टिविटी होगी।

पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध: एसपी
एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि पुलिस ने राहगीरी के लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं। आयोजन स्थल के चारों ओर पुलिस के जवानों की तैनाती होगी। इसके अलावा आयोजन स्थल पर भी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस टीम मौजूद रहेगी।

युवाओं में अभी से दिख रहा क्रेज
राहगीरी टीम के सदस्यों का कहना है कि अलग-अलग इवेंट के लिए अभी से युवाओं में क्रेज नजर आने लगा है। युवा बड़ी संख्या में उनकी टीम से संपर्क साध रहे हैं। बड़ी संख्या में युवाओं के कार्यक्रम स्थल पर जुटने की उम्मीद है।

Saturday, July 1, 2023

July 01, 2023

*10 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई:जेएनवी नेहचाना में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन शुरू*

*10 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई:जेएनवी नेहचाना में कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन शुरू*
जेएनवी कक्षा छठी (सत्र 2024-25) में प्रवेश परीक्षा के लिए आगामी 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 20 जनवरी को परीक्षा होगी। दाखिले के लिए तय तिथि तक www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

प्राचार्य सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आवेदन के लिए उम्मीदवार की जन्मतिथि 1 मई 2012 और 31 जुलाई 2014 के बीच (दोनों तिथियां शामिल हैं) होनी चाहिए। जिले से संबंधित कक्षा 5 में अध्ययनरत विद्यार्थी ही प्रवेश के लिए आवेदन के पात्र हैं। उनके पास सरकार द्वारा अधिसूचित वैध आवासीय प्रमाण पत्र होना चाहिए। उम्मीदवार अपने निवास के जिले में ही स्थित नवोदय विद्यालय में आवेदन कर सकता है। अंतिम चयन के बाद दस्तावेजों के सत्यापन के समय माता-पिता का वास्तविक निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना है।

उम्मीदवार को उसी जिले में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल या प्राइवेट स्कूल से मान्यता प्राप्त कक्षा 5वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। सत्र 2023-24 से पहले कक्षा 5 उत्तीर्ण करने वाले या दोबारा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने की अनुमति नहीं होगी। कक्षा 6 में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार को सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से तीसरी, चौथी और पांचवीं का अध्ययन और उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी का आधार नंबर जरूरी है। प्राचार्य ने बताया कि ग्रामीण और शहरी उम्मीदवारों के लिए सीटों का कोटा भी निर्धारित किया गया है।
July 01, 2023

*सौंपा ज्ञापन:कंवाली कॉलेज में एमएससी ज्योग्राफी में सीटें आवंटित करने की उठाई मांग*

*सौंपा ज्ञापन:कंवाली कॉलेज में एमएससी ज्योग्राफी में सीटें आवंटित करने की उठाई मांग*
कंवाली कॉलेज में एमएससी ज्योग्राफी में सीटें आवंटित करने की उठाई मांग|
आवाज फाउंडेशन हरियाणा की ओर से श्रीकृष्ण राजकीय महाविद्यालय कंवाली से स्नातक डिग्री करके पास आउट हुए 148 विद्यार्थियों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को सौंपा गया, जिसमें कॉलेज में एमएससी ज्योग्राफी की सीटें आवंटित करने की मांग उठाई गई।

फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र रंगा लिसानिया, जिला उपाध्यक्ष होशियार सिंह सीहा, आईओसी के पूर्व चीफ इंजीनियर बाबूलाल दास नारनौलिया, कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार लिसान, ठेकेदार रामेश्वर जैनाबाद की ओर से यह ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में कॉलेज से पास आउट हुए छात्र अरुण कुमार लिसान तथा फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया ने बताया कि श्रीकृष्ण राजकीय महाविद्यालय कंवाली से हर वर्ष स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले लगभग 150 विद्यार्थी पास आउट होते हैं।

इसी प्रकार नाहड़ कॉलेज से 150 तथा कनीना कॉलेज से लगभग 200 विद्यार्थी हर वर्ष पास आउट होते हैं। इन तीनों कॉलेजों में ज्योग्राफी से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त करने की सुविधा नहीं होने के कारण इच्छुक विद्यार्थियों को रेवाड़ी व नारनौल के कॉलेजों में दाखिले के लिए जाना पड़ता है। जहां उपलब्ध रिक्त सीटों पर कुछ छात्रों को ही दाखिला मिल पाता है। उन्होंने कहा कि कंवाली में एमएससी ज्योग्राफी का टीचिंग स्टाफ भी उपलब्ध है। इसलिए कॉलेज में एमएससी ज्योग्राफी की सीटें आवंटित कराई जाएं।

Thursday, June 29, 2023

June 29, 2023

सरकार द्वारा दी जाएगी 75 साल से बड़े पेड़ों को पेंशन : डीसी डॉ. मनोज कुमार

सरकार द्वारा दी जाएगी 75 साल से बड़े पेड़ों को पेंशन : डीसी डॉ. मनोज कुमार
जींद : पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाणा सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र वाले पेड़ों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन’ है। जिला में यदि किसी व्यक्ति के घर या स्वयं की जमीन पर 75 साल या उससे ज्यादा की उम्र का पेड़ है, तो वो अपने जिले के वन विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद एक समिति द्वारा उस आवेदन का आकलन किया जाएगा। सत्यापन उपरांत सभी शर्तें पूरी पाई जाती हैं तो लाभार्थी व्यक्ति को पेड़ों से मिलने वाली पेंशन दी जाएगी। इस योजना के तहत जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।डीसी डॉ. मनोज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन’ योजना सरकार की ओर से पुराने पेड़ों की रक्षा और संरक्षण के लिए लागू की गई है। उन्होंने बताया कि इन पुराने पेड़ों की पहचान के लिए वन विभाग ने सर्वे कराया था। पुराने पेड़ों के रखरखाव के लिए प्रति पेड़ पेंशन के रूप में 2500 रूपए दिए जाएंगे। यह राशि इन पेड़ों को और आगे बढ़ने और लोगों को ताजा ऑक्सीजन प्रदान करने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से ‘हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन’ योजना से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी  गई है। इस योजना के तहत 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेड़ों को 2500 रुपए वार्षिक पेंशन दी जाएगी और वृद्धावस्था सम्मान पेंशन की भांति यह पेंशन राशि प्रतिवर्ष समानुपात में बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पेड़ को मिलने वाली पेंशन की राशि पेड़ के मालिक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के प्रति शुरू से ही सुधारात्मक योजनाएं लागू कर रही है, पेड़ पौधों से ही हमें सुरक्षित ऑक्सीजन गैस नि: शुल्क प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि 75 साल से उम्र में बड़े हुए पेड़ अपने फैलाव के कारण वातावरण में ऑक्सीजन ज्यादा पैदा करते हैं। इन पेड़ों पर कई प्रकार के पंछी भी अपना घोंसला बनाते हैं। डीसी डॉ. मनोज कुमार ने जिले वासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बनने का आह्वान किया।
June 29, 2023

*50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में मोनिका व ईशांत प्रथम*

*50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में मोनिका व ईशांत प्रथम*
50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में मोनिका व ईशांत प्रथम|
बाल भवन स्वीमिंग पूल में बुधवार को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता करवाई। इस प्रतियोगिता में 55 खिलाडिय़ों ने विभिन्न तैराकी में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व जिला खेल अधिकारी व अंतरराष्ट्रीय एथलीट जयसिंह कालीरामन उपस्थित हुए तथा विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए स्वीमिंग पूल सचिव चेतन प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्रुप वरिष्ठ के 50मीटर फ्री स्टाइल में मोनिका ने प्रथम व निधि सोनी ने द्वितीय, ग्रुप वन लड़कों में 15 से 17 आयु वर्ग के 50 मीटर में ईशांत शर्मा ने प्रथम, दक्ष ग्रेवाल ने द्वितीय, गौरव ने तृतीय, 100 मीटर में ईशांत शर्मा प्रथम, दक्ष ग्रेवाल द्वितीय व अभिषेक जांगड़ा तृतीय, 200 मीटर में ईशांत शर्मा प्रथम, सुरविन्द्र द्वितीय व सन्नी नूनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ग्रुप वन लड़कियों में 15 से 17 आयु वर्ग के 50 मीटर में नैना ग्रेवाल ने प्रथम, श्रुति चौधरी ने द्वितीय, ग्रुप 2 लड़कों में 12 से 14 आयु वर्ग के 50 मीटर में सिद्धार्थ चौधरी ने प्रथम, अरिहंत सिंह ने द्वितीय व दक्ष गुलिया ने तृतीय, ग्रुप 3 में 10 से 11 आयु वर्ग के 50 मीटर में श्रीजन चौधरी ने प्रथम, कार्तिक ने द्वितीय, हर्ष ने तृतीय, ग्रुप 4 के 50 मीटर में भविष्य ने प्रथम, मनन जांगड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

100 मीटर में भविष्य व 200 मीटर में दिवांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में ग्रुप 4 में 8 से 9 आयु वर्ग के 50 मीटर में काशवी ने प्रथम व 100 मीटर में अक्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप 5 में लड़कों में 6 से 7 आयु वर्ग के 50 मीटर में पुलकित ने प्राथम स्थान प्राप्त किया।
June 29, 2023

Eid ul adha 2023 : बकरीद क्यों मनाते हैं, जानें बकरीद की कहानी

Eid ul adha 2023 : बकरीद क्यों मनाते हैं, जानें बकरीद की कहानी
Eid ul adha 2023 History: ईद उल अजहा का पर्व इस साल 29 जून को मनाया जाएगा। ईद उल अजहा को बकरा ईद के नाम से जाना जाता है। इस दिन बकरे की कुर्बानी दी जाती है। आइए जानते हैं क्यों है इस दिन कुर्बानी देने की परंपरा  
ईद उल अजहा का पर्व 29 जून को मनाया जाएगा। ईद उल अजहा को बकरा ईद के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय में बकरे की कुर्बानी दी जाती है। आइए जानते हैं बकरा ईद पर क्यों दी जाती है कुर्बानी। आपको बता दें कि ईद उल अदहा से ठीक दो महीने पहले ईद-उल-फित्र यानी मीठी ईद मनाई जाती है।
इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, हजरत इब्राहिम को अल्लाह का पैगंबर बताया जाता है। इब्राहिम हमेशा ही लोगों की भलाई के कार्यों में लगे रहें। उन्होंने अपना जीवन समाज सेवा में अधिक बिताया। हालांकि, कई सालों तक उन्हें कोई संतान नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने खुदा ही बहुत इबादत की। खुदा की इबादत के बाद कहीं जाकर उन्हें चांद सा बेटा हुआ। जिसका नाम इस्माइल रखा गया।
बच्चे के जन्म के कुछ समय बाद इब्राहिम को एक सपना आया। सपने में उसे आदेश दिया गया कि खुदा की राह में कुर्बानी दो। उन्होंने पहले ऊंट की कुर्बानी दी। इसके बाद उन्हें फिर से सपना आया और उसमें आदेश दिया गया कि अपनी सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी दी जाए।
इब्राहिम ने अपने सभी जानवरों की कुर्बानी देने के बाद फैसला लिया कि वह अपने बेटे इस्माइल की कुर्बानी देगा। इब्राहिम ने अपनी पत्नी से कहा कि बेटे इस्माइल को नहलाकर तैयार करें। उनकी पत्नी ने ऐसा ही किया और इब्राहिम अपने बेटे को लेकर कुर्बानी लेकर चले गए।
अल्लाह ने जब इब्राहिम की निष्ठा देखी तो उन्होंने अपने बेटे की कुर्बानी को बकरे की कु्र्बानी में बदल दिया। जब इब्राहिम ने अपने बेटे की कुर्बानी दी तो उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली थी। कुर्बानी देने के बाद जब उन्होंने अपनी आंखें खोली तो इस्माइल को खेलते हुए देखा। इब्राहिम के विश्वास और कुर्बानी को देखकर अल्लाह ने उन्हें पैगंबर बना दिया। इसके बाद से ही बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा शुरू हुई। बता दें कि बकरे की कुर्बानी के बाद ईद के दिन उसे तीन हिस्सों में बांटा जाता है। जिसका एक हिस्सा गरीबों को बांटा जाता है। दूसरा रिश्तेदारों के लिए और तीसरा हिस्सा अपने घर के लिए रखा जाता है।
June 29, 2023

मूलभूत सुविधाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का किया जा रहा काम : देवेंद्र सिंह बबली

मूलभूत सुविधाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने का किया जा रहा काम : देवेंद्र सिंह बबली
चंडीगढ़ - हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को नागरिकों के घर - द्वार तक लाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ - साथ टोहाना विधानसभा क्षेत्र की काफी समय से चली आ रही पुरानी माँगों को भी पूरा करवाने का काम किया है। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली टोहाना की सब्जी मंडी में नए शैड के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास उपरांत आमजन व व्यापरियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर नागरिकों और व्यापारियों ने समारोह में पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री का अभिनंदन किया।
श्री बबली ने कहा कि सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन की पुरानी मांग थी कि सब्जी मंडी में नए शेड का निर्माण करवाया जाए। शेड के निर्माण से रेहड़ी व चाय की दुकान लगाने वाले बहुत से लोगों को रोजगार मिलेगा। शेड के निर्माण से सब्जी मंडी में भीड़ से निजात मिलेगी एवं आढ़तियों व किसानों को भी लाभ होगा। पंचायत एवं विकास मंत्री ने कहा कि 60 साल बनाम 60 महीने के विकास कार्यो में साफतौर पर अन्तर देखा जा सकता है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के लंबे समय से बस स्टैंड की मांग को पूरा करवाते हुए अगले एक हफ्ते में टेंडर लगा दिया जाएगा। बहुत जल्द ही संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के नाम से बनने वाले मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी किया जाएगा। टोहाना के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरा कर आधुनिक सुविधाए उपलब्ध करवाई गई  ताकि नागरिकों को बेहतर इलाज मिल सके। सुरेवाला चौक से टोहाना तक चंडीगढ़ रोड़ को बेहतर बनाने का काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि टोहाना विधानसभा में चाहे शिक्षा की बात हो, सुरक्षा, सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं की बात हो, इन सब मुद्दों पर कार्य करने के लिए वे प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार अंत्योदय की भावना के साथ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
June 29, 2023

हरियाणा सरकार भारतमाला परियोजना के तहत तीन मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करेगी - संजीव कौशल

हरियाणा सरकार भारतमाला परियोजना के तहत तीन मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित  करेगी - संजीव कौशल
चंडीगढ़ - हरियाणा सरकार भारतमाला परियोजना राजमार्ग परियोजना के राष्ट्रीय गलियारा दक्षता सुधार प्रोजैक्ट के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी से तीन मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित किए जाएगें। यह राज्य में लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
 
राज्य में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने के लिए आयोजित   बैठक के दौरान, मुख्य सचिव, श्री संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार पलवल जिले में दो और अंबाला जिले में एक उपयुक्त भूमि की पहचान कर रही है।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य की यह पहल आर्थिक विकास और निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक्स क्षमताओं को बढ़ावा देगी।  लॉजिस्टिक्स उद्योग को बढ़ाने के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा नेटवर्क स्थापित करने में सरकार के प्रयासों की सराहना करते हैं।

श्री कौशल ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिये।

मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना राजमार्ग परियोजनाओं के राष्ट्रीय गलियारा दक्षता सुधार प्रोजैक्ट के रूप में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास के लिए देश भर में 35 स्थानों की पहचान की गई है। इस पहल के तहत, एनएचएआई के शत प्रतिशत स्वामित्व वाले स्पेशल पर्पज व्हीकल नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड को हरियाणा में तीन स्थानों पर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने का काम सौंपा गया है। इनका प्राथमिक उद्देश्य परिवहन के विभिन्न तरीकों को एकीकृत करके निर्बाध रूप से इंटरमॉडल माल ढुलाई की सुविधा प्रदान करना है। यह सभी पार्क माल ढुलाई एकत्र और वितरण केंद्र के रूप में काम करेंगे, जिससे देश भर में माल की कुशल आवाजाही संभव हो सकेगी। मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क लॉजिस्टिक्स हितधारकों की कई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कस्टम क्लीयरेंस और आईटी जैसी मूल्यवान सेवाओं के साथ-साथ अत्याधुनिक भंडारण और वेयरहाउसिंग समस्याओं का समाधान करेगा।
June 29, 2023

*सीटों के मुकाबले 40% आवेदन भी नहीं आए, शेड्यूल में बदलाव संभव*

*सीटों के मुकाबले 40% आवेदन भी नहीं आए, शेड्यूल में बदलाव संभव*
कॉलेजों में स्नातक में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर 28 जून अंतिम तिथि थी, लेकिन कॉलेजों में सीटों के मुकाबले 40% भी आवेदन नहीं हो पाए। शहर के कॉलेजों में कुछ ज्यादा एप्लीकेशन पहुंची, गांव-कस्बों में खुले कॉलेजों में स्थिति खराब रही है।

इसी को लेकर ही उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से अब दाखिले के लिए पंजीकरण की तिथि को बढ़ाया गया है। अब आवेदक पोर्टल पर 7 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कॉलेजों में तिथि बढ़ने से अब आगामी मेरिट शेड्यूल और अन्य प्रक्रिया भी में भी बदलाव संभव है। क्योंकि पहले शेड्यूल अनुसार 5 जुलाई को मेरिट लिस्ट लगनी थी, लेकिन अब यह तिथि भी बढ़ेगी। हालांकि अभी हायर एजुकेशन की ओर से आगामी शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

इधर, एक दिन पहले ही जिले के एकमात्र रीजनल सेंटर कृष्ण नगर में भी ऑनलाइन दाखिले की तिथि को 10 जुलाई तक बढ़ाया गया है।

आगामी शेड्यूल के लिए अभी कोई निर्देश नहीं : कॉलेजों में दाखिले के लिए भी रजिस्ट्रेशन को लेकर आवेदक https://admissions.h ighereduhry.ac.in ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। कॉलेजों में अभी ऑनलाइन डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का कार्य भी साथ-साथ चल रहा है। जिनके फार्म में त्रुटि है, उनको ठीक करने के लिए मैसेज भी भेजे जा रहे हैं। मैसेज के बाद विद्यार्थी करेक्शन भी ठीक कर रहे हैं। पहले शेड्यूल अनुसार कॉलेजों में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का कार्य 30 जून तक चलना था, लेकिन अब 9 जुलाई तक चलेगा।

पहले 5 जुलाई को मेरिट लिस्ट जारी होनी थी, लेकिन अब फिर से नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिसमें मेरिट लिस्ट, फीस भरने का कार्य आदि शामिल हैं। पहले शेड्यूल में 21 जुलाई से ओपन काउंसलिंग शुरू होनी थी, लेकिन अब इस अवधि तक तो मेरिट लिस्ट की ही प्रक्रिया चलेगी। रिक्त रहने वाली सीट पर दाखिले के लिए तो अगस्त में ही पोर्टल रि-ओपन हो सकता है।
June 29, 2023

विशेष अभियान चला कर लाल डोरा/धानी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना होगा- पी के दास

विशेष अभियान चला कर लाल डोरा/धानी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना होगा- पी के दास
चण्डीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के स्वप्न को साकार करते हुए हरियाणा के समस्त उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार बिजली वितरण कंपनियों की पहल पर लाल डोरा क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को भी निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जा रही है।
हरियाणा पॉवर यूटिलिटिज के अध्यक्ष श्री पी. के. दास जी ने बताया कि लाल डोरा क्षेत्र के निवासियों के लिए विशेष अवसर प्रदान करते हुए इच्छुक उपभोक्ताओं हेतु आवेदन का अवसर प्रदान किया गया है। इच्छुक उपभोक्ताओं के लिए स्थानीय एस डी ओ कार्यालयों में आवेदन फार्म उपलब्ध करा दिया गया है। लाल डोरा क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति हेतु विद्युत कंपनियों द्वारा ढांचागत संरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य हरियाणा के लाल डोरा क्षेत्र में उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना है। 
 
हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में 27 जून, 2023 तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम क्षेत्र में बिजली की कुल खपत 411.11 एल.यु. है। वहीं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम क्षेत्र में कुल बिजली की खपत  474.46 एल.यु. है। ग्रामीण उपभोक्ताओं को गत वित्त वर्ष 2022-23 में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 71327 एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 45794 कनेक्शन जारी किये गये।
June 29, 2023

जी-20 ग्रुप की जुलाई माह के दौरान गुरुग्राम में होंगी दो बैठक

जी-20 ग्रुप की जुलाई माह के दौरान गुरुग्राम में होंगी दो बैठक
चंडीगढ- जी-20 ग्रुप के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप और कृषि कार्य समूह की बैठकों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने के बाद हरियाणा सरकार अब गुरुग्राम में जुलाई माह के दौरान दो ओर बैठकों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। जिनमें पहला कार्यक्रम स्टार्टअप 20 शिखर है जोकि औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) और भारत सरकार द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। जबकि दूसरा कार्यक्रम एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर सम्मेलन है।  गृह मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम 13 और 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

 हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में बताया कि 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम में होने वाले स्टार्टअप 20 शिखर के पहले कार्यक्रम में लगभग 800 प्रतिनिधिमंडलों के भाग लेने की संभावना है। जिनमें से अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको सहित  रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका से जी-20 देशों के लगभग 250 विदेशी प्रतिनिधि होंगे। इस जी-20 स्टार्ट अप एंगेजमेंट ग्रुप कार्यक्रम में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के भी भाग लेने की उम्मीद है।  इसके अतिरिक्त, नौ देशों बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

डीपीआईआईटी के सचिव श्री राजेश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लेते हुए कहा कि स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के भविष्य को आकार देने के लक्ष्य के साथ भारत जी20 प्रेसीडेंसी के तहत काम करता है।  जी 20 देशों और आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए, स्टार्टअप20 का उद्देश्य आर्थिक समृद्धि और सामाजिक प्रभाव के लिए स्टार्टअप की पूरी क्षमता को अनलॉक करते हुए नवाचार, सहयोग और समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।

 दूसरे जी-20 कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव श्री कौशल ने कहा कि एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर जी 20 सम्मेलन भी 13 और 14 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा।  सम्मेलन का उद्देश्य अपूरणीय टोकन (एनएफटी), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मेटावर्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों से उत्पन्न चुनौतियों और अपराध और सुरक्षा पर उनके प्रभाव का समाधान करना है।  यह दुनिया भर के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और हितधारकों को सार्थक चर्चा में शामिल होने, अंतर्दृष्टि साझा करने और रणनीति विकसित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

 सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हरियाणा के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल, जो मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव भी हैं, ने कहा कि संपूर्ण ब्रांडिंग का कार्य जनसंपर्क विभाग द्वारा नगर निगम गुरुग्राम और डीपीआईआईटी के सहयोग से किया जाएगा।  इस अवसर का उपयोग विदेशी प्रतिनिधियों के समक्ष हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, श्री आनन्द मोहन शरण, डा. राजा शेखर वुन्दरू सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक श्री पी के अग्रवाल, अतिरिक्त निदेशक पुलिस सीआईडी श्री आलोक मित्तल, उपायुक्त गुरूग्राम निशांत यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी ऑनलाईन बैठक से जुडे़े।
June 29, 2023

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में डॉ. कमल गुप्ता ने 17 मामलों में से 12 का किया मौके पर निपटारा, शेष मामलों की पुनः: जांच के दिए निर्देश

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में डॉ. कमल गुप्ता ने 17 मामलों में से 12 का किया मौके पर निपटारा, शेष मामलों की पुनः: जांच के दिए निर्देश
चण्डीगढ़- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने आज करनाल में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 17 मामलों में से 12 मामलों का मौके पर निपटारा किया तथा शेष 5 मामलों में पुन: जांच के आदेश दिए तथा इन मामलों को आगामी बैठक तक के लिए लंबित रखने के निर्देश दिए।

बैठक में डॉ. कमल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के गैर सरकारी सदस्यों द्वारा जिन निजी व सार्वजनिक समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाता है उन्हें ध्यानपूर्वक सुनें तथा समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवाना सुनिश्चित करें।
 
उन्होंने कहा कि अधिकारी आम लोगों की समस्याओं का नैतिकता के आधार पर समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता के साथ शालीनता का व्यवहार बनाए रखें और दफ्तरों में लोगों के बार-बार चक्कर न कटवाएं।
बैठक में पुलिस विभाग, बैंक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सहकारी चीनी मिल, खनन विभाग, रोजगार विभाग, हाउसिंग बोर्ड, सिंचाई विभाग, नगरपालिकाओं से संबंधी मामलों की सुनवाई की गई। इसके अलावा, समिति के गैर सरकारी सदस्यों तथा आम लोगों की शिकायतों की जनसुनवाई करके संबंधित विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
June 29, 2023

जी-20 में पहली बार भारत की अध्यक्षता पर वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों ने की चर्चा

जी-20 में पहली बार भारत की अध्यक्षता पर वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों ने की चर्चा
चण्डीगढ़ - चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के सस्य विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय ‘विशेषज्ञ वार्ता एवं एक्सपोजर भ्रमण’ का आयोजन किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों ने जी-20 में पहली बार भारत की अध्यक्षता को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रकाश डाला।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पहली मार्च से 31 अगस्त,2023 के अंतराल में जी-20 में भारत की अध्यक्षता से संबंधित वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों को जानकारी दी गई है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय की ओर से 26 व 27 जून को आयोजित हुई दो दिवसीय ‘विशेषज्ञ वार्ता एवं एक्सपोजर भ्रमण’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए स्मार्ट कृषि का उपयोग व सस्य विज्ञान की नवीनतम तकनीकों का इस्तेमाल करके फसलों का उत्पादन बढ़ाना था।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वैज्ञानिकों व शोधार्थियों द्वारा स्मार्ट कृषि को बढ़ावा देने के लिए समन्वित कृषि प्रणाली की आवश्यकता, संसाधन सरंक्षण तकनीकें जैसे धान की सीधी बिजाई एवं शून्य जुताई की तकनीकों का इस्तेमाल, बारानी खेती में फसल उत्पादन बढ़ाने में नवीनतम सस्य तकनीकों के सरल उपयोग संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि एक्सपोजर दौरे के दौरान विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को शून्य जुताई, धान की सीधी बिजाई, समन्वित कृषि प्रणाली मॉडल एवं अन्य अनुसंधान प्रयोगों के बारे में भी बताया गया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन जैसी स्थितियां उत्पन्न हुई है, जिससे खेती पर जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम बढ़ रहे हैं। इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए विभिन्न नवीनतम एवं उन्नत सस्य क्रियाएं मदद कर सकती है।
June 29, 2023

*कन्वेंस डीड जारी न करने पर उपभोक्ता आयोग ने एचएसआईआईडीसी पर लगाया 1 लाख का जुर्माना*

*कन्वेंस डीड जारी न करने पर उपभोक्ता आयोग ने एचएसआईआईडीसी पर लगाया 1 लाख का जुर्माना*
प्लॉट के लिए दिया आवंटन पत्र, मगर कन्वेंस डीड अटकाए रखी
रेवाड़ी जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना विभाग पर कन्वेंस डेड जारी न करने पर लगाया गया है। शहर की नई अनाज मंडी स्थित सुमित्रा देवी ने एक रिहायशी प्लाट नंबर 47 सेक्टर 13, फेस थर्ड, आईएमटी बावल में खरीदा था। यह प्लाट उन्होंने मातूराम से 14 जून 2021 को खरीदा था। प्लाट खरीदने के पहले ही इसके मालिक मातूराम को यह प्लाट एचएसआईआईडीसी की ओर से अलॉट किया गया था।

जो प्लॉट पुनर्वास नीति के तहत आवंटित किया गया था। मातूराम को प्लाट मिलने के बाद मातूराम ने नियम के मुताबिक सभी बकाया राशि विभाग कार्यालय में जमा करा दी थी और कार्यालय से इस प्लाट की कन्वेंस डीड जारी करने के लिए मांग की थी। कई बार लिखित मांग करने के बावजूद जब विभाग ने कन्वेंस डीड जारी नहीं की तो यह प्लाट मातूराम ने सुमित्रा देवी को बेच दिया। सुमित्रा देवी ने भी यह प्लाट खरीदने के बाद उन्हें विभाग ने आवंटन पत्र तैयार कर दे दिया, लेकिन उन्हें भी विभाग की ओर से कन्वेंस डीड नहीं दी गई।

बिना कन्वेंस डीड न होने के कारण शिकायतकर्ता अपना मकान नहीं बना सकी। कई बार लिखित आवेदन करने व विभाग के चक्कर लगाने के बावजूद जब कोई समाधान नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता सुमित्रा देवी ने अपने अधिवक्ता मनिंदर सिंह के माध्यम से जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष 2 मार्च 2023 को याचिका दायर कर कन्वेंस डीड बनाने की मांग की। लिखित आश्वासन भी पूरा नहीं किया : इस मामले में एचएसआईआईडीसी विभाग की ओर से पेश हुए सभी अधिकारियों ने यह कहते हुए अपना स्पष्टीकरण दिया कि सिस्टम में सुधार किए जाने की आवश्यकता है।

इसके चलते कन्वेंस डीड नहीं बनाई गई है। उन्होंने लिखित आश्वासन भी दिया कि 1 माह में कन्वेंस डीड बनाकर शिकायतकर्ता को दे दी जाएगी। इस मामले में पेश किए गए दस्तावेजों को ध्यान में रखते हुए जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग के चेयरमैन संजय कुमार खंडूजा व सदस्य डॉ ऋषि दत्त कौशिक ने अपने संयुक्त निर्णय में लिखा कि लंबे समय तक कन्वेंस डीड न बनवाना विभाग का कोताहीपूर्ण कार्य है। इसलिए विभाग पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। यह जुर्माना राशि शिकायतकर्ता को एक माह के भीतर 9% ब्याज सहित अदा करनी होगी।
June 29, 2023

हरियाणा सरकार की बड़ी उपलब्धि : अमृत सरोवर मिशन के तहत 98.60 प्रतिशत लक्ष्य किया पूरा, 30 जून तक शत-प्रतिशत लक्ष्य होगा पूर्ण

हरियाणा सरकार की बड़ी उपलब्धि : अमृत सरोवर मिशन के तहत 98.60 प्रतिशत लक्ष्य किया पूरा, 30 जून तक शत-प्रतिशत लक्ष्य होगा पूर्ण
चंडीगढ़ - हरियाणा सरकार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अमृत सरोवर मिशन के तहत 98.60 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया है। इस योजना के तहत प्रदेश में कुल 1650 अमृत सरोवर बनाए जाने हैं, जिनमें से कुल 1627 अमृत सरोवरों का निमार्ण पूर्ण हो गया है। इनमें 558 मॉडल पोंड तथा 1069 मनरेगा पोंड शामिल हैं। शेष अमृत सरोवरों के लक्ष्य को भी 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा।

हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री प्रभाकर कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व और उनके मार्गदर्शन में हरियाणा तालाब प्राधिकरण प्रदेश के सभी तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए कार्य कर रहा है। प्राधिकरण पॉन्ड डाटा मैनेजमेंट सिस्टम (पीडीएमएस) में उपलब्ध कुल 19487 तालाबों में से प्राथमिकता पर 11836 प्रदूषित तालाबों को पूर्ण जीवित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने अपने वार्षिक योजना वर्ष 2024-25 तक 6680 तालाबों के जीर्णोद्धार का लक्ष्य रखा है।
उन्होंने बताया कि अमृत सरोवर मिशन के तहत प्रदेश के हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाए जाने हैं, जिसे 30 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अमृत सरोवर के कार्य को एक नई एवं अनूठी दिशा देते हुए इन्हें अमृत, अमृत+ एवं अमृत++ तीन चरणों में विभाजित करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि अमृत फेस के अंतर्गत अमृत सरोवर मिशन के चार मापदंडों के अनुसार सभी 1650 तालाबों को 30 जून तक पूर्ण किया जाना है। अमृत+ फेस में पहले चरण में पूर्ण सभी सरोवरों को प्राधिकरण के आदर्श सरोवर के बाकि बचे सात मापदंडों के अनुसार 15 अगस्त 2023 तक पूरा किया जाना है। अमृत++ फेस में दूसरे चरण के अंतर्गत पूर्ण सरोवरों को प्रदेश के लिए आय का स्रोत बनाने की योजना है। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्राधिकरण ने मत्स्य पालन विभाग तथा मिकाडा को प्रत्येक जिले में न्यूनतम 5 तालाबों का चयन कर 30 जून तक भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, पर्यटन विभाग को भी अमृत+ की सूची में से 25 एकड़ या उससे बड़े 15 सरोवरों को पर्यटन गतिविधि बढ़ाने हेतु कार्य करने को कहा गया है।
वर्ष 2022-23 में तालाबों की जल क्षमता में 1594 करोड़ लीटर तथा रिचार्जिंग में 956 करोड़ लीटर की हुई वृद्धि

श्री प्रभाकर कुमार वर्मा ने प्राधिकरण की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श तालाबों के कारण ग्रामीणों के जनजीवन में बदलाव आया है। आदर्श तालाबों के चारों ओर वृक्षारोपण के कारण पर्यावरण में भी सुधार हुआ है। मछली पालन, सूक्ष्म सिंचाई एवं पर्यटन योजनाओं के कारण प्रदेश को आय का स्त्रोत भी बनेगा। इतना ही नहीं, वर्ष 2022-23 में तालाबों की जल क्षमता में 1594 करोड़ लीटर तथा रिचार्जिंग में 956 करोड़ लीटर की वृद्धि हुई है। वर्ष 2023-24 और 2024-25 तक इनमें क्रमशः 6191 करोड़ लीटर एवं 3056 करोड़ लीटर वृद्धि का लक्ष्य है। सिंचाई हेतु कैनाल के जल पर निर्भरता कम हुई है।
जन भागीदारीता को बढ़ावा

श्री प्रभाकर कुमार वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण जन भागीदारी बढ़ाने हेतु गांवों में नुक्कड़ नाटक, जल संकल्प तथा जल आरती कार्यक्रमों की योजना के तहत प्रदेश के 11 जिलों के 22 गांवों के लोगों की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इसी क्रम में जन जागरण अभियान की योजना के तहत 2 जून, 2023 को हरियाणा के केन्द्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के विद्यार्थीयों, अध्यापकों के साथ, प्रोफ़ेसर टंकेश्वर कुमार, उपकुलपति तथा डॉ राजेंद्र सिंह जल पुरुष की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को जल संरक्षण और तालाबों के रख-रखाव के लिए प्रेरित किया गया।प्राधिकरण के द्वारा ऐसी कार्यशालाएं प्रदेश के अन्य सभी विश्वविद्यालयों में भी करने की योजना है।
June 29, 2023

*आईजीयू में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून*

*आईजीयू में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून*
महेंद्रगढ़ | इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में पीजी के विभिन्न कोर्सों में दाखिला लेने के लिए अभ्यर्थी 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. विकास बतरा ने बताया कि अर्थशास्त्र में कुल 40 सीटें हैं और इस कोर्स में दाखिला लेने की योग्यता ग्रेजुएशन है जिसमें कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति जनजाति नेत्रहीन तथा दिव्यांगों के लिए स्नातक में कम से कम 42.5 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अर्थशास्त्र में एमए की देश और विदेश में बहुत अधिक मांग है और रोजगार के सुनहरे अवसर भी प्राप्त होते हैं। शोध तथा शिक्षण के अलावा बैंकिंग, नाबार्ड, इंडस्ट्री, सामाजिक व आर्थिक विकास सहित अनेक क्षेत्रों में विद्यार्थी अपना कैरियर बना सकते हैं। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
June 29, 2023

*कोसली विधानसभा क्षेत्र की पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाए सरकार*

*कोसली विधानसभा क्षेत्र की पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाए सरकार*
कोसली विधानसभा क्षेत्र की पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाए सरकार|
स्वास्थ्य मंत्री से मिले विधायक लक्ष्मण यादव ने उठाई मांग
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात कर कोसली विधानसभा क्षेत्र की डहीना और अन्य पीएचसी को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए सीएम मनोहरलाल के नाम एक पत्र सौंपा।

उन्होंने स्वास्थ मंत्री से कहा कि वर्तमान में कोसली विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डहीना, फतेहपुरी, सीहा में है। इन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत कोसली विधानसभा क्षेत्र की लगभग एक लाख से अधिक की आबादी आती है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इन केंद्रों में जमीन भी उपलब्ध है। उन्होंने स्वास्थ मंत्री से अनुरोध किया कि कोसली विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान पीएचसी को अपग्रेड कर सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएं। ताकि आमजन को अपने इलाज के लिए परेशानी न उठानी पड़े। साथ ही उन्होंने स्टाफ के समय पर तथा यूनिफॉर्म में पहुंचने और केंद्रों में दवाइयों की कमी न हो इन पर भी चर्चा की। इस दौरान अटेली विधायक सीताराम यादव और पंचायत राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजेंद्र यादव मौजूद रहे।
June 29, 2023

*पीपीपी में जन्म तिथि सत्यापन के लिए कल तक लगेंगे कैंप*

*पीपीपी में जन्म तिथि सत्यापन के लिए कल तक लगेंगे कैंप*
नागरिक संसाधन सूचना विभाग व फैमिली इंफॉर्मेशन डाटा रिपॉजिटरी, हरियाणा परिवार नियोजन प्राधिकरण (एचपीपीए) के माध्यम से जिले के विभिन्न खंडों में परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि के सत्यापन के लिए कार्य तेज हो गया है। 30 जून तक विशेष कैंप लगाकर जन्म तिथि सत्यापन का कार्य किया जाएगा। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार पहचान पत्र में जन्म तिथि सत्यापन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ लाएं।

Wednesday, June 28, 2023

June 28, 2023

*केंद्र के फैसले से हरियाणा के गन्ना किसानों को झटका:10 रुपए बढ़ी MSP का नहीं मिलेगा लाभ; स्टेट एडवाइजरी प्राइज के कारण फैसला लागू नहीं*

*केंद्र के फैसले से हरियाणा के गन्ना किसानों को झटका:10 रुपए बढ़ी MSP का नहीं मिलेगा लाभ; स्टेट एडवाइजरी प्राइज के कारण फैसला लागू नहीं*
10 रुपए बढ़ी MSP का नहीं मिलेगा लाभ; स्टेट एडवाइजरी प्राइज के कारण फैसला लागू नहीं|
केंद्रीय कैबिनेट के एक फैसले से हरियाणा के गन्ना किसानों को झटका लगा है। हरियाणा में केंद्रीय कैबिनेट में गन्ने की फसल की 10 रुपए MSP बढ़ाने के फैसले का लाभ किसानों को नहीं मिलेगा। राज्य में स्टेट एडवाइजरी प्राइज (SAP) के लागू होने के कारण केंद्रीय कैबिनेट का यह फैसला यहां लागू नहीं हो पाएगा।

अभी हरियाणा में 372 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गन्ने की फसल की खरीद सरकार के द्वारा की जा रही है।

इसलिए नहीं मिल पाया हरियाणा को लाभ
दरअसल, केंद्र सरकार ने गन्ने के दामों में यह बढ़ोत्तरी समर्थन मूल्य (FRP) के तहत की है। एफआरपी वह न्यूनतम दाम होता है जिस पर चीनी मिलों को किसानों से गन्ना खरीदना होता है। सरकार गन्ना (नियंत्रण) आदेश 1966 के तहत FRP तय करती है।
हालांकि कुछ राज्यों में सरकार के द्वारा तय की गई कीमत से भी ज्यादा होती है। इन राज्यों में स्टेट एडवाइजरी प्राइज लागू होता है। इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब के साथ ही हरियाणा भी आता है, यही कारण है कि केंद्र के इस फैसले का लाभ हरियाणा के किसानों को नहीं मिल पाएगा।

जनवरी में हरियाणा में गन्ने के रेट
हरियाणा सरकार गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले ही प्रदेश के किसानों को तोहफा दे चुकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गन्ने का रेट बढ़ाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ने के रेट में 10 रुपए बढ़ोतरी कर 372 रुपए कर दिया था। इससे पहले 2022 में हरियाणा में 362 रुपए की दर से खरीद की जा रही थी। कृषि मंत्री जेपी दलाल की रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह फैसला लिया था।

पंजाब से कम है अभी भी गन्ने का रेट
पंजाब की बात करें तो वहां इस समय गन्ने का मूल्य 380 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं हरियाणा की बात करें तो यहां मूल्य 362 रुपए प्रति क्विंटल था। सरकार ने अब 10 रुपए बढ़ा दिए हैं। अब हरियाणा में गन्ने का मूल्य 372 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। हरियाणा के किसानों को अभी भी पंजाब के किसानों के मुकाबले 8 रुपए प्रति क्विंटल कम रेट मिले रहा
June 28, 2023

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में हुआ जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में हुआ जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
सहारनपुर: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ है।   चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर के देवबंद पहुंचे थे।उनके काफिले पर अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद सहारनपुर के देवबंद में पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर उनके काफिले पर अचानक अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अज्ञात बदमाशों द्वारा किए गए इस हमले में चंद्रशेखर आजाद घायल हुए हैं। उन्हें घायल अवस्था में देवबंद के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान अस्पताल में पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उधर इस हादसे की सूचना मिलने के बाद आर्मी चीफ के समर्थकों में  भी गुस्सा दिखाई दे रहा है।