Breaking

Friday, April 23, 2021

April 23, 2021

जींद के गांवों में सोमवार से नहीं लगेंगे पॉवर कट, पुराने शेड्यूल से मिलेगी बिजली

जींद के गांवों में सोमवार से नहीं लगेंगे पॉवर कट, पुराने शेड्यूल से मिलेगी बिजली 

जींद : ( आरती शर्मा )  बिजली निगम की तरफ से 25 अप्रैल से गांवों और एग्रीकल्चर फीडर की बिजली सप्लाई पुराने शेड्यूल के अनुसार शुरू की जाएगी। फसली सीजन के चलते एक अप्रैल से गांवों में सुबह छह से शाम छह बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहती है। वहीं खेतों में भी रात को साढ़े तीन घंटे ही बिजली सप्लाई दी जा रही है। ताकि शॉर्ट सर्किट की वजह से फसलों में आग ना लगे। बिजली की लाइन खेतों से गुजरती हैं।

दिन में बिजली ना आने से पेयजल सप्लाई, पशुओं के लिए पीने का पानी और हरा चारा काटने में दिक्कत आ रही है। अब फसल कटाई का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है। जिसके चलते बिजली निगम ने दोबारा बिजली सप्लाई पुराने शेड्यूल के अनुसार ही शुरू करने का फैसला लिया है। जिन फीडरों के नीचे फसल कटाई का काम पूरा हो चुका है, तो संबंधित फीडर से जुड़े गांवों के सरपंच अपने एरिया में एसडीओ से मिल कर 25 अप्रैल से पहले भी पुराने शेड्यूल अनुसार दिन में बिजली सप्लाई शुरू करा सकते हैं।  
बिजली निगम जींद सर्कल एसई श्यामबीर सैनी ने बताया कि फसल कटाई का अधिकतर काम पूरा हो चुका है। इसलिए सोमवार से गांवों में दिन में भी पहले की तरह बिजली सप्लाई दी जाएगी। किसी फीडर की बिजली लाइन के नीचे फसल कटाई का काम पूरा हो चुका है और आगजनी का भय नहीं है, तो इस बारे में उस फीडर से जुड़े गांवों के सरपंच सहमति दें, तो तुरंत वहां सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अगर 25 अप्रैल के बाद भी किसी फीडर के नीचे फसल कटाई व थ्रेसिग का काम बचा है, तो वहां सरपंच सूचना दें। ताकि वहां के फीडर पर सप्लाई दिन बंद रखी जाए।
April 23, 2021

सोनीपत : के गांव असावरपुर में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर का चाकू और डंडे मारकर कत्ल, कई युवकों पर लगे आरोप

सोनीपत के गांव असावरपुर में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर का चाकू और डंडे मारकर कत्ल, कई युवकों पर लगे आरोप

हरियाणा के सोनीपत जिले के कस्बा राई के तहत आने वाले असावरपुर गांव में एक बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की चाकू और डंडे मारकर हत्या कर दी गई है। आरोपी गांव के ही एक युवक पर जब लगे हैं, जिसने दोस्तों के साथ मिलकर वारदात अंजाम दी। राई थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राई गांव निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मनीष उर्फ चिन्टू बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करता था। उसने असावरपुर मोड पर अपना दफ्तर बनाया हुआ था। वह 22 अप्रैल को अपने दफ्तर पर था। इस बीच उसके पास गांव के ही गौतम कौशिक का फोन आया। गौतम कौशिक ने पूछा कि आप कहां पर हो। मनीष ने उसे बता दिया कि वह अपने ऑफिस में है।

इसके बाद दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे गौतम कौशिक अपने भाई सुमित और दो-तीन साथियों के साथ मनीष के कार्यालय में आ गया। उन्होंने दफ्तर में पहुंचते ही मनीष पर हमला बोल दिया। मनीष पर चाकू और डंडों से ताबड़तोड़ वार किए गए। फिर आरोपी मनीष को अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने घायल मनीष को सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद PGI रोहतक रेफर कर दिया।

लेकिन परिजनों ने गंभीर हालत में मनीष को सक्सेना अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। राई थाना पुलिस ने अमित के बयान पर हत्यारोपी गौतम कौशिक, उसके भाई सुमित व दो-तीन अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सोनीपत के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

रंजिशन दिया वारदात को अंजाम
SHO बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हत्यारोपी गौतम व मृतक मनीष के बीच सात- आठ महीने पहले झगड़ा हुआ था। इस झगड़े की वजह से दोनों में रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के तहत गौतम ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।
April 23, 2021

जींद में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत; बच्ची समेत 5 की हालत गंभीर, मांग कर लाए थे पेय पदार्थ

जींद में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत; बच्ची समेत 5 की हालत गंभीर, मांग कर लाए थे पेय पदार्थ

जींद : ( आरती शर्मा ) जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत; बच्ची समेत 5 की हालत गंभीर, मांग कर लाए थे पेय पदार्थ

हरियाणा के जींद जिले के पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 साल की बच्ची समेत 5 लोगों की हालत गंभीर है। छोटू, पड़ोसी रविंद्र, धर्मपाल, प्राची, रामदिया का उपचार चल रहा है। इनमें से दो जींद के निजी अस्पताल, दो रोहतक और एक हिसार में दाखिल है।

पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि गांव निवासी छोटू ने गुरुवार सुबह दही जमाई थी। रात को उसकी लस्सी बनाई। वह लस्सी छोटू के भाई रोहताश ने पी। फिर उस लस्सी को पड़ोस का एक शख्स मांग कर ले गया और वह लस्सी अन्य लोगों ने भी पी।

लेकिन लस्सी पीने के बाद रोहताश की तबीयत बिगड़ गई तो वह उसे अस्पताल ले गया। कुछ देर बाद कई और लोग अस्पताल पहुंचे, जिनकी हालत खराब थी। उनमें वह शख्स भी था, जो लस्सी मांगकर ले गया था। शुक्रवार सुबह रोहताश और एक अन्य शख्स जयनारायण की PGI रोहतक में मौत हो गई।

आशंका जताई जा रही है कि दही में छिपकली गिर गई होगी, जिस वजह से वह जहरीली हो गई। फिलहाल बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जिनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, ताकि पता चल सके कि दोनों की मौत जहर खाने से हुई या किसी और वजह से।

पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से लोगों के बीमार होने की सूचना मिली, लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। स्वत: संज्ञान लेकर मामले की जांच की जा रही है।
April 23, 2021

अब टॉप सिक्योरटी में रहेगी कोरोना वैक्सीन , देखें पूरा मामला

अब टॉप सिक्योरटी में रहेगी कोरोना वैक्सीन , देखें पूरा मामला 

 जींद : ( आरती शर्मा )  जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल से चोरों द्वारा पीपी सेंंटर स्थित वैक्सीन स्टोर से वैक्सीन चोरी करने के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। वैक्सीन चोरी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुरूक्षेत्र सहित अन्य जिलों से वैक्सीन की डिमांड की गई थी। जिस पर विभाग को वैक्सीन उपलब्ध हुई और वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया। वहीं चोरी की यह घटना दोबारा न हो इसके लिए अब सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है। बाकायदा वैक्सीनेशन के साथ ही ऑक्सीजन टैंक की भी सुरक्षा को बढ़ाते हुए यहां सिक्योरटी गार्ड की तैनाती की गई है। वैक्सीनेशन स्टोर के अंदर तथा बाहर लगाए गए कैमरे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रमेश पांचाल के अनुसार वैक्सीनेशन स्टोर के अंदर तथा बाहर हाई सिक्योरटी कैमरे लगाए गए हैं। जिस जगह वैक्सीन के बॉक्स रखे जाएंगें उनके ऊपर भी सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा वैक्सीनेशन केंद्र के बाहर पहले एक बड़ा कैमरा लगा था वीरवार को आसपास चार से पांच कैमरे लगवा दिए गए हैं। जो हर समय चालू रहेंगे। अब वैक्सीनेशन सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं बरती जाएगी। यह था मामला जींद नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर का रात को ताला तोड़कर कोविड 19 से संबंधित कोविशिल्ड तथा कोवैक्सीन की 1710 डोज चोरी कर ली गई थी। हालांकि बाद में चेहरा ढांपा बाइक सवार एक युवक ये वैक्सीन थाने के बाहर बने खोखे पर मुंशी की रोटी कहने की बात कहकर दे गया। वैक्सीन के साथ एक पर्ची भी मिली जिस पर लिखा था कि सॉरी पता नहीं था, ये कोरोना की दवाई है।
April 23, 2021

बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को दी यह बड़ी राहतकोविड -19 महामारी के बढ़ते संक्रमण व उपभोक्ताओं की

बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को दी यह बड़ी राहत,कोविड -19 महामारी के बढ़ते संक्रमण व उपभोक्ताओं की

चंडीगढ़ : कोविड -19 महामारी के बढ़ते संक्रमण व उपभोक्ताओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार बिजली वितरण निगमों द्वारा अपने सभी सक्रिय बिजली उपभोक्ताओं की पिछले वित्तीय वर्ष की औसत बिलिंग के आधार पर उनके द्वारा जमा की गई अग्रिम खपत जमा ( एसीडी ) को एक साल के लिए स्थगित किया जा रहा है। इस संदर्भ में हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग ( एचईआरसी) को आवेदन किया जाएगा। बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि एचईआरसी की हिदायतों के अनुसार सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं की एसीडी राशि को पिछले वर्ष की खपत के आधार पर दो औसत बिलिंग चक्र के बराबर रखना अनिवार्य है। विभाग द्वारा वैश्विक कोरोना महामारी के चलते उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से एसीडी को एक वर्ष के लिए स्थगित / टाला जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को ऐसे विकट समय में आर्थिक तौर पर जूझना न पड़े। हरियाणा के बिजली वितरण निगम अपने उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने व उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति वचनबद्ध है।
April 23, 2021

रबी खरीद सीजऩ:प्रदेशभर की मंडियाें में पहुंचा 72 लाख टन गेहूं, किसानों के खातों में 4357 कराेड़ रु. पहुंचे।

रबी खरीद सीजऩ:प्रदेशभर की मंडियाें में पहुंचा 72 लाख टन गेहूं, किसानों के खातों में 4357 कराेड़ रु. पहुंचे।   

 चंडीगढ़ : हरियाणा में चालू रबी खरीद सीजऩ के दौरान 22 अप्रैल तक लगभग 4357 करोड़ रुपए की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है। राज्य में अब तक 396 मंडी, खरीद केंद्राें पर कुल 71.99 लाख टन गेहूं की आमद हो चुकी है, जिसमें से कुल 64.84 लाख टन गेहूं की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है।

गुरुवार काे 1.89 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है। अब तक 424322 किसानों के 821514 जे-फॉर्म बनाए जा चुके हैं, जिसमें से 22 अप्रैल, 2021 तक 4357 करोड़ रुपए की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है।

सभी संबंधित को हिदायतें जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदे गए गेहूं का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए ताकि मंडियों में गेहूं जमा न हो और किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न आए। मंडियों के निरीक्षण के लिए सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की डयूटी लगाई है ताकि खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो।
April 23, 2021

देश में ऐसा पहला केस : पानीपत से 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर चला टैंकर चोरी

देश में ऐसा पहला केस : पानीपत से 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर चला टैंकर चोरी

पानीपत :  कोरोना काल में सबसे अधिक मारामारी ऑक्सीजन के लिए हो रही है। ऐसे में पानीपत स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की रिफाइनरी क्षेत्र में स्थित प्लांट से 10 मिट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर चला टैंकर चोरी हो गया है। पानीपत ड्रग कंट्रोलर ने बुधवार को टैंकर को सिरसा के लिए भेजा था, लेकिन टैंकर गुरुवार शाम तक भी सिरसा नहीं पहुंचा तो ड्रग कंट्रोलर ने मतलौडा थाने की बिहौली पुलिस चौकी में टैंकर चोरी का केस दर्ज कराया है। वहीं, टैंकर के संबंध में जानकारी देने से अधिकारी बचते रहे। मतलौडा थाना प्रभारी से लेकर डीएसपी और ड्रग कंट्रोलर एक-दूसरे पर टालते रहे। कोई अधिकारी टैंकर में भरी ऑक्सीजन की सही मात्रा तक नहीं बता सका। पानीपत की ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विजय राजे ने बताया कि उन्होंने बुधवार को पानीपत के मतलौडा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास स्थित प्लांट से ऑक्सीजन का टैंकर सिरसा के लिए रवाना किया था। टैंकर का नंबर पीबी 03 एपी 8229 है। टैंकर चालक को बुधवार शाम को ही सिरसा पहुंचना था, लेकिन वह गुरुवार तक भी वहां नहीं पहुंचा। इसके बाद ड्रग कंट्रोल ऑफिसर विजय राजे ने मतलौडा थाना क्षेत्र की बिहौली पुलिस चौकी में ऑक्सीजन चोरी का केस दर्ज कराया है।
April 23, 2021

किसानों ने लगाया जाम तो टोल फ्री हुआ KMP, राकेश टिकैत पहुंचे तो पीछे हटा प्रशासन

किसानों ने लगाया जाम तो टोल फ्री हुआ KMP, राकेश टिकैत पहुंचे तो पीछे हटा प्रशासन

बहादुरगढ़ : वीरवार को दलाल खाप के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े सैकड़ों किसान केएमपी पर स्थित आसौदा-मांडोठी टोल प्लाजा को फ्री करवाने पहुंच गए। किसानों ने 18 अप्रैल को दिए अल्टीमेटम के अनुसार केएमपी पर चक्का जाम कर दिया। कुछ ही देर में किसान नेता जोगेंद्र सिंह उग्राहा हजारों किसानों के साथ वहां पहुंच गए तो प्रशासन एक तरफ हट गया और टोल प्लाजा से वाहन बिना शुल्क चुकाए गुजरने लगे।
हालांकि बाद में किसान नेता राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे और किसानों का उत्साहवर्धन किया। बता दें कि वीरवार सुबह जहां एक तरफ एसडीएम हितेंद्र शर्मा व डीएसपी राहुल देव के नेतृत्व में करीब 300 सुरक्षाकर्मी मुस्तैद खड़े थे। वहीं दोपहर 12 बजे करीब 300 किसान भी वहां पहुंच गए और टोल फ्री करने के अल्टीमेटम को याद दिलाया। लेकिन जब अधिकारी टोल फ्री करने से मना करने लगे तो किसानों ने केएमपी जाम कर दिया। इस तरह टोल वसूली ठप हो गई। कुछ ही देर में वरिष्ठ किसान नेता जोगेंद्र सिंह उग्राहा हजारों किसानों के साथ वहां पहुंच गए तो प्रशासन को कदम पीछे खींचने पड़े। टोल वसूली बंद होते ही किसानों ने जाम खोल दिया और टोल प्लाजा के साथ में ही धरना शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद किसान नेता राकेश टिकैत भी वहां पहुंचे और किसानों से शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया।
April 23, 2021

प्रेमिका मांगती थी रुपये : तंग आकर युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी लिखा

प्रेमिका मांगती थी रुपये : तंग आकर युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी लिखा

चरखी दादरी :  गांव मंदौली निवासी एक युवक ने बीती रात प्रेम प्रसंग के फेसबुक पर लाइव आकर जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने अपनी विवाहित प्रेमिका पर रुपये मांगने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मृतक का शव गांव के बाहरी क्षेत्र में एक गाड़ी से बरामद किया। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम सामान्य अस्पताल में करवा दिया। गांव मंदौली निवासी संदीप का समीपवर्ती गांव की महिला के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर दोनों में मुलाकात होती थी। कुछ माह पूर्व दोनों के परिजनों को पता चला तो मिलना जुलना बंद हो गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया था। जिसके बाद संदीप लगातार परेशान रहने लगा। बीती रात संदीप ने एक सुसाइड नोट लिखा। सुसाइड नोट में अपने प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए। उसने लिखा की प्रेमिका ने उसके साथ धोखा किया है। उससे दूरी बनाने के बाद प्रेमिका उसको ब्लैकमेल करती रही तथा बार-बार रुपये देने के लिए दबाव बनाती रही। जिससे तंग आकर वह सुसाइड कर रहा है। इसके बाद संदीप ने अपनी फेसबुक आइडी पर लाइव आकर सल्फास की गोलियां निगल ली। परिजन उसको तलाश करते रहे, काफी देर बाद संदीप अचेत अवस्था में गांव के बाहर गाड़ी में मिला। जिसके सामान्य अस्पताल पहुंचाया, गया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। झोझू कलां पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
April 23, 2021

कोरोना मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन के लिए भटकते देखा तो अपनी फैक्ट्री से फ्री सिलेंडर बांटे

कोरोना मरीज के परिजनों को ऑक्सीजन के लिए भटकते देखा तो अपनी फैक्ट्री से फ्री सिलेंडर बांटे

 ऑक्सीजन बांटते राकेश - ऑक्सीजन बांटते राकेश

 सोनीपत : जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य है। ऐसी ही मिसाल पेश की है सोनीपत के अजय छाबड़ा ने। अजय खुद कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन जब लोगों को ऑक्सीजन के लिए भटकते देखा तो अपनी फैक्ट्री से फ्री में 70 मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर दे दिए। अजय की राई में ऑक्सीजन गैस की फैक्ट्री है।

अजय का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कोविड का इलाज चल रहा है। उन्होंने टीवी पर अन्य संक्रमितों के परिजनों को ऑक्सीजन के लिए भटकते देखा तो अस्पताल से ही अपने दोस्त रोटरी क्लब व रीमा प्रधान राकेश देवगण को फोन किया। कहा कि फैक्ट्री में जितनी भी गैस का उत्पादन हो रहा है, उसे कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए फ्री सप्लाई कर दो।

गुरुवार को राई स्थित फैक्ट्री से फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए। अजय ने बताया, ‘मैंने वाॅट्सएप वीडियो कॉल से मरीजों के घरवालों से बात की। उनके खुश चेहरे देखकर मन को सुकून मिला। अब मैंने सभी कंपनियों के ऑर्डर कैंसिल कर दिए हैं। सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है’

डॉक्टर का डिमांड लेटर और खाली सिलेंडर लाएं

राकेश देवगण ने कहा कि उनके दोस्त अजय छाबड़ा अपना कोरोना का इलाज करा रहे हैं। फ्री ऑक्सीजन गैस देने की जिम्मेदारी उन्होंने संभाल ली है। पीड़ित परिवार को डॉक्टर का डिमांड लेटर व खाली सिलेंडर लेकर आना होगा। इसके बाद वे फ्री ऑक्सीजन गैस लेकर जा सकते हैं। अजय छाबड़ा के इस कदम को काफी सराहा जा रहा है।

Thursday, April 22, 2021

April 22, 2021

पुलिस ने सजी हुई दुल्हन का काटा चालान, वजह जान कर हंसी नही रुकेगी

पुलिस ने सजी हुई दुल्हन का काटा चालान, वजह जान कर हंसी नही रुकेगी 

चंडीगढ़ :  चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की तरफ से रामनवमी के मौके पर लॉकडाउन लगाया गया था।  इस दौरान बिना वजह और नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती बरती गई।  वहीं, बुधवार सुबह चंडीगढ़ सेक्टर 8 और 9 की लाइटों पर गाड़ी में जा रही एक ब्यूटी पार्लर से सज कर जा रही दुल्हन को भी पुलिस ने रोक दिया। दुल्हन पंजाब के खन्ना से आई थी, जो कि सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारे में शादी के लिए जा रही थी। 

रेड लाइट होने के चलते जैसे ही गाड़ी रुकी तो चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारियों की नजर कार में बैठी दुल्हन पर पड़ी, जिसने मास्क नहीं लगाया था। पुलिस जवानों ने दुल्हन से मास्क नहीं लगाए जाने का कारण पूछा, जिस पर दुल्हन का भाई जो कि गाड़ी चला रहा था उसने बताया कि सेक्टर-8 के गुरुद्वारे में बहन की शादी है। मेकअप के कारण मास्क नहीं लगाया है, क्योंकि मास्क से दुल्हन का मेकअप खराब हो सकता है।  इसलिए बिना मेकअप के ही दुल्हन चंडीगढ़ पहुंची है।  


दुल्हन बिना मास्क के गाड़ी में सवार थी। वो ड्राइवर सीट के साथ आगे वाली सीट पर बैठी थी।  वहीं पीछे वाली सीट पर भी दो बच्चे भी सवार थे।  वहीं चंडीगढ़ पुलिस के कर्मचारियों के अनुसार नियम सभी के लिए बराबर हैं, इसमें किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। दुल्हन होने के कारण मेकअप का बहाना लगाकर मास्क लगाने से छूट नहीं मिल सकती।  कोरोना किसी को भी हो सकता है, इसलिए सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है।  जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन का चालान काट दिया। 
April 22, 2021

सीसीटीवी में कैद हुए वैक्सीन चोर, 22 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

सीसीटीवी में कैद हुए वैक्सीन चोर, 22 मिनट में दिया वारदात को अंजाम 

जींद : ( आरती शर्मा ) नागरिक अस्पताल के पीपी सेंटर से 1710 कोरोना वैक्सीन चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पोस्टपार्टम सेंटर के भवन में ही कोरोना वैक्सीन का मुख्य भंडारण कक्ष होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने न तो वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और न ही रात के समय वहां पर गार्डों की तैनाती की गई है।
अस्पताल के पुराने भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर सामने आया कि वैक्सीन चोरी दो व्यक्तियों द्वारा चोरी की गई है। पुराने भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरा से बचने के लिए चोर पीसी सेंटर तक पहुंचने के लिए पार्क की ग्रिल से 12:44 बजे आते हैं और 1:06 बजे वैक्सीन को पिट्ठू बैग में भरकर उसी रास्ते से निकल जाते हैं। सीसीटीवी कैमरा दूर होने के कारण चोरों के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे हैं। चोरी की घटना का पता आज सुबह उस समय लगा जब स्वीपर सुरेश कुमार सफाई करने के लिए पीसी सेंटर में पहुंचा तो उसे ताले टूटे हुए थे।

स्वीपर की सूचना स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा मौके पर आकर देखा तो मुख्य दरवाजे की कुंडे को उखाड़ा हुआ था। इसके बाद उसके अंदर के दो दरवाजों के भी कुंडों को तोड़ा हुआ। जब अंदर जाकर देखा तो कोरोना वैक्सीन जिस फ्रीज में रखी थी वह खुला पड़ा था और बच्चों को लगने वाली बीसीजी, पोलियो वैक्सीन, हिपेटाइटिस बी के इंजेक्शन खुले में पड़े थे, जबकि उसमें रखी 1270 कोविशील्ड व 440 कोवैक्सीन गायब थी। जब दूसरे कमरे को देखा तो उसका भी ताला टूटा हुआ था और अलमारी के दरवाजे खुले पड़े थे। जहां पर जांच से संबंधित रखी दो फाइल गायब थी। बाद में डीएसपी धर्मबीर खर्ब, सिविल लाइन थाना प्रभारी राजेंद्र मोर व एसएफएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। 

चोरों ने जिस अलमारी से दो फाइल चोरी की है उनके साथ ही  अस्पताल परिसर में स्थित पीर के मंदिर के भंडारे के लिए 50 हजार रुपये की नकदी भी रखी हुई थी। चोरों ने नकदी के बैग को छेड़ा हुआ है, लेकिन उसको चोरी करके नहीं लेकर गए। चोरों द्वारा नकदी को छोड़कर वैक्सीन के साथ जांच संबंधित दो फाइल चोरी करके लेकर जाने के बाद संदेह को गहरा दिया है। पुलिस प्राथमिक दृष्टि से चोरी की वारदात में अस्पताल के किसी कर्मचारी का हाथ मान रही है। कोरोना वैक्सीन के अलावा बच्चों को लगने वाली वैक्सीन भी रखी हुई थी, लेकिन चोर उनको छोड़ गए। 
वैक्सीन चोरी की घटना का पता चलते ही डीआइजी ओपी नरवाल मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने घटना स्थल का बारिकी से जांच की गई। जांच करने के बाद डीआइजी ने वहां पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा कि चोरी की घटना में किसी जानकार का ही हाथ है। इसलिए स्वास्थ्य अधिकारी भी अपने स्तर पर इसकी जांच करें। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगने पर सवाल उठाए और कहा कि यहां पर तुरंत प्रभाव से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और रात को सुरक्षा कर्मी तैनात होने चाहिए।
April 22, 2021

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  मनाया विश्व पृथ्वी दिवस
जींद : (आरती शर्मा ) गुरुवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन आर्मी के सैनिकों व आर्मी इंस्पेक्टर धर्मानंद के साथ मिलकर किया गया।
 इसमें प्राचार्य सत्येंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पृथ्वी हमारी मां है यह हमें अनाज से लेकर अनेक औषधि में खनिज पदार्थ हमारे जीवन यापन के लिए देती है आज हमारे समाज में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत हो रही है। कोरोना से महामारी के समय ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो रहा है। यदि हम पेड़ पौधों की देखभाल करते रहे उन्हें संभाल कर रख पाए तो ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। हमें भी पृथ्वी पर अधिक से अधिक पौधारोपण करके इसे हरी-भरी बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों का अहम योगदान है, जिनसे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है और हम स्वस्थ रहते हैं अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपनी धरती मां को भी स्वस्थ रखना होगा। वृक्षारोपण के साथ साथ ऑनलाइन पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन निबंध एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
April 22, 2021

पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे लोगों को झांसा

नोट दोगुना करने के आरोप में दो गिरफ्तार,पुलिस की वर्दी पहनकर देते थे लोगों को झांसा

-आरोपियों के कब्जा से 5600 रुपए व एक बाइक भी बरामद
जींद : ( आरती शर्मा ) सीआईए स्टाफ ने पुलिस की वर्दी पहनकर भोले-भाले लोगों को बहला फुसलाकर नोट दोगुना करने का झांसा देने के आरोप में दो युवको को काबू किया है। उनके कब्जा से कुल 5600 रूपये व एक चोरी की बाइक बरामद की है। दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया है।
सीआईए टीम इंचार्ज मनोज वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम अपराधों की रोकथाम के लिए शहर के पटियाला चौक पर मौजूद थी। इस बीच एएसआई सुरेन्द्र सिंह को गुप्त सूचना मिली कि शुगर मील जींद के पास बाइक सवार दो नौजवान लडके है, जिनमेें से पीछे बैठे एक लडके ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई है। वे भोले भाले लोगों को बहला-फुसला कर नोट दोगुने करने का झांसा दे रहे हैं। इस सूचना पर टीम ने मौके पर जाकर रैड की और दोनों लडकों आशु उर्फ भील वासी घोघडिया व विनोद उर्फ चुहिया वासी जांडली जिला फतेहाबाद को बाइक सहित काबू कर लिया। उनकी तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग से 20 पैकेट नोटों के मिले। जिनमें 18 पैकेट के उपर व नीचे 100-100 रूपये के 36 नोट थे व बीच में नोट के साईज के सफेद कागज जिनके कोने नीले रंग के 100 रूपये के नोट जैसे थे। इनके इलावा 2 पैकेट जिनके उपर व नीचे 500-500 रूपये के नोट लगे हुए थे व बीच में इसी प्रकार से सफेद कागज जिनके किनारे 500 रूपये के नोट की तरह स्लेटी रंग के थे। जो कुल बरामद किये गये नोट 5600 रूपये पाए गये।
पूछताछ पर पुलिस की वर्दी पहने हुए आरोपी विनोद उर्फ चुहिया ने बताया कि वह पुलिस में नहीं है। हम तो भोले-भाले लोगों को नोट दौगुना करने के लालच में फंसाते है। उसका साथी लोगों के साथ नोटों का लेन-देन करता है तो वह पुलिस की वर्दी पहन कर मौका पर आ जाता है। उसका साथी पुलिस को देखकर लोगों के रूपये लेकर मौका से भाग जाता है। आरोपी आशु उर्फ भील ने पूछताछ पर बताया कि उसने पिछले साल दिनांक 23 सितंबर को राजीव गांधी काॅलेज उचाना से एक बाइक चोरी की थी, जिस पर वे काम करते थे।
दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। इस दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि अन्य वारदातों का पता लगाया जाएगा।
April 22, 2021

हरियाणा में दुकानें बंद करने को लेकर बड़ा फैसला, जानिये क्या होगा समय ?

हरियाणा में दुकानें बंद करने को लेकर बड़ा फैसला, जानिये क्या होगा समय ?

चंडीगढ : हरियाणा में कोरोना के संक्रमितों को आंकड़ा बढ़ता देख अब सरकार ने सख्ती दिखानी शुरु कर दी है। प्रदेश में कल शाम से 6 बजे से दुकानें बंद करने का फैसला किया गया है। इसके लिए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट किया है। सभी दुकानों को कल शाम छह बजे बंद करना होगा।

बाजारों में भीड़ और कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर यह फैसला लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि अब सख्ती बढ़ेगी और कोरोना पर काबू पाया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है जिसके चलते रात की दस बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहता है। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस की तरफ से सख्ताई से नियम लागू किये जा रहे हैं।
बताते चले हैं कि प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है। कल प्रदेश में करीब दस हजार नये केस आए थे, वहीं 45 लोगों की मौत एक दिन में हुई थी। ऐसे में अब इसी प्रकार सख्ती से निपटने की तैयारी की जा रही है।

हरियाणा में कल से 6 बजे बन्द हो जायंगे बाजार, गैर जरूरी जगहों पर ना जमा हो भीड़, एसडीएम की परमिशन के बगैर नहीं होंगे कार्यक्रम : गृहमंत्री अनिल विज के आदेश

 
April 22, 2021

बड़ी लापरवाही: हरियाणा के जींद जिले से कोरोना वैक्सीन चोरी

बड़ी लापरवाही: हरियाणा के जींद जिले से कोरोना वैक्सीन चोरी


जींद : (आरती शर्मा ) हरियाणा के जींद से कोविड वैक्सीन चोरी होने का मामला सामने आया है। जींद सिविल अस्पताल के पीपीसी केंद्र से कोविड वैक्सीन की 1710 डोज चोरी की गई हैं। केंद्र के इंचार्ज ने बताया कि इनमें कोविशील्ड की 1270 डोज और कोवैक्सीन की 440 डोज शामिल हैं। इसके अलावा केंद्र से फाइलें भी चुराई गई हैं। अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
दरअसल सफाई कर्मचारी को बिखरी दवाइयां मिली थी। बताया जा रहा है कि सिर्फ जिस अलमारी में वैक्सीन रखी थी उसको हो तोड़ा गया बाकी कम्यूटर ओर अन्य समानो को कोई नुकसान नही पहुंचाया गया। बताना लाजमी है कि अब जींद में पूरे जिले में  एक भी वैक्सीन नही बची है। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले से जिले में हालात बिगड़ सकते है। वैक्‍सीन चोरी होने का मामला उच्‍च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से कालाबाजारी के लिए वैक्‍सीन को चोरी किया गया है।

बता दें कि बुधवार को रेमडेसिविर के 24 पैकेट सहित 4 लोगों को अंबाला में गिरफ्तार किया गया था। इसे भी पुलिस कालाबाजारी से जोड़कर देख रही है। इनके लोगों के पास न बिल थे और न कोई रिपोर्ट। वहीं, प्रशासन ने ऑक्‍सीजन सिलेंडरों की भी सुरक्षा बढ़ा दी है। 

Wednesday, April 21, 2021

April 21, 2021

हरियाणा सरकार द्वारा फैसला , कल से 31 मई तक के लिए घोषित हुई छुटियाँ:- कंवरपाल गुज्जर, शिक्षा मंत्री

शुक्रवार से हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया हरियाणा सरकार द्वारा फैसला , कल से 31 मई तक के लिए घोषित हुई छुटियाँ:- कंवरपाल गुज्जर, शिक्षा मंत्री

-अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे है, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पहले स्कूल बंद करने का फैसला लिया था ऐसे में अध्यापकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेवारी इसलिए गर्मियों की छुट्टियां एडवांस में कई गयी :- कंवरपाल

-*आगे की स्थिति पर  लिया जाएगा फैसला की छुट्टियां बढ़ानी है या नही*
-कोविड वैक्सीन खराब होने पर बोले कंवरपाल -कहा ऐसी कोई बात नही शुरुयात में लोगो को गुमराह किया गया था इसलिए उस समय खराब हुई पर अब लोग जागरूक और लगातार वैक्सीन लग रही है सही जानकारी मंत्री दे सकते है 
-12वीं की परीक्षायों को लेकर फैसला अभी नही लिया परीक्षाएं होंगी चाहे वह ऑनलाइन हो या ऑफलाइन :- कंवरपाल
April 21, 2021

जींद में ब्यूटी पार्लर में घुसा युवक, संचालिका से पर्स छीन कर फरार

जींद में ब्यूटी पार्लर में घुसा युवक,  संचालिका से पर्स छीन कर फरार

जींद : ( आरती शर्मा ) जींद में बदमाशों को प्रशासन का बिलकुल भी डर नहीं है। ये लोग सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बाइक सावर युवक ने पिल्लूखेड़ा में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला से  से पर्स छीन कर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में राजबीर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी पिल्लूखेड़ा में ब्यूटी पार्लर चलाती है। मंगलवार को उसकी पत्नी और बेटा दुकान में थे। इस दौरान एक बाइक पर सवार युवक दुकान में आया और उसकी पत्नी से पर्स छीन लिया, उसमे कुछ जरूरी कागज, कार्ड व 5 हजार रूपये थे, बदमाश ले कर फरार हो गया।  जब उसके बेटे ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वह धक्का मारकर फरार हो गया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी छतरपाल ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान उसकी बाइक के नंबर से हो गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
April 21, 2021

जींद में बड़ी लापरवाही, वेंटिलेटर डिब्बों में बंद और कमी से लोगों की सांसें टूट रहीं

जींद में बड़ी लापरवाही, वेंटिलेटर डिब्बों में बंद और कमी से लोगों की सांसें टूट रहीं

जींद : ( आरती शर्मा )  जींद के सिविल अस्पताल और सीएचसी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। इन अस्पताल में 13 वेंटिलेटर 15 दिन से डिब्बों में ही बंद पड़े हैं। ये इंस्टॉल तक नहीं हैं। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति में ये वेंटिलेटर कई की जिंदगी बचा सकते हैं। सरकारी अस्पताल के आईसीयू में अभी 6 वेंटिलेटर इंस्टॉल हैं। 
गौरतलब है कि जींद के सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर बेड न मिलने से महिला ओमपति की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों ने कहा कि यहां वेंटिलेटर बेड नहीं है, दूसरी जगह ले जाओ। परिजन महिला को घर ले आए और रोहतक-हिसार में अपने स्तर पर बेड खाली होने की जानकारी ली, लेकिन कहीं बेड खाली नहीं बताए गए। इसी दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। 
जींद में वेंटिलेटर की कमी से कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के पास वेंटिलेटर डिब्बों में बंद पड़े हैं। उस पर स्वास्थ्य अधिकारी कह रहे हैं कि डॉक्टर अभी प्रशिक्षित नहीं हैं। इस आपदा के समय जब शहर में महामारी से त्राहि मची है ऐसे समय में तुंरत डॉक्टरों को प्रशिक्षित कर वेंटिलेटर शुरू करवाने चाहिए। 
सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि वेंटिलेटर चलाने के लिए डॉक्टरों को प्रशिक्षित कराया जाएगा। उसके बाद सभी इंस्टॉल करा दिए जाएंगे, ताकि मरीजों को परेशानी न हो।
April 21, 2021

चालू रहेगा शीतला माता मंदिर चैत्र मेला, दबाव में सरकार ने कुछ ही घंटे में बदला फैसला

चालू रहेगा शीतला माता मंदिर चैत्र मेला, दबाव में सरकार ने कुछ ही घंटे में बदला फैसला

गुड़गांव : ( सुमित ) गुड़गांव के शीतला माता मंदिर व पंचकूला के मंशा देवी मंदिर के मेले को सरकार ने दोबारा शुरू करने के आदेश जारी - 

कोरोना महामारी एक और जहां दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों की सरकारें लॉक डाउन की घोषणाएं कर रही हैं, वहीं हरियाणा सरकार धार्मिक गतिविधियों को बन्द करने के पक्ष में नहीं है। गुड़गांव के शीतला माता मंदिर व पंचकूला के मंशा देवी मंदिर के मेले को सरकार ने दोबारा शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए मंगलवार सुबह सुबह सरकार ने शीतला माता मंदिर चैत्र मेला को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। यह सूचना तेजी से फैल गई। मन्दिर व मेला तत्काल बन्द करा दिया गया। मगर, कुछ ही देर बाद सरकार ने फैसला बदलते हुए इन दोनों मंदिरों में मेला चालू रखने के आदेश जारी कर दिया। हालांकि इस असमंजस के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ मंगलवार को कम हो गई। नवरात्र के दौरान पिछले आठ दिन में ही तीन लाख से अधिक श्रद्धालु शीतलामाता मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।