Breaking

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

सिरसा में यूनियन बैंक का ATM और पूरा चैम्बर जलकर हुआ राख

सिरसा में यूनियन बैंक का ATM और पूरा चैम्बर जलकर हुआ राख, मशीन 12 लाख रुपए की थी   

सिरसा :  जिले में बरनाला रोड पर बाबा भूमणशाह चौक स्थित यूनियन बैंक के ATM में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। लोगों ने धुआं निकलते हुए देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर सौरभ कुमार जैन व बस स्टैंड चौकी इंचार्ज रण सिंह मौके पर पहुंचे। बैंक मैनेजर सौरभ कुमार जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। ATM में कैश नहीं था, लेकिन मशीन जलने से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

ATM में रविवार को सुबह करीब साढ़े 7 बजे धुआं निकलते देखा गया। लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया, क्योंकि ATM के साथ यूनियन बैंक की शाखा, मोबाइल की दुकान समेत कई फास्ट फूड कॉर्नर भी हैं, जिनमें गैस सिलेंडर समेत अन्य विस्फोटक सामान रहता है।

ATM में जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, पुलिस मौके पर पहुंची। रिपोर्ट दर्ज की गई है। बैंक मैनेजर ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है।- रणसिंह, इंचार्ज, बस स्टैंड चौकी पुलिस
April 25, 2021

WhatsApp ग्रुप्स में फर्जी खबरों के लिए एडवाईजरी जारी, देखिये क्या-क्या है नियम ?

WhatsApp ग्रुप्स में फर्जी खबरों के लिए एडवाईजरी जारी, देखिये क्या-क्या है नियम ?

पंचकूला : पंचकूला पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने व्हाट्सएप चलाने वालों और ग्रुप एडिमन के लिए कोविड-19 महामारी के संबंध में एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी जारी करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों में गलत सूचनाओं या गलत खबरों के प्रसार और गुमनाम डेटा को साझा करने का चलन है. जैसे व्हाट्सएप पर अफवाहें फैलाकर जनता के बीच दहशत पैदा की जाती है, जो बिलकुल गलत है।

व्हाट्सएप यूजर क्या करें और क्या ना करें-

ग्रुप में फर्जी समाचार,अभद्र भाषा या गलत सूचना पोस्ट न करें
किसी भी गलत सूचना या अभद्र भाषा मैसेज आगे किसी भी युजर या ग्रुप में न शेयर करें और न ही प्रसारित करें
कोई भी गलत सूचना या अभद्र भाषा मैसेज को तुरंत डिलीट करें
अगर आपको गलत सूचना, फर्जी समाचार या अभद्र भाषा की कोई भी जानकारी मिलती है, तो उसे
*www.cybercrime.gov.in या अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट करें*
कोई ऐसी खबर ना शेयर करें जो किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ हिंसक, अश्लील और भेदभावपूर्ण

*व्हाट्सएप एडमिन क्या करें-*

सुनिश्चित करें कि हर समूह का सदस्य विश्वसनीय और जिम्मेदार हो, जो सिर्फ सत्यापित समाचार साझा करे
ग्रुप में पोस्ट करने के नियमों के बारे में समूह के सभी सदस्यों को सूचित करें
सभी सदस्यों को चेतावनी दें और आपत्तिजनक सामग्री शेयर करने से रोकें।
एडमिन सक्रिय रूप से और नियमित रूप से ग्रुप पर शेयर की जा रहे डाटा या कोई जानकारी पर निगरानी रखें
अगर कोई सदस्य शरारत और आपत्तिजनक सामग्री साझा करता है तो पुलिस को सूचित करें।
April 25, 2021

रोहतक पीजीआई में ओपीडी बंद हाेगी, गंभीर मरीज ही देखे जाएंगे

रोहतक पीजीआई में ओपीडी बंद हाेगी, गंभीर मरीज ही देखे जाएंगे 

 रोहतक : रोहतक पीजीआई में ओपीडी बंद की जाएगी या इनकी संख्या कम होगी इस पर रविवार को फैसला हो जाएगा। हालांकि चंडीगढ़ से स्टेट मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक के बाद अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि संस्थानों को जनरल ओपीडी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन क्रिटिकल मरीजों के लिए ओपीडी चलती रहेंगी। यानी गंभीर और जरूरी मरीजों की जांच ही ओपीडी में किया जाए। सोमवार से ओपीडी में नए नियमों को लागू किया जा सकता है। ओपीडी बंद करने का फैसला संस्थान पर ही छोड़ दिया गया है। ओपीडी कब बंद करेंगे, किन-किन विभाग की ओपीडी बंद रहेंगी और कौन-कौन से विभाग की जारी रहेंगे, इस पर चिकित्सा संस्थान ही फैसला लेंगे। शनिवार को डीएमईआर से डॉ. शालीन पीजीआई पहुंचे और इस पर वीसी डॉ. ओपी कालरा से बातचीत की। जिस तरह हर रोज डॉक्टर, नर्स और हेल्थ केयर वर्कर संक्रमित हो रहे हैं, इसे लेकर हेल्थ यूनिवर्सिटी चिंतित हैं। डॉक्टर, नर्स ऐसे ही पॉजिटिव होते रहे तो इलाज कौन करेगा।
 
पीजी पाठ्यक्रमों की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 1 मई से दो दिन पहले हुई बैठक में भी कुछ डॉक्टर्स ने जरूरी विभाग छोड़कर सभी ओपीडी बंद करने का मुद्दा उठाया था। डॉ. शालीन ने ओपीडी बंद करने संबंधी और कोविड की तैयारियों का जायजा लिया। निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की कमी नहीं रहनी चाहिए। दूसरी ओर दो दिन पहले हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। अब पीजीआई को पूरी तरह से कोविड अस्पताल में बदल दिया जाएगा। 650 नए कोविड बेड बढ़ा दिए गए हैं। चार से छह दिन के अंदर इनका काम पूरा हो जाएगा। पीजीआई में कोविड बेड की संख्या 1016 हो जाएगी। अब तक 6 जगहों पर 366 बेड थे। यह निर्णय लिया कि ऑनलाइन थ्योरी क्लास चलेगी। प्रैक्टिकल क्लास रद की है। ऑक्सीजन कैपेसिटी भी बढ़ाई जाएगी। जो नए कोविड वार्ड बनाए गए हैं, उन सभी बैड तक ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था होगी। इसके लिए हेल्थ यूनिवर्सिटी ने बायोमेडिकल इंजीनियर मांगा है। इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजूकेशन और रोहतक के जिला उपायुक्त दोनों को कहा गया है कि बायोमेडिकल इंजीनियर की व्यवस्था करवाई जाए। इंजीनियर पीजीआई के ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता चेक करेंगे। सिलेंडर कैपेसिटी बढ़ाने के लिए रेट कांट्रेक्ट किया जाएगा। कंपनी से बात नहीं बनी तो सरकार से ग्रांट मांगी जाएगी। वहीं 500 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर एचएमएससीएल से आएंगे। बड़ी संख्या में पीजीआई की नर्स संक्रमित हो रही हैं। नर्सिंग सुप्रिन्टेंडेंट को भी कहा गया है दूसरे अस्पतालों के पैटर्न पर नर्सिंग स्टूटेंड की ड्यूटी भी कोविड वार्ड में लगाने का प्रबंध किया जाए। वहीं स्टाफ की कमी से जूझ रहे पीजीआई ने नए कोविड वार्ड के लिए नगर निगम आयुक्त से अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। अगर वो नहीं देते हैं तो हेल्थ यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर इंतजाम करेगा। दूसरी ओर सिविल सर्जन से भी 5 एंबुलेंस और 20 ड्राइवरों का इंतजाम करने के लिए भी पत्र लिखा है।
April 25, 2021

30 हजार रु. में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने के आरोप में कंपनी मैनेजर गिरफ्तार, प्लांट सील

30 हजार रु. में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने के आरोप में कंपनी मैनेजर गिरफ्तार, प्लांट सील

सोनीपत के बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी मनचाहे रेट पर ऑक्सीजन के सिलेंडर बेचे जाने का मामला गन्नौर के बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में सामने आया है। यहां पर लगे एक प्लांट में 30 हजार रुपए में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचने के आरोप में कंपनी से मैनेजर कशिश को नकदी व सिलेंडर के साथ बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं बीडीपीओ मुरथल मनीष मलिक के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर पकड़ा है।

टीम ने प्लांट को सील कर दिया है। एचएसआईआईडीसी बड़ी थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है। इंडस्ट्रियल एरिया बड़ी के फेस वन में गणेश प्रा. लि. के मालिक पुनीत बत्रा ने ऑक्सीजन का प्लांट लगाने के साथ ही होल सेल कारोबारी है। अस्पताल, इंडस्ट्रियल समेत अन्य जगहों पर ऑक्सीजन गैस की सप्लाई दी जाती है।

सोनीपत के गांव दुभेटा रहने वाला राहुल अस्पताल में भर्ती किसी परिचित के लिए प्लांट के मैनेजर के पास ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पहुंचा। यहां पर उससे 30 हजार रुपए मांगे गए। निर्धारित रेट से काफी ज्यादा होने पर राहुल ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को शिकायत दी। बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मनीष मलिक के नेतृत्व में सोनीपत डीएसपी रविंद्र कुमार, सिविल अस्पताल से डिप्टी सीएमओ डॉ. आदर्श कुमार मौके पर पहुंचे।

गठित टीम ने शिकायतकर्ता राहुल को ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए प्लांट के अंदर भेज दिया। उसने प्लांट के मैनेजर कशिश कुमार को 25000 रुपए नकदी व 3800 रुपए से दिए। 28,800 रुपए देते ही टीम ने कशिश कुमार को नकदी समेत पकड़ लिया। बड़ी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गणेश प्रा. लि. कंपनी से कशिश को पर केस दर्ज कर किया है।

कमा रहे थे मोटा मुनाफा: ड्यूटी मजिस्ट्रेट

ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं बीडीपीओ मनीष मलिक ने बताया कि लोगों ने मोटा मुनाफा कमाने के फेर में रिटेल का काम शुरू कर दिया। छापे के दौराने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया
April 25, 2021

निजी अस्पतालों में 50% बेड रिजर्व होंगे - सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किये

निजी अस्पतालों में 50% बेड रिजर्व होंगे - सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किये

चंडीगढ : प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त लगेगी। 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होगा। निजी अस्पताल में टीका फ्री नहीं होगा। यह घोषणा सीएम मनोहर लाल ने की है। सीएम ने कोरोना मरीजों के लिए निजी अस्पतालों को 50% बेड रिजर्व रखने के आदेश दिए हैं।

अस्पतालों की स्थिति पर निगरानी के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास को राज्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। पीजीआई रोहतक में 1000 व अन्य मेडिकल कॉलेजों में 1250 ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। बोकारो स्टील प्लांट से करीब 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ एक विशेष रेल की व्यवस्था की जाएगी। केंद्र से कोटा 162 से बढ़ाकर 200 मीट्रिक टन करने की मांग की 

डिवीजनल कमिश्नर को 5-5 जिले सौंपे हैं। जहां ऑक्सीजन कम रह जाएगी, वे रेड अलर्ट करेंगे। 24 घंटे में हर अस्पताल में ऑक्सीजन मिलेगी। विदेश से 25 प्लांट्स लाए जा रहे हैं। इनमें से एक को हरियाणा लाने की कोशिश रहेगी। भीड़ रोकने को डीसी को धारा-144 लगाने, कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए अधिकृत किया गया है। सरकार ने भीड़ को लेकर नए निर्देश भी जारी किए हैं। सबसे संक्रमित गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, करनाल, पंचकूलामें पूरी सख्ती करने को कहा गया है।

नए दिशा-निर्देश

पीजीआई में मरीज लाचार: ट्रॉमा सेंटर के बाहर ही स्ट्रेचर पर ऑक्सीजन लेनी पड़ी

अब 30 से 50 की भीड़
सिनेमा, बार, होटल, क्लब, जिम और अन्य कार्यक्रमों में इनडोर में अधिकतम 30 लोग इकठ्‌ठे हो सकते हैं। खुले में 50 लोग एकत्रित हो सकेंगे। दाह संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे।

डीएम की मंजूरी जरूरी
कंटेनमेंट जोन के बाहर सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेल, शैक्षणिक आदि कार्यक्रमों के लिए जिला मजिस्ट्रेट से मंजूरी जरूरी।

6 जिलों में वर्क फ्रॉम होम
गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, करनाल, पंचकूला की आईटी, आईटीईएस इकाइयां व कॉर्पोरेट कार्यालय 3 मई तक घर से संचालित होंगे। डीसी धारा 144 पर विचार करेंगे।

मेडिकल छात्रों से मदद लेंगे
मेडिकल के फाइनल ईयर के छात्रों को अस्पतालों में लगाया जाएगा। रिटायर्ड कर्मचारियों की सेवा ली जाएंगी। प्लाज्मा बैंक सक्रिय करने के निर्देश।

पानीपत में 16 मरीजों की जान बची

प्रेम अस्पताल ने डिप्टी सीएम को फोन कर मांगी ऑक्सीजन
पानीपत के प्रेम अस्पताल में शनिवार सुबह 6:00 बजे ऑक्सीजन खत्म होने को हुई तो हड़कंप मच गया। उस समय 16 मरीज ऑक्सीजन पर थे। अस्पताल प्रबंधक ने जिला प्रशासन, डिप्टी सीएम, सांसद को फोन किए, तब ड्रग कंट्राेलर विभाग ने 2 सिलेंडर पहुंचाए। 15 मिनट में ऑक्सीजन खत्म हो गई। प्रबंधन ने कर्मचारियों को भर्ती न करने की बात कही तो रिफाइनरी ने ऑक्सीजन दी।

पुलिस ने रोकी ऑक्सीजन की गाड़ी मैक्स अस्पताल ने कहा- कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है
गुड़गांव के मैक्स अस्पताल ने सोशल मीडिया पर कहा कि सिर्फ 2 घंटे की ऑक्सीजन बची है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ऑक्सीजन की गाड़ी को 2 घंटे रोके रखा। इससे कई अस्पतालों की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित हुई। वहीं, सोनीपत के निजी अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी बता मरीजों को शिफ्ट करने को कहा तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 3 बड़े फैसले

1. भीड़ रोकेंगे: सभी डीसी को धारा-144 लगाने की पावर दी, सबसे संक्रमित छह जिलों में पूरी सख्ती के आदेश दिए

2. बेड बढ़ेंगे: पीजीआई रोहतक में 1000 और अन्य मेडिकल कॉलेजों में ऑक्सीजन युक्त 1250 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए

3.ऑक्सीजन: बोकारो से 6000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन के साथ एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था होगी, केंद्र से 200 एमटी कोटा मांगा
April 25, 2021

दलाल खाप के प्रधान समेत 300 लोगों पर मामला दर्ज, एसडीओ की शिकायत पर सभी किसानों के खिलाफ हुई कार्रवाई

दलाल खाप के प्रधान समेत 300 लोगों पर मामला दर्ज, एसडीओ की शिकायत पर सभी किसानों के खिलाफ हुई कार्रवाई

बहादुरगढ : केएमपी पर टोल फ्री कराने, तोड़फोड़ व हंगामा करने पर दलाल खाप के प्रधान समेत करीब 300 लोगों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इससे पहले भी 14 अप्रैल को जबरन टोल फ्री कराने, तोड़फोड़ और अन्य कई गंभीर मामलों में पहले भी केस दर्ज हो चुका है। पहले करीब 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अबकी बार करीब 300 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। जिन सभी लोगों की पहचान हो गई है।

उनके नाम व अन्य के खिलाफ फोटो व वीडियो के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। एसडीओ देवेंद्र सिंह की शिकायत पर सभी किसानों के खिलाफ आसौदा थाने में केस दर्ज किया है। इसमें देवेंद्र सिंह ने बताया कि वह उपमंडल अधिकारी कार्यालय जल सेवाएं मंडल बहादुरगढ़ में तैनात है।

22 को अप्रैल को डीसी झज्जर के आदेश पर बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट केएमपी व आसौदा पर लगी थी। क्योंकि किसान संगठनों ने केएमपी पर आसौदा टोल फ्री करने की घोषणा की थी। इस दिन प्रशासन ने धारा 144 धारा भी लगाई थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम हितेंद्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी नरेश कुमार झज्जर के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स व पुलिस फोर्स के साथ टोल पर मौजूद थे।
इस बीच दोपहर करीब 300 किसान नारेबाजी करते ट्रैक्टरों व अन्य साधनों व पैदल आए और टोल कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। कम्प्यूटर की तार निकाल बाहर फेंक दी। उन्हें जान से मारने की धमकी दी। टोल के आगे जाम लगा दिया। फिर जबरन टोल को फ्री करवा दिया।

एसडीओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रधान राकेश टिकैत भी आ गए। टिकैट ने किसानों को उकसाते हुए कहा कि आपने सही किया जो टोल को फ्री कर रोड को जाम कर दिया। इसी प्रकार बाकी सभी टोल फ्री करवाना है। इसके बाद वे मौके से चले गए। एसडीओ ने कहा कि बार-बार टोल फ्री करवाने का काम भारतीय किसान यूनियन प्रधान सरदार गुरनाम सिंह चढ़ूनी के उकसाने पर भी ही किया जा रहा है।
कोरोना के नाम पर किसानों को डराना बंद करे सरकार : टिकैत

फतेहाबाद, किसान नेता राकेश टिकैत शुक्रवार रात फतेहाबाद हाइवे बाइपास पर लंगर स्थल पर पहुंचे। इस दौरान टिकैत ने कहा की सरकार द्वारा बार-बार किसान आंदोलन स्थगित करने की बात कही जा रही है। कोरोना फैलने का डर दिखाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि चुनावी रैलियों से कोरोना नहीं फैलता क्या सिर्फ किसान आंदोलन में ही कोरोना फैलता है। बंगाल में बार-बार रैलियां की जा रही हैं। लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। किसी प्रकार के नियमों की पालना नहीं की जाती, तब कोरोना नहीं फैलता। उन्होंने इसे सरकार की चाल बताया।
April 25, 2021

पायलटों को ट्रेनिंग देगी जींद की बेटी, देखिये कौन है वो

पायलटों को ट्रेनिंग देगी जींद की बेटी, देखिये कौन है वो

जींद: (आरती शर्मा) बांगर के गांव सुदकैन कलां की बेटी अब पायलटों को ट्रेनिंग देंगी। सुदकैन कलां की बेटी कैप्टन आशना कुमार श्योकंद पुत्री कर्नल विजय कुमार श्योकंद जो हॉल में दिल्ली अपने परिवार के साथ रह रही हैं। कैप्टन आशना कुमार श्योकंद कमर्शियल पायलट बनी है। कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग एवं एमबीए (रेगूलर) की डिग्री प्राप्त कर चुकी हैं। हाल में फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। कोरोना संक्रकण के चलते जो इंटरव्यू होना वो नहीं हो पाया है। इंटरव्यू होने के वह बतौर ट्रेनर पायलटों को ट्रेनिंग देंगी। आशना कुमार श्योकंद आर्मी परिवार से हैं और उनके पिता आर्मी से सेवानिवृत कर्नल हैं। तीन पीढ़ियों से सैन्य सुरक्षा सेवाओं से जुड़ा है।
April 25, 2021

जींद वालों के लिए जरूरी खबर, अब नागरिक अस्पताल में सिर्फ तीन घंटे ही खुलेगी ओपीडी

जींद वालों के लिए जरूरी खबर, अब नागरिक अस्पताल में सिर्फ तीन घंटे ही खुलेगी ओपीडी

जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से अब नागरिक अस्पताल में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक ही ओपीडी में मरीजों को देखा जाएगा। इसके बाद ओपीडी में बैठने वाले चिकित्सक कोरोना संक्रमितों की देखभाल करेंगे। इतना ही नहीं फ्लू कॉर्नर में 24 घंटे मरीजों की जांच करने के अलावा उनके सैंपल भी लिए जाएंगे। अस्पताल प्रशासन फ्लू कॉर्नर में लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए अस्पताल के प्रवेश द्वार के साथ लगने वाले कमरे में सैंपल लेगा। इसके लिए यहां एक कमरे की व्यवस्था कर दी गई है।

फिलहाल नागरिक अस्पताल में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक चिकित्सक ओपीडी में बैठते थे। दिनभर अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगी रहती थी। इसे कम करने के लिए स्वास्थ्य निदेशालय ने अस्पतालों में ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। इसका मकसद 12 बजे के बाद चिकित्सकों को कोरोना संक्रमितों की देखभाल में लगाना है। इसके अलावा नागरिक अस्पताल में स्थित फ्लू कॉर्नर में 24 घंटे मरीजों की जांच करने तथा सैंपल लेने के निर्देश भी जिला स्वास्थ्य विभाग को मिले हैं। यहां फ्लू कॉर्नर में सैंपल देने वालों की लंबी लाइनें लग जाती है। इस भीड़ को कम करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग के मुख्य प्रवेश द्वार के साथ लगते कमरे में कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने का कार्य शुरू कर दिया है। अब अस्पताल में दो जगह सैंपल लिए जाएंगे, ताकि एक जगह लोगों की भीड़ जमा नहीं हो।
एसएमओ डॉ. गोपाल गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक ओपीडी करने के निर्देश मिले हैं। इसके अलावा फ्लू कॉर्नर को 24 घंटे चलाने के निर्देश भी मिले हैं। फ्लू कॉर्नर पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए एक और सैंपल लेने के लिए अस्पताल परिसर में ही सेंटर बनाया गया है। यहां पर भी सैंपल लिए जा रहे हैं। ताकि एक जगह पर अधिक मरीजों की भीड़ जमा न हो।
April 25, 2021

दीपेंद्र की सरकार को नसीहत:सरकार मुनाफाखोरी और कालाबाजारी पर अंकुश लगाए

दीपेंद्र की सरकार को नसीहत:सरकार मुनाफाखोरी और कालाबाजारी पर अंकुश लगाए

चंडीगढ : (सिया शर्मा )राज्य सभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाओं की भारी किल्लत है। कालाबाजारी और मुनाफाखोरी चरम पर है। सरकार मुनाफाखोरी, कालाबाजारी पर अंकुश लगाए। उन्होंने कहा कि लोगों को अस्पतालों के चक्कर काट-काट कर बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाओं आदि के लिए जूझना पड़ रहा है। पैसे वाले तो तीन-चार गुना अधिक कीमत चुका लेंगे, लेकिन गरीब की दुर्गति की सोचिए!

संसाधनों पर हर व्यक्ति का हक बराबर है। प्रदेश भर से लोग फोन कर के बता रहे हैं कि अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा, तो कहीं ऑक्सीजन नहीं मिल रहा। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कोरोना रोकथाम के लिए तुरंत युद्ध स्तर पर ठोस उपाय किए जाएं।

Saturday, April 24, 2021

April 24, 2021

पानीपत : बदमाशों ने गाड़ी में पीछे से पत्थर मारा, ले उड़े तीन लाख रुपये से भरा बैग

बदमाशों ने गाड़ी में पीछे से पत्थर मारा, प्रिंसिपल देखने उतरा तो खिड़की खोल ले उड़े तीन लाख रुपये से भरा बैग

पानीपत: बेटी की शादी के लिए प्रिंसिपल दो बैंकों से निकाल कर लाये थे कुल 13 लाख रुपये बदमाशों ने समालखा स्थित DPS के पास ध्यान भटकाने के लिए मारा गाड़ी में पत्थर

पानीपत में बदमाशों ने लोगों को लूटने के नए-नए तरीके इजाद किए हैं। समालखा क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पहले चलती गाड़ी में पीछे से पत्थर मारा। प्रिंसिपल गाड़ी रोककर देखने उतरे तो बदमाशों ने कंडक्टर साइड की खिड़की खोलकर तीन लाख रुपये से भरा बैग साफ कर दिया और भाग निकले। गाड़ी में 10 लाख रुपये से भरा एक और बैग रखा था। बाकी रुपये बचाने के लिए प्रिंसिपल ने बदमाशों का पीछा नहीं किया। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ समालखा थाने में केस दर्ज कराया है।

पानीपत के विकास नगर निवासी प्रमोद राठी ने बताया कि वह समालखा स्थित एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल हैं। 25 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी है। जिसके लिए वह शुक्रवार को समालखा स्थित कैनरा और SBI से रुपये निकालने गए थे। रुपये निकालने के बाद वह शाम तक स्कूल में रुके।

वह शाम चार बजे अपने घर के लिए निकले। जब वह समालखा स्थित DPS के पास पहुंचे तो उन्हें गाड़ी में पीछे की तरफ जोर से पत्थर लगने की आवाज आई। वह गाड़ी को साइड में रोककर चैक करने लगे। इसी बीच पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने गाड़ी की कंडक्टर साइड की खिड़की खोली और सीट पर रखे बैग को लेकर भाग निकले। बैग में तीन लाख रुपये थे। उन्होंने शोर मचाया, लेकिन बदमाश करहंस पुल के नीचे से भाग निकले।

सीट के नीचे रखे दस लाख रुपये बचे
प्रिंसिपल ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने दोनों बैंकों से कुल 13 लाख रुपये निकाले थे। तीन लाख रुपये से भरा बैग कंडक्टर साइड सीट और 10 लाख रुपये वाला बैग सीट के नीचे रखा था। बदमाशों ने तीन लाख रुपये वाला बैग उठाया। दस लाख रुपये बचाने के लिए ही उन्होंने बदमाशों का पीछा नहीं किया
April 24, 2021

पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने जहरीला पदार्थ निगलकर की सुसाइड, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

करनाल :  पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने जहरीला पदार्थ निगलकर की सुसाइड, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

हरियाणा के करनाल :  जिले में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली है। कुंजपुरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। युवक की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। पुलिस मामले की जांच रही है। बड़ा गांव के सुधांशु शर्मा (18) ने एक कंपनी में पिज्जा डिलीवरी करता था।

तीन दिन पहले 22 अप्रैल को सुधांशु खेलकर घर आया और घर पर उल्टी करने लगा। इस दौरान वह बेहोश हो गया। उसको तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चलता रहा। लेकिन वह ब्यान देने की स्थिति में नहीं आया। इस कारण उसके जहरीला पदार्थ निगलने का कारण सामने नहीं आ पाया। इलाज के दौरान सुधांशु की मौत हो गई।

शनिवार को डेडबॉडी परिजनों को सौप दी गई। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबर समेत अन्य पहलु पर जांच करके मौत के कारण जाने जाएंगे। परिजनों की तरफ से किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है।
हरियाणा के करनाल : जिले में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली है। कुंजपुरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया। युवक की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। पुलिस मामले की जांच रही है। बड़ा गांव के सुधांशु शर्मा (18) ने एक कंपनी में पिज्जा डिलीवरी करता था।

तीन दिन पहले 22 अप्रैल को सुधांशु खेलकर घर आया और घर पर उल्टी करने लगा। इस दौरान वह बेहोश हो गया। उसको तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चलता रहा। लेकिन वह ब्यान देने की स्थिति में नहीं आया। इस कारण उसके जहरीला पदार्थ निगलने का कारण सामने नहीं आ पाया। इलाज के दौरान सुधांशु की मौत हो गई।

शनिवार को डेडबॉडी परिजनों को सौप दी गई। पुलिस का कहना है कि मोबाइल नंबर समेत अन्य पहलु पर जांच करके मौत के कारण जाने जाएंगे। परिजनों की तरफ से किसी प्रकार का शक जाहिर नहीं किया है।
April 24, 2021

हरियाणा के इन पांच जिलों में बढ़ेगी सख्ती, जिलों में डीसी लेंगे धारा 144 का फैसला

हरियाणा के इन पांच जिलों में बढ़ेगी सख्ती, जिलों में डीसी लेंगे धारा 144 का फैसला

चंडीगढ़ : हरियाणा के पांच जिलों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कोविड मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला हुआ है।

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश के पांच जिलों में हालात ज्यादा खराब है। यहां पर कोरोना के ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में इन जगहों पर सख्ती बढ़ाई जा सकती है। इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, हिसार और सोनीपत शामिल है।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हर तरह की पूरी तैयारी की जा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में जिला उपायुक्त और स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के अलग अलग जिलों में जिला उपायुक्त धारा 144 लगाने के फैसले ले सकते हैं। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिला प्रशासन वहां पर अपने फैसले ले सकते हैं।
कोविड-19 कमेटी की बैठक से जुड़ी बड़ी खबर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान -बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार का बड़ा फैसला

डीसी को धारा 144 लगवाने की छूट-जरूरत के हिसाब से जिलाउपयुक्त लगा सकेंगे धारा 144

केंद्र से ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने की मांग, ऑक्सीजन का कोटा 200 मीट्रिक टन करने की मांग

अभी 162 मीट्रिक टन ऑक्सीजन केंद्र से मिल रही है,जिला उपायुक्तों को धारा 144 लगाने की छूट

– मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कोविड मोनिटरिंग कमेटी की बैठक में हुआ फैसला
– 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाई जाएगी कोविड रोधी वैक्सीन।
– इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा।
– जो रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हीं को वैक्सीन लगेगी।
– प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में लोगों को वैक्सीन फ्री लगेगी।

चण्डीगढ – कोविड-19 मोनिटरिंग कमेटी की बैठक जारी


PGI रोहतक में 1000 ऑक्सीजन बेड बनाए जाएंगे

1200 ऑक्सिजन बेड की मेडिकल कॉलेजों में होगी व्यवस्था,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया निर्देश

बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बयान, आवश्यक वस्तुओं की होल्डिंग नहीं होने दी जाएगी –

होल्डिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी- दुष्यंत
लॉकडाउन लगाना है तो सारे एनसीआर में लगाने की जरूरत – दुष्यंत

लोग कोरोना को लेकर पैनिक ना हो – दुष्यंत
डॉक्टर की सलाह के बाद अस्पताल जाएं – दुष्यंत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ब्यान,सभी प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश

50% बेड कोविड-19 मरीजों के लिए आरक्षित किए जाएं – मुख्यमंत्री
1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों का टीकाकरण- मुख्यमंत्री

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में फ्री लगेगा टीका – मुख्यमंत्री
April 24, 2021

कोरोना महामारी की मार:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली हिमदर्शन टॉय ट्रेन अगले आदेशों तक बंद की गई, 8 महीने बाद अक्टूबर में चली थी

कोरोना महामारी की मार:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली हिमदर्शन टॉय ट्रेन अगले आदेशों तक बंद की गई, 8 महीने बाद अक्टूबर में चली थी

पंचकूला : कोरोना महामारी की मार:कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने वाली हिमदर्शन टॉय ट्रेन अगले आदेशों तक बंद की गई, 8 महीने बाद अक्टूबर में चली थी

टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या मात्र 15 से 20 तक सिमट गई है।

ट्रॉय ट्रेन में सफर करने का मजा अब लोग कुछ समय तक नहीं ले पाएंगे, क्योंकि इस पर भी कोरोना की मार पड़ गई है। रेलवे ने ऐतिहािसक कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ने पर हिमदर्शन टॉय ट्रेन को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। 6 महीने पहले ही ट्रेन 8 महीने बाद चली थी, लेकिन अब दोबारा बंद हो गई। इसकी वजह सैलानियों की संख्या का कम होना बताया जा रहा है।

पिछले कुछ दिनों से टॉय ट्रेन में यात्रा करने वाले सैलानियों की संख्या में करीब 75 प्रतिशत तक गिरावट आई है। सैलानियों की संख्या मात्र 15 से 20 तक सिमट गई है। इसलिए ट्रेन का संचालन रोकना पड़ा। अब मात्र 3 टॉय ट्रेन और एक रेलकार ही पटरी पर दौड़ेगी। करीब 118 वर्ष पुराने कालका शिमला रेलवे ट्रैक के इतिहास में पिछले वर्ष पहली बार ऐसा मौका आया था, जब सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था।
जैसे-तैसे पिछले वर्ष ही 21 अक्टूबर को विभाग ने शिमला के लिए टॉय ट्रेन सेवा शुरू की थी। लेकिन अब दोबारा वहीं स्थिति आ गई है। अगर कोरोना मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो एक बार फिर सभी ट्रेनों का संचालन बंद करना पड़ सकता है।
April 24, 2021

हरियाणा सरकार ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर

हरियाणा सरकार ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर

जींद : ( आरती शर्मा )  60 साल से ज्यादा की उम्र के बुजुर्गों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता यानि बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए अब बैंकों की लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें अपने घर के नजदीक ही बने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर पेंशन निकासी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा हर गांव में सीएससी खोली गई हैं। कई गांवों में एक से अधिक सीएससी चल रही हैं। अब इन सीएससी पर पेंशन वितरण केंद्र खोल दिए गए हैं। सीएससी पर ही बुजुर्गों की पेंशन निकासी हो जाएगी।

हालांकि ज्यादातर बुजुर्गों ने जिस बैंक खाते में पेंशन आ रही है, उसका एटीएम कार्ड बनवा रखा है और इससे वह पेंशन निकलवा लेते हैं लेकिन तीन महीने में एक बार बायोमीट्रिक पंचिंग जरूरी होती है, नहीं तो पेंशन रूक सकती है, इसलिए बुजुर्गों को बैंकों में जाना पड़ता है। अब बुजुर्गों को बैंकों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। सीएससी पर पंचिंग के जरिये ही उन्हें अपनी पेंशन राशि मिल जाएगी। 
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के तहत प्रदेश भर में 17 लाख 62 हजार 525 बुजुर्ग योजना का लाभ ले रहे हैं। बुढ़ापा पेंशन के रूप में हर महीने 2250 रुपये बुजुर्गों को मिलते हैं। पेंशन आने की कोई तारीख फिक्स नहीं है, इसलिए हर महीने की 20 तारीख के आसपास ही आती है लेकिन बुजुर्ग पहले सप्ताह से ही बैंकों में जाकर पता करने लग जाते हैं कि उनकी पेंशन आई या नहीं। गांव में कॉमन सर्विस सेंटर पर पेंशन वितरण की सुविधा मिलने के बाद बुजुर्गों को बैंकों में जाने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके अलावा कई गांवों में बैंक नहीं हैं, इसलिए बुजुर्गों को शहर आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सीएससी में जाकर पेंशन लेने से सभी बुजुर्गों को राहत मिलेगी।  

इसी सोमवार को जींद जिले के सभी कॉमन सर्विस सेंटरों पर पेंशन वितरण प्रणाली का उद्घाटन किया जा रहा है। हालांकि कुछ जिलों में सीएससी पर पेंशन वितरण केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। लेकिन बाकी बचे सीएससी पर भी अब यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे 17 लाख 62 हजार 525 बुजुर्गों को राहत मिलेगी।  
April 24, 2021

गुरुग्राम व फरीदाबाद में लाॅकडाउन लगाने की तैयारी में हरियाणा सरकार !

गुरुग्राम व फरीदाबाद में लाॅकडाउन लगाने की तैयारी में हरियाणा सरकार !

चंडीगढ़ :  हरियाणा के एनसीआर वाले जिलों खास तौर पर गुरुग्राम और फरीदाबाद बिगड़ते हालात कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की बढ़ती संख्या अब सिरदर्द बनती नजर आ रही है। हरियाणा के मुख्य सचिव की ओर से गुरुग्राम और फरीदाबाद दोनों शहरों में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाने का प्रस्ताव दिया गया है। खास बात यह है कि शनिवार को प्रदेश मॉनिटरिंग कमेटी की अहम बैठक कमेटी के चेयरमैन और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ओर से बुलाई गई है। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद शामिल होंगे। इस दौरान हरियाणा के जिन जिलों में हालात चुनौतीपूर्ण हैं, उनको लेकर समीक्षा की जाएगी। इस दौरान गुरुग्राम और फरीदाबाद में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाने संबंधी फैसला लिया जा सकता है। खास बात यह है कि हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने शुक्रवार देर शाम को प्रदेश के पूरे हालात और कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर बैठक की है। जिसमें मुख्य सचिव और हरियाणा के गृह मंत्री द्वारा विचार विमर्श के बाद शनिवार को स्टेट मॉनिटरिंग कमेटी की मीटिंग बुलाने के साथ ही गुरुग्राम में फरीदाबाद की स्थिति को लेकर मंथन किया गया। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने की चर्चा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार शाम को फोन पर भी प्रदेश के विभिन्न जिलों खास तौर पर गुरुग्राम में फरीदाबाद में कोविड-19 संक्रमण को लेकर बन रहे हालातों पर लंबी चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश के अंदर धारा 144 लगाने के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 और इंतजाम को लेकर चर्चा की गई। गृह मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक बार फिर सख्ती करनी होगी। कल दोपहर 2:30 बजे हरियाणा सचिवालय के चौथे फ्लोर पर यह बैठक होगी।
April 24, 2021

पुलिस की कार्रवाई:ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते एक गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, 9 सिलेंडर भी किए बरामद

पुलिस की कार्रवाई:ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते एक गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, 9 सिलेंडर भी किए बरामद

गुड़गांव  : में जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है और मरीज ऑक्सीजन के बिना हाफ रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री उडनदस्ता, क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 व ड्रग कंट्रोलर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 12 हजार रुपए के ऑक्सीजन सिलेंडर को 90 हजार रुपए में बेचने की फिराक में थे।

जबकि एक सिलेंडर को गत गुरुवार को आरोपी 70 हजार रुपए में बेच चुके थे। आरोपियों के कब्जे से संयुक्त टीमों ने दस सिलेंडर भी बरामद किए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उड़ान दस्ता, क्राइम ब्रांच सैक्टर-40 व ड्रग्स कंट्रोलर की एक संयुक्त टीम गठित की।

कालाबाजारी करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम के एक कर्मचारी को फर्जी ग्राहक बनाकर इनसे फोन पर सिलेंडर लेने की बात की गई। जिस पर उन्होंने सैक्टर-38/39 के पास बुलाया और 48 किलो के ऑक्सीजन सिलेंडर को 90 हजार रुपए में देने की बात तय हुई।

तय जगह पर जाने पर एक युवक आया तथा नकली ग्राहक बने पुलिस कर्मचारी को 90 हजार रूपए के बदले पास में ही खड़ी एक ब्रेज़ा गाड़ी में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर देने को तैयार हुआ। इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने उस युवक व गाड़ी में बैठे दो अन्य युवकों को पकड़ लिया। जिनके कब्जे से एक ऑक्सिजन सिलेंडर बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फ्लैट नंबर- 101-102 आवास सोसाइटी सेक्टर-39 गुरुग्राम में इनका सरगना मौजूद है और ब्लैक के लिए रखे अन्य कई सिलेंडर भी वहां रखे हुए हैं।

पुलिस टीम ने फ्लैट से 8 सिलिंडर व एक भूपेंद्र यादव नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनमें सरगना भूपेन्द्र यादव निवासी किशनपुरा जिला जींद, राजेश निवासी गांव पटिकरा नारनौल जिला महेंद्रगढ़, सत्यम निवासी पालीगंज बिहार व धर्मेंद्र पुनिया निवासी मोठ फरखवास जिला झुंझुनूं राजस्थान के रूप में हुई।

गुडगांव : पुलिस की कार्रवाई:ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते एक गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, 9 सिलेंडर भी किए बरामद

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, क्राइम ब्रांच सैक्टर-40 व ड्रग्स कंट्रोलर की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

April 24, 2021

कांग्रेस ने मदद को बढ़ाया हाथ:हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखा पत्र, दिया वेयरहाउस देने का ऑफर

कांग्रेस ने मदद को बढ़ाया हाथ:हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखा पत्र, दिया वेयरहाउस देने का ऑफर

चंडीगढ़ : कुमारी सैलजा ने कोरोना काल में मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न भयावह हालातों में करनाल में 50 हजार स्क्वायर फीट और गुरुग्राम में 25 हजार स्क्वायर फीट के वेयरहाउस सरकार को देने की पेशकश की है। जिन्हें अस्थाई कोविड अस्पताल में तब्दील किया जा सकता है।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, प्रदेश में न तो मरीजों को पर्याप्त बेड मिल रहे हैं, न ऑक्सीजन मिल रही है, न ही उन्हें जरूरी दवाइयां मिल रही हैं। इस संकट के समय प्रदेशवासियों को हो रही परेशानियां हम सबकी चिंताएं बढ़ा रही हैं। हम यह भली-भांति जानते हैं कि इस महामारी के समय में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव है। लेकिन, एक सच यह भी है कि कांग्रेस पार्टी जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रही है। इस संकट के समय हम इस महामारी से लड़ने के लिए संकल्पबद्ध हैं।

महामारी से पीड़ित व प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए हरियाणा कांग्रेस द्वारा प्रदेश और जिला स्तर पर समितियों का भी गठन किया गया है। कुमारी सैलजा ने पत्र में आशा व्यक्त की है कि हरियाणा कांग्रेस की करनाल में 50 हजार स्क्वायर फीट और गुरुग्राम में 25 हजार स्क्वायर फीट के वेयरहाउस देने की पेशकश को हरियाणा सरकार शीघ्र मंजूर करेगी, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों को कुछ राहत मिल सके।
April 24, 2021

कोरोना की दूसरी लहर:जिले में कोविड पेशेंट के लिए किसी भी अस्पताल में न तो बेड बचा है, न ही आईसीयू और वेंटिलेटर खाली है

कोरोना की दूसरी लहर:जिले में कोविड पेशेंट के लिए किसी भी अस्पताल में न तो बेड बचा है, न ही आईसीयू और वेंटिलेटर खाली है

गुडगांव: कोरोना की दूसरी लहर:जिले में कोविड पेशेंट के लिए किसी भी अस्पताल में न तो बेड बचा है, न ही आईसीयू और वेंटिलेटर खाली,कोरोना टीका लगवाती महिलाएं।
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी रह गई,ऑक्सीजन व रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए भी अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए

कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की तैयारियां धरी की धरी रह गई हैं। जिला प्रशासन के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को जिले के किसी भी निजी व सरकारी अस्पताल में कोविड बेड नहीं थे और जो मरीज अस्पताल में एडमिट थे वे ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे थे।

कोविड पेशेंट के लिए किसी भी अस्पताल में न तो आईसीयू है और न ही वेंटिलेटर बेड खाली हैं। रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए भी अस्पतालों ने हाथ खड़े कर दिए। मरीजों के परिजन दिन भर भटकते रहे, आखिर में मायूसी ही हाथ लगी। यह हाल देश व दुनिया के मानचित्र पर अपनी पहचान बनाने वाले जिले गुरुग्राम का है।

यहां स्वास्थ्य विभाग के पास आइसीयू व वेंटिलेंटर बेड के नाम पर कुछ नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से रेमडेसिविर की दवाई की कालाबाजारी हो रही है। सीएमओ डा. बीरेन्द्र यादव कहते हैं कि सरकार ने ड्रग विभाग को अलग कर दिया है और इस बारे में अमनदीप चौहान ही बता सकेंगे।
सेक्टर-9 स्थित ईएसआई अस्पताल को पूरी तरह कोविड अस्पताल के रूप में बनाया गया है। लेकिन वहां पर केवल ऑक्सीजन बेड पर ही मरीजों को एडमिट किया जा रहा है। जबकि वहां पर चार वेंटीलेटर खराब पड़े हैं। इससे पहले सीएमओ समेत अधिकारियों ने दौरा किया लेकिन वेंटीलेटर को ठीक करवाने की कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई है।

महामारी चरम पर पहुंची तो तैयार हुए 30 बेड|महामारी पूरे चरम पर है लेकिन जब 300 लोगों की जिला में कोविड से मौत हो गई तब जाकर सेक्टर-10 जिला नागरिक अस्पताल में 30 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है।

यहां पर अधिकारियों की तरफ से दावा किया गया है कि सभी बेड पर आक्सीजन की सुविधा है। लेकिन गुरुवार की रात को ही सभी बेड फुल हो गए। प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. दीपा जाखड़ का कहना है कि यहां पर चार बेड वेंटिलेटर बेड तैयार किए गए हैं।

इमरजेंसी व गायनी के अलावा सभी ओपीडी बंद| कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर दस जिला नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं और गायनी व फिजिशियन डाक्टर की ओपीडी को छोड़कर अन्य सभी ओपीडी बंद कर दी गई हैं। अस्पताल में कोरोना संबंधित जांच सैंपल लेने और कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान चलता रहेगा।

पीडब्ल्यूडी रेस्टहाऊस को कोविड अस्पताल बनाने की मांग| महामारी को दस्तक दिए करीब 13 महीने हो चुके हैं, लेकिन इन 13 महीनों में जिले में एक अस्पताल की व्यवस्था नहीं हो पाई। प्रदेश सरकार ने बजट में कई बार 500 बेड के अस्पताल की घोषणाएं की हैं, लेकिन पिछले छह साल में सरकार एक अस्पताल भी नहीं बना पाई। जबकि मंत्रियों और अधिकारियों केके लिए जिला में 100 कमरों का महल जैसा पीडब्ल्यूडी रेस्टहाऊस 3 तीन साल में ही बनाकर तैयार कर लिया। मगर, जिला का नागरिक अस्पताल बनाने की आजतक शुरूआत नहीं हुई है। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए 100 कमरों के पीडब्ल्यूडी रेस्टहाऊस को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित करने की मांग उठ रही है।
April 24, 2021

टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 148वां दिन

टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 148वां दिन

बहादुरगढ़ : टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का 148वां दिन:किसानों की संख्या बढ़ने से प्रशासन के हाथ पांव फूले, अधिकारियों की सैंपलिंग करवाने की नहीं मानी सलाह
नया गांव में अब किसानों की संख्या रोजाना बढ़ रही
कृषि कानूनों के विरोध में टिकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोल में एक बार फिर से पंजाब से लोगों के आने से पंडालों में भीड़ एकत्र होने लगी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच इस तरह से बाहर से आकर लोगों का आंदोलनकारियों की भीड़ में शामिल होने से यहां भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है।

गुरुवार को डीसी ने भी किसानों को कोरना की जांच करवाने वैक्सीन लगवाने को कहा था। पर तब भी किसान अधिकारियों को गोलमोल जवाब देकर चले गए थे। शुक्रवार को किसानों ने गुरुवार को झज्जर डीसी के आग्रह के बारे में पंडाल में किसानों को अवगत तक भी नहीं करवाना ठीक नहीं समझा।

अब शहर के टिकरी बाॅर्डर व नया गांव स्थिति चल रहे आंदोलन में भीड़ बढ़ने से व पंडालों के दोनों तरफ बढ़ती भीड़, लगातार लोगों की आवाजाही और कोरोना से बचाव के किसी भी नियमों का पालन नहीं होने के कारण आंदोलन स्थल पर संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा मंडराने लगा है।

*आंदोलनकारी नहीं करवा रहे कोविड की जांच*
गेहूं की फसल कटाई के बाद एक बार फिर से आंदोलनकारी बॉर्डर पर जुटने लगे हैं। नया गांव में आंदोलन स्थल पर पहले से ही पांच-सात हजार लोग मौजद है व गुरुवार को करीब पांच हजार के करीब और किसान व उनके परिवार पहुंचे थे। जिनमें से कुछ शुक्रवार वापस भी गए हैं। अब एक बार फिर से पंजाब से वाहनों के द्वारा बड़ी संख्या में पंजाब से आंदोलनकारी यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। आंदोलन स्थल पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए आसपास के लोग भी सशंकित हो गए हैं और उन्हें कोरोना का भय सताने लगा है।

खास कर टिकरी बाॅर्डर पर स्थित बाजारों में दुकानदारों में कोरोना को लेकर लोगों में डर बनने व व्यापारी इस बारे में बोलने भी लगे हैं। टिकरी और आसपास के लोगों का कहना है कि जब तक यह आंदोलन जारी रहेगा, भीड़ आती रहेगी। इसलिए सरकार को किसी भी तरह से इनको यहां से हटाना चाहिए। क्योंकि ये आंदोलनकारी न तो अपनी कोविड की जांच करवा रहें है और न ही रोड को खाली कर रहे हैं।

*आंदोलनकारियों की भीड़ शहरवासियों पर पड़ सकती है भारी*
कोविड-19 का दूसरा चरण बेकाबू होने लगा है। बहादुरगढ़ के अस्पतालों में मरीजों के लिए बैड कर भी नहीं है ऑक्सीजन के लाले पड़ गए हैं। जिले में रोजाना 150 से 160 लोग कोरोना संक्रमित होते जा रहे हैं और इनमें बड़ी संख्या में मरीज बहादुरगढ़ शहर से ही मिल रहे हैं। ऐसे में बिना जांच के सड़कों पर बैठे आंदोलनकारी शहर के लोगों की थोड़ी सी लापरवाही पर भारी पड़ सकती है और कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन स्थल पर इसको लेकर पूरी लापरवाही बरती जा रही है।

शुक्रवार को भी किसानों ने भाषणों में साफ तौर पर कहा है कि मोर्चा किसी भी आंदोलनकारी की कोरोना जांच प्रशासन को नहीं करने देगा। क्योंकि प्रशासन सरकार के इशारे पर उन्हें उठाने की बात कह रहा है। नेताओं को कहना है कि हमें कोई रोग नहीं है। दूसरी तरफ उद्योगपतियों में आरबी यादव का कहना है कि इस महामारी के प्रकोप से पूरा देश प्रभावित हो रहा है। ऐसे में आंदोलन के बारे में सोचना किसानों व शहर के लोगों दोनों के लिए खतरे से खाली नहीं है।
April 24, 2021

मनमानी फीस वृद्धि के विरोध में डीएवी स्कूल गेट पर नारेबाजी

मनमानी फीस वृद्धि के विरोध में डीएवी स्कूल गेट पर नारेबाजी

-महामहिम के नाम नगराधीश को सौंप ज्ञापन
जींद : ( आरती शर्मा ) शुक्रवार को शहर के अर्बन एस्टेट स्थित डीएवी स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी फीस वृद्धि के खिलाफ अभिभावकों ने स्कूल गेट पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता रिटायर्ड सदर कानूनगो धर्मवीर भुक्कल ने की। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई।
इस दौरान स्कूल की मनमानी फीस वृद्धि व एडमिशन फीस, डेवलपमेंट चार्जिंग के विरोध में  अभिभावकों में भारी रोष दिखाई दिया। आरोप लगाया गया कि इस करोना महामारी के अंदर कुछ अभिभावकों ने एडमिशन फीस नहीं जमा कराने के कारण ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के तहत उन बच्चों को ग्रुप से रिमूव कर के शिक्षा से वंचित करने का काम किया गया है, जबकि देश के संविधान में देश के हर व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार मिला हुआ है।
 इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में अभिभावक स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नगराधीश दिनेश यादव को ज्ञापन सौंप। ज्ञापन में उपरोक्त तमाम मुद्दों का हल निकालने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की गई। अभिभावकों ने चेतावनी भी दी अगर स्कूल प्रशासन अपनी गलत नीतियों से बाज नहीं आता तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेवारी स्कूल प्रशासन की होगी।
इस मौके पर एडवोकेट अरविंदर नरवाल, एडवोकेट सुरेश गोयल, एडवोकेट देशराज सरोहा, एडवोकेट विजेंद्र सिंह, एडवोकेट संदीप दुहन, एडवोकेट नवीन सिंगला, एडवोकेट सतीश अत्री, रेखा नरवाल, मीनू दुहन, नीतू गोयल, जोगिंदर शर्मा,ज्योति, सविता, रिंकू गर्ग, जयप्रकाश, मोनिका, संध्या, भूपेंद्र, चरण सिंह, गीता सिंगला आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।