Breaking

Showing posts with label Jind News. Show all posts
Showing posts with label Jind News. Show all posts

Thursday, May 12, 2022

May 12, 2022

जींद में पंचायत का बड़ा फैसला, नशा बेचते पकड़े जाने पर लगाया जाएगा 71 हजार का जुर्माना

जींद में पंचायत का बड़ा फैसला, नशा बेचते पकड़े जाने पर लगाया जाएगा 71 हजार का जुर्माना 

जींद : गांव लोहचब की पंचायत ने स्मैक, गांजा व अन्य नशे को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पंचायत ने नशा बेचने वाले को 71 हजार रुपये जुर्माना तथा नशा बेचते पकड़वाने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने का फैसला लिया है। जिसके लिए बकायदा कमेटी का गठन किया गया है। हर बगड़ में जाति के हिसाब से दो-दो लोगों की कमेटी बनाई गई है जो नशा का कारोबार करने वाले लोगों पर नजर रखेंगी और पंचायत को उनके नामों से अवगत भी करवाएंगी। गांव लोहचब में बढ़ते नशे के कारोबार को देखते हुए मंगलवार को गांव के शिव मंदिर में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान सरपंच हरनारायण, जिला परिषद के उपाध्यक्ष उमेद रेढू, अधिवक्ता ईश्वर ने संयुक्त रूप से की। पंचायत में सभी जातियों के लोग शामिल हुए। लगभग दो घंटे चली पंचायत में गांव में बढ़ रहे नशा के कारोबार पर मंथन हुआ। वक्ताओं ने कहा कि गांव के जाति विशेष के कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे है। जिसमे औरतें भी शामिल है। सड़कों पर खड़े होकर महिलाओं को नशा बेचते देखा जा सकता है। नशेड़ियों का आवागमन भी गांव में लगा रहता है। नशे के कारोबार का प्रभाव गांव के लोगों पर भी पड़ रहा है और गांव की छवि भी खराब हो रही है। जिसे ग्रामीण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। पंचायत में नशा का कारोबार करने वाले कुछ लोगों के नाम भी सामने आए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को उनके नाम दे दिए गए। साथ ही नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में पूरा सहयोग देने का निर्णय पंचायत द्वारा लिया गया। पंचायती फैसला सख्ती से लागू हो इसको लेकर बगड स्तर पर दो-दो व्यक्तियों की कमेटियां बनाई गई है। जो नशा का कारोबार करने वाले लोगों पर नजर रखेंगी और उसके बारे में पंचायत को अवगत करवाएंगी। जिसके आधार पर पुलिस के साथ मिलकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर ख्याली राम, धर्मपाल, राजबीर, धर्मबीर, रामनिवास नंबरदार, सरदारा, सुभाष, राजेश, रामकेश, भीरा, भोलू, रामनिवास, सुखबीर, सोनू, रिषीराम, भीरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जिला परिषद के निर्वतमान उपप्रधान उमेद रेढू ने बताया कि पंचायत में नशा कारोबारियों पर 71 हजार जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है। 20 हजार रुपये उस व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा जो नशा बेचने वाले को पकड़़वाएगा। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ही नहीं बल्कि औरतें भी सड़क पर खडी होकर नशा बेचती हैं। नशेडियों का गांव में आवागमन लगा रहता है, खेतों से लाखों रुपये कीमत की केबल व अन्य बिजली उपकरण चोरी हो रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति गांव में नशा बेचता पाया जाता है न केवल उसे जुर्माना लगेगा बल्कि पुलिस के हवाले भी किया जाएगा। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ एसपी नरेंद्र बिजरानिया के दिशा निर्देशों पर बडा अभियान चलाया हुआ है। गांव लोहचब की पंचायत का फैसला काबिलेतारिफ है। लोगों के सहयोग से नशा बेचने वालों पर अंकूश लगाया जा सकता है। सूचना मिलते ही पुलिस नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और ग्रामीणों का सहयोग भी करेगी। ‍

Wednesday, May 11, 2022

May 11, 2022

सुप्रीम स्कूल के 42 छात्रों ने लिया एनसीसी प्रवेश परीक्षा में भाग

सुप्रीम स्कूल के 42 छात्रों ने लिया एनसीसी प्रवेश परीक्षा में भाग 

जींद : जींद के सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 42 लड़के लड़कियों ने भाग लिया जिनमें से 17 परीक्षार्थी एनसीसी कैडेट के लिए चयनित होंगे।
एनसीसी अधिकारियों द्वारा प्रवेश परीक्षा ली गई जिसमें शारीरिक परीक्षा एकलव्य स्टेडियम में दौड़, पुश-अप व अन्य गतिविधियां द्वारा कैडेट्स का चयन किया गया। एनसीसी ऑफिस से आए प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि आगे जाकर ये कैंडिडेट्स देश में उच्च पदों पर रहकर देश का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ एनसीसी में भाग लेना चाहिए। जिससे आगे जाकर ये युवा अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व एनसीसी संयोजक राजेन्द्र कुमार ने आयोजक की भूमिका निभाई।

Sunday, May 8, 2022

May 08, 2022

माँ धरती पर ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप है:- राजेश कुमार

माँ धरती पर ईश्वर का प्रत्यक्ष रूप है:- राजेश कुमार 

जींद : ( संजय कुमार ) ÷ पुलिस लाइन्स स्थित  डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया  ।इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन यञ्जना से की गई। शिक्षिका सीमा ने मदर्स डे  के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि 8 मई 1914 को संयुक्त राज्य अमेरिका की संसद ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे घोषित किया । उन्होंने कहा कि मांँ के आंँचल में बहुत सुकून मिलता है, मां के प्यार से ज्यादा कुछ भी अनमोल नहीं होता। साथ ही 'प्यारी मां मुझको तेरी दुआ चाहिए' इस गीत के माध्यम से समाँ बाँध दिया। प्राइमरी कक्षाओं के विभिन्न छात्र- छात्राओं ने कविता व नृत्य की शानदार प्रस्तुति  द्वारा सभी का मन मोह लिया । इस अवसर पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई । तीसरी व चौथी कक्षा के बच्चों ने सुंदर-सुंदर कार्ड बनाकर अपने - अपने तरीकों से माँ के प्रति प्यार जताया। इसी श्रेणी में पाँचवीं व छठी कक्षा के बच्चों ने अपनी माताओं के सम्मान में अनेक  कविताएंँ व स्लोगन प्रस्तुत किए व विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मदद से  'मदर्स डे' कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने माँ की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माँ के अहसान से कोई भी मुक्त नहीं हो सकता। हर व्यक्ति की सफलता में उसकी माँ का सबसे बड़ा योगदान होता है ।साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने अभिभावकों का सम्मान करने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर शिक्षकगण मौजूद रहे ।

Friday, November 19, 2021

November 19, 2021

तीन कृषि बिल वापसी का ऐलान किसानों की जीत : डॉ. रजनीश जैन

तीन कृषि बिल वापसी का ऐलान किसानों की जीत : डॉ. रजनीश जैन

जींद , ( संजय कुमार ) ÷ पिछले लगभग एक साल से किसान दिल्ली बॉर्डर के चारों तरफ सडकों पर अपने हकों की लड़ाई के लिए संघर्ष कर रहे है। 
 आज सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि बिल वापिस लेने का ऐलान कर दिया किसानों से माफी मांगी और इसी महीने के अंत में होने वाले शीत कालीन सदन में इनको वापिस वापिस कर लेंगे। 
जींद विधानसभा महिला विंग अध्यक्षा डॉ . रजनीश जैन ने कहा कि जब किसान अपनी मांग के लिए दिल्ली की तरफ चले तो केंद्र सरकार ने किसानों पर बड़े हत्याचार किए थे। जो माफी लायक नहीं है। किसानों को आतंकवादी, पाकिस्तानी,जैसे शब्दों की संज्ञा दी गई तो कभी आन्दोलनजीवी कहा गया। केंद्र सरकार और हरियाणा की गठबंधन सरकार ने हमेशा किसानों के साथ हठधर्मिता से निर्णय लिया, लेकिन हम अन्नदाता अपना बड़ा दिल दिखाते हुए मोदी को माफ करेंगे। लेकिन जब तक कृषि बिल वापसी का नोटिफिकेशन जारी नहीं होता है। और MSP गारंटी कानून नहीं बनता है। साथ ही किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापिस नहीं होते हैं। हम घर वापसी नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी हमेशा अन्याय के विरोध में आम जनता के साथ खड़ी है।

Friday, May 28, 2021

May 28, 2021

हर व्यक्ति तक मास्क व सेनेटाईजर पंहुचाकर कोरोना स्प्रेड पर लगाया जा सकता है अंकुश : डॉ बलवंत सिंह

पशु चिक्त्सिक बलवंत सिंह कोरोना काल में लोगों में मास्क व सेनेटाईजर बांटकर दे रहे मानवता का परिचय

हर व्यक्ति तक मास्क व सेनेटाईजर पंहुचाकर कोरोना स्प्रेड पर लगाया जा सकता है अंकुश : डॉ बलवंत सिंह
जींद : ( संजय कुमार ) कोरोना के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर एसओपी जारी की जा रही है। जींद शहर में कोरोना नियमों की दृढता से पालना सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त डॉ आदित्य दहिया ने पशु चिक्तिसक डॉ बलवंत सिंह को डयूटी मैजिस्टेट नियुक्त किया हुआ है। बलवंत सिंह डयूटी मैजिस्टेट के क र्तव्य को पूरी तरह से निभाने के साथ-साथ लोगों में मास्क व सेनेटाईजर भी लगातार वितरित कर रहे हैं।
डॉ बलवंत सिंह ने वीरवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने शहर के कई जगहों पर सडकों के आस-पास खडे मासा खोरों में मास्क व सेनेटाईजर वितरित किये और उन्हें निर्देश दिये कि वे अपने पास कम से कम चार मास्क अवश्य रखें ताकि दो मास्क  धोकर सुखाएं जा सके और दो का प्रयोग दिन में किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब भी कोई ग्राहक फल सब्जी खरीदने के लिए आता है तो, अक्सर देखने में आता है कि आप लोग मास्क मुहं से हटाकर ठोडी पर रख लेते है, जो बिल्कुल भी नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग सही ढंग से करके खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण पर भी काम करेंगे।
May 28, 2021

सिविल सर्जन ने कोरोना वारियर्स को गोल्ड मैडल पहनाकर किया सम्मानित

कोरोना वारियर्स को सम्मान दने के लिए जींद जिला में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

हरियाणा कलां परिषद हिसार जोन के अतिरिक्त निदेशक महाबीर गुडडू रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

मुख्य अतिथि तथा सिविल सर्जन ने कोरोना वारियर्स को गोल्ड मैडल पहनाकर किया सम्मानित

जींद ;( संजय तिरँगाधारी ) कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बगैर डॉक्टर लगातार कोविड मरीजों के इलाज के लिए दिन रात एक किये हुए है। राज्य सरकार द्वारा इन्हें कोरोना वारियर्स की उपाधी दी गई है। प्रत्येक व्यक्ति के दिल में डॉक्टरों के प्रति विशेष सम्मान है। वीरवार को इन कोरोना वारियर्स को सम्मान देने के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में डॉक्टरों को गोल्ड मैडल देकर समानित किया गया।
आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में  हरियाणा कलां परिषद हिसार जोन के  अतिरिक्तनिदेशक महाबीर गुडडॅू तथा सिविल सर्जन डॉ मंजीत सिंह ने नागरिक अस्पताल में कोविड मरीजों के इलाज में जुटे कई डॉक्टरों व पैरामैडिकल स्टाफ को गोल्ड मैडल पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ राजेश भोला,डॉ गोपाल, डॉ पालेराम कटारिया, डॉ संदीप लोहान, डॉ मंजूू सिंगला, डॉ विरेन्द्र ढांडा, डॉ मोनिका, मंजीत लैब टैक्निशियन,रेडियो ग्राफर संदीप सेंडी समेत नागरिक अस्पातल के कई अधिकारी व कर्मचारियों को तथा पत्रकार रविशंकर को सम्मानित किया गया।
हरियाणा कलां परिषद हिसार जोन के  अतिरिक्त निदेशक ने कोरोना काल में डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा निभाई जा रही डयूटी को जन सेवा बताते हुए कहा कि मानव सेवा सबसे बडी सेवा होती है। इसी तरह की विकिट प्रस्थितियों में पता चलता है कि मानव का मानव के प्रति कितना लगाव है। उन्होंने कहा कि जिस सेवा भाव से डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ जन सेवा कर रहे है, उसे देखते हुए महसूस होता है कि निश्चित रूप से कोरोना की हार होगी और जल्द ही न केवल जींद जिला बल्कि पूरे पद्रेश एवं देश से कोरोना का खात्मा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना मरीाजों के इलाज के लिए कोई कोर कसर बाकी नही रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना नियमों की पालना कर कोरोना के खिलाफ लडाई में सरकार का सहयोग करें।
उप सिविल सर्जन डॉ राजेश भोला ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए  तथा कोविड मरीजों का इलाज तेजी से किया जाा रहा है। जिला में कोरोना संक्रमण की गति भी काफी धीमी भी हो गई है। अस्पतालों तथा होम क्योरानटाईन मरीजों को हर संभव चिक्त्सिा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होनें कहा कि अगर किसी व्यक्ति को बुखार आ रहा है,सर दर्द,खांसी या सांसे फूल रही है, नाक बंद है,आंखो के आस-पास सुजन या सुनापन है,दांतो में दर्द है,उल्टी या खांसने पर खुन आता है, तो ऐसे लक्षणों वाले व्यक्ति तुरंत हैल्प लाईन नम्बर 01681-246150,246151,245206 पर सम्पर्क करें ताकि किसी भी बीमारी का तुरंत इजाल किया जा सके।

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

निजी अस्पताल से जब्त किए 5 ऑक्सीजन सिलेंडर

निजी अस्पताल से जब्त किए 5 ऑक्सीजन सिलेंडर,अस्पताल के रिकॉर्ड को भी अधिकारियों ने खंगाला

जींद /सफीदों ; प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को नगर के एक निजी अस्पताल में चैकिंग करके वहां पर कोटे से अधिक रखें 5 सिलेंडरों को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने अस्पताल रिकॉर्ड को भी खंगाला। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि अस्पताल में ऑक्सीजन के सिलेंडर कोटे से अधिक रखे हुए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीएम मनदीप कुमार,  एएसपी नीतीश अग्रवाल, जिला कोरोना नोडल अधिकारी विजेंद्र हुड्डा व नागरिक हस्पताल सफीदों के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने अस्पताल के रिकॉर्ड को चेक किया। चैकिंग के दौरान वहां पर ऑक्सीजन के 5 सिलेंडर कोटे से अधिक मिले, जिन्हें अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया। इसके अलावा अधिकारियों में वहां पर दाखिल मरीजों व उनके तीमारदारों से भी बातचीत की। 
 *-एसडीएम ने यह बताया-*
एसडीएम मनदीप कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें आ रही थी। सफीदों के ज्ञानी राम अस्पताल से 5 सिलेंडर मिले हैं, जिन्हें लेकर जींद जिला मुख्यालय पर भिजवाया गया है। 
*- एएसपी ने ये कहा-*
एएसपी नीतीश अग्रवाल ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए सरकार द्वारा रेट फिक्स किए गए हैं। अगर किसी अस्पताल की तय राशी से अधिक चार्ज करने की शिकायत प्राप्त हुई तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि धारा 144 लगी हुई है और कोई भी नागरिक इसकी उल्लंघना ना करें अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
*-यह कहते हैं स्वास्थ्य अधिकारी-*
सफीदों नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास गुप्ता ने बताया कि अस्पताल प्रशासन कोरोना को लेकर पूरी तरह से सजग है। अस्पताल में 6 बेड का कोरोना वार्ड बनाया गया है और इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की सुविधा सुचारू रखी गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इस वक्त 8 कोरोना मरीज दाखिल हैं, जिनको समुचित इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी को बढ़ते देख सफीदों में 60 बेड का कोविड सेंटर बनाने के लिए एसडीएम से बातचीत जारी है। इस सेंटर में देरी इसलिए हो रही है क्योंकि अस्पताल प्रशासन का 50 प्रतिशत स्टाफ कोरोना की चपेट में है।
May 04, 2021

जींद में 11 की मौत, 312 नये संक्रमित केस मिले

जींद में 11 की मौत, 312 नये संक्रमित केस मिले

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) सोमवार को जिलाभर में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 1051 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 312 केस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसी के साथ जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्यां 2370 हो गई है।  जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 14212 पर पहुंच गया है, जिनमें से 11634 मरीज ठीक हो चुके हैं।
May 04, 2021

जींद के भाजपा विधायक और किसानों में बीच हुई गलतफहमी हुई दूर

जींद के भाजपा विधायक और किसानों में बीच हुई गलतफहमी हुई दूर 

जींद ;( संजय तिरँगाधारी )  जींद के भाजपा विधायक डॉ कृष्ण मिड्ढा और किसानों के बीच खिंची तलवारें वापिस मयान में चली गई हैं। निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जींद में 20 खापों के प्रतिनिधियों ने एकत्रित होकर 29 अप्रैल को विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा के निवास पर प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों को कथित तौर पर बंदूक दिखाकर धमकाने के मामले पर मंथन किया गया। विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा भी पड़ोस  के उन बच्चों को लेकर पहुंचे, जिनके बारे में यह कहा गया था कि उन्होंने किसानों को डराने के लिए बंदूक दिखाई। 


दरअसल जा किसानों का प्रदर्शन चल रहा था उस समय एक युवक एयरगन लेकर छत पर बंदरों को भगाने के लिए चढ़ा हुआ था। उसी समय प्रदर्शनकारियों में यह बात फैल गई थी कि विधायक पुत्र रुद्राक्ष मिड्डा व उनका भतीजा ध्यानू मिड्डा बंदूक से डरा रहे है। इस किसानों ने महापंचायत करने का ऐलान कर दिया था, ताकि इस संबंध में विधायक के खिलाफ कोई फैसला लिया जा सके। अगले दिन विधायक मिड्डा ने भी सफाई देने के साथ साथ कहा था कि किसी शरारती व असामाजिक तत्व ने शरारतवश ये बात फैलाई है। उस घटना से उनका या परिवार के सदस्य का कोई लेना देना नहीं है। विधायक ने महापंचायत के कार्यकर्ताओं को गलत बात फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की थी। किसान नेताओं के बुलावे पर आज विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा महापंचायत शुरू होने से एक घंटा पहले ही शुगर मिल रेस्ट हाउस पहुंच गए थे। करीब डेढ़ घंटे चली 20 खापों के प्रतिनिधियों के साथ महापंचायत में विधायक मिड्डा ने अपना पक्ष रखा तथा कहा कि किसी भी गलतफहमी को वे दूर करने के लिए तैयार है। यदि कोई शब्द उनके मुंह से ऐसा निकल गया है, जिससे किसानों के आत्मसम्मान को ठेस लगी है तो वे महापंचायत से माफी मांगते है। मेरे इलाके के किसान मेरे परिवार के सदस्य की तरह है। उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने की बात सपने में भी नहीं सोच सकता।
विधायक ने कहा गलती हुई थी या गलतफहमी उसको दूर किया गया गया। इसके लिए किसानों का ओर इस पंचायत में जो भी शामिल हुए उन सभी आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि सभी ने  बड़ी शालीनता के साथ इस ग़लत फहमी को दूर किया। यह हरियाणा की खूबसूरती है कि कुछ मुद्दे पंचायत में हल हो जाते है, जिसकी वजह से लोगों को कोर्ट के धक्के नहीं खाने पड़ते। महापंचायत में शामिल खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान कहा कि विधायक ने गन  वाले लड़के को सामने लाकर गलतफहमी को दूर कर दिया और किसानों और विधायक के बीच जो भी मतभेद था वो दूर हो गया है।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

जिला अध्यक्ष राजू मोर के दिशा निर्देश से सैनिटाइजर वितरण का कार्य किया गया

 जिला अध्यक्ष राजू मोर के दिशा निर्देश से सैनिटाइजर वितरण का कार्य किया गया

जींद : सेवा ही संगठन के प्रयास के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी जिला जींद के जिला अध्यक्ष राजू मोर जी के दिशा निर्देश से   करोना महामारी से बचाव के लिए  जुलाना विधानसभा के बरा मंडल के अंदर सैनिटाइजर वितरण का कार्य किया गया इस दौरान मंडल अध्यक्ष महावीर पथरी व वरिष्ठ मंडल  उपाध्यक्ष हरकेश  शर्मा के दिशा निर्देश से युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष आनंद शर्मा ने आसन  वाटर वर्क्स में कार्य कर रहे मध्यप्रदेश आए 
मजदूरों को सैनिटाइजर वितरण किया और करोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व हाथों को बार-बार साफ करने के बारे में जागरूक किया और उन्हें यह भी आश्वासन दिया की आपको यहां पर किसी की  समस्या हो तो उसका निदान के लिए हमारा संगठन हमेशा तत्पर रहेगा

Sunday, May 2, 2021

May 02, 2021

हरियाणाजींद जिले से इन शहरों में नहीं जाएंगी रोडवेज बस

जींद जिले से इन शहरों में नहीं जाएंगी रोडवेज बस 

जींद : हरियाणा केजींद सोनीपत और हिसार जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन किया गया है। इस कारण दोनों ही जिलों में जींद से जाने वाली रोडवेज बस सेवा को बंद कर दिया गया है। शनिवार को गोहाना के लिए दिन में बस भेजी गई लेकिन इसे वापस कर दिया गया। जींद से सोनीपत, गोहाना, हिसार, हांसी, बरवाला की तरफ 20 से ज्यादा बसें जाती हैं। इन बसों में हर रोज हजारों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। सोनीपत और हिसार दोनों की जिलों में कोरोना संक्रमण बहुत ज्यादा फैल गया है। इस कारण वहां शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन किया गया है। हालांकि परिवहन गतिविधियों पर रोक नहीं है लेकिन अगर दोनों जिलों के लिए बसें भेजी जाएंगी तो इनमें यात्री भी सफर करेंगे। जिससे लॉकडाउन के नियम का पालन नहीं हो पाएगा। इसलिए एहतियात के तौर पर दोनों ही जिलों के लिए बसें रोक दी गई हैं। इन रूटों को छोड़कर कैथल, करनाल, भिवानी, रोहतक, पानीपत के लिए बसें सुचारू रूप से चल रही हैं। जींद डिपो के महाप्रबंधक बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हिसार और गोहाना की बसों को रोका गया है। अगर यात्रियों की संख्या ठीक ठाक रहती है तो सोमवार को फिर से बसों को भेज दिया जाएगा।

Tuesday, April 27, 2021

April 27, 2021

बायोमेट्रिक की जगह मैनुअल से कराया जाए राशन वितरण

बायोमेट्रिक की जगह मैनुअल  से कराया जाए राशन वितरण

-कोरोना संक्रमण के विस्तार से आशंकित राशन डिपो धारकों ने डीसी की मार्फत सीएम को भेजा पत्र
जींद : (आरती शर्मा ) हरियाणा का राशन डिपो धारक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उसे मुख्य खतरा बायोमेट्रिक मशीन से होने वाला संक्रमण विस्तार का है। इस आशंका को लेकर मंगलवार को जिला राशन डिपो धारक एसोसिएशन ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में जिले के डिपो धारकों की ओर से जिला प्रधान मुकेश निडानी ने कहा कि अगर एक व्यक्ति या खुद राशन डिपो धारक इस महामारी से पीड़ित हुआ तो सभी के लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में जब तक यह महामारी नियंत्रण में नहीं होती तब तक पोस मशीन को बायोमेट्रिक की जगह पर मैनुअल माध्यम से राशन वितरण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने राशन डीलर को 50 लाख रुपए बीमा राशि योजना लागू की है। उसी तर्ज पर हरियाणा सरकार भी ₹50 लाख की बीमा राशि लागू करे ताकि जान गवां देने वाले डिपो धारक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
पत्र में मुकेश निडानी ने कहा कि आज पूरे देश व प्रदेश में कोरोना का कहर चरम पर है जिसके चलते जनता की सेवा हर मानव का कर्तव्य बन जाता है। इस श्रेणी में हरियाणा के 9 हज़ार राशन डिपो धारक भी आते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि राशन डिपो धारकों ने पिछले वर्ष भी लगातार कोरोना महामारी काल में अपनी सेवा पूरी निष्ठा व लगन से दी थी और आज जब कारोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी से फैल रही है, इसमें भी राशन डिपो धारक अपनी जान की परवाह न करते हुए जनता को राशन पहुंचाने की सेवा दे रहे हैं। कोरोनो महामारी को देखते हुए डिपो धारकों ने आग्रह किया कि हरियाणा का राशन डिपो धारक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। इसमें मुख्य खतरा बायोमेट्रिक मशीन से होने वाला संक्रमण विस्तार का है। अगर एक व्यक्ति या खुद राशन डिपो धारक इस महामारी से पीड़ित हुआ तो सभी के लिए खतरा बन सकता है तो आप से निवेदन है कि जब तक यह महामारी नियंत्रण में नहीं होती तब तक पोस मशीन को बायोमेट्रिक की जगह पर मैनुअल माध्यम से राशन वितरण करवाया जाए। राजस्थान सरकार की तर्ज पर राशन डीलर को 50 लाख रुपए बीमा राशि का लाभ दिया जाना चाहिए, ताकि जान गवां देने वाले डिपो धारक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।

Monday, April 26, 2021

April 26, 2021

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने को लेकर गठित टीम ने की विकास गैस ऐजेंसी पर छापेमारी

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने को लेकर गठित टीम ने की विकास गैस ऐजेंसी पर छापेमारी

-सरकारी अस्पताल के नाम पर ऑर्डर प्लेस कर हिसार से लाकर निजी अस्पतालों कर रहे थे ऑक्सीजन की सप्लाई
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने को लेकर उपायुक्त द्वारा गठित टीम ने रविवार को हांसी रोड़ स्थित विकास गैस ऐजेंसी पर छापेमारी की। टीम ने गुप्त सूचना मिली थी कि ऐजेंसी पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही है। टीम द्वारा ऐजेंसी संचालक से पूछताछ पर पाया कि ऑक्सीजन गैस सप्लाई का कोई भी लाईसेंस उनके पास नहीं है। सरकारी अस्पताल के नाम पर ऑर्डर प्लेस करके हिसार से ऑक्सीजन सिलेंडर लाए जा रहे थे और  गैर सरकारी अस्पतालों में सप्लाई किए जा रहे थे। में शामिल सीटीएम दर्शन यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिला में ऑक्सीजन की कालाबाजारी को रोकने के दृष्टिगत उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर टीम गठित की गई है, जिसमें जीएम रोडवेज बीजेंद्र हुड्डा, सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह आदि अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हांसी रोड़ स्थित विकास ऐजेंसी ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रही है। टीम ने ऐजेंसी पर छापेमारी की तो पाया कि ऐजेंसी के पास कोई भी ऑक्सीजन सप्लाई करने का लाईसेंस नहीं मिला है और न ही अन्य आवश्यक नियमों को की अनुपालना की जा रही थी। उन्होंने बताया कि ऐजेंसी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

अब हृदय रोगियों को उपचार की सुविधा जींद में ही उपलब्ध होगी : डॉ .भोला

अब हृदय रोगियों को उपचार की सुविधा जींद में ही उपलब्ध होगी : डॉ .भोला

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) जिला कारागार के पास रविवार को जींद हार्ट अस्पताल का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, वरिष्ठ चिकित्सक डा. आरएस पूनिया शामिल हुए। चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में उपलब्ध आधुनिक मशीनों का अवलोकन किया गया और साथ ही मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। 

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला, वरिष्ठ चिकित्सक डा. आरएस पूनिया ने कहा कि दिल से संबंधित मरीजों को उपचार के लिए जिला से बाहर रूख करना पड़ता था। अब जींद में यह हार्ट अस्पताल खुला है तो यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम दिल से सबंधित मरीजों का अच्छे से उपचार उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा अस्पताल में आधुनिक मशीनों की भी इंस्टालेशन की गई है जो दिल के गंभीर मरीजों की जान बचाने तक में सहायक होगी। मरीजों को समय पर उपचार यहां अस्पताल में उपलब्ध होने से खतरा कम रहेगा। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण अधिक फैल रहा है। ऐसे में अगर नागरिक अस्पताल को इस अस्पताल से आईसीयू, वेंटीलेटर सहित अन्य सुविधाओं की आवश्यकता होती है तो ये उपलब्ध करवाएंगे।
जींद हार्ट अस्पताल के डा. धनंजय ने बताया कि उनका उद्देश्य उपचार की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। दिल के रोगी मरीजों को उपचार के लिए या तो हिसार, गुडग़ांव, रोहतक ले जाना पड़ता था। जिसमें मरीज को ले जाने में काफी समय खराब होता था। ऐसे में अब हृदय रोगियों को उपचार की सुविधा जींद में ही उपलब्ध होगी। अस्पताल में मरीजों के लिए आईसीयू, वेंटीलेटर सहित अन्य आधुनिक सेवाएं उपलब्ध हैं। वो नागरिक अस्पताल जींद की हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस मौके पर डा. संदीप, डा. सुमित, जोगिंद्र आदि मौजूद रहे।
April 25, 2021

पायलटों को ट्रेनिंग देगी जींद की बेटी, देखिये कौन है वो

पायलटों को ट्रेनिंग देगी जींद की बेटी, देखिये कौन है वो

जींद: (आरती शर्मा) बांगर के गांव सुदकैन कलां की बेटी अब पायलटों को ट्रेनिंग देंगी। सुदकैन कलां की बेटी कैप्टन आशना कुमार श्योकंद पुत्री कर्नल विजय कुमार श्योकंद जो हॉल में दिल्ली अपने परिवार के साथ रह रही हैं। कैप्टन आशना कुमार श्योकंद कमर्शियल पायलट बनी है। कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग एवं एमबीए (रेगूलर) की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं। हाल में फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। कोरोना संक्रकण के चलते जो इंटरव्यू होना वो नहीं हो पाया है। इंटरव्यू होने के वह बतौर ट्रेनर पायलटों को ट्रेनिंग देंगी। आशना कुमार श्योकंद आर्मी परिवार से हैं और उनके पिता आर्मी से सेवानिवृत कर्नल हैं। तीन पीढ़ियों से सैन्य सुरक्षा सेवाओं से जुड़ा है।

Friday, April 23, 2021

April 23, 2021

जींद के गांवों में सोमवार से नहीं लगेंगे पॉवर कट, पुराने शेड्यूल से मिलेगी बिजली

जींद के गांवों में सोमवार से नहीं लगेंगे पॉवर कट, पुराने शेड्यूल से मिलेगी बिजली 

जींद : ( आरती शर्मा )  बिजली निगम की तरफ से 25 अप्रैल से गांवों और एग्रीकल्चर फीडर की बिजली सप्लाई पुराने शेड्यूल के अनुसार शुरू की जाएगी। फसली सीजन के चलते एक अप्रैल से गांवों में सुबह छह से शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहती है। वहीं खेतों में भी रात को साढ़े तीन घंटे ही बिजली सप्लाई दी जा रही है। ताकि शॉर्ट सर्किट की वजह से फसलों में आग ना लगे। बिजली की लाइन खेतों से गुजरती हैं।

दिन में बिजली ना आने से पेयजल सप्लाई, पशुओं के लिए पीने का पानी और हरा चारा काटने में दिक्कत आ रही है। अब फसल कटाई का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। जिसके चलते बिजली निगम ने दोबारा बिजली सप्लाई पुराने शेड्यूल के अनुसार ही शुरू करने का फैसला लिया है। जिन फीडरों के नीचे फसल कटाई का काम पूरा हो चुका है, तो संबंधित फीडर से जुड़े गांवों के सरपंच अपने एरिया में एसडीओ से मिल कर 25 अप्रैल से पहले भी पुराने शेड्यूल अनुसार दिन में बिजली सप्लाई शुरू करा सकते हैं।  
बिजली निगम जींद सर्कल एसई श्यामबीर सैनी ने बताया कि फसल कटाई का अधिकतर काम पूरा हो चुका है। इसलिए सोमवार से गांवों में दिन में भी पहले की तरह बिजली सप्लाई दी जाएगी। किसी फीडर की बिजली लाइन के नीचे फसल कटाई का काम पूरा हो चुका है और आगजनी का भय नहीं है, तो इस बारे में उस फीडर से जुड़े गांवों के सरपंच सहमति दें, तो तुरंत वहां सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अगर 25 अप्रैल के बाद भी किसी फीडर के नीचे फसल कटाई व थ्रेसिग का काम बचा है, तो वहां सरपंच सूचना दें। ताकि वहां के फीडर पर सप्लाई दिन बंद रखी जाए।
April 23, 2021

जींद में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत; बच्ची समेत 5 की हालत गंभीर, मांग कर लाए थे पेय पदार्थ

जींद में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत; बच्ची समेत 5 की हालत गंभीर, मांग कर लाए थे पेय पदार्थ

जींद : ( आरती शर्मा ) जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत; बच्ची समेत 5 की हालत गंभीर, मांग कर लाए थे पेय पदार्थ

हरियाणा के जींद जिले के पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 साल की बच्ची समेत 5 लोगों की हालत गंभीर है। छोटू, पड़ोसी रविंद्र, धर्मपाल, प्राची, रामदिया का उपचार चल रहा है। इनमें से दो जींद के निजी अस्पताल, दो रोहतक और एक हिसार में दाखिल है।

पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गांव निवासी छोटू ने गुरुवार सुबह दही जमाई थी। रात को उसकी लस्सी बनाई। वह लस्सी छोटू के भाई रोहताश ने पी। फिर उस लस्सी को पड़ोस का एक शख्स मांग कर ले गया और वह लस्सी अन्य लोगों ने भी पी।

लेकिन लस्सी पीने के बाद रोहताश की तबीयत बिगड़ गई तो वह उसे अस्पताल ले गया। कुछ देर बाद कई और लोग अस्पताल पहुंचे, जिनकी हालत खराब थी। उनमें वह शख्स भी था, जो लस्सी मांगकर ले गया था। शुक्रवार सुबह रोहताश और एक अन्य शख्स जयनारायण की PGI रोहतक में मौत हो गई।

आशंका जताई जा रही है कि दही में छिपकली गिर गई होगी, जिस वजह से वह जहरीली हो गई। फिलहाल बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जिनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि पता चल सके कि दोनों की मौत जहर खाने से हुई या किसी और वजह से।

पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से लोगों के बीमार होने की सूचना मिली, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। स्वत: संज्ञान लेकर मामले की जांच की जा रही है।
April 23, 2021

अब टॉप सिक्योरटी में रहेगी कोरोना वैक्सीन , देखें पूरा मामला

अब टॉप सिक्योरटी में रहेगी कोरोना वैक्सीन , देखें पूरा मामला 

 जींद : ( आरती शर्मा )  जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल से चोरों द्वारा पीपी सेंंटर स्थित वैक्सीन स्टोर से वैक्सीन चोरी करने के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। वैक्सीन चोरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुरूक्षेत्र सहित अन्य जिलों से वैक्सीन की डिमांड की गई थी। जिस पर विभाग को वैक्सीन उपलब्ध हुई और वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया। वहीं चोरी की यह घटना दोबारा न हो इसके लिए अब सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। बाकायदा वैक्सीनेशन के साथ ही ऑक्सीजन टैंक की भी सुरक्षा को बढ़ाते हुए यहां सिक्योरटी गार्ड की तैनाती की गई है। वैक्सीनेशन स्टोर के अंदर तथा बाहर लगाए गए कैमरे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रमेश पांचाल के अनुसार वैक्सीनेशन स्टोर के अंदर तथा बाहर हाई सिक्योरटी कैमरे लगाए गए हैं। जिस जगह वैक्सीन के बॉक्स रखे जाएंगें उनके ऊपर भी सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन केंद्र के बाहर पहले एक बड़ा कैमरा लगा था वीरवार को आसपास चार से पांच कैमरे लगवा दिए गए हैं। जो हर समय चालू रहेंगे। अब वैक्सीनेशन सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं बरती जाएगी। यह था मामला जींद नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर का रात को ताला तोड़कर कोविड 19 से संबंधित कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन की 1710 डोज चोरी कर ली गई थी। हालांकि बाद में चेहरा ढांपा बाइक सवार एक युवक ये वैक्सीन थाने के बाहर बने खोखे पर मुंशी की रोटी कहने की बात कहकर दे गया। वैक्सीन के साथ एक पर्ची भी मिली जिस पर लिखा था कि सॉरी पता नहीं था, ये कोरोना की दवाई है।

Thursday, April 22, 2021

April 22, 2021

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
जींद : (आरती शर्मा ) गुरुवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आर्मी के सैनिकों व आर्मी इंस्पेक्टर धर्मानंद के साथ मिलकर किया गया।
 इसमें प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है यह हमें अनाज से लेकर अनेक औषधि में खनिज पदार्थ हमारे जीवन यापन के लिए देती है आज हमारे समाज में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत हो रही है। कोरोना से महामारी के समय ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो रहा है। यदि हम पेड़ पौधों की देखभाल करते रहे उन्हें संभाल कर रख पाए तो ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। हमें भी पृथ्वी पर अधिक से अधिक पौधारोपण करके इसे हरी-भरी बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों का अहम योगदान है, जिनसे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है और हम स्वस्थ रहते हैं अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपनी धरती मां को भी स्वस्थ रखना होगा। वृक्षारोपण के साथ साथ ऑनलाइन पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन निबंध एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
April 22, 2021

पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे लोगों को झांसा

नोट दोगुना करने के आरोप में दो गिरफ्तार,पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे लोगों को झांसा

-आरोपियों के कब्जा से 5600 रुपए व एक बाइक भी बरामद
जींद : ( आरती शर्मा ) सीआईए स्टाफ ने पुलिस की वर्दी पहनकर भोले-भाले लोगों को बहला फुसलाकर नोट दोगुना करने का झांसा देने के आरोप में दो युवको को काबू किया है। उनके कब्जा से कुल 5600 रूपये व एक चोरी की बाइक बरामद की है। दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।
सीआईए टीम इंचार्ज मनोज वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम अपराधों की रोकथाम के लिए शहर के पटियाला चौक पर मौजूद थी। इस बीच एएसआई सुरेन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि शुगर मील जींद के पास बाइक सवार दो नौजवान लडके है, जिनमेें से पीछे बैठे एक लडके ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। वे भोले भाले लोगों को बहला-फुसला कर नोट दोगुने करने का झांसा दे रहे हैं। इस सूचना पर टीम ने मौके पर जाकर रैड की और दोनों लडकों आशु उर्फ भील वासी घोघडिया व विनोद उर्फ चुहिया वासी जांडली जिला फतेहाबाद को बाइक सहित काबू कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग से 20 पैकेट नोटों के मिले। जिनमें 18 पैकेट के उपर व नीचे 100-100 रूपये के 36 नोट थे व बीच में नोट के साईज के सफेद कागज जिनके कोने नीले रंग के 100 रूपये के नोट जैसे थे। इनके इलावा 2 पैकेट जिनके उपर व नीचे 500-500 रूपये के नोट लगे हुए थे व बीच में इसी प्रकार से सफेद कागज जिनके किनारे 500 रूपये के नोट की तरह स्लेटी रंग के थे। जो कुल बरामद किये गये नोट 5600 रूपये पाए गये।
पूछताछ पर पुलिस की वर्दी पहने हुए आरोपी विनोद उर्फ चुहिया ने बताया कि वह पुलिस में नहीं है। हम तो भोले-भाले लोगों को नोट दौगुना करने के लालच में फंसाते है। उसका साथी लोगों के साथ नोटों का लेन-देन करता है तो वह पुलिस की वर्दी पहन कर मौका पर आ जाता है। उसका साथी पुलिस को देखकर लोगों के रूपये लेकर मौका से भाग जाता है। आरोपी आशु उर्फ भील ने पूछताछ पर बताया कि उसने पिछले साल दिनांक 23 सितंबर को राजीव गांधी काॅलेज उचाना से एक बाइक चोरी की थी, जिस पर वे काम करते थे।
दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। इस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि अन्य वारदातों का पता लगाया जाएगा।