Breaking

Wednesday, April 21, 2021

April 21, 2021

हरियाणा में छिपाया जा रहा है कोरोना से होने वाली मौतों का सच? जितनी सरकार ने बताईं, उससे तीन गुना जली चिताएं

हरियाणा में छिपाया जा रहा है कोरोना से होने वाली मौतों का सच? जितनी सरकार ने बताईं, उससे तीन गुना जली चिताएं 

चंडीगढ़ :  प्रदेश सरकार कोरोना के गंभीर मरीजों के साथ मौतों का सच भी छिपाती दिख रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक प्रदेश में 260 लोगों की जान महामारी के कारण हुई है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। अगर कोरोना से होने वाली मौतों का सच पता करना है तो श्मशान में जाकर शवों की गिनती कराई जाए। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह बनावटी आंकड़े जारी कर रहा है। स्वास्थ्य  विभाग की रिपोर्ट में मंगलवार को कोरोना से 41 मौतें बताई गईं। जबकि सभी 22 जिलों में श्मशान घाटों की पड़ताल में सामने आया कि एक ही दिन में कोविड प्रोटोकॉल से 115 दाह संस्कार हुए हैं। 

फरीदाबाद में सर्वाधिक 29 दाह संस्कार हुए, पर रिपोर्ट में सिर्फ 5 मौतें दिखाईं। सोमवार को सरकारी बुलेटिन में रोहतक जिले में किसी संक्रमित की मौत न होना बताया गया है। दूसरी ओर वैश्य कॉलेज रोड के श्मशान घाट में कोविड गाइडलाइंस के तहत मंगलवार  शाम को रोहतक से संबंधित पांच लोगों सहित आठ शवों का अंतिम संस्कार किया गया। सोनीपत में सिर्फ अप्रैल माह में 28 मौतें कोरोना से हुई है और शमशान भूमि में उनका कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हुआ है।
हिसार में भी कल 11 मौतें कोरोना से हुई है लेकिन सरकारी बुलेटिन में 5 मौतें बताई गई है। जींद में भी कल 5 लोगों की मौत कोरोना से हुईं है लेकिन इन मौतों का कोई जिक्र नहीं है जबकि सभी का कोरोना प्रोटोकोट के हिसाब से किया गया है। गुड़गांव में 22 में से सिर्फ 4 मौतें दिखाई गईं। रोहतक में 12, पानीपत में 6 और पंचकूला में 3 दाह संस्कार हुए, जबकि सरकारी रिकॉर्ड में एक भी मौत नहीं बताई गई। 

 राज्य में 24 घंटे में 8420 नए मरीज मिले हैं। सक्रिय मरीज 51,601 हो गए हैं। पॉजिटिविटी रेट बढ़ने के कारण गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के बुखार, खांसी व जुकाम जैसे लक्षणों वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट करना होगा। 

कोरोना की आरटीपीसीआर की जो जांच होती है उसके आंकड़े प्रशासन देता है लेकिन मरीज और प्राइवेट अस्पातल आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार नहीं करते हैं। वो रैपिड टेस्ट कराते हैं और उसकी रिपोर्ट के अनुसार ही अपना इलाज शुरु करा लेते हैं। रैपिड टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने पर ब्लड टेस्ट मरीज और हॉस्पिटल की ओर से कराया जाता है और फिर सीटी स्कैन कराता है। इसके बाद इलाज शुरु हो जाता है। यही कारण है कि प्राइवेट अस्पतालों में मरीज खचाखच भरे हुए हैं और उनकी गिनती सरकारी आंकड़ों से गायब है। लेकिन  प्रशासन को कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को सही सही लोगों को बताना चाहिए। एक तो इससे विवाद नहीं होगा और दूसरा लोगों में भय फैलेगा और लोग सतर्क व सावधान रहेंगे। 

सीएम मनोहर लाल ने कहा, ‘पानीपत में 500 से 1000 बेड का कोविड अस्पताल बनाने के लिए डीआरडीओ से बात की है। इसका उपयोग इमरजेंसी में होगा। पिछले 10 दिन में कोरोना के नए मरीजों की संख्या रोज औसतन 11.39% की दर से बढ़ी है। 10 दिन में ही रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या करीब तीन गुना तक बढ़ चुकी है। 10 दिन में टेस्टिंग रोज औसतन सिर्फ 6.2% की दर से बढ़ी है। 90 हजार क्षमता के मुकाबले रोज औसतन 40 हजार सैंपलिंग। कई जगह वायल खत्म हो रही हैं। रिपोर्ट 2 से 7 दिन में आ रही। 10 दिन में पॉजिटिविटी रेट दोगुना हो चुका है। 11 अप्रैल को 9.9% था। 20 अप्रैल को 18% रहा। 10 दिन में पॉजिटिविटी रेट औसतन 14.55% रहा। सोमवार को यह रिकॉर्ड 21% पर पहुंचा था।

Saturday, April 17, 2021

April 17, 2021

जींद में प्राइवेट स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन सख्त, मिलेगी अब ये सजा

जींद में प्राइवेट स्कूल खोलने वालों पर प्रशासन सख्त, मिलेगी अब ये सजा

जींद : राज्य में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।  जिला प्रशासन को सरकार के आदेश के बावजूद कई प्राइवेट स्कूलों को खोलने की जानकारी मिली है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन अब हरकत में आया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि जो स्कूल खोल रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही स्कूलों में छापेमारी भी की जाएगी।
प्रशासन के अनुसार नरवाना ब्लॉक में सबसे ज्यादा स्कूल खुले हैं। जिन्हें अब नोटिस भेजे जाएंगे। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सदानंद वत्स ने बताया कि पूरे जिले में आठवीं तक के स्कूल खुलने की रिपोर्ट ले ली गई है। हर ब्लाक में कुछ स्कूल खुले हुए थे, लेकिन नरवाना ब्लॉक में ज्यादा स्कूल खुले मिले हैं।  ऐसे में प्राइवेट स्कूल संचालकों को मंगलवार को नोटिस दिए जाएंगे। स्कूल खुले हैं उनकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यालय को भेज दी है। उनके अभिभावक व निजी स्कूल संचालकों से अपील है कि सरकार के नियमों का पालन करें। 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के द्वारा 30 अप्रैल तक कक्षा पहली से आठवीं और प्राइमरी स्कूल के बच्चों की छुट्टी की घोषणा की गई थी।  कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री ने यह आदेश जारी किए थे, लेकिन जींद के अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने मुख्यमंत्री के आदेशों की परवाह न करते हुए स्कूलों का संचालन शुरू किए हैं। जिसके बाद अब जिला प्रशासन इन स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। 
April 17, 2021

पेंट की दुकान में बाइक सवारों ने की लूटपाट-दुकानदार को घायल कर गल्ले से 35 हज़ार रुपया लेकर फरार

पेंट की दुकान में बाइक सवारों ने की लूटपाट

-दुकानदार को घायल कर गल्ले से 35 हज़ार रुपया लेकर फरार
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) गोहाना रोड स्थित एक पेंट की दुकान पर शुक्रवार दिनदहाड़े बाइक सवार 3 युवकों ने मालिक से पिस्तोल और चाकू के बल पर 35 हजार रुपए गल्ले से उड़ा लिए और फिर वारदात को अंजाम देकर बाइक पर सवार मौके से फरार हो गए। लूट की वारदात को अंजाम देते समय आरोपियों ने दुकानदार पर चाकू से वार किया। जिसमें चाकू उसकी बाजू पर लगा और वह घायल हो गया।  सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस और सीआईए स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन वहां सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। 
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में दुकानदार योगेंद्र ने बताया कि वह गोहाना रोड स्थित रानी तालाब के पास फतेहचंद जैन एंड संस के नाम से पेंट की दुकान चलाता है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार दोपहर बाद करीब अढ़ाई बजे दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान बाइक पर 3 युवक आए जो कि अपने-अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। उन्होंने आते ही एम-सील मांगी। जब वह उनको सामान देने के लिए उठा तो उनमें से एक ने उस पर पिस्तोल तो दूसरे ने चाकू रख लिया। इसी दौरान चाकू से उस पर हमला कर दिया। जब वह बचाव के लिए पीछे हटा तो चाकू उसकी बाजू पर लगा और वह घायल हो गया। इस दौरान तीसरे युवक ने दुकान के काउंटर के गल्ले से 35 हजार रुपये की नकदी लूट ली। इसके बाद तीनों मौके से बाइक पर सवार होकर रानी तालाब की तरफ फरार हो गए। फिर उसको उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के बाद दुकानदार को छुट्टी देकर घर भेज दिया। 
*-दुकान का दोपहर बाद बंद मिला कैमरा-*
लूट की वारदात को अंजाम होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो वहां कुछ कैमरे बंद मिले। इसके बारे में जब दुकानदारों से पूछा तो उनको भी इस बारे कोई जानकारी नहीं थी। फिर पुलिस ने दुकान के साथ लगते केनरा बैंक और आसपास स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग या पहचान नहीं हो पाई। 
*-केस दर्ज कर शुरू कर दी है छापेमारी : सुनील*
सिटी थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल ली है। फिलहाल पुलिस ने दुकानदार योगेंद्र की शिकायत पर अज्ञात 3 युवकों के खिलाफ लूट की वारदात को अंजाम देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
April 17, 2021

गेहूं सीजन पर मौसम की आफत:प्रदेश का आधा गेहूं मंडियों में पड़ा, 7 जिलों में बारिश से भीगा, खरीद- 41.35 लाख टन उठान- सिर्फ 25 लाख टन

गेहूं सीजन पर मौसम की आफत:प्रदेश का आधा गेहूं मंडियों में पड़ा, 7 जिलों में बारिश से भीगा, खरीद- 41.35 लाख टन उठान- सिर्फ 25 लाख टन

चंडीगढ़ : प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक 50 लाख टन को पार कर गई है। इसमें से सरकार ने 41.35 लाख टन गेहूं की खरीद की है, लेकिन उठान महज 25 लाख टन का हुआ है। इसके चलते शुक्रवार को बारिश से पानीपत, इसराना, सिरसा, डबवाली, महेंद्रगढ़, हिसार, फतेहाबाद, दादरी, भिवानी समेत कई अनाज मंडियों में खुले में पड़ा गेहूं भीग गया।
शुक्रवार को विभिन्न मंडियों में करीब 2 लाख टन गेहूं की खरीद की गई। प्रदेश में अब तक 1,60,270 किसानों के 4,33,262 जे फार्म बनाए जा चुके हैं। अनाज मंडियों में अब तक कुल गेहूं खरीद की करीब 60 फीसदी आवक हो चुकी है। *शनिवार व रविवार को प्रदेशभर में गेहूं की खरीद बंद रहेगी।*
गेहूं खरीद के मामले में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 16 अप्रैल तक किसानों को 873.27 करोड़ रुपए की राशि सीधे खातों में भेजी जा चुकी है। गेहूं खरीद का कार्य चल रहा है। बारदाने की कोई कमी नहीं है। अब तक आए करीब 50 लाख टन गेहूं में से 41 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद कर ली गई है। गेहूं के मंडियों से उठान के लिए सभी डीसी को आदेश दिए गए हैं।
किसानों व आढ़तियों की परेशानी बढ़ी }बारिश से कई जिलों में कटाई पर ब्रेक, 2 दिन खरीद भी बंद रहेगी
*भिवानी*: जिले में 9 खरीद केंद्रों पर खुले में पड़ा गेहूं भीग गया। अब तक खरीदी गई 97 हजार टन में से उठान 36 हजार मीट्रिक टन गेहूं का ही हुआ है। 60 हजार से ज्यादा मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पड़ा है। इसमें से 35 हजार टन गेहूं खुले में ढेरियों में ही पड़ा हुआ है। बारिश से गेहूं की कटाई भी रुक गई है।
*दादरी*: जिले में 4 लाख 37 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। 2.8 लाख क्विंटल गेहूं खरीद केंद्र व मंडियों में खुले आसमान में पड़ा है, जो बारिश से भीग गया।
*हिसार*: बूंदाबांदी के चलते जिले की मंडियाें में खुले में पड़ी गेहूं की ढेरियां और बाेरियां भीग गईं। मंडियों में तिरपाल आदि के पूरे प्रबंध नजर नहीं आए। अब गीला गेहूं बेचने में किसानों को दिक्कत आएगी। गेहूं सुखाने के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी।
*इसराना*: अनाज मंडी में लिफ्टिंग की रफ्तार ढीली होने से करीब 4 लाख गेहूं के बैग शुक्रवार शाम को आई बारिश में भीग गए। पानीपत अनाज में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया।
सिरसा: सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, कालांवाली की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 29 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं की आवक हुई है। 7 लाख क्विंटल से ज्यादा गेहूं बिना खरीद के पड़ा है। वहीं, 20 लाख क्विंटल का उठान पेंडिंग है। 17 लाख क्विंटल गेहूं शुक्रवार को 3 से 8 एमएम तक हुई बारिश में भीग गया।
उठान में लापरवाही: खरीद एजेंसियों की लापरवाही से सभी मंडियों में उठान धीमा है, जिससे आढ़तियों व किसानों की समस्या बढ़ी हुई है। जबकि उठान में तेजी लाने के लिए सरकार ने दूसरी बार खरीद रोकी है।
April 17, 2021

कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता का विरोध:हरियाणा प्रदेशाध्‍यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान, पुलिस के साथ की धक्का मुक्की

कुरुक्षेत्र में भाजपा नेता का विरोध:हरियाणा प्रदेशाध्‍यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान, पुलिस के साथ की धक्का मुक्की

कुरुक्षेत्र : हरियाणा में कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को कुरुक्षेत्र जिले में प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का विरोध हुआ। इस दौरान किसानों और पुलिस वालों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किसानों को हिरासत में भी लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, धनखड़ शुक्रवार को अंबेडकर भवन में शाहाबाद मंडल के कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। लेकिन उनके आने की खबर मिलते ही किसान अंबेडकर भवन के बाहर जुट गए। जैसे ही प्रदेशाध्यक्ष आए, किसानों ने गेट को घेर लिया।
किसानों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। यह देखते हुए धनखड़ को पिछले दरवाजे से अंदर ले जाया गया, जहां वे कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इससे पहले धनखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए किसान आंदोलन पर बातचीत की। वहीं भवन के बाहर जुटे किसान विरोधी नारेबाजी करते रहे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। कृषि कानून भी किसानों के हित में हैं। लेकिन इनके खिलाफ उन्हें भड़काया जा रहा है। हरियाणा की मंडियों में पुराने सिस्टम से ही गेहूं की खरीद होती रहेगी।
धनखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार कई बार किसानों से इस मुद्दे पर बात कर चुकी है, लेकिन वे मानने के तैयार नहीं हैं। उन्हें कांग्रेसियों ने इस तरह भड़का दिया है कि किसान कृषि कानूनों के फायदे देखना ही नहीं चाहते। वैसे केंद्र सरकार की ओर से किसानों के साथ बातचीत के दरवाजे आगे भी खुले हैं।
बता दें कि किसानों के अंबेडकर भवन में पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ASP रविंद्र तोमर ने किसानों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन किसान अड़े रहे। उन्होंने मुख्य गेट खाली नहीं किया। इस दौरान पुलिस व किसानों के बीच धक्का मुक्की हो गई।
April 17, 2021

निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन

-बच्चों की देखभाल कर पाने में निजी स्कूल सक्षम
जींद : ( संजय तिरँगाधारी ) प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल खोले जाने को लेकर निजी स्कूल संचालकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी स्कूल संचालकों का कहना था कि कुछ दिन पहले ही सैशन शुरू हुआ है और एक बार फिर से कोरोना का हवाला देते हुए स्कूलों को बंद करने के फरमान जारी कर दिए गए हैं। जोकि सही नहीं है। बाद में स्कूल संचालकों ने मांगों को लेकर ज्ञापन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष वजीर सिंह ढांडा के नेतृत्व में स्कूल संचालक एकत्रित हुए रोष सभा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले वर्ष से स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि कम हो गई है। इसे लेकर अभिभावक भी परेशान हैं। जिसके चलते स्कूल बंद नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार स्कूल बंद होने के कारण अध्यापक व अध्यापिकाओं में अनिश्चितता का भय पैदा हो रहा है। इसलिए स्कूल बंद नहीं किए जाने चाहिए। बिना स्कूल खोले स्कूल प्रबंधन स्कूलों का प्रबंधन करने में असहाय हैं। कर्मचारी, वेतन, स्कूल बस, ईएमआई आदि जमा करवानी होती है नहीं तो बैंक जुर्माना लगा देता है। बच्चे घर पर रहते हुए कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना नहीं कर पाते हैं जैसे सामाजिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग लेकिन स्कूलों में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन कटिबद्ध हैं।

Thursday, April 15, 2021

April 15, 2021

जींद में फिर एक थाना प्रभारी हुआ निलंबित, दुष्कर्म के आरोपियों को ...

जींद में फिर एक थाना प्रभारी हुआ निलंबित, दुष्कर्म के आरोपियों को ... 



जींद :  जींद के डीआईजी ओपी नरवाल की पैनी दृष्टि आजकल अपने ही महकमे के निकम्मे कर्मचारियों पर लगी हुई है। कल अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था और आज फिर एक थाना प्रभारी पर गाज गिराते हुए उसे निलंबित कर दिया। दरअसल मामला तीन महीने पहले का है। 
गढ़ी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने दुष्कर्म के एक मामले में दो आरोपियों को बचाने की कोशिश की, जिस पर डीआईजी ओपी नरवाल ने उन  को निलंबित कर दिया है। दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को बचाने के लिए घूस लेने के भी थाना प्रभारी पर आरोप लगे हैं। हालांकि पुलिस जांच में पैसे लेने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस फिलहाल लापरवाही मान रही है।

27 जनवरी को पंजाब के पटियाला जिले की रहने वाली महिला ने गढ़ी थाना में शिकायत देकर उझाना स्थित एनआरआई होटल होटल संचालक व उसके दो दोस्तों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में जांच के दौरान गढ़ी थाना पुलिस ने एक आरोपी खांडाखेड़ी निवासी संदीप को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो आरोपियों उझाना निवासी अनिल व बबली को मामले में जांच करने के बाद बरी कर दिया। घटना को लगभग तीन माह बीतने के बाद डीआईजी ओपी नरवाल ने इस मामले पर संज्ञान लिया और इस जांच डीएसपी जितेंद्र खटकड़ को दी थी। इसके चलते ही थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डीएसपी जांच में पाया गया कि थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने गलत तरीके से आरोपियों को मामले से बाहर निकाला है। इसमें किसी भी डीएसपी से जांच करवाए बिना ही आरोपियों को निकाल दिया। डीएसपी ने मंगलवार को मामले की जांच कर रिपोर्ट को डीआईजी ओपी नरवाला को सौंपी। जांच में लापरवाही बरतने व दुष्कर्म के आरोपियों को गलत तरीके से निकालने पर डीआईजी ने गढ़ी थाना प्रभारी को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया। 
पिछले पांच दिन से इस मामले में आरोपी थाना प्रभारी को सीआईए जींद में रखा गया था। हालांकि डीआईजी ओपी नरवाल के अनुसार पूछताछ के लिए बुलाया गया है, न कि सीआईए में रखा गया है। निलंबित हुए गढ़ी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह पर दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को छोड़ने के आरोप में पैसे लेने के आरोप लगे थे। इसके चलते ही यह मामला डीआईजी तक पहुंचा तो उन्होंने थाना प्रभारी की जांच करवाई। मामले में सामने आया की बबली व अनिल को गलत तरीके से दुष्कर्म के मामले से निकाला गया। हालांकि पुलिस जांच में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। 
वहीं डीआईजी ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से किसी ने इसकी सूचना दी थी। इस पर डीएसपी जितेंद्र खटकड़ को जांच दी गई थी। इसके आधार पर थाना प्रभारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है। अब मामले की जांच डीएसपी धर्मवीर सिंह करेंगे।

Wednesday, April 14, 2021

April 14, 2021

लोकतांत्रिक राष्ट्र के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान बहुत बड़ा है, उनका जीवन लोगों के लिए प्रेरणा : राजू मोर

लोकतांत्रिक राष्ट्र के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान बहुत बड़ा है, उनका जीवन लोगों के लिए प्रेरणा : राजू मोर

जींद, 14 अप्रैल : भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी जन्मजयन्ती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जींद द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये । जींद में रामराय गेट स्थित रविदास धर्मशाला में चमारान सभा द्वारा अम्बेडकर जयन्ती कार्यक्रम में भाजपा जींद जिला अध्यक्ष राजकुमार (राजू मोर) पहुंचे और बाबा को पुष्पांजलि अर्पित कर सभी को बाबा साहेब की जयंती की शुभकामनाएं दी और उनको नमन किया । इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्र के निर्माण व संविधान के निर्माण में बाबा साहेब का बहुत बड़ा योगदान है । बाबा साहेब समृद्ध भारत का निर्माण चाहते थे और मौजूदा सरकार भी इनके इसी सपने को साकार करने में लगी है।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से सभी को समान रूप से वोट डालने का अधिकार दिया। यह संविधान की ही देन है कि हम अपनी पसंद की सरकार बनाते हैं। हमें अपने प्रतिनिधि चुनने का स्वतंत्र अधिकार है। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज के तानेबाने को मजबूत करने के लिए कार्य करना होगा। 
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को सही अर्थों में नमन तब होगा, जब उनकी शिक्षाओं को अपने स्वभाव में ढ़ालेंगे। हमें उनके मार्ग पर चलकर समाज में ऊंच-नीच के भाव को समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के सपने के अनुसार एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा, जहां सभी वर्ग समान हों। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भी बाबा साहेब के आदर्शों पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के लिए नीतियां लागू कर रही है।
वहीं जींद में दुर्गा कालोनी में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया ।

सफीदों में बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर विशाल कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन भाजपा सफीदों मण्डल द्वारा किया गया जहां लोगों ने भारी संख्या में कोरोना से बचाव हेतु टिका लगवाया । कैम्प में भाजपा अध्यक्ष राजू मोर ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की ।
वहीं नरवाना में भी भाजपा नेताओं  द्वारा बड़े स्तर पर बाबा साहेब की जयंती के कार्यक्रम आयोजित किये गए । इसके अलावां भाजपा के सभी मंडलों द्वारा उचाना व जुलाना में भी अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये गए जहां बराह मण्डल में भी कोरोना टीकाकरण कैम्प आयोजित किये गए ।
इस अवसर पर जिले के आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में कोरोना टीकाकरण अभियान के जिला संयोजक डॉ राज सैनी, सुरेन्द्र धवन, जसबीर सैनी, बलवंत सिंहमार, विरेन्द्र खोखरी, नरेन्द्र शर्मा, मनीष बबलू गोयल, केशव व राजेश जांगड़ा, सफीदों में हरीश शर्मा, रवि थनई, प्रिंस मुदगिल, कविता शर्मा, बलवंत पांचाल, रोहित गुम्बर, मुकेश लूदाना, सुनील लाडवाल, सुभाष थरेजा, रिंकू जांगड़ा, महिला मोर्चा से सुशीला भारद्वाज ,राजकुमारी सहल, ओमपति ,ओम देवी, जैरी तुसामड, सक्षम भाटिया, अंकित सहल, आकाश और नरवाना में सुमन बेदी, जगदीश उझाना, प्रमोद शर्मा, अमित ढाकल, सुदेश चोपड़ा, सुशील बाल्याण, बलदेव बाल्मीकि, मोहन गर्ग समेत सैंकड़ों भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ ने अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब की जयंती कार्यक्रम में शिरकत की ।
April 14, 2021

जींद में महिला डॉक्टर गिरफ्तार, इस अस्पताल में चल रहा था भ्रूण हत्‍या का घिनौना खेल

 जींद में महिला डॉक्टर गिरफ्तार, इस अस्पताल में चल रहा था भ्रूण हत्‍या का घिनौना खेल 


जींद : जींद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर रात को शहर के भिवानी रोड स्थित कुमार अस्पताल पर छापेमारी करके महिला चिकित्सक को गर्भपात करवाते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। टीम ने महिला चिकित्सक के काउंटर से गर्भपात में प्रयोग होने वाली पीएनडीटी किट को बरामद किया है। शहर थाना पुलिस ने महिला चिकित्सक डा. धीरज अत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 
जिला परिवार कल्याण के डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड स्थित कुमार अस्पताल की महिला चिकित्सक डा. धीरज अत्री अवैध तरीके से गर्भपात करवाने का काम करती है। इसके लिए विभाग ने एक महिला को ग्राहक बनाया और उसने चिकित्सक डा. धीरज अत्री से संपर्क किया। जहां पर उसने बताया कि गर्भपात करवाने पर 1200 रुपये की राशि खर्च होगी।
बातचीत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापमार दल का गठन किया और गर्भवती महिला को विभाग की तरफ से 1200 रुपये की नकदी लेकर अस्पताल में भेज दिया। देर शाम को जब महिला अस्पताल में पहुंची तो डा. धीरज अत्री ने चेकअप करके महिला को पीएनडीटी किट से दो गोलियां निकालकर महिला को दे दी और बैड पर आराम करने के लिए कह दिया।
इसी दौरान इशारा मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में दस्तक दी। उस समय गर्भपात में प्रयोग होने वाली पीएनडीटी किट महिला चिकित्सक के काउंटर पर ही रखी हुई थी। टीम को देखकर महिला चिकित्सक ने किट को छुपाने का प्रयास किया, लेकिन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। जब महिला चिकित्सक से लाइसेंस मांगा तो वह दिखा नहीं पाई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला चिकित्सक व स्टाफ के मौके पर ही बयान दर्ज किए और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया की शिकायत पर महिला चिकित्सक डा. धीरज अत्री के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
April 14, 2021

CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं भी टाली

CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं भी टाली


नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है वहीं बारहवीं की परीक्षाओं को टाल दिया है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए आगे का फैसला लिया जाएगा।

कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है वहीं अब केंद्रीय बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
सरकार द्वारा यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी की केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, शिक्षा सचिव और सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के साथ आज, 14 अप्रैल 2021 को बुलायी गयी एक बैठक लिया गया।

बता दें कि कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच देश भर के स्टूडेंट्स पैरेट्स और टीचर्स के साथ- साथ विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, कई नेताओं और जन-प्रतिनिधियों द्वारा सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द किये जाने की मांग की जा रही थी।

 
April 14, 2021

जींद के नागक्षेत्र सरोवर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, रात दोस्त बुलाकर ले गए थे

जींद के नागक्षेत्र सरोवर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, रात दोस्त बुलाकर ले गए थे 



जींद : नागक्षेत्र सरोवर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सफीदों के वार्ड सात निवासी 25 वर्षीय आशु के रूप में हुई है। आशु गाड़ी चलाने का काम करता था और वह रात को घर पर आया हुआ था। खाना खाने की तैयारी चल रही थी कि उसके कुछ दोस्त आए और उसे अपने साथ ले गए। इसके बाद आशु घर नहीं लौटा। सुबह उसका शव सरोवर में मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर परिजन सिविल अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने आशु की हत्या की आशंका जताई है। 
परिजनों के अनुसार वार्ड 7 निवासी आशु गाड़ी चलाता है और वह रात को घर पर आया हुआ था। रात को खाना खाने की तैयारी चल रही थी कि उसके कुछ दोस्त उसके घर पर आए और उसे अपने साथ ले गए। उन युवकों में से एक युवक का जन्मदिन था। रात को सभी ने जन्मदिन मनाया, लेकिन आशु अपने घर पर नहीं लौटा। पुलिस के पूछताछ में लड़कों ने बताया कि सुबह सभी युवक नागक्षेत्र सरोवर पर पहुंचे और वहां पर उनकी आपस में नागक्षेत्र में कूदने की बात हुई थी। आशु ने कूदने की कोशिश की तो दो युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन आशु उनका हाथ छुड़वाकर सरोवर में कूद गया और वापस ऊपर नहीं आया।
युवक के डूबने से वहां पर बचाओ-बचाओ का शोर हुआ तो मौके पर काफी तादाद में लोग जमा हो गए। तब तक उनमें दो युवक मौके से खिसक गए और दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान सफीदों निवासी शंकर व कैथल निवासी नीरज के रूप में हुई है। हालांकि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। नागक्षेत्र सरोवर मंदिर के पुजारी यतिंद्र कौशिक ने घटना की जानकारी एसडीएम व पुलिस को दी। नायब तहसीलदार रामपाल शर्मा व एसएचओ अब्बास खान मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने युवक को तालाब से बाहर निकालने के लिए गोताखोर को बुलाया।

उसके बाद निदाना (महम) से गोताखोर विकास मौके पर पहुंचा और उसने युवक को तलाशने का अभियान शुरू किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद गोताखोर युवक आशु के शव को बाहर निकाल लिया। एसएचओ अब्बास खान ने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना युवक के परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे गए। परिजनों ने शहर थाना में पहुंचकर आशु की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले की जांच की मांग की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही थी।

April 14, 2021

डिप्टी सीएम का विरोध करने पहुंचे किसान, कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

डिप्टी सीएम का विरोध करने पहुंचे किसान,  कार्यक्रम से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार


रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने आज रेवाड़ी आएंगे। इसके बाद वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, किसानों ने दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम बनाया हुआ है। इसके चलते शहर में डिप्टी सीएम के तय रूट पर पुलिस बल तैनात हैं।
अभी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रेवाड़ी नहीं पहुंचे हैं लेकिन उन का विरोध करने पहुंचे रेवाड़ी के किसानों को पुलिस ने कार्यक्रम के एक घंटा पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कुछ किसान पुलिस को चकमा देकर निकलने में कामयाब रहे। बता दें कि डिप्टी सीएम गुरुग्राम के रास्ते रेवाड़ी पहुंचेंगे। उधर, किसान शहर के नेहरू पार्क में सुबह साढ़े 10 बजे जुटना शुरू हो गए थे। पार्क में पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसानों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया। दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम शाम चार बजे तक चलेगा। इस दौरान व्यवस्था को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी पुलिस पर है। 
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव (टिकैत गुट) रामकिशन महलावत ने कहा कि कार्यक्रम का नहीं समाज को तोड़ने वाले नेताओं का विरोध किया जा रहा है। इन नेताओं का समाज से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस किसानों को गिरफ्तार कर उनके आंदोलन को कमजोर नहीं कर सकती है,  इसके लिए विरोध लगातार जारी रहेगा।
उधर डिप्टी सीएम के दौरे से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री यहां आठ प्रोजेक्ट्स के लिए ई -भूमि पोर्टल पर उपलब्ध जमीन को खरीदने के लिए हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। यह मंजूरी जमीन मालिकों के कीमत पर सहमत होने पर दी गई। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित थे। संबंधित उपायुक्त और जमीन मालिक भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीटिंग से जुड़े। मुख्यमंत्री ने बताया कि रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन को 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदने को कमेटी ने हरी झंडी दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए संबंधित उपायुक्त को उपलब्ध भूमि की डिटेल रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा गया है।
वहीं, सोनीपत के बड़ौली गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यक्रम रद्द होने से गांव में तनाव है। दलित समाज के लोगों ने दंबगों पर बग्गी तोड़ने और धमकी देने का आरोप लगाया है। गांव में तनाव की वजह से आंबेडकर जयंती नहीं मनाई जाएगी। भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर बड़ौली गांव आना था लेकिन किसानों ने घोषणा की थी कि वे सीएम को गांव में घुसने नहीं देंगे। इसके बाद ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।
April 14, 2021

गुमशुदा का शव मिला:3 दिन से लापता पानीपत के 22 वर्षीय युवक की लाश रोहतक नहर में मिली,

गुमशुदा का शव मिला:3 दिन से लापता पानीपत के 22 वर्षीय युवक की लाश रोहतक नहर में मिली, पिता ने जताई हत्या की आशंका


रोहतक : 3 दिन से लापता पानीपत निवासी युवक का शव मंगलवार देर रात रोहतक में नहर से बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान हैं, जिस वजह से युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। जेब से मिले आधार कार्ड से शव की पहचान हुई तो पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी।
रोहतक पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शास्त्री कॉलोनी निवासी विकास (22) पुत्र महावीर के रूप में हुई है। वहीं शास्त्री कॉलोनी चौकी प्रभारी हरिराम के मुताबिक, उसके पास विकास के लापता होने की कोई सूचना नहीं थी। रोहतक पुलिस से फोन आने के बाद घटना के बारे में पता चला।
वहीं बेटे का शव मिलने की खबर पता लगते ही पिता महावीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने विकास का शव देखा तो शरीर पर गहरे जख्म थे। जख्म देखते ही उन्होंने विकास की हत्या किए जाने की आशंका जताई। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की और आगे की कार्रवाई शुरू की।
कुछ दिन पहले नौकरी छूट गई थी
पुलिस को दी जानकारी में महावीर ने बताया कि उनका बेटा विकास एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। लेकिन कुछ दिन पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। 10 अप्रैल की शाम को वह नौकरी के बारे में बात करने के लिए ठेकेदार से मिलने की बात कहकर घर से निकला था। उसके दो दोस्त भी साथ थे।
लेकिन वह वापस नहीं आया। कई बार काम पर जाने के बाद वह लगातार दो-तीन दिन ड्यूटी करने के बाद घर आता था, इसलिए उन्होंने पुलिस को शिकायत नहीं दी। लेकिन उसके दोस्त लौट आए तो उन्होंने उनसे विकास के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि विकास तो ठेकेदार से मिलने चला गया था।

किसी दूसरे के नंबर से फोन किया था

महावीर ने बताया कि 10 अप्रैल की रात को सौंधापुर में बहन को किसी दूसरे के नंबर से फोन किया था। उन्हें लगा विकास का फोन है, लेकिन फोन बिना बातचीत किए कट गया। फोन वापस मिलाने पर एक शख्स ने फोन उठाया और पूछने पर उसने फोन विकास का नहीं होने की बात कही।
विकास का नंबर मिलाया गया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। सोचा रिचार्ज खत्म हो गया होगा, इसलिए अगले दिन सुबह उन्होंने विकास के मोबाइल का रिचार्ज करवाया। फोन मिलाया तो एक शख्स ने उठाया और गलत नंबर कहते हुए फोन बंद कर दिया। अगले दिन विकास का शव मिलने की खबर आ गई।
महावीर ने आशंका जताई है कि उसके दोस्तों ने उसके साथ कुछ गलत किया है। शायद मारपीट कर उसे नहर में फेंक दिया। इस बयान के आधार पर ही पुलिस ने केस दर्ज किया। अब मामले में बनती आगे की कार्रवाई की जा रही है।
April 14, 2021

रेवाड़ी में एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने को सरकार से मिली मंजूरी

रेवाड़ी में एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने को सरकार से मिली मंजूरी


चंडीगढ़ : सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक ली। इसमें रेवाड़ी में एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन 40 लाख रु. प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदना तय किया। साथ ही कैथल के राजौंद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, यमुनानगर में कलानौर से कैल तक चार लेन सड़क, कुरुक्षेत्र में बीबीपुर से चनलहेड़ी के बीच और सिरसा में रानियां और कुतबगढ़ के बीच रोड, हथीन में बाईपास रोड व नूंह में यूनानी मेडिकल कॉलेज की अप्रोच रोड के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दी।
April 14, 2021

हरियाणा में नहीं लगेगा लाकडाउन, गृहमंत्री ने किया ऐलान

हरियाणा में नहीं लगेगा लाकडाउन, गृहमंत्री ने किया ऐलान 



चंडीगढ़ : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया कि प्रदेश में किसी सूरत में लाकडाउन नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने अपने घरों को लौट रहे श्रमिकों से यहीं रुके रहने और घर वापसी नहीं करने की अपील की है। विज ने कहा कि हम लाकडाउन लागू नहीं करेंगे, लेकिन सख्ती कर इस महामारी पर काबू पाएंगे। इसमें प्रदेश की जनता का सहयोग अपेक्षित है। यदि कोई सहयोग नहीं करेगा तो उसे इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। 

विज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। कोई भी अगर ऐसी बात करता है तो वह गलत और अफवाह है। यह बात सही है कि बाकी राज्यों की तरह हरियाणा में भी कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है। फिर भी हम लाकडाउन लगाकर अर्थव्यवस्था को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते। उन्होंने कहा कि इससे लोगों के काम धंधे और रोजगार बंद हो जाएंगे। उद्योगों के बंद होने का असर पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। मजदूरों में असुरक्षा की भावना पैदा हो जाएगी। इसलिए सरकार ने सोच समझकर ही नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इस दौरान अंतरराज्यीय परिवहन सेवाएं जारी रहेंगी। 
गृह मंत्री विज ने कहा कि गृह, स्वास्थ्य और शहरी निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिवों तथा डीजीपी को कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया है। सरकार नियम तोडऩे वालों के प्रति जरा भी हमदर्दी नहीं रखेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम फैक्ट्रियां भी बंद नहीं कर रहे हैं। अनिल विज ने कहा, "हरियाणा में कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए सुबह 9 से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लोगों में पहले की तरह गंभीरता नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि हम पूरे प्रयास कर रहे हैं। कल एडिशन चीफ सेक्रेटरी होम और हेल्थ को आदेश जारी किया है कि वे अपने विभागों को कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करवाएं ताकि लोग उसका पालन करें। हम लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं, हम चाहते हैं कि जिंदगी चलती भी रहे और जिंदगी बचती भी रहे।"
विज ने बताया कि उद्योगों में नाइट शिफ्ट में काम करने वाले मजदूर और कर्मचारी रात में कर्फ्यू लागू होने से पहले फैक्ट्री में प्रवेश कर लें और रात भर काम करें। सुबह को पांच बजे के बाद ही ड्यूटी खत्म कर बाहर निकलें। इसलिए किसी भी मजदूर या कर्मचारी को न तो डरने की जरूरत है और न ही यहां से जाने की आवश्यकता है। अनिल विज ने बताया कि परिवहन संसाधनों की अंतरराज्यीय मूवमेंट जारी रहेगी। हेल्थ, रेल व पुलिस से जुड़ी सेवाओं के संचालन में किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी। लोगों को किसी तरह की अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। अभी तक 26 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
April 14, 2021

फंदे पर लटकी मिली जींद की बेटी, ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप

फंदे पर लटकी मिली जींद की बेटी, ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप 



सोनीपत : आज फिर जींद की एक और बेटी ने ससुराल में फंदा लगा कर जान दे दी। महिला जींद के गांव घोघड़िया की बेटी का नाम सुनीता था और गोहाना के गांव कोहला में उसकी शादी हुई थी। आज महिला का शव घर में एक कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजे अंदर से बंद मिले। पुलिस ने दरवाजे तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया। महिला के ताऊ ने पति समेत तीन पर उसे फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या की घटना मान रही है। पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया।

महिला के ताऊ राजकुमार ने बताया कि मेरे छोटे भाई कुलदीप की बेटी सुनीता (32) की शादी 2009 में गांव कोहला के जयबीर के साथ हुई थी। मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे उनके पास फोन आया कि सुनीता ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। राजकुमार अपने स्वजन के साथ कोहला पहुंचे। वहीं सूचना मिलने पर बरोदा थाना के प्रभारी बदन सिंह पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को बुलाया। पुलिस के अनुसार जिस कमरे में सुनीता का शव पंखे पर चुन्नी के साथ लटक रहा था उसके दोनों दरवाजे अंदर से बंद थे। दरवाजे को बलपूर्वक खोला गया। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया जिसमें लिखा हैं मैं तनाव में हूं और बच्चों का ख्याल रखना।
मृतक महिला के भाई सुनील ने बताया कि उसकी बहन सुनीता की शादी जब जयवीर के साथ हुई थी तब  कुछ दिन तो ठीक चलता रहा, दोनों के दो बच्चे भी हुए। लेकिन शादी के पांच साल बाद जयवीर शराब पीने व नशे का आदि हो गया। वह शराब पीकर उसकी बहन को मारता-पीटता था। इस दौरान कई बार दोनों परिवारों के बीच पंचायती समझौता भी हुआ। अब कुछ दिनों से जयवीर उनकी बहन को ज्यादा तंग करता आ रहा था और उनके साथ मारपीट करता था। आज पता लगा कि उनकी बहन ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर फांसी लगा ली है। 
थाना बरोदा प्रभारी बदन सिंह ने कहा कि पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या मान रही है लेकिन राजकुमार की शिकायत के आधार पर सुनीता के पति जयबीर, जेठ व ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। प्रथमदृष्यता आत्महत्या का मामला लग रहा है। महिला के सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं है। महिला के ताऊ की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रही है।

Tuesday, April 13, 2021

April 13, 2021

हरियाणा में जेजेपी ने की बड़े स्तर पर नियुक्तियां, देखिये पूरी लिस्ट

हरियाणा में जेजेपी ने की बड़े स्तर पर नियुक्तियां, देखिये पूरी लिस्ट



चंडीगढ : जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। पार्टी ने 84 पदाधिकारियों को नियुक्त करते हुए एक जिला प्रभारी, दो जिला अध्यक्ष, 61 हलका प्रधान, 14 ब्लॉक प्रधान और 6 जोन प्रधान बनाए हैं। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद इन नई नियुक्तियों की सूची जारी की।

*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*

– जेजेपी में महत्वपूर्ण नियुक्तियां
– एक जिला प्रभारी, दो जिलाध्यक्ष समेत 84 पदाधिकारी बनाए
– 61 हलका प्रधान, 14 ब्लॉक प्रधान व 6 जोन प्रधान भी बनाए
– सुरेंद्र बैनीवाल होंगे सिरसा जिला के प्रभारी
– करनाल में गुरदेव सिंह रंबा को बनाया जिला अध्यक्ष
– महेंद्रगढ़ में अशोक सैनी शहरी जिलाध्यक्ष नियुक्त
*हलका-ब्लॉक-जोन प्रधानों के नाम*
अंबाला शहर में अनिल जंधेड़ी
अंबाला कैंट में देवेंद्र सैनी
मुलाना में मनदीप बोपाराय
नारायणगढ़ में एमसी मदन चनाना (शहरी)
बल्लभगढ़ में एमसी दीपक चौधरी
फरीदाबाद में एमसी कुलदीप तेवतिया
फरीदाबाद एनआईटी में अमरीक कश्यप (शहरी)
फरीदाबाद एनआईटी में हाजी करामत अली (ग्रामीण)
बड़खल में जितेंद्र चौधरी


तिगांव में अमर नरबत
पृथला में जगदीश मेंबर
फतेहाबाद में विजेंद्र साहू (ग्रामीण)
फतेहाबाद में पवन चुघ (शहरी)
टोहाना में संदीप गिल
रतिया में नागपूर ब्लॉक के राकेश सिहाग
रतिया ब्लॉक में सरदार गुरप्रीत सिंह
हिसार में अमित ग्रोवर
आदमपुर में मास्टर भीम सिंह बालसमंद
हांसी में करण सिंह देपल (ग्रामीण)

हांसी में राहुल मक्कड़ (शहरी)
नारनौंद में रामकुमार भट्ट (शहरी)
नारनौंद में अमित बूरा (ग्रामीण)
नलवा में अनूप धनखड़
उकलाना में अनील बाल्किया (ग्रामीण)
उकलाना में शेर सिंह बत्तरा (शहरी)
बरवाला में सत्यवान बिचपड़ी (ग्रामीण)
बरवाला में जगदीश (शहरी)
जींद में कर्मपाल ढुल (ग्रामीण)
जींद में राजेश जैन (शहरी)
नरवाना में मियां सिंह सिहाग (ग्रामीण)
नरवाना में सुरेंद्र दातावाल (शहरी)
उचाना में अलेवा ब्लॉक के शमशेर नगुरा
उचाना ब्लॉक के काला नंबरदार
पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में सत्यनारायण बूरा
सफीदों ब्लॉक में बिजेंद्र सरडा
जुलाना ब्लॉक में शिल्कराम मलिक
जींद ब्लॉक में वेदपाल भनवाला

कैथल में चंद्रभान गुर्जर
गुहला में अवतार सिंह
पूंडरी में राजेश (राजू पाई)
कलायत में जगदीश दुबल
लाडवा में जोग ध्यान
थानेसर में सुनील रोड़
शाहाबाद में जगबीर सिंह
पिहोवा में गुरलाल सिंह
घरौंडा में जगरूप
नीलोखेड़ी में विनोद रायपुर
करनाल में अमनदीप चावला
असंध में सतीश बलहारा
इंद्री में महम सिंह
पंचकुला में अजय गौतम (शहरी)
पंचकुला में संदीप राणा (ग्रामीण)
रायपुररानी ब्लॉक में कपिल अग्रवाल
पिंजौर ब्लॉक में निर्मल चौधरी
मोरनी ब्लॉक में बलदेव सिंह राणा

होडल में रोहताश नंबरदार करमन
हथीन में ठाकुर मंगल सिंह
कलानौर में मनोज बालंद
गढ़ी सांपला किलोई में संदीप हुड्डा
महम में सुरेंद्र बलहारा
रोहतक में राजेश सैनी
सिरसा में सुधीर कुकना ताजिया (ग्रामीण)
सिरसा में राजेंद्र सरदाना (शहरी)
कालांवाली में विनोद मित्तल (शहरी)
कालांवाली में सरदार सवाई सिंह (ग्रामीण)
रानियां में मदन शर्मा (शहरी)
डबवाली के जोन नंबर-1 में स. मनजीत सिंह
डबवाली के जोन नंबर-2 में भीम सहारण
रानियां के जोन नंबर-1 में जयपाल नैन
रानियां के जोन नंबर-2 में स. कुलदीप करीवाला
ऐलनाबाद के जोन नंबर-1 में रणजीत सिंह बाना
ऐलनाबाद के जोन नंबर-2 में अंजनी लडा
ऐलनाबाद में जगदीश जांगड़ा (शहरी)
यमुनानगर में शैलेश त्यागी (शहरी)

यमुनानगर में अमित खंडवा (ग्रामीण)
जगाधरी में दमन शर्मा (शहरी)
जगाधरी में मोहन लाल धीमान (ग्रामीण)
रादौर में मांगे राम गुडियानी
बिलासपुर ब्लॉक में मोहिंद्र आर्य
साढौरा ब्लॉक में संजीव कुमार रत्तुवाला
सरस्वती नगर ब्लॉक में जोगिंद्र राणा
April 13, 2021

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर मेगा कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित



बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर मेगा कोरोना वैक्सिनेशन कैम्प आयोजित

जींद-13 अप्रैल : बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जन्मोत्सव के उपलक्ष भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे 11 से 14 अप्रैल तक कोरोना वैक्सिनेशन (टीकाकरण) उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । इसी कड़ी मे रामराय गेट स्थित रविदास मंदिर में कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने व टीकाकरण को रफ्तार देने हेतु आज 13 अप्रैल को गुरु रविदास महासभा (रजि.) रामराय गेट, जींद द्वारा एक निशुल्क कोविड-19 टीकाकरण कैंप समिति के  प्रधान सूबे सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के सहयोग से सम्पन्न हुआ। 
कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार (राजू मोर) पहुंचे और कैम्प का उद्घाटन किया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजू मोर ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने गरीब निम्न वर्ग की आवाज बनकर उनके लिए कानून में विशेष प्रावधान किए । उनकी जयंती के साथ साथ आज भारतीय नव वर्ष का का भी प्रारम्भ हुआ है और आज से ही माता रानी के चैत्र नवरात्रों का शुभारंभ हुआ है और इसके लिए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की । उन्होंने कहा कि कोरोना अब तेजी से फैलता जा रहा है और विकराल रूप लेता जा रहा है, हम सभी को इसके साथ मिलकर लड़ना होगा और वैक्सिनेशन के लिए सभी को जागरूक करना होगा । कैम्प में विशेष अतिथि के तौर पर एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलवंत सिंहमार व जयन्ती मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र धवन ने शिरकत की ।

इस कैंप में 45 साल से ऊपर  400 लोगों को वैक्सीन लगाई गई । इसकी दूसरी डोज भी 46 दिन बाद यहीं पर कैंप लगाकर बेनिफिसियरीज को लगाई जाएगी। कैंप मे लोग वैक्सीन लगवाने के लीये उत्साहित थे  जो वैक्सीन के प्रति लोगो का जो डर था वो जागरूक  कैंपो से दूर हो रहा है। शाम 3 बजे तक लोगो की लम्बी क़तार लगी रही। 
इस अवसर पर संस्था के सचिव पवन कुमार, उपप्रधान भीम सिंह, राजेन्द्र पातलान, मोहन लाल, अनिल शर्मा, विनय शर्मा, राजकुमार, बुधराम, सतीश, तेलूराम व अन्य सदस्यों के साथ साथ जयन्ती मण्डल के कार्यकर्ता संजय सैनी, विकास ग्रोवर की टीम ने भी इस कैंप मे सभा का सहयोग किया।
April 13, 2021

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में वैदिक यज्ञ के साथ हुआ नववर्ष का आगाज

डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में वैदिक यज्ञ के साथ हुआ नववर्ष का आगाज

जींद : ( संजय तिरंगाधारी ) हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नव संवत्सर यानी नववर्ष मनाया जाता है। आज के समय में ज्यादातर लोगों को हिंदू नव वर्ष की अधिक जानकारी नहीं है, लेकिन सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए यह दिन कई मायनों में खास होता है।
मंगलवार को बैसाखी व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद वीर शाखा, जींद के सहयोग से स्थानीय डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हवन (यज्ञ) एवं  प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए श्रीमती रेनू दलाल ने उपस्थित जनसमूह को भारतीय नववर्ष की बधाई दी व सबके लिए मंगल कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने विद्यालय में पहुंचे सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए भारतीय पुरातन सभ्यता व संस्कृति पर प्रकाश डाला। बताया कि इस हिन्दू नववर्ष को मनाने के पीछे सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक कारण हैं। क्योंकि आज ही के दिन सम्राट विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत का आरम्भ हुआ था। इसी दिन महर्षि देव दयानंद जी ने आर्य समाज की स्थापना की। आज ही के दिन बैसाखी पर किसान अपनी फसल को काटना शुरू करता है और ब्रह्म पुराण के अनुसार आज के ही दिन को भगवान ब्रह्मा द्वारा सृष्टि सृजन का आरंभ माना जाता है। इसलिए ये नववर्ष हमारे लिए और भी विशेष हो जाता है। अतः हम सभी में नवीन स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार हो और सभी स्वस्थ व समृद्ध बनकर देश की सेवा में प्रतिपल समर्पित रहें।
इस अवसर पर शाखा के सचिव धर्मपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन गोयल, जिला सचिव संजय वर्मा व विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
April 13, 2021

जींद में डीआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, यह है आरोप

जींद में डीआई समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, यह है आरोप 



जींद :  जींद में आज डीआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को डीआईजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने सस्पेंड कर दिया। इन तीनों पुलिस कर्मियों पर डयूटी में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही तीनों कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए है। बता दें कि डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल बीती रात औचक निरीक्षण पर निकले थे। रात्रि जिला निरीक्षक हरिओम चैकिंग अधिकारी थे, जबकि इएएसआइ रामअवतार तथा राजपाल की डयूटी सदर थाना सफीदों की पीसीआर पर थी। जोकि तीनों कर्मचारी डयूटी से नदारद पाए गए। जिस पर एसपी ने तीनों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं।
डीआइजी कम एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने बताया कि तीनों कर्मचारियों को डयूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि डयूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।